Friday, June 10, 2016

( कभी माँ को भी ये घर मायका सा लगने दो )

ठीक है, ये उसका घर है। उसी का घर है।
लेकिन
फिर भी कभी माँ को ये घर, मायका सा लगने दो।।

जागने दो कभी उसे भी देर से
नल आने का समय हो या बाई छुट्टी पर हो।
छोटी छोटी समस्याओं से उसे भी कभी मुक्ति दो।
कभी माँ को भी ये घर, मायका सा लगने दो।।

आज बना लेने दो उसको सब्जी पसंद की अपनी।
अधिक नहीं, बस थोड़ी सी, मदत करो तुम उसकी।।
उसकी पसंद और नापसंद पर ध्यान ज़रा तुम दो।
कभी माँ को भी ये घर, मायका सा लगने दो।

कभी सुबह उसके लिए तुम चाय बना लो।
पास बैठ कर अपने मन की बात कभी कह लो।
कभी उसकी बातें भी ध्यान से सुन लो।
अपना बड़प्पन उसे भी कभी महसूस होने दो।
कभी माँ को भी ये घर, मायका सा लगने दो।।

माँ को भी कभी आराम करने दो।
जिन हाँथों ने प्यार से तुम्हें पाला,
कभी उन्हीं हाँथों पर, अपना हाँथ रख दो।
कभी माँ को भी ये घर, मायका सा लगने दो।।☺-🙏❗


( कभी माँ को भी ये घर मायका सा लगने दो )

ठीक है, ये उसका घर है। उसी का घर है।
लेकिन
फिर भी कभी माँ को ये घर, मायका सा लगने दो।।

जागने दो कभी उसे भी देर से
नल आने का समय हो या बाई छुट्टी पर हो।
छोटी छोटी समस्याओं से उसे भी कभी मुक्ति दो।
कभी माँ को भी ये घर, मायका सा लगने दो।।

आज बना लेने दो उसको सब्जी पसंद की अपनी।
अधिक नहीं, बस थोड़ी सी, मदत करो तुम उसकी।।
उसकी पसंद और नापसंद पर ध्यान ज़रा तुम दो।
कभी माँ को भी ये घर, मायका सा लगने दो।

कभी सुबह उसके लिए तुम चाय बना लो।
पास बैठ कर अपने मन की बात कभी कह लो।
कभी उसकी बातें भी ध्यान से सुन लो।
अपना बड़प्पन उसे भी कभी महसूस होने दो।
कभी माँ को भी ये घर, मायका सा लगने दो।।

माँ को भी कभी आराम करने दो।
जिन हाँथों ने प्यार से तुम्हें पाला,
कभी उन्हीं हाँथों पर, अपना हाँथ रख दो।
कभी माँ को भी ये घर, मायका सा लगने दो।।☺-🙏❗


🔵 Nice lines

💠 स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है,
गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है,
दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है,
और
आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं
राजा भोज ने कवि कालीदास से दस सर्वश्रेष्ट सवाल किए..

1- दुनिया में भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना क्या है ?
                         उत्तर - ''मां''
2 - सर्वश्रेष्ठ फूल कौन सा है ?
                         उत्तर - "कपास का फूल"
3 - सर्वश्र॓ष्ठ सुगंध कौनसी है ?
                        उत्तर - वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध
4 - सर्वश्र॓ष्ठ मिठास कौनसी ?
                        उत्तर - "वाणी की"
5 - सर्वश्रेष्ठ दूध ?
                        उत्तर - "मां का"
6 - सबसे से काला क्या है ?
                        उत्तर - "कलंक"
7 - सबसे भारी क्या है?
                         उत्तर - "पाप"
8 - सबसे सस्ता क्या है ?
                         उत्तर - "सलाह"
9 - सबसे महंगा क्या है ?
                         उत्तर - "सहयोग"
10 - सबसे कडवा क्या है?
                         ऊत्तर - "सत्य".
 ❄❄❄❄❄❄❄
╔══════════════════╗
║ प्रेम से कहिये जय श्री राधे ║
╚══════════════════╝
🎐अगर मेरे पास एक रुपया है और आपके पास भी एक रुपया है और हम एक दूसरे से बदल ले तो दोनों के पास एक एक रुपया ही रहेगा।
किंतु
अगर मेरे पास एक अच्छा विचार है और आपके पास एक अच्छा विचार है और दोनों आपस में बदल ले तो दोनों के पास दो दो विचार होंगे!

है न ……!!
तो अच्छे विचारो का आदान प्रदान जारी रखिये...
और अपनी मानसिक पूंजी बढ़ाते रहिये ।
   🚩☝मंजिल वही, सोच नई🚩
*Some Positive Thoughts*.

*Must Read*
✍🏻 *सुनने* की आदत डालो क्योंकि
ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं।

✍🏻 *मुस्कराने* की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं हैं

✍🏻 *ऊपर उठने* की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है।

✍🏻 *प्रोत्साहित* करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है!!

✍🏻 *सच्चा व्यक्ति* ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है ।
सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है......

✍🏻 *छोटी छोटी बातें दिल* में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"

✍🏻 *कभी पीठ पीछे आपकी बात चले*
तो घबराना मत ...
बात तो
"उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है

✍🏻 *"निंदा"* उसी की होती है जो"जिंदा" हैँ मरने के बाद तो सिर्फ "तारीफ" होती है।

*Be Positive..*👍
*कभी हमारे जहाज भी चला करते थे।*
हवा में भी।
पानी में भी।

*दो दुर्घटनाएं हुई।*
*सब कुछ ख़त्म गया।*

एक बार क्लास में हवाई जहाज उड़ाया।
टीचर के सिर से टकराया।
स्कूल से निकलने की नौबत आ गई।
बहुत फजीहत हुई।
कसम दिलाई गई।
औऱ जहाज उडाना छूट गया।

वारिश के मौसम में,मां ने अठन्नी दी।
चाय के लिए दूध लाना था।कोई मेहमान आया था।
हमने गली की नाली में तैरते अपने जहाज में बिठा दी।
तैरते जहाज के साथ हम चल रहे थे।
ठसक के साथ।खुशी खुशी।
अचानक तेज बहाब आया।
जहाज डूब गया।
साथ में अठन्नी भी डूब गई।
ढूंढे से ना मिली।
मेहमान बिना चाय पीये चला गया।
फिर जमकर ठुकाई हुई।
घंटे भर मुर्गा बनाया गया।
औऱ हमारा पानी में जहाज तैराना भी बंद हो गया।

आज प्लेन औऱ क्रूज के सफर की बातें उन दिनों की याद दिलाती हैं।

बच्चे ने दस हजार का मोबाइल गुमाया तो मां बोली, कोई
बात नहीं, पापा दूसरा दिला देंगे।
हमें अठन्नी पर मिली सजा याद आ गई।

फिर भी आलम यह है कि आज भी हमारे सर मां-बाप के चरणों में श्रद्धा से झुकते हैं।
औऱ हमारे बच्चे 'यार पापा,यार मम्मी' कहकर बात करते हैं।
हम प्रगतिशील से प्रगतिवान हो गये हैं।

कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन।।
*क्रोध सोमवार को आये, तो कहना कि सप्ताह की शुरुआत है - आज नहीं करूँगा ।

मंगलवार को आये, तो बोलना कि मंगल में अमंगल क्यों करूँ ।

बुध को आये, तो कहना कि बुध तो शुद्ध है - इसे अशुद्ध क्यों करुँ ।

गुरुवार को आये, तो बोलना आज तो गुरु का दिन है - मन में शान्ति रखना है ।

शुक्रवार को आये, तो कहना कि शुक्र को तो शुक्रिया अदा करना है भगवान का ।

शनिवार को आये, तो सोचना कि शनि के दिन घर में शनिचर क्यों आयें।

और रविवार को आये, तो कहना- आज तो छुट्टी का दिन है ।

खुश रहिये, मुस्कराते रहिये और हाँ, कभी क्रोध न कीजिय💐🌹🌺🌸
🙏🏻jay shree krishna all. 🙏🏻*
👉Nice Story👈
 गाँव में एक किसान रहता था जो दूध से दही और मक्खन बनाकर बेचने का काम करता था..

एक दिन बीवी ने उसे मक्खन तैयार करके दिया वो उसे बेचने के लिए अपने गाँव से शहर की तरफ रवाना हुवा..

वो मक्खन गोल पेढ़ो की शकल मे बना हुवा था और हर पेढ़े का वज़न एक kg था..

शहर मे किसान ने उस मक्खन को हमेशा की तरह एक दुकानदार को बेच दिया,और दुकानदार से चायपत्ती,चीनी,तेल और साबुन व गैरह खरीदकर वापस अपने गाँव को रवाना हो गया..

किसान के जाने के बाद -

 .. .दुकानदार ने मक्खन को फ्रिज़र मे रखना शुरू किया.....उसे खयाल आया के क्यूँ ना एक पेढ़े का वज़न किया जाए, वज़न करने पर पेढ़ा सिर्फ 900 gm. का निकला, हैरत और निराशा से उसने सारे पेढ़े तोल डाले मगर किसान के लाए हुए सभी पेढ़े 900-900 gm.के ही निकले।
अगले हफ्ते फिर किसान हमेशा की तरह मक्खन लेकर जैसे ही दुकानदार की दहलीज़ पर चढ़ा..
दुकानदार ने किसान से चिल्लाते हुए कहा: दफा हो जा, किसी बे-ईमान और धोखेबाज़ शखस से कारोबार करना.. पर मुझसे नही।
900 gm.मक्खन को पूरा एक kg.कहकर बेचने वाले शख्स की वो शक्ल भी देखना गवारा नही करता..
किसान ने बड़ी ही आजिज़ी (विनम्रता) से दुकानदार से कहा "मेरे भाई मुझसे बद-ज़न ना हो हम तो गरीब और बेचारे लोग है,
हमारी माल तोलने के लिए बाट (वज़न) खरीदने की हैसियत कहाँ" आपसे जो एक किलो चीनी लेकर जाता हूँ उसी को तराज़ू के एक पलड़े मे रखकर दूसरे पलड़े मे उतने ही वज़न का मक्खन तोलकर ले आता हूँ।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍
 जो हम दुसरो को देंगे,
             वहीं लौट कर आयेगा...

      चाहे वो इज्जत, सन्मान हो,
                       या फिर धोखा...!!👌🏻👌🏻


Did You Know....?

1. Your shoes are the first thing people subconsciously notice about you. Wear nice shoes.

2. If you sit for more than 11 hours a day, there's a 50% chance you'll die within the next 3 years

3. There are at least 6 people in the world who look exactly like you. There's a 9% chance that you'll meet one of them in your lifetime.

4. Sleeping without a pillow reduces back pain and keeps your spine stronger.

5. A person's height is determined by their father, and their weight is determined by their mother.

6. If a part of your body "falls asleep",
you can almost always "wake it up" by shaking your head.

7. There are three things the human brain cannot resist noticing - Food, attractive people and danger

8. Right-handed people tend to chew food on their right side

9. Putting dry tea bags in gym bags or smelly shoes will absorb the unpleasant odour.

10. According to Albert Einstein, if honey bees were to disappear from earth, humans would be dead within 4 years.

11. There are so many kind of apples, that if you ate a new one everyday, it would take over 20 years to try them all.

12. You can survive without eating for weeks, but you will only live 11 days without sleeping.

13. People who laugh a lot are healthier than those who don't.

14. Laziness and inactivity kills just as many people as smoking.

15. A human brain has a capacity to store 5 times as much information as Wikipedia

16. Our brain uses same amount power as 10-watt light bulb!!

17. Our body gives enough heat in 30 mins to boil 1.5 litres of water!!

18. Stomach acid (conc. HCl) is strong enough to dissolve razor blades!!

19. Take a 10-30 minute walk every day. & while you walk, SMILE. It is the ultimate antidepressant.

20. Fwd‬ this to everyone on your list...a worthy information for people to be aware of

Did You Know....?

1. Your shoes are the first thing people subconsciously notice about you. Wear nice shoes.

2. If you sit for more than 11 hours a day, there's a 50% chance you'll die within the next 3 years

3. There are at least 6 people in the world who look exactly like you. There's a 9% chance that you'll meet one of them in your lifetime.

4. Sleeping without a pillow reduces back pain and keeps your spine stronger.

5. A person's height is determined by their father, and their weight is determined by their mother.

6. If a part of your body "falls asleep",
you can almost always "wake it up" by shaking your head.

7. There are three things the human brain cannot resist noticing - Food, attractive people and danger

8. Right-handed people tend to chew food on their right side

9. Putting dry tea bags in gym bags or smelly shoes will absorb the unpleasant odour.

10. According to Albert Einstein, if honey bees were to disappear from earth, humans would be dead within 4 years.

11. There are so many kind of apples, that if you ate a new one everyday, it would take over 20 years to try them all.

12. You can survive without eating for weeks, but you will only live 11 days without sleeping.

13. People who laugh a lot are healthier than those who don't.

14. Laziness and inactivity kills just as many people as smoking.

15. A human brain has a capacity to store 5 times as much information as Wikipedia

16. Our brain uses same amount power as 10-watt light bulb!!

17. Our body gives enough heat in 30 mins to boil 1.5 litres of water!!

18. Stomach acid (conc. HCl) is strong enough to dissolve razor blades!!

19. Take a 10-30 minute walk every day. & while you walk, SMILE. It is the ultimate antidepressant.

20. Fwd‬ this to everyone on your list...a worthy information for people to be aware of

Did You Know....?

1. Your shoes are the first thing people subconsciously notice about you. Wear nice shoes.

2. If you sit for more than 11 hours a day, there's a 50% chance you'll die within the next 3 years

3. There are at least 6 people in the world who look exactly like you. There's a 9% chance that you'll meet one of them in your lifetime.

