Wednesday, March 16, 2016

SUPERB!!!!!!!!!!!!!!!
After his father's death, the Son decided to leave his mother at old age home and visited her on and off.
Once he received a call from old age home....Mom very serious ..... please come to visit.
Son went and saw mom very critical, on her dying bed.
He asked: Mom what can I do for you.
Mom replied... "Please install fans in the old age home, there are none.... Also put a fridge for betterment of food because many times I slept without food".
Son was surprised and asked: mom, while you were here you never complained, now you have few hours left and you are telling me all this, why?
Mom replied....."it's OK dear, I've managed with the heat, hunger & pain, but when your children will send you here, I am afraid you will not be able to manage
"Truth"
Truth no 1 :
nobody is real in this world except Mother..
😊
Truth no. 2 :
a poor person has no friends..
😊
Truth no. 3 :
people do not like good thoughts they like good looks..
😊
Truth no 4 :
people respect the money not the person..
😊
Truth no 5 :
the person you love the most, will hurt you the most !
😊
Truth no 6 :
"Truth is Simple, But, The Moment YOU try to Explain it...
It Becomes Difficult"
😊
Truth no 7 :
"When you are happy you enjoy the music", but
"when you are sad, you understand the lyrics".
😊
Truth no 8 :
IN LIFE Two things define you-
"Your patience" when you have nothing...
&
"Your attitude" when you have everything...
Rightly said "The internet shows us how small the world is...but a missing plane shows, how big our planet is.."..👍👍👍
Read It,Understand It & Thn Share it....
 GOOD MORNING FRIENDS,,,
A nice person will always
be in memory...
A better person will always
be in dream...
But...
A sincere person will always
be in heart...
Instead of wishing you were someone else,
Be proud of who you are.
You never know who has
been looking at you wishing
they were you.
When Ambitions Overtakes Performance.....
The Gap its Called Frustrations.......
But......
If Performance Overtakes Ambitions.....
Its Called Success.....
GOD'S GREAT SENSE OF HUMOR!!!....
God was in the process of creating the universe, and he was explaining to his subordinates
'Look everything should be in balance. For example, after every 10 deer there should be a lion.
Look here my fellow angels....
Here is the country of the United States . I have blessed them with prosperity and money. But at the same time I have given them insecurity & tension....
And here is Africa . I have given them beautiful nature. But at the same time, I have given them climatic extremes.
And here is South America . I have given them lots of forests. But at the same time, I have given them lesser Land so that they would have to cut off the forests...
So you see fellows, everything should be in balance.
One of the angels asked... 'God, what is this extremely beautiful country here?'
God said........ 'Ahah...that is the crown piece of all.' INDIA ', My most precious creation.
It has understanding & friendly people Sparkling streams and serene mountains. A culture which speaks of the great tradition that they live. Technologically brilliant , and with a heart of gold.....
The angel was quite surprised: 'But God you said everything should be in balance.'
God replied -- 'Look, I have given them politicians.😄😄😄😄
"रब" ने. नवाजा हमें. जिंदगी. देकर;
और. हम. "शौहरत" मांगते रह गये;
जिंदगी गुजार दी शौहरत. के पीछे;
