Thursday, March 17, 2016

Nutrition You Need As a Vegetarian!





If you're a vegetarian, or just don't like the taste of meat, it's important to know to add certain nutritional values to your diet, or you may end up being malnourished in some way. So, to keep your body and mind healthy, check that your daily intake covers them all!



Calcium
Calcium, as you probably know, helps build bones and teeth (which are also bones) as well as helping the neurons in your body to transfer messages to the muscles. Fish are an excellent source of calcium, but if you're vegetarians, you can get this essential mineral from dairy products, enriched soy products, nuts, legumes and green vegetables, broccoli, okra and cabbage.

Iodine
Iodine is essential for your metabolism, as in converting material into energy, as well as the normal functioning of the thyroid gland. It is usually found in sea fruit and so many vegetarians suffer a lack. Vegetarian sources include cooking salt, table salt and enriched dairy products.

Iron
The body requires iron to make hemoglobin which carries the oxygen in the blood stream. Red meat and poultry are a great source of iron, but if you are looking for vegetarian alternatives, you can get your iron from dried fruit, legumes, seeds, vegetables and whole wheat grains and flax seeds. Take into account that when you take these with coffee, tea or cacao, their absorption rate goes down because these products contains mixtures that block the absorption of iron. This is the reason why vegetarians are advised to consume iron with sources rich in vitamin C, such as oranges, peppers, strawberries and guavas, which markedly improve its absorption.

Omega 3
DHA and EPA are two type of the omega 3 fatty acid, and they are important to the development of both the eyes and the brain, as well as keeping your heart healthy and ticking. Omega 3 is mainly found in fatty fish, like salmon and tuna, but can also be consumed from vegetarian sources such as flax seeds, walnuts, canola oil, flax oil, soy oil and soy products. Some types of energy bars also have omega 3 in them.

Protein
Every cell in our body contains protein, and we need it in order to fix cell damage, build tissues, grow hair, fingernails and bones. Protein is in almost every food we eat, and so there's a large variety of vegetarian sources: Soy, beans, bran, lentils, chickpeas, seeds, almonds and eggs to name a few.

Vitamin B12
Vitamin B12 helps produce red blood cells and DNA, and is required for the neurological functioning of the body. It is found naturally in meat, but is also added to foods like soy milk and energy bars, and can also be found in eggs and various cheeses like yellow cheese, mozzarella cheese, pate cheese, cottage and eggs.

Vitamin D
Vitamin D helps the body absorb calcium and is important to bone health, as well as serving an important function in the nervous system, the muscle system and the immune system. The body makes vitamin D when the skin is exposed to the sun, but modern living as well as cloudy environments, don't always allow enough exposure. Vegetarian sources for vitamin D include: Milk and enriched soy milk, certain mushrooms, banana and avocado.

Zinc
Zinc is extremely important if you want a functioning immune system and body cells. Although it can be found a-plenty in beef, you can also consume it from soy products, peanuts, hummus, pine nuts, walnuts, almonds, wheat germ, oatmeal and a variety of legumes, if in smaller concentrations.

24 things to always remember and one thing to never forget!


1 . Your presence is a present in the world
3. You're unique and one of the kind
3. your life can be what you want to be
4. Take the days just one at a time
5. Count your blessings, not your troubles
6. You'll make it through comes along
7. Within you are so many answeres
8. Understand, have courage, be strong
9. Do not put limits on yourself
10. Some many things are waiting to be resolved.
11. Decisions are too important to leave to chance
12. Reach for your peak, your goal and your prize.
13. Nothing wastes more energy than worrying.
14. The longer one carries a problem, the heavier it gets.
15. Don't take things too seriously.
16. Live a life of serenity, not a life of regrets.
17. Remember that a little love goes a long way.
18. Remember that a lot . . . goes forever.
19. Remember that friendship is a wise investment.
20. Life's treasures are people . . . together.
21. Realize that it's never too late.
22. Do ordinary things in an extraordinary way.
23. Have heath and hope and happiness.
24. Take the time to wish upon a star.

9 Reasons to Drink a Cup of Honey Water



9 Reasons to Drink a Cup of Honey Water


Honey water is a remarkable drink, brimming with nutritional ingredients that will give your body energy and a health boost early in the morning. The best part is that all you need to make it is a tablespoon of honey and a cup of lukewarm water. This delicious beverage is refreshing in the summer, a real treat in the winter and a true wonder cure for a variety of ailments. If you’re still not convinced, here are 9 reasons you should make honey water your drink of choice in the morning.








1. Watch as Your Weight Drops
Drinking honey water can help you lose weight, despite the sweetness of the drink. The natural sugar in the honey is much healthier than the processed white sugar or corn syrup that is used in soft drinks, and is a healthier source of calories. By replacing soft drinks with honey water you'll see a difference, although not overnight.

2. Maintain Healthy Bowels
Some people are shy about this topic, but there's no shame in discussing it. One cup of honey water a day will help your digestive system and keep you regular. The antibacterial properties of honey help prevent stomach aches and indigestion, and help the body strengthen your stomach's lining.

3. Boost Your Immune System
Honey is a natural antibacterial substance, and is also full of enzymes, vitamins and minerals – all of which help protect your body against germs, particularly organic honey. Several studies have shown that Manuka honey, a unique honey made from a plant in New Zealand, can kill even antibiotic-resistant bacteria, and can be used as a natural cure for Helicobacter.


