Saturday, July 25, 2015

आएगा सामने .. तो क्या होगा... ?
वो छा जायेगा .. तो क्या होगा... ?
.
चांदनी चाँद की .. है कितनी.. दिलकश...
चाँद निकल आएगा .. तो क्या होगा ?
.
बेहोश करती हैं .. ये झांकती.. आँखें...
हिज़ाब हट जायेगा .. तो क्या होगा.. ?
.
पर्दादारी .. अभी तो.. चलती है...
नज़र मिल जाएँगी .. तो क्या होगा...?
.
दूरियों में भी .. क़माल शिद्दत है...
पास आ जायेगा .. तो क्या होगा...?
.
सवाल अभी से .. आँखें करती हैं...
बड़ी हो जाएँगी .. तो क्या होगा..?




"कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं."

💐💐💐💐💐💐💐💐

 "हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,
ज़िंदगी ग़मों से दूर नहीं होती,
इस दोस्ती को संभाल कर रखना,
क्यूंकि दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती."

👏 👏

No comments:

Post a Comment