Thursday, November 23, 2017

*सत्य कथा*

*सन्तान के लिए विरासत*

मृत्यु के समय,
टॉम स्मिथ ने अपने बच्चों को
बुलाया और अपने पदचिह्नों
पर चलने की सलाह दी,
ताकि उनको अपने हर कार्य
में मानसिक शांति मिले।

उसकी बेटी सारा ने कहा,
डैडी, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि
आप अपने बैंक में एक पैसा
भी छोड़े बिना मर रहे हैं।
दूसरे पिता, जिनको आप
भ्रष्ट और सार्वजनिक धन के
चोर बताते हैं, अपने बच्चों के
लिए घर और सम्पत्ति छोड़कर
जाते हैं। यह घर भी जिसमें
हम रहते हैं किराये का है।

सॉरी, मैं आपका अनुसरण
नहीं कर सकती। आप जाइए,
हमें अपना मार्ग स्वयं बनाने
दीजिए।

कुछ क्षण बाद उनके पिता
ने अपने प्राण त्याग दिये।

तीन साल बाद, सारा एक
बहुराष्ट्रीय कम्पनी में इंटरव्यू
देने गई। इंटरव्यू में कमेटी के
चेयरमैन ने पूछा,
"तुम कौन सी स्मिथ हो?"

सारा ने उत्तर दिया,
मैं सारा स्मिथ हूँ।
मेरे पिता टॉम स्मिथ
अब नहीं रहे।

चेयरमैन ने उसकी बात काट
दी, "हे भगवान! तुम टॉम
स्मिथ की पुत्री हो?"

वे कमेटी के अन्य सदस्यों
की ओर घूमकर बोले, यह
आदमी स्मिथ वह था जिसने
प्रशासकों के संस्थान में मेरे
सदस्यता फ़ार्म पर हस्ताक्षर
किये थे और उसकी संस्तुति
से ही मैं वह स्थान पा सका हूँ,
जहाँ मैं आज हूँ। उसने यह
सब कुछ भी बदले में लिये
बिना किया था। मैं उसका पता
भी नहीं जानता था और वह भी
मुझे कभी नहीं जानता था।
पर उसने मेरे लिए यह सब
किया था।

फिर वे सारा की ओर मुड़े,
मुझे तुमसे कोई सवाल नहीं
पूछना है। तुम स्वयं को इस
पद पर चुना हुआ मान लो।
कल आना, तुम्हारा
नियुक्ति पत्र तैयार मिलेगा।

सारा स्मिथ उस कम्पनी में
कॉरपोरेट मामलों की प्रबंधक
बन गई। उसे ड्राइवर सहित
दो कारें, ऑफिस से जुड़ा हुआ
डुप्लेक्स मकान और एक लाख
पाउंड प्रतिमाह का वेतन अन्य
भत्तों और ख़र्चों के साथ मिला।

उस कम्पनी में दो साल कार्य
करने के बाद, एक दिन कम्पनी
का प्रबंध निदेशक अमेरिका से
आया। उसकी इच्छा त्यागपत्र
देने और अपने बदले किसी
अन्य को पद देने की थी।
उसे एक ऐसे व्यक्ति की
आवश्यकता थी जो बहुत
सत्यनिष्ठ (ईमानदार) हो।
कम्पनी के सलाहकार ने
उस पद के लिए सारा स्मिथ
को नामित किया।

एक इंटरव्यू में सारा से
उसकी सफलता का राज
पूछा गया। आँखों में आँसू
भरकर उसने उत्तर दिया,
मेरे पिता ने मेरे लिए मार्ग
खोला था। उनकी मृत्यु के
बाद ही मुझे पता चला कि
वे वित्तीय दृष्टि से निर्धन थे,
लेकिन प्रामाणिकता,
अनुशासन और सत्यनिष्ठा
में वे बहुत ही धनी थे।

फिर उससे पूछा गया कि
वह रो क्यों रही है,
क्योंकि अब वह बच्ची नहीं
रही कि इतने समय बाद
पिता को अभी भी याद
करती हो।

उसने उत्तर दिया,
मृत्यु के समय, मैंने ईमानदार
और प्रामाणिक होने के
कारण अपने पिता का
अपमान किया था।
मुझे आशा है कि अब वे
अपनी क़ब्र में मुझे क्षमा
कर देंगे। मैंने यह सब प्राप्त
करने के लिए कुछ नहीं
किया, उन्होंने ही मेरे लिए
यह सब किया था।

अन्त में उससे पूछा गया,
क्या तुम अपने पिता के
पदचिह्नों पर चलोगी
जैसा कि उन्होंने कहा था?

उसका सीधा उत्तर था,
मैं अब अपने पिता की
पूजा करती हूँ, उनका
बड़ा सा चित्र मेरे रहने के
कमरे में और घर के प्रवेश
द्वार पर लगा है। मेरे लिए
भगवान के बाद उनका
ही स्थान है।

क्या आप टॉम स्मिथ की
तरह हैं?
नाम कमाना सरल नहीं होता।
इसका पुरस्कार जल्दी नहीं
मिलता, पर देर सवेर मिलेगा
ही। और वह हमेशा बना रहेगा।

*ईमानदारी, अनुशासन,*
*आत्मनियंत्रण और ईश्वर से*
*डरना ही किसी व्यक्ति*
*को धनी बनाते हैं,*

*मोटा बैंक खाता नहीं।*

*अपने बच्चों के लिए एक*
*अच्छी विरासत छोड़कर*
*जाइए।*

समाज में बदलाव लाने के
लिए कृपया इस सत्य घटना
को अपने प्रिय व्यक्तियों
के साथ साझा कीजिए।
पुलिस वाला चौराहे पर चैकिंग कर रहा था,😎
पुलिस वाला – इस नीले बैग में क्या है? 😠
पप्पू – बताते हैं, 😨
पुलिस वाले ने फिर पूछा – अरे क्या है इसमें? 😠
पप्पू – बताते हैं , बताते हैं 😦😨
पुलिस वाला उसको जीप में डाल के थाने ले गया,
बम की जाँच कमेटी बुलाई गई...🤓🤔
जैसे ही बैग को खोला,
हवलदार – साब इसमें तो बतासे हैं, 😳😳 😯
पुलिसवाला – साले इसमें बतासे हैं तो इतनी देर से बोल क्यों नहीं रहा? 😠😠😡
पप्पू – इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं
पुलिसवाला बेहोश। 😱😱😂😂😂😜😜😜
नया है दौड़ेगा
एक दिन मंगलवार की सुबह वॉक करके रोड़ पर बैठा हुआ था,हल्की हवा और सुबह का सुहाना मौसम बहुत ही अच्छा लग रहा था,तभी वहाँ एक मरसीडीज़ कार आकर रूकी, और उसमें से एक वृद्ध उतरे,अमीरी उसके लिबाजऔर व्यक्तित्व दोनों बयां कर रहे थे।
वे एक पॉलीथिन बैग ले कर मुझसे कुछेक दूर ही एक सीमेंट के चबूतरे पर बैठ गये, पॉलीथिन चबूतरे पर उंडेल दी,उसमे गुड़ भरा हुआ था,अब उन्होने आओ आओ करके पास ने ही खड़ी बैठी गायो को बुलाया,सभी गाय पलक झपकते ही उन बुजुर्ग के इर्द गिर्द ठीक ऐसे ही आ गई जैसे कई महीनो बाद बच्चे अपने बाप को घेर लेते हैं,कुछ को उठाकर खिला रहे थे तो कुछ स्वयम् खा रही थी,वे बड़े प्रेम से उनके सिर पर हाथ फेर रहे थे।
कुछ ही देर में गाय अधिकांश गुड़ खाकर चली गई,इसके बाद जो हुआ वो वो वाक्या हैं जिसे मैं ज़िन्दगी भर नहीं भुला सकता,
हुआ यूँ की गायो के खाने के बाद जो गुड़ बच गया था वो बुजुर्ग उन टुकड़ो को उठा उठा कर खाने लगे,मैं उनकी इस क्रिया से अचंभित हुआ पर उन्होंने बिना किसी परवाह के कई टुकड़े खाये और अपनी गाडी की और चल पड़े।
मैं दौड़कर उनके नज़दीक पहुँचा और बोला अंकल जी क्षमा चाहता हूँ पर अभी जो हुआ उससे मेरा दिमाग घूम गया क्या आप मेरी जिज्ञाषा शांत करेंगे की आप इतने अमीर होकर भी गाय का झूँठा गुड क्यों खाया ??

उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान उभरी उन्होंने खिड़की वापस बंद की और मेरे कंधे पर हाथ रख वापस सीमेंट के चबूतरे पर आ बैठे,और बोले ये जो तुम गुड़ के झूँठे टुकड़े देख रहे हो ना बेटे मुझे इनसे स्वादिष्ट आज तक कुछ नहीं लगता।जब भी मुझे वक़्त मिलता हैं मैं अक्सर इसी जगह आकर अपनी आत्मा में इस गुड की मिठास घोलता हूँ।
मैं अब भी नहीं समझा अंकल जी आखिर ऐसा क्या हैं इस गुड में ???
 वे बोले ये बात आज से कोई 40 साल पहले की हैं उस वक़्त मैं 22 साल का था घर में जबरदस्त आंतरिक कलह के कारण मैं घर से भाग आया था,परन्तू दुर्भाग्य वश ट्रेन में कोई मेरा सारा सामान और पैसे चुरा ले गया।इस अजनबी शहर में मेरा कोई नहीं था,भीषण गर्मी में खाली जेब के दो दिन भूखे रहकर इधर से उधर भटकता रहा,और शाम को जब भूख मुझे निगलने को आतुर थी तब इसी जगह ऐसी ही एक गाय को एक महानुभाव गुड़ डालकर गया,यहाँ एक पीपल का पेड़ हुआ करता था तब चबूतरा नहीं था,मैं उसी पेड़ की जड़ो पर बैठा भूख से बेहाल हो रहा था,मैंने देखा की गाय की गाय ने गुड़ छुआ तक नहीं और उठ कर चली गई,मैं कुछ देर किंकर्तव्यविमूढ़ सोचता रहा और फिर मैंने वो सारा गुड़ उठा लिया और खा लिया।मेरी मृतप्रायः आत्मा में प्राण आ गये।मैं उसी पेड़ की जड़ो में रात भर पड़ा रहा,सुबह जब मेरी आँख खुली तो काफ़ी रौशनी हो चुकी थी,मैं नित्यकर्मो से फारिक हो किसी काम की तलास में फिर सारा दिन भटकता रहा पर दुर्भाग्य मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा था,एक और थकान भरे दिन ने मुझे वापस उसी जगह निराश भूखा खाली हाथ लौटा दिया।
शाम ढल रही थी,कल और आज में कुछ भी तो नहीं बदला था, वही पीपल,वही भूखा मैं और वही गाय।
कुछ ही देर में वहाँ वही कल वाले सज्जन आये और कुछेक गुड़ की डलिया गाय को डालकर चलते बने,गाय उठी और बिना गुड़ खाये चली गई,मुझे अज़ीब लगा परन्तू मैं बेबस था सो आज फिर गुड खा लिया मैंने और वही सो गया,सुबह काम तलासने निकल गया,आज शायद दुर्भाग्य की चादर मेरे सर पे नहीं थी सो एक ढ़ाबे पे पर मुझे झूँठे बर्तन धोने का काम मिल गया।कुछ दिन बाद जब मालिक ने मुझे पहली पगार दी तो मैंने एक किलो गुड़ ख़रीदा और  किसी दिव्य शक्ति के वशीभूत पांच किलोमीटर पैदल चलकर उसी पीपल के पेड़ के नीचे आया नज़र दौड़ाई तो गाय भी दिख गई,मैंने सारा गुड़ उस गाय को डाल दिया,इस बार मैं अपने जीवन में सबसे ज्यादा चौंका क्योकि गाय सारा गुड़ खा गई,जिसका मतलब साफ़ था की गाय ने 2 दिन जानबूझ कर मेरे लिये गुड़ छोड़ा था,मेरा हृदय भर उठा उस ममतामई स्वरुप की ममता देखकर,मैं रोता हुआ ढ़ाबे पे पहुँचा,और बहुत सोचता रहा,फिर एक दिन मुझे एक फर्म में नौकरी मिल गई,दिन बे दिन मैं उन्नति और तरक्की के शिखर चढ़ता गया,शादी हुई बच्चे हुये आज मैं खुद की फर्म का मालिक हूँ,जीवन की इस लंबी यात्रा में मैंने कभी भी उस गाय माता को नहीं भुलाया,मैं अक्सर यहाँ आता हूँ और इन गायो को गुड़ डालकर इनका झूँठा गुड़ खाता हूँ,मैं लाखो रूपए गौ शालाओं में चंदा देता हूँ, परन्तू मेरी मृग तृष्णा यही आकर मिटती हैं बेटे।

