Friday, December 8, 2017

*गुड़ खाने से 18 फायदे*
-----------------------

1- गुड़ खाने से नहीं होती गैस की दिक्कत l

2- खाना खाने के बाद अक्सर मीठा खाने का मन करता हैं।
इसके लिए सबसे बेहतर है
कि आप गुड़ खाएं।गुड़ का सेवन करने से आप
हेल्दी रह सकते हैं

3 - पाचन क्रिया को सही रखना

4 - गुड़ शरीर का रक्त साफ
करता है और मेटाबॉल्जिम
ठीक करता है। रोज एक गिलास पानी या दूध
के साथ गुड़ का सेवन पेट को
ठंडक देता है। इससे गैस की
दिक्कत नहीं होती।जिन लोगों को गैस की परेशानी है, वो रोज़ लंच या डिनर के बाद थोड़ा गुड़ ज़रुर खाएं..

5 - गुड़ आयरन का मुख्य स्रोत है।इसलिए यह एनीमिया के मरीज़ों के लिए बहुत फायदेमंद है।खासतौर पर महिलाओं के
लिए इसका सेवन बहुत
अधिक ज़रुर है.

6 - त्वचा के लिए, गुड़ ब्लड से
खराब टॉक्सिन दूर करता है,
जिससे त्वचा दमकती है और
मुहांसे की समस्या नहीं होती है।

7 - गुड़ की तासीर गर्म है,
इसलिए इसका सेवन जुकाम
और कफ से आराम दिलाता है। जुकाम के दौरान अगर आप
कच्चा गुड़ नहीं खाना चाहते हैं
तो चाय या लड्डू में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

8 - एनर्जी के लिए - बुहत
ज़्यादा थकान और कमजोरी
महसूस करने पर गुड़ का सेवन करने से आपका एनर्जी
लेवल बढ़ जाता है।गुड़ जल्दी पच जाता है, इससे शुगर का स्तर भी नहीं बढ़ता. दिनभर काम करने के बाद जब भी आपको थकान हो, तुरंत गुड़ खाएं।

9 - गुड़ शरीर के टेंपरेचर को
नियंत्रित रखता है।इसमें एंटी एलर्जिक तत्व हैं, इसलिए दमा के मरीज़ों के लिए इसका सेवन काफी फायदेमंद होता है।

10 - जोड़ों के दर्द में आराम--
रोज़ गुड़ के एक टुकड़े के साथ अदरक का सेवन करें, इससे जोड़ों के दर्द की दिक्कत नहीं होगी।

11- गुड़ के साथ पके चावल
खाने से बैठा हुआ गला व
आवाज खुल जाती है।

12 - गुड़ और काले तिल के
लड्डू खानेसे सर्दी में अस्थमा
की परेशानी नहीं होती है।

13 - जुकाम जम गया हो, तो
गुड़ पिघलाकर उसकी पपड़ी
बनाकर खिलाएं।

14 - गुड़ और घी मिलाकर खाने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।

15 - भोजन के बाद गुड़ खा
लेने से पेट में गैस नहीं बनती.

16 - पांच ग्राम सौंठ दस ग्राम
गुड़ के साथ लेने से पीलिया
रोग में लाभ होता है।

17 - गुड़ का हलवा खाने से
स्मरण शक्ति बढती है।

18 - पांच ग्राम गुड़ को इतने ही सरसों के तेल में मिलाकर खानेसे श्वास रोग से छुटकारा मिलता है।

अच्छी बातें, अच्छे लोगो, को
अपने मित्रो, को अवश्य शेयर करे.
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

         🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹
     ✍ *कोई आपके लिए रूपये*
               *खर्च करेगा तो कोई*
                *समय खर्च करेगा,*
             *समय खर्च करने वाले*
         *व्यक्ति को हमेशा अधिक*
              *महत्व और सम्मान*
                 *देना क्योंकि...*
           *वह आपके पीछे अपने*
           *जीवन के वो पल खर्च*
          *कर रहा है जो उसे कभी*
             *वापिस नही मिलेंगे !!*

          🌺🌿 *सुप्रभात* 🌿🌺

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷.         Good.  Morning
 🌸🔆🌸🔆🌸🔆🌸🔆🌸🔆

          "कर्म" एक ऐसा रेस्टोरेंट है ,
               जहाँ ऑर्डर देने की
                  जरुरत नहीं है
             हमें वही मिलता है जो
                 हमने पकाया है।
         
            जिंदगी की बैंक में जब
             " प्यार " का " बैलेंस "
                 कम हो जाता है
             तब " हंसी-खुशी " के
           चेक बाउंस होने लगते हैं।

                 इसलिए हमेशा
                 अपनों के साथ
           नज़दीकियां बनाए रखिए ।
🌸🔆🌸 🌸🔆🌸🔆🌸🔆🌸
      🌻🌻 सुप्रभात 🌻🌻
🌷 *आज का दिन मंगलमय हो*🌷
🍃🍂🍃 🍃🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻



✍🏻 *"रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,*
*"लेकिन मुस्कुराने से...*
*पराये भी अपने हो जाते हैं !*
*"मुझे वो रिश्ते पसंद है,*
*"जिनमें " मैं " नहीं " हम " हो !!*
*"इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,*
*"उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही..!!*✍


         
🍁🌻  🍀🌺
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎

                *घमंड* और *पेट*
                जब ये दोनों बढतें हैं..
          तब *इन्सान* चाह कर भी 
       किसी को गले नहीं लगा सकता..
      जिस प्रकार नींबू के रस की एक बूँद
     हज़ारों लीटर दूध को बर्बाद कर देती है...
                     ...उसी प्रकार...
                  *मनुष्य* *का* *अहंकार*
              भी अच्छे से अच्छे संबंधों को
                     बर्बाद कर देता है".!!!

        •●‼ *शुभ प्रभात * ‼●'
                🌿🌺💐🌺🌿
बीवी ने बहुत ही सुरीले और मादक अंदाज में बाथरूम से आवाज दी:
.
" नितेश डार्लिंग, मैं बाथरूम में हूँ... मैंने साबुन लगा लिया है...प्लीज़ जरा आओ ....और अपने मजबूत हाथों से अच्छी तरह से रगड़ दो .... 😍😍
.
."पति जो की चाय की चुस्की लेता हुआ अखबार पढ़ रहा था...
.
हाँ जानेमन, तुम्हारा हुकुम मेरे सर माथे, आया जान...
.
और कूदता हुआ बाथरूम में पहुँचता है...
.
तो देखता है कि बीवी कपड़ों के ढेर के आगे खड़ी हुई थी...
.
बीवी: " देखो, मैंने कपड़ों में साबुन लगा दिया है...अब अच्छी तरह से हर कपडे को ब्रश से रगड़ना और धोना, फिर बाहर उन्हें तार पर सूखने डाल देना....मुझे घर के और रसोई के और भी काम निपटाने हैं ."  😳😳
.
Moral:
.
*Mutual Fund Investments are subject to market risks, please read scheme related documents carefully, before investing.*😂
*एक डाक्टर की बीवी का आप्रेशन था..*

*डाक्टर ने स्वयं ही आप्रेशन करने का फैसला किया*

*उसने दो लेडी डाक्टरों को सहयोग के लिये बुला लिया*

*साथ में दो नर्सें भी थीं*

*डाक्टर ने बेहोशी की दवा दी*
*लेकिन बीवी बेहोश नहीं हुई*

*फिर उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया*
*फिर भी उसकी बीवी को कोई असर नहीं हुआ*

*तब डाक्टर ने तेज क्लोरोफॉर्म सुंघाने का फैसला किया*
*तो डाक्टर की बीवी बोली*

*""तुम कुछ भी कर लो*
*जब तक तुम्हारे साथ ये* *दोनो रहैंगी मैं बेहोश होने वाली नहीं""*🤣🤣🤣🤓🤓😜😜😜
कल मैं बस में सफर कर रहा था।
मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।
थोड़े समय के बाद वे आपस में बातें करने लगे।
बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।
लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।
तो उसने अपनी जेब से एक कागज बरामद किया,लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।
बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था,इसलिए मैं समझ गया कि, लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।
उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा...
मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगाकर रखा हुआ अपना पेन निकाला और..
चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।
.
.
"...ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा..।।"😜

Wednesday, December 6, 2017

plz reed all friend's

चश्मा साफ़ करते हुए उस बुज़ुर्ग ने
अपनी पत्नी से कहा : हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..

पत्नी : पर ठीक पाँच बजकर पचपन
मिनट पर मैं पानी का ग्लास लेकर
दरवाज़े पे आती और आप आ पहुँचते..

पति : हाँ मैंने तीस साल नौकरी की
पर आज तक मैं ये नहीं समझ
पाया कि मैं आता इसलिए तुम
पानी लाती थी या तुम पानी लेकर
आती थी इसलिये मैं आता था..

पत्नी : हाँ.. और याद है.. तुम्हारे
रिटायर होने से पहले जब तुम्हें
डायबीटीज़ नहीं थी और मैं तुम्हारी
मनपसन्द खीर बनाती तब तुम कहते
कि आज दोपहर में ही ख़याल आया
कि खीर खाने को मिल जाए तो मज़ा
आ जाए..

पति : हाँ.. सच में.. ऑफ़िस से
निकलते वक़्त जो भी सोचता, घर पर
आकर देखता कि तुमने वही बनाया है..

पत्नी : और तुम्हें याद है जब पहली
डिलीवरी के वक़्त मैं मैके गई थी और
जब दर्द शुरु हुआ मुझे लगा काश..
तुम मेरे पास होते.. और घंटे भर में तो
जैसे कोई ख़्वाब हो, तुम मेरे पास थे..

पति : हाँ.. उस दिन यूँ ही ख़याल
आया कि ज़रा देख लूँ तुम्हें !!

पत्नी : और जब तुम मेरी आँखों में
आँखें डाल कर कविता की दो लाइनें बोलते..

पति : हाँ और तुम शर्मा के पलकें झुका
देती और मैं उसे कविता की 'लाइक' समझता !!

पत्नी : और हाँ जब दोपहर को चाय
बनाते वक़्त मैं थोड़ा जल गई थी और
उसी शाम तुम बर्नोल की ट्यूब अपनी
ज़ेब से निकाल कर बोले, इसे अलमारी
में रख दो..

पति : हाँ.. पिछले दिन ही मैंने देखा था
कि ट्यूब ख़त्म हो गई है,पता नहीं कब
ज़रूरत पड़ जाए, यही सोच कर मैं
ट्यूब ले आया था !!

पत्नी : तुम कहते आज ऑफ़िस के
बाद तुम वहीं आ जाना सिनेमा देखेंगे
और खाना भी बाहर खा लेंगे..

पति : और जब तुम आती तो जो
मैंने सोच रखा हो तुम वही साड़ी
पहन कर आती..

फिर नज़दीक जा कर उसका हाथ
थाम कर कहा : हाँ हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..

पर..

"हम दोनों थे !!"

पत्नी : आज बेटा और उसकी बहू
साथ तो होते हैं पर..
बातें नहीं व्हाट्सएप होता है..
लगाव नहीं टैग होता है..
केमिस्ट्री नहीं कमेन्ट होता है..
लव नहीं लाइक होता है..
मीठी नोकझोंक नहीं अनफ़्रेन्ड होता है..

उन्हें बच्चे नहीं कैन्डीक्रश सागा,
टैम्पल रन और सबवे सर्फ़र्स चाहिए..

पति : छोड़ो ये सब बातें..
हम अब वायब्रंट मोड पे हैं
हमारी बैटरी भी 1 लाइन पे है..

अरे..!! कहाँ चली..?

पत्नी : चाय बनाने..

पति : अरे मैं कहने ही वाला था
कि चाय बना दो ना..

पत्नी : पता है.. मैं अभी भी कवरेज
में हूँ और मैसेज भी आते हैं..

दोनों हँस पड़े..

पति : हाँ हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..!!
😊🙏🏼😊🙏🏼😊🙏🏼😊🙏🏼

प्रत्येक लाइन गहराई से पढ़े-

✅ गरीब दूर तक चलता है..... खाना खाने के लिए......।
✅ अमीर मीलों चलता है..... खाना पचाने के लिए......।
✅ किसी के पास खाने के लिए..... एक वक्त की रोटी नहीं है.....
✅ किसी के पास खाने के लिए..... वक्त नहीं है.....।
✅ कोई लाचार है.... इसलिए बीमार है....।
✅ कोई बीमार है.... इसलिए लाचार है....।
✅ कोई अपनों के लिए.... रोटी छोड़ देता है...।
✅ कोई रोटी के लिए..... अपनों को छोड़ देते है....।
✅ ये दुनिया भी कितनी निराळी है। कभी वक्त मिले तो सोचना....
✅ कभी छोटी सी चोट लगने पर रोते थे.... आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते है।
✅ पहले हम दोस्तों के साथ रहते थे... आज दोस्तों की यादों में रहते है...।
✅ पहले लड़ना मनाना रोज का काम था.... आज एक बार लड़ते है, तो रिश्ते खो जाते है।
✅ सच में जिन्दगी ने बहुत कुछ सीखा दिया, जाने कब हमकों इतना बड़ा बना दिया।
जिंदगी बहुत कम है, प्यार से जियो
🌹रोज सिर्फ इतना करो -🌹

🔺गम को        "Delete"

🔺खुशी को       "Save"

🔺रिश्तोँ को      "Recharge"

🔺दोस्ती को      "Download"

🔺दुश्मनी को      "Erase"

🔺सच को         "Broadcast"

🔺झूठ को         "Switch Off"

🔺टेँशन को     "Not   Reachable"

🔺प्यार को        "Incoming"

🔺नफरत को       "Outgoing"

🔺हँसी को          "Inbox"

🔺आंसुओँ को       "Outbox"

🔺गुस्से को          "Hold"

🔺मुस्कान को        "Send"

🔺हेल्प को              "OK"

🔺दिल को करो      "Vibrate"


फिर देखो जिँदगी का
🔺"RINGTONE" कितना प्यारा बजता है!