फिर जीने की "मौहलत" मांगते रह गये।
ये कफन , ये. जनाज़े, ये "कब्र" सिर्फ. बातें हैं. मेरे दोस्त,,,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है जब याद करने वाला कोई ना. हो...!!
ये समंदर भी. तेरी तरह. खुदगर्ज़ निकला,
ज़िंदा. थे. तो. तैरने. न. दिया. और मर. गए तो डूबने. न. दिया . .
क्या. बात करे इस दुनिया. की
"हर. शख्स. के अपने. अफसाने. हे"
जो सामने. हे. उसे लोग. बुरा कहते. हे,
जिसको. देखा. नहीं उसे सब "खुदा". कहते. है....
GOOD MORNING,,
Agar Raasta Khubsurat Hai To Pata Karo k Kis Manzil Ko Jata Hai,
Lekin Agar Manzil Khubsurat Hai To Rastay Ki Parwa Mat Karo.
Two things are really difficult
in life
"Hello"
for the first time to an unknown person
.
&
"Goodbye"
for the last time to whom we really love...
Some times we think why friends keep forwarding messages without talking to each other?
The reason is clear,
they have nothing to say but still want to be in touch and remind you that you are in there heart and prayers.
Take care &
stay blessed.
लड़कियां एक-दूसरे को गिफ्ट देती हैं- परफ्यूम,
इयरिंग्स, ड्रेस, फूल, चॉकलेट्स...
.
.
.
और लड़के?
यह ले भाई लड़की का नंबर। मेरा नाम
नहीं आना
चाहिए बस!
पति-पत्नी दोनों अव्वल दर्जे के आलसी थे.
एक रात जब दोनों बिस्तर पर लेट गए तो कुछ शोर सा सुन कर पति बोला – “ज़रा देखो तो, बाहर बारिश हो रही है क्या ?”
पत्नी लेटे-लेटे ही बोली – “हो रही है …”
पति – “बिना देखे तुमने कैसे जान लिया ?”
पत्नी – “अभी जो बिल्ली अन्दर आई थी वो भीगी हुई थी इसका मतलब बारिश हो रही है …”
पांच मिनट बाद पति फिर बोला – “ज़रा लाइट तो बंद कर दो … रौशनी में नींद नहीं आ रही है.”
पत्नी – “कम्बल ओढ़ लो … अपने आप अँधेरा हो जाएगा …”
पति झल्लाते हुए बोला – “ठीक है … कम से कम दरवाजा तो बंद कर लो !”
पत्नी चिल्ला कर बोली – “अब दो काम मैंने कर दिए, एक काम आप खुद नहीं कर सकते क्या ?”😷
Awesome post must read..
How a son/daughter thinks of his/her father at different age.....
At 6 years....:My Dad is great!
At 8 years....:My Daddy knows everything.
At 12 years.....: My Daddy is good but he is short tempered.
At 14 years....: My Daddy was nice to me when I was young.
At 18 years.....: My Daddy is not in line with the current times. Frankly he does not know anything.
At 20 years...: My Daddy is becoming increasingly cranky and unreasonable.
At 23 years....: Oh! It is becoming difficult to tolerate Daddy! Wonder how Mother puts up with him!
At 25 years...: Daddy is objecting to everything.. Don't know when will he understand the world.
At 32 years...: It is becoming difficult to manage my son! I used to be so scared of my Dad when I was young...
At 40 years...: Daddy brought me up with so much discipline.. I wonder how he managed to handle the younger generation!..
At 45 years....: I am baffled as to how my Daddy brought us up..
At 50 years...: My Daddy faced so many hardship to bring us up...(we were 3 brothers and 2 sisters) I am unable to manage a single child!
At 55 years...: My Daddy was so far sighted and planned so many things for us. Even at this old age, he is able to control things. He is one of his kind and unique.
At last...: ' My Daddy was great!
Don't take so many years.....Realize it on time...
Education is not a Name of Any Degree or Certificate that can be shown to others as a Proof ...
But ...
Education is the name of Our Attitude, Actions, Language , Behavior & Personality with Others in Real Life ... !!
And thus it is Rightly said that ...
To be Born with a Personality is a Gift from your Parents ...
But ...