4. Reduce Allergy Symptoms
Studies have shown that eating locally-produced honey helps the body get accustomed to the local pollen, reducing allergy symptoms. If you suffer from seasonal allergies, drink a cup of water with local honey.

5. Healthy Energy Boost
Even mild dehydration can lead to you feeling tired, so imagine what a cup of water and honey can do to your energy levels. Unlike coffee, the energy boost doesn't subside. Instead, the body remains energized for a prolonged period of time.

6. Say Goodbye to Sore Throats
Every grandmother will tell you that honey is the perfect remedy for a sore throat and coughing. Drinking honey water will create a type of coating around your esophagus, which will calm any coughing and pain, creating a smooth, pleasant sensation in your throat.


7. Detox
Honey water helps flush toxins out of your body, both by helping your colon, as well as by its antibacterial properties. Detoxing your body regularly helps you feel better and prevents infections. To boost the detox, add some freshly squeezed lemon to your honey water. Lemons too contain antibacterial properties, are diuretic, and aid liver functions.

8. Less Bloating
Feeling bloated and gassy? A cup of honey water will help neutralize the gas, reducing the bloated sensation. It's highly recommended that you drink it after a big meal.

9. Keeps Your Heart Healthy
Above all of its other advantages, honey water helps in raising your "good" cholesterol (HDL) levels. Furthermore, it prevents the body from producing stress hormones, which put pressure on the heart and cardiovascular system.

ATTITUDE at its Best

Wednesday, March 16, 2016

Excellent poem ..

ऐ उम्र !
कुछ कहा मैंने,
पर शायद तूने सुना नहीँ..
तू छीन सकती है बचपन मेरा,
पर बचपना नहीं..!!

हर बात का कोई जवाब नही होता
हर इश्क का नाम खराब नही होता...
यु तो झूम लेते है नशेमें पीनेवाले
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता...

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है
हंसती आखों में भी जख्म गहरे होते है
जिनसे अक्सर रुठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है..

 किसी ने खुदासे दुआ मांगी
दुआ में अपनी मौत मांगी,
खुदा ने कहा, मौत तो तुझे दे दु मगर,
उसे क्या कहु जिसने तेरी जिंदगी की दुआ मांगी...

हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता
हर एक इन्सान बुरा नही होता
बुझ जाते है दीये कभी तेल की कमी से....
हर बार कुसुर हवा का नही होता !!!
♻♻♻♻♻♻♻♻♻
       👌 लाजवाब लाईन👌

  एक बार इंसान ने कोयल से कहा
         "तूं काली ना होती तो
           कितनी अच्छी होती"

              सागर से कहा:-
     "तेरा पानी खारा ना होता तो
           कितना अच्छा होता"

              गुलाब से कहा:-
        "तुझमें काँटे ना होते तो
           कितना अच्छा होता"

        तब तीनों एक साथ बोले:-
         "हे इंसान अगर तुझमें
  दुसरो की कमियाँ देखने की आदत
   ना होती तो तूं कितना अच्छा होता....
👌👌😊😊👌👌👌
शरारती बच्चा :मास्टरजी एक सवाल पूछें

मास्टर जी :हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा : हाथी को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?

मास्टरजी : बेवकूफ ,हाथी फ्रीज में नहीं जा
                  सकता है ।
बच्चा : मास्टरजी फ्रीज बहुत बड़ा है ,
                पहले फ्रीज खोलेंगे और हाथी को
                अंदर डाल देंगे 😆😆
बच्चा : एक सवाल और पूछूँ ।
मास्टरजी : हाँ हाँ पूछो ?
बच्चा : गदहे को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?

मास्टरजी : पहले फ्रीज खोलेंगे और गदहे को
                  उस में रख देंगे ।
बच्चा :गलत जवाब,पहले हाथी को बाहर
            करेंगे फिर गदहे को फ्रीजमें रखेंगे😆
बच्चा : एक सवाल और पूछूँ?
मास्टरजी : हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा : बंदर के जन्मदिन की पार्टी में सभी
            जानवर एवं जीव-जन्तु आए परन्तु
            एक जानवर नहीं आया । उसका
             नाम बतलायें ?
मास्टरजी : शेर नहीं आया होगा क्योंकि वह
                आता तो सभी को खा जाता !
बच्चा : फिर गलत जवाब,गदहा पार्टी में नहीं
          आया क्योंकि गदहे को तो हमने फ्रीज
           में बंद कर दिया था 😆 😆 😆
बच्चा : एक सवाल और पूछूँ ?
मास्टरजी :(गुस्से से )बोल हरामजादे ।

बच्चा : रास्ते में एक नदी है जिसमें एक
             खतरनाक मगरमच्छ रहता है एवं
            उस नदी के ऊपर आने-जाने के लिए
           पुल भी नहीं है,आप नदी कैसे पार
            करोगे ?
मास्टरजी : मैं नाव लेकर नदी पार करूंगा !

