पति-पत्नी दोनों अव्वल दर्जे के आलसी थे.
एक रात जब दोनों बिस्तर पर लेट गए तो कुछ शोर सा सुन कर पति बोला – “ज़रा देखो तो, बाहर बारिश हो रही है क्या ?”
पत्नी लेटे-लेटे ही बोली – “हो रही है …”
पति – “बिना देखे तुमने कैसे जान लिया ?”
पत्नी – “अभी जो बिल्ली अन्दर आई थी वो भीगी हुई थी इसका मतलब बारिश हो रही है …”
पांच मिनट बाद पति फिर बोला – “ज़रा लाइट तो बंद कर दो … रौशनी में नींद नहीं आ रही है.”
पत्नी – “कम्बल ओढ़ लो … अपने आप अँधेरा हो जाएगा …”
पति झल्लाते हुए बोला – “ठीक है … कम से कम दरवाजा तो बंद कर लो !”
पत्नी चिल्ला कर बोली – “अब दो काम मैंने कर दिए, एक काम आप खुद नहीं कर सकते क्या ?”😷
No comments:
Post a Comment