Saturday, November 12, 2016

बहु ने आइने मेँ लिपिस्टिक ठिक
करते हुऐ
कहा -:
"माँ जी, आप
अपना खाना बना लेना,
मुझे और इन्हें आज एक
पार्टी में जाना है ...!!
"बुढ़ी माँ ने कहा -: "बेटी मुझे
गैस वाला
चुल्हा चलाना नहीं आता ...!!
"तो बेटे ने कहा -:
"माँ, पास वाले मंदिर में आज
भंडारा है ,
तुम वहाँ चली जाओ
ना खाना बनाने की कोई
नौबत
ही नहीं आयेगी....!!!
"माँ चुपचाप अपनी चप्पल पहन
कर मंदिर
की ओर
हो चली.....
यह पुरा वाक्या 10 साल
का बेटा रोहन सुन
रहा था |
पार्टी में जाते वक्त रास्ते में
रोहन ने अपने
पापा से
कहा -:
"पापा, मैं जब बहुत
बड़ा आदमी बन जाऊंगा ना
तब मैं भी अपना घर
किसी मंदिर के पास
ही बनाऊंगा ....!!!
माँ ने उत्सुकतावश पुछा -:
क्यों बेटा ?
....रोहन ने जो जवाब दिया उसे
सुनकर उस बेटे
और बहु
का सिर शर्म से नीचे झुक
गया जो
अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए
थे.....
रोहन ने कहा -: क्योंकि माँ,
जब मुझे भी किसी दिन
ऐसी ही किसी
पार्टी में
जाना होगा तब तुम
भी तो किसी मंदिर में
भंडारे में खाना खाने जाओगी ना
और मैं
नहीं चाहता कि तुम्हें कहीं दूर
के मंदिर में
जाना पड़े....!!!!
पत्थर तब तक सलामत है
जब तक
वो पर्वत से जुड़ा है .
पत्ता तब तक सलामत
है जब तक वो पेड़ से जुड़ा है
. इंसान तब तक
सलामत है
जब तक वो परिवार से
जुड़ा है .
क्योंकि परिवार से अलग होकर
आज़ादी तो मिल जाती है
लेकिन संस्कार चले
जाते हैं ..
एक कब्र पर लिखा था...
"किस को क्या इलज़ाम दूं
दोस्तो...,
जिन्दगी में सताने वाले भी अपने
थे,
और दफनाने वाले
भी अपने थे...
.
अच्छी लगे तो आगे जरुर शेयर
करना
‬: न अपनों से खुलता है,

न ही गैरों से खुलता है.

ये जन्नत का दरवाज़ा है,

मेरी माँ के पैरो से खुलता है.!!
💕 love u माँ
कृपया चार ग्रुप में सेंड जरूर करे।।।।।।।।
*Please read*
😢  *very touching* 👇

जब  बचपन  था,  तो  जवानी  एक  ड्रीम  था...

जब  जवान  हुए,  तो  बचपन  एक  ज़माना  था... !!

जब  घर  में  रहते  थे,  आज़ादी  अच्छी  लगती  थी...

आज  आज़ादी  है,  फिर  भी  घर  जाने  की  जल्दी  रहती  है... !!

कभी  होटल  में  जाना  पिज़्ज़ा,  बर्गर  खाना  पसंद  था...

आज  घर  पर  आना  और  माँ  के  हाथ  का  खाना  पसंद  है... !!!

स्कूल  में  जिनके  साथ  ज़गड़ते  थे,  आज उनको  ही  इंटरनेट  पे  तलाशते  है... !!

ख़ुशी  किसमे  होतीं है,  ये  पता  अब  चला  है...
बचपन  क्या  था,  इसका  एहसास  अब  हुआ  है...

काश  बदल  सकते  हम  ज़िंदगी  के  कुछ  साल..

.काश  जी  सकते  हम,  ज़िंदगी  फिर  एक बार...!!


👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|🌀🌀

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने वाली एक पेन हुआ करती थी और हम सभी के बटन को एक साथ दबाने की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद हमारी साइकिल के पीछे पीछे क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने की कोशिश करते थे की इसकी लाइट कब बंद होती हैं |


🎭  सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡


🎒🎐ये दौलत भी ले लो.. ये शोहरत भी ले लो💕

भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन ....☔

वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी.. 🌊🌊🌊
..............
एक बात बोलु
इनकार मत करना
ये *msg* जीतने मरजी लोगों को *send* करो
जो इस *msg* को पढेगा
उसको उसका बचपन जरुर याद आयेगा.
क्या पता वो आपकी वजह से अपने बचपनमें चला जाए. चाहे कुछ देर के लीए ही सही।
और ये आपकी तरफ से   उसको सबसे अच्छा गिफ्ट होगा.
*So do it*
शादी के बाद एक दिन पति-पत्नी फ़ुर्सत में बैठे थे। 😀😊😆😆😆
अचानक पति ने पूछा, “एक बात बताओ, शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉय फ्रेंड थे?"😍
.
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।😳
.
पति – ये क्या है ?
पत्नी – मैं जब भी कोई बॉय फ्रेंड बनाती थी तब एक चावल का दाना इस लिफ़ाफ़े में डाल देती थी।😳😘😘
.
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।😖😘😘
.
बोला, “सात हैं, कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं। लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?”😙😟
.
पत्नी – चार किलो चावल बेच दिए थे।
(पति कोमा में है।) 😜 😜 😜
.
【आवश्य पढ़े】
बंद कर दिया सांपों को सपेरे ने यह कहकर,
अब इंसान ही इंसान को डसने के काम आएगा।
•°•°•°•°•°•°•°•°•
आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर,
अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।
<><><><><><><><>
गिद्ध भी कहीं चले गए
लगता है उन्होंने देख लिया कि,
इंसान हमसे अच्छा नोंचता है।
°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°
कुत्ते कोमा में चले गए,ये देखकर,
क्या मस्त तलवे चाटता है इंसान।
><><><><><><><><><
कोई टोपी तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है..
मिले अगर भाव अच्छा, जज भी कुर्सी बेच देता है,
•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•
जला दी जाती है ससुराल में अक्सर वही बेटी..
के जिस बेटी की खातिर बाप किडनी बेच देता है,
🌟🌟 •°•°•°•°•°•
कोई मासूम लड़की प्यार में कुर्बान है जिस पर..
बनाकर वीडियो उसका, वो प्रेमी बेच देता है,
💢💢💢💢💢💢💢
ये कलयुग है, कोई भी चीज़ नामुमकिन नहीं इसमें..
कली, फल फूल, पेड़ पौधे सब माली बेच देता है,
💘💘💘💘💘💘💘
किसी ने प्यार में दिल हारा तो क्यूँ हैरत है लोगों को..
युद्धिष्ठिर तो जुए में अपनी पत्नी बेच देता है...!!
💢💢💢💢💢💢💢
धन से बेशक गरीब रहो
पर दिल से रहना धनवान
अक्सर झोपडी पे लिखा होता है "सुस्वागतम"
और महल वाले लिखते है "कुत्ते से सावधान"
WHY DO COUPLES FIGHT!! 😂💕😂

My wife sat down on the couch next to me as I was flipping channels.

She asked, 'What's on TV?'

I said, 'Dust.'

And then the fight started....

*************************

My wife was hinting about what she wanted for our upcoming anniversary.

She said, 'I want something shiny that goes from 0 to 100 in about 3 seconds.'

I bought her a weighing scale.

And then the fight started....

***************************

When I got home last night, my wife demanded that I take her someplace expensive.

So, I took her to a petrol pump

And then the fight started....

***************************

My wife is standing & looking in the bedroom mirror. She was not happy with what she saw and said to me,'I feel horrible; I look old, fat and ugly. I really need you to give me a compliment.'

I replied, 'Your eyesight's perfect.'

And then the fight started....

***************************

I asked my wife, "Where do you want to go for our anniversary?"

It warmed my heart to see her face melt in sweet appreciation.

"Somewhere I've not been in a long time."

So I took her to my parents house.

And then the fight started....

***************************

Dedicated to all married couples.. But don't send to all

I sent to my friend. He sent to his wife and then the fight started.

😆😆😆
*Really Very Nice*
----------------------------------

जो चाहा
कभी पाया नहीं,

जो पाया
कभी सोचा नहीं,

जो सोचा
कभी मिला नहीं,

जो मिला
रास आया नहीं,

जो खोया
वो याद आता है,

पर जो पाया
संभाला जाता नहीं ,

क्यों
अजीब सी पहेली है ज़िन्दगी,

जिसको
कोई सुलझा पाता नहीं...

जीवन में
कभी समझौता करना पड़े
तो कोई बड़ी बात नहीं है,

क्योंकि,

झुकता वही है
जिसमें जान होती है,

अकड़ तो
मुरदे की पहचान होती है।

ज़िन्दगी जीने के
दो तरीके होते है!

पहला:
जो पसंद है
उसे हासिल करना सीख लो.!

दूसरा:
जो हासिल है
उसे पसंद करना सीख लो.!

जिंदगी जीना
आसान नहीं होता;

बिना संघर्ष
कोई महान नहीं होता.!

जिंदगी
बहुत कुछ सिखाती है;

कभी हंसती है
तो कभी रुलाती है;

पर जो हर हाल में खुश रहते हैं;

जिंदगी उनके आगे
सर झुकाती है।

चेहरे की हंसी से
हर गम चुराओ;

बहुत कुछ बोलो
पर कुछ ना छुपाओ;

खुद ना रूठो कभी
पर सबको मनाओ;

राज़ है ये जिंदगी का
बस जीते चले जाओ।

"गुजरी हुई जिंदगी
 कभी याद न कर,

तकदीर मे जो लिखा है
उसकी फर्याद न कर...

जो होगा वो होकर रहेगा,

तु कल की फिकर मे
अपनी आज की हसी
बर्बाद न कर...

 हंस मरते हुये भी गाता है
और मोर नाचते हुये भी
रोता है....

ये जिंदगी का फंडा है बॉस

दुखो वाली रात
निंद नही आती

और खुशी वाली रात
कौन सोता है...
          🌾🌾🌾
ईश्वर का दिया
कभी अल्प नहीं होता;

जो टूट जाये
वो संकल्प नहीं होता;

हार को
लक्ष्य से दूर ही रखना;

क्योंकि जीत का
कोई विकल्प नहीं होता।
           🌾🌾🌾
जिंदगी में दो चीज़ें
हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :

"सांस और साथ"

सांस टूटने से तो
इंसान 1 ही बार मरता है;

पर किसी का साथ टूटने से
इंसान पल-पल मरता है।
           🌾🌾🌾
जीवन का
सबसे बड़ा अपराध -

किसी की आँख में आंसू
आपकी वजह से होना।

और जीवन की
सबसे बड़ी उपलब्धि -

किसी की आँख में आंसू
आपके लिए होना।
            🌾🌾🌾
जिंदगी जीना
आसान नहीं होता;

बिना संघर्ष
कोई महान नहीं होता;

जब तक न पड़े
हथोड़े की चोट;

पत्थर भी
भगवान नहीं होता।
           🌾🌾🌾
जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ
ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।,

क्योंकि जरुरत तो
फकीरों की भी पूरी हो जाती है;

और ख्वाहिशें बादशाहों की भी
अधूरी रह जाती है।
          🌾🌾🌾

मनुष्य सुबह से शाम तक
काम करके उतना नहीं थकता;

जितना क्रोध और चिंता से
एक क्षण में थक जाता है।
            🌾🌾🌾
दुनिया में
कोई भी चीज़ अपने आपके लिए
नहीं बनी है।

जैसे: दरिया
खुद अपना पानी नहीं पीता।

पेड़ -
खुद अपना फल नहीं खाते।

सूरज -
अपने लिए हररात नहीं देता।

फूल -
अपनी खुशबु
अपने लिए नहीं बिखेरते।

मालूम है क्यों?

क्योंकि दूसरों के लिए ही
जीना ही असली जिंदगी है।
           🌾🌾🌾
मांगो
तो अपने रब से मांगो;

जो दे तो रहमत
और न दे तो किस्मत;

लेकिन दुनिया से
हरगिज़ मत माँगना;

क्योंकि दे तो एहसान
और न दे तो शर्मिंदगी।
           🌾🌾🌾
कभी भी
'कामयाबी' को दिमाग

और 'नकामी' को दिल में
जगह नहीं देनी चाहिए।

क्योंकि,

कामयाबी
दिमाग में घमंड
और नकामी दिल में
मायूसी पैदा करती है।
           🌾🌾🌾
कौन देता है
उम्र भर का सहारा।,

लोग तो जनाज़े में भी
कंधे बदलते रहते हैं।
           🌾🌾🌾
कोई व्यक्ति
कितना ही महान क्यों न हो,

आंखे मूंदकर
उसके पीछे न चलिए।

यदि ईश्वर की
ऐसी ही मंशा होती
तो वह हर प्राणी को
आंख,
नाक,
कान,
मुंह,
मस्तिष्क आदि क्यों देता?