To Die as a Personality is an Achievement of your Own and a Return Gift to your Parents ... !!🙏
अचानक एक मोड पर
सुख और दुख की मुलाकात हो गई...😃😔
दुख ने सुख से कहा : -
तुम कितने भाग्यशाली हो,
जो लोग तुम्हें पाने की कोशिश में लगे रहते हैं....।
सुख ने मुस्कराते हुए कहा :-😊
भाग्यवान मैं नहीं तुम हो...।
दुख ने हैरानी से पूछा :- " वो कैसे?😳
सुख ने बडी ईमानदारी से जवाब दिया :-
वो ऐसे कि ....
तुम्हे पाकर लोग अपनों को याद करते हैं,
लेकिन मुझे पाकर सब अपनो को भूल जाते हैं..।
That's like a smart husband😎*:-
पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।
पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ.. किचन संभालती हूँ.. बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो ?
पति: मैं खुद को संभालता हूँ.... तुम्हारी नशीली आँखें देखकर..
बीवी: आप भी ना ....चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का
वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।
यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
😔विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..👌👌
बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
और दुनिया आगे चलती है,
मय्यत मे जनाजा आगे
और दुनिया पीछे चलती है..
यानि दुनिया खुशी मे आगे
और दुख मे पीछे हो जाती है..!
अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल
मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...
Wah re duniya !!!!!!
राधा नाम की महिमा ।।
🙏एक संत जब किसी नगर में आए तो उनके पास एक व्यक्ति आया और बोला- स्वामी जी ! मेरा बेटा न तो भगवान को मानता है, न ही पूजा-पाठ करता है. आप उसे प्रभु नाम
की महिमा समझाइए.
🙏स्वामी जी ने कहा – ठीक है, मैं तुम्हारे घर आऊँगा.
🙏 एक दिन वे उसके घर गए और उसके बेटे से बोले 🙏-बेटा एक बार कहो- राधा.
🙏 लड़का आदत के अनुसार बोला- मै क्यों कहूँ.
🙏 स्वामी जी बार-बार कहते रहे आखिर कार एक बार उसने कह दिया कि
मैं ‘राधा’ क्यों कहूँ !
🙏स्वामी जी प्रसन्न हो गए. उन्होंने कहा- जब तुम
मरो तो मरने पर यमराज से पूंछना कि एक बार राधा नाम लेने की क्या महिमा है ? इतना कहकर वह चले गए !
🙏समय आने पर वह लड़का मर कर यमराज के पास पहुंचा और पूछा –मेरे
कर्मो का हिसाब करने से पहले आप मुझे यह बताइए कि एक बार राधा नाम
लेने की क्या महिमा है ?
🙏यमराज ने कहा -मुझे नहीं पता कि क्या महिमा है, शायद इन्द्रदेव को पता होगा, चलो उनसे ही पूछते हैं !
🙏जब उस लड़के ने देखा कि यमराज अपनी अज्ञानता के कारण
कुछ संकोच में पड़े हैं तो वह फैल गया.
🙏उसने कहा- महाराज मै ऐसे नहीं जाऊंगा. मेरे कर्मों का हिसाब जब तक नहीं हुआ है तब तक मैं आपका मेहमान हूं.
🙏सम्मान से पालकी मंगाइए तभी चलूंगा.
🙏पालकी आ गयी, फिर उसने एक कहार से कहा- तुम हटो, यमराज जी लगेंगे क्योंकि इन्होंने आज तक बिना राधा नाम की महिमा जाने सबके कर्मों का हिसाब करने की
भूल की है !
🙏हार कर यमराज पालकी में लग गए और इंद्र के पास गए.
🙏इंद्र ने पूछा – यमराज जी कोई खास पुण्यात्मा है जो इसको आपने पालकी में उठा रखा है ?
🙏यमराज ने कहा-यह पृथ्वी से आया है और एक बार राधा नाम लेने की क्या महिमा है, यह पूछ रहा है ! मैं हारकर पालकी में लगा हूं, अब आप बताइए तो मुक्त होऊं.
🙏इंद्र ने कहा – महिमा तो बहुत है, पर क्या है यह ठीक- ठीक नहीं पता, यह तो ब्रह्मा जी ही बता सकते है !
🙏वह लड़का बोला – अच्छा तो देवराज को भी नहीं पता. आप भी पालकी में लग जाइए.
🙏अब उसकी पालकी में एक ओर यमराज दूसरी ओर इंद्र लगे और ब्रह्मा जी के पास पहुंचे !
🙏ब्रह्मा जी ने सोचा- यह कोई महान पुण्यात्मा है, जिसे यम और इंद्र ने पालकी में उठा रखा है. ब्रह्मा जी ने पूछा- ये कौन संत है ?
🙏यमराज ने कहा – यह पृथ्वी से आया है और एक बार ‘राधा’ नाम लेने की क्या महिमा है – पूछ रहा है !
🙏हम दोनों नहीं बता पाए तो पालकी में लग गए. आप
तो परमज्ञानी हैं. उत्तर देकर हमें मुक्त कराइए.
