Tuesday, December 30, 2014

 तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है !!!! :।
👆👆👆👌👌👌👍🌷




तमन्नाओ की महफ़िल,
तो हर कोई सजाता है........ !

   💭 ☝ 💭

पूरी उसकी होती है,
जो तकदीर लेकर आता है.. !!




 दिल 💗की धड़कन का क्या है....

बड़ी नाज़ुक सी होती है..



बैंक का कैशियर हजार के नोट को दो बार पलट कर देख ले तो भी रुक जाती है...!!




तेरी दोस्ती के दीवाने है इसीलिए हाथफैला दिया ए दोस्त...वरना हम तोह खुद कि ज़िन्दगी के लिए भी दुआनहीं करते..




आपकी यादें भी कमाल करती हैं,

जाने कैसे कैसे सवाल करती हैं.

एक पल भी तन्हा नही छोड़ती,

आपसे ज़्यादा ये हमारा ख्याल करती हैं....




 हर बार सम्हाल लूँगा, गिरो तुम चाहो जितनी बार ।
बस इल्तजा एक ही है,
कि मेरी नज़रों से ना गिरना ।




 इंसान के जिस्म का सबसे खूबसूरत हिस्सा
" दिल " है  और
अगर वोही साफ़ ना हो तो चमकता
"  चेहरा  " किसी काम का नहीं. .





कितना मुश्किल है
मनाना उस शख्स को ..
जो रूठा भी ना हो
और बात भी ना करे ..



 ""Tune toh rula k rakh diya ....eh-
zindagi......…
""Jaake pooch meri maa se k hum
kitne laadle the ....""!!!



 उन्होंने कहा, बहुत बोलते हो,
अब क्या बरस जाओगे....!!

हमने कहा, चुप हो गए तो तुम तरस जाओगे....!!




: पता नही कब जाएगी
तेरी लापरवाही की आदत
कुछ तो सम्भाल कर रखती
मुझे भी खो दिया ....💔💔

No comments:

Post a Comment