4. Sleeping without a pillow reduces back pain and keeps your spine stronger.

5. A person's height is determined by their father, and their weight is determined by their mother.

6. If a part of your body "falls asleep",
you can almost always "wake it up" by shaking your head.

7. There are three things the human brain cannot resist noticing - Food, attractive people and danger

8. Right-handed people tend to chew food on their right side

9. Putting dry tea bags in gym bags or smelly shoes will absorb the unpleasant odour.

10. According to Albert Einstein, if honey bees were to disappear from earth, humans would be dead within 4 years.

11. There are so many kind of apples, that if you ate a new one everyday, it would take over 20 years to try them all.

12. You can survive without eating for weeks, but you will only live 11 days without sleeping.

13. People who laugh a lot are healthier than those who don't.

14. Laziness and inactivity kills just as many people as smoking.

15. A human brain has a capacity to store 5 times as much information as Wikipedia

16. Our brain uses same amount power as 10-watt light bulb!!

17. Our body gives enough heat in 30 mins to boil 1.5 litres of water!!

18. Stomach acid (conc. HCl) is strong enough to dissolve razor blades!!

19. Take a 10-30 minute walk every day. & while you walk, SMILE. It is the ultimate antidepressant.

20. Fwd‬ this to everyone on your list...a worthy information for people to be aware of

7 Little Truths ( litmus tests in life )

1st
Don't let someone become a priority in your life, when you are just an option in their life. Relationships work best when they are balanced..

2nd
Never explain yourself to anyone. Because the person who likes you doesn't need it and the person who doesn't like you won't believe it..

3rd
When you keep saying you are busy, then you are never free.When you keep saying you have no time, then you will never have time. When you keep saying that you will do it tomorrow, then your tomorrow will never come..

4th
When we wake up in the morning, we have two simple choices. Go back to sleep and dream, or wake up and chase those dreams.
Choice is yours..

5th
We make them cry who care for us. We cry for those who never care for us. And we care for those who will never cry for us.This is the truth of life, it's strange but true. Once you realize this, it's never too late to change..

6th
Don't make promises when you are in joy. Don't reply when you are sad.
Don't take decision when you are angry.Think twice, act once..

7th
Time is like river. You can't touch the same water twice, because the flow that has passed will never pass again

 "Someone Asked Swami Vivekanand:
"What is poison ?"
He had given a great answer:
"Everything excess in life, is poison"....

अगर अपनों को एहसास दिलाने
की नोबत आ जाये...
तो समझ लेना...
वो अपने....अपने नहीं रह जाते..




उम्मीद न कर इस दुनिया मेँ,
किसी से हमदर्दी की..!
बड़े प्यार से जख्म देते हैँ, शिद्दत से चाहने वाले!!




चाँद ने चाँदनी बिखेरी है;
तारों ने आसमां को सजाया है;
लेकर तोहफा अमन और प्यार का;
देखो सवर्ग से कोई फरिश्ता आया है।




दिल के जज्बातों की,
हिफाजत करें भी तो कैसे...??
• • •
महफूज तो धड़कन भी नहीं होती सीने में....!!



मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो...

के ना रहू जुदा तुमसे,,
और खुद से तुम हो जाऊ...



ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…



उसकी किताबो में रखा गुलाब
मैं चुपके-चुपके रोज बदल देता था,

वो पगली समझती थी की
मेरा प्यार अब तक मुरझाया नहीं है|




तुम्हारी बेरुखी के बाद खुद से भी बेरुखी सी हो गई
मैं जिंदगी से और जिंदगी मुझसे अजनबी सी हो गई..




"सफ़र-ए-ज़िन्दगी में एक तेरे साथ की खातीर, उन मंजिलों को भी छोड़ दिया जो मेरे मुकद्दर में थी..."




कहने वालों का कुछ नहीं जाता;
सहने वाले कमाल करते हैं;
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के;
लोग तो बस सवाल करते है।




आँखों में बसी है प्यारी सी
सूरत तेरी ,,
दिल मेँ बसा है प्यार तेरा ,,
चाहे तू कबूल करे या न करे ,,
हमें रहेगा इंतजार तेरा !!




आपको गुलाल मलने की जरूरत क्या है?
.
.
जब आप मुस्कराती है गाल गुलाबी हो
जाते है...




टुकड़े पड़े थे राह में किसी हसीना की तस्वीर के,
लगता है कोई दीवाना आज समझदार हो गया.. ❤❤




❤🌿❤कुछ बुँदे पानी की ना जाने कबसे रुकी है पलकों पे
ना ही कुछ कह पाती है और👉🏻 ना ही बह पाती है❤🌿❤




ए आईने तेरी भी हालत अजीब है मेरे दिल की तरह,
तुझे भी बदल देते है ये लोग तोड़ने के बाद !!


टीचर ने
परीक्षा में चार पेज का
निबन्ध लिखने को दिया - विषय था-
"आलस्य क्या हैं ?
.
.
एक स्टूडेंट ने
तीन पेज खाली छोड़कर चौथे पर
बड़े- बड़े अक्षरों में
लिखा - "यही आलस्य हैं |
.😄😜😳😂😜
गुरूजी ने
अगले दिन ही रिटायर्मेंट ले लिया🙏


Thursday, June 9, 2016

आज तक का सबसे सुदंर मैसेज ........

((((( भगवान की प्लानिंग )))))
.
एक बार भगवान से उनका सेवक कहता है,
भगवान-
आप एक जगह खड़े-खड़े थक गये होंगे,
.
एक दिन के लिए मैं आपकी जगह मूर्ति बन
कर
खड़ा हो जाता हूं, आप मेरा रूप धारण कर
घूम
आओ l
.
भगवान मान जाते हैं, लेकिन शर्त रखते हैं
कि
जो
भी लोग प्रार्थना करने आयें, तुम बस
उनकी
प्रार्थना सुन लेना कुछ बोलना नहीं,
.
मैंने उन सभी के लिए प्लानिंग कर रखी है,
सेवक
मान जाता है l
.
सबसे पहले मंदिर में बिजनेस मैन आता है और
कहता है, भगवान मैंने एक नयी फैक्ट्री
डाली
है,
उसे खूब सफल करना l
.
वह माथा टेकता है, तो उसका पर्स नीचे
गिर
जाता
है l वह बिना पर्स लिये ही चला जाता
है l
.
सेवक बेचैन हो जाता है. वह सोचता है
कि रोक
कर
उसे बताये कि पर्स गिर गया, लेकिन शर्त
की
वजह से वह नहीं कह पाता l
.
इसके बाद एक गरीब आदमी आता है और
भगवान
को कहता है कि घर में खाने को कुछ नहीं.
भगवान
मदद करो l
.
तभी उसकी नजर पर्स पर पड़ती है. वह
भगवान
का शुक्रिया अदा करता है और पर्स लेकर
चला
जाता है l
.
अब तीसरा व्यक्ति आता है, वह नाविक
होता
है l
.
वह भगवान से कहता है कि मैं 15 दिनों के
लिए
जहाज लेकर समुद्र की यात्रा पर जा
रहा हूं,
यात्रा में कोई अड़चन न आये भगवान..
.
तभी पीछे से बिजनेस मैन पुलिस के साथ
आता है
और कहता है कि मेरे बाद ये नाविक आया
है l
.
इसी ने मेरा पर्स चुरा लिया है,पुलिस
नाविक
को ले
जा रही होती है तभी सेवक बोल पड़ता
है l
.
अब पुलिस सेवक के कहने पर उस गरीब आदमी
को पकड़ कर जेल में बंद कर देती है.
.
रात को भगवान आते हैं, तो सेवक खुशी
खुशी
पूरा
किस्सा बताता है l
.
भगवान कहते हैं, तुमने किसी का काम
बनाया
नहीं,
बल्कि बिगाड़ा है l
.
वह व्यापारी गलत धंधे करता है,अगर
उसका
पर्स
गिर भी गया, तो उसे फर्क नहीं पड़ता
था l
.
इससे उसके पाप ही कम होते, क्योंकि वह
पर्स
गरीब इंसान को मिला था. पर्स
मिलने पर
उसके
बच्चे भूखों नहीं मरते.
.
रही बात नाविक की, तो वह जिस
यात्रा पर
जा रहा
था, वहां तूफान आनेवाला था,
.
अगर वह जेल में रहता, तो जान बच जाती.
उसकी
पत्नी विधवा होने से बच जाती. तुमने
सब
गड़बड़
कर दी l
.
कई बार हमारी लाइफ में भी ऐसी
प्रॉब्लम
आती है,
जब हमें लगता है कि ये मेरे साथ ही
क्यों हुआ l
.
लेकिन इसके पीछे भगवान की प्लानिंग
होती
है l
.
जब भी कोई प्रॉब्लमन आये. उदास मत
होना l
.
इस कहानी को याद करना और सोचना
कि जो
भी
होता है,i अच्छे के लिए होता है l

ये कहानी
हर मध्यम व छोटे वर्ग किसान की है.
….
कहते हैं..
इन्सान सपना देखता है
तो वो ज़रूर पूरा होता है.

मगर
किसान के सपने
कभी पूरे नहीं होते
बड़े अरमान और कड़ी मेहनत से फसल तैयार करता है और जब तैयार हुई फसल को बेचने मंडी जाता है.

बड़ा खुश होते हुए जाता है.

बच्चों से कहता है
आज तुम्हारे लिये नये कपड़े लाऊंगा फल और मिठाई भी लाऊंगा,

पत्नी से कहता है..
तुम्हारी साड़ी भी कितनी पुरानी हो गई है फटने भी लगी है आज एक साड़ी नई लेता आऊंगा.

पत्नी:–"अरे नही जी..!"
"ये तो अभी ठीक है..!"
"आप तो अपने लिये
जूते ही लेते आना कितने पुराने हो गये हैं और फट भी तो गये हैं..!"

जब
किसान मंडी पहुँचता है .

ये उसकी मजबूरी है
वो अपने माल की कीमत खुद नहीं लगा पाता.

व्यापारी
उसके माल की कीमत
अपने हिसाब से तय करते हैं.

एक
साबुन की टिकिया पर भी उसकी कीमत लिखी होती है.

एक
माचिस की डिब्बी पर भी उसकी कीमत लिखी होती है.

लेकिन किसान
अपने माल की कीमत खु़द नहीं कर पाता .

खैर..
माल बिक जाता है,
लेकिन कीमत
उसकी सोच अनुरूप नहीं मिल पाती.

माल तौलाई के बाद
जब पेमेन्ट मिलता है.

वो सोचता है
इसमें से दवाई वाले को देना है, खाद वाले को देना है, मज़दूर को देना है ,

अरे हाँ,
बिजली का बिल
भी तो जमा करना है.

सारा हिसाब
लगाने के बाद कुछ बचता ही नहीं.

वो मायूस हो
घर लौट आता है
बच्चे उसे बाहर ही इन्तज़ार करते हुए मिल जाते हैं.

"पिताजी..! पिताजी..!" कहते हुये उससे लिपट जाते हैं और पूछते हैं:-
"हमारे नये कपडे़ नहीं ला़ये..?"

पिता:–"वो क्या है बेटा..,
कि बाजार में अच्छे कपडे़ मिले ही नहीं,
दुकानदार कह रहा था
इस बार दिवाली पर अच्छे कपडे़ आयेंगे तब ले लेंगे..!"

पत्नी समझ जाती है, फसल
कम भाव में बिकी है,
वो बच्चों को समझा कर बाहर भेज देती है.

पति:–"अरे हाँ..!"
"तुम्हारी साड़ी भी नहीं ला पाया..!"

पत्नी:–"कोई बात नहीं जी, हम बाद में ले लेंगे लेकिन आप अपने जूते तो ले आते..!"

पति:– "अरे वो तो मैं भूल ही गया..!"

पत्नी भी पति के साथ सालों से है पति का मायूस चेहरा और बात करने के तरीके से ही उसकी परेशानी समझ जाती है
लेकिन फिर भी पति को दिलासा देती है .

और अपनी नम आँखों को साड़ी के पल्लू से छिपाती रसोई की ओर चली जाती है.

फिर अगले दिन
सुबह पूरा परिवार एक नयी उम्मीद ,
एक नई आशा एक नये सपने के साथ नई फसल की तैयारी के लिये जुट जाता है.
….

ये कहानी
हर छोटे और मध्यम किसान की ज़िन्दगी में हर साल दोहराई जाती है
…..

हम ये नहीं कहते
कि हर बार फसल के
सही दाम नहीं मिलते,

लेकिन
जब भी कभी दाम बढ़ें, मीडिया वाले कैमरा ले के मंडी पहुच जाते हैं और खबर को दिन में दस दस बार दिखाते हैं.

कैमरे के सामने शहरी महिलायें हाथ में बास्केट ले कर अपना मेकअप ठीक करती मुस्कराती हुई कहती हैं..
सब्जी के दाम बहुत बढ़ गये हैं हमारी रसोई का बजट ही बिगड़ गया.
………

कभी अपने बास्केट को कोने में रख कर किसी खेत में जा कर किसान की हालत तो देखिये.

वो किस तरह
फसल को पानी देता है.

१५ लीटर दवाई से भरी हुई टंकी पीठ पर लाद कर छिङ़काव करता है,

२० किलो खाद की
तगाड़ी उठा कर खेतों में घूम-घूम कर फसल को खाद देता है.

अघोषित बिजली कटौती के चलते रात-रात भर बिजली चालू होने के इन्तज़ार में जागता है.

चिलचिलाती धूप में
सिर का पसीना पैर तक बहाता है.

