Wednesday, August 22, 2018

*🌹🌹🌾चार कीमती रत्न भेज रहा हूँ,*🌹

*मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इससे जरूर धनवान होंगे ।🙌🌹*

*🌾1.पहला रत्न है: "माफी"*🙏

*तुम्हारे लिए कोई कुछ भी कहे, तुम उसकी बात को कभी अपने मन में न बिठाना, और ना ही उसके लिए कभी प्रतिकार की भावना मन में रखना, बल्कि उसे माफ़ कर देना।*🙌🌹

*🌾2.दूसरा रत्न है: "भूल जाना"*👏

*अपने द्वारा दूसरों के प्रति किये गए उपकार को भूल जाना, कभी भी उस किए गए उपकार का प्रतिलाभ मिलने की उम्मीद मन में न रखना।*🙌🌹

*🌾3.तीसरा रत्न है: "विश्वास"*🙌

*हमेशा अपनी मेहनत और उस परमपिता परमात्मा पर अटूट विश्वास रखना । यही सफलता का सूत्र है ।*🙌🌹

*🌾4.चौथा रत्न है: "वैराग्य"*😭

*हमेशा यह याद रखना कि जब हमारा जन्म हुआ है तो निश्चित ही हमें एक दिन मरना भी है। इसलिए बिना लिप्त हुए जीवन का आनंद लेना । वर्तमान में जीना। यही जीवन का असल सच है |*

*❤🙏

No comments:

Post a Comment