Monday, October 5, 2015

-
"जब मुझे यकीन है के भगवान मेरे साथ है।
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।।"

💕💕💕💕💕💕💕💕

तजुर्बे ने एक बात सिखाई है...
एक नया दर्द ही...
पुराने दर्द की दवाई है...!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती..
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"

💕💕💕💕💕💕💕💕

मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...

पत्थरों को मनाने में,
फूलों का क़त्ल कर आए हम।

💕💕💕💕💕💕💕💕

गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ....

💕💕💕💕💕💕💕💕

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकिएक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.

💕💕💕💕💕💕💕💕

एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |

💕💕💕💕💕💕💕💕

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..

💕💕💕💕💕💕💕💕

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..

💕💕💕💕💕💕💕💕

"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..

💕💕💕💕💕💕💕💕

चाहता तो हु की ये दुनियाबदल दू ....
पर दो वक़्त की रोटी केजुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों

💕💕💕💕💕💕💕💕

युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे .
पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'

💕💕💕💕
💕💕💕💕💕💕💕💕

"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'..

💕💕💕💕💕💕💕💕

" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाताऔर दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"

💕💕💕💕💕💕💕💕


किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,

'ईश्वर' बैठा है, तू हिसाब ना कर


🌿सर्वप्रथम किसने बांधी राखी किस को और क्यों ??🌿लक्ष्मी जी ने सर्वप्रथम महाराज बलि को राखी बांधी थी कच्चे धागे से ।ये बात हैं जब की जब दानबेन्द्र राजा बलि अश्वमेध यज्ञ करा रहें थेतब नारायण ने राजा बलि को छलने के लिये वामन अवतार लिया और तीन पग में सब कुछ ले लिया ..तब उसे भगवान ने पाताल लोक का राज्य रहने के लिये दें दियातब बलि ने प्रभु से कहा कि कोई बात नहीँ मैं रहने के लिये तैयार हूँपर मेरी भी एक शर्त होगी ।भगवान बोले में अपने भक्तो की बात कभी टाल नहीँ सकताबलि ने कहा ऐसे नहीँ प्रभु आप छलिया हो पहले मुझे वचन दें की जो मांगूँगा वो आप दोगेनारायण ने कहा दूँगा दूँगा दूँगाजब तीन वचन करा लिये तब बलि बोला -""की मैं जब भी सो कर जागू तो जिधर भी नजर जाये उधर आपको ही देखूं ""नारायण ने अपना माथा ठोका और बोले इसने तो मुझे पहरेदार बना दिया हैंये सबकुछ हार के भी जीत गया है ,पर कर भी क्या सकते थे वचन जो दें चुके थेऐसे होते होते काफी समय बीत गयाउधर बैकुंठ में लक्ष्मी जी को चिंता होने लगी नारायण के बिनाउधर नारद जी का आना हुआ...लक्ष्मी जी ने कहानारद जी आप तो तीनों लोकों में घूमते हैं क्या नारायण को कहीँ देखा आपने ।तब नारद जी बोले की प्रभु पाताल लोक में हैं राजा बलि के पहरेदार बने हुये हैंतब लक्ष्मी जी ने कहा मुझे आप ही राह दिखाये की कैसे मिलेंगेतब नारद ने कहा आप राजा बलि को भाई बना लो और रक्षा का वचन लो और पहले तीन वचन करा लेना कि दक्षिणा में जो मांगुगी वो देंगेऔर दक्षिणा में अपने नारायण को माँग लेनालक्ष्मी जी सुन्दर स्त्री के वेष में रोते हुये पहुँची..बलि ने कहा क्यों रो रहीं हैं आपतब लक्ष्मी जी बोली की मेरा कोई भाई नहीँ हैं इसलिए मैं दुखी हूँतब बलि बोले की तुम मेरी धरम की बहिन बन जाओतब लक्ष्मी ने तीन वचन कराये और बोली कीआपने मुझे बहन बनाया है इसलिए मे आपको अपनी रक्षा के लिए एक सूत्र बांध देती हूँजो आपको हर किसी अच्छी या बुरी परिस्थिति में मेरी सहायता और रक्षा का स्मरण कराता रहेगा ।क्योंकि किसी भी परिस्थिति में अगर बहन पर कोई भी संकट आए तो माता और पिता से भी कहीं अधिक भाई का कर्तव्य होता है कि वह अपनी बहन की हर संभव सहायता करेभाई के द्वारा बहन के लिए गई एक सहायता उस भाई को दस पापो से मुक्त कर देती है और इसके विपरीत भाई के द्वारा अगर बहन का अपमान हो या दुख पहुंचाया जाए तो वह भाई सहस्रों पापों का भागी बन जाता हैपृथ्वी पर एक बहन ही होती है जो जब जब भाई की दहलीज पर कदम रखती है तब तब वो अपने भाई की सुख औरसमृद्धि की कामना इश्वर से करती हैऔर इस सब के बदले अपने भाई के घर से हाथ का दिया हुआ दान कई कई बार अपने माथे से लगा कर स्वीकारकरती है ।इसके बादजब लक्ष्मी जी ने सूत्र बाध दिया तो वचन बद्ध बलि बोले की बहन जो सहायता चाहिए मांग लोतो लक्ष्मी जी ने कहा कि मुझे ये पहरेदार ( नारायण ) चाहिये ।जब ये माँगा तो बली ने लक्ष्मी जी को पहचान लियातो बलि बोलाधन्य हो माता,, पति आये तो मेरा सब कुछ लें गये और आप महारानी ऐसी आयीं की उन्हे भी लें गयीं ।और इस पर बलि ने निसंकोच भाव से नारायण को वचन मुक्त कर दियातब से ये रक्षाबन्धन शुरू हुआ थाऔर इसी लिये जब कलावा बाँधते समय मंत्र बोला जाता हैं तो यही मंत्र बोला जाता है""""येन बद्धो बलि राजा दानबेन्द्रो महाबला तेन त्वाम प्रपद्यये रक्षे माचल माचल: ""ये मंत्र हैं ..रक्षा बन्धन अर्थात बह बन्धन जो हमें सुरक्षा प्रदान करेसुरक्षा किस से हमारे आंतरिक और बाहरी शत्रुओं से एवं रोग ऋण से।इसलिए राखी का मान करे।अपनी भाई बहन के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को बनाए रखे।🌿

I liked this msg .. Felt like sharing 😊

Are we earning to pay builders and interior designers, caterers and decorators?

Whom do we want to impress with our highly inflated house properties & fat weddings?

Do you remember for more than two days what you ate at someone's marriage?

Why are we working like dogs in our prime years of life?

How many generations do we want to feed?

Most of us have two kids. Many have a single kid.

How much is the "need" and how much do we actually "want"??
Think about it.

Would our next generation be incapable to earn, that we save so much for them!?!

Can not we spare one and a half days a week for friends, family and self??

Do you spend even 5% of your monthly income for your self enjoyment?
Usually...No.

Why can't we enjoy simultaneously while we earn?  

Spare time to enjoy before you have slipped discs and large prostates.

We don't own properties, we just have temporary name on documents.

GOD laughs sarcastically, when someone says,
"I am the owner of this land"!!  

Do not judge a person only by the length of his car.

Many of our science and maths teachers were great personalities riding on scooters!!  

It is not bad to be rich, but it is very unfair, to be only rich.

Let's get a LIFE, before life gets us, instead....
A lovely little girl was holding two apples with both hands.

Her mum came in and softly asked her little daughter with a smile; my sweetie, could you give your mum one of your two apples?

The girl looked up at her mum for some seconds, then she suddenly took a quick bite on one apple, and then quickly on the other.

The mum felt the smile on her face freeze. She tried hard not to reveal her disappointment.

Then the little girl handed one of her bitten apples to her mum,and said: mummy, here you are. This is the sweeter one.

No matter who you are, how experienced you are, and how knowledgeable you think you are, always delay judgement.

Give others the privilege to explain themselves.  
                           
What you see may not be the reality. Never conclude for others.

Which is why we should never only focus on the surface and judge others without understanding them first.

Those who like to pay the bill, do so not because they are loaded but because they value friendship above money.

Those who take the initiative at work, do so not because they are stupid but because they understand the concept of responsibility.

Those who apologizes first after a fight, do so not because they are wrong but because they value the people around them.

Those who are willing to help you, do so not because they owe you any thing but because they see you as a true friend.

Those who often text you, do so not because they have nothing better to do but because you are in their heart.

Those who take out time to chat with you, does not mean they are jobless or less busy, but they know the importance of keeping in touch.

One day, all of us will get separated from each other; we will miss our conversations of everything & nothing; the dreams that we had.

Days will pass by, months, years, until this contact becomes rare... One day our children will see our pictures and ask 'Who are these people?' And we will smile with invisible tears because a heart is touched with a strong word and you will say: 'IT WAS THEM THAT I HAD THE BEST DAYS OF MY LIFE WITH'.



कुछ नन्हीं चींटीयां 🐜🐜🐜🐜 रोज अपने काम पर समय से आती थी और अपना काम अपना काम समय पर करती थी.....

वे जरूरत से ज्यादा काम करके भी खूब खुश थी.......
जंगल के राजा शेर 🐅 नें एक दिन चींटीयों को काम करते हुए देखा, और आश्चर्यचकित हुआ कि चींटीयां बिना किसी निरीक्षण के काम कर रही थी........

उसने सोचा कि अगर चींटीयां बिना किसी सुपरवाईजर के इतना काम,
कर रही थी तो जरूर सुपरवाईजर के साथ वो अधिक काम कर सकती थी.......

उसनें काक्रोच 🐞 को नियुक्त किया जिसे सुपर्वाईजरी का 10 साल का अनुभव था,

और वो रिपोर्टों का बढ़िया अनुसंधान करता था .....

🐞 काक्रोच नें आते ही साथ सुबह आने का टाइम, लंच टाईम और जाने का टाईम निर्धारित किया, और अटेंडेंस रजिस्टर बनाया...

..उसनें अपनी रिपोर्टें टाईप करने के लिये, सेकेट्री भी रखी....

उसनें मकड़ी को नियुक्त किया जो सारे फोनों का जवाब देता था और सारे रिकार्डों को मेनटेन करता था......

🐅 शेर को काक्रोच 🐞 की रिपोर्टें 📋 पढ़ कर बड़ी खुशी हुई, उसने काक्रोच से कहा कि वो प्रोडक्शन एनालिसिस करे और, बोर्ड मीटिंग में प्रस्तुत करने के लिये ग्राफ 📊📈 बनाए......

इसलिये काक्रोच को नया कम्प्यूटर और लेजर प्रिंटर खरीदना पड़ा.........

और उसनें आई टी डिपार्टमैंट संभालने के लिए मक्खी 🐝 को नियुक्त किया........

🐜चींटी जो शांति के साथ पूरा करना चाहती थी इतनी रिपोर्टों को लिखकर और मीटिंगों से परेशान होने लगी.......

🐅 शेर ने सोचा कि अब वक्त आ गया है कि जहां चींटी काम करती है वहां डिपार्टमेंट का अधिकारी नियुक्त किया जाना चाहिये....

उसनें झींगुर को नियुक्त किया, झींगुर ने आते ही साथ अपने आॅफिस के लिये कार्पेट और ए.सी. खरीदा.....

नये बाॅस झींगुर को भी कम्प्यूटर की जरूरत पड़ी और उसे चलाने के लिये वो अपनी पिछली कम्पनी में काम कर रही असिस्टंट को भी नई कम्पनी में ले आया.........

🐜🐜चींटीयां जहां काम कर रही थी वो दुःख भरी जगह हो गयी जहां सब एक दूसरे पर आदेश चलाते थे और चिल्लाते रहते थें.....

.झींगुर ने शेर को कुछ समय बाद बताया कि आॅफिस मे टीमवर्क कमजोर हो गया है और माहौल बदलने के लिए कुछ करना चाहिये......

🐜चींटीयों के डिपार्टमेंट की रिव्यू करते वक्त शेर ने देखा कि पहले से उत्पादकता बहुत कम हो गयी थी.......

उत्पादकता बढ़ाने के लिये शेर ने एक प्रसिद्ध कंसलटेंट उल्लू को नियुक्त किया.......

उल्लू नें चींटीयों के विभाग का गहन अघ्ययन तीन महीनों तक किया फिर उसनें अपनी 1200 📒 पेज की रिपोर्ट दी जिसका निष्कर्ष था कि विभाग में बहुत ज्यादा लोग हैं.....

जो कम करने की आवश्यकता है......

सोचिये शेर 🐅 ने नौकरी से किसको निकाला....???

............

नन्हीं चींटीयों को 🐜🐜🐜🐜......

क्योंकि उसमें “ नेगेटिव एटीट्यूड, टीमवर्क, और मोटिवेशन की कमी थी.......



इसे कहते है.. "corporate." जहाँ आजकल केवल उत्पादकता बढाने के लिए. Field staff (चीँटियों) पर नित्य नये प्रयोग हो रहे हैं और जिसका खामियाजा सिर्फ "Field Staff" को ही उठाना पङ रहा हैं... भले ही हम अपना काम कितनी ही ईमानदारी से करें.....!



कुछ नन्हीं चींटीयां 🐜🐜🐜🐜 रोज अपने काम पर समय से आती थी और अपना काम अपना काम समय पर करती थी.....

