Saturday, March 26, 2016

गजब का पेन किलर: :
एल्यूमिनियम फॉयल ~ कैसे इसकी परतें करती हैं दर्द छू - मंतर ....
▶एल्यूमिनियम फॉयल खाना पैक करने के काम आता है, लेकिन एल्यूमिनियम फॉयल के इस्तेमाल से शरीर के किसी भी अंग में होने वाले दर्द को दूर किया जा सकता है !शरीर के दर्दनाक हिस्से पर एल्यूमिनियम फॉयल लगा रात भर के लिए छोड़ दें !
1 गर्दन - पीठ - कंधे - घुटने या पैरों में दर्द हो रहा हो तोदर्द वाले हिस्से पर एल्यूमिनियम फॉयल लगाएं - दर्द गायब होजाएगा !इस फॉयल में चिकित्सकीय गुण होते हैं - एल्यूमिनियम फॉयल का एक टुकड़ा दर्द वाली जगह लगा उस पर बैंडेज बांध दें,इससे दर्द मे काफी राहत मिलेगी !
2 यह गठिया और निशान के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है !
3 कमर दर्द सताने लगे - दवाई न खाएं - रसोई में रखे एल्यूमिनियम फॉयल को कमर पर लपेट कर उसके ऊपर गर्म पट्टी बांध कर सो जाएं - दर्द में आराम मिल जाएगा !
4शरीर के विभिन्न अंगों में दर्द होने पर एल्यूमिनियम फॉयल लपेट कर गर्म पट्टी बांध कर 10 से 12 घंटों के अंतर्गत दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है !
5. फॉयल से जुकाम भी ठीक होता है - इसके लिए 5 - 7 परतों में फॉयल को अपने पैर पर लपेटें - हर परत के बीच कागज और पतला सा कपड़ा लगा दें - कुछ देर ऐसे ही रहने दे !लगभग दो घंटे बाद इसे निकाल कर रीसेट करें -
करने से जुकाम में आराम मिलेगा

No comments:

Post a Comment