Sunday, April 22, 2018

सुबह को खाली पेट चूना खाओ
      ■ " चूना अमृत है " ..■
〰〰〰〰〰〰〰

चूना जो आप पान में खाते है वो सत्तर बीमारी ठीक कर
देते है ।

जैसे किसी को पीलिया हो जाये माने जॉन्डिस
उसकी सबसे अच्छी दवा है चूना ;

गेहूँ के दाने के बराबर चूना गन्ने के रस में मिलाकर पिलाने से बहुत जल्दी पीलिया ठीक कर देता है ।

और ये ही चूना नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है -

■ अगर किसी के शुक्राणु नही बनता उसको अगर गन्ने के रस के साथ चूना पिलाया जाये तो
साल डेढ़ साल में भरपूर शुक्राणु बनने लगेंगे; और
जिन माताओं के शरीर में अन्डे नही बनते उनकी बहुत अच्छी दवा है ये चूना ।

■ बिद्यार्थीओ के लिए चूना बहुत अच्छा है जो लम्बाई बढाता है -

■ गेहूँ के दाने के बराबर चूना रोज दही में मिला के खाना चाहिए,

दही नही है तो दाल में मिला के खाओ,

दाल नही है तो पानी में मिला के पियो - इससे लम्बाई बढने के साथ स्मरण शक्ति भी बहुत अच्छा होता है ।

■ जिन बच्चों की बुद्धि कम काम करती है मतिमंद बच्चे
उनकी सबसे अच्छी दवा है चूना

■ जो बच्चे बुद्धि से कम है, दिमाग देर में काम करते है, देर में सोचते है हर चीज
उनकी स्लो है उन सभी बच्चे को चूना खिलाने से अच्छे
हो जायेंगे ।

■ बहनों को अपने मासिक धर्म के समय अगर कुछ भी तकलीफ होती हो तो उसका सबसे अच्छी दवा है चूना ।

हमारे घर में जो माताएं है जिनकी उम्र पचास वर्ष हो गयी और उनका मासिक धर्म बंध हुआ उनकी सबसे
अच्छी दवा है चूना;

गेहूँ के दाने के बराबर चूना हर दिन खाना दाल में, लस्सी में, नही तो पानी में घोल के पीना ।

जब कोई माँ गर्भावस्था में है तो चूना रोज खाना चाहिए

क्योंकि गर्भवती माँ को सबसे ज्यादा केल्शियम की जरुरत होती है और चूना केल्शियम का सबसे बड़ा भंडार है ।

■ गर्भवती माँ को चूना खिलाना चाहिए

अनार के रस में - अनार का रस एक कप और चूना गेहूँ के दाने के बराबर ये मिलाके रोज पिलाइए नौ महीने तक लगातार दीजिये

तो चार फायदे होंगे -

■ पहला फायदा :-
माँ को बच्चे के जनम के समय कोई तकलीफ नही होगी और नॉर्मल डीलिवरी होगा,

■ दूसरा :-
बच्चा जो पैदा होगा वो बहुत हृष्ट पुष्ट और तंदुरुस्त
होगा ,

■ तीसरा फ़ायदा :-
बच्चा जिन्दगी में जल्दी बीमार नही पड़ता जिसकी माँ ने चूना खाया ,

■ चौथा सबसे बड़ा लाभ :-
बच्चा बहुत होशियार होता है बहुत Intelligent और Brilliant होता है उसका IQ बहुत अच्छा होता है ।

चूना घुटने का दर्द ठीक करता है , ■ कमर का दर्द ठीक करता है ,
■ कंधे का दर्द ठीक करता है,

■ एक खतरनाक बीमारी है Spondylitis वो चुने से ठीक होता है ।

कई बार हमारे रीढ़की हड्डी में जो मनके होते है उसमे दुरी बढ़ जाती है Gap आ जाता है - ये चूना ही ठीक करता है

उसको; रीड़ की हड्डी की सब बीमारिया चूने से ठीक होता है ।

अगर आपकी हड्डी टूट जाये तो टूटी हुई हड्डी को जोड़ने की ताकत सबसे ज्यादा चूने में है ।

चूना खाइए सुबह को खाली पेट ।

■ मुंह में ठंडा गरम पानी लगता है तो चूना खाओ बिलकुल ठीक हो जाता है ,

■ मुंह में अगर छाले हो गए है
तो चूने का पानी पियो तुरन्त ठीक हो जाता है ।

■ शरीर में जब खून कम हो जाये तो चूना जरुर लेना चाहिए ,

■ एनीमिया है खून की कमी है उसकी सबसे अच्छी दवा है ये चूना ,

चूना पीते रहो गन्ने के रस में , या संतरे के रस में नही तो सबसे अच्छा है अनार के रस में - अनार के रस में चूना पिए खून बहुत बढता है ,
बहुत जल्दी खून बनता है -
एक कप अनार का रस गेहूँ के दाने के बराबर चूना सुबह
खाली पेट ।

भारत के जो लोग चूने से पान खाते है, बहुत होशियार लोग
है पर तम्बाकू नही खाना, तम्बाकू ज़हर है और चूना अमृत है ..

तो चूना खाइए तम्बाकू मत खाइए और पान खाइए चूने का उसमे कत्था मत लगाइए, कत्था केन्सर करता है,

● पान में सुपारी मत डालिए ● सोंट डालिए उसमे ,
● इलाइची डालिए ,
● लौंग डालिए.
● केशर डालिए ;
ये सब डालिए पान में चूना लगा के पर तम्बाकू नही , सुपारी नही और कत्था नही ।

■ घुटने में घिसाव आ गया और डॉक्टर कहे के घुटना बदल दो तो भी जरुरत नही चूना खाते रहिये
और
हरसिंगार के पत्ते का काढ़ा खाइए घुटने बहुत अच्छे काम
करेंगे ।

Friday, April 20, 2018

*What is maturity? -
1. Maturity is *when you stop trying to change others, ...instead focus on changing yourself.*
2. Maturity is when you
*accept people as they are.*
3. Maturity is when you
*understand everyone is right in their own perspective.*
4. Maturity is when you 
*learn to "let go".*
5. Maturity is when you are
able to *drop "expectations" from a relationship and give for the sake of giving.*
6. Maturity is when you
*understand whatever you do, you do for your own peace.*
7. Maturity is when you
*stop proving to the world, how intelligent you are.*
8. Maturity is when you
*don't seek approval from others.*
9. Maturity is when you
*stop comparing with others.*
10. Maturity is when you
*are at peace with yourself.*
11. Maturity is when you
*are able to differentiate between "need" and "want" and are able to let go of your wants.**&
last but most meaningful !*
12. You gain Maturity when you
*stop attaching "happiness" to material things !!*
_*
   Beautiful   Message !


💬   If    You    Are    Right    Then     There    is     No    Need    to    Get    Angry ...

💬   And    If    You    Are    Wrong    Then    You     Don't     Have    Any    Right    to    Get    Angry.

💬   Patience    With    Family    is   Love .....

💬   Patience    With    Others    is   Respect.

💬   Patience     With     Self     is   Confidence   And   Patience   With   GOD   is   Faith.

💬   Never    Think    Hard    About    The    PAST ,    It    Brings    Tears...

💬   Don't    Think    More    About   The   FUTURE ,   It   Brings   Fear...

💬  Live   This   Moment   With   A   Smile ,  It    Brings   Cheer.

💬  Every     Test     in    Our    Life   Makes   Us   Bitter   Or   Better .....

💬   Every   Problem   Comes   To   Make   Us   Or   Break   Us  !

💬   The      Choice     is       Ours   Whether   We   Become   Victims   Or   Victorious.

💬   Beautiful   Things    Are    Not   Always   Good   But   Good  Things   Are   Always   Beautiful ......

💬   Do   You   Know    Why    God  Created   Gaps  between  Fingers ?  So     That     Someone ,    Who    is     Special    To    You ,   Comes    And   Fills   Those    Gaps ,   By   Holding   Your   Hand   Forever.

💬   " Happiness "   Keeps   You ....  Sweet   But   Being   Sweet   Brings   Happiness.

Do    Share    It  ,    With    All    The    Good    People   In   Your   Life.

😊

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸.
.
🙏सुंदरकाणड  सें  जुङी  5  अहम  बातें  जो  कोई  नहीं  जानता ! 🙏
.
💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏1 :-  सुंदरकाणड  का  नाम सुंदरकाणड  क्यों  रखा गया ? 🙏

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏हनुमानजी,  सीताजी 
की  खोज  में  लंका  गए  थें  और  लंका  त्रिकुटाचल  पर्वत  पर  बसी  हुई  थी ! त्रिकुटाचल  पर्वत  यानी  यहां  3 पर्वत  थें ! पहला  सुबैल पर्वत, जहां  कें  मैदान  में  युद्ध  हुआ  था !
दुसरा नील  पर्वत, जहां  राक्षसों  कें  महल  बसें  हुए  थें ! और  तीसरे पर्वत  का  नाम  है  सुंदर  पर्वत, जहां  अशोक  वाटिका  नीर्मित थी !
🙏 इसी  वाटिका  में  हनुमानजी  और  सीताजी  की  भेंट  हुई  थी !
🙏इस  काण्ड  की  यहीं  सबसें  प्रमुख  घटना  थी , इसलिए  इसका  नाम  सुंदरकाणड  रखा  गया  है !

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏2 :-  शुभ  अवसरों  पर  ही  सुंदरकाणड  का  पाठ  क्यों ?🙏

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏शुभ  अवसरों  पर  गोस्वामी  तुलसीदासजी  द्वारा  रचित श्रीरामचरितमानस  कें  सुंदरकाणड  का  पाठ  किया  जाता  हैं !
🙏  शुभ  कार्यों  की  शुरूआत  सें  पहलें  सुंदरकाणड  का  पाठ  करनें  का  विशेष  महत्व   माना  गया  है !
🙏जबभी किसी  व्यक्ति  कें  जीवन  में ज्यादा  परेशानीयाँ  हो , कोई  काम  नहीं  बन  पा  रहा  हैं,  आत्मविश्वास  की  कमी  हो  या  कोई  और  समस्या  हो , सुंदरकाणड  कें  पाठ  सें  शुभ  फल  प्राप्त  होने  लग जाते  है, कई  ज्योतिषी  या  संत  भी  विपरित  परिस्थितियों  में  सुंदरकाणड  करनें  की  सलाह  देते  हैं !

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏3 :-  जानिए  सुंदरकाणड  का  पाठ  विषेश  रूप  सें  क्यों  किया  जाता  हैं ? 🙏

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏माना  जाता  हैं  कि  सुंदरकाणड  कें  पाठ  सें  हनुमानजी  प्रशन्न होतें  है !
🙏सुंदरकाणड  कें  पाठ  में  बजरंगबली  की  कृपा  बहुत  ही  जल्द  प्राप्त हो  जाती  हैं !
🙏जो  लोग  नियमित  रूप  सें  सुंदरकाणड  का  पाठ  करतें  हैं ,  उनके  सभी  दुख  दुर  हो  जातें हैं , इस  काण्ड  में  हनुमानजी  नें  अपनी  बुद्धि  और  बल  सें  सीता  की  खोज  की  हैं !
🙏इसी  वजह  सें  सुंदरकाणड  को  हनुमानजी  की  सफलता  के  लिए  याद  किया  जाता  हैं !

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏4 :-  सुंदरकाणड  सें  मिलता  हैं  मनोवैज्ञानिक  लाभ ? 🙏

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏वास्तव  में  श्रीरामचरितमानस  कें  सुंदरकाणड  की  कथा  सबसे  अलग  हैं , संपूर्ण  श्रीरामचरितमानस  भगवान  श्रीराम  कें  गुणों  और  उनके   पुरूषार्थ  को  दर्शाती  हैं , सुंदरकाणड  ऐक मात्र  ऐसा  अध्याय  हैं  जो  श्रीराम  कें  भक्त  हनुमान  की  विजय  का  काण्ड  हैं !
🙏मनोवैज्ञानिक  नजरिए  सें  देखा  जाए  तो  यह  आत्मविश्वास  और  इच्छाशक्ति   बढ़ाने  वाला  काण्ड  हैं , सुंदरकाणड  कें  पाठ  सें  व्यक्ति  को  मानसिक  शक्ति  प्राप्त  होती  हैं , किसी  भी  कार्य  को  पुर्ण  करनें  कें  लिए  आत्मविश्वास  मिलता  हैं !

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏5 :- सुंदरकाणड  सें  मिलता है धार्मिक लाभ 🙏

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏सुंदरकाणड सें  मिलता  हैं  धार्मिक  लाभ 
🙏हनुमानजी  की  पूजा  सभी  मनोकामनाओं  को  पुर्ण  करनें  वालीं  मानी  गई  हैं ,  बजरंगबली बहुत  जल्दी  प्रशन्न  होने  वालें  देवता  हैं , शास्त्रों  में  इनकी कृपा  पाने  के  कई  उपाय  बताएं  गए  हैं ,  इन्हीं  उपायों  में  सें  ऐक  उपाय  सुंदरकाणड  का  पाठ  करना  हैं , सुंदरकाणड  कें  पाठ  सें  हनुमानजी  कें  साथ  ही  श्रीराम  की  भी  विषेश  कृपा  प्राप्त  होती  हैं !

