Sunday, December 28, 2014

सद्के में मुझे एक सितारा दे दो...
चंद लम्हें तुम्हें देखने की हसरत है बस
मैंने कब कहा वक़्त अपना सारा दे दो..




तु कहे तो.....
*******आँसुओ से मोहब्बत लिख दुँ,,
चुमने के लिए....
*******झुक जायेगा ताजमहल भी,,
जीस जमीँ पर....
******* तेरा नाम लिख दुँ..!!




मत मुस्कुराओ इतना की फूलो को खबर लग जाये,
हम करें आपकी तारीफ और आपको नजर लग जाये,
खुदा करे बहुत लम्बी हो आपकी जिंदगी,
और उस पर भी हमारी उम्र लग जाये




कयामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर...!

ना जाने क्या हश्र होगा अगर तुम मुस्कुराये तो...!!




न समझे तुम कभी मेरी चाहत को ....
ये सारा जीबन तुम्हारे नाम कर दिया ...
नही पता मुझे कि तुझमे क्या है ??😪

No comments:

Post a Comment