🙏ब्रह्मा जी ने कहा –महिमा तो अनंत है, पर ठीक- ठीक तो मुझे भी नहीं पता, महादेव ही बता सकते है !
🙏लड़के ने कहा – परमपिता अब आप भी
तीसरी जगह पालकी में आप लग जाइए. ब्रह्मा जी भी लग गए !
🙏तीनों पालकी लेकर शंकर जी के पास गए. शंकर जी ने कहा ये कोई खास लगता है, जिसकी पालकी को यमराज, इंद्र, ब्रह्मा जी, लेकर आ रहे हैं.
🙏ब्रह्मा जी ने कहा- ये पृथ्वी से आया है और
एक बार राधा-नाम लेने की महिमा पूछ रहा है. हमें तो पता नहीं, आप को तो जरुर पता होगा, आप तो समाधि में सदा उनका ही ध्यान करते हैं.
🙏शंकर जी ने कहा – हाँ, पर ठीक प्रकार से तो मुझे भी नहीं पता, विष्णु जी ही बता सकते हैं !
🙏व्यक्ति ने कहा – अच्छी बात है. आप भी चौथी जगह लग जाइए, और ले चलिए श्री विष्णु जी के पास. भोले भंडारी भी
पालकी में लग गए.
🙏अब चारों विष्णु जी के पास गए और पूछा कि एक बार ‘राधा-नाम’ लेने की क्या महिमा है.
🙏भगवान ने कहा- राधा नाम की यही महिमा है कि
इसकी पालकी, आप जैसे देव उठा रहे हैं और अब यह मेरी गोद में बैठने का अधिकारी हो गए !
🙏😄🙏😄🙏😄🙏
इसीलिए कहते हैं,
।। राधे राधे बोलो
चले आएंगे बिहारी ।।
।। राधे राधे
श्याम मिला दे ।।
🙏🌹जय जय श्री राधे🌹
शरीर में रौंगटे खड़े कर देने वाली कविता,,,
🔴🎷 🌺 माँ की इच्छा 🌺 🎷🔵
महीने बीत जाते हैं ,
साल गुजर जाता है ,
वृद्धाश्रम की सीढ़ियों पर ,
मैं तेरी राह देखती हूँ।
आँचल भीग जाता है ,
मन खाली खाली रहता है ,
तू कभी नहीं आता ,
तेरा मनि आर्डर आता है।
इस बार पैसे न भेज ,
तू खुद आ जा ,
बेटा मुझे अपने साथ ,
अपने 🏡 घर लेकर जा।
तेरे पापा थे जब तक ,
समय ठीक रहा कटते ,
खुली आँखों से चले गए ,
तुझे याद करते करते।
अंत तक तुझको हर दिन ,
बढ़िया बेटा कहते थे ,
तेरे साहबपन का ,
गुमान बहुत वो करते थे।
मेरे ह्रदय में अपनी फोटो ,
आकर तू देख जा ,
बेटा मुझे अपने साथ ,
अपने 🏡 घर लेकर जा।
अकाल के समय ,
जन्म तेरा हुआ था ,
तेरे दूध के लिए ,
हमने चाय पीना छोड़ा था।
वर्षों तक एक कपडे को ,
धो धो कर पहना हमने ,
पापा ने चिथड़े पहने ,
पर तुझे स्कूल भेजा हमने।
चाहे तो ये सारी बातें ,
आसानी से तू भूल जा ,
बेटा मुझे अपने साथ ,
अपने 🏡 घर लेकर जा।
🏡 घर के बर्तन मैं माँजूंगी ,
झाडू पोछा मैं करूंगी ,
खाना दोनों वक्त का ,
सबके लिए बना दूँगी।
नाती नातिन की देखभाल ,
अच्छी तरह करूंगी मैं ,
घबरा मत, उनकी दादी हूँ ,
ऐंसा नहीं कहूँगी मैं।
तेरे 🏡 घर की नौकरानी ,
ही समझ मुझे ले जा ,
बेटा मुझे अपने साथ ,
अपने 🏡 घर लेकर जा।
आँखें मेरी थक गईं ,
प्राण अधर में अटका है ,
तेरे बिना जीवन जीना ,
अब मुश्किल लगता है।
कैसे मैं तुझे भुला दूँ ,
तुझसे तो मैं माँ हुई ,
बता ऐ मेरे कुलभूषण ,
अनाथ मैं कैसे हुई ?
अब आ जा तू मेरी कब्र पर ,
एक बार तो माँ कह जा ,
हो सके तो जाते जाते ,
वृद्धाश्रम गिराता जा।
👌🏻 शायद आपकी कोशिश से कोई " माँ " अपने 🏡 घर चली जाये 
कहानी तीन बेस्ट दोस्तों की
😌😌😌
ज्ञान , धन 
और
विश्वास
तीनों बहुत अच्छे दोस्त
भी थे
तीनों में बहुत प्यार
भी था
एक वक़्त आया
जब
तीनों को
जुदा होना पड़ा
तीनों ने एक दुसरे से
सवाल किया
कि
हम कहाँ मिलेंगे
ज्ञान ने कहा
मैं
मंदिर , विद्यालय
मैं
मिलूँगा
धन ने कहा
मैं
अमीरों के पास मिलूँगा
विश्वास
चुप था
दोनों ने चुप होने की
वजह पुछी
तो
विश्वास ने
रोते हुवे कहा
मैं
एक बार चला ग़या
तो
फिर कभी नही
मिलूँगा
Very nice msg.. Read twice..😆
पायल हज़ारो रूपये में आती है पर पैरो में पहनी जाती है 
और..... 
बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है 
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं
एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मिठी बात करने वाले तो चापुलुस भी होते है।
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...
अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है......
.इसीलिये दारू बेचने वाला कही नही जाता ,
पर दूध बेचने वाले को घर ,
गली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है ।और दूघ वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?
पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला पीते है ।वाह रे दुनियाँ और दुनियाँ की रीत ।
Height of Work Pressure.
१ बँक मँनेजर ने रिटायर होने के बाद पोल्ट्री फार्म खोला.
औऱ सब मुर्गीयों को रोज २ अंडे देने का टारगेट दिया.
सभी मुर्गीयों ने अपना टारगेट पूरा किया,
लेकिन १ ने सिर्फ १ही अंडा दिया.
जब बँक मँनेजर उससे इसका कारण पूँछा,
तो उसने कहाँ - साहब,
ये तो टारगेट के चक्कर में १ अंडा दे दिया हैं,
वरना.. मैं तो मुर्गा हूँ.🐓
एक लड़का एक लड़की को बहुत प्यार
करताथा.
लड़के ने लड़की को प्रपोज़ किया..
लड़की :- जितनी तेरी एक महीने की कमाई
है,
उतना मेरा हफ्ते का खर्चा है, इसलिए मैँ
तुमसे मोहब्बत
नहीं कर सकती..
फिर भी वो लड़का मन ही मन
उसी लड़की कोचाहता है...
20 साल बाद वो दोनों संयोग से एक मॉल
(दुकान) में मिलते
है,
बातो ही बातो में लड़की ने
कहा मेरा पति आज एक बहुत बड़ी
कंपनी में नौकरी करता है.
उसकी सेलरी एक 80 हजार रुपये
प्रति महिना है.
वो बहुत होशियार है, अब तुम ही बताओ,..
मैंने उस दिन तुम से शादी न कर के कोई
गलती की क्या...?
.
लड़के की आँखे नम हो जाती हैं,...
और उसके बाद दोनों अपने काम के लिए जाने
लगे..
.
थोड़ी देर में लड़की का पति उसे लेने
आया और लङकी के
पति की नजर उस लड़के पर पड़ी और कहा -
सर, आप
यहाँ ?,
बाद में अपनी पत्नी से मिलते हुए
कहा कि :- ये मेरी कंपनी के
मालिक है
और एक साल का 500 करोड़ का टर्नओवर
है,
और सर एक लड़की को चाहते है, इसलिए आज
तक सर ने
शादी नही की...लङकी Emotional
हो गयी यहहै
जिन्दगी बस एक पल की मोहताज़
नहीं होती,बस
वक़्त उसे मोहताज बना देता है....
"प्यार को समझे और उसे महत्व दे,
उसे तोले नहीं... क्योकि प्यार अनमोल है"
जो लोग सच्चा प्यार करते है पढने के बाद
शेयर जरुर कर
"गुजरी हुई जिंदगी को
कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है
उसकी फर्याद न कर...
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कलकी फिकर मे
अपनी आज की हसी बर्बाद न कर...
हंस मरते हुये भी गाता है
और
मोर नाचते हुये भी रोता है....
ये जिंदगी का फंडा है बॉस
दुखो वाली रात
निंद नही आती
और
खुशी वाली रात
.कौन सोता है...
Nice Line....
इन्सान कहेता हे की पैसा आये तो
में कुछ करके दिखाऊ,
और
पैसा कहेता हे की तू कुछ करके दिखा तो में आऊ ।।
👌Acchha Lage To share Karna .
9
मानव का सफर पत्थर से शुरु हुआ था। पत्थरों को ही महत्व देता है और आज पत्थर ही बन कर रह गया -
------------------------
1. चूहा अगर पत्थर का तो उसको पूजता है।(गणेश की सवारी मानकर)
लेकिन जीवित चूहा दिख जाये तो पिंजरा लगाता है और चूहा मार दवा खरीदता है।
2.सांप अगर पत्थर का तो उसको पूजता है।(शंकर का कंठहार मानकर)
लेकिन जीवित सांप दिख जाये तो लाठी लेकर मारता है और जबतक मार न दे, चैन नही लेता।
3.बैल अगर पत्थर का तो उसको पूजता है।(शंकर की सवारी मानकर)
लेकिन जीवित बैल(सांड) दिख जाये तो उससे बचकर चलता है ।
4.कुत्ता अगर पत्थर का तो उसको पूजता है।(शनिदेव की सवारी मानकर)
लेकिन जीवित कुत्ता दिख जाये तो 'भाग कुत्ते' कहकर अपमान करता है।
5. शेर अगर पत्थर का तो उसको पूजता है।(दुर्गा की सवारी मानकर)
लेकिन जीवित शेर दिख जाये तो जान बचाकर भाग खड़ा होता है।
हे मानव!
पत्थर से इतना लगाव क्यों और जीवित से इतनी नफरत क्यों?????
ये कैसा दोहरा मापदंड है तेरा?????
एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती
👍 नियम १ – जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है इसकी आदत बना लो.
👍 नियम २ – लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ.
👍 नियम ३ – कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद 5 आंकड़े वाली पगार की मत सोचो, एक रात में कोई वाइस प्रेसिडेंट नहीं बनता. इसके लिए अपार मेहनत पड़ती है.
👍 नियम ४ – अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे क्योंकि अभी तक आपके जीवन में बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा.
