Tuesday, December 30, 2014

 किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता...💫

डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता...

अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जित सकती..

बिरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...

💯👌✨सत्य वचन✨👌💯




 "एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ,
रख के तराजू में अपने दोस्त की खुशियाँ,
दूसरे पलड़े में मैं अपनी जान रखता हूं !!




 आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो !!
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने
की होती है !!
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है ,,,,,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,.,,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये!




 जिंदगी ने कई सवालात बदल डाले.
वक़्त ने मेरे हालात बदल डाले.
मैं तो आज भी वही हूँ जो मैं कल था.
बस मेरे लिये लोगों ने अपने ख़यालात बदल डाले.

No comments:

Post a Comment