Wednesday, December 31, 2014

मकान चाहे कच्चे थे
लेकिन रिश्ते सारे सच्चे थे...

चारपाई पर बैठते थे
पास पास रहते थे...

सोफे और डबल बेड आ गए
दूरियां हमारी बढा गए...

छतों पर अब न सोते हैं
बात बतंगड अब न होते हैं...

आंगन में वृक्ष थे
सांझे सुख दुख थे...

दरवाजा खुला रहता था
राही भी आ बैठता था...

कौवे भी कांवते थे
मेहमान आते जाते थे...

इक साइकिल ही पास था
फिर भी मेल जोल था...

रिश्ते निभाते थे
रूठते मनाते थे...

पैसा चाहे कम था
माथे पे ना गम था...

मकान चाहे कच्चे थे
रिश्ते सारे सच्चे थे...

अब शायद कुछ पा लिया है,
पर लगता है कि बहुत कुछ गंवा दिया...

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है?

हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी,
आम हो जाती है।

एक सवेरा था,
 जब हँस कर उठते थे हम...

और

आज कई बार,
बिना मुस्कुराये ही
शाम हो जाती है!!

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते...

खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते...


😎Pintu:- daadi neend nahi aa rahi . TV dekh lun?
😁daadi:- mujhse baat kar le

😒 pintu:- daadi kya hum hamesha 6 hi rahenge?
😒 Aap,mom,dad,Didi,main aur meri billi..

daadi:- nahi beta aapke liye kal doggy b aa rha h toh 7 ho jayenge.
🎺🎷🎉🎈🎁pintu:- par doggy toh billi ko kha jayega toh fir 6 ho jayenge
😊daadi:- nahi beta aapki shaadi ho jayegi toh 7 ho jayenge.
🎺🎷🎉🎈🎁pintu:- fir behen chali jayegi shaadi karke toh fir 6 ho jayenge.

😢daadi:- beta fir aapka beta ho jayega toh 7 ho jayenge.
💏pintu:- tab tak aap mar jaaogi toh hum wapas se 6 ho jayenge.
👻daadi:- kutte .....ja TV dekh 😖😖😖😖

 तौहीन ना कर शराब को कड़वा कह कर,
जिंदगी के तजुर्बे शराब से भी कड़वे होते है
कहते है पीनेवाले मर जाते है जवानी में,
हमने तो बुजुर्गों को जवान होते देखा है मैखानेमे




 आज कल की दुनिया में
सच्चा दोस्त मिलना बहोत ही मुश्किल है

मैं खुद हैरान हूँ
कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया





 वो आज भी सर्दी में ठिठुर रही है दोस्तों;
मैंने एक बार बस इतना कह दिया कि,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"स्वेटर के बिना कैटरीना लगती हो।"




 पीनेकी आदत थी मुजे,
"उसने" अपनी कसम देकर छुडा दी,

शाम को यारों की महफिल में बैठा तो ..
यारों ने "उसकी" कसम देकरपीला दी ..

Nice lines....


घर बनाने में वक़्त लगता है
पर मिटाने में पल नहीं लगता
दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती हैं
पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता
गुज़र जाती है उम्र रिश्ते बनाने में
पर बिगड़ने में वक़्त नहीं लगता
जो कमाता है महीनों में आदमी
उसे गंवाने में वक़्त नहीं लगता
पल पल कर उम्र पाती है ज़िंदगी
पर मिट जाने में वक़्त नहीं लगता
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में
जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता....


karo phir se koi waada kabhi na bichernay ka…
tumhen kia farq parta hai phir se mukar jana!!!!


Jate Huye Usne Sirf Itna Hi Kaha Tha Mujhse,,
O pagal,,

Jee Lena Apni Zindagi…. waise Pyar Acha Karte Ho..



Ehsaas to usko bhi bahot hai meri
mohabbat ka…..
Woh tadpaati isliye hai ki mai aur bhi
toot kr chahoo use….


Wo Hairan hain mere sabar par to keh
do use,,
Jo aansoo daman par nahi girte wo dil
main gira karte hain…


Har kisi ke Naseeb main kahan likhi
hain Chahtein,
Kuch Log Duniya main aate hain Faqat
Tanhaiyon k Liye…

 Mat socha kar muze itna main dimagi bat nahi..
Dil ka deewana hun..
Dil ke siva kuch sath nahi..





आइना सामने रखोगे तो याद आऊंगा
अपनी ज़ुल्फ़ों को संवारोगे तो याद आऊंगा

ध्यान जाएगा बहर हाल मेरे ही जानिब
तुम जो पूजा में भी बैठोगे तो याद आऊंगा




Yeh to teri nazar e karam hai .. Verna.. Ghut ghut ke marne ko kaun ada kaheta hai yahan.. Dil bazaro me bikti chij hai jahan...




तुम पास न रहो तो जाड़े में और बढ़ जाता है
खालीपन। वैसे ऐसा कोई मौसम
भी नहीं जो तुम्हारे न होने पर भी भरा-भरा लगे।




 मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं
और ख्वाहिशे अधूरी हैं..

मगर जिंदा रहने के लिए कुछ
गलतफहमियां जरूरी हैं.




 "क्यों डरें जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचे कि बुरा होगा,
बढते रहें मंजिलों की ओर हम...
कुछ भी न मिला तो क्या?
तजुर्बा तो नया होगा.! "





Jab tum sukun ki kami mehsus karo to apne Rab ke samne tauba karo,

Kyonki Yeh insan ke gunah hi he, jo dilo ko bechen rakhte he.🌿
Uski dard bhari aankhon ne jis jagah kaha tha alvida..
Aaj bhi wahi khada hai dil uske aane ke intezaar me..




Aankhon Me Unki Jab Sisakte Huye Dekha.
Dhundhla Sa Kahin Apna Chehra Chupa Dekha.





Aaj Phir Aansuo Ke Fasaane Nikle,
Tute Jaam Ke Paigaane Nikle,
Tum Kabhi Dil Ki Baat Samajh Hi Na Paaye,
Aur Ham Tumhe Dil Ka Haal Sunaane Nikle.




 Aaj Muddat K Baad Kuch Likhne Ki Chahat Hui He,
Kalam Uthaya To Lafjon K Aane Ki Aahat Hui He.
Aaj Lag Raha He Shayad Nikal Pade Dil K Sare Raj,
Ab To Aakhon Me Bhi Aansuo Ki Muskurahat Hui He.




 Tumse Bichada To Mat Pucho Kidhar Jaauga,
Chupchap Teri Gali Se Gujar Jaauga,
Jab Tujhko Hogi Mere Haal-E-Pareshaan Ki Khabar,
To Aansu Bankar Tere Gaalo Se Lipat Jaauga.




 Yah Duniya Waale Bhi Bade Ajeeb Hai,
Kabhi Hamse Door To Kabhi Kareeb Hai,
Dard Na Bataaye To Hame Kayar Kahte Hai,
Aur Dard Bata De To Hame Shayar Kahate Hai.


घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली
सारी गली उनकी फिराक मे निकली
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से
ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली..




नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे.




: कैसे भूलेगी वो मेरी बरसों की चाहत को,
दरिया अगर सूख भी जाये तो रेत से
नमी नहीं जाती...




Mujhe bhi ab neend ki talab nahin rahi,

Ab raaton ko jagna accha lagta hain,

Mujhe nhi malum wo meri kismt me h ki nhi

Magar use khuda se mangna achha lgta hai




 कड़वा इसलिए भी लगता हूँ,
क्योंकि
सच बोलता हूँ।

आप कहो तो मीठा हो जाऊं,
फिर न कहना बड़ा झूठ बोलते हो!




ज़िंदगी की हकीक़त को बस
इतना जाना हैं,
रोना हैं अकेले ही और हँसने में ज़माना है..!!

2014 के आखिरी दिन.......
धन्यवाद्....!! उन लोगो का जो मुझसे नफरत करते है क्यों की उन्होंने मुझे मजबुत बनाया.....!!

धन्यवाद् उन लोगो का जो मुझसे प्यार करते है क्यों की उन्होंने मेरा दिल बड़ा कर दीया......!!

धन्यवाद् उन लोगो का जो मेरे लिए परेशान हुए..... और मुझे बताया की दरअसल वो मेरा बहुत ख्याल रखते है...!!

धन्यवाद् उन लोगो का जिन्होंने मुझे अपना बना के छोड़ दिया और मुझे एहसास दिलाया की दुनिया में हर चीज आखिरी नही होती....!!

धन्यवाद् उन लोगो का जो मेरी जिंदगी में शामिल हुए और बना दीया ऐसा जैसा मैंने सोचा भी नही था.....!!

धन्यवाद् मेरे भगवान का जिन्होंने मुझे इन सभी हालातो का सामना करने की हिम्मत दी।
: Ay mere dost pareshaan na karo jinay do,
,
Bas mujhay jinay do,
,
Kis tarha dard ki manzil se mae guzri hoon ,
,
Ab mujhay or hirasaa na karo,
,
,
Jinay do haan mujhay jinay do




 Sukoo'n-E-Lab Meri Baat Se
Ziyaada He,
Teri Fikr Teri Mullaqaat Se Ziyaada
Ha,
YeIk Shikast Jo Hum Ko Hui
Muhabbat Men..
Zamaane Bhar Ki Fatoohat Se
Ziyaada He,
Umeed Tery Aane Ki Aaj Kam He
Magar,
Mere Dil Ka Dard Bhe Kal Raat Se
Ziyaada He,
Men UsS Se Ishq To Kar Bethha
Hun!
Magar.
Ye Silsila Meri Oqaat Se Ziyaada
He!




: छू जाती हो तुम मुझे , कितने दफ़े ख़्वाब बनके,
लोग खामखाँ ही कहते है , कि तुम मेरे पास नहीं...!!





: Gulab khawab zeher jaam kya kya hai..

Me aa gaya hu bata intezaam kya kya hai...




 Meri mohabbat ka mazar to aaj bhi wahi hai,

Bus tere hi sajde ki jagah badal gayi.....




 Bohat Juda Hai Auron Se Mere Dard Ki Kaifiyat,
Zakham Ka Koi Nishaan Nahi Aur Dard Ki Koi Inteha Nahi...!!!

 Tumko di hai isharo'n mein ijazat maine,
Maangne se na milun to chura lo mujhko..





: Baitha raha wo paas to main sochta raha,
khamoshiyon ki apni bhi taseer hai bohat....!!!



: Ehsaas Hi Nahi Tha Ke Tanha Hun Aaj Kal...
Tum Ne Sawaal Chhedh Kar Acha Nahi Kiya...




: आँखों से आंसू न निकले तो दर्द बड जाता है,
उसके साथ बिताया हुआ हर पल याद आता है,
शायद वो हमें अभी तक भूल गए होंगे,
मगर अभी भी उसका चेहरा सपनो में नज़र आता है |




लफ्ज़ वही हैं , माईने बदल गये हैं
किरदार वही ,अफ़साने बदल गये हैं
उलझी ज़िन्दगी को सुलझाते सुलझाते
ज़िन्दगी जीने के बहाने बदल गये हैं.




एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएँगे
रोएंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे
जब साथ ना दे कोई तो आवाज़ हमे देना.....
आसमान में भी होंगे तो लौट के आएँगे..




मेरे अलावा किसी और को अपना महबूब बना कर देख ले
तेरी हर धड़कन कहेगी उसकी वफ़ा मैं कुछ और बात थी

Tuesday, December 30, 2014

 तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है !!!! :।
👆👆👆👌👌👌👍🌷




तमन्नाओ की महफ़िल,
तो हर कोई सजाता है........ !

   💭 ☝ 💭

पूरी उसकी होती है,
जो तकदीर लेकर आता है.. !!




 दिल 💗की धड़कन का क्या है....

बड़ी नाज़ुक सी होती है..



बैंक का कैशियर हजार के नोट को दो बार पलट कर देख ले तो भी रुक जाती है...!!




तेरी दोस्ती के दीवाने है इसीलिए हाथफैला दिया ए दोस्त...वरना हम तोह खुद कि ज़िन्दगी के लिए भी दुआनहीं करते..




आपकी यादें भी कमाल करती हैं,

जाने कैसे कैसे सवाल करती हैं.

एक पल भी तन्हा नही छोड़ती,

आपसे ज़्यादा ये हमारा ख्याल करती हैं....