👍 नियम ५ – तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है किसी को दोष मत दो इस गलती से सीखो और आगे बढ़ो.
👍 नियम ६ – तुम्हारे माता पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने निरस और ऊबाऊ नही थे जितना तुम्हें अभी लग रहा है तुम्हारे पालन पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया कि उनका स्वभाव बदल गया.
👍 नियम ७ – सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल में देखने मिलता है. कुछ स्कूलों में तो पास होने तक परीक्षा दी जा सकती है लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग हैं वहां हारने वाले को मौका नहीं मिलता.
👍 नियम ८ – जीवन के स्कूल में कक्षाएं और वर्ग नहीं होते और वहां महीने भर की छुट्टी नहीं मिलती. आपको सिखाने के लिए कोई समय नहीं देता. यह सब आपको खुद करना होता है.
👍 नियम ९ – tv का जीवन सही नहीं होता और जीवन tv के सीरियल नहीं होते. सही जीवन में आराम नहीं होता सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है .
👍 नियम १० – लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चिढ़ाओ. एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उसके नीचे काम करना पड़ेगा.
🙏 "विश्वास " किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे फंसाते समय खुद को दोषी समझें........
" प्रेम " किसी से इतना करो कि उसके मन में तुम्हें खोने का डर बना रहे.🙏
एक नया शादीशुदा जोड़ा बाग में टहल रहा था।
अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उनकी तरफ झपटा,
दोनों को ही लगा कि ये उन्हें काट लेगा। बचने का कोई रास्ता न देख पति ने तुरंत अपनी पत्नी को गोद में ऊपर तक उठा लिया ताकि .....कुत्ता काटे तो उसे काटे उसकी पत्नी को नही।
कुत्ता बिलकुल नज़दीक आकर रुका, कुछ देर तो भौंका और फिर पीछे की तरफ भाग गया। पति ने चैन की सांस ली और इस उम्मीद में पत्नी को गोद से उतारा कि पत्नी उसे गले लगाएगी और प्यारा सा छोटा सा किस करेगी...तभी उसकी तमाम उम्मीदों पर
पानी फेरते हुए....उसकी बीवी चिल्लाई...
"मैंने आज तक लोगों को कुत्ते को भगाने के लिए पत्थर या डंडा फेंकते तो देखा था पर ऐसा आदमी पहली बार देख रही हूँ जो कुत्ते को भगाने के लिए अपनी बीवी को फेंकने के लिये तैयार था।"
"शिक्षा":-
शादी शुदा लोगो को अपनी बीवियों से कभी तारीफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
😜आपका दिन आनंदमय हो 😜
मकान जले तो बीमा ले सकते हैं
सपने जले तो क्या किया जाए...
आसमान बरसे तो छाता ले सकते हैं
आँख बरसे तो क्या किया जाए...
शेर दहाड़े तो भाग सकते हैं
अहंकार दहाड़े तो क्या किया जाए...
काँटा छुभे तो निकाल सकते हैं
कोई बात छुभे तो क्या किया जाए...
दर्द हो तो गोली(medicine)ले सकते हैं
वेदना हो तो क्या किया जाये...
एक अच्छा मित्र एक दवा जैसा ही होता है
पर एक अच्छा ग्रुप पुरे मेडिकल स्टोर जैसा होता है.....
💐💐💐सभी को समर्पित💐
Beautiful message!
💬 Stay away from Anger..It hurts ..Only You!
💬 If you are right then there is no need to get angry,
💬 And if you are wrong then you don't have any right to get angry.
💬 Patience with family is love,
💬 Patience with others is respect.
💬 Patience with self is confidence and Patience with GOD is faith.
💬 Never Think Hard about thePAST, It brings Tears...
💬 Don't think more about the FUTURE, It brings Fear...
💬 Live this Moment with a Smile,It brings Cheer.
💬Every test in our life makes us bitter or better,
💬 Every problem comes to make us or break us,
💬 The choice is ours whether we become victims or victorious.
💬 Beautiful things are not always good but good things are always beautiful
💬 Do you know why God created gaps between fingers?
💬 So that someone who is special to you comes and fills those gaps by holding your hand forever.
💬 Happiness keeps You Sweet..But being sweet brings happiness.