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏किसी  भी  प्रकार  की  परेशानी  हो  सुंदरकाणड  कें  पाठ  सें  दुर  हो  जाती  हैं , यह  ऐक  श्रेष्ठ  और  सरल  उपाय  है ,  इसी  वजह  सें  काफी  लोग  सुंदरकाणड  का  पाठ  नियमित  रूप  सें  करते  हैं , हनुमानजी  जो  कि  वानर  थें , वे  समुद्र  को  लांघकर  लंका  पहुंच  गए  वहां  सीता  की  खोज  की , लंका  को  जलाया  सीता  का  संदेश  लेकर  श्रीराम  के  पास  लौट  आए ,  यह  ऐक  भक्त   की  जीत  का  काण्ड  हैं ,  जो अपनी  इच्छाशक्ति  के  बल  पर  इतना  बड़ा  चमत्कार  कर  सकता  है , सुंदरकाणड  में  जीवन  की सफलता  के  महत्वपूर्ण  सूत्र   भी  दिए  गए  हैं  ,  इसलिए  पुरी  रामायण  में  सुंदरकाणड  को  सबसें  श्रेष्ठ  माना  जाता  हैं , क्योंकि  यह  व्यक्ति  में  आत्मविश्वास  बढ़ाता  हैं ,  इसी  वजह  सें सुंदरकाणड  का  पाठ  विषेश  रूप  सें  किया  जाता  हैं  !!🙏

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏जय श्री राम ! 🙏
🙏जय श्री राम ! 🙏
🙏जय श्री राम ! 🙏
🙏जय श्री राम ! 🙏
🙏जय जय जय जय जय सीयाराम !🙏
🙏जय सीयाराम  जय जय राम !🙏
🙏जय सीता राम जय सीता राम🙏
🙏जय जय जय जय जय सीता राम !🙏
🙏जय श्री राम भक्त हनुमानजी नमो नमः !!🙏

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,
तुम एम. ए. फर्स्ट डिविजन हो, मैं हुआ मेट्रिक फेल प्रिये,
मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,

तुम अफसर की बेटी , मैं तो किसान का बेटा हूँ,
तुम रबड़ी खीर मलाई हो , मैं तो सत्तू सपरेटा हूँ,
तुम ऐ. सी. घर में रहती हो , मैं पेड़ के नीचे लेटा हूँ,
तुम नई मारुती लगती हो , मैं स्कूटर लम्ब्रेटा हूँ ,

इस कदर अगर हम चुप-चुप कर, आपस में प्रेम बढ़ाएंगे ,
तो एक रोज़ तेरे डेडी, अमरीश पुरी बन जायेंगे,
सब हड्डी पसली तोड़ मुझे, भिजवा देंगे वो जेल प्रिये ,
मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,

तुम अरब देश की घोड़ी हो , मैं हूँ गदहे की नाल प्रिये ,
तुम दीवाली का बोनस हो , मैं भूखों की हड़ताल प्रिये ,
तुम हीरे जड़ी तश्तरी हो , मैं अलमुनियम का थाल प्रिये ,
तुम चिकन-सूप बिरयानी हो , मैं कंकड़ वाली दाल प्रिये ,
तुम हिरन -चोकड़ी भरती हो , मैं हूँ कछुए की चाल प्रिये ,
तुम चन्दन -वन की लकड़ी हो , मैं हूँ बबूल की ड़ाल प्रिये,
मैं पके आम सा लटका हूँ , मत मारो मुझे गुलेल प्रिये ,

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,

तुम निर्मल पावन गंगा हो , मैं जलता हुआ पतंगा हूँ ,
तुम राज घाट का शांति मार्च , मैं हिन्दू -मुस्लिम दंगा हूँ ,
तुम हो पूनम का ताजमहल , मैं काली गुफा अजन्ता की ,
तुम हो वरदान विधाता का , मैं गलती हूँ भगवंता की ,
तुम जेट विमान की शोभा हो , मैं बस की ठेलम -ठेल प्रिये ,

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,

मैं ढाबे के ढाँचे जैसा , तुम पांच सितारा होटल हो ,
मैं महुए का देसी ठर्रा, तुम रेड -लेबल की बोतल हो ,
तुम चित्रहार का मधुर गीत , मैं कृषि-दर्शन की झाडी हूँ ,
तुम विश्व -सुंदरी सी कमाल , मैं तेलिया छाप कबाड़ी हूँ ,
तुम सोनी का मोबाइल हो , मैं टेलीफोन वाला हूँ चोंगा ,
तुम मछली मानसरोवर की , मैं सागर तट का हूँ घोंघा ,
दस मंजिल से गिर जाऊँगा , मत आगे मुझे धकेल प्रिये ,

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,

तुम नई विदेशी मिक्सी हो , मैं पत्थर का सिलबट्टा हूँ ,
तुम ए. के.फोट्टी सेवन हो , मैं तो इक देसी कट्टा हूँ ,
तुम सत्ता की महारानी हो, मैं विपक्ष की लाचारी हूँ,
तुम हो ममता -जयललिता सी , मैं क्वारा अटल बिहारी हूँ ,
तुम तेंदुलकर का शतक प्रिये , मैं फोलो ओन की पारी हूँ ,

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

Wednesday, April 18, 2018

*अक्षय तृतीया*

1. अक्षय तृतीया के दिन ऋषि जमदग्नि और रेणुका के पुत्र भगवान् परशुराम का अवतरण हुआ था । उन्होंने 21 बार पूरी पृथ्वी के दुष्ट राजाओं का संहार किया था ।

2. इस दिन गंगा देवी महाराज भागीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर स्वर्ग लोक से पृथ्वी लोक पर पधारी थी । पृथ्वी पर आगमन से पहले वे कैलाश पर्वत पर विराजमान शिवजी के सिर पर उतरी और फिर अपना वेग कम करके पृथ्वी पर आई ।

 3. श्रील वेदव्यास ने गणेशजी कि सहायता से इसी दिन महाभारत का संकलन प्रारंभ किया था। महाभारत में एक लाख श्लोक हैं और बिना किसी रुकावट के वेदव्यास महाभारत कहते गए और गणेशजी उसे लिखते गए ।

4. सूर्यदेव ने इस दिन ‘अक्षय पात्र’ महाराज युधिष्टिर को वनवास के दौरान भेंट किया था । इस पात्र से भोजन तब तक ख़तम नहीं होगा जब तक स्वयं द्रौपदी देवी न खा लें ।

 5. इस दिन देवी दुर्गा ने असुरों के राजा महिषासुर का वध किया था । उसने ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त किया था कि वह किसी पुरुष, देवता या त्रिमूर्ति (ब्रह्मा विष्णु महेश) के हाथों न मरे, केवल स्त्री के हाथों मरे ।

6. अक्षय तृतीय के दिन ही सुदामा अपने परम मित्र भगवान् कृष्ण से द्वारका में मिले और भगवान् कृष्ण ने उनकी मुट्ठीभर चावल की भेंट ग्रहण की । जैसे ही उन्होंने चावल खाए, पूरी सृष्टि तृप्त हो गई ।

7. अक्षय तृतीय का दिवस सत्ययुग के प्रारंभ को अंकित करता है (अर्थात सत्ययुग का प्रारंभ अक्षय तृतीय के दिवस से होगा.)

8. इस दिन से ही जगन्नाथ पूरी में वार्षिक रथ यात्रा उत्सव के लिए जगन्नाथ, बलदेव तथा सुभद्रा के रथों का निर्माण विधिवत तरीके से प्रारंभ होता है ।
🙏🏽
एक राजा का दरबार लगा हुआ था क्योंकि सर्दी का दिन था, इसलिये राजा का दरवार खुले मे बैठा था पूरी आम सभा सुबह की धूप मे बैठी थीl

महाराज ने सिंहासन के सामने एक टेबल जैसी कोई कीमती चीज रखी थी पंडित लोग दीवान आदि सभी दरवार मे बैठे थे राजा के परिवार के सदस्य भी बैठे थे

उसी समय एक व्यक्ति आया और प्रवेश मागा।

प्रवेश मिल गया तो उसने कहा मेरे पास दो वस्तुए है मै हर राज्य के राजा के पास जाता हूँ और अपनी बात रखता हूँ।

कोई परख नही पाता सब हार जाते हैंं और मै विजेता बनकर घूम रहा हूँ।

अब आपके नगर मे आया हूँ।

राजा ने बुलाया और कहा क्या बात है।

तब उसने दोनो वस्तुये टेबल पर रख दी बिल्कुल समान आकार, समान रुप रंग, समान प्रकाश सब कुछ नख सिख समान।

राजा ने कहा ये दोनो वस्तुए एक है।

तब उस व्यक्ति ने कहा हाँ दिखाई तो एक सी देती हैं लेकिन हैं भिन्न।

इनमे से एक है बहुत कीमती हीरा है और एक है काँच का टुकडा।

लेकिन रूप रंग सब एक है।

कोइ आज तक परख नही पाया की कौन सा हीरा है और कौन सा काँच।

 कोइ परख कर बताये की ये हीरा है या ये काँच।

अगर परख खरी निकली तो मे हार जाउँगा और यह कीमती हीरा मै आपके राज्य की तिजोरी मे जमा करवा दूंगा ।

यदि कोइ न पहचान पाया तो इस हीरे की जो कीमत है उतनी धनराशि आपको मुझे देनी होगी।

इसी प्रकार मे कइ राज्यो से जीतता आया हूँ।

राजा ने कहा मै तो नही परख सकूंगा दीवान बोले हम भी हिम्मत नही कर सकते क्योंकि दोनो बिल्कुल समान है।

कोइ हिम्मत नही जुटा पाया।

हारने पर पैसे देने पडेगे इसका कोई सवाल नही था क्योकि राजा के पास बहुत धन है।

राजा की प्रतिष्ठा गिर जायेगी इसका सबको भय था अगर कोइ व्यक्ति पहचान नही पाया।

आखिरकार पीछे थोडी हलचल हुई।

एक अंधा आदमी हाथ मे लाठी लेकर उठा।

उसने कहा मुझे महाराज के पास ले चलो मैने सब बाते सुनी है।

और यह भी सुना कि कोइ परख नही पा रहा है।

एक अवसर मुझे भी दो।

एक आदमी के सहारे वह राजा के पास पहुँचा अौर उसने राजा से प्रार्थना की मै तो जनम से अंधा हूँ फिर भी मुझे एक अवसर दिया जाये।

मैं भी एक बार अपनी बुद्धि को परखू और हो सकता है कि सफल भी हो जाऊ और यदि सफल न भी हुआ तो वैसे भी आप तो हारे ही हैं।

राजा को लगा कि इसे अवसर देने मे क्या हरज है।

राजा ने कहा ठीक है।

तब उस अंधे आदमी को दोनो चीजे छुआ दी गयी और पूछा गया इसमे कौन सा हीरा है और कौन सा काँच यही परखना है।

कथा कहती है कि उस आदमी ने एक मिनट मे कह दिया कि यह हीरा है और यह काँच जो आदमी इतने राज्यो को जीतकर आया था ।

आदमी नतमस्तक हो गया और बोला सही है।

आपने पहचान लिया, धन्य हो आप अपने वचन के मुताबिक यह हीरा मै आपके राज्य की तिजोरी मे दे रहा हूँ।

सब बहुत खुश हो गये और जो आदमी आया था वह भी बहुत प्रसन्न हुआ कि कम से कम कोई तो मिला परखने वाला।

वह राजा और अन्य सभी लोगो ने उस अंधे व्यक्ति से एक ही जिज्ञासा जताई कि तुमने यह कैसे पहचाना कि यह हीरा है और वह काँच

उस अंधे ने कहा की सीधी सी बात है।

मालिक धूप मे हम सब बैठे हैं।

मैने दोनो को छुआ।

जो ठंडा रहा वह हीरा जो गरम हो गया वह काँच ।

जीवन मे भी देखना जो बात बात मे गरम हो जाये उलझ जाये वह काँच।

जो विपरीत परिस्थिति मे भी ठंडा रहे वह हीरा है।

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌻🌼🌼🌼🌼🌼

Tuesday, April 10, 2018


इन दसों सूत्रों को पढ़ने के बाद पता चला कि सचमुच खुशहाल ज़िंदगी और शानदार मौत के लिए ये सूत्र बहुत ज़रूरी हैं।


1. *अच्छा स्वास्थ्य* - अगर आप पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं, तो आप कभी खुश नहीं रह सकते। बीमारी छोटी हो या बड़ी, ये आपकी खुशियां छीन लेती हैं।
2. *ठीक ठाक बैंक बैलेंस* - अच्छी ज़िंदगी जीने के लिए बहुत अमीर होना ज़रूरी नहीं। पर इतना पैसा बैंक में हो कि आप आप जब चाहे बाहर खाना खा पाएं, सिनेमा देख पाएं, समंदर और पहाड़ घूमने जा पाएं, तो आप खुश रह सकते हैं। उधारी में जीना आदमी को खुद की निगाहों में गिरा देता है।
3. *अपना मकान* - मकान चाहे छोटा हो या बड़ा, वो आपका अपना होना चाहिए। अगर उसमें छोटा सा बगीचा हो तो आपकी ज़िंदगी बेहद खुशहाल हो सकती है।
4. *समझदार जीवन साथी* - जिनकी ज़िंदगी में समझदार जीवन साथी होते हैं, जो एक-दूसरे को ठीक से समझते हैं, उनकी ज़िंदगी बेहद खुशहाल होती है, वर्ना ज़िंदगी में सबकुछ धरा का धरा रह जाता है, सारी खुशियां काफूर हो जाती हैं। हर वक्त कुढ़ते रहने से बेहतर है अपना अलग रास्ता चुन लेना।
5. *दूसरों की उपलब्धियों से न जलना* - कोई आपसे आगे निकल जाए, किसी के पास आपसे ज़्यादा पैसा हो जाए, तो उससे जले नहीं। दूसरों से खुद की तुलना करने से आपकी खुशियां खत्म होने लगती हैं।
6. *गप से बचना* - लोगों को गपशप के ज़रिए अपने पर हावी मत होने दीजिए। जब तक आप उनसे छुटकारा पाएंगे, आप बहुत थक चुके होंगे और दूसरों की चुगली-निंदा से आपके दिमाग में कहीं न कहीं ज़हर भर चुका होगा।
7. *अच्छी आदत* - कोई न कोई ऐसी हॉबी विकसित करें, जिसे करने में आपको मज़ा आता हो, मसलन गार्डेनिंग, पढ़ना, लिखना। फालतू बातों में समय बर्बाद करना ज़िंदगी के साथ किया जाने वाला सबसे बड़ा अपराध है। कुछ न कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे आपको खुशी मिले और उसे आप अपनी आदत में शुमार करके नियमित रूप से करें।
8. *ध्यान* - रोज सुबह कम से कम दस मिनट ध्यान करना चाहिए। ये दस मिनट आपको अपने ऊपर खर्च करने चाहिए। इसी तरह शाम को भी कुछ वक्त अपने साथ गुजारें। इस तरह आप खुद को जान पाएंगे।
9. *क्रोध से बचना* - कभी अपना गुस्सा ज़ाहिर न करें। जब कभी आपको लगे कि आपका दोस्त आपके साथ तल्ख हो रहा है, तो आप उस वक्त उससे दूर हो जाएं, बजाय इसके कि वहीं उसका हिसाब-किताब करने पर आमदा हो जाएं।
10. *अंतिम समय* - जब यमराज दस्तक दें, तो बिना किसी दुख, शोक या अफसोस के साथ उनके साथ निकल पड़ना चाहिए अंतिम यात्रा पर, खुशी-खुशी। शोक, मोह के बंधन से मुक्त हो कर जो यहां से निकलता है, उसी का जीवन सफल होता है।
* इन्हें पढ़ने के बाद लगने लगा है कि ज़िंदगी के डॉक्टर भी होते हैं।

   🙏

Monday, April 9, 2018

Fifty positive one liners......
..
Worthy of reading again & again...