🙏
अच्छा लगा तो
share जरुर करे !

🌀💦🌀💦🌀💦🌀
पानी से
तस्वीर कहा बनती है,

ख्वाबों से
तकदीर कहा बनती है,

किसी भी रिश्ते को
सच्चे दिल से निभाओ,

ये जिंदगी
फिर वापस कहा मिलती है,

कौन किस से
चाहकर दूर होता है,

हर कोई अपने हालातों से
मजबूर होता है,

हम तो
बस इतना जानते है,

हर रिश्ता "मोती"
और हर दोस्त
"कोहिनूर" 💎 होता है।
🌀K.P
सुबह के स्नान को धर्म शास्त्र में चार उपनाम दिए है ।
1    मुनि स्नान ।
जो सुबह 4 से 5 के बिच किया जाता है ।
.
2   देव स्नान ।
जो सुबह 5 से 6 के बिच किया जाता है ।
.
3   मानव स्नान  ।
जो सुबह 6 से 8 के बिच किया जाता है ।
.
 4  राक्षसी स्नान  ।
जो सुबह 8 के बाद किया जाता है  ।

मुनि स्नान सर्वोत्तम है ।
देव स्नान उत्तम है ।
मानव स्नान सामान्य है ।
राक्षसी स्नान धर्म में निषेध है ।

किसी भी मानव को 8 बजे के बाद स्नान नही करना चाहिए
.
मुनि स्नान .......
 👉🏻घर में सुख ,शांति ,समृद्धि, विध्या , बल , आरोग्य , चेतना , प्रदान करता है ।
.
देव स्नान ......
👉🏻 आप के जीवन में यश , किर्ती , धन वैभव,सुख ,शान्ति, संतोष , प्रदान करता है ।
.
 मानव स्नान.....
👉🏻काम में सफलता ,भाग्य ,अच्छे कर्मो की सूझ ,परिवार में एकता , मंगल मय , प्रदान करता है ।
.
 राक्षसी स्नान.....
👉🏻 दरिद्रता , हानि , कलेश ,धन हानि , परेशानी, प्रदान करता है ।
.
किसी भी मनुष्य  को  8  के बाद स्नान नही करना  चाहिए।
.
पुराने जमाने में इसी लिए सभी सूरज निकलने से पहले स्नान  करते थे ।
खास कर जो घर की स्त्री होती थी ।
.
चाहे वो स्त्री  माँ के रूप में हो,पत्नी के रूप में हो,बेहन के रूप में हो ।
.
घर के बडे बुजुर्ग यही समझाते सूरज के निकलने से पहले ही स्नान हो जाना   चाहिए ।
.
ऐसा करने से धन , वैभव लक्ष्मी , आप के घर में सदैव वास करती है ।
.
उस समय......  एक मात्र व्यक्ति की कमाई से पूरा हरा भरा पारिवार  पल जाता था , और आज मात्र पारिवार में चार सदस्य भी कमाते है तो भी पूरा नही होता ।
.
 उस की वजह हम खुद ही है । पुराने नियमो को तोड़ कर अपनी सुख सुविधा के लिए नए नियम बनाए है ।
.
प्रकृति ......का नियम है, जो भी उस के नियमो का पालन नही करता ,उस का दुष्टपरिणाम सब को मिलता है ।
.
इसलिए अपने जीवन में कुछ नियमो को अपनाये । ओर उन का पालन भी करे ।
.
आप का भला हो ,आपके  अपनों का भला हो ।
.
 मनुष्य अवतार बार बार नही मिलता ।
.
 अपने जीवन को सुखमय बनाये  ।
 जीवन जीने के कुछ जरूरी नियम बनाये ।
School Name: *LIFE*

Class: *40th Standard*
(All students are above 40 years)

*ANGER* - Present sir
*EGO* - Present sir
*STRUGGLE* - Present sir
*ENVY* - Present sir
*REGRET* - Present sir
*ANXIETY* - Present sir
*BOREDOM* - Present sir
*DESIRES* - Present sir (in full volume)
*KILLED DESIRES* - Present sir
*FRUSTRATION* - Present sir
*IRRITATION* - Present sir
*MONTHLY EMI* - Present sir (in full volume)
*OFFICE TENSION* - Present sir
*FUTURE TENSION* - Present sir
*TROUBLE* - Present sir
*HURDLES* - Present sir
*WORRIES* - Present sir
*PROBLEMS* - Always Present sir
*UNCERTAINTIES* - Present sir
*CRITICISM* - Present sir
*GREED* - Present sir
*ARROGANCE* - Present sir
*HALF KNOWLEDGE* - Present sir
*HAPPINESS* - ??? (no sound)
*HAPPINESS* - ???
*HAPPINESS* - Absent sir
*PEACE OF MIND* - Absent sir
*CONTENTMENT* - Absent sir
*FULL KNOWLEDGE* - Absent sir
*WISDOM* - Always on the way, stopped by Ego
*LOVE* - Sleeping/Missing sir
*Hope* - Leaving sir
*PATIENCE* - Lost sir
*GENEROSITY* - Lost sir
*HONESTY* - Lost sir
*TRUST* - Lost sir
*LOYALTY* - Lost sir

*CLASS TEACHER:* In life, there is nothing called sadness. Either Happiness Present or Happiness Absent.

Life is very simple to live, but many find it difficult to be simple.

*MAKE IT SIMPLE!*
Have a fabulous Life

Brilliant words: *"The amount of money that's in your bank at the time of death, is the extra work you did which was not necessary"* 😊
🙏🙏🙏।।।🙏🙏🙏
*दिल को छुले ऐसी खूबसूरत लाइन*

1. *क़ाबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से दबते हैं*।

2. *ज़माना भी अजीब हैं, नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं और कामयाब लोगो से जलता हैं*।

3. *कैसी विडंबना हैं ! कुछ लोग जीते-जी मर जाते हैं*, *और कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं*

4. *इज्जत किसी आदमी की नही जरूरत की होती हैं. जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म*।

5. *सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा*. *आपसे हर मसले पर बात करेगा लेकिन*
*धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा*।

6. *हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं.. वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा*

7. *खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो*

8. *अगर जिंदगी में सफल होना हैं तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नही*

9. *इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नही,अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं*

10. *जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं, दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं*

11. *हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो*

12. *दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े हैं इस बात ने,कि लोग क्या कहेंगे*..

13. *जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं*

14. *जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए*

15. *हर प्रॉब्लम के दो सोल्युशन होते हैं.. भाग लो*..
*(run away) भाग लो*..
*(participate) पसंद आपको ही करना हैं*

16. *इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे, तो कोई भी उस पर विश्वास न करे*

17. *अपनी सफलता का रौब माता पिता को मत दिखाओ, उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं*

18. *यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए*

19. *इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं.. और कितना वक़्त लगेगा*

20. *दुनिया के दो असम्भव काम- माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाज़ा लगा पाना*

21. *कितना कुछ जानता होगा वो शख़्स मेरे बारे में जो मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यों हो*

22. *यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता हैं तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं*

23. *मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए Q कि सच बोलने से फैसलें होते हैं और झूठ बोलने से फासलें*

24. *यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, Q कि लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं*

25. *संस्कारो से भरी कोई धन दौलत नही है*

26. *गलती कबूल़ करने और गुनाह छोङने में कभी देर ना करना, Q कि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुशिकल हो जाती हैं*

27. *दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं जो बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं*

28. *कोई देख ना सका उसकी बेबसी जो सांसें बेच रहा हैं गुब्बारों मे डालकर*

29. *घर आये हुए अतिथि का कभी अपमान मत करना, क्योकि अपमान तुम उसका करोगे और तुम्हारा अपमान समाज करेगा*

30. *जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा*

31. *हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती*

32. *दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत हैं, 100 कि.ग्रा.अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं वो खरीद नही सकता और जो खरीद सकता हैं वो उठा नही सकता*

33. *जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना (ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा)*

34. *मेने कई अपनों को वास्तविक जीवन में शतरंज खेलते देखा है*

35. *जिनमें संस्कारो और आचरण की कमी होती हैं वही लोग दूसरे को अपने घर बुला कर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं*

36. *मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईशवर बिना मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नही करते*

37. *अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं तो मान कर चलना की ऊपर वाला भी आपको धोखा देगा क्योकि उसके यहाँ हर बात का इन्साफ जरूर होता है*

🙏🙏🙏।।।।🙏🙏🙏

Friday, November 11, 2016

दो बच्चे रात को एक दुकान से संतरों की टोकरी चुराकर लाए


 और सोचा कि इनका बंटवारा कर लेते हैं ।

एक ने कहा कि चलो कब्रिस्तान में चलकर बंटवारा कर लेते हैं ।



तब वो दोनों कब्रिस्तान के दरवाजे को फांदकर अंदर जाते हैं ,


 उसी समय दो संतरे टोकरी में से गिर जाते हैं ।


वो उन्हे अनदेखा कर आगे बढकर एक कब्र के पास बैठकर संतरों का बंटवारा करते हैं ।



 एक तेरा एक मेरा,


एक तेरा एक मेरा ।


एक  तेरा  एक. मेरा


उसी समय एक शराबी वँहा से गुजरता है ।

जैसे ही वो "एक तेरा एक मेरा " की आवाज सुनता है

उसका नशा उतर  जाता है और भागता हुआ पादरी के पास जाता है
और कहता है कि कब्रिस्तान में भगवान और शैतान आपस में मुर्दों को बांट रहे हैं ।

मैंने उन्हें      एक तेरा एक मेरा     कहते सुना है ।

इतना सुनकर पादरी उस शराबी के साथ जाता है

और जैसे ही दोनों कब्रिस्तान के गेट तक पहुँचते है
 वैसे ही उल्टे पाँव वापस भाग जाते है

क्योंकि

अंदर से आवाज आती है इनका तो बंटवारा हो गया

लेकिन


जो दो कब्रिस्तान के दरवाजे के पास है उनका क्या करें ।

😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

Thursday, November 10, 2016

😆 बेचारे मर्द........😆

जन्म लेते है... तो बधाइयां माँ को मिलती है।

शादी होती है... तो तारीफ़ और उपहार दुल्हन को मिलते है।

और जब मर जाते है तो बीमा की रकम बीबी ले जाती है।

हद तो तब हो गयी जब एक आदमी ने सौ बार "रक्तदान" करके रिकार्ड बनाया।

मगर ब्लड बैंक वालो ने यह कहते हुए उसकी ‘पत्नी को पुरस्कार दिया:-
“ धन्यवाद मैडमजी "
"आपने नही पिया, तभी तो हमने लिया। "

😜😜😜😜😜😜😜
_*🔴शरीर में रौंगटे खड़े कर देने वाली कविता*_

    _*🔴🎷🌺 *माँ की इच्छा* 🌺🎷🔵*_

   _महीने बीत जाते हैं ,_
   _साल गुजर जाता है ,_
   _वृद्धाश्रम की सीढ़ियों पर ,_
   _मैं तेरी राह देखती हूँ।_

                   _आँचल भीग जाता है ,_
                   _मन खाली खाली रहता है ,_
                   _तू कभी नहीं आता ,_
                   _तेरा मनि आर्डर आता है।_

                             _इस बार पैसे न भेज ,_
                             _तू खुद आ जा ,_
                             _बेटा मुझे अपने साथ ,_
                         _अपने 🏡घर लेकर जा।_

 _तेरे पापा थे जब तक ,_
 _समय ठीक रहा कटते ,_
 _खुली आँखों से चले गए ,_
 _तुझे याद करते करते।_

               _अंत तक तुझको हर दिन ,_
               _बढ़िया बेटा कहते थे ,_
               _तेरे साहबपन का ,_
               _गुमान बहुत वो करते थे।_

                        _मेरे ह्रदय में अपनी फोटो ,_
                        _आकर तू देख जा ,_
                        _बेटा मुझे अपने साथ ,_
                        _अपने 🏡घर लेकर जा।_

_अकाल के समय ,_
 _जन्म तेरा हुआ था ,_
 _तेरे दूध के लिए ,_
 _हमने चाय पीना छोड़ा था।_