पीने वालों के मजेदार झटके.....

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

1.एक शराबी दारू पी पी कर मर गया
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो :~
वो मर के भी यह कह गया ...
शराब तो ठीक थी !.!
पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला.


🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

2.एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला :- "अर मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं."
शराबी -: "बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

3.उपदेशक :- "अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिये जाये तो गधा क्या पियेगा."
शराबी :- "जाहिर है पानी पियेगा."
उपदेशक -: "क्यों ?"
शराबी :- "क्योंकि वो गधा है।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

4.शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन बोला :- "पानी तो मिला लो।"
शराबी :- "हम इंडियन हैं इतना पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

5.पुलिस (शराबी से) :- "रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो ?"
शराबी (पुलिस से) :- "मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने जा रहा हूं।"
पुलिस (शराबी से) :- "इतनी रात मैं तुम्हे कौन भाषण देगा ?"
शराबी :- "मेरी बीवी।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

6.एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था।
एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा। शराबी ने उससे कहा :- "एक टैक्सी ले आओ।"
युवक :- "मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नही।"
शराबी :- "नाराज क्यों होते हो भाई ? तो एक हवाई जहाज ले आओ।"

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

7.शराबी :- "गरम क्या है ?"
वेटर :- चाउमीन.
शराबी :- और गरम ?
वेटर :- सूप.
शराबी :- और गरम ?
वेटर :- उबलता पानी.
शराबी :- और गरम ?
वेटर :- आग का गोला है साले.
शराबी :- लेकर आओ, बीड़ी जलानी है.

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

8.पंजाबी शादी की पार्टी में डीजे ने पूछा :- कब तक बजाना है ?
मेजबान :- 8-10 पैग तक बजा लो, उसके बाद तो ये सब जनरेटर की आवाज पर भी नाच लेंगें।

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

9.शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है ? उसकी बीवी दरवाजा खोलती है।
शराबी :-कौन हैं आप?
बीवी :- मुझे भूल गए।
शराबी :- नशा हर गम को भुला देता है बहन.

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

10. पियक्कड़ों ने दारू पीके एक टैक्सी रोकी और कहा :- चल।
टैक्सी चालक ने गाड़ी शूरू की
और फिर बंद कर दी.
बोला :- ये लो साब हम पहुँच गए
पहले ने उसे पैसे दे दिए.
दूसरे ने बोला :- धन्यवाद.
तीसरे ने एक थप्पड़ दिया और बोला :- आराम से चलाया कर ...
मरवा देता आज.