वे जरूरत से ज्यादा काम करके भी खूब खुश थी.......
जंगल के राजा शेर 🐅 नें एक दिन चींटीयों को काम करते हुए देखा, और आश्चर्यचकित हुआ कि चींटीयां बिना किसी निरीक्षण के काम कर रही थी........

उसने सोचा कि अगर चींटीयां बिना किसी सुपरवाईजर के इतना काम,
कर रही थी तो जरूर सुपरवाईजर के साथ वो अधिक काम कर सकती थी.......

उसनें काक्रोच 🐞 को नियुक्त किया जिसे सुपर्वाईजरी का 10 साल का अनुभव था,

और वो रिपोर्टों का बढ़िया अनुसंधान करता था .....

🐞 काक्रोच नें आते ही साथ सुबह आने का टाइम, लंच टाईम और जाने का टाईम निर्धारित किया, और अटेंडेंस रजिस्टर बनाया...

..उसनें अपनी रिपोर्टें टाईप करने के लिये, सेकेट्री भी रखी....

उसनें मकड़ी को नियुक्त किया जो सारे फोनों का जवाब देता था और सारे रिकार्डों को मेनटेन करता था......

🐅 शेर को काक्रोच 🐞 की रिपोर्टें 📋 पढ़ कर बड़ी खुशी हुई, उसने काक्रोच से कहा कि वो प्रोडक्शन एनालिसिस करे और, बोर्ड मीटिंग में प्रस्तुत करने के लिये ग्राफ 📊📈 बनाए......

इसलिये काक्रोच को नया कम्प्यूटर और लेजर प्रिंटर खरीदना पड़ा.........

और उसनें आई टी डिपार्टमैंट संभालने के लिए मक्खी 🐝 को नियुक्त किया........

🐜चींटी जो शांति के साथ पूरा करना चाहती थी इतनी रिपोर्टों को लिखकर और मीटिंगों से परेशान होने लगी.......

🐅 शेर ने सोचा कि अब वक्त आ गया है कि जहां चींटी काम करती है वहां डिपार्टमेंट का अधिकारी नियुक्त किया जाना चाहिये....

उसनें झींगुर को नियुक्त किया, झींगुर ने आते ही साथ अपने आॅफिस के लिये कार्पेट और ए.सी. खरीदा.....

नये बाॅस झींगुर को भी कम्प्यूटर की जरूरत पड़ी और उसे चलाने के लिये वो अपनी पिछली कम्पनी में काम कर रही असिस्टंट को भी नई कम्पनी में ले आया.........

🐜🐜चींटीयां जहां काम कर रही थी वो दुःख भरी जगह हो गयी जहां सब एक दूसरे पर आदेश चलाते थे और चिल्लाते रहते थें.....

.झींगुर ने शेर को कुछ समय बाद बताया कि आॅफिस मे टीमवर्क कमजोर हो गया है और माहौल बदलने के लिए कुछ करना चाहिये......

🐜चींटीयों के डिपार्टमेंट की रिव्यू करते वक्त शेर ने देखा कि पहले से उत्पादकता बहुत कम हो गयी थी.......

उत्पादकता बढ़ाने के लिये शेर ने एक प्रसिद्ध कंसलटेंट उल्लू को नियुक्त किया.......

उल्लू नें चींटीयों के विभाग का गहन अघ्ययन तीन महीनों तक किया फिर उसनें अपनी 1200 📒 पेज की रिपोर्ट दी जिसका निष्कर्ष था कि विभाग में बहुत ज्यादा लोग हैं.....

जो कम करने की आवश्यकता है......

सोचिये शेर 🐅 ने नौकरी से किसको निकाला....???

............

नन्हीं चींटीयों को 🐜🐜🐜🐜......

क्योंकि उसमें “ नेगेटिव एटीट्यूड, टीमवर्क, और मोटिवेशन की कमी थी.......



इसे कहते है.. "corporate." जहाँ आजकल केवल उत्पादकता बढाने के लिए. Field staff (चीँटियों) पर नित्य नये प्रयोग हो रहे हैं और जिसका खामियाजा सिर्फ "Field Staff" को ही उठाना पङ रहा हैं... भले ही हम अपना काम कितनी ही ईमानदारी से करें.....!


संस्कृत की क्लास मे गुरूजी ने पूछा=पप्पू इस श्लोक का अर्थ बताओ.
"कर्मण्येवाधिका रस्ते मा फलेषु कदाचन".

पप्पू=राधिका शायद रस्ते मे फल बेचने का काम कर रही है.

😃😜😍😳😁😎

गुरूजी=मूर्ख,ये अर्थ नही होता है.चल इसका अर्थ बता:-
"बहुनि मे व्यतीतानि,जन्मानि तव चार्जुन."
पप्पू=मेरी बहू के कई बच्चे पैदा हो चुके हैं,सभी का जन्म चार जून को हुआ है.

😂😫😩😬😑😏

गुरूजी=अरे गधे,संस्कृत पढता है कि घास चरता है.

अब इसका अर्थ बता:-
"दक्षिणे लक्ष्मणोयस्य वामे तू जनकात्मजा."

पप्पू=दक्षिण मे खडे होकर लक्ष्मण बोला जनक आजकल तो तू बहुत मजे मे है.

😳😭😰😱😡😷

गुरूजी=अरे पागल,तुझे १ भी श्लोक का अर्थ नही मालूम है क्या ?

पप्पू=मालूम है ना.

गूरूजी=तो आखरी बार पूछता हूँ इस श्लोक का सही सही अर्थ बताना.

-हे पार्थ त्वया चापि मम चापि.......! क्या अर्थ है जल्दी से बता.

पप्पू=महाभारत के युद्ध मे श्रीकृष्ण भगवान अर्जुन से कह रहे हैं कि........

गुरूजी उत्साहित होकर बीच मे ही कहते हैं=हाँ,शाबास,बता क्या कहा श्रीकृष्ण ने अर्जुन से........?
पप्पू=भगवान बोले=अर्जुन तू भी चाय पी ले,मैं भी चाय पी लेता हूँ.फिर युद्ध करेंगे.

😁😳😭😂😡😩

गुरूजी बेहोश..............

अभी तक कोमा मे हैं.



सफलता के 20 मँत्र " 👏
👏1.खुद की कमाई से कम
          खर्च हो ऐसी जिन्दगी
          बनाओ..!
👏2. दिन मेँ कम से कम
           3 लोगो की प्रशंसा करो..!
👏3. खुद की भुल स्वीकारने
           मेँ कभी भी संकोच मत
           करो..!
👏4. किसी के सपनो पर हँसो
           मत..!
👏5. आपके पीछे खडे व्यक्ति
           को भी कभी कभी आगे
           जाने का मौका दो..!
👏6. रोज हो सके तो सुरज को
           उगता हुए देखे..!
👏7. खुब जरुरी हो तभी कोई
          चीज उधार लो..!
👏8. किसी के पास से कुछ
           जानना हो तो विवेक से
           दो बार...पुछो..!
👏9. कर्ज और शत्रु को कभी
           बडा मत होने दो..!
👏10. ईश्वर पर पुरा भरोसा
             रखो..!
👏11. प्रार्थना करना कभी
             मत भुलो,प्रार्थना मेँ
             अपार शक्ति होती है..!
👏12. अपने काम से मतलब
             रखो..!
👏13. समय सबसे ज्यादा
             कीमती है, इसको फालतु
             कामो मेँ खर्च मत करो..
👏14. जो आपके पास है, उसी
             मेँ खुश रहना सिखो..!
👏15. बुराई कभी भी किसी कि
             भी मत करो,
             क्योकिँ बुराई नाव मेँ
             छेद समान है,बुराई
             छोटी हो बडी नाव तो
             डुबो ही देती है..!
👏16. हमेशा सकारात्मक सोच
             रखो..!
👏17. हर व्यक्ति एक हुनर
             लेकर पैदा होता है बस
             उस हुनर को दुनिया के
             सामने लाओ..!
👏18. कोई काम छोटा नही
             होता हर काम बडा होता
             है जैसे कि सोचो जो
             काम आप कर रहे हो
             अगर वह काम
             आप नही करते हो तो
             दुनिया पर क्या असर
             होता..?
👏19. सफलता उनको ही
             मिलती है जो कुछ
             करते है
👏20. कुछ पाने के लिए कुछ
             खोना नही बल्कि कुछ
             करना पडता है


पेड बूढा ही सही,
आंगन में रहनेदो,
फल न सही, छाव तो अवश्य देगा
ठीक उसी प्रकार
माता-पिता बूढे ही सही,
घर में ही रहने दो,

दोलत तो नहीं कमा सकते,
लेकीन आपके बच्चों को संस्कार अवश्य देगे ।।
👏 👏
इसे जितनी जगह पहुंचा
सकते हैं -:- पहुंचायें -:-
❤🔔❤बीवीचालीसा ❤
🔔❤    
❤बीवी सेवा सच्ची सेवा !❤
❤जो करे वो खाये मेवा !!❤
❤जो बीवी के पाँव दबावै !❤
❤बस वैकुंठ परम पद पावै !!❤
❤जो बीवी की करे गुलामी !❤
❤ना आये कोई परेशानी !!❤
❤जो बीवी की धोवे साड़ी !❤
❤उसकी किस्मत जग से न्यारी !!❤
❤भूत पिशाच निकट नहिं आवै !❤
❤जो बीवी के कीर्तन गावै !!❤
❤हाथ जोड़ कर कीजिये❤
❤पत्नी जी का ध्यान❤
❤घर में खुशहाली रहे❤
❤हो जाये कल्यान❤
❤घरवाली को नमन कर❤
❤माला लेकर हाथ ❤
❤मुख से पत्नी-वन्दना❤
❤बोलो मेरे साथ❤
❤जय पत्नी देवी कल्यानी !❤
❤माया तेरी ना पहचानी !!❤
❤तुमसे सारे देवता हारे !❤
❤डर से थर-थर कांपें सारे !!❤
❤नहिं चरित्र तुम्हरा कोई जाना !❤
❤नर क्या ईश्वर ना पहचाना !!❤
❤अपरम्पार तुम्हारी माया !❤
❤कोई इसका पार न पाया !!❤
❤लगो देखने में तुम गुड़िया !❤
❤हो लेकिन आफत की पुड़िया !!❤
❤हे मेरे बच्चों की माता !❤
❤तुम हो मेरी भाग्यविधाता !!❤
❤है बेलन हथियार तुम्हारा !❤
❤जब चाहा सिर पर दे मारा !!❤
❤ऐसी तेरी निकले बोली !❤
❤जैसे हो बंदूक की गोली !!❤
❤हम तुमसे डरते हैं ऐसे !❤
❤चोर पुलिस से डरता जैसे !!❤
❤ऐसा है आतंक तुम्हारा !❤
❤बिच्छू जैसा डंक तुम्हारा !!❤
❤करे पति जो पत्नी-सेवा !❤
❤मिलती उसको सच्ची मेवा !!❤
❤पत्नी-वन्दना जो कोई गावे !❤
❤जीवन में कोई कष्ट न पावे !!❤
❤प्रभु दीक्षित कर पत्नी-वन्दन❤
❤पत्नी का कर लो अभिनन्दन !!❤
❤वन्दहु पत्नी मुख-कमल❤
❤गुण-अवगुण की खान !❤
❤मिले नहीं बिन आपके,❤
❤पतियों को सम्मान !!❤
❤❤!बोलो पत्नी रानी की jai....
जीवन का मूल्य :

गुरुनानक Saheb के पास एक आदमी
 गया और उसने कहा बताईये गुरूजी
 जीवन का मूल्य क्या है?

गुरूनानक ने उसे एक Stone दिया
और कहा , जा और इस stone का
मूल्य पता करके आ , लेकिन ध्यान
रखना stone को बेचना नही है I

वह आदमी stone को बाजार मे एक
 संतरे वाले के पास लेकर गया और
 संतरे वाले को दिखाया l
बोला "बता , इसकी कीमत क्या है?

संतरे वाला चमकीले stone को देख
कर बोला, "12 संतरे लेजा और इसे
मुझे दे जा"

वह आदमी संतरे वाले से बोला गुरू
ने कहा है इसे बेचना नही है l

और

आगे एक सब्जी वाले के पास गया,
उसे stone दिखाया l सब्जी वाले ने
उस चमकीले stone को देखा और
 कहा "एक बोरी आलू ले जा और
इस stone को मेरे पास छोड़ जा"

उस आदमी ने कहा , मुझे इसे बेचना
नही है , मेरे गुरू ने मना किया है I

आगे एक सोना बेचने वाले सुनार के
पास गया उसे stone दिखाया सुनार
 उस चमकीले stone को देखकर बोला
 "50 लाख मे बेच दे" l उसने मना कर
 दिया तो सुनार बोला "2 करोड़ मे दे दे
या बता इसकी कीमत जो माँगेगा वह
 दूँगा तुझे

उस आदमी ने सुनार से कहा मेरे गुरू
 ने इसे बेचने से मना किया है l

आगे हीरे बेचने वाले एक जौहरी के पास
 गया उसे stone दिखाया l जौहरी ने जब
 उस बेसकीमती रुबी को देखा , तो पहले
 उसने रुबी के पास एक लाल कपडा
 बिछाया फिर उस बेसकीमती रुबी की
 परिक्रमा लगाई माथा टेका l फिर जौहरी
 बोला , "कहा से लाया है ये बेसकीमती
 रुबी

"सारी कायनात , सारी दुनिया को बेचकर
 भी इसकी कीमत नही लगाई जा सकती
ये तो बेसकीमती है l"

वह आदमी हैरान परेशान होकर सीधे गुरू
 के पास आया l अपनी आप बिती बताई
 और बोला
"अब बताओ गुरूजी मानवीय जीवन का
 मूल्य क्या है?

