Friday, July 31, 2015

एक बार एक व्यक्ति किसी के घर गया और अतिथि कक्ष मे बैठ गया।
वह खाली हाथ आया था तो उसने सोचा कि कुछ उपहार देना अच्छा रहेगा। तो उसने वहा टंगा चित्र उतारा और जब घर का स्वामी आया, उसने चित्र देते हुए कहा, यह मै आपके लिए लाया हुँ।

घर का स्वामी , जिसे पता था कि यह मेरी चित्र मुझे ही भेंट दे रहा है, सन्न रह गया...!!

अब आप ही बताएं कि क्या वह भेंट पा कर, जो कि पहले से ही उसका है, उस आदमी को प्रसन्न होना चाहिए ??

मेरे विचार से नहीं....
लेकिन यही चीज हम भगवान के साथ भी करते है। हम उन्हे रूपया, पैसा चढाते है और हर चीज जो उनकी ही बनाई है, उन्हें भेंट करते हैं | लेकिन मन मे भाव रखते है की ये चीज मै भगवान को दे रहा हूँ.., और सोचते हैं कि ईश्वर प्रसन्न हो जाएगें...!!

मूर्ख है हम...
हम यह नहीं समझते कि उनको इन सब चीजो कि आवश्यकता नही..!!

अगर आप सच मे उन्हे कुछ देना चाहते हैं तो अपनी श्रद्धा दीजिए, उन्हे अपने हर एक श्वास मे स्मरण कीजिये और विश्वास मानिए , प्रभु जरुर प्रसन्न होंगे !

चकित हूँ भगवन , तुझे कैसे रिझाऊं मैं,
कोई वस्तु नहीं ऐसी जिसे तुझ पर चढाऊं मैं...!!

भगवान ने उत्तर दिया : "संसार की हर वस्तु तुझे मैनें दी है। तेरे पास अपनी चीज सिर्फ तेरा अहंकार है, जो मैनें नहीं दिया, उसी को तूं मेरे अर्पण कर दे... तेरा जीवन सफल हो जाएगा !"

  🙏🙏🙏
1- 90 प्रतिशत रोग केवल पेट से होते हैं। पेट में कब्ज नहीं रहना चाहिए। अन्यथा रोगों की कभी कमी नहीं रहेगी।

2- कुल 13 असाधारणीय शारीरिक वेग होते हैं । उन्हें रोकना नहीं चाहिए ।।

3-160 रोग केवल मांसाहार से होते है

4- 103 रोग भोजन के बाद जल पीने से होते हैं। भोजन के 1 घंटे बाद ही जल पीना चाहिये।

5- 80 रोग चाय पीने से होते हैं।

6- 48 रोग ऐलुमिनियम के बर्तन या कुकर के खाने से होते हैं।

7- शराब, कोल्डड्रिंक और चाय के सेवन से हृदय रोग होता है।

8- अण्डा खाने से हृदयरोग, पथरी और गुर्दे खराब होते हैं।

9- ठंडेजल (फ्रिज)और आइसक्रीम से बड़ीआंत सिकुड़ जाती है।

10- मैगी, गुटका, शराब, सूअर का माँस, पिज्जा, बर्गर, बीड़ी, सिगरेट, पेप्सी, कोक से बड़ी आंत सड़ती है।

11- भोजन के पश्चात् स्नान करने से पाचनशक्ति मन्द हो जाती है और शरीर कमजोर हो जाता है।

12- बाल रंगने वाले द्रव्यों(हेयरकलर) से आँखों को हानि (अंधापन भी) होती है।

13- दूध(चाय) के साथ नमक (नमकीन पदार्थ) खाने से चर्म रोग हो जाता है।

14- शैम्पू, कंडीशनर और विभिन्न प्रकार के तेलों से बाल पकने, झड़ने और दोमुहें होने लगते हैं।

15- गर्म जल से स्नान से शरीर की प्रतिरोधक शक्ति कम हो जाती है और शरीर कमजोर हो जाता है। गर्म जल सिर पर डालने से आँखें कमजोर हो जाती हैं।

16- टाई बांधने से आँखों और मस्तिश्क हो हानि पहुँचती है।

17- खड़े होकर जल पीने से घुटनों(जोड़ों) में पीड़ा होती है।

18- खड़े होकर मूत्रत्याग करने से रीढ़ की हड्डी को हानि होती है।

19- भोजन पकाने के बाद उसमें नमक डालने से रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) बढ़ता है।

20- जोर लगाकर छींकने से कानों को क्षति पहुँचती है।

21- मुँह से साँस लेने पर आयु कम होती है।

22- पुस्तक पर अधिक झुकने से फेफड़े खराब हो जाते हैं और क्षय(टीबी) होने का डर रहता है।

23- चैत्र माह में नीम के पत्ते खाने से रक्त शुद्ध हो जाता है मलेरिया नहीं होता है।

24- तुलसी के सेवन से मलेरिया नहीं होता है।

25- मूली प्रतिदिन खाने से व्यक्ति अनेक रोगों से मुक्त रहता है।

26- अनार आंव, संग्रहणी, पुरानी खांसी व हृदय रोगों के लिए सर्वश्रेश्ठ है।

27- हृदयरोगी के लिए अर्जुनकी छाल, लौकी का रस, तुलसी, पुदीना, मौसमी, सेंधा नमक, गुड़, चोकरयुक्त आटा, छिलकेयुक्त अनाज औशधियां हैं।

28- भोजन के पश्चात् गुड़ या सौंफ खाने से पाचन अच्छा होता है। अपच नहीं होता है।

30- मुलहठी चूसने से कफ बाहर आता है और आवाज मधुर होती है।

31- जल सदैव ताजा (चापाकल, कुएं आदि का) पीना चाहिये, बोतलबंद (फ्रिज) पानी बासी और अनेक रोगों के कारण होते हैं।

32- नीबू गंदे पानी के रोग (यकृत, टाइफाइड, दस्त, पेट के रोग) तथा हैजा से बचाता है।

33- चोकर खाने से शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। इसलिए सदैव गेहूं मोटा ही पिसवाना चाहिए।

34- फल, मीठा और घी या तेल से बने पदार्थ खाकर तुरन्त जल नहीं पीना चाहिए।

35- भोजन पकने के 48 मिनट के अन्दर खा लेना चाहिए । उसके पश्चात् उसकी पोशकता कम होने लगती है। 12 घण्टे के बाद पशुओं के खाने लायक भी नहीं रहता है।।

36- मिट्टी के बर्तन में भोजन पकाने से पोशकता 100% कांसे के बर्तन में 97% पीतल के बर्तन में 93% अल्युमिनियम के बर्तन और प्रेशर कुकर में 7-13% ही बचते हैं।

37- गेहूँ का आटा 15 दिनों पुराना और चना, ज्वार, बाजरा, मक्का का आटा 7 दिनों से अधिक पुराना नहीं प्रयोग करना चाहिए।

38- मनष्य को मैदे से बनीं वस्तुएं (बिस्कुट, ब्रेड, पीज़ा समोसा आदि)
कभी भी नहीं खाना चाहिए।

39- खाने के लिए सेंधा नमक सर्वश्रेष्ठ होता है उसके बाद काला नमक का स्थान आता है। सफेद नमक जहर के समान होता है।

40- जल जाने पर आलू का रस, हल्दी, शहद, घृतकुमारी में से कुछ भी लगाने पर जलन ठीक हो जाती है और फफोले नहीं पड़ते

41- सरसों, तिल,मूंगफली या नारियल का तेल ही खाना चाहिए। देशी घी ही खाना चाहिए है। रिफाइंड तेल और
वनस्पति घी (डालडा) जहर होता है।

42- पैर के अंगूठे के नाखूनों को सरसों तेल से भिगोने से आँखों की खुजली लाली और जलन ठीक हो जाती है
43- खाने का चूना 70 रोगों को ठीक करता है।

44- चोट, सूजन, दर्द, घाव, फोड़ा होने पर उस पर 5-20 मिनट तक चुम्बक रखने से जल्दी ठीक होता है।
हड्डी टूटने पर चुम्बक का प्रयोग करने से आधे से भी कम समय में ठीक होती है।

45- मीठे में मिश्री, गुड़, शहद, देशी (कच्ची) चीनी का प्रयोग करना चाहिए सफेद चीनी जहर होता है।

46- कुत्ता काटने पर हल्दी लगाना चाहिए।

47-बर्तन मिटटी के ही परयोग करन चाहिए।

48- टूथपेस्ट और ब्रश के स्थान पर दातून और मंजन करना चाहिए दाँत मजबूत रहेंगे ।
(आँखों के रोग में दातून नहीं करना)

49- यदि सम्भव हो तो सूर्यास्त के पश्चात् न तो पढ़े और लिखने का काम तो न ही करें तो अच्छा है ।

50- निरोग रहने के लिए अच्छी नींद और अच्छा(ताजा) भोजन अत्यन्त आवश्यक है।

51- देर रात तक जागने से शरीर की प्रतिरोधक शक्ति कमजोर हो जाती है। भोजन का पाचन भी ठीक से नहीं हो पाता है आँखों के रोग भी होते हैं।

52- प्रातः का भोजन राजकुमार के समान, दोपहर का राजा और देर रात्रि का भिखारी के
समान ।

😊😊😊😊😊😊😊😊😊

हाउस वाइफ का दुःख
हाउस वाइफ ही जाने
आज ससुर तो कल
सास बीमार
ससुर को डाक्टर के
पास ले जाना है
सास को बैद जी को
दिखाना है
मंदिर से लेकर
अस्पताल तक साथ
निभाना है
पति का सिर दुःख रहा
सिर पर बाम लगाना है
बेटा खांस रहा है
शरीर गर्म हो रहा है
उसे हल्दी मिला दूध
पिलाना है
चिडचिडा हो रहा है
इसलिए पास भी
बैठना है
स्कूल जाकर छुट्टी के लिए
कहना है
गैस ख़त्म हो गयी
कब आयेगी पता नहीं
तब तक पड़ोसी से
मांग कर काम चलाना है
काम वाली बाई आज
आयी नहीं
पर खाना तो बनाना है
बर्तनों को साफ़ करना है
मुंबई से नंदोई आये हैं
दो चार दिन उनका
सत्कार करना है
साथ में शहर दर्शन भी
कराना है
कमी रह जायेगी तो
महीनों सुनना पडेगा
छोटी बहन का फ़ोन आया
ससुराल में विवाह है
शौपिंग के लिए
बाज़ार साथ जाना है
दफ्तर से पती का फ़ोन
आया है
रात को अफसर का खाना है
बढ़िया से बढ़िया
इंतजाम करना है
इज्ज़त का झंडा ऊंचा
रखना है
जेठ जी का फ़ोन आया
कल सवेरे की गाडी से आयेंगे
पतिदेव तो दफ्तर जायेंगे
इसलिए स्टेशन से लाना है
आज करवा चौथ का व्रत है
भूखे पेट भजन नहीं होता
हाउस वाइफ को घर तो
चलाना है
खुद का बदन दुखे या पेट
खाना तो बनाना ह
 ै
छोटी छोटी बात का भी
ख्याल रखना है
माँ,बहु,भाभी,पत्नी का
धर्म भी निभाना है
सब को खुश जो रखना है
मन करता थोड़ा अपने
मन का कर ले
इतने में कोई घंटी बजाता है
दरवाज़ा खोला तो सामने
पड़ोसी खडा है
पत्नी की तबियत ठीक नहीं
अस्पताल साथ जाना है
इतना कुछ करती है
फिर भी
ज़िंदगी भर सुनना
पड़ता है
दिन भर करती
क्या हो
तुम्हें कितना आराम है
काम के लिए तुम्हें
दफ्तर नहीं जाना पड़ता
कैसे समझाए किसी को?
निरंतर खटते खटते उम्र
गुजर जाती है
हर दिन दूसरों के लिए
जीती है
फिर भी ज़िन्दगी भर
केवल हाउस वाइफ
कहलाती है

Kaafi Nahi Hai Aaj ke Daur Mein Imaandaar Hona,
Bahut Zaroori Hai Ab Apna Bhi Dukaandaar Hona....

Har Waqt Lafzon Se Kahin Nahi Jaayegi Zindagi Ki Dastaan!!!
Bahut Zaroori Hai Ab Sab ka Samajdaar Hona.....

Kya Khoya,Kya Paaya!! Yeht Sab Taqdeer Ki Baatein Hai Eh Dost!!!
Zaroori Nahi Tera Yuh Sab Ken h nv Beech Sharamsaar Hona....




Har Ek Ko Naa Suuna, Kya Beeti Tere Dil Mein,Jab Tu Tanha Tha!!
Sabse Badi Kamzori Hai Insaan Ke Liye,
Yuh Jazbaaton Ka Shikaar Hona.....