मैं देख रहा था वे बहुत भावुक हो चले थे,समझ गये अब तो तुम,
मैंने सिर हाँ में हिलाया,वे चल पड़े,गाडी स्टार्ट हुई और निकल गई,मैं उठा उन्ही टुकड़ो में से एक टुकड़ा उठाया मुँह में डाला सचमुच वो कोई साधारण गुड़ नहीं था  उसमे कोई दिव्य मिठास थी जो जीभ के साथ आत्मा को भी मीठा कर गई।
*🙏जय श्री हरि* *श्री कृष्णः शरणं ममः 🙏*

*एक साधु वर्षा के जल में प्रेम और मस्ती से भरा चला जा रहा था ।* रास्ते में इस साधु ने एक मिठाई की दुकान को देखा जहां एक कढ़ाई में गरम दूध उबला जा रहा था तो मौसम के हिसाब से दूसरी कढ़ाई में गरमा गरम जलेबियां तैयार हो रही थी ।
साधु कुछ क्षणों के लिए वहाँ रुक गया । शायद भूख का एहसास हो रहा था या मौसम का असर था ।
साधु हलवाई की भट्ठी को बडे गौर से देखने लगा । साधु  कुछ खाना चाहता था लेकिन साधु  की जेब ही नहीं थी तो पैसे भला कहां से होते ।
*साधु कुछ पल भट्ठी से हाथ सेंकने के बाद चला ही जाना चाहता था कि नेक दिल हलवाई से रहा न गया और एक प्याला गरम दूध और कुछ जलेबियां साधु को दें दी । मलंग ने गरम जलेबियां गरम दूध के साथ पाई, धूम्रपान किया और फिर हाथों को ऊपर की ओर उठाकर हलवाई के लिऐ प्रार्थना की फिर आगे चल दिया ।*
साधु बाबा का पेट भर चुका था, दुनिया के दुखों से बेपरवाह वह हरि नाम संकिर्तन करता हुआ, फिर इक नए जोश से बारिश के गदले पानी के छींटे उड़ाता चला जा रहा था ।
वह इस बात से बेखबर था कि एक युवा नव ब्याहा जोड़ा भी वर्षा के जल से बचते-बचाते उसके पीछे चले आ रहें है ।
एक बार इस मस्त साधु ने बारिश के गदले पानी में जोर से लात मारी बारिश का पानी उड़ता हुआ सीधा पीछे आने वाली युवती के कपड़ों को भिगो गया, उस औरत के  कीमती कपड़े कीचड़ से लथपथ हो गये।
*उसके युवा पति से यह बात बर्दाश्त नहीं हुई इसलिए वह आस्तीन चढ़ाकर आगे बढ़ा और साधु को कपडे  से पकड़ कर कहने लगा, अंधा है तुमको नज़र नहीं आता ।*
तेरी हरकत की वजह से मेरी पत्नी के कपड़े गीले हो गऐ हैं और कीचड़ से भर गऐ हैं ।
साधु हक्का-बक्का सा खड़ा था जबकि इस युवा को साधु का चुप रहना नाखुशगवार गुजर रहा था । महिला ने आगे बढ़कर युवा के हाथों से साधु को छुड़ाना भी चाहा लेकिन युवा की आंखों से निकलती नफरत की चिंगारी देख वह भी फिर पीछे खिसकने पर मजबूर हो गई ।
*राह चलते राहगीर भी उदासीनता से यह सब दृश्य देख रहे थे* लेकिन युवा के गुस्से को देखकर किसी में इतनी हिम्मत नहीं हुई कि उसे रोक पाते और *आख़िर जवानी के नशे मे चूर इस युवक ने एक जोरदार थप्पड़ साधु के चेहरे पर जड़ दिया*
*बूढ़ा साधु थप्पड़ की ताब ना झेलता हुआ लड़खड़ाता हुऐ कीचड़ में जा पड़ा ।*

*युवक ने जब साधु को नीचे गिरता देखा तो मुस्कुराते हुए वहां से चल दिया*
*बूढे साधु ने आकाश की ओर देखा और उसके होठों से निकला, वाह मेरे भगवान, कभी गरम दूध-जलेबियां और कभी गरम थप्पड़ लेकिन जो तू चाहे, मुझे भी वही पसंद है*

*यह कहता हुआ वह साधु एक बार फिर अपने रास्ते पर चल दिया*
दूसरी ओर वह युवा जोड़ा अपनी मस्ती को समर्पित अपनी मंजिल की ओर अग्रसर  हो गया । थोड़ी ही दूर चलने के बाद वे एक मकान के सामने पहुंचकर रुक गए । वह अपने घर पहुंच गए थे वह युवा अपनी जेब से चाबी निकाल कर अपनी पत्नी से हंसी मजाक करते हुए ऊपर घर की सीढ़ियों तय कर रहा था । बारिश के कारण सीढ़ियों पर फिसलन हो गई थी
*अचानक युवा का पैर फिसल गया और वह सीढ़ियों से नीचे गिरने लगा ।*
*महिला बहुत जोर से शोर मचा कर लोगों का ध्यान अपने पति की ओर आकर्षित करने लगी जिसकी वजह से काफी लोग तुरंत सहायता के लिये युवा की ओर लपके लेकिन देर हो चुकी थी युवक का सिर फट गया था और कुछ ही देर मे ज्यादा खून बह जाने के कारण इस नौजवान युवक की मौत हो चुकी थी ।*

*कुछ लोगों ने दूर से आते साधु बाबा को देखा तो आपस में कानाफुसी होने लगीं कि निश्चित रूप से इस साधु बाबा ने थप्पड़ खाकर युवा को श्राप दिया है अन्यथा ऐसे नौजवान युवक का केवल सीढ़ियों से गिर कर मर जाना बड़े अन्चभे की बात लगती है ।*कुछ मनचले युवकों ने यह बात सुनकर साधु बाबा को घेर लिया एक युवा कहने लगा कि आप कैसे भगवान के भक्त हैं जो केवल एक थप्पड़ के कारण युवा को श्राप दे बैठे
 भगवान के भक्त मे रोष व गुस्सा हरगिज़ नहीं होता । आप तो जरा सी असुविधा पर भी धैर्य न कर सकें।
*साधु बाबा कहने लगा भगवान की क़सम मैंने इस युवा को कभी श्राप नहीं दिया*
अगर आप ने श्राप नहीं दिया तो ऐसा नौजवान युवा सीढ़ियों से गिरकर कैसे मर गया?
*तब साधु बाबा ने दर्शकों से एक अनोखा सवाल किया कि आप में से कोई इस सब घटना का चश्मदीद गवाह है?*
एक युवक ने आगे बढ़कर कहा, हाँ मैं इस सब घटना का चश्मदीद गवाह हूँ।
*साधु ने अगला सवाल किया, मेरे क़दमों से जो कीचड़ उछला था क्या उसने युवा के कपड़े को दागी किया था?*
युवा बोला, नहीं लेकिन महिला के कपड़े जरूर खराब हुए थे।
*साधु ने युवक की बाँहों को थामते हुए पूछा, फिर युवक ने मुझे क्यों मारा?* *युवक कहने लगा क्योंकि वह युवा इस महिला का प्रेमी था और यह बर्दाश्त नहीं कर सका कि कोई उसके प्रेमी के कपड़ों को गंदा करे इसी लिए उस युवक ने आपको मारा*

*युवक की बात सुनकर साधु बाबा ने एक जोरदार ठहाका बुलंद किया और यह कहता हुआ वहाँ से विदा हो गया,*

*तो भगवान की क़सम, मैंने श्राप कभी नहीं दिया लेकिन कोई है जो मुझ से प्रेम रखता है और वह इतना शक्तिशाली है कि दुनिया का बड़े से बड़ा राजा भी उसकी लाठी से डरता है*
               *॥ मेरा ईश्वर ॥*

*जय जय श्री राधे* *जय श्री मन्नारायण*
कभी नींद नहीं आती है

आज सोने को “मन” नहीं करता

कभी छोटी सी बात पर आँशु बहजाते है

आज रोने तक का “मन” नहीं करता 

जी करता था लूटा दूँ खुद को या लुटजाऊ खुद पे

आज तो खोने को भी "मन" नहीं करता 

पहले शब्द कम पड़ जाते थे बोलने को

लेकिन मुँह खोलने को “मन ” नही करता

कभी कड़वी याद मिठे सच याद आते है

आज सोचने तक को “मन” नहीं करता

मैं कैसा था ?और कैसा हो गया हूँ 

लेकिन आज तो ये भी सोचने को “मन” नहीं करता
*हास्य कविता*

😀😀😀😀😀😀😀


अक्ल बाटने लगे विधाता,

             लंबी लगी कतारी ।

सभी आदमी खड़े हुए थे,

            कहीं नहीं थी नारी ।


सभी नारियाँ कहाँ रह गई,

          था ये अचरज भारी ।

पता चला ब्यूटी पार्लर में,

          पहुँच गई थी सारी।


मेकअप की थी गहन प्रक्रिया,

           एक एक पर भारी ।

बैठी थीं कुछ इंतजार में,

          कब आएगी बारी ।


उधर विधाता ने पुरूषों में,

         अक्ल बाँट दी सारी ।

ब्यूटी पार्लर से फुर्सत पाकर,

        जब पहुँची सब नारी ।


बोर्ड लगा था स्टॉक ख़त्म है,

        नहीं अक्ल अब बाकी ।

रोने लगी सभी महिलाएं ,

        नींद खुली ब्रह्मा की ।


पूछा कैसा शोर हो रहा है,

         ब्रह्मलोक के द्वारे ?

पता चला कि स्टॉक अक्ल का

         पुरुष ले गए सारे ।


ब्रह्मा जी ने कहा देवियों ,

          बहुत देर कर दी है ।

जितनी भी थी अक्ल वो मैंने,

          पुरुषों में भर दी है ।


लगी चीखने महिलाये ,

         ये कैसा न्याय तुम्हारा?

कुछ भी करो हमें तो चाहिए,

          आधा भाग हमारा ।


पुरुषो में शारीरिक बल है,

          हम ठहरी अबलाएं ।

अक्ल हमारे लिए जरुरी ,

         निज रक्षा कर पाएं ।


सोचकर दाढ़ी सहलाकर ,

         तब बोले ब्रह्मा जी ।

एक वरदान तुम्हे देता हूँ ,

         अब हो जाओ राजी ।


थोड़ी सी भी हँसी तुम्हारी ,

         रहे पुरुष पर भारी ।

कितना भी वह अक्लमंद हो,

         अक्ल जायेगी मारी ।


एक औरत ने तर्क दिया,

        मुश्किल बहुत होती है।

हंसने से ज्यादा महिलाये,

        जीवन भर रोती है ।


ब्रह्मा बोले यही कार्य तब,

        रोना भी कर देगा ।

औरत का रोना भी नर की,

        अक्ल हर लेगा ।


एक अधेड़ बोली बाबा,

       हंसना रोना नहीं आता ।

झगड़े में है सिद्धहस्त हम,

       खूब झगड़ना भाता ।


ब्रह्मा बोले चलो मान ली,

       यह भी बात तुम्हारी ।

झगड़े के आगे भी नर की,

       अक्ल जायेगी मारी ।


ब्रह्मा बोले सुनो ध्यान से,

       अंतिम वचन हमारा ।

तीन शस्त्र अब तुम्हे दिए,

       पूरा न्याय हमारा ।


इन अचूक शस्त्रों में भी,

       जो मानव नहीं फंसेगा ।निश्चित समझो,

       उसका घर नहीं बसेगा ।


कहे कवि मित्र ध्यान से,

       सुन लो बात हमारी ।

बिना अक्ल के भी होती है,

       नर पर नारी भारी।


🤔😇💃👣👓😜😃😂

--
Recent 3 incidents which have shaken us & made us rethink where we are moving.

1. Man, who was owner of 12000 crores Empire, Raymond is now living in rented room on hand to mouth basis because of his Son has showed him Exit door.

2. Billionaire Woman died in her posh Flat in Mumbai , her body became skelton in one year and Her millionaire Son was not even bothered to know about her in last 1 year.

3. An IAS level officer committed suicide because he was unable to cope up stress with his family issues.

Whatever you have in your life *TODAY*, please​ be happy with that.

Michael Schumacher, one of the greatest drivers of Formula 1, is forgotten and fighting for his life after a ski accident in 2013 when he sustained severe head injuries! He weighs a mere 40lbs today and is fighting for his life daily.

To think... he won 91 GP and was 7 (seven) times world champion. The speed was in his soul but on a day of relaxation in a ski resort, fate intervened and his life changed forever!

To-date, his medical bill is around 14million Euros

wife had to sell his properties to pay the medical expenses.

His tragedy could be a lesson in life for all of us. There is nothing permanent in this *short sojourn on earth*. Why bicker about race and religion when we all end up as skulls and skeletons without a difference.

You need money to survive but you need not be consumed by it.

Do not be unkind to yourself by saying you will enjoy tomorrow as tomorrow may never come.

