होटल के खाने का ऐसा बिल जिसे पढकर आपके भी आंखों से आंसू आयेंगे , केरल के एक होटेल में घटी सच्ची घटना हिंदी में ...
दोपहर का वक्त था , होटल के टेबल पर बैठा एक समान्य वयस्क मजदूर अपना खाना खा रहा था .. तभी उसकी नजर होटल के बाहर कडी धूप में खडे छोटे से भाई बहन की जोडी पर गया ... जो दोनों बच्चों की दुखी नजर उस आदमी के टेबल पर रखी खाने की थाली पर थी , यह बात उस आदमी के ध्यान में सेकंड में आ गयी ... नजरों से इशारा करते दोनों बच्चों को अंदर बुलाया
बच्चे डरते डरते ही अंदर आये , उस आदमी ने दोनों बच्चों के लिए खाने की दो थाली मंगाई ... नन्हे बच्चें अपने नन्हे से हाथों में जो बैठ रहा था वो फटाफट खा रहे थे ... नन्हे बच्चों के पेट में भूख की आग बुझ रही थी ... खाना खाने के बाद उस आदमी ने बिल मंगवाया .....
काउंटर पर से बिल आया , आँकड़ा देखकर वो आदमी स्तब्ध निशब्द रह गया .. पता है , बिल कितना था ?
उस बिल पर लिखा था
" हमारे पास ऐसी कोई मशीन या फिर आँकडा नहीं जिससे मानवता की कीमत गिनी जा सके , भगवान आपका भला करे "
🙏🏻🙏🏻मानवता को प्रणाम
दोपहर का वक्त था , होटल के टेबल पर बैठा एक समान्य वयस्क मजदूर अपना खाना खा रहा था .. तभी उसकी नजर होटल के बाहर कडी धूप में खडे छोटे से भाई बहन की जोडी पर गया ... जो दोनों बच्चों की दुखी नजर उस आदमी के टेबल पर रखी खाने की थाली पर थी , यह बात उस आदमी के ध्यान में सेकंड में आ गयी ... नजरों से इशारा करते दोनों बच्चों को अंदर बुलाया
बच्चे डरते डरते ही अंदर आये , उस आदमी ने दोनों बच्चों के लिए खाने की दो थाली मंगाई ... नन्हे बच्चें अपने नन्हे से हाथों में जो बैठ रहा था वो फटाफट खा रहे थे ... नन्हे बच्चों के पेट में भूख की आग बुझ रही थी ... खाना खाने के बाद उस आदमी ने बिल मंगवाया .....
काउंटर पर से बिल आया , आँकड़ा देखकर वो आदमी स्तब्ध निशब्द रह गया .. पता है , बिल कितना था ?
उस बिल पर लिखा था
" हमारे पास ऐसी कोई मशीन या फिर आँकडा नहीं जिससे मानवता की कीमत गिनी जा सके , भगवान आपका भला करे "
🙏🏻🙏🏻मानवता को प्रणाम
No comments:
Post a Comment