1. Have a firm handshake
👍
2. Look people in the eye
👍
3. Sing in the shower
👍
4. Own a great stereo system
👍
5. If in a fight, hit first and hit hard
👍
6. Keep secrets
👍
7. Never give up on anybody. Miracles happen everyday
👍
8. Always accept an outstretched hand
👍
9. Be brave. Even if you're not, pretend to be. No one can tell the difference
👍
10. Whistle
👍
11. Avoid sarcastic remarks
👍
12. Choose your life's mate carefully. From this one decision will come 90 per cent of all your happiness or misery
👍
13. Make it a habit to do nice things for people who will never find out
👍
14. Lend only those books you never care to see again
👍
15. Never deprive someone of hope; it might be all that they have
👍
16. When playing games with children, let them win
👍
17. Give people a second chance, always
👍
18. Be romantic
👍
19. Become the most positive and enthusiastic person you know
👍
20. Loosen up. Relax. Except for rare life-and-death matters, nothing is as important as it first seems
👍
21. Don't allow the phone to interrupt important moments. It's there for our convenience, not the caller's
👍
22. Be a good loser for your
loved ones
👍
23. Be a good winner of
Hearts
👍
24. Think twice before burdening a friend with a secret
 👍
25. When someone hugs you, let them be the first to let go.

26. Be modest. A lot was accomplished before you were born
👍
27. Keep it simple
👍
28. Beware of the person who has nothing to lose
👍
29. Don't burn bridges.
You'll be surprised how many times you have to cross the same river
👍
30. Live your life so that your epitaph could read, No Regrets
👍
31. Be bold and courageous. When you look back on life, you'll regret the things you didn't do more than the ones you did
👍
32. Never waste an opportunity to tell someone you love them
👍
33. Remember no one makes it alone. Have a grateful heart and be quick to acknowledge those who helped you
👍
34. Take charge of your attitude. Don't let someone else choose it for you
👍
35. Visit friends and relatives when they are in hospital; you need only stay a few minutes
👍
36. Begin each day with some of your favourite music
👍
37. Once in a while, take the scenic route
 👍
38. Forgive quickly. Life is short
👍
39. Answer the phone with enthusiasm and energy in your voice
👍
40. Keep a note pad and pencil on your bed-side table. Million-dollar ideas sometimes strike at 3a.m.
👍
41. Show respect for everyone who works for a living, regardless of how trivial their job
👍
42. Send your loved ones flowers. Think of a reason later
👍
43. Make someone's day by encouraging them
👍
44. Become someone's hero
👍
45. Marry only for love
👍
46. Count your blessings
👍
47. Compliment the meal when you're a guest in someone's home
👍
48. Wave at the children on a school bus
👍
49. Remember that 80 per cent of the success in any job is based on your ability to deal with people
👍
50. Don't expect life to be fair...
👍

Sunday, April 8, 2018

संस्कार
बहु ने आइने मेँ लिपिस्टिक ठिक
करते हुऐ कहा -:
"माँ जी, आप
अपना खाना बना लेना,
मुझे और इन्हें आज एक
पार्टी में जाना है ...!!
.
"बुढ़ी माँ ने कहा -: "बेटी मुझे
गैस वाला
चुल्हा चलाना नहीं आता ...!!
.
"तो बेटे ने कहा -:
"माँ, पास वाले मंदिर में आज
भंडारा है ,
तुम वहाँ चली जाओ
ना खाना बनाने की कोई
नौबत
ही नहीं आयेगी....!!!
.
"माँ चुपचाप अपनी चप्पल पहन
कर मंदिर
की ओर
हो चली.....
यह पुरा वाक्या 10 साल
का बेटा रोहन सुन
रहा था |
.
पार्टी में जाते वक्त रास्ते में
रोहन ने अपने
पापा से
कहा -:
"पापा, मैं जब बहुत
बड़ा आदमी बन जाऊंगा ना
तब मैं भी अपना घर
किसी मंदिर के पास
ही बनाऊंगा ....!!!
.
माँ ने उत्सुकतावश पुछा -:
क्यों बेटा ?
....रोहन ने जो जवाब दिया उसे
सुनकर उस बेटे
और बहु
का सिर शर्म से नीचे झुक
गया जो
अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए
थे.....
.
रोहन ने कहा -: क्योंकि माँ,
जब मुझे भी किसी दिन
ऐसी ही किसी
पार्टी में
जाना होगा तब तुम
भी तो किसी मंदिर में
भंडारे में खाना खाने जाओगी ना
और मैं
नहीं चाहता कि तुम्हें कहीं दूर
के मंदिर में
जाना पड़े....!!!!
.
पत्थर तब तक सलामत है
जब तक
वो पर्वत से जुड़ा है
.
पत्ता तब तक सलामत
है जब तक वो पेड़ से जुड़ा है
.
इंसान तब तक
सलामत है
जब तक वो परिवार से
जुड़ा है
.
क्योंकि परिवार से अलग होकर
आज़ादी तो मिल जाती है
लेकिन संस्कार चले
जाते हैं ..
.
एक कब्र पर लिखा था...
.
"किस को क्या इलज़ाम दूं
दोस्तो...,
जिन्दगी में सताने वाले भी अपने
थे,
और दफनाने वाले
भी अपने थे...
.

चश्मा साफ़ करते हुए उस बुज़ुर्ग ने
अपनी पत्नी से कहा : हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..

पत्नी : पर ठीक पाँच बजकर पचपन
मिनट पर मैं पानी का ग्लास लेकर
दरवाज़े पे आती और आप आ पहुँचते..

पति : हाँ मैंने तीस साल नौकरी की
पर आज तक मैं ये नहीं समझ
पाया कि मैं आता इसलिए तुम
पानी लाती थी या तुम पानी लेकर
आती थी इसलिये मैं आता था..

पत्नी : हाँ.. और याद है.. तुम्हारे
रिटायर होने से पहले जब तुम्हें
डायबीटीज़ नहीं थी और मैं तुम्हारी
मनपसन्द खीर बनाती तब तुम कहते
कि आज दोपहर में ही ख़याल आया
कि खीर खाने को मिल जाए तो मज़ा
आ जाए..

पति : हाँ.. सच में.. ऑफ़िस से
निकलते वक़्त जो भी सोचता, घर पर
आकर देखता कि तुमने वही बनाया है..

पत्नी : और तुम्हें याद है जब पहली
डिलीवरी के वक़्त मैं मैके गई थी और
जब दर्द शुरु हुआ मुझे लगा काश..
तुम मेरे पास होते.. और घंटे भर में तो
जैसे कोई ख़्वाब हो, तुम मेरे पास थे..

पति : हाँ.. उस दिन यूँ ही ख़याल
आया कि ज़रा देख लूँ तुम्हें !!

पत्नी : और जब तुम मेरी आँखों में
आँखें डाल कर कविता की दो लाइनें बोलते..

पति : हाँ और तुम शर्मा के पलकें झुका
देती और मैं उसे कविता की 'लाइक' समझता !!

पत्नी : और हाँ जब दोपहर को चाय
बनाते वक़्त मैं थोड़ा जल गई थी और
उसी शाम तुम बर्नोल की ट्यूब अपनी
ज़ेब से निकाल कर बोले, इसे अलमारी
में रख दो..

पति : हाँ.. पिछले दिन ही मैंने देखा था
कि ट्यूब ख़त्म हो गई है,पता नहीं कब
ज़रूरत पड़ जाए, यही सोच कर मैं
ट्यूब ले आया था !!

पत्नी : तुम कहते आज ऑफ़िस के
बाद तुम वहीं आ जाना सिनेमा देखेंगे
और खाना भी बाहर खा लेंगे..

पति : और जब तुम आती तो जो
मैंने सोच रखा हो तुम वही साड़ी
पहन कर आती..

फिर नज़दीक जा कर उसका हाथ
थाम कर कहा : हाँ हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..

पर..

"हम दोनों थे !!"

पत्नी : आज बेटा और उसकी बहू
साथ तो होते हैं पर..
बातें नहीं व्हाट्सएप होता है..
लगाव नहीं टैग होता है..
केमिस्ट्री नहीं कमेन्ट होता है..
लव नहीं लाइक होता है..
मीठी नोकझोंक नहीं अनफ़्रेन्ड होता है..

उन्हें बच्चे नहीं कैन्डीक्रश सागा,
टैम्पल रन और सबवे सर्फ़र्स चाहिए..

पति : छोड़ो ये सब बातें..
हम अब वायब्रंट मोड पे हैं
हमारी बैटरी भी 1 लाइन पे है..

अरे..!! कहाँ चली..?

पत्नी : चाय बनाने..

पति : अरे मैं कहने ही वाला था
कि चाय बना दो ना..

पत्नी : पता है.. मैं अभी भी कवरेज
में हूँ और मैसेज भी आते हैं..

दोनों हँस पड़े..

पति : हाँ हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..!!
😊🙏🏼😊🙏🏼😊🙏🏼😊🙏🏼

Saturday, April 7, 2018


मैं रूठा, तुम भी रूठ गए
फिर मनाएगा कौन ?

आज दरार है, कल खाई होगी
फिर भरेगा कौन ?

मैं चुप, तुम भी चुप
इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन ?

बात छोटी को लगा लोगे दिल से,
तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन ?

दुखी मैं भी और  तुम भी बिछड़कर,
सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ?

न मैं राजी, न तुम राजी,
फिर माफ़ करने का बड़प्पन दिखाएगा कौन ?

डूब जाएगा यादों में दिल कभी,
तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन ?

एक अहम् मेरे, एक तेरे भीतर भी,
इस अहम् को फिर हराएगा कौन ?

ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ?
फिर इन लम्हों में अकेला रह जाएगा कौन ?

मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन एक ने आँखें....
तो कल इस बात पर फिर पछतायेगा कौन ?

*_Respect each other_*
*_Ignore mistakes_*
*_Avoid ego_*

Thursday, April 5, 2018

स्कूल में मेरी होती थी अक्सर पिटायी !मैं 2G था, और मैडम थी Wi-Fi !!👰🏻
.........
..........
:उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था !
ट्यूब लाईट था मैं, जब CFL का जमाना था !!:
............
.............
गणित में तो, मैं बचपन से ही फ़्लॉप था !
भेजे का पासवर्ड, बड़े दिनों तक लॉक था !!:
...........
...........
जब जब स्कूल जाने में, मैं लेट हुआ!
प्रिंसपल की डाँट से, सॉफ़्टवेयर अपडेट हुआ !!:
.........
..........
हाईस्कूल में, ईश्क का वायरस घुस बैठा !
भेजे में सुरक्षित, सारा डाटा ,समाप्त कर बैठा !!:
.......
........
नजरों से नजरें टकरायी, 10th क्लास में !
मैसेज आया, मेरे दिल के इनबॉक्स में !!:
..........
...........
जब जब मैंने, आगे बढकर पोक किया !
धीरे से उसने, नजरें झुकाकर रोक दिया !!:🙅🏻
.........
.........
कॉलेज में देखा किसी गैर के साथ, तो मन बैठा !
ईश्क का 🃏वायरस, एंटीवायरस बन बैठा !!:
.........
.........
वो रियल थी, लेकिन फ़ेक आईडी सी लगने लगी !
बातों से अपनी, मेरे यारों को भी ठगने लगी !!: 📄
.......
.......
आयी वो वापस, दिल पे मेरे नॉक किया !
लेकिन फ़िर मैंने, खुद ही उसको ब्लॉक किया !!:
......
.......
मेरे जीवन में, अब प्यार के लिए स्पेस नहीं !
मैं 'योगी' हूँ पगली, मजनू का अवशेष नहीं !!:🏻
.....
.....
कॉलेज से निकला, दुनियादारी सीखने लगा !🚵🏿
बना मैं शायर, देशप्रेम पर लिखने ✏लगा !!:
......
......
डरता है दिल, जिंदगी मेरी ना वेस्ट हो !
जो कुछ लिखूँ, सदियों तक कॉपी पेस्ट हो

गॉंव का एक आदमी पहली बार अपने गाँव से कहीं बाहर जाने के लिए बस में सवार हुआ।
.
कंडक्टर ने ठीक ड्राइवर के पास वाली सीट पर उसे बैठा दिया।
.
बस चलते समय वह आदमी बड़े आश्चर्य से इतनी विशाल बस को चलाते ड्राइवर को ही देखता रहा।
.
एक घंटे बाद चाय पानी के लिए एक ढाबे के सामने बस रुकी और ड्राइवर भी चाय पीने चला गया।
.
वापस लौटा तो देखा कि गियर चेंज करने वाली रॉड गायब थी।
.
वो गुस्से से चिल्लाया---" यहाँ लगी गियर रॉड किसने निकाली ? "
.
उसके पास की सीट पर बैठा वो देहाती आदमी बड़ी नम्रता से बोला---

" साहब नाराज क्यों होते हो, रास्ते भर मैं कब से देख रहा हूँ कि, आप बस चलाते चलाते बार बार ये रॉड निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन निकाल नही पाए बस आप हिला ही पाए...मैंने अपनी पूरी ताकत से निकाल दी. ये लो....!!! "
.
ड्राईवर अभी कोमा में है और होश आते ही फिर बेहोश होने की सम्भावना है

💮 _*हरिवंशराय बच्चन की एक सुंदर कविता*_ ...