गुरूनानक बोले :
तूने पहले stone को संतरे वाले को
 दिखाया उसने इसकी कीमत
"12 संतरे" की बताई l

आगे सब्जी वाले के पास गया उसने
इसकी कीमत "1 बोरी आलू" बताई l

आगे सुनार ने "2 करोड़" बताई l

और

जौहरी ने इसे "बेसकीमती" बताया l


अब ऐसे ही तेरा मानवीय मूल्य है lतू बेशक हीरा है लेकिन सामने वाला तेरा आकलन अपनी औकात अपनी जानकारी और अपनी हैसियत और मकसद से लगाएगा। घबराओ मत दुनिया में तुझे पहचानने वाले भी मिल जायेगे।

Respect Yourself,

You are also Unique,


आगे सफर था और पीछे हमसफर था....
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हम सफर छूट जाता...
मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी..
ए दिल तू ही बता...उस वक्त मैं कहाँ जाता...
मुद्दत का सफर भी था और बरसो का हम सफर भी था
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते....
यूँ समँझ लो....
प्यास लगी थी गजब की...मगर पानी मे जहर था...
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते...
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!
वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।। आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।
"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!
"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"...


छोटी सी कथा................
जब भगवान सारी सब्जियों को उनके गुण और सुगंध बांट रहे थे तब प्याज चुपचाप उदास होकर पीछे खड़ी हो गई. सब चले गए प्याज नहीं गई. खड़ी रही..
 तब विष्णुजी ने पूछा.. क्या हुआ तुम क्यों नही जाती?
तब प्याज रोते हुए बोली आपने सबको सुगंध और सुंदरता. गुण . दिए पर मुझे बदबू दी. जो मुझे खाएगा उसका मुंह बदबू देगा. मेरे साथ ही यह व्यवहार क्यों?
 तब भगवान को प्याज पर दया आ गई. उन्होने कहा...
मै तुम्हे अपने शुभ चिन्ह देता हूं.यदि तुम्हे खड़ा काटा जायगा तो तुम्हारा रूप शंखाकार होगा. और यदि आड़ा काटा गया तो चक्र का रूप होगा. और सारी सब्जियों को तुम्हारा साथ लेना होगा.तभी वे स्वादिष्ट लगेंगी.....
और अंत मे तुम्हे काटने पर लोगों के वैसे ही आंसू निकलेंगे जैसे आज तुम्हारे निकले हैं...जब जब धरती पर मंहगाई बढ़ेगी .तुम सबको रुलाओगी.

 दोस्तों इसीलिए प्याज आज रुला रही है .उसे वरदान जो प्राप्त है,


 🍀🍃🍀🍃🍀🍃🍀🍃🍀

चंद लाइनें बहुत ही खूबसूरत अगर आप तक पहुँच सकें....।
फजूल ही पत्थर रगङ कर आदमी ने चिंगारी की खोज की,
अब तो आदमी आदमी से जलता है..!
मैने बहुत से ईन्सान देखे हैं,जिनके बदन पर लिबास नही होता।
और बहुत से लिबास देखे हैं,जिनके अंदर ईन्सान नही होता।
कोई हालात नहीं समझता ,कोई जज़्बात नहीं समझता,
ये तो बस अपनी अपनी समझ की बात है...,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है,तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!!
"चंद फासला जरूर रखिए हर रिश्ते के दरमियान!
क्योंकि"नहीं भूलती दो चीज़ें चाहे जितना भुलाओ....!...
..एक "घाव"और दूसरा "लगाव"...


रंग से गोरी न थी,
लेकिन सुन्दर थी,
.
.
बहुत ऊंची न थी
लेकिन मेरे लिए योग्य थी
.
.
प्रेम देने वाली न सही लेकिन
मेरे कदमों से कदम मिलाती थी।
.
.
.
मंदिर आने से इनकार करती थी,
लेकिन बाहर मेरा इंतजार करती थी।
.
.
कहीं भी जाओ मेरे साथ चल देती थी जहाँ रुकु
मेरे लिए रुक
जाती थी वो.......
.
.
कोई मुझे प्यार करे न करे पर वो मुझे बहुत प्यार
करती
थी
.
.
.
बडी मेहनत से पाया था उसे बहुत चक्कर लगाया
था उसे
पाने के लिए
.
.
हजारो की भीड से ढूढा था अपने लिऐ
घरवालो की नाराजगी झेलकर अपनाया था
.
वो जो हमेशा मेरे साथ रही
.
.
पर आज मुझे छोडकर चली गयी
.
.
.
.
.
.
.
मेरी चप्पल थी
कोई साला चुरा कर ले गया !!😝😜😜😝😝😜😜😜😜😊😛


🍭🍭🍭🍭🍭🍭🍭🍭🍭
👌लाख टके की एक बात👌
किसी ने पूछा कि
"उम्र" और "जिन्दगी"
 में क्या फर्क है ?

    बहुत सुन्दर जवाब…
   
जो अपनों के बिना बीती
     वो "उम्र" और
जो अपनों के साथ बीती
    वो "जिन्दगी"....
 🌻🌻🌻A 🌻🌻🌻
🍭🍭🍭🍭🍭🍭🍭🍭🍭
रिश्ता वो नहीं होता जो
        दुनिया को दिखाया जाता है!
रिश्ता वह होता है,जिसे
           दिल से निभाया जाता है!!
अपना कहने से कोई
                  अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे
         दिल से अपनाया जाता है
🌻🌻🌻🌻

🌹♨🌹♨🌹♨🌹♨🌹


WHAT IS FRIENDSHIP



Friendship is not about "sorry".
Its about "saari ghalti teri thi".. :|

😊😋😛
Friendship is not about "THANKS".
Its about "koi Ehsaan nahi kiya mujhpe".. :|

😜
Friendship is not about "I miss u".
Its about "kahan mar gaye thay itne din"?


Friendship is not about "I understand".
Its about "hamesha main hi kyun samjhoon"? :|

Friendship is not about "I'm happy 4 ur success"..
Itz about "chal beta treat de"? :|

😉
Friendship is not about "are u coming to see us tomorrow"?
Itz about "Dramaybazi band kar, aur chup chaap chal mere sath" :|

Friendship is not about "Just reading this msg"..
Its about "Sending it to all lovely friends whom u never want to lose"..🎂😅

"Zindagi me Dost nhi, Dosto me Zindagi hai"
its a really true friendship:-*
🌂 NICE Rules Of
   F. R. I. E. N. D. S. H. I. P

              NEVER ASK
                For A Hug
              Just Take It

                NEVER ASK
            "Do U miss me?"
               Say "I Miss U"

                 NEVER ASK
           "Can U Help Me?"
        Say "Do This For Me"

                 NEVER SAY
       I Can't Live Without U
               Say I Live 4 U

LAST But Not The LEAST

               NEVER SAY
 Thankyou, Sorry, Please,
 Instead Say Anytime 4 U

          D E D I C A T E D
 To All My Lovely Friends


आखिर पत्नी क्या है..?
😛
फौजी: सारे दुश्मन हमसे डरते हैं और हम बीवी से !
😛
मोची: मैं जूतों की मरम्मत करता हूं और बीवी मेरी !
😛
टीचर: मैं कॉलेज में लैक्चर देता हूं और घर में बीवी से सुनता हूं !
😛
ऑफिसर: मैं ऑफिस में बॉस हूं और घर में बीवी का नौकर !
😛
जज: मैं कोर्ट में फैसला सुनाता हूं और घर में इंसाफ के लिए तरसता हूं !
😛
दुकानदार :- मैं दुनिया को बनाता हूँ फिर घर में पत्नी मुझे बनाती है !
😛
डॉक्टर : मैं दुनिया को ठीक करता हूँ और घर में बीवी मुझे ठीक करती है !
😛
फेसबुकिया : मैं दुनिया को पकाता हूँ और घर में बीवी मुझे पकाती है !
😛
अकाउंटेंट : मैं दुनिया का हिसाब रखता हूँ और बीवी मेरा हिसाब बराबर करती है !
😛
{फैसला आपके हाथ में है.. कुंवारे रहो खुश रहो no wife easy life}
जो शादी कर चुके हैं वो सब्र करें ।



शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है , जरा गौर कीजिए :
😛
पहले साल : मैंने कहा जी खाना खा लीजिए , आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं ।
😛
दूसरे साल : जी खाना तैयार है , लगा दूं ?
😛
तीसरे साल : खाना बन चुका है , जब खाना हो तब बता देना ।
😛
चौथे साल : खाना बनाकर रख दिया है , मैं बाजार जा रही हूं , खुद ही निकाल कर खा लेना ।
😛
पांचवे साल : मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा , होटल से ले आओ ।
😛
छठे साल : जब देखो खाना , खाना और खाना , अभी सुबह ही तो खाया था ।
😛
शादी के बाद पति कैसे बदलते है , जरा गौर कीजिए
😛
पहले साल : dear संभलकर उधर गड्ढा हैं
😛
दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं
😛
तीसरे साल : दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं
😛
चोथे साल : अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता
😛
पांचवे साल : अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं ...


एक औरत को शादी के कई साल बाद ख्याल आया कि अगर वो अपने पति को छोड़ के चली जाए तो वो कैसा महसूस करेगा।

ये विचार आते ही उसने एक कागज लिया और उसपे लिखा ," अब मै तुम्हारे साथ और नहीं रह सकती,मै उब गयी हु तुम्हारे साथ से,मै घर छोड़ के जा रही हु हमेशा के लिए।"

उस पत्र को उसने टेबल पे रखा और जब पति के आने का टाइम हुआ तो उसकी प्रतिकिरया देखने के लिए बेड के निचे छुप गयी।
पति आया और उसने टेबल पे रखा पत्र पढ़ा। कुछ देर की चुप्पी के बाद उसने पत्र के निचे कुछ लिखा।

फिर वो खुशी की सिटी बजाने लगा,
गीत गाने लगा,
डांस करने लगा और कपडे बदलने लगा,
इसी दौरान उसने अपने फोन से किसी को फोन लगाया और कहा " आज मै एकदम मुक्त हो गया,शायद मेरी मुर्ख पत्नी को समझ आ गया की वो मेरे लायक ही नहीं थी,
आज वो घर से हमेशा के लिए चली गयी,
अब मै आजाद हु तुमसे मिलने के लिए,
मै आ रहा हु कपडे बदल कर तुम्हारे पास,
तुम तैयार हो के मेरे घर के सामने वाले पार्क में आ जाओ अभी"

कपडे बदल कर पति बाहर निकल गया, आंसू भरी आँखों से पत्नी बेड के निचे से निकली और कांपते हाथो से पत्र के निचे लिखी लाइन पढ़ी जिसमे लिखा था....




















" तुझे पाय दिसतायत पलंगाखाली येडपट..
समोरुन गायछाप आणायला जातोय.. चहा ठेव पटकन... "
😂😂😂😂😂


Don't know who wrote this.. Hats off to him

 Man O Man!
 When without money,
 eats vegetables at home;
 When has money,
 eats the same vegetables in a fine restaurant.
 .
 When without money, rides bicycle;
 When has money rides the same ‘exercise machine’.
 .
When without money walks to earn food
 When has money, walks to burn fat;

 Man O Man! Never fails to deceive thyself!
 .
 When without money,
 wishes to get married;
 When has money,
 wishes to get divorced.
 .
 When without money,
 wife becomes secretary;
 When has money,
 secretary becomes wife.
 .
 When without money, acts like a rich man;
 When has money acts like a poor man.
 Man O Man! Never can tell the simple truth!
 .
 Says share market is bad,
 but keeps speculating;
 Says money is evil,
 but keeps accumulating.
 .
 Says high Positions are lonely,
 but keeps wanting them.
 .
 Says gambling & drinking is bad,
 but keeps indulging;

 Man O Man! Never means what he says and never says what he means..


Sunday, October 4, 2015

I came across this Superb Message worth reading :

"I used to go to the Temple with my grandma. The temple had flights of stairs. I used to ask her why can't they build the temple on the ground? Why do you have to climb the stairs at each and everyday temple?
The answer she gave me was interesting, she said you need to rise above your level to reach God.
Each step in those stairs is a reminder that you are rising above your level in terms of your envy, your greed, anger, ego and all evil parts of your life. It also suggests that you have to climb the steps one by one, you can't just jump off from first step to the last step. That is the cycle of life, once you conquer these aspects you reach towards your inner core self.


⭕MOTIVATION⭕


एक प्रोफ़ेसर कक्षा में आये और उन्होंने छात्रों से कहा कि वे
आज जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं ...