 हर बार सम्हाल लूँगा, गिरो तुम चाहो जितनी बार ।
बस इल्तजा एक ही है,
कि मेरी नज़रों से ना गिरना ।




 इंसान के जिस्म का सबसे खूबसूरत हिस्सा
" दिल " है  और
अगर वोही साफ़ ना हो तो चमकता
"  चेहरा  " किसी काम का नहीं. .





कितना मुश्किल है
मनाना उस शख्स को ..
जो रूठा भी ना हो
और बात भी ना करे ..



 ""Tune toh rula k rakh diya ....eh-
zindagi......…
""Jaake pooch meri maa se k hum
kitne laadle the ....""!!!



 उन्होंने कहा, बहुत बोलते हो,
अब क्या बरस जाओगे....!!

हमने कहा, चुप हो गए तो तुम तरस जाओगे....!!




: पता नही कब जाएगी
तेरी लापरवाही की आदत
कुछ तो सम्भाल कर रखती
मुझे भी खो दिया ....💔💔

 किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता...💫

डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता...

अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जित सकती..

बिरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...

💯👌✨सत्य वचन✨👌💯




 "एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ,
रख के तराजू में अपने दोस्त की खुशियाँ,
दूसरे पलड़े में मैं अपनी जान रखता हूं !!




 आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो !!
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने
की होती है !!
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है ,,,,,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,.,,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये!




 जिंदगी ने कई सवालात बदल डाले.
वक़्त ने मेरे हालात बदल डाले.
मैं तो आज भी वही हूँ जो मैं कल था.
बस मेरे लिये लोगों ने अपने ख़यालात बदल डाले.

 💕💕किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़ ना समझ लेना दोस्तो...

दरअसल छोटी सी इस उम्र है और "गोपीया" बहुत हैं💕💕




` अब मेरी जिंदगी से ख्वाहिस बस इतनी सी है,..


के एक तेरा साथ हो और जिंदगी कभी ख़तम ना हो.`





 💕💕जब लगा था "तीर" तब इतना "दर्द" न हुआ ग़ालिब...
"ज़ख्म" का एहसास तब हुआ जब "कमान" देखी अपनों के हाथ में।💕💕
😠😠😠😠😠😠😠




 कबका छोड़ दिया हमने लोगों के पीछे चलना,

जिससे जितनी मोहब्बत की उसने उतना गिरा हुआ समझा..

🌀 कॉर्पोरेट भग्वद गीता 🌀

हे पार्थ,

|| तुम पिछले इन्क्रीमेंट का पश्चाताप मत करो ||

|| तुम अगले प्रमोशन की चिंता भी मत करो ||

|| बस अपनी करंट पोस्टिंग से ही प्रसन्न रहो ||

|| तुम जब नहीं थे, तब भी ये ऑफिस चल रहा था ||

|| तुम जब नहीं होगे, तब भी ये ऑफिस चलता रहेगा ||

|| जो टेबल और लैपटॉप आज तुम्हारा है, कल किसी और का था ||

|| वो कल किसी और का होगा ||

|| तुम इसे अपना समझ कर मगन हो रहे हो ||

|| यही तुम्हारे समस्त दुखों का कारण है ||

|| प्रमोशन, इन्क्रीमेंट जैसे शब्द अपने मन से निकाल दो ||

|| फिर तुम इस ऑफिस के और ये ऑफिस तुम्हारा होगा ||
📕📗📘📙📓📔📒

 🐭Wife: Wht r u doing?
🐹Husband: Killing mosquitoes?
🐭Wife: How many did u kill?
🐹Husband: Total 5. Two females, 3 males.
🐭Wife: How do u know their genders?
🐹Husband: 2 near mirror and 3 near beer🍺
😂😜
🐜🐜🐜🐜🐜........
😆KEEP SMILING😆😆😆😆





 Biscuitwale ka Love letter:
Dear Marie,
Today is a Goodday.
U have Krack'jacked my Little heart.
Now i am in 50-50 position. Don't break my Fantasy.
Meet me at Parle ji.
Plz dont play Hide n seek.
Tumhara Tiger😀😝





Girl ordered a Pizza.
🍕🍕🍕🍕🍕
Waiter: Mam should I cut it into 4 pieces or into 8 pieces?
🍕🍕🍕🍕🍕
Girl: 4 hee kar de, 8 khaongi toh Moti ho jaungi...
😋😁😉😉😎😜😛

"Lawyers Don't Lie"
A lawyer had a wife and 12 children and needed to move as his rental agreement was coming to an end for the home where he lived but was having difficulty in finding a new home.When he said he had 12 children, no one would rent a home to him because they knew that the children would destroy the home. He could not say that he had no children, he could not lie, after all,lawyers can not and do not lie. So, he had an idea : he sent his wife for a walk to the cemetery with 11 children. He took the remaining one with him to see homes with the Real Estate Agent.He liked one of the homes and the agent asked, "How many children do you have ?"He answered, "12 children."The agent asked, "Where are the others ?"The lawyer answered, with a sad look, "They are in the cemetery with their mother."And that's the way he was able to rent a home for his family without lying.
MORAL: It is not necessary to lie, one only has to choose the right words. Lawyers don't lie . They are creative .... 😊😁😜👍

Khushboo ki tarah meri sanson me Rehena Laho banke meri Anshuon me Rehena Dosti hoti hai Ristoon ki Anmol Gehena Isiliye dosti ko kabhi alvida na kehena






Kabhi mere dard ka Ehsas kar Lena Mat Nibhao Pyar magar vishvas Kar Lena Mat dena kabhi bhavar Me Sath Mera Magar kinare pe to mera intazar Kar Lena..




jannat ka raasta kyun dekhu, jaha dost rahain vahin jannat hai, tere dosti mere dil me hamesa bani rahe bhagwan se ab yehi mannat hai...

Nate japanyat maja ahe, Bandh aayushyache vinanyat maja ahe, Julalele sur ganyat maja ahe, Yetana jari ekte aslo tari sarvanche houn jagnyat maja ahe.




 Suraj paas ho na hi, Roshni aspaas rehti hai, Chand pass ho na ho, Chandni paas rehti hai, Waise hi Aap Paas ho na ho, Aapki Yadain hamesha sath rehti hai...!




 Mohobbat ka imtihan aasan nahi; pyar sirf pane ka naam nahi. Muddatein beet jati hain kisi ke intezaar mein, ye sirf pal-do-pal ka kaam nahi. Heart

फना करदो अपनी सारी जीन्दगी अपने
" माँ "के कदमो मे...
दुनीया मे यही एक
हस्ती है जीसमे बेवफाई
नही होती"




 लोग रोज नसें काटते हैं,
प्यार साबित करने के लिये..
पर कोई,
सूई भी नही चुभने देता..
"रक्तदान" करने के लिये.....✔

करके देखो
अच्छा लगता हे..🙏




 Husband wife both die in a car crash. Husband becomes bhoot👻 and wife becomes dayan. 👹they both meet after sometime.
Wife: kitne changed lag rahe ho bhoot bankar.
Husband: pagli, tu bilkul nahi badli😀😜😛😃😀😂😂😂😂😂

 'वक्त' बड़ा अज़ीब होता है . . .

इसके साथ चलो तो
'किस्मत' बदल देता है!

और न चलो तो
'किस्मत' को ही बदल देता है!




वो बोली मेरे पीछे आना छोड़ दे, मेरे भाइयों के पास हथियार बहुत हैं.. . . मैंने बोला तू भी ये वहम छोड़ दे, तेरे यार के यार भी बहुत हैं...!! .




दोस्त मे दुश्मन और दुश्मन मे दोस्त को पहचान ने का हुनर सीखना है!
उफ तौबा, उम्र के इस पडाव पर अभी तो बहुत कुछ सीखना है!




चलो चक्कर लगाने जाते है दुश्मन की गली में,
देखने है, अपने दिल की धड़कने तेज होती है
या दुश्मन की"..




"आंखो" के "परदे"
भी नम होगये
"बातो के सिलसिले"
भी कम होगये
पता नही "गलती"
कीसकी हे
"वक्त" बुरा हे
या "हम" "बुरे" हो गये

 मैने बहुत से ईन्सान देखे है,
जिनके बदन पर लिबास नही होता।
और बहुत से लिबास देखे है,
जिनके अंदर ईन्सान नही होता ।

कोई हालात नहीं समझता ,
कोई जज़्बात नहीं समझता ,

ये तो बस अपनी अपनी समझ है ,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!!,





Nice lines....👌

घर बनाने में वक़्त लगता है
पर मिटाने में पल नहीं लगता
दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती हैं
पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता
गुज़र जाती है उम्र रिश्ते बनाने में
पर बिगड़ने में वक़्त नहीं लगता
जो कमाता है महीनों में आदमी
उसे गंवाने में वक़्त नहीं लगता
पल पल कर उम्र पाती है ज़िंदगी
पर मिट जाने में वक़्त नहीं लगता
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में
जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता...




तेरी यादों को भुलाने के लिये
रखे थे सीने पर जो पत्थर,





 सरक कर किडनी में वो
आज पथरी बन गए...



साला अब दर्द 😣ज्यादा होता है..!!
😂😂

🌺
शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है , जरा गौर कीजिए :
😛
पहले साल :
 मैंने कहा जी खाना खा लीजिए , आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं ।
😛
दूसरे साल :
जी खाना तैयार है , लगा दूं ?
😛
तीसरे साल :
खाना बन चुका है , जब खाना हो तब बता देना ।
😛
चौथे साल :
खाना बनाकर रख दिया है , मैं बाजार जा रही हूं , खुद ही निकाल कर खा लेना ।
😛
पांचवे साल :
मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा , होटल से ले आओ ।
😛
छठे साल :
जब देखो खाना , खाना और खाना , अभी सुबह ही तो खाया था ।
😛
शादी के बाद पति कैसे बदलते है , जरा गौर कीजिए
😛
पहले साल :
dear संभलकर उधर गड्ढा हैं
😛
दूसरे साल :
अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं
😛
तीसरे साल :
दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं  
😛
चोथे साल : .अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता
😛
पांचवे साल :
अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं ..

🌺🙏🌺
      आखिर पत्नी क्या है..?
😛 फौजी:
सारे दुश्मन हमसे डरते हैं और
हम बीवी से !
😛 मोची:
      मैं जूतों की मरम्मत करता हूं
और बीवी मेरी !
😛 टीचर:
     मैं कॉलेज में लैक्चर देता हूं और घर में बीवी से सुनता हूं !
😛 ऑफिसर:
      मैं ऑफिस में बॉस हूं और
घर में बीवी का नौकर !
😛 जज:
    मैं कोर्ट में फैसला सुनाता हूं और घर में इंसाफ के लिए तरसता हूं !
😛 दुकानदार :-
     मैं दुनिया को बनाता हूँ फिर घर में पत्नी मुझे बनाती है !
😛 डॉक्टर :
   मैं दुनिया को ठीक करता हूँ और घर में बीवी मुझे ठीक करती है !
😛 फेसबुकिया :
     मैं दुनिया को पकाता हूँ और घर में बीवी मुझे पकाती है !
😛 अकाउंटेंट :
 मैं दुनिया का हिसाब रखता हूँ और बीवी मेरा हिसाब बराबर करती है !
😛
{फैसला आपके हाथ में है..
कुंवारे रहो खुश रहो
 no wife easy life}
जो शादी कर चुके हैं वो सब्र करें

Hamara Bharat Mahan ??
13 ironies that only exist in India…..
1) Its dangerous to talk to strangers but its okay to marry one!

2) Politicians divide us Terrorists unite us!

3)You have to look both ways to cross a one way street!

4) Its okay to piss in public but not okay to kiss in public!

5) Everyone’s in a hurry, But no one reaches on time!

6) Priyanka Chopra made more money playing MaryKom than Mary Kom made in her entire career!

7) Swear in English and people think you are cool , Swear in Hindi and people think you are uncouth!

8) Most people who fight over the Gita and Quran have probably never read either book!

9) In our election we don’t vote for the candidate we like the most, We vote for the one we dislike the least!

10) Ours is a country where sayings like ‘ladki ghar ki Laxmi hai, ladki baap ka bojh hain‘’ coexist!

11) We’d rather spend more on our daughter’s wedding than on their education!

12) The shoes we wear are sold in air conditioned showrooms and the vegetables we eat are sold on the footpath!

13) You need to have studied till 8 th class to become a peon, you don’t need any educational qualification to run the country!!