*खवाहिश  नही  मुझे  मशहूर  होने  की*।
*आप  मुझे  पहचानते  हो  बस  इतना  ही  काफी  है*।

*अच्छे  ने  अच्छा  और  बुरे  ने  बुरा  जाना  मुझे*।
*क्यों  कि  जिसकी  जितनी  जरुरत  थी  उसने  उतना  ही  पहचाना  मुझे*।

*ज़िन्दगी  का  फ़लसफ़ा  भी   कितना  अजीब  है*,
*शामें  कटती  नहीं,  और  साल  गुज़रते  चले  जा  रहे  हैं*....!!

*एक  अजीब  सी  दौड़  है  ये  ज़िन्दगी*,
*जीत  जाओ  तो  कई  अपने  पीछे  छूट  जाते  हैं*,
*और  हार  जाओ  तो  अपने  ही  पीछे  छोड़  जाते  हैं*।

*बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर*...
*क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है*..

*मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा*,
*चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना*।।

*ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है*
*पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है*

*जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने*
*न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले* .!!.

*एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली*..
*वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे*..!!

*सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से*..
*पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला* !!!

*सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब*....
*बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता*

*जीवन की भाग-दौड़ में*
*क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है* ?
*हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है*..

*एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम और*
*आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है*..

*कितने दूर निकल गए*,
*रिश्तो को निभाते निभाते*..
*खुद को खो दिया हमने, अपनों को पाते पाते*..

*लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है*,
*और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते*..

*खुश* *हूँ और* *सबको खुश* *रखता हूँ*,
*लापरवाह* *हूँ फिर भी सबकी परवाह*
*करता हूँ*..

*मालूम है कोई मोल नहीं मेरा, फिर भी*,
*कुछ अनमोल लोगो से रिश्ता रखता हूँ*...!      

Sunday, April 1, 2018

*What is Karam? How it works?*
☺: *अनजाने कर्म का फल* :☺
_VERY INTRESTING_

एक राजा ब्राह्मणों को लंगर में महल के आँगन में भोजन करा रहा था ।
राजा का रसोईया खुले आँगन में भोजन पका रहा था ।
उसी समय एक चील अपने पंजे में एक जिंदा साँप को लेकर राजा के महल के उपर से गुजरी ।
तब पँजों में दबे साँप ने अपनी आत्म-रक्षा में चील से बचने के लिए अपने फन से ज़हर निकाला ।
तब रसोईया जो लंगर ब्राह्मणो के लिए पका रहा था, उस लंगर में साँप के मुख से निकली जहर की कुछ बूँदें खाने में गिर गई ।
किसी को कुछ पता नहीं चला ।
फल-स्वरूप वह ब्राह्मण जो भोजन करने आये थे उन सब की जहरीला खाना खाते ही मौत हो गयी ।
अब जब राजा को सारे ब्राह्मणों की मृत्यु का पता चला तो ब्रह्म-हत्या होने से उसे बहुत दुख हुआ ।

ऐसे में अब ऊपर बैठे यमराज के लिए भी यह फैसला लेना मुश्किल हो गया कि इस पाप-कर्म का फल किसके खाते में जायेगा .... ???
(1) राजा .... जिसको पता ही नहीं था कि खाना जहरीला हो गया है ....
या
(2 ) रसोईया .... जिसको पता ही नहीं था कि खाना बनाते समय वह जहरीला हो गया है ....
या
(3) वह चील .... जो जहरीला साँप लिए राजा के उपर से गुजरी ....
या
(4) वह साँप .... जिसने अपनी आत्म-रक्षा में ज़हर निकाला ....

बहुत दिनों तक यह मामला यमराज की फाईल में अटका (Pending) रहा ....

फिर कुछ समय बाद कुछ ब्राह्मण राजा से मिलने उस राज्य मे आए और उन्होंने किसी महिला से महल का रास्ता पूछा ।
उस महिला ने महल का रास्ता तो बता दिया पर रास्ता बताने के साथ-साथ ब्राह्मणों से ये भी कह दिया कि "देखो भाई ....जरा ध्यान रखना .... वह राजा आप जैसे ब्राह्मणों को खाने में जहर देकर मार देता है ।"

बस जैसे ही उस महिला ने ये शब्द कहे, उसी समय यमराज ने फैसला (decision) ले लिया कि उन मृत ब्राह्मणों की मृत्यु के पाप का फल इस महिला के खाते में जाएगा और इसे उस पाप का फल भुगतना होगा ।

यमराज के दूतों ने पूछा - प्रभु ऐसा क्यों ??
जब कि उन मृत ब्राह्मणों की हत्या में उस महिला की कोई भूमिका (role) भी नहीं थी ।
तब यमराज ने कहा - कि भाई देखो, जब कोई व्यक्ति पाप करता हैं तब उसे बड़ा आनन्द मिलता हैं । पर उन मृत ब्राह्मणों की हत्या से ना तो राजा को आनंद मिला .... ना ही उस रसोइया को आनंद मिला .... ना ही उस साँप को आनंद मिला .... और ना ही उस चील को आनंद मिला ।
पर उस पाप-कर्म की घटना का बुराई करने के भाव से बखान कर उस महिला को जरूर आनन्द मिला । इसलिये राजा के उस अनजाने पाप-कर्म का फल अब इस महिला के खाते में जायेगा ।

बस इसी घटना के तहत *आज तक जब भी कोई व्यक्ति जब किसी दूसरे के पाप-कर्म का बखान बुरे भाव से (बुराई) करता हैं तब उस व्यक्ति के पापों का हिस्सा उस बुराई करने वाले के खाते में भी डाल दिया जाता हैं !*

अक्सर हम जीवन में सोचते हैं कि  *हमने जीवन में ऐसा कोई पाप नहीं किया, फिर भी हमारे जीवन में इतना कष्ट क्यों आया....??*

ये कष्ट और कहीं से नहीं, बल्कि लोगों की बुराई करने के कारण उनके पाप-कर्मो से आया होता हैं जो बुराई करते ही हमारे खाते में ट्रांसफर हो जाता हैं ....


☺: *A very deep philosophy of Karma example* ☝

😘Friendship is not about: "sorry".
 Its about: "saari galti teri thi..."😝
 .
❤️Friendship is not about "THANKS".
 Its about :"koi Ehsaan nahi kiya mujhpe..."😏
 .
😔Friendship is not about : "I miss u".
 Its about "kahan mar gaye thay itne din"?😙
 .
☺️Friendship is not about :"I understand".
 Its about: "Hamesha main hi kyun samjhoon"?😄
 .
☺️Friendship is not about : "I'm happy 4 ur success"..
 It's about : "Chal beta treat de"?😜😝
 .
😉Friendship is not about: "Are u coming to see us tomorrow"?
 It's about: "Dramaybazi band kar, aur chup chaap chal mere sath".☺️😘😘

*CHINESE ADVICE TO 50-YEARS OLD & OLDER*

*Because none of us have many years to live, and we can't take along anything when we go, so we don't have to be too thrifty.*

*Spend the money that should be spent, enjoy what should be enjoyed, donate what you are able to donate*

*DON'T WORRY about what will happen after we are gone, because when we return to dust, we will feel nothing about praises or criticisms. The time to enjoy the worldly life and your hard earned wealth will be over!*

*DON'T WORRY too much about your children, for children will have their own destiny and should find their own way.  Care for them, love them, give them gifts but also enjoy your money or what is left of it, while you can. Life should have more to it than working from the cradle to the grave!!*

*50-year olds, don't trade in - your health for wealth, by working yourself to an early grave anymore. Because your money may not be able to buy your health.*

*When to stop making money, and how much is enough?             
(A HUNDRED thousand, One million, ten million, One billion?)*

*Out  of thousand hectares of good farm land, you can consume only three quarts (of rice) daily; out of a thousand mansions, you only need eight square meters of  space to rest at night.*

*So, as long as you have enough food and enough money to spend, that is good enough. You should live happily. Every family has its own problems.*

*Just DO NOT COMPARE with others for fame and social status and see whose children are doing better etc., but challenge others for happiness, health, enjoyment, quality of  life and longevity.*

*DON'T WORRY about things that you can't change because it doesn't help and it may spoil your health.*

*You have to create your own well-being and find your own place of happiness. As long  as you are in good mood and good health, think about happy things, do happy things daily and have fun in doing, then you will pass your time happily every day.*

*One day passes WITHOUT happiness*, *you will lose one day.*
*One day passes WITH happiness and then you gain one day.*

*In good spirit, sickness will cure*;
*In a happy spirit, sickness will cure faster;*
*in high and happy spirits, sickness will never come.*

*With good mood, suitable amount of exercise, always in the sun, variety of foods, reasonable amount of vitamin and mineral intake, hopefully you will live another 20 or 30 years of  healthy life of pleasure.*

*ABOVE ALL* -
Learn to cherish the goodness around... *like your spouse and FRIENDS*........... *They all make you feel young and "wanted"... without them you are surely to feel lost !!*

Thursday, March 29, 2018

💕💫
Lovely message :
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती 

जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा...
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
और
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा...
क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,

अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती हैl
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया ..
..बोझ शरीर का नही साँसों का था..
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती...!!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 〰➰💖➰〰➰💖➰〰
               प्रेम चाहिये तो
       समर्पण खर्च करना होगा।
            विश्वास चाहिये तो
        निष्ठा खर्च करनी होगी।
              साथ चाहिये तो
        समय खर्च करना होगा।
            किसने कहा रिश्ते
               मुफ्त मिलते हैं ।
    मुफ्त तो  हवा भी नहीं मिलती
       एक साँस भी तब आती है
    जब एक  साँस छोड़ी जाती ह

〰➰💖➰〰➰💖➰〰......
🌺 कुछ अच्छी लाइने 🌺

💟💟💟💟💟💟💟💟💟

नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तेफाक हैं कि नज़र को अक्सर वही चीज़ पसंद आती हैं; जो नसीब में नहीं होती:! और नसीब में लिखी चीज़ अक्सर नज़र नहीं:!!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

मैंने एक दिन खुदा से पुछा: आप मेरी दुआ उसी वक्त क्यों नहीं सुनते; जब मैं आपसे मांगता हूँ? खुदा ने मुस्कुरा कर कहा: मैं तो तेरे गुनाहों की सजा भी उस वक्त नहीं देता जब तू करता हैँ:!!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

किस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है; तो कोशिश करने से क्या मिलेगा? क्या पता किस्मत में लिखा हो कि कोशिश से ही मिलेगा:!!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े तो यह दो लाइन याद रखना: 'जो खोया है उसका ग़म नहीं लेकिन जो पाया है वो किसी से कम नहीं:!' 'जो नहीं है वो एक खवाब हैं; और जो है वो लाजवाब है:!!'
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

इन्सान केहता है कि पैसा आये तो मैं कुछ करके दिखाऊ; और पैसा केहता हैं कि तू कुछ करके दिखाए तो मैं आऊ:!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

बोलने से पेहले लफ्ज़ आदमी के गुलाम होते हैं; लेकिन बोलने के बाद इंसान अपने लफ़्ज़ों का गुलाम बन जाता हैँ:!!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाते हैं; फिर चाहे वो अभिमान का हो; या सामान का:!! 💟💟💟💟💟💟💟💟💟

जिन्दगी जख्मो से भरी हैं; वक़्त को मरहम बनाना सिख लें; हारना तो है मोतके सामने; फ़िलहाल जिन्दगी से जीना सिख लें:!!
💟💟💟💟💟💟💟💟

Saturday, March 24, 2018

👉 काम की बातें ................................

1.  सुबह उठ कर कैसा पानी पीना चाहिए ?
      उत्तर - हल्का गर्म ।

2.  पानी पीने का क्या तरीका होता है ?
      उत्तर - सिप सिप करके व नीचे बैठ कर ।

3.  खाना कितनी बार चबाना चाहिए ?
      उत्तर. - 32 बार ।

4.  पेट भर कर खाना कब खाना चाहिए ?
      उत्तर. - सुबह ।

5.  सुबह का नाश्ता कब तक खा लेना चाहिए ?
      उत्तर. - सूरज निकलने के ढाई घण्टे तक ।

6.  सुबह खाने के साथ क्या पीना चाहिए ?
      उत्तर. - जूस ।

7.  दोपहर को खाने के साथ क्या पीना चाहिए ?
      उत्तर. -  लस्सी / छाछ ।

8.  रात को खाने के साथ क्या पीना चाहिए ?
      उत्तर. - दूध ।

9.  खट्टे फल किस समय नही खाने चाहिए ?
      उत्तर. -  रात को ।

10. आईसक्रीम कब खानी चाहिए ?
      उत्तर. - कभी नही ।

11. फ्रिज़ से निकाली हुई चीज कितनी देर बाद
      खानी चाहिए ?
      उत्तर. - 1 घण्टे बाद

12. क्या कोल्ड ड्रिंक पीना चाहिए ?
       उत्तर. - नहीं ।

13.  बना हुआ खाना कितनी देर बाद तक खा
      लेना चाहिए ?
       उत्तर. - 40 मिनट ।

14.  रात को कितना खाना खाना चाहिए ?
       उत्तर. - न के बराबर ।

15.  रात का खाना किस समय कर लेना चाहिए ?
       उत्तर. - सूरज छिपने से पहले ।

16. पानी खाना खाने से कितने समय पहले
      पी सकते हैं ?
       उत्तर. - 48 मिनट ।

17.  क्या रात को लस्सी पी सकते हैं ?
       उत्तर. - नही ।

18.  सुबह खाने के बाद क्या करना चाहिए ?
       उत्तर. - काम ।

19. दोपहर को खाना खाने के बाद क्या करना
       चाहिए ?
       उत्तर. - आराम ।

20. रात को खाना खाने के बाद क्या करना
      चाहिए ?
       उत्तर. - 500 कदम चलना चाहिए ।