ज़हरीले जन्तुओं 🦂🐍🐉
का डर होते भी
खेतों में नंगे पैर घूमता है.
……

जिस दिन
ये वास्तविकता
आप अपनी आँखों से
देख लेंगे, उस दिन आपके
किचन में रखी हुई सब्ज़ी, प्याज़, गेहूँ, चावल, दाल, फल, मसाले, दूध
सब सस्ते लगने लगेंगे.

🎊🖊🎊🖊🎊🖊🎊🖊🎊🖊🎊

इस संसार में....
      सबसे बड़ी सम्पत्ति "बुद्धि "
      सबसे अच्छा हथियार "धेर्य"
     सबसे अच्छी सुरक्षा "विश्वास"
       सबसे बढ़िया दवा "हँसी"
   और आश्चर्य की बात कि "ये सब
       निशुल्क हैं "


कुछ अदभुत जोड़ियां ~

* धन तभी सार्थक हैं,
   जब धर्म भी साथ हो।
* विशिष्टता तभी सार्थक हैं,
   जब शिष्टता भी साथ हो।
* सुंदरता तभी सार्थक हैं,
   जब चरित्र भी शुद्ध हो।
* संपत्ति तभी सार्थक हैं,
   जब स्वास्थ्य भी अच्छा हो।
* देवस्थान गमन तभी सार्थक हैं,
   जब हृदय में भाव हो।
* अच्छा व्यापार तभी सार्थक हैं,
   जब व्यवहार भी अच्छा हो।
* विद्वता तभी सार्थक हैं,
   जब सरलता भी साथ हो।
* प्रसिद्धि तभी सार्थक हैं,
   जब मन में निरअहंकारिता हो।
* बुद्धिमता तभी सार्थक हैं,
   जब विवेक भी साथ हो।
* परिवार का होना तभी सार्थक हैं,
   जब उसमें प्यार और विश्वास हो।
🙏🏽
💐 आपका दिन शुभ हो...

🔘🔴🔘🔴🔘🔴🔘🔴🔘🔴🔘


“🐄Cow is just an animal like a hen or goat... then why is it revered and why one should not kill and eat it?”

🐄Cow is also an animal, but... a cow has many specialities that no other animal (not even human beings) has in this world.

This is the reason that Hindus consider cow as ‘mother’ after their own mother, and pray to the cow with respect calling it “go-matha”.

These are some truths about go-matha.🐄

·🐄  If a cow eats something poisonous by mistake, and we drink its milk, will we fall ill? To find out, one cow was regularly fed a particular quantity of a poison every day.

After 24 hours, its blood, urine, dung and milk were tested in a lab to check where the poison could be found. In this way, the tests were done not for 1 or 2 days, but continuously for 90 days in All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) New Delhi. The researcher did not find any trace of poison in milk, blood, urine or dung of that cow.🐄

Then where did this poison fed for 90 days go? Just like Lord Shiva held poison in his throat, the go-matha hid the entire poison in her throat. This is a special quality that no other animal has.🐄

·🐄  This is the only creature that inhales oxygen and also exhales oxygen.

·🐄 Cow milk has the quality of countering poison.

·  There are diseases that medical science has not yet understood; urine of Go-matha has the power to cure them.🐄

·🐄 If cow-ghee and rice are cooked together, two powerful gases called ethylene-oxide, propylene-oxide are released. Propylene-oxide is the best gas used for creating artificial rain.

·🐄  Cow-urine is the world’s best killer of microbes

· 🐄With medicines made using cow dung and cow urine, stomach-related ailments can be cured.

·🐄 We can save ourselves from radio-waves by plastering the home floors and area outside home with cow-dung.

·🐄 Cow-dung has the power to destroy the microbes causing cholera.

· If 10 grams of cow-ghee is put in fire (yagnya), 1 ton of oxygen is generated.🐄

If you feel it useful, pls share it with your contacts...🐄
बेटी शादी के मंडप में या ससुराल जाने पर पराई नही लगती ।।

जब वह मायके आकर हाथ-मुँह धोने के बाद बेसिन के पास टंगे नैपकिन के बजाय,अपने बैग के छोटे से रुमाल से मुँह पोंछती है तब वह पराई लगती है ।।

जब वह रसोईं के दरवाजे पर अपरिचित सी ठिठक जाती है जब वह पानी के ग्लास के लिए इधर-उधर आँखे घुमाती है तब वह पराई सी लगती है।।

जब वह पूछती है मम्मी वाशिंग मशीन चला कर कपडे धो लूँ क्या???

तो वह पराई सी लगती है।

जब वह टेबल पर खाना लगने के बाद भी उत्सुकता से खाने के बर्तन खोल कर नही देखती तब वह पराई सी लगती है ।।

जब वह पैसे गिनते समय अपनी नजर चुराती है तब वह पराई सी लगती है ।।

जब बात-बात पर अनावश्यक ठहाके लगाकर खुश होने का नाटक करती है तब वह पराई सी लगती है ।।

और लौटते समय,,,
"अब कब आयेगी" के जवाब में "देखो कब आना होता है" यह जवाब देती है
तब वह हमेशा के लिए पराई सी हो गई सी लगती है ।।

                "लेकिन"
जब गाड़ी में बैठने के बाद
वो चुपके से अपनी आँखों की पलकों को छिपाकर पोंछने की कोशिश करती है,तो वह परायापन एक झटके में बह जाता है।।।

🌿🌾🌿🌾🌿🌾🌿🌾🌿

Sunday, June 5, 2016

🙏🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🙏

 स्वस्तिक क्यों बनाया जाता हैं शुभ काम से पहले

बहुत ही सूंदर प्रश्न हम सब के लिए उपयोगी हैं
                  🌹🙏🏻🌹

 स्वस्तिक का मतलब होता हैं दस दिशाओ की पूजा।

अगर आप स्वस्तिक बनाते हैं तो दशो दिशाओ के अधिपति देवताओ की पूजा हो जाती हैं।

इसीलिए स्वस्तिक सदैव सीधा बनाना चाहिए उसकी रेखाओ को टेड़ा नहीं करना चाहिए और न ही कोने काटने चाहिए।
                   🌹🙏🏻🌹

दस दिशाओ मैं से दो दिशाओ का नाम हैं आकाश और पाताल इन दोनों दिशाओ की पूजा के लिए 4 बिंदिया लगाईं जाती है।

2 बिंदिया ऊपर आकाश के लिए और 2 निचे पाताल के लिए

                  🌹🙏🏻🌹

बाकि दिशाओ की पूजा स्वस्तिक की लकीरो से हो जाती हैं इसलिए लकीरो को टेढ़ा नहीं करना चाहिए और कोने भी नहीं काटना चाहिए ।

                  🌹🙏🏻🌹

अगर प्रत्येक घर के बाहर मुख्य द्वार के ऊपर पौने सात इंच का स्वस्तिक बनाकर उसके थोडा ऊपर 978 लिख दिया जाए तो घर मैं किसी तरह की विपति , तंत्र मन्त्र टोटके इत्यादि का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता ।

 घी मैं सिंदूर घोलकर उससे स्वस्तिक बनाये और ये संख्या लिखे।।यही संख्या अगर लाल या ऑरेंज पके कलर से या रेडियम से आप अपने पास कोई वाहन हो जैसे कार,एक्टिवा,बाइक इत्यादि पर लिख ले तो ये कभी दुर्घटना का शिकार नहीं होते।
          ।। करिये और देखिये ।।

        🚩


💖 एक बार पूरा ज़रूर पढ़ना चुटकुला तो नही है पर यह पढ़ने के बाद एक प्यारी सी स्माइल जरूर आएगी😘

1)💖 कितना मुश्किल है, जिंदगी का सफर..., भगवान मरने नही देते और इंसान जीने नहीं देते।😘

2) 💖खून जिसका भी हो रंग सबका एक ही है, कैसे पता लगाया जाये बेगाना कौन है और अपना कौन है।😘

3) 💖चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, लेकिन तुम तो अच्छे बनो तुम्हें किसने रोका है....!!😘

4) 💖जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो.!! रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे..😘,

5) "💖दुआ" कभी खाली नही जाती. बस लोग इंतज़ार नहीं करते..!!😘

6 ) 💖हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया... एक तू ही है, जिसने लोगों को आपस में जोड़ कर रख रखा है.😘

7) 💖वक़्त की मार तो देख... दुनिया जीतने वाले सिकंदर का देश ... दिवालिया हो गया....😘

8) ''💖गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है, 'बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, अपनों का पता चलता है.!😘

9)💖 बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर, पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिलती है...!!!😘

10) 💖गलती जिंदगी का एक पन्ना है; परन्तु 'रिश्ते' पूरी किताब हैं।
ज़रूरत पड़ने पर 'गलती' का पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना।😘

11)💖 जिन्दगी के सफर से, बस इतना ही सबक सीखा है । सहारा कोई कोई ही देता है, धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है...!!😘

12) 💖इंसान को उस जगह हमेशा 'खामोश' रहना चाहिये - जहां . . 'दो कौड़ी' के लोग अपनी 'हैसियत' के गुण गाते हों.....😘

13) 💖धर्म से कर्म इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि धर्म करके भगवान से मांगना पडता है, जब कि कर्म करने से भगवान को खुद ही देना पडता है॥😘

14)💖 कोई भी इंसान इतना अमीर नही होता की वो अपना भूतकाल खरीद सके ... और... कोई इतना गरीब नहीं होता की वो अपना भविष्य न बदल सके.😘

15) 💖इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा...😘

16) 💖छोटे छोटे कदम मीलों का सफर तय कर सकते हैं।😘

17)💖 \'सब्र\' और \'सच्चाई\' एक ऐसी सवारी है...जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती... ना किसी के कदमो में.और ना किसी की नज़रों में..!!😘

18) 💖अच्छे के साथ अच्छे रहें...लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने... "क्योंकि" पानी से खून साफ कर सकते हैं लेकिन खून से खून नहीं😘

अच्छा लगे तो शेअर ज़रूर करना

शादी हुई ...

दोनों बहुत खुश थे..!

स्टेज पर फोटो सेशन शुरू हुआ..!


दूल्हे ने अपने दोस्तों का परिचय साथ
खड़ी अपनी साली से करवाया ~
"ये है मेरी साली, आधी घरवाली"

दोस्त ठहाका मारकर हंस दिए !

दुल्हन मुस्कुराई और अपने देवर का परिचय अपनी सहेलियो से करवाया ~
"ये हैं मेरे देवर.. आधे पति परमेश्वर"

ये क्या हुआ..?

अविश्वसनीय...
अकल्पनीय…!

भाई समान देवर के कान सुन्न हो गए…!
पति बेहोश होते होते बचा…!

दूल्हे, दूल्हे के दोस्तों, रिश्तेदारों सहित सबके चेहरे से मुस्कान गायब हो गयी…!

लक्ष्मन रेखा नाम का एक गमला अचानक स्टेज से नीचे टपक कर फूट गया…!

स्त्री की मर्यादा नाम की हेलोजन लाईट
भक्क से फ्यूज़ हो गयी…!

थोड़ी देर बाद एक एम्बुलेंस तेज़ी से सड़कों पर भागती जा रही थी…!

जिसमे दो स्ट्रेचर थे…!

एक स्ट्रेचर पर भारतीय संस्कृति कोमा में पड़ी थी...

शायद उसे हार्ट अटैक पड़ गया था…!

दुसरे स्ट्रेचर पर पुरुषवाद घायल अवस्था में पड़ा था...!

उसे किसी ने सर पर गहरी चोट मारी थी…!


ये व्यंग उस ख़ास पुरुष वर्ग के लिए है जो खुद तो अश्लील व्यंग करना पसंद करते हैँ पर जहाँ महिलाओं कि बात आती हैं वहाँ संस्कृति कि दुहाई देते फिरते हैं…!
😔

आदर पाने के लिए आदर दीजिये
महिलाओं का मजाक बनाना बंद कीजिए । 🙏🙏👍💐💐💐
और अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें


एक बच्चा गला देने वाली सर्दी में नंगे पैर गुलदस्ते बेच रहा
था
.
लोग उसमे भी मोलभाव कर रहे थे।
.
एक सज्जन को उसके पैर देखकर बहुत दुःख हुआ, सज्जन
ने बाज़ार से नया जूता ख़रीदा और उसे देते हुए कहा "बेटा
लो, ये जूता पहन लो"
.
लड़के ने फ़ौरन जूते निकाले और पहन लिए
.
उसका चेहरा ख़ुशी से दमक उठा था.
वो उस सज्जन की तरफ़ पल्टा
और हाथ थाम कर पूछा, "आप भगवान हैं?
.
"उसने घबरा कर हाथ छुड़ाया और कानों को हाथ लगा कर
कहा, "नहीं बेटा, नहीं, मैं भगवान नहीं"
.
लड़का फिर मुस्कराया और कहा,
"तो फिर ज़रूर भगवान के दोस्त होंगे,
.
क्योंकि मैंने कल रात भगवान से कहा था
कि मुझे नऐ जूते देदें".
.
वो सज्जन मुस्कुरा दिया और उसके माथे को प्यार से
चूमकर अपने घर की तरफ़ चल पड़ा.
.
अब वो सज्जन भी जान चुके थे कि भगवान का दोस्त होना
कोई मुश्किल काम नहीं..
.
खुशियाँ बाटने से मिलती है 💕 :) :)
ं🙏🙏🙏


एक बच्चा गला देने वाली सर्दी में नंगे पैर गुलदस्ते बेच रहा
था
.
लोग उसमे भी मोलभाव कर रहे थे।
.
एक सज्जन को उसके पैर देखकर बहुत दुःख हुआ, सज्जन
ने बाज़ार से नया जूता ख़रीदा और उसे देते हुए कहा "बेटा
लो, ये जूता पहन लो"
.
लड़के ने फ़ौरन जूते निकाले और पहन लिए
.
उसका चेहरा ख़ुशी से दमक उठा था.
वो उस सज्जन की तरफ़ पल्टा
और हाथ थाम कर पूछा, "आप भगवान हैं?
.
"उसने घबरा कर हाथ छुड़ाया और कानों को हाथ लगा कर
कहा, "नहीं बेटा, नहीं, मैं भगवान नहीं"
.
लड़का फिर मुस्कराया और कहा,
"तो फिर ज़रूर भगवान के दोस्त होंगे,
.
क्योंकि मैंने कल रात भगवान से कहा था
कि मुझे नऐ जूते देदें".
.
वो सज्जन मुस्कुरा दिया और उसके माथे को प्यार से
चूमकर अपने घर की तरफ़ चल पड़ा.
.
अब वो सज्जन भी जान चुके थे कि भगवान का दोस्त होना
कोई मुश्किल काम नहीं..
.
खुशियाँ बाटने से मिलती है 💕 :) :)
ं🙏🙏🙏


कॉलेज में Happy married life पर

एक workshop हो रही थी,

 जिसमे कुछ शादीशुदा

 जोडे हिस्सा ले रहे थे।

जिस समय प्रोफेसर मंच पर आए

उन्होने नोट किया कि सभी

पति- पत्नी शादी पर

जोक कर हँस रहे थे...