बच्चा : फिर गलत जवाब ।
मास्टर : हरामजादे---बोल कैसे ?
बच्चा : मास्टरजी इतनी जल्दी नाव कहाँ से
              आपको मिलेगी ,तबतक तो आप
             नदी तैरकर भी पार कर लोगे ।
मास्टर :मगरमच्छ से तेरा बाप बचाएगा ?
बच्चा :मास्टरजी !आप इतना क्यों डरते हो
          आपको तो पता है कि;सभी जीव -
           जानवर बंदर की Birthday पार्टी में
         गया हुआ है तो मगरमच्छ नदी में कैसे
         आ जाएगा 😀😀😀😀
😭😭मास्टरजी बेहोश हो गए 😭😭😭
‪आजकल‬ लड़के ‪शादी‬ के लिये ‪लड़की‬ देखने
खुद नहीं जाते और अपने ‪माँ‬ ‪बाप‬ को भेज
देते हैं.,
-.-
-.-
-.-
डरते हैं कहीं लड़की ये ना ‪कह‬ दे कि ये तो
मेरी ‪सहेली‬ का Boyfriend है..!
😆😂😆😂😆😂😆😆
👌 Nice line
"धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!
"जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है!
"कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है!
"और कभी यादों के सहारे जिंदगी
कट जाती है!
"किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते!
"फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते!
"जी लो इन पलों को हंस के दोस्त!
"फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं
आते!!!
👌 Nice line
"धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!
"जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है!
"कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है!
"और कभी यादों के सहारे जिंदगी
कट जाती है!
"किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते!
"फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते!
"जी लो इन पलों को हंस के दोस्त!
"फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं
आते!!!
👌 Nice line
"धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!
"जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है!
"कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है!
"और कभी यादों के सहारे जिंदगी
कट जाती है!
"किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते!
"फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते!
"जी लो इन पलों को हंस के दोस्त!
"फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं
आते!!!
मैं लड़कियों की driving के हरगिज़ खिलाफ नहीं,

लेकिन एक्सीडेंट के समय ब्रेक मारने की जगह चीख मारना, ये कहाँ का इंसाफ है।🙄😳😝😂

 डाॅक्टर : जब तुमको पता था कि , कार एक लडकी चला रही है , तो तुमको रोड से दुर चलना चाहिये था ..
मरीज : अबे कौन सा रोड , मै तो खेत मे बैठा चिलम पी रहा था !!
मैं लड़कियों की driving के हरगिज़ खिलाफ नहीं,

लेकिन एक्सीडेंट के समय ब्रेक मारने की जगह चीख मारना, ये कहाँ का इंसाफ है।🙄😳😝😂

 डाॅक्टर : जब तुमको पता था कि , कार एक लडकी चला रही है , तो तुमको रोड से दुर चलना चाहिये था ..
मरीज : अबे कौन सा रोड , मै तो खेत मे बैठा चिलम पी रहा था !!
मैं लड़कियों की driving के हरगिज़ खिलाफ नहीं,

लेकिन एक्सीडेंट के समय ब्रेक मारने की जगह चीख मारना, ये कहाँ का इंसाफ है।🙄😳😝😂

 डाॅक्टर : जब तुमको पता था कि , कार एक लडकी चला रही है , तो तुमको रोड से दुर चलना चाहिये था ..
मरीज : अबे कौन सा रोड , मै तो खेत मे बैठा चिलम पी रहा था !!
😯जज:औरत से
" हां तो आपके तलाक की जमीन क्या है....? "

👱औरत :
" जमीन शहर के बीचों बीच एक बहुत बड़ा आलीशान बंगला है...और उसके साथ थोड़ी सी खाली जामीन हैं..."

😯जज :
" नहीं...नहीं....!! मेरे कहने का मतलब है कि तलाक के लिए ग्राउंड क्या क्या हैं....?? "

👱औरत :
" ग्राउंड तो बंगले के साथ ही है...पर बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है...."

😯जज :
" आप समझ नहीं रही हैं.......मैं आधार की बात कर रहा हूँ......"

👱औरत :
" आधार तो कंक्रीट का बना हुआ है........"

😯जज:
" तलाक की नींव क्या चीज है......?? "

👱औरत:
" नींव काफी गहरी है....आप चिंता ना करें...."

😯जज:
" देवी जी आप तलाक क्यों लेना चाहती हैं.......?? "

👱औरत :
" तलाक मैं नहीं मेरे पति लेना चाहते हैं...."

😯जज ( औरत के 👨पति से ) :
" आपके अपनी पत्नी से तलाक लेने की वजह क्या है....?? "

👨पति " यही मगज़मारी जो अभी आपके साथ हुई, मेरे साथ रोज़ होती है..
😤😤😤😂😂😂😂
सच्चा प्यार वही होता है
जब लड़के के पास बजाज का पुराना स्कूटर हो
.
.
.
.
.
.
और लडकी
उस पर बैठ कर घूमने को राजी हो जाय
बाकी सब तो मोह माया है😂😂😥
तिवारी साहब एकदम कडक ऑफिसर ................,




स्टाफ अगर लेट आये तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता।


 नियम यह था की लेट जो भी आएगा वो रजिस्टर पे लेट आने का कारन भी लिखेगा......



उस दिन ऑफिस आने पे जब तिवारी जी ने रजिस्टर देखा तो उनका दिमाग ही ख़राब हो गया..........