 Dhadkan Jo Bangaya Hai Use Manana Nahi Aata Humein Tu Aankhon Sy Baat Batana Nahi Aata Unki Narazgi Kis Tarah Chubti Hai Mere Is Nazuk Sy Dil Ko Humein Yeh Takleef Ko Lafzon Mein Dhalna Nahi Aata





 mil bhi jate hain to katara ke nikal jate hain haye mausam ke tarah dost badal jate hain hum abhi tak hain giraftar-e-muhabbat yaro thokaren kha ke suna tha ki sambhal jate hain ye kabhi apni jafa par na hua sharminda hum samajhate rahe pathar bhi pighal jate hain umr bhar jin ke vafaon pe bharosa kije waqt padane pe ...





 Jin Ki Ankhon Ka Muqaddar Nahi Banti Neendein,
Un K Sab Khuwab Adhuray Hi Huwa Karty Hain.




लोग रोज नसें काटते हैं,
प्यार साबित करने के लिये..
पर कोई,
सूई भी नही चुभने देता..
"रक्तदान" करने के लिये.....✔

करके देखो
अच्छा लगता हे..🙏

इतनी सीमेंट है आजकल
शहर की हवाओं मे..
कब दिल पत्थर का
हो जाता है
पता ही नहीं चलता.....




उनकी नजरो में,
फर्क अब भी नहीं...
पहले मुड़ के देखते थे,
और अब,
देख के मुड़ जाते हेै...




कांटो से बच बच के चलता रहा उम्र भर..
क्या खबर थी की.. चोट एक फूल से लग
जायेगी"...




आदते बुरी नही
बस कुछ शौक ऊँचे हैं वर्ना..........
किसी ख्वाब की इतनी औकात नही की.....
हम देखे ओर पूरा ना हो...😈🙏




 मेरी दोस्ती के जादू से, तुम अभी वाकिफ नहीं हो ..🙅🙅

हम जीना सिखा देते है उसे भी, जिसने मरने की ठानी हो...💃💃💃




प्यार के उजाले में गम का अंधेरा क्युँ है, जिसको हम चाहें वही रूलाता क्युँ है, मेरे रबा अगर वो मेरा नसीब नही तो.. ऐसे लोगों से हमें मिलाता क्यूँ है।




💕💕जिन्दा रहो जब तक,
लोग कमियां ही निकालते हैं।
मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते हैं! 💕


: Hoti Nahi Mohabbat Surat Se,
Mohabbat To Dil Se Hoti Hai..
.
.
.
Kyunki.
.
.
.
Surat Unki Khud Hi Pyari Lagti Hai,
Kadar Jinki Dil Mein Hoti Hai..





Andhere Ab Nahi Daste Ujale Waar Karte
Hein.....!!!
Woh Dushman Bhi Nahi Karte Jo Mere Yar
Karte Hein




 💚💛❤Tujh Se Wajib Hai Mohabbat Ka Ta'aluq Rakhna 💚❤💛
Aisi Dilchasp Ebaadat Ko Qaza Kon Kare.......!!!!❤💚💙




 Kaise Keh Doon Mila Nahi Naseeb Se Kuch
Mujhko..
Maine Jab Bhi Maanga Teri Khushi Maangi
Tujhe Nahi Manga.




Takdeer bata tune mujhko kis mod pe lake chhod
diya,
ek mod talak to saath diya ek mod pe lake chhod
diya..                                            
khud pyar kiya khud thukraya fir pyar
bhara dil tod diya..💔💔



आज आईने के सामने खड़े होकर
खुद से माफ़ी मांग ली मैंने ...

सबसे ज़्यादा खुद का ही दिल
दुखाया है औरों को खुश करने में .
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

पति--आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते
ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने
लगे ।
पत्नि--हमारे यहाँ भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं..😆😂😁😃
🐃🐍🐃🐍🐃🐍🐃🐍🐃
😜😝😂
पेशेंट: डाक्टर साहब सुबहा उठ कर साँस लेने में तकलीफ होती है।
डाक्टर: कितने बजे उठते हो?
पेशेंट: ठीक आठ बजे।
डाक्टर: जल्दी उठा करो ...रामदेव के लोग सुबह छ: बजे उठकर सारी औक्सीजन खीच लेते हैं।
😁😝😝😄😄😄
BEST HINDI JOKE EVR
एक पागल भैंस के ऊपर बैठकर घूम रहा था।
दूसरा पागल बोला: तुझे पुलिस पकड़ेगी।
पहला पागल: क्यों?
दूसरा पागल: अबे हेल्मेट नहीं पहना।
पहला पागल: अबे नीचे देख, four व्हीलर है।
🐃

 || तू बेशक अपनी महफ़िल में मुझे बदनाम करती हैं
लेकिन तुझे अंदाज़ा भी नहीं कि वो लोग भी मेरे पैर छुते है जिन्हें तू भरी महफ़िल में सलाम करती है




💕💕आज खुदा से मुलाकात हुई
थोडी ही सही पर बात हुई
मैने आप लोगो के बारे मे भी पूछा कि
ये इंसान कैसे है ?
खुदा बोला :"रिश्ता बनाए रखना
बिल्कुल मेरे जैसे है"💕💕




तुम ये मत समझना के मुझे कोई और नहीं चाहता, तुम छोड भी दोगे तो मौत खड़ी है मुझे अपनाने के लिए !




पत्तों सी होती है कई रिश्तों की उम्र, आज हरे कल सूख जाएं
क्यों ना जड़ों से सीखें रिश्तेदारी निभाना !!




 लोग कहते है अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत
अच्छी नहीं होती
लेकिन हम कहते है की सर पर हाथ हो अगर
" माँ बाप" का तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती ।

कब ठीक होता है हाल किसी के पूछने से,
बस तसल्ली हो जाती है कोई फिकरमंद है अपना......




किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह किसी के
दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत
का पता नहीं मिलता……….!!




यूँ तो मसले और मुद्दे बहुत हैं लिखने को मगर ,
कमबख्त़ इन कागज़ों को तेरा ही ज़िक्र अज़ीज़ है …




तेरी यादे भी समंदर के किनारों पे आती लहेरो की तरह है ,
जो ना खुद सूखती है ;
न किनारों को सूखने देती है "




ज़लील कर के जिस फ़कीर को किया तूने रुखसत...
वो भीख लेनें नहीं.... तुझे दुआएँ देने आता था.......




"Sach Hai Hameen Ko Aap Ke Shikway Bajaa Na Thay..

Be-Shak Sitam Janaab Ke Sab Dostaana Thay..!"




 ज़ालिम किसी का कत्ल भी कर ले तो कुछ ना हो
मजलूम को इक आह भी भरने पे रोक है ।

जेहाद मुश्किलों से है करने की इजाज़त....
मायूस हो के ग़म से भी डरने पे रोक है ।

🌹Worth Reading
🐊😃 Never Tell Ur Problems to all,
20% will not Care
& 80% will be Glad that U have Them.
******************
🐊👗 Life is similar to Boxing Game.
Defeat is not Declared when U Fall Down.
It is Declared when U Refuse to Get Up.
*********************
🐊👗 Always WRONG PERSONS Teach the
RIGHT LESSONS in Life.
That is called LIFE EXPERIENCE.
************************
🐊👗 Keep Ur Face to the Sun,
& U will not see the Shadow.
********************
🐊👗 Everything is Valuable only at 2 Times:
1: Before Getting It.
& 2: After Losing It.
********************
🐊👗 2 Things brings Happiness & Success
in Life:
1: The way U Manage when U have Nothing.
&
2: The way U Behave
when U have Everything.
********************
🐊👗 2 Places are most Valuable in the World:
1: The NICEST Place is to be in Someone's Thoughts.
&
2: The SAFEST Place is to be in
Someone's Prayers.
********************
🐊👗 'FEAR' has 2 Meanings:
1: Forget Everything & Run.
&
2: Face Everything & Rejoice.
Choice is Ours.

*********************
🐊👗 What is SUCCESS ?
SUCCESS is, when Ur Photo's are Uploaded on 'GOOGLE' instead of FACEBOOK.
*********************
🐊👗 'EGO' is the only Requirement
to Destroy any Relationship.
Be a Bigger Person,
Skip the 'E' & let it 'GO'.
*******
🐊👗 As long as We do not Forgive People who have Hurt Us,
They Occupy a 'RENT-FREE-SPACE'
in our Mind.
********************
🐊👗 GOD always likes to know again & again
what U want.
It is not that He Forgets Ur
Dreams & Prayers,
But He Loves to Check Ur Passion
towards Ur Desire.
********************
🐊👗 I asked GOD: If everything is already Written in Destiny,
then why should I Pray ?
GOD Smiled & said: I have also Written
'CONDITIONS APPLY'.
*********************
🐊👗 TRUST is like a Sticker.
Once it is Removed, it may Stick again,
but not as Strong as it Holds
when U First Applied
🐊👗 Never Win People with Arguments.
rather Defeat Them with Ur Smile.
Because People who always Wish to
Argue with U, cannot Bear Ur SILENCE.

************************
🐊👗 If a Drop of Water falls on a Lake,
its Identity is Lost.
BUT
If a Drop of Water falls on a Lotus Leaf,
it Shines like a Pearl.
Drop is the Same,
but the 'COMPANY' matters.
*********************
🌺🍀🌺🍀🌺

मुहब्बत से है आबरू
          ज़िंदगी की

उठा ले ये इल्ज़ाम
         क्या देखता है ।




: दिल की बातें दूसरों से मत कहो,
            लुट जाओगे

आजकल इज़हार के धंधे में है
            घाटा बहोत ।




हम हैं कुछ अपने लिए ...
         कुछ हैं ज़माने के लिए ।
घर से बाहर की फिज़ा
         हैं हँसने - हँसाने के लिए ।

यूँ लुटाते न फिरो
              मोतियोंवाले मौसम
ये नगीने तो हैं......
           रातों को सजाने के लिए ।




 तुम्हारी नज़रे तलाश करती रहीं कहां मुझको,
जरा-सा अपना ज़िगर चाक कर लिया होता ।

क़लिसाओं में, क़ाबे में तलाश करते रहे,
के दिल में झांक लिया होता, खुदा पा लिया होता ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

किसी की आंख का आंसू ही बन जाते,
किसी गरीब की इज़्जत बचा लिया होता ।

किसी अंजाने जनाज़े में हो जाते शरीक,
किसी को अपने जनाज़े में बुला लिया होता ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


💕💕आज खुदा से मुलाकात हुई
थोडी ही सही पर बात हुई
मैने आप लोगो के बारे मे भी पूछा कि
ये इंसान कैसे है ?
खुदा बोला :"रिश्ता बनाए रखना
बिल्कुल मेरे जैसे है"💕💕





लोग कहते है अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत
अच्छी नहीं होती
लेकिन हम कहते है की सर पर हाथ हो अगर
" माँ बाप" का तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती ।




 वो कहने लगी,नकाब में
भी पहचानलेतेहो हजारों के बीच?
में ने मुस्करा के कहा,
तेरी आँखों सेही शुरूहुआ था इश्क
हज़ारों के बीच...



 Tere Ek Ek Lafz Ko Hazaar Matlab Pehnaye Hum
Ne
Chain Se Sone Na Diya Teri Adhoori Batoon
Ne




‬: पत्तों सी होती है कई रिश्तों की उम्र, आज हरे कल सूख जाएं
क्यों ना जड़ों से सीखें रिश्तेदारी निभाना !!




"चँद्रमा की मिट्टी से तिलक करने का जज्बा रखता हूँ"।।
गीदड़ रखने का शोक नही शेर पलने का रुतबा रखता हूँ ।।

: अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है काफ़िला ज़िन्दगी का……..
सुकून ढूँढने चले थे,नींद ही गँवा बैठे।।





 ए शराब🍺 ..
मुझे तुमसे मोहब्बत नही । मुझे तो उन
पलों से मोहब्बत है जो तुम्हारे कारण मै
दोस्तौ के साथ बिताता हूँ...




 एक काम करना,थोड़ी सी मिट्टी लेना,
उससे दो प्यारे से दोस्त बनाना।

इक तुझ जैसा....एक मुझ जैसा....
फिर उनको तुम तोड़ देना।

फिर उनसे दोबारा दो दोस्त बनाना,
इक तुझ जैसा...एक मुझ जैसा...

ताकि तुझ में कुछ-कुछ मैं रह जाऊँ
और मुझ में कुछ-कुछ तुम रह जाओ।

कुछ तुम जैसा कुछ मुझ जैसा.....

Monday, December 29, 2014

 क्यूँ शर्मिंदा करते हो रोज, हाल हमारा पूँछकर ,
हाल हमारा वही है जो तुमने बना रखा है.....




