Sunday, May 13, 2018

मेरे पास तो “दुःख” का पता था
जो सुबह शाम अक्सर मिलता था

परेशान होके रपट लिखवाई
पर ये कोशिश भी काम न आई

उम्र अब ढलान पे है
हौसले थकान पे है

हाँ उसकी तस्वीर है मेरे पास
अब भी बची हुई है आस

मैं भी हार नही मानूंगा
सुख के रहस्य को जानूंगा

बचपन में मिला करता था
मेरे साथ रहा करता था

पर जबसे मैं बड़ा हो गया
मेरा सुख मुझसे जुदा हो गया।

मैं फिर भी नही हुआ हताश
जारी रखी उसकी तलाश

एक दिन जब आवाज ये आई
क्या मुझको ढूंढ रहा है भाई

मैं तेरे अन्दर छुपा हुआ हूँ
तेरे ही घर में बसा हुआ हूँ

मेरा नही है कुछ भी “मोल”
सिक्कों में मुझको न तोल

मैं बच्चों की मुस्कानों में हूँ
हारमोनियम की तानों में हूँ

पत्नी के साथ चाय पीने में
“परिवार” के संग जीने में

माँ बाप के आशीर्वाद में
रसोई घर के पकवानो में

बच्चों की सफलता में हूँ
माँ की निश्छल ममता में हूँ

हर पल तेरे संग रहता हूँ
और अक्सर तुझसे कहता हूँ

मैं तो हूँ बस एक “अहसास”
बंद कर दे तु मेरी तलाश

जो मिला उसी में कर “संतोष”
आज को जी ले कल की न सोच

कल के लिए आज को न खोना

मेरे लिए कभी दुखी न होना |
मेरे लिए कभी दुखी न होना ||
माँ की इच्छा* 🌺🎷🔵*

   महीने बीत जाते हैं ,
   साल गुजर जाता है ,
   वृद्धाश्रम की सीढ़ियों पर ,
   मैं तेरी राह देखती हूँ।

                   आँचल भीग जाता है ,
                   मन खाली खाली रहता है ,
                   तू कभी नहीं आता ,
                   तेरा मनि आर्डर आता है।

                             इस बार पैसे न भेज ,
                             तू खुद आ जा ,
                             बेटा मुझे अपने साथ ,
                         अपने 🏡घर लेकर जा।

 तेरे पापा थे जब तक ,
 समय ठीक रहा कटते ,
 खुली आँखों से चले गए ,
 तुझे याद करते करते।

               अंत तक तुझको हर दिन ,
               बढ़िया बेटा कहते थे ,
               तेरे साहबपन का ,
               गुमान बहुत वो करते थे।

                        मेरे ह्रदय में अपनी फोटो ,
                        आकर तू देख जा ,
                        बेटा मुझे अपने साथ ,
                        अपने 🏡घर लेकर जा।

अकाल के समय ,
 जन्म तेरा हुआ था ,
 तेरे दूध के लिए ,
 हमने चाय पीना छोड़ा था।

               वर्षों तक एक कपडे को ,
               धो धो कर पहना हमने ,
               पापा ने चिथड़े पहने ,
               पर तुझे स्कूल भेजा हमने।

                         चाहे तो ये सारी बातें ,
                         आसानी से तू भूल जा ,
                         बेटा मुझे अपने साथ ,
                         अपने 🏡घर लेकर जा।

 घर के बर्तन मैं माँजूंगी ,
 झाडू पोछा मैं करूंगी ,
  खाना दोनों वक्त का ,
  सबके लिए बना दूँगी।

            नाती नातिन की देखभाल ,
            अच्छी तरह करूंगी मैं ,
            घबरा मत, उनकी दादी हूँ ,
            ऐंसा नहीं कहूँगी मैं।

                        तेरे 🏡घर की नौकरानी ,
                        ही समझ मुझे ले जा ,
                        बेटा मुझे अपने साथ ,
                        अपने 🏡घर लेकर जा।

 आँखें मेरी थक गईं ,
 प्राण अधर में अटका है ,
 तेरे बिना जीवन जीना ,
 अब मुश्किल लगता है।

                 कैसे मैं तुझे भुला दूँ ,
                 तुझसे तो मैं माँ हुई ,
                 बता ऐ मेरे कुलभूषण ,
                 अनाथ मैं कैसे हुई ?

अब आ जा तू..
एक बार तो माँ कह जा ,
हो सके तो जाते जाते
 वृद्धाश्रम गिराता जा।
              बेटा मुझे अपने साथ
              अपने 🏡घर लेकर जा

अगर आप को सही लगा हो तो आप के पास जो भी ग्रुप है उन सभी ग्रुप में कृपया 1 बार जरूर भेजे !
👌 शायद आपकी कोशिश से कोई " माँ " अपने 🏡 घर चली जाये ...

⭕MOTIVATION⭕


एक प्रोफ़ेसर कक्षा में आये और उन्होंने छात्रों से कहा कि वे
आज जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं ...

उन्होंने अपने साथ लाई एक काँच की बडी बरनी ( जार ) टेबल पर रखा और उसमें
टेबल टेनिस की गेंदें डालने लगे और तब तक डालते रहे जब तक कि उसमें एक भी गेंद समाने की जगह नहीं बची ...
उन्होंने छात्रों से पूछा - क्या बरनी पूरी भर गई ? हाँ ...
आवाज आई ...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने छोटे - छोटे कंकर उसमें भरने शुरु किये धीरे - धीरे बरनी को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर उसमें जहाँ जगह खाली थी , समा गये ,
फ़िर से प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्या अब बरनी भर गई है , छात्रों ने एक बार फ़िर हाँ ... कहा
अब प्रोफ़ेसर साहब ने रेत की थैली से हौले - हौले उस बरनी में रेत डालना शुरु किया , वह रेत भी उस जार में जहाँ संभव था बैठ गई , अब छात्र अपनी नादानी पर हँसे ...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्यों अब तो यह बरनी पूरी भर गई ना ? हाँ
.. अब तो पूरी भर गई है .. सभी ने एक स्वर में कहा ..

सर ने टेबल के नीचे से
चाय के दो कप निकालकर उसमें की चाय जार में डाली , चाय भी रेत के बीच स्थित
थोडी सी जगह में सोख ली गई ...

प्रोफ़ेसर साहब ने गंभीर आवाज में समझाना शुरु किया


इस काँच की बरनी को तुम लोग अपना जीवन समझो ....

टेबल टेनिस की गेंदें सबसे महत्वपूर्ण भाग अर्थात भगवान , परिवार , बच्चे , मित्र , स्वास्थ्य और शौक हैं ,

छोटे कंकर मतलब तुम्हारी नौकरी , कार , बडा़ मकान आदि हैं , और

रेत का मतलब और भी छोटी - छोटी बेकार सी बातें , मनमुटाव , झगडे़ है ..

अब यदि तुमने काँच की बरनी में सबसे पहले रेत भरी होती तो टेबल टेनिस की गेंदों और कंकरों के लिये जगह ही नहीं बचती , या
कंकर भर दिये होते तो गेंदें नहीं भर पाते , रेत जरूर आ सकती थी ...
ठीक यही बात जीवन पर लागू होती है ...

यदि तुम छोटी - छोटी बातों के पीछे पडे़ रहोगे
और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो तुम्हारे पास मुख्य बातों के लिये अधिक समय
नहीं रहेगा ...

मन के सुख के लिये क्या जरूरी है ये तुम्हें तय करना है । अपने
बच्चों के साथ खेलो , बगीचे में पानी डालो , सुबह पत्नी के साथ घूमने निकल जाओ ,
घर के बेकार सामान को बाहर निकाल फ़ेंको , मेडिकल चेक - अप करवाओ ...
टेबल टेनिस गेंदों की फ़िक्र पहले करो , वही महत्वपूर्ण है ... पहले तय करो कि क्या जरूरी है
... बाकी सब तो रेत है ..
छात्र बडे़ ध्यान से सुन रहे थे ..

अचानक एक ने पूछा , सर लेकिन आपने यह नहीं बताया
कि " चाय के दो कप " क्या हैं ?

प्रोफ़ेसर मुस्कुराये , बोले .. मैं सोच ही रहा था कि अभी तक ये सवाल किसी ने क्यों नहीं किया ...
इसका उत्तर यह है कि , जीवन हमें कितना ही परिपूर्ण और संतुष्ट लगे , लेकिन
अपने खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिए।

(अगर अच्छा लगे तो अपने ख़ास मित्रों और निकटजनों को यह विचार तत्काल भेजें.... मैंने तो अभी-अभी यही किया है)

Saturday, May 12, 2018

एक बादशाह अपने कुत्ते के साथ नाव में यात्रा कर रहा था । उस नाव में अन्य यात्रियों के साथ एक दार्शनिक भी था ।
.
कुत्ते ने कभी नौका में सफर नहीं किया था, इसलिए वह अपने को सहज महसूस नहीं कर पा रहा था । वह उछल-कूद कर रहा था और किसी को चैन से नहीं बैठने दे रहा था ।
.
मल्लाह उसकी उछल-कूद से परेशान था कि ऐसी स्थिति में यात्रियों की हड़बड़ाहट से नाव डूब जाएगी । वह भी डूबेगा और दूसरों को भी ले डूबेगा । परन्तु कुत्ता अपने स्वभाव के कारण उछल-कूद में लगा था । ऐसी स्थिति देखकर बादशाह भी गुस्से में था । पर, कुत्ते को सुधारने का कोई उपाय उन्हें समझ में नहीं आ रहा था ।
.
नाव में बैठे दार्शनिक से रहा नहीं गया । वह बादशाह के पास गया और बोला - "सरकार ! अगर आप इजाजत दें तो मैं इस कुत्ते को भीगी बिल्ली बना सकता हूँ ।" बादशाह ने तत्काल अनुमति दे दी । दार्शनिक ने दो यात्रियों का सहारा लिया और उस कुत्ते को नाव से उठाकर नदी में फेंक दिया । कुत्ता तैरता हुआ नाव के खूंटे को पकड़ने लगा । उसको अब अपनी जान के लाले पड़ रहे थे । कुछ देर बाद दार्शनिक ने उसे खींचकर नाव में चढ़ा लिया ।
.
--------------------
.
वह कुत्ता चुपके से जाकर एक कोने में बैठ गया । नाव के यात्रियों के साथ बादशाह को भी उस कुत्ते के बदले व्यवहार पर बड़ा आश्चर्य हुआ । बादशाह ने दार्शनिक से पूछा - "यह पहले तो उछल-कूद और हरकतें कर रहा था, अब देखो कैसे यह पालतू बकरी की तरह बैठा है ?"
.
दार्शनिक बोला -
"खुद तकलीफ का स्वाद चखे बिना किसी को दूसरे की विपत्ति का अहसास नहीं होता है । इस कुत्ते को जब मैंने पानी में फेंक दिया तो इसे पानी की ताकत और नाव की उपयोगिता समझ में आ गयी ।"

1) अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।
2) अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।
3) अगर आप एक ग्रहणी है तो मुस्कुराते हुए घर का हर काम किजिये फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।
4) अगर आप घर के मुखिया है तो मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।
5) अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।
6) अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।
7) कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।
8) मुस्कुराइए, 😊 क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।
9) मुस्कुराइए, 😊 क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।
10) मुस्कुराइए, 😊 क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।
11) मुस्कुराइए, 😊 क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।”
12) मुस्कुराइए , 😊 क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।”
13) मुस्कुराइए, 😊 क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”
14) मुस्कुराइए, 😊 क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”
☆ और सबसे बड़ी बात ☆
15) "मुस्कुराइए, 😊 क्योंकि यह मनुष्य होने की पहचान है। एक पशु कभी भी मुस्कुरा नही सकता।”
16) इसलिए स्वयं भी मुस्कुराए और औराें के चहरे पर भी मुस्कुराहट लाएं,
यही जीवन है।
आनंद ही जीवन है।

तथ्य हैं कि 🌿🌿
सभी सम्बन्ध...
भाई-बहन,मॉ-बाप,चाचा-
चाची,ताऊ-ताई,दोस्त-दोस्ती
सच्चे हैं!
झूठा सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
🌿🌿
सारे सम्बन्ध प्राकृतिक हैं,
बने-बनाये मिलते हैं!
अप्राकृतिक सम्बन्ध एक ही हैं जिसे
बहुत प्रयासों से बनना पड़ता हैं,
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्ध
बिना किसी विधि के हैं!
कानूनी सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
भाई-बहन, ताई-ताऊ,चाचा-चा
ची, माता-पिता आदि सम्बन्ध
मुफ्त में मिलते हैं!
५-१० लाख रूपये लगाकर एक
ही सम्बन्ध खरीदा जाता हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्धों में किसी गवाह
की जरूरत नहीं होती!
एक ही संबंध हैं जिसमें
सभी रिश्तेदारों की गवाही चाहिये
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्धों की बहुत सार-
सम्भाल नहीं करनी पड़ती!
सम्बन्ध एक ही जिसमें बात
का बतंगड़ बनने में देर नहीं लगती वह
पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सभी संबंध प्रेम के हैं!
लाचारी का सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्ध अटूट हैं, मृत्यु भी उन्हें
नहीं तोड़ सकती!
एक ही सम्बंध हैं जिसमें तलाक संभव
हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्धों में विश्वास
का कोई स्थान नहीं होता!
और विश्वास करते-करते
भी जहॉ विश्वास नही होता
वह सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
इसका कारण हैं........🌿🌿
सभी सम्बन्ध भगवान ने बनाये हैं!
इंसान का बनाया संबंध
एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं!
👥
संसार में तीन तरह के ग्रहण होते है
🌞🌏🌚
1) सूर्य ग्रहण :
यह 2-3 घंटों में छूट जाता है
🌕🌏🌑
2) चन्द्र ग्रहण :
यह भी 2-3 घंटों में छूट जाता है
👬 h
3) पाणिग्रहण :
यह एक बार लग जाये
तो 7 जन्मों तक नहीं छूटता ।।

