Tuesday, December 30, 2014

 मैने बहुत से ईन्सान देखे है,
जिनके बदन पर लिबास नही होता।
और बहुत से लिबास देखे है,
जिनके अंदर ईन्सान नही होता ।

कोई हालात नहीं समझता ,
कोई जज़्बात नहीं समझता ,

ये तो बस अपनी अपनी समझ है ,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!!,





Nice lines....👌

घर बनाने में वक़्त लगता है
पर मिटाने में पल नहीं लगता
दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती हैं
पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता
गुज़र जाती है उम्र रिश्ते बनाने में
पर बिगड़ने में वक़्त नहीं लगता
जो कमाता है महीनों में आदमी
उसे गंवाने में वक़्त नहीं लगता
पल पल कर उम्र पाती है ज़िंदगी
पर मिट जाने में वक़्त नहीं लगता
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में
जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता...




तेरी यादों को भुलाने के लिये
रखे थे सीने पर जो पत्थर,





 सरक कर किडनी में वो
आज पथरी बन गए...



साला अब दर्द 😣ज्यादा होता है..!!
😂😂

No comments:

Post a Comment