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

11.एक शराबी लेट कर गाने गा रहा था.
2-3 गाने गा कर वो उलटा लेटकर गाने लगा...
दूसरा शराबी :- यार उलटा लेट कर गाने क्यूं गाने लगा।
शराबी :- Pehle साइड A थी अब B बी साइड है।
एक 16 के लड़के ने
अपनी मम्मी से कहा की "
मम्मी मुझे मेरे 18 सालवे के
जन्मदिन पर क्या गिफ्ट
दोगी ?
.
तो उस लड़के की मम्मी ने
उस से कहा की जब
तेरा 18
सालवा आएगा तो अलमारी के
ऊपर देख लेना उसमे
तेरा गिफ्ट
रहेगा अभी बता दूंगी तो
गिफ्ट
का मज़ा नहीं आएगा। .
कुछ दिन बाद
वो लड़का बीमार
हो गया उसके
मम्मी पापा उसको अस्पताल
लेकर गए
.
जाँच के बाद डॉक्टर ने
लड़के के माता पिता से
कहा की इसके दिल मै छेद
है ये अब २ महीने से
जयादा नही जी पायेगा
.
2 साल भर बाद लड़का ठीक
होकर घर गया।
तो उसे पता चला की उसकी
माँ नही रही।
उसे ये पता चलते ही उसने
अलमारी खोली और उसने देखा की
अलमारी में एक गिफ्ट
पड़ा था। उसने जल्दी से
वो गिफ्ट खोला
उस गिफ्ट में एक
चिठ्ठी थी उस चिट्टी में
लिखा था की
.
" मेरे जिगर के टुकड़े अगर तू
ये चिठ्ठी पढ़ रहा है
तो तू बिलकुल ठीक
होगा तुजे याद है जब तू
बीमार हुआ था तब हम तुजे
अस्पताल लेकर गए थे
डॉक्टर ने कहा की तेरे
दिल में छेद है तो उस दिन
मै बहुत रोई और
फैसला किया की मेरा दिल
तुजे दूंगी याद है एक दिन
तूने कहा था की मम्मी मुझे
18 साल वे जन्मदिन पर
क्या दोगी तो बेटा मै तुजे
अपना दिल दे रही हु
उसको हमेशा संभाल कर
रखना। …… हैप्पी बर्थडे
बेटा '
.
.
सार : एक माँ इसलिए मर
गयी क्यों की उसका बेटा जी
सके। ....
दुनिया में माँ से बड़ा दिल
किसी का नही!
.
माँ के दिल जैसा दुनिया मेँ
कोई दिल नहीँ।
.
अगर ये कहानी आप को अच्छी
लगी तो जरुर शेयर करे।
आज एक मेसेज माँ के नाम...
🌺🌺🌺Beautiful line for Mom
बहुमूल्य सुझाव:
कभी बहुत दुखी हों तो अपनी शादी का वीडियो
उल्टा चला के देखें। मज़ा आ जायेगा। 
आपकी पत्नी आपके गले से हार उतारेगी ,
कार में बैठेगी ,
और
मायके लौट जाएगी।
और आप डान्स करते करते अपने घर लौट
आएंगे …। 
महिला-- ये लिपिस्टिक कितने की है ?
👳दुकानदार-- सत्रह रुपये की !
👩महिला -- सत्तर !!! 
मै पचास रूपये से एक रूपये भी उपर नही दूँगी ! देना हो तो दो ?
👳दुकानदार -- बहनजी,आपने गलत सुना !मैने सत्तर नही, सत्रह रूपये बोला था !
👩महिला-- बारह रूपये में देनी हो तो बात करो.....!!
😃😃😃😃
टैलेन्ट की क्या बात करते हो साहब
हमारे गाँव के बुढे
बिडी पकड ते ही बता देते है
की असली है या नकली
पंजाबी लड़की
अपनी शादी के लिए लड़का देखने लड़के के घर गई।
घर के अंदर जाने से पहले उसने भगवान से प्रार्थना की... 
हे रब्बा... या ते सास चंगी होवे
या फोटो टंगी होवे !!!
मैं एक लडकी को बहुत दिनों से
लाइक करता था
,
,
,
,
पर वो भाव नहीं देती
,
,
,
,
आज मेने उसे ,,,I love u बोल दिया
,
,
भई उसने तुरंत अपने दोनों
सेंडल फेक के मारे मुझ पर
,
,
वो उन सेंडलों को 5-6दिन पहले ही
पहन कर आई
थी
,कीमत:-880₹
,
,
जैसे ही उसने सेंडल फेंके में
झट से उठा के भाग गया
वहाँ से
,
,
,
,
,
अब वो सुबह से ही पीछे पडी
,
कह रही है :-i love u बोल दूँगी पर
सेंडल दे पहले
, आज शाम का वादा है
,4 बजे का
,
,
आ गई तो ठीक है
नहीं
,
तो दोनों सेंडलो को कबाडी को
बेच के पार्टी
करनी है😂😂😝
छिपकलियों का हुनर तो देखो,
,
,
बड़ी होशियारी से रात के अँधेरे में, मोटे
मोटे कीड़ों को हज़म कर लेती है,
और सुबह होते ही......
.
.
.
अपने गुनाहों को छिपाने के लिए,
महापुरुषों की तस्वीर के
पीछे छिप जाती है.. !!😳😳