जाने किस किस तरह से मैं पकड़ी गयी

कभी रसमों और कभी लोक लाज की बेड़ियों में जकड़ी गयी

कभी खूबसूरत कहकर सराही गयी और कभी कुलटा कहकर दुतकारी गयी

कभी देवी की तरह पूजी गयी कभी वेशया कहकर कोठे पर उतारी गयी

कभी ममता की मूरत बखानी गयी तो कभी सास सास कहकर हर बहू के दिल से उतारी गयी
कभी परदे में रखी गयी तो कभी भरी सभा में
साड़ी उतारी गयी

मैं नारी जाने किस किस नाम से पुकारी गयी

कितने रूप में मैं कितनी बार जनमी और कितनी बार मैं मारी गयी

Tuesday, May 8, 2018

सबसे छोटा मज़ाक
डॉक्टर : अब कैसा है तुम्हारा सिरदर्द ?
मरीज़ : वो तो मायके गईं हैं .....!!!!😂😜

#####################

बहनकी बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा,दीदी रो रही है लेकीन जीजु तो नही रो रहे !”😳
.
“बेटा,दीदी गेट तक रोएगी,जीजु कब्र तक रोएगा...”😩😱

######################

एक आदमी ज्योतिषसे बोला...“मेरी शादी क्यों नही हो रही है?😔
.
.
ज्योतिष बोला,“कैसे होगी पगले? कुन्डलीमें सुख ही सुख जो लीखा है!!!!!!“
😝😛

######################

मरीझ: उम्र लम्बी करनेका कोई तरीका बताईये|
.
डॉक्टर: शादी कर लो |
.
मरीझ: ईससे उम्र लम्बी हो जायगी?
.
डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे...

१. लम्बी झिदगीकी ख्वाईश खत्म हो जायेगी |
.
२. बची-कूची झिंदगी लम्बी लगने लगेगी|
😁😉😁😉

###################

पत्नी:जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनोमें आती हूं?
.
पति:बिलकुल नही |

पत्नी:क्यों ?

पति:में हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं |
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

पति: तेरे बापकी जले पर नमक छीडकनेकी आदत गई नही |😡

पत्नी: क्यों क्या हुआ?
.
पति: आज फिर से पूछ रहा था,“मेरी बेटीसे शादी करके खुश तो हो ना?”
😂😩😂

######################

एक भक्त की तपस्या से खुश होकर प्रभु बोले,
.
बोल बच्चा क्या चाहिय?
.
भक्त बोलाः प्रभु धरती से आसमान तक सडक
बना दो.
.
प्रभुः मुश्किल है, कोई और वर मांगो।

भक्तः प्रभु पत्नियों को समझदार, सुशील और
शांत बना दो।
.
प्रभुः सडक सिंगल बनाउ या डबल?
😉☺😍😉☺😝 रेसिपी: 🍵

एक कटोरा लो,
उसमें कुछ अंगूर लो,
अब एक अंगूर मुँह में डालो,
अब आइना देखो,
डिश तैयार।
डिश का नाम:
लंगूर के मुँह में अंगूर।

😜😜😜😜
एक मच्छर परेशान बैठा था। दूसरे ने पूछा,"क्या हुआ ?" पहला बोला, "यार गजब हो रहा है ; चूहेदानी में चूहा;
साबुनदानी में साबुन;
मगर मच्छरदानी में आदमी  सो रहा है।"
😝😇😊😃😜
एक डॉक्टर का सवाल- टूथ ब्रश कितने समय बाद रिटायर किया जाता है।
चाइनीज- एक हफ्ता
ब्रिटिश- एक महीना
अमेरीकन- तीन महीने
भारतीय- इंडिया में तो टूथ ब्रश कभी भी रिटायर नहीं होता।
डॉक्टर – वो कैसे?
भारतीय- इंडिया में टूथ ब्रश सब से पहले दांत साफ करने के काम आता है, फिर हेयर कलर करने के काम आता है, उसके बाद मशीन की सफाई के काम आता है और जब उसक
बाल गिर जाते है तो पाजामें में नाड़ा डालने के काम आता है।
😀😀😀
🌹:   पेशेंट:  डाक्टर साहब सुबहा उठ कर साँस लेने में तकलीफ होती है।
डाक्टर: कितने बजे उठते हो?
पेशेंट: ठीक आठ बजे।
डाक्टर: जल्दी उठा करो ...रामदेव के लोग सुबह छ: बजे उठकर सारी औक्सीजन खीच लेते हैं।
😁😝😝😄😄

 😄😛😂😜😜😜😜..,..😜😜😂😂

Wednesday, May 2, 2018

हो सके तो मुस्कुराहट बांटिये,
रिश्तों में कुछ सरसराहट बांटिये !

नीरस सी हो चली है ज़िन्दगी बहुत,
थोड़ी सी इसमें शरारत बांटिये !

जहाँ भी देखो ग़म पसरा है आँसू हैं,
थोड़ी सी रिश्तों में हरारत बांटिये !

नही पूछता कोई भी ग़म एक-दूजे का,
लोगों में थोड़ी सी ज़ियारत बांटिये !

सब भाग रहे हैं यूँ ही एक-दूजे के पीछे,
अब सुकून की कोई इबादत बांटिये !

जीने का अंदाज़ न जाने कहाँ खो गया,
नफ़रत छोड़ प्यार मोहब्बत बांटिये !

ज़िन्दगी न बीत जाये यूँ ही दुख-दर्द में,
बेचैनियों को कुछ तो राहत बांटिये...!!!


इन दसों सूत्रों को पढ़ने के बाद पता चला कि सचमुच खुशहाल ज़िंदगी और शानदार मौत के लिए ये सूत्र बहुत ज़रूरी हैं।


1. *अच्छा स्वास्थ्य* - अगर आप पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं, तो आप कभी खुश नहीं रह सकते। बीमारी छोटी हो या बड़ी, ये आपकी खुशियां छीन लेती हैं।
2. *ठीक ठाक बैंक बैलेंस* - अच्छी ज़िंदगी जीने के लिए बहुत अमीर होना ज़रूरी नहीं। पर इतना पैसा बैंक में हो कि आप आप जब चाहे बाहर खाना खा पाएं, सिनेमा देख पाएं, समंदर और पहाड़ घूमने जा पाएं, तो आप खुश रह सकते हैं। उधारी में जीना आदमी को खुद की निगाहों में गिरा देता है।
3. *अपना मकान* - मकान चाहे छोटा हो या बड़ा, वो आपका अपना होना चाहिए। अगर उसमें छोटा सा बगीचा हो तो आपकी ज़िंदगी बेहद खुशहाल हो सकती है।
4. *समझदार जीवन साथी* - जिनकी ज़िंदगी में समझदार जीवन साथी होते हैं, जो एक-दूसरे को ठीक से समझते हैं, उनकी ज़िंदगी बेहद खुशहाल होती है, वर्ना ज़िंदगी में सबकुछ धरा का धरा रह जाता है, सारी खुशियां काफूर हो जाती हैं। हर वक्त कुढ़ते रहने से बेहतर है अपना अलग रास्ता चुन लेना।
5. *दूसरों की उपलब्धियों से न जलना* - कोई आपसे आगे निकल जाए, किसी के पास आपसे ज़्यादा पैसा हो जाए, तो उससे जले नहीं। दूसरों से खुद की तुलना करने से आपकी खुशियां खत्म होने लगती हैं।
6. *गप से बचना* - लोगों को गपशप के ज़रिए अपने पर हावी मत होने दीजिए। जब तक आप उनसे छुटकारा पाएंगे, आप बहुत थक चुके होंगे और दूसरों की चुगली-निंदा से आपके दिमाग में कहीं न कहीं ज़हर भर चुका होगा।
7. *अच्छी आदत* - कोई न कोई ऐसी हॉबी विकसित करें, जिसे करने में आपको मज़ा आता हो, मसलन गार्डेनिंग, पढ़ना, लिखना। फालतू बातों में समय बर्बाद करना ज़िंदगी के साथ किया जाने वाला सबसे बड़ा अपराध है। कुछ न कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे आपको खुशी मिले और उसे आप अपनी आदत में शुमार करके नियमित रूप से करें।
8. *ध्यान* - रोज सुबह कम से कम दस मिनट ध्यान करना चाहिए। ये दस मिनट आपको अपने ऊपर खर्च करने चाहिए। इसी तरह शाम को भी कुछ वक्त अपने साथ गुजारें। इस तरह आप खुद को जान पाएंगे।
9. *क्रोध से बचना* - कभी अपना गुस्सा ज़ाहिर न करें। जब कभी आपको लगे कि आपका दोस्त आपके साथ तल्ख हो रहा है, तो आप उस वक्त उससे दूर हो जाएं, बजाय इसके कि वहीं उसका हिसाब-किताब करने पर आमदा हो जाएं।
10. *अंतिम समय* - जब यमराज दस्तक दें, तो बिना किसी दुख, शोक या अफसोस के साथ उनके साथ निकल पड़ना चाहिए अंतिम यात्रा पर, खुशी-खुशी। शोक, मोह के बंधन से मुक्त हो कर जो यहां से निकलता है, उसी का जीवन सफल होता है।
* इन्हें पढ़ने के बाद लगने लगा है कि ज़िंदगी के डॉक्टर भी होते हैं।

   🙏

ऐ उम्र...!
कुछ कहा मैंने...,
पर शायद तूने सुना नहीँ....?
तू छीन सकती है बचपन मेरा...,
पर बचपना नहीं.....!!

हर बात का....,
कोई जवाब नही होता....,
हर इश्क का नाम खराब नही होता.....!
यु तो झूम लेते है...,
नशेमें पीनेवाले....,
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता.....!!

खामोश चेहरे पर...,
हजारों पहरे होते है....!
हंसती आखों में भी जख्म गहरे होते है....!!
जिनसे अक्सर रुठ जाते है हम...,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है....!!!

किसी ने खुदासे दुआ मांगी....,
दुआ में अपनी मौत मांगी...!
खुदा ने कहा...,
मौत तो तुझे दे दु मगर...,
उसे क्या कहु जिसने तेरी जिंदगी की दुआ मांगी.....!!

हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता....!
हर एक इन्सान बुरा नही होता....!!
बुझ जाते है...,
दिये कभी तेल की कमी से....,
हर बार कुसुर हवा का नही होता..... !!!

🙏🏻🙏🏻
मैं औऱ मेरी तनहाई,
अक्सर ये बाते करते हैं;

ज्यादा पीऊं या कम,
व्हिस्की पीऊं या रम;

या फिर तौबा कर लूं,
कुछ तो अच्छा कर लूं;

हर सुबह तौबा हो जाती है,
शाम होते होते फिर याद आती है;

क्या रखा है जीने में,
असल मजा है पीने में;

फिर ढक्कन खुल जाता है,
फिर नामुराद जिंदगी का मजा आता है;

रात गहराती है,
मस्ती आती है;

कुछ पीता हूं,
कुछ छलकाता हूं;

कई बार पीते पीते,
लुढ़क जाता हूं;

फिर वही सुबह,
फिर वही सोच;

क्या रखा है पीने में,
ये जीना भी है कोई जीने में;

सुबह कुछ औऱ,
शाम को कुछ औऱ;

मैं औऱ मेरी तनहाई,
अक्सर ये बाते करते हैं।

Tuesday, May 1, 2018

CA ki wife:
Suniye ji, Yeh inflation kya hai?

CA:
Pehle tu 36-24-36 thi
Ab tu 48-40-48 hai !

Ab tere pass sab kuch pehle se jyada hai, phir bhi Teri value pahle se kam hai.
YAHI INFLATION HAI.😜

Economics is not that difficult if we have the right examples.
Interviewer: What is Recession?
          Candidate: When "Wine & Women" get replaced by "Water & Wife",
      that critical phase of life is called Recession!!😜

Accountancy fact:
What is the difference between Liability & Asset?
A drunk friend is liability
But
A drunk Girlfriend is an Asset.
😜😜😜😜😜
Law of equality 💠

The time taken by a wife when she says I'll get ready in 5 min is exactly equal to the time taken by husband when he says 'I'll call u in 5 min!📞📱
😜😜😜😜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

I argued👿... She argued👿...
I shouted😡... She shouted😡 and then she cried😭

Result: she won by duckworth lewis method😱
  〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰



Chess is the only game in the world,
which reflects the status of the husband.
the poor king can take only one step at a time ...
While the mighty queen can do whatever she likes.
-------------🙋🙆💁🙅

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

All Men are Brave,
Horror Movies don't Scare them....
But 5 Missed Calls from Wife ..surely does...😝😝😝


One Smart Guy Invented
"WhatsApp"

His Wife Added a feature in it called

'Last Seen At'😜👌

Thank god she didnt add
  'last seen with'
😉😝😝--------------------------------------------------------------



Punch Of D Day ....
✨✨👊👊✨✨
Once A Man Asked God: "Why All Girls Are So Cute & Sweet, And All Wifes Are Always Angry

God Answered: Girls Are Made By Me ... And you make them Wife...!!!
 Your Problem.. !!! 😉
😝



What's Marriage?