Do not give excuses to have a good time with God , family and friends. For in the end, only they matter.

All we have today is *today's time*. Let's do good & learn to live a *contented life*!

Have no grudges with any body,
we just have today..👍👍.
MEDICAL FITNESS_

           *BLOOD PRESSURE*
          ----------
120/80 --  Normal
130/85 --Normal  (Control)
140/90 --  High
150/95 --  V.High
----------------------------

           *PULSE*
          --------
72  per minute (standard)
60 --- 80 p.m. (Normal)
40 -- 180  p.m.(abnormal)
----------------------------

          *TEMPERATURE*
          -----------------
98.4 F    (Normal)
99.0 F Above  (Fever)

*BLOOD GROUP COMPATIBILITY*

What’s Your Type and how common is it?

*O+*       1 in 3        37.4%
(Most common)

*A+*        1 in 3        35.7%

*B+*        1 in 12        8.5%

*AB+*     1 in 29        3.4%

*O-*        1 in 15        6.6%

*A-*        1 in 16        6.3%

*B-*        1 in 67        1.5%

*AB-*     1 in 167        .6%
(Rarest)

*Compatible Blood Types*

O- can receive *O-*

O+ can receive *O+, O-*

A- can receive *A-, O-*

A+ can receive *A+, A-, O+, O-*

B- can receive *B-, O-*

B+ can receive *B+, B-, O+, O-*

AB- can receive *AB-, B-, A-, O-*

AB+ can receive *AB+, AB-, B+, B-, A+,  A-,  O+,  O-*

This is an important msg which can save a life! A life could be saved...
What is ur blood group ?
Share the fantastic information..

*EFFECT OF WATER*                 
 We Know Water is
       important but never
       knew about the
       Special Times one
       has to drink it.. !

       *Did you know ?*

  Drinking 1 Glass of Water at the Right Time Maximizes its effectiveness on the  Human Body;

         *1 Glass of Water*
              after waking up -
              helps to
              activate internal
              organs..

         *1 Glass of Water*
              30 Minutes 
              before a Meal -
              helps digestion..

        *1 Glass of Water*
              before taking a
              Bath  - helps
              lower your blood
              pressure.

        *1 Glass of Water*
              before going to
              Bed -  avoids
              Stroke  or Heart
              Attack.

      'When someone
       shares something of
       value with you and
       you benefit from  it,
       You have a moral
       obligation to share...
Please share with others.....
जो *पिता* के पैरों को छूता है
           वो कभी *गरीब* नहीं होता।

जो *मां* के पैरों को छूता है
         वो कभी *बदनसीब* नही होता।

जो *भाई* के पैराें को छूता है
         वो कभी *गमगीन* नही होता।

जो *बहन* के पैरों को छूता है
       वो कभी *चरित्रहीन* नहीं होता।

*जो गुरू के पैरों को छूता है*
         *उस जैसा कोई*
                *खुशनसीब नहीं होता*.......

💞अच्छा *दिखने* के लिये मत जिओ
          बल्कि *अच्छा* बनने के लिए जिओ💞

 💞जो *झुक* सकता है वह सारी
          ☄दुनिया को *झुका* सकता है 💞


 💞 अगर बुरी आदत *समय पर न बदली* जाये
          तो बुरी आदत *समय बदल देती* है💞


  💞चलते रहने से ही *सफलता* है,
          रुका हुआ तो पानी भी *बेकार* हो जाता है 💞

💞 *झूठे दिलासे* से *स्पष्ट इंकार* बेहतर है
   अच्छी *सोच*, अच्छी *भावना*,
          अच्छा *विचार* मन को हल्का करता है💞

💞मुसीबत सब पर आती है,
          कोई *बिखर* जाता है
            और कोई *निखर* जाता है💞
💞दुनिया की ताकतवर चीज है *"लोहा"*🔩
       जो सबको काट डालता है ....
लोहे से ताकतवर है *"आग"*🔥
        💞जो लोहे को पिघला देती है....💞
💞आग से ताकतवर है *"पानी"*🌧
        ☄जो आग को बुझा देता है.... 💞
💞और पानी से ताकतवर है *"इंसान"*
        जो उसे पी जाता है....💞
💞इंसान से भी ताकतवर है *"मौत"*
         जो उसे खा जाती है....💞
💞और मौत से भी ताकतवर है *"दुआ"*
      जो मौत को भी टाल सकती है...💞

 💞 "तेरा मेरा"करते एक दिन चले जाना है...
         जो भी कमाया यही रह जाना है💞
      *💞कर ले कुछ अच्छे कर्म💞*
      *💞साथ यही तेरे आना है💞*

        *💞मुझे वो 👌🏼रिश्ते पसंद है,*
    *जिनमें "मैं" नहीं "हम"हो💞*✍🏻

*♥

💞💞💞💞💞💞💞
💲Happy World Family Day💲

         "परिवार" से बड़ा कोई
            "धन" नहीं!
            "पिता" से बड़ा कोई
            "सलाहकार" नहीं!
            "माँ" की छाव से बड़ी
             कोई "दुनिया" नहीं!
            "भाई" से अच्छा कोई 
            "भागीदार" नहीं!
            "बहन" से बड़ा कोई
            "शुभचिंतक" नहीं!
            "पत्नी" से बड़ा कोई
            "दोस्त" नहीं
                    इसलिए
            "परिवार" के बिना
            "जीवन" नहीं!!!
           👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
आज विश्व परिवार दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाऍ 🌹

Wednesday, November 22, 2017

*पिता का अपनी संपत्ति पर फैसला*
सुबह- सुबह लान में टहलते हुए जगन्नाथ महापात्र के मन में द्वंद्व छिड़ा हुआ था। पत्नी के निधन के बाद वो सारा व्यापार बेटे को सौंपकर अपना समय किसी तरह घर के छोटे- छोटे कार्यों व पोते- पोती के साथ खेलने बतियाने में काट रहे थे, लेकिन जब से डॉक्टर ने उसे किसी भयानक रोग से संक्रमित होना बताया है, बेटे-बहू का व्यवहार उसके प्रति बदल गया है।

डॉक्टर के यह कहने के बावजूद कि यह बीमारी बेइलाज ज़रूर है लेकिन छूत की नहीं, आप लोगों को अब इनका विशेष ध्यान रखना चाहिए।
वे उससे कन्नी काटने लगे हैं। बच्चों को उसके निकट तक नहीं फटकने दिया जाता। भोजन भी नौकर के हाथ कमरे में भिजवाया जाने लगा है। उसे अब अपनी मेहनत के बल पर खड़ा किया गया अपना साम्राज्य –बंगला, गाड़ी, नौकर- चाकर, बैंक बैलेंस आदि सब व्यर्थ लगने लगा है।

टहलते- टहलते वे बेटे-बहू की मोटे परदे लगी हुई लान में खुलने वाली खिड़की के निकट से गुज़रे तो उनकी अस्फुट बातचीत में ‘पिताजी’ शब्द सुनकर वहीँ आड़ में खड़े होकर उनकी बातचीत सुनने लगे।
बहू कह रही थी-“देखो, पिताजी की बीमारी चाहे छूत की न भी हो लेकिन मैं परिवार के स्वास्थ्य के मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, तुम्हें उनको अच्छे से वृद्धाश्रम में भर्ती करवा देना चाहिए, रुपए-पैसे की तो कोई कमी है नहीं ;और हम भी उनसे मिलने जाते रहेंगे।”

“सही कह रही हो, मैं आज ही उनसे बात करूँगा।”

जगन्नाथ महापात्र के कान इसके आगे कुछ सुन नहीं सके, उनके घूमते हुए कदम शिथिल पड़ने लगे और वे कमरे में आकर निढाल होकर बिस्तर पर पड़ गए।

रात को भोजन के बाद बेटे ने जब नीची निगाहों से उनके कमरे में प्रवेश किया, वे एक दृढ़ निश्चय के साथ स्वयं को नई ज़िन्दगी के लिए तैयार कर चुके थे।

बेटे को देखकर चौंकने का अभिनय करते हुए बोले
“आओ विमल, कहो आज इधर कैसे चले आए, कुछ परेशान से दिख रहे हो, क्या बात है”?

“जी, मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूँ, सर झुकाए हुए ही विमल ने बुझे हुए से स्वर में कहा।”

“मुझे भी तुमसे कुछ कहना है बेटा, मैं तुम्हें बुलाने ही वाला था, अच्छा हुआ तुम स्वयं आ गए, बेफिक्र होकर अपनी बात कहो...”

“पहले आप अपनी बात कहिये पिताजी...” समीप ही पड़ी हुई कुर्सी पर बैठते हुए विमल बोला।

“बात यह है बेटे, कि डॉक्टर ने जब मेरी बीमारी खतरनाक बताई है तो मैं चाहता हूँ कि मैं अपना
शेष जीवनकाल अपने जैसे असहाय, बेसहारा और अक्षम बुजुर्गों के साथ व्यतीत करूँ।”~ कहते हुए जगन्नाथ महापात्र का गला रुँधने लगा।

सुनते ही विमल मन ही मन ख़ुशी से फूला न समाया, पिताजी ने स्वयं आगे रहकर उसे अपराध-बोध से मुक्त कर दिया था। लेकिन दिखावे के लिए उसने पिता से कहा~

“यह आप क्या कह रहे हैं पिताजी, आपको यहाँ रहने में क्या तकलीफ है?
“नहीं बेटे, मुझे यहाँ रहने में कोई तकलीफ नहीं ;लेकिन यह कहने में तकलीफ हो रही है कि तुम अब अपने रहने की व्यवस्था अन्यत्र कर लो, मैंने इस बँगले को *"वृद्धाश्रम "* का रूप देने का निर्णय लिया है, ताकि अपनी यादों और जड़ों से जुड़ा रहकर ज़िन्दगी जी सकूँ...और हाँ, तुम भी कुछ कहना चाहते थे न!...”

कमरे में एक सन्नाटा छा गया😟😧😳🤔😳😧😟😳
Wife: listen, shall we go to watch the circus ???

Husband : No......... I m busy..

Wife : it seems there's a girl riding on a lion without clothes ...!!!!!

Husband : you have become very stubborn .... in everything you want to be stubborn .....
okay  ..let's go ..anyway i've not seen a lion for a long time  ....!!!!!😜😜😜

The rest of the story ...

Husband & wife went to watch the circus. Husband had even bought the front row seats ... 😎

Lion show started ....and also got over ...but no girl without clothes ..Soon, the entire Circus show was over...

Husband : you told me there is a show where a girl comes without clothes?

Wife : i said a lion without clothes, not  girl ........

I swear you will read it again.. 😜😂😝😆😂
🇫 🇴 🇽 🇳 🇺 🇹 *( मखाना )*

*आप मखाने के चार दानों का सेवन करके शुगर से हमेशा के लिए निजात पा सकते है। इसके सेवन से शरीर में इंसुलिन बनने लगता है और शुगर की मात्रा कम हो जाती है। फिर धीरे-धीरे शुगर रोग भी खत्म हो जाता है।*

*सेवन की विधि*
अगर आप जल्द से जल्द मधुमेह को खत्म करना चाहते है तो सुबह खाली पेट चार दाने मखाने खाएं। इनका सेवन कुछ दिनों तक लगातार करें। इससे मधुमेह का रोग तेजी से खत्म होगा।

*दिल के लिए फायदेमंद*
मखाना केवल शुगर के मरीज के लिए ही नहीं बल्कि हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों में भी फायदेमंद है। इनके सेवन से दिल स्वस्थ रहता है और पाचन क्रिया भी दुरूस्त रहती है।

*तनाव कम*
मखाने के सेवन से तनाव दूर होता है और अनिद्रा की समस्या भी दूर रहती है। रात को सोने से पहले दूध के साथ मखानों का सेवन करें।

*जोड़ों का दर्द दूर*
मखाने में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है। इनका सेवन जोड़ों के दर्द, गठिया जैसे मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।

*पाचन में सुधार*
मखाना एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो सभी आयु वर्ग के लोगों को आसानी से पच जाता है। इसके अलावा फूल मखाने में एस्‍ट्रीजन गुण भी होते हैं जिससे यह दस्त से राहत देता है और भूख में सुधार करने के लिए मददगार है।

*किडनी को मजबूत*
फूल मखाने में मीठा बहुत कम होने के कारण यह स्प्लीन को डिटॉक्‍सीफाइ करता है। किडनी को मजबूत बनाने और ब्‍लड को बेहतर रखने के लिए खानों का नियमित सेवन करें।

_*तालाब, झील, दलदली क्षेत्र के शांत पानी में उगने वाला मखाना पोषक तत्वों से भरपुर एक जलीय उत्पाद है।*_

🇫 🇴 🇽 🇳 🇺 🇹 *( मखाना )*

Tuesday, November 21, 2017

पहली बार किसी कविता को पढ़कर आंसू आ गए ।😔😔

दुध पिलाया जिसने छाती से निचोड़कर
मैं "निकम्मा, कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका । 😭

बुढापे का "सहारा,, हूँ "अहसास" दिला न सका
पेट पर सुलाने वाली को "मखमल, पर सुला न सका । 😭

वो "भूखी, सो गई "बहू, के "डर, से एकबार मांगकर
मैं "सुकुन,, के "दो, निवाले उसे खिला न सका ।😭

नजरें उन "बुढी, "आंखों से कभी मिला न सका ।
वो "दर्द, सहती रही में खटिया पर तिलमिला न सका । 😔

जो हर "जीवनभर" "ममता, के रंग पहनाती रही मुझे
उसे "दिवाली  पर दो "जोड़ी, कपडे सिला न सका । 😭

"बिमार बिस्तर से उसे "शिफा, दिला न सका ।
"खर्च के डर से उसे बड़े अस्पताल, ले जा न सका । 😔

"माँ" के बेटा कहकर "दम,तौडने बाद से अब तक सोच रहा हूँ,
"दवाई, इतनी भी "महंगी,, न थी के मैं ला ना सका । 😭

माँ तो माँ होती हे भाईयों माँ अगर कभी गुस्से मे गाली भी दे तो उसे उसका "Duaa" समझकर भूला देना चाहिए|✨,, ✨
*पूरा पढ़ें मज़ा नही आया तो आज से पोस्ट बंद।*

*आखिर पत्नी क्या है..?*

😛
*फौजी:* सारे दुश्मन हमसे डरते हैं और हम बीवी से !