"जो भाग्य में है , वह
               भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
          आकर भी भाग जाएगा...!"

यहाँ सब कुछ बिकता है ,
         दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
                    गुब्बारों में डाल के ,

सच बिकता है , झूट बिकता है,
                   बिकती है हर कहानी ,
तीनों लोक में फेला है , फिर भी
                  बिकता है बोतल में पानी ,

कभी फूलों की तरह मत जीना,
          जिस दिन खिलोगे ,
                  टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
          जिस दिन तराशे गए ,
                 "भगवान" बन जाओगे....!!
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
"रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
"नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
सड़क कितनी भी साफ हो
"धुल" तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो
"भूल" तो हो ही जाती है!!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
आइना और परछाई के
जैसे मित्र रखो क्योकि
आइना कभी झूठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोङती......
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
खाने में कोई 'ज़हर' घोल दे तो
एक बार उसका 'इलाज' है..
लेकिन 'कान' में कोई 'ज़हर' घोल दे तो,
उसका कोई 'इलाज' नहीं है।
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
"मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को
'अहमियत' देता हूँ...क्योंकि
जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे...
और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि
गर्व कीजिये  क्योंकि "
मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है।"
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌻🌾🌻
Pls Share All This Beautiful

एक बच्चा जला देने वाली गर्मी में नंगे पैर
गुलदस्ते बेच रहा
था
.
लोग उसमे भी मोलभाव कर रहे थे।
.
एक सज्जन को उसके पैर देखकर बहुत दुःख हुआ, सज्जन
ने बाज़ार से नया जूता ख़रीदा और उसे देते हुए कहा
"बेटा
लो, ये जूता पहन लो"
.
लड़के ने फ़ौरन जूते निकाले और पहन लिए
.
उसका चेहरा ख़ुशी से दमक उठा था.
वो उस सज्जन की तरफ़ पल्टा
और हाथ थाम कर पूछा, "आप भगवान हैं?
.
"उसने घबरा कर हाथ छुड़ाया और कानों को हाथ लगा कर
कहा, "नहीं बेटा, नहीं, मैं भगवान
नहीं"
.
लड़का फिर मुस्कराया और कहा,
"तो फिर ज़रूर भगवान के दोस्त होंगे,
.
क्योंकि मैंने कल रात भगवान से कहा था
कि मुझे नऐ जूते देदें".
.
वो सज्जन मुस्कुरा दिया और उसके माथे को प्यार से
चूमकर अपने घर की तरफ़ चल पड़ा.
.
अब वो सज्जन भी जान चुके थे कि भगवान का दोस्त
होना
कोई मुश्किल काम नहीं..
.
खुशियाँ बाटने से मिलती है ,
मंदिर में नहीं ....😀🙏🌹

बेचारा पति क्या करे ?😔


1. सन्डे को पति अगर देर तक सोया रहे तो..

बीवी : अब उठ
भी जाओ ! तुम्हारे जैसा
भी कोई है क्या ?
छुट्टी है तो इसका मतलब
यह नहीं कि सोते
ही रहोगे।
😐😐😐😐😐


2. सन्डे को पति अगर जल्दी
उठ जाये तो..

बीवी: पिछले
जन्म में मुर्गे थे क्या ? एक दिन तो चैन से
सोने को मिलता है, उसमें भी
ठीक 5:30 बजे उठ कर
कुकडू-कू करने लगते हो। इतना
जल्दी उठकर क्या पहाड़ तोड़
लाओगे ?
😟😟😟😟😟😟



3. सन्डे को पति अगर घर पे
ही रहे तो..

बीवी: कुछ काम
भी कर लिया करो। हफ्ते भर
बाट देखते है तुम्हारे सन्डे
की, उसे भी तुम
केवल नहाने धोने में ही लगा
देते हो।
🙃🙃🙃🙃🙃



4. सन्डे को पति अगर घर से देर तक
बाहर रहे तो..

बीवी : कहाँ थे
तुम आज पूरा दिन ? आज सन्डे है,
कभी मुँह से भगवान का नाम
भी ले लिया करो।
😇😇😇😇😇



5. सन्डे को पति अगर पूजा करे तो..

बीवी : ये
घन्टी बजाते रहने से कुछ
नहीं होने वाला। अगर ऐसा
होता तो इस दुनिया के रईसों में टाटा या बिल
गेट्स का नाम नहीं होता
बल्कि किसी पुजारी
का नाम होता।
😞😞😞😞😞



6. अगर टाटा या बिल गेट्स जैसा बनने के
लिए पति दिन रात मेहनत करे तो..

बीवी : हर वक़्त
काम, काम काम, तुम्हें अपने ऑफिस के
ही सात फेरे ले लेने चाहिए
थे। हम क्या यहाँ पर बंधुआ मजदूर है
जो सारा दिन काम करें और शाम को तुम्हारा
इंतज़ार करें ?
😟😟😟😟😟😟


7. *पति अगर पत्नी को घुमाने
के लिए ले जाए तो..*

बीवी : हमारे
बीच वाले जीजा
जी तो
दीदी को हर
महीने घुमाने ले जाते हैं और
वो भी स्विट्ज़रलैंड और
दार्जिलिंग जैसी जगहों पर।
तुम्हारी तरह "हरिद्वार"
नहाने नहीं जाते।
🙃🙃🙃🙃🙃🙃



8. *पति अगर अपनी
ऐसी तैसी करा कर
नैनीताल, मसूरी,
गोवा, माउन्ट आबू, ऊटी
जैसी जगहों पर घुमाने ले
भी जाए तो..*

बीवी : अपना घर
ही सबसे अच्छा, बेकार
ही पैसे लुटाते फिरते है। इधर
उधर बंजारों की तरह घूमते
फिरो। क्या रखा है घूमने में ? इतने पैसे से
अगर घर पर ही रहते तो पूरे
2 साल के लिए कपड़े खरीद
सकते थे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*जय हो घरवाली की*
😜😜
 🙏The essence of Hinduism and philosophy in a Nutshell🙏

*Why I love being a HINDU *

What is the greatest thing about being a Hindu?

1) Believe in god! - you're accepted - Aastik

2) Don't believe in god! - You're accepted - Nastik

3) You want to worship idols , please go ahead. You are a murti pujak.

4) You dont want to worship idols, please go a ahead. You can focus on Nirguna Brahman.

5) You want to criticise something in our religion. Come forward. We are logical. You will be Hindu. Nyaya, Tarka etc. are core Hindu schools.

6) You want to accept as it is. Please go ahead with it.

7) You want to start your journey by reading Bhagvad Gita - Go ahead

8) You want to start your journey by reading Upanishads - Go ahead.

9) You want to start your journey by reading Purana - Go ahead.

10) You just don't like reading puranas .No problem. Go by Bhakti tradition . ( bhakti- devotion)

11) You don't like idea of Bhakti! No problem. Do your Karma.

12) You want to enjoy life. Very good. Go ahead. No problem at all. Charvaka Philosophy

13) You want to abstain from all the enjoyment of life & find god. Wow! Be a Sadhu!

14) You don't like the concept of God. You believe in Nature only. - Welcome." (Trees are our friends and Gods)

15) You believe in one god or supreme energy. Superb! Follow Advaita philosophy

16) You want a Guru. Go ahead.

17) You don't want a Guru. Go ahead.

18) You believe in Female energy. Welcome! Shakthism is  form of Hinduism.

19) You believe that every human being is the equal.Yeah! You're awesome, come on let's celebrate Hinduism! "Vasudhaiva kutumbakam" (the world is a family)

20) You don't have time to celebrate the festival .Don't worry. One more festival is coming! There are multiple festivals every single day of the year.

21) You are a working person. Don't have time for religion. Its okay. You will be a Hindu.

22) You like to go to temples. Please go ahead🙏

23) You don't like to go to temples, no problem. You are still a Hindu!

24) You know that your religion is a way of life. With freedom.

25) You believe that everything has god in it.So you worship your mother, father, guru, tree, River, Prani-matra, Earth, Universe!

26) And If you don't believe that everything has GOD in it - No problems. Respect your viewpoint.

27) "Sarve bhavantu sukhinah" (May all live happily) You represent this! You're free to choose, my dear Hindu!

🙏🙏This is exactly the essence of Hinduism , all inclusive .?That is why it has withstand the test of times in spite of repeated onslaught both from outside and within and assimilated every good aspects from everything . That is why it is eternal 🙏.
    There is a saying in Rigveda , the first book ever known to mankind which depicts the Hinduism philosophy  in a Nutshell  -" Ano bhadrah Krathavo Yanthu Vishwathah"-  Let the knowledge comes to us from every direction "

God bless you all , Be proud to be a part of this eternal journey  called "Sanathana Dharma "

एक कविता

वह कहता था,
वह सुनती थी,
जारी था एक खेल
कहने-सुनने का।

खेल में थी दो पर्चियाँ।
एक में लिखा था *‘कहो’*,
एक में लिखा था *‘सुनो’*।

अब यह नियति थी
या महज़ संयोग?
उसके हाथ लगती रही वही पर्ची
जिस पर लिखा था *‘सुनो’*।

वह सुनती रही।
उसने सुने आदेश।
उसने सुने उपदेश।
बन्दिशें उसके लिए थीं।
उसके लिए थीं वर्जनाएँ।

वह जानती थी,
'कहना-सुनना'
नहीं हैं केवल क्रियाएं।

राजा ने कहा, 'ज़हर पियो'
*वह मीरा हो गई।*

ऋषि ने कहा, 'पत्थर बनो'
*वह अहिल्या हो गई।*

प्रभु ने कहा, 'निकल जाओ'
*वह सीता हो गई।*

चिता से निकली चीख,
किन्हीं कानों ने नहीं सुनी।
*वह सती हो गई।*

तीन बार तलाक कहा तो परित्यक्ता हो गयी         

घुटती रही उसकी फरियाद,
अटके रहे शब्द,
सिले रहे होंठ,
रुन्धा रहा गला।

उसके हाथ *कभी नहीं लगी वह पर्ची,*
जिस पर लिखा था, *‘कहो'*।
Some very important financial tips that everyone should know ....

1. Avoid buying property on loans as it eats most of your earnings unless you have a clear plan for its repayment. It's important to monitor cash flow. Though, the house will be your asset, your liability will be much more.

2. Start a SIP at a very young age. Try to save atleast 15–25 % of your earnings.

3. Avoid buying a car unless you use it everyday.
.
4. Do not let this sentence scare you. “Mutual fund investment are subject to market risk. Please read the offer documents carefully before investing”. Most people avoid investing in mutual funds just because of this one warning. Yes, there is a market risk, but look at the history and growth of mutual funds.

5. Try having a simple wedding.

6. Atleast 20% of your wealth should be liquid so you can utilize it when necessary.

7. Considering inflation, you are actually losing money if it is in savings bank account. Do not keep huge money in savings bank account.

8. If you invest in stocks, pay due attention.

9. If you invest in stocks have a separate account for delivery investment and Intraday investment. It is easy to monitor this way and also makes tax calculation easy

10. Do not have a belief that property and car make you rich. Its what you save and invest, that is important.

11. Never invest in insurance for returns. Insurance is not an investment option. It is a risk management tool.

12. Never use credit cards for lavish spending. Use credit cards intelligently and for needs not for wants.

13. Cancel all credit cards before you die. Or inform family about all your accounts, credit cards, loans and saving now itself.  Even a small residue will cost your family much.

14. Invest on yourself and then on other investments.

15. Always try to balance your earnings with your savings first, then on  spending and loans. Never take unnecessary loans. Always have reserve and utilise them and unless no other go never take loan.

16. Always have a plan for future events on your career, life, spending and finance.

17. Always have a reserve on your savings for contingency and urgent situations.

18. Your personal life and health are the most important investment. Do have a regular health check and do healthy workout every day. Stay healthy and live happily.
Some very important financial tips that everyone should know ....

1. Avoid buying property on loans as it eats most of your earnings unless you have a clear plan for its repayment. It's important to monitor cash flow. Though, the house will be your asset, your liability will be much more.

2. Start a SIP at a very young age. Try to save atleast 15–25 % of your earnings.

3. Avoid buying a car unless you use it everyday.
.
4. Do not let this sentence scare you. “Mutual fund investment are subject to market risk. Please read the offer documents carefully before investing”. Most people avoid investing in mutual funds just because of this one warning. Yes, there is a market risk, but look at the history and growth of mutual funds.

5. Try having a simple wedding.

6. Atleast 20% of your wealth should be liquid so you can utilize it when necessary.

7. Considering inflation, you are actually losing money if it is in savings bank account. Do not keep huge money in savings bank account.

8. If you invest in stocks, pay due attention.

9. If you invest in stocks have a separate account for delivery investment and Intraday investment. It is easy to monitor this way and also makes tax calculation easy

10. Do not have a belief that property and car make you rich. Its what you save and invest, that is important.

11. Never invest in insurance for returns. Insurance is not an investment option. It is a risk management tool.

12. Never use credit cards for lavish spending. Use credit cards intelligently and for needs not for wants.

13. Cancel all credit cards before you die. Or inform family about all your accounts, credit cards, loans and saving now itself.  Even a small residue will cost your family much.

