Saturday, December 8, 2018

क्या ज़माना आ गया है....
फिल्म का नाम....toilet....
अब किसी के साथ फिल्म देखने जाना हो तो सोचो क्या कहेंगे.......
toilet लगी है.....देखकर आते है
💥*आज का ज्ञान*💥
अगर भीड मे सबका सर झुका हुआ है और आपका
सर ऊँचा है तो .....☺😊
.
आप महान नही है, 😃
बल्की आपका नेट पैक खतम हुआ है!!
😂😂😜😜😜😜

 साँप और पति दोनों का नसीब एक जैसा होता है...😔

साल में एक दिन पूजा होती है और बाकी दिन लट्ठ खाते हैं 😂😂😂😂😂

जिंदगी बस 2 दिन की है...

एक तो शनिवार और एक रविवार.....

बाकी दिन तो ऐसा लगता है कि जलील होने के लिए पैदा हुए हैं।

            -एक कर्मचारी
😂
पढाई लिमिट में ही करना
दोस्तों
क्यूँकि
जो इन्सान नोट बदल सकता है वो सिलेबस भी बदल सकता है...😂😂
#सिर्फ_बता_रहा_हूँ

☝😜
 वो कौनसी चीज है जो हमेशा पति की ही रहेगी, पत्नी की नहीं हो सकती ?
🤔🤔
...
🤔🤔🤔🤔
.
*गलती ..!!*😆😆😂😂
😡😡

No comments:

Post a Comment