😛
*मोची:* मैं जूतों की मरम्मत करता हूं और बीवी मेरी !

😛
*टीचर:* मैं कॉलेज में लैक्चर देता हूं और घर में बीवी से सुनता हूं !

😛
*ऑफिसर:* मैं ऑफिस में बॉस हूं और घर में बीवी का नौकर !

😛
*जज:* मैं कोर्ट में फैसला सुनाता हूं और घर में इंसाफ के लिए तरसता हूं !

😛
*दुकानदार :* मैं दुनिया को बनाता हूँ फिर घर में पत्नी मुझे बनाती है !

😛
*डॉक्टर :* मैं दुनिया को ठीक करता हूँ और घर में बीवी मुझे ठीक करती है !

😛
*फेसबुकिया :* मैं दुनिया को पकाता हूँ और घर में बीवी मुझे पकाती है !

😛
*अकाउंटेंट :* मैं दुनिया का हिसाब रखता हूँ और बीवी मेरा हिसाब बराबर करती है !

😛
{फैसला आपके हाथ में है.. *कुंवारे* रहो *खुश* रहो *No wife easy life*}

*जो शादी कर चुके हैं वो सब्र करें ।*

*शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है,*

*जरा गौर कीजिए :*

😛
*पहले साल :* मैंने कहा जी खाना खा लीजिए , आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं ।

😛
*दूसरे साल :* जी खाना तैयार है , लगा दूं ?

😛
*तीसरे साल :* खाना बन चुका है , जब खाना हो तब बता देना ।

😛
*चौथे साल :* खाना बनाकर रख दिया है , मैं बाजार जा रही हूं , खुद ही निकाल कर खा लेना ।

😛
*पांचवे साल :* मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा , होटल से ले आओ ।

😛
*छठे साल :* जब देखो खाना , खाना और खाना , अभी सुबह ही तो खाया था ।

😛
*शादी के बाद पति कैसे बदलते है,*

*जरा गौर कीजिए*

😛
*पहले साल :* dear संभलकर उधर गड्ढा हैं

😛
*दूसरे साल :* अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं

😛
*तीसरे साल :* दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं

😛
*चोथे साल : अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता*

😛
*पांचवे साल :* अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं ..

😂😝 *मुस्कुराते रहिये...*😝😀😛

*हंसना ही जिन्दगी है।*
*वरना शांत तो मुर्दे रहते हैं।*

*Tribute to all married man*

घरवाली के ताने जब हद से बाहर हो जाये तो तत्काल जूता उठाए
--
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
पहने और घर से बाहर निकल जाये

बीच में आपने जो सोचा है उसके लिए 56 इंच का सीना चाहिए

कहते है की जब इंसान के पाप का घड़ा भर जाता हैं तब उसकी मृत्यु हो जाती हैं

उसी तरह जब इंसान की खुशियों का घड़ा भर जाता हैं तब उसकी शादी हो जाती हैं !!!!

*जिंदगी के 8 हिस्से होते है...*

*1. पढाई*

*2. खेल*

*3. मौज मस्ती*

*4. प्यार*

*5. शादी*

*6.*

*7.*

*8.*

क्या ढूंड रहे हो...?

*शादी होने के बाद खतम...!*

*सब कुछ खतम...!! गेम ओव्हर... भाई.....*

*
👉☝😄😀😃😁😁😁😁😁😁😁😁😘😘
आज पत्नी दिवस हैं
  I love my wife

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

    *हर पति-देव इसे ध्यान से पढ़ें ~*

  😤  एक युवक बगीचे में  😤
        बहुत गुस्से में बैठा था !
      पास ही एक बुजुर्ग बैठे थे !
उन्होने उस परेशान युवक से पूछा :-
           *क्या हुआ बेटा ...*
           *क्यूं इतना परेशान हो ?*

युवक ने गुस्से में अपनी पत्नी की
गल्तियों के बारे में बताया !
बुजुर्ग ने मंद-मंद मुस्कराते हुए ...
युवक से पूछा :-

😇 बेटा क्या तुम बता सकते हो ~
       *तुम्हारा धोबी कौन है ?*
🚶🏻 युवक ने हैरानी से पूछा :-
        क्या मतलब ?
🍯 बुजुर्ग ने कहा :-
      *तुम्हारे मैले कपड़े कौन धोता है ?*
🚶🏻 युवक बोला 👉 *मेरी पत्नी*

😇 बुजुर्ग ने पूछा :-
      *तुम्हारा बावर्ची कौन है ?*
🚶🏻 युवक 👉 *मेरी पत्नी*

😂 बुजुर्ग :- तुम्हारे *घर-परिवार* और
      *सामान का ध्यान कौन रखता है ?*
🚶🏻 युवक 👉 *मेरी पत्नी*

😇 बुजुर्ग ने फिर पूछा :-
      कोई *मेहमान* आए तो ...
      *उनका ध्यान कौन रखता है ?*
🚶🏻 युवक 👉 *मेरी पत्नी*

😇 बुजुर्ग :-  *परेशानी और गम में ...*
                     *कौन साथ देता है ?*
🚶🏻 युवक :-  *मेरी पत्नी*

😇 बुजुर्ग :-  अपने माता पिता का घर
                छोड़कर *जिंदगी भर के लिए*
                *तुम्हारे साथ कौन आता है ?*
🚶🏻 युवक :-  *मेरी पत्नी*

😇 बुजुर्ग :-  *बीमारी में* तुम्हारा ध्यान और
                     *सेवा कौन करता है ?*
🚶🏻 युवक :-  *मेरी पत्नी*

😇 बुजुर्ग बोले :- एक बात और बताओ
              *तुम्हारी पत्नी इतना काम और*
              *सबका ध्यान रखती है !*
                  *क्या कभी उसने तुमसे ...*
                  *इस बात के पैसे लिए ?*
🚶🏻 युवक :-  *कभी नहीं...*

इस बात पर बुजुर्ग बोले कि ~
*पत्नी की एक कमी तुम्हें नजर आ गई*
*मगर , उसकी इतनी सारी खूबियाँ*
*तुम्हें कभी नजर नहीं आईं ?*

  ☄☄☄☄☄☄☄☄

👰🏻 *चूंकि पत्नी ईश्वर का दिया …*
  *एक स्पेशल उपहार है* इसलिए
    *उसकी उपयोगिता जानो…*
      *और उसकी देखभाल करो।*

🎈〰〰❣❣〰〰🎈

     ये मैसेज हर विवाहित पुरुष के
       मोबाइल में होना चाहिए, ताकि …
          उन्हें अपनी *_पत्नी के महत्व_* का
             *_अंदाजा हो।_*
         HAPPY  WIFE  DAY

               💚  😇😇 💚
1. आँखे बन्द करके जो
प्रेम करे वो *'प्रेमिका'* है।

2. आँखे खोल के जो
प्रेम करे वो *'दोस्त'* है।

3. आँखे दिखाके जो
प्रेम करे वो *'पत्नी'* है।

4. अपनी आँखे बंद होने तक जो
प्रेम करे वो *"माँ"* है।

5. परन्तु आँखों में प्रेम न
जताते हुये भी जो

प्रेम करे वो *"पिता"* है।

*दिल से पढ़िये और ग़ौर करें*।

💓💞💕💓💗💓💕💖

*(मम्मी और पापा )
का पैग़ाम* 📨।

1.

जिस दिन तुम हमें 
बूढ़ा 👴👵 देखो तब
सब्र करना
और
हमें समझने की कोशिश करना💓।

 2.

जब हम कोई बात भूल जाएं
तो हम पर
गु़स्सा😡 मत करना
औरअपना
बचपन 👼👶 याद करना🔱।

3.

जब हम बूढ़े 👵👴 होकर
चल 🏃ना पायें तो हमारा
सहारा  👫 बनना
और
अपना पहला क़दम👣याद
करना।

4.

जब हम बीमार🌾 हो जाएं,
तो वो दिन याद करके
हम पर अपने
पैसे💰खर्च करना, जब हम
तुम्हारी ख्वाहिशों

 👔🎅🎁💝🎂को

पूरी करने के लिये अपनी
ख्वाहिशें
क़ुरबान 💔🙇करते थे।

👪

हमें अपने से अलग करने से
पहले याद करना
वो दिन जब हमारे 🏡 से बाहर
होने पर तुम्हारे
😭 आँख के आँसू नहीं
रुकते थे!

   👏👏👏👏👏👏👏🙌

कृपया इस खूबसूरत संदेश
हर *दिल अज़ीज* के
साथ शेयर करें🙏

☝और अपने माँ बाप
👴👵का
आदर

करें।

*दुनियाभर के मैसेज तो *
*हर कोई शेयर करता है । *

*एक मैसेज माँ बाप के *
*नाम भी. ......।*

👨👩
*
*1%* of the total population of the world👥 holds about *97%* of the money that’s being earned💰😊

What are they really doing which you aren’t ???🤔

Probably below could be the reasons you’re going wrong…❌

😐 *Normal People:* Spend more time on unproductive things📞📸
😎 *Rich People:* Spend More time educating themselves🤓

😐 *Normal People:* Plans things out for next month🗓
😎 *Rich People:* Plans things out for the next 5 years⌛💰

😐 *Normal People:*  Tries to reduce their expenses😨
😎 *Rich People:* Tries to increase their income😉😇

😐 *Normal People:* Tries to make a survival doing the things they don’t love😣
😎 *Rich People:* Follow their passion and this is the reason why they love their work😉

*Normal People:* Tries Harder to find ways to add some money to their income🤕
*Rich people:*  Thinks of smarter ways to multiply their income🤔🤗💰💰

*Normal People:* Works harder to make *SOMEONE* else rich 🤒
😎 *Rich people:*  He is that *SOMEONE*  mentioned in the above statement😉

😐 *Normal People:* looks for safety and are very scared to take risks🤕
😎 *Rich People:* They are already Rich because they are used to taking risks😇

😐 *Normal People:*  Believes in luck, fate, destiny etc🖐🏽

😎 *Rich People:* Believes in themselves😇


😐 *Normal People:* Try to think *BIG*🤔
😎 *Rich People:* Tries to make it *HUGE*🤗 because they know there is already who is planning for BIG😉

😐 *Normal people:*  Are more worried about what will people think😱
😎 *Rich People:* They don’t care what other’s think😉

😐 *Normal People:*  Have more friends and relatives👫👬
😎 *Rich People:* have more business colleagues👥🕵

😐 *Normal people:* are the best money savers✊
😎 *Rich People:* Are the best money makers💰💰

😐 *Normal People:*  Rely on only 1 source of income🤕
😎 *Rich People:* Even 100 sources of income are something not satisfying for them🤑

😐 *Normal People:*  Are very happy with the text message saying *“Salary is credited”*on 1st of every month😍
😎 *Rich People:* Works hard to receive such money deposit message everyday🤑

😐 *Normal People:*  Spends more time worrying about the worse😨
*Rich People:* Spends more time preparing for the worse🤓

😐 *Normal People* Starts blaming others, situation, luck, fate🤒
😎 *Rich People:*  Takes responsibility and have already started executing *Plan B*😇

😐 *Normal people:*  Wont even read such a long message and ignore it😏
😎 *Rich People:* Will think about it🤔


