Monday, December 29, 2014

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको!




‬: दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था |
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था ||




वो दिन दिन नही..वो रात रात नही..
वो पल पल नही जिस पल आपकी बात नही..
आपकी यादो से मौत हमे अलग कर सके.
मौत की भी इतनी भी औकात नही




हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे…





बिन बुलाये किसी के घर जाया नहीं करते ,
महफिल में इश्क बहाया नहीं करते ,
आज फिर उन्ही के आने का करार है ‘देव’ ,
वर्ना किसी के इंतजार में राहे यूँ सजाया नहीं करते




 तुम दिल से हमें यों पुकारा ना करो,
यु तुम हमें इशारा ना करो,
दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी,
तुम तन्हाइयों में यूं तडपया ना करो…!

No comments:

Post a Comment