Imtehaan Ki Ghadi Par,Apna Hi Apno Se Door Ho Jaata hai!!!
Dilon Mein Faasle Badhte-Badhte Badh Hi Jaate Hai,
Zaroori Nahi Hamesha Apno Ke Beech Mein Deewar Hona.....

Jo Girte Ko Sambhaal Le,
Wahi Masiha Hai Aaj Ke Daur Mein "Khwaish"Aur Kuch Nahi!!
Uncha Woh Nahi Jo Unchi Baatein kare!!
Sabse Zaroori Hai Unche Vichaar Hona.....

"Khwaish" Tu Akela Hi Sahi Par Tu Kamzor Nahi,
Hausle Buland Rakh!! Insaan Ki Soch Hi Uski Pehchaan Hoti Hai,
Bahut Zaroori Hai Aaj Ke Daur Mein Aur kuch Nahi,
To Apni Soch Ka Hi Damdaar Hona....

एक आदमी को पत्नी के साथ मारपीट करने के जुर्म में अदालत में पेश किया गया.

जज ने पति की जबानी पूरी घटना ध्यान से सुनी और भविष्य में अच्छा व्यवहार करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.

अगले ही दिन आदमी ने पत्नी को फिर मारा और फिर अदालत में पेश किया गया.

जज ने कड़क कर पूछा –
“तुम्हारी दुबारा ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई ?
अदालत को मजाक समझते हो ?”

आदमी ने अपनी सफाई में जज को बताया –
नहीं हुजूर, आप मेरी पूरी बात सुन लीजिए.
कल जब आपने मुझे छोड़ दिया तो अपने- आपको रिफ्रेश करने के लिए मैंने थोड़ी सी शराब पी ली. जब उससे कोई फर्क नहीं पड़ा तो थोड़ी-थोड़ी करके मैं पूरी बोतल
पी गया.
पीने के बाद जब मैं घर पहुंचा तो पत्नी चिल्ला कर बोली –
नालायक , आ गया नाली का पानी पीकर !”

हुजूर, मैंने चुपचाप सुन लिया, और कुछ नहीं कहा.

फिर वह बोली – “नीच, कुछ
काम धंधा भी किया कर या केवल पैसे बर्बाद करने का ही ठेका ले रखा है … !”

हुजूर, मैंने फिर भी कुछ नहीं कहा और सोने के लिए अपने कमरे में जाने लगा.

वह पीछे से फिर चिल्लाई – “अगर उस निकम्मे जज में थोड़ी सी भी अकल होती तो तू आज जेल में
होता … !!!”

बस हुजूर, अदालत की तौहीन मुझसे बर्दाश्त नहीं हुई ….और.....
👊👋👊👋👊👋👊👋👊👋👊👋👊👋👊.!!
😜😝😜😝😜😝😜😂

केस ख़ारिज..
पति बा'इज्ज़त बरी..
☺☺😛😛
🌼🍂🌼🍂🌼🍂🌼🍂

🙏 जब गुरू के शब्द सुनने हो,
तो कान खोल लेना....
🙏 जब गुरू पे विश्वास करना हो,
तो ऑखे बंद कर लेना......
🙏 जब गुरू को अर्पण करना हो,
तो दिल खोल लेना......
🙏 जब गुरू का प्रवचन सुनना हो,
तो मुख बंद कर लेना........
🙏 जब गुरु की सेवा करनी हो,
तो घडी बंद कर लेना ......
🙏 जब गुरु से विनती करनी हो ,
तो झोली खोल लेना......
🍀🌾🍀🌾🍀🌾🍀
गुरु पूर्णिमा 31 जुलाई को, जानिए क्या है महत्व
 गुरु ब्रह्मा गुरुर्विष्णु: गुरुदेव महेश्वर: । गुरु साक्षात्परब्रह्म तस्मैश्री गुरुवे नम: ।। आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरू पूर्णिमा कहते हैं। हिंदू धर्म में इस पूर्णिमा का विशेष महत्व है। धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु के अवतार वेद व्यासजी का जन्म हुआ था। इन्होंने महाभारत आदि कई महान ग्रंथों की रचना की। कौरव, पाण्डव आदि सभी इन्हें गुरु मानते थे इसलिए आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा व व्यास पूर्णिमा कहा जाता है। इस बार गुरु पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा 31 जुलाई को मनाई जायेगी|

आपको बता दें कि गुरू पूर्णिमा वर्षा ऋतु के आरंभ में आती है। इस दिन से चार महीने तक परिव्राजक साधु-संत एक ही स्थान पर रहकर ज्ञान की गंगा बहाते हैं। ये चार महीने मौसम की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ होते हैं। न अधिक गर्मी और न अधिक सर्दी। इसलिए अध्ययन के लिए उपयुक्त माने गए हैं। जैसे सूर्य के ताप से तप्त भूमि को वर्षा से शीतलता एवं फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है, ऐसे ही गुरुचरण में उपस्थित साधकों को ज्ञान, शांति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति मिलती है।

गुरु पूर्णिमा के चंद्रमा की तरह उच्चवल और प्रकाशमान होते हैं उनके तेज के समक्ष तो ईश्वर भी नतमस्तक हुए बिना नहीं रह पाते| गुरू पूर्णिमा का स्वरुप बनकर आषाढ़ रुपी शिष्य के अंधकार को दूर करने का प्रयास करता है| शिष्य अंधेरे रुपी बादलों से घिरा होता है जिसमें पूर्णिमा रूपी गुरू प्रकाश का विस्तार करता है| जिस प्रकार आषाढ़ का मौसम बादलों से घिरा होता है उसमें गुरु अपने ज्ञान रुपी पुंज की चमक से सार्थकता से पूर्ण ज्ञान का का आगमन होता है|

गुरु पूर्णिमा महत्व-

गुरु को ब्रह्मा कहा गया है| क्योंकि गुरु ही अपने शिष्य को नया जन्म देता है| गुरु ही साक्षात महादेव है, क्योकि वह अपने शिष्यों के सभी दोषों को माफ करता है| इसलिए इस दिन प्रातः काल स्नानादि करके शुद्ध वस्त्र धारण कर गुरु के पास जाना चाहिए। उन्हें ऊंचे सुसज्जित आसन पर बैठाकर पुष्पमाला पहनानी चाहिए। इसके बाद वस्त्र, फल, फूल व माला अर्पण कर तथा धन भेंट करना चाहिए। इस प्रकार श्रद्धापूर्वक पूजन करने से गुरु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। गुरु के आशीर्वाद से ही विद्यार्थी को विद्या आती है। उसके हृदय का अज्ञानता का अन्धकार दूर होता है। गुरु का आशीर्वाद ही प्राणी मात्र के लिए कल्याणकारी, ज्ञानवर्धक और मंगल करने वाला होता है। संसार की संपूर्ण विद्याएं गुरु की कृपा से ही प्राप्त होती हैं और गुरु के आशीर्वाद से ही दी हुई विद्या सिद्ध और सफल होती है।

6 Symptoms That Can’t Be Ignored

6 Symptoms That Can’t Be Ignored

Feeling aches and pains is part of being human. Everyone gets them from time to time. A lot of the time, they aren't serious and you can get away with taking a pill or having a rest. However, sometimes you need to listen to your body because the pain is telling you something is wrong. More severe symptoms indicate a more serious problem. Here are 6 pains or symptoms you should never ignore.

1. Weakness in your arms and legs

If you are feeling weak or numb in your arms, legs or even face, this can be a sign of a stroke. A telling sign is if it’s on one side of your body. Other indicators of a stroke are dizziness, unbalance and having trouble walking.

Get help as soon as possible if you suddenly can’t see clearly, have a strong headache, feel confused or have trouble speaking. Call an ambulance. If you’re able to receive a clot-busting drug within 4.5 hours of your first symptom, the risk for long-term disability is considerably lower. A stroke that is caught early is often reversible.

2. Chest pain



There are a number of reasons you might be experiencing chest pain, but it’s best not to try tough it out because it can be a sign of something serious. If you feel heavy or tight in the chest, the pain lasts for more than a few minutes or returns you need to get help.

This could be caused by heart disease or a heart attack, especially if it happens after you’ve been active. You should definitely get professional medical attention if it’s accompanied by sweating, pressure, shortness of breath or nausea.

3. Blood in your urine

Blood in the urine is a sign of several medical issues and shouldn’t be ignored. If blood in the urine is coupled with pain in the back or side, you may have kidney stones. This is when small crystals form in the kidney and move through the tube that carries your urine. A doctor can detect if you have this from an x-ray or ultrasound. Although it is painful, kidney stones will eventually pass through your bladder or a doctor can remove them.

If blood in the urine is accompanied by the increased feeling that you need to urinate, frequent trips to the toilet, or a burning feeling when you pee you may have a severe bladder or kidney infection. You need to see a doctor right away, especially if you have a fever.

Lastly, if you see blood in the urine but don’t have any other symptoms this may be a sign of kidney or bladder cancer and you should still consult your doctor.

4. Pain in the back of your lower leg

This is often the main symptom of a blood clot, known as deep vein thrombosis. This happens when you’ve been sitting still for long periods, after bed rest or a long plane ride. Blood clots also might cause pain and swelling when you walk or stand. Blood clots can break or block blood flow so it’s important to catch it before it causes complications. While it’s normal to feel some tenderness after exercising, if you feel heat or see redness around the swollen or painful areas, it’s time to call your doctor or visit the ER.

5. Suicidal Thoughts

If you are feel hopeless and as if you have no reason to live you need to talk to someone and get help. Be in touch with a mental health professional who can help you through the crisis and keep you safe. You can also call Lifeline, a suicide prevention helpline. This phone service is available worldwide, 24/7. They are free to call and it’s a confidential service designed to make you feel safe sharing your thoughts.

6. Wheezing

If you experience difficulties breathing or you hear a whistle sound when you breathe this is something that needs to be treated immediately. A doctor can determine whether this is asthma, lung disease, a severe allergy or a result of exposure to chemicals, and come up with a treatment plan. If the wheezing is due to asthma, you should consult with an allergist, to find a plan to reduce future flare-ups.

Wheezing can also indicate pneumonia or bronchitis. The other symptoms you might have are coughed up yellow or green mucus, shortness of breath and fever.  

BLOOD DONATION - SOME FACTS

BLOOD DONATION - SOME FACTS

Some Facts on Blood Donation
An adult has about 5 litres of blood in the body.
Typically, about 300 ml (anywhere between 200 and 450 ml) of blood is taken by a blood bank (depending on requirement) from a person.
The blood donated is recouped by the body within 2 to 7 days.
One unit of blood(about 450 ml) helps save 3 lives.
This is because, the blood taken from a donor is separated into its components (Red cells, White cells, Plasma and Platelets), each of which can be transfused into the blood of a recipient, separately.
It takes approximately 10 minutes to remove one unit of blood from the donor . Including the time taken for filling up a form prior to donation, a physical examination (BP and weight) of the donor and the time to relax after donating blood, the whole process can be completed in about 45 minutes to an hour.
The blood removed from the donor is tested for HIV, Hepatitis B and C, Syphilis, Malaria parasite and blood group. In other words, persons affected with diabetes and taking medicines to keep diabetes under control can also donate blood.
Whenever you donate blood, you will be removing excess cholesterol accumulated in the blood, thus reducing the chance of heart attack.
Take some biscuits / cake and coffee / tea / fruit juice, after donating blood and sit (lie down if you feel giddy) for about 5 to 10 minutes.
The donor can resume regular activities after about 30 minutes of donating blood. Avoid the following:
Climbing stairs within 30 minutes
Smoking
Every year, our nation requires about 4 crore units of blood while availability is 40 Lac units (estimates differ - another info states that requirement is 90 Lac units and availability is 40 Lac units; all the same, there is a definite shortage of blood in the country for saving lives)Donating blood is a safe process - a fresh needle is used for each person and there is no fear of contracting any disease. The no 1 reason given by donors to donate blood is "I want to help others". The two major reasons for a person not donating blood is "Never thought about it" and "I don't like needles" Persons from the age of 18 to the age of 60 can donate blood, except when they are affected with HIV +ve, cancer, Hepatitis B or C (within the previous 3 years), seizures, syphilis, and women during their menstruating cycle.

35 Ways to Respect your Parents

35 Ways to Respect your Parents

Click here to join World Malayali Club
(May God give us sense of ability to follow these guidelines...)