उन्होंने अपने साथ लाई एक काँच की बडी बरनी ( जार ) टेबल पर रखा और उसमें
टेबल टेनिस की गेंदें डालने लगे और तब तक डालते रहे जब तक कि उसमें एक भी गेंद समाने की जगह नहीं बची ...
उन्होंने छात्रों से पूछा - क्या बरनी पूरी भर गई ? हाँ ...
आवाज आई ...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने छोटे - छोटे कंकर उसमें भरने शुरु किये धीरे - धीरे बरनी को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर उसमें जहाँ जगह खाली थी , समा गये ,
फ़िर से प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्या अब बरनी भर गई है , छात्रों ने एक बार फ़िर हाँ ... कहा
अब प्रोफ़ेसर साहब ने रेत की थैली से हौले - हौले उस बरनी में रेत डालना शुरु किया , वह रेत भी उस जार में जहाँ संभव था बैठ गई , अब छात्र अपनी नादानी पर हँसे ...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्यों अब तो यह बरनी पूरी भर गई ना ? हाँ
.. अब तो पूरी भर गई है .. सभी ने एक स्वर में कहा ..

सर ने टेबल के नीचे से
चाय के दो कप निकालकर उसमें की चाय जार में डाली , चाय भी रेत के बीच स्थित
थोडी सी जगह में सोख ली गई ...

प्रोफ़ेसर साहब ने गंभीर आवाज में समझाना शुरु किया


इस काँच की बरनी को तुम लोग अपना जीवन समझो ....

टेबल टेनिस की गेंदें सबसे महत्वपूर्ण भाग अर्थात भगवान , परिवार , बच्चे , मित्र , स्वास्थ्य और शौक हैं ,

छोटे कंकर मतलब तुम्हारी नौकरी , कार , बडा़ मकान आदि हैं , और

रेत का मतलब और भी छोटी - छोटी बेकार सी बातें , मनमुटाव , झगडे़ है ..

अब यदि तुमने काँच की बरनी में सबसे पहले रेत भरी होती तो टेबल टेनिस की गेंदों और कंकरों के लिये जगह ही नहीं बचती , या
कंकर भर दिये होते तो गेंदें नहीं भर पाते , रेत जरूर आ सकती थी ...
ठीक यही बात जीवन पर लागू होती है ...

यदि तुम छोटी - छोटी बातों के पीछे पडे़ रहोगे
और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो तुम्हारे पास मुख्य बातों के लिये अधिक समय
नहीं रहेगा ...

मन के सुख के लिये क्या जरूरी है ये तुम्हें तय करना है । अपने
बच्चों के साथ खेलो , बगीचे में पानी डालो , सुबह पत्नी के साथ घूमने निकल जाओ ,
घर के बेकार सामान को बाहर निकाल फ़ेंको , मेडिकल चेक - अप करवाओ ...
टेबल टेनिस गेंदों की फ़िक्र पहले करो , वही महत्वपूर्ण है ... पहले तय करो कि क्या जरूरी है
... बाकी सब तो रेत है ..
छात्र बडे़ ध्यान से सुन रहे थे ..

अचानक एक ने पूछा , सर लेकिन आपने यह नहीं बताया
कि " चाय के दो कप " क्या हैं ?

प्रोफ़ेसर मुस्कुराये , बोले .. मैं सोच ही रहा था कि अभी तक ये सवाल किसी ने क्यों नहीं किया ...
इसका उत्तर यह है कि , जीवन हमें कितना ही परिपूर्ण और संतुष्ट लगे , लेकिन
अपने खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिए।

(अगर अच्छा लगे तो अपने ख़ास मित्रों और निकटजनों को यह विचार तत्काल भेजें.... मैंने तो अभी-अभी यही किया है)





ज़रुरत से ज़्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि...

किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..??

लेने के देने पड़ जायेंगे ।



😝😛😛😛😛😛😛😛


"काम ऐसे करो कि लोग आपको....
.
.
किसी दूसरे काम के लिए बोलें ही नहीं"



😂😂😜😝😃😃😃


आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है, जिसके पंडाल में गर्म पोहा, समोसा जलेबी और अदरक वाली चाय मिले।

वरना ज्ञान तो अब ऑनलाइन उपलब्ध है ।



😃😃😃


जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो,

वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है ।



😃😃😃


आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है,

जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें।

😃😃😄


आप कितने ही अच्छे काम कर लें, लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं,

जो उधार लेकर मरा हो ।



😃😃😃



आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं...

इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है....

और...

बेटी क्या अपलोड कर रही है ।



😃😃😃


जंगल में चरने गया बैल, दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा पुरुष और ब्यूटी पार्लर में गयी महिला..

जल्दी वापस नहीं आते ।।



😃😃😃


जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं, तो वह चीज
.
.
.
.
उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है।।




😃😃😃


एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है

 कि कभी कभी चुप😷 भी रहा करो ।      


मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि

तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो चेहरा बेहद हसीन लगता है




😃😃😃



आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:

 जब बीवी " नई " हो

  या

बीवी " नहीं " हो



😝😜😃


What's app का सबसे बड़ा फायदा क्या है ??

बहुत सारी औरतें आपस में बात करती हैं फिर भी आवाज़ ही नहीं होती


😊😊😊




इतना तो बगुला भी मछली पकड़ने के लिये चोच नहीं निकालता होगा
.
.
.
.
.
.
जितना
.
.
.
.
.
.
लड़किया आजकल सेल्फी लेने के समय होठ निकालती है


😊😊😊



जीवन में कम से कम एक सच्चा मित्र हमेशा अपने पास रखो

ताकि.....
.
.
.
.


जिस दिन आपके यहाँ तुरई, करेला या कुंदरू की सब्जी बने उस दिन उसके घर जाकर खाना खा सको...।



          ज्ञान समाप्त            

🙏 🙏 हरी ओम 🙏 🙏

इस राखी पर भैया ,मुझे बस
यही तोहफा देना तुम ,
रखोगे ख्याल माँ-पापा का , बस यही इक
वचन देना तुम ,
बेटी हूं मैं , शायद ससुराल से रोज़ न आ
पाऊंगी ,
जब भी पीहर आऊंगी , इक मेहमान बनकर
आऊंगी ,
पर वादा है, ससुराल में संस्कारों से,
पीहर की शोभा बढाऊंगी ,
तुम तो बेटे हो , इस बात को न
भुला देना तुम ,
रखोगे ख्याल माँ -पापा का बस यही वचन
देना तुम ,
मुझे नहीं चाहिये सोना-चांदी , न चाहिये
हीरे-मोती ,
मैं इन सब चीजों से कहां सुःख पाऊंगी
देखूंगी जब माँ-पापा को पीहर में खुश
तो ससुराल में चैन से मैं भी जी पाऊंगी
अनमोल हैं ये रिश्ते , इन्हें यूं ही न
गंवा देना तुम ,
रखोगे ख्याल माँ-पापा का , बस
यही वचन देना तुम ,
वो कभी तुम पर यां भाभी पर
गुस्सा हो जायेंगे ,
कभी चिड़चिड़ाहट में कुछ कह भी जायेंगे ,
न गुस्सा करना , न पलट के कुछ कहना तुम ,
उम्र का तकाजा है, यह
भाभी को भी समझा देना तुम ,
इस राखी पर भैया मुझे बस
यही तोहफा देना तुम ,
रखोगे ख्याल माँ-पापा का , बस
यही वचन देना तुम ।


Some funny but heart opening life facts...

👉Airports have seen more affectionate kisses than Wedding Halls.

👉The walls of Hospitals have heard more sincere prayers than the walls of Temples, Masjids & Churches...

👉Good Days or Bad Days depend on your thinking. What you call " Suffocation" in local train becomes an "Atmosphere" in Disco...

👉Pizza always confuses us. It comes in a square box. When you open it, its round. When you start eating it, its triangle. Life & People are like Pizza. Looks different. Appears different & Behave absolutely different.

👉Position matters..!!!!
6 Apple: Rs.160/-
Apple 6: Rs.60,000/-

पति बाथरूम में घुसा और....
नहाने के बाद - अरे सुनो ज़रा....
तौलिया देना.....

पत्नी (चिल्ला के ) :
हमेशा बिना तौलिये के नहाने
जाते हो।
अब मैं चाय बनाऊँ या तौलिया दू।
बनियान भी धो के नल पे टांग देते हो वो भी मैं उठाऊ।
नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते।
कल लाइट भी खुली छोड़ दी थी तुमने।
बाहर निकलोगे तो घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे।
फिर उस पे मिटटी पड़ेगी तो सब जगह गन्दी हो जाएगी।
एक बार नौकरानी उसपे फिसल गयी थी।
फिर ३ दिन तक नहीं आई।
मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के।

पति (मन में सोचते हुए ) :
साला , नहा के गलती.....
कर दी।😂😂😂😂😂😂😂😂 
"I slept on benches and
everyday borrowed 20Rs
from friend to travel to
film city"
- Sharukh khan

"I failed in 8th standard"
-Sachin Tendulkar


"During my secondary
school, I was dropped
from school basketball
team"
-MichelI Jordan

"I was rejected for the
job in All India Radio
bcoz of my heavy voice"
- Amitabh Bacchan

"I used to work in petrol
Bunks"
- Dhirubhai Ambani

"I was rejected in the
interview of Pilot"
- Abdul Kalam

"I didn't even complete
my university education"
- Bill Gates

"I was a dyslexic kid"
- Tom Cruize

"I was raped at the
age of 9 "
- Oprah Winfrey

"I used to serve tea at
a shop to support my
football training"
- Lionel Messi

"I used to sleep on the
floor in friends rooms,
returning Coke bottles
for food, money, and
getting weekly free
meals at a local temple"
-Steve Jobs

"My teachers used to
call me a failure"
- Tony Blair

"I was in prison for 27
years"
-Nelson Mandela

and here comes the
"THALIVA"

"At the age of 30, I was
a bus conductor"
-Rajnikant

He worked for a textile factory for six months, without anyone suspecting that his parents were movie stars.
- SURYA sivakumar

"Friends, there are
many such people who
struggled..

Life is not about what
you couldn't do so far,
it's about what you can
still do.
Wait n dont ever give up..
Miracles happen every
day....
                             
Rs.20 seems too much
to give a beggar but it
seems okay when its
given as tip at a fancy
restaurant.

After a whole day of
work, Hours at the gym
seem alright but helping
your Mother out at home
seems like a burden.

Praying to god for 3 min
takes too much time but
watching a movie for 3
hours doesn't.


Wait a whole year for
Valentine's day but we
always forget Mother's
day.

Two poor starving kids
sitting on the pavement
weren't given even a slice
of Bread but a painting of
them sold for lakhs of
Rupees.

We don't think twice
About forwarding jokes
But we will rethink about
sending this message on.

Think about It..
Make a change. Coz u can ....
Six Easy ways to earn, even after death.

1) Give a smile or gift to someone.
Each time u gift or smile, it will make someone's day.....u gain.

2) Donate a wheelchair to a hospital. Each time sick person uses it, u gain.

3) Participate in building an orphanage, hospital, school or college.
Anybody uses it, u gain.

4) Place a water cooler in a public place. Anybody drinks water, u gain.

5) Plant a tree. Whenever a person, animal sits in its shade or eats from it, u gain.

6) And the easiest of all is to Share this message with people. Even if 1 applies any of the
above, u gain.

I just did.✌💐👍🎁


Pls do not ignore or delay reading this:

When lights are off at night, one must not view the hand phone! (Smartphone)

Please share with family friends URGENTLY.....

Habitually using hand phones before bedtime in the dark can lead to serious problems.

Recently, an increasing number of 30-40 year-old patients are seeking medical attention due to using hand phones in the dark.

Professor Li Li, director of the Hospital of Ophthalmology said: direct glare of >30 minutes would cause irreversible eye macular degeneration that leads to rapid deterioration of vision.

Contracting maculopathy (eye cancer) means waiting for loss of sight because modern medicine cannot treat, let alone cure it.
The bright phone in the dark with close-up view high-energy directed at the eyes will damage the macula of the eye.

Professor Li Li said that symptoms of macular degeneration is mostly experienced by old people, but lately patients are getting younger. Patients who are 30-40 years of age increased by 3 %, most are frequent users of hand phones.

However, viewing the hand phone in the dark not only causes macular degeneration. It initially causes dry eyes, cataracts and eventually loss of sight.

Early lesions of the eye have to be treated with laser or injection of steroids.

254 Hospital eye specialist Professor Li Li suggested that the most important thing is to get rid of the bad habit of using hand phones in the dark. Because habitual use of hand phones in thr dark b4 bedtime may cause a lifetime of harm.

Friends : In order to look after ourselves and our families, remember not to turn off the lights if viewing the hand phone. Inform hand phone users urgently that viewing hand phones in the dark can easily lead to loss of sight!

Sharing is caring..


This is Excellent.....

Husband decided to do yoga. As he was getting ready, the wife wakes up and opened her eyes. So the husband asked her-"Honey would you like to join me for Yoga?"Wife: "Do you mean to say I am fat?"Husband: "No no. If you don't want to get up, it's OK."Wife: "So now you think I am lazy, ha?"Husband: "No. You are misunderstanding me. I didn't mean...."Wife: "Aha! So I don't understand you, right?"Husband: "Now look I didn't say that."Wife: "So am I lieng?!!"Husband: "All right! Its best I also don't go for Yoga:Wife: "See! You never wanted to go. Just wanted to blame me."The husband quietly goes to sleep. 😥


Funny but true.... read & laugh

Read it......

