क्रोध को ऐसे टालना-
क्रोध सोमवार को आये, तो कहना कि सप्ताह की शुरुआत है - आज नहीं करूँगा ।
मंगलवार को आये, तो बोलना कि मंगल में अमंगल क्यों करूँ ।
बुध को आये, तो कहना कि बुध तो शुद्ध है - इसे अशुद्ध क्यों करुँ ।
गुरुवार को आये, तो बोलना आज तो गुरु का दिन है - मन में शान्ति रखना है ।
शुक्रवार को आये, तो कहना कि शुक्र को तो शुक्रिया अदा करना है भगवान का ।
शनिवार को आये, तो सोचना कि शनि के दिन घर में शनिचर क्यों आयें g
और रविवार को आये, तो कहना- आज तो छुट्टी का दिन है ।
खुश रहिये, मुस्कराते रहिये और हाँ, कभी क्रोध न कीजिये ।
🌹🌹
क्रोध सोमवार को आये, तो कहना कि सप्ताह की शुरुआत है - आज नहीं करूँगा ।
मंगलवार को आये, तो बोलना कि मंगल में अमंगल क्यों करूँ ।
बुध को आये, तो कहना कि बुध तो शुद्ध है - इसे अशुद्ध क्यों करुँ ।
गुरुवार को आये, तो बोलना आज तो गुरु का दिन है - मन में शान्ति रखना है ।
शुक्रवार को आये, तो कहना कि शुक्र को तो शुक्रिया अदा करना है भगवान का ।
शनिवार को आये, तो सोचना कि शनि के दिन घर में शनिचर क्यों आयें g
और रविवार को आये, तो कहना- आज तो छुट्टी का दिन है ।
खुश रहिये, मुस्कराते रहिये और हाँ, कभी क्रोध न कीजिये ।
🌹🌹
No comments:
Post a Comment