1. Put away your phone in their presence
2. Pay attention to what they are saying
3. Accept their opinions
4. Engage in their conversations
5. Look at them with respect
6. Always praise them
7. Share good new with them
8. Avoid sharing bad news with them
9. Speak well of their friends and loved ones to them.
10. Keep in remembrance the good things they did.
11. If they repeat a story, listen like it's the first time they tell it.
12. Don't bring up painful memories from the past
13. Avoid side conversations in their presence.
14. Sit respectfully around them
15. Don't belittle/criticize their opinions and thoughts
16. Avoid cutting them off when they speak
17. Respect their age
18. Avoid hitting/disciplining their grandchildren around them
19. Accept their advice and direction
20. Give them the power of leadership when they are present
21. Avoid raising your voice at them
22. Avoid walking in front or ahead of them
23. Avoid eating before them
24. Avoid glaring at them
25. Fill them with pride even when they don't think they deserve it.
26. Avoid putting your feet up in front of them or sitting with your back to them
27. Don't speak ill of them to the point where others speak ill of them too
28. Keep them in your prayers whenever possible
29. Avoid seeming bored or tired of them in their presence
30. Avoid laughing at their faults/mistakes
31. Do a task before they ask you to
32. Continuously visit them
33. Choose your words carefully when speaking with them
34. Call them by names they like
35. Make them your priority above anything

Parents are treasure in this world.


You are lucky if you have your parents still living, but you willrealize this only after they demise. Please do not forget that you too will become old and expect how you want to be treated by your children then.

8 Nutrients You Need to Absorb Daily

8 Nutrients You Need to Absorb Daily

Wether you're a vegetarian or meat eater, it's important to know to add certain nutritional values to your diet, or you may end up being malnurished! So, to keep your body and mind healthy, check that your daily intake covers them all!

nutrients

Iodine

Iodine is essential for your metabolism, as in converting material into energy, as well as the normal functioning of the thyroid gland. It is usually found in sea fruit and so many vegetarians suffer a lack. Vegetarian sources include cooking salt, table salt and enriched dairy products.

Iron

The body requires iron to make hemoglobin which carries the oxygen in the blood stream. Red meat and poultry are a great source of iron, but if you are looking for vegetarian alternatives, you can get your iron from dried fruit, legumes, seeds, vegetables and whole wheat grains and flax seeds. Take into account that when you take these with coffee, tea or cacao, their absorption rate goes down because these products contains mixtures that block the absorption of iron. This is the reason why vegetarians are advised to consume iron with sources rich in vitamin C, such as oranges, peppers, strawberries and guavas, which markedly improve its absorption.

omega 3 fish

Omega 3

DHA and EPA are two type of the omega 3 fatty acid, and they are important to the development of both the eyes and the brain, as well as keeping your heart healthy and ticking. Omega 3 is mainly found in fatty fish, salmon and tuna, but can also be consumed from vegetarian sources such as flax seeds, walnuts, canola oil, flax oil, soy oil and soy products. Some types of energy bars also have omega 3 in them.

Protein

Every cell in our body contains protein, and we need it in order to fix cell damage, build tissues, grow hair, fingernails and bones. Protein is in almost every food we eat, and so there's a large variety of vegetarian sources: Soy, beans, bran, lentils, chickpeas, seeds, almonds and eggs to name a few.

calcium

Calcium

Calcium, as you probably know, helps build bones and teeth (which are also bones) as well as helping the neurons in your body to transfer messages to the muscles. Fish are an excellent source of calcium, but if you're vegetarians, you can get this essential mineral from dairy products, enriched soy products, nuts, legumes and green vegetables, broccoli, okra and cabbage.

Vitamin B12

Vitamin B12 helps produce red blood cells and DNA, and is required for the neurological functioning of the body. It is found naturally in meat, but is also added to foods soy milk and energy bars, and can also be found in eggs and various cheeses yellow cheese, mozzarella cheese, pate cheese, cottage and eggs.

vitamin D

Vitamin D

Vitamin D helps the body absorb calcium and is important to bone health, as well as serving an important function in the nervous system, the muscle system and the immune system. The body makes vitamin D when the skin is exposed to the sun, but modern living as well as cloudy environments, don't always allow enough exposure. Vegetarian sources for vitamin D include: Milk and enriched soy milk, certain mushrooms, banana and avocado.

Zinc

Zinc is extremely important if you want a functioning immune system and body cells. Although it can be found a-plenty in beef, you can also consume it from soy products, peanuts, hummus, pine nuts, walnuts, almonds, wheat germ, oatmeal and a variety of legumes, if in smaller concentrations.

Six Reasons You Should Drink More Water

Six Reasons You Should Drink More Water

You already know it - Water is a basic need for the survival of human beings. It is also a great healer. Here are six reasons why you should drink a few more glasses!

water benefits



1. Your Ultimate Mood Lifter!

Water works as a natural remedy in many ways. It helps to relieve headache and back pains caused due to dehydration. Water keeps your body rejuvenated and fresh. So, have plenty of God's own drink.

water benefits



2. Water Fights Age Lines

You have tried so many anti-aging creams. Try water! It replenishes skin tissues, moisturizes skin and increases skin elasticity. Water is a must for a younger looking skin.

water benefits



3. A Perfect Headache Reliever

Popping pills may seem the best idea to get relief from that constant headache. But, have you tried drinking water when your head was hurting loud? It works wonders as 90 per cent of headache may be due to dehydration.

water benefits


4. Water Down those Love Handles

If you don't drink sufficient water, metabolism slows down. This means fats can't be processed as quickly as it should be leading to that not-so-wanted bulge. Your body needs eight to 10 glasses of water a day to fight that flab away.

 water benefits


5. End Asthma with Water!

Scarcity of water vapor in the lungs may constrict the airways and cause mucus in the lungs leading to an asthma attack. Doctors suggest that people with asthma must drink at least 10 glasses of water every day, along with a pinch of salt. Inhaling steam from a bowl or kettle can also do the trick.
water benefits

6. Get Better with your Digestive System


Splashing water on your face can give you that glow, but have you ever wondered how you can cleanse your system without religiously reading those diet books? Drinking water helps clean up your digestive system, naturally.

Weird Bodily Sounds and What They Mean



Now and again, at unanticipated moments, our body can make all kinds of weird and abnormal sounds. At best, these make us raise an eyebrow and continue on our day. At worst it can make us very scared. No doubt you know some of these sounds, the joint clicks, the jaw 'knacks'.

All these sounds, and others, just appear out of nowhere. However, these sounds can also be our body's way of signaling us that something is wrong. In order to understand once and for all, we've brought you 10 of the most common unexplained sounds our body makes, and when there is cause to see a doctor.

1.Popping or cracking sounds from the knees and ankles.

bodily noises



These sounds can suddenly appear as we stretch our legs or fold them in a sharp movement in preparation for walking or sitting. There are 3 different reasons for these, and they're usually natural: The tendons may latch on to the joints during movement, the explosion of small 'air' bubbles caught inside the liquid between the joints or a small deviation of the joints from their location.

As we get older, these sounds will appear in high frequency, as our joints and cartilage naturally get worn out. However, as long as these appear without pain, it does not indicate a medical problem. In order to alleviate the reoccurence of this phenomenon, simple strechting exercises can be performed that will 'grease' the knee and ankle joints.

When to see a doctor: If these sounds come with pain, swelling or a sense of the joints 'locking in place', they made indicate the beginning of arthritis, damaged tendons or even a torn meniscus in the knee.



2. Growling and gurgling sounds from the stomach

bodily noises



"My stomach is growling, it must be time to eat" - this will be the first thought jumping into our head when our stomach starts making weird noises. Usually these sounds are caused between meals when the digestive system goes through a series of intense cramps, often loud ones, which are getting rid of the unwanted materials accumulated in the stomach, making room for new food.

That said, these sounds do not always indicate hunger. The noises may point to the digestive system encountering difficulties in dismantling certain foods (such as bran-rich food). In other cases, drinking liquids will cause gurgling sounds as they pass through the digestive system. So unless you feel hungry, don't hurry to the fridge to get rid of these sounds. In addition, if you are on your way to something important and are worried about embarassing gurgling sounds, avoid carbonated drinks and foods that cause gas such as certain vegetables, process carbs and dairy products.

When to see a doctor: In some cases, when these sounds come with a bloating sensation and stomach-aches, and especially if you hear a watery sound when pressing on the stomach, it's advised to check this with a doctor. In rare cases, these sounds may indicate the bowls over-contracting or maybe even blocked (a situation that requires surgery).

3. Buzzing, ringing and humming in the ears

bodily noises



Sometimes, without being ready for it, a high and lasting beep or buzzing will appear in our ears. After a few seconds or minutes it will just disappear. This sound, which may be alarming, is called tinnitus.

The source of the sound isn't related to anything external, but is created within our brain. We hear it when the brain identify electrical signals as sounds. The reason may come from damage to the outer ear (caused at times by spending too long in a very noisy environment), pressure and tension, a lack in sleeping hours and an overdose of caffeine.

That is why a change of lifestyle - using earplugs, reducing our caffeine consumption and a good night's sleep may reduce these phenomena. Usually when the buzzing comes only rarely, it does not indicate any disease or actual damage.

When to see a doctor: If you feel the tinnitus for a long time, at a loud volume and in one ear, this could be a symptom of an infection or more significant damage to the hearing system. If needed, hearing aids or surgery may  help.


4. Cracking or clicking sounds from the shoulder

bodily noises



While we lift, turn or move our arm forward, we may hear a clicking noise from the shoulder. When this sound comes without pain, it shouldn't bother you. It comes as a result of rubbing between the swiveling muscle and the shoulder joint, and it most appears naturally as part of getting older.

That said, repetitive and strained lifting of the arm, such as throwing a ball or taking stuff off shelves, may cause inflammation in the tendon or a rip in the cartilage. The symptoms will still sound the same, only pain will be involved.

When to see a doctor: When the sounds are accompanied by pain, especially if the source of the pain is deep within the shoulder joint, then it is highly advisable to go see an orthopedic expert. There are a host of different inflammations types that can appear in the shoulder joint and the tendons or there could be a rip of the cartilage or muscles. Physiotherapy for the various shoulder muscles may alleviate this pain and noises.
 

5. Clicking or other sounds from the jaw

bodily noises


Between our jaws there lies a disc made from fibers of bone tissue. This disk slides between the jaws and helps them open smoothly. Sometimes, the fibers of the disc may change their shape, especially if they have been stretch too much. In such a case, the disc might get a concave shape that wil cause disruption when we open our mouth. The lower jaw will move on its concave parts, deviate from its natural track and will not sit exactly under the upper jaw. This will cause the click and noises you hear.

Don't worry, if this is rare for you, then you probably don't have a problem, and it may indicate a momentary effort by the jaw.

When to see a Doctor: If, together with these sounds, you are unable to open or close the mouth all the way, or if the sounds are very loud and sharp, you have probably over-extended the disc fibers. These sounds may also happen if you over-lock your jaw at night (usually caused by mental stress). Since the fibers aren't elastic, they cannot go back to their normal place. It is very advisable to see a dentist at this time.



6. Beeping or cracking noise while turning your upper body

bodily noises



When a sharp turning motion occures in the upper body, there may come out a beeping noise. Don't panic, your body isn't falling apart - this is a normal phenomenon that occurs when air leaves the body - or when the air in the lungs or the stomach passes through narrow air passageways. There is no need to change the exercise routine or to stop those exercises after those sounds are heard.

When to see a doctor: If during these turning motions you hear the beeps AND have trouble breathing, you may be suffering from any one of a host of breathing problems. For those with asthma, for instance, these kinds of movements are not recommended.




7. A clicking or cracking from the elbow

bodily noises


As you can tell from the previous items on this list, many of our joints tend to make sounds and noises from their constant rubbing against each other, especially when under stress. So 'mechanical' problems may arise and the elbow's behavior is no different.

However, besides the wearing out of the elbow, which may cause these sounds, there are various disorders and syndromes that may cause an elbow to thicken and become stiff, and so ever increase the noises and sounds.

When to see a doctor: If, while moving your elbow, these sounds come with pain or if there is a feeling that the elbow gets 'locked' in place, it's time to go see a doctor. This could mean an inflammation of cartilage or the elbow's nerves.




8. A loud thundering during sleep

bodily noises



Similar to tinnitus, this is an internal beeping created by the brain and perceived as if by the ears. There is another phenomenon, much scarier, which occures in the brain and is called "exploded head syndrome". This happens during deep sleep, when you suddenly hear a very strong thundering noise, which causes you to wake up in a panic. People have described this phenomenon as a pistol shot, an explosion, a firework going off or even a very loud clapping. This may be scary, but it isn't harmful and we still don't know why it happens.

One theory is, as the body gets ready for sleep, the brainstem is responsible for shutting down the various brain systems, such as the hearing, visual and motor nerves. When something in this process goes wrong, all the systems shut at once, which causes the sudden noise in our head. This phenomenon isn't common, but it happens more to people of ages 50 and up than to younger folks. Many claim this is mainly cause by stress, tension and a lack of sleep hours.




9. Beeping while coughing

bodily noises


When our airways are blocked - whether due to infection, allergy or by a shortness of breath - the air inside them gets compacted, and so when we breath out hard, such as during a cough, this sound is created. In any case, this sound must be checked because in most cases it is abnormal and unnatural. If you suffer this kind of cough for more than 4 weeks (for instance, after a bad cold) and it shows no signs of improving, you may suffer from one of the aforementioned conditions which may cause pnemonia or asthma.


