👌👌 विचार👌👌
🌹विशवास और प्रेम काभी जबरदस्ती पैदा नही हो सकते।
🌺मै कौन हूँ का उत्तर मिल जाये तो संसार का सब सुख मिल जायेगा ।
🌹देखो मगर प्यार से जलो मगर दीपक कि तरह ।
🌺अपने आप को जान लेना ही ईशवर को जान लेंने का बराबर है।
🌹गरीब घर जन्म लिये हो इसमें कोई शर्म कि बात नही है।
लेकिन परन्तु तुम गरीब होकर जीवन यापन कर रहे हो ये सबसे बड़ा शर्म कि बात है।
🌺ज्यदा सुख मिलने पर हँसना और ज्यादा दुःख मिलने पर रोना शोभा नही देता।
🌹कोई भी बात बार बार करने से दुःख मिलता है।
एक दूसरे को दुःख ही पहुचते है इस लिए कोई भी शब्द बार बार न करे ।
🌹विशवास और प्रेम काभी जबरदस्ती पैदा नही हो सकते।
🌺मै कौन हूँ का उत्तर मिल जाये तो संसार का सब सुख मिल जायेगा ।
🌹देखो मगर प्यार से जलो मगर दीपक कि तरह ।
🌺अपने आप को जान लेना ही ईशवर को जान लेंने का बराबर है।
🌹गरीब घर जन्म लिये हो इसमें कोई शर्म कि बात नही है।
लेकिन परन्तु तुम गरीब होकर जीवन यापन कर रहे हो ये सबसे बड़ा शर्म कि बात है।
🌺ज्यदा सुख मिलने पर हँसना और ज्यादा दुःख मिलने पर रोना शोभा नही देता।
🌹कोई भी बात बार बार करने से दुःख मिलता है।
एक दूसरे को दुःख ही पहुचते है इस लिए कोई भी शब्द बार बार न करे ।
No comments:
Post a Comment