तुरंत दस स्टाफ को केबिन में बुलाया गया............,



दसो स्टाफ केबिन में लाइन से गर्दन झुका के खड़े थे......



तिवारी साहब के आँखों से अंगार निकल रही थी और गुस्से से लाल पिले हो रहे थे......



इतने में ही peon अंदर एक मिठाई का डब्बा लेके आया...



इतने में तिवारी साहब उठे......


आँखे तरेरते हुए सारे स्टाफ को मिठाई हाथ में दी और कहा - "खाओ'....





किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था पर डर के मारे मिठाई खा ली...



"बधाई हो बधाई", तिवारी साहब चिल्लाये....

और कहा....


"मुझे बहोत ख़ुशी है की आज ऑफिस में एक साथ दस स्टाफ की बीवी प्रेग्नेंट है".........


और इससे भी आश्चर्य की बात यह है की सबकी सोनोग्राफी भी आज ही हुई है"





"बेवकूफो रजिस्टर पे लिखते समय यह तो देखो की ऊपर वाले ने क्या लिखा है....बिना देखे ‘Same As Above' लिख देते हो........ ,





😜😜😜और इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है की इन दस जनो में दो लेडीज स्टाफ है।😆😆😆
लड़की: एक बात सुनो तुम
मेरे लिए क्या कर सकते
हो?
.
लड़का: जो तुम
कहो डार्लिंग।
.
लड़की: क्या चाँद
ला सकते हो?
.
लड़का गया और कुछ चीज़
छिपा कर लाया
और
लड़की से कहा आँखे बंद
करो।
और वो चीज़
लड़की के हाथो में दी।
फिर लड़की से आँखे खोलने
को कहा।
.
लड़की की आँखों में आंसू थे।
क्योकि उसकी हाथो में
एक आइना था जिसमे उस
लड़की का चेहरा नज़र आ
रहा था।
.
लड़की: तुम मुझे चाँद
सा समझते हो?
.
लड़का बोला: "नहीं मैं
तो तुझे सिर्फ ये
समझा रहा था...!!
जिस मुँह से चाँद मांग
रही हैं
वो थोबड़ा कभी आईने में
भी देखा है या नहीं?"
बड़ी आई चाँद लाके दो...😂😂😂😂😂


Never design your character
like a garden where anyone can walk .
Design your character like the sky
where everyone
desire to reach."

Time And Smile Are Priceless Thing Of Our Life.

Sometimes Time Forces Us To Forget Our Smile,
And
Sometimes Smile Of Someone Forces To Forget The Time.