Answer- MARRIAGE Is The 7th Sense Of Humans

That Destroys All The Six Senses

And Makes The Person NON Sense..!


😜😜😝😝😜😜😝😝

Definition Of Happy Couple -

HE Does What SHE Wants…

SHE Does What SHE Wants.


😜😝😜😝😜😝😜😝

Wife: Dear, this computer is not working as per my command.

Husband: Exactly darling!  its a computer, not a Husband..!!


😜😝😜😝😜😝😜😝

'Laughing At Your Own Mistakes, Can Lengthen Your Life."

-Shakespear

"Laughing At ur Wife's Mistakes,Can Shorten ur Life."

-Shakespear's Wife

😜😝😜😝😜😝😜😝
Dear Parents
*Spend maximum time with your daughter/(s)* -

Here is why

Cute Letter from a newly married girl to her mother

Dear mom,

*Like every normal girl, I was excited about marriage right from my childhood days. I never thought beyond the time that I would spend happily with my prince charming.*

*But today when I am married, I realize that marriage is not all roses. It’s not just about being with your beloved and having a gala time. There is so much more to it. It comes with its own share of responsibilities, duties, sacrifices and compromises*.

*I can’t wake up anytime I want to*.
*I am expected to be up and ready before everyone else in the family*.
*I can’t laze around in my pyjamas throughout the day*.
*I am expected to be presentable every time*.
*I can’t just go out anytime I want to*.
*I am expected to be sensitive to the needs of the family*.
*I just can’t hit the bed anytime I want to*.
*I am expected to be active and around the family*.
*I can’t expect to be treated like a princess but am supposed to take care of everyone else in the family*.

*And then I think to myself, ‘why did I get married at all?’ I was happier with you, mom. Sometimes I think of coming back to you and getting pampered again*.

*I want to come home to my favourite food cooked by you every evening after a nice outing with friends*. *I want to sleep on your laps like I have no worry in this world. But then I suddenly realize, had you not got married and made such sacrifices in your life, I wouldn’t have had so many wonderful* *memories to hang on to. And suddenly, the purpose of all this becomes clear- to return the same comfort, peace and happiness to my new family that I got from you*.

*And I am sure that as time would pass, I would start loving this life equally as you do. Thank you mom for all the sacrifices and compromises you made. They give me the strength to do the same. Love you*.

*It's an excellent article for all daughters*

*Do not forget to Share with ladies... respect all ladies and girls beside u as they make the world beautiful for u to live in*.

*Daughters are like music in the house..*

*When she speaks*,
*Speaks without a break*
& *everyone says*,
*"Be quiet for a while* "
*When she is silent*,
mother says,
" *Are you sick*"

*Father says*,
*"Why there is no noise in the house*"

*and when she is married, all says*,
*"We feel as there's no light in the house"*

*She is the real non stop music..*

*Dedicated to emotional, cute, pretty, sweet & sincere girls*

*That's You..*
*That's a Girl,..*

Share with ur mother sister wife daughter & last but not the least all your friends who are girls
👏👏

💖प्यार वो हैं..

💚

जब माँ रात को आती है
और कहती हैं..
"सो जा, बाकी सुबह उठ कर पढ़ लेना"
💛

❤प्यार वो हैं ...
जब हम tution से वापस आये और पापा कहे-
"बेटा लेट होने वाले थे तो कॉल कर देते"
💜

💗प्यार वो है....
जब भाभी कहती हैं -
"ओये हीरो;
लड़की पटी की नही"


💘प्यार वो हैं....
जब बहन कहती हैं-
"देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा
💞

💓"प्यार वो हैं....
जब हम निराश हो और भाई आकर कहे-
"चल नौटंकी कही घुमने चलते हैं"


💞प्यार वो है...
जब दोस्त कॉल करके कहे-
ओये कमीने जिन्दा हैं या मर गया"

यह है सच्चा प्यार।
इसे अपने जीवन मैं बिलकुल भी ना गवाएं..
💚
💑प्यार केवल गर्ल फ्रेंड या बॉय फ्रेंड होना ही नही हैं।
यह प्यार उससे भी ऊपर हैं।
💚💜
[वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!
🕙
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है;   लेकिन पतंग अपनी काबिलियतसे!
📜🔷
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
काबिलियत जरुर साथ देती है!
👫
      दो अक्षर का होता है लक;
👍
   ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
🙏
    तीन अक्षर का होता है नसीब;
👉👑👈
 साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;
🙇
पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........
🏊
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है!
पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!
माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!
🎎
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;
💎
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;
👣
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!
🎍
भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;
लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे!
👏
अहंकार में तीन गए;
धन, वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो;
रावन, कौरव और कंस!.
🎭🎭🗿
'इंसान' एक दुकान है, और 'जुबान' उसका ताला;
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;
👅🔓
कि दूकान 'सोने' कि है, या 'कोयले
💰🗿
एक दिन मैं कॉलेज से घर आने के
लिये निकला आसमान में बादल थे...
लग रहा था कि बारिश होने वाली थी...
📚💭
इसलिए सोचा कि घर जल्दी पहुँच जाऊँ पर रास्ते में
ही बारिश शुरू हो गई और मैं भीग गया...!!! 


घर जाते ही बड़ी बहन ने कहा -: "थोड़ी देर रुक
नही सकते थे...??"
.
बड़े भाई ने कहा -: "कहीं साइड में खड़े
हो जाते ...??"
.
पापा ने कहा -: "खड़े कैसे हो जाते..!! जनाब
को बारिश में भीगने का शौक जो है..??"
.
.
.
इतने में मम्मी आई और सिर पर टॉवेल रखते हुऐ
बोली -: "ये बारिश भी ना... थोड़ी देर रुक
जाती तो मेरा बेटा घर आ जाता...!!!"
'माँ' तो 'माँ' होती है...
•••••••••••••••••••••• 
नमस्कार को टाटा खाया,
नूडल को आटा
!! अंग्रेजी के चक्कर में
हुआ बडा ही घाटा !!
!! बोलो धत्त तेरे की !!

😉माताजी को मम्मी खा गयी
पिता को खाया डैड
!! दादाजी को ग्रैंडपा खा गये,
सोचो कितना बैड !!
!! बोलो धत्त तेरे की !!

🌀गुरुकुल को स्कूल खा गया,
गुरु को खाया चेला
!! सरस्वती की प्रतिमा पर
उल्लू मारे ढेला !!
!!बोलो धत्त तेरे की !!

😊चौपालों को बियर बार खा गया,
रिश्तों को खाया टी.वी.
!! देख सीरियल लगा लिपिस्टिक
बक-बक करती बीबी !!
!! बोलो धत्त तेरे की !!

🌕रस्गुल्ले को केक खा गया
और दूध पी गया अंडा
!! दातून को टूथपेस्ट खा गया,
छाछ पी गया ठंढा !!
!! बोलो धत्त तेरे की !!

😀परंपरा को कल्चर खा गया,
हिंदी को अंग्रेजी
!! दूध-दही के बदले
चाय पी कर बने हम लेजी !!
!!बोलो धत्त तेरे की||
😜😜😜😁😁😁😛😛

ये जो कुल्फी खाते हुये
एक हंथेली कुल्फी के नीचे लगाये रहते हो ना

 इसे ही गीता में *मोह* बताया है.
😂😂😜😜😜
और कुल्फी खतम होने के बाद भी जो डण्डी चाटते ही रहते हैं

इसे ही गीता में *लोभ* कहा है
🙏😀🙏

😂😂😜😜😜
और डण्डी फेकने के बाद , सामने वाले की कुल्फी देखकर सोचना कि उसकी खत्म क्यों नहीं हुई,

इसे गीता मे *ईष्या* कहा गया है,  ☺😂😀😌😋
और कुल्फी खतम होने से पहले डऩ्डी से नीचे गिर जाये और केवल डण्डी हाथ मे रह जाये तब तुम्हारे मन में जो आता है....      😁  इसे ही गीता मे *क्रोध* कहा है 😳

और इसे पढ़कर जो हसी आती है उसे मोक्ष कहते है 😝
________________________________

ये जो नींद पूरी होने के बाद भी 3 घंटे तक बिस्तर पर मगरमच्छ की तरह पड़े रहते हो ना !
शास्त्रों में इसे ही *आलस्य* कहा गया है।
😜😝😂
________________________________

ये रेस्टोरेंट में खाने के बाद जो कनस्तर भरके सोंफ और मिश्री का बुक्का मारते हो ना !!
शास्त्रों में इसे ही *"टुच्चापन"* कहा है ।।
😂😝😜
________________________________

ये जो ताला लगाने के बाद उसे पकड़ कर खींचते हो ना !!

इसे ही शास्त्रों में *'भय'* कहा गया है ।।
😜😝😂
________________________________

ये जो तुम WhatsApp पर मेसेज़ भेजने के बाद
बार बार दो नीली धारियाँ चेक
करते हो ना !

इसे ही शास्त्रों में *'उतावलापन'* कहा गया है...
_______________________________

वो जो तुम गोलगप्पे वाले से कभी मिर्च वाला 🙄 कभी सूखा 😬 कभी दही वाला 😑 कभी मीठी चटनी 🙁

वाला माँगते वक़्त उसे *"भैया"* बोलती हो ना..

बस इसी को शास्त्रों में *"शोषण"* कहा गया है  😂🐶
________________________________

र्बाइक चलाते हुए जो तुम तिरछी नजरों से गुजरने वाली हर लड़की को ताड़ते हो न,

शाश्त्रों में इसे ही *छिछोरापन* कहा गया है। 😝😜😂
________________________________

फ्रूटी खत्म होने के बाद ये जो आप स्ट्रा से सुड़प-सुड़प करके आखिरी बून्द तक पीने की कोशिश करते हो न....

शास्त्रो में इसे ही *मृगतृष्णा* कहा गया है😜😜
_________________________________

ये जो तुम लोग केले 🍌 खरीदते वक्त, अंगूर 🍇 क्या भाव दिये ? बोल के 5-7 अंगूर खा जाते हो ना......शास्त्रो में इसे ही *"अक्षम्य अपराध"* कहा गया है।😂😂😜😜😜😜
________________________________

ये जो तुम.. भंडारे में बैठकर..

खाते हुए.. रायते वाले को आता देखकर..

जल्दी से.. रायता पी लेते हो....!!
.
.
शास्त्रो में.. इसे भी *छल* कहा गया है !!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
*इस मैसेज को गौर से दो बार पढे !*

*जिस दिन हमारी मौत होती है, उस दिन हमारा पैसा बैंक में ही रह जाता है।*

*जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।*

*जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।*

*एक चीनी बादशाह की मौत हुई।                                 वो अपनी विधवा के लिये बैंक में               1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नौकर से शादी कर ली। उस नौकर ने कहा -*
*"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"*

*सीख?*
*ज्यादा जरूरी है कि अधिक धनाज॔न कि बजाय अधिक जिया जाये।*
*अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।*
*"मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।"*
*"मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।"*
*"आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।"*                                       *"पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।"*
*🌹पूरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।🌹*
*🌹70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता है।🌹*

*🌹तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो ।🌹*
*स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।*
*प्यास न होने पर भी अधिक पानी पियें।*
*जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।*
*शक्तिशाली होने पर भी सरल रहें।*
*धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।*

*बेहतर जीवन जीयें !!!*
🌹🌹💮💮💮💮🌹🌹

*🌹काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,🌹*
*काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,*
*काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,*
*काबू में रखें - महफ़िल में जाएं तो जुबान को,*
*काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,*
🌹🌹🌹💮💮💮🌹🌹🌹

*भूल जाएं - अपनी नेकियों को,*
*🍀भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,🍀*
*🌹भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,🌹*
🌹🌹🌹💮💮💮🌹🌹🌹

*🍀छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,🍀*
*🍀छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,🍀*
*🌹छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,🌹*
*🍀छोड दें - दूसरों की चुगली करना🍀*,
*🌹छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,🌹*
🌹🌹🍀💮💮💮🍀🌹🌹

 *🌹यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,तो आप दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं🌹*

 *🍀यदि आपके पर्स में पैसे हैं औरआप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं🍀*

*🌹यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं तोआप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें🌹*

*🍀जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!!🍀*

 *🌹यदि आप मैसेज को वाकई पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते 🌹*

*🍀अगर आपको यह सन्देश बार- बार मिले तो परेशान होने की बजाय आपको खुश होना चाहिए !🍀*

🎡 *धन्यवाद...*🎡

*🌹मैंने भेज दिया*
*अब आपकी बाऱी है ।*
*नींद और मौत में क्या फर्क है...?*
*किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....🌹*

