Sunday, July 26, 2015

...दारू पीने वालों के मजेदार झटके...

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

1. एक शराबी दारू पी पी कर मर गया
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो :~
वो मर के भी यह कह गया ...
शराब तो ठीक थी.!
पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला.

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

2. एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला : "अर मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं."
शराबी : "बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

3. उपदेशक : "अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिये जाये तो गधा क्या पियेगा."
शराबी : "जाहिर है पानी पियेगा."
उपदेशक : "क्यों ?"
शराबी : "क्योंकि वो गधा है।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

4. शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन बोला : "पानी तो मिला लो।"
शराबी : "हम इंडियन हैं इतना पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

5. पुलिस (शराबी से) : "रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो.?"
शराबी (पुलिस से) : "मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने जा रहा हूं।"
पुलिस (शराबी से) : "इतनी रात मैं तुम्हे कौन भाषण देगा.?"
शराबी : "मेरी बीवी।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

6. एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था।
एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा।
शराबी ने उससे कहा : "एक टैक्सी ले आओ।"
युवक : "मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नही।"
शराबी : "नाराज क्यों होते हो भाई.? तो एक हवाई जहाज ले आओ।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

7. शराबी : "गरम क्या है.?"
वेटर : चाउमीन.
शराबी : और गरम.?
वेटर : सूप.
शराबी : और गरम.?
वेटर : उबलता पानी.
शराबी : और गरम.?
वेटर : आग का गोला है साले.
शराबी : लेकर आओ, बीड़ी जलानी है.

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

8. पंजाबी शादी की पार्टी में डीजे ने पूछा : कब तक बजाना है.?
मेजबान : 8-10 पैग तक बजा लो, उसके बाद तो ये सब जनरेटर की आवाज पर भी नाच लेंगें।

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

9. शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है.? उसकी बीवी दरवाजा खोलती है।
शराबी : कौन हैं आप.?
बीवी : मुझे भूल गए।
शराबी : नशा हर गम को भुला देता है बहन.

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

10. पियक्कड़ों ने दारू पीके एक टैक्सी रोकी और कहा : चल।
टैक्सी चालक ने गाड़ी शूरू की
और फिर बंद कर दी.
बोला : ये लो साब हम पहुँच गए
पहले ने उसे पैसे दे दिए.
दूसरे ने बोला : धन्यवाद.
तीसरे ने एक थप्पड़ दिया और बोला : आराम से चलाया कर,
मरवा देता आज...

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

11. एक शराबी लेट कर गाने गा रहा था.
2-3 गाने गा कर वो उलटा लेटकर गाने लगा...
दूसरा शराबी : यार उलटा लेट कर गाने क्यूं गाने लगा।
शराबी : Pehle साइड A थी अब B बी साइड है।

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

12. एक शराबी आंखें दान करने गया, काउंटर क्लर्क ने कहा : कुछ कहना चाहते हो.?
शराबी : जिसे लगाओ उसे बता देना कि दो घूंट बाद खुलती है..

😂🍻🍻🍻🍻🍻🍻🍻🍻🍻

No comments:

Post a Comment