A little Indian Boy wanted Rs500/=
so he prayed for weeks, but nothing happened.
Finally he decided to write a letter to God requesting Rs500/=

When post office staff received a letter addressed to God, they forwarded it to the President.

The President was so amused,
he instructed his secretary to send the little boy Rs 100/=
as he thought Rs500/= would be a lot of money for him.

The little boy was delighted with Rs100/= & decided to write a thank u note to God.

'Dear God, Thank u very much for sending the money. However,
I noticed that u have sent it through 'Rashtrapati Bhavan' (Through Government ) & those corrupt donkeys ate my 400/= rupees! 😂😎😂
Fabulous ... Must read ..


Why we break a coconut when we go to a temple?

Wonderful message..
Do you know why we break a coconut when we go to a temple?
Its the process of breaking the coconut which we have to imbibe within ourselves.
You first tear away the husk from the coconut.
That husk is your wishes, desires. You need to leave it.
Then comes the hard shell.. that’s the ego. You need to break that.
What flows out is water.. which is all things which are negative inside you flows out.
Left behind is the coconut pure white.. that is the soul.
So you connect with the almighty in your purest form which is the soul.


पैर की मोच
और
 छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔


टूटी कलम
 और
 औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔😔


काम का आलस
 और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 अपना मजहब उंचा
और
 गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।

😔😔😔😔😔😔😔😔


👌दुनिया में सब चीज
      मिल जाती है,....
      केवल अपनी गलती
      नहीं मिलती.....

😔😔😔😔😔😔😔😔


भगवान से वरदान माँगा
     कि दुश्मनों से
         पीछा छुड़वा दो,
            अचानक दोस्त
                कम हो गए...

😔😔😔😔😔😔😔😔😔


" जितनी भीड़ ,
     बढ़ रही
       ज़माने में..।
         लोग उतनें ही,
           अकेले होते
             जा रहे हैं...।।।

😔😔😔😔😔😔😔😔


इस दुनिया के
   लोग भी कितने
      अजीब है ना ;

          सारे खिलौने
             छोड़ कर
                जज़बातों से
                   खेलते हैं...

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

किनारे पर तैरने वाली
   लाश को देखकर
      ये समझ आया...
         बोझ शरीर का नही
            साँसों का था....

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

दोस्तो के साथ
   जीने का इक मौका
      दे दे ऐ खुदा...
         तेरे साथ तो
            हम मरने के बाद
              भी रह लेंगे....

😔😔😔😔😔😔😔😔

“तारीख हज़ार
    साल में बस इतनी
       सी बदली है…
          तब दौर
             पत्थर का था
                अब लोग
                   पत्थर के हैं..."

😔😔😔😔😔😔


1 साल ..की कीमत उस से पूछो
👉जो फेल हुआ हो ।

1 महीने... ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसको पिछले महीने तनख्वाह
ना मिली हो ।

1 हफ्ते... ..की कीमत उस से पूछो
👉जो पूरा हफ्ते अस्पताल में रहा हो।

1 दिन.. ..की कीमत उस से पूछो
👉जो सारा दिन से भूखा हो ।

1 घंटे.. ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसने किसी का इंतज़ार किया हो।

1 मिनट... ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसकी ट्रेन 1 मिनट से मिस हुई हो।

1 सेकंड.. ..की कीमत उस से पूछो..
👉जो दुर्घटना से बाल बाल बचा हो।

इसलिये हर पल का शुक्रिया करो ।👍
 👍 लाख टके की बात_ 👌

    कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं
  हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है

 जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है यहॉं,
         तुझे गिरना भी खुद है
                  और सम्हलना भी खुद है..😊

Nice line


             मिली थी जिन्दगी
      किसी के 'काम' आने के लिए..

           पर वक्त बित रहा है
     कागज के टुकड़े कमाने के लिए..
                             
   क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
 ना कफन मे 'जेब' है ना कब्र मे 'अलमारी..'

       और ये मौत के फ़रिश्ते तो
           'रिश्वत' भी नही लेते...
 🎵खुदा की मोहब्बत को फना
 कौन करेगा?🎵
🎵सभी बंदे नेक तो गुनाह
कौन करेगा?🎵

🎵"ए खुदा मेरे इन दोस्तो को
 सलामत रखना...वरना मेरी
सलामती की दुआ कौन करेगा ?🎵

🎵और रखना मेरे दुश्मनो को
भी मेहफूस ...
वरना मेरी तेरे पास आने की
दुआ कौन करेगा ?"🎵

🎵खुदा ने मुझसे कहा
"इतने दोस्त ना बना तू ,
धोखा खा जायेगा"🎵

🎵मैने कहा "ए खुदा , तू ये
मेसेज पढनेवालो से मिल तो सही ,🎵
🎵तू भी धोखे से दोस्त बन
 जायेगा ."🎵🎵
नाम छोटा है मगर दिल बडा रखता हु | |

पैसो से उतना अमीर नही हु | |

मगर अपने यारो के गम खरिद ने की हैसयत रखता हु | | |

बंद कर दिया सांपों को सपेरे ने यह कहकर,अब इंसान ही इंसान को डसने के काम आएगा।*************************आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर,अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।************************गिद्ध भी कहीं चले गएलगता है उन्होंने देख लिया कि,इंसान हमसे अच्छा नोंचता है।************************कुत्ते कोमा में चले गए,ये देखकर,क्या मस्त तलवे चाटता है इंसान।Nice lines....कोई टोपी तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है..मिले अगर भाव अच्छा, जज भी कुर्सी बेच देता है,जला दी जाती है ससुराल में अक्सर वही बेटी..के जिस बेटी की खातिर बाप किडनी बेच देता है,कोई मासूम लड़की प्यार में कुर्बान है जिस पर..बनाकर वीडियो उसका, वो प्रेमी बेच देता है,ये कलयुग है, कोई भी चीज़ नामुमकिन नहीं इसमें..कली, फल फूल, पेड़ पौधे सब माली बेच देता है,किसी ने प्यार में दिल हारा तो क्यूँ हैरत है लोगों को..युद्धिष्ठिर तो जुए में अपनी पत्नी बेच देता है...!!धन से बेशक गरीब रहोपर दिल से रहना धनवानअक्सर झोपडी पे लिखा होता है "सुस्वागतम"और महल वाले लिखते है "कुत्ते से सावधान"👌👌👌👌


Saturday, October 3, 2015

🚬🚬🚬🚬🚬🚬🚬🚬🚬
जिसने सिगरेट बनाई उसने कभी सपने मे भी नहीँ सोचा
होगा कि,
भारत मे सिगरेट को दवा के रूप में
 प्रयोग किया जायेगा।
.
.
यहाँ आधे लोग खाना खाने के बाद उसे पचाने के लिए सिगरेट को
 "लवण भास्कर चूर्ण" कि तरह लेते है
.
.
और बाकी आधे तो सुबह उठकर प्रेशर बनाने के लिए इसको "कायमचूर्ण"
कि तरह इस्तेमाल करते है...........!!
😝😀😝😀😝😀😝😀
वीवींयो के प्रकार
..
1. आलसी बीवी ::::::::::::: खुद जाकर चाय बना
लो और एक कप मुझे भी दे देना ...
..
2. धमकाने वाली बीवी :::: कान खोलकर सुन
लो , या तो इस घर में तुम्हारी माँ रहेगी या मैं
...
3. इतिहास-पसंद बीवी :::: सब जानती हूँ
तुम्हारा खानदान कैसा है ...
..
4. भविष्य-वाचक बीवी ::: अगले साथ जन्मो तक
मेरे जैसी बीवी नहीं मिलेगी ...
..
5. भ्रमित बीवी ::::::::::::: तुम आदमी हो या
पजामा ?
..
6. स्वार्थी बीवी :::::::::::::ये साड़ी मेरी माँ
ने मुझे पहनने को दी है तुम्हारी बहनों के लिए
नहीं ..
..
7. शक्की बीवी ::::::::::::: मेरी कौन सी सौतन
से फ़ोन पर बात कर रहे थे ?
..
8. अर्थशास्त्री बीवी ::::::::: कौन सा कुबेर का
खजाना कमा ले आते हो जो रोज़ पनीर
खिलाऊ ?
..
9. धार्मिक बीवी ::::::::: शुक्र करो भगवान् का
जो मेरे जैसी बीवी मिली ...
..
10. सबकी बीवी ::::::::::::: मेरे नसीब में तुम ही
लिखे थे ?

नदी का पानी मीठा होता है क्योंकि वो देती रहती है।
सागर का पानी खारा होता है क्योंकि वो हमेशा लेता रहता है।
नाले का पानी हमेशा दुर्गंध देता है क्योंकि वो रूका हुआ होता है।

यही जिंदगी है

देते रहोगे तो सबको मीठे लगोगे ।
लेते रहोगे तो खारे लगोगे।
और अगर रुक गये तो सबको बेकार लगोगे।.........
👌पति पत्नी सम्बन्ध 👌

   🙏 सही मूल्याकंन🙏

एक युवक बगीचे में बहुत गुस्से में बैठा था ।
पास ही एक बुजुर्ग बैठे थे,
उन्होने उस परेशान युवक से पूछा :- क्या हुआ बेटा क्यूं इतना परेशान हो ?
युवक ने गुस्से में अपनी पत्नी की गल्तीयों के बारे में बताया
बुजुर्ग ने मंद मंद मुस्कराते हुए युवक से पूछा बेटा क्या तुम बता सकते हो ?
तुम्हारा धोबी कौन है ?
युवक ने हैरानी से
पूछा :- क्या मतलब ?
बुजुर्ग ने कहा :- तुम्हारे मैले कपडे कौन घोता है?
युवक बोला :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग ने पूछा :- तुम्हारा बावर्ची कौन है?
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग :- तुम्हारे घर- परिवार और सारे सम्बन्धों का ध्यान कौन रखता है?
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग ने फिर पूछा :- कोई मेहमान आए तो उनका ध्यान कौन रखता है?
युवक :- मेरी पत्नी

बुजुर्ग :- परेशानी और गम
में कौन साथ देता है ?
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग :- अपने माता पिता का घर छोड़ कर जिंदगी भर के लिए तुम्हारे साथ निभाने कौन आया है?
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग :- बीमारी में तुम्हारा ध्यान और सेवा कौन करता है?
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग बोले :- एक बात और बताओ तुम्हारी पत्नी इतना काम और सबका ध्यान रखती है ,क्या कभी उसने तुमसे इस बात के पैसे लिए हैं?
युवक :- कभी नहीं

इस बात पर बुजुर्ग बोले कि तुम्हें पत्नी की एक कमी नजर आ गई,
मगर उसकी इतनी सारी खूबियां तुम्हें क्यों नजर नहीं आई ?
शादीशुदा सभी लोग कृपया ध्यान देवें
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


♻♻♻♻♻♻♻♻♻
       👌 लाजवाब लाईन👌

  एक बार इंसान ने कोयल से कहा
         "तूं काली ना होती तो
           कितनी अच्छी होती"

              सागर से कहा:-
     "तेरा पानी खारा ना होता तो
           कितना अच्छा होता"

              गुलाब से कहा:-
        "तुझमें काँटे ना होते तो
           कितना अच्छा होता"

        तब तीनों एक साथ बोले:-
         "हे इंसान अगर तुझमें
  दुसरो की कमियाँ देखने की आदत
   ना होती तो तूं कितना अच्छा होता....
👌👌😊😊👌👌👌
अपनी भारत की संस्कृति
को पहचाने.

ज्यादा से ज्यादा
लोगो तक पहुचाये.

खासकर अपने बच्चो को बताए
क्योकि ये बात उन्हें कोई नहीं बताएगा...

📜😇 दो पक्ष-

कृष्ण पक्ष ,
शुक्ल पक्ष !

📜😇 तीन ऋण -

देव ऋण ,
पितृ ऋण ,
ऋषि ऋण !

📜😇 चार युग -

सतयुग ,
त्रेतायुग ,
द्वापरयुग ,
कलियुग !

📜😇 चार धाम -

द्वारिका ,
बद्रीनाथ ,
जगन्नाथ पुरी ,
रामेश्वरम धाम !

📜😇 चारपीठ -

शारदा पीठ ( द्वारिका )
ज्योतिष पीठ ( जोशीमठ बद्रिधाम )
गोवर्धन पीठ ( जगन्नाथपुरी ) ,
शृंगेरीपीठ !

📜😇 चार वेद-

ऋग्वेद ,
अथर्वेद ,
यजुर्वेद ,
सामवेद !

📜😇 चार आश्रम -

ब्रह्मचर्य ,
गृहस्थ ,
वानप्रस्थ ,
संन्यास !

📜😇 चार अंतःकरण -

मन ,
बुद्धि ,
चित्त ,
अहंकार !

📜😇 पञ्च गव्य -

गाय का घी ,
दूध ,
दही ,
गोमूत्र ,
गोबर !

📜😇 पञ्च देव -

गणेश ,
विष्णु ,
शिव ,
देवी ,
सूर्य !