10. Hearing your heartbeat in your ears

bodily noises



If during the day, or close to sleeping time, you've felt the beating or your heart right inside your ears, you may need to cut down on your caffeine intake or go on a relaxing vacation. This phenomenon of hearing your hearbeat in your ears occurs when the heart rythem or blood pressure grow stronger or faster - and these lead to the blood flow being stronger and louder. Drinking alcohol or caffeine,consuming sweets or have an anxious state of mind - may raise the heart beat and blood pressure.

When to see a doctor: If this happens often, it may be a sign that you are suffering from problems in blood flow - one of the risk factors for a heart condition. In other cases it may be a sign for pressure in the spine fluid, which can lead to very serious conditions or even blindness.
Relation is A Bond between persons who may not be equal in Qualification,
Talent, Money or Age.
but equal in their commitment to understand each other.
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
If life on earth is temporary,,,
then
how can your problem be permanent..?...Hold on,
be strong, be patient
& always pray to God
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
Live by your own personal Experiences & Judgments,
Not those Made by Others,
because you may Learn that They are Not same for you

⏰⏰Good Morning⏰⏰
गुरु पूर्णिमा – जो हमारे जीवनको अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले, सच्चे राह बतानेवाले सभी जन(गुरु) को समर्पित,

"गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर,
गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:"

अर्थात-
गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है. गुरु ही साक्षात परब्रह्म है. ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं.

उक्त वाक्य उस गुरु की महिमा का बखान करते हैं जो हमारे जीवन को सही राह पर ले जाते हैं.
गुरु के बिना यह जीवन बहुत अधूरा है. यूं तो हम इस समाज का हिस्सा हैं ही लेकिन हमें इस समाज के लायक बनाता है गुरु.
शिक्षक दिवस के रूप में हम अपने शिक्षक को तो एक दिन देते हैं लेकिन गुरु जो ना सिर्फ शिक्षक होता है बल्कि हमें जीवन के हर मोड़ पर राह दिखाने वाला शख्स होता है उसको समर्पित है आज का दिन गुरु पूर्णिमा.
🌀😄😄🌗
♏️🅾♉️♑️🚹♑️🌀

Thursday, July 30, 2015

चार बातें हमेशा यादरखो
पहली बात:-
हर इंसान इतना बुरा नही होता जितना वो पेन कार्ड और आधार कार्ड मैं दीखता है।
और इतना अच्छा भी नही होता जितना वो फेस बुक और वाटस
एप पर दिखता है।
दूसरी बात:-
हर आदमी इतना बुरा नही होता जितना उसकी बीबी उसको समझती है और इतना अच्छा भी नहीं होता जितना उसकी माँ उसको समझती है।
तीसरी बात:-
हर आदमी अपनी लाइफ पार्टनर के बारे मैं सोचता है कि वो मिस यूनिवर्स दिखे और घर मैं काम शांता बाई की तरह करे।
चौथी बात:-
हर औरत अपने लाइफ पार्टनर के बारे मै सोचती है की वो अम्बानी तरह कमाए और व्यहवहार मनमोहन की तरह करे।
मंगल कामनाओ सहित समर्पित परन्तु कृपया मुस्कुरायें या हंसे नहीं।

एक पिंजरे मे कुछ तोते 🐤 एक तोती को छेड रहे थे...

जबकी दुसरे पिंजरे मे एक तोता पूजा कर रहा था और दूसरा तोता 🐤 नमाज पढ रहा था.....

मालिक ने सोचा "कितने नेक तोते 🐤 है, इनके पिंजरे मे तोती सुरक्षित रहेगी....."

उसने तोती को नेक तोतों के पिंजरे मे डाल दिया.

जब तोती उस पिंजरे मे आ गई, तब पूजा करने वाला तोता 🐤 नमाज पढने वाले तोते से बोला...

"उठो.. खान साहब.. दुआ कूबुल हो गई...

आइटम आ गई....."!! 😛

वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!

कागज अपनी किस्मत से उड़ता है; लेकिन पतंग अपनी काबिलियतसे!
📜📜📜📜📜🔷🔷🔷🔷🔷
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
काबिलियत जरुर साथ देती है!

      दो अक्षर का होता है लक;

   ढाई अक्षर का होता है भाग्य;

    तीन अक्षर का होता है नसीब;

 साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;

पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........

जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है!
पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!
माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;

हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;

यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!

भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;
लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे!

अहंकार में तीन गए;
धन, वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो;
रावन, कौरव और कंस!.
🎭🎭🗿🗿🗿🗿🎭🎭
'इंसान' एक दुकान है, और 'जुबान' उसका ताला;
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;
👅👅👅👅👅
कि दूकान 'सोने' कि है, या 'कोयले
🗿🗿🗿🗿🗿
एक दिन मैं कॉलेज से घर आने के
लिये निकला आसमान में बादल थे...
लग रहा था कि बारिश होने वाली थी...
📚💭📚💭📚💭📚💭📚💭
इसलिए सोचा कि घर जल्दी पहुँच जाऊँ पर रास्ते में
ही बारिश शुरू हो गई और मैं भीग गया...!!!

घर जाते ही बड़ी बहन ने कहा -: "थोड़ी देर रुक
नही सकते थे...??"
.
बड़े भाई ने कहा -: "कहीं साइड में खड़े
हो जाते ...??"
.
पापा ने कहा -: "खड़े कैसे हो जाते..!! जनाब
को बारिश में भीगने का शौक जो है..??"
.
.
.
इतने में मम्मी आई और सिर पर टॉवेल रखते हुऐ
बोली -: "ये बारिश भी ना... थोड़ी देर रुक
जाती तो मेरा बेटा घर आ जाता...!!!"
'माँ' तो 'माँ' होती है...
••••••••••••••••••••••
प्रेरणादायक कहानी ::
---------------------पिज्जा-----🍕🍕🍕🍕🍕🍕🍕🍕----------------
पत्नी ने कहा - आज धोने के लिए ज्यादा कपड़े मत निकालना…

पति- क्यों??

उसने कहा..- अपनी काम वाली बाई दो दिन नहीं
आएगी…

पति- क्यों??

पत्नी- नवरात्रि के लिए अपने नाती से मिलने बेटी के यहाँ जा रही है, बोली थी…

पति- ठीक है, अधिक कपड़े नहीं निकालता…

पत्नी- और हाँ!!! नवरात्रि के लिए पाँच सौ रूपए दे दूँ उसे? त्यौहार का बोनस..

पति- क्यों? अभी दिवाली आ ही रही है, तब दे
देंगे…

पत्नी- अरे नहीं बाबा!! गरीब है बेचारी, बेटी-नाती के यहाँ जा रही है, तो उसे भी अच्छा लगेगा… और इस महँगाई के दौर में उसकी पगार से त्यौहार कैसे मनाएगी बेचारी!!

पति- तुम भी ना… जरूरत से ज्यादा ही भावुक हो जाती हो…

पत्नी- अरे नहीं… चिंता मत करो…
मैं आज का पिज्जा खाने का कार्यक्रम रद्द कर देती हूँ… खामख्वा पाँच सौ रूपए उड़ जाएँगे, बासी पाव के उन आठ टुकड़ों के पीछे…

पति- वा, वा… क्या कहने!!
हमारे मुँह से पिज्जा छीनकर बाई की थाली में??

तीन दिन बाद… पोंछा लगाती हुई कामवाली बाई से...

पति ने पूछा...
पति- क्या बाई?, कैसी रही छुट्टी?

बाई- बहुत बढ़िया हुई साहब… दीदी ने पाँच सौ रूपए दिए थे ना.. त्यौहार का बोनस..

पति- तो जा आई बेटी के यहाँ…मिल ली अपने नाती से…?

बाई- हाँ साब… मजा आया, दो दिन में 500 रूपए खर्च कर दिए…

पति- अच्छा!! मतलब क्या किया 500 रूपए का??

बाई- नाती के लिए 150 रूपए का शर्ट,
40 रूपए की गुड़िया,
बेटी को 50 रूपए के पेढे लिए,
50 रूपए के
पेढे मंदिर में प्रसाद चढ़ाया,
60 रूपए किराए के लग गए..
25 रूपए की चूड़ियाँ बेटी के लिए
और जमाई के लिए 50 रूपए का बेल्ट लिया अच्छा सा…
बचे हुए
75 रूपए नाती को दे दिए कॉपी-पेन्सिल खरीदने के लिए…

झाड़ू-पोंछा करते हुए पूरा हिसाब उसकी ज़बान
पर रटा हुआ था…

पति- 500 रूपए में इतना कुछ???

वह आश्चर्य से मन ही मन विचार करने
लगा...
उसकी आँखों के सामने आठ टुकड़े किया हुआ
बड़ा सा पिज्ज़ा घूमने लगा,
एक-एक टुकड़ा उसके
दिमाग में हथौड़ा मारने लगा…
अपने एक पिज्जा के
खर्च की तुलना वह कामवाली बाई के त्यौहारी खर्च से करने लगा…
पहला टुकड़ा बच्चे की ड्रेस का,
दूसरा टुकड़ा पेढे का,
तीसरा टुकड़ा मंदिर का प्रसाद,
चौथा किराए का,
पाँचवाँ गुड़िया का,
छठवां टुकड़ा चूडियों का,
सातवाँ जमाई के बेल्ट का
और आठवाँ
टुकड़ा बच्चे की कॉपी-पेन्सिल का..
आज तक उसने
हमेशा पिज्जा की एक ही बाजू देखी थी,
कभी पलटाकर नहीं देखा था कि पिज्जा पीछे से कैसा दिखता है…
लेकिन आज कामवाली बाई ने उसे
पिज्जा की दूसरी बाजू दिखा दी थी…

पिज्जा के आठ टुकड़े उसे जीवन का अर्थ समझा गए थे…

“जीवन के लिए खर्च” या “खर्च के लिए
जीवन” का नवीन अर्थ एक झटके में उसे समझ आ गया…।

अच्छा लगे तो शेयर करे। नही तो पढ़ने के लिए धन्यवाद।🍕


Only for those who enjoyed their school life😂😂😂

Top 10 Dialogs of teachers 🙏🙏
👉 If you are not interested then you may leave the class.
👉 This class is worse than a fish market.
👉 Are you here to waste your parents money?
👉 Tell me when you all have finished talking.
👉 Why are u laughing? Come here n tell us we'll also laugh.
👉 Do you think teachers are fools to teach you?
👉 Don't try to act oversmart with me.
👉 Why do u come to school when you don't want to study.
👉 The previous batch was 100 times better than yours.
👉 If you want to talk then u may get out from the class.

And the best one
👉 You yes you... I am talking to you only, don't look back.. 😄😄
.
.
.
I'm sure that the last line would made all of you remember and smile your days at school.
This was our school days.
The best part was that we used to have the most innocent face to show at that point.
....😂
💃बीवी मार्केट से लौटी -

👨 पति-मेरा अंदाजा यह कह रहा है
कि इस पैकेट मे कोई खाने की चीज है.

💃पत्नी- अरे वाह मेरे पति परमेश्वर
आप ने बिलकुल सही अंदाजा लगाया है,
इसमें मेरे नए सैंडल हैं. !!

😉😀😜😬😬😬😬💃💃💃💃💃😀😀😀😀😀👌
: लडको को बड़े बाल रखकर एक्टिवा नहीं चलानी
चाहिए
आज जब 12 किलोमीटर पीछा करने के बाद मुझे पता चला कि वो लडका है तो मानवता से भरोसा ही उठ गया.😰😂

: मुझे ब्रेकअप की बस एक वजह चाहिए थी....
.
.
और वो पगली टिफिन में मेरे लिए मैगी ले आई

: न्यूटन के प्यार के नियम….
सार्वत्रिक (यूनिवर्सल) नियम:-:

प्यार को न तो पैदा किया जा सकता है और न
ही नष्ट किया जा सकता है, इसे केवल कुछ धन
की क्षति के साथ एक गर्ल फ्रेंड से दूसरी गर्लफ्रेंड में
स्थानांतरित किया जा सकता है….!!
😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜
.
*पहला नियम :-:लड़का , लड़की को हमेशा प्यार
करता रहेगा और लड़की भी लडके को प्यार
करना जारी रखेगी तब तक जब तक कि कोई
बाह्य बल (लड़की के बाप एवं भाई द्वारा लडके
की टाँगे तोड़कर ) न लगाया जाये…!
😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜
.
*दूसरा नियम:-:एक दुसरे के प्रेम में डूबे युगल में
लड़की द्वारा लड़के से किये जाने वाले प्रेम
की मात्रा में परिवर्तन, लडके के बेंक बेलेंस
की मात्रा के अनुक्रमानुपाती होता है…!
😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜
.
*तीसरा नियम -लड़की द्वारा प्रेम निवेदन
अस्वीकार किये जाने में प्रयुक्त आरोपित बल,
उसके सेंडल द्वारा प्रयोग किये जाने वाले बल के
समान एवं विपरीत दिशा में होता है…!!
😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜
मार्केट में एकदम नया है जल्दी forward करो ।

: वसुंधरा की कुर्सी जा सकती है।नया मुख्यमंत्री किसे बनाना है?
सोच लेना

।क्योकि मेरा मूड तो बिल्कुल नहीं है ।मेरे भरोसे मत रहना ।

: बादशाह तो हम उसी दीन बन गये
थे.
जिस दिन दोस्तो ने कहा था...
तू आगे रह कर एक
थपड मार दे फिर हम सम्माल लेगें....
😄😄
भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं.... .
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं...
Love my dear friends

: सँता को वोडाफोन मे ओपरेटर की जाँब,मिली!!..