21. खाना खाने के बाद हमेशा क्या करना
      चाहिए ?
       उत्तर. - वज्रासन ।

22. खाना खाने के बाद वज्रासन कितनी देर
      करना चाहिए.?
       उत्तर. - 5 -10 मिनट ।

23.  सुबह उठ कर आखों मे क्या डालना चाहिए ?
       उत्तर. - मुंह की लार ।

24.  रात को किस समय तक सो जाना चाहिए ?
       उत्तर. - 9 - 10 बजे तक ।

25. तीन जहर के नाम बताओ ?
       उत्तर.- चीनी , मैदा , सफेद नमक ।

26. दोपहर को सब्जी मे क्या डाल कर खाना
      चाहिए ?
       उत्तर. - अजवायन ।

27.  क्या रात को सलाद खानी चाहिए ?
       उत्तर. - नहीं ।

27. खाना हमेशा कैसे खाना चाहिए ?
       उत्तर. - नीचे बैठकर व खूब चबाकर ।

28. क्या विदेशी समान खरीदना चाहिए ?
       उत्तर. - कभी नही ।

30. चाय कब पीनी चाहिए ?
       उत्तर. - कभी नहीं ।

31. दूध मे क्या डाल कर पीना चाहिए ?
       उत्तर. - हल्दी ।

32.  दूध में हल्दी डालकर क्यों पीनी चाहिए ?
       उत्तर. - कैंसर ना हो इसलिए ।

33. कौन सी चिकित्सा पद्धति ठीक है ?
       उत्तर. - आयुर्वेद ।

34. सोने के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए ?
       उत्तर. - अक्टूबर से मार्च (सर्दियों मे) ।

35. ताम्बे के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए ?
       उत्तर. -जून से सितम्बर(वर्षा ऋतु) ।

36. मिट्टी के घड़े का पानी कब पीना चाहिए ?
       उत्तर. - मार्च से जून (गर्मियों में) ।

37. सुबह का पानी कितना पीना चाहिए ?
       उत्तर. -  कम से कम 2 - 3 गिलास ।

38. सुबह कब उठना चाहिए ?
       उत्तर. - सूरज निकलने से डेढ़ घण्टा पहले।

*Some Positive Thoughts*.

*Must Read*
✍🏻 *सुनने* की आदत डालो क्योंकि
ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं।

✍🏻 *मुस्कराने* की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं हैं

✍🏻 *ऊपर उठने* की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है।

✍🏻 *प्रोत्साहित* करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है!!

✍🏻 *सच्चा व्यक्ति* ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है ।
सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है......

✍🏻 *छोटी छोटी बातें दिल* में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"

✍🏻 *कभी पीठ पीछे आपकी बात चले*
तो घबराना मत ...
बात तो
"उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है

✍🏻 *"निंदा"* उसी की होती है जो"जिंदा" हैँ मरने के बाद तो सिर्फ "तारीफ" होती है।

*Be Positive..*👍

*BHAGWAD GITA* _*in one sentence per chapter...*_

*Chapter 1*
_Wrong thinking is the only problem in life_
*Chapter 2*
_Right knowledge is the ultimate solution to all our problems_
*Chapter 3*
_Selflessness is the only way to progress and prosperity_
*Chapter 4*
_Every act can be an act of prayer_
*Chapter 5*
_Renounce the ego of individuality & rejoice in the bliss of infinity_
*Chapter 6*
_Connect to the Higher consciousness daily_
*Chapter 7*
_Live what you learn_
*Chapter 8*
_Never give up on yourself_
*Chapter 9*
 _Value your blessings_
*Chapter 10*
_See divinity all around_
*Chapter 11*
_Have enough surrender to see the Truth as it is_
*Chapter 12*
_Absorb your mind in the Higher_
*Chapter 13*
_Detach from maya & attach to Divine_
*Chapter 14*
_Live a lifestyle that matches your vision_
*Chapter 15*
 _Give priority to Divinity_
*Chapter 16*
_Being good is a reward in itself_
*Chapter 17*
_Choosing the right over the pleasant is a sign of power_
*Chapter 18*
_Let Go, Lets move to union with God_

Monday, March 19, 2018

*😊मुस्कुराईये😊*


😊😊अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी। 😊😊
.
.
.
.
😊😊अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वासदोगुना हो जायेगा।
.
.
.
.
.
.
😊😊जब आप मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।
.
.
.
.
😊😊अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।
.
.
.
.
😊😊अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।
.
.
.
.
😊😊कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।
.
.
.
1.😊मुस्कुराइए, क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।

2.😊मुस्कुराइए, क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।

3.😊मुस्कुराइए, क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।

4.😊मुस्कुराइए, क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।”

5. 😊मुस्कुराइए ,क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।”

6. 😊मुस्कुराइए, क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”

7. 😊मुस्कुराइए, क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”

और सबसे बड़ी बात

8. 😊"मुस्कुराइए, क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है। एक पशु कभी भी नहीं मुस्कुरा सकता।”😊😊😊😊😊

Tuesday, March 13, 2018

*एक राजमहल में कामवाली और उसका बेटा काम करते थे!*

*एक दिन राजमहल में कामवाली के बेटे को हीरा मिलता है।*

*वो माँ को बताता है….*

*कामवाली होशियारी से वो हीरा बाहर फेककर कहती है ये कांच है हीरा नहीं…..*

*कामवाली घर जाते वक्त चुपके से वो हीरा उठाके ले जाती है।*

*वह सुनार के पास जाती है…*
*सुनार समझ जाता है इसको कही मिला होगा,*
*ये असली या नकली पता नही इसलिए पुछने आ गई.*
*सुनार भी होशियारीसें वो हीरा बाहर फेंक कर कहता है!! ये कांच है हीरा नहीं।*
*कामवाली लौट जाती है। सुनार वो हीरा चुपके सेे उठाकर जौहरी के पास ले जाता है,*

*जौहरी हीरा पहचान लेता है।*
*अनमोल हीरा देखकर उसकी नियत बदल जाती है।*
*वो भी हीरा बाहर फेंक कर* *कहता है ये कांच है हीरा नहीं।*
*जैसे ही जौहरी हीरा बाहर फेंकता है…*

*उसके टुकडे टुकडे हो जाते है…*

*यह सब एक राहगीर निहार रहा था…*
*वह हीरे के पास जाकर पूछता है…*
*कामवाली और सुनार ने दो बार तुम्हे फेंका…*
*तब तो तूम नही टूटे…*
*फिर अब कैसे टूटे?* 

*हीरा बोला….*
*कामवाली और सुनार ने दो बार मुझे फेंका*

*क्योंकि…*
*वो मेरी असलियत से अनजान थे।*

*लेकिन….*
*जौहरी तो मेरी असलियत जानता था…*

*तब भी उसने मुझे बाहर फेंक दिया…*
*यह दुःख मै सहन न कर सका…*
*इसलिए मै टूट गया …..*

*ऐसा ही…*
*हम मनुष्यों के साथ भी होता है !!!*

*जो लोग आपको जानते है,*
*उसके बावजुत भी आपका दिल दुःखाते है*
*तब यह बात आप सहन नही कर पाते….!😢*

*इसलिए….*
*कभी भी अपने स्वार्थ के लिए करीबियों का दिल ना तोड़ें…!!*

*हमारे आसपास भी… बहुत से लोग… हीरे जैसे होते है !*
*उनकी दिल और भावनाओं को .. कभी भी मत दुखाएं…*
*और ना ही… उनके अच्छे गुणों के टुकड़े करिये…!!*
  🙏

Monday, March 5, 2018

💔 💘 *Heart Touching* 💘 💔

*एक कवि नदी के किनारे खड़ा था - तभी वहाँ से एक लड़की का शव नदी में तैरता हुआ जा रहा था। तो तभी कवि ने उस शव से पूछा कौन हो तुम……*

ओ सुकुमारी बह रही नदियां के जल में……
कोई तो होगा तेरा अपना मानव निर्मित इस भू-तल मे……

*किस घर की तुम बेटी हो किस क्यारी की कली हो तुम……*
*किसने तुमको छला है बोलो क्यों दुनिया छोड़ चली हो तुम……*

किसके नाम की मेंहदी बोलो दोनो हांथो-पैरो पर रची है तेरे……
बोलो किसके नाम की बिंदिया मांथे पर लगी है तेरे……

*लगती हो तुम राजकुमारी या देव लोक से आई हो……*
*उपमा रहित ये रूप तुम्हारा ये रूप कहाँ से लायी हो……*

    🙏🙏 *दूसरा दृश्य* 🙏🙏

*कवि की बाते सुनकर लड़की की आत्मा बोलती है..…*

कवि राज मुझ को क्षमा करो मै गरीब पिता की बेटी हुँ……
इसलिये मृत मीन की भांती जल धारा पर लेटी हुँ……

*रूप रंग और सुन्दरता ही मेरी पहचान बताते है……*
*कंगन, चूड़ी, बिंदी, मेंहदी, सुहागन मुझे बनाते है……*

पित के सुख को सुख समझा पित के दुख में दुखी थी मैं……
जीवन के इस तन्हा पथ पर पति के संग चली थी मैं……

*पति को मेने दीपक समझा उसकी लौ में जली थी मैं……*
*माता-पिता का साथ छोड उसके रंग में ढली थी मैं……*

पर वो निकला सौदागर लगा दिया मेरा भी मोल……
दौलत और दहेज़ की खातिर पिला दिया जल में विष घोल……

*दुनिया रुपी इस उपवन में छोटी सी एक कली थी मैं……*
*जिस को माली समझा उसी के द्वारा छली थी मैं……*

इश्वर से अब न्याय मांगने शव शैय्या पर पड़ी हूँ मैं……
दहेज़ की लोभी इस संसार मैं दहेज़ की भेंट छड़ी हूँ में……

     *दहेज़ की भेंट चढ़ी हूँ मैं !!*

*आपसे अनुरोध है इस कविता को शेयर जरुर करे ……*✍🙏

Saturday, March 3, 2018

भुला दिया मुझको अब याद नहीं करता.
आज प्यासा दरिया से बात नहीं करता.

न खैर-खबर लेता हमारी, न कभी याद हैं करता.
मगर ये भी नहीं कहता हमसे मोहब्बत नहीं करता

शिकवा नहीं इसका की भुला दिया उसने मुझको.
गिला तो ये हैं वो मिलनें की फरियाद नहीं करता.

मरहम लगाता फिरता हैं वो जमाने भर के जख्मो पर
मगर कभी हम पर अपने प्यार की बरसात नहीं करता

रंज इसका नहीं मिलता नहीं कभी हकींकत में वो.
गम तो ये हैं ख्वाबों में भी वो मुलाकात नहीं करता

रुसवाई के ङर से नाम नहीं लाते कभी जबा पर उसका.
और वो है कि बे-इज्जत करने में खजालत नहीं करता

मैं तो चाहता हुँ भुलाना तमाम गिले-शिकवो को “सागर”
मगर वो हैं कि कहीं से भी प्यार की शुरुवात नहीं करता

😄अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।
😄अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वासदोगुना हो जायेगा।
😄जब आप मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।
😄अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।
😄अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।
😄कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।
😄1.मुस्कुराइए, क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।
😄2.मुस्कुराइए, क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।
😄3.मुस्कुराइए, क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।
😄4.मुस्कुराइए, क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।”
😄5. मुस्कुराइए ,क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।”
😄6. मुस्कुराइए, क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”
😄7. मुस्कुराइए, क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”
और सबसे बड़ी बात
😄8. "मुस्कुराइए, क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है। एक पशु कभी भी नहीं मुस्कुरा सकता।”

Tuesday, December 26, 2017

*कुछ रह तो नहीं गया ?*

😑 3 महीने के बच्चे को दाई के पास रखकर जॉब पर जानेवाली माँ को, दाई ने पूछा... कुछ रह तो नहीं गया ?
पर्स, चाबी सब ले लिया ना ?

अब वो कैसे हाँ कहे ?
पैसे के पीछे भागते भागते... सब कुछ पाने की ख्वाईश में वो जिसके लिये सब कुछ कर रही है ,
*वह ही रह गया है.....*

😑 शादी में दुल्हन को बिदा करते ही शादी का हॉल खाली करते हुए दुल्हन की बुआ ने पूछा..."भैया, कुछ रह तो नहीं गया ना ?
चेक करो ठीक से ।
.. बाप चेक करने गया तो दुल्हन के रूम में कुछ फूल सूखे पड़े थे।
 सब कुछ तो पीछे रह गया...
 25 साल जो नाम लेकर जिसको आवाज देता था लाड से...
 वो नाम पीछे रह गया और उस नाम के आगे गर्व से जो नाम लगाता था, वो नाम भी पीछे रह गया अब ...

"भैया, देखा ?
 कुछ पीछे तो नहीं रह गया ?"
 बुआ के इस सवाल पर आँखों में आये आंसू छुपाते बाप जुबाँ से तो नहीं बोला....
पर दिल में एक ही आवाज थी...

*सब कुछ तो यही रह गया...*

😑 बडी तमन्नाओ के साथ बेटे को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था और वह पढ़कर वही सैटल हो गया ,
पौत्र जन्म पर बमुश्किल 3 माह का वीजा मिला था और चलते वक्त बेटे ने प्रश्न किया सब कुछ चैक कर लिया कुछ रह तो नही गया ?
क्या जबाब देते कि
*अब छूटने को बचा ही क्या है ....*

😑 60 वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्ति की शाम पी ए ने याद दिलाया चेक कर ले सर कुछ रह तो नही गया,
थोडा रूका और सोचा पूरी जिन्दगी तो यही आने- जाने मे बीत गई !
*अब और क्या रह गया होगा ?*

😑 *"कुछ रह तो नहीं गया ?*

" शमशान से लौटते वक्त किसी ने पूछा, नहीं कहते हुए वो आगे बढ़ा...
पर नजर फेर ली,
एक बार पीछे देखने के लिए....पिता की चिता की सुलगती आग देखकर मन भर आया ।
 भागते हुए गया , पिता के चेहरे की झलक तलाशने की असफल कोशिश की और वापिस लौट आया ।

दोस्त ने पूछा... कुछ रह गया था क्या?