ये देख कर प्रोफेसर ने कहा

 कि चलो पहले एक Game खेलते है...

उसके बाद अपने विषय पर बातें करेंगे।

सभी खुश हो गए

और कहा कोनसा Game ?

प्रोफ़ेसर ने एक married

 लड़की को खड़ा किया

और कहा कि तुम ब्लेक बोर्ड पे

 ऐसे 25- 30 लोगों के नाम लिखो

जो तुम्हे सबसे अधिक प्यारे हों

लड़की ने पहले तो अपने परिवार के

लोगो के नाम लिखे

फिर अपने सगे सम्बन्धी,

 दोस्तों,पडोसी और

सहकर्मियों के नाम लिख दिए...

अब प्रोफ़ेसर ने उसमे से

कोई भी कम पसंद वाले

5 नाम मिटाने को कहा...

 लड़की ने अपने

सह कर्मियों के नाम मिटा दिए..

 प्रोफ़ेसर ने और 5 नाम मिटाने को कहा...

लड़की ने थोडा सोच कर

अपने पड़ोसियो के नाम मिटा दिए...

अब प्रोफ़ेसर ने

और 10 नाम मिटाने को कहा...

लड़की ने अपने सगे सम्बन्धी

 और दोस्तों के नाम मिटा दिए...

अब बोर्ड पर सिर्फ 4 नाम बचे थे

 जो उसके मम्मी- पापा,

पति और बच्चे का नाम था..

 अब प्रोफ़ेसर ने कहा इसमें से

 और 2 नाम मिटा दो...

लड़की असमंजस में पड गयी

 बहुत सोचने के बाद

बहुत दुखी होते हुए उसने

अपने मम्मी- पापा का

नाम मिटा दिया...

सभी लोग स्तब्ध और शांत थे

 क्योकि वो जानते थे

कि ये गेम सिर्फ वो

लड़की ही नहीं खेल रही थी

 उनके दिमाग में भी

यही सब चल रहा था।


अब सिर्फ 2 ही नाम बचे थे...

 पति और बेटे का...

 प्रोफ़ेसर ने कहा

और एक नाम मिटा दो...

लड़की अब सहमी सी रह गयी...

बहुत सोचने के बाद रोते हुए

 अपने बेटे का नाम काट दिया...

प्रोफ़ेसर ने उस लड़की से कहा

 तुम अपनी जगह पर जाकर बैठ जाओ...

और सभी की तरफ गौर से देखा...

और पूछा-

क्या कोई बता सकता है

कि ऐसा क्यों हुआ कि सिर्फ

 पति का ही नाम

बोर्ड पर रह गया।

कोई जवाब नहीं दे पाया...

सभी मुँह लटका कर बैठे थे...

प्रोफ़ेसर ने फिर

उस लड़की को खड़ा किया

और कहा...

ऐसा क्यों !

जिसने तुम्हे जन्म दिया

और पाल पोस कर

इतना बड़ा किया

उनका नाम तुमने मिटा दिया...

 और तो और तुमने अपनी

 कोख से जिस बच्चे को जन्म दिया

उसका भी नाम तुमने मिटा दिया ?

लड़की ने जवाब दिया.......

 कि अब मम्मी- पापा बूढ़े हो चुके हैं,

कुछ साल के बाद वो मुझे

और इस दुनिया को छोड़ के

चले जायेंगे ......

मेरा बेटा जब बड़ा हो जायेगा

तो जरूरी नहीं कि वो

शादी के बाद मेरे साथ ही रहे।

लेकिन मेरे पति जब तक मेरी

 जान में जान है

 तब तक मेरा आधा शरीर बनके

 मेरा साथ निभायेंगे

इस लिए मेरे लिए

सबसे अजीज मेरे पति हैं..

प्रोफ़ेसर और बाकी स्टूडेंट ने

 तालियों की गूंज से

लड़की को सलामी दी...

प्रोफ़ेसर ने कहा

तुमने बिलकुल सही कहा

 कि तुम और सभी के बिना

रह सकती हो

पर अपने आधे अंग अर्थात

 अपने पति के बिना नहीं रह सकती l

मजाक मस्ती तक तो ठीक है

पर हर इंसान का

अपना जीवन साथी ही

उसको सब से ज्यादा

अजीज होता है...

ये सचमुच सच है for all husband and wife कभी मत भूलना.....


((((((((🙏प्राणप्रिये🙏)))))))

घर में रहीं तो,
" ये करो और वो करो "
पेपर भी नीचे गिरा तो,
" कितना घर फैलाते हो "

इसीलिए सोचा चार दिन को,
जाती हो तुम मायके
आराम और सुख से,
अकेला रहूँगा चैन से।।

ख़ुशी ख़ुशी छोड़ा उसे,
ट्रेन में दिया बिठाल।
क्या सुनाऊँ मित्रों,
तुमको अपना हाल।।

सुबह जागने पर सोचा,
सारा कचरा निकालूँ।
कोना कोना ढूँढ लिया पर,
मिला ना मुझको झाडू।।

सोचा कचरा पड़ा रहन दो,
दाँत घिसता हूँ बेस्ट।
ब्रश तुरंत मिल गया, पता नहीं,
कहाँ रख गई पेस्ट।।

नहाने को गरम पानी,
बढ़िया किया तैयार।
टॉवल बाहर रह गया,
किसे पुकारूँ यार।।

मिलता नहीं पतीला,
दूधवाला आया।
यहाँ वहाँ सब ढूँढ लिया,
ढक्कन ना मिल पाया।।

गया बनाने चाय तो,
नहीं मिल रही शक्कर।
गैस जलाऊँ कैसे,
बिगड़ गया है, लाइटर।।

दोपहर के भोजन में,
तेज हो गई भाजी।
कड़क कड़क रोटी बनी,
मन कैसे हो राजी।।

चावल गीला हो गया,
दाल बन गई पतली।
हर कौर के साथ आँख से,
आँसू की धारा निकली।।

किटकिट किटकिट करती रानी,
जब तुम घर में होतीं।
लेकिन जीवन सूना लगता,
पास नहीं जब तुम होतीं।।

मैं अगर शिव हूँ, तो,
तुम हो मेरी शक्ति।
पूजा मेरी संग तुम्हारे,
साथ साथ है भक्ति।।

सहचारिणी हे प्राणसखी,
विनती है ये मेरा गाना।
जब भी तुम जाओ कहीं,
संग मुझे भी ले जाना।।

संग मुझे भी ले जाना।।

Dedicated all beautiful ladies


Saturday, June 4, 2016

Toot jaye na bharam, hont hilaun kaise ?
Haal jaisa bhi hai, logon ko sunaun kaise ...?

Khushk ankhon se bhi ahkon ki mahak aati hai,
Main tere gham ko zamane se chhupaon kaise ... ??

Tu hi bata meri yaadon ko bhulane wale,
Mai teri yaad ko iss DIL se bhulaon kaise ...???

Phool hota to tere dar pe sajja bhi rahta,
Zakham le kar teri dahleez par aaon kaise ...????

Tu rulata hai to rulaa mujhe ji bhar ke,
Teri ankhen hain meri, mai inko rulaun kaise ... ?????

कुछ पीछे तो नहीं रह गया?



"अरे सब सामान ले लिया क्या? बस में किसीका कुछ पीछे रह तो नहीं गया?

"जी सर, सब ले लिया ।" स्कूल ट्रिपसे वापिस आये सब बच्चे एक साथ चिल्लाये । और बससे उतरकर घरकी तरफ दौड़ गए ।

"सर, फिर भी बस में देख लेना ।"
हेडमास्टर का हुकुम होते ही सर वापिस बस में गए । बस में नजर घुमाते ही पता चला बहुत कुछ रह गया है पीछे । वेफर्स, चॉकलेट के रैपर्स और कोल्ड ड्रिंक पानी की खाली बोतले पड़ी थी । जबतक ये भरे थे, तबतक ये अपने थे । खाली होतेही ये अपने नहीं रहे । जितना हो सके, सर ने कैरी बैग में भर दिया और बस से उतर ने लगे ।

"कुछ रह तो नहीं गया पीछे?" हेडमास्टर के फिरसे सवाल पूछने पर सर ने हँसके नहीं का इशारा किया ।

पर अब सर का मन "कुछ पीछे तो नहीं रह गया?" इस सवाल के इर्द गिर्द घूमने लगा । जिंदगी के हर मोड़पर अलग अलग रूप में यही सवाल परेशान करता है । इस सवाल की व्याप्ती इतनी बड़ी होगी ये सरको अभी पता चला...

⏰ बचपन गुजरते गुजरते कुछ खेल खेलना पीछे तो नहीं रह गया?
जिंदगी के सफ़र में चलते चलते हर मुकाम पर यही सवाल परेशान करता रहा....कुछ पीछे तो नहीं रह गया?

⏰3 महीने के बच्चे को दाई के पास रखकर जॉब पर जानेवाली माँ को दाई ने पूछा...कुछ पीछे तो नहीं रह गया? पर्स, चाबी सब ले लिया ना?

अब वो कैसे हाँ कहे? पैसे के पीछे भागते भागते...सब कुछ पाने की ख्वाईश में वो सब कुछ तो पीछे छोड़कर जा रही है...


शादी में दुल्हन को बिदा करते ही
शादी का हॉल खाली करते हुए दुल्हन की भुआ ने पूछा..."भैया, कुछ पीछे तो नहीं रह गया ना? चेक करो ठीकसे ।.. बाप चेक करने गया तो दुल्हन के रूम में कुछ फूल सूखे पड़े थे । सब कुछ तो पीछे रह गया...25 साल जो नाम लेकर जिसको आवाज देता था लाड से...वो नाम पीछे रह गया और उस नाम के आगे गर्व से जो नाम लगाता था वो नाम भी पीछे रह गया अब...

"भैया, देखा? कुछ पीछे तो नहीं रह गया?" भुआ के इस सवाल पर आँखों में आये आंसू छुपाते बाप जुबाँ से तो नहीं बोला....पर दिल में एक ही आवाज थी...सब कुछ तो पीछे रह गया...

⏰ "कुछ पीछे तो नहीं रह गया?" शमशान से लौटते वक्त पुजारी ने पूछा । नहीं कहते हुए वो आगे बढ़ा...पर नजर फेर ली एक बार पीछे देखने के लिए....माँ की चिता की सुलगती आग देखकर मन भर आया । भागते हुए गया और थोडीसी राख चिमटी में लेकर लौटा ।

दोस्त ने पूछा...कुछ रह गया था क्या?

भरी आँखों से बोला...नहीं कुछ भी नहीं रहा अब...और जो रह गया वो अब कभी वापिस नहीं आ सकता


🎵🎵 Nice Line..! 🎵🎵


🎵मिली थी जिन्दगी,
किसी के 'काम' आने के लिए ।🎵

🎵पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए ।🎵

🎵क्या करोगे,
इतना पैसा कमा कर..???🎵

🎵ना कफन मे 'जेब' है,
ना कब्र मे 'अलमारी..!'🎵

🎵और ये मौत के
फ़रिश्ते तो 'रिश्वत' भी नही लेते ।🎵

🎵खुदा की मोहब्बत
को फना कौन करेगा ?🎵

🎵सभी बंदे नेक
तो गुनाह कौन करेगा ?🎵

🎵"ए खुदा मेरे इन दोस्तो
को सलामत रखना...🎵

🎵वरना मेरी सलामती
की दुआ कौन करेगा ?🎵

🎵और रखना मेरे
दुश्मनो को भी मेहफूस...🎵

🎵वरना मेरी तेरे पास
आने की दुआ कौन करेगा ?"🎵

🎵खुदा ने मुझसे कहा, "इतने दोस्त
ना बना तू , धोखा खा जायेगा"🎵

🎵मैने कहा "ए खुदा, तू ये मेसेज
पढनेवालो से मिल तो सही,🎵

🎵तू भी धोखे से
दोस्त बन जायेगा ."🎵🎵

🎵नाम छोटा है
मगर दिल बडा रखता हु ।🎵

🎵पैसो से
उतना अमीर नही हु ।🎵

🎵मगर अपने यारो के गम
खरिद ने की हैसयत रखता हु ।🎵

🎵मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है
ना रानी का बादशाह ।🎵

🎵हम जोकर ही अच्छे है
जिस के नसीब में आऐंगे, 🎵

🎵बाज़ी पलट देंगे।
        ♣ ♥ ♠ ♦ 🎵
.