14. Invest on yourself and then on other investments.

15. Always try to balance your earnings with your savings first, then on  spending and loans. Never take unnecessary loans. Always have reserve and utilise them and unless no other go never take loan.

16. Always have a plan for future events on your career, life, spending and finance.

17. Always have a reserve on your savings for contingency and urgent situations.

18. Your personal life and health are the most important investment. Do have a regular health check and do healthy workout every day. Stay healthy and live happily.
*पति:* अजी सुनती हो ?

*पत्नी;*  नहीं, मैं तो जनम कि बहरी हूँ ।बोलो?

*पति:*  मैंने ऐसा कब कहा ?

*पत्नी:* तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ, कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो।

*पति:* अरी भाग्यवान!!

*पत्नी:*  सुनो एक बात.... आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत , फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान हूँ ।

*पति:* एक कप चाय मिलेगी?

*पत्नी:* एक कप क्यों?
 लोटा भर मिलेगी और सुनो किसको सुना रहे हो ?
मैं क्या चाय बना के नहीं देती ?

*पति:* अरे यार कभी तो सीधे मुह बात...

*पत्नी:* बस .... आगे मत बोलना ,नहीं आता मुझे सीधे मुँह बात करना।
मेरा तो मुँह ही टेढ़ा है , यही कहना चाहते हो ना ?

*पति:* हे भगवान!!

*पत्नी:*  हाँ ... माँग लो भगवान जी से एक कप चाय ।
मै चली नहाने, और सुनो मुझे शैम्पू भी करना है देर लगेगी।
बच्चों को स्कूल से ले आना मेरे अकेले के नहीं हैं ।

*पति:* अरे ये सब क्या बोलती हो ?

*पत्नी:* क्यों झूठ बोल दिया क्या ?
मैं क्या दहेज़ में ले कर आयी थी इनको ?

*पति:* अरे मैं कहाँ कुछ बोल रहा हूँ ?

*पत्नी:* अरे मेरे भोले बाबा, तुम कहाँ बोलते हो ?
मैं तो चुप थी।
बोलना किसनेशुरू किया ?
बताओ ...?

*पति:* अरे मैंने तो एक कप चाय मांगी थी।

*पत्नी:* चाय मांगी थी या मुझे बहरी कहा था ?
क्या मतलब था तुम्हारा ?
"अजी सुनती हो ?"का क्या मतलब था बताओगे ?

*पति:* अरे श्रीमती जी।
कभी तो मीठे से बोल लिया करो।

*पत्नी:* अच्छा...?.
मीठा नहीं बोली मैं कभी  ?
तो ये दो दो नमूने क्या पड़ोसी के हैं. ?
 देख लिया है बहुत मीठा बोल कर।
बस अब और मीठा बोलने कि हिम्मत नहीं है मेरी।

*पति:* भूल रही हो मैडम ।

*पत्नी:* क्या भूल रही हूँ..?

*पति:*  अरे मुझे बात तो पूरी करने दो।
मैं कह रहा था कि पति हूँ तुम्हारा।

*पत्नी:*  अच्छा ..... मुझे नहीं पता था।
सूचना के लिए धन्यवाद।

*पति:* अरे नहीं चाहिए मुझे तुम्हारी चाय।
 बक बक बंद करो।

*पत्नी:* अरे वाह!! तुम्हे तो बोलना भी आता है ? बहुत अच्छे,
चाय  पी के जाओ।
बाद में नहा लूँगी।

*पति:* गज़ब हो तुम भी।
 पहले तो बिना बात लड़ती हो फिर बोलती हो चाय पी के जाओ।

*पत्नी:* तो क्या करूँ ?
तुम लड़ने का मौका कहाँ देते हो ?
लड़ने का मन करे तो क्या पड़ोस में लड़ने जाऊँ?
             
*नोट:-* पत्नीयों के अधिकारों का हनन ना करें और उन्हें लङने का मौका अवश्य दें।

                     

          स्त्री को प्रसन्न रख पाना
                एक मिथ्या है,
              जब तक सीतामैया
         प्रभु राम के पास थीं उन्हें
         सोने का हिरण चाहिए था,
     जब पूरी सोने की लंका चरणों में थी
          तो प्रभु राम चाहिए थे..!!

                हे नादान पुरुष,
        जो काम प्रभु ना कर सके,
          वो तू करना चाहता है...?
                       😜                     
                     
सभी विवाहत पुरूषों को समर्पित
😂😂😂😂😂
मैडम (स्कूल मे) - ओय इधर आ..... कुछ काम है

लड़का (गुस्से से😳) - मैडम आप प्लीज़ मुझे मेरे नाम से बुलाया करें

मैडम - अच्छा.... क्या नाम है तुम्हारा

लड़का - प्राणनाथ

मैडम - ये नाम रहने दो 🤔....., घर पर तुम्हे सब किस नाम से बुलाते हैं।

लड़का - बालम 😀

मैडम - ओ हो..... मुहल्ले वाला नाम बताओ😡

लड़का (शर्माते हुये💕💗💓) - साजन कहते है सब मुझे

मैडम - छोरो ये सब💔, मैं तुम्हें तुम्हारे सर नेम से बुलाऊंगी, सर नेम क्या है बताओ।

लड़का - स्वामी😍

मैडम बेहोश.... 😜😝😜
पहचानिए,
आप कौनसे *वाॅक* में आते हो।

1. डाॅक्टर का इशारा आने से पहले ही जो रोज सुबह घुमने निकलते है.......
उसे *माॅर्निंग वाॅक* कहते है।
😊
2. डाॅक्टर का इशारा आने के बाद ही जो रोज सुबह घुमने निकलते है.......
उसे *वाॅर्निंग वाॅक* कहते है।
😡
3. जो रोज सुबह अपनी बीबी के साथ घुमने निकलते है ......
उसे *डार्लिंग वाॅक* कहते है।
😁
4.  जो दूसरोंकी फिटनेस की जलन की वजह से सुबह घुमने निकलते है ......
उसे *बर्निंग वा‌ॅक* कहते है।
🤖
5. जो प्रकृतिका सौंदर्य (पडोसन वगैरेह) देखने के लिए सुबह घुमने निकलते है ......
उसे *स्टेअरिंग वाॅक* कहते है।
😜
6. जो अपनी बीबी के साथ हो कर भी दुसरी सुंदरता की तरफ चोरी चोरी मुड, मुड कर देखने के लिए सुबह घुमने के लिए जाते है........
उसे *टर्निंग वा‌ॅक* कहते है।
😂😂😂
╔══════════════════╗
      ║~घर मे गरीबी आने के कारण~║
      ╚══════════════════╝

1= रसोई घर के पास में पेशाब करना ।

2= टूटी हुई कन्घी से कंगा करना ।

3= टूटा हुआ सामान उपयोग करना।

4= घर में कूडा - कचरा रखना।

5= रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना।

6= बांए पैर से पैंट पहनना।

7= संध्या वेला मे सोना।

8= मेहमान आने पर नाराज होना।

9= आमदनी से ज्यादा खर्च करना।

10= दाँत से रोटी काट कर खाना।

11= चालीस दीन से ज्यादा बाल रखना ।
12= दांत से नाखून काटना।

14= औरतो का खडे खडे बाल बांधना।

15 = फटे हुए कपड़े पहनना ।

16= सुबह सूरज निकलने तक सोते रहना।

17= पेड के नीचे पेशाब करना।

18= उल्टा सोना।

19= श्मशान भूमि में हसना ।

20= पीने का पानी रात में खुला रखना ।

21= रात में मांगने वाले को कुछ ना देना ।

22= बुरे ख्याल लाना।

23= पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना।

24= शौच करते वक्त बाते करना।

25= हाथ धोए बगैर भोजन करना ।

26= अपनी सन्तान को कोसना।

27= दरवाजे पर बैठना।

28= लहसुन प्याज के छिलके जलाना।

29= साधू फकीर को अपमानित करना या फिर और कोई चीज खरीदना।

30= फूक मार के दीपक बुझाना।

31= ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना।

32= झूठी कसम खाना।

33= जूते चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा नही करना।

34= हालात जनाबत मे हजामत करना।

35= मकड़ी का जाला घर में रखना।

36= रात को झाडू लगाना।

37= अन्धेरे में भोजन करना ।

38= घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना।

39= धर्मग्रंथ न पढ़ना।

40= नदी, तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेशाब करना ।

41= गाय , बैल को लात मारना ।

42= माँ-बाप का अपमान करना ।

43= किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उडाना ।

44= दाँत गंदे रखना और रोज स्नान न करना ।

45= बिना स्नान किये और संध्या के समय भोजन करना ।

46= पडोसियों का अपमान करना, गाली देना ।

47= मध्यरात्रि में भोजन करना ।

48= गंदे बिस्तर में सोना ।

49= वासना और क्रोध से भरे रहना एवम्...

50= दूसरे को अपने से हीन समझना आदि ।
🌸 -----      -----     -----     -----    ----     🌸

🌹
----------------------------------------------------------

Tuesday, December 5, 2017

Wife (angrily) 😡:
I  don't believe this..
You forgot my birthday again??
How could you do this..
     
Husband :
How could you expect me to remember your birthday when you never look older..!

Wife (clears her throat & smiles)☺☺ :
Jaanu, Sacchi..

😛Husband in his mind-
" Saala sahi time pe dialogue aa gaya..warna khatam
tha aaj 😜😜 !! "
स्त्रियों की सबसे बड़ी समस्या :
.
जब बहू बनती हैं तब सास अच्छी नहीं मिलती,
जब सास बनती हैं तब बहू अच्छी नहीं मिलती।
.
जब देवरानी बनती हैं तब जेठानी अच्छी नहीं मिलती,
और जब जेठानी बनती हैं तब देवरानी अच्छी नहीं मिलती.
.
जब भाभी बनती हैं तब ननद अच्छी नहीं मिलती,
और जब ननद बनती हैं तो भाभी अच्छी नहीं मिलती।
.
अंत में यदि सभी अच्छी मिल भी जाएं तो कामवाली बाई अच्छी नहीं मिलती.
.
अब बचा आखिरी में बेचारा पति...
तो कसम से आज तक वो किसी को भी अच्छा नहीं मिला।
😜😜😜😂😂😂🤣🤣🤣
*"बहुत ही प्यारी कविता"*

*ऐ   "सुख"  तू  कहाँ   मिलता    है*
*क्या   तेरा   कोई   पक्का   पता  है*

*क्यों   बन   बैठा   है    अन्जाना*
*आखिर   क्या   है   तेरा   ठिकाना।*

*कहाँ   कहाँ     ढूंढा   तुझको*
*पर   तू  न   कहीं  मिला  मुझको*

*ढूंढा   ऊँचे   मकानों   में*
*बड़ी  बड़ी   दुकानों   में*

*स्वादिष्ट   पकवानों   में*
*चोटी   के   धनवानों   में*

*वो   भी   तुझको   ही   ढूंढ   रहे   थे*
*बल्कि   मुझको   ही   पूछ   रहे   थे*

*क्या   आपको   कुछ   पता    है*
*ये  सुख  आखिर  कहाँ  रहता   है?*

*मेरे   पास   तो   "दुःख"  का   पता   था*
*जो   सुबह   शाम   अक्सर   मिलता  था*

*परेशान   होके   शिकायत     लिखवाई*
*पर   ये   कोशिश   भी   काम  न  आई*

*उम्र   अब   ढलान    पे    है*
*हौसला  अब  थकान    पे     है*

*हाँ   उसकी   तस्वीर   है   मेरे   पास*
*अब   भी   बची   हुई   है    आस*

*मैं   भी   हार    नही    मानूंगा*
*सुख   के   रहस्य   को    जानूंगा*

*बचपन    में    मिला    करता    था*
*मेरे    साथ   रहा    करता    था*

*पर   जबसे    मैं    बड़ा   हो    गया*
*मेरा   सुख   मुझसे   जुदा   हो  गया।*

*मैं   फिर   भी   नही   हुआ    हताश*
*जारी   रखी    उसकी    तलाश*

*एक   दिन   जब   आवाज   ये    आई*
*क्या    मुझको    ढूंढ   रहा  है   भाई*

*मैं   तेरे   अन्दर   छुपा    हुआ     हूँ*
*तेरे   ही   घर   में   बसा    हुआ    हूँ*

*मेरा  नहीं  है   कुछ   भी    "मोल"*
*सिक्कों   में   मुझको   न   तोल*

*मैं  बच्चों   की    मुस्कानों    में    हूँ*

*पत्नी  के  साथ    चाय   पीने   में*
*"परिवार"    के  संग   जीने    में*

*माँ   बाप   के   आशीर्वाद    में*
*रसोई   घर   के  पकवानों   में*

*बच्चों   की   सफलता   में    हूँ*
*माँ    की   निश्छल  ममता  में  हूँ*

*हर   पल   तेरे   संग    रहता   हूँ*
*और   अक्सर   तुझसे   कहता   हूँ*

*मैं   तो   हूँ   बस   एक    "अहसास"*
*बंद कर   दे   तू   मेरी    तलाश*

*जो   मिला   उसी   में   कर   "संतोष"*
*आज  को   जी   ले   कल  की न सोच*

*कल  के   लिए   आज   को  न   खोना*

*मेरे   लिए   कभी   दुखी    न   होना*
*मेरे   लिए   कभी   दुखी   न    होना ।।*🙏🏻🙏🏻
👌👌
*Natural Therapy For Headaches ! In about 5 minutes, your headache will go...*

The nose has a left and a right side. We use both to inhale and exhale. Actually they are different. You'll be able to feel the difference.