भरी आँखों से बोला...
*नहीं कुछ भी नहीं रहा अब...*
*और जो कुछ भी रह गया है वह सदा मेरे साथ रहेगा* ।।

😑 एक बार समय निकालकर सोचे , शायद पुराना समय याद आ जाए, आंखें भर आएं और *आज को जी भर जीने का मकसद मिल जाए*।

........मैं अपने सभी दोस्तों से ये ही बोलना चाहता हूँ.......

*यारों क्या पता कब*
*इस जीवन की शाम हो जाये.......*

इससे पहले ऐसा हो सब को गले लगा लो, दो प्यार भरी बातें कर लो.....

*ताकि कुछ छूट न जाये .....*

🌹😊😊🌹
*Nice line
☣👉🏻1.
Don't educate
your children
to be rich.
Educate them
to be Happy.
So when
they grow up
they will know
the value of things
not the price.

☣👉🏻2.
"Eat your food
as your medicines.
Otherwise
you have to
eat medicines
as your food."

☣👉🏻3.
The One
who loves you
will never leave you
because
even if there are
100 reasons
to give up
he/she will find
one reason
to hold on.

☣👉4.
There is
a lot of difference
between
_human being_
and _being human._
A Few understand it.

☣👉5.
You are loved
when you are born.
You will be loved
when you die.
In between
You have to manage...!

☣👉6.
If u want to Walk Fast,
Walk Alone..!
But
if u want to Walk Far,
Walk Together..!!

☣👉7.
Six Best Doctors in the World-
1.Sunlight
2.Rest
3.Exercise
4.Diet
5.Self Confidence
&
6.Friends
Maintain them in all stages of Life and enjoy healthy life

☣👉🏻8.
If you see the
moon .....
You see the
beauty of God .....
If you see
the Sun .....
You see the
power of God .....
And .... If you see
the Mirror .....
You see the
best Creation
of GOD ....
So Believe in
YOURSELF.....

We all are tourists & God is our travel agent who
already fixed all our Routes Reservations & Destinations.

*So Trust him & Enjoy the "Trip" called LIFE...*


Send to all people who are important to you..😊
I just did 👍🏻👍🏻👍🏻
मित्रो आज मुलाकात हुई,*
   *जाती हुई उम्र से !*

   *मैने कहा,..*
   *"जरा ठहरो !"*

   *तो वह हंसकर,*
   *इठलाते हुए बोली,..*

   *"मैं उम्र हूँ, ठहरती नहीं !*
   *पाना चाहते हो मुझको,*
   *तो मेरे हर कदम के संग चलो !!"*

   *मैंने मुस्कराते हुए कहा,..*

   *"कैसे चलूं मैं*
   *बनकर तेरा हमकदम !*
   *संग तेरे चलने पर छोड़ना होगा,*
   *मुझको मेरा बचपन,*
   *मेरी नादानी,*
   *मेरा लड़कपन !*

   *तू ही बता दे कैसे*
   *समझदारी की*
   *दुनियां अपना लूँ !*

   *जहाँ हैं नफरतें, दूरियां,*
   *शिकायतें और अकेलापन !!"*

   *उम्र ने कहा,..*

   *"मैं तो दुनियां ए चमन में,*
   *बस एक 'मुसाफिर' हूँ !*

   *गुजरते वक्त के साथ*
   *इक दिन,*
   *यूं ही गुजर जाऊँगी !*

   *करके कुछ*
   *आँखों को नम,*
   *कुछ दिलों में*
   *यादें बन बस जाऊँगी !!"*
मेहनत की कमाई ...

गुरु नानक देव जी एक गाँव में ठहरे हुए थे l उनके पास एक साधू आया वह नमस्कार करके उनके पास बैठ गया।

गुरु जी ने साधू को आने का कारण पूछा l साधू ने कहा कि गुरुजी मैं भी सत्य और परमात्मा का खोजी हूँ, और मैं परमात्मा को पाने के लिए अपना घर-परिवार, धन-दौलत, ज़मीन-जायजाद सब कुछ त्याग करके सत्य की खोज में निकला हूँ।

नानक देव जी ने कहा की मुझसे क्या चाहते हो ? मेरे पास किसलिए आये हो?
उसने कहा गुरु जी मैंने एक संकल्प किया है कि मैं खाना उसी घर से खाऊंगा जिस घर में ईमानदारी, सच्चाई, और मेहनत की कमाई हो l मैं बेईमान, ठग, चोर, लूटेरों के घर का खाना नहीं खाऊंगा, क्यूंकि अगर मैं पापी आदमी के घर का खाना खाऊंगा तो मैं भी उस पाप का भागीदार बन जाऊंगा। मैंने सुना और पढ़ा है कि जैसा खाऔ अन्न, वैसा बने मन । इसलिए मैं बुरे लोगों के  घर का खाना नहीं खाना चाहता, इसिलिए आपके पास आया हूँ क्यूंकि आप तो हर गाँव, नगर, शहर में घूमते रहते हो तो मुझे आस पास कुछ ऐसे लोगों के नाम बता दें ताकि मैं उन्ही लोगों के घरों से खाना मांगकर खा लिया करू ।

सारी बात सुनकर गुरु नानक देव जी ने उससे कुछ बातें कहीं l

सबसे पहली बात, तुम्हे घर-परिवार नहीं छोड़ना था बल्कि अपने अन्दर के विकारों को छोड़ना था। घर-परिवार छोड़ने से कुछ नहीं मिला, लेकिन अन्दर के विकारों को छोड़ने से सब कुछ मिल जाता, क्यूंकि तुम जहाँ पहले रहते थे उसे तुम घर, मकान, महल, कोठी कहते थे उसे तुमने छोड़ दिया लेकिन यहाँ जंगल में भी अपने रहने के लिए कुछ न कुछ बनाओगे ओर उसे तुम कुटिया, झोपडी, आश्रम कहोगे तो इससे क्या फर्क पड़ जायेगा ? घर भी तुमने मौसम के कहर से बचने के लिए बनाया था, झुग्गी ,झोपडी ,आश्रम भी उसी के लिए बनाओगे तो फर्क क्या रहा ? सिर्फ ठिकाने का नाम बदल गया।

दूसरी बात, उधर तुमने बीवी, बच्चे, परिवार, रिश्तेदारों से दुखी हो कर उनको छोड़ा तो क्या हुआ ? इधर जंगल में तुम किसी को गुरु बनाओगे, उस गुरु के शिष्यों को साथी कहोगे और कल तुम अगर गुरु बन जाओगे तो तुम्हारे भी शिष्य और शिष्याएं होगें तो वो तुम्हारा परिवार होंगे। वहां तुम परिवार के दुःख, तकलीफ में दुखी थे यहाँ तुम गुरु, साथी, शिष्य,शिष्याओं के दुःख, तकलीफ में दुखी होओगे । तो फर्क क्या पड़ा जहाँ थे वंही  रहे ।

तीसरी बात, तुम्हें सारा दिन ये डर लगा रहता है कि मैं कंही बुरे, पापी व बेईमान आदमी के घर का खाना न खालूं ताकि मैं भी उस पाप का भागीदार ना बन जाऊं, तो बताओ तुम परमात्मा का चिंतन कब करोगे? उसकी बंदगी कब करोगे? तुम्हारे दिन-रात तो रोटी की चिंता में ही ही चले जाते हैं, तुम चिंतन कैसे और कब करोगे ?

इतनी बात सुनकर उसने गुरु नानक देव जी के पैर पकड़ लिए और उनसे परमात्मा की भक्ति का मार्ग मांगते हुए प्रार्थना करने लगा कि वो उसे अपनी शरण में ले लें। गुरुदेव ने उसकी श्रद्धा को देखते हुए उसे परमात्मा से मिलाने का वो अखंड तरीका ब्रह्म- ज्ञान दिया और फिर उसे समझाते हुए कहा कि तुम दुसरों  के पाप-पुण्य की चिंता छोडो और खुद मेहनत, मजदूरी, खेती-बाड़ी, व्यापार का काम करो और पैसे कमाओ। उन पैसों से तुम भी खाओ, परिवार को भी खिलाओ। साधू, संत, गरीब और जरुरतमंदो को भी खिलाओ, इससे तुम्हारी पाप की कमाई खाने की चिन्ता भी खत्म हो जाएगी। पर एक बात का ध्यान रखना, इस शरीर से तो तुम काम संसार का करना पर अपने मन को निरंकार परमात्मा में लगा के रखना।

एक बात और

गुरु नानक देव जी ने स्वयं खेती-बाड़ी की, व्यापार किया, दूकान चलायी और यहाँ तक कि  जानवर और पशु भी चराए और उन्होंने पूरी इंसानियत को यह सन्देश दिया कि कर्म करो, नाम जपो, सिमरन करो और बाँट कर खाओ।

इस शरीर से तो सांसारिक कर्म करने हैं पर अपने मन और आत्मा को निराकार परमात्मा, वाहेगुरु, अल्लाह, ईश्वर में जोड़कर रखना है, और इस शरीर से कमाई कर उसको परिवार, समाज, दिन-दुखी और गरीबों आदि में बाँट कर खाना ।
*"Our Journey  Together is so Short"* A beautiful message for all of us....Take a minute please

A young lady sat in a bus. At the next stop a loud and grumpy old lady came and sat by her. She squeezed into the seat and bumped her with her numerous bags.

The person sitting on the other side of the young lady got upset, asked her why she did not speak up and say something.

The young lady responded with a smile:

"It is not necessary to be rude or argue over something so insignificant, the journey together is so short. I get off at the next stop."

This response deserves to be written in golden letters:

*"It is not necessary to argue over something so insignificant, our journey together is so short"*

If each one of us realized that our time here is so short; that to darken it with quarrels, futile arguments, not forgiving others, discontentment and a fault finding attitude would be a waste of time and energy.

Did someone break your heart? *Be calm, the journey is so short.*

Did someone betray, bully, cheat or humiliate you? *Be calm, forgive, the journey is so short.*

Whatever troubles anyone brings us, let us remember that *our journey together is so short.*

No one knows the duration of this journey. No one knows when their stop will come. *Our journey together is so short.*

Let us cherish friends and family. Let us be respectful, kind and forgiving to each other. Let us be filled with gratitude and gladness.

If I have ever hurt you, I ask for your forgiveness. If you have ever hurt me, you already have my forgiveness.

After all, *Our Journey Together is so Short!*
💊 *अनोखी दवाई*💊

काफी समय से दादी की तबियत खराब थी . घर पर ही दो नर्स उनकी देखभाल करतीं थीं . डाक्टरों ने भी अपने हाथ उठा दिए थे और कहा था कि जो भी सेवा करनी है कर लीजिये . दवाइयां अपना काम नहीं कर रहीं हैं .

उसने घर में बच्चों को होस्टल से बुला लिया . काम के कारण दोनों मियां बीबी काम पर चले जाते . दोनों बच्चे बार-बार अपनी दादी को देखने जाते . दादी ने आँखें खोलीं तो बच्चे दादी से लिपट गए .

'दादी ! पापा कहते हैं कि आप बहुत अच्छा खाना बनाती हैं . हमें होस्टल का खाना अच्छा नहीं लगता . क्या आप हमारे लिए खाना बनाओगी ?'

नर्स ने बच्चों को डांटा और बाहर जाने को कहा . अचानक से दादी उठी और नर्स पर बरस पड़ीं .

'आप जाओ यहाँ से . मेरे बच्चों को डांटने का हक़ किसने दिया है ? खबरदार अगर बच्चों को डांटने की कोशिश की !'

'कमाल करती हो आप . आपके लिए ही तो हम बच्चों को मना  किया . बार-बार आता है तुमको देखने और डिस्टर्ब करता है . आराम भी नहीं करने देता .'

'अरे! इनको देखकर मेरी आँखों और दिल को कितना आराम मिलता है तू क्या जाने ! ऐसा कर मुझे जरा नहाना है . मुझे बाथरूम तक ले चल .'

नर्स हैरान थी .

कल तक तो दवाई काम नहीं कर रहीं थी और आज ये चेंज .

 सब समझ के बाहर था जैसे . नहाने के बाद दादी ने नर्स को खाना बनाने में मदद को कहा . पहले तो मना किया फिर कुछ सोचकर वह मदद करने लगी .

 खाना बनने पर बच्चों को बुलाया और रसोई में ही खाने को कहा .

'दादी ! हम जमीन पर बैठकर खायेंगे आप के हाथ से, मम्मी तो टेबल पर खाना देती है और खिलाती भी नहीं कभी .'

दादी के चेहरे पर ख़ुशी थी . वह बच्चों के पास बैठकर उन्हें खिलाने लगी .

 बच्चों ने भी दादी के मुंह में निबाले दिए . दादी की आँखों से आंसू बहने लगे .

'दादी ! तुम रो क्यों रही हो ? दर्द हो रहा है क्या ? मैं आपके पैर दबा दूं .'

'अरे! नहीं, ये तो बस तेरे बाप को याद कर आ गए आंसू, वो भी ऐसे ही खाताा था मेरे हाथ से .

*पर अब कामयाबी का भूत ऐसा चढ़ा है कि खाना खाने का भी वक्त नहीं है उसके पास और न ही माँ से मिलने का टैम*

'दादी ! तुम ठीक हो जाओ, हम दोनों आपके ही हाथ से खाना खायेंगे .'

'और पढने कौन जाएगा ? तेरी माँ रहने देगी क्या तुमको ? '

'दादी ! अब हम नहीं जायेंगे यहीं रहकर पढेंगे .' दादी ने बच्चों को सीने से लगा लिया .