               _वर्षों तक एक कपडे को ,_
               _धो धो कर पहना हमने ,_
               _पापा ने चिथड़े पहने ,_
               _पर तुझे स्कूल भेजा हमने।_

                         _चाहे तो ये सारी बातें ,_
                         _आसानी से तू भूल जा ,_
                         _बेटा मुझे अपने साथ ,_
                         _अपने 🏡घर लेकर जा।_

 _घर के बर्तन मैं माँजूंगी ,_
 _झाडू पोछा मैं करूंगी ,_
  _खाना दोनों वक्त का ,_
  _सबके लिए बना दूँगी।_

            _नाती नातिन की देखभाल ,_
            _अच्छी तरह करूंगी मैं ,_
            _घबरा मत, उनकी दादी हूँ ,_
            _ऐंसा नहीं कहूँगी मैं।_

                        _तेरे 🏡घर की नौकरानी ,_
                        _ही समझ मुझे ले जा ,_
                        _बेटा मुझे अपने साथ ,_
                        _अपने 🏡घर लेकर जा।_

 _आँखें मेरी थक गईं ,_
 _प्राण अधर में अटका है ,_
 _तेरे बिना जीवन जीना ,_
 _अब मुश्किल लगता है।_

                 _कैसे मैं तुझे भुला दूँ ,_
                 _तुझसे तो मैं माँ हुई ,_
                 _बता ऐ मेरे कुलभूषण ,_
                 _अनाथ मैं कैसे हुई ?_

_अब आ जा तू.._
_एक बार तो माँ कह जा ,_
_हो सके तो जाते जाते_
 _वृद्धाश्रम गिराता जा।_
              _बेटा मुझे अपने साथ_
              _अपने 🏡घर लेकर जा_

_*अगर आप को सही लगा हो तो आप के पास जो भी ग्रुप है उन सभी ग्रुप में कृपया 1 बार जरूर भेजे !*_
👌 _*शायद आपकी कोशिश से कोई " माँ " अपने 🏡 घर चली जाये ...*_
घरेलु उपचार  .............

              🆎
1. अगर आपको कुत्ता काट
    ले तो आप उसे काट लें,
    हिसाब बराबर....
             🆎
2. दूध फट जाए तो
    सफ़ेद धागे से सील लें,
    किसी को पता
    नहीं चलेगा ....
             🆎
3. अगर आप के बाल
    गिरते हों तो मुंडन
.   करवा लें, फिर
    नहीं गिरेंगे.....
             🆎
4. अगर आप के दांत
    में कीड़ा लग जाए तो
    एक दो हफ्ते तक कुछ
    खाएं पीयें नहीं, कीड़ा
    अंदर ही भूखा
    मर जाएगा ...
              🆎
5. अगर गले में दर्द
    हो तो किसी से
    गला दबवा लें,
    फिर कभी दर्द
    नहीं होगा....
              🆎
6. अगर आप को रात मैं
    नींद नहीं आती तो
    दिन मैं सो जाएँ ....
              🆎
7. अगर आप के हाथ मैं
    बहुत दर्द है तो एक
    मज़बूत हथौड़ी लें
    और ज़ोर से पाँव पे
    मारें, यक़ीन करें आप
    हाथ का दर्द भूल जायेंगे
               🆎
घरेलु उपचार  से
फायदा हो तो दुआओं में
याद रखना ....

वर्ना खुश तो मैं वैसे भी हूँ

😜😜😝😝😎😎
👯👯👯👯👯👯
👉👉👈👈👆
आगे फारवर्ड करें
औरॊं कॊ भी लाभ पहुँचाएँ
और
पुण्य कमाए।

😊जन हित मे जारी......

Wednesday, November 9, 2016

धीरे धीरे पढिये पसंद आएगा...

👌मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....

👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....

👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..

👌बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...

👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...

👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....

👌जिन्दगी तेरी भी अजब परिभाषा है.. सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...

👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...

👌ज़िंदगी भी वीडियो गेम सी हो गयी है एक लेवल क्रॉस करो तो अगला लेवल और मुश्किल आ जाता हैं.....

👌इतनी चाहत तो लाखों रुपये पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......

👌हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो, क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है..








*मनुष्य का अपना क्या है ?*
*जन्म :-*     दुसरो ने दिया
*नाम  :-*     दुसरो ने रखा
*शिक्षा :-*    दुसरो ने दी
*रोजगार :-* दुसरो ने दिया और
*शमशान :-* दुसरे ले जाएंगे
तो व्यर्थ में घमंड किस बात पर करते है लोग 👏

     *अगर भूल से भी कभी आपको*
           *गर्व हो जाये की मेरे बिना तो*
     *यहाँ काम चल ही नहीं सकता..*
           *तब आप अपने घर की दीवारों पर*
     *टंगी अपने पूर्वजों की तस्वीरों की*
           *तरफ देख लेना तथा सोचना की क्या*
     *उनके जाने से कोई काम रुका है...?*
           *जवाब आपको स्वतः ही मिल जायेगा*
      *चौरासी लाख योनियों में,*
           *एक इंसान ही पैसा कमाता है।*
     *अन्य कोई जीव कभी भूखा नहीं मरा,*
           *और एक इंसान जिसका कभी पेट नहीं भरा !!*

Tuesday, November 8, 2016

पांच बातें….
1.
कभी उसको Sorry मत बोलो जो आपको पसंद
करता हो
.
2.
कभी उसको Bye मत बोलो
जिसको तुम्हारी जरुरत हो
.
3.
कभी उस पर शक मत करो जो आप पर अपने आप से
ज्यादा भरोसा करता हो
.
4.
कभी उसे मत भूलाना
जो तुम्हें हमेशा याद रखता हो
.
5.
कभी उसे मत रूलाना
जिसने आप को रोता देखकर रो दिया हो..!!

💕💫
Lovely message :
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती

जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है…
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा…
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
और
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा…
क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
भरी जेब ने ‘ दुनिया ‘ की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ‘ इन्सानो ‘ की.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,

अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती हैl
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया ..
..बोझ शरीर का नही साँसों का था..
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती…!!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए…
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर…
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
〰➰💖➰〰➰💖➰〰
               प्रेम चाहिये तो
       समर्पण खर्च करना होगा।
            विश्वास चाहिये तो
        निष्ठा खर्च करनी होगी।
              साथ चाहिये तो
        समय खर्च करना होगा।
            किसने कहा रिश्ते
               मुफ्त मिलते हैं ।
    मुफ्त तो  हवा भी नहीं मिलती
       एक साँस भी तब आती है
    जब एक  साँस छोड़ी जाती हे
〰➰💖➰〰➰💖➰〰……

Sunday, November 6, 2016

💐 *मुस्कुराहट का महत्व* 💐

👉 _*अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।*_

👉 _*अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।*_

👉 _*अगर आप एक ग्रहणी है तो मुस्कुराते हुए घर का हर काम किजिये फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।*_

👉 _*अगर आप घर के मुखिया है तो मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।*_

👉 _*अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।*_

👉 _*अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।*_

👉 _*कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।*_

🌺  _*मुस्कुराइए, 😊“क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।*_”

🌺 _*मुस्कुराइए, 😊“क्यूंकि आपकी मुसकुराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।*_”

🌺 *_मुस्कुराइए, 😊“क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।_*”

🌺 *_मुस्कुराइए, 😊“क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।_*”

🌺 _*मुस्कुराइए ,😊“क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।”*_

🌺 _*मुस्कुराइए, 😊“क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”*_

 🌺 _*मुस्कुराइए,😊 “क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”*_

       *और सबसे बड़ी बात*

_*मुस्कुराइए, 😊 “क्योंकि यह मनुष्य होने की पहचान है। एक पशु कभी भी मुस्कुरा नही सकता।”*_

*_इसलिए स्वयं भी मुस्कुराए और औराें के चहरे पर भी मुस्कुराहट लाएं,_*

_*यही जीवन है।*_

 _*आनंद ही जीवन है।।*_
🌳
मृत्यु के बाद भी पुण्य कमाने के  7 (सात) आसान उपाय ।

.🔜 (1)= किसी को धार्मिक ग्रन्थ भैंट करे जब भी कोई उसका पाठ करेगा आप को पुण्य मिलेगा ।

🔜(2)= एक व्हीलचेयर किसी अस्पताल मे दान करे जब भी कोई मरीज उसका उपयोग करेगा पुण्य आपको मिलेगा।

श🔜(3)= किसी अन्नक्षेत्र के लिये मासिक ब्याज वाली एफ. डी बनवादे जब  भी उसकी ब्याज से कोई भोजन करेगा आपको पुण्य मिलेगा

🔜 (4)=किसी पब्लिक प्लेस पर  वाटर कूलर लगवाएँ हमेशा पुण्य मिलेगा।

🔜(5)= किसी अनाथ को शिक्षित करो वह और उसकी पीढ़ियाँ भी आपको दुआ देगी तो आपको पुण्य मिलेगा।
याद रहे औलाद तो अपना हक समझती है जरा भी कमी रह जाय तो मरणोपराँत भी गाली देती है कि हमारे लिये किया ही क्या।

🔜(6)= अपनी औलाद को परोपकारी बना सके तो सदैव पुण्य मिलता रहेगा।

🔜( 7)= सबसे आसान है कि आप ये बाते औरों को बताये किसी एक ने भी अमल किया तो आपको पुण्य मिलेगा.....


Saturday, November 5, 2016

एक बाबा किसी महफ़िल में गए। वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे।

बाबा ने कहा, "देखो हम फ़क़ीर लोग हैं, हमारा मज़ाक☺☝🏼 न उड़ाए।"

लोग खूब हंसे। अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया। वे अंधे हो गए। वो सब बाबा के कदमों में गिर गए, "बाबा जी हमें माफ़ कर दो।"😪😣

बाबा जी 😁ने जूता 👟उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले,

-"सालों! लाइट चली गई। कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है।"

😂😆😆😆
रावण जब रणभूमि में मृत्युशय्या पर अंतिम सांसे ले रहा था तब उसने श्री राम से कहा-

🏆'राम मैं तुमसे हर बात में श्रेष्ठ
      हूँ।

🏆जाति मेरी ब्राह्मण हैं, जो तुमसे
     श्रेष्ठ है।

🏆आयु में भी तुमसे बड़ा हूँ।

🏆मेरा कुटुम्ब तुम्हारे कुटुम्ब से
     बड़ा है।

🏆मेरा वैभव तुमसे अघिक हैं।

🏆तुम्हारा महल स्वर्णजड़ित है
     परन्तु मेरी पूरी लंका ही स्वर्ण
     नगरी है।

🏆मैं बल और पराक्रम में भी तुमसे
     श्रेष्ठ हूँ।

🏆मेरा राज्य तुम्हारे राज्य से
     बड़ा है।

🏆ज्ञान और तपस्या में तुमसे श्रेष्ठ
     हूँ।

🏆इतनी श्रेष्ठताओं के होने पर भी
     रणभूमि में मैं तुमसे परास्त हो
     गया।


👉👉सिर्फ इसलिये कि
तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ है,
और
मेरा भाई मेरे खिलाफ..............????

🙏 बिना भाई के साथ के जब रावण हार सकता है तो हम किस घमंड में है ..?
सदा साथ रहिये  सदा विजय रहिये ......
सभी को कोशिश करनी चाहिए की कभी समाज टूटे नही।


अंदरुनी एकता बनाये रखो । क्योकि-

''किसी भी पेड़ के कटने का किस्सा न होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होता ।''


💐💐💐💐💐💐💐💐💐
यह संदेश समाज को संगठित करने का.....

    🚩 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*🐾🍁॥जय  माता की॥🍁🐾*
पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जा रही थी......


 और

पति बार बार उसको अपनी हद में

रहने की कह रहा था





लेकिन पत्नी चुप होने का नाम ही नही ले रही थी





व् जोर जोर से चीख चीखकर कह रही थी कि









"उसने अंगूठी टेबल पर ही रखी थी




और तुम्हारेऔर मेरे अलावा इस कमरें मे कोई नही आया




अंगूठी हो ना हो मां जी ने ही उठाई है।









।बात जब पति की बर्दाश्त के बाहर हो गई तो









उसने पत्नी के गाल पर एक जोरदार तमाचा देमारा अभी






 तीन महीने पहले ही तो शादी हुई थी ।





पत्नी से तमाचा सहन नही हुआ वह घर छोड़कर जाने लगी






 और जाते जाते पति से एक सवाल पूछा





 कि तुमको अपनी मां पर इतना विश्वास क्यूं है..??