The right side represents the sun. The left side represents the moon.

During a headache, try to close your right nose and use your left nose to breathe.
In about 5 mins, your headache will go.

If you feel tired, just reverse, close your left nose and breathe through your right nose. After a while, you will feel your mind is refreshed.

Right side belongs to 'hot', so it gets heated up easily. Left side belongs to 'cold'.

Most females breathe with their left noses, so they get "cooled off" faster.  Most of the guys breathe with their right noses, they get worked up.

Do you notice, the moment you awake, which side breathes better?
Left or right ?
If left is better, you will feel tired. So, close your left nose and use your right nose for breathing. You will feel refreshed quickly.

*Do you suffer from continual headaches?*
Try out this breathing therapy.

Close your right nose and breathe through your left nose. Your headaches will be gone. Continued the exercise for one month.

Why not give it a try.... a natural therapy without medication.

*CURE FOR ACIDITY*

Acidity, it is said, is worse than Cancer. It is one of the most common disease people encounter in their daily life. The home remedy for Acidity is Raw Grains of Rice.

The Process:
1. Take 8 - 10 grains of raw uncooked rice

2. Swallow it with water before having your breakfast or eating anything in the morning

3. Do this for 21 days to see effective results and continuously for 3 months to eliminate acidity from the body

*The Cure:*
Reduces acid levels in the body and makes you feel better by the day.

*CURE FOR CHOLESTEROL*
Cholesterol problem accompanies with Hypertension and Heart Problems. This is also one of the common problems in people who have High Blood Pressure and Diabetes. The home remedy for Cholesterol problem is RAW SUPARI.

*The Process:*
1. Take Raw Supari (Betel Nut that is not flavoured) and slice them or make pieces of the same.
2.  Chew it for about 20 - 40 minutes after every meal.
3. Spit it out.

*The Cure:*
When you chew the supari, the saliva takes in the juice that is generated and this acts like a Blood Thinner. Once your blood becomes free flowing, it brings down the pressure in the blood flow, thereby reducing Blood Pressure too. 

*CURE FOR BLOOD PRESSURE:*
One of the simple home remedy cure for Blood Pressure is Methi Seeds or Fenugreek Seeds.

*The Process:*
1. Take a pinch of Raw Fenugreek Seeds, about 8 - 10 seeds.
2. Swallow it with water before taking your breakfast, every morning.

*The Cure:*
The seeds of Fenugreek are considered good to reduce the blood pressure.

*CURE FOR DIABETES*
There are 2 home remedies for Diabetes. One is Ladies Finger and the other is Black Tea.

*BLACK TEA:* Due to high medication, the organ that is worst affeccted is the Kidney. It has been observed that Black Tea (tea without milk, sugar or lemon) is good for the Kidney. Hence a cup of black tea every morning is highly advisable.

*The Process:*
1. Boil water along with the tea leaves (any tea leaves will do).
2. Drink the concoction without addingmilk, sugar or lemon.

*The Cure:*
Black Tea will help in enhancing the function of the kidney, thereby not affecting it more.

*LADIES FINGER or OKRA:*
Ladies finger is considered to be a good home medicine for diabetes.

*The Process:*
1. Slit the ladies finger into 2 halves vertically and soak it in water overnight.
2. The next morning, remove the ladies fingers and drink the water, before eating your breakfast.

*The Cure:*
After the ladies fingers are soaked overnight in the water, you can observe that the water becomes sticky in the morning. This sticky water is considered to be good for people who suffer from Diabetes.

*Pass it on...*
*Many people may benefit from this...*
"एक बार एक स्कूल मास्टर ने अपनी क्लास के बच्चों से पूछा-😎

"एक बार एक स्कूल मास्टर ने अपनी क्लास के बच्चों से पूछा-😎
"बच्चों, जिस तरह आज 20-20 क्रिकेट आने से क्रिकेट का मज़ा बढ़ गया, 😒
.
उसी तरह अगर तुम्हारी परीक्षाओं का तरीक़ा भी बदल दिया जाए तो किस तरह इन परीक्षाओं को ज़्यादा से ज़्यादा रोमांचक बनाया जा सकता है ?"😉 👍 😎
.
सारे बच्चे चुप ।☹
किसी को कोई जवाब नहीं सूझा । 😞
.
जब काफ़ी देर तक कोई नहीं बोला तो पप्पू इस सवाल का जवाब देने के लिए खड़ा हो गया। 😏 😝
.
मास्टर जी उसके ख़ुराफ़ाती दिमाग़ को जानते थे। 😝
.
एक बार तो उन्होंने आंखें तरेरीं और न चाहते हुए भी बोले - "अच्छा जल्दी से बताओ क्या सुझाव देना चाहते हो ?"😒
.
पप्पू गम्भीर होकर बोला- "मास्टरजी हमारा पेपर एक घंटा 20 मिनट का होना चाहिए ।"😎
मास्टरजी- "और क्या कहना चाहते हो ?"😒
पप्पू- "हर बीस मिनट के बाद छात्रों को आपस में बातें करने के लिए दो मिनट का "स्ट्रेटेजिक टाइम आउट" मिलना चाहिए ।" 😝
मास्टरजी- "और बोलो ?"🤔
पप्पू - "बच्चों को परीक्षा के दौरान एक "free hit" भी मिलनी चाहिए, जिसमें बच्चे किसी भी एक सवाल का उत्तर अपनी मर्ज़ी से लिख सकें ।" 😝
.
मास्टरजी- "और ? "🙂
.
पप्पू- "पहले 20 मिनट में "पॉवर प्ले" होना चाहिए जिसमें ड्यूटी वाला मास्टर कमरे से बाहर रहे ।😝 😂
.
मास्टरजी- "बहुत अच्छे ! और क्या चाहते हो ?" 😒
.
पप्पू- "और हर 20 मिनट बाद "चीयर लीडर्स" कमरे में आकर 02 मिनट तक डान्स प्रस्तुत करें !!!!"😝 😂
.
.
.
यह सुनते ही मास्टरजी बेहोश हो गए.... 😂 😝
😝
पर
क्लास के सभी बच्चों ने पप्पू को कंधों पर बैठा लिया और नाचने लगे ।
पहचानिए,
आप कौनसे *वाॅक* में आते हो।

1. डाॅक्टर का इशारा आने से पहले ही जो रोज सुबह घुमने निकलते है.......
उसे *माॅर्निंग वाॅक* कहते है।
😊
2. डाॅक्टर का इशारा आने के बाद ही जो रोज सुबह घुमने निकलते है.......
उसे *वाॅर्निंग वाॅक* कहते है।
😡
3. जो रोज सुबह अपनी बीबी के साथ घुमने निकलते है ......
उसे *डार्लिंग वाॅक* कहते है।
😁
4.  जो दूसरोंकी फिटनेस की जलन की वजह से सुबह घुमने निकलते है ......
उसे *बर्निंग वा‌ॅक* कहते है।
🤖
5. जो प्रकृतिका सौंदर्य (पडोसन वगैरेह) देखने के लिए सुबह घुमने निकलते है ......
उसे *स्टेअरिंग वाॅक* कहते है।
😜
6. जो अपनी बीबी के साथ हो कर भी दुसरी सुंदरता की तरफ चोरी चोरी मुड, मुड कर देखने के लिए सुबह घुमने के लिए जाते है........
उसे *टर्निंग वा‌ॅक* कहते है।
😂😂😂

Sunday, December 3, 2017

😄 हंसिये और हंसाइए 😃

आज का सत्य
🌀नींद आखे बंद करने से नही
Net बंद करने से आती है..!!...
______________
 🌀"भूखे को रोटी, और android फ़ोन वाले को charger देना पुण्य का काम होता है.."
_______________________

🌀पहले लोग ‘बेटा‘ के लिये तरसते थे.. और आजकल डेटा के लिये !
____________________

🌀आज की सबसे बड़ी दुविधा.....मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार, और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल जिम्मेदार....
__________________

🌀" बदल गया है जमाना पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,अब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है 😂😝
____________________

🌀कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
होजाता है इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।
__________________

🌀 कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2% हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे हो  "तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न ! सब ठीक हो जायेगा।😳😳😳
________________________

🌀कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं जैस ISI की सारी गुप्त फाइलें उनके फ़ोन में ही पड़ी हो।😉😜😜😜
____________________

🌀गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के यहाँ छुट जाए तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे अपनी भोली-भाली गर्लफ्रेंड को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।
😃😜😂
______________________

🌀सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनीओं वालों से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन बड़ा करवाते जा रहे है तो, उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।
😆😆😆😆😆😂😂😜
कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं:🤔🤔
😀

गीत – जिया जले, जान जले, रात भर धुआं चले
बीमारी – बुखार🤒

गीत – तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
बीमारी – हार्ट अटैक💘💔

गीत – सुहानी रात ढल चुकी है, न जाने तुम कब आओगे
बीमारी – कब्ज़😰

गीत – बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, जिगर म बड़ी आग है
बीमारी – एसिडिटी😡

गीत – तुझमे रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ
बीमारी – मोतियाबिंद😎

गीत – तुझे याद न मेरी आई किसी से अब क्या कहना
बीमारी – यादाश्त कमज़ोर🤔

गीत – मन डोले मेरा तन डोले
बीमारी – चक्कर आना😇

गीत – टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
बीमारी – यूरिन इन्फेक्शन😅🤒

गीत – जिया धड़क-धड़क जाये
बीमारी – उच्च रक्तचाप😜

गीत – हाय रे हाय नींद नहीं आये
बीमारी – अनिद्रा😖

गीत – बताना भी नहीं आता, छुपाना भी नहीं आता
बीमारी – बवासीर💩

और अंत में

गीत – लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
बीमारी – दस्त🙀

😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😋😋😋

😝😝🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🤗🤗🤗🤗🌷🤗
*🌹आज का सुविचार🌹*

*अहंकार*"   *दिखाकर*
            *किसी रिश्ते को तोड़ने से*
 *कहीं अच्छा है कि*,
                   "*क्षमा*" *मांगकर उस रिश्ते को* *निभाया  जाये*।
               *केवल* *"रोजी रोटी"* *कमाना ही*
              *हुनर की बात नही है.*...
      *बल्कि*
                    *परिवार के साथ* *"राजी राजी* *रोटी"* *खाना*,
            *भी बहुत बड़ा हुनर है*..!!
     
         *श्रीकृष्ण भगवान कहते हैं* :-
*कभी किसी के चहरे को मत देखो*
       *बल्कि उसके मन को देखो*।
*क्योंकि*
     *अगर सफेद रंग में वफा होती*।
*तो नमक जख्मों की दवा होती*।
*🌺*
*🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏*
⛳⛳जय श्री कृष्णा⛳⛳
khatarnaak joke 😂😂😂
.
एक बार बैंक मैनेजर अपने बीवी बच्चो के साथ होटल में गये…
.
बैंक मैनेजर – खाने में क्या क्या है ?
.
वेटर – जी मलाई कोफ्ता, मटर पनीर
कढ़ाई पनीर, दम आलू, मिक्स वैज, आलू गोभी
.
बैंक मैनेजर – मटर पनीर और रोटी दे दो
.
दाल कौन कौन सी है ?
.
वेटर – दाल फ्राइ, दाल तड़का , मुंग की दाल और मिक्स पंचरत्न दाल
.
बैंक मैनेजर – 1 फुल दाल फ्राई दे दो
.
वेटर – सर पापड़ ड्रॉइ दूँ या फ्राई
.
बैंक मैनेजर – फ्राई
.
वेटर – (बड़ी शालीनता से) – सर मिनरल वाटर ला दूँ
.
बैंक मैनेजर – हां ला दे
.
वेटर – सर आपका आर्डर हुआ है – मटर पनीर , रोटी , दाल फ्राई , फ्राई पापड़ और 1 मिनरल वाटर
.
बैंक मैनजर – हां भाई , फटाफट लगा दे !
.
वेटर – लेकिन सब कुछ खत्म हो चुका है
अभी कुछ नहीं है
.
बैंक मैनजर (विनम्रता सेें) – तो महाराज आप इतनी देर से
बक बक क्यों कर रहे थे ?
पहले ही बता देते
.
वेटर – बैंक मैनेजर साहब, मैं रोज एटीएम जाता हूँ
वो एटीएम मुझसे पिन कोड,saving/current account, amount, receipt सब कुछ पूछता है
और लास्ट में बोलता है – “No Cash”

अब समझ में आया मुझे उस टाइम कैसा लगता होगा ?  !
.
बैंक मैनेजर बेहोश
केवल स्टूडेंट के लिए -: 🚶🏻🚶🏻

अगर प्रशन पेपर मुश्किल लगे,
या समझ में ना आये तो"...

एक गहरी सांस लो"....और जोर से चिल्लाओ,

"कमीनों, फेल ही करना है तो परिक्षा ही क्यों लेते हो।

😂😂😂😜😉.......!!!

एग्जाम के पावन मौके पर अर्ज़ है"...

पढ़ना लिखना त्याग दे नकल से रख आस".....
ओढ़ रजाई सो जा बेटा रब करेगा पास"...

पर्ची वाले बाबा की जय"....