😇😇😇
Its all about *MINDSET*😇
and money is just a byproduct😉

Sunday, November 19, 2017

*🙏😔औरत का सफर☺🙏*
★★★★★★★★★★★★★
😔बाबुल का घर छोड़ कर पिया के घर आती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
☺एक लड़की जब शादी कर औरत बन जाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😔अपनों से नाता तोड़कर किसी गैर को अपनाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
☺अपनी ख्वाहिशों को जलाकर किसी और के सपने सजाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
☺सुबह सवेरे जागकर सबके लिए चाय बनाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😊नहा धोकर फिर सबके लिए नाश्ता बनाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
☺पति को विदा कर बच्चों का टिफिन सजाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😔झाडू पोछा निपटा कर कपड़ों पर जुट जाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😔पता ही नही चलता कब सुबह से दोपहर हो जाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
☺फिर से सबका खाना बनाने किचन में जुट जाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
☺सास ससुर को खाना परोस स्कूल से बच्चों को लाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😊बच्चों संग हंसते हंसते खाना खाती और खिलाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
☺फिर बच्चों को टयूशन छोड़,थैला थाम बाजार जाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
☺घर के अनगिनत काम कुछ देर में निपटाकर आती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😔पता ही नही चलता कब दोपहर से शाम हो जाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😔सास ससुर की चाय बनाकर फिर से चौके में जुट जाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
☺खाना पीना निपटाकर फिर बर्तनों पर जुट जाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😔सबको सुलाकर सुबह उठने को फिर से वो सो जाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😏हैरान हूं दोस्तों ये देखकर सौलह घंटे ड्यूटी बजाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😳फिर भी एक पैसे की पगार नही पाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😳ना जाने क्यूं दुनिया उस औरत का मजाक उडाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😳ना जाने क्यूं दुनिया उस औरत पर चुटकुले बनाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😏जो पत्नी मां बहन बेटी ना जाने कितने रिश्ते निभाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😔सबके आंसू पोंछती है लेकिन खुद के आंसू छुपाती है..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*🙏नमन है मेरा घर की उस लक्ष्मी को जो घर को स्वर्ग बनाती है..☺*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*☺ड़ोली में बैठकर आती है और अर्थी पर लेटकर जाती
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
इसे तो शेयर करना आप का फर्ज बनता हैं नहीं तो आप का व्हाटसऐप चलाना बेकार हैं
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

         🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹
     ✍ *कोई आपके लिए रूपये*
               *खर्च करेगा तो कोई*
                *समय खर्च करेगा,*
             *समय खर्च करने वाले*
         *व्यक्ति को हमेशा अधिक*
              *महत्व और सम्मान*
                 *देना क्योंकि...*
           *वह आपके पीछे अपने*
           *जीवन के वो पल खर्च*
          *कर रहा है जो उसे कभी*
             *वापिस नही मिलेंगे !!*

          🌺🌿 *सुप्रभात* 🌿🌺

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷.         Good.  Morning
 🌸🔆🌸🔆🌸🔆🌸🔆🌸🔆

          "कर्म" एक ऐसा रेस्टोरेंट है ,
               जहाँ ऑर्डर देने की
                  जरुरत नहीं है
             हमें वही मिलता है जो
                 हमने पकाया है।
         
            जिंदगी की बैंक में जब
             " प्यार " का " बैलेंस "
                 कम हो जाता है
             तब " हंसी-खुशी " के
           चेक बाउंस होने लगते हैं।

                 इसलिए हमेशा
                 अपनों के साथ
           नज़दीकियां बनाए रखिए ।
🌸🔆🌸 🌸🔆🌸🔆🌸🔆🌸
      🌻🌻 सुप्रभात 🌻🌻
🌷 *आज का दिन मंगलमय हो*🌷
🍃🍂🍃 🍃🙏🙏🙏🙏



✍ *"रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,*
*"लेकिन मुस्कुराने से...*
*पराये भी अपने हो जाते हैं !*
*"मुझे वो रिश्ते पसंद है,*
*"जिनमें " मैं " नहीं " हम " हो !!*
*"इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,*
*"उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही..!!*✍


         
🍁🌻  🍀🌺
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎

                *घमंड* और *पेट*
                जब ये दोनों बढतें हैं..
          तब *इन्सान* चाह कर भी 
       किसी को गले नहीं लगा सकता..
      जिस प्रकार नींबू के रस की एक बूँद
     हज़ारों लीटर दूध को बर्बाद कर देती है...
                     ...उसी प्रकार...
                  *मनुष्य* *का* *अहंकार*
              भी अच्छे से अच्छे संबंधों को
                     बर्बाद कर देता है".!!!

        •●‼ *शुभ प्रभात * ‼●'
                🌿🌺💐🌺🌿

🙏🙏🙏🙏
🔆 *बहुत सुन्दर शब्द जो एक मंदिर के दरवाज़े पर लिखे थे*

❝ सेवा करनी है तो - *घड़ी मत देखो* ❞
❝ प्रसाद लेना है तो - *स्वाद मत देखो* ❞
❝ सत्संग सुनाना है तो - *जगह मत देखो*❞
❝ बिनती करनी है तो - *स्वार्थ मत देखो* ❞
❝ समर्पण करना है तो - *खर्चा मत देखो* ❞
❝ रहमत देखनी है तो - *जरूरत मत देखो* ❞


❝ जीत ❞ *किसके लिए* ,
❝ हार ❞ *किसके लिए* ,
❝ ज़िंदगी भर ❞ ये ❝ तकरार ❞ *किसके लिए*..
जो भी ❝ आया' है वो ❝ जायेगा ❞ *एक दिन यहाँ से* ,
फिर ये ❝ इंसान ❞ को इतना ❝ अहंकार ❞ *किसके लिए.*

       🎋 *राधे राधे* 🎋
✍  *"स्कूलो" में लिखा होता है ,*
       *"असूल" तोडना मना है !*
                      *बागों में लिखा होता है ,*
                       *"फूल" तोडना मना है !*
        *"खेलों" मैं लिखा होता है ,*
        *"रूल" तोडना मना है !*
                 *....काश ...*
      *रिश्ते, परिवार, दोस्ती में*
            *भी यह लिखा होता कि*
                 *"साथ" छोङना मना है 🌷*
🍁*_*🍁
☘*_Have A Nice Day_*☘😊👍🏻💐🌾💐🌾💐🌾💐🌾💐🌾💐
*हीरा बनाया है ...!!*
*ईश्वर ने हर किसी को.....!!!!*
        🍀
*पर चमकता वही है जो ...!!*
*तराशने की हद से गुज़रता है.....!!*
       🍀
          *अच्छे लोगों की भगवान*
             *परीक्षा बहुत लेता है,*
          *परन्तु साथ नहीं छोडता,*
                      *और*
           *बुरे लोगों को भगवान*
              *बहुत कुछ देता है,*
          *परन्तु साथ नहीं देता...*
💐🌺🌿🍁💐🌼🌸🌺💐
💐🌾* 💐🌾🌾🌸🌼🙏🌼🌸🌾

 *नफरत* को *हजार* मौके *दो*
  कि वो *प्रेम* मे *परिवर्तित* हो जाये।।
 *लेकिन* प्रेम को *एक* भी *मौका* मत  *दो*
 कि वो *नफरत* मे *बदल* जाये।।
🌾🌸🌼🙏🌼🌸🌾
*इंसानियत आदमी को*
     *इंसान बना देती है* ,
*लगन हर मुश्किल को*
      *आसान बना देती है* ।
*लोग यूँ ही नहीं  जाते*
       *मंदिरों में पूजा करने*
 *आस्था ही तो पत्थर को*
        *भगवान बना देती है ।*           
      🙏 *सुप्रभात* 🙏
    🌾🌸🌼🙏🌼🌸🌾🌼🌻🌼🌼🌻🌼🌼🌼

*अमीरों के चेहरे पे कभी,*
*मुस्कान नहीं होती ...*

*गरीब के चेहरे पे कभी,*
*थकान नहीं होती ...*

*सब कुछ खरीद सकती है,*
*दौलत इस दुनिया में ...*

*पर शुक्र है मुस्कुराहट,*
*किसी की गुलाम नहीं होती ...*😊
            जय श्री कृष्ण
🌹🌹 *Good morning*🌹🌹
*ग़लती नीम की नहीं*
            *कि वो कड़वा है*‼
*ख़ुदगर्ज़ी जीभ की है*
        *जिसे मीठा पसंद है*
✍🍁✍🍁✍🍁✍🍁✍
*_नाराज न होना कभी,_*
        *_यह सोचकर कि…_*
            *काम मेरा_*
               *और_*
         *नाम किसी का_*
           *_हो रहा है.._?*

       _*घी और रुई सदियों से,*_
       _*जलते चले आ रहे हैं…,*_
                _*और*_
          _*लोग कहते हैं…,*_
        _*दिया जल रहा है।*_
🍁✍🍁✍🍁✍🍁✍🍁
        *किसी ने हमसे पूछा कि*
   *तुम हर-रोज सुबह "गुड मॉर्निंग"*
      *करके सबको याद करते हो*,
                  *तो क्या*

    *वो भी तुम्हे याद करते हैं...?*☝
              *हमने कहाः*

          *मुझे रिश्ता निभाना है*
          *मुकाबला नहीं करना.*.
 *हम सबके "दिलों" में रहना चाहते हैं*,
              *"दिमाग" में नहीं*।

       *"दुनियां के रेन बसेरे में..*
  *पता नही कितने दिन रहना है"*

    *"जीत लो सब के दिलो को...*
 *बस यही जीवन का गहना है"..!!*   ✍🍁✍🍁✍🍁✍🍁✍
*एक खूबसूरत लाइन....*

*कम रिश्ते बनाइये*
         *और....*
*उन्हें दिल से निभाइए....!*
  😍☺😍☺😍☺😍
     ‼ *GOOD MORNING* ‼
😘😘😘😘😘😘😘
एक राजा था। उसने दस खूंखार जंगली कुत्ते पाल रखे थे।



 उसके दरबारियों और मंत्रियों से जब कोई मामूली सी भी गलती हो जाती तो वह उन्हें उन कुत्तों को ही खिला देता।



एक बार उसके एक विश्वासपात्र सेवक से एक छोटी सी भूल हो गयी,

 राजा ने उसे भी उन्हीं कुत्तों के सामने डालने का हुक्म सुना दिया।



उस सेवक ने उसे अपने दस साल की सेवा का वास्ता दिया,

मगर राजा ने उसकी एक न सुनी।



फिर उसने अपने लिए दस दिन की मोहलत माँगी जो उसे मिल गयी।



अब वह आदमी उन कुत्तों के रखवाले और सेवक के पास गया

और उससे विनती की कि वह उसे दस दिन के लिए अपने साथ काम करने का अवसर दे।



किस्मत उसके साथ थी, उस रखवाले ने उसे अपने साथ रख लिया।



दस दिनों तक उसने उन कुत्तों को खिलाया, पिलाया, नहलाया, सहलाया और खूब सेवा की।



आखिर फैसले वाले दिन राजा ने जब उसे उन कुत्तों के सामने फेंकवा दिया तो वे उसे चाटने लगे, उसके सामने दुम हिलाने और लोटने लगे।



राजा को बड़ा आश्चर्य हुआ।

उसके पूछने पर उस आदमी ने बताया कि महाराज इन कुत्तों ने मेरी मात्र दस दिन की सेवा का इतना मान दिया

बस महाराज ने वर्षों की सेवा को एक छोटी सी भूल पर भुला दिया।



राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया।

और उसने उस आदमी को तुरंत
...
.. .