तब पति ने जो जवाब दिया





 उस जवाब को सुनकर







 दरवाजे के पीछे खड़ी मां ने सुना











 तो
उसका मन भर आया





 पति ने पत्नी को बताया कि






"जब वह छोटा था तब उसके पिताजी गुजर गए




.
मां मोहल्ले के घरों मे झाडू पोछा लगाकर जो कमा पाती थी







उससे एक वक्त का खाना आता था







मां एक थाली में मुझे परोसा देती थी






और





खाली डिब्बे को ढककर रख देती थी








और


कहती थी









मेरी रोटियां इस डिब्बे में है बेटा तू खा ले







मैं भी हमेशा आधी रोटी खाकर कह देता था








कि मां मेरा पेट भर गया है मुझे और नही खाना है






मां ने मुझे मेरी झूठी आधी रोटी खाकर मुझे पाला पोसा और बड़ा किया है













आज मैं दो रोटी कमाने लायक हो  हूं





लेकिन यह कैसे भूल सकता हूं कि मां ने उम्र के उस पड़ाव पर अपनी इच्छाओं को मारा है,


.
.
..

वह मां आज उम्र के इस पड़ाव पर किसी अंगूठीकी भूखी होगी ...





.यह मैं सोच भी नही सकता





तुम तो तीन महीने से मेरे साथ हो





मैंने तो मां की तपस्या को पिछले पच्चीस वर्षों से देखा है..





.यह सुनकर मां की आंखों से छलक उठे





वह समझ नही पा रही थी कि बेटा उसकी आधी रोटी का कर्ज चुका रहा है या वह बेटे
की आधी रोटी का कर्ज...


इस मैसज को शेयर करने के लिए कोई कसम नही है।।।

यदि अच्छा लगा हो ।।।।तभी शेयर करना ।
*कभी हम भी.. बहुत अमीर हुआ करते थे* *हमारे भी जहाज.. चला करते थे।*

*हवा में.. भी।*
*पानी में.. भी।*

*दो दुर्घटनाएं हुई।*
*सब कुछ.. ख़त्म हो गया।*

                *पहली दुर्घटना*

जब क्लास में.. हवाई जहाज उड़ाया।
टीचर के सिर से.. टकराया।
स्कूल से.. निकलने की नौबत आ गई।
बहुत फजीहत हुई।
कसम दिलाई गई।
औऱ जहाज बनाना और.. उडाना सब छूट गया।

                 *दूसरी दुर्घटना*

बारिश के मौसम में, मां ने.. अठन्नी दी।
चाय के लिए.. दूध लाना था।कोई मेहमान आया था।
हमने अठन्नी.. गली की नाली में तैरते.. अपने जहाज में.. बिठा दी।
तैरते जहाज के साथ.. हम शान से.. चल रहे थे।
ठसक के साथ।
खुशी खुशी।
अचानक..
तेज बहाब आया।
और..
जहाज.. डूब गया।

साथ में.. अठन्नी भी डूब गई।
ढूंढे से ना मिली।

मेहमान बिना चाय पीये चले गये।
फिर..
जमकर.. ठुकाई हुई।
घंटे भर.. मुर्गा बनाया गया।
औऱ हमारा.. पानी में जहाज तैराना भी.. बंद हो गया।

आज जब.. प्लेन औऱ क्रूज के सफर की बातें चलती हैं , तो.. उन दिनों की याद दिलाती हैं।

वो भी क्या जमाना था !

और..
आज के जमाने में..
मेरे बेटी ने...  
पंद्रह हजार का मोबाइल गुमाया तो..

मां बोली ~ कोई बात नहीं ! पापा..
दूसरा दिला देंगे।

हमें अठन्नी पर.. मिली सजा याद आ गई।

फिर भी आलम यह है कि.. आज भी.. हमारे सर.. मां-बाप के चरणों में.. श्रद्धा से झुकते हैं।

औऱ हमारे बच्चे.. 'यार पापा ! यार मम्मी !
कहकर.. बात करते हैं।
हम प्रगतिशील से.. प्रगतिवान.. हो गये हैं।

कोई लौटा दे.. मेरे बीते हुए दिन।।
         

☔🙏
माँ बाप की लाइफ गुजर जाती है *बेटे
की लाइफ बनाने में......*
और बेटा status_ रखता है---
"*My wife is my Life*"

Thursday, November 3, 2016

*जाड़े की धूप*🌅🌅🌅🌅

             *🍎🍎🍎 टमाटर का सूप ।।*

*मूंगफली के दाने*

            *छुट्टी के बहाने ।।*👭👭🏄🏿🏄🏿🏄🏿

*तबीयत नरम*👌👌🏃🏻🏃🏻

                *पकौड़े गरम ।।*

*ठंडी हवा*🌊🌊🌊

              *आयी*    ☁☁ ☁ *मुँह से धुँआ ।।*

*फटे हुए गाल*

             *सर्दी से बेहाल ।।*

*तन पर पड़े👕👕👕👕*

                 *ऊनी कपड़े ।।*

*दुबले भी लगते🚶🚶🚶🚶*

                   *मोटे तगड़े ।।*

*किटकिटाते दांत*
😬😬😬😬😬
             *ठिठुरते ये हाथ ।।*

*जलता अलाव*

              *हाथों का सिकाव ।।*

*गुदगुदा बिछौना*

                *रजाई में सोना ।।*

*सुबह का होना🌇🌇🌇🌇*

                *सपनो में खोना ।।*

*स्वागत है सर्दियों का आना*

*आपको सर्दी की शुभकामनांए👏👏👏👏👏*
BENEFITS OF WARM WATER 👉👉👉

A group of Japanese Doctors confirmed that warm water is 💯 % effective in resolving some health problems👇, including:

Headache, migraine,  high blood pressure, low blood pressure,  pain of joints, sudden increasing and decreasing of heartbeat, Epilepsy, increasing level of cholesterol, cough, bodily discomfort,  golu pain, asthma, hooping cough, blockage of veins, diseases related to uterus & urine, stomach problems, poor appetite, also all related diseases to the eyes, ear & throat.

HOW TO USE WARM WATER 👉👉

Get up early in the morning and drink approximately 4 glasses of warm water when the stomach is empty. Do not eat anything 45 minutes thereafter.

You may not be able to make 4 glasses at the beginning, but slowly you will.✍

The warm water therapy will resolve the health issues within reasonable periods:👇

👉 Diabetes in 30 days
👉 Blood pressure in 30 days
👉 Stomach related issues in 10 days
👉 All types of cancer in 9 months
👉 Blockage of veins in 6 months
👉 Lack of hunger (Poor appetite) in 10 days
👉 Uterus and related diseases in 10 days
👉 Nose, Ear & Throat problems in 10 days.
👉 Women's menstrual  problems in 15 days,
👉 Heart diseases in 30 days
👉 Headache/Migraine in 3 days
👉 Low blood pressure in 30 days.
👉 Cholesterol in 4 months
👉 Epilepsy and paralysis continously in 9 months
👉 Asthma in 4 months.

COLD WATER IS BAD FOR YOU:

🌻In the past, people used to say that if cold water does not affect you at young age, it will harm you at old age👇

👉 Cold water closes  4 veins of the ♥ heart and causes heart attack 💔; Cold drinks are main reason for Heart Attack.
👉 Cold  water💦 creates problems in liver; makes fat stuck with liver. Most of the people waiting for the transplant of liver are victims of cold water drinking.
👉Cold water affects internal walls of stomach.
👉Cold water affects stomach and big intestines and results in cancer.

👉Please, don't keep this to yourself, share with all your loved ones.
*WHATTSAPP* Language in the year 2020........
😆😆😆
Boy : Kya kal raat tum party me thi?

Girl : 🐘

Boy : yeh kya !!!

Girl : ha thi.
---------------------------------------------------
 Boy: 😒 क्या तुमने वहां पर दारु पी ?

Girl: 🔨 .

Boy: अब ये क्या ?

Girl: हा थोडी .😁😁😁😁😁
---------------------------------------------------
He: kitni peeyi?

She: 🌸

He: matlab?

She: full
---------------------------------------------------
Boy: kal jo aapke sath party mai aaye the wo aaapke kaun the.?

Girl:🍃

Boy:????

Girl: pati
---------------------------------------------------
Girl: Tu party mai kiss ke saath gaya?

Boy: a🍌

Girl: kya matlab?

Boy : A kela
---------------------------------------------------
Boy:sach batao, kya tum hi thi?

Girl: 🌿

Boy: ye kya hai?

Girl: me thi 😛
---------------------------------------------------
Girl ...kya tum daaru pite ho

Boy....🌹

Girl....ab ye kya

Boy....रोज
---------------------------------------------------
Girl : Main tumse shaadi nahi kar sakti.

Boy : 🐊 kyu?

Girl : Ye kya?

Boy : मगर क्यू?
---------------------------------------------------
Boy : शादी के लिए हाँ करो नहीं तो मैं ज़हर पी लूँगा

Girl : 🎩

Boy : ये क्या???

Girl : तो पी
--------------------------------------------------
He: can I have drinks today?

She : 🍕

He: 😧

She: pi ja😂😂😂
---------------------------------------------------
He: जब मुझे मदद चाहिए होती है तब कोई नही आता 😔

She: 🐱

He: अब ये क्या ?

She: मै आऊं ?
😁😁😁😁😁
---------------------------------------------------
He: क्या तुमने घर पर मेरे बारे मै बात की ?

She: 🔑.

He: अब ये क्या ?

She: की 😁😉
---------------------------------------------------
He: 😒 तुमने केसे कपडे पहने थे?

She: ✈ .

He: अब ये क्या ?

She: प्लेन .😁
---------------------------------------------------
He: saman kahan se layi

She:✌🏻👂🏻

He: अब ये क्या ?

She: dookan 😜😜😜😜😜
---------------------------------------------------
He: shopping karne ke baad kya kiya ?

She: 🐈🐈🐈🐈🐈🐈🐈🐈🐈

He: अब ये क्या ?

She: bill Liya 😜😜😜😜😜
--------------------------------------------------
Boy: Kal raat tu jis ladke ke saath ghoom rahi thi..woh kaun lagta hai tera ?

Girl: 🐃

Boy: matlab ?

Girl: bhai saa.

😀😀🤗🤗😍😍
😜😝😛😜😜😜😜
AB Hanso

Bhaiyon bahut mehnat se banaya hai yarr....

Wednesday, November 2, 2016

| सातवां घड़ा |

एक गाँव में एक नाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। नाई ईमानदार था, अपनी कमाई से संतुष्ट था। उसे किसी तरह का लालच नहीं था। नाई की पत्नी भी अपनी पति की कमाई हुई आय से बड़ी कुशलता से अपनी गृहस्थी चलाती थी। कुल मिलाकर उनकी जिंदगी बड़े आराम से हंसी-खुशी से गुजर रही थी।
नाई अपने काम में बहुत निपुण था। एक दिन वहाँ के राजा ने नाई को अपने पास बुलवाया और रोज उसे महल में आकर हजामत बनाने को कहा।
नाई ने भी बड़ी प्रसन्नता से राजा का प्रस्ताव मान लिया। नाई को रोज राजा की हजामत बनाने के लिए एक स्वर्ण मुद्रा मिलती थी।
इतना सारा पैसा पाकर नाई की पत्नी भी बड़ी खुश हुई। अब उसकी जिन्दगी बड़े आराम से कटने लगी। घर पर किसी चीज की कमी नहीं रही और हर महीने अच्छी रकम की बचत भी होने लगी। नाई, उसकी पत्नी और बच्चे सभी खुश रहने लगे।

एक दिन शाम को जब नाई अपना काम निपटा कर महल से अपने घर वापस जा रहा था, तो रास्ते में उसे एक आवाज सुनाई दी।
आवाज एक यक्ष की थी। यक्ष ने नाई से कहा, ‘‘मैंने तुम्हारी ईमानदारी के बड़े चर्चे सुने हैं, मैं तुम्हारी ईमानदारी से बहुत खुश हूँ और तुम्हें सोने की मुद्राओं से भरे सात घड़े देना चाहता हूँ। क्या तुम मेरे दिये हुए घड़े लोगे ?
नाई पहले तो थोड़ा डरा, पर दूसरे ही पल उसके मन में लालच आ गया और उसने यक्ष के दिये हुए घड़े लेने का निश्चय कर लिया।
नाई का उत्तर सुनकर उस आवाज ने फिर नाई से कहा, ‘‘ठीक है सातों घड़े तुम्हारे घर पहुँच जाएँगे।’’