😂😂😂😜😉.......!!!

निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करतीहैं

जिसने कहा था, "बस दसवी कर लो, आगे पढ़ाई आसान है"।

😂😂😂😜😉.......!!!

बहुत दर्द होता है जब अध्यापिका बोलती है"...
कि तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक है।

तब दिल से आवाज आती है,

"तो साला सवाल भी तो एक ही था"।

😂😂😂😜😉.......!!!

अगर एक अकेला टीचर सारे विषय (Subject) नहीं पढ़ा सकता तो"..

ऐसी उम्मीद क्यों करते हैं कि एक विद्यार्थी सारे विषय (Subject) पढ़े।

"जागो बच्चों जागो"

😂😂😂😜😉.......!!!

हर युग में ऐसा होता है"...
हर स्टूडेंट इश्क में खोता है"...

पढ़ाई रह जाती है सिर्फ दिखावे की"....

और फिर हाल-ए-दिल"... मार्कशीट पर बयाँ होता है।

😂😂😂😜😉.......!!!

हर तरफ पढ़ाई का साया है"...
हर पेपर में जीरो आया है"...

हम तो यूहीं चले जाते हैं बिना मुंह धोये ही"....

और लोग कहते हैं"....

 'साला रात भर पढ़कर आया है।'

😂😂😂😜😉.......!!!

जब Question पेपर हो आउट ऑफ़ कंट्रोल"....

आंसर शीट को करके फोल्ड"...
एयरोप्लेन बना के बोल"....

भैया "आल इज़ फेल।"

😂😂😂😜😉.......!!!

पढ़ाई सिर्फ दो वजह से होती है"...?

एक शौक से और दूसरा खौफ़ से।

फालतू के शौक हम रखते नहीं".....

और खौफ़ तो हमें किसी के बाप का भी नहीं।

😂😂😂😜😉.......!!!

एक विद्यार्थी की दर्द भरी शायरी"....

स्टूडेंट्स के दर्द को यह स्कूल वाले क्या जाने"....

क्लास के रिवाज़ों से सब माँ-बाप हैं अनजाने"....

होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में"....

ये दर्द वो पेपर चेक करने वाला क्या जाने।

😂😂😂😜😉.......!!!

परीक्षा के बाद बच्चे और ऑपरेशन के बाद डॉक्टर एक_ही चीज़ कहते हैं,.......

"कुछ कह नहीं सकते, बस दुआ करें"।

😂😂😂😜😉.......!!!

हम जीते एक बार हैं मरते एक बार हैं".....

प्यार भी एक बार करते हैं"...

शादी भी एक बार ही करते हैं"...

तो फिर ये EXAMS बार-बार क्यों?

जागो स्टूडेंट्स (Students) जागो...!!!

😂😂😂😜😉.......!!!*.😝😝
*A New Metal is added to Chemistry:*

Name: WIFE
Symbol: BV
Atomic Weight: Light when first found... tends to get heavier over passing of time.

*Physical Properties :*
- Boils at any time
- Can freeze at any time
- Melts if treated with love
- Very Bitter if Mishandled

*Chemical Properties :*
- Very Reactive
- Highly Unstable
- Possess Strong Affinity towards Gold, Silver, Diamond, Platinum, Credit cards, Debit cards & Cheque books
- Money Reducing Agent

*Occurrence :*
Mostly found in front of the Mirror.

It's highly flammable when mixed with in-laws.

Please circulate to all scientists.
😂😂😂
Outside an Electricity Office,

One Banana vendor was selling Bananas.

Electricity officer: What's the price of Banana?
Vendor - Let me know where you will use it?
Manager - What do you mean?
Vendor- If you are taking it to temple then it's
Rs 10 per kg.
To Orphanage
Rs 15 per kg
For School children
Rs 20 per kg
If you r taking home
Rs 25 per kg
And
For Restaurant
Rs 30 per kg.....

Electricity officer- How can this be? All bananas are same then why difference in price?

Vendor - This is my tariff plan. You people give electricity to home, shop, factory etc from the same pole. But you charge different tariffs..

Electricity officer is still in Coma.
विवाह की बात हमेशा हिंदी में ही करना चाहिए ........

लड़की वाले: बेटा क्या करते हो

लड़का: I am Air diffusion फिक्स एंड मॉनिटरिंग साइंटिस्ट।

लड़कीवाले: बेटा वाह !  वो बेटा हमलोग जरा कम पढ़े लिखे हैं जरा हिंदी में बताओ तो ..

लड़का: अरे अंकल आप जैसे लोगो को ही असली हुनर की  पहचान हे।
इधर इरफ़ान भाई के यहाँ पंचर बनाता हूँ।
कभी आप भी सेवा का मौका दो !

होने वाले ससुरजी तीसरी मंजिल से 3 बार कूद चुके है।

😜😜🤗🤗

लड़की वाले: बेटा क्या करते हो

लड़का: I am चीफ एग्जीक्यूटिव इन क्लीन इंडिया इनिशिएटिव एंड परमानेंट मेंबर ऑफ़ स्वच्छ भारत अभियान।

लड़कीवाले: बेटा वाह !  वो बेटा हमलोग जरा कम पढ़े लिखे हैं जरा हिंदी में बताओ तो ..

लड़का: इधर दो गली छोड़ के स्वीपर हूँ।

होने वाले ससुरजी आगरा ले जाने का प्रबंध किया गया है ।

😜😜🤗🤗

लड़की वाले:बेटा क्या करते हो

लड़का: I run a start up.प्रोडक्ट लाइन includes आर्गेनिक माउथ रेफ्रेशनेर

लड़कीवाले: बेटा वाह !  वो बेटा हमलोग जरा कम पढ़े लिखे हैं जरा हिंदी में बताओ तो ..

लड़का: नुक्कड़ पे पान की दुकान है अपनी ।
आओ कभी !!
ये लो गुलकंद मेरे तरफ से शगुन

होने वाले ससुरजी के प्राण पखेरू उड़ते उड़ते बचे।

😜😜🤗🤗

लड़की वाले:बेटा क्या करते हो

लड़का: i am मेटलरजिकल अमलगमेंशन इंजीनियर।

लड़कीवाले:बेटा वाह।वो बेटा हमलोग जरा कम पढ़े लिखे हैं जरा हिंदी में बताओ तो ..

लड़का — असलम भाई के यहाँ वेल्डर हूँ।

होने वाले ससुरजी चारो खाने चित्त हो गए।
😜😜🤗🤗

लड़की वाले:बेटा क्या करते हो

लड़का: i am सीनियर सिक्योरिटी एंड पीस कीपिंग ऑफिसर।

लड़कीवाले:बेटा वाह।वो बेटा हमलोग जरा कम पढ़े लिखे हैं जरा हिंदी में बताओ तो ..

लड़का: बिल्डिंग का चोकीदार हूँ।

होने वाले ससुरजी गिर पड़े।


😜😜🤗🤗
चूहा अगर पत्थर का हो तो सब उसे पूजते हैं
मगर जिन्दा हो तो मारे बिना   चैन  नहीं लेते हैं..

साँप अगर पत्थर का हो तो सब उसे पूजते हैं
मगर जिन्दा हो तो उसी वक़्त मार देते हैं..

माँ अगर पत्थर की हो तो सब पूजते हैं,
मगर जिन्दा है तो कीमत नहीं समझते। 

बस यही समझ नहीं आता कि
ज़िन्दगी से इतनी नफरत क्यों और
पत्थरों से इतनी मोहब्बत क्यों..

​जिस तरह लोग मुर्दे इंसान को कंधा देना पुण्य समझते हैं​
​काश इस तरह ज़िन्दा इंसान को सहारा देंना पुण्य समझने लगे तो ज़िन्दगी आसान हो जायेगी​
5 mint nikaalo aur padho

*1. सुबह उठ कर कैसा पानी पीना चाहिए*?

    उत्तर -     हल्का गर्म

*2.  पानी पीने का क्या तरीका होता है*?

    उत्तर -    सिप सिप करके व नीचे बैठ कर

*3. खाना कितनी बार चबाना चाहिए*?

     उत्तर. -    32 बार

*4.  पेट भर कर खाना कब खाना चाहिए*?

     उत्तर. -     सुबह

*5.  सुबह का नाश्ता कब तक खा लेना चाहिए*?

     उत्तर. -    सूरज निकलने के ढाई घण्टे तक

*6.  सुबह खाने के साथ क्या पीना चाहिए*?
   
     उत्तर. -     जूस

*7.  दोपहर को खाने के साथ क्या पीना चाहिए*?

    उत्तर. -     लस्सी / छाछ

*8.  रात को खाने के साथ क्या पीना चाहिए*?

    उत्तर. -     दूध

*9.  खट्टे फल किस समय नही खाने चाहिए*?

    उत्तर. -     रात को

*10. आईसक्रीम कब खानी चाहिए*?

       उत्तर. -      कभी नही

*11. फ्रिज़ से निकाली हुई चीज कितनी देर बाद*
      *खानी चाहिए*?

      उत्तर. -    1 घण्टे बाद

*12. क्या कोल्ड ड्रिंक पीना चाहिए*?

       उत्तर. -      नहीं

*13.  बना हुआ खाना कितनी देर बाद तक खा*
      *लेना चाहिए*?

      उत्तर. -     40 मिनट

*14.  रात को कितना खाना खाना चाहिए*?

       उत्तर. -    न के बराबर

*15.  रात का खाना किस समय कर लेना चाहिए*?

      उत्तर. -     सूरज छिपने से पहले

*16. पानी खाना खाने से कितने समय पहले*
     *पी सकते हैं*?

      उत्तर. -     48 मिनट

*17.  क्या रात को लस्सी पी सकते हैं*?

     उत्तर. -     नहीं 

*18.  सुबह नाश्ते के बाद क्या करना चाहिए*?

       उत्तर. -     काम

*19. दोपहर को खाना खाने के बाद क्या करना*
       *चाहिए*?

       उत्तर. -     आराम

*20. रात को खाना खाने के बाद क्या करना*
     *चाहिए*?

      उत्तर. -    500 कदम चलना चाहिए

*21. खाना खाने के बाद हमेशा क्या करना चाहिए*?

      उत्तर. -     वज्रासन

*22. खाना खाने के बाद वज्रासन कितनी देर*
      *करना चाहिए.*?
   
      उत्तर. -     5 -10 मिनट

*23.  सुबह उठ कर आखों मे क्या डालना चाहिए*?

      उत्तर. -    ठंडा पानी।

*24.  रात को किस समय तक सो जाना चाहिए*?

      उत्तर. -     9 - 10 बजे तक

*25. तीन जहर के नाम बताओ*?

      उत्तर.-    चीनी , मैदा , सफेद नमक

*26. दोपहर को सब्जी मे क्या डाल कर खाना*
      *चाहिए*?

      उत्तर. -     अजवायन

*27.  क्या रात को सलाद खानी चाहिए*?

      उत्तर. -     नहीं

*28. खाना हमेशा कैसे खाना चाहिए*?

      उत्तर. -     नीचे बैठकर व खूब चबाकर

*29. चाय कब पीनी चाहिए*?

      उत्तर. -     कभी नहीं

*30. दूध मे क्या डाल कर पीना चाहिए*?

      उत्तर. -    हल्दी

*31.  दूध में हल्दी डालकर क्यों पीनी चाहिए*?

      उत्तर. -    कैंसर ना हो इसलिए

*32. कौन सी चिकित्सा पद्धति ठीक है*?

      उत्तर. -   आयुर्वेद

*33. सोने के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए*?

      उत्तर. -   अक्टूबर से मार्च (सर्दियों में)

*34. ताम्बे के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए*?

      उत्तर. -    जून से सितम्बर(वर्षा ऋतु)

*35. मिट्टी के घड़े का पानी कब पीना चाहिए*?

      उत्तर. -  मार्च से जून (गर्मियों में)

*36. सुबह का पानी कितना पीना चाहिए*?

      उत्तर. -  कम से कम 2 - 3 गिलास।

*37. सुबह कब उठना चाहिए*?