कुदरत का सबसे बडा सच
यदी आप फूलौ पे सो रहे है तो ये
आपकी फस्ट नाइट है
और
यदी फूल आप पर सो रहे है तो ये आप
की लास्ट नाइट है l




तू बेशक अपनी महफ़िल में मुझे बदनाम करती हैं
लेकिन तुझे अंदाज़ा भी नहीं कि वो लोग भी मेरे पैर छुते है जिन्हें तू भरी महफ़िल में सलाम करती है




: जीवन ताश के खेल के समान है, आप को जो पत्‍ते मिलते हैं वह नियति है, आप कैसे खेलते हैं वह आपकी स्‍वेच्‍छा है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹




तजुर्बे ने शेरों को खामोश
रहना सिखाया,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार
नहीं किया जाता... 🍃




 जीवन ताश के खेल के समान है, आप को जो पत्‍ते मिलते हैं वह नियति है, आप कैसे खेलते हैं वह आपकी स्‍वेच्‍छा है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹

 Bin sawan barsat nhi hoti...suraj dube bina rat nhi hoti... kuch aise halat he hamare ki... apko yad kiye bina dil ki bechainiya dur nhi hoti...





 Har ek muskurat muskaan nhi hoti,
Nafrat ho ya mohhobat asan nhi hoti,
Aansu gam k or khushi ke ek jaise hote he,
Lekin inki pehchaan aasan nhi hoti...





तौहीन ना कर शराब को कड़वा कह कर,
जिंदगी के तजुर्बे शराब से भी कड़वे होते है
कहते है पीनेवाले मर जाते है जवानी में,
हमने तो बुजुर्गों को जवान होते देखा है मैखानेमे





 Agr aapki duniya aasaman he..to sitare aapke dost honge...un sitaro me hume na dhundana
Qki aapki tamanna puri karne wale hum tutate tare honge...




 Kash shayari hum bhi kikh pate
Lafzo ke khel hum bhi khel pate
Kisi ne dil par chot kuch aisi di he
Aasu ko chupakar kash hum bhi muskura pate...




 Anjaan tum ban rahe ho ye aur baat hai,
aisa to kya hai tumko hamari khabar n ho.




 Wo kaun hai jinhe tauba ki mil gayi fursat,
hame to gunaah bhi karne ko jindagi kam hai.





 Lagti hain jinke Dil par, wo aankho se nahi rote
Jo apno ke hi naa ho paye, wo kisi ke nahi hote




 Teri mohabbat se lekar tere Alvida kahne tak
Mene sirf tujhe chaha hai tujse kuch nahi chaha





 Humara Tazkira Choro, Hum Aise Log Hai Jin Ko
Zamana Kuch Nahi Kehta, Wafa'en Maar Jati Hai...!!!
Mein May-Kade Ki Rah Se Ho Kar Nikal Gaya,
Warna Safar Hayat Ka Kitna Taweel Tha......
Itni Kawish Bhi Na Kar, Meri Aseeri Ke Liye
Tu Kahin Mera Giraftaar Na Samjha Jaey.
Mein May-Kade Ki Rah Se Ho Kar Nikal Gaya,
Warna Safar Hayat Ka Kitna Taweel Tha......
gham zady hath chomty hen mera
bohlne ka hunar sikhata hon ...... !





 Us Ki Aankhoon Main Nazar Aata Hai Saara Jahan Mujh Ko
Afsoos K Un Aankhoon Main Kabhi Khud Ko Nahi Daikha…!!!
Ghar ki taameer chahey jesi ho,
Uss main roney ki kuch jaghaa rakhna..
Duniya Mein Itna Kuch To Hota Hai
Tum Bhi Mere Ho Jao Na...!!!
Uljhi Hoi Zaat Ko Apnany Ki Zid Na Karo
Jo Na Ho Apna Usay Apnany K Zid Na Karo
Main Chahti Hoon, Tujhe Younhi Umar Bhar Dekhoon
Koe Talab Na Ho Dil Mein, Teri Talab K Siwa...!!!

Juggle Balls - Juggle Balls

Imagine life as a game in which you are juggling some five balls in the air. You name them – work, family, health, friends and spirit and you’re keeping all of these in the air. You will soon understand that work is a rubber ball. If you drop it, it will bounce back. But the other four balls – family, health, friends and spirit are made of glass. If you drop one of these, they will be irrevocably scuffed, marked, nicked, damaged or even shattered. They will never be the same. You must understand that and strive for balance in your life. How?

Don’t undermine your worth by comparing yourself with others. It is because we are different that each of us is special.

Don’t set your goals by what other people deem important. Only you know what is best for you.

Don’t take for granted the things closest to your heart. Cling to them as you would your life, for without them, life is meaningless.

Don’t let your life slip through your fingers by living in the past or for the future. By living your life one day at a time, you live ALL the days of your life.

Don’t give up when you still have something to give. Nothing is really over until the moment you stop trying.

Don’t be afraid to admit that you are less than perfect. It is this fragile thread that binds us each together.

Don’t be afraid to encounter risks. It is by taking chances that we learn how to be brave.

Don’t shut love out of your life by saying it’s impossible to find. The quickest way to receive love is to give; the fastest way to lose love is to hold it too tightly; and the best way to keep love is to give it wings.

Don’t run through life so fast that you forget not only where you’ve been, but also where you are going.

Don’t forget that a person’s greatest emotional need is to feel appreciated.

Don’t be afraid to learn. Knowledge is weightless, a treasure you can always carry easily.

Don’t use time or words carelessly. Neither can be retrieved. Life is not a race, but a journey to be savored each step of the way.

न हो शोहरत तो गुमनामी का भी खतरा नहीं होता,
बहुत मशहूर होना भी बहुत अच्छा नहीं होता ।

फसादों, हादसों, जंगों में ही हम एक होते हैं,
कोई आफ़त न आए तो कोई अपना नहीं होता ।



 समझने लगता है दुनिया को बच्चा पैदा होते ही,
अब इस दुनिया में बच्चा बन के वो पैदा नहीं होता ।

अंधेरा घर में, बाहर रोशनी, ऐसा भी होता है,
किसी का दिल तो होता है बुरा, चेहरा नहीं होता ।




चलो आज करते हैं,
शेर-ओ- शायरी का मुक़ाबला....
तुम ले आओ मीर,ग़ालिब, फ़राज़
की किताबें ,
मैं सिर्फ अपने बेवफा यार
की कहानी सुनाऊंगा...!
💲




वो जिसको पढ़ता नहीं, मगर बोलते सब हैं,
जनाबे-मीर भी कैसी ज़बान छोड़ गए ।

सजा के फ़ुर्सतें अपनी काग़ज़ पर,
अजीब लोग थे , इक दास्तान छोड़ गए ।




 न बामो-दर न कोई सायबान छोड़ गए,
मेरे बुजुर्ग खुला आसमान छोड़ गए ।

तमाम शहर के बच्चे यतीम भी तो नहीं ,
खिलौने वाले जो अपनी दुकान छोड़ गए ।


: ऐसा क्या कह दूं कि तेरे दिल को छू जाए ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,

तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी ऐसा क्या कर दूं, कि ये मन्नत पूरी हो जाए ।।



: अमल से भी माँगा वफा से भी माँगा, तुझे मैने तेरी रजा से भी माँगा, ना कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा, कसम है खुदा की खुदा से भी माँगा, ...




 AaO HuM Nikaah_E_IshQ Kar Letey Hain Tum
sey ,
" Tum JahaiZ Me Apne Sare Ghum Ley Aao ,
Main HaQ -E-MeHr Mein ApNi Sari KhuShiYaN
Deta Hun . . . !




खुशमिजाजी मशहूर थी हमारी,
सादगी भी कमाल की थी...
हम शरारती भी इंतेहा के थे,
अब तन्हा भी बेमिसाल हैं....॥




: Thikana kabra hai to
Ibaadat kar musafir
Kehte hain khaali haath
Kisi ke ghar jaaya nahi karte


Beautiful lines !!!!

💟➰💟➰✅➰💟➰💟

एक बार राधाजी ने कृष्ण से पूछा: गुस्सा क्या हैं..?
बहुत खुबसूरत जवाब मिला: किसी की गलती की सजा खुद को देना..!


💟➰💟➰Ⓜ➰💟➰💟


एक बार राधा ने कृष्ण से पूछा: दोस्त और प्यार में क्या फर्क होता हैं?
कृष्ण हँस कर बोले: प्यार सोना हैं.. और दोस्त हीरा.. सोना टूट कर दुबारा बन सकता हैं.. मगर हीरा नहीं..!


💟➰💟➰Ⓜ➰💟➰💟


एक बार राधाजी ने कृष्णजी से पूछा: मैं कहाँ हूँ..?
कृष्ण ने कहा: तुम मेरे दिल में.. साँस में.. जिगर में.. धड़कन में.. तन में.. मन में.. हर जगह हो..!
फिर राधाजी ने पूछा: मैं कहाँ नहीं हूँ..?
तो कृष्ण ने कहा: मेरी किस्मत..!


💟➰💟➰Ⓜ➰💟➰💟


राधा ने श्रीकृष्ण से पूछा: प्यार का असली मतलब क्या होता हैं..?
श्रीकृष्ण ने हँस कर कहा: जहाँ मतलब होता हैं.. वहाँ प्यारही कहाँ होता हैं..!


💟➰💟➰Ⓜ➰💟➰💟


एक बार राधाने कृष्ण से पूछा: आपने मुझसे प्रेम किया.. लेकिन शादी रुक्मिणी से की.. ऐसा क्यों..?
कृष्ण ने हँसते हुए कहा: राधे... शादी में दो लोग चाहिये....और हम तो एक हैं



💟➰💟➰Ⓜ➰💟➰💟

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको!




‬: दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था |
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था ||




वो दिन दिन नही..वो रात रात नही..
वो पल पल नही जिस पल आपकी बात नही..
आपकी यादो से मौत हमे अलग कर सके.
मौत की भी इतनी भी औकात नही




हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे…





बिन बुलाये किसी के घर जाया नहीं करते ,
महफिल में इश्क बहाया नहीं करते ,
आज फिर उन्ही के आने का करार है ‘देव’ ,
वर्ना किसी के इंतजार में राहे यूँ सजाया नहीं करते




 तुम दिल से हमें यों पुकारा ना करो,
यु तुम हमें इशारा ना करो,
दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी,
तुम तन्हाइयों में यूं तडपया ना करो…!

: बिन देखे मैं तुझसे प्यार कर बेठा,
बस यही गुनाह मैं एक बार कर बेठा
मिलना तो तुझसे मुकदर को मंजूर न था
ये सब जानते हुए मैं मोहब्बत तुझसे बेसुमार कर बेठा
अगर मंजूर हुआ मुकदर को तो फूल फिर खिलेंगे
बिछड़े हुए दो दिल फिर मिलेंगे
अगर मिल न पाये इस जनम में तो काया हुआ
ये आशिक़ है फिर मिलेंगे किसी और जानम में




‬: इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है.
इश्क़ नही किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है…




 फ़ोन मेरी ज़िन्दगी का एक अहम् हिस्सा बन गया
फ़ोन पर मिली तू मुझे और प्यार का एक नया किस्सा बन गया

होती थी रोज मुलाकाते फ़ोन पर हमारी
तू मेरे दिल कि रानी मैं तेरे दिल का रजा बन गया




 सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको





जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है……..




‬: सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको

डूबना है तो समुद्र में जाके डुबो, किनारे पर क्या रखा है,
प्यार करना है तो बाहो में आके करो किनारे पर क्या रखा है….




कभी खुशी की आशा, कभी गम की निराशा,
कभी खुशियों की धूप, कभी हक़ीक़त की छाया,
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा., शायद यही है ज़िंदगी की सही परिभाषा……




तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है…
जिसका रास्ता बहुत खराब है…

मेरे ज़ख़्म का अंदाज़ा ना लगा…
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है…

काटो के बदले फूल क्या दोगे…
आँसू के बदले खुशी क्या दोगे…

हम चाहते है आप से उमर भर की दोस्ती…
हमारे इस शायरी का जवाब क्या दोगे?




: तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है
यूँ तो रातों को नींद नही आती
पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है


आग से आग कब और कहां बुझती है
बुझेगी आग , मिज़ाज़ शबनम रख्खो अपना ।

इसी से पड़ोसी को खाना हो जाएगा नसीब
थोडा़ -सा खाली शीकम रख्खो अपना ।

पहले ज़ेहन पाक-साफ कर लो
फिर कागज़ के ऊपर कलम रख्खो अपना ।




 ये सियासत का करिश्मा है हमारे दौर का.....