 *नर्स ने इस इलाज  को कभी पढ़ा ही नहीं था जीवन में .*

*अनोखी दवाई थी अपनों का साथ हिल मिल कर रहने की.*

दादी ने नर्स को कहा:-

 आज के डॉक्टर और नर्स क्या जाने की भारत के लोग 100 साल तक निरोगी कैसे रहते थे।

छोटासा गांव सुविधा कोई नही
हर घर मे गाय
खेत के काम
कुंए से पानी लाना
मसाले कूटना, अनाज दलना
दही बिलोना मख्खन निकलना

एक घर मे कमसे कम 20 से 25 लोगों का खाना बनाना कपड़े धोना, कोई मिक्सी नही, नाही वॉशिंग मशीन या कुकर
फिर भी जीवन मे कोई रोग नही
मरते दिन तक चश्मे नही और दांत भी सलामत
*ये सभी केवल परिवार का प्यार मिलने से होता था।*
नर्स तो यह सुनकर हैरान रह गई और दादी दूसरे दिन ठीक हो गई।
            आईये बने हम भी दवा ऐसे ही अपनो की
*🙏💐💐💐💐💐💐💐 🙏*
*"Our Journey  Together is so Short"* A beautiful message for all of us....Take a minute please

A young lady sat in a bus. At the next stop a loud and grumpy old lady came and sat by her. She squeezed into the seat and bumped her with her numerous bags.

The person sitting on the other side of the young lady got upset, asked her why she did not speak up and say something.

The young lady responded with a smile:

"It is not necessary to be rude or argue over something so insignificant, the journey together is so short. I get off at the next stop."

This response deserves to be written in golden letters:

*"It is not necessary to argue over something so insignificant, our journey together is so short"*

If each one of us realized that our time here is so short; that to darken it with quarrels, futile arguments, not forgiving others, discontentment and a fault finding attitude would be a waste of time and energy.

Did someone break your heart? *Be calm, the journey is so short.*

Did someone betray, bully, cheat or humiliate you? *Be calm, forgive, the journey is so short.*

Whatever troubles anyone brings us, let us remember that *our journey together is so short.*

No one knows the duration of this journey. No one knows when their stop will come. *Our journey together is so short.*

Let us cherish friends and family. Let us be respectful, kind and forgiving to each other. Let us be filled with gratitude and gladness.

If I have ever hurt you, I ask for your forgiveness. If you have ever hurt me, you already have my forgiveness.

After all, *Our Journey Together is so Short!*
💊 *अनोखी दवाई*💊

काफी समय से दादी की तबियत खराब थी . घर पर ही दो नर्स उनकी देखभाल करतीं थीं . डाक्टरों ने भी अपने हाथ उठा दिए थे और कहा था कि जो भी सेवा करनी है कर लीजिये . दवाइयां अपना काम नहीं कर रहीं हैं .

उसने घर में बच्चों को होस्टल से बुला लिया . काम के कारण दोनों मियां बीबी काम पर चले जाते . दोनों बच्चे बार-बार अपनी दादी को देखने जाते . दादी ने आँखें खोलीं तो बच्चे दादी से लिपट गए .

'दादी ! पापा कहते हैं कि आप बहुत अच्छा खाना बनाती हैं . हमें होस्टल का खाना अच्छा नहीं लगता . क्या आप हमारे लिए खाना बनाओगी ?'

नर्स ने बच्चों को डांटा और बाहर जाने को कहा . अचानक से दादी उठी और नर्स पर बरस पड़ीं .

'आप जाओ यहाँ से . मेरे बच्चों को डांटने का हक़ किसने दिया है ? खबरदार अगर बच्चों को डांटने की कोशिश की !'

'कमाल करती हो आप . आपके लिए ही तो हम बच्चों को मना  किया . बार-बार आता है तुमको देखने और डिस्टर्ब करता है . आराम भी नहीं करने देता .'

'अरे! इनको देखकर मेरी आँखों और दिल को कितना आराम मिलता है तू क्या जाने ! ऐसा कर मुझे जरा नहाना है . मुझे बाथरूम तक ले चल .'

नर्स हैरान थी .

कल तक तो दवाई काम नहीं कर रहीं थी और आज ये चेंज .

 सब समझ के बाहर था जैसे . नहाने के बाद दादी ने नर्स को खाना बनाने में मदद को कहा . पहले तो मना किया फिर कुछ सोचकर वह मदद करने लगी .

 खाना बनने पर बच्चों को बुलाया और रसोई में ही खाने को कहा .

'दादी ! हम जमीन पर बैठकर खायेंगे आप के हाथ से, मम्मी तो टेबल पर खाना देती है और खिलाती भी नहीं कभी .'

दादी के चेहरे पर ख़ुशी थी . वह बच्चों के पास बैठकर उन्हें खिलाने लगी .

 बच्चों ने भी दादी के मुंह में निबाले दिए . दादी की आँखों से आंसू बहने लगे .

'दादी ! तुम रो क्यों रही हो ? दर्द हो रहा है क्या ? मैं आपके पैर दबा दूं .'

'अरे! नहीं, ये तो बस तेरे बाप को याद कर आ गए आंसू, वो भी ऐसे ही खाताा था मेरे हाथ से .

*पर अब कामयाबी का भूत ऐसा चढ़ा है कि खाना खाने का भी वक्त नहीं है उसके पास और न ही माँ से मिलने का टैम*

'दादी ! तुम ठीक हो जाओ, हम दोनों आपके ही हाथ से खाना खायेंगे .'

'और पढने कौन जाएगा ? तेरी माँ रहने देगी क्या तुमको ? '

'दादी ! अब हम नहीं जायेंगे यहीं रहकर पढेंगे .' दादी ने बच्चों को सीने से लगा लिया .

 *नर्स ने इस इलाज  को कभी पढ़ा ही नहीं था जीवन में .*

*अनोखी दवाई थी अपनों का साथ हिल मिल कर रहने की.*

दादी ने नर्स को कहा:-

 आज के डॉक्टर और नर्स क्या जाने की भारत के लोग 100 साल तक निरोगी कैसे रहते थे।

छोटासा गांव सुविधा कोई नही
हर घर मे गाय
खेत के काम
कुंए से पानी लाना
मसाले कूटना, अनाज दलना
दही बिलोना मख्खन निकलना

