Sunday, March 20, 2016

"जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला
होगा...,
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा...,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
यारों...,
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा...।
अगर आप किसी को
रोटी
खिलाते है
तो उसका पेट एक दिन
के लिए
भरेगा ।
लेकिन अगर आप किसी
को रोटी
कमाने का
तरीका सिखा देते
है तो वो
जीवन भर आपना पेट भर
सकता है....
अगर किस्मत आज़माते-आज़माते थक गये हों…
तो कभी ख़ुद को आज़माईये,
नतीजे बेहतर
होंगें…!!!
"हुनर" सड़को पर तमाशे करता है...!!
और...
"किस्मत" महलो पर राज करती है...!.!!!
अपने हाथों की लकीरें ना बदल
पाया मैं !
दोस्तों ...
आप जैसे खुश नसीबों से बहुत हाथ मिलाये
मैंने...
किसी के काम ना आए तो आदमी
क्या है....!!
जो अपनी ही फिक्र में गुजरे, वो
जिंदगी क्या
है....!!!
कुछ तुम बांट लेना कुछ मैं बांट लूंगा ..
यूं कम हो जायेंगे गम जिंदगी के ..
सबसे बड़ा भय - पाप
सबसे पवित्र वस्तु - ज्ञान
सबसे बड़ा सत्य -मृत्यु
सबसे सर्वोत्तम दिन - आज
सबसे सर्वोत्तम धन - संतोष
सबसे उपयुक्त समय - अभी
सबसे मूल्यवान वस्तु - समय
सबसे बड़ी भूल - समय की
बर्बादी
सबसे बड़ी आवश्यकता - समान्य ज्ञान
सबसे बड़ा विश्वासी मित्र - अपने दोनो हाथ
सबसे बड़ी देश सेवा - आदर्श नागरिक बनना
" इन्सान ,
घर बदलता है ...
लिबास बदलता है ...
रिश्ते बदलता है ...
दोस्त बदलता है ...
फिर भी परेशान क्यों रहेता है ....
क्योकि वो खुद को नहीं बदलता ... "
इसलिए मिर्ज़ा ग़ालिब ने कहा था :
" उमर भर ग़ालिब यही भूल करता रहा ,
धूल चहेरे पे थी और आयना साफ करता
रहा !!!
"
दुनिया में दो ही चीज़ें
ऐसी है ,
जिसमें किसी का कुछ नहीं जाता
..
एक मुस्कुराहट
और दूसरी दुआ....=====

No comments:

Post a Comment