तख़्त पर बैठा हुआ विश्र्वास गद्दारी के साथ ।


मौत से भी कहीं ज्यादा मरा है उम्र भर....

जान फ़िर भी जाएगी इक रोज बीमारी के साथ ।




दिल के तराजू में पहले ग़म रख्खो अपना
फिर शिकवे की जानीब कदम रख्खो अपना ।

विरान करके रख देगी ये ज़िंदगानी
रुझान दुनिया की जानीब कम रख्खो अपना ।

 अपनी कीमत उतनी रखिए,
जो अदा हो सके !
अगर अनमोल हो गए तो,
तन्हा हो जाओगे..!
खेल ताश का हो या ज़िन्दगी का,
अपना इक्का तभी दिखाना जब सामने
वाला बादशाह निकाले..




 Pyar usse iss qadar karta chala jaaun,

Wo zakhm de aur main bharta chala jau

Usski zid hai ki wo mujhe maar hi dale,

To meri b zid hai ki uspe marta chala jaau




 उम्र गुज़र गयी किसी का दिल
दुखाना नहीं आया
झूठ और फरेब से
सनी कहानी सुनाना नहीं आया
सोचता हूँ कि वो कितने बदनसीब इंसान
थे,
जिन्हें हम जैसे इंसान से
रिश्ता बनाना नहीं आया...





 प्यार की हर रसम निभाई थी मैने..
तुम्हें पाने के लिए हर किश्ती डुबाई थी मैने..
तुमने कदर ना जानी मेरी वफाओ की..
तुम्हारी चाहत में हर खुशी लुटाई थी मैने..


आदत बना ली मैंने, खुद को तकलीफ देने की,

ताकि जब अपना कोई तकलीफ दे, तो तकलीफ ना हो...




 लत ऐसी लगी है कि तेरा नशा मुझसे छोड़ा नहीं जाता,

हकीम भी कह रहा है कि इक बूँद इश्क भी अब जानलेवा है....!!




 किसे सुनाएँ अपने गम के चन्द पन्नो के किस्से......
यहाँ तो हर शक्स भरी किताब लिए बैठा है.......




तेरी आवाज आज भी मेरे कानों में रक्स करती है,
वो तेरा हर बार का कहना की "तुम सिर्फ मेरे हो"




 हमसे बिछड़ के वहाँ से एक पानी की बूँद ना निकली
तमाम उम्र जिन आँखों को हम झील कहते रहे...




 कल तुझसे बिछड़ने का फैसला कर लिया था,

आज अपने ही दिल को रिश्वत दे रहा हूँ..




ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे.....
और,
मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है....




दर्द मेरे दिल का कोई भी ना जाने ना कोई मेरी वफ़ा पहचाने,

जिसका सहारा बना था कभी मै वो ही लगे दिल को दुखाने...




जब भी करीब से गुजरती है तेरी यादें,

तू मुझसे दूर बहुत दूर नज़र आती है....!!




 "हम गलत थे चलो इतना तो मान लेते है..

क्या वो शख्स ठीक था जो बदल गया करीब आने के बाद"...!!




 !! मंजिले तो खुशनसीबो को नसीब हो गई,
हम तो दीवाने है तेरे इंतज़ार के सफ़र में ही रहेंगे...!!




क्या नाम दूं अपनी मोहब्बत को ,

     कि ये तेरा सिवा किसी और से होती ही नहीं..!




 || आज तुम हर साँस के साथ याद आ रहे हो....

अब तुम्हारी याद रोक दु या अपनी सांस...||

चांद से फूल से या मेरी...
.... ज़ुबाँ से सुनिये
हर जगह आपका क़िस्सा है ....
........जहाँ से सुनिये ।

सबको आता नहीं दुनिया को ...
..... सजाकर जीना
ज़िंदगी क्या है मुहब्बत की...
..... ज़ुबाँ से सुनिये ।




क्या ज़रूरी है कि हर पर्दा....
......... उठाया जाए
मेरे हालात भी अपने ही.....
....... मकाँ से सुनिये ।

मेरी आवाज़ ही पर्दा है....
........ मेरे चेहरे का
मैं हूँ ख़ामोश जहाँ मुझको....
..... वहाँ से सुनिये ।




कौन पढ़ सकता है ....
......पानी पे लिखी तहरीरें
किसने क्या लिखा है ये ...
.......आबे रवाँ से सुनिये ।

चाँद में कैसे हुई क़ैद....
....... किसी घर की ख़ुशी
ये कहानी किसी मस्जिद की...
...........अज़ाँ से सुनिये ।

👊''छोटी छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले
            तो घबराना मत ...
     बात तो "उन्हीं की होती है"..
   जिनमें कोई " बात " होती है...👌🌻





मेरी आँखों में कहीं प्यार , न पढ़ लेना तुम
जो छुपा रक्खा है इक़रार , न पढ़ लेना तुम
बात दिल की मैं कहाँ लाया ज़ुबाँ पर
जब मैं ख़ामोश हूँ इज़हार , न पढ़ लेना तुम





***" उस सफ़र मे धोखा हम भी दे सकते थे.... मगर, रगो मे दौड़ती वफा से बगावत ही नही होती...."




 ***"जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की , हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां कुचल दिया करते है ।"





इस अजनबी दुनिया में, अकेला एक ख्वाब हूँ, सवालो से खफा,छोटा सा एक जवाब हूँ, जो न समझ सके,उनके लिए ' ' कौन'',जो समझ चुके, उनके लिए एक खुली किताब हूँ




सबक तो बहुत सिखाये तूने ए जिंदगी...
शुक्रिया तेरा कि किसी का दिल
दुखाना नहीं सिखाया.....





****"ज़िंदगी में कभी मुस्कुराने की दुआ ना देना,
मुझे पल भर मुस्कुराने की सज़ा मालूम है।"




 यहाँ गरीब को मरने की जल्दी इसलिये भी है कि कही

जिंदगी कशमकश में कफन महँगा ना हो जाय......!!
🌿🚫🌿🚫🌿🚫🌿🚫🌿




 "साकी को गिला है की उसकी बिकती नहीं शराब..


और एक तेरी आँखें है की होश में आने नहीं देती.. .!"😎

~ ~ * बहाने Vs सफलता *~ ~
          ****************
1- मुझे उचित शिक्षा लेने का
अवसर नही मिला...

उचित शिक्षा का अवसर
फोर्ड मोटर्स के मालिक
हेनरी फोर्ड को भी नही मिला ।
**********************

2- मै इतनी बार हार चूका ,
अब हिम्मत नही...

अब्राहम लिंकन 15 बार
चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने।
**********************

3- मै अत्यंत गरीब घर से हूँ ...

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी
गरीब घर से थे ।
*********************

4- बचपन से ही अस्वस्थ था...

आँस्कर विजेता अभिनेत्री
मरली मेटलिन भी बचपन से
बहरी व अस्वस्थ थी ।
**********************

5 - मैने साइकिल पर घूमकर
आधी ज़िंदगी गुजारी है...

निरमा के करसन भाई पटेल ने भी
साइकिल पर निरमा बेचकर
आधी ज़िंदगी गुजारी ।
**********************

6- एक दुर्घटना मे
अपाहिज होने के बाद
मेरी हिम्मत चली गयी...

प्रख्यात नृत्यांगना
सुधा चन्द्रन के पैर नकली है ।
**************************

7- मुझे बचपन से मंद बुद्धि
कहा जाता है...

थामस अल्वा एडीसन को भी
बचपन से मंदबुद्धि कहा जता था।
************************

8- बचपन मे ही मेरे पिता का
देहाँत हो गया था...

प्रख्यात संगीतकार
ए.आर.रहमान के पिता का भी
देहांत बचपन मे हो गया था।
***********************

9- मुझे बचपन से परिवार की
जिम्मेदारी उठानी पङी...

लता मंगेशकर को भी
बचपन से परिवार की जिम्मेदारी
उठानी पङी थी।
*********************

10- मेरी लंबाई बहुत कम है...

सचिन तेंदुलकर की भी
लंबाई कम है।
*********************

11- मै एक छोटी सी
नौकरी करता हूँ ,

इससे क्या होगा...
धीरु अंबानी भी
छोटी नौकरी करते थे।
**********************

12- मेरी कम्पनी एक बार
दिवालिया हो चुकी है ,
अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा...

दुनिया की सबसे बङी
शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी
दो बार दिवालिया हो चुकी है ।
*********************

13- मेरा दो बार नर्वस
ब्रेकडाउन हो चुका है ,
अब क्या कर पाउँगा...

डिज्नीलैंड बनाने के पहले
वाल्ट डिज्नी का तीन बार
नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था।
**************************

14- मेरी उम्र बहुत ज्यादा है...

विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन
के मालिक ने 60 साल की उम्र मे
पहला रेस्तरा खोला था।
*********************

15- मेरे पास बहुमूल्य आइडिया है
पर लोग अस्वीकार कर देते है...

जेराँक्स फोटो कापी मशीन के
आईडिया को भी ढेरो कंपनियो ने
अस्वीकार किया था पर आज
परिणाम सामने है ।
*************************

16- मेरे पास धन नही...
इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन
नारायणमूर्ति के पास भी धन नही था
उन्हे अपनी पत्नी के गहने बेचने पङे।
*************************

17- मुझे ढेरो बीमारियां है..

वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी
अनेको बीमारियो मे थे |
राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो पैर
काम नही करते थे।
*************************

आज आप जहाँ भी है
या कल जहाँ भी होगे
इसके लिए आप किसी और को
जिम्मेदार नही ठहरा सकते ,
इसलिए आज चुनाव करिये -
सफलता और सपने चाहिए
या खोखले बहाने ...

 किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़ ना समझ
लेना दोस्तों


दरअसल छोटी सी इस उम्र मैं परेशानियां बहुत
हैं...!!





आग लगी थी मेरे घर को,
किसी सच्चे दोस्त ने पूछा..!
क्या बचा है ?
मैने कहा मैं बच गया हूँ..!
उसने हँस कर कहा फिर साले जला ही क्या है.....😎





दर्द को दर्द से न देखो,
दर्द को भी दर्द होता है,
दर्द को ज़रूरत है दोस्त की,
आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है...




‬: ये दिल तुम्हारे पास गिरवी है, इसलिए तुम्हारी कदर
करते हैं.....
वरनi..
तेरी जो फितरत है, वो नफरत के भी काबिल
नही....




 Pane Ki Aarzu Me Jiye To
They Bahut
.....
Aansu Hi Na Nikle Roya To
The Bahut
......
Pal Bhar Ke Liye Unhe
Aazmaya To Tha Bahut
......
Apna Hi Na Bana Sake Jise
Chaha Tha To Bahut...!
......
Few days left of this year.