📜😇 पंच तत्त्व -

पृथ्वी ,
जल ,
अग्नि ,
वायु ,
आकाश !

📜😇 छह दर्शन -

वैशेषिक ,
न्याय ,
सांख्य ,
योग ,
पूर्व मिसांसा ,
दक्षिण मिसांसा !

📜😇 सप्त ऋषि -

विश्वामित्र ,
जमदाग्नि ,
भरद्वाज ,
गौतम ,
अत्री ,
वशिष्ठ और कश्यप!

📜😇 सप्त पुरी -

अयोध्या पुरी ,
मथुरा पुरी ,
माया पुरी ( हरिद्वार ) ,
काशी ,
कांची
( शिन कांची - विष्णु कांची ) ,
अवंतिका और
द्वारिका पुरी !

📜😊 आठ योग -

यम ,
नियम ,
आसन ,
प्राणायाम ,
प्रत्याहार ,
धारणा ,
ध्यान एवं
समािध !

📜😇 आठ लक्ष्मी -

आग्घ ,
विद्या ,
सौभाग्य ,
अमृत ,
काम ,
सत्य ,
भोग ,एवं
योग लक्ष्मी !

📜😇 नव दुर्गा --

शैल पुत्री ,
ब्रह्मचारिणी ,
चंद्रघंटा ,
कुष्मांडा ,
स्कंदमाता ,
कात्यायिनी ,
कालरात्रि ,
महागौरी एवं
सिद्धिदात्री !

📜😇 दस दिशाएं -

पूर्व ,
पश्चिम ,
उत्तर ,
दक्षिण ,
ईशान ,
नैऋत्य ,
वायव्य ,
अग्नि
आकाश एवं
पाताल !

📜😇 मुख्य ११ अवतार -

 मत्स्य ,
कच्छप ,
वराह ,
नरसिंह ,
वामन ,
परशुराम ,
श्री राम ,
कृष्ण ,
बलराम ,
बुद्ध ,
एवं कल्कि !

📜😇 बारह मास -

चैत्र ,
वैशाख ,
ज्येष्ठ ,
अषाढ ,
श्रावण ,
भाद्रपद ,
अश्विन ,
कार्तिक ,
मार्गशीर्ष ,
पौष ,
माघ ,
फागुन !

📜😇 बारह राशी -

मेष ,
वृषभ ,
मिथुन ,
कर्क ,
सिंह ,
कन्या ,
तुला ,
वृश्चिक ,
धनु ,
मकर ,
कुंभ ,
कन्या !

📜😇 बारह ज्योतिर्लिंग -

सोमनाथ ,
मल्लिकार्जुन ,
महाकाल ,
ओमकारेश्वर ,
बैजनाथ ,
रामेश्वरम ,
विश्वनाथ ,
त्र्यंबकेश्वर ,
केदारनाथ ,
घुष्नेश्वर ,
भीमाशंकर ,
नागेश्वर !

📜😇 पंद्रह तिथियाँ -

प्रतिपदा ,
द्वितीय ,
तृतीय ,
चतुर्थी ,
पंचमी ,
षष्ठी ,
सप्तमी ,
अष्टमी ,
नवमी ,
दशमी ,
एकादशी ,
द्वादशी ,
त्रयोदशी ,
चतुर्दशी ,
पूर्णिमा ,
अमावास्या !

📜😇 स्मृतियां -

मनु ,
विष्णु ,
अत्री ,
हारीत ,
याज्ञवल्क्य ,
उशना ,
अंगीरा ,
यम ,
आपस्तम्ब ,
सर्वत ,
कात्यायन ,
ब्रहस्पति ,
पराशर ,
व्यास ,
शांख्य ,
लिखित ,
दक्ष ,
शातातप ,
वशिष्ठ !

**********************

इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर करें जिससे सबको हमारी संस्कृति का ज्ञान हो।
                       💐


 Ho chuki mulakaat abhi salaam baaki hai
Tumhare naam ki do ghoont sharaab baki hai
Tumko mubarak ho khushiyoon ka shamyaana
Mere naseeb me abhi do gaz zameen baki hai…



Main todh leta agar gulab hoti,
mai jawab banta agar sawaal hoti,
sab jante hain mai nasha nahi karta,
Par pee leta agar sharaab hoti…


Sharab Sareer Ko Khatam Krti Hai
Sharab Samaj Ko Khatam Krti Hai,
Aao Aaj Is Sharab Ko Khatam Krte Hain,
Ek Bottle Tum Khtam Kro,
Ek Bottle Hum Khatam Krte Hai. ..

HOW TO INCREASE
POSITIVE ENERGY
IN OUR HOMES.....


1) Open all windows in the house and allow fresh air and sunshine to enter the house. Free flowing air and sun are negative energy removers


2). Dispose of all the old unwanted things lying in the house. Clutter is a negativity magnet. It attracts and accumulates negative energy in the house.


3). Walking barefoot in the house helps all your negative energy to be absorbed by the earth.
Grounding is important to keep the energy balance in our body.


4) In the olden days, footwears were kept out of the house. People used to enter the house only after washing feet with water. This action ensures that all the negativity remains outside or are grounded by earth and does not enter the house. Now it has become difficult to keep the footwear outside. So preferably remove them near the entrance door.


5) Go out in the open air. Take walks in the garden or open ground. Being amongst nature re-energizes or charges you fully.


6) Sweeping the floor also ensures that the negative energies are shaken and moved out with the dirt.


7) Rock salt is another negativity remover. Wash or mop your floor with a fistful rock salt in a bucket of water. This ensures that every nook and corner of the house is rid of negative energy.


8) Potted plants or trees around your house or society also ensures more positive energy in the house and area.


9) Bathing or Soaking your legs and hands in rock salt water once in a while removes the negativity attached to your body and cleanse your aura.


10) Repetition of Prayers, increases the positive vibrations in the house. 100%


11) Keep your thoughts, action and speech Positive. Negative thoughts will bring in negative vibes. So avoid all negative thoughts, speech and actions.


12) Keep your house well lit and illuminated. Light removes negativity.

13) Keep faith in God and in yourself.
You are the Creator of your own destiny by the Choices you make.

STAY HAPPY
STAY Blessed...
40 Tips For Better Life

1. Take A 10-30 Minutes Walk Every Day.
And While You Walk, Smile.

2. Sit In Silence For At Least 10 Minutes
Each Day.

3. Sleep For 7 Hours.

4. Live With The 3 E's -- Energy,
Enthusiasm, And Empathy.

5. Play More Games.

6. Read More Books Than You Did In 2014.

7. Make Time To Practice Meditation, Yoga,
And Prayer. They Provide Us With
Daily Fuel For Our Busy Lives.

8. Spend Time With People Over The Age Of
70 & Under The Age Of 6.

9. Dream More While You Are Awake.

10. Eat More Foods That Grow On Trees And
Plants And Eat Less Food That Is
Manufactured In Plants.

11. Drink Plenty Of Water.

12. Try To Make At Least Three People
Smile Each Day.

13. Don't Waste Your Precious Energy On
Gossip.

14. Forget Issues Of The Past. Don't
Remind Your Partner With His/her
Mistakes Of The Past. That Will Ruin Your
Present Happiness.

15. Don't Have Negative Thoughts Or
Things You Cannot Control. Instead
Invest Your Energy In The Positive Present
Moment.

16. Realize That Life Is A School And You
Are Here To Learn. Problems Are
Simply Part Of The Curriculum That Appear
And Fade Away Like Algebra Class
But The Lessons You Learn Will Last A
Lifetime.

17. Eat Breakfast Like A King, Lunch Like A
Prince And Dinner Like A Beggar.

18. Smile And Laugh More.

19. Life Is Too Short To Waste Time Hating
Anyone. Don't Hate Others.

20. Don't Take Yourself So Seriously. No
One Else Does.

21. You Don't Have To Win Every Argument.
Agree To Disagree.

22. Make Peace With Your Past So It Won't
Spoil The Present.

23. Don't Compare Your Life To Others'.
You Have No Idea What Their Journey
Is All About. Don't Compare Your Partner
With Others.

24. No One Is In Charge Of Your Happiness
Except You.

25. Forgive Everyone For Everything.

26.. What Other People Think Of You Is
None Of Your Business.

27. GOD ! Heals Everything.

28. However Good Or Bad A Situation Is, It
Will Change.

29. Your Job Won't Take Care Of You When
You Are Sick. Your Friends Will.
Stay In Touch.

30. Get Rid Of Anything That Isn't Useful,
Beautiful Or Joyful.

31. Envy Is A Waste Of Time. You Already
Have All You Need.

32. The Best Is Yet To Come.

33. No Matter How You Feel, Get Up, Dress
Up And Show Up.

34. Do The Right Thing!

35. Call Your Family Often.

36. Your Inner Most Is Always Happy. So
Be Happy.

37. Each Day Give Something Good To
Others.

38. Don't Over Do. Keep Your Limits.

39. When You Awake Alive In The Morning,
Thank GOD For It.

40. Please Forward This To Everyone 
एक राजा ब्राह्मणों को
लंगर में भोजन करा रहा
था।
तब पंक्ति के अंत मैं बैठे एक
ब्राम्हण को भोजन
परोसते समय एक चील
अपने पंजे में एक मुर्दा
साँप लेकर राजा के उपर से
गुजरी। और उस मुर्दा साँप
के मुख से कुछ बुंदे जहर की
खाने में गिर गई। किसी
को कुछ पत्ता नहीं चला।
फल स्वरूप वह ब्राह्मण
जहरीला खाना खाते हीं
मर गया। अब जब राजा
को सच का पता चला तो
ब्रम्ह हत्या होने से उसे
बहुत दुख हुआ।
मित्रों ऐसे में अब ऊपर बैठे
यमराज के लिए भी यह
फैसला लेना मुश्किल हो
गया कि इस पाप-कर्म का
फल किसके खाते में
जायेगा ???
राजा... जिसको पता ही
नहीं था कि खाना
जहरीला हो गया है..
या
वह चील... जो जहरीला
साँप लिए राजा के उपर से
गुजरी...
या
वह मुर्दा साँप... जो पहले
से मर चुका था...
दोस्तों बहुत दिनों तक
यह मामला यमराज की
फाईल में अटका रहा।
फिर कुछ समय बाद कुछ
ब्राह्मण राजा से मिलने
उस राज्य मे आए। और
उन्होंने किसी महिला से
महल का रास्ता पूछा...
तो उस महिला ने महल का
रास्ता तो बता दिया,
पर रास्ता बताने के साथ-
साथ ब्राम्हणों से ये भी
कह दिया कि देखो भाई...
"जरा ध्यान रखना, वह
राजा आप जैसे ब्राह्मणों
को खाने में जहर देकर मार
देता है।"
बस मित्रों जैसे ही उस
महिला ने ये शब्द कहे
उसी समय यमराज ने
फैसला ले लिया कि उस
ब्राह्मण की मृत्यु के पाप
का फल इस महिला के खाते
में जाएगा और इसे उस पाप
का फल भुगतना होगा।
यमराज के दूतों ने पूछा
प्रभु ऐसा क्यों ? जबकि
उस ब्राम्हण की हत्या में
उस महिला की कोई
भूमिका भी नही थी।
तब यमराज ने कहा कि
भाई देखो जब कोई
व्यक्ति पाप करता हैं तब
उसे आनंद मिलता हैं। पर
उस ब्राम्हण की हत्या से
न तो राजा को आनंद
मिला न मरे हुए साँप को
आनंद मिला और न ही उस
चील को आनंद मिला... पर
उस पाप-कर्म की घटना
का बुराई करने के भाव से
बखान कर उस महिला को
जरूर आनंद मिला। इसलिये
राजा के उस अनजाने पाप-
कर्म का फल अब इस
महिला के खाते में जायेगा।
बस मित्रों इसी घटना के
तहत आज तक जब भी कोई
व्यक्ति जब किसी दुसरे के
पाप-कर्म का बखान बुरे
भाव से (बुराई) करता हैं,
तब उस व्यक्ति के पापों
का हिस्सा उस बुराई
करने वाले के खाते में भी
डाल दिया जाता हैं।
दोस्तों अक्सर हम जीवन
में सोचते हैं कि जीवन में
ऐसा कोई पाप नही
किया फिर भी जीवन में
इतना कष्ट क्यों आया ?
दोस्तों ये कष्ट और कहीं से
नही बल्कि लोगों की
बुराई करने के कारण उनके
पाप-कर्मो से आया होता
हैं जिनको यमराज बुराई
करते ही हमारे खाते में
ट्रांसफर कर देते हैं।
इसलिये दोस्तों आज से ही
संकल्प कर लो कि किसी के
भी पाप-कर्मों का बखान
बुरे भाव से नही करना,
यानी किसी की भी
बुराई नही करनी हैं।

Friday, October 2, 2015

पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट!
हास्य कविता .........