       उत्तर. -  सूरज निकलने से डेढ़ घण्टा पहले।

*38.इस मैसेज को कितने ग्रुप में भेजना चाहिए ।*
        उत्तर . सभी ग्रुपो में!
*39.क्या पुण्य के कार्य में देर* *करनी चाहिए।*
उत्तर. नहीं।
*तो देरी किस बात की*
👏👏👏👏👏👏👏👏👏
*🌺🥀शयन के नियम🥀🌺*

🌺सूने घर में अकेला नहीं सोना चाहिए। देवमन्दिर और श्मशान में भी नहीं सोना चाहिए। *(मनुस्मृति)*
🌺किसी सोए हुए मनुष्य को अचानक नहीं जगाना चाहिए। *(विष्णुस्मृति)*
🌺विद्यार्थी, नौकर औऱ द्वारपाल, ये ज्यादा देर तक सोए हुए हों तो, इन्हें जगा देना चाहिए। *(चाणक्यनीति)*
🌺स्वस्थ मनुष्य को आयुरक्षा हेतु ब्रह्ममुहुर्त में उठना चाहिए। *(देवीभागवत)*
🌺बिल्कुल अंधेरे कमरे में नहीं सोना चाहिए। *(पद्मपुराण)*
🌺भीगे पैर नहीं सोना चाहिए। सूखे पैर सोने से लक्ष्मी (धन) की प्राप्ति होती है। *(अत्रिस्मृति)*
🌺टूटी खाट पर तथा जूठे मुंह सोना वर्जित है। *(महाभारत)*
🌺नग्न होकर नहीं सोना चाहिए। *(गौतमधर्मसूत्र)*
🌺पूर्व की तरफ सिर करके सोने से विद्या, पश्चिम की ओर सिर करके सोने से प्रबल चिन्ता, उत्तर की ओर सिर करके सोने से हानि व मृत्यु, तथा दक्षिण की तरफ सिर करके सोने से धन व आयु की प्राप्ति होती है। *(आचारमय़ूख)*
🌺दिन में कभी नही सोना चाहिए। परन्तु जेष्ठ मास मे दोपहर के समय एक मुहूर्त (48 मिनट) के लिए सोया जा सकता है। *(जो दिन मे सोता है उसका नसीब फुटा है)*
🌺दिन में तथा सुर्योदय एवं सुर्यास्त के समय सोने वाला रोगी और दरिद्र हो जाता है। *(ब्रह्मवैवर्तपुराण)*
🌺सूर्यास्त के एक प्रहर (लगभग 3 घंटे) के बाद ही शयन करना चाहिए।
🌺बायीं करवट सोना स्वास्थ्य के लिये हितकर हैं।
🌺दक्षिण दिशा (South) में पाँव रखकर कभी नही सोना चाहिए। यम और दुष्टदेवों का निवास रहता है। कान में हवा भरती है। मस्तिष्क में रक्त का संचार कम को जाता है स्मृति- भ्रंश, मौत व असंख्य बीमारियाँ होती है।
🌺ह्रदय पर हाथ रखकर, छत के पाट या बीम के नीचें और पाँव पर पाँव चढ़ाकर निद्रा न लें।
🌺शय्या पर बैठकर खाना-पीना अशुभ है।
🌺सोते सोते पढना नही चाहिए।
🌺ललाट पर तिलक लगाकर सोना अशुभ है। इसलिये सोते वक्त तिलक हटा दें।

जय दुःख भंजन 🌹🌹🌹
कविता का शीर्षक है

"पता ही नहीं चला"

ज़िन्दगी की इस आपाधापी में,
कब निकली उम्र मेरी, पता ही नहीं चला,

कंधे पर चढ़ते बच्चे कब,
कंधे तक आ गए, पता ही नहीं चला,

एक कमरे से शुरू मेरा सफर कब ,
बंगले तक आया, पता ही नहीं चला,

साइकल के पेडल मारते हांफते थे जब,
बड़ी गाड़ियों में लगे फिरने कब, पता ही नहीं चला,

हरे भरे पेड़ों से भरे जंगल थे तब,
कब हुए कंक्रीट के, पता ही नहीं चला,

कभी थे जिम्मेदारी माँ बाप की हम,
कब बच्चों के लिए हुए जिम्मेदार, पता ही नहीं चला,

एक दौर था जब दिन को भी बेखबर सो जाते थे,
कब रातों की उड़ गयी नींद, पता ही नहीं चला,

बनेगे माँ बाप सोचकर कटता नहीं था वक़्त,
कब बच्चो के बच्चे हो गए, पता ही नहीं चला,

जिन काले घने बालों पे इतराते थे हम,
रंगना शुरू कर दिया कब, पता ही नहीं चला,

दिवाली होली मिलते थे यारों, दोस्तों, रिश्तेदारों से,
कब छीन लिया अपनापन  आज के  दौर ने, पता ही नहीं चला,

दर दर भटके है नौकरी की खातिर खुद हम,
कब करने लगे सेकड़ों नौकरी हमारे यहाँ, पता ही नहीं चला,

बच्चों के लिए कमाने, बचाने में इतने मशगूल हुए हम,
कब बच्चे हमसे हुए दूर, पता ही नहीं चला,

भरा पूरा परिवार से सीना चौड़ा रखते थे हम,
कब परिवार हम दो पर सिमटा, पता ही नहीं चला।।।।।

blog 👉 https://masti2happy.blogspot.com
ज्यांना मुली आहेत त्यांनी ही कविता नक्कीच वाचावी, आणि  मुलींनी पण वाचावी.
.        🍦 My Sweet 🍧
           ❤ My Heart ❤

👤 *पुरुषांनाही रडण्यासारखी एक कविता*
🙎 ||  *लेक माझी* || 🙎

.................................................
🙎 अशी कशी लेक, देवा,
माझ्या पोटी येते
नाव सुद्धा माझं ती
इथेच ठेऊन जाते।।🙎
.
🙎 पहिला घास, देवा, ती
माझ्या कडून खाते
माझाच हात धरुन ती
पहिलं पाऊल टाकते।। 🙎
.
🙎 माझ्याकडूनच ती
पहिलं अक्षर शिकते
तिच्यासाठी सुद्धा मी
रात्र रात्र जागतो।।🙎
.
🙎 कुशीत माझ्या झोपण्यासाठी
ती गाल फुगवुन बसते
मी आणलेला फ्रॉक घालून
घर भर नाचते।।🙎
.
🙎 अशी कशी लेक, देवा,
माझ्या पोटी येते
असे कसे वेगळे हे
तिचे माझे नाते।। 🙎
.
🙎 एक दिवस अचानक, ती,
मोठी होऊन जाते
बाबा , तूम्ही दमला का, ?
हळूच मला विचारते॥ 🙎
.
🙎 माझ्या साठी कपडे, चप्पल,
खाऊ घेऊन येते
नव्या जगातील नविन गोष्टी
मलाच ती शिकवते।। 🙎
.
🙎 तिच्या दूर जाण्याने
कातर मी होतो
हळूच हसून मला ती
कुशीत घेऊन बसते।।🙎
.
🙎 कळत नाही मला, देवा,
असे कसे होते
कधी जागा बदलून ती
माझीच आई होते।।🙎
.
🙎 देव म्हणाला, ऐक, पोरी
तुझे, तिचे नाते विश्वाच्या ह्या साखळीची
एक कडी असते।। 🙎
.
🙎🙎 तुझ्या दारी फुलण्यासाठी
हे रोप दिले असते
सावली आणि सुगंधाशी तर
तुझेच नाते असते।।🙎🙎
.
🙎🙎 वाहत्या प्रवाहाला, कोणी,
मुठीत कधी, का, धरते ?
मार्ग आहे ज्याचा, त्याचा
पुढेच असते जायचे।।🙎
.
🙎 तुझ्या अंगणातली धारा ही
"जीवनदात्री" होते
आणि वाहती राहण्यासाठीच
"गंगा" ''सागराला" मिळते।
एक तरी मुलगी असावी
उमलताना बघावी
नाजूक नखरे करताना
न्याहाळायला मिळावी 🙎🙎
.
🙎 एक तरी मुलगी असावी
साजिरी गोजिरी दिसावी
नाना मागण्या पुरवताना
तारांबळ माझी उडावी 🙎🙎
.
🙎 एक तरी मुलगी असावी
मैचींग करताना बघावी
नटता नटता आईला तिने
नात्यातली गंमत शिकवावी 🙎🙎
.
🙎🙎 एक तरी मुलगी असावी
जवळ येऊन बसावी
मनातली गुपितं तिने
हळूच कानात सांगावी 🙎🙎
.
😊😊एक तरी मुलगी असावी
गालातल्या गालात हसावी
कधीतरी भावनेच्या भरात गळ्यात मिठी मारावी......!
🙎 *एक तरी मुलगी असावी* 🙎
dedicated to all beautiful daughters 😊

blog 👉 https://masti2happy.blogspot.com
युधिष्ठर को था आभास कलुयुग में क्या होगा ?

पढ़ें इस पोस्ट को और अच्छा लगे तो मित्रों के साथ Share करें।

पाण्डवों का अज्ञातवाश समाप्त होने में कुछ समय शेष रह गया था।

पाँचो पाण्डव एवं द्रोपदी जंगल मे छूपने का स्थान ढूंढ रहे थे,

उधर शनिदेव की आकाश मंडल से पाण्डवों पर नजर पड़ी शनिदेव के मन में विचार आया कि इन सब में बुद्धिमान कौन है परिक्षा ली जाय।

शनिदेव ने एक माया का महल बनाया कई योजन दूरी में उस महल के चार कोने थे, पूरब, पश्चिम, उतर, दक्षिण।

अचानक भीम की नजर महल पर पड़ी
और वो आकर्षित हो गया ,

भीम, यधिष्ठिर से बोला- भैया मुझे महल देखना है भाई ने कहा जाओ ।

भीम महल के द्वार पर पहुंचा वहाँ शनिदेव दरबान के रूप में खड़े थे,

भीम बोला- मुझे महल देखना है!

शनिदेव ने कहा- महल की कुछ शर्त है ।

1- शर्त महल में चार कोने हैं आप एक ही कोना देख सकते हैं।
2-शर्त महल में जो देखोगे उसकी सार सहित व्याख्या करोगे।
3-शर्त अगर व्याख्या नहीं कर सके तो कैद कर लिए जाओगे।

भीम ने कहा- मैं स्वीकार करता हूँ ऐसा ही होगा ।

और वह महल के पूर्व छोर की ओर गया ।

वहां जाकर उसने अद्भूत पशु पक्षी और फूलों एवं फलों से लदे वृक्षों का नजारा देखा,

आगे जाकर देखता है कि तीन कुंए है अगल-बगल में छोटे कुंए और बीच में एक बडा कुआ।

बीच वाला बड़े कुंए में पानी का उफान आता है और दोनों छोटे खाली कुओं को पानी से भर देता है। फिर कुछ देर बाद दोनों छोटे कुओं में उफान आता है तो खाली पड़े बड़े कुंए का पानी आधा रह जाता है इस क्रिया को भीम कई बार देखता है पर समझ नहीं पाता और लौटकर दरबान के पास आता है।

दरबान - क्या देखा आपने ?

भीम- महाशय मैंने पेड़ पौधे पशु पक्षी देखा वो मैंने पहले कभी नहीं देखा था जो अजीब थे। एक बात समझ में नहीं आई छोटे कुंए पानी से भर जाते हैं बड़ा क्यों नहीं भर पाता ये समझ में नहीं आया।

दरबान बोला आप शर्त के अनुसार बंदी हो गये हैं और बंदी घर में बैठा दिया।

अर्जुन आया बोला- मुझे महल देखना है, दरबान ने शर्त बता दी और अर्जुन पश्चिम वाले छोर की तरफ चला गया।

आगे जाकर अर्जुन क्या देखता है। एक खेत में दो फसल उग रही थी एक तरफ बाजरे की फसल दूसरी तरफ मक्का की फसल ।

बाजरे के पौधे से मक्का निकल रही तथा
मक्का के पौधे से बाजरी निकल रही । अजीब लगा कुछ समझ नहीं आया वापिस द्वार पर आ गया।

दरबान ने पुछा क्या देखा,

अर्जुन बोला महाशय सब कुछ देखा पर बाजरा और मक्का की बात समझ में नहीं आई।

शनिदेव ने कहा शर्त के अनुसार आप बंदी हैं ।

नकुल आया बोला मुझे महल देखना है ।

फिर वह उत्तर दिशा की और गया वहाँ उसने देखा कि बहुत सारी सफेद गायें जब उनको भूख लगती है तो अपनी छोटी बछियों का दूध पीती है उसे कुछ समझ नहीं आया द्वार पर आया ।

शनिदेव ने पुछा क्या देखा ?

नकुल बोला महाशय गाय बछियों का दूध पीती है यह समझ नहीं आया तब उसे भी बंदी बना लिया।

सहदेव आया बोला मुझे महल देखना है और वह दक्षिण दिशा की और गया अंतिम कोना देखने के लिए क्या देखता है वहां पर एक सोने की बड़ी शिला एक चांदी के सिक्के पर टिकी हुई डगमग डोले पर गिरे नहीं छूने पर भी वैसे ही रहती है समझ नहीं आया वह वापिस द्वार पर आ गया और बोला सोने की शिला की बात समझ में नहीं आई तब वह भी बंदी हो गया।

चारों भाई बहुत देर से नहीं आये तब युधिष्ठिर को चिंता हुई वह भी द्रोपदी सहित महल में गये।

भाइयों के लिए पूछा तब दरबान ने बताया वो शर्त अनुसार बंदी है।

युधिष्ठिर बोला भीम तुमने क्या देखा ?

भीम ने कुंऐ के बारे में बताया

तब युधिष्ठिर ने कहा- यह कलियुग में होने वाला है एक बाप दो बेटों का पेट तो भर देगा परन्तु दो बेटे मिलकर एक बाप का पेट नहीं भर पायेंगे।

भीम को छोड़ दिया।

अर्जुन से पुछा तुमने क्या देखा ??

उसने फसल के बारे में बताया

युधिष्ठिर ने कहा- यह भी कलियुग में होने वाला है वंश परिवर्तन अर्थात ब्राह्मण के घर शूद्र की लड़की और शूद्र के घर बनिए की लड़की ब्याही जायेंगी।

अर्जुन भी छूट गया।

नकुल से पूछा तुमने क्या देखा तब उसने गाय का वृतान्त बताया ।

तब युधिष्ठिर ने कहा- कलियुग में माताऐं अपनी बेटियों के घर में पलेंगी बेटी का दाना खायेंगी और बेटे सेवा नहीं करेंगे ।

तब नकुल भी छूट गया।

सहदेव से पूछा तुमने क्या देखा, उसने सोने की शिला का वृतांत बताया,

तब युधिष्ठिर बोले- कलियुग में पाप धर्म को दबाता रहेगा परन्तु धर्म फिर भी जिंदा रहेगा खत्म नहीं होगा।।  आज के कलयुग में यह सारी बातें सच साबित हो रही है ।।

बहुत शोध करने के बाद आपके समक्ष रखा है मैंने आशा करता हूँ 🙏 कि आप इसे और भी लोगों तक पहुचायेंगे !!!!!!!

