💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
खुदा तो रिजक देता हैं,
किड़ो को पत्थर में ___✍
तू क्यों परेशान हैं,
हिरे मोती के चक्कर में ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
उड़ा जा आसमान में,
या लगा गोता समंदर में ___✍
तुझे उतना ही मिलेगा,
जितना है तेरे मुक्कदर में ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
अपनी अंधेरी कब्र को खुद ही,
रोशन करने की तय्यरी करले ___✍
☄☄☄
☄ ए इंसान ☄
☄☄☄
आज जिंन्दो से,
कोई वफा नहीं करता ___✍
कल मुर्दो के लिए,
कौन दुआ करेंगा ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
आईना कुछ ऐसा बना दें,
दोंनों जहाँ के मालिक ___✍
जो अपना चेहरा नहीं,
उनकी निय्यत दिखा दें ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
कदर करनी हैं,
तो जीते जी कर लें ___✍
जनाजा उठाते वक्त तो,
नफरत करने वाले भी रो पड़ते हैं ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
जिन आँखों को सजदे में,
रोने की आदत हो ___✍
वो आँखें कभी अपने
मुक्कदर पर रोया नहीं करती ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
दुःख दर्द बाँटने की कमाई तो,
जनाजे के दिन पता चलेंगी ___✍
दुनिंया में दौलत तो
कोई भी कमा लैता हैं ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
जमाना जब मुझे,
मुश्किल में ड़ाल देता हैं ___✍
मेरा खुदा मेरे लिए,
हजार रास्ते निकाल देता हैं ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
जमाना आज भी,
उसकी मिसाल देता हैं ___✍
नेकीया कर के,
जो दरिया में ड़ाल देता हैं ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
अपनी भूख का इल्जाम,
उस खुदा को ना दे ___✍
वो माँ के पेट में भी,
बच्चे को पाल देता हैं ___✍
~~~~~~~~~
खुदा तो रिजक देता हैं,
किड़ो को पत्थर में ___✍
तू क्यों परेशान हैं,
हिरे मोती के चक्कर में ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
उड़ा जा आसमान में,
या लगा गोता समंदर में ___✍
तुझे उतना ही मिलेगा,
जितना है तेरे मुक्कदर में ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
अपनी अंधेरी कब्र को खुद ही,
रोशन करने की तय्यरी करले ___✍
☄☄☄
☄ ए इंसान ☄
☄☄☄
आज जिंन्दो से,
कोई वफा नहीं करता ___✍
कल मुर्दो के लिए,
कौन दुआ करेंगा ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
आईना कुछ ऐसा बना दें,
दोंनों जहाँ के मालिक ___✍
जो अपना चेहरा नहीं,
उनकी निय्यत दिखा दें ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
कदर करनी हैं,
तो जीते जी कर लें ___✍
जनाजा उठाते वक्त तो,
नफरत करने वाले भी रो पड़ते हैं ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
जिन आँखों को सजदे में,
रोने की आदत हो ___✍
वो आँखें कभी अपने
मुक्कदर पर रोया नहीं करती ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
दुःख दर्द बाँटने की कमाई तो,
जनाजे के दिन पता चलेंगी ___✍
दुनिंया में दौलत तो
कोई भी कमा लैता हैं ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
जमाना जब मुझे,
मुश्किल में ड़ाल देता हैं ___✍
मेरा खुदा मेरे लिए,
हजार रास्ते निकाल देता हैं ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
जमाना आज भी,
उसकी मिसाल देता हैं ___✍
नेकीया कर के,
जो दरिया में ड़ाल देता हैं ___✍
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
अपनी भूख का इल्जाम,
उस खुदा को ना दे ___✍
वो माँ के पेट में भी,
बच्चे को पाल देता हैं ___✍
~~~~~~~~~
No comments:
Post a Comment