🎵🎵 Nice Line..! 🎵🎵


🎵मिली थी जिन्दगी,
किसी के 'काम' आने के लिए ।🎵

🎵पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए ।🎵

🎵क्या करोगे,
इतना पैसा कमा कर..???🎵

🎵ना कफन मे 'जेब' है,
ना कब्र मे 'अलमारी..!'🎵

🎵और ये मौत के
फ़रिश्ते तो 'रिश्वत' भी नही लेते ।🎵

🎵खुदा की मोहब्बत
को फना कौन करेगा ?🎵

🎵सभी बंदे नेक
तो गुनाह कौन करेगा ?🎵

🎵"ए खुदा मेरे इन दोस्तो
को सलामत रखना...🎵

🎵वरना मेरी सलामती
की दुआ कौन करेगा ?🎵

🎵और रखना मेरे
दुश्मनो को भी मेहफूस...🎵

🎵वरना मेरी तेरे पास
आने की दुआ कौन करेगा ?"🎵

🎵खुदा ने मुझसे कहा, "इतने दोस्त
ना बना तू , धोखा खा जायेगा"🎵

🎵मैने कहा "ए खुदा, तू ये मेसेज
पढनेवालो से मिल तो सही,🎵

🎵तू भी धोखे से
दोस्त बन जायेगा ."🎵🎵

🎵नाम छोटा है
मगर दिल बडा रखता हु ।🎵

🎵पैसो से
उतना अमीर नही हु ।🎵

🎵मगर अपने यारो के गम
खरिद ने की हैसयत रखता हु ।🎵

🎵मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है
ना रानी का बादशाह ।🎵

🎵हम जोकर ही अच्छे है
जिस के नसीब में आऐंगे, 🎵

🎵बाज़ी पलट देंगे।
        ♣ ♥ ♠ ♦ 🎵
.

एक राजा था। उसने दस खूंखार जंगली कुत्ते पाल रखे थे।



 उसके दरबारियों और मंत्रियों से जब कोई मामूली सी भी गलती हो जाती तो वह उन्हें उन कुत्तों को ही खिला देता।



एक बार उसके एक विश्वासपात्र सेवक से एक छोटी सी भूल हो गयी,

 राजा ने उसे भी उन्हीं कुत्तों के सामने डालने का हुक्म सुना दिया।



उस सेवक ने उसे अपने दस साल की सेवा का वास्ता दिया,

मगर राजा ने उसकी एक न सुनी।



फिर उसने अपने लिए दस दिन की मोहलत माँगी जो उसे मिल गयी।



अब वह आदमी उन कुत्तों के रखवाले और सेवक के पास गया

और उससे विनती की कि वह उसे दस दिन के लिए अपने साथ काम करने का अवसर दे।



किस्मत उसके साथ थी, उस रखवाले ने उसे अपने साथ रख लिया।



दस दिनों तक उसने उन कुत्तों को खिलाया, पिलाया, नहलाया, सहलाया और खूब सेवा की।



आखिर फैसले वाले दिन राजा ने जब उसे उन कुत्तों के सामने फेंकवा दिया तो वे उसे चाटने लगे, उसके सामने दुम हिलाने और लोटने लगे।



राजा को बड़ा आश्चर्य हुआ।

उसके पूछने पर उस आदमी ने बताया कि महाराज इन कुत्तों ने मेरी मात्र दस दिन की सेवा का इतना मान दिया

बस महाराज ने वर्षों की सेवा को एक छोटी सी भूल पर भुला दिया।



राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया।

और उसने उस आदमी को तुरंत
...
..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
...
.
...
.
.
.
.
.
.

भूखे मगरमच्छों के सामने डलवा दिया।

सीख:- आखिरी फैसला मैनेजमेंट का ही होता है उसपर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता…



प्राइवेट कर्मचारियों को समर्पित
😃😃😃😃😃😃😊😊
एक राजा था। उसने दस खूंखार जंगली कुत्ते पाल रखे थे।



 उसके दरबारियों और मंत्रियों से जब कोई मामूली सी भी गलती हो जाती तो वह उन्हें उन कुत्तों को ही खिला देता।



एक बार उसके एक विश्वासपात्र सेवक से एक छोटी सी भूल हो गयी,

 राजा ने उसे भी उन्हीं कुत्तों के सामने डालने का हुक्म सुना दिया।



उस सेवक ने उसे अपने दस साल की सेवा का वास्ता दिया,

मगर राजा ने उसकी एक न सुनी।



फिर उसने अपने लिए दस दिन की मोहलत माँगी जो उसे मिल गयी।



अब वह आदमी उन कुत्तों के रखवाले और सेवक के पास गया

और उससे विनती की कि वह उसे दस दिन के लिए अपने साथ काम करने का अवसर दे।



किस्मत उसके साथ थी, उस रखवाले ने उसे अपने साथ रख लिया।



दस दिनों तक उसने उन कुत्तों को खिलाया, पिलाया, नहलाया, सहलाया और खूब सेवा की।



आखिर फैसले वाले दिन राजा ने जब उसे उन कुत्तों के सामने फेंकवा दिया तो वे उसे चाटने लगे, उसके सामने दुम हिलाने और लोटने लगे।



राजा को बड़ा आश्चर्य हुआ।

उसके पूछने पर उस आदमी ने बताया कि महाराज इन कुत्तों ने मेरी मात्र दस दिन की सेवा का इतना मान दिया

बस महाराज ने वर्षों की सेवा को एक छोटी सी भूल पर भुला दिया।



राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया।

और उसने उस आदमी को तुरंत
...
..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
...
.
...
.
.
.
.
.
.

भूखे मगरमच्छों के सामने डलवा दिया।

सीख:- आखिरी फैसला मैनेजमेंट का ही होता है उसपर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता…



प्राइवेट कर्मचारियों को समर्पित
😃😃😃😃😃😃😊😊
"जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला
होगा...,
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा...,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
यारों...,
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा...।
अगर आप किसी को
रोटी
खिलाते है
तो उसका पेट एक दिन
के लिए
भरेगा ।
लेकिन अगर आप किसी
को रोटी
कमाने का
तरीका सिखा देते
है तो वो
जीवन भर आपना पेट भर
सकता है....
अगर किस्मत आज़माते-आज़माते थक गये हों…
तो कभी ख़ुद को आज़माईये,
नतीजे बेहतर
होंगें…!!!
"हुनर" सड़को पर तमाशे करता है...!!
और...
"किस्मत" महलो पर राज करती है...!.!!!
अपने हाथों की लकीरें ना बदल
पाया मैं !
दोस्तों ...
आप जैसे खुश नसीबों से बहुत हाथ मिलाये
मैंने...
किसी के काम ना आए तो आदमी
क्या है....!!
जो अपनी ही फिक्र में गुजरे, वो
जिंदगी क्या
है....!!!
कुछ तुम बांट लेना कुछ मैं बांट लूंगा ..
यूं कम हो जायेंगे गम जिंदगी के ..
सबसे बड़ा भय - पाप
सबसे पवित्र वस्तु - ज्ञान
सबसे बड़ा सत्य -मृत्यु
सबसे सर्वोत्तम दिन - आज
सबसे सर्वोत्तम धन - संतोष
सबसे उपयुक्त समय - अभी
सबसे मूल्यवान वस्तु - समय
सबसे बड़ी भूल - समय की
बर्बादी
सबसे बड़ी आवश्यकता - समान्य ज्ञान
सबसे बड़ा विश्वासी मित्र - अपने दोनो हाथ
सबसे बड़ी देश सेवा - आदर्श नागरिक बनना
" इन्सान ,
घर बदलता है ...
लिबास बदलता है ...
रिश्ते बदलता है ...
दोस्त बदलता है ...
फिर भी परेशान क्यों रहेता है ....
क्योकि वो खुद को नहीं बदलता ... "
इसलिए मिर्ज़ा ग़ालिब ने कहा था :
" उमर भर ग़ालिब यही भूल करता रहा ,
धूल चहेरे पे थी और आयना साफ करता
रहा !!!
"
दुनिया में दो ही चीज़ें
ऐसी है ,
जिसमें किसी का कुछ नहीं जाता
..
एक मुस्कुराहट
और दूसरी दुआ....=====


पति के घर में प्रवेश करते ही
पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा :

“पूरे दिन कहाँ रहे? आफिस में पता किया, वहाँ भी नहीं पहुँचे! मामला क्या है?”

“वो-वो… मैं…”

पति की हकलाहट पर झल्लाते हुए पत्नी फिर बरसी, “बोलते नही? कहां चले गये थे। ये गंन्दा बक्सा और कपड़ों की पोटली किसकी उठा लाये?”

“वो मैं माँ को लाने गाँव चला गया था।”
पति थोड़ी हिम्मत करके बोला।

“क्या कहा? तुम्हारी मां को यहां ले आये? शर्म नहीं आई तुम्हें? तुम्हारे भाईयों के पास इन्हे क्या तकलीफ है?”

आग बबूला थी पत्नी!
उसने पास खड़ी फटी सफेद साड़ी से आँखें पोंछती बीमार वृद्धा की तरफ देखा तक नहीं।

“इन्हें मेरे भाईयों के पास नहीं छोड़ा जा सकता। तुम समझ क्यों नहीं रहीं।”
पति ने दबीजुबान से कहा।

“क्यों, यहाँ कोई कुबेर का खजाना रखा है? तुम्हारी सात हजार रूपल्ली की पगार में बच्चों की पढ़ाई और घर खर्च कैसे चला रही हूँ, मैं ही जानती हूँ!”
पत्नी का स्वर उतना ही तीव्र था।

“अब ये हमारे पास ही रहेगी।”
पति ने कठोरता अपनाई।

“मैं कहती हूँ, इन्हें इसी वक्त वापिस छोड़ कर आओ। वरना मैं इस घर में एक पल भी नहीं रहूंगी और इन महारानीजी को भी यहाँ आते जरा भी लाज नहीं आई?”

कह कर पत्नी ने बूढी औरत की तरफ देखा, तो पाँव तले से जमीन ही सरक गयी!

झेंपते हुए पत्नी बोली:
“मां, तुम?”

“हाँ बेटा! तुम्हारे भाई और भाभी ने मुझे घर से निकाल दिया। दामाद जी को फोन किया, तो ये मुझे यहां ले आये।”

बुढ़िया ने कहा, तो पत्नी ने गद्गद् नजरों से पति की तरफ देखा और मुस्कराते हुए बोली।

“आप भी बड़े वो हो, डार्लिंग! पहले क्यों नहीं बताया कि मेरी मां को लाने गये थे?”

इतना शेयर करो, कि हर औरत तक पहुंच जाये! मुझे आपके संस्कारों के बारे में पता है, पर ये आप उन तक जरूर पहूँचा सकते हैं, जिनको इस मानसिकता से उबरने की जरूरत है कि

माँ तो माँ होती है! क्या मेरी, क्या तेरी?
 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏



"जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला
होगा...,
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा...,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
यारों...,
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा...।
अगर आप किसी को
रोटी
खिलाते है
तो उसका पेट एक दिन
के लिए
भरेगा ।
लेकिन अगर आप किसी
को रोटी
कमाने का
तरीका सिखा देते
है तो वो
जीवन भर आपना पेट भर
सकता है....
अगर किस्मत आज़माते-आज़माते थक गये हों…
तो कभी ख़ुद को आज़माईये,
नतीजे बेहतर
होंगें…!!!
"हुनर" सड़को पर तमाशे करता है...!!
और...
"किस्मत" महलो पर राज करती है...!.!!!
अपने हाथों की लकीरें ना बदल
पाया मैं !
दोस्तों ...
आप जैसे खुश नसीबों से बहुत हाथ मिलाये
मैंने...
किसी के काम ना आए तो आदमी
क्या है....!!
जो अपनी ही फिक्र में गुजरे, वो
जिंदगी क्या
है....!!!
कुछ तुम बांट लेना कुछ मैं बांट लूंगा ..
यूं कम हो जायेंगे गम जिंदगी के ..
सबसे बड़ा भय - पाप
सबसे पवित्र वस्तु - ज्ञान
सबसे बड़ा सत्य -मृत्यु
सबसे सर्वोत्तम दिन - आज
सबसे सर्वोत्तम धन - संतोष
सबसे उपयुक्त समय - अभी
सबसे मूल्यवान वस्तु - समय
सबसे बड़ी भूल - समय की
बर्बादी
सबसे बड़ी आवश्यकता - समान्य ज्ञान
सबसे बड़ा विश्वासी मित्र - अपने दोनो हाथ
सबसे बड़ी देश सेवा - आदर्श नागरिक बनना
" इन्सान ,
घर बदलता है ...
लिबास बदलता है ...
रिश्ते बदलता है ...
दोस्त बदलता है ...
फिर भी परेशान क्यों रहेता है ....
क्योकि वो खुद को नहीं बदलता ... "
इसलिए मिर्ज़ा ग़ालिब ने कहा था :
" उमर भर ग़ालिब यही भूल करता रहा ,
धूल चहेरे पे थी और आयना साफ करता
रहा !!!
"
दुनिया में दो ही चीज़ें
ऐसी है ,
जिसमें किसी का कुछ नहीं जाता
..
एक मुस्कुराहट
और दूसरी दुआ....=====

दुध का कप लेकर आप
खिड़की के पास बैठे हों
और बाहर के सुंदर नज़ारे का
आनंद लेते हुए दुध की चुस्की लेते हैं
.....अरे चीनी डालना तो भूल ही गये..;

और तभी फिर से किचन मेँ जाकर
चीनी डालने का आलस आ गया....
आज फीकी दुध को जैसे तैसे
पी गए,कप खाली कर दिया

तभी आपकी नज़र कप के तल
में पड़ी बिना घुली चीनी पर
पडती है..!!
मुख पर मुस्कुराहट लिए सोच में पड
गये...चम्मच होता तो मिला लेता

हमारे जीवन मे भी कुछ ऐसा ही है...
सुख ही सुख बिखरा पड़ा है
हमारे आस पास...
लेकिन,
बिन घुली उस चीनी की तरह !!