एक घर मे कमसे कम 20 से 25 लोगों का खाना बनाना कपड़े धोना, कोई मिक्सी नही, नाही वॉशिंग मशीन या कुकर
फिर भी जीवन मे कोई रोग नही
मरते दिन तक चश्मे नही और दांत भी सलामत
*ये सभी केवल परिवार का प्यार मिलने से होता था।*
नर्स तो यह सुनकर हैरान रह गई और दादी दूसरे दिन ठीक हो गई।
            आईये बने हम भी दवा ऐसे ही अपनो की
*🙏💐💐💐💐💐💐💐 🙏*
```मैनें एक दोस्त को फोन किया और कहा कि यह मेरा नया नंबर है, सेव कर लेना।

उसने बहुत अच्छा जवाब दिया और मेरी आँखों से आँसू निकल आए ।

उसने कहा तेरी आवाज़ मैंने सेव कर रखी है। नंबर तुम चाहे कितने भी बदल लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तुझे तेरी आवाज़ से ही पहचान लूंगा।

ये सुन के मुझे हरिवंश राय बच्चनजी की बहुत ही सुन्दर कविता याद आ गई....

"अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहले खरीददार हम होंगे।
तुझे ख़बर ना होगी तेरी कीमत, पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे॥

"दोस्त साथ हों तो रोने में भी शान है।
दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है॥"

"सारा खेल दोस्ती का हे ए मेरे दोस्त,
                  वरना..
जनाजा और बारात एक ही समान है।"```

*सारे दोस्तों को समर्पित.!*
🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦

पानी से तस्वीर
            कहाँ बनती है,
ख्वाबों से तकदीर
            कहाँ बनती है,
किसी भी रिश्ते को
            सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर
            वापस कहाँ मिलती है
कौन किस से
            चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने
            हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस
            इतना जानते हैं...
हर रिश्ता "मोती" और
            हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।।।

🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦
❤💛❤💛❤💛❤💛
और इसलिए कहते है...
❤💛❤💛❤💛❤💛

कोई टूटे💔 तो उसे सजाना💞 सीखो,
कोई रुठे🙍 तो उसे मनाना🙋 सीखो ...
🌷💐🍀🌹🌻🌺🌼🌷

रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से,
बस उन्हे खूबसूरती💗 से निभाना सीखों।
💛❤💙💕💓💜💚💖

जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे⚡ मत लीजिये,
❤💛❤💛❤💛❤💛
जीने का शौक भी रखिये..
👥👥👥👥👥👥👥👥
❤💛❤💛❤💛❤💛
शमशान ऐसे लोगो की राख से...भरा पड़ा है
जो समझते थे,,,
❤💛❤💛❤💛❤💛
दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती.
💀💀💀💀💀💀💀💀
❤💛❤💛❤💛❤💛
हाथ में टच📲 फ़ोन,
बस स्टेटस के लिये अच्छा है…
❤💛❤💛❤💛❤💛
सबके टच में रहो,
जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है…
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
❤💛❤💛❤💛❤💛
ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी!
ना ज़ाने कौनसी रात🌌 "आख़री" होगी ।
👬👭👬👭👬👭👬👭
❤💛❤💛❤💛❤💛
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,
ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी...
✋✋✋✋✋✋✋✋
 🏢स्कूल की दोस्ती👯

  🌺10th क्लास तक 🌺

👫यूनिवर्सिटी की दोस्ती👯

    🌹फाइनल इअर तक 🌹

  🏫ऑफिस की दोस्ती👯

 🌸 रिटायरमेंट तक 🌸

💑 लवर की दोस्ती 👯
      💐 शादी तक 💐

        💝.....But....💝

   👆  हमारी दोस्ती  👯
       👈 आप से 👉
❤💛❤💛❤💛❤💛
      🌜30- फरवरी तक🌛
❤💛❤💛❤💛❤💛
       🌞......क्योंकि......🌞
❤💛❤💛❤💛❤💛
👏ना कभी 30 फरवरी आयेगी😉
ना कभी हमारी दोस्ती 👯 का end  होगा✌👏👏 👍
❤💛❤💛❤💛❤💛
Note:
👉ये मैसेज उन दोस्तों👯 को भेजो जिनका साथ 👫👭 आप पूरी जिंदगी भर नही छोड़ना चाहते ☺
❤💛❤💛❤💛❤💛
👆मुझे भी करें अगर आप मुझे खोना नही चाहते हैं तो 😜😁
❤💛❤💛❤💛❤💛
ये मैसेज सबको सेंन्ड करो और देखो कितने लोग आपको खोना नही चाहते.
❤💛❤💛❤
❤💛
😘😄😊

Monday, December 25, 2017

पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा खटखटाया
पत्नी :-दरवाजा नहीं खोलूंगी, इतनी रात
को जहां से आ रहे हो वहीं चले जाओ😛😁
पति :-दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर अपनी जान दे दूंगा😛😁
पत्नी :-मुझे कोई परवाह नहीं तुम्हें जो करना है वो करो
😛😁
इसके बाद पति गेट के पास के अंधेरे हिस्से में
जाकर खड़ा हो गया और 2 मिनिट इन्तजार 😛😁
किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया😛😁
और नाले के पानी में फेंक दिया छपाक
पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और नाले की 😁😅
ओर भागी,अंधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर के
अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया😁😅
पत्नी :-दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूंगी
पति :-खूब चिल्लाओ,जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएं,
फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि आधी रात को कहां से आ रही हो वो भी nighty में😁😅
Don‘t underestimated power of drinking man  😂😂😂😂😂😂😂
180 ml अन्दर और बन्दा सिकन्दर😇🤣😂😍😂😂😂😂
*जरा सोचिए - विज्ञान हमे कहाँ ले आया ?*

*पहले :-* वो कुँए का मैला कुचला पानी पीकर भी 100 वर्ष जी लेते थे
*अब :-* RO का शुद्ध पानी पीकर 40 वर्ष में बुढे हो रहे है

*◆◆◆◆ ●●●● .......*

*पहले :-* वो घाणी का मैला सा तैल खाके बुढ़ापे में भी मेहनत कर लेते थे।
*अब :-* हम डबल-ट्रिपल फ़िल्टर तैल खा कर जवानी में भी हाँफ जाते है

 *◆◆◆◆ ●●●● .......*

*पहले :-* वो डले वाला नमक खाके बीमार ना पड़ते थे।
*अब :-* हम आयोडीन युक्त खाके हाई-लो बीपी लिये पड़े है

*◆◆◆◆ ●●●● .......*

*पहले :-* वो नीम-बबूल कोयला नमक से दाँत चमकाते थे और 80 वर्ष तक भी चब्बा-चब्बा कर खाते थे
*अब :-* कॉलगेट सुरक्षा वाले रोज डेंटिस्ट के चक्कर लगाते है

*◆◆◆◆ ●●●● .......*

*पहले :-* वो नाड़ी पकड़ कर रोग बता देते थे
*अब :-* आज जाँचे कराने पर भी रोग नहीं जान पाते है

*◆◆◆◆ ●●●● .......*

*पहले :-* वो 7-8 बच्चे जन्मने वाली माँ 80 वर्ष की अवस्था में भी खेत का काम करती थी।
*अब :-* पहले महीने से डॉक्टर की देख-रेख में रहते है फिर भी बच्चे पेट फाड़ कर जन्मते है

*◆◆◆◆ ●●●● .......*

*पहले :-* काले गुड़ की मिठाइयां ठोक ठोक के खा जाते थे
*अब :-* खाने से पहले ही सुगर की बीमारी हो जाती है

*◆◆◆◆ ●●●● .......*

*पहले :-* बुजर्गो के भी घुटने नहीं दुखते थे
*अब :-* जवान भी घुटनो और कन्धों के दर्द से कहराता है

*◆◆◆◆ ●●●● .......*

*समझ नहीं आता ये विज्ञान का युग है या अज्ञान का ?*
*जोक्स की दुकान*

😂😂😂😂😂
एक चोर - चोरी कर के,
घर से जा ही रहा था
 की.....

बच्चे की आँख खुल गयी...
और बच्चा बोला :

स्कूल बैग भी ले जा कमीनें,
वरना शोर मचा दूँगा..

....??😀😀
😜😜😜😜😜😜
__________________________________

👨पापा – “बेटा, आज
तेरी मम्मी इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है ?”
👦बेटा – “मेरी गलती से
👨पापा – “नालायक,
ऐसा क्या किया तूने ?”
👦बेटा – “मम्मी ने लिपस्टिक
मांगी थी … मैंने गलती से ‘फेवीकिक दे
दी !!!”
👨पापा – “जुग-जुग जियो मेरे लाल …
भगवान ऐसा बेटा सबको दे😝😜
____________________________________

पप्पू कार धो रहा था
तभी पास से आण्टी गुजरी आैर पूछा" कार धो रहे हो "...😁😁
" नही पानी दे रहा हूं, शायद बडी होकर बस बन जाए...
            *आण्टी बेहोश*😝😝
____________________________________

मैंने ज़िन्दगी में जितना भी सफर
किया है
उससे मुझे एक बात का अनुभव हुआ है
*
*
कि ट्रेन कभी पंचर नहीं होती😂😂😂😂
____________________________________

कितना रोया था वो लड़का महबूबा को मोबाइल गिफ्ट करके...

जब रात 3 बजे तक वो सुनता रहा.. आप के द्वारा डायल नम्बर दूसरी लाइन पर व्यस्त है ✋ 😝 ✋ 😝
____________________________________

लड़का : कल से हम कही और मिलेंगे ।😘
लड़की : 😕क्यों ?
लड़का : बड़े ज़ालिम है तेरी गली के बच्चे..😐
लड़की : क्यों क्या हुआ ?
लड़का : कुत्ते पीछे लगा कर कहते है
"जब प्यार किया तो डरना क्या.. "😃😂😜
_________________________________

अध्यापिका- एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा। सब जीव नष्ट हो जाएंगे।
पृथ्वी तबाह हो जाएगी।
.
.
पप्पु - मैडम जी,
उस दिन ट्यूशन आना है क्या? 😆😆😆😆
_________________________________
😝
पत्नी चांदनी रात में अपने पति के
साथ लेटी थी 😍

पत्नी – जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है...? 😊

पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग...😉
पत्नी – जैसे कि बताओ ना...?😊😍

पति –
जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया...😋😍
तुम्हारी मौसी की लड़की शालू...😜😜
तुम्हारी मामी की लड़की शीतल।.😄😄
तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा..😂😂
तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता...😁😁
तुम्हारी सहेली पिंकी...😋

पति के दोनों घुटनों और जबडे का इलाज चल रहा है 👊👋
😂😂😂😂😂
___________________________________
लाइफ मे पैसा,💵
प्यार 💞. . . . . . . .,
दोस्त👬 . . . . . . . . ,
सब आते है पर,
टूटे हुए 😬दाँत नही आते,
मेसेज किया करो वरना,
कसम से 😄😄हँसते हुए बहुत शरमाओगे.
👊🏻👊🏻😛😛😛
बहुत ही अच्छी स्टोरी है कृपया जरूर पढ़ें 👏
.
एक जौहरी के निधन के बाद उसका
परिवार संकट में पड़ गया।
,
खाने के भी लाले पड़ गए।
,
एक दिन उसकी पत्नी ने अपने बेटे
को नीलम का एक हार
देकर कहा- 'बेटा, इसे अपने चाचा की
दुकान पर ले जाओ।
,
कहना इसे बेचकर कुछ रुपये दे दें।
,
बेटा वह हार लेकर चाचा जी के पास गया।
,
चाचा ने हार को अच्छी तरह से देख
परखकर कहा- बेटा,
मां से कहना कि अभी बाजार
बहुत मंदा है।
,
थोड़ा रुककर बेचना,
अच्छे दाम मिलेंगे।
,
उसे थोड़े से रुपये देकर कहा कि
तुम कल से दुकान पर आकर बैठना।
,
अगले दिन से वह लड़का रोज दुकान
पर जाने लगा और वहां हीरों
रत्नो की परख का काम सीखने लगा।
,
एक दिन वह बड़ा पारखी बन गया।
लोग दूर-दूर से अपने हीरे की परख कराने
आने लगे।
,
एक दिन उसके चाचा ने कहा, बेटा अपनी
मां से वह हार लेकर आना और कहना
कि अब बाजार बहुत तेज है,
,
उसके अच्छे दाम मिल जाएंगे।
,
मां से हार लेकर उसने परखा तो
पाया कि वह तो नकली है।
,
वह उसे घर पर ही छोड़ कर
दुकान लौट आया।
,
चाचा ने पूछा, हार नहीं लाए?
,
उसने कहा, वह तो नकली था।
,
तब चाचा ने कहा- जब तुम पहली बार
हार लेकर आये थे, तब मैं उसे
नकली बता देता तो तुम सोचते कि
आज हम पर बुरा वक्त आया तो चाचा
हमारी चीज को भी नकली
बताने लगे।
,
आज जब तुम्हें खुद ज्ञान हो गया तो
पता चल गया कि हार सचमुच नकली है।
,
सच यह है कि ज्ञान के बिना इस संसार में
हम जो भी सोचते, देखते और जानते हैं,
सब गलत है।
,
और ऐसे ही गलतफहमी का शिकार
होकर रिश्ते बिगडते है।
Think and Live Long Relationship
ज़रा सी रंजिश पर ,ना छोड़
किसी अपने का दामन.
,
ज़िंदगी बीत जाती है
अपनो को अपना बनाने में..!

 अगर ये स्टोरी
दिल को छुआ हो तो मिलाओ हाथ🤝    🙏
बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर कर देखे

किंतु

बेटी को सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले सब की नजर झुक जाये.

 Happy daughter's week.

हम लोग बेटियों के लिये हर तरह अधिक चिंता किया करते हैं

लेकिन

आज के इस युग में एक बेटी दस बेटों के तुल्य है .... 😊

          💐💐💐💐💐💐

"जो मम्मी, पापा को स्वर्ग ले जाये वह बेटा होता है"

किंतु

"जो स्वर्ग को घर में ले आये, वह बेटी होती है " .....!


🙎🙍🙎🙍🙎🙍🙎🙍

एक पिता ने अपनी बेटी से पूछा :
तुम किसे जादा चाहती हो मुझे या अपने पतिदेव को....??

बेटी ने उत्तर दिया :
मुझे सचमुच पता नहीं,
लेकिन जब मैं आपको देखती हूं तो उन्हें भूल जाती हूं ....

लेकिन जब मैं उन्हें देखती हूं तब आपको याद करती हूं


आप कभी भी अपनी बेटी को बेटा कह सकते हो लेकिन आप कभी अपने बेटे को बेटी नहीं कह सकते  . .

यही कारण है कि बेटियां आम नहीं, खास होती हैं ..

🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋

बेटी की मोहब्बत को कभी आजमाना नहीं ,

वह फूल है, उसे कभी रुलाना नहीं

पिता का तो गुमान होती है बेटी,

जिन्दा होने की पहचान होती है बेटी ,

उसकी आंखें कभी नम न होने देना ,

उसकी जिन्दगी से कभी खुशियां कम न होने देना ,

उन्गली पकड़ कर कल जिसको चलाया था तुमने,

फ़िर उसको ही डोली में बिठाया था तुमने,

बहुत छोटा सा सफ़र होता है बेटी के साथ,

बहुत कम वक्त के लिये वह होती हमारे पास ..!!

असीम दुलार पाने की हकदार है बेटी,

समझो ईश्वर का आशीर्वाद है बेटी . . . .

👩👩👩👩👩👩👩




*🌾बाजरा खाइए, हड्डियों के रोग नहीं होंगें।
 🌾बाजरे की रोटी का स्वाद जितना अच्छा है, उससे अधिक उसमें गुण भी हैं।
🌾- बाजरे की रोटी खाने वाले को हड्डियों में कैल्शियम की कमी से पैदा होने वाला रोग *आस्टियोपोरोसिस* और खून की कमी यानी *एनीमिया* नहीं होता।
🌾- बाजरा *लीवर* से संबंधित रोगों को भी कम करता है।
🌾- गेहूं और चावल के मुकाबले बाजरे में *ऊर्जा* कई गुना है।
 🌾- बाजरे में भरपूर कैल्शियम होता है जो हड्डियों के लिए रामबाण औषधि है। उधर *आयरन* भी बाजरे में इतना अधिक होता है कि खून की कमी से होने वाले रोग नहीं हो सकते।
🌾- खासतौर पर गर्भवती महिलाओं ने कैल्शियम की गोलियां खाने के स्थान पर रोज बाजरे की दो रोटी खाना चाहिए।
🌾- वरिष्ठ चिकित्साधिकारी मेजर डा. बी.पी. सिंह के सेना में सिक्किम में तैनाती के दौरान जब गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम और आयरन की जगह बाजरे की रोटी और खिचड़ी दी जाती थी। इससे उनके बच्चों को जन्म से लेकर पांच साल की उम्र तक *कैल्शियम और आयरन* की कमी से होने वाले रोग नहीं होते थे।
🌾-इतना ही नहीं बाजरे का सेवन करने वाली महिलाओं में प्रसव में *असामान्य पीड़ा* के मामले भी न के बराबर पाए गए।
 🌾- डाक्टर तो बाजरे के गुणों से इतने प्रभावित है कि इसे अनाजों में *वज्र* की उपाधि देने में जुट गए हैं।
🌾- बाजरे का किसी भी रूप में सेवन लाभकारी है।
🌾*लीवर की सुरक्षा* के लिए भी बाजरा खाना लाभकारी है।
🌾- *उच्च रक्तचाप, हृदय की कमजोरी, अस्थमा से ग्रस्त लोगों तथा दूध पिलाने वाली माताओं में दूध की कमी* के लिये यह टॉनिक का कार्य करता है।
🌾- यदि बाजरे का नियमित रूप से सेवन किया जाय तो यह *कुपोषण, क्षरण सम्बन्धी रोग और असमय वृद्धहोने* की प्रक्रियाओं को दूर करता
🌾- रागी की खपत से शरीर प्राकृतिक रूप से शान्त होता है। *यह एंग्जायटी, डिप्रेशन और नींद* न आने की बीमारियों में फायदेमन्द होता है। यह *माइग्रेन* के लिये भी लाभदायक है।
 🌾- इसमें लेसिथिन और मिथियोनिन नामक अमीनो अम्ल होते हैं जो अतिरिक्त वसा को हटा कर *कोलेस्ट्रॉल* की मात्रा को कम करते हैं।
🌾- बाजरे में उपस्थित रसायन पाचन की प्रक्रिया को धीमा करते हैं।
*डायबिटीज़ में यह रक्त में शक्कर* की मात्रा को नियन्त्रित करने में सहायक होता है।
यह मैसेज अगर आपको अच्छा लगे या समझ में आये की यह किसी के लिया रामबाण की तरह काम आएगा तो आप सेनिवेदन है कि इसमैसेज को अपने *परिचित /मित्र/ या आपके व्हाट्स एप्प ग्रुप फ्रेंड्स* तक भेज दे ।आपका यह कदम *स्वस्थ भारत के निर्माण* मैं योगदान के रूप में होगा दुआ मैं बड़ी ताकत होती है।
*स्वस्थ रहो मस्त रहो व्यस्त रहो और सदा खुश रहो*
😀बीवी का ख़ौफ़ 😀

गाँव मैं रात को भजन का प्रोग्राम था,

शर्मा जी की बहुत इच्छा थी जाने की पर पत्नी ने मना कर दिया,

"तुम रात को बहुत देर से आओगे, मैं कब तक जागूँगी?",

ग्यारह बजे वापस आने का बोल के शर्मा जी चले गये,

भजन संध्या मैं ऐसे डूब गये के समय का ध्यान ना रहा,

घड़ी मैं एक बजे का समय देख शर्मा जी की हालत ख़राब हो गयी,

चप्पल हाथ मैं लिए दौड़ने लगे और हर हर महादेव बोलने लगे,

भजन संध्या मैं अलौकिक माहौल था तो शिवजी भी वहीं थे,

वो शर्मा जी की सहायता के लिये आये, "बोल भक्त क्या परेशानी है?"

शर्मा जी- आप मेरे साथ मेरे घर तक चलो, मैं दरवाज़ा खटखटाऊँ तो आप आगे आके सम्भाल लेना, मेरी बीवी आज मुझे छोड़ेगी नही।

शिवजी- वत्स तेरी पत्नी तुझे क्यों मारेगी?

शर्मा जी- प्रभु मैं बीवी को ग्यारह बजे आने का कह के आया था,

शिवजी- तो अभी कितने बजे है?,

शर्मा जी- प्रभु डेढ़ बजे है,

डेढ़ सुनते ही शिवजी भी भागने लगे,

शर्मा जी - प्रभु क्या हुआ?,

शिवजी दौड़ते दौड़ते बोले, "मैं ख़ुद साढ़े बारह बजे का बोल के आया था"!!!!

पत्नी मतलब पत्नी....
चाहे किसी की भी हो.......
😂😂😂😂😝😝😝😝
_एक ट्रक के पीछे एक_
_बड़ी अच्छी बात लिखी देखी...._

_"ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो_
_उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो"_
 _"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए_
_और_
_जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!_

_तज़ुर्बा है हमारा... . .. _मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,_
_संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!_

👌👌👌👌😇😇

_जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही

_यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!_

_जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ...._

_जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए..._

👌👌👌👌👌👌👌

_पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;_
           
_लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......_

👌👌👌👌👌👌👌👌

_कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है...._

_पर रोटी की साईज़ लगभग  सब घर में एक जैसी ही होती है।_

  _:👌 शानदार बात👌_

_इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,_

_और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले..._
                   
‬👌👌👌👌👌😇😇

_कर्मो' से ही पहचान होती है इंसानो की..._

_महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!.._

😎😎😇😇😇
```मुझे नही पता कि मैं एक बेहतरीन ईसान हूँ या नही...```
_लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि_
_मैं जिस को भी ये भेज रहा  हूँ वो बहुत_
_बहुत बेहतरीन हैं......🌹🌹_