😃Thanks to those who hated me, they made me a stronger person.
😃Thanks to those who loved me, they made my heart bigger.
😃Thanks to those who were worried about me, they let me know that they actually cared.
😃Thanks to those who left me, they made me realize that nothing lasts forever.
😃Thanks to those who entered my life, they made me who i'm today.
Just want to Thank you all for being there in my life!! 😄
!! "सफलता के 20 मँत्र " !!!
1.खुद की कमाई से कम
खर्च हो ऐसी जिन्दगी
बनाओ..!
2. दिन मेँ कम से कम
3 लोगो की प्रशंशा करो..!
3. खुद की भुल स्वीकार ने
मेँ कभी भी संकोच मत
करो..!
4. किसी के सपनो पर हँसो
मत..!
5. आपके पीछे खडे व्यक्ति
को भी कभी कभी आगे
जाने का मौका दो..!
6. रोज हो सके तो सुरज को
उगता हुए देखे..!
7. खुब जरुरी हो तभी कोई
चीज उधार लो..!
8. किसी के पास से कुछ
जानना हो तो विवेक से
दो बार...पुछो..!
9. कर्ज और शत्रु को कभी
बडा मत होने दो..!
10. ईश्वर पर पुरा भरोशा
रखो..!
11. प्रार्थना करना कभी
मत भुलो, प्रार्थना मेँ
अपार शक्ति होती है..!
12. अपने काम से मतलब
रखो..!
13. समय सबसे ज्यादा
किमती है, इसको फालतु
कामो मेँ खर्च मत करो..!
14. जो आपके पास है, उसी
मेँ खुश रहना सिखो..!
15. बुराई कभी भी किसी कि
भी मत करो,
क्योकिँ बुराई नाव मेँ
छेद समान है, बुराई
छोटी हो बडी नाव तो
डुबो ही देती है..!
16. हमेशा सकारात्मक सोच
रखो..!
17. हर व्यक्ति एक हुनर
लेकर पैदा होता बस
उस हुनर को दुनिया के
सामने लाओ..!
18. कोई काम छोटा नही
होता हर काम बडा होता
है जैसे कि सोचो जो
काम आप कर रहे हो
अगर आप वह काम
आप नही करते हो तो
दुनिया पर क्याअसर
होता..?
19. सफलता उनको ही
मिलती है जो कुछ
करते है
20. कुछ पाने के लिए कुछ
खोना नही बल्कि कुछ
करना पडता ह !
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
: 👉 इतनी "ऊँचाई' न देना कि,
धरती "पराई" लगने लगे.!
👉 इनती "खुशियाँ" भी न देना कि,
"दुःख" पर किसी के हंसी आने लगे.!!
👉 नहीं चाहिए ऐसी "शक्ति" जिसका,
"निर्बल" पर प्रयोग करूँ.!!
👉 नहीं चाहिए ऐसा भाव कि,
किसी को देख "जल-जल" मरूँ.!!
👉 ऐसा ज्ञान मुझे न देना,
अभिमान जिसका होने लगे !!
👉 ऐसी चतुराई भी न देना जो,
लोगों को "छलने" लगे!!
👏🌹👏🌹👏🌹👏🌹👏🌹




किसी की यादों ने पागल बना रखा है..
कहीं मर ना जाऊं कफ़न सिला रखा है..
जलने से पहले दिल निकाल लेना..
कहीं वो ना जल जाए जो दिल में छुपा रखा है...



 Meray shabdo ko itni shiddat say na padhoo kuch yaad rah gaya to humay na bhool payoogay

🌹🌹🌹मुझे याद है आज भी अपने वो तीन गुनाह …पहला मैंने मोहबत कर ली दूसरा तुमसे कर ली तीसरा बेपनाह कर ली🌹🌹




तलाश में बीत गई सारी
जिंदगानी;
अब समझा की खुद से बड़ा
कोई हमसफ़र नहीं होता...




 उदास नहीं होना
क्योंकि मैं साथ हूँ
सामने न सही पर आस-पास हूॅं
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूॅं ____♥




तुम उनको याद क्यों करते हो
जो तुम्हे याद नहीं करते तड़प कर दिल बोला.... रिश्ते निभाने वाले
हिसाब किताब नहीं करते …।





: Kabhi munasib ho to humse bhi humkalaam honaSuna hai tum wafa ki batein bahot karte ho !!




मुझसे कहती है वो..
कि तुम्हारी जिन्दगी को ज़न्नत बना दूंगी।
और
बनाना उसे दाल चावल भी नही आता।
कॉन्फिडेंस तो देखो बंदी का….😟😟😟😟😟

Hum likhte nahin the kisi jamane mein,
par teri aashique ne shayar bana diya
Dil to hasta aaya hai jamane se
par ik pal to toone rula diya
Jaan phir bhee na nikali is diwane mein se
kyonki tere pyar ne mujhe amar bana
diya




: खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना; लहू बनके मेरी नस-नस में बहना; दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना; इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।




"चले गए हो दूर कुछ पल के लिए,
दूर रह कर भी करीब हो हर पल के लिए,
कैसे याद न आये आपकी एक पल के लिए,
जब दिल में हो आप हर पल के लिए."

 भोजपुरी धमकियाँ
=============
1. बेटा जेतना तोहर उमर हौ, ओकर दुगना हमार कमर हौ!
2. चवन्नी भर क हउवे, आउर डॉलर भर भौकाल!
3. एतना गोली मारब की छर्रा बिनत-बिनत
करोडपति हो जइबे!
4. धाम चंडी काशी में, जीवन बीतल बदमाशी में!
5. हमके जान ले, हम मारीला कम और घसिटीला जादा!
6. बेटा... सज के आयल हउवे, बज के जइबे!
7. गुरु... सम्हर जा, नाही त हफ्तन गोली चली आउर महिन्नन धुंआ उडी!




: नर्क में एक जगह पर बहुत सारे लोग इकट्ठा बैठ कर हंसी-मजाक कर रहे थे।

उनके शोरगुल से यमराज
डिस्टर्ब हो रहे थे।

जब काफी देर तक शोरगुल
जारी रहा तो यमराज ने चित्रगुप्त को बुलाया और
बोले,

"ये कौन लोग हैं जो नर्क में भी इतने मज़े कर रहे हैं?"

चित्रगुप्त मायूस होते हुए बोले,

"सर ये सब
GUJARATI हैं,

ये कंही भी सेट हो जाते हैं...
💃💃💃💃💃💃💃

‬: हम गए थे उनको मनाने के लिए
वो खफा लगे तो हमने खफा हि रहने दिया.....

अर्थात - कविता की इस पन्क्ति में कवि अपनी प्रेमिका से कह रहा है - " तेल लेवा जा"....!!!!
😜😝😛




 मां--
मां तो जन्नत का फूल है, प्यार करना उसका उसूल है , दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है ,
मां की हर दुआ कबूल है , मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है ,
मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है ,




💢हमारे हाथ में गिटार नहीं
बंदुक ही अच्छी लगती हैं
वैसे भी सामनेवाला दोनो
की धुन पे नाचता है💢 😉




 Dillagi dosto ke naam hoti hai
Dilldari dosto ki shaan hoti hai

Kahi bhi raho par rahoge dil me mere
Yahi sachchi dosti ki pehchaan hoti hai

 Lagti hain jinke Dil par, wo aankho se nahi rote
Jo apno ke hi naa ho paye, wo kisi ke nahi hote




 Teri mohabbat se lekar tere Alvida kahne tak
Mene sirf tujhe chaha hai tujse kuch nahi chaha




 Humara Tazkira Choro, Hum Aise Log Hai Jin Ko
Zamana Kuch Nahi Kehta, Wafa'en Maar Jati Hai...!!!
Mein May-Kade Ki Rah Se Ho Kar Nikal Gaya,
Warna Safar Hayat Ka Kitna Taweel Tha......
Itni Kawish Bhi Na Kar, Meri Aseeri Ke Liye
Tu Kahin Mera Giraftaar Na Samjha Jaey.
Mein May-Kade Ki Rah Se Ho Kar Nikal Gaya,
Warna Safar Hayat Ka Kitna Taweel Tha......
gham zady hath chomty hen mera
bohlne ka hunar sikhata hon ...... !




Us Ki Aankhoon Main Nazar Aata Hai Saara Jahan Mujh Ko
Afsoos K Un Aankhoon Main Kabhi Khud Ko Nahi Daikha…!!!
Ghar ki taameer chahey jesi ho,
Uss main roney ki kuch jaghaa rakhna..
Duniya Mein Itna Kuch To Hota Hai
Tum Bhi Mere Ho Jao Na...!!!
Uljhi Hoi Zaat Ko Apnany Ki Zid Na Karo
Jo Na Ho Apna Usay Apnany K Zid Na Karo
Main Chahti Hoon, Tujhe Younhi Umar Bhar Dekhoon
Koe Talab Na Ho Dil Mein, Teri Talab K Siwa...!!!

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदिया बीत गयी वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात है आप में,
सारी महफ़िल भूल गए बस वो पल याद रहा                          



: तुझसे ही चाहत, तेरे ही सपनों की हिफाजत की है...,
ए दिले-नादान, तेरे ही लिये इस जिंदगी से बगावत की है.....! 🌹





जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए                                



 हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
लेकिन हर अपने को याद करना आदत ह                              





नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…!                                  





 Aankhon me rehne wale ko yaad nahi
karte,
Dil me rehne wale ki baat nahi karte,
Hamari to RUUH me bas gaye ho aap,





 💕मेरी चाहत अगर देखनी है,तो अपने दिल
को मेरे दिलसे लगाकर देख,,,,, अगर तेरी धड़कन ना बढ़
जाए तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना....💕🍫




 कितना दुश्वार है दुनिया ये हुनर आना भी
 तुझी से फ़ासला रखना तुझे अपनाना भी

 ऐसे रिश्ते का भरम रखना बहुत मुश्किल है
 तेरा होना भी नहीं और तेरा कहलाना भी

 Usne kha ki mere sapne mat dekh, mujhe paane ki teri aukaat nahi. . Maine bhi us se khe diya ki aana ho to sapne me hi aaja haqiqat me aane ki teri aukaat nahi.




Hum to SHAYAR na they kabhi…..
SHAYARI to unki YAADON ne sikha di hume !!
Hum to ASHIQ na they kabhi…..
ASHIQUI to unki BAATON ne sikha di hume !!
Hum to DEEWANE na they kabhi…
DEEWANGI to unke PYAR ne sikha di hume !!
Hum to ROTE na they kabhi….
RONA to unki TANHAIYO ne sikha diya hume !!

एक आदमी की शादी को बीस साल हो गये थे। उसने कभी पत्नी के हाथों बने खाने की तारीफ नहीं की। निर्मल बाबा ने उसको सलाह दी पत्नी के खाने की तारीफ करो,कृपा होगी। बाबा की सलाह असर कर गयी।
घर आते ही उसने खाना खा कर पराठों की जम कर तारीफ की। पत्नी ने बेलन उठाया और उसको जी भर कर ठोंका और बोली " बीस साल मे कभी मेरे हाथों बने खाने की तारीफ नहीं की, आज पडोसन ने पराठे भेज दिये तो तुम्हें जिंदगी का मजा आ गया।"

 हो गयी बाबा की कृपा।
😜😝😝😜😝😝😂😂😂

Sunday, December 28, 2014

कॉर्पोरेट भग्वद गीता

हे पार्थ,

|| तुम पिछले इन्क्रीमेंट का पश्चाताप मत करो ||
|| तुम अगले प्रमोशन की चिंता भी मत करो ||
|| बस अपनी करंट पोस्टिंग से ही प्रसन्न रहो ||
|| तुम जब नहीं थे, तब भी ये ऑफिस चल रहा था ||
|| तुम जब नहीं होगे, तब भी ये ऑफिस चलता रहेगा ||
|| जो लैपटॉप आज तुम्हारा है, कल किसी और का था ||
|| वो कल किसी और का होगा ||
|| तुम इसे अपना समझ कर मगन हो रहे हो ||
|| यही तुम्हारे समस्त दुखों का कारण है ||
|| प्रमोशन, इन्क्रीमेंट जैसे शब्द अपने मन से निकाल दो ||
|| फिर तुम इस ऑफिस के और ये ऑफिस तुम्हारा होगा ||

‬: खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी जरुरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे।



कुछ ज़ख्म सदियों बाद भी ताज़ा रहते है "जनाब"..

वक़्त के पास भी हर मर्ज़ की दवा नहीं होती.




हमने कब माँगा है तुमसे मोहब्बत का हिसाब किताब .. बस दर्द वाली किश्तें देते रहा करो.. मोहब्बत अपने आप बढ़ती जायेगी...💕





आदते बुरी नही शोक ऊँचे हैं ।

वर्ना किसी ख्वाब की इतनी

औकात नही की हम देखे ओर पूरा

ना हो ।।।




 घर के दरवाजे बड़े करवा लिए है हमने,

क्योकि कुछ दोस्तों का 'कद' बड़ा हो गया है,
'चार पैसे' कमाकर!!



: हम वक़्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते

दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है !!.....
Killerrr Shayari


1.तेरी अदाओं पे मैं वारी - वारी..,
Dial 139 for Railway enquiry...।



2.ना जीने की आरजू ,ना मरने का खौफ..,
The number you are trying is currently switch off..।



3.अपने गमो को बस दिल में दबा लो...,
नया गोदरेज powder Hair dye,
बस काटो, घोलो और लगा लो...।



4.यूं खामोश रहकर तडपेगी कब तक..,
Cameraman Pratik के साथ दीपक चौरसिया AAJ TAK..।



5.महंगाई के इस दौर में करना पढता है अपने खर्चे पर काबू..,
महंगाई के इस दौर में करना पढता है अपने खर्चे पर काबू...

एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू...।



6.मैं हूँ यहाँ तु है वहां..,
मैं हूँ यहाँ तु है वहां...
LIFEBUOY हैं जहां, तंदुरुस्ती है वहां ...।



7.Blood donate करने से पहले हमेशा उसका Group जांचना..,
 Blood donate करने से पहले हमेशा उसका Group जांचना...
बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना..।



8.यशोमती मैया से बोले नंदलाला...
यशोमती मैया से बोले नंदलाला...
TATA SKY लगा डाला ,तो Life झींगालाला..।



9.रोमियो ने जूलियट से कहा एक सच..,
रोमियो ने जूलियट से कहा एक सच...
असली मसाले सच-सच,
MDH... MDH... ।



10.नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा..,
नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा..
हम C.I.D.से है,
कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा...।
 
 One doesnt hv to prove anything to this world...including himself...

The moment he starts this proving process...he gets entangled in the very Mayaa of this world...

The least n the best an individual can do is keep moving one step forward each moment towards his very own self realization



 If I go out to perform saying that I want to better my performance compared to yesterday...them I m already in fear...of...If I dont then....

So rather comparing one to oneself...just go out everyday to give ur best on that day n leave aside the rest..

Automatically this attitude will take care of ur previous performances n one would raise his own very bar of excellence before he himself realises it




: If one perfects the very art of detaching oneself from the drama of this world n sees the things as the things actually r n not as they have been put in front of us...then one is actually on the path of enlightment

 😄😄😄😄😄😜😜😜😜😜
 वाइफ : मैं हर रोज़ पूजा करती हूँ .. काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन हो जाये !

हस्बैंड : एक बार मीराबाई बन के ज़हर पीले .. श्री कृष्णा क्या , सारे भगवान के दर्शन हो जायेंगे 😂😂
😜😝😂



Nice lines

     ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैं
     वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ ,
     लेकिन वक़्त का बहाना बना कर ,
अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !

जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है ,

           पर जहाँ से अपना दोस्त ना दिखे
               वो ऊंचाई किस काम की!!




 कभी संभले तो कभी बिखरते नज़र आये हम..
ज़िंदगी के हर मोड़ पर ख़ुद में सिमटते आये हम....

यू तो ज़माना कभी ख़रीद ही नहीं सकता मुझे..
मगर प्यार के दो लफजो से सदा बिकते आये हम....
Kisi Din Teri Nazro Se Dur Ho Jayenge Hum

Dur Fizaon Me Kahi Kho Jayenge Hum

Meri Yaadon Se Lipat Ke Rone Aaoge Tum

Jab Zameen Ko Odh Ke So Jayenge Hum..





मैने तुमसे मोहब्बत की है,
अब ये "गुनाह" है तो है..

तुझ बिन जीने की आदत नही मुझे,
अब ये "ख़ता" है तो है..

तुम ना मिले तो शायद मैं जी ना सकूँ,
अब ये "बेवक़ूफी" है तो है..

मैं जनता हूँ की तुम्हे नफ़रत है मुझ से,
पर मुझे तुझ से "मोहब्बत" है तो है ...!!




हर पल दिल को बहला लेता हूँ,
तन्हाई में खुद को ही दोस्त बना लेता हूँ,
याद उनको करके मुस्कुरा लेता हूँ,
गुजरे लम्हों को फिर करीब बुला लेता हूँ."





आज फिर से छाये है
उनकी रहमत से बादल...!!
किस्मत में भीगना लीखा है या तरसना....
खुदा जाने..!




ताश के खेल ओर जिन्दगी के मेल मे .
एक बात याद रखना...
"अपने "इक्के" को तब हि उजागर
करना..जब विरोधी का बादशाह
सामने हो......




उठने लगा जब मेरे प्यार का जनाजा। तब हुआ उन्हें
मेरी मोहब्बत का अंदाजा।। जब
मेरी कब्र खोद रहे थे दुनिया वाले। तब
रो रही थी वो, करके बंद दरवाजा।।





 "डूबते हैं तो पानी को दोष देते हैं, गिरते हैं तो पत्थर को दोष देते हैं, इंशान भी क्या अजीब हैं दोस्तों.... कुछ कर नहीं पाता तो किस्मत को दोष देता हैं."




: तू बेशक अपनी महफ़िल में मुझे बदनाम करती हैंलेकिन तुझे
अंदाज़ा भी नहीं कि वो लोग भी मेरे पैर छुते है जिन्हें तू
भरी महफ़िल में सलाम करती हैं...
 😋😃😜😋😃😜

Wife: Imagine karo
agar mai aapki har baat samjhu
aur har baat maanu toh.?

Husband hasta hai,
Bahut hasta hai...
Haste haste zameen par gir jata hai aur
khushi se chilla ke kehta hai -

" Saala imagine bhi nahi kar paa Raha hu ".
😝😝😝😝😝😝😝



 ये मेरे ऊन दोस्तो के लिये जीन को कहि दिनो से मिल नहि पाया हु ...

अजँ किया हे ..
मैं भूला नहीं हूँ किसी को ..
मेरे बहुत कम दोस्त है ज़माने में ..
बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है ..
दो वक़्त की रोटी कमाने में ...




 शौक पुरे करो दोस्तों……♡
ज़िन्दगी तो खुद एक दिन
पूरी हो जाएगी……

All salary people must read this:-----

After 4 years of selfless service, I realized that I had not been prmoted, no salary increment, no commendation.
So I decided to walk up to my HR Manager. The manager looked at me, smiled and asked me to sit down saying: "My friend you have not worked here for even a single day."

I was shocked to hear this !!!, but the manager went on to explain, and here's the conversation that took place.

Manager: How many days are there in a year?

Me: 365 days and sometimes 366.

Manager: How many hours make up a day?

Me: 24 Hours.

Manager: How long do u work in a day?

Me: 10am to 6pm
(i.e 8 hours a day.)

Manager: So, what fraction of the day do u work in hours?

Me: 8/24
i.e 1/3 (one third).

Manager: This is nice of u! what is 1/3rd of 366 days?

Me: 122
(1/3 x 366=122 days)

Manager: Do u come to work on weekends?

Me: No sir.

Manager: How many days are there in a year that are weekends?

Me: 52 Saturdays and 52 Sundays equals to 104 days.

Manager: Thanks for that. If u remove 104 days from 122 days. how many days
do u now have?

Me: 18 days.

Manager: I do give u 2 weeks sick leave every year. Now remove that 14 days from the 18 days left. How many days do u have remaining?

Me: 4 days.

Manager: Do u work on Republic Day?

Me: No sir!

Manager: Do u come to work on Independance Day?

Me: No sir!

Manager: So how many days r left?

Me: 2 days Sir!

Manager: Do u come to work on New Years Day?

Me: No sir!

Manager: So how many days r left?

Me: 1 day sir!

Manager: Do u work on Diwali ?

Me: No Sir!

Manager: So how many days are left?

Me: None Sir!

Manager: So what r u claiming?

Me: I have understood, Sir. I did not realise that I was stealing company
money all these days.

Moral - NEVER GO TO HR FOR HELP!!!
(HR-HIGH RISK.)
.
.
.

So, How many days do you work ?😁😂

चीजों की कीमत.
 मिलने से पहले.
 होती है और.
 इंसानों की कीमत.
 खोने के बाद...!!.




 Mene Bhi Kisi Se Pyaar Kiya Tha,
Thoda Nhi Beshumar Kiya Tha,
Humari To Zindagi Hi Badal Gayi Jub Usne Kaha,
Are Yar… Mene To Majak Kiya Tha.......



: बहुत सुन्दर सन्देश -::

अगर आप किसी को छोटा देख रहे हो
तो आप उसे

या तो "दूर" से देख रहे हो
या अपने "गुरुर" से देख रहे हो !!



मैने बहोत से ईन्सान देखे है,
जिनके बदन पर लिबास नही होता।
और बहोत से लिबास देखे है,
जिनके अंदर ईन्सान नही होता ।
कोई हालात नहीं समझता ,
कोई जज़्बात नहीं समझता ,
ये तो बस अपनी अपनी समझ है ,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!!




 ज़िन्दगी मे जो भी हासिल करना हो उसे वक्त पर हासिल करो.....
क्युकी ज़िन्दगी मौके कम और धोखे ज्यादा देती है.....

आज का सच
जहां तक रिश्तों का सवाल है.....
  लोगो का आधा वक़्त....
"अन्जान लोगों को इम्प्रेस करने और
अपनों को इग्नोर करने में चला जाता हैं...!!!!





 पति -
सजनी...अपनी जुल्फों को जरा संवार
भी लिया करो ?
पत्नी ( शरमाते हुए ): आप
भी ना...
पति : "माँ कसम" अगर अगली बार खाने में बाल
आ गया तो "सजनी" से
"गजनी" बना दूंगा ।।😃😃😃




शादी करंट के तार की तरह होती हैं...!!!

सही जुड़ जाये तो सारा जीवन रोशन...!!!!

और गलत जुड़ जाये तो जिंदगी भर झटके...!!!




शादी के लिए आए गंजे लड़कों की फ़ोटो रिजेक्ट करने वाली 90 फीसदी लड़कियों को शादी के दस साल बाद गंजे पति के साथ ही रहना पड़ता है.😊


और शादी के लिए देखी मोटी लड़कियों को रिजेक्ट करने वाले 90 फीसदी लड़कों को 2-3 साल में मोटी बीवी के साथ ही रहना पड़ता है..😝😝
कल रात उसको ख्वाब में
गले से लगाया था मैंने ...
आज दिन भर मेरे दोस्त मेरी
महक का राज़ पूछते रहे ...!!




Ab wafa se mukar gaya hai dil,
Ab mohabbat se dar gaya hai dil,
Ab saharon ki baat mat karna,
Ab dilason se bhar gaya hai dil,
Jab bulate the zinda dil the hum,
Ab na aao ke marr gaya hai dil,
Kya bhala dhundhate ho seene me,
Jaan se bhi guzar gaya hain dil,
Ab wo pagalpan h na wo wehshat h
Chot kha kar sudhar gaya hain dil




 Ap kahe ek bar to muskurana chod denge,
jindgi me muhabat ka geet gana chod denge,
bhul jayenge un sare lamho ko jo ap ne diya,
Ap kahe to khud ki jindagi ka sath nibhana
chod denge.




वैसे तो हम ,
जानी मानी हस्ती नही हैं,
ना ही बङे आदमी हैं ,
लेकिन जब भी रास्ते से गुजरते है ,
तो दुश्मन के मुँह से भी निकल जाता है,
"वाह क्या तेवर है"...!!!




तनहाई में फरियाद तो कर सकता हूँ,
वीराने को आबाद कर सकता हूँ,
जब चाहूँ तुम्हे मिल नहीं सकता,
लेकिन जब चाहूँ तुम्हे याद कर सकता हूँ   
मुझे याद है......
मेरी बस्ती के सब पेड़, पर्वत, हवाएँ , परिन्दे ........
मेरे साथ रोते थे
हँसते थे ।

मेरे ही दुख में
दरिया किनारों पे सर पटकते थे

मेरी ही ख़ुशियों में
फूलों पे शबनम के मोती चमकते थे

नदी मेरे अंदर से होके गुज़रती थी
आकाश.....!
आँखों का धोका नहीं था

ये बात उन दिनों की है
जब इस ज़मीं पर
इबादत घरों की ज़रूरत नहीं थी
मुझी में......
..... ख़ुदा था.........!!

 गीले कगाज़ की तरहान है ज़िंदगी अपनी
कोई लिखता भी नही कोई जलता भी नही
इस क़दर अकेले हो गई हैं आज कल
कोई सताता भी नही ओर कोई मानता भी नही.......



जिधर देखो इश्क के बीमार बैठे हैं , हजारों मर गए, लाखों तैयार बैठे हैं , बर्बाद होते है ये लड़कियों के पीछे, कहते हैं की सरकार की वजह से बेरोजगार बैठे हैं.....?





रिश्ता हमारा इस जहाँ मे सबसे प्यारा हो जैसे ज़िंदगी को सांसो का सहारा हो याद करना हमे उस पल मे जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो.




 रिश्ता हमारा इस जहाँ मे सबसे प्यारा हो जैसे ज़िंदगी को सांसो का सहारा हो याद करना हमे उस पल मे जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो.




मैं भूला नहीं हूँ किसी को...
मेरे बहुत कम दोस्त है ज़माने में .........
बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है .....
2 वक़्त की रोटी कमाने में। .....

 Apne sharto pe jeena hai ab kisi ki manmaani nai
chalegi...
Jina hai nawaabon ki taraha... Rahna hai befikron
ki taraha...