नाई जब उस दिन घर पहुँचा, वाकई उसके कमरे में सात घड़े रखे हुए थे। नाई ने तुरन्त अपनी पत्नी को सारी बातें बताईं और दोनों ने घड़े खोलकर देखना शुरू किया। उसने देखा कि छः घड़े तो पूरे भरे हुए थे, पर सातवाँ घड़ा आधा खाली था।
नाई ने पत्नी से कहा—‘‘कोई बात नहीं, हर महीने जो हमारी बचत होती है, वह हम इस घड़े में डाल दिया करेंगे। जल्दी ही यह घड़ा भी भर जायेगा। और इन सातों घड़ों के सहारे हमारा बुढ़ापा आराम से कट जायेगा।
अगले ही दिन से नाई ने अपनी दिन भर की बचत को उस सातवें में डालना शुरू कर दिया। पर सातवें घड़े की भूख इतनी ज्यादा थी कि वह कभी भी भरने का नाम ही नहीं लेता था।

धीरे-धीरे नाई कंजूस होता गया और घड़े में ज्यादा पैसे डालने लगा, क्योंकि उसे जल्दी से अपना सातवाँ घड़ा भरना था।
नाई की कंजूसी के कारण अब घर में कमी आनी शुरू हो गयी, क्योंकि नाई अब पत्नी को कम पैसे देता था। पत्नी ने नाई को समझाने की कोशिश की, पर नाई को बस एक ही धुन सवार थी—सातवां घड़ा भरने की।
अब नाई के घर में पहले जैसा वातावरण नहीं था। उसकी पत्नी कंजूसी से तंग आकर बात-बात पर अपने पति से लड़ने लगी। घर के झगड़ों से नाई परेशान और चिड़चिड़ा हो गया।
एक दिन राजा ने नाई से उसकी परेशानी का कारण पूछा। नाई ने भी राजा से कह दिया अब मँहगाई के कारण उसका खर्च बढ़ गया है। नाई की बात सुनकर राजा ने उसका मेहताना बढ़ा दिया, पर राजा ने देखा कि पैसे बढ़ने से भी नाई को खुशी नहीं हुई, वह अब भी परेशान और चिड़चिड़ा ही रहता था।
एक दिन राजा ने नाई से पूछ ही लिया कि कहीं उसे यक्ष ने सात घड़े तो नहीं दे दिये हैं ? नाई ने राजा को सातवें घड़े के बारे में सच-सच बता दिया।

तब राजा ने नाई से कहा कि सातों घड़े यक्ष को वापस कर दो, क्योंकि सातवां घड़ा साक्षात लोभ है, उसकी भूख कभी नहीं मिटती।
नाई को सारी बात समझ में आ गयी। नाई ने उसी दिन घर लौटकर सातों घड़े यक्ष को वापस कर दिये।

घड़ों के वापस जाने के बाद नाई का जीवन फिर से खुशियों से भर गया था।

कहानी हमें बताती है कि हमें कभी लोभ नहीं करना चाहिए। भगवान ने हम सभी को अपने कर्मों के अनुसार चीजें दी हैं, हमारे पास जो है, हमें उसी से खुश रहना चाहिए। अगर हम लालच करे तो सातवें घड़े की तरह उसका कोई अंत नहीं होता।
.....मै यादों का
किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत
याद आते हैं....

...मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं....

.....अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से....

....मै देर रात तक जागूँ तो ,
कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं....

....कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
....कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
....मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
....कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

....सबकी जिंदगी बदल गयी,
....एक नए सिरे में ढल गयी,

....किसी को नौकरी से फुरसत नही...
....किसी को दोस्तों की जरुरत नही....

....सारे यार गुम हो गये हैं...
.... "तू" से "तुम" और "आप" हो गये है....

....मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं....

...धीरे धीरे उम्र कट जाती है...
...जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,
...कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है...
और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है ...

.....किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते,
....फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते...

.....जी लो इन पलों को हस के दोस्त,
फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते ....👍🏻
😋🙂😊😋🙂😊💐🌹

Tuesday, November 1, 2016

🍁👉1. दही को जल्दी और अच्छी जमाने के लिए रात को जमाते वक्त दूध में हरी मिर्च का डंठल तोड़ कर डाल दे !दही जबरदस्त जमेगी.
🍁👉2. अगर सब्जी में नमक ज्यादा हो गया हो तो आट को गूंथ कर उसके छोटे - छोटे पेड़े ( लोइयां ) बना कर डाल दे नमक कम हो जायेगा.
🍁👉3. प्याज को काट कर बल्ब या ट्यूब लाईट के साथ बाँधने से मच्छर व छिपकिली और मोर का पंख घर में कहीं भी लगाने से केवल छिपकिली नही आती यह आजमाए हुए हैं.
🍁👉4. यदि फ्रिज में कोई भी खुशबू या बदबू आती है तो आधा कटा हुआ निम्बू रखने से ख़त्म हो जायेगी एक हज़ार बार अजमाया हुआ है .|
🍁👉5. चावल के उबलने के समय २ बूँद निम्बू के रस की डाल दे चावल खिल जायेंगे और चिपकेंगे नही.
🍁👉6. चीनी के डब्बे में तीन या चार लौंग डालने से चींटी नहीं आती.
🍁👉7. बरसातों के दिनों में अक्सर नमक सूखा नही रह पाता वह सिल
( गीला गीला सा) जाता है आप नमक की डिबिया में ४-५ चावल के दाने डाल दें बहुत कम उसमे सीलापन आता है तब.
🍁👉8. मेथी की कड़वाहट हटाने के लिये थोड़ा सा नमक डालकर उसे थोड़ी देर के लिये अलग रख दें.
🍁👉9. आटा गूंधते समय पानी के साथ थोड़ा सा दूध मिलाये। इससे रोटी और पराठे का स्वाद बदल जाएगा.
🌹👉कुछ उपयोगी घरेलू नुस्खे👈🌹
🌹👉जूते यदि पालिश से साफ नहीं हो रहे हों तो पेट्रोल लगाकर साफ कर लें। जूते चमक उठेंगे।
🍁👉गंदे कपड़ों को उबले हुए आलू के पानी से साफ करें। कपड़े बिल्कुल साफ हो जायेंगे।
🍁👉फिल्टर काफी बनाने के बाद बचे हुए मिश्रण से बाथरूम का फर्श धोएं। फर्श चमक उठेगा।
🍁👉जल जाने पर जले जाने पर जले हुए स्थान पर केला मसलकर लगा लें। फफोले नहीं बनेंगे।
🍁👉कपड़ों या बर्तनों से स्टीकर अथवा लेबल के निशान हटाने के लिये उसे सफेद स्पिरिट से साफ करें।
🍁👉जिस स्थान से चीटियां ज्यादा निकलती हों, वहां हल्दी तथा बोरिक पाउडर मिलाकर छिड़क दें।
चीटियां नहीं आएंगी।
🍁👉मच्छर ज्यादा हो गए हों तो तवे या फ्राइंग पैन में थोड़ा सा काफी पाउडर डालकर भून दें और इसका धुआं कमरे में कर दें।
🍁👉सिल्की साड़ियों को डिटर्जेंटसे धोने के बजाय इन्हें धोने के लिये शैम्पू का प्रयोग करें।
🍁👉बालों में चमक लाने के लिये एक मग पानी में सिरका डालकर बालों में रगड़ें और कुछ देर बादधो लें।
बालों में चमक आ जाएगी।
🍁👉कपड़े धोते समय पानी में थोड़ा सा नमक मिला दें। कपड़े आसानी से साफ हो जाएंगे और इनमें चमक भी आ जाएगी।
🍁👉खून रोकने का उपचार शरीर में अगर कहीं चोट लग जाए या कट जाए और डाक्टर तक पहुचने में देर लगे तो तुरंत खून निकलने वाली जगह पर चुटकी भर चाय पत्ती डालें फिरउस स्थान पर रुई रखें और जोर से दबाए रखे चाय पत्ती में टेनिन होने के कारण खून जमने लगता
🍀 अच्छी बातें , अच्छे लोगों, अपने मित्र , रिश्तेदार और ग्रुप मे अवश्य शेयर करे

So, the festival has gone as suddenly as it had arrived.  Your colourful diyas now protectively hold tiny pools of melted wax and ash.  Your rangolis are still radiant, albeit slightly dishevelled.

As you walk on the streets this morning, you catch sight of last night's celebrations all around, and you probably see or hear yourself and your loved ones laughing, in that very spot that someone cracked a joke yesterday.

Friends and extended family have now gone back home, making promises to meet again soon.

The sweets and savouries have now been stored away, and will be served at tea-time, as mementoes of diwali.

The clothes and jewellery that you chose with great care, that made their grand appearance, have been put away for the next big occasion.

As all the festivities slowly recede into the distance, I ask you for a promise...that in your heart, you will let the lights remain.  That in spirit, and in being, your celebrations will continue...that you will attempt to meet your lovedn ones a little more often.  And that the laughter that came in abundance yesterday, will make an appearance everyday.

Here's wishing you all a happy festive spirit, all year round.

Lots of love and laughter. 💕
👌 *धन की परिभाषा* 👌

👌जब कोई बेटा या बेटी ये कहे कि मेरे माँ बाप ही मेरे भगवान् है….
*ये है “धन”*👍

👌जब कोई माँ बाप अपने बच्चों के लिए ये कहे कि ये हमारे कलेजे की कोर हैं….
*ये है “धन”* 👍

👌शादी के 20 साल बाद भी अगर पति पत्नी एक दूसरे से कहें ।
I Love you…
*ये है “धन”* 👍

👌कोई सास अपनी बहु के लिए कहे कि ये मेरी बहु नहीं बेटी है और कोई बहु अपनी सास के लिए कहे कि ये मेरी सास नहीं मेरी माँ है……
*ये है “धन”*👍

👌जिस घर में बड़ो को मान और छोटो को प्यार भरी नज़रो से देखा जाता है……
*ये है “धन”* 👍

👌जब कोई अतिथि कुछ दिन आपके घर रहने के पशचात् जाते समय दिल से कहे  की आपका घर …घर नहीं मंदिर है….
*ये है “धन”*👍

ऐसी दुआ हैं मेरी कि आपको ऐसे
*”परम धन”* की प्राप्ति हो।
और अपना ग्रुप  एक परिवार सा लगे…
         😄”खुश रहिये ……..

         सदा मुस्कराते रहो 

     आपका हर लम्हा मंगलदायक हो

🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
पति के घर में प्रवेश करते ही
पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा :

पूरे दिन कहाँ रहे? आफिस में पता कीया, वहाँ भी नहीं पहुँचे ! मामला क्या है ?

“वो-वो… मैं…”

पती की हकलाहट पर झल्लाते हुए पत्नी फिर बरसी, बोलते नही ? कहां चले गये थे ये गंन्दा बक्सा और कपड़ों की पोटली किसकी उठा लाये ?

वो मैं माँ को लाने गाँव चला गया था।
पती थोड़ी हिम्मत करके बोला

क्या कहा? तुम मां को यहां ले आये? शर्म नहीं आई तुम्हें?

तुम्हारे भाईयों के पास इन्हें क्या तकलीफ है?

आग बबूला थी पत्नी!
उसने पास खड़ी फटी सफेद साड़ी से आँखें पोंछती बीमार वृद्धा की तरफ देखा तक नहीं

इन्हें मेरे भाईयों के पास नहीं छोड़ा जा सकता तुम समझ क्यों नहीं रही ।
पती ने दबी जुबान से कहा ।

क्यों, यहाँ कोई कुबेर का खजाना रखा है ? तुम्हारी सात हजार रूपल्ली की पगार में बच्चों की पढ़ाई और घर खर्च कैसे चला रही हूँ, मैं ही जानती हूँ !
पत्नी का स्वर उतना ही तीव्र था

अब ये हमारे पास ही रहेगी पति ने कठोरता अपनाई ।

मैं कहती हूँ, इन्हें इसी वक्त वापिस छोड़ कर आओ । वरना मैं इस घर में एक पल भी नहीं रहूंगी और इन महा रानी जी को भी यहाँ आते जरा सी भी लाज नहीं आई ?

कह कर पत्नी ने बूढी औरत की तरफ देखा, तो पाँव तले से जमीन ही सरक गयी !

झेंपते हुए पत्नी बोली: “मां, तुम ?”

हाँ बेटा ! तुम्हारे भाई और भाभी ने मुझे घर से निकाल दिया । दामाद जी को फोन कीया, तो ये मुझे यहां ले आये ।

बुढ़िया ने कहा, तो पत्नी ने गद्गगद नजरों से पति की तरफ देखा और मुस्कराते हुए बोली ।

आप भी बड़े वो हो, डार्लिंग ! पहले क्यों नहीं बताया कि मेरी मां को लाने गये थे ?