 *🍀"नींद आधी मौत है"🍀*

 *🌹और🌹*

*🍀"मौत मुकम्मल नींद है"🍀*💔

*इस मैसेज को गौर से दो बार पढे !*

*जिस दिन हमारी मौत होती है, उस दिन हमारा पैसा बैंक में ही रह जाता है।*

*जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।*

*जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।*

*एक चीनी बादशाह की मौत हुई।                                 वो अपनी विधवा के लिये बैंक में               1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नौकर से शादी कर ली। उस नौकर ने कहा -*
*"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"*

*सीख?*
*ज्यादा जरूरी है कि अधिक धनाज॔न कि बजाय अधिक जिया जाये।*
*अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।*
*"मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।"*
*"मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।"*
*"आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।"*                                       *"पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।"*
*🌹पूरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।🌹*
*🌹70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता है।🌹*

*🌹तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो ।🌹*
*स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।*
*प्यास न होने पर भी अधिक पानी पियें।*
*जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।*
*शक्तिशाली होने पर भी सरल रहें।*
*धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।*

*बेहतर जीवन जीयें !!!*
🌹🌹💮💮💮💮🌹🌹

*🌹काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,🌹*
*काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,*
*काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,*
*काबू में रखें - महफ़िल में जाएं तो जुबान को,*
*काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,*
🌹🌹🌹💮💮💮🌹🌹🌹

*भूल जाएं - अपनी नेकियों को,*
*🍀भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,🍀*
*🌹भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,🌹*
🌹🌹🌹💮💮💮🌹🌹🌹

*🍀छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,🍀*
*🍀छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,🍀*
*🌹छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,🌹*
*🍀छोड दें - दूसरों की चुगली करना🍀*,
*🌹छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,🌹*
🌹🌹🍀💮💮💮🍀🌹🌹

 *🌹यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,तो आप दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं🌹*

 *🍀यदि आपके पर्स में पैसे हैं औरआप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं🍀*

*🌹यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं तोआप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें🌹*

*🍀जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!!🍀*

 *🌹यदि आप मैसेज को वाकई पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते 🌹*

*🍀अगर आपको यह सन्देश बार- बार मिले तो परेशान होने की बजाय आपको खुश होना चाहिए !🍀*

🎡 *धन्यवाद...*🎡

*🌹मैंने भेज दिया*
*अब आपकी बाऱी है ।*
*नींद और मौत में क्या फर्क है...?*
*किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....🌹*

 *🍀"नींद आधी मौत है"🍀*

 *🌹और🌹*

*🍀"मौत मुकम्मल नींद है"🍀*💔

EXCELLENT MSG OF THE YEAR....

 Qus→   जीवन का उद्देश्य क्या है ?
Ans→  *जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है -*
*जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है।*
*उसे जानना ही मोक्ष है..!!*

Qus→  *जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है.?*
Ans→  *जिसने स्वयं को,*
*उस आत्मा को जान लिया-*
*वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है..!!*

Qus→  संसार में दुःख क्यों है.?
Ans→  *लालच, स्वार्थ और भय ही संसार के दुःख का मुख्य कारण हैं..!!*

Qus→  ईश्वर ने दुःख की रचना क्यों की.?
Ans→  *ईश्वर ने संसारकी रचना की और मनुष्य ने अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की..!!*

Qus→  *क्या ईश्वर है ?*
 *कौन है वे.?*
*क्या रुप है उनका.?*
 *क्या वह स्त्री है या पुरुष.?*
 Ans→   *कारण के बिना कार्य नहीं।*
*यह संसार उस कारण के अस्तित्व का प्रमाण है।*
*तुम हो, इसलिए वे भी है-*
*उस महान कारण को ही आध्यात्म में..*
*"' ईश्वर '" कहा गया है।*
*वह न स्त्री है..*
*और ..*
*ना ही पुरुष..!!*

Qus→   भाग्य क्या है.?
Ans→  *हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है।*
*परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है।*
 *यह परिणाम ही भाग्य है..*
*तथा आज का प्रयत्न ही कल का भाग्य है..!!*

Qus→   इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है.?
Ans→   *रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं..*
*और उसे सभी देखते भी हैं,*
*फिर भी सभी को अनंत-काल तक जीते रहने की इच्छा होती है..*
*इससे बड़ा आश्चर्य ओर क्या हो सकता है..!!*

Qus→   किस चीज को गंवाकर मनुष्यधनी बनता है.?
Ans→   *लोभ..!!*

Qus→   कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है.?
Ans →   *अच्छा स्वभाव ही सुखी होने का उपाय है..!!*

Qus →   किस चीज़ के खो जानेपर दुःख नहीं होता.?
Ans →   *क्रोध..!!*

Qus→   धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है.?
Ans →   *दया..!!*

Qus→   क्या चीज़ दुसरो को नहीं देनी चाहिए.?
Ans→ *तकलीफें, धोखा..!*

Qus→   क्या चीज़ है, जो दूसरों से कभी भी नहीं लेनी चाहिए.?
Ans→   *इज़्ज़त, किसी की हाय..!!*

Qus→   ऐसी चीज़ जो जीवों से सब कुछ करवा सकती है.?
Ans→   *मज़बूरी..!!🌸*

Qus→   दुनियां की अपराजित चीज़.?
Ans→  *सत्य..!!*

Qus→ दुनियां में सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़.?
Ans→   *झूठ..!!💜*

Qus→   करने लायक सुकून काकार्य.?
Ans→ *परोपकार..!!🌸*

Qus→   दुनियां की सबसे बुरी लत.?
Ans→ *मोह..!!💝*

Qus→   दुनियां का स्वर्णिम स्वप्न.?
Ans→   जिंदगी..!!🍀

Qus→   दुनियां की अपरिवर्तनशील चीज़.?
Ans→  *मौत..!!💜*

Qus→   ऐसी चीज़ जो स्वयं के भी समझ ना आये.?
Ans→   *अपनी मूर्खता..!!🌸*

Qus→   दुनियां में कभी भी नष्ट/ नश्वर न होने वाली चीज़..?
 →   *आत्मा और ज्ञान..!💝*

Qus→   कभी न थमने वाली चीज़.?
Ans→   *समय..*
Qus---    दुनिया में आपका सबसे अच्छा दोस्त .?
Ans --- आप🌹
EXCELLENT MSG OF THE YEAR....

 Qus→   जीवन का उद्देश्य क्या है ?
Ans→  *जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है -*
*जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है।*
*उसे जानना ही मोक्ष है..!!*

Qus→  *जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है.?*
Ans→  *जिसने स्वयं को,*
*उस आत्मा को जान लिया-*
*वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है..!!*

Qus→  संसार में दुःख क्यों है.?
Ans→  *लालच, स्वार्थ और भय ही संसार के दुःख का मुख्य कारण हैं..!!*

Qus→  ईश्वर ने दुःख की रचना क्यों की.?
Ans→  *ईश्वर ने संसारकी रचना की और मनुष्य ने अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की..!!*

Qus→  *क्या ईश्वर है ?*
 *कौन है वे.?*
*क्या रुप है उनका.?*
 *क्या वह स्त्री है या पुरुष.?*
 Ans→   *कारण के बिना कार्य नहीं।*
*यह संसार उस कारण के अस्तित्व का प्रमाण है।*
*तुम हो, इसलिए वे भी है-*
*उस महान कारण को ही आध्यात्म में..*
*"' ईश्वर '" कहा गया है।*
*वह न स्त्री है..*
*और ..*
*ना ही पुरुष..!!*

Qus→   भाग्य क्या है.?
Ans→  *हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है।*
*परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है।*
 *यह परिणाम ही भाग्य है..*
*तथा आज का प्रयत्न ही कल का भाग्य है..!!*

Qus→   इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है.?
Ans→   *रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं..*
*और उसे सभी देखते भी हैं,*
*फिर भी सभी को अनंत-काल तक जीते रहने की इच्छा होती है..*
*इससे बड़ा आश्चर्य ओर क्या हो सकता है..!!*

Qus→   किस चीज को गंवाकर मनुष्यधनी बनता है.?
Ans→   *लोभ..!!*

Qus→   कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है.?
Ans →   *अच्छा स्वभाव ही सुखी होने का उपाय है..!!*

Qus →   किस चीज़ के खो जानेपर दुःख नहीं होता.?
Ans →   *क्रोध..!!*

Qus→   धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है.?
Ans →   *दया..!!*

Qus→   क्या चीज़ दुसरो को नहीं देनी चाहिए.?
Ans→ *तकलीफें, धोखा..!*

Qus→   क्या चीज़ है, जो दूसरों से कभी भी नहीं लेनी चाहिए.?
Ans→   *इज़्ज़त, किसी की हाय..!!*

Qus→   ऐसी चीज़ जो जीवों से सब कुछ करवा सकती है.?
Ans→   *मज़बूरी..!!🌸*

Qus→   दुनियां की अपराजित चीज़.?
Ans→  *सत्य..!!*

Qus→ दुनियां में सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़.?
Ans→   *झूठ..!!💜*

Qus→   करने लायक सुकून काकार्य.?
Ans→ *परोपकार..!!🌸*

Qus→   दुनियां की सबसे बुरी लत.?
Ans→ *मोह..!!💝*

Qus→   दुनियां का स्वर्णिम स्वप्न.?
Ans→   जिंदगी..!!🍀

Qus→   दुनियां की अपरिवर्तनशील चीज़.?
Ans→  *मौत..!!💜*

Qus→   ऐसी चीज़ जो स्वयं के भी समझ ना आये.?
Ans→   *अपनी मूर्खता..!!🌸*

Qus→   दुनियां में कभी भी नष्ट/ नश्वर न होने वाली चीज़..?
 →   *आत्मा और ज्ञान..!💝*

Qus→   कभी न थमने वाली चीज़.?
Ans→   *समय..*
Qus---    दुनिया में आपका सबसे अच्छा दोस्त .?
Ans --- आप🌹
*दिल को छुले ऐसी खूबसूरत लाइन*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
1. *क़ाबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से दबते हैं*।
💪💪💪💪💪💪💪💪💪
2. *ज़माना भी अजीब हैं, नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं और कामयाब लोगो से जलता हैं*।
😎😎😎😎😎😎😎😎😎
3. *कैसी विडंबना हैं ! कुछ लोग जीते-जी मर जाते हैं*, *और कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं*
💀💀💀💀💀💀💀💀💀
4. *इज्जत किसी आदमी की नही जरूरत की होती हैं. जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म*।
🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶
5. *सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा*. *आपसे हर मसले पर बात करेगा लेकिन*
*धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा*।
😈😈😈😈😈😈😈😈😈
6. *हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं.. वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा*
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
7. *खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो*
😀😀😀😀😀😀😀😀😀
8. *अगर जिंदगी में सफल होना हैं तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नही*
😴😴😴😴😴😴😴😴😴
9. *इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नही,अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं*
🎅🎅🎅🎅🎅🎅🎅🎅🎅
10. *जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं, दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं*
🕵🕵🕵🕵🕵🕵🕵🕵🕵
11. *हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो*
👫👫👫👫👫👫👫👫👫
12. *दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े हैं इस बात ने,कि लोग क्या कहेंगे*..
👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👦‍👦👩‍👩‍👦👩‍👩‍👧👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧👪
13. *जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं*
👮👮👮👮👮👮👮👮👮
14. *जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए*
👏👏👏👏👏👏👏👏👏
15. *हर प्रॉब्लम के दो सोल्युशन होते हैं.. भाग लो*..
*(run away) भाग लो*..
*(participate) पसंद आपको ही करना हैं*
👳👳👳👳👳👳👳👳👳
16. *इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे, तो कोई भी उस पर विश्वास न करे*
👎👎👎👎👎👎👎👎👎
17. *अपनी सफलता का रौब माता पिता को मत दिखाओ, उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं*
👑👑👑👑👑👑👑👑👑
18. *यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए*
🗣🗣🗣🗣🗣🗣🗣🗣🗣
19. *इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं.. और कितना वक़्त लगेगा*
👥👥👥👥👥👥👥👥👥
20. *दुनिया के दो असम्भव काम- माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाज़ा लगा पाना*
💑💑💑👨‍👩‍👧‍👦💑💑👨‍👩‍👧‍👦💑💑
21. *कितना कुछ जानता होगा वो शख़्स मेरे बारे में जो मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यों हो*
😱😱😱😱😱😱😱😱😱
22. *यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता हैं तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं*
👹👹👹👹👹👹👹👹👹
23. *मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए Q कि सच बोलने से फैसलें होते हैं और झूठ बोलने से फासलें*
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
24. *यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, Q कि लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
25. *संस्कारो से भरी कोई धन दौलत नही है*
🎓🎓🎓🎓🎓🎓🎓🎓🎓
26. *गलती कबूल़ करने और गुनाह छोङने में कभी देर ना करना, Q कि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुशिकल हो जाती हैं*
🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘
27. *दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं जो बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
28. *कोई देख ना सका उसकी बेबसी जो सांसें बेच रहा हैं गुब्बारों मे डालकर*
💣💣💣💣💣💣💣💣💣
29. *घर आये हुए अतिथि का कभी अपमान मत करना, क्योकि अपमान तुम उसका करोगे और तुम्हारा अपमान समाज करेगा*
🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎
30. *जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा*
👣👣👣👣👣👣👣👣👣
31. *हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती*
😭😭😭😭😭😭😭😭😭
32. *दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत हैं, 100 कि.ग्रा.अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं वो खरीद नही सकता और जो खरीद सकता हैं वो उठा नही सकता*
🐴🐴🐴🐴🐴🐴🐴🐴🐴
33. *जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना (ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा)*
🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘
34. *मेने कई अपनों को वास्तविक जीवन में शतरंज खेलते देखा है*
📲📲📲📲📲📲📲📲📲
35. *जिनमें संस्कारो और आचरण की कमी होती हैं वही लोग दूसरे को अपने घर बुला कर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं*
🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌
36. *मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईशवर बिना मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नही करते*
🚣🚣🚣🚣🚣🚣🚣🚣🚣
37. *अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं तो मान कर चलना की ऊपर वाला भी आपको धोखा देगा क्योकि उसके यहाँ हर बात का इन्साफ जरूर होता है*
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹

💐🌹धन्यंवाद 🌹💐

Monday, April 30, 2018

*तुलसी कौन थी?*


तुलसी एक लड़की थी जिसका नाम
वृंदा था राक्षस कुल में उसका जन्म हुआ था बचपन से ही भगवान विष्णु
जी की भक्त थी.बड़े ही प्रेम से भगवान की सेवा,पूजा किया करती थी.जब वह बड़ी हुई तो उनका विवाह राक्षसकुल में दानव राज जलंधर से हो गया। जलंधर समुद्र से उत्पन्न हुआ
था.
वृंदा बड़ी ही पतिव्रता स्त्री थी सदा अपने पति की सेवा किया करती थी.
एक बार देवताओ और दानवों में युद्ध हुआ जब जलंधर युद्ध पर जाने लगे तो वृंदा ने कहा -
स्वामी आप युद्ध पर जा रहे है आप
जब तक युद्ध में रहेगे में पूजा में बैठकर आपकी जीत के लिये
अनुष्ठान करुगी,और जब तक आप
वापस नहीं आ जाते में अपना संकल्प
नही छोडूगी। जलंधर तो युद्ध में चले गये,और वृंदा व्रत का संकल्प लेकर
पूजा में बैठ गयी,उनके व्रत के प्रभाव
से देवता भी जलंधर को ना जीत सके सारे देवता जब हारने लगे तो भगवान विष्णु जी के पास गये।

सबने भगवान से प्रार्थना की तो भगवान कहने लगे कि – वृंदा मेरी परम भक्त है में उसके साथ छल नहीं कर सकता ।
फिर देवता बोले - भगवान दूसरा कोई उपाय भी तो नहीं है अब आप
ही हमारी मदद कर सकते है।

भगवान ने जलंधर का ही रूप रखा और वृंदा के महल में पँहुच गये जैसे
ही वृंदा ने अपने पति को देखा, वे तुरंत पूजा मे से उठ गई और उनके चरणों को छू लिए,जैसे ही उनका संकल्प टूटा,युद्ध में देवताओ ने जलंधर को मार दिया और उसका सिर काटकर अलग कर दिया,उनका सिर वृंदा के महल में गिरा जब वृंदा ने
देखा कि मेरे पति का सिर तो कटा पडा है तो फिर ये जो मेरे सामने खड़े है ये कौन है?

उन्होंने पूँछा - आप कौन हो जिसका स्पर्श मैने किया, तब भगवान अपने रूप में आ गये पर वे कुछ ना बोल सके,वृंदा सारी बात समझ गई, उन्होंने भगवान को श्राप दे दिया आप पत्थर के हो जाओ,भगवान तुंरत पत्थर के हो गये।

सभी देवता हाहाकार करने लगे
लक्ष्मी जी रोने लगे और
प्रार्थना करने लगे यब वृंदा जी ने भगवान को वापस वैसा ही कर दिया और अपने पति का सिर लेकर वे
सती हो गयी।

उनकी राख से एक पौधा निकला तब
भगवान विष्णु जी ने कहा –आज से
इनका नाम तुलसी है,और मेरा एक रूप इस पत्थर के रूप में रहेगा जिसे शालिग्राम के नाम से तुलसी जी के साथ ही पूजा जायेगा और में
बिना तुलसी जी के भोग
स्वीकार नहीं करुगा। तब से
तुलसी जी कि पूजा सभी करने
लगे। और तुलसी जी का विवाह
शालिग्राम जी के साथ कार्तिक मास में
किया जाता है.देव-उठावनी एकादशी के दिन इसे तुलसी विवाह के रूप में
मनाया जाता है !

🙏🏼🙏🏼इस कथा को कम से कम दो लोगों को अवश्य सुनाए आप को पुण्य  अवश्य मिलेगा।  
वो कह के चले इतनी मुलाकात बहुत है,
मैंने कहा रुक जाओ अभी रात बहुत है।

आंसू मेरे थम जाएँ तो फिर शौक़ से जाना,
ऐसे में कहा जाओगे बरसात बहुत है।

वो कहने लगी जाना मेरा बहुत जरूरी है,
नहीं चाहती दिल तोडूं तेरा पर मजबूरी है।

गर हुयी हो कोई खता तो माफ़ कर देना,
मैंने कहा हो जाओ चुप इतनी कही बात बहुत है।

समझ गया हूँ सब और कुछ कहना ज़रूरी नहीं,
बस आज रुक जाओ जाना इतना भी जरूरी नहीं है।

फिर कभी आना आऊंगा तुम्हारी जिंदगी में लौट के,
जिंदगी भर तन्हाई के लिए ये रात बहुत है।



छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष।
उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को
बीत जाता है। उसका आधा=20 वर्ष
बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।
बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी योग,
कभी वियोग, कभी पढ़ाई,कभी परीक्षा,
नौकरी, व्यापार और अनेक चिन्ताएँ
व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही
कितना ? 8/10 वर्ष। उसमें भी हम
शान्ति से नहीं जी सकते ? यदि हम
थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें,
और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़ जाएँ,
तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन
प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ?
स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी,
1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...
👍मौन होना सब से बेहतर है।

2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...
👍सफेद रंग सब से बेहतर है।

3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...
👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।

4- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...
👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

5- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...
👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

6- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...
👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो
             " स्वाभिमान "
                    और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो
             " अभिमान "
ये मैसेज पूरा पढ़े, और
   अच्छा लगे तो सबको भेजें 🙏

🔹जब भी बड़ो के साथ बैठो तो   
      परमेश्वर का धन्यवाद करो ,
     क्योंकि कुछ लोग
      इन लम्हों को तरसते हैं ।

🔹जब भी अपने काम पर जाओ
      तो परमेश्वर का धन्यवाद करो
     क्योंकि
     बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

🔹 परमेश्वर का धन्यवाद कहो
     जब तुम तन्दुरुस्त हो ,
     क्योंकि बीमार किसी भी कीमत पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं ।

🔹 परमेश्वर का धन्यवाद कहो
      की तुम जिन्दा हो ,
      क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो
      जिंदगी की कीमत क्या है।

Saturday, April 28, 2018

बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता

90 का दूरदर्शन और हम –

1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर टीवी के सामने बैठ जाना

2.”रंगोली”में शुरू में पुराने फिर नए गानों का इंतज़ार करना

3.”जंगल-बुक”देखने के लिए जिन दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका घर पर आना

4.”चंद्रकांता”की कास्टिंग से ले कर अंत तक देखना

5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते तक सोचना

6.शनिवार और रविवार की शाम को फिल्मों का इंतजार करना

7.किसी नेता के मरने पर कोई सीरियल ना आए तो उस नेता को और गालियाँ देना

8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने निकल जाना

9.”मूक-बधिर”समाचार में टीवी एंकर के इशारों की नक़ल करना

10.कभी हवा से ऐन्टेना घूम जाये तो छत पर जा कर ठीक करना

बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता,
दोस्त पर अब वो प्यार नहीं आता।

जब वो कहता था तो निकल पड़ते थे बिना घडी देखे,

अब घडी में वो समय वो वार नहीं आता।

बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता…।।।

वो साईकिल अब भी मुझे बहुत याद आती है, जिसपे मैं उसके पीछे बैठ कर खुश हो जाया करता था। अब कार में भी वो आराम नहीं आता…।।।

जीवन की राहों में कुछ ऐसी उलझी है गुथियाँ, उसके घर के सामने से गुजर कर भी मिलना नहीं हो पाता…।।।

वो ‘मोगली’ वो ‘अंकल Scrooz’, ‘ये जो है जिंदगी’ ‘सुरभि’ ‘रंगोली’ और ‘चित्रहार’ अब नहीं आता…।।।

रामायण, महाभारत, चाणक्य का वो चाव अब नहीं आता, बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता…।।।

वो एक रुपये किराए की साईकिल लेके,
दोस्तों के साथ गलियों में रेस लगाना!

अब हर वार ‘सोमवार’ है
काम, ऑफिस;
बस ये जिंदगी है। दोस्त से दिल की बात का इज़हार नहीं हो पाता।
बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता…।।।
बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता…।।।

Thursday, April 26, 2018

🌞🙏🏽 ~*जीत*~🙏🏽🌞
        *कठोर किंतु सत्य!*
👉🏽1- माचिस किसी दूसरी चीज
को जलाने से पहले खुद
को जलाती हैं..!
*गुस्सा* भी एक माचिस की तरह है..!
यह दुसरो को बरबाद करने से पहले
खुद को बरबाद करता है...


👉🏽2- आज का कठोर व कङवा सत्य !!
चार *रिश्तेदार* एक दिशा में
तब ही चलते हैं ,
जब पांचवा कंधे पर हो...


👉🏽3- कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए
मगर,
नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए,
इसी प्रकार...
जिन्दगी में *बुरा समय* आ जाये
तो...
पैसों का उपयोग करना चाहिए
मगर...
पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए...


👉🏽4- रिश्तों की बगिया में एक *रिश्ता* नीम के पेड़ जैसा भी रखना,
जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर
तकलीफ में मरहम भी बनता है...


👉🏽5- *परिवर्तन* से डरना और *संघर्ष* से कतराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है...


👉🏽6- जीवन का सबसे बड़ा गुरु *वक्त* होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता...


👉🏽7- बहुत ही सुन्दर वर्णन है-
*मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए....*अभिमान मर जाएगा

*आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए.....*पत्थर दिल पिघल जाएगा

*दांतों को आराम देकर देखिए.........*स्वास्थ्य सुधर जाएगा

*जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए.....*क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा

*इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए......*खुशियों का संसार नज़र आएगा...

8- पूरी *जिंदगी* हम इसी बात में गुजार देते हैं कि .."चार लोग क्या कहेंगे",
और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि *"राम नाम सत्य है".
🌺🌺🌺🌺🌺
🙌🙌🙌 

Sunday, April 22, 2018

सुबह को खाली पेट चूना खाओ
      ■ " चूना अमृत है " ..■
〰〰〰〰〰〰〰

चूना जो आप पान में खाते है वो सत्तर बीमारी ठीक कर
देते है ।

जैसे किसी को पीलिया हो जाये माने जॉन्डिस
उसकी सबसे अच्छी दवा है चूना ;

गेहूँ के दाने के बराबर चूना गन्ने के रस में मिलाकर पिलाने से बहुत जल्दी पीलिया ठीक कर देता है ।

और ये ही चूना नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है -

■ अगर किसी के शुक्राणु नही बनता उसको अगर गन्ने के रस के साथ चूना पिलाया जाये तो
साल डेढ़ साल में भरपूर शुक्राणु बनने लगेंगे; और
जिन माताओं के शरीर में अन्डे नही बनते उनकी बहुत अच्छी दवा है ये चूना ।

■ बिद्यार्थीओ के लिए चूना बहुत अच्छा है जो लम्बाई बढाता है -

■ गेहूँ के दाने के बराबर चूना रोज दही में मिला के खाना चाहिए,

दही नही है तो दाल में मिला के खाओ,

दाल नही है तो पानी में मिला के पियो - इससे लम्बाई बढने के साथ स्मरण शक्ति भी बहुत अच्छा होता है ।

■ जिन बच्चों की बुद्धि कम काम करती है मतिमंद बच्चे
उनकी सबसे अच्छी दवा है चूना

■ जो बच्चे बुद्धि से कम है, दिमाग देर में काम करते है, देर में सोचते है हर चीज
उनकी स्लो है उन सभी बच्चे को चूना खिलाने से अच्छे
हो जायेंगे ।

■ बहनों को अपने मासिक धर्म के समय अगर कुछ भी तकलीफ होती हो तो उसका सबसे अच्छी दवा है चूना ।

हमारे घर में जो माताएं है जिनकी उम्र पचास वर्ष हो गयी और उनका मासिक धर्म बंध हुआ उनकी सबसे
अच्छी दवा है चूना;

गेहूँ के दाने के बराबर चूना हर दिन खाना दाल में, लस्सी में, नही तो पानी में घोल के पीना ।

जब कोई माँ गर्भावस्था में है तो चूना रोज खाना चाहिए

क्योंकि गर्भवती माँ को सबसे ज्यादा केल्शियम की जरुरत होती है और चूना केल्शियम का सबसे बड़ा भंडार है ।

■ गर्भवती माँ को चूना खिलाना चाहिए

अनार के रस में - अनार का रस एक कप और चूना गेहूँ के दाने के बराबर ये मिलाके रोज पिलाइए नौ महीने तक लगातार दीजिये