Understanding Someone is Much Better than Knowing Someone.
because......
There are Many People
Who Know Us but
Very Few Who Truly Understand Us.
A warm smile is the universal language of kindness.
Good things are coming.
Just keep believing.
Be a reflection of what you would like to receive.
If you want love, give love
If you want truth, be truthful.
If you want respect, give respect.
What you give out will return to you.
You have not lived until you have done something for someone who can never repay you.
KARMA
"Think good thoughts,
Say nice things,
Do good for others,
Everything comes back."
God will never give you anything that you can't handle, so don't stress.
I believe God is managing affairs and that He doesn't need any advice from me.
With God in charge IN charge, I believe everything will work out for the best in the end.
So what is there to worry about.
SUPERB!!!!!!!!!!!!!!!
After his father's death, the Son decided to leave his mother at old age home and visited her on and off.
Once he received a call from old age home....Mom very serious ..... please come to visit.
Son went and saw mom very critical, on her dying bed.
He asked: Mom what can I do for you.
Mom replied... "Please install fans in the old age home, there are none.... Also put a fridge for betterment of food because many times I slept without food".
Son was surprised and asked: mom, while you were here you never complained, now you have few hours left and you are telling me all this, why?
Mom replied....."it's OK dear, I've managed with the heat, hunger & pain, but when your children will send you here, I am afraid you will not be able to manage
"Truth"
Truth no 1 :
nobody is real in this world except Mother..
😊
Truth no. 2 :
a poor person has no friends..
😊
Truth no. 3 :
people do not like good thoughts they like good looks..
😊
Truth no 4 :
people respect the money not the person..
😊
Truth no 5 :
the person you love the most, will hurt you the most !
😊
Truth no 6 :
"Truth is Simple, But, The Moment YOU try to Explain it...
It Becomes Difficult"
😊
Truth no 7 :
"When you are happy you enjoy the music", but
"when you are sad, you understand the lyrics".
😊
Truth no 8 :
IN LIFE Two things define you-
"Your patience" when you have nothing...
&
"Your attitude" when you have everything...
Rightly said "The internet shows us how small the world is...but a missing plane shows, how big our planet is.."..👍👍👍
Read It,Understand It & Thn Share it....
 GOOD MORNING FRIENDS,,,
A nice person will always
be in memory...
A better person will always
be in dream...
But...
A sincere person will always
be in heart...
Instead of wishing you were someone else,
Be proud of who you are.
You never know who has
been looking at you wishing
they were you.
When Ambitions Overtakes Performance.....
The Gap its Called Frustrations.......
But......
If Performance Overtakes Ambitions.....
Its Called Success.....
GOD'S GREAT SENSE OF HUMOR!!!....
God was in the process of creating the universe, and he was explaining to his subordinates
'Look everything should be in balance. For example, after every 10 deer there should be a lion.
Look here my fellow angels....
Here is the country of the United States . I have blessed them with prosperity and money. But at the same time I have given them insecurity & tension....
And here is Africa . I have given them beautiful nature. But at the same time, I have given them climatic extremes.
And here is South America . I have given them lots of forests. But at the same time, I have given them lesser Land so that they would have to cut off the forests...
So you see fellows, everything should be in balance.
One of the angels asked... 'God, what is this extremely beautiful country here?'
God said........ 'Ahah...that is the crown piece of all.' INDIA ', My most precious creation.
It has understanding & friendly people Sparkling streams and serene mountains. A culture which speaks of the great tradition that they live. Technologically brilliant , and with a heart of gold.....
The angel was quite surprised: 'But God you said everything should be in balance.'
God replied -- 'Look, I have given them politicians.😄😄😄😄
"रब" ने. नवाजा हमें. जिंदगी. देकर;
और. हम. "शौहरत" मांगते रह गये;
जिंदगी गुजार दी शौहरत. के पीछे;
फिर जीने की "मौहलत" मांगते रह गये।