इस मैसेज को इतना शेयर करो, कि हर औरत तक पहुंच सके !

कि माँ तो माँ होती है! क्या मेरी, क्या तेरी?

ये मैसेज आपको जितनी बार भी मिले आप हर बार फारवरड करते जाओ
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
👌धन की परिभाषा👌

👌जब कोई बेटा या बेटी ये कहे कि मेरे माँ बाप ही मेरे भगवान् है,
ये है “धन”👍

👌जब कोई माँ बाप अपने बच्चों के लिए ये कहे कि ये हमारे कलेजे की कोर हैं,
ये है “धन”👍

👌शादी के 20 साल बाद भी अगर पति पत्नी एक दूसरे से कहें ।
I Love you,
ये है “धन”👍

👌कोई सास अपनी बहु के लिए कहे कि ये मेरी बहु नहीं बेटी है और कोई बहु अपनी सास के लिए कहे कि ये मेरी सास नहीं मेरी माँ है,
ये है “धन”👍

👌जिस घर में बड़ो को मान और छोटो को प्यार भरी नज़रो से देखा जाता है,
ये है “धन”👍

👌जब कोई अतिथि कुछ दिन आपके घर रहने के पशचात् जाते समय दिल से कहे  की आपका घर …घर नहीं मंदिर है,
ये है “धन”👍

ऐसी मेरी दुआ है की आपको ऐसे
”परम धन” की प्राप्ति हो..!!
👌धन की परिभाषा👌

👌जब कोई बेटा या बेटी ये कहे कि मेरे माँ बाप ही मेरे भगवान् है,
ये है “धन”👍

👌जब कोई माँ बाप अपने बच्चों के लिए ये कहे कि ये हमारे कलेजे की कोर हैं,
ये है “धन”👍

👌शादी के 20 साल बाद भी अगर पति पत्नी एक दूसरे से कहें ।
I Love you,
ये है “धन”👍

👌कोई सास अपनी बहु के लिए कहे कि ये मेरी बहु नहीं बेटी है और कोई बहु अपनी सास के लिए कहे कि ये मेरी सास नहीं मेरी माँ है,
ये है “धन”👍

👌जिस घर में बड़ो को मान और छोटो को प्यार भरी नज़रो से देखा जाता है,
ये है “धन”👍

👌जब कोई अतिथि कुछ दिन आपके घर रहने के पशचात् जाते समय दिल से कहे  की आपका घर …घर नहीं मंदिर है,
ये है “धन”👍

ऐसी मेरी दुआ है की आपको ऐसे
”परम धन” की प्राप्ति हो..!!
*इतने बड़े कभी मत बनना की लोग आपकी तारीफ़ आपके आगे और आपकी बुराई आपके पीछे करें।*

*हो सके तो हमेशा सरल बने रहना जैसे आपके साथीवाले आपके दोष आपको और आपकी अच्छाई पुरे शहर को बता सकें।*

*हर इंसान को नमक की तरह होना चाहिये, जो भोजन में रहता है मगर दिखाई नहीं देता, और अगर ना हो तो उसकी कमी महसूस होने लगती है ।*
बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....

जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।

और....

जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।

जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।

और….

जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।

जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.

दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं...  
  क्योकि वो कठोर होते है।

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।


"प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"?.:  🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है
कि “चप्पल होते तो कितना अच्छा होता”
बाद मेँ……….
“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
उसके बाद में………
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
बाद में………
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”

फिर ऐसा लगा की………
“कार होती तो धूप नही लगती”
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
फिर लगा कि,
“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता”
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी “तसल्ली” मिलती”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के
मुताबिक नहीं………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
क्योंकि ‘जरुरत’
तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और
‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
“वक़्त” ही कितना लगता है
“वक़्त” बदलने में………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के
‘काम’ आने के लिए…..
पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए………
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
बाजार में💃 एक महिला को
दोनों हाथों में भर भर के मेहँदी लगवाने के बाद याद आया कि वो 🚴 स्कूटी पर अकेले ही आई है।

वो परेशान खड़ी थी कि, तभी उसके एक पड़ोसी सज्जन ने उसे पहचान लिया और फिर उसी की स्कूटी में उसे घर तक छोड़ दिया।

*घर पहुँचने पर पड़ोसी को याद आया कि, अपनी बाइक और बीवी दोनों को तो वो, बाजार में ही छोड़ आया है !!!!

😆😆😆
☄तू जिंदगी को जी,
उसे समझने की कोशिश ना कर।☄

☄चलते वक़्त के साथ तू भी चल, वक्त को बदलने की कोशिश न कर..☄

☄दिल खोल कर साँस ले,
अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर..☄

☄कुछ बाते रब पर छोड़ दे, सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर....!☄
एक औरत ने तीन संतों को अपने घर के सामने
देखा। वह उन्हें जानती नहीं थी।

औरत ने कहा –
“कृपया भीतर आइये और भोजन करिए।”

संत बोले – “क्या तुम्हारे पति घर पर हैं?”

औरत – “नहीं, वे अभी बाहर गए हैं।”

संत –“हम तभी भीतर आयेंगे जब वह घर पर
हों।”

शाम को उस औरत का पति घर आया और
औरत ने उसे यह सब बताया।

पति – “जाओ और उनसे कहो कि मैं घर
आ गया हूँ और उनको आदर सहित बुलाओ।”

औरत बाहर गई और उनको भीतर आने के
लिए कहा।

संत बोले – “हम सब किसी भी घर में एक साथ
नहीं जाते।”

“पर क्यों?” – औरत ने पूछा।

उनमें से एक संत ने कहा – “मेरा नाम धन है”

फ़िर दूसरे संतों की ओर इशारा कर के कहा –
“इन दोनों के नाम सफलता और प्रेम हैं।

हममें से कोई एक ही भीतर आ सकता है।

आप घर के अन्य सदस्यों से मिलकर तय कर
लें कि भीतर किसे निमंत्रित करना है।”

औरत ने भीतर जाकर अपने पति को यह सब
बताया।

उसका पति बहुत प्रसन्न हो गया और

बोला –“यदि ऐसा है तो हमें धन को आमंत्रित
करना चाहिए।
हमारा घर खुशियों से भर जाएगा।”

पत्नी – “मुझे लगता है कि हमें सफलता को
आमंत्रित करना चाहिए।”

उनकी बेटी दूसरे कमरे से यह सब सुन रही थी।
वह उनके पास आई और बोली –
“मुझे लगता है कि हमें प्रेम को आमंत्रित करना
चाहिए। प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं हैं।”

“तुम ठीक कहती हो, हमें प्रेम
को ही बुलाना चाहिए” – उसके माता-पिता ने
कहा।

औरत घर के बाहर गई और उसने संतों से पूछा –
“आप में से जिनका नाम प्रेम है वे कृपया घर में
प्रवेश कर भोजन गृहण करें।”

प्रेम घर की ओर बढ़ चले।

बाकी के दो संत भी उनके
पीछे चलने लगे।

औरत ने आश्चर्य से उन दोनों से पूछा –
“मैंने
तो सिर्फ़ प्रेम को आमंत्रित किया था। आप लोग
भीतर क्यों जा रहे हैं?”

उनमें से एक ने कहा – “यदि आपने धन और
सफलता में से किसी एक को आमंत्रित किया होता
तो केवल वही भीतर जाता।

आपने प्रेम को आमंत्रित किया है।

प्रेम कभी अकेला नहीं जाता।
प्रेम जहाँ-जहाँ जाता है, धन और सफलता
उसके पीछे जाते हैं।

इस कहानी को एक बार, 2 बार, 3 बार
पढ़ें ........

अच्छा लगे तो प्रेम के साथ रहें, 💖💖

प्रेम बाटें, प्रेम दें और प्रेम लें

क्यों कि प्रेम ही
सफल जीवन का राज है। :)

Monday, October 31, 2016

*इस मैसेज को गौर से दो बार पढे !*

*जिस दिन हमारी मौत होती है, उस दिन हमारा पैसा बैंक में ही रह जाता है।*

*जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।*

*जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।*

*एक चीनी बादशाह की मौत हुई।                                 वो अपनी विधवा के लिये बैंक में               1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नौकर से शादी कर ली। उस नौकर ने कहा -*
*"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"*

*सीख?*
*ज्यादा जरूरी है कि अधिक धनाज॔न कि बजाय अधिक जिया जाये।*
*अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।*
*"मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।"*
*"मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।"*
*"आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।"*                                       *"पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।"*
*🌹पूरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।🌹*
*🌹70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता है।🌹*

*🌹तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो ।🌹*
*स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।*
*प्यास न होने पर भी अधिक पानी पियें।*
*जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।*
*शक्तिशाली होने पर भी सरल रहें।*
*धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।*

*बेहतर जीवन जीयें !!!*
🌹🌹💮💮💮💮🌹🌹

*🌹काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,🌹*
*काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,*
*काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,*
*काबू में रखें - महफ़िल में जाएं तो जुबान को,*
*काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,*
🌹🌹🌹💮💮💮🌹🌹🌹

*भूल जाएं - अपनी नेकियों को,*
*🍀भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,🍀*
*🌹भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,🌹*
🌹🌹🌹💮💮💮🌹🌹🌹

*🍀छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,🍀*
*🍀छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,🍀*
*🌹छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,🌹*
*🍀छोड दें - दूसरों की चुगली करना🍀*,
*🌹छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,🌹*
🌹🌹🍀💮💮💮🍀🌹🌹

 *🌹यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,तो आप दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं🌹*

 *🍀यदि आपके पर्स में पैसे हैं औरआप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं🍀*

*🌹यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं तोआप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें🌹*

*🍀जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!!🍀*

 *🌹यदि आप मैसेज को वाकई पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते 🌹*

*🍀अगर आपको यह सन्देश बार- बार मिले तो परेशान होने की बजाय आपको खुश होना चाहिए !🍀*

🎡 *धन्यवाद...*🎡

*🌹मैंने भेज दिया*
*अब आपकी बाऱी है ।*
*नींद और मौत में क्या फर्क है...?*
*किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....🌹*

 *🍀"नींद आधी मौत है"🍀*

 *🌹और🌹*

*🍀"मौत मुकम्मल नींद है"🍀*
😜BOSS in office : Okay guys, today we are going to play a game.....

When I say a name of the fruit, you run to the right  side of the hall....

And when I say any color, you run to the left side of the hall....

One who runs on wrong side will not get the bonus this diwali...
got it ?

Employees : Yes Boss, Got it.

Boss : Okay...Ready, Set...
.  ... ....
..... "ORANGE" !

Employees : saale sidha bol na bonus nahi dega... 😳😳
😜
, 👀😀One day a Professor was talking about marriage in the class...

Professor : What kind of Wife would you like Johnny?
Johnny : I would want a wife like the moon...🌙

Professor : Wow !!  what a choice....So you want her to be Cool & Calm like the moon? 🌙
Johnny : No, no...

Professor : oh so u want her to be Round and white?
Johny: No, no...

Professor : Oh, so u want her to be Fair and Beautiful like d moon? 🌝
Johny: No, no...

I want her to be Exactly like MOON ....... Just Arrive @ Night and Disappear in the Morning
😉🌜....😜😃🌹👌
.
.
.
Professor fainted & recovering in ICU 😀
, 👀😀One day a Professor was talking about marriage in the class...

Professor : What kind of Wife would you like Johnny?
Johnny : I would want a wife like the moon...🌙

Professor : Wow !!  what a choice....So you want her to be Cool & Calm like the moon? 🌙
Johnny : No, no...

Professor : oh so u want her to be Round and white?
Johny: No, no...

Professor : Oh, so u want her to be Fair and Beautiful like d moon? 🌝
Johny: No, no...

I want her to be Exactly like MOON ....... Just Arrive @ Night and Disappear in the Morning
😉🌜....😜😃🌹👌
.
.
.
Professor fainted & recovering in ICU 😀
बेटे के जन्मदिन पर .....