तो चार फायदे होंगे -

■ पहला फायदा :-
माँ को बच्चे के जनम के समय कोई तकलीफ नही होगी और नॉर्मल डीलिवरी होगा,

■ दूसरा :-
बच्चा जो पैदा होगा वो बहुत हृष्ट पुष्ट और तंदुरुस्त
होगा ,

■ तीसरा फ़ायदा :-
बच्चा जिन्दगी में जल्दी बीमार नही पड़ता जिसकी माँ ने चूना खाया ,

■ चौथा सबसे बड़ा लाभ :-
बच्चा बहुत होशियार होता है बहुत Intelligent और Brilliant होता है उसका IQ बहुत अच्छा होता है ।

चूना घुटने का दर्द ठीक करता है , ■ कमर का दर्द ठीक करता है ,
■ कंधे का दर्द ठीक करता है,

■ एक खतरनाक बीमारी है Spondylitis वो चुने से ठीक होता है ।

कई बार हमारे रीढ़की हड्डी में जो मनके होते है उसमे दुरी बढ़ जाती है Gap आ जाता है - ये चूना ही ठीक करता है

उसको; रीड़ की हड्डी की सब बीमारिया चूने से ठीक होता है ।

अगर आपकी हड्डी टूट जाये तो टूटी हुई हड्डी को जोड़ने की ताकत सबसे ज्यादा चूने में है ।

चूना खाइए सुबह को खाली पेट ।

■ मुंह में ठंडा गरम पानी लगता है तो चूना खाओ बिलकुल ठीक हो जाता है ,

■ मुंह में अगर छाले हो गए है
तो चूने का पानी पियो तुरन्त ठीक हो जाता है ।

■ शरीर में जब खून कम हो जाये तो चूना जरुर लेना चाहिए ,

■ एनीमिया है खून की कमी है उसकी सबसे अच्छी दवा है ये चूना ,

चूना पीते रहो गन्ने के रस में , या संतरे के रस में नही तो सबसे अच्छा है अनार के रस में - अनार के रस में चूना पिए खून बहुत बढता है ,
बहुत जल्दी खून बनता है -
एक कप अनार का रस गेहूँ के दाने के बराबर चूना सुबह
खाली पेट ।

भारत के जो लोग चूने से पान खाते है, बहुत होशियार लोग
है पर तम्बाकू नही खाना, तम्बाकू ज़हर है और चूना अमृत है ..

तो चूना खाइए तम्बाकू मत खाइए और पान खाइए चूने का उसमे कत्था मत लगाइए, कत्था केन्सर करता है,

● पान में सुपारी मत डालिए ● सोंट डालिए उसमे ,
● इलाइची डालिए ,
● लौंग डालिए.
● केशर डालिए ;
ये सब डालिए पान में चूना लगा के पर तम्बाकू नही , सुपारी नही और कत्था नही ।

■ घुटने में घिसाव आ गया और डॉक्टर कहे के घुटना बदल दो तो भी जरुरत नही चूना खाते रहिये
और
हरसिंगार के पत्ते का काढ़ा खाइए घुटने बहुत अच्छे काम
करेंगे ।

Friday, April 20, 2018

*What is maturity? -
1. Maturity is *when you stop trying to change others, ...instead focus on changing yourself.*
2. Maturity is when you
*accept people as they are.*
3. Maturity is when you
*understand everyone is right in their own perspective.*
4. Maturity is when you 
*learn to "let go".*
5. Maturity is when you are
able to *drop "expectations" from a relationship and give for the sake of giving.*
6. Maturity is when you
*understand whatever you do, you do for your own peace.*
7. Maturity is when you
*stop proving to the world, how intelligent you are.*
8. Maturity is when you
*don't seek approval from others.*
9. Maturity is when you
*stop comparing with others.*
10. Maturity is when you
*are at peace with yourself.*
11. Maturity is when you
*are able to differentiate between "need" and "want" and are able to let go of your wants.**&
last but most meaningful !*
12. You gain Maturity when you
*stop attaching "happiness" to material things !!*
_*
   Beautiful   Message !


💬   If    You    Are    Right    Then     There    is     No    Need    to    Get    Angry ...

💬   And    If    You    Are    Wrong    Then    You     Don't     Have    Any    Right    to    Get    Angry.

💬   Patience    With    Family    is   Love .....

💬   Patience    With    Others    is   Respect.

💬   Patience     With     Self     is   Confidence   And   Patience   With   GOD   is   Faith.

💬   Never    Think    Hard    About    The    PAST ,    It    Brings    Tears...

💬   Don't    Think    More    About   The   FUTURE ,   It   Brings   Fear...

💬  Live   This   Moment   With   A   Smile ,  It    Brings   Cheer.

💬  Every     Test     in    Our    Life   Makes   Us   Bitter   Or   Better .....

💬   Every   Problem   Comes   To   Make   Us   Or   Break   Us  !

💬   The      Choice     is       Ours   Whether   We   Become   Victims   Or   Victorious.

💬   Beautiful   Things    Are    Not   Always   Good   But   Good  Things   Are   Always   Beautiful ......

💬   Do   You   Know    Why    God  Created   Gaps  between  Fingers ?  So     That     Someone ,    Who    is     Special    To    You ,   Comes    And   Fills   Those    Gaps ,   By   Holding   Your   Hand   Forever.

💬   " Happiness "   Keeps   You ....  Sweet   But   Being   Sweet   Brings   Happiness.

Do    Share    It  ,    With    All    The    Good    People   In   Your   Life.

😊

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸.
.
🙏सुंदरकाणड  सें  जुङी  5  अहम  बातें  जो  कोई  नहीं  जानता ! 🙏
.
💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏1 :-  सुंदरकाणड  का  नाम सुंदरकाणड  क्यों  रखा गया ? 🙏

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏हनुमानजी,  सीताजी 
की  खोज  में  लंका  गए  थें  और  लंका  त्रिकुटाचल  पर्वत  पर  बसी  हुई  थी ! त्रिकुटाचल  पर्वत  यानी  यहां  3 पर्वत  थें ! पहला  सुबैल पर्वत, जहां  कें  मैदान  में  युद्ध  हुआ  था !
दुसरा नील  पर्वत, जहां  राक्षसों  कें  महल  बसें  हुए  थें ! और  तीसरे पर्वत  का  नाम  है  सुंदर  पर्वत, जहां  अशोक  वाटिका  नीर्मित थी !
🙏 इसी  वाटिका  में  हनुमानजी  और  सीताजी  की  भेंट  हुई  थी !
🙏इस  काण्ड  की  यहीं  सबसें  प्रमुख  घटना  थी , इसलिए  इसका  नाम  सुंदरकाणड  रखा  गया  है !

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏2 :-  शुभ  अवसरों  पर  ही  सुंदरकाणड  का  पाठ  क्यों ?🙏

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏शुभ  अवसरों  पर  गोस्वामी  तुलसीदासजी  द्वारा  रचित श्रीरामचरितमानस  कें  सुंदरकाणड  का  पाठ  किया  जाता  हैं !
🙏  शुभ  कार्यों  की  शुरूआत  सें  पहलें  सुंदरकाणड  का  पाठ  करनें  का  विशेष  महत्व   माना  गया  है !
🙏जबभी किसी  व्यक्ति  कें  जीवन  में ज्यादा  परेशानीयाँ  हो , कोई  काम  नहीं  बन  पा  रहा  हैं,  आत्मविश्वास  की  कमी  हो  या  कोई  और  समस्या  हो , सुंदरकाणड  कें  पाठ  सें  शुभ  फल  प्राप्त  होने  लग जाते  है, कई  ज्योतिषी  या  संत  भी  विपरित  परिस्थितियों  में  सुंदरकाणड  करनें  की  सलाह  देते  हैं !

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏3 :-  जानिए  सुंदरकाणड  का  पाठ  विषेश  रूप  सें  क्यों  किया  जाता  हैं ? 🙏

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏माना  जाता  हैं  कि  सुंदरकाणड  कें  पाठ  सें  हनुमानजी  प्रशन्न होतें  है !
🙏सुंदरकाणड  कें  पाठ  में  बजरंगबली  की  कृपा  बहुत  ही  जल्द  प्राप्त हो  जाती  हैं !
🙏जो  लोग  नियमित  रूप  सें  सुंदरकाणड  का  पाठ  करतें  हैं ,  उनके  सभी  दुख  दुर  हो  जातें हैं , इस  काण्ड  में  हनुमानजी  नें  अपनी  बुद्धि  और  बल  सें  सीता  की  खोज  की  हैं !
🙏इसी  वजह  सें  सुंदरकाणड  को  हनुमानजी  की  सफलता  के  लिए  याद  किया  जाता  हैं !

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏4 :-  सुंदरकाणड  सें  मिलता  हैं  मनोवैज्ञानिक  लाभ ? 🙏

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏वास्तव  में  श्रीरामचरितमानस  कें  सुंदरकाणड  की  कथा  सबसे  अलग  हैं , संपूर्ण  श्रीरामचरितमानस  भगवान  श्रीराम  कें  गुणों  और  उनके   पुरूषार्थ  को  दर्शाती  हैं , सुंदरकाणड  ऐक मात्र  ऐसा  अध्याय  हैं  जो  श्रीराम  कें  भक्त  हनुमान  की  विजय  का  काण्ड  हैं !
🙏मनोवैज्ञानिक  नजरिए  सें  देखा  जाए  तो  यह  आत्मविश्वास  और  इच्छाशक्ति   बढ़ाने  वाला  काण्ड  हैं , सुंदरकाणड  कें  पाठ  सें  व्यक्ति  को  मानसिक  शक्ति  प्राप्त  होती  हैं , किसी  भी  कार्य  को  पुर्ण  करनें  कें  लिए  आत्मविश्वास  मिलता  हैं !

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏5 :- सुंदरकाणड  सें  मिलता है धार्मिक लाभ 🙏

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏सुंदरकाणड सें  मिलता  हैं  धार्मिक  लाभ 
🙏हनुमानजी  की  पूजा  सभी  मनोकामनाओं  को  पुर्ण  करनें  वालीं  मानी  गई  हैं ,  बजरंगबली बहुत  जल्दी  प्रशन्न  होने  वालें  देवता  हैं , शास्त्रों  में  इनकी कृपा  पाने  के  कई  उपाय  बताएं  गए  हैं ,  इन्हीं  उपायों  में  सें  ऐक  उपाय  सुंदरकाणड  का  पाठ  करना  हैं , सुंदरकाणड  कें  पाठ  सें  हनुमानजी  कें  साथ  ही  श्रीराम  की  भी  विषेश  कृपा  प्राप्त  होती  हैं !

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏किसी  भी  प्रकार  की  परेशानी  हो  सुंदरकाणड  कें  पाठ  सें  दुर  हो  जाती  हैं , यह  ऐक  श्रेष्ठ  और  सरल  उपाय  है ,  इसी  वजह  सें  काफी  लोग  सुंदरकाणड  का  पाठ  नियमित  रूप  सें  करते  हैं , हनुमानजी  जो  कि  वानर  थें , वे  समुद्र  को  लांघकर  लंका  पहुंच  गए  वहां  सीता  की  खोज  की , लंका  को  जलाया  सीता  का  संदेश  लेकर  श्रीराम  के  पास  लौट  आए ,  यह  ऐक  भक्त   की  जीत  का  काण्ड  हैं ,  जो अपनी  इच्छाशक्ति  के  बल  पर  इतना  बड़ा  चमत्कार  कर  सकता  है , सुंदरकाणड  में  जीवन  की सफलता  के  महत्वपूर्ण  सूत्र   भी  दिए  गए  हैं  ,  इसलिए  पुरी  रामायण  में  सुंदरकाणड  को  सबसें  श्रेष्ठ  माना  जाता  हैं , क्योंकि  यह  व्यक्ति  में  आत्मविश्वास  बढ़ाता  हैं ,  इसी  वजह  सें सुंदरकाणड  का  पाठ  विषेश  रूप  सें  किया  जाता  हैं  !!🙏

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏जय श्री राम ! 🙏
🙏जय श्री राम ! 🙏
🙏जय श्री राम ! 🙏
🙏जय श्री राम ! 🙏
🙏जय जय जय जय जय सीयाराम !🙏
🙏जय सीयाराम  जय जय राम !🙏
🙏जय सीता राम जय सीता राम🙏
🙏जय जय जय जय जय सीता राम !🙏
🙏जय श्री राम भक्त हनुमानजी नमो नमः !!🙏

💐🌺🍁🍀🍃🍁🌸

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,
तुम एम. ए. फर्स्ट डिविजन हो, मैं हुआ मेट्रिक फेल प्रिये,
मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,

तुम अफसर की बेटी , मैं तो किसान का बेटा हूँ,
तुम रबड़ी खीर मलाई हो , मैं तो सत्तू सपरेटा हूँ,
तुम ऐ. सी. घर में रहती हो , मैं पेड़ के नीचे लेटा हूँ,
तुम नई मारुती लगती हो , मैं स्कूटर लम्ब्रेटा हूँ ,

इस कदर अगर हम चुप-चुप कर, आपस में प्रेम बढ़ाएंगे ,
तो एक रोज़ तेरे डेडी, अमरीश पुरी बन जायेंगे,
सब हड्डी पसली तोड़ मुझे, भिजवा देंगे वो जेल प्रिये ,
मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,