भूखे मगरमच्छों के सामने डलवा दिया।

सीख:- आखिरी फैसला मैनेजमेंट का ही होता है उसपर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता…



प्राइवेट कर्मचारियों को समर्पित😃😃😃😃👌👌😃😃😊
💐जगात श्रीमंत कोण ?
ज्याला आई बाप आहेत तो💐

🌿जगात यशस्वी कोण ?
ज्याला आई बापाची कींमत कळाली तो🌿

🍀जगात महान कोण ?
ज्याने आई बापाची स्वप्न पुर्ण केली तो

आणि 🍀

🌸🌹जगात नालायक कोण ?
ज्याने आईबापाला वृद्धाश्रमात ठेवले.
ञास दिला.
छळले.
तो नालायक.🌸🌹

🌷🌷मेल्यावर मेलेल्या आईबापाच्या मढ्यावर सगळेच बोंबलून रडतात
 खरा पुञ तो जो जिवंतपणी त्यांची सेवा करतो.
तुम्हाला तुमच्या आई वडिलाची  शपथ हा मँसेज आपल्या सर्व ग्रुप वर पाठवा  आणि वेळ काढुून नक्की  वाचा.... 🌷🌷

💐जेव्हा फुटत होती प्लेट
बालपणी तुमच्या कडुन
आता आई कडुन फुटली
तर तिला काहीही बोलु नका💐
   🏻🏻🏻🏻🏻🏻
     💐जेव्हा मागत होते फुगा
     लहानपणी आई जवळ
    आता आई चष्मा मागते
    तर तिला नाही म्हणु नका तुम्ही💐
🏻🏻🏻🏻🏻🏻
💐जेव्हा मागत होते चॉकलेट
लहानपणी आई जवळ
आता आई औषध मागते
तिला आणायला विसरु नका तुम्ही💐
     
🏻🏻🏻🏻🏻🏻
    💐 आई रागवत होती तुम्हाला
     जेव्हा मस्ती करीत होत तुम्ही
     आता तिला ऐकु येत नाही
     तर तिला रागावु नका तुम्ही💐

🏻🏻🏻🏻🏻🏻
💐जेव्हा चालत नव्हते तुम्ही
आई बोट धरुन चालवत होती
आता ती चालु शकत नाही
तर तिचा हात पकडुन सहारा द्या तुम्ही💐
  🏻🏻🏻🏻🏻🏻   

       💐  जेव्हा रडत होते तुम्ही
         आई छातीला लावत होती
         आता सहन करा दु:ख तुम्ही
          तिला रडु देवु नका तुम्ही💐

🏻🏻🏻🏻🏻🏻
💐जेव्हा जन्मले होते तुम्ही
आई तुमच्या जवळ होती
जेव्हा आईचा शेवटचा क्षण येईल
तेव्हा तिच्या जवळ नक्की थांबा तुम्ही.....💐

🏻🏻🏻🏻🏻🏻
💐* आयुष्यात खुप अडचणी येतील पण त्याच्यासाठी जगा...  जे
तुमच्यासाठी स्वत:चा जिव अर्पण
करतात... *💐
  🌺 I love you aai-baba🌺

तुम्ही आई वर प्रेम करत असाल. तरच शेअर करा💐


    💐एक शेअर आईसाठी💐
💐जगात श्रीमंत कोण ?
ज्याला आई बाप आहेत तो💐

🌿जगात यशस्वी कोण ?
ज्याला आई बापाची कींमत कळाली तो🌿

🍀जगात महान कोण ?
ज्याने आई बापाची स्वप्न पुर्ण केली तो

आणि 🍀

🌸🌹जगात नालायक कोण ?
ज्याने आईबापाला वृद्धाश्रमात ठेवले.
ञास दिला.
छळले.
तो नालायक.🌸🌹

🌷🌷मेल्यावर मेलेल्या आईबापाच्या मढ्यावर सगळेच बोंबलून रडतात
 खरा पुञ तो जो जिवंतपणी त्यांची सेवा करतो.
तुम्हाला तुमच्या आई वडिलाची  शपथ हा मँसेज आपल्या सर्व ग्रुप वर पाठवा  आणि वेळ काढुून नक्की  वाचा.... 🌷🌷

💐जेव्हा फुटत होती प्लेट
बालपणी तुमच्या कडुन
आता आई कडुन फुटली
तर तिला काहीही बोलु नका💐
   🏻🏻🏻🏻🏻🏻
     💐जेव्हा मागत होते फुगा
     लहानपणी आई जवळ
    आता आई चष्मा मागते
    तर तिला नाही म्हणु नका तुम्ही💐
🏻🏻🏻🏻🏻🏻
💐जेव्हा मागत होते चॉकलेट
लहानपणी आई जवळ
आता आई औषध मागते
तिला आणायला विसरु नका तुम्ही💐
     
🏻🏻🏻🏻🏻🏻
    💐 आई रागवत होती तुम्हाला
     जेव्हा मस्ती करीत होत तुम्ही
     आता तिला ऐकु येत नाही
     तर तिला रागावु नका तुम्ही💐

🏻🏻🏻🏻🏻🏻
💐जेव्हा चालत नव्हते तुम्ही
आई बोट धरुन चालवत होती
आता ती चालु शकत नाही
तर तिचा हात पकडुन सहारा द्या तुम्ही💐
  🏻🏻🏻🏻🏻🏻   

       💐  जेव्हा रडत होते तुम्ही
         आई छातीला लावत होती
         आता सहन करा दु:ख तुम्ही
          तिला रडु देवु नका तुम्ही💐

🏻🏻🏻🏻🏻🏻
💐जेव्हा जन्मले होते तुम्ही
आई तुमच्या जवळ होती
जेव्हा आईचा शेवटचा क्षण येईल
तेव्हा तिच्या जवळ नक्की थांबा तुम्ही.....💐

🏻🏻🏻🏻🏻🏻
💐* आयुष्यात खुप अडचणी येतील पण त्याच्यासाठी जगा...  जे
तुमच्यासाठी स्वत:चा जिव अर्पण
करतात... *💐
  🌺 I love you aai-baba🌺

तुम्ही आई वर प्रेम करत असाल. तरच शेअर करा💐


    💐एक शेअर आईसाठी💐
Call from a Bank
To a Housewife:

Hello Ma'am...
We are Offering you
Credit Card with Best Deals.

1. No Annual Charges.
2. No Interest on Balance for Three Months.
3. Huge Credit Limit.
4. No Penalties for Over Spending.

Smart Reply by the Lady:

No Thanks...
I have a Husband...

1. With Lifetime Zero Fee.
2. No Spending Limit.
3. No Penalties and more Importantly...
4. No Repayment Forever.

Line got Disconnected Without a Word.🤣😂😅

Saturday, November 18, 2017

12 Jokes of life-----

1: प्रभु यह क्या मोह माया है?

अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है
और दूसरे का रोये तो सर में!! !!

अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है
और दूसरे की रोये तो दिल में💘😜😝

सब प्रभु की माया है 😊


2: एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना
कर रहा था

हे प्रभु, न्याय करो...
हे प्रभु, न्याय करो...

हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में ...

कभी पति-पत्नी पर भी try करो
😜😁😁


3: पत्नी- जानू! काश आप मैसेज  होते।
मैं आपको save करती, जब चाहती पढ़ती

पति- कंजूस ही रहियो। save ही
करके रखियो, अपनी किसी सहेली को
forward ना करियो 😜😝😁 
 

4: पति- काश मैं गणपति होता!
तुम रोज़ मेरी पूजा करती,
मुझे लड्डू खिलाती, बड़ा मज़ा आता।

पत्नी- हाँ, काश तुम गणपति होते,
रोज़ तुमको लड्डू खिलाती,
हर साल विसर्जन करती,
नए गणपति आते।
बड़ा मज़ा आता।
😜😀


5: अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो..😯😯
.

.

 तो..😏😏
.

.


.

.

.

इतना ध्यान से मत पढ़ो
किसी की नहीं मानती
✌😁✌😋✌🔫😆✌😎✌😂
.
.
इसका कोई इलाज नहीं है
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌


6: पत्नी- जानू! क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूँ?

पति- नहीं

पत्नी- क्यूँ?

पति- मैं "हनुमान चालीसा" पढ़ कर सोता हूँ।😄😜

*******************

7: कुंवारा लड़का- मुझे शादी नहीं करनी!!
मुझे सभी औरतों से डर लगता है!

पिता- कर ले बेटा!
फिर एक ही औरत से डर लगेगा,
बाकि सब अच्छी लगेंगी।
😛😛😜😜😜😜😛😛
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌


8: बाबू- साहब, आप ऑफिस में
शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो?

साहब- क्योंकि उन्हें बेइज़्ज़ती सहने
की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
😩 😝🌽
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌


9: पति- तेरे बाप की जले पे नमक
छिड़कने की आदत गयी नहीं।

पत्नी- क्यों क्या हुआ?

पति- आज फिर से पूछ रहा था कि
मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
😝😝
😡😡
😭😭


10: दिल छू लेने वाली कहानी ...
पति और पत्नी घूमने निकले।
 टहलते समय पति एक पत्थर से टकरा
गया और उसका खून बहने लगा।
उसने अपनी पत्नी की तरफ देखा
इस उम्मीद में की वो अपना दुपट्टा फाड़ेगी और उसके घाव पे बाँध देगी
पत्नी ने पति की आँखों में देखा
और बोली "सोचना भी मत...
डिज़ाइनर पीस है!!!"
😄😆😝😜
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒


11: पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी
ने पैसे देकर कहा
"कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं" 👗👠🎀👓👛💄

पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया। 😜😃👌👏🌟
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒



12: आदमी- सर, मेरी पत्नी लापता है!

डाकिया- ये डाकघर है, पुलिस थाना नहीं!!!

आदमी- ओह सॉरी!!!
साला ख़ुशी के मारे कहाँ जाऊं समझ में नहीं आ रहा।
😄😂😜😜
दूसरों को भेजकर उनका भी
उत्साह बढ़ाएं !
When you are  bored  just think about a few things that don't make sense ......like these.....

1. If poison expires, is it more poisonous or is it no longer poisonous?

2. Which letter is silent in the word "Scent," the S or the C?

3. Do twins ever realize that one of them is unplanned?

4. Why is the letter W, in English, called double U? Shouldn't it be called double V?

5. Maybe oxygen is slowly killing you and It just takes 75-100 years to fully work.

6. Every time you clean something, you just make something else dirty.

7. The word "swims" upside-down is still "swims".

8. 100 years ago everyone owned a horse and only the rich had cars. Today everyone has cars and only the rich own horses.

9. If you replace "W" with "T" in "What, Where and When", you get the answer to each of them.

10. If you rip a hole in a net, there are actually fewer holes in it than there were before.

🤔🤔
Agency: " Sir, we found 3 candidates as per your requirements, now how do you want their  placements sir?"

M.D: "Put about 100 bricks in a closed room. Then send the candidates into the room & close the door, leave them alone & come back after a few hours and analyse the situation:-

1)  If they are counting the bricks, Put them in Accounts deptt.

2)  If they are re-counting the bricks, Put them in Auditing.

3)  If they have messed up the whole room with the bricks, Put them in Engineering.

4)  If they are arranging the bricks in some strange order, Put them in Planning.

5)  If they are throwing the bricks at each other, Put them in Operations.

6)  If they are sleeping, Put them in Security.

7)  If they have broken the bricks into pieces, Put them in Information Technology.

8)  If they are sitting idle, Put them in Human Resources.

9)  If they say they have tried different combinations yet not a single brick has been moved, Put them in Sales.

10) If they have already left for the day, Put them in Marketing.

11) If they are staring out of the window, Put them in Strategic Planning.

And.......

12)  If they are talking to each other and not a single brick has been touched, Congratulate them and put them in Top Management.

😂🤣😃😁😅😜
Know your Parents: (KYP)

Brilliant Msg!!

One who loves till her eyes close, is a *Mother*.
One who loves without an expression in the eyes, is a *Father*.
____________________________
*Mother* - Introduces you to the world.
*Father* - Introduces the world to you.
___________________________
*Mother* : Gives you life
*Father*   : Gives you living
__________________________
*Mother* : Makes sure you are not starving.
*Father*  : Makes sure you know the value of starving
__________________________
*Mother* : Personifies Care
*Father*: Personifies Responsibility
__________________________
*Mother* : Protects you from a fall
*Father* : Teaches you to get up from a fall.
__________________________
*Mother* : Teaches you walking.
*Father* : Teaches you walk of life
__________________________
*Mother* : Teaches from her own experiences.
*Father* : Teaches you to learn from your own experiences.
__________________________
*Mother* :  Reflects Ideology
*Father* :  Reflects Reality
___________________________
*Mother's* love is known to you since birth.
*Father's* love is known when you become a Father.
_________________________
Dedicated to all parents.

Friday, November 17, 2017

Hilarious yet intriguing puns...


*Q: Can February March?*
*A: No. But April May!*

*Q: Did you hear about the painter who was hospitalised?*
*A: Reports say it was due to too many strokes!*

*Q: Have you heard the joke about the butter?*
*A: I better not tell you, it might spread!*

*Q: How do you know that carrots are good for your eyesight?*
*A: Have you ever seen a rabbit wearing glasses?*

*Q: Music Teacher: What's your favourite musical instrument?*
*A: Kid: The lunch bell!*

*Q: What did the triangle say to the circle?*
*A: You’re pointless!*

*Q: What do you call a ghosts mom and dad?*
*A: Transparents!*

*Q: What do you call a group of men waiting for a haircut?*
*A: A Barbercue!*

*Q: What do you call a person that chops up cereal*
*A: A cereal killer!*

*Q: What do you call a South American girl who is always in a hurry?*
*A: Urgent Tina!*

*Q: What do you call two fat people having a chat?*
*A: A heavy discussion!*

*Q: What kind of emotions do noses feel?*
*A: Nostalgia!*

*Q: What kind of shorts do clouds wear?*
*A: Thunderwear!*

*Q: What's easy to get into but hard to get out of?*
*A: Trouble!*

*Q: Where do boats go to when they get sick?*
*A: The dock!*

*Q: Who cleans the bottom of the ocean?*
*A: A Mer-Maid!*

*Q: Why can't a leopard hide?*
*A: Because he's always spotted!*

*Q: Why can't your nose be 12 inches long?*
*A: Because then it would be a foot!*

*Q: Why did the barber win the race?*
*A: Because he took a short cut!*

*Q: Why did the boy tiptoe past the medicine cabinet?*
*A: He didn't want to wake the sleeping pills!*

*Q: Why did the tomato turn red?*
*A: It saw the salad dressing!*

*Q: Why did the tree go to the dentist?*
*A: To get a root canal!*

*Q: Why don't you see giraffes in elementary school?*
*A: Because they're all in High School!*

*Q: Why was the maths book sad?*
*A: Because it had too many problems!*
Bhut hi pyara msg👌👌👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
💮💮💮💮
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
💮💮💮
भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
💮💮💮
छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,
💮💮💮💮
 यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,
तो दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं

 यदि आपके पर्स में पैसे हैं और आप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं
तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं

 यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं
तो आप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें

 जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं
बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!!