एक दिन दफ्तर से घर आते हुए पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट हो गयी
और जो बीवी से मिलने की जल्दी थी वह ज़रा से लेट हो गयी;

जाते ही बीवी ने आँखे दिखाई -आदतानुसार हम पर चिल्लाई;

तुम क्या समझते हो मुझे नहीं है किसी बात का इल्म;
जरुर देख रहे होगे तुम सक्रेटरी के साथ कोई फिल्म;

मैंने कहा - अरी पगली, घर आते हे ऐसे झिडकियां मत दिया कर;
कभी तो छोड़ दे, मुझ बेचारे पर इस तरह शक मत किया कर;

पत्नी फिर तेज होकर बोली - मुझे बेवकूफ बना रहे हो;
6 बजे दफ्तर बंद होता है और तुम 10 बजे आ रहे हो;

मैंने कहा अब छोड़ यह धुन -
मेरी बात ज़रा ध्यान से सुन;

एक आदमी का एक हज़ार का नोट खो गया था;
और वह उसे ढूंढने के जिद्द पर अड़ा था;
पत्नी बोली, तो तुम उसकी मदद कर रहे थे;
मैंने कहा , नहीं रे पगली मै ही तो उस पर खड़ा था;

सुनते ही पत्नी हो गयी लोट-पोट;
और बोली कहाँ है वह हज़ार का नोट;
मैंने कहा बाकी तो खर्च हो गया यह लो सौ रुपये का नोट ;

वह बोली क्या सब खा गए बाकी के 900 कहाँ गए;

मैंने कहा : असल में जब उस नोट के ऊपर मै खडा था;
तो एक लडकी की निगाह में उसी वक़्त मेरा पैर पडा था;

कही वह कुछ बक ना दे इसलिए वह लडकी मनानी पडी;
उसे उसी के पसंद के पिक्चर हाल में फिल्म दिखानी पडी;

फिर उसे एक बढ़िया से रेस्टोरेन्ट में खाना खिलाना पड़ा;
और फिर उसे अपनी बाइक से घर भी छोड़कर आना पड़ा;

तब कहीं जाकर तुम्हारे लिए सौ रुपये बचा पाया हूँ;
यूँ समझो जानू तुम्हारे लिए पानी पुरी का इंतजाम कर लाया हूँ;

अब तो बीवी रजामंद थी - क्यूंकि पानी पुरी उसे बेहद पसंद थी;

तुरंत मुस्कुराकर बोली : मै भी कितनी पागल हूँ इतनी देर से ऐसे ही बक बक किये जा रही थी;

सच में आप मेरा कितना ख़याल रखते है और मै हूँ कि आप पर शक किये जा रही थी!
😜😜😊✌👍🌷🌹🌷🌹😜😄

सभी शादी शुदा लोगो को सप्रेम भेंट

पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट!
हास्य कविता .........

एक दिन दफ्तर से घर आते हुए पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट हो गयी
और जो बीवी से मिलने की जल्दी थी वह ज़रा से लेट हो गयी;

जाते ही बीवी ने आँखे दिखाई -आदतानुसार हम पर चिल्लाई;

तुम क्या समझते हो मुझे नहीं है किसी बात का इल्म;
जरुर देख रहे होगे तुम सक्रेटरी के साथ कोई फिल्म;

मैंने कहा - अरी पगली, घर आते हे ऐसे झिडकियां मत दिया कर;
कभी तो छोड़ दे, मुझ बेचारे पर इस तरह शक मत किया कर;

पत्नी फिर तेज होकर बोली - मुझे बेवकूफ बना रहे हो;
6 बजे दफ्तर बंद होता है और तुम 10 बजे आ रहे हो;

मैंने कहा अब छोड़ यह धुन -
मेरी बात ज़रा ध्यान से सुन;

एक आदमी का एक हज़ार का नोट खो गया था;
और वह उसे ढूंढने के जिद्द पर अड़ा था;
पत्नी बोली, तो तुम उसकी मदद कर रहे थे;
मैंने कहा , नहीं रे पगली मै ही तो उस पर खड़ा था;

सुनते ही पत्नी हो गयी लोट-पोट;
और बोली कहाँ है वह हज़ार का नोट;
मैंने कहा बाकी तो खर्च हो गया यह लो सौ रुपये का नोट ;

वह बोली क्या सब खा गए बाकी के 900 कहाँ गए;

मैंने कहा : असल में जब उस नोट के ऊपर मै खडा था;
तो एक लडकी की निगाह में उसी वक़्त मेरा पैर पडा था;

कही वह कुछ बक ना दे इसलिए वह लडकी मनानी पडी;
उसे उसी के पसंद के पिक्चर हाल में फिल्म दिखानी पडी;

फिर उसे एक बढ़िया से रेस्टोरेन्ट में खाना खिलाना पड़ा;
और फिर उसे अपनी बाइक से घर भी छोड़कर आना पड़ा;

तब कहीं जाकर तुम्हारे लिए सौ रुपये बचा पाया हूँ;
यूँ समझो जानू तुम्हारे लिए पानी पुरी का इंतजाम कर लाया हूँ;

अब तो बीवी रजामंद थी - क्यूंकि पानी पुरी उसे बेहद पसंद थी;

तुरंत मुस्कुराकर बोली : मै भी कितनी पागल हूँ इतनी देर से ऐसे ही बक बक किये जा रही थी;

सच में आप मेरा कितना ख़याल रखते है और मै हूँ कि आप पर शक किये जा रही थी!
😜😜😊✌👍🌷🌹🌷🌹😜😄

सभी शादी शुदा लोगो को सप्रेम भेंट

पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट!
हास्य कविता .........

एक दिन दफ्तर से घर आते हुए पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट हो गयी
और जो बीवी से मिलने की जल्दी थी वह ज़रा से लेट हो गयी;

जाते ही बीवी ने आँखे दिखाई -आदतानुसार हम पर चिल्लाई;

तुम क्या समझते हो मुझे नहीं है किसी बात का इल्म;
जरुर देख रहे होगे तुम सक्रेटरी के साथ कोई फिल्म;

मैंने कहा - अरी पगली, घर आते हे ऐसे झिडकियां मत दिया कर;
कभी तो छोड़ दे, मुझ बेचारे पर इस तरह शक मत किया कर;

पत्नी फिर तेज होकर बोली - मुझे बेवकूफ बना रहे हो;
6 बजे दफ्तर बंद होता है और तुम 10 बजे आ रहे हो;

मैंने कहा अब छोड़ यह धुन -
मेरी बात ज़रा ध्यान से सुन;

एक आदमी का एक हज़ार का नोट खो गया था;
और वह उसे ढूंढने के जिद्द पर अड़ा था;
पत्नी बोली, तो तुम उसकी मदद कर रहे थे;
मैंने कहा , नहीं रे पगली मै ही तो उस पर खड़ा था;

सुनते ही पत्नी हो गयी लोट-पोट;
और बोली कहाँ है वह हज़ार का नोट;
मैंने कहा बाकी तो खर्च हो गया यह लो सौ रुपये का नोट ;

वह बोली क्या सब खा गए बाकी के 900 कहाँ गए;

मैंने कहा : असल में जब उस नोट के ऊपर मै खडा था;
तो एक लडकी की निगाह में उसी वक़्त मेरा पैर पडा था;

कही वह कुछ बक ना दे इसलिए वह लडकी मनानी पडी;
उसे उसी के पसंद के पिक्चर हाल में फिल्म दिखानी पडी;

फिर उसे एक बढ़िया से रेस्टोरेन्ट में खाना खिलाना पड़ा;
और फिर उसे अपनी बाइक से घर भी छोड़कर आना पड़ा;

तब कहीं जाकर तुम्हारे लिए सौ रुपये बचा पाया हूँ;
यूँ समझो जानू तुम्हारे लिए पानी पुरी का इंतजाम कर लाया हूँ;

अब तो बीवी रजामंद थी - क्यूंकि पानी पुरी उसे बेहद पसंद थी;

तुरंत मुस्कुराकर बोली : मै भी कितनी पागल हूँ इतनी देर से ऐसे ही बक बक किये जा रही थी;

सच में आप मेरा कितना ख़याल रखते है और मै हूँ कि आप पर शक किये जा रही थी!
😜😜😊✌👍🌷🌹🌷🌹😜😄

सभी शादी शुदा लोगो को सप्रेम भेंट

पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट!
हास्य कविता .........

एक दिन दफ्तर से घर आते हुए पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट हो गयी
और जो बीवी से मिलने की जल्दी थी वह ज़रा से लेट हो गयी;

जाते ही बीवी ने आँखे दिखाई -आदतानुसार हम पर चिल्लाई;

तुम क्या समझते हो मुझे नहीं है किसी बात का इल्म;
जरुर देख रहे होगे तुम सक्रेटरी के साथ कोई फिल्म;

मैंने कहा - अरी पगली, घर आते हे ऐसे झिडकियां मत दिया कर;
कभी तो छोड़ दे, मुझ बेचारे पर इस तरह शक मत किया कर;

पत्नी फिर तेज होकर बोली - मुझे बेवकूफ बना रहे हो;
6 बजे दफ्तर बंद होता है और तुम 10 बजे आ रहे हो;

मैंने कहा अब छोड़ यह धुन -
मेरी बात ज़रा ध्यान से सुन;

एक आदमी का एक हज़ार का नोट खो गया था;
और वह उसे ढूंढने के जिद्द पर अड़ा था;
पत्नी बोली, तो तुम उसकी मदद कर रहे थे;
मैंने कहा , नहीं रे पगली मै ही तो उस पर खड़ा था;

सुनते ही पत्नी हो गयी लोट-पोट;
और बोली कहाँ है वह हज़ार का नोट;
मैंने कहा बाकी तो खर्च हो गया यह लो सौ रुपये का नोट ;

वह बोली क्या सब खा गए बाकी के 900 कहाँ गए;

मैंने कहा : असल में जब उस नोट के ऊपर मै खडा था;
तो एक लडकी की निगाह में उसी वक़्त मेरा पैर पडा था;

कही वह कुछ बक ना दे इसलिए वह लडकी मनानी पडी;
उसे उसी के पसंद के पिक्चर हाल में फिल्म दिखानी पडी;

फिर उसे एक बढ़िया से रेस्टोरेन्ट में खाना खिलाना पड़ा;
और फिर उसे अपनी बाइक से घर भी छोड़कर आना पड़ा;

तब कहीं जाकर तुम्हारे लिए सौ रुपये बचा पाया हूँ;
यूँ समझो जानू तुम्हारे लिए पानी पुरी का इंतजाम कर लाया हूँ;

अब तो बीवी रजामंद थी - क्यूंकि पानी पुरी उसे बेहद पसंद थी;

तुरंत मुस्कुराकर बोली : मै भी कितनी पागल हूँ इतनी देर से ऐसे ही बक बक किये जा रही थी;

सच में आप मेरा कितना ख़याल रखते है और मै हूँ कि आप पर शक किये जा रही थी!
😜😜😊✌👍🌷🌹🌷🌹😜😄

सभी शादी शुदा लोगो को सप्रेम भेंट

पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट!
हास्य कविता .........

एक दिन दफ्तर से घर आते हुए पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट हो गयी
और जो बीवी से मिलने की जल्दी थी वह ज़रा से लेट हो गयी;

जाते ही बीवी ने आँखे दिखाई -आदतानुसार हम पर चिल्लाई;

तुम क्या समझते हो मुझे नहीं है किसी बात का इल्म;
जरुर देख रहे होगे तुम सक्रेटरी के साथ कोई फिल्म;

मैंने कहा - अरी पगली, घर आते हे ऐसे झिडकियां मत दिया कर;
कभी तो छोड़ दे, मुझ बेचारे पर इस तरह शक मत किया कर;

पत्नी फिर तेज होकर बोली - मुझे बेवकूफ बना रहे हो;
6 बजे दफ्तर बंद होता है और तुम 10 बजे आ रहे हो;

मैंने कहा अब छोड़ यह धुन -
मेरी बात ज़रा ध्यान से सुन;

एक आदमी का एक हज़ार का नोट खो गया था;
और वह उसे ढूंढने के जिद्द पर अड़ा था;
पत्नी बोली, तो तुम उसकी मदद कर रहे थे;
मैंने कहा , नहीं रे पगली मै ही तो उस पर खड़ा था;

सुनते ही पत्नी हो गयी लोट-पोट;
और बोली कहाँ है वह हज़ार का नोट;
मैंने कहा बाकी तो खर्च हो गया यह लो सौ रुपये का नोट ;

वह बोली क्या सब खा गए बाकी के 900 कहाँ गए;

मैंने कहा : असल में जब उस नोट के ऊपर मै खडा था;
तो एक लडकी की निगाह में उसी वक़्त मेरा पैर पडा था;

कही वह कुछ बक ना दे इसलिए वह लडकी मनानी पडी;
उसे उसी के पसंद के पिक्चर हाल में फिल्म दिखानी पडी;

फिर उसे एक बढ़िया से रेस्टोरेन्ट में खाना खिलाना पड़ा;
और फिर उसे अपनी बाइक से घर भी छोड़कर आना पड़ा;

तब कहीं जाकर तुम्हारे लिए सौ रुपये बचा पाया हूँ;
यूँ समझो जानू तुम्हारे लिए पानी पुरी का इंतजाम कर लाया हूँ;

अब तो बीवी रजामंद थी - क्यूंकि पानी पुरी उसे बेहद पसंद थी;

तुरंत मुस्कुराकर बोली : मै भी कितनी पागल हूँ इतनी देर से ऐसे ही बक बक किये जा रही थी;

सच में आप मेरा कितना ख़याल रखते है और मै हूँ कि आप पर शक किये जा रही थी!
😜😜😊✌👍🌷🌹🌷🌹😜😄

सभी शादी शुदा लोगो को सप्रेम भेंट

EVENT MARRIAGE
🔥✨🌟💥👑🙇👰💅
एक नए नए इवेंट मैनेजर को एक डॉक्टर की शादी का कार्यक्रम के प्रबंधन का ठेका मिला.