तुम अरब देश की घोड़ी हो , मैं हूँ गदहे की नाल प्रिये ,
तुम दीवाली का बोनस हो , मैं भूखों की हड़ताल प्रिये ,
तुम हीरे जड़ी तश्तरी हो , मैं अलमुनियम का थाल प्रिये ,
तुम चिकन-सूप बिरयानी हो , मैं कंकड़ वाली दाल प्रिये ,
तुम हिरन -चोकड़ी भरती हो , मैं हूँ कछुए की चाल प्रिये ,
तुम चन्दन -वन की लकड़ी हो , मैं हूँ बबूल की ड़ाल प्रिये,
मैं पके आम सा लटका हूँ , मत मारो मुझे गुलेल प्रिये ,

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,

तुम निर्मल पावन गंगा हो , मैं जलता हुआ पतंगा हूँ ,
तुम राज घाट का शांति मार्च , मैं हिन्दू -मुस्लिम दंगा हूँ ,
तुम हो पूनम का ताजमहल , मैं काली गुफा अजन्ता की ,
तुम हो वरदान विधाता का , मैं गलती हूँ भगवंता की ,
तुम जेट विमान की शोभा हो , मैं बस की ठेलम -ठेल प्रिये ,

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,

मैं ढाबे के ढाँचे जैसा , तुम पांच सितारा होटल हो ,
मैं महुए का देसी ठर्रा, तुम रेड -लेबल की बोतल हो ,
तुम चित्रहार का मधुर गीत , मैं कृषि-दर्शन की झाडी हूँ ,
तुम विश्व -सुंदरी सी कमाल , मैं तेलिया छाप कबाड़ी हूँ ,
तुम सोनी का मोबाइल हो , मैं टेलीफोन वाला हूँ चोंगा ,
तुम मछली मानसरोवर की , मैं सागर तट का हूँ घोंघा ,
दस मंजिल से गिर जाऊँगा , मत आगे मुझे धकेल प्रिये ,

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,

तुम नई विदेशी मिक्सी हो , मैं पत्थर का सिलबट्टा हूँ ,
तुम ए. के.फोट्टी सेवन हो , मैं तो इक देसी कट्टा हूँ ,
तुम सत्ता की महारानी हो, मैं विपक्ष की लाचारी हूँ,
तुम हो ममता -जयललिता सी , मैं क्वारा अटल बिहारी हूँ ,
तुम तेंदुलकर का शतक प्रिये , मैं फोलो ओन की पारी हूँ ,

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

Wednesday, April 18, 2018

*अक्षय तृतीया*

1. अक्षय तृतीया के दिन ऋषि जमदग्नि और रेणुका के पुत्र भगवान् परशुराम का अवतरण हुआ था । उन्होंने 21 बार पूरी पृथ्वी के दुष्ट राजाओं का संहार किया था ।

2. इस दिन गंगा देवी महाराज भागीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर स्वर्ग लोक से पृथ्वी लोक पर पधारी थी । पृथ्वी पर आगमन से पहले वे कैलाश पर्वत पर विराजमान शिवजी के सिर पर उतरी और फिर अपना वेग कम करके पृथ्वी पर आई ।

 3. श्रील वेदव्यास ने गणेशजी कि सहायता से इसी दिन महाभारत का संकलन प्रारंभ किया था। महाभारत में एक लाख श्लोक हैं और बिना किसी रुकावट के वेदव्यास महाभारत कहते गए और गणेशजी उसे लिखते गए ।

4. सूर्यदेव ने इस दिन ‘अक्षय पात्र’ महाराज युधिष्टिर को वनवास के दौरान भेंट किया था । इस पात्र से भोजन तब तक ख़तम नहीं होगा जब तक स्वयं द्रौपदी देवी न खा लें ।

 5. इस दिन देवी दुर्गा ने असुरों के राजा महिषासुर का वध किया था । उसने ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त किया था कि वह किसी पुरुष, देवता या त्रिमूर्ति (ब्रह्मा विष्णु महेश) के हाथों न मरे, केवल स्त्री के हाथों मरे ।

6. अक्षय तृतीय के दिन ही सुदामा अपने परम मित्र भगवान् कृष्ण से द्वारका में मिले और भगवान् कृष्ण ने उनकी मुट्ठीभर चावल की भेंट ग्रहण की । जैसे ही उन्होंने चावल खाए, पूरी सृष्टि तृप्त हो गई ।

7. अक्षय तृतीय का दिवस सत्ययुग के प्रारंभ को अंकित करता है (अर्थात सत्ययुग का प्रारंभ अक्षय तृतीय के दिवस से होगा.)

8. इस दिन से ही जगन्नाथ पूरी में वार्षिक रथ यात्रा उत्सव के लिए जगन्नाथ, बलदेव तथा सुभद्रा के रथों का निर्माण विधिवत तरीके से प्रारंभ होता है ।
🙏🏽
एक राजा का दरबार लगा हुआ था क्योंकि सर्दी का दिन था, इसलिये राजा का दरवार खुले मे बैठा था पूरी आम सभा सुबह की धूप मे बैठी थीl

महाराज ने सिंहासन के सामने एक टेबल जैसी कोई कीमती चीज रखी थी पंडित लोग दीवान आदि सभी दरवार मे बैठे थे राजा के परिवार के सदस्य भी बैठे थे

उसी समय एक व्यक्ति आया और प्रवेश मागा।

प्रवेश मिल गया तो उसने कहा मेरे पास दो वस्तुए है मै हर राज्य के राजा के पास जाता हूँ और अपनी बात रखता हूँ।

कोई परख नही पाता सब हार जाते हैंं और मै विजेता बनकर घूम रहा हूँ।

अब आपके नगर मे आया हूँ।

राजा ने बुलाया और कहा क्या बात है।

तब उसने दोनो वस्तुये टेबल पर रख दी बिल्कुल समान आकार, समान रुप रंग, समान प्रकाश सब कुछ नख सिख समान।

राजा ने कहा ये दोनो वस्तुए एक है।

तब उस व्यक्ति ने कहा हाँ दिखाई तो एक सी देती हैं लेकिन हैं भिन्न।

इनमे से एक है बहुत कीमती हीरा है और एक है काँच का टुकडा।

लेकिन रूप रंग सब एक है।

कोइ आज तक परख नही पाया की कौन सा हीरा है और कौन सा काँच।

 कोइ परख कर बताये की ये हीरा है या ये काँच।

अगर परख खरी निकली तो मे हार जाउँगा और यह कीमती हीरा मै आपके राज्य की तिजोरी मे जमा करवा दूंगा ।

यदि कोइ न पहचान पाया तो इस हीरे की जो कीमत है उतनी धनराशि आपको मुझे देनी होगी।

इसी प्रकार मे कइ राज्यो से जीतता आया हूँ।

राजा ने कहा मै तो नही परख सकूंगा दीवान बोले हम भी हिम्मत नही कर सकते क्योंकि दोनो बिल्कुल समान है।

कोइ हिम्मत नही जुटा पाया।

हारने पर पैसे देने पडेगे इसका कोई सवाल नही था क्योकि राजा के पास बहुत धन है।

राजा की प्रतिष्ठा गिर जायेगी इसका सबको भय था अगर कोइ व्यक्ति पहचान नही पाया।

आखिरकार पीछे थोडी हलचल हुई।

एक अंधा आदमी हाथ मे लाठी लेकर उठा।

उसने कहा मुझे महाराज के पास ले चलो मैने सब बाते सुनी है।

और यह भी सुना कि कोइ परख नही पा रहा है।

एक अवसर मुझे भी दो।

एक आदमी के सहारे वह राजा के पास पहुँचा अौर उसने राजा से प्रार्थना की मै तो जनम से अंधा हूँ फिर भी मुझे एक अवसर दिया जाये।

मैं भी एक बार अपनी बुद्धि को परखू और हो सकता है कि सफल भी हो जाऊ और यदि सफल न भी हुआ तो वैसे भी आप तो हारे ही हैं।

राजा को लगा कि इसे अवसर देने मे क्या हरज है।

राजा ने कहा ठीक है।

तब उस अंधे आदमी को दोनो चीजे छुआ दी गयी और पूछा गया इसमे कौन सा हीरा है और कौन सा काँच यही परखना है।

कथा कहती है कि उस आदमी ने एक मिनट मे कह दिया कि यह हीरा है और यह काँच जो आदमी इतने राज्यो को जीतकर आया था ।

आदमी नतमस्तक हो गया और बोला सही है।

आपने पहचान लिया, धन्य हो आप अपने वचन के मुताबिक यह हीरा मै आपके राज्य की तिजोरी मे दे रहा हूँ।

सब बहुत खुश हो गये और जो आदमी आया था वह भी बहुत प्रसन्न हुआ कि कम से कम कोई तो मिला परखने वाला।

वह राजा और अन्य सभी लोगो ने उस अंधे व्यक्ति से एक ही जिज्ञासा जताई कि तुमने यह कैसे पहचाना कि यह हीरा है और वह काँच

उस अंधे ने कहा की सीधी सी बात है।

मालिक धूप मे हम सब बैठे हैं।

मैने दोनो को छुआ।

जो ठंडा रहा वह हीरा जो गरम हो गया वह काँच ।

जीवन मे भी देखना जो बात बात मे गरम हो जाये उलझ जाये वह काँच।

जो विपरीत परिस्थिति मे भी ठंडा रहे वह हीरा है।

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌻🌼🌼🌼🌼🌼

Tuesday, April 10, 2018


इन दसों सूत्रों को पढ़ने के बाद पता चला कि सचमुच खुशहाल ज़िंदगी और शानदार मौत के लिए ये सूत्र बहुत ज़रूरी हैं।


1. *अच्छा स्वास्थ्य* - अगर आप पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं, तो आप कभी खुश नहीं रह सकते। बीमारी छोटी हो या बड़ी, ये आपकी खुशियां छीन लेती हैं।
2. *ठीक ठाक बैंक बैलेंस* - अच्छी ज़िंदगी जीने के लिए बहुत अमीर होना ज़रूरी नहीं। पर इतना पैसा बैंक में हो कि आप आप जब चाहे बाहर खाना खा पाएं, सिनेमा देख पाएं, समंदर और पहाड़ घूमने जा पाएं, तो आप खुश रह सकते हैं। उधारी में जीना आदमी को खुद की निगाहों में गिरा देता है।
3. *अपना मकान* - मकान चाहे छोटा हो या बड़ा, वो आपका अपना होना चाहिए। अगर उसमें छोटा सा बगीचा हो तो आपकी ज़िंदगी बेहद खुशहाल हो सकती है।
4. *समझदार जीवन साथी* - जिनकी ज़िंदगी में समझदार जीवन साथी होते हैं, जो एक-दूसरे को ठीक से समझते हैं, उनकी ज़िंदगी बेहद खुशहाल होती है, वर्ना ज़िंदगी में सबकुछ धरा का धरा रह जाता है, सारी खुशियां काफूर हो जाती हैं। हर वक्त कुढ़ते रहने से बेहतर है अपना अलग रास्ता चुन लेना।
5. *दूसरों की उपलब्धियों से न जलना* - कोई आपसे आगे निकल जाए, किसी के पास आपसे ज़्यादा पैसा हो जाए, तो उससे जले नहीं। दूसरों से खुद की तुलना करने से आपकी खुशियां खत्म होने लगती हैं।
6. *गप से बचना* - लोगों को गपशप के ज़रिए अपने पर हावी मत होने दीजिए। जब तक आप उनसे छुटकारा पाएंगे, आप बहुत थक चुके होंगे और दूसरों की चुगली-निंदा से आपके दिमाग में कहीं न कहीं ज़हर भर चुका होगा।
7. *अच्छी आदत* - कोई न कोई ऐसी हॉबी विकसित करें, जिसे करने में आपको मज़ा आता हो, मसलन गार्डेनिंग, पढ़ना, लिखना। फालतू बातों में समय बर्बाद करना ज़िंदगी के साथ किया जाने वाला सबसे बड़ा अपराध है। कुछ न कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे आपको खुशी मिले और उसे आप अपनी आदत में शुमार करके नियमित रूप से करें।
8. *ध्यान* - रोज सुबह कम से कम दस मिनट ध्यान करना चाहिए। ये दस मिनट आपको अपने ऊपर खर्च करने चाहिए। इसी तरह शाम को भी कुछ वक्त अपने साथ गुजारें। इस तरह आप खुद को जान पाएंगे।
9. *क्रोध से बचना* - कभी अपना गुस्सा ज़ाहिर न करें। जब कभी आपको लगे कि आपका दोस्त आपके साथ तल्ख हो रहा है, तो आप उस वक्त उससे दूर हो जाएं, बजाय इसके कि वहीं उसका हिसाब-किताब करने पर आमदा हो जाएं।
10. *अंतिम समय* - जब यमराज दस्तक दें, तो बिना किसी दुख, शोक या अफसोस के साथ उनके साथ निकल पड़ना चाहिए अंतिम यात्रा पर, खुशी-खुशी। शोक, मोह के बंधन से मुक्त हो कर जो यहां से निकलता है, उसी का जीवन सफल होता है।
* इन्हें पढ़ने के बाद लगने लगा है कि ज़िंदगी के डॉक्टर भी होते हैं।

   🙏

Monday, April 9, 2018

Fifty positive one liners......
..
Worthy of reading again & again...