 यदि आप मैसेज को वाकइ पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं
तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते

अगर आपको यह सन्देश बार बार मिले तो परेशान होनेकी
बजाय आपको खुश होना चाहिए !

धन्यवाद...

मैंने भेज दिया
अब आपकी बाऱी है ।
👌::  *एक   खूबसूरत   सोच*  ::👌:

                     अगर कोई पूछे कि जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया ? .... .... तो बेशक कहना, जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी और जो भी पाया वो प्रभू की मेहेरबानी थी। क्या खुबसूरत रिश्ता है मेरे और मेरे भगवान के बीच में, ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं...✍”॥
                     

       ▁▂▄▅▆▇██▇▆▅▄▂▁

 ☄जीवन के तीन मंत्र☄

☄ *आनंद में  -  वचन मत दीजिये*

☄ *क्रोध में  -  उत्तर मत दीजिये*

☄ *दुःख में  -  निर्णय मत लीजिये*

 💐💎    जीवन मंत्र      💎💐

१) धीरे बोलिये      👉  शांति मिलेगी
२) अहम छोड़िये   👉  बड़े बनेंगे
३) भक्ति कीजिए   👉  मुक्ति मिलेगी
४) विचार कीजिए  👉  ज्ञान मिलेगा
५) सेवा कीजिए    👉  शक्ति मिलेगी
६) सहन कीजिए   👉  देवत्व मिलेगा
७) संतोषी बनिए   👉  सुख मिलेगा

                    "इतना छोटा कद रखिए कि सभी आपके साथ बैठ सकें। और इतना बड़ा मन रखिए कि जब आप खड़े हो जाऐं, तो कोई बैठा न रह सके।"

              👌 शानदार बात👌

                     झाड़ू जब तक एक सूत्र में बँधी होती है, तब तक वह "कचरा" साफ करती है।

                      लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है, तो खुद कचरा हो जाती है।

                     इस लिये, हमेशा संगठन से बंधे रहें , बिखर कर कचरा न बनें।

acha lage to share jarur kare
🍪रोटी का पहाड़ा🍪

🍪रोटी एकम - रोटी🍪
🍪रोटी दुनी   - दूध रोटी🍪
🍪रोटी तिया  - घी रोटी🍪
🍪रोटी चौके - चाय रोटी🍪
🍪रोटी पचे  - पनीर रोटी🍪
🍪रोटी छके - छोला रोटी🍪
🍪रोटी सते  - छुछे रोटी🍪
🍪रोटी अठे  - मठे रोटी🍪
🍪रोटी नवे  - नून रोटी🍪
🍪रोटी दहे  - दाल रोटी🍪

🍪रोटी का पहाड़ा कल याद रहना चाहिये नहीं तो ग्रुप से बाहर निकाल दिया जायेगा।🍪🍪🍪🍪🍪🍪🍪🍪🍪🍪



 👳🏻अध्यापक:- तुम बडे होकर क्या करोगे?
👲🏻छात्र:- शादी,
👳🏻अध्यापक:- नही, मेरा मतलब है क्या बनोगे?
 👲🏻छात्र:- दुल्हा,
👳🏻अध्यापक:- ओह.. तुम बडे होकर क्या हासिल करोगे?
 👲🏻छात्र:- दुल्हन,
👳🏻अध्यापक:- अबे... मतलब बडे होकर मम्मी-पापा के लिऐ क्या करोगे?
👲🏻छात्र:- बहुँ लाऊँगा!
👳🏻अध्यापक:- हरामखोर, तुम्हारे पापा तुमसे क्या चाहते है?
👲🏻छात्र:- पोता,
👳🏻अध्यापक:- हे भगवान , अबे जिन्दगी का मंक्सद क्या है?
😄😃😀😊
👲🏻छात्र:- हम दो हमारे दो..!!
👍👍👍नया है सेंड करो यार
Women will be women.....
😂😂😜😜.


कल शाम बीवी ने मुझे बोला की आपके पास गर्म मोज़े नही है चलो मार्किट ......


वापसी में हमारे हाथो में तीन शाल 2 गर्म कुर्ती 4 लेगिंग्स और 3 कार्डिगंनस थे


और मेरे लिए एक आश्वाशन ....


इस मार्किट में मोज़े अच्छे नही थे कल किसी मॉल से लेकर आएंगे
😀😂
चेतावनी-
1. ठंडी के मौसम में गुडमार्निंग संदेश दोपहर
12.00 बजे तक स्वीकारे जायेंगे..
.
.
2. सुबह ठंडा पानी डाल कर उठाना
यह आतंकवादी हमले के बराबर माना जायेगा…
.
.
3. रजाई खींचना देशद्रोह के बराबर…
.
4. उसके बाद किसी ने चाय नही पिलायी
तो “असहिष्णुता माना” जाये…

********************

ब्रेकींग न्यूज –
आनेवाले कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए
केन्द्र सरकार का एक बड़ा फैसला,

“नहाये हुए व्यक्ति को छुने वाला व्यक्ति भी
नहाया हुआ माना जायेगा”
जनहित में जारी…
*मैसेज अच्छा है पड़ना जरूर*

छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष।

उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को

बीत जाता है। उसका आधा=20 वर्ष

बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।

बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी योग,

कभी वियोग, कभी पढ़ाई,कभी परीक्षा,

नौकरी, व्यापार और अनेक चिन्ताएँ

व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही

कितना ? 8/10 वर्ष। उसमें भी हम

शान्ति से नहीं जी सकते ? यदि हम

थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें,

और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़ जाएँ,

तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन

प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ?

स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी,

1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...

👍मौन होना सब से बेहतर है।

2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...

👍सफेद रंग सब से बेहतर है।

3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...

👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।

4- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...

👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

5- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...

👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

6- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...

👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो

             " स्वाभिमान "
                    और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो

             " अभिमान "
ये मैसेज पूरा पढ़े, और
   अच्छा लगे तो सबको भेजें 🙏

🔹जब भी बड़ो के साथ बैठो तो   

      परमात्मा का धन्यवाद करो ,

     क्योंकि कुछ लोग
      इन लम्हों को तरसते हैं ।

🔹जब भी अपने काम पर जाओ
      तो परमात्मा का धन्यवाद करो

     क्योंकि
     बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

🔹 परमात्मा का धन्यवाद कहो

     जब तुम तन्दुरुस्त हो ,

     क्योंकि बीमार किसी भी कीमत पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं ।

🔹 परमात्मा का धन्यवाद कहो

      की तुम जिन्दा हो ,
      क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो

      जिंदगी की कीमत क्या है।


*Yoga Tips :*

पत्नी कुछ भी कहे तो
गर्दन को दो बार ऊपर से नीचे करें ,

*ये सर्वश्रेष्ट योग  है,*

ये योग आपके खुशहाल जीवन की कुँजी है....

नोट : *गर्दन को कभी भी दाँये से बाँये न घुमावें,  ये जान लेवा हो सकता है*.....😜😂
🇸 🇺 🇻 🇮 🇨 🇭 🇦 🇷

➡ *पति समझदार हो तो ,*
       *मकान जल्दी बन जाता है,*

✔ *पत्नी समझदार हो तो,*
       *घर जल्दी बन जाता है,*

☑ *दोनों ही समझदार हो तो,*
       *घर मंदिर बन जाता है,*

✅ *बच्चे भी समझदार हो तो,*
      *घर स्वर्ग बन जाता है~*

😊 *अगर मां-बाप साथ हो तो,*
      *घर स्वर्ग से भी सुंदर बन जाता है..!!*
   *आज का दिन मंगलमय हो ।*

🌺🌿👏🏻☀☀☀☀🌼🙌
🍘📯🍘📯🍘📯🍘📯
✍   _*रिश्तों में वैसा ही*_
       _*संबंध होना चाहिए…*_
                _*जैसे*_
         _*हाथ और आँख*_
           _*का होता है।*_

       _हाथ पर चोट लगती है,_
         _तो आँखों से आँसू_
             _निकलते हैं…_
                _और_
        _आँसू आने पर हाथ ही_
       _उनको साफ करता है…_!!

🌹🌹Good Morning 🌹🌹
         🌞 _*सुप्रभात*_ 🌞
🍘📯🍘📯🍘📯🍘📯
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🔔   *अतिसुन्दर प्रार्थना*   🔔

          सुकून उतना ही देना,
  प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
     औकात बस इतनी देना, कि,
        औरों  का भला हो जाए,
    रिश्तो में गहराई इतनी हो, कि,
          प्यार से निभ जाए,
    आँखों में शर्म इतनी देना, कि,
       बुजुर्गों का मान रख पायें,
     साँसे पिंजर में इतनी हों, कि,
        बस नेक काम कर जाएँ,
          बाकी उम्र ले लेना, कि,
      औरों पर बोझ न बन जाए
                🐚☀🐚
           🐾स्नेह वंदन       
🍁*आपका दिन मंगलमय हो 🍁

                      🙏🏻🙏🏻
khatarnaak joke 😂😂
.
पति ने अपनी पत्नी को बैंक की लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद ऑफिस चला गया
.
शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली:
.
धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुंची,
.
मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया.
.
आधे घंटे बाद आया और कंप्यूटर पर बैठ कर बोला- सॉरी मैम पैसे नहीं हैं.
.
आपकी कसम मुंह मिर्ची खाये जैसा हो गया, मेरे तो तन-बदन में आग-सी लग गई, सारे दिन रोई परेशान हुई.
.
घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर खड़ी-खड़ी पांव तोड़े और आखिर में यह जवाब, पैसे नहीं हैं!
.
पति गुस्सा करता हुआ बोला और तुम पागलों जैसी यूं ही आ गयी? उनका कुछ नहीं कर पाई?
.
मुझ पर तो आज तक 15 बेलन तोड़ चुकी हो कम से कम एक बेलन उन पर तोड़ आती, उनको भी तो कुछ मालूम पड़ता.
.
पत्नी बहुत ही धीरज से बोली बेलन तो आज एक और टूटेगा! पैसा बैंक में नहीं, तुम्हारे खाते में नहीं था. 😂😂😂

Thursday, November 16, 2017

*🕉आराध्या🕉*


कथा संख्या:-2⃣3⃣7⃣


*मित्रता की परिभाषा...*


*एक बेटे के अनेक मित्र थे जिसका उसे बहुत घमंड था। पिता का एक ही मित्र था लेकिन था सच्चा।*
एक दिन पिता ने बेटे को बोला कि तेरे बहुत सारे दोस्त है उनमें से आज रात तेरे सबसे अच्छे दोस्त की परीक्षा लेते है।
बेटा सहर्ष तैयार हो गया।
रात को 2 बजे दोनों बेटे के सबसे घनिष्ठ मित्र के घर पहुंचे, बेटे ने दरवाजा खटखटाया, दरवाजा नहीं खुला,
*बार-बार दरवाजा ठोकने के बाद अंदर से बेटे का दोस्त उसकी माताजी को कह रहा था माँ कह दे मैं घर पर नहीं हूँ।यह सुनकर बेटा उदास हो गया, अतः निराश होकर दोनों लौट आए।*

फिर पिता ने कहा कि बेटे आज तुझे मेरे दोस्त से मिलवाता हूँ। दोनों पिता के दोस्त के घर पहुंचे। पिता ने अपने मित्र को आवाज लगाई।
उधर से जवाब आया कि ठहरना मित्र, दो मिनट में दरवाजा खोलता हूँ।
जब दरवाजा खुला तो पिता के दोस्त के एक हाथ में रुपये की थैली और दूसरे हाथ में तलवार थी। पिता ने पूछा, यह क्या है मित्र।
*तब मित्र बोला....अगर मेरे मित्र ने दो बजे रात्रि को मेरा दरवाजा खटखटाया है, तो जरूर वह मुसीबत में होगा और अक्सर मुसीबत दो प्रकार की होती है,या तो रुपये पैसे की या किसी से विवाद हो गया हो। अगर तुम्हें रुपये की आवश्यकता हो तो ये रुपये की थैली ले जाओ और किसी से झगड़ा हो गया हो तो ये तलवार लेकर मैं तुम्हारें साथ चलता हूँ।*
तब पिता की आँखे भर आई और उन्होंने अपने मित्र से कहा कि, मित्र मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं, मैं तो बस मेरे बेटे को मित्रता की परिभाषा समझ रहा था।
*ऐसे मित्र न चुने जो खुद गर्ज हो और आपके काम पड़ने पर बहाने बनाने लगे*
*अतः मित्र, एक चुनें लेकिन नेक चुनें।*




              *🌹जय जय श्री राधे गोविंद 🌹*
🙏 आज का सुविचार 🙏

*'अकेलापन'* इस संसार में सबसे बड़ी सज़ा है.!
                 और *'एकांत'*
   इस संसार में सबसे बड़ा वरदान.!!

