💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
आजकल मैं मन का करती हूँ
40की उम्र को खूब जीती हूँ
चेहरे पर झाँकती महीन लकीरों को
घूर घूर कर देखा करती हूँ
फिर मुँह पर तरह तरह के लेप लगा
पैर फैला कर बैठा करती हूँ 👱🏻♀👱🏻♀
कुछ नहीं होगा फिर भी करती हूँ
नया शेड लिपस्टिक का ट्राई करती हूँ 💄💋
दिल करे तो खरीद लेती हूँ
बेमतलब कभी कभी
आनलाईन शापिंग भी करती हूँ
ढेरों साडियाँ है फिर भी
मन को कभी कभी खुला छोड दिया करती हूँ 👗👘
मोटापे की फिक्र है मगर अब कम करती हूँ
रसगुल्ले ललचाए तो आराम से 2-4 खा लेती हूँ 🍡🍡
गासिप पहले कम करती थी
अब मगर दोपहर में ये नेक काम करती हूँ
खूब हँस कर बतिया कर खून बढा लिया करती हूँ 🤗😍
सुबह की ठण्डी ओस को चेहरे पर छूती हूँ
भागदौड खत्म हुई सुबह की जब से
मैं कडक अदरक की चाय का स्वाद लेती हूँ ☕☕
पतिदेव से खूब तकरार करती हूँ 💁
रूठती हूँ मनाने का मौका देती हूँ 💑
और हाँ ,
घिसे पीटे चुटकलों पर भी खूब हँसा करती हूँ 😂😂
बिन्दास हवा की तरह जीने की कोशिश करती हूँ
सूरज की रेशमी किरणें आँचल में भर लेती हूँ 🌞
आजकल मैं मन का करती हूँ.!!!
🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈
💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃
आजकल मैं मन का करती हूँ
40की उम्र को खूब जीती हूँ
चेहरे पर झाँकती महीन लकीरों को
घूर घूर कर देखा करती हूँ
फिर मुँह पर तरह तरह के लेप लगा
पैर फैला कर बैठा करती हूँ 👱🏻♀👱🏻♀
कुछ नहीं होगा फिर भी करती हूँ
नया शेड लिपस्टिक का ट्राई करती हूँ 💄💋
दिल करे तो खरीद लेती हूँ
बेमतलब कभी कभी
आनलाईन शापिंग भी करती हूँ
ढेरों साडियाँ है फिर भी
मन को कभी कभी खुला छोड दिया करती हूँ 👗👘
मोटापे की फिक्र है मगर अब कम करती हूँ
रसगुल्ले ललचाए तो आराम से 2-4 खा लेती हूँ 🍡🍡
गासिप पहले कम करती थी
अब मगर दोपहर में ये नेक काम करती हूँ
खूब हँस कर बतिया कर खून बढा लिया करती हूँ 🤗😍
सुबह की ठण्डी ओस को चेहरे पर छूती हूँ
भागदौड खत्म हुई सुबह की जब से
मैं कडक अदरक की चाय का स्वाद लेती हूँ ☕☕
पतिदेव से खूब तकरार करती हूँ 💁
रूठती हूँ मनाने का मौका देती हूँ 💑
और हाँ ,
घिसे पीटे चुटकलों पर भी खूब हँसा करती हूँ 😂😂
बिन्दास हवा की तरह जीने की कोशिश करती हूँ
सूरज की रेशमी किरणें आँचल में भर लेती हूँ 🌞
आजकल मैं मन का करती हूँ.!!!
🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈
💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃
No comments:
Post a Comment