थोड़ा सा ध्यान दें-
किसी के साथ हँसते-हँसते उतने ही
हक से रूठना भी आना चाहिए !
अपनो की आँख का पानी
धीरे से पोंछना आना चाहिए !
रिश्तेदारी और दोस्ती में कैसा
मान अपमान ?
बस अपनों के दिल मे रहना
आना चाहिए...!

प्यार रूपी चम्मच
से जीवन में मिठास घोलना कभी न भूले ।

दुध का कप लेकर आप
खिड़की के पास बैठे हों
और बाहर के सुंदर नज़ारे का
आनंद लेते हुए दुध की चुस्की लेते हैं
.....अरे चीनी डालना तो भूल ही गये..;

और तभी फिर से किचन मेँ जाकर
चीनी डालने का आलस आ गया....
आज फीकी दुध को जैसे तैसे
पी गए,कप खाली कर दिया

तभी आपकी नज़र कप के तल
में पड़ी बिना घुली चीनी पर
पडती है..!!
मुख पर मुस्कुराहट लिए सोच में पड
गये...चम्मच होता तो मिला लेता

हमारे जीवन मे भी कुछ ऐसा ही है...
सुख ही सुख बिखरा पड़ा है
हमारे आस पास...
लेकिन,
बिन घुली उस चीनी की तरह !!

थोड़ा सा ध्यान दें-
किसी के साथ हँसते-हँसते उतने ही
हक से रूठना भी आना चाहिए !
अपनो की आँख का पानी
धीरे से पोंछना आना चाहिए !
रिश्तेदारी और दोस्ती में कैसा
मान अपमान ?
बस अपनों के दिल मे रहना
आना चाहिए...!

प्यार रूपी चम्मच
से जीवन में मिठास घोलना कभी न भूले ।

कुछ चंद पंक्तिया आज मेरे बारे में।।।
किसी को तकलीफ देना मेरी आदत नही,
बिन बुलाया मेहमान बनना मेरी आदत नही...!
मैं अपने गम में रहता हूँ नबाबों की तरह,
परायी खुशियो के पास जाना मेरी आदत नही...!
सबको हँसता ही देखना चाहता हूँ मै,
किसी को धोखे से भी रुलाना मेरी आदत नही...!
बांटना चाहता हूँ तो बस प्यार और मोहब्बत,
यूँ नफरत फैलाना मेरी आदत नही...!
जिंदगी मिट जाये किसी की खातिर गम नही,
कोई बद्दुआ दे मरने की यूँ जीना मेरी आदत नही...!
सबसे दोस्त की हैसियत से बोल लेता हूँ,
किसी का दिल दुखा दूँ मेरी आदत नही...!
दोस्ती होती है दिलों से चाहने पर,
जबरदस्ती दोस्ती करना मेरी आदत नही..!
नाम छोटा है मगर दिल
बडा रखता हु | |😀
पैसो से उतना अमीर नही हु | |
मगर अपने यारो के गम खरिद ने
की हैसयत रखता हु | | |
मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है
ना रानी का बादशाह । हम जोकर
ही अच्छे हे। जिस के नसीब में आऐंगे
बाज़ी पलट देंगे।.

🍁🍁please read below🍁🍁
🏆🏆🌹🌹🔔🔔🔔🌹🌹🏆🏆

           🙏🏻🚩🐅🐅🚩🙏🏻
🍁🍁
1. जिदंगी मे कभी भी किसी को
      बेकार मत समझना क्योक़ि
        बंद पडी घडी भी दिन में
          दो बार सही समय बताती है
🍁🍁
2. किसी की बुराई तलाश करने
      वाले इंसान की मिसाल उस
       मक्खी की तरह है जो सारे
         खूबसूरत जिस्म को छोडकर
           केवल जख्म पर ही बैठती है
🍁🍁
3. टूट जाता है गरीबी मे
      वो रिश्ता जो खास होता है
        हजारो यार बनते है
          जब पैसा पास होता है
🍁🍁
4. मुस्करा कर देखो तो
      सारा जहाॅ रंगीन है
        वर्ना भीगी पलको
          से तो आईना भी
             धुधंला नजर आता है
🍁🍁
5..जल्द मिलने वाली चीजे
      ज्यादा दिन तक नही चलती
        और जो चीजे ज्यादा
           दिन तक चलती है
             वो जल्दी नही मिलती
🍁🍁
6. बुरे दिनो का एक
      अच्छा फायदा
         अच्छे-अच्छे दोस्त
            परखे जाते है
🍁🍁
7. बीमारी खरगोश की तरह
      आती है और कछुए की तरह
        जाती है
          जबकि पैसा कछुए की तरह
             आता है और.खरगोश की
                तरह जाता है
🍁🍁
8. छोटी छोटी बातो मे
      आनंद खोजना चाहिए
        क्योकि बङी बङी तो
          जीवन मे कुछ ही होती है
🍁🍁
9. ईश्वर से कुछ मांगने पर
      न मिले तो उससे नाराज
        ना होना क्योकि ईश्वर
           वह नही देता जो आपको
             अच्छा लगता है बल्कि
                वह देता है जो आपके लिए
                    अच्छा होता है
🍁🍁
10. लगातार हो रही
        असफलताओ से निराश
           नही होना चाहिए क्योक़ि
              कभी-कभी गुच्छे की आखिरी
                  चाबी भी ताला खोल देती है
🍁🍁
11. ये सोच है हम इसांनो की
        कि एक अकेला
          क्या कर सकता है
             पर देख जरा उस सूरज को
                वो अकेला ही तो चमकता है
🍁🍁
12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो
        उन्हे तोङना मत क्योकि
          पानी चाहे कितना भी गंदा हो
             अगर प्यास नही बुझा सकता
                 वो आग तो बुझा सकता है
🍁🍁
13. अब वफा की उम्मीद भी
         किस से करे भला
            मिटटी के बने लोग
               कागजो मे बिक जाते है
🍁🍁
14. इंसान की तरह बोलना
         न आये तो जानवर की तरह
             मौन रहना अच्छा है
🍁🍁
15. जब हम बोलना
         नही जानते थे तो
           हमारे बोले बिना'माँ'
             हमारी बातो को समझ जाती थी
                 और आज हम हर बात पर
                     कहते है छोङो भी 'माँ'
                         आप नही समझोगी
🍁🍁
16. शुक्र गुजार हूँ
        उन तमाम लोगो का
           जिन्होने बुरे वक्त मे
              मेरा साथ छोङ दिया
                 क्योकि उन्हे भरोसा था
                    कि मै मुसीबतो से
                       अकेले ही निपट सकता हूँ
🍁🍁
17. शर्म की अमीरी से
         इज्जत की गरीबी अच्छी है
🍁🍁
18. जिदंगी मे उतार चङाव
         का आना बहुत जरुरी है
            क्योकि ECG मे सीधी लाईन
                का मतलब मौत ही होता है
🍁🍁
19. रिश्ते आजकल रोटी
         की तरह हो गए है
            जरा सी आंच तेज क्या हुई
               जल भुनकर खाक हो जाते
🍁🍁
20. जिदंगी मे अच्छे लोगो की
        तलाश मत करो
          खुद अच्छे बन जाओ
            आपसे मिलकर शायद
               किसी की तालाश पूरी हो


😔कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया😔
😔एक सिपाही एक कुत्ते को बांध कर लाया😔
😔सिपाही ने जब कटघरे में आकर कुत्ता खोला😔
😔कुत्ता रहा चुपचाप, मुँह से कुछ ना बोला..!😔
😔नुकीले दांतों में कुछ खून-सा नज़र आ रहा था😔
😔चुपचाप था कुत्ता, किसी से ना नजर मिला रहा था😔
😔फिर हुआ खड़ा एक वकील ,देने लगा दलील😔
😔बोला, इस जालिम के कर्मों से यहाँ मची तबाही है😔
😔इसके कामों को देख कर इन्सानियत घबराई है😔
😔ये क्रूर है, निर्दयी है, इसने तबाही मचाई है😔
😔दो दिन पहले जन्मी एक कन्या, अपने दाँतों से खाई है😔
😔अब ना देखो किसी की बाट😔
😔आदेश करके उतारो इसे मौत के घाट😔
😔जज की आँख हो गयी लाल😔
😔तूने क्यूँ खाई कन्या, जल्दी बोल डाल😔
😔तुझे बोलने का मौका नहीं देना चाहता😔
😔लेकिन मजबूरी है, अब तक तो तू फांसी पर लटका पाता😔
😔जज साहब, इसे जिन्दा मत रहने दो😔
😔कुत्ते का वकील बोला, लेकिन इसे कुछ कहने तो दो😔
😔फिर कुत्ते ने मुंह खोला ,और धीरे से बोला😔
😔हाँ, मैंने वो लड़की खायी है😔
😔अपनी कुत्तानियत निभाई है😔
😔कुत्ते का धर्म है ना दया दिखाना😔
😔माँस चाहे किसी का हो, देखते ही खा जाना😔
😔पर मैं दया-धर्म से दूर नही😔
😔खाई तो है, पर मेरा कसूर नही😔
😔मुझे याद है, जब वो लड़की छोरी कूड़े के ढेर में पाई थी😔
😔और कोई नही, उसकी माँ ही उसे फेंकने आई थी😔
😔जब मैं उस कन्या के गया पास😔
😔उसकी आँखों में देखा भोला विश्वास😔
😔जब वो मेरी जीभ देख कर मुस्काई थी😔
😔कुत्ता हूँ, पर उसने मेरे अन्दर इन्सानियत जगाई थी😔
😔मैंने सूंघ कर उसके कपड़े, वो घर खोजा था😔
😔जहाँ माँ उसकी थी, और बापू भी सोया था😔
😔मैंने भू-भू करके उसकी माँ जगाई😔
😔पूछा तू क्यों उस कन्या को फेंक कर आई😔
😔चल मेरे साथ, उसे लेकर आ😔
😔भूखी है वो, उसे अपना दूध पिला😔
😔माँ सुनते ही रोने लगी😔
😔अपने दुख सुनाने लगी😔
😔बोली, कैसे लाऊँ अपने कलेजे के टुकड़े को😔
😔तू सुन, तुझे बताती हूँ अपने दिल के दुखड़े को😔
😔मेरी सासू मारती है तानों की मार😔
😔मुझे ही पीटता है, मेरा भतार😔
😔बोलता है लङ़का पैदा कर हर बार 😔
😔लङ़की पैदा करने की है सख्त मनाही😔
😔कहना है उनका कि कैसे जायेंगी ये सारी ब्याही😔
😔वंश की तो तूने काट दी बेल😔
😔जा खत्म कर दे इसका खेल😔
😔माँ हूँ, लेकिन थी मेरी लाचारी😔
😔इसलिए फेंक आई, अपनी बिटिया प्यारी😔
😔कुत्ते का गला भर गया😔
😔लेकिन बयान वो पूरे बोल गया....!😔
😔बोला, मैं फिर उल्टा आ गया😔
😔दिमाग पर मेरे धुआं सा छा गया😔
😔वो लड़की अपना, अंगूठा चूस रही थी😔
😔मुझे देखते ही हंसी, जैसे मेरी बाट में जग रही थी😔
😔कलेजे पर मैंने भी रख लिया था पत्थर😔
😔फिर भी काँप रहा था मैं थर-थर😔
😔मैं बोला, अरी बावली, जीकर क्या करेगी😔
😔यहाँ दूध नही, हर जगह तेरे लिए जहर है, पीकर क्या करेगी😔
😔हम कुत्तों को तो, करते हो बदनाम😔
😔परन्तु हमसे भी घिनौने, करते हो काम😔
😔जिन्दी लड़की को पेट में मरवाते हो😔
😔और खुद को इंसान कहलवाते हो😔
😔मेरे मन में, डर कर गयी उसकी मुस्कान
😔लेकिन मैंने इतना तो लिया था जान😔
😔जो समाज इससे नफरत करता है😔
😔कन्याहत्या जैसा घिनौना अपराध करता है😔
😔वहां से तो इसका जाना अच्छा😔
😔इसका तो मर जान अच्छा😔
😔तुम लटकाओ मुझे फांसी, चाहे मारो जूत्ते😔
😔लेकिन खोज के लाओ, पहले वो इन्सानी कुत्ते😔
😥लेकिन खोज के लाओ, पहले वो इन्सानी कुत्ते ..!! Please read and share.👏
👏...