रात के 1:30 बजे
फोन आता है।बेटा  फोन
उठाता है तो मॉ बोलती है।
जन्म दिन मुबारक लल्ला।

बेटा गुस्सा हो जाता है
और मॉ से कहता है -
सुबह फोन करती।
इतनी रात को नींद
खराब क्यों की। कह
कर फोन रख देता है।

थोडी देर बाद पिता
का फोन आता है।
बेटा पिता पर गुस्सा
नहीं करता, बल्कि
कहता है - सुबह फोन
करते।

फिर पिता ने कहा -
मैंने तुम्हे इसलिए फोन
किया है कि तुम्हारी
मॉ पागल है, जो तुम्हे
इतनी रात को फोन
किया।

वो तो आज से 25 साल
पहले ही पागल हो
गई थी। जब उसे डॉक्टर
ने ऑपरेशन करने को
कहा और उसने मना
किया था। वो मरने के
लिए तैयार हो गई, पर
ऑपरेशन नही करवाया।

रात के 1:30 को तुमारा
जन्म हुआ। 6 बजे से वह
परेशान रात के 1:30 बजे
तक रही।

तुम्हारा जन्म होते ही खुश
हो गई। तुम्हारे जन्म से
पहले डॉक्टर ने दस्तखत
करवाये थे, कि अगर कुछ
हो जाये, तो हम जिम्मेदार
नहीं होंगे।

तुम्हे साल में एक दिन
फोन किया, तो तुम्हारी
नींद खराब हो गई।
मुझे तो रोज रात को
25 साल से,
रात के 1:30 बजे
उठाती है और कहती है,
देखो हमारे लल्ला का
जन्म इस वक्त हुआ था।

बस यही कहने के लिए
तुमे फोन किया था।
इतना कहते पिता फोन
रख देते हैं।

बेटा सुन्न हो जाता है।
सुबह मॉ के घर जा
कर मॉ के पैर पकड़कर
माफी मांगता है।
तब
मॉ कहती है, देखो जी
मेरा लाल आ गया।

फिर पिता से माफी
मॉगता है, तब पिता
कहते है। आज तक ये
कहती थी, कि हमे कोई
चिन्ता नही। हमारी
चिन्ता करने वाला
हमारा लाल है।

पर अब तुम चले जाओ।
मै तुम्हारी मॉ से कहुंगा
कि चिन्ता मत करो।
मैं तुम्हारा हमेशा की
तरह आगे भी
ध्यान रखुंगा।

तब मॉ कहती है -
माफ कर दो,
बेटा है।

सब जानते है दुनिया
में एक मां ही है, जिसे
जैसा चाहे कहो,
फिर भी वो गाल पर
प्यार से हाथ फेरेगी।

पिता अगर तमाचा
न मारे, तो बेटा मॉ के
सर पर बैठ जाये।
इसलिए पिता का सख्त
होना भी जरुरी है।

*माता पिता को आपकी*
*दौलत नही, बल्कि*
*आपका प्यार और*
*वक्त चाहिए। उन्हें प्यार*
*दीजिए। मॉ की ममता*
*तो अनमोल है।*
*50 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस सन्देश को सावधानीपूर्वक पढ़ें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है।*👏👏👏

*सुखमय वृद्धावस्था के लिए.....*

*1* 🏠अपने स्वयं के स्थायी स्थान पर रहें ताकि स्वतंत्र जीवन जीने का आनंद ले सकें!

*2* अपना बैंक बेलेंस और भौतिक अमूल्य संपत्ति सदा अपने पास रखें! 💵

*3* अपने बच्चों के इस वादे पर निर्भर ना रहें कि वो वृद्धावस्था में आपकी सेवा करेंगे, क्योंकि समय बदलने के साथ उनकी प्राथमिकता भी बदल जाती है! 👬

*4*👥 उन लोगों को अपने मित्र समूह में शामिल करें जो आपको जीवन को प्रसन्न देखना चाहते हैं! 🙏

*5* 🙌किसी के साथ अपनी तुलना ना करें और ना ही किसी से कोई उम्मीद ना रखें!

*6* 👫अपनी संतानों के जीवन में दखल अन्दाजी ना करें, उन्हें अपने तरीके से अपना जीवन जीने देंऔर आप अपने तरीके से अपना जीवन जीएँ!

*7* 👳अपनी वृद्धावस्था को आधार बनाकर किसी से सेवा करवाने, सम्मान पाने का प्रयास ना करें।

*8* 🖐लोगों की बातें सुनें लेकिन अपने स्वतंत्र विचारों के आधार पर निर्णय लें।

*9*👏 प्रार्थना करें लेकिन भीख ना मांगे, यहाँ तक कि भगवान से भी नहीं। अगर भगवान से कुछ मांगे तो सिर्फ माफ़ी या हिम्मत!

*10* 💪अपने स्वास्थ्य का स्वयं ध्यान रखें, चिकित्सीय परीक्षण के अलावा अपने आर्थिक सामर्थ्य अनुसार अच्छा पौष्टिक भोजन खाएं और यथा सम्भव अपना काम अपने हाथों से करें!

*11* 😎अपने जीवन से कभी थकें नहीं हमेशा प्रसन्न रहे!  
                                             *12* 💏प्रति वर्ष  अपने जीवन के साथी केसाथ भ्रमण/ यात्रा पर एक या अधिक बार अवश्य जाएं,  इससे आपका जीने का नजरिया बदलेगा!

*13**  😖किसी भी टकराव को टालें एवं तनाव रहित जीवन जिऐं!
 
*14** 😫 जीवन में स्थायी कुछ भी नहीं है चिंताएं भी नहीं इस बात का विश्वास करें !

*15* 😃 अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को रिटायरमेंट से पहले पूरा कर लें, याद रखें जब तक आप जीना शुरू नहीं करते हैं तब तक आप जीवित नहीं हैं!

😀खुशनुमा जीवन की शुभकामनाओं के साथ .....OK
*50 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस सन्देश को सावधानीपूर्वक पढ़ें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है।*👏👏👏

*सुखमय वृद्धावस्था के लिए.....*

*1* 🏠अपने स्वयं के स्थायी स्थान पर रहें ताकि स्वतंत्र जीवन जीने का आनंद ले सकें!

*2* अपना बैंक बेलेंस और भौतिक अमूल्य संपत्ति सदा अपने पास रखें! 💵

*3* अपने बच्चों के इस वादे पर निर्भर ना रहें कि वो वृद्धावस्था में आपकी सेवा करेंगे, क्योंकि समय बदलने के साथ उनकी प्राथमिकता भी बदल जाती है! 👬

*4*👥 उन लोगों को अपने मित्र समूह में शामिल करें जो आपको जीवन को प्रसन्न देखना चाहते हैं! 🙏

*5* 🙌किसी के साथ अपनी तुलना ना करें और ना ही किसी से कोई उम्मीद ना रखें!

*6* 👫अपनी संतानों के जीवन में दखल अन्दाजी ना करें, उन्हें अपने तरीके से अपना जीवन जीने देंऔर आप अपने तरीके से अपना जीवन जीएँ!

*7* 👳अपनी वृद्धावस्था को आधार बनाकर किसी से सेवा करवाने, सम्मान पाने का प्रयास ना करें।

*8* 🖐लोगों की बातें सुनें लेकिन अपने स्वतंत्र विचारों के आधार पर निर्णय लें।

*9*👏 प्रार्थना करें लेकिन भीख ना मांगे, यहाँ तक कि भगवान से भी नहीं। अगर भगवान से कुछ मांगे तो सिर्फ माफ़ी या हिम्मत!

*10* 💪अपने स्वास्थ्य का स्वयं ध्यान रखें, चिकित्सीय परीक्षण के अलावा अपने आर्थिक सामर्थ्य अनुसार अच्छा पौष्टिक भोजन खाएं और यथा सम्भव अपना काम अपने हाथों से करें!

*11* 😎अपने जीवन से कभी थकें नहीं हमेशा प्रसन्न रहे!  
                                             *12* 💏प्रति वर्ष  अपने जीवन के साथी केसाथ भ्रमण/ यात्रा पर एक या अधिक बार अवश्य जाएं,  इससे आपका जीने का नजरिया बदलेगा!

*13**  😖किसी भी टकराव को टालें एवं तनाव रहित जीवन जिऐं!
 
*14** 😫 जीवन में स्थायी कुछ भी नहीं है चिंताएं भी नहीं इस बात का विश्वास करें !

*15* 😃 अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को रिटायरमेंट से पहले पूरा कर लें, याद रखें जब तक आप जीना शुरू नहीं करते हैं तब तक आप जीवित नहीं हैं!

😀खुशनुमा जीवन की शुभकामनाओं के साथ .....OK
*_गहरी बात लिख दी है किसी ने_*
*************************
*बेजुबान पत्थर पे लदे है करोंडो के गहने मंदिरो में ।*
*उसी देहलीज पे एक रूपये को तरसते नन्हें हाथों को देखा है।*
*************************
*_सजे थे छप्पन भोग और मेवे मूर्ती के आगे ।_*
*_बाहर एक फ़कीर को भूख से तड़प के मरते देखा है ll_*
*************************
*लदी हुई है रेशमी चादरों से वो हरी मजार,*
*पर बाहर एक बूढ़ी अम्मा को ठंड से ठिठुरते देखा है।*
*************************
*_वो दे आया एक लाख गुरद्वारे में हॉल के लिए,_*
*_घर में उसको 500 रूपये के लिए काम वाली बाई बदलते देखा है।_*
*************************
*सुना है चढ़ा था सलीब पे कोई दुनिया का दर्द मिटाने को,*
*आज चर्च में बेटे की मार से बिलखते माँ बाप को देखा है।*
*************************
*_जलाती रही जो अखन्ड ज्योति देसी घी की दिन रात पुजारन,_*
*_आज उसे प्रसव में कुपोषण के कारण मौत से लड़ते देखा है ।_*
*************************
*जिसने नहीं दी माँ बाप को भर पेट रोटी कभी जीते जी ,*
*आज लगाते उसको भंडारे मरने के बाद देखा ll*
*************************
*_दे के समाज की दुहाई ब्याह दिया था जिस बेटी को जबरन बाप ने,_*
*_आज पीटते उसी शौहर के हाथों सरे बाजार देखा है ।_*
*************************
*मारा गया वो पंडित बेमौत सड़क दुर्घटना में यारों ,*
*जिसे खुद को काल सर्प,तारे और हाथ की लकीरों का माहिर लिखते देखा है*
*************************
*_जिस घर की एकता की देता था जमाना कभी मिसाल दोस्तों_*
*_आज उसी आँगन में खिंचती दीवार को देखा है।_*
*************************
*बंद कर दिया सांपों को सपेरे ने यह कहकर,*
*अब इंसान ही इंसान को डसने के काम आएगा।*
*************************
*_आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर,_*
*_अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।_*
************************
*गिद्ध भी कहीं चले गए लगता है*
*उन्होंने देख लिया कि,इंसान हमसे अच्छा नोंचता है।*
************************
*_कुत्ते कोमा में चले गए,ये देखकर कि_*
*_क्या मस्त तलवे चाटते हुए इंसान को देखा है ।
🙏🏾✍🏾

*सफलता क्या है?*

*4 साल की उम्र में सफलता है .....*
आप अपने पैंट में पेशाब नहीं करते है,

*8 साल कि उम्र मे सफलता*
आपको घर वापसी का रास्ता पता है।

*12 साल की उम्र में, सफलता है ........*
आपके दोस्त हैं।

*18 साल की उम्र में, सफलता ....... है*
एक ड्राइवर का लाइसेंस आपके पास है।

*23 साल की उम्र में,सफलता है*
एक विश्वविद्यालय से स्नातक करके निकले है।

*25 साल की उम्र में, सफलता है*
आप नौकरी प्राप्त कर चुके है

*30 साल की उम्र में, सफलता है*
आप एक परिवार के मुखीया है।

*35 साल की उम्र में, सफलता है*
आप पैसा बचा लिए है।

*45 साल की उम्र में, सफलता है*
खुदको एक युवा की तरह बनाए रखे है।

*50 साल की उम्र में, सफलता है*
अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा प्रदान करने कमे सक्षम रहे है।

*55 साल की उम्र में सफलता है ...*
अभी भी अपने कर्तव्यों अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हो।

*60 साल की उम्र में,सफलता ......*
अभी भी ड्राइविंग लाइसेंस रखने में सक्षम है

*65 साल की उम्र में सफलता है*
रोग के बिना जीना।

*70 साल की उम्र में, सफलता है*
आप किसी एक पर एक बोझ नहीं है

*75 साल की उम्र में सफलता है*
आपके पुराने दोस्त हैं।

*80 साल की उम्र में, सफलता है*
आपको घर वापसी का रास्ता पता है।

*85 साल की उम्र में,सफलता है*
आप अपनी पैंट में पेशाब  नहीं कर रहे है।

सबसे अच्छा संदेश मैं पढ़ चुका हूँ

*जीवन एक चक्र है*                  🌹शुभ प्रभात 🌹
Teachers are always  tracher

क्लास रूम में प्रोफेसर ने एक सीरियस टॉपिक पर चर्चा प्रारंभ की।

जैसे ही वे ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखने के लिए पलटे तो तभी एक शरारती छात्र ने सीटी बजाई ।