मगर सँता को पहले ही दिन बहुत मार पङी,ओर निकाल दिया गया।..

क्योकि,


पहला काँलरः सर मेरी वोडाफोन की सिम,खराब हो गई।,..
सँताः तो पागल एरयटेल की ले ले!!

: लडको को बड़े बाल रखकर एक्टिवा नहीं चलानी
चाहिए
आज जब 12 किलोमीटर पीछा करने के बाद मुझे पता चला कि वो लडका है तो मानवता से भरोसा ही उठ गया.😰😂

: मुझे ब्रेकअप की बस एक वजह चाहिए थी....
.
.
और वो पगली टिफिन में मेरे लिए मैगी ले आई

: न्यूटन के प्यार के नियम….
सार्वत्रिक (यूनिवर्सल) नियम:-:

प्यार को न तो पैदा किया जा सकता है और न
ही नष्ट किया जा सकता है, इसे केवल कुछ धन
की क्षति के साथ एक गर्ल फ्रेंड से दूसरी गर्लफ्रेंड में
स्थानांतरित किया जा सकता है….!!
😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜
.
*पहला नियम :-:लड़का , लड़की को हमेशा प्यार
करता रहेगा और लड़की भी लडके को प्यार
करना जारी रखेगी तब तक जब तक कि कोई
बाह्य बल (लड़की के बाप एवं भाई द्वारा लडके
की टाँगे तोड़कर ) न लगाया जाये…!
😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜
.
*दूसरा नियम:-:एक दुसरे के प्रेम में डूबे युगल में
लड़की द्वारा लड़के से किये जाने वाले प्रेम
की मात्रा में परिवर्तन, लडके के बेंक बेलेंस
की मात्रा के अनुक्रमानुपाती होता है…!
😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜
.
*तीसरा नियम -लड़की द्वारा प्रेम निवेदन
अस्वीकार किये जाने में प्रयुक्त आरोपित बल,
उसके सेंडल द्वारा प्रयोग किये जाने वाले बल के
समान एवं विपरीत दिशा में होता है…!!
😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜
मार्केट में एकदम नया है जल्दी forward करो ।

: वसुंधरा की कुर्सी जा सकती है।नया मुख्यमंत्री किसे बनाना है?
सोच लेना

।क्योकि मेरा मूड तो बिल्कुल नहीं है ।मेरे भरोसे मत रहना ।

: बादशाह तो हम उसी दीन बन गये
थे.
जिस दिन दोस्तो ने कहा था...
तू आगे रह कर एक
थपड मार दे फिर हम सम्माल लेगें....
😄😄
भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं.... .
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं...
Love my dear friends

: सँता को वोडाफोन मे ओपरेटर की जाँब,मिली!!..

मगर सँता को पहले ही दिन बहुत मार पङी,ओर निकाल दिया गया।..

क्योकि,


पहला काँलरः सर मेरी वोडाफोन की सिम,खराब हो गई।,..
सँताः तो पागल एरयटेल की ले ले!!

माँ मेरी लोरी की पोटली,
गुड़ जैसी!!

मिट्टी पे दूब-सी,
कुहे में धूप-सी,
माँ की जाँ है,
रातों में रोशनी,
ख्वाबों में चाशनी,
माँ तो माँ है,
ममता माँ की, नैया की नोंक-सी,
छलके दिल से, पत्तों में झोंक-सी।

माँ मेरी पूजा की आरती,
घी तुलसी!!

आँखों की नींद-सी,
हिंदी-सी , हिंद-सी,
माँ की जाँ है,
चक्की की कील है,
मांझा है, ढील है,
माँ तो माँ है।
चढती संझा, चुल्हे की धाह है,
उठती सुबह,फूर्त्ति की थाह है।

माँ मेरी भादो की दुपहरी,
सौंधी-सी!

चाँदी के चाँद-सी,
माथे पे माँग-सी,
माँ की जाँ है,
बेटों की जिद्द है,
बेटी की रीढ है,
माँ तो माँ है।
भटका दर-दर, शहरों मे जब कभी,
छत से तकती, माँ की दुआ दिखी।

माँ मेरी भोली सी मालिनी
आँगन की!

अपनों की जीत में,
बरसों की रीत में,
माँ की जाँ है,
प्यारी-सी ओट दे,
थामे है चोट से,
माँ तो माँ है,
चंपई दिन में,छाया-सी साथ है,
मन की मटकी, मैया के हाथ है।

माँ मेरी थोड़ी-सी बावली,
रूत जैसी!

मेरी हीं साँस में,
सुरमई फाँस में,
माँ की जाँ है,
रिश्तों की डोर है,
हल्की-सी भोर है,
माँ तो माँ है,
रब की रब है, काबा है,धाम है,
झुकता रब भी, माँ ऎसा नाम है।


Wednesday, July 29, 2015

🙏गुड़ खाने से 18 फायदे :🙏

1>गुड़ खाने से नहीं होती गैस की दिक्कत

2>खाना खाने के बाद अक्सर मीठा खाने का मन करता हैं। इसके लिए सबसे बेहतर है कि आप गुड़ खाएं। गुड़ का सेवन करने से आप हेल्दी रह सकते हैंl

3> पाचन क्रिया को सही रखना

4> गुड़ शरीर का रक्त साफ करता है और मेटाबॉल्जिम ठीक करता है। रोज एक गिलास पानी या दूध के साथ गुड़ का सेवन पेट को ठंडक देता है।

 इससे गैस की दिक्कत नहीं होती। जिन लोगों को गैस की परेशानी है, वो रोज़ लंच या डिनर के बाद थोड़ा गुड़ ज़रूर खाएंl

5> गुड़ आयरन का मुख्य स्रोत है। इसलिए यह एनीमिया के मरीज़ों के लिए बहुत फायदेमंद है।

 खासतौर पर महिलाओं के लिए इसका सेवन बहुत अधिक ज़रूर हैl

6> त्वचा के लिए -- गुड़ ब्लड से खराब टॉक्सिन दूर करता है, जिससे त्वचा दमकती है और मुहांसे की समस्या नहीं होती है।

7> गुड़ की तासीर गर्म है, इसलिए इसका सेवन जुकाम और कफ से आराम दिलाता है। जुकाम के दौरान अगर आप कच्चा गुड़ नहीं खाना चाहते हैं तो चाय या लड्डू में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

8> एनर्जी के लिए -- बुहत ज़्यादा थकान और कमजोरी महसूस करने पर गुड़ का सेवन करने से आपका एनर्जी लेवल बढ़ जाता है। गुड़ जल्दी पच जाता है, इससे शुगर का स्तर भी नहीं बढ़ता। दिनभर काम करने के बाद जब भी आपको थकान हो, तुरंत गुड़ खाएं।

9> गुड़ शरीर के टेंपरेचर को नियंत्रित रखता है। इसमें एंटी एलर्जिक तत्व हैं, इसलिए दमा के मरीज़ों के लिए इसका सेवन काफी फायदेमंद होता है।

10> जोड़ों के दर्द में आराम -- रोज़ गुड़ के एक टुकड़े के साथ अदरक का सेवन करें, इससे जोड़ों के दर्द की दिक्कत नहीं होगी।

11> गुड़ के साथ पके चावल खाने से बैठा हुआ गला व आवाज खुल जाती है।

12> गुड़ और काले तिल के लड्डू खाने से सर्दी में अस्थमा की परेशानी नहीं होती है।

13> जुकाम जम गया हो, तो गुड़ पिघलाकर उसकी पपड़ी बनाकर खिलाएं।

14> गुड़ और घी मिलाकर खाने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।

15> भोजन के बाद गुड़ खा लेने से पेट में गैस नहीं बनती ।

16> पांच ग्राम सौंठ दस ग्राम गुड़ के साथ लेने से पीलिया रोग में लाभ होता है।

17> गुड़ का हलवा खाने से स्मरण शक्ति बढती है।

18> पांच ग्राम गुड़ को इतने ही सरसों के तेल में मिलाकर खाने से श्वास रोग से छुटकारा मिलता है।

🍀 अच्छी बातें , अच्छे लोगों, अपने मित्र , रिश्तेदार और ग्रुप मे अवश्य शेयर करे l
The phone bill was exceptionally high. Man called a family meeting to discuss.

Dad: This is unacceptable. I don't use home phone, I use my work phone.

Mum: Me too. I hardly use home phone. I use my companies phone

Son: I use my office mobile, I never use the home phone.

All of them shocked and together looked at the maid who's patiently listening to them.

Maid: "What? So we all use our work phones. What's the Big deal??
😂😆😂😂


🌍विश्व कासामान्य ज्ञान🌍

🌍 विश्व में भारत के अलावा 15 अगस्त को ही स्वतन्त्रता दिवस और किस देश में मनाया जाता है?
👍:- कोरिया में

🌍 विश्व का ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ?
👍:- नेपाल

🌍 विश्व का सबसे पुराना समाचार पत्र कौन सा है?
👍:- स्वीडन आफिशियल जनरल (1645 में प्रकाशित)

🌍 विश्व में कुल कितने देश हैं?
👍:- 353

🌍 विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहाँ के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता?
👍:- ग्रेट ब्रिटेन

🌍 विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?
👍:- अलमल्विया (इराक)

🌍 विश्व का किस देश में कोई भी मंदिर-मस्जिद नहीं है?
👍:- सउदी अरब

🌍 विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
👍:- प्रशांत महासागर

🌍 विश्व में सबसे बड़ी झील कौन सी है?
👍:- केस्पो यनसी (रूस में)

🌍 विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
👍:- एशिया

🌍 विश्व की सबसे बड़ी दीवार कौन सी है?
👍:- ग्रेट वाल ऑफ़ चायना (चीन की दीवार)

🌍 विश्व में सबसे कठोर कानून वाला देश कौन सा है?
👍:- सउदी अरब

🌍 विश्व के किस देश में सफेद हाथी पाये जाते हैं?
👍:- थाईलैंड

🌍 विश्व में सबसे अधिक वेतन किसे मिलता है?
👍:- अमेरिका के राष्टपति को

🌍 विश्व में किस देश के राष्टपति का कार्यकाल एक साल का होता है?
👍:- स्विट्जरलैंड

🌍 विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
👍:- नील नदी(6648 कि.मी.)

🌍 विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
👍:- सहारा (84,00,000 वर्ग कि.मी., अफ्रीका में)

🌍 विश्व की सबसे मँहगी वस्तु कौन सी है?
👍:- यूरेनियम

🌍 विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
👍:- संस्कृत

🌍 शाखाओं की संख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
👍:- भारतीय स्टेट बैंक

🌍 विश्व का ऐसा कौन सा देश है जिसने कभी किसी युद्ध में भाग नहीं लिया?
👍:- स्विट्जरलैंड

🌍 विश्व का का कौन सा ऐसा देश है जिसके एक भाग में शाम और एक भाग में दिन होता है?
👍:- रूस

🌍 विश्व का सबसे बड़ा एअरपोर्ट कौन सा है?
👍:- टेक्सास का फोर्थ बर्थ (अमेरिका में)

🌍 विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन सा है?
👍:- टोकियो

🌍 विश्व की लम्बी नहर कौन सी है?
👍:- स्वेज नहर (168 कि.मी. मिस्र में)

🌍 विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन सा है?
👍 :- महाभारत.
 आप सबसे निवेदन है की
चुटकले भेजने की बजाय यह
सन्देश सबको भेजे ताकि सब लोग
देख सके ।

Forwarded msg
कुछ रोचक जानकारी क्या आपको पता है ?