आदेश था- हर जगह लगना चाहिए कि डॉक्टर की शादी है।
इंतजाम कुछ ऐसे थे: - 👷👷👷👷👷👷

मेहँदी की जगह बीटाडीन लोशन था।
👷👷👷👷👷👷👷

बारात एम्बुलेंस में आई।
👷👷👷👷👷👷

मंडप अस्पताल के जनरल वार्ड में बना।
👷👷👷👷👷👷👷

फेरे ऑपरेशन थियेटर में हुए।
👷👷👷👷👷👷

फोटो की जगह X-Ray लिए गए।
👷👷👷👷👷👷👷

खाने में Vitamin C और आयरन की गोलियां दी गई।
👷👷👷👷👷👷👷

मेहमानों को चाय या कोल्ड ड्रिंक्स की जगह ग्लूकोज़ और ORS दिया गया।
👷👷👷👷👷👷

वरमाला की जगह Stethoscope गले में पहना 😜😋😋😋😛😛😛

और सबसे ज्यादा मज़ा तो तब आया फेरों के बाद डॉक्टर बोला
Next . . .
😄😄 😛
😛😛😛😝😝😝😜😜 😜 😜 😜


कलयुग के सुविचार
😜😜👍👍😜😜😝😛

रोज भगवान को याद करते हो
पर कभी सोचा है कि
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..??
लेने के देने पड जायेंगे
😝😛😛😛😛😛😛😛😛

"काम ऐसे करो कि लोग आपको
.
.
किसी दूसरे काम के लिए
बोलें ही नहीं"
😂😂😜😝😃😃😃

आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है जिसके पंडाल में गर्म पोहा-जलेबी और अदरक वाली चाय मिले। वरना ज्ञान तो अब वॉट्सएप पर भी बंटता है।
😃😃😃

जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी, कारोबार और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो, वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है!
😃😃😃

आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है, जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें!
😃😃😄

“दुनिया में हर चीज मिल जाती है..
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती”
😃😃😃

आसमान को छूने के लिऐ रॉकेट को भी "बोतल" कि जरूरत पडती है।
तो फिर इंसान क्या चीज है।
😃😃😃

आप कितने ही अच्छे काम कर लें, लेकिन लोग
उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर मरा हो।
😃😃😃

यदि पेड़ों से wi-fi के सिगनल मिलते..
तो हम खूब पेड़ लगाते। अफसोस कि वे हमे आक्सीजन देते है
😃😃😃

आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं।
इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है और
बेटी क्या अपलोड कर रही है ।
😃😃😃

हर एक इंसान हवा में उड़ता फिरता है,
फिर भी ना जाने जमीन पर इतनी भीड़ क्यों है ।।
😃😃😃

जंगल में चरने गया बैल, दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा पुरुष और ब्यूटी पार्लर में गयी महिला..
जल्दी वापस नहीं आते ।।
😃😃😃

जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं तो वह चीज
.
.
.
.
उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है।।
😜😛😝🙏🙏😄


👌👌-Nice Lines-👌👌

प्यास लगी थी गजब की...
मगर पानी मे जहर था...
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते...

बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!

वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!

सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।।
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।

"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!

"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"...

When I was small :-

• I'd put my arms in my
shirt and told people
I lost my arms

• Would restart the video
game whenever I knew I was
going to lose

• Had that one pen with
four colors, and tried to push all
the buttons at once

• Waited behind a door to
scare someone, then leaving
because they're taking too long
to come out.

• Faked being asleep,so I
could be carried to bed.

• Used to think that the moon
followed our car

• Tried to balance the switch
between On/Off

• Watching two drops of
rain roll down window and
pretending it was a race

• The only thing i had to
take care of was a school bag.

• Swallowed a fruit seed I
was scared to death that a tree
was going to grow in my
tummy.

• Closed the fridge
extremely slowly to see
when the lights went off.

• Walked into a room,. forgot
what you needed, Walked out,
and then remember.

Remember when we were
kids and couldn't wait to grow
up? and now we think why did
we even grow up?

Childhood Was The Best Part Of
our Life

i know u have a smile on ur face
while reading the msg....if u
want someone close to u smile
too...go ahead..share the joyful
memories

Finally, I found the answer to
the most asked question in my
childhood ..

What do you want to become
when you grow up?

A child again😊😊


So cute n funny.

LKG के बच्चे को इम्तहान में 0 मिला। पिता गुस्से से- यह क्या है? बच्चा- मैम के पास स्टार खत्म हो गये तो उन्होंने मून दे दिया

😀😀😀😀😀😀😀😀

 टीचर – हरीश बताओ, अकबर ने कब तक शासन किया था? हरीश पेज नम्बर -14 से लेकर पेज 20 तक।

😀😀😀😀😀😀😀😀😀

मास्टर: नदी में निम्बू के पेड़ से निम्बू कैसे तोड़ोगे? छोटू: चिड़िया बनकर! मास्टर: तुझे चिड़िया कौन बनाएगा? छोटू: जो नदी में पेड़ लगाएगा!


😀😀😀😀😀😀😀😀😀
 मैडम: बच्चो बताओ सबसे ज्यादा नशा किसमे होता है? छोटू: जी किताब में! मैडम: वो कैसे? छोटू: जी खोलते ही नींद आने लग जाती है!

😀😀😀😀😀😀😀😀😀

स्कूल के पीछे नदी में प्रिंसिपल डूब रहा था! सुरेश ने देखा और जोर जोर से चिल्लाते हुये भागा! . . . कल छुट्टी है! कल छुट्टी है!


😀😀😀😀😀😀😀😀😀
 टीचर: बच्चो, ऐसा वाक्य बनाओ जिस में उर्दू, हिंदी, पंजाबी और इंग्लिश का प्रयोग हुआ हो! छोटू: मैडम, इश्क दी गली विच नो एंट्री.

शादीशुदा ओरतो के एक सेमिनार में, ओरतों से एक सवाल पूछा गया कि आपने लास्ट टाइम अपने पतियों को i love you कब बोला था ?
.
किसी ने कहा "आज ही बोला है"
.
किसी ने कहा "दो दिन पहले बोला है"
.
किसी ने कहा दस दिन पहले बोला है "
.
फिर सब ओरतों से, कहा गया की सब अपने अपने मोबाईल से, अपने अपने पतियों को I love you लिखा हुआ मैसेज करेंगी, और जिसका सबसे अच्छा रिप्लाई आएगा उसको सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा !
.
सब ओरतों ने मैसेज कर दिया !!!
.
कुछ देर बाद उनके पतियों के रिप्लाई आना शुरू हो गये,जो कुछ इस तरह से थे :
.
1) तुम्हारी तबियत तो, ठीक है ना ?
.
2) घर खर्चा खत्म हो गया क्या ?
.
3) कही तुम मायेके तो नहीं जा रही हो ?
.
4) लगता है आज घर पर खाना नहीं बनेगा ?
.
5) क्या मतलब ?
.
6) तुम सपने में हो या मै सपना देख रहा हु ?
.
7) किट्टी पार्टी में किसी की ज्वेलरी पसंद आ गयी क्या ?
.
8) ऑफिस में इतना टेंसन है, और तुम्हे रोमांस सूझ रहा है ?
.
9) कितनी बार कहा है सीरियल मत देखा कर !
.
10) आज फिर से गाड़ी ठोक दी क्या ?
फाइनली जिसको सरप्राइज गिफ्ट मिला, उसका रिप्लाई बड़ा खतरनाक
था ...
11) "कौन ?"
🌿
ताबडतोब Share कर के, दुसरो को हंसाने का पुणय अवश्य कमा लो...

Cute Letter from a newly married girl to her mother

Dear mom,

Like every normal girl, I was excited about marriage right from my childhood days. I never thought beyond the time that I would spend happily with my prince charming.

But today when I am married, I realize that marriage is not all roses. It’s not just about being with your beloved and having a gala time. There is so much more to it. It comes with its own share of responsibilities, duties, sacrifices and compromises.

I can’t wake up anytime I want to.
I am expected to be up and ready before everyone else in the family.
I can’t laze around in my pyjamas throughout the day.
I am expected to be presentable every time.
I can’t just go out anytime I want to.
I am expected to be sensitive to the needs of the family.
I just can’t hit the bed anytime I want to.
I am expected to be active and around the family.
I can’t expect to be treated like a princess but am supposed to take care of everyone else in the family.

And then I think to myself, ‘why did I get married at all?’ I was happier with you, mom. Sometimes I think of coming back to you and getting pampered again.

I want to come home to my favourite food cooked by you every evening after a nice outing with friends. I want to sleep on your laps like I have no worry in this world. But then I suddenly realize, had you not got married and made such sacrifices in your life, I wouldn’t have had so many wonderful memories to hang on to. And suddenly, the purpose of all this becomes clear- to return the same comfort, peace and happiness to my new family that I got from you.

And I am sure that as time would pass, I would start loving this life equally as you do. Thank you mom for all the sacrifices and compromises you made. They give me the strength to do the same. Love you.

It's an excellent article for all daughters

Do not forget to Share with ladies... respect all ladies and girls beside u as they make the world beautiful for u to live in.

Daughters are like music in the house..

When she speaks,
Speaks without a break..
& everyone says,
"chup bhi kar jao"

When she is silent,
mother says,
"tabiyat theek hai na"

Father says,
"aaj ghar mein khamoshi kyun hai"

Bhai says,
"naraaz ho kya"

and when she is married, all says,
"aisa lagta hai is ghar ki raunak hi chali gai"

She is the real non stop music..

Dedicated to emotional, cute, pretty, sweet & sincere girls

That's You..
That's a Girl..

kyu k sari ronaq unhi se to hai..!!😉

Share with ur mother sister wife daughter brothers son dad & last but not the least all your friends male n female friends. Let all know what are girls.


Mumma's princess
Daddy's Angel
Husband's darling.

Wow girls ❤Respect😉😉😉


मम्मियों के प्रकार

1. आलसी मम्मी :::::::::::::एक बात तुम्हें कितनी बार
बतानी पड़ती है ?
.
2. धमकाने वाली मम्मी ::::आने दो तुम्हारे
पापा को तुम्हारी शिकायत करुँगी !

3. इतिहास-पसंद मम्मी ::::जब मैं तुम्हारी उम्र
की थी,सारी जिम्मेदारी संभाल लेती थी !
4. भविष्य-वाचक मम्मी :::मुझे पता था ये जरूर टूटेगा !

5. भ्रमित मम्मी :::::::::::::मैं इंसान हूँ या मशीन ?

6. स्वार्थी मम्मी :::::::::::::परांठा तुम्हारे लिए
दिया था या तुम्हारे दोस्तों के लिए ?

7. शक्की मम्मी :::::::::::::10 में से 10 ? जरूर तुमने नक़ल
की होगी ?
8. सबकी मम्मी :::::::::::::इस मोबाइल को आग लगा दूँगी !!!

😜📲 😂😂😂
पत्नी ने खास अपने पति के लिये लिखा :

कभी कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है ...

कभी कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है ...

"जब तु 11.30pm बजे सो जाता है,
तो अगले दिन सुबह तेरा whatsapp last seen at 2.30am
क्यों बताता है...?

😀😀😃😃😁😁

सीता जी के वनवास 🌳🌲🌿 जाने में बहुत बड़ी सीख है.

वाह वाह. 👏🙏

सीता जी के वनवास 🍀🌿🌾🍂🍃 जाने में बहुत बड़ी सीख है. 💥💫🌟✨

घर में 3-3 सास 😡👿👵 हो तो जंगल ही ठीक है 😄.

---------------

😄अर्ज़ है - रोज़ रोज़ वज़न नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है ज़िंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म िफर 3 किलो से शुरु करना है.....😜😜

-------------------
लड़का : 😒रो क्यों रही हो...?

लड़की : 😩 मेरे मार्क्स बहुत कम आये है...

लड़का : 😒बता कितने आये है...?

लड़की : 😫सिर्फ़ 88% ..

लड़का : 😡 ख़ुदा का ख़ौफ़ कर...
इतने में तो 2 लड़के पास हो जाते है...!!
=============
सीधी सीधी बेइज़्ज़ती :

पति : ये कैसा खाना बनाया है तुमने, बिलकुल गोबर जैसा.....?

पत्नी : हे भगवान इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है.....😀😄😂😭😭

-------------------
सब्जी वाला सब्ज़ी पर पानी 💦 िछड़क रहा था, काफ़ी देर हो गई .
कस्टमर ग़ुस्से में 😡 बोला : भाई साहब अगर िभंडी को होश आ गया हो तो एक किलो दे दो.....😜😝😂😂
✌✌✌✌✌✌✌✌
पत्नी : अगर मेरी शादी किसी "राक्षस" से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ !!


Awesome reply :

पति : पगली ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है...!!

😃😃😃😃😃😃