Thursday, June 2, 2016

((((((((🙏प्राणप्रिये🙏)))))))

घर में रहीं तो,
" ये करो और वो करो "
पेपर भी नीचे गिरा तो,
" कितना घर फैलाते हो "

इसीलिए सोचा चार दिन को,
जाती हो तुम मायके
आराम और सुख से,
अकेला रहूँगा चैन से।।

ख़ुशी ख़ुशी छोड़ा उसे,
ट्रेन में दिया बिठाल।
क्या सुनाऊँ मित्रों,
तुमको अपना हाल।।

सुबह जागने पर सोचा,
सारा कचरा निकालूँ।
कोना कोना ढूँढ लिया पर,
मिला ना मुझको झाडू।।

सोचा कचरा पड़ा रहन दो,
दाँत घिसता हूँ बेस्ट।
ब्रश तुरंत मिल गया, पता नहीं,
कहाँ रख गई पेस्ट।।

नहाने को गरम पानी,
बढ़िया किया तैयार।
टॉवल बाहर रह गया,
किसे पुकारूँ यार।।

मिलता नहीं पतीला,
दूधवाला आया।
यहाँ वहाँ सब ढूँढ लिया,
ढक्कन ना मिल पाया।।

गया बनाने चाय तो,
नहीं मिल रही शक्कर।
गैस जलाऊँ कैसे,
बिगड़ गया है, लाइटर।।

दोपहर के भोजन में,
तेज हो गई भाजी।
कड़क कड़क रोटी बनी,
मन कैसे हो राजी।।

चावल गीला हो गया,
दाल बन गई पतली।
हर कौर के साथ आँख से,
आँसू की धारा निकली।।

किटकिट किटकिट करती रानी,
जब तुम घर में होतीं।
लेकिन जीवन सूना लगता,
पास नहीं जब तुम होतीं।।

मैं अगर शिव हूँ, तो,
तुम हो मेरी शक्ति।
पूजा मेरी संग तुम्हारे,
साथ साथ है भक्ति।।

सहचारिणी हे प्राणसखी,
विनती है ये मेरा गाना।
जब भी तुम जाओ कहीं,
संग मुझे भी ले जाना।।

संग मुझे भी ले जाना।।

Dedicated all beautiful ladies


Wednesday, June 1, 2016

A FEW INTERESTING AND IRONICAL PARADOXES IN INDIA :

😕Indian moms want their daughters to control their husband and expect their sons to control their wives.

😕Parents want their children to stand out in a crowd but expect them to do what everybody else is doing.

😕Everything that is run by the government looks very bad except government jobs.

😕A huge country of 1635 languages.....united by a foreign language.

😕Government talks about removing the caste system but you are required to mention your caste on every damn form you fill.

😕Seeing a policeman makes us nervous rather than making us feel safe.

😕We often say "Atithi Devo Bhavah" but we do not allow visitor parking in our residential societies.

😕We are Always in a hurry but never on time.

😕Holy places are very interesting places - The poor beg outside and the rich beg inside.

Tuesday, May 31, 2016

1985-
भाई engineer का घर कहाँ है?

यहाँ से आगे 2 km दूर है चलो छोड़ देता हूँ।

 1995 -
 भाई engineer का घर कहाँ है?
आगे जाकर left hand पर दूसरा मकान।

2005-
भाई engineer का घर कहाँ है?

कौन सा engineer?
 यहाँ गली में बहुत सारे हैं, नाम क्या है?

2015-
भाई engineer का घर कहाँ है?

आगे जाकर किसी भी घर मे घुस जाओ, कोई न कोई engineer मिल जाएगा।

2025-
भाई engineer का घर कहाँ है?

अरे पागल, engineer के पास घर होता है क्या? यहाँ पूल के नीचे जितने भी सोए हैं सब engineer हैं, .


1985-
भाई engineer का घर कहाँ है?

यहाँ से आगे 2 km दूर है चलो छोड़ देता हूँ।

 1995 -
 भाई engineer का घर कहाँ है?
आगे जाकर left hand पर दूसरा मकान।

2005-
भाई engineer का घर कहाँ है?

कौन सा engineer?
 यहाँ गली में बहुत सारे हैं, नाम क्या है?

2015-
भाई engineer का घर कहाँ है?

आगे जाकर किसी भी घर मे घुस जाओ, कोई न कोई engineer मिल जाएगा।

2025-
भाई engineer का घर कहाँ है?

अरे पागल, engineer के पास घर होता है क्या? यहाँ पूल के नीचे जितने भी सोए हैं सब engineer हैं, .


1985-
भाई engineer का घर कहाँ है?

यहाँ से आगे 2 km दूर है चलो छोड़ देता हूँ।

 1995 -
 भाई engineer का घर कहाँ है?
आगे जाकर left hand पर दूसरा मकान।

2005-
भाई engineer का घर कहाँ है?

कौन सा engineer?
 यहाँ गली में बहुत सारे हैं, नाम क्या है?

2015-
भाई engineer का घर कहाँ है?

आगे जाकर किसी भी घर मे घुस जाओ, कोई न कोई engineer मिल जाएगा।

2025-
भाई engineer का घर कहाँ है?

अरे पागल, engineer के पास घर होता है क्या? यहाँ पूल के नीचे जितने भी सोए हैं सब engineer हैं, .


1985-
भाई engineer का घर कहाँ है?

यहाँ से आगे 2 km दूर है चलो छोड़ देता हूँ।

 1995 -
 भाई engineer का घर कहाँ है?
आगे जाकर left hand पर दूसरा मकान।

2005-
भाई engineer का घर कहाँ है?

कौन सा engineer?
 यहाँ गली में बहुत सारे हैं, नाम क्या है?

2015-
भाई engineer का घर कहाँ है?

आगे जाकर किसी भी घर मे घुस जाओ, कोई न कोई engineer मिल जाएगा।

2025-
भाई engineer का घर कहाँ है?

अरे पागल, engineer के पास घर होता है क्या? यहाँ पूल के नीचे जितने भी सोए हैं सब engineer हैं, .


हसना पेट पकड के..
😄😄😄
👪 एक परिवार को फ़ोन का
बिल बहुत अधिक मिला...
तो परिवार के मुखिया ने इस
पर चर्चा के लिए घर के सब
लोगों को बुलाया।

👨 पिता: यह तो हद हो गई।
 इतना ज़्यादा बिल!... मैं तो
 घर का फ़ोन यूज़ ही नही
ं करता... सारी बातें
 ऑफ़िस के फ़ोन से करता हूँ।

👵 माँ: मैं भी ज़्यादातर
ऑफ़िस का ही फ़ोन यूज़
करती हूँ। सहेलियों के साथ
 इतनी सारी बातें घर के फ़ोन से करूंगी तो कैसे चलेगा।

👦 बेटा: माँ आपको तो
पता ही है कि मैं सुबह सात
 बजे घर से ऑफ़िस के लिए
निकल जाता हूँ। जो बात करनी
 होती है ऑफ़िस के फ़ोन से
करता हूँ।

👧 बेटी: मेरी कम्पनी ने मेरी
 डेस्क पर भी फ़ोन दिया हुआ
 है..मैं तो सारी कॉल्स उसी से
करती हूँ। फिर ये घर के फ़ोन
का बिल इतना आया कैसे?

👶 घर की नौकरानी चुपचाप
खड़ी सुन रही थी। सबकी प्रश्न
भरी निगाहें नौकरानी की ओर
उठीं...
.
.
.
😡 नौकरानी बोली: “तो और
 क्या... आप सब भी तो अपने
काम करने की जगह का
फ़ोन इस्तेमाल करते हैं... "



😰"मैंने भी वही किया तो क्या?”😜😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

कभी नीम सी जिंदगी ।।
कभी नमक सी जिंदगी ।।

मैं ढूंढता रहा उम्रभर ।।
एक शहद सी जिंदगी ।।

कभी पत्थर सी जिंदगी ।।
कभी काँटों सी जिंदगी ।।

मैं ढूंढता रहा उम्रभर ।।
एक मुलायम सी जिंदगी ।।

कभी तपती सी जिंदगी ।।
कभी गीली सी जिंदगी ।।

मैं ढूंढता रहा उम्रभर ।।
एक सलोनी सी जिंदगी ।।

कभी भागती सी जिंदगी ।।
कभी रूकती सी जिंदगी ।।

मैं ढूंढता रहा उम्रभर ।।
एक सुकून सी जिंदगी ।।

कभी सफ़ेद सी जिंदगी ।।
कभी काली सी जिंदगी ।।

मैं ढूंढता रहा उम्रभर ।।
एक रंगीन सी जिंदगी ।।

कभी पराई सी जिंदगी ।।
कभी बेगानी सी जिंदगी ।।

मैं ढूंढता रहा उम्रभर ।।
एक अपनी सी जिंदगी ।।

कभी दिखावे सी जिंदगी ।।
कभी झूठी सी जिंदगी ।।

मैं ढूंढता रहा उम्रभर ।।
एक सच्ची सी जिंदगी ।।


बहुत ही सुंदर पंक्तियां.. ..

व्यवहार मीठा ना हों तो... हिचकियाँ भी नहीं आती,
बोल मीठे न हों तो कीमती... मोबाईलो पर घन्टियां भी नहीं आती।
घर बड़ा हो या छोटा, अग़र मिठास ना हो,
तो ईंसान तो क्या, चींटियां भी नजदीक नहीं आती।
जीवन का 'आरंभ' अपने रोने से होता हैं..,
और
जीवन का 'अंत' दूसरों के रोने से,
इस "आरंभ और ...अंत" के बीच का समय भरपूर हास्य भरा हो...
बस यही सच्चा जीवन है...!!!
हे प्रभु
न किसी का फेंका हुआ मिले,
न किसी से ..छीना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे.. नसीब मे
लिखा हुआ मिले,
ना मिले ये भी तो
कोई ग़म नही
मुझे बस मेरी मेहनत का
किया हुआ मिले..
बिंदी 1 रुपये की आती है व ललाट पर लगायी जाती है।
पायल की कीमत ...हजारों में आती है पर पैरों में पहनी जाती है।
इन्सान आदरणीय अपने कर्म से होता है,
उसकी धन दौलत से नहीं।
बस इतना देना.. मेरे मालिक अगर जमींन पर बैठूँ
तो लोग उसे मेरा ...बड़प्पन कहें मेरी ओकात नहीं....


मैं तुमसे बेहतर लिखता हूँ,
पर जज्बात तुम्हारे अच्छे हैं!

मैं तुमसे बेहतर दिखता हूँ,
पर अदा तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं खुश हरदम रहता हूँ,
पर मुस्कान तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं अपने उसूलों पर चलता हूँ,
पर ज़िद तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं एक बेहतर शख्सियत हूँ,
पर सीरत तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं आसमान की चाह रखता हूँ,
पर उड़ानें तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं तुमसे बहुत बहस करता हूँ,
पर दलीलें तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं तुमसे बेहतर गाता हूँ,
पर धुन तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं गज़ल खूब कहता हूँ,
पर तकरीर तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं कितना भी कुछ कहता रहूँ,
पर हर बात तुम्हारी अच्छी हैं!
🌹🌹🌹प्यारे दोस्तों 🙏🙏🙏🙏🙏


एक राजा का दरबार लगा हुआ था क्योंकि सर्दी का दिन था, इसलिये राजा का दरवार खुले मे बैठा था पूरी आम सभा सुबह की धूप मे बैठी थीl

महाराज ने सिंहासन के सामने एक टेबल जैसी कोई कीमती चीज रखी थी पंडित लोग दीवान आदि सभी दरवार मे बैठे थे राजा के परिवार के सदस्य भी बैठे थे

उसी समय एक व्यक्ति आया और प्रवेश मागा।

प्रवेश मिल गया तो उसने कहा मेरे पास दो वस्तुए है मै हर राज्य के राजा के पास जाता हूँ और अपनी बात रखता हूँ।

कोई परख नही पाता सब हार जाते हैंं और मै विजेता बनकर घूम रहा हूँ।

अब आपके नगर मे आया हूँ।

राजा ने बुलाया और कहा क्या बात है।

तब उसने दोनो वस्तुये टेबल पर रख दी बिल्कुल समान आकार, समान रुप रंग, समान प्रकाश सब कुछ नख सिख समान।

राजा ने कहा ये दोनो वस्तुए एक है।

तब उस व्यक्ति ने कहा हाँ दिखाई तो एक सी देती हैं लेकिन हैं भिन्न।

इनमे से एक है बहुत कीमती हीरा है और एक है काँच का टुकडा।

लेकिन रूप रंग सब एक है।

कोइ आज तक परख नही पाया की कौन सा हीरा है और कौन सा काँच।

 कोइ परख कर बताये की ये हीरा है या ये काँच।

अगर परख खरी निकली तो मे हार जाउँगा और यह कीमती हीरा मै आपके राज्य की तिजोरी मे जमा करवा दूंगा ।

यदि कोइ न पहचान पाया तो इस हीरे की जो कीमत है उतनी धनराशि आपको मुझे देनी होगी।

इसी प्रकार मे कइ राज्यो से जीतता आया हूँ।

राजा ने कहा मै तो नही परख सकूंगा दीवान बोले हम भी हिम्मत नही कर सकते क्योंकि दोनो बिल्कुल समान है।

कोइ हिम्मत नही जुटा पाया।

हारने पर पैसे देने पडेगे इसका कोई सवाल नही था क्योकि राजा के पास बहुत धन है।

राजा की प्रतिष्ठा गिर जायेगी इसका सबको भय था अगर कोइ व्यक्ति पहचान नही पाया।

आखिरकार पीछे थोडी हलचल हुई।

एक अंधा आदमी हाथ मे लाठी लेकर उठा।

उसने कहा मुझे महाराज के पास ले चलो मैने सब बाते सुनी है।

और यह भी सुना कि कोइ परख नही पा रहा है।

एक अवसर मुझे भी दो।

एक आदमी के सहारे वह राजा के पास पहुँचा अौर उसने राजा से प्रार्थना की मै तो जनम से अंधा हूँ फिर भी मुझे एक अवसर दिया जाये।

मैं भी एक बार अपनी बुद्धि को परखू और हो सकता है कि सफल भी हो जाऊ और यदि सफल न भी हुआ तो वैसे भी आप तो हारे ही हैं।

राजा को लगा कि इसे अवसर देने मे क्या हरज है।

राजा ने कहा ठीक है।

तब उस अंधे आदमी को दोनो चीजे छुआ दी गयी और पूछा गया इसमे कौन सा हीरा है और कौन सा काँच यही परखना है।

कथा कहती है कि उस आदमी ने एक मिनट मे कह दिया कि यह हीरा है और यह काँच जो आदमी इतने राज्यो को जीतकर आया था ।

आदमी नतमस्तक हो गया और बोला सही है।

आपने पहचान लिया, धन्य हो आप अपने वचन के मुताबिक यह हीरा मै आपके राज्य की तिजोरी मे दे रहा हूँ।

सब बहुत खुश हो गये और जो आदमी आया था वह भी बहुत प्रसन्न हुआ कि कम से कम कोई तो मिला परखने वाला।

वह राजा और अन्य सभी लोगो ने उस अंधे व्यक्ति से एक ही जिज्ञासा जताई कि तुमने यह कैसे पहचाना कि यह हीरा है और वह काँच

उस अंधे ने कहा की सीधी सी बात है।

मालिक धूप मे हम सब बैठे हैं।

मैने दोनो को छुआ।

जो ठंडा रहा वह हीरा जो गरम हो गया वह काँच ।

जीवन मे भी देखना जो बात बात मे गरम हो जाये उलझ जाये वह काँच।

जो विपरीत परिस्थिति मे भी ठंडा रहे वह हीरा है।

खुश रहे और
       खुशियां बांटे।।।।


खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी जरुरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे।
 ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं....!!
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
 और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..

मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।

ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!

सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!

सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..

"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..

मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी,
कुछ अनमोल लोगो से
रिश्ता रखता हूँ...!
पति-पत्नी दोनों अव्वल दर्जे के आलसी थे.

एक रात जब दोनों बिस्तर पर लेट गए तो कुछ शोर सा सुन कर पति बोला – “ज़रा देखो तो, बाहर बारिश हो रही है क्या ?”

पत्नी लेटे-लेटे ही बोली – “हो रही है …”

पति – “बिना देखे तुमने कैसे जान लिया ?”

पत्नी – “अभी जो बिल्ली अन्दर आई थी वो भीगी हुई थी इसका मतलब बारिश हो रही है …”

पांच मिनट बाद पति फिर बोला – “ज़रा लाइट तो बंद कर दो … रौशनी में नींद नहीं आ रही है.”

पत्नी – “कम्बल ओढ़ लो … अपने आप अँधेरा हो जाएगा …”

पति झल्लाते हुए बोला – “ठीक है … कम से कम दरवाजा तो बंद कर लो !”

पत्नी चिल्ला कर बोली – “अब दो काम मैंने कर दिए, एक काम आप खुद नहीं कर सकते क्या ?”😷🙏🏻


Monday, May 30, 2016

Awesome post must read..

How a son/daughter thinks of his/her father at different age.....

At 6 years....:My Dad is great!

At 8 years....:My Daddy knows everything.

At 12 years.....: My Daddy is good but he is short tempered.

At 14 years....: My Daddy was nice to me when I was young.

At 18 years.....: My Daddy is not in line with the current times. Frankly he does not know anything.

At 20 years...: My Daddy is becoming increasingly cranky and unreasonable.

At 23 years....: Oh! It is becoming difficult to tolerate Daddy! Wonder how Mother puts up with him!

At 25 years...: Daddy is objecting to everything.. Don't know when will he understand the world.

At 32 years...: It is becoming difficult to manage my son! I used to be so scared of my Dad when I was young...

At 40 years...: Daddy brought me up with so much discipline.. I wonder how he managed to handle the younger generation!..

At 45 years....: I am baffled as to how my Daddy brought us up..

At 50 years...: My Daddy faced so many hardship to bring us up...(we were 3 brothers and 2 sisters) I am unable to manage a single child!

At 55 years...: My Daddy was so far sighted and planned so many things for us. Even at this old age, he is able to control things. He is one of his kind and unique.

At last...: ' My Daddy was great!

Don't take so many years.....Realize it on time...
 Education is not a Name of Any Degree or Certificate that can be shown to others as a Proof ...
 But ...
Education is the name of Our Attitude, Actions, Language , Behavior & Personality with Others in Real Life ... !!

And thus it is Rightly said that ...

To be Born with a Personality is a Gift from your Parents ...
But ...
To Die as a Personality is an Achievement of your Own and a Return Gift to your Parents ... !!🙏

Sunday, May 29, 2016

 मैं बड़ी ख़ुशी से उछलता
      हुआ कमरे से बाहर आया
                और
     सबको बोला--देखो देखो
         अच्छे दिन आ गए..
👉मेरे र अकाउंट में 50
       लाख आ गए"
➖घर वाले बोले ज्यादा खुश
      न हो हमारे सबके खाते में
     भी 50 लाख आये है ये
     देखो..
👉कसम से बड़ा दुःख हुआ
      मुझे..
👉फिर सोचा चलो दोस्तों को
     दिखाता हूँ..
👉दोस्त बोले ज्यादा ना
    उछल हमारे खाते में भी 50
     लाख हैं..
➖सारी ख़ुशी फिर गायब..
👉फिर सोचा चलो दूकान पर
      खूब सामान लेता हूँ..
              🔰🔰

🚥भाई साहब ये रामू चाचा
     की दूकान क्यों बंद है== 👉एक आदमी बोला--भाई
     रामू चाचा ने तो दूकान बंद
     कर दी उन्हें अब दूकान
     की क्या जरूरत..??
👉उनके खाते में तो 50
    लाख आ गएे हैं अब काम
   नही करना पड़ेगा उन्हैं..
👉 फिर सोचा चलो शॉपिंग
      माल में चलता हूँ..
👉वहां देखा तो सब दुकान
      बंद थी उन लोगों को भी
      50 लाख मिल गए थे.....
👉सोचा कोई बात नही
    होटल में खूब खाना खाता
     हूँ, अपनी पसन्द का..
👉अंदर देखा सब लोग जा
     चुके थे, सिक्यूरिटी गार्ड
     भी नही था मतलब वो भी
     अमीर बन गया था उसके
      पास भी अब 50 लाख थे
👉बाजार गया तो सब रेहड़ी
      वाले चाय वाले
      जूस वाले, सब्जी वाले
      सब काम छोड़कर बैंक में
       जा चुके थे रूपये लेने.. 👉क्योंकि अब किसी को
      काम करने की कोई
      जरूरत नही थी सबके
     पास "50 लाख" रूपये थे.
            🔰🔰

🚥शहर से बाहर गया तो सब
     फैक्ट्री, बंद सब मजदूरों
     को 50 लाख मिल चुके थे. 👉सब नाच गा रहे थे..
----अच्छे दिन आ गए...
----अच्छे दिन आ गए...
👉शाम को खेतो की तरफ
      गया तो खेत में कोई नही
      था सब किसान खेती
      छोड़ कर घर जा चुके थे.. 👉अब उनको धुप बारिश में
     काम करने की कोई
     जरूरत नही थी,
➖वो भी अमीर बन चुके थे.. 👉हास्पिटल गया, देखा वहां
    डॉक्टर ताश खेल रहे थे. =पूछने पर बोले हमे कोई
    इलाज़ नही करना अब 50
     लाख काफी हैं..
      👉जीवन भर के लिए....
             🔰🔰

🇧🇦--फिर 5 दिन बाद पता
      चला अचानक लोग भूख
      से मरने लगे है...
              क्योंकि
👉खेत में सब्जी नही उग रही
        है..
👉सब राशन की दुकान बंद
        है..
👉होटल ढ़ाबे भी बंद पड़े है.
👉लोग बीमारी से मरने लगे
       हैं..
              क्योंकि
👉डॉक्टर भी नही हैं..
    पशु भी भूख से मर रहे है..
    खेत से चारा नही मिल रहा.
     बच्चे भी भूख से रो रहे है. क्योंकि पशु दूध नही दे रहे.. 👉लोग सड़को पर भागे
       फिर रहे है 1-1 लाख
      रूपये हाथ में लिए ये लो
      भाई 50 हज़ार रूपये
     100 ग्राम दूध दे दो.
👉दो दिन से बच्चा भूख से
      मर रहा है..
👉फिर 10 दिन बाद लोग
     मरने लगे..
👉कुछ जिन्दा लोग सड़कों
      पर रुपयों का बेग लिए
       घूम रहे है, भाई ये लो ये
        लो 5 लाख रूपये हमे
      बस 5 किलो गेहूं दे दो..
     10 दिन से भूखे हैं..
👉सब बाजार बंद हो चुके है
      अनाज नही है किसी के
        पास.....
👉सब तरफ मुर्दा लोग दिख
     रहे है
👉और मैं भी अपने "50
     लाख" रूपये लिए भागा
      जा रहा हूँ..
👉 ले लो भाई ले लो ये "50
            लाख"
➖बस रोटी का एक टुकड़ा
       दे दो..
           🔰🔰

=इतने में माँ की आवाज़
             आई.........
👉उठ जा कमीने कब से
     चारपाई को लात मार रही
        हूं..
🚥मां बोली➖मर गया मर
     गया की आवाज़ लगा रहा
     है,, कोई बुरा सपना देखा
      क्या....?
👉मैं बोला--नही माँ बुरा नही
       "अच्छे दिनो" का सपना
        देखा..
➖उनसे अच्छे तो ये "बुरे
       दिन" हैं
👉गरीब सही मगर घर में

      ==अनाज तो है,,
         ==पानी है,,
==बच्चे खेल रहे हैं,,
 ==पशु खेत में चर रहे हैं,,
==दुकानों पर भीड़ है,,
==लोग आ जा रहे हैं,,

🚥चल पड़ा मैं भी अपने
       काम पर ये सोचते हुए..
👉काश•••• ये "50 लाख"
       कभी भी किसी के खाते
       में न आये तो अच्छा है.. 👉वरना फिर काम कौन
      करेगा जब सबके पास
      "50 लाख" होंगे..
 

🚥निवेदन है यह मैसेज सिर्फ
       2 लोगो को ही लोगो को
        भेजें..
  👉और वो फिर दो लोगो
        को भेजेगें..
👉दोस्तो इसी तरह ही पूरे
      देश मैं जागृति की लहर
       फैलेगी..
👉बलिदान ना सही पर हम
       कुछ छोटे काम तो कर
       ही सकते हैं..
              🔰
1. कचरा सड़क पर ना फैंकें.

2. सड़कों, दीवारों पे ना थूकें.

3. नोटों, दीवारों पर ना लिखें.

4. गाली देना छोड़ दें.

5. पानी लाइट बचाएँ.

6. एक पोधा लगाएँ.

7. ट्रेफिक रूल्स ना तोडें.

8. रोज़ माता पिता का
   आशीर्वाद लें.

9. लड़कियों की इज्जत करें.

10. एम्बुलेंस को रास्ता दें..

11..झूठ ना बोलें..

12..चोरी ना करें..

13..ईमानदार बनें..

14..नशा करना छोड़ दैं..


🙇 बिल गेट्स ने एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती...

👍 नियम १ – जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है इसकी आदत बना लो.

👍 नियम २ – लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ.

👍 नियम ३ – कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद 5 आंकड़े वाली पगार की मत सोचो, एक रात में कोई वाइस प्रेसिडेंट नहीं बनता. इसके लिए अपार मेहनत पड़ती है.

👍 नियम ४ – अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे क्योंकि अभी तक आपके जीवन में बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा.

👍 नियम ५ – तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है किसी को दोष मत दो इस गलती से सीखो और आगे बढ़ो.

👍 नियम ६ – तुम्हारे माता पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने निरस और ऊबाऊ नही थे जितना तुम्हें अभी लग रहा है तुम्हारे पालन पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया कि उनका स्वभाव बदल गया.

👍 नियम ७ – सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल में देखने मिलता है. कुछ स्कूलों में तो पास होने तक परीक्षा दी जा सकती है लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग हैं वहां हारने वाले को मौका नहीं मिलता.

👍 नियम ८ – जीवन के स्कूल में कक्षाएं और वर्ग नहीं होते और वहां महीने भर की छुट्टी नहीं मिलती. आपको सिखाने के लिए कोई समय नहीं देता. यह सब आपको खुद करना होता है.

👍 नियम ९ – tv का जीवन सही नहीं होता और जीवन tv के सीरियल नहीं होते. सही जीवन में आराम नहीं होता सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है .

👍 नियम १० – लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चिढ़ाओ. एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उसके नीचे काम करना पड़ेगा.

"विश्वास " किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे फंसाते समय खुद को दोषी समझें...
" प्रेम " किसी से इतना करो कि उसके मन में तुम्हें खोने का डर बना रहे.🙏


Ham Ruswa Huye Tere Naam Se
Muhabbat Me Ye Sila To Diya
Juban Pe Wafai Bahut Thi Teri
Juban Se Sahi, Kuchh To Diya

Baharon Ke Seena Me Thi Jo Jalan
Chiragon Se Roshan Tha Jo Chaman
Ujalon Se Tune Muh Ferkar
Andhera Hi Sahi, Kuchh To Diya

Teri Ulfat Me Ham Roye Bahut
Hanse Bhi To Aansoo Aa Hi Gaye
Tune Mera Daaman Chhorkar
Dard Hi Sahi, Kuchh To Diya

Mere Mukaddar Me Likhi Na Thi Tum
Tumko Khatawar Kis Muh Se Kahun
Mere Dil Ko Tune Yun Todkar
Tanhai Hi Sahi, Kuchh To Diya

Jamane Ke Dil Me Jazbat Nahi
Ham Bhi Sanam Kuchh Waise Hi The
Tumne Hame Jazbati Banakar
Aansoo Hi Sahi, Kuchh To Diya