1. 📚 चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है, दर्द तुरंत कम हो जाता है...
2. 📚 जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती है...
3.📚 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात समझ नही आती...
4.📚 बतक अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैंजबकि उनका आधा दिमाग जगा रहता....
5.📚 कोई भी अपने आप को सांस रोककर नही मार सकता...
6.📚 स्टडी के अनुसार : होशियार लोग ज्यादा तर अपने आप से बातें करते हैं...
7.📚 सुबह एक कप चाय की बजाए एक गिलास ठंडा पानी आपकी नींद जल्दी खोल देता है...
8.📚 जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात को बहुत कम बार जागते हैं या बिल्कुल नही जागते...
9.📚 फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई कालेज डिगरी नही है...
10.📚 आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने आप नही बना सकता आप जो भी चेहरे सपनों में देखते हैं वो जिदंगी में कभी ना कभी आपके द्वारा देखे जा चुके होते हैं...
11.📚 अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद एहसास हो जाता है चाहे आप नींद में ही क्यों ना हो...
12.📚 दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है.....
13.📚 85% लोग सोने से पहले वो सब सोचते हैं जो वो अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं...
14.📚 खुश रहने वालों की बजाए परेशान रहने वाले लोग ज्यादा पैसे खर्च करते हैं...
15.📚 माँ अपने बच्चे के भार का तकरीबन सही अदांजा लगा सकती है जबकि बाप उसकी लम्बाई का...
16.📚 पढना और सपने लेना हमारे दिमाग के अलग-अलग भागों की क्रिया है इसी लिए हम सपने में पढ नही पाते...
17.📚 अगर एक चींटी का आकार एक आदमी के बराबर हो तो वो कार से दुगुनी तेजी से दौडेगी...
18.📚 आप सोचना बंद नही कर सकते.....
19.📚 चींटीयाँ कभी नही सोती...
20.📚 हाथी ही एक एसा जानवर है जो कूद नही सकता...
21.📚 जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मासपेशी है...
22.📚 नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पाँव पहलेरखा था उस समय उसका दिल 1 मिनट में 156 बार धडक रहा था...
23.📚 पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल के कारण पर्वतों का 15,000मीटर से ऊँचा होना संभव नही है...
23.📚 शहद हजारों सालों तक खराब नही होता..
24.📚 समुंद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है...
25.📚 कुछ कीडे भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते है....
26.📚 छींकते वक्त दिल की धडकन 1 मिली सेकेंड के लिए रूक जाती है...
27.📚 लगातार 11 दिन से अधिक जागना असंभव है...
28.📚 हमारे शरीर में इतना लोहा होता है कि उससे 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है.....
29.📚 बिल गेट्स 1 सेकेंड में करीब 12,000 रूपए कमाते हैं...
30.📚 आप को कभी भी ये याद नही रहेगा कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था...
31.📚 हर सेकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है...
32.📚 कंगारू उल्टा नही चल सकते...
33.📚 इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन से आती है...
34.📚 एक गिलहरी की उमर,, 9 साल होती है...
35.📚 हमारे हर रोज 200 बाल झडते हैं...
36.📚 हमारा बांया पांव हमारे दांये पांव से बडा होता हैं...
37.📚 गिलहरी का एक दांत हमेशा बढता रहता है....
38.📚 दुनिया के 100 सबसे अमीर आदमी एक साल में इतना कमा लेते हैं जिससे दुनिया
की गरीबी 4 बार खत्म की जा सकती है...
39.📚 एक शुतुरमुर्ग की आँखे उसके दिमाग से बडी होती है...
40.📚 चमगादड गुफा से निकलकर हमेशा बांई तरफ मुडती है...
41.📚 ऊँट के दूध की दही नही बन सकता...
42.📚 एक काॅकरोच सिर कटने के बाद भी कई दिन तक जिवित रह सकता है...
43.📚 कोका कोला का असली रंग हरा था...
44.📚 लाइटर का अविष्कार माचिस से पहले हुआ था...
45.📚 रूपए कागज से नहीं बल्कि कपास से बनते है...
46.📚 स्त्रियों की कमीज के बटन बाईं तरफ जबकि पुरूषों की कमीजके बटन दाईं तरफ होते हैं...
47.📚 मनुष्य के दिमाग में 80% पानी होता है.
48.📚 मनुष्य का खून 21 दिन तक स्टोर किया जा सकता है...
49.📚 फिंगर प्रिंट की तरह मनुष्य की जीभ के निशान भी अलग-अलग होते हैं...

कैसी लगी जानकारी

कलयुग के सुविचार
😝😛😛😛😛😛😛😛

"काम ऐसे करो कि लोग आपको
.
.
किसी दूसरे काम के लिए
बोलें ही नहीं"
😂😂😜😝😃😃😃

आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है जिसके पंडाल में गर्म पोहा-जलेबी और अदरक वाली चाय मिले। वरना ज्ञान तो अब वॉट्सएप पर भी बंटता है।
😃😃😃

जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी, कारोबार और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो, वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है!
😃😃😃

आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है, जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें!
😃😃😄

“दुनिया में हर चीज मिल जाती है..
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती”

😃😃😃

आप कितने ही अच्छे काम कर लें, लेकिन लोग
उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर मरा हो ।
😃😃😃

आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं।
इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है और
बेटी क्या अपलोड कर रही है।
😃😃😃

जंगल में चरने गया बैल, दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा पुरुष और ब्यूटी पार्लर में गयी महिला..
जल्दी वापस नहीं आते ।।
😃😃😃

जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं तो वह चीज
.
.

.
उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है


😳 Branch Manager is a Person who thinks nine women can deliver a baby in One month.

😳 Admin manager is a Person who thinks it will take 18 months to deliver a Baby.

😳Regional Manager is one who thinks single woman can deliver nine babies in one month.

😳Product Development Manager is a person who thinks he can deliver a baby even if no man and woman are available.

😳Marketing Team thinks they don't need a man or woman; they'll produce a child with zero resources.

😳Compliance Team thinks they don't care whether the child is delivered, they'll just document 9 months.

😳Sales Quality is the person who is never happy with a delivered baby.

😳Operations & Underwriting is a team who always tells that this is not the Right baby.

😳HR Manager is a person who thinks that... a Donkey can deliver a Human Baby - if given 9 Months.

😳Client is the one who doesn't know why he wants a baby….!!!!!


😄😃😊😜😝😛


कागज़ पे हमने ज़िन्दगी लिख दी,
अशकों से सींच कर खुशी लिख दी,
दर्द जब हमने उबारा लफज़ो पे,
लोगो ने कहा वाह क्या गज़ल लिख द ी!!

**************************************************************
उलफत का अकसर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही दूर होता है.
दिल टुट कर बिखरते हैं इस कदर,
जैसे कोई काँच का खिलोना चूर चूर होता है !!

**************************************************************
नज़र ने नज़र से मुलाक़ात कर ली,
रहे दोनों खामोश पर बात करली,
मोहब्बत की फिजा को जब खुश पाया,
इन आंखों ने रो रो के बरसात कर ली !!

**************************************************************
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है

**************************************************************
ढलती शाम का खुला एहसास है ,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है ,
तू नहीं है यहाँ मालूम है मुझे ...
पर दिल ये कहता है तू यहीं मेरे पास है

**************************************************************
मुस्कान तेरे होठों से कही जाए न,
आंसू तेरी पलकों पे कही आए न,
पूरा हो तेरा हर खवाब,
और जो पूरा न हो वो खवाब कभी आए न !!


👌👌👌 शानदार बात👌👌👌

बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम सामने वाले को बदल डालो..||

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
                   
‬: 'कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...
महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!!

Being Human when it rains - 10 Simple Things you can do to help everyone stay afloat.

1. Give your maid a day off. Or if she has literally swum her way to work, make sure she has breakfast and a hot cup of tea before she starts the day.

2. Don't race your car over puddles of water on the road. You are drenching a pedestrian or a biker.

3. If your pav vala comes knocking on the door in the evening, buy something even if you don't need it. You don't know what all he has survived to get to your door.

4. Ditto for the dhobi. Think twice before sending him back empty handed.

5. Carry small food packets with you. Biscuits, bread, small eats. Give generously to those who are sweeping the streets, like it is any another day.

6. If you have decided to stay indoors and order food home, tip the delivery boys an extra something. Someone takes the showers so that you can stay warm.

7. Don't ask your rickshaw driver to race even if you are in a hurry to get somewhere. It's unsafe and unfair to him and his source of living.

8. Buy peanuts from the boys who are running from car to car in the traffic signal braving the pelting rains. It costs you....errr... "peanuts"

9. Send the peon home before you leave from work. He will have a longer commute than you.

10. Ask people around you if they need help. However random it may sound. You don't know who's home is flooded, who has been without electricity, and who struggles with commute.

This is Being Human ....😊 Happy monsoons
 🌹 गुरू ज्ञान 🌹
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

👉साले की बुराई,
👉शक्की को दवाई,
👉प्रेमी कोे दोस्त से मिलाना,
👉पत्नी को असली इन्कम बताना,
👉नवजात कुत्ते के बच्चे को सहलाना,
👉पहलवान की बहन से इश्क लड़ाना,
     🙏कभी नहीं, कभी नहीं !!🙏

👉नाई से उधारी में दाढ़ी
👉या फिर सेकंड हैण्ड गाड़ी,
👉नॉन वेज होटल में वेजिटेरियन खाना,
👉बिना पानी देखे टॉयलेट में जाना,
   🙏कभी नहीं, कभी नहीं !!🙏

👉दो नंबर की कमाई रिश्तेदार के नाम रखना,
👉सुंदर जवान नौकरानी को काम पर रखना,
👉पत्नी से सुंदर पड़ोसन को बताना,
👉और पुलिस वाले को मकान में किराये पर रखना,
    🙏कभी नहीं, कभी नहीं !!🙏

👉बिना हाथ दिए गाड़ी मोड़ना,
👉सफ़र में सहयात्री के भरोसे अटैची छोड़ना,
👉चिपकू मेहमान को बढ़िया खाना खिलाना
👉टीचर के बच्चे को ट्यूशन पढ़ाना,
    🙏कभी नहीं, कभी नहीं !!🙏

👉चोरी के डर से पड़ोसी को सुलाना,
👉कम उम्र की महिला को आंटी बुलाना,
👉लंगर की पंक्ति में आखिर में बैठना,
👉और पत्नी से उसके मायके में ऐंठना,
   🙏कभी नहीं, कभी नहीं !!🙏