🙏🏼जय श्री कृष्ण 🙏🏼

👏जय जय श्री राधे कृष्ण 👏

blog 👉 https://masti2happy.blogspot.com
वकील होने के कारण हमारे पास 7-8सफेद कमीजे थी ।
.
अब हुआ ये कि हम जब भी ससुराल जाते सफेद शर्ट के साथ कोई भी मेचिंग जींस पहन कर निकल जाते मेम साहब को लेने ।
🚶🏻
.
एक बार सासू माँ ने हमे टोक ही दिया बोली -जमाई राजा क्या बात ?एक ही कमीज है क्या तुम्हारे पास ?हर बार यही सफेद कमीज ......
🤷🏻‍♀.

मै बोला -माँ जी आपके भी तो 4 बेटियाँ है ...हर बार इसे ही मेरे साथ क्यूँ भेज देती हो
?
उसके बाद से ससुराल जाना ही बंद हो गया ।
😐😨😫😫😫

blog 👉 https://masti2happy.blogspot.com
वकील होने के कारण हमारे पास 7-8सफेद कमीजे थी ।
.
अब हुआ ये कि हम जब भी ससुराल जाते सफेद शर्ट के साथ कोई भी मेचिंग जींस पहन कर निकल जाते मेम साहब को लेने ।
🚶🏻
.
एक बार सासू माँ ने हमे टोक ही दिया बोली -जमाई राजा क्या बात ?एक ही कमीज है क्या तुम्हारे पास ?हर बार यही सफेद कमीज ......
🤷🏻‍♀.

मै बोला -माँ जी आपके भी तो 4 बेटियाँ है ...हर बार इसे ही मेरे साथ क्यूँ भेज देती हो
?
उसके बाद से ससुराल जाना ही बंद हो गया ।
😐😨😫😫😫

blog 👉 https://masti2happy.blogspot.com
╔══════════════════╗
      ║~घर मे गरीबी आने के कारण~║
      ╚══════════════════╝

1= रसोई घर के पास में पेशाब करना ।

2= टूटी हुई कन्घी से कंगा करना ।

3= टूटा हुआ सामान उपयोग करना।

4= घर में कूडा - कचरा रखना।

5= रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना।

6= बांए पैर से पैंट पहनना।

7= संध्या वेला मे सोना।

8= मेहमान आने पर नाराज होना।

9= आमदनी से ज्यादा खर्च करना।

10= दाँत से रोटी काट कर खाना।

11= चालीस दीन से ज्यादा बाल रखना ।
12= दांत से नाखून काटना।

14= औरतो का खडे खडे बाल बांधना।

15 = फटे हुए कपड़े पहनना ।

16= सुबह सूरज निकलने तक सोते रहना।

17= पेड के नीचे पेशाब करना।

18= उल्टा सोना।

19= श्मशान भूमि में हसना ।

20= पीने का पानी रात में खुला रखना ।

21= रात में मांगने वाले को कुछ ना देना ।

22= बुरे ख्याल लाना।

23= पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना।

24= शौच करते वक्त बाते करना।

25= हाथ धोए बगैर भोजन करना ।

26= अपनी सन्तान को कोसना।

27= दरवाजे पर बैठना।

28= लहसुन प्याज के छिलके जलाना।

29= साधू फकीर को अपमानित करना या फिर और कोई चीज खरीदना।

30= फूक मार के दीपक बुझाना।

31= ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना।

32= झूठी कसम खाना।

33= जूते चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा नही करना।

34= हालात जनाबत मे हजामत करना।

35= मकड़ी का जाला घर में रखना।

36= रात को झाडू लगाना।

37= अन्धेरे में भोजन करना ।

38= घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना।

39= धर्मग्रंथ न पढ़ना।

40= नदी, तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेशाब करना ।

41= गाय , बैल को लात मारना ।

42= माँ-बाप का अपमान करना ।

43= किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उडाना ।

44= दाँत गंदे रखना और रोज स्नान न करना ।

45= बिना स्नान किये और संध्या के समय भोजन करना ।

46= पडोसियों का अपमान करना, गाली देना ।

47= मध्यरात्रि में भोजन करना ।

48= गंदे बिस्तर में सोना ।

49= वासना और क्रोध से भरे रहना एवम्...

50= दूसरे को अपने से हीन समझना आदि ।
🌸 -----      -----     -----     -----    ----     🌸

🌹शास्त्रों में है कि जो दूसरो का भला करता है।
                    ईश्वर उसका भला करता है।🌹

         
----------------------------------------------------------
blog 👉 https://masti2happy.blogspot.com

Saturday, December 2, 2017

😀😀"पत्नी ने पति को ऑफिस में फोन करके पूछा- आज लंच में क्या खाया ??

पति ने झल्ला कर कहा- तुम्हें बस इतना ही आता है !! क्या खाया, कौन-सा सीरियल देखा, कौन-सा गाना सुना ?
😀😀
पत्नी ने कहा- ओह माफ करना, तो यह बताइए कि मौद्रिक बाजारों में मुद्रा स्फीति के बढ़ते रुझानों को कम से कम हस्तक्षेप के द्वारा काबू में करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक को क्या कदम उठाने चाहिए और वित्त मंत्रालय को विदेशी भुगतान के असुंतलन से निपटने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?
😀😀
थोड़ी देर मौन रहने के बाद पति ने कहा- दाल, चावल, दही, और सलाद खाया।"😀😀

blog 👉 https://masti2happy.blogspot.com
शादीशुदा औरतों के एक सेमिनार में,
औरतों से एक सवाल पूछा गया ।
" आपने लास्ट टाइम अपने पतियों को 'I love you' कब बोला था ? "
.
किसी ने कहा :
"आज ही बोला है"
.
किसी ने कहा :
"दो दिन पहले बोला है"
.
किसी ने कहा :
"दस दिन पहले बोला है "
.

फिर सब औरतों से कहा गया की सब अपने अपने मोबाईल से,
अपने अपने पतियों को
" I love you "
लिखा हुआ मैसेज करेंगी,
और जिसका सबसे अच्छा रिप्लाई आएगा उसको सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा !
.
सब औरतों ने मैसेज कर दिया !!!
.
कुछ देर बाद उनके पतियों के रिप्लाई आना शुरू हो गये,
जो कुछ इस तरहसे थे :.

1)
तुम्हारी तबियत तो, ठीक है ना ?
.
2)
घर खर्चा खत्म हो गया क्या ?.
.
3)
कही तुम मायके तो नहीं जा रही हो ?
.
4)
लगता है आज घर पर खाना नहीं बनेगा ?.
.
5)
क्या मतलब ?.
.
6)
तुम सपने में हो या मैं सपना देख रहा हूँ ?.
.
7)
किट्टी पार्टी में किसी की ज्वेलरी पसंद आ गयी क्या ?.
.
8)
ऑफिस में इतना टेंशन है, और तुम्हे रोमांस सूझ रहा है ?.
.
9)
कितनी बार कहा है ;
सीरियल मत देखा कर !.
.
10)
आज फिर से गाड़ी ठोक दी क्या ?
.

फाइनली जिसको सरप्राइज गिफ्ट मिला, उसका रिप्लाई बड़ा खतरनाक था ...
.
11) "i love u 2 but who r u ?" 🤔

😱😂😂😂😂😂😁
.
.

🌿 Visit    my  blog 👉 https://masti2happy.blogspot.com
खतरे के
निशान से ऊपर बह रहा है
उम्र का पानी...

वक़्त की बरसात है कि
थमने का नाम नहीं
ले  रही...


आज दिल कर रहा था,
बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ,
पर...

फिर सोचा,
उम्र का तकाज़ा है,
मनायेगा कौन...

रखा करो नजदीकियां,
ज़िन्दगी का कुछ भरोसा
नहीं...

फिर मत कहना
चले भी गए
और बताया भी नहीं...

चाहे जिधर से गुज़रिये,
मीठी सी हलचल
मचा दीजिये...

उम्र का हरेक दौर मज़ेदार है,
अपनी उम्र का
मज़ा लिजिये....💖💖

Friday, December 1, 2017

khatarnaak joke 😂😂😂
.
एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बहार से निकला तो देखा,
.
कमरा एकदम साफ़।
नयी चादर बिछी हुई
और उसके उपर रखा एक पत्र।
.
इतना साफ़ कमरा देखकर पिता अचम्भित हो उठा।
.
उसने वो पत्र खोला।
उसमे लिखा था।
.
प्रिये पिता जी,
मैं घर छोड़कर जा रहा हूँ।
मुझे माफ़ करना।
आपको मैं बता देना चाहता हूँ मैं दिव्या(वर्मा अंकल की बेटी) से प्यार करता था
.
लेकिन दोनों परिवार की दुश्मनी को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे।
दिव्या आपको या मम्मी को पसंद नहीं क्यूंकि वो शराब पीती है।
लेकिन आप सब नहीं जानते शराब पीने वाला कभी झुठ नहीं बोलता।
मैं सुबह में जल्दी इसलिए निकला क्यूंकि मुझे उसकी जमानत करनी थी
वो रात कुछ दोस्तों के साथ चरस पीती पकड़ी गयी थी और सबसे पहले उसने मुझे फ़ोन किया।
क्या ये प्यार नहीं? वो आपको और मम्मी को गालियाँ देती रहती है उसको सास ससुर पसंद नहीं इसलिए हम सबके लिए ये ही अच्छा है हम अलग रहे।
.
रही बात मेरी नौकरी नहीं है तो उसका भी इंतज़ाम दिव्या ने कर लिया है उसने मुझे पॉकेट मारना सिखा दिया। 😂😂
.
उपर से उसके दोस्तों का अपना ड्रग्स सप्लाई का बिज़नस भी है।
वो भी सिख ही लूँगा।
अपनी लाइफ तो सेट है पापा।
बस आपका आशीर्वाद चाहिए।
.
आपका प्यारा बेटा सुमित।
.
पेज के अंत में लिखा था: PTO
.
पिता ने अपने कापते हाथो से पत्र पलटा तो उसपर लिखा था।
.
“चिंता न करो सामने वालो के यहाँ मैच देख रहा हूँ।
बस ये बताना था कि मेरे रिजल्ट से भी बुरा कुछ हो सकता है।
इसलिए थोड़े में संतोष करो।
Side table में रिजल्ट पड़ा है। Sign कर देना कॉलेज में जमा करना है।” 😂😂😂
पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी. 😌😌

डाक्टर ने कहा “ इनको अच्छा खाना दो,
हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,
फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ ,
 तो ये छ महीने में ठीक हो जायेंगे.😊

रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा “ क्या कहा डाक्टर ने ?” 🤔🤔

पत्नी बोली “ डाक्टर ने जवाब दे दिया है” 😝😜😋😆😂
हाल ही में एक संस्था द्वारा किये गए सर्वे में यह निष्कर्ष निकला कि:

बीवी के साथ ज्यादा देर तक बात करने से व्यक्ति की थकान कम होती  है......

Heart Attack के Chance 80% कम हो जाते हैं.....

मन 90% Relax रहता है....

और

तनाव 95% तक कम हो जाता है।

एक भाई ने संस्था को चिठ्ठी लिखकर पुछा - बीवी किसकी ?

इसके बारे में संस्था की ओर से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी ... 😊
न जाने क्यों महसूस नहीं होती वो गरमाहट,
इन ब्राँडेड वूलन गारमेंट्स में ,
जो होती थी
दिन- रात, उलटे -सीधे फन्दों से बुने हुए स्वेटर और शाल में.

आते हैं याद अक्सर
वो जाड़े की छुट्टियों में दोपहर के आँगन के सीन,
पिघलने को रखा नारियल का तेल,
पकने को रखा लाल मिर्ची का अचार.

कुछ मटर छीलती,
कुछ स्वेटर बुनती,
कुछ धूप खाती
और कुछ को कुछ भी काम नहीं,
भाभियाँ, दादियाँ, बुआ, चाचियाँ.

अब आता है समझ,
क्यों हँसा करती थी कुछ भाभियाँ ,
चुभा-चुभा कर सलाइयों की नोक इधर -उधर,
स्वेटर का नाप लेने के बहाने,

याद है धूप के साथ-साथ खटिया
और
भाभियों और चाचियों की अठखेलियाँ.

अब कहाँ हाथ तापने की गर्माहट,
वार्मर जो है.

अब कहाँ एक-एक गरम पानी की बाल्टी का इन्तज़ार,
इन्स्टेंट गीजर जो है.

अब कहाँ खजूर-मूंगफली-गजक का कॉम्बिनेशन,
रम विथ हॉट वॅाटर जो है.

सर्दियाँ तब भी थी
जो बेहद कठिनाइयों से कटती थीं,
सर्दियाँ आज भी हैं,
जो आसानी से गुजर जाती हैं.

फिर भी
वो ही जाड़े बहुत मिस करते हैं,
बहुत याद आते हैं.
बिलकुल नया, हँसते रह जाओगे
😂😊😀😁😂😊😀😁
गुरूजी विद्यालय से घर लौट रहे थे ।

रास्ते में एक नदी पड़ती थी ।

नदी पार करने लगे तो ना जाने क्या सूझा ,

एक पत्थर पर बैठ अपने झोले में से पेन और कागज निकाल अपने वेतन का  हिसाब  निकालने लगे ।

अचानक…..,

हाथ से पेन फिसला और डुबुक ….

