Friday, March 31, 2017

महिला ने एक बच्चे
को जन्म दिया ....एक नर्स बाहर आई और बोली : माँ बच्चा दोनों ठीक है,और नर्स ने बच्चा बच्चे के
पिता को दिया...
बच्चे के बाप ने अपनी बहन
को दिया।
 बहन ने अपने पति को दिया।
उसने नानी को दिया।
 नानी ने नाना को दिया।
नाना ने बच्चे को चाचा को दिया। चाचा ने चाची को दिया।
चाची ने बच्चे को दादी को
दिया
और  दादी ने दादा को दिया।
.
.
बच्चे ने घबरा कर पुछा : दादाजी.... ये आप लोग क्या
कर रहे हो....

दादाजी  बोले : बेटा ये सब व्हाट्सप रोग से ग्रसित है,
तू  Market  में नया है ना
इसलिये,
तुझे "Forward" कर रहे हैं.......😂😂😂😂😂

No comments:

Post a Comment