1. Have a firm handshake
👍
2. Look people in the eye
👍
3. Sing in the shower
👍
4. Own a great stereo system
👍
5. If in a fight, hit first and hit hard
👍
6. Keep secrets
👍
7. Never give up on anybody. Miracles happen everyday
👍
8. Always accept an outstretched hand
👍
9. Be brave. Even if you're not, pretend to be. No one can tell the difference
👍
10. Whistle
👍
11. Avoid sarcastic remarks
👍
12. Choose your life's mate carefully. From this one decision will come 90 per cent of all your happiness or misery
👍
13. Make it a habit to do nice things for people who will never find out
👍
14. Lend only those books you never care to see again
👍
15. Never deprive someone of hope; it might be all that they have
👍
16. When playing games with children, let them win
👍
17. Give people a second chance, always
👍
18. Be romantic
👍
19. Become the most positive and enthusiastic person you know
👍
20. Loosen up. Relax. Except for rare life-and-death matters, nothing is as important as it first seems
👍
21. Don't allow the phone to interrupt important moments. It's there for our convenience, not the caller's
👍
22. Be a good loser for your
loved ones
👍
23. Be a good winner of
Hearts
👍
24. Think twice before burdening a friend with a secret
 👍
25. When someone hugs you, let them be the first to let go.

26. Be modest. A lot was accomplished before you were born
👍
27. Keep it simple
👍
28. Beware of the person who has nothing to lose
👍
29. Don't burn bridges.
You'll be surprised how many times you have to cross the same river
👍
30. Live your life so that your epitaph could read, No Regrets
👍
31. Be bold and courageous. When you look back on life, you'll regret the things you didn't do more than the ones you did
👍
32. Never waste an opportunity to tell someone you love them
👍
33. Remember no one makes it alone. Have a grateful heart and be quick to acknowledge those who helped you
👍
34. Take charge of your attitude. Don't let someone else choose it for you
👍
35. Visit friends and relatives when they are in hospital; you need only stay a few minutes
👍
36. Begin each day with some of your favourite music
👍
37. Once in a while, take the scenic route
 👍
38. Forgive quickly. Life is short
👍
39. Answer the phone with enthusiasm and energy in your voice
👍
40. Keep a note pad and pencil on your bed-side table. Million-dollar ideas sometimes strike at 3a.m.
👍
41. Show respect for everyone who works for a living, regardless of how trivial their job
👍
42. Send your loved ones flowers. Think of a reason later
👍
43. Make someone's day by encouraging them
👍
44. Become someone's hero
👍
45. Marry only for love
👍
46. Count your blessings
👍
47. Compliment the meal when you're a guest in someone's home
👍
48. Wave at the children on a school bus
👍
49. Remember that 80 per cent of the success in any job is based on your ability to deal with people
👍
50. Don't expect life to be fair...
👍

Sunday, April 8, 2018

संस्कार
बहु ने आइने मेँ लिपिस्टिक ठिक
करते हुऐ कहा -:
"माँ जी, आप
अपना खाना बना लेना,
मुझे और इन्हें आज एक
पार्टी में जाना है ...!!
.
"बुढ़ी माँ ने कहा -: "बेटी मुझे
गैस वाला
चुल्हा चलाना नहीं आता ...!!
.
"तो बेटे ने कहा -:
"माँ, पास वाले मंदिर में आज
भंडारा है ,
तुम वहाँ चली जाओ
ना खाना बनाने की कोई
नौबत
ही नहीं आयेगी....!!!
.
"माँ चुपचाप अपनी चप्पल पहन
कर मंदिर
की ओर
हो चली.....
यह पुरा वाक्या 10 साल
का बेटा रोहन सुन
रहा था |
.
पार्टी में जाते वक्त रास्ते में
रोहन ने अपने
पापा से
कहा -:
"पापा, मैं जब बहुत
बड़ा आदमी बन जाऊंगा ना
तब मैं भी अपना घर
किसी मंदिर के पास
ही बनाऊंगा ....!!!
.
माँ ने उत्सुकतावश पुछा -:
क्यों बेटा ?
....रोहन ने जो जवाब दिया उसे
सुनकर उस बेटे
और बहु
का सिर शर्म से नीचे झुक
गया जो
अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए
थे.....
.
रोहन ने कहा -: क्योंकि माँ,
जब मुझे भी किसी दिन
ऐसी ही किसी
पार्टी में
जाना होगा तब तुम
भी तो किसी मंदिर में
भंडारे में खाना खाने जाओगी ना
और मैं
नहीं चाहता कि तुम्हें कहीं दूर
के मंदिर में
जाना पड़े....!!!!
.
पत्थर तब तक सलामत है
जब तक
वो पर्वत से जुड़ा है
.
पत्ता तब तक सलामत
है जब तक वो पेड़ से जुड़ा है
.
इंसान तब तक
सलामत है
जब तक वो परिवार से
जुड़ा है
.
क्योंकि परिवार से अलग होकर
आज़ादी तो मिल जाती है
लेकिन संस्कार चले
जाते हैं ..
.
एक कब्र पर लिखा था...
.
"किस को क्या इलज़ाम दूं
दोस्तो...,
जिन्दगी में सताने वाले भी अपने
थे,
और दफनाने वाले
भी अपने थे...
.

चश्मा साफ़ करते हुए उस बुज़ुर्ग ने
अपनी पत्नी से कहा : हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..

पत्नी : पर ठीक पाँच बजकर पचपन
मिनट पर मैं पानी का ग्लास लेकर
दरवाज़े पे आती और आप आ पहुँचते..

पति : हाँ मैंने तीस साल नौकरी की
पर आज तक मैं ये नहीं समझ
पाया कि मैं आता इसलिए तुम
पानी लाती थी या तुम पानी लेकर
आती थी इसलिये मैं आता था..

पत्नी : हाँ.. और याद है.. तुम्हारे
रिटायर होने से पहले जब तुम्हें
डायबीटीज़ नहीं थी और मैं तुम्हारी
मनपसन्द खीर बनाती तब तुम कहते
कि आज दोपहर में ही ख़याल आया
कि खीर खाने को मिल जाए तो मज़ा
आ जाए..

पति : हाँ.. सच में.. ऑफ़िस से
निकलते वक़्त जो भी सोचता, घर पर
आकर देखता कि तुमने वही बनाया है..

पत्नी : और तुम्हें याद है जब पहली
डिलीवरी के वक़्त मैं मैके गई थी और
जब दर्द शुरु हुआ मुझे लगा काश..
तुम मेरे पास होते.. और घंटे भर में तो
जैसे कोई ख़्वाब हो, तुम मेरे पास थे..

पति : हाँ.. उस दिन यूँ ही ख़याल
आया कि ज़रा देख लूँ तुम्हें !!

पत्नी : और जब तुम मेरी आँखों में
आँखें डाल कर कविता की दो लाइनें बोलते..

पति : हाँ और तुम शर्मा के पलकें झुका
देती और मैं उसे कविता की 'लाइक' समझता !!

पत्नी : और हाँ जब दोपहर को चाय
बनाते वक़्त मैं थोड़ा जल गई थी और
उसी शाम तुम बर्नोल की ट्यूब अपनी
ज़ेब से निकाल कर बोले, इसे अलमारी
में रख दो..

पति : हाँ.. पिछले दिन ही मैंने देखा था
कि ट्यूब ख़त्म हो गई है,पता नहीं कब
ज़रूरत पड़ जाए, यही सोच कर मैं
ट्यूब ले आया था !!

पत्नी : तुम कहते आज ऑफ़िस के
बाद तुम वहीं आ जाना सिनेमा देखेंगे
और खाना भी बाहर खा लेंगे..

पति : और जब तुम आती तो जो
मैंने सोच रखा हो तुम वही साड़ी
पहन कर आती..

फिर नज़दीक जा कर उसका हाथ
थाम कर कहा : हाँ हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..

पर..

"हम दोनों थे !!"

पत्नी : आज बेटा और उसकी बहू
साथ तो होते हैं पर..
बातें नहीं व्हाट्सएप होता है..
लगाव नहीं टैग होता है..
केमिस्ट्री नहीं कमेन्ट होता है..
लव नहीं लाइक होता है..
मीठी नोकझोंक नहीं अनफ़्रेन्ड होता है..

उन्हें बच्चे नहीं कैन्डीक्रश सागा,
टैम्पल रन और सबवे सर्फ़र्स चाहिए..

पति : छोड़ो ये सब बातें..
हम अब वायब्रंट मोड पे हैं
हमारी बैटरी भी 1 लाइन पे है..

अरे..!! कहाँ चली..?

पत्नी : चाय बनाने..

पति : अरे मैं कहने ही वाला था
कि चाय बना दो ना..

पत्नी : पता है.. मैं अभी भी कवरेज
में हूँ और मैसेज भी आते हैं..

दोनों हँस पड़े..

पति : हाँ हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..!!
😊🙏🏼😊🙏🏼😊🙏🏼😊🙏🏼

Saturday, April 7, 2018


मैं रूठा, तुम भी रूठ गए
फिर मनाएगा कौन ?

आज दरार है, कल खाई होगी
फिर भरेगा कौन ?

मैं चुप, तुम भी चुप
इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन ?

बात छोटी को लगा लोगे दिल से,
तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन ?

दुखी मैं भी और  तुम भी बिछड़कर,
सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ?

न मैं राजी, न तुम राजी,
फिर माफ़ करने का बड़प्पन दिखाएगा कौन ?

डूब जाएगा यादों में दिल कभी,
तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन ?

एक अहम् मेरे, एक तेरे भीतर भी,
इस अहम् को फिर हराएगा कौन ?

ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ?
फिर इन लम्हों में अकेला रह जाएगा कौन ?

मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन एक ने आँखें....
तो कल इस बात पर फिर पछतायेगा कौन ?

*_Respect each other_*
*_Ignore mistakes_*
*_Avoid ego_*

Thursday, April 5, 2018

स्कूल में मेरी होती थी अक्सर पिटायी !मैं 2G था, और मैडम थी Wi-Fi !!👰🏻
.........
..........
:उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था !
ट्यूब लाईट था मैं, जब CFL का जमाना था !!:
............
.............
गणित में तो, मैं बचपन से ही फ़्लॉप था !
भेजे का पासवर्ड, बड़े दिनों तक लॉक था !!:
...........
...........
जब जब स्कूल जाने में, मैं लेट हुआ!
प्रिंसपल की डाँट से, सॉफ़्टवेयर अपडेट हुआ !!:
.........
..........
हाईस्कूल में, ईश्क का वायरस घुस बैठा !
भेजे में सुरक्षित, सारा डाटा ,समाप्त कर बैठा !!:
.......
........
नजरों से नजरें टकरायी, 10th क्लास में !
मैसेज आया, मेरे दिल के इनबॉक्स में !!:
..........
...........
जब जब मैंने, आगे बढकर पोक किया !
धीरे से उसने, नजरें झुकाकर रोक दिया !!:🙅🏻
.........
.........
कॉलेज में देखा किसी गैर के साथ, तो मन बैठा !
ईश्क का 🃏वायरस, एंटीवायरस बन बैठा !!:
.........
.........
वो रियल थी, लेकिन फ़ेक आईडी सी लगने लगी !
बातों से अपनी, मेरे यारों को भी ठगने लगी !!: 📄
.......
.......
आयी वो वापस, दिल पे मेरे नॉक किया !
लेकिन फ़िर मैंने, खुद ही उसको ब्लॉक किया !!:
......
.......
मेरे जीवन में, अब प्यार के लिए स्पेस नहीं !
मैं 'योगी' हूँ पगली, मजनू का अवशेष नहीं !!:🏻
.....
.....
कॉलेज से निकला, दुनियादारी सीखने लगा !🚵🏿
बना मैं शायर, देशप्रेम पर लिखने ✏लगा !!:
......
......
डरता है दिल, जिंदगी मेरी ना वेस्ट हो !
जो कुछ लिखूँ, सदियों तक कॉपी पेस्ट हो

गॉंव का एक आदमी पहली बार अपने गाँव से कहीं बाहर जाने के लिए बस में सवार हुआ।
.
कंडक्टर ने ठीक ड्राइवर के पास वाली सीट पर उसे बैठा दिया।
.
बस चलते समय वह आदमी बड़े आश्चर्य से इतनी विशाल बस को चलाते ड्राइवर को ही देखता रहा।
.
एक घंटे बाद चाय पानी के लिए एक ढाबे के सामने बस रुकी और ड्राइवर भी चाय पीने चला गया।
.
वापस लौटा तो देखा कि गियर चेंज करने वाली रॉड गायब थी।
.
वो गुस्से से चिल्लाया---" यहाँ लगी गियर रॉड किसने निकाली ? "
.
उसके पास की सीट पर बैठा वो देहाती आदमी बड़ी नम्रता से बोला---

" साहब नाराज क्यों होते हो, रास्ते भर मैं कब से देख रहा हूँ कि, आप बस चलाते चलाते बार बार ये रॉड निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन निकाल नही पाए बस आप हिला ही पाए...मैंने अपनी पूरी ताकत से निकाल दी. ये लो....!!! "
.
ड्राईवर अभी कोमा में है और होश आते ही फिर बेहोश होने की सम्भावना है