Friday, December 22, 2017

शराब की बोतल लेकर घर की तरफ़ जा रहा था। रास्ते में पड़ौस में रहने वाले पण्डित जी मिल गए और कहने लगे: भाई, तुम शराब पीते हो, तुम नरक में जाओगे।

इस पर मैंने पूछा: जनाब, लेकिन कोई शराब बेचता है तभी तो मैं ख़रीदता हूँ।उस सुरेश का क्या होगा जो शराब बेचता है?

पण्डित: वो भी नरक की आग में जलेगा।

मैंने फिर पूछा: तो उस रमेश का क्या होगा जो शराब की दूकान के बाहर चिकन बेचता है?

पंडित: वो तो सौ फ़ीसद नरक जायेगा।

मैंने फिर पूछा: और वो नाचने वाली पिंकी?

पंडित: ये सब नरक में जायेंगे।

मैं बोला: फिर क्या दिक़्क़त है नरक जाने में? जब शराब वाला वहां होगा, चिकन वाला वहां होगा और नाचने वाली पिंकी वहां होगी।फिर तो वो स्वर्ग ही हुआ ना।

(पंडित जी तब से मेरे साथ ही बैठे हैं, तीन पेग के बाद सलाद काट रहे हैं। सेल्फी लेने से मना कर रहे हैं।)

😛😀😆🤣😜

No comments:

Post a Comment