पानी में डूब गया । गुरूजी परेशान ।

आज ही सुबह पूरे पांच रूपये खर्च कर खरीदा था ।

कातर दृष्टि से कभी इधर कभी उधर देखते ,

पानी में उतरने का प्रयास करते ,

फिर डर कर कदम खींच लेते ।

एकदम नया पेन था ,

छोड़ कर जाना भी मुनासिब न था ।

अचानक…….

पानी में एक तेज लहर उठी ,

और साक्षात् वरुण देव सामने थे ।

गुरूजी हक्के -बक्के ।

कुल्हाड़ी वाली कहानी याद आ गई ।

वरुण देव ने कहा , ”गुरूजी, क्यूँ इतने परेशान हैं ।

प्रमोशन , तबादला , वेतनवृद्धि ,क्या चाहिए ?

गुरूजी अचकचाकर बोले , ” प्रभु ! आज ही सुबह
एक पेन खरीदा था ।

पूरे पांच रूपये का ।

देखो ढक्कन भी मेरे हाथ में है ।

यहाँ पत्थर पर बैठा लिख रहा था कि पानी में गिर गया

प्रभु बोले , ” बस इतनी सी बात ! अभी निकाल
लाता हूँ ।”

प्रभु ने डुबकी लगाई ,

और चाँदी का एक चमचमाता पेन लेकर बाहर आ गए ।

बोले – ये है आपका पेन ?

गुरूजी बोले – ना प्रभु । मुझ गरीब को कहाँ ये
चांदी का पेन नसीब । ये मेरा नाहीं ।

प्रभु बोले – कोई नहीं , एक डुबकी और लगाता हूँ

डुबुक …..

इस बार प्रभु सोने का रत्न जडित पेन लेकर आये।

बोले – “लीजिये गुरूजी , अपना पेन ।”

गुरूजी बोले – ” क्यूँ मजाक करते हो प्रभु ।

इतना कीमती पेन और वो भी मेरा । मैं टीचर हूँ ।

थके हारे प्रभु ने कहा , ” चिंता ना करो गुरुदेव ।

अबके फाइनल डुबकी होगी ।

डुबुक ….

बड़ी देर बाद प्रभु उपर आये ।

हाथ में गुरूजी का जेल पेन लेकर ।

बोले – ये है क्या ?

गुरूजी चिल्लाए – हाँ यही है , यही है ।

प्रभु ने कहा – आपकी इमानदारी ने मेरा दिल जीत
लिया गुरूजी ।

आप सच्चे गुरु हैं । आप ये तीनों पेन ले लो ।

गुरूजी ख़ुशी – ख़ुशी घर को चले ।

.
.
कहानी अभी बाकी है दोस्तों —

गुरूजी ने घर आते ही सारी कहानी पत्नी जी को सुनाई

चमचमाते हुवे कीमती पेन भी दिखाए ।

पत्नी को विश्वास ना हुवा ,

बोली तुम किसी का चुरा कर लाये हो ।

बहुत समझाने पर भी जब पत्नी जी ना मानी

तो गुरूजी उसे घटना स्थल की ओर ले चले ।

दोनों उस पत्थर पर बैठे ,

गुरूजी ने बताना शुरू किया कि कैसे – कैसे सब हुवा

पत्नी एक एक कड़ी को किसी शातिर पुलिसिये की तरह जोड़ रही थी कि

अचानक …….

डुबुक !!!

पत्नी का पैर फिसला , और वो गहरे पानी में समा गई ।

गुरूजी की आँखों के आगे तारे नाचने लगे ।

ये क्या हुवा !

जोर -जोर से रोने लगे ।

तभी अचानक ……

पानी में ऊँची ऊँची लहरें उठने लगी ।

नदी का सीना चीरकर साक्षात वरुण देव प्रकट
हुवे ।

बोले – क्या हुआ गुरूजी ? अब क्यूँ रो रहे हो ?

गुरूजी ने रोते हु story प्रभु को सुनाई ।

प्रभु बोले – रोओ मत। धीरज रखो ।

मैं अभी आपकी पत्नी को निकाल कर लाता हूँ।

प्रभु ने डुबकी लगाईं ,

और …..
..
थोड़ी देर में

वो  कैटरीना को लेकर प्रकट हुवे ।

बोले –गुरूजी ।

क्या यही आपकी पत्नी जी है ??

गुरूजी ने एक क्षण सोचा ,

और चिल्लाए –

हाँ यही है , यही है ।

अब चिल्लाने की बारी प्रभु की थी ।

बोले – दुष्ट मास्टर ।

ठहर तुझे श्राप देता हूँ ।

गुरूजी बोले – माफ़ करें प्रभु ।

मेरी कोई गलती नहीं ।

अगर मैं इसे मना करता तो आप

अगली डुबकी में प्रियंका चोपड़ा को लाते ।

मैं फिर भी मना करता तो आप मेरी पत्नी को लाते ।

फिर आप खुश होकर तीनों मुझे दे देते ।

अब आप ही बताओ भगवन ,

इस महंगाई के जमाने में
7th pay Commission ने भी रुला दिया

अब मैं तीन – तीन बीबीयाँ कैसे पालता ।इन तीन तीन गृहलक्ष्मियों का बोझ प्रभू मुझसे नहीं उठेगा।
क्षमा करे प्रभू।
इसलिये सोचा , कैटरीना से ही काम चला लूँगा ।

प्रभु बेहोश होकर पानी में गिर गए थे ।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

Thursday, November 30, 2017

बर्तनों की आवाज़ देर रात तक आ रही थी...
रसोई का नल चल रहा है
माँ रसोई में है....

तीनों बहुऐं अपने-अपने कमरे में सोने जा चुकी....
माँ रसोई में है...

माँ का काम बकाया रह गया था
पर काम तो सबका था
पर माँ तो अब भी सबका काम अपना ही मानती है....

दूध गर्म करके
ठण्ड़ा करके
जावण देना है...
ताकि सुबह बेटों को ताजा दही मिल सके...

सिंक में रखे बर्तन माँ को कचोटते हैं
चाहे तारीख बदल जाये, सिंक साफ होना चाहिये....

बर्तनों की आवाज़ से
बहू-बेटों की नींद खराब हो रही है
बड़ी बहू ने बड़े बेटे से कहा
"तुम्हारी माँ को नींद नहीं आती क्या? ना खुद सोती है और ना ही हमें सोने देती है"

मंझली ने मंझले बेटे से कहा " अब देखना सुबह चार बजे फिर खटर-पटर चालू हो जायेगी, तुम्हारी माँ को चैन नहीं है क्या?"

छोटी ने छोटे बेटे से कहा " प्लीज़ जाकर ये ढ़ोंग बन्द करवाओ कि रात को सिंक खाली रहना चाहिये"

माँ अब तक बर्तन माँज चुकी थी ।
झुकी कमर
कठोर हथेलियां
लटकी सी त्वचा
जोड़ों में तकलीफ
आँख में पका मोतियाबिन्द
माथे पर टपकता पसीना
पैरों में उम्र की लड़खडाहट
मगर....
दूध का गर्म पतीला
वो आज भी अपने पल्लू  से उठा लेती है
और...
उसकी अंगुलियां जलती नहीं है, क्यों कि
वो माँ है ।

दूध ठण्ड़ा हो चुका...
जावण भी लग चुका...
घड़ी की सुईयां थक गई...
मगर...
माँ ने फ्रिज में से भिण्ड़ी निकाल ली
और...
काटने लगी
उसको नींद नहीं आती है, क्यों कि
वो माँ है ।

कभी-कभी सोचता हूं कि माँ जैसे विषय पर लिखना, बोलना, बनाना, बताना, जताना क़ानूनन  बन्द होना चाहिये....
क्यों कि यह विषय निर्विवाद है
क्यों कि यह रिश्ता स्वयं कसौटी है ।

रात के बारह बजे सुबह की भिण्ड़ी कट गई...
अचानक याद आया कि गोली तो ली ही नहीं...
बिस्तर पर तकिये के नीचे रखी थैली निकाली..
मूनलाईट की रोशनी में
गोली के रंग के हिसाब से मुंह में रखी और
गटक कर पानी पी लिया...

बगल में एक नींद ले चुके बाबूजी ने कहा " आ गई"
"हाँ, आज तो कोई काम ही नहीं था"
माँ ने जवाब दिया ।

और...
लेट गई, कल की चिन्ता में
पता नहीं नींद आती होगी या नहीं पर सुबह वो थकान रहित होती हैं, क्यों कि
वो माँ है ।

सुबह का अलार्म बाद में बजता है
माँ की नींद पहले खुलती है
याद नहीं कि कभी भरी सर्दियों में भी
माँ गर्म पानी से नहायी हो
उन्हे सर्दी नहीं लगती, क्यों कि
वो माँ है ।

अखबार पढ़ती नहीं, मगर उठा कर लाती है
चाय पीती नहीं, मगर बना कर लाती है
जल्दी खाना खाती नहीं, मगर बना देती है....
क्यों कि वो माँ है ।

माँ पर बात जीवनभर खत्म ना होगी..
शेष अगली बार...

और हाँ, अगर पढ़ते पढ़ते आँखों में आँसु आ जाये तो कृपया खुलकर रोइये और आंसू पोछ कर एक बार अपनी माँ को जादू की झप्पी जरूर दीजिये,
क्योंकि वो किसी और की नही आपकी ही माँ है🙂😌 माँ।।
😜padh k rona mt 😋
😢  *for my Best fendzz 😘* 👇

जब  बचपन  था,  तो  जवानी  एक  ड्रीम  था...

जब  जवान  हुए,  तो  बचपन  एक  ज़माना  था... !!

जब  घर  में  रहते  थे,  आज़ादी  अच्छी  लगती  थी...

आज  आज़ादी  है,  फिर  भी  घर  जाने  की  जल्दी  रहती  है... !!

कभी  होटल  में  जाना  पिज़्ज़ा,  बर्गर  खाना  पसंद  था...

आज  घर  पर  आना  और  माँ  के  हाथ  का  खाना  पसंद  है... !!!

स्कूल  में  जिनके  साथ  ज़गड़ते  थे,  आज उनको  ही  इंटरनेट  पे  तलाशते  है... !!

ख़ुशी  किसमे  होतीं है,  ये  पता  अब  चला  है...
बचपन  क्या  था,  इसका  एहसास  अब  हुआ  है...

काश  बदल  सकते  हम  ज़िंदगी  के  कुछ  साल..

.काश  जी  सकते  हम,  ज़िंदगी  फिर  एक बार...!!

👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|🌀🌀

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने वाली एक पेन हुआ करती थी और हम सभी के बटन को एक साथ दबाने की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥

👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |

🚲सोचा करते थे की ये चाँद हमारी साइकिल के पीछे पीछे क्यों चल रहा हैं |🌙🚲

🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |

🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |

🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने की कोशिश करते थे की इसकी लाइट कब बंद होती हैं |

🎭  सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?

और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡

🎒🎐ये दौलत भी ले लो.. ये शोहरत भी ले लो💕

भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन ....☔

वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी.. 🌊🌊🌊
..............
🔵🔵
🔵    *Nice lines*  🔵🔵🔵🔵

💠 *स्वर्ग* में सब कुछ हैं लेकिन *मौत* नहीं है,
*गीता* में सब कुछ हैं लेकिन *झूठ* नहीं है,
*दुनिया* में सब कुछ हैं लेकिन किसी को *सुकून* नहीं है,
                  और
आज के *इंसान* में सब कुछ हैं लेकिन *सब्र* नहीं है।

*राजा भोज* ने *कवि कालीदास* से *दस सर्वश्रेष्ठ* सवाल किए..

1- दुनिया में भगवान की *सर्वश्रेष्ठ रचना* क्या है ?
                         उत्तर - *''मां''*
2 - सर्वश्रेष्ठ *फूल* कौन सा है ?
                         उत्तर - *"कपास का फूल"*
3 - सर्वश्र॓ष्ठ *सुगंध* कौनसी है ?
          उत्तर - *वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध*
4 - सर्वश्र॓ष्ठ *मिठास* कौनसी ?
                        उत्तर - *"वाणी की"*
5 - सर्वश्रेष्ठ *दूध* ?
                        उत्तर - *"मां का"*
6 - सबसे से *काला* क्या है ?
                        उत्तर - *"कलंक"*
7 - सबसे भारी क्या है?
                         उत्तर - *"पाप"*
8 - सबसे *सस्ता* क्या है ?
                         उत्तर -  *"सलाह"*
9 - सबसे *महंगा* क्या है ?
                         उत्तर -  *"सहयोग"*
10 - सबसे *कडवा* क्या है?
                           ऊत्तर - *"सत्य"*

🎐अगर मेरे पास एक रुपया है एवं आपके पास भी एक रुपया है और हम एक दूसरे से बदल ले तो दोनों के पास एक एक रुपया ही रहेगा ।

                    _किंतु_

अगर मेरे पास एक  अच्छा विचार है एवं आपके पास एक अच्छा विचार है और दोनों आपस में बदल ले तो दोनों के पास दो दो विचार होंगे !

                  _है न ……!!_

तो अच्छे विचारों का आदान प्रदान जारी रखिये...
                       और
         अपनी मानसिक पूंजी बढ़ाते रहिये ।

   🚩☝ *मंजिल वही, सोच नई*☝🚩