Monday, July 27, 2015

बहुत समय पहले की बात है वृन्दावन में
श्रीबांके
बिहारी जी के मंदिर में रोज
पुजारी जी बड़े भाव से सेवा
करते थे। वे रोज बिहारी जी की
आरती करते , भोग
लगाते और उन्हें शयन कराते और रोज चार लड्डू
भगवान के बिस्तर के पास रख देते थे। उनका यह भाव
था कि बिहारी जी को यदि रात में भूख
लगेगी तो वे उठ
कर खा लेंगे। और जब वे सुबह मंदिर के पट खोलते थे
तो भगवान के बिस्तर पर प्रसाद बिखरा मिलता था।
इसी भाव से वे रोज ऐसा करते थे।
एक दिन बिहारी जी को शयन कराने के बाद
वे चार
लड्डू रखना भूल गए। उन्होंने पट बंद किए और चले
गए। रात में करीब एक-दो बजे , जिस दुकान से वे
बूंदी
के लड्डू आते थे , उन बाबा की दुकान
खुली थी। वे घर
जाने ही वाले थे तभी एक छोटा सा बालक
आया और
बोला बाबा मुझे बूंदी के लड्डू चाहिए।
बाबा ने कहा - लाला लड्डू तो सारे ख़त्म हो गए। अब
तो मैं दुकान बंद करने जा रहा हूँ। वह बोला आप अंदर
जाकर देखो आपके पास चार लड्डू रखे हैं। उसके हठ
करने पर बाबा ने अंदर जाकर देखा तो उन्हें चार लड्डू
मिल गए क्यों कि वे आज मंदिर नहीं गए थे। बाबा ने
कहा - पैसे दो।
बालक ने कहा - मेरे पास पैसे तो नहीं हैं और तुरंत
अपने हाथ से सोने का कंगन उतारा और बाबा को देने
लगे। तो बाबा ने कहा - लाला पैसे नहीं हैं तो रहने दो
,
कल अपने बाबा से कह देना , मैं उनसे ले लूँगा। पर वह
बालक नहीं माना और कंगन दुकान में फैंक कर भाग
गया। सुबह जब पुजारी जी ने पट खोला तो
उन्होंने देखा
कि बिहारी जी के हाथ में कंगन
नहीं है। यदि चोर भी
चुराता तो केवल कंगन ही क्यों चुराता। थोड़ी
देर बाद
ये बात सारे मंदिर में फ़ैल गई।
जब उस दुकान वाले को पता चला तो उसे रात की बात
याद आई। उसने अपनी दुकान में कंगन ढूंढा और
पुजारी
जी को दिखाया और सारी बात सुनाई। तब
पुजारी जी
को याद आया कि रात में , मैं लड्डू रखना ही भूल गया
था। इसलिए बिहारी जी स्वयं लड्डू लेने
गए थे।
🌿यदि भक्ति में भक्त कोई सेवा भूल भी जाता है तो
भगवान अपनी तरफ से पूरा कर लेते हैं।
शुभ-दिवस
राधे-राधे.
मांगी थी इक कली उतार कर
हार दे दिया
चाही थी एक धुन अपना सितार दे दिया
झोली बहुत ही छोटी
थी मेरी "कृष्णा"
तुमने तो कन्हैया हंस कर सारा संसार दे दिया
"""""""जय जय श्री राधे कृष्णा"""""
बहुत समय पहले की बात है वृन्दावन में
श्रीबांके
बिहारी जी के मंदिर में रोज
पुजारी जी बड़े भाव से सेवा
करते थे। वे रोज बिहारी जी की
आरती करते , भोग
लगाते और उन्हें शयन कराते और रोज चार लड्डू
भगवान के बिस्तर के पास रख देते थे। उनका यह भाव
था कि बिहारी जी को यदि रात में भूख
लगेगी तो वे उठ
कर खा लेंगे। और जब वे सुबह मंदिर के पट खोलते थे
तो भगवान के बिस्तर पर प्रसाद बिखरा मिलता था।
इसी भाव से वे रोज ऐसा करते थे।
एक दिन बिहारी जी को शयन कराने के बाद
वे चार
लड्डू रखना भूल गए। उन्होंने पट बंद किए और चले
गए। रात में करीब एक-दो बजे , जिस दुकान से वे
बूंदी
के लड्डू आते थे , उन बाबा की दुकान
खुली थी। वे घर
जाने ही वाले थे तभी एक छोटा सा बालक
आया और
बोला बाबा मुझे बूंदी के लड्डू चाहिए।
बाबा ने कहा - लाला लड्डू तो सारे ख़त्म हो गए। अब
तो मैं दुकान बंद करने जा रहा हूँ। वह बोला आप अंदर
जाकर देखो आपके पास चार लड्डू रखे हैं। उसके हठ
करने पर बाबा ने अंदर जाकर देखा तो उन्हें चार लड्डू
मिल गए क्यों कि वे आज मंदिर नहीं गए थे। बाबा ने
कहा - पैसे दो।
बालक ने कहा - मेरे पास पैसे तो नहीं हैं और तुरंत
अपने हाथ से सोने का कंगन उतारा और बाबा को देने
लगे। तो बाबा ने कहा - लाला पैसे नहीं हैं तो रहने दो
,
कल अपने बाबा से कह देना , मैं उनसे ले लूँगा। पर वह
बालक नहीं माना और कंगन दुकान में फैंक कर भाग
गया। सुबह जब पुजारी जी ने पट खोला तो
उन्होंने देखा
कि बिहारी जी के हाथ में कंगन
नहीं है। यदि चोर भी
चुराता तो केवल कंगन ही क्यों चुराता। थोड़ी
देर बाद
ये बात सारे मंदिर में फ़ैल गई।
जब उस दुकान वाले को पता चला तो उसे रात की बात
याद आई। उसने अपनी दुकान में कंगन ढूंढा और
पुजारी
जी को दिखाया और सारी बात सुनाई। तब
पुजारी जी
को याद आया कि रात में , मैं लड्डू रखना ही भूल गया
था। इसलिए बिहारी जी स्वयं लड्डू लेने
गए थे।
🌿यदि भक्ति में भक्त कोई सेवा भूल भी जाता है तो
भगवान अपनी तरफ से पूरा कर लेते हैं।
शुभ-दिवस
राधे-राधे.
मांगी थी इक कली उतार कर
हार दे दिया
चाही थी एक धुन अपना सितार दे दिया
झोली बहुत ही छोटी
थी मेरी "कृष्णा"
तुमने तो कन्हैया हंस कर सारा संसार दे दिया
"""""""जय जय श्री राधे कृष्णा"""""
Koi anjaan jab apna ban jaata hai,
Na jaane kyun woh bahot yaad aata hai,
Laakh bhulaana chaaho us chehre ko magar,
Chehra uska har cheez mein nazar aata hai...




 Momb ki tarah pighalti hai zindagi,
Gamon ki aag me jalti hai zindagi,
Thokar lage toh gam na karna,
Thokar lag kar hee sambhalti hai zindagi!





आंसुओं को बहुत समझाया तनहाई मे आया करो,
 महिफ़ल मे आकर मेरा मजाक ना बनाया करो!

 आँसूं बोले,
इतने लोग के बीच भी आपको तनहा पाता हू,
बस इसलिए साथ निभाने चले आता हू ।


There is no wine if grapes are not pressed.

No perfume if flowers are not crushed.

So, don't be afraid if there are pressures in ur life.......          
It will bring the best out of you...


Mumbai Taught Me:
@ Either you are a millionaire or a ragpicker you must love Vadapav

@ Mumbai Taught Me nothing is more important in your life than Money.! Whether you’re alive or dead.!

@ Mumbai Taught Me It makes a lot of difference to catch a 8.55am local than to catch 9.05am local

@ Mumbai Taught Me How to behave, how to tackle problems, how to make friends in just 10mins, how to behave at Global Stage.

@ Mumbai Taught Me distance is measured in time and not KM

@ Mumbai Taught Me There will always be someone to share the first drop of Monsoon or a pipping hot bhutta with at Marine Drive

@ Mumbai Taught Me that if you can survive this city you can survive the world


@ Mumbai Taught Me that there is a vast difference between people traveling in Western, Central and Harbour line

@ Mumbai Taught Me that you can own half of Pune or Bangalore, or buy a 2 BHK in Juhu for the same price.

@ Mumbai Taught Me there is something called 0.5 BHK, and you may not afford it.

@ Mumbai Taught Me how to talk to strangers without feeling awkward

@ Mumbai Taught Me that problems can’t be solved easily but can be kept away for a while by contemplatively sitting near sea

@ Mumbai Taught Me we can have bus friend, train friend, office friend, mohalla friend not only just school or college friend

@ Mumbai Taught Me to fight n never give up in life


एक दिन यमराज एक लड़के के पास आये और बोले -

"लड़के, आज तुम्हारा आखरी दिन है!"

लड़का : "लेकिन मैं अभी तैयार नही हुँ ".

यमराज : "ठिक है लेकिन सूची मे तुम्हारा नाम पहला है".

लड़का : "ठिक है , फिर क्युं ना हम जाने से पहले साथ मे बैठ कर चाय पी ले ?

यमराज : "सहि है".

लड़के ने चाय मे नीद की गोली मिला कर यमराज को दे दी.

यमराज ने चाय खत्म की और गहरी नींद मे सो गया.

लड़के ने सूची मे से उसका नाम शुरुआत से हटा कर अंत मे लिख दिया.

जब यमराज को होश आया तो वह लड़के से बोले -"क्युंकी तुमने मेरा बहुत ख्याल रखा इसलिये मे अब सूची अंत से चालू करूँगा"..!

सीख :

"किस्मत का लिखा कोई नही मिटा सकता"
अर्ताथ - जो तुम्हारी किस्मत मे है वह कोई नही बदल सकता चाहे तुम कितनी भी कोशिश कर लो .

इसलिये भगवत गीता मे श्री कृष्ण ने कहा है -

"तू करता वही है जो तू चाहता है,

पर होता वही है जो मैं चाहता हुँ

तू कर वह जो मैं चाहता हुँ
फिर होगा वही जो तू चाहता हैं"

यह एक अर्थपूर्ण है !

एक सेठ जी थे -
जिनके पास काफी दौलत थी.
सेठ जी ने अपनी बेटी की शादी एक बड़े घर में की थी.
परन्तु बेटी के भाग्य में सुख न होने के कारण उसका पति जुआरी, शराबी निकल गया.
जिससे सब धन समाप्त हो गया.

बेटी की यह हालत देखकर सेठानी जी रोज सेठ जी से कहती कि आप दुनिया की मदद करते हो,
मगर अपनी बेटी परेशानी में होते हुए उसकी मदद क्यों नहीं करते हो?

सेठ जी कहते कि
"जब उनका भाग्य उदय होगा तो अपने आप सब मदद करने को तैयार हो जायेंगे..."

एक दिन सेठ जी घर से बाहर गये थे कि, तभी उनका दामाद घर आ गया.
सास ने दामाद का आदर-सत्कार किया और बेटी की मदद करने का विचार उसके मन में आया कि क्यों न मोतीचूर के लड्डूओं में अर्शफिया रख दी जाये...

यह सोचकर सास ने लड्डूओ के बीच में अर्शफिया दबा कर रख दी और दामाद को टीका लगा कर विदा करते समय पांच किलों शुद्ध देशी घी के लड्डू, जिनमे अर्शफिया थी, दिये...

दामाद लड्डू लेकर घर से चला,
दामाद ने सोचा कि इतना वजन कौन लेकर जाये क्यों न यहीं मिठाई की दुकान पर बेच दिये जायें और दामाद ने वह लड्डुयों का पैकेट मिठाई वाले को बेच दिया और पैसे जेब में डालकर चला गया.

उधर सेठ जी बाहर से आये तो उन्होंने सोचा घर के लिये मिठाई की दुकान से मोतीचूर के लड्डू लेता चलू और सेठ जी ने दुकानदार से लड्डू मांगे...मिठाई वाले ने वही लड्डू का पैकेट सेठ जी को वापिस बेच दिया.

सेठ जी लड्डू लेकर घर आये.. सेठानी ने जब लड्डूओ का वही पैकेट देखा तो सेठानी ने लड्डू फोडकर देखे, अर्शफिया देख कर अपना माथा पीट लिया.
सेठानी ने सेठ जी को दामाद के आने से लेकर जाने तक और लड्डुओं में अर्शफिया छिपाने की बात कह डाली...

सेठ जी बोले कि भाग्यवान मैंनें पहले ही समझाया था कि अभी उनका भाग्य नहीं जागा...
देखा मोहरें ना तो दामाद के भाग्य में थी और न ही मिठाई वाले के भाग्य में... 

Sunday, July 26, 2015

एक स्कूल के क्लास रूम में -
शिक्षक : होम वर्क क्यों नहीं किया ..?
विद्यार्थी : सर, लाइट नहीं थी …
.
.
शिक्षक : तो मोमबत्ती जला लेते ..
विद्यार्थी : सर, माचिस नहीं थी ….
.
.
.
शिक्षक : माचिस क्यों नहीं थी ?
विद्यार्थी : पूजा घर में रखी हुई थी …
.
.
.
.
शिक्षक : तो वहां से ले आते …
विद्यार्थी : नहाया हुआ नहीं था …
.
.
.
शिक्षक : नहाया हुआ क्यों नहीं था ..?
विद्यार्थी : पानी नहीं था सर …
.
.
.
.
शिक्षक : पानी क्यों नहीं था ..?
विद्यार्थी : सर मोटर नहीं चल रहा था …
.
.
.
.
शिक्षक : अरे कमबख्त मोटर क्यों नहीं चल रहा था ..??
विद्यार्थी : सर बताया तो …लाइट नहीं थी

आज कक्षा में किसी ने
बच्चों से पूछा "दहेज किसे
कहते हैं?"
अद्वितीय जवाब सुनने को मिला..
"जब कोई लड़का किसी लड़की को
जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता
हो तो इसके बदले उसे दी जाने वाली
प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं!..😝
मेरा दर्द ना जाने कोई.....
By a soldier..

ए भीड में रहने वाले इन्सान
एक बार वर्दी पहन के दिखा

ऑर्डर के चक्रव्यूह में से
छुटी काट कर के तो दिखा

रात के घुप्प अँधेरे में जब दुनिया सोती है
तू मुस्तैद खड़ा जाग के तो दिखा

बाॅर्डर की ठंडी हवा में चलकर
घर की तरफ मुड़ के तो दिखा

घर से चलने ले पहले वाइफ को
अगली छुट्टी के सपने तो दिखा

कल छुट्टी आउंगा बोलके
बच्चों को फोन पे ही चाॅकलेट खिला के तो दिखा

थकी हुई आखों से याद करने वाले
मां बाप को अपना मुस्कुराता चेहरा तो दिखा

ये सब करते समय
दुश्मनकी गोली सीने पर लेकर तो दिखा

आखिरी सांस लेते समय
तिरंगे को सलाम करके तो दिखा

छुट्टी से लौटते वक्त बच्चों के आंसू, माँ बाप की बेबसी, पत्नी की लाचारी को नज़रअंदाज कर के तो दिखा

सरकार कहती है शहीद की परिभाषा नही है
दम है तो भगत सिंह बन के तो दिखा

बेबस लाचार बना दिया है देश के सैनिक को
विपति के अलावा कभी उसको याद करके तो दिखा

रेगिस्तान की गर्मी, हिमालय की ठंड
क्या होती है वहां आकर तो दिखा

जगलं में दगंल, नक्सलियों का मगंल
कभी अम्बुश में एक रात बैठ कर तो दिखा

यह वर्दी मेरी आन बान और शान है
मेरी पहचान का तमाशा दुनियां को ना दिखा

देश पर मर मिट कर भी मुझे शहीद न कहने वाले,
अगर दम है तो एक बार वर्दी पहन के तो दिखा....