ये कफन , ये. जनाज़े, ये "कब्र" सिर्फ. बातें हैं. मेरे दोस्त,,,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है जब याद करने वाला कोई ना. हो...!!
ये समंदर भी. तेरी तरह. खुदगर्ज़ निकला,
ज़िंदा. थे. तो. तैरने. न. दिया. और मर. गए तो डूबने. न. दिया . .
क्या. बात करे इस दुनिया. की
"हर. शख्स. के अपने. अफसाने. हे"
जो सामने. हे. उसे लोग. बुरा कहते. हे,
जिसको. देखा. नहीं उसे सब "खुदा". कहते. है....
GOOD MORNING,,
Agar Raasta Khubsurat Hai To Pata Karo k Kis Manzil Ko Jata Hai,
Lekin Agar Manzil Khubsurat Hai To Rastay Ki Parwa Mat Karo.
Two things are really difficult
in life
"Hello"
for the first time to an unknown person
.
&
"Goodbye"
for the last time to whom we really love...
Some times we think why friends keep forwarding messages without talking to each other?
The reason is clear,
they have nothing to say but still want to be in touch and remind you that you are in there heart and prayers.
Take care &
stay blessed.
लड़कियां एक-दूसरे को गिफ्ट देती हैं- परफ्यूम,
इयरिंग्स, ड्रेस, फूल, चॉकलेट्स...
.
.
.
और लड़के?
यह ले भाई लड़की का नंबर। मेरा नाम
नहीं आना
चाहिए बस!
पति-पत्नी दोनों अव्वल दर्जे के आलसी थे.
एक रात जब दोनों बिस्तर पर लेट गए तो कुछ शोर सा सुन कर पति बोला – “ज़रा देखो तो, बाहर बारिश हो रही है क्या ?”
पत्नी लेटे-लेटे ही बोली – “हो रही है …”
पति – “बिना देखे तुमने कैसे जान लिया ?”
पत्नी – “अभी जो बिल्ली अन्दर आई थी वो भीगी हुई थी इसका मतलब बारिश हो रही है …”
पांच मिनट बाद पति फिर बोला – “ज़रा लाइट तो बंद कर दो … रौशनी में नींद नहीं आ रही है.”
पत्नी – “कम्बल ओढ़ लो … अपने आप अँधेरा हो जाएगा …”
पति झल्लाते हुए बोला – “ठीक है … कम से कम दरवाजा तो बंद कर लो !”
पत्नी चिल्ला कर बोली – “अब दो काम मैंने कर दिए, एक काम आप खुद नहीं कर सकते क्या ?”😷
Awesome post must read..
How a son/daughter thinks of his/her father at different age.....
At 6 years....:My Dad is great!
At 8 years....:My Daddy knows everything.
At 12 years.....: My Daddy is good but he is short tempered.
At 14 years....: My Daddy was nice to me when I was young.
At 18 years.....: My Daddy is not in line with the current times. Frankly he does not know anything.
At 20 years...: My Daddy is becoming increasingly cranky and unreasonable.
At 23 years....: Oh! It is becoming difficult to tolerate Daddy! Wonder how Mother puts up with him!
At 25 years...: Daddy is objecting to everything.. Don't know when will he understand the world.
At 32 years...: It is becoming difficult to manage my son! I used to be so scared of my Dad when I was young...
At 40 years...: Daddy brought me up with so much discipline.. I wonder how he managed to handle the younger generation!..
At 45 years....: I am baffled as to how my Daddy brought us up..
At 50 years...: My Daddy faced so many hardship to bring us up...(we were 3 brothers and 2 sisters) I am unable to manage a single child!
At 55 years...: My Daddy was so far sighted and planned so many things for us. Even at this old age, he is able to control things. He is one of his kind and unique.
At last...: ' My Daddy was great!
Don't take so many years.....Realize it on time...
Education is not a Name of Any Degree or Certificate that can be shown to others as a Proof ...
But ...
Education is the name of Our Attitude, Actions, Language , Behavior & Personality with Others in Real Life ... !!
And thus it is Rightly said that ...
To be Born with a Personality is a Gift from your Parents ...
But ...
To Die as a Personality is an Achievement of your Own and a Return Gift to your Parents ... !!🙏
अचानक एक मोड पर
सुख और दुख की मुलाकात हो गई...😃😔
दुख ने सुख से कहा : -
तुम कितने भाग्यशाली हो,
जो लोग तुम्हें पाने की कोशिश में लगे रहते हैं....।
सुख ने मुस्कराते हुए कहा :-😊
भाग्यवान मैं नहीं तुम हो...।
दुख ने हैरानी से पूछा :- " वो कैसे?😳
सुख ने बडी ईमानदारी से जवाब दिया :-
वो ऐसे कि ....
तुम्हे पाकर लोग अपनों को याद करते हैं,
लेकिन मुझे पाकर सब अपनो को भूल जाते हैं..।
That's like a smart husband😎*:-
पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।
पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ.. किचन संभालती हूँ.. बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो ?
पति: मैं खुद को संभालता हूँ.... तुम्हारी नशीली आँखें देखकर..
बीवी: आप भी ना ....चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का
वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।
यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
😔विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..👌👌
बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
और दुनिया आगे चलती है,
मय्यत मे जनाजा आगे
और दुनिया पीछे चलती है..
यानि दुनिया खुशी मे आगे
और दुख मे पीछे हो जाती है..!
अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल
मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...
Wah re duniya !!!!!!
राधा नाम की महिमा ।।
🙏एक संत जब किसी नगर में आए तो उनके पास एक व्यक्ति आया और बोला- स्वामी जी ! मेरा बेटा न तो भगवान को मानता है, न ही पूजा-पाठ करता है. आप उसे प्रभु नाम
की महिमा समझाइए.
🙏स्वामी जी ने कहा – ठीक है, मैं तुम्हारे घर आऊँगा.
🙏 एक दिन वे उसके घर गए और उसके बेटे से बोले 🙏-बेटा एक बार कहो- राधा.
🙏 लड़का आदत के अनुसार बोला- मै क्यों कहूँ.
🙏 स्वामी जी बार-बार कहते रहे आखिर कार एक बार उसने कह दिया कि
मैं ‘राधा’ क्यों कहूँ !
🙏स्वामी जी प्रसन्न हो गए. उन्होंने कहा- जब तुम
मरो तो मरने पर यमराज से पूंछना कि एक बार राधा नाम लेने की क्या महिमा है ? इतना कहकर वह चले गए !
🙏समय आने पर वह लड़का मर कर यमराज के पास पहुंचा और पूछा –मेरे
कर्मो का हिसाब करने से पहले आप मुझे यह बताइए कि एक बार राधा नाम
लेने की क्या महिमा है ?
🙏यमराज ने कहा -मुझे नहीं पता कि क्या महिमा है, शायद इन्द्रदेव को पता होगा, चलो उनसे ही पूछते हैं !
🙏जब उस लड़के ने देखा कि यमराज अपनी अज्ञानता के कारण
कुछ संकोच में पड़े हैं तो वह फैल गया.
🙏उसने कहा- महाराज मै ऐसे नहीं जाऊंगा. मेरे कर्मों का हिसाब जब तक नहीं हुआ है तब तक मैं आपका मेहमान हूं.
🙏सम्मान से पालकी मंगाइए तभी चलूंगा.
🙏पालकी आ गयी, फिर उसने एक कहार से कहा- तुम हटो, यमराज जी लगेंगे क्योंकि इन्होंने आज तक बिना राधा नाम की महिमा जाने सबके कर्मों का हिसाब करने की
भूल की है !
🙏हार कर यमराज पालकी में लग गए और इंद्र के पास गए.
🙏इंद्र ने पूछा – यमराज जी कोई खास पुण्यात्मा है जो इसको आपने पालकी में उठा रखा है ?
🙏यमराज ने कहा-यह पृथ्वी से आया है और एक बार राधा नाम लेने की क्या महिमा है, यह पूछ रहा है ! मैं हारकर पालकी में लगा हूं, अब आप बताइए तो मुक्त होऊं.
🙏इंद्र ने कहा – महिमा तो बहुत है, पर क्या है यह ठीक- ठीक नहीं पता, यह तो ब्रह्मा जी ही बता सकते है !
🙏वह लड़का बोला – अच्छा तो देवराज को भी नहीं पता. आप भी पालकी में लग जाइए.
🙏अब उसकी पालकी में एक ओर यमराज दूसरी ओर इंद्र लगे और ब्रह्मा जी के पास पहुंचे !
🙏ब्रह्मा जी ने सोचा- यह कोई महान पुण्यात्मा है, जिसे यम और इंद्र ने पालकी में उठा रखा है. ब्रह्मा जी ने पूछा- ये कौन संत है ?
🙏यमराज ने कहा – यह पृथ्वी से आया है और एक बार ‘राधा’ नाम लेने की क्या महिमा है – पूछ रहा है !
🙏हम दोनों नहीं बता पाए तो पालकी में लग गए. आप
तो परमज्ञानी हैं. उत्तर देकर हमें मुक्त कराइए.
🙏ब्रह्मा जी ने कहा –महिमा तो अनंत है, पर ठीक- ठीक तो मुझे भी नहीं पता, महादेव ही बता सकते है !
🙏लड़के ने कहा – परमपिता अब आप भी
तीसरी जगह पालकी में आप लग जाइए. ब्रह्मा जी भी लग गए !
🙏तीनों पालकी लेकर शंकर जी के पास गए. शंकर जी ने कहा ये कोई खास लगता है, जिसकी पालकी को यमराज, इंद्र, ब्रह्मा जी, लेकर आ रहे हैं.
🙏ब्रह्मा जी ने कहा- ये पृथ्वी से आया है और
एक बार राधा-नाम लेने की महिमा पूछ रहा है. हमें तो पता नहीं, आप को तो जरुर पता होगा, आप तो समाधि में सदा उनका ही ध्यान करते हैं.
🙏शंकर जी ने कहा – हाँ, पर ठीक प्रकार से तो मुझे भी नहीं पता, विष्णु जी ही बता सकते हैं !
🙏व्यक्ति ने कहा – अच्छी बात है. आप भी चौथी जगह लग जाइए, और ले चलिए श्री विष्णु जी के पास. भोले भंडारी भी
पालकी में लग गए.
🙏अब चारों विष्णु जी के पास गए और पूछा कि एक बार ‘राधा-नाम’ लेने की क्या महिमा है.
🙏भगवान ने कहा- राधा नाम की यही महिमा है कि
इसकी पालकी, आप जैसे देव उठा रहे हैं और अब यह मेरी गोद में बैठने का अधिकारी हो गए !
🙏😄🙏😄🙏😄🙏
इसीलिए कहते हैं,
।। राधे राधे बोलो
चले आएंगे बिहारी ।।
।। राधे राधे
श्याम मिला दे ।।
🙏🌹जय जय श्री राधे🌹
शरीर में रौंगटे खड़े कर देने वाली कविता,,,
🔴🎷 🌺 माँ की इच्छा 🌺 🎷🔵
महीने बीत जाते हैं ,
साल गुजर जाता है ,
वृद्धाश्रम की सीढ़ियों पर ,
मैं तेरी राह देखती हूँ।
आँचल भीग जाता है ,
मन खाली खाली रहता है ,
तू कभी नहीं आता ,
तेरा मनि आर्डर आता है।
इस बार पैसे न भेज ,
तू खुद आ जा ,
बेटा मुझे अपने साथ ,
अपने 🏡 घर लेकर जा।
तेरे पापा थे जब तक ,
समय ठीक रहा कटते ,
खुली आँखों से चले गए ,
तुझे याद करते करते।
अंत तक तुझको हर दिन ,
बढ़िया बेटा कहते थे ,
तेरे साहबपन का ,
गुमान बहुत वो करते थे।
मेरे ह्रदय में अपनी फोटो ,
आकर तू देख जा ,
बेटा मुझे अपने साथ ,
अपने 🏡 घर लेकर जा।
अकाल के समय ,
जन्म तेरा हुआ था ,
तेरे दूध के लिए ,
हमने चाय पीना छोड़ा था।
वर्षों तक एक कपडे को ,
धो धो कर पहना हमने ,
पापा ने चिथड़े पहने ,
पर तुझे स्कूल भेजा हमने।
चाहे तो ये सारी बातें ,
आसानी से तू भूल जा ,
बेटा मुझे अपने साथ ,
अपने 🏡 घर लेकर जा।
🏡 घर के बर्तन मैं माँजूंगी ,
झाडू पोछा मैं करूंगी ,
खाना दोनों वक्त का ,
सबके लिए बना दूँगी।
नाती नातिन की देखभाल ,
