Wednesday, December 31, 2014

 Tumko di hai isharo'n mein ijazat maine,
Maangne se na milun to chura lo mujhko..





: Baitha raha wo paas to main sochta raha,
khamoshiyon ki apni bhi taseer hai bohat....!!!



: Ehsaas Hi Nahi Tha Ke Tanha Hun Aaj Kal...
Tum Ne Sawaal Chhedh Kar Acha Nahi Kiya...




: आँखों से आंसू न निकले तो दर्द बड जाता है,
उसके साथ बिताया हुआ हर पल याद आता है,
शायद वो हमें अभी तक भूल गए होंगे,
मगर अभी भी उसका चेहरा सपनो में नज़र आता है |




लफ्ज़ वही हैं , माईने बदल गये हैं
किरदार वही ,अफ़साने बदल गये हैं
उलझी ज़िन्दगी को सुलझाते सुलझाते
ज़िन्दगी जीने के बहाने बदल गये हैं.




एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएँगे
रोएंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे
जब साथ ना दे कोई तो आवाज़ हमे देना.....
आसमान में भी होंगे तो लौट के आएँगे..




मेरे अलावा किसी और को अपना महबूब बना कर देख ले
तेरी हर धड़कन कहेगी उसकी वफ़ा मैं कुछ और बात थी

No comments:

Post a Comment