एक सैनिक की अपनी पहचान के लिए जंग जारी.....if u Like then fwrd Ur frnds
धन के ठहराव के लिए

    आप जो भी धन मेहनत से कमाते हैं उससे ज्यादा खर्च हो रहा हो अर्थात घर में धन का ठहराव न हो तो ध्यान रखें को आपके घर में कोई नल लीक न करता हो ! अर्थात पानी टपदृटप टपकता न हो ! और आग पर रखा दूध या चाय उबलनी नहीं चाहिये ! वरना आमदनी से ज्यादा खर्च होने की सम्भावना रह्ती है !
    ॰ घर में समृद्धि लाने हेतु घर के उत्तरपश्चिम के कोण (वायव्य कोण) में सुन्दर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सोने-चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांध कर रखें। फिर बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें। ऐसा करने से घर में धन का अभाव नहीं रहेगा।
    ॰ घर में स्थायी सुख-समृद्धि हेतु पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े रह कर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिला कर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालने से घर में लम्बे समय तक सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी का वास होता है।
    ॰ घर में बार-बार धन हानि हो रही हो तों वीरवार को घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़क कर गुलाल पर शुद्ध घी का दोमुखी (दो मुख वाला) दीपक जलाना चाहिए। दीपक जलाते समय मन ही मन यह कामना करनी चाहिए की ृभविष्य में घर में धन हानि का सामना न करना पड़े´। जब दीपक शांत हो जाए तो उसे बहते हुए पानी में बहा देना चाहिए।
    ॰ काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उसार कर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें, धनहानि बंद होगी।
    ॰ घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए घर में सोने का चौरस सिक्का रखें। कुत्ते को दूध दें। अपने कमरे में मोर का पंख रखें।
    ॰ अगर आप सुख-समृद्धि चाहते हैं, तो आपको पके हुए मिट्टी के घड़े को लाल रंग से रंगकर, उसके मुख पर मोली बांधकर तथा उसमें जटायुक्त नारियल रखकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।

...दारू पीने वालों के मजेदार झटके...

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

1. एक शराबी दारू पी पी कर मर गया
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो :~
वो मर के भी यह कह गया ...
शराब तो ठीक थी.!
पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला.

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

2. एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला : "अर मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं."
शराबी : "बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

3. उपदेशक : "अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिये जाये तो गधा क्या पियेगा."
शराबी : "जाहिर है पानी पियेगा."
उपदेशक : "क्यों ?"
शराबी : "क्योंकि वो गधा है।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

4. शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन बोला : "पानी तो मिला लो।"
शराबी : "हम इंडियन हैं इतना पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

5. पुलिस (शराबी से) : "रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो.?"
शराबी (पुलिस से) : "मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने जा रहा हूं।"
पुलिस (शराबी से) : "इतनी रात मैं तुम्हे कौन भाषण देगा.?"
शराबी : "मेरी बीवी।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

6. एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था।
एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा।
शराबी ने उससे कहा : "एक टैक्सी ले आओ।"
युवक : "मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नही।"
शराबी : "नाराज क्यों होते हो भाई.? तो एक हवाई जहाज ले आओ।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

7. शराबी : "गरम क्या है.?"
वेटर : चाउमीन.
शराबी : और गरम.?
वेटर : सूप.
शराबी : और गरम.?
वेटर : उबलता पानी.
शराबी : और गरम.?
वेटर : आग का गोला है साले.
शराबी : लेकर आओ, बीड़ी जलानी है.

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

8. पंजाबी शादी की पार्टी में डीजे ने पूछा : कब तक बजाना है.?
मेजबान : 8-10 पैग तक बजा लो, उसके बाद तो ये सब जनरेटर की आवाज पर भी नाच लेंगें।

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

9. शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है.? उसकी बीवी दरवाजा खोलती है।
शराबी : कौन हैं आप.?
बीवी : मुझे भूल गए।
शराबी : नशा हर गम को भुला देता है बहन.

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

10. पियक्कड़ों ने दारू पीके एक टैक्सी रोकी और कहा : चल।
टैक्सी चालक ने गाड़ी शूरू की
और फिर बंद कर दी.
बोला : ये लो साब हम पहुँच गए
पहले ने उसे पैसे दे दिए.
दूसरे ने बोला : धन्यवाद.
तीसरे ने एक थप्पड़ दिया और बोला : आराम से चलाया कर,
मरवा देता आज...

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

11. एक शराबी लेट कर गाने गा रहा था.
2-3 गाने गा कर वो उलटा लेटकर गाने लगा...
दूसरा शराबी : यार उलटा लेट कर गाने क्यूं गाने लगा।
शराबी : Pehle साइड A थी अब B बी साइड है।

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

12. एक शराबी आंखें दान करने गया, काउंटर क्लर्क ने कहा : कुछ कहना चाहते हो.?
शराबी : जिसे लगाओ उसे बता देना कि दो घूंट बाद खुलती है..

😂🍻🍻🍻🍻🍻🍻🍻🍻🍻

मै यादों का
किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत
याद आते हैं.. 😌

📼📼📼📼📼📼📼

      मै गुजरे पल को सोचूँ      
      तो कुछ दोस्त
      बहुत याद आते हैं.. 😔

  📼📼📼📼📼📼📼

  अब जाने कौन सी नगरी में,
  आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
  मैं देर रात तक जागूँ तो,
  कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं..

      📼📼📼📼📼📼

   कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
   कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
   मैं शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
   कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं..

      📼📼📼📼📼📼

   सबकी जिंदगी बदल गयी
   एक नए सिरे में ढल गयी

   _____________________

   कोई girlfriend में busy है..
   कोई बीवी के पीछे crazy हैं..

    _____________________


किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

   ______________________


     कोई पढने में डूबा है..
     किसी की दो दो महबूबा हैं..

    ____________________


   सारे यार गुम हो गये हैं
   तू से तुम और आप हो गये है

  📼📼📼📼📼📼📼


      मै गुजरे पल को सोचूँ      
      तो, कुछ दोस्त
      बहुत याद आते हैं..... 😔

Dedicated to my loving frnds

Plzz read
😢 very touching 👇

जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था... V
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...

आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!

कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...

 आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!

स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..

.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!


👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|🌀🌀

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


🎭 सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡


🎒🎐ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....☔

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..🌊🌊🌊
...
👌👌👌
A drunkard is stopped by the Police around 1 am. & is asked where he is going at this time of night.

The man replies, "I am going to attend a lecture on alcohol abuse & ill effects on my health."

Officer: Really....??? Sounds interesting, Who is giving that lecture at this time of night.....???"
...
Man replies "My Wife"!!!

ː̗😝ː̖. \😂/ ː̗😜ː̖/👍⚡

'इंसान' एक दुकान है,
और 'जुबान' उसका ताला;
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;
कि दूकान 'सोने' कि है,
या 'कोयले



एक दिन मैं कॉलेज से घर आने के लिये निकला

आसमान में बादल थे...
लग रहा था कि बारिश होने वाली थी...
इसलिए सोचा कि घर जल्दी पहुँच जाऊँ पर रास्ते में ही बारिश शुरू हो गई और
मैं भीग गया...!!!
.
घर जाते ही बड़ी बहन ने कहा -: "थोड़ी देर रुक नही सकते थे...??"

बड़े भाई ने कहा -: "कहीं साइड में खड़े हो जाते ...??"

पापा ने कहा -:
"खड़े कैसे हो जाते..!!
जनाब को बारिश में भीगने का शौक जो है..??"


इतने में मम्मी आई
 और सिर पर टॉवेल रखते हुऐ
बोली -:
"ये बारिश भी ना...
थोड़ी देर रुक जाती
 तो मेरा बेटा घर आ जाता...!!!"

'माँ' तो 'माँ' होती है...
••••••••••••••••••••••

ईश्वर "टूटी" हुई चीज़ों का इस्तेमाल कितनी ख़ूबसूरती से करता है ..,,

जेसे ....

बादल टूटने पर पानी की फुहार आती है ......
मिट्टी टूटने पर खेत का रुप ले लेती है ....
पौधा टूटने पर बीज अंकुरित हो जाता है .....
और बीज टूटने पर एक नये पौधे की संरचना होती है ....

ईसीलिये जब आप ख़ुद के अंदर कोई टूटन महसूस करे तो समझ लिजिये ईश्वर आपका इस्तेमाल किसी बड़ी उपयोगिता के लिये प्रयासरत है।
      
👌बेहतरीन कविता


तू
जिंदगी को जी
उसे समझने की
कोशिश न कर

सुन्दर सपनो के
ताने बाने बुन
उसमे उलझने की
कोशिश न कर

चलते वक़्त के साथ
तू भी चल
उसमे सिमटने की
कोशिश न कर

अपने हाथो को फैला,
खुल कर साँस ले
अंदर ही अंदर घुटने की
कोशिश न कर

मन में चल रहे
युद्ध को विराम दे
खामख्वाह खुद से
लड़ने की कोशिश न कर

कुछ बाते
भगवान् पर छोड़ दे
सब कुछ खुद सुलझाने की
कोशिश न कर

जो मिल गया
उसी में खुश रह
जो सकून छीन ले
वो पाने की कोशिश न कर

रास्ते की सुंदरता का
लुत्फ़ उठा
मंजिल पर जल्दी
पहुचने की कोशिश न कर......

Army officer's wife to Gorkha Sahayak:-
Main rest karne Jaa Rahi Hun. Gas Pe Cooker Chadhaya hai... Teen Seeti Sunte Hi Gas Bandh Kar Dena.

Sahayak:-Jee Memsahib.

Ma'm had just started to relax when Sahayak knocks.....

Officer's Wife:-Kya hai?

Gorkha :- Seeti Aap Bajayenge Ya Sahib??

---------------------------

Husband was sipping his whisky, while sitting in the balcony with wife and he says,

"I love you so much, I don't know how I could ever live without you."

Wife asks, "Is that you, or the whisky talking?"

Husband replies...
"It's me..... talking to whisky."

Men will be Men....😝

Husband-Darling !! Tumhara naam hath pe likhu ya dil pe.??
�Wife-Idhar udhar Q likhte ho ??
Agar sacha pyar karte ho to sidhe apne property ke paper pe likho�.. !!!

Moral : biwi ke saamne style nai marne ka..!! 😜😜😉😉😅😅.

--------------------------------------------------------

Prabhu..

Yeh kya Moh-Maya hai?

Apna Baccha roye, toh dil me dard hota hai.
Aur doosre ka roye, toh sir me!

Apni Biwi roye, toh sir me dard hota hai.
Aur doosre ki roye, toh dil me! 💘😜😝

Sab prabhu ki maya hai

--------------------------------------------------------
A Man praying in 👏👏
Kumbh Mela...

Hey Prabhu, nyay karo...👏👏
...Hey Prabhu, nyay karo...👏👏

...Hamesha bhai-bhai bichhadte hai kumbh main...

Kabhi pati-Patni per bhi try karo😜😁😁.                    

--------------------------------------------------------

Wife : jaanu, kaash aap msg hote,
main aapko save karti, jab chahe padhti.

husband : kanjoos hee rahiyo,
Save hi karke rakhiyo, apni kisi saheli ko forward na kariyo 😜😝😁!!!        

---------------------------------------------------------

Husband : Kaash main Ganpati hota. Tum roz meri pooja karti, mujhe laddu khilati, bada mazaa aata.

Wife : Haan, kaash tum Ganpati hote. roz tumko laddu khilati, har saal visarjan karti, naye Ganpati aate, bada maza aata 😜😀!!!!o
Don't miss dis
Its awesome😂😂😜

------------------------------------------------------

😄Train me ek Husband apni beautiful wife se jhagda krte huye ..

Tujhse Shaadi karke pachta raha hu , Dil karta hai tujhe kutto ke aage daal du ..

Saamne wala passenger ..

Bhow , Bhow Bhow , Bhow .. !😂😂

🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है
कि “चप्पल होते तो कितना अच्छा होता”
बाद मेँ……….
“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
उसके बाद में………
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
बाद में………
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”

फिर ऐसा लगा की………
“कार होती तो धूप नही लगती”
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
फिर लगा कि,
“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता”
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी “तसल्ली” मिलती”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के
मुताबिक नहीं………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
क्योंकि ‘जरुरत’
तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और
‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
“वक़्त” ही कितना लगता है
“वक़्त” बदलने में………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के
‘काम’ आने के लिए…..
पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए………
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