अच्छी तरह करूंगी मैं ,
घबरा मत, उनकी दादी हूँ ,
ऐंसा नहीं कहूँगी मैं।
तेरे 🏡 घर की नौकरानी ,
ही समझ मुझे ले जा ,
बेटा मुझे अपने साथ ,
अपने 🏡 घर लेकर जा।
आँखें मेरी थक गईं ,
प्राण अधर में अटका है ,
तेरे बिना जीवन जीना ,
अब मुश्किल लगता है।
कैसे मैं तुझे भुला दूँ ,
तुझसे तो मैं माँ हुई ,
बता ऐ मेरे कुलभूषण ,
अनाथ मैं कैसे हुई ?
अब आ जा तू मेरी कब्र पर ,
एक बार तो माँ कह जा ,
हो सके तो जाते जाते ,
वृद्धाश्रम गिराता जा।
👌🏻 शायद आपकी कोशिश से कोई " माँ " अपने 🏡 घर चली जाये 
कहानी तीन बेस्ट दोस्तों की
😌😌😌
ज्ञान , धन 
और
विश्वास
तीनों बहुत अच्छे दोस्त
भी थे
तीनों में बहुत प्यार
भी था
एक वक़्त आया
जब
तीनों को
जुदा होना पड़ा
तीनों ने एक दुसरे से
सवाल किया
कि
हम कहाँ मिलेंगे
ज्ञान ने कहा
मैं
मंदिर , विद्यालय
मैं
मिलूँगा
धन ने कहा
मैं
अमीरों के पास मिलूँगा
विश्वास
चुप था
दोनों ने चुप होने की
वजह पुछी
तो
विश्वास ने
रोते हुवे कहा
मैं
एक बार चला ग़या
तो
फिर कभी नही
मिलूँगा
Very nice msg.. Read twice..😆
पायल हज़ारो रूपये में आती है पर पैरो में पहनी जाती है 
और..... 
बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है 
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं
एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मिठी बात करने वाले तो चापुलुस भी होते है।
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...
अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है......
.इसीलिये दारू बेचने वाला कही नही जाता ,
पर दूध बेचने वाले को घर ,
गली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है ।और दूघ वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?
पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला पीते है ।वाह रे दुनियाँ और दुनियाँ की रीत ।
Height of Work Pressure.
१ बँक मँनेजर ने रिटायर होने के बाद पोल्ट्री फार्म खोला.
औऱ सब मुर्गीयों को रोज २ अंडे देने का टारगेट दिया.
सभी मुर्गीयों ने अपना टारगेट पूरा किया,
लेकिन १ ने सिर्फ १ही अंडा दिया.
जब बँक मँनेजर उससे इसका कारण पूँछा,
तो उसने कहाँ - साहब,
ये तो टारगेट के चक्कर में १ अंडा दे दिया हैं,
वरना.. मैं तो मुर्गा हूँ.🐓
एक लड़का एक लड़की को बहुत प्यार
करताथा.
लड़के ने लड़की को प्रपोज़ किया..
लड़की :- जितनी तेरी एक महीने की कमाई
है,
उतना मेरा हफ्ते का खर्चा है, इसलिए मैँ
तुमसे मोहब्बत
नहीं कर सकती..
फिर भी वो लड़का मन ही मन
उसी लड़की कोचाहता है...
20 साल बाद वो दोनों संयोग से एक मॉल
(दुकान) में मिलते
है,
बातो ही बातो में लड़की ने
कहा मेरा पति आज एक बहुत बड़ी
कंपनी में नौकरी करता है.
उसकी सेलरी एक 80 हजार रुपये
प्रति महिना है.
वो बहुत होशियार है, अब तुम ही बताओ,..
मैंने उस दिन तुम से शादी न कर के कोई
गलती की क्या...?
.
लड़के की आँखे नम हो जाती हैं,...
और उसके बाद दोनों अपने काम के लिए जाने
लगे..
.
थोड़ी देर में लड़की का पति उसे लेने
आया और लङकी के
पति की नजर उस लड़के पर पड़ी और कहा -
सर, आप
यहाँ ?,
बाद में अपनी पत्नी से मिलते हुए
कहा कि :- ये मेरी कंपनी के
मालिक है
और एक साल का 500 करोड़ का टर्नओवर
है,
और सर एक लड़की को चाहते है, इसलिए आज
तक सर ने
शादी नही की...लङकी Emotional
हो गयी यहहै
जिन्दगी बस एक पल की मोहताज़
नहीं होती,बस
वक़्त उसे मोहताज बना देता है....
"प्यार को समझे और उसे महत्व दे,
उसे तोले नहीं... क्योकि प्यार अनमोल है"
जो लोग सच्चा प्यार करते है पढने के बाद
शेयर जरुर कर
"गुजरी हुई जिंदगी को
कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है
उसकी फर्याद न कर...
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कलकी फिकर मे
अपनी आज की हसी बर्बाद न कर...
हंस मरते हुये भी गाता है
और
मोर नाचते हुये भी रोता है....
ये जिंदगी का फंडा है बॉस
दुखो वाली रात
निंद नही आती
और
खुशी वाली रात
.कौन सोता है...
Nice Line....
इन्सान कहेता हे की पैसा आये तो
में कुछ करके दिखाऊ,
और
पैसा कहेता हे की तू कुछ करके दिखा तो में आऊ ।।
👌Acchha Lage To share Karna .
9
मानव का सफर पत्थर से शुरु हुआ था। पत्थरों को ही महत्व देता है और आज पत्थर ही बन कर रह गया -
------------------------
1. चूहा अगर पत्थर का तो उसको पूजता है।(गणेश की सवारी मानकर)
लेकिन जीवित चूहा दिख जाये तो पिंजरा लगाता है और चूहा मार दवा खरीदता है।
2.सांप अगर पत्थर का तो उसको पूजता है।(शंकर का कंठहार मानकर)
लेकिन जीवित सांप दिख जाये तो लाठी लेकर मारता है और जबतक मार न दे, चैन नही लेता।
3.बैल अगर पत्थर का तो उसको पूजता है।(शंकर की सवारी मानकर)
लेकिन जीवित बैल(सांड) दिख जाये तो उससे बचकर चलता है ।
4.कुत्ता अगर पत्थर का तो उसको पूजता है।(शनिदेव की सवारी मानकर)
लेकिन जीवित कुत्ता दिख जाये तो 'भाग कुत्ते' कहकर अपमान करता है।
5. शेर अगर पत्थर का तो उसको पूजता है।(दुर्गा की सवारी मानकर)
लेकिन जीवित शेर दिख जाये तो जान बचाकर भाग खड़ा होता है।
हे मानव!
पत्थर से इतना लगाव क्यों और जीवित से इतनी नफरत क्यों?????
ये कैसा दोहरा मापदंड है तेरा?????