 Ijaazat To Di thi Humne Sharaarat
Karne Ki Tumhe..
Par Jo Tumne Toda Hai, Paagal wo Dil
Tha Mera....!!




kis se kahe haal-e-dil apna....yaha toh sab dil ke
maare hai.,,,,koi bewafa bankar badnam hai toh koi
wafaa karke haara hai.......~




Akhir Ishq Say Badla Lay Hi Liya Na Main Ne..
Uthaya Kaghaz..
Likhaa Ishq...
Phaaarr Dala...
Jaalaaa Dala...




 Tumhaari dunia me hamare jaise hazaaro hai
ek ham hii pagal the, jo tumhe paa ke
itaraane lage




 💞💞💞💞💞💞💞
Milnay Ki Gharz Ho To Chalay Aatay Hain Apnon Ki Tarha
Dil Bhar Jaye To Jawaab Dena Bhi Gawaara Nahi Kartay..!! 💞💞💞💞💞

HOW TO RECRUIT THE RIGHT PERSON FOR THE JOB?


Put about 100 bricks in some Particular order in a closed Room with an Open window.


Then send 2 or 3 candidates in
The room and close the door.


Leave them alone and come back
After 6 hours and then analyze
The situation.



If they are counting the
Bricks.
Put them in the accounts
Department.



If they are recounting them..
Put them in auditing ..



If they have messed up the
Whole place with the bricks.
Put them in engineering.




If they are arranging the
Bricks in some strange order.
Put them in planning.



If they are throwing the
Bricks at each other.
Put them in operations .



If they are sleeping.
Put them in security.



If they have broken the bricks
Into pieces.
Put them in information
Technology.




If they are sitting idle.
Put them in human resources.



If they say they have tried
Different combinations, yet
Not a brick has
Been moved. Put them in sales.



If they have already left for
The day.
Put them in marketing...




If they are staring out of the
Window.
Put them on strategic
Planning..



And then last but not least.
If they are talking to each
Other and not a single brick
Has been
Moved.



Congratulate them and put them
In Top management .... 😃👏😛😉

श्रीमती जी की रात के दो बजे अचानक नींद खुली तो पाया कि पति बिस्तर से नदारद है।

जिज्ञासावश उठीं, खोजा,...
तो देखा डाइनिंग टेबल पर बैठे
पति जी कॉफी का कप
हाथ में ले कर,
विचारमग्न, दीवार को घूर रहे हैं।

पत्नी चुपचाप पति को कॉफी की चुस्की लेते हुए बीच-बीच में आँख से
आँसू पोंछते देखती रही।

फिर पति के पास गई और बोलीं, “क्या बात है, डियर? तुम इतनी रात
गए यहाँ क्या कर रहे हो..?”

पति जी ने कॉफी से नज़र
उठाई। “तुम्हें याद है, 14
साल पहले जब
तुम सिर्फ 18 साल की थीं?”

पति बड़ी गम्भीरता से बोला..।

पत्नी पति के प्यार को देख
कर भाव
विभोर हो गई, बोली, “हाँ, याद
है..।”

कुछ रुक कर पति जी बोले “याद है जब तुम्हारे जज पिता जी ने हमें
मेरी कार मे घुमते हुए देख लिया था' । पत्नी हाँ हाँ.. याद है..।”

“याद है कैसे उन्होंने मेरी कनपटी पर
बन्दूक रख कर कहा था,
“या तो इस से शादी कर लो,
या 14 साल के लिए अन्दर
कर दूँगा..।”
“हाँ.. हाँ.. वह भी याद है।”

अपनी आँख से एक
और आँसू पोंछते हुए
पति बोला.. “

…आज मैं छूट
गया होता...!!”


Dedicate to All. Married Friends


 kabhi mehak ki tarah ham gulo se udate hai
kabhi dhuye ki tarah parwato se udate hai

ye kaichiya hame udane se khaak rokengi
ke ham paro se nahi
ham apne dosto ke
hausalo se udate hai




मेरी वफ़ा सुनके अगर तुम्हारी आँखे भर आये ,
तो मेरे अल्फाज़ो को अपने होंठो से
लगा लेना !!




गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया! इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली! नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!




काश फिर वो मिलने कि वजह मिल जाएँ … साथ वो बिताया , वो पल मिल जाये चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें क्या पता खाव्बों मैं गुजरा हुआ कल मिल जाएँ





अजीब सा रिश्ता है मेरा तेरी यादों से,
जाने कहाँ से ख़बर लग जाती है इन्हें मेरे तन्हा होने की।





 जिसने हमको चाहा, उसे हम चाह न सके,
जिसको चाहा उसे हम पा न सके,
यह समजलो दिल टूटने का खेल है,
किसी का तोडा और अपना बचा न सके!

Ye Dekha Hai Humne Aajmakar
Log Aksar Dhoka Dete Hai Kareeb Aakar
Kahti Hai Ye Duniya Par Ye Dil Nahi Maanta
Ek Din Chor Jaoge Aap Bhi Hume Apna Banakar…




 Geeley kaghaz ki tarhaan hai zindagi apni
Koi likhta bhi nahi koi jalata bhi nahi
Is qadar akele ho gai hain aaj kal
Koi sata




: Is dard-e-dil ko zamana kya jane,
Ak bewafa ishk ko nibhana kya jaane,
Kabr ke ander hota hain kitna dard,
Ye uper phul chadhane wala kya jane…




 Koi Pyar Pane Ki Zid Men Hai,
Shayad Koi Azmane Ki Zid Men Hai,
Mujhe Jis Ki Yad Aati Hai Itni Shidat Se
Shayad Wo Mujhsy dur Jane Ki Zid Men Hai…

 Pani pe naam likhte nahi,
pani pe naam tikte nahi,
loog kehte hai hum patthar dil hai ,
par patthar pe likhe naam kabhi mitt te nahi….




 Dil ki awaaz se nagme badal jaate hai.
Saath na ho to apne badal jaate hai.
palke bhi jara sambhalkar jhapakna.
kyoki palke jhapakne se aksar sapne badal jaate hai…




 Chupa chupake raat din aansu bahana yaad hai,
Humko ab tak, Aashiqui ka, wo zamana yaad hai…
Aisa lagtaa hai, ke saaree khubsuratee tuj mein samaagaye
Raahon mein chalte ho, to nazarein tuj par rekhtee hai,
Andheraa jeevan bhi, tuj se roshan ho jata hai…




Ab humse intezar nhi hota…
Itna mehnga to kisi ka pyar nahi hota…
hum jisk liye huye ruswa zamane mei…
wo ab bat karne ko bhi taiyar nahi hota…

In 1980, IDBI Bank rejected LOAN for Ambani.

Now in 2014, Mukesh Ambani is planning 2 buy IDBI Bank.


Morale : NOTHING IS IMPOSSIBLE!


In 2014, SBI Bank rejected Loan for me.


But, in 2016, I m planing to
.
.
.
.
.
.

.
.
.
.

.
.
.
Apply LOAN again.

BCoz it is Govt Bank! We can't buy. 😐

MORAL: There is a limit for everything. 😎😛😀😄😜
: 1 admi ki 6 ungliya thi sb log use Radhe Shyam kehte the,, batao Q.??
.
.
.
.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
kyu ki Radhe shyam hi uska naam tha,, faltu Dimag mat lagaya karo.

😂😂😂😂😂😂😂😂
###################

Jab kutte ki mout
aati hai.
.
.
.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
To kutta mar jata he..

Tumhe to har baat me twist chahiye. Kutta hai koi rajnikant nahi.. 😜😝😄😄😂



😜😜😜😜😜😜😂😂
###################

आज कल के बच्चे।
Buzurg: Beta kaise ho??
.
Boy: Uncle theek hu,
.
Buzurg: Padhai kaisi chal rahi hai??
Boy: Bilkul aapki zindagi ki tarah
.
.
Buzurg: Matlab??
.
Boy: Bhagwan ke bharose
...😜😜😂😂😂😂😂😂


##################
Seeing a Lizard on ur bed is not the actual problem..!!
 ..
 ...
 ..
 ..
The Real problem Starts When It Disappears..!!!

 gayi kahan..?
😜😂😂😂😂😂😂😂
##################
 Do u know..?
Khaana saamne rakh kar bhi na khane
wali,
Aur neend aate huye bhi na sone wali
beemari kaun si hai..?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Yehi !!
Jo haath mein pakdi hui hai..
😂😂😂😂😂😂😂
अपनी कीमत उतनी रखिए,
जो अदा हो सके !
अगर अनमोल हो गए तो,
तन्हा हो जाओगे..!
खेल ताश का हो या ज़िन्दगी का,
अपना इक्का तभी दिखाना जब सामने
वाला बादशाह निकाले..





ए मौत! तू आ जा कि शिद्दत से तेरा इन्तिज़ार
है.. ।
कि ज़िन्दगी जीने को अब हमारा दिल
नहीं
करता..।




Dunia mein reh kar sapnon mein kho jaao, Kisi ko apna bana lo ya kisi ke ho jaao, Agar kuchh bhi nahi hota hai to, Chadar-takiya lo aur so jaao.




Dua karte hai hum sar jhuka kar a dost tu manjil ko paye
Kabhi teri raho me andhera aaye to roshni ke liye khuda hame jalaye




दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूंप्यार का उसे पैगाम क्या दूंइस दिल में दर्द नहीं बस यादें हैं उसकीअब यादें ही मुझे दर्ददें तो उसे इल्जाम क्या दूं




यादों की किम्मत वो क्या जाने,जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,यादों के सहारे जिया करते हैं.




रिश्ते काँच की तरह होते है,टूटे जाए तो चुभते है.इन्हे संभालकर हथेली पर सजनाक्योकि इन्हे टूटने मे एक पलऔर बनाने मे बरसो लग जाते ह

ै Beautiful Line 4 "Mom "
Aziz Bhi Wo Hai Nasib B Wo Hai
Duniya Ki Bhid Mai Karib B Wo Hai
Unke Ashirwad Se Hi ChaLti Hai Zindgi
KHUDA B Wo Hai TQDIR B Wo Hai..🙏

कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह
नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि,
कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में
मायूसी पैदा करती है।




शतरंज की चालों का खौफ़
उन्हें होता हैं...
जो सियासत करते है,
दोस्त हम तो सीर्फ मोहब्बत करते है...




मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है,
ये कागज, कलम ये गजल आख़िरी है
मैं फिर ना मिलूंगा कहीं ढूंढ लेना
तेरे दर्द का ये असर आख़िरी है…!!




शायरी की ज़रूरत महफ़िल मे होती हे,
मोहब्बत की ज़रूरत दिल मे होती हे,
दोस्ती के बिना कुछ नही हे ये ज़िंदगी,
क्यू की दोस्ती की ज़रूरत हर पल मे होती





यदि कोई सिर्फ और सिर्फ मुझको देखता है और मेरी लीलाओं को सुनता है और खुद को सिर्फ मुझमें समर्पित करता है तो वह भगवान तक पंहुच जायेगा"





Aadat alg h hamaari duniya valo se,
kam dost rkhte h magr
LAJAWAB rkhte h..
Qki beshk hamari mala chhoti h,
pr phool usme sare
GULAB rkhte hai.




 सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी
साथ मेरे आप जैसी हस्ती होगी
जन्नत की गलियो क ख्वाब क्यू देखु
अग्र हम सारे दोस्त साथ होंगे,
तो नर्क मे भी मस्ती होगी



 महसुस जब हो कि सारा शहर आप से जलने लगा है , समझ लेना कि आप का नाम भी चलने लगा है ।।

सद्के में मुझे एक सितारा दे दो...
चंद लम्हें तुम्हें देखने की हसरत है बस
मैंने कब कहा वक़्त अपना सारा दे दो..




तु कहे तो.....
*******आँसुओ से मोहब्बत लिख दुँ,,
चुमने के लिए....
*******झुक जायेगा ताजमहल भी,,
जीस जमीँ पर....
******* तेरा नाम लिख दुँ..!!




मत मुस्कुराओ इतना की फूलो को खबर लग जाये,
हम करें आपकी तारीफ और आपको नजर लग जाये,
खुदा करे बहुत लम्बी हो आपकी जिंदगी,
और उस पर भी हमारी उम्र लग जाये




कयामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर...!

ना जाने क्या हश्र होगा अगर तुम मुस्कुराये तो...!!




न समझे तुम कभी मेरी चाहत को ....
ये सारा जीबन तुम्हारे नाम कर दिया ...
नही पता मुझे कि तुझमे क्या है ??😪