        *अकेलेपन* में छटपटाहट है
          तो *एकांत* में आराम है।

         *अकेलेपन* में घबराहट है
             तो *एकांत* में शांति।

           जब तक हमारी नज़र
      बाहरकी ओर है तब तक हम.
       *अकेलापन* महसूस करते हैं
                       और
 जैसे ही नज़र भीतर की ओर मुड़ी
तो *एकांत* अनुभव होने लगता है।

          ये जीवन और कुछ नहीं
                     वस्तुतः
      *अकेलेपन* से *एकांत* की ओर एक यात्रा ही है.!!

              ऐसी *यात्रा* जिसमें
    *रास्ता* भी हम हैं, *राही* भी हम हैं और *मंज़िल* भी हम ही हैं.!!

🙏 सुप्रभातम् - राधे राधे 🙏


🙏 Quote of the Day 🙏

Smile is that curve line which makes everything straight.

🙏🙏 Good Morning & Have A Lively Day Ahead 🙏🙏

Wednesday, November 15, 2017

Wife - Lets go for a dinner tonight.

Husband (HR Manager) - Ok.

Husband - Should we go to a cheaper restaurant ?

Wife - No. Let's go to Royal Palace hotel.

Husband - (silence for a minute) - Ok, See you at 7.O 'Clock.

On the way, around 6.30 pm...

Husband - Once upon a time, I had pani puri competition with my sister and she ate 30 pani-puris and defeated me.

*Wife -:*
What's so difficult in it?

*Husband:*
Defeating me in Pani-puri eating competition is so difficult.

*Wife :*
I can easily beat you.

*Husband :*
Please leave it. It's not your cup of tea.

*Wife -:*
Let us have that competition right now.

*Husband :*
So you want to see yourself defeated?

*Wife :*
 Let's see.

They both stop at a Pani-puri stall and start eating...

After about 30 Pani-puris the husband gave up.

The wife was also full, but to defeat her husband, she ate one more and shouted,

*"You lose."*

The bill was Rs 50/- and wife was back home and happy as she won the bet.

*Moral of the Story...*

Main aim of a HR Manager is to satisfy employee with minimum investments.
😂😂😂😂😂😃😃😃😃😂😂
बीवियां …
आती हैं “हीर” की तरह,
लगती हैं “खीर” की तरह,
फिर चुभती हैं “तीर” की तरह,
और ....
आखिर में …हालत कर देती हैं
फ़कीर” की तरह !!
दुनिया मै तीन हि ऐसे लोग है जिन्हे औरते ध्यान से
सुनती है और ईमानदारी से उन का कहना भी मानती
है.. ब्यूटीशियन, दर्जी और तीसरा फोटोग्राफर बाकी तो वो
किसी के बाप की भी नही सुनती.....
😜😜😜😜😜😜 Today's Special 😜
😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎
पति: "आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!"
पत्नी: "नमक ठीक है... सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो"
Point: Wife is always right!

😜😜😜😜😜😜
🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙂🙂
पति: "आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं" 😧
पत्नी: "चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???" 😳
Point: Bola tha na, wife is always right!!

😜😜😜😜😜😜😜😜
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
पति: "३ दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब १ महीना नहीं खाऊंगा!!!!"
पत्नी: "यही बात तंबाखू के लिए क्यूँ नहीं बोलते????"
पति: "कल भी लौकी ही बनाना" 😁
Point: Accept it, wife is always right!
😜😜😜😜😜😜😜😜😜

पति दूध पीकर : छीः ये कैसा दूध है ?

बीवी : वो केसर ख़त्म हो गया था जी
तो मैंने आपकी जेब से
'बिमल पान मसाला' डाल दिया क्योंकि
इसके दाने -दाने मे है केसर का दम
😝😝 😆😆😆😆😆😆

 पूरा नया है फारवर्ड करो 👆👆👆
What makes you beautiful?

At the naughty age of 40 ,we had our school reunion...one of my friend mentioned - look at the girls..they are still looking so beautiful 😍...even today,I skipped a heart beat  looking at my crush ..😀. But the boys are looking so old...many are bald with protruding tummies & shrunken faces ...😔

Made me think...what makes a person beautiful? Is it just looks?

Obviously it's nice to look good...it may boost ones confidence & social interactions ...but is it enough?

I guess there is a vast difference between 'looking' beautiful  & 'being' beautiful...

A lady who has disfigured her body during pregnancy ...now she is struggling with her complexes...
..but yet she is the source of unconditional love for family ...is  beautiful...

A bald, obese man who is facing multiple professional challenges...yet he is the source of rock solid support for the family...is a beautiful person...

A working lady ...stressing herself out with balancing work & home... still finds time for her ill mother in law neglecting her taunts...is beautiful 😊

The frangrance of love & care spread by them is far superior to any strong perfume ...

Eventually the beauty of body will fade one day...but the beauty of soul will not...

Personally....how you ' look' matters for first few minutes...but how you 'are' ..matters lifetime...😊

Stay beautiful 😍

Tuesday, November 14, 2017

NICE LINE
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...

पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।
😊😊😊😊😊😊
यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
 😔विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..👌👌
😊😊😊😊😊😊

     
बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
      और दुनिया  आगे चलती है
मय्यत मे जनाजा आगे
        और दुनिया पीछे चलती है..

           यानि दुनिया खुशी मे आगे
          और दुख मे पीछे हो जाती है..!

😊😊😊😊😊😊😊

अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल


मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...
Wah re duniya !!!!!


✴ लाइन छोटी है,पर मतलब बहुत बड़ा है ~

उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने ...

और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे ..
〰〰〰〰〰〰
😊😊😊😊😊😊😊

✴  पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है

और.....

बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है

इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं.
😊😊😊😊😊😊😊
〰〰〰〰〰〰

✴  एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,

और

जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....

😊😊😊😊😊😊😊😊
〰〰〰〰〰〰〰〰

✴  नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,

मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है।

इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।

और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...

😊😊😊😊😊😊😊😊
〰〰〰〰〰〰〰
✴  अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है......

*इसीलिये दारू बेचने वाला कहीं नही जाता ,*

*पर दूध बेचने वाले को घर-घर
गली -गली,कोने- कोने जाना पड़ता है*

😊😊😊😊😊😊😊😊
〰〰〰〰〰〰〰〰

✴  दूध वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?

पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला कर पीते है ।
😊😊😊😊😊😊😊😊
〰〰〰

💞🎶💞🎶💞💞🎶💞

👇Very nice line 👌


इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं
कि उसे "जानवर" कहो तो
नाराज हो जाता हैं और
"शेर" कहो तो खुश हो जाता हैं!

😊😊😊😊😊😊😊😊
"🌷 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, 🌷🌷
🌷 बीवी के आगे माँ रद्द हो गई !🌷
🌷 बड़ी मेहनत से जिसने पाला,🌷
🌷 आज वो मोहताज हो गई !🌷
🌷 और कल की छोकरी, 🌷
🌷 तेरी सरताज हो गई !🌷
🌷 बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !🌷
🌷 🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!🌷🌷



🌷 पेट पर सुलाने वाली, 🌷
🌷 पैरों में सो रही !🌷
🌷 बीवी के लिए लिम्का,🌷
🌷 माँ पानी को रो रही !🌷
🌷 सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !🌷
🌷 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!🌷🌷



🌷 माँ मॉजती बर्तन, 🌷
🌷 वो सजती संवरती है !🌷
🌷 अभी निपटी ना बुढ़िया तू , 🌷
🌷 उस पर बरसती है !🌷
🌷 अरे दुनिया को आई मौत, 🌷
🌷 तेरी कहाँ गुम हो गई !🌷
🌷🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷



🌷अरे जिसकी कोख में पला, 🌷
🌷 अब उसकी छाया बुरी लगती,🌷
🌷 बैठ होण्डा पे महबूबा, 🌷
🌷 कन्धे पर हाथ जो रखती,🌷
🌷वो यादें अतीत की, 🌷
🌷 वो मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !🌷
🌷🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷



🌷 बेबस हुई माँ अब, 🌷
🌷 दिए टुकड़ो पर पलती है,🌷
🌷अतीत को याद कर, 🌷
🌷 तेरा प्यार पाने को मचलती है !🌷
🌷 अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत हो गई !🌷
🌷 🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷



🌷 मां तो जन्नत का फूल है,🌷

🌷प्यार करना उसका उसूल है ,🌷
🌷दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है ,🌷
🌷 मां की हर दुआ कबूल है ,🌷
🌷 मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है 🌷
🌷 मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है ,❤
🌷अगर अपनी मां से है प्यार तो 🌷
🌷 अपने सभी दोस्तो को सेन्ड करे वरना ,🌷
🌷 🌷ये मेसेज आपके लिये फिजूल है.🌹🌷" - आज पता चल जायेगा आप अपनी माँ से कितना प्यार करते है ।
उत्कृष्ट संदेश
"ये ही सत्य है"

  प्रश्न- जीवन का उद्देश्य क्या है?
उत्तर ,-जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है - जो जन्म और मृत्यु से बंधन मुक्त है। उसे जानना ही मोक्ष है !
प्रश्न - जन्म और मृत्यु से बंधन मुक्त कौन है?
उत्तर -जिसने खुद को, उस आत्मा को जान लिया - वह जन्म और मृत्यु से बंधन मुक्त है !
प्रश्न - संसार में दुःख का है?
उत्तर -लालच, स्वार्थ और भय ही संसार का दुःख का मुख्य कारण हैं !
प्रश्न - ईश्वर ने दुःख की रचना क्यों की?
उत्तर - ईश्वर ने संसार की रचना की और मनुष्य ने अपनी विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की !
प्रश्न - क्या ईश्वर है? कौन है वे? क्या रूप है उनकी? क्या वह स्त्री है या पुरुष?
 उत्तर → बिना कारण काम नहीं यह संसार उस कारण की अस्तित्व का प्रमाण है। तुम हो, इसलिए वे भी हैं - उस महान कारण को ही आध्यात्मिकता में 'ईश्वर' कहा जाता है। वह न स्त्री है और न ही पुरुष .. !!
&/ भाग्य क्या है? *
उत्तर - हर क्रिया, हर काम का एक परिणाम है। परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है। यह परिणाम ही भाग्य है और आज की कोशिश ही कल का भाग्य है .।
 प्रश्न- इस दुनिया में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है?
उत्तर - रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं और उसे सभी देख भी जाते हैं, फिर भी सभी को अनंत-काल तक जीते रहने की इच्छा होती है..इस से बड़ा आश्चर्य ओर क्या हो सकता है .. !!
,प्रधन , किस चीज को गंवाकर मनुष्यधनी बनता है?
उत्तर - लोभ 
प्रश्न - कौन सा एकमा उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है?
उत्तर - अच्छा स्वभाव ही सुखी होना का उपाय है .. !!
प्रश्न ,- क्या चीज़ का खो जाना पर दुःख नहीं है?
उत्तर  - क्रोध
,प्रश्न- धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है?
उत्तर - दया
प्रश्न - क्या चीज़ दूसरे को नहीं देना चाहिए?
उत्तर - तकलीफें, धोखा
प्रश्न - क्या चीज़ है, जो दूसरों से कभी भी नहीं लेना चाहिए?
उत्तर - इज्जत, किसी के हाय
प्रश्न - ऐसी चीज़ जो जीवों से सब कुछ कर सकती है?
उत्तर - मज़बूरी
प्रश्न - दुनिया के अपराजित चीज़?
उत्तर - सत्य
प्रश्न - दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला चीज़?
 उत्तर -   झूठ
पश्न - करने के लिए सुकून कामकाजी?
उत्तर -परोपकार
 प्रश्न -दुनिया की सबसे बुरी लत?

उत्तर -   मोह

 प्रश्न -विश्व का स्वर्णिम स्वप्न?
उत्तर -जिंदगी
दुनिया की अविरत चीज़ है?
उत्तर - मौत
प्रश्न - ऐसी चीज़ जो स्वयं के भी समझ नहीं आये?
उत्तर -अपनी मूर्खता !
प्रश्न -दुनिया में कभी भी नष्ट / नश्वर नहीं होने वाली चीज़?
उत्तर-आत्मा और ज्ञान ।।