Monday, December 29, 2014

 क्यूँ शर्मिंदा करते हो रोज, हाल हमारा पूँछकर ,
हाल हमारा वही है जो तुमने बना रखा है.....




कुदरत का सबसे बडा सच
यदी आप फूलौ पे सो रहे है तो ये
आपकी फस्ट नाइट है
और
यदी फूल आप पर सो रहे है तो ये आप
की लास्ट नाइट है l




तू बेशक अपनी महफ़िल में मुझे बदनाम करती हैं
लेकिन तुझे अंदाज़ा भी नहीं कि वो लोग भी मेरे पैर छुते है जिन्हें तू भरी महफ़िल में सलाम करती है




: जीवन ताश के खेल के समान है, आप को जो पत्‍ते मिलते हैं वह नियति है, आप कैसे खेलते हैं वह आपकी स्‍वेच्‍छा है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹




तजुर्बे ने शेरों को खामोश
रहना सिखाया,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार
नहीं किया जाता... 🍃




 जीवन ताश के खेल के समान है, आप को जो पत्‍ते मिलते हैं वह नियति है, आप कैसे खेलते हैं वह आपकी स्‍वेच्‍छा है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹

No comments:

Post a Comment