प्रोफेसर ने पलटकर सारी क्लास को घूरते हुए सीटी किसने मारी पूछा, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।

प्रोफेसर ने शांति से अपना सामान समेटा और आज की क्लास समाप्त बोलकर, बाहर की तरफ बढ़े। स्टूडेंट्स खुश हो गए कि, चलो अब फ्री हैं।

अचानक प्रोफेसर रुके, वापस अपनी टेबल पर पहुँचे और बोले---" चलो, मैं तुम्हें एक कहानी सुनाता हूँ , इससे हमारे बचे हुए समय का उपयोग भी हो जाएगा। "

सभी स्टूडेंट्स उत्सुकता और इंटरेस्ट के साथ कहानी सुनने लगे ।

प्रोफेसर बोले---" कल रात मुझे नींद नहीं आ रही थी तो मैंने सोचा कि, कार में पेट्रोल भरवाकर ले आता हूँ जिससे सुबह मेरा समय बच जाएगा ।

पेट्रोल पम्प से टैंक फुल कराकर मैं आधी रात को सूनसान पड़ी सड़कों पर ड्राइव का आनंद लेने लगा ।

अचानक एक चौराहे के कार्नर पर मुझे एक बहुत खूबसूरत लड़की शानदार ड्रेस पहने हुए अकेली खड़ी नजर आई। मैंने कार रोकी और
उससे पूछा कि,

क्या मैं उसकी कोई सहायता कर सकता हूँ तो, उसने कहा कि, उसे उसके घर ड्रॉप कर दें तो बड़ी मेहरबानी होगी ।

मैंने सोचा नींद तो वैसे भी नहीं आ रही है , चलो, इसे इसके घर छोड़ देता हूँ ।

वो मेरी बगल की सीट पर बैठी। रास्ते में हमने बहुत बातें कीं। वो बहुत इंटेलिजेंट थी, ढेरों टॉपिक्स पर उसका कमाण्ड था ।

जब कार उसके बताए एड्रेस पर पहुँची तो उतरने से पहले वो बोली कि, वो मेरे नेचर और व्यवहार से बेहद प्रभावित हुई है और मुझसे प्यार करने लगी है।

मैं खुद भी उसे पसंद करने लगा था। मैंने उसे बताया कि, मैं यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हूँ। वो बहुत खुश हुई फिर उसने मुझसे मेरा मोबाइल नंबर लिया और अपना नंबर दिया।

अंत में उसने बताया की, उसका भाई भी यूनिवर्सिटी में ही पढ़ता है और उसने मुझसे रिक्वेस्ट की कि,
मैं उसके भाई का ख़याल रखूँ ।

मैंने कहा कि, तुम्हारे भाई के लिए कुछ भी करने पर मुझे बेहद खुशी होगी। क्या नाम है तुम्हारे भाई का ?

इसपर लड़की ने कहा कि, बिना नाम बताए भी आप उसे पहचान सकते हैं क्योंकि वो सीटी बहुत ज्यादा और बहुत बढ़िया बजाता है।

जैसे ही प्रोफेेसर ने सीटी वाली बात की तो, तुरंत क्लास के सभी स्टूडेंट्स उस छात्र की तरफ देखने लगे, जिसने प्रोफ़ेसर की पीठ पर सीटी बजाई थी।

प्रोफेसर उस लड़के की तरफ घूमे और
उसे घूरते हुए बोले--- बेटा, मैंने अपनी पी एच डी की डिग्री, आलू छीलकर हासिल नहीं की है, समझे ।
😊😊😊😊😊😊
Teachers are always  tracher

क्लास रूम में प्रोफेसर ने एक सीरियस टॉपिक पर चर्चा प्रारंभ की।

जैसे ही वे ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखने के लिए पलटे तो तभी एक शरारती छात्र ने सीटी बजाई ।

प्रोफेसर ने पलटकर सारी क्लास को घूरते हुए सीटी किसने मारी पूछा, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।

प्रोफेसर ने शांति से अपना सामान समेटा और आज की क्लास समाप्त बोलकर, बाहर की तरफ बढ़े। स्टूडेंट्स खुश हो गए कि, चलो अब फ्री हैं।

अचानक प्रोफेसर रुके, वापस अपनी टेबल पर पहुँचे और बोले---" चलो, मैं तुम्हें एक कहानी सुनाता हूँ , इससे हमारे बचे हुए समय का उपयोग भी हो जाएगा। "

सभी स्टूडेंट्स उत्सुकता और इंटरेस्ट के साथ कहानी सुनने लगे ।

प्रोफेसर बोले---" कल रात मुझे नींद नहीं आ रही थी तो मैंने सोचा कि, कार में पेट्रोल भरवाकर ले आता हूँ जिससे सुबह मेरा समय बच जाएगा ।

पेट्रोल पम्प से टैंक फुल कराकर मैं आधी रात को सूनसान पड़ी सड़कों पर ड्राइव का आनंद लेने लगा ।

अचानक एक चौराहे के कार्नर पर मुझे एक बहुत खूबसूरत लड़की शानदार ड्रेस पहने हुए अकेली खड़ी नजर आई। मैंने कार रोकी और
उससे पूछा कि,

क्या मैं उसकी कोई सहायता कर सकता हूँ तो, उसने कहा कि, उसे उसके घर ड्रॉप कर दें तो बड़ी मेहरबानी होगी ।

मैंने सोचा नींद तो वैसे भी नहीं आ रही है , चलो, इसे इसके घर छोड़ देता हूँ ।

वो मेरी बगल की सीट पर बैठी। रास्ते में हमने बहुत बातें कीं। वो बहुत इंटेलिजेंट थी, ढेरों टॉपिक्स पर उसका कमाण्ड था ।

जब कार उसके बताए एड्रेस पर पहुँची तो उतरने से पहले वो बोली कि, वो मेरे नेचर और व्यवहार से बेहद प्रभावित हुई है और मुझसे प्यार करने लगी है।

मैं खुद भी उसे पसंद करने लगा था। मैंने उसे बताया कि, मैं यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हूँ। वो बहुत खुश हुई फिर उसने मुझसे मेरा मोबाइल नंबर लिया और अपना नंबर दिया।

अंत में उसने बताया की, उसका भाई भी यूनिवर्सिटी में ही पढ़ता है और उसने मुझसे रिक्वेस्ट की कि,
मैं उसके भाई का ख़याल रखूँ ।

मैंने कहा कि, तुम्हारे भाई के लिए कुछ भी करने पर मुझे बेहद खुशी होगी। क्या नाम है तुम्हारे भाई का ?

इसपर लड़की ने कहा कि, बिना नाम बताए भी आप उसे पहचान सकते हैं क्योंकि वो सीटी बहुत ज्यादा और बहुत बढ़िया बजाता है।

जैसे ही प्रोफेेसर ने सीटी वाली बात की तो, तुरंत क्लास के सभी स्टूडेंट्स उस छात्र की तरफ देखने लगे, जिसने प्रोफ़ेसर की पीठ पर सीटी बजाई थी।

प्रोफेसर उस लड़के की तरफ घूमे और
उसे घूरते हुए बोले--- बेटा, मैंने अपनी पी एच डी की डिग्री, आलू छीलकर हासिल नहीं की है, समझे ।
😊😊😊😊😊😊
*I attended A Birthday Party      With a gathering of*
*About 30 people*

I sat in the front seat.

A Lady started distributing food.

She started from
The back and unfortunately,
It didn't get to us who were sitting at the front.

Another Lady started
Sharing the Drinks,
She started from
The front.
But unfortunately
I had
Already moved
To sit At The Back.

Again
The drink
Didn't get to me.

I was
So furious that
I stood up
To take my leave.

But then
I saw
Three ladies
Each with A Big Bowl.

This time,
I tried to Be Smart.
I Sat Right
At the Middle.

One of the Ladies
Started the sharing
From the Front,
The Second Lady
Started
Distributing from
The back.

The Two Ladies were
Sharing Roasted Chicken.

When
They got
To the middle,
Where I was seated,
It got finished again!

Feeling So frustrated,
I Bent My Head,
Putting My Face
In My Hands...

But Then
The Third Lady
Tapped me
And
Stretched Her Bowl
For Me To Pick.

Joyfully I Stretched
And
Put My Hands
Inside The Bowl...

Guess
What was
In the Bowl ?

*TOOTHPICKS !!!!*

*Moral*:

*DO NOT TRY*
*To Position*
*Yourself in Life,*

*Allow GOD*
*To Put You*
*In The Right Place*

*Otherwise*
*You will*
*Wrongfully position*
*Yourself*
*For*
*Toothpicks Only !!*
🍀🍀🌹🍀🎋✨💲🍀🍀🌹🍀
                 🙏🙏

🕉जब चाँद का धीरज छूट गया।
वह रघुनन्दन से रूठ गया ॥
बोला रात को आलोकित हम ही ने करा है।
स्वयं शिव ने हमें अपने सिर पे धरा है॥

🌹तुमने भी तो उपयोग किया हमारा है।
हमारी ही चांदनी में सिया को निहारा है॥
सीता के रूप को हम ही ने सँभारा है।
चाँद के तुल्य उनका मुखड़ा निखारा है ॥

🕉जिस वक़्त याद में सीता की।
तुम चुपके - चुपके रोते थे॥
उस वक़्त तुम्हारे संग में बस।
हम ही जागते होते थे॥

🌹संजीवनी लाऊंगा।
लखन को बचाऊंगा॥
हनुमान ने तुम्हे कर तो दिया आश्वश्त।
मगर अपनी चांदनी बिखरा कर॥
मार्ग मैंने ही किया था प्रशस्त।
तुमने हनुमान को गले से लगाया॥
मगर हमारा कहीं नाम भी न आया..||

🕉रावण की मृत्यु से मैं भी प्रसन्न था।
तुम्हारी विजय से प्रफुल्लित मन था॥
मैंने भी आकाश से था पृथ्वी पर झाँका।
गगन के सितारों को करीने से टांका॥

🌹सभी ने तुम्हारा विजयोत्सव मनाया।
सारे नगर को दुल्हन सा सजाया॥
इस अवसर पर तुमने सभी को बुलाया॥
बताओ मुझे फिर क्यों तुमने भुलाया।
क्यों तुमने अपना विजयोत्सव॥
अमावस्या की रात को मनाया ...||

🕉अगर तुम अपना उत्सव किसी और दिन मानते।
आधे अधूरे ही सही हम भी शामिल हो जाते॥
मुझे सताते हैं चिड़ाते हैं लोग।
आज भी दिवाली अमावस में ही मनाते हैं लोग॥

🌹तो राम ने कहा,क्यों व्यर्थ में घबराता है।
जो कुछ खोता है वही तो पाता है॥
जा तुझे अब लोग न सतायेंगे।
आज से सब तेरा मान ही बढाएंगे॥
जो मुझे राम कहते थे वही।
आज से रामचंद्र कह कर बुलायेंगे॥

      *🎁दीपावली की शुभकामनाएं🎁*

        *💞💞*
                     🙏🏼😊🙏🏼
🍀🍀🌹🍀🎋✨💲🍀🌹🍀🍀

Saturday, October 29, 2016

*I attended A Birthday Party      With a gathering of*
*About 30 people*

I sat in the front seat.

A Lady started distributing food.

She started from
The back and unfortunately,
It didn't get to us who were sitting at the front.

Another Lady started
Sharing the Drinks,
She started from
The front.
But unfortunately
I had
Already moved
To sit At The Back.

Again
The drink
Didn't get to me.

I was
So furious that
I stood up
To take my leave.

But then
I saw
Three ladies
Each with A Big Bowl.

This time,
I tried to Be Smart.
I Sat Right
At the Middle.

One of the Ladies
Started the sharing
From the Front,
The Second Lady
Started
Distributing from
The back.

The Two Ladies were
Sharing Roasted Chicken.

When
They got
To the middle,
Where I was seated,
It got finished again!

Feeling So frustrated,
I Bent My Head,
Putting My Face
In My Hands...

But Then
The Third Lady
Tapped me
And
Stretched Her Bowl
For Me To Pick.

Joyfully I Stretched
And
Put My Hands
Inside The Bowl...

Guess
What was
In the Bowl ?

*TOOTHPICKS !!!!*

*Moral*:

*DO NOT TRY*
*To Position*
*Yourself in Life,*

*Allow GOD*
*To Put You*
*In The Right Place*

*Otherwise*
*You will*
*Wrongfully position*
*Yourself*
*For*
*Toothpicks Only !!*