Sunday, January 31, 2016

एक लड़के की माँ को पता चल गया की उसका बेटा बार डांस में गया था...

माँ ने पहले तो लड़के को खूब डांटा और फिर बोली - अच्छा ये बताओ
तुमने वहां पर कोई ऐसी चीज तो नहीं देखी जो
तुम्हे नहीं देखनी चाहिए थी "

लड़का - " हाँ देखी,

वहाँ😄पिताजी भी बैठे हुए थे "

😳😳😁😁
एक आदमी की बीवी लापता हो गई
_
उस आदमी ने अखबार में बीवी की गुमशुदगी का इश्तेहार कुछ इस तरह छपवाया:
..
मेरी बीवी पिछले पांच दिनों से लापता है।
जो कोई भी उसकी खोज-खबर मेरे पास लाएगा या
उसे खोजने की कोशिश करेगा।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
वह अपनी जान से हाथ धो बैठेगा!
फूलो की तरह
      मुस्कुराते रहिये ...
भंवरों की तरह
      गुनगुनाते रहिये ...
चुप रहने से रिश्ते भी
      उदास हो जाते है ...
कुछ उनकी सुनिये
      कुछ अपनी सुनाते रहिये ...
भूल जाइये शिकवे शिकायतों
      के पलों को ...

और ...
छोटी छोटी खुशियों के
      मोती लुटाते रहिये ...
एक महिला वकील के पास जाकर
बोली..
मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी
है..
वकील-क्यूँ अभी आठ दिन पहले
ही तो
मैंने आप दोनों का तलाक़ करवाया है।
फिर वापस शादी क्यों...?
महिला - दरअसल वो तलाक़ के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं
और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती😊😜😀
प्रतियोगिता में शर्त लगी थी कि
ख़ुशी को तीन शब्दों में लिखो।

सब पुस्तकें पलटने लगे।

मैंने लिखा -"पत्नी पिहर गई।"

भाई साहब! आयोजक मुझे स्टेज तक कंधों पर उठा कर ले गये। पुरुष शिरोमणि की उपाधि और इक्यावन हज़ार का डिमांड-ड्राफ्ट दिया, पूरी आवभगत और बैंड बाजे के साथ घर तक छोड़ कर गए।
😜😜😜😜😜
आँखे बन्द करके जो प्रेम करे वो है प्रेमिका

आँखे खोल के जो प्रेम करे वो है दोस्त

आँखे दिखाके जो प्रेम करे वो है पत्नी

अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो है माँ

लेकिन आँखों में प्रेम न जताते हुये जो प्रेम करे
वो है . . . पिता
सास:
देखना पकोड़ी एक एक कर ही तलना वरना क़ोई कच्ची कोई पक्की रह जायेगी ।
और भिन्डी एक एक कर धोना और फिर टॉवेल से पोंछ कर एक एक कर काटना ।
और धनिया की एक एक पत्ती तोड़ कर धोना ।
बहु दो चार दिन परेशां रही फिर पांचवे दिन
मांजी आप ये सब्जी देखो तब तक मैं नहाकर आती हूँ।

चार घंटे तक बाथरूम से जब बहु नहीं निकली तो..

सास: तुझे नहाने में कितना वक़्त लग रहा ?

बहु: मांजी आपके बताये अनुसार सर में एक एक बाल शेम्पु कर रही हूँ अभी तीन घंटे और लगेंगे तब तक खाना आप ही देख लो!

नहले पे देहला 
3rd degree torture by wife 👊:

Wife: Zara Kitchen se Namak lete aana....!
Husband : Yahaan toh koi Namak nahi hai..!
Wife : Mujhe pata tha..! Tum toh ho hi Andhe..!
Kaamchor ho..!
Ek kaam dhang se nahi kar sakte..!
Bas bahaane banaate ho..!
jindagi mey kuch to kaam karo...!
Tumhe nahin milega, Isliye pehle hi le aayi thi..!😾

Husband speechless ..!😷😂😱😝😂
एक बार
मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज
के छात्र साथ में पिकनिक मनाने वाटरफाल पर गए.!
.

वाटरफाल का पानी बहुत ही ठंडा था.
.

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने,
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल से कहा:-
मेरे छात्र बहुत हिम्मती हैं .!!

.
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा -
कैसे..?
सिद्ध करो ..!!
.

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कुछ छात्रों
को बुलाया और आदेश दिया:-
"जल्दी से
ठन्डे पानी में जम्प लगाओ..!"

.
छात्रों ने
आव देखा ना ताव
और तुरन्त कूद गए …!!
.

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल से कहा -
देखा..!
कितने हिम्मती हैं !

.
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा -
बस,
इतनी सी बात,
मैं अब दिखता हूँ,
मेरे छात्र कितने हिम्मती हैं ..!!

.
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने कुछ
इंजीनियरिंग के छात्रों को बुलाया और
आदेश दिया:-
"जल्दी से
ठन्डे पानी में जम्प लगाओ..!"
.
.
.
इंजीनियरिंग के छात्रों ने कहा:-
    "पगला गए हो बुढ़उ !!
     इतने ठन्डे पानी में जम्प करें,
     चल हट !!

इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा:-
"देखा कितने हिम्मती हैं,
प्रिंसिपल को भी मना कर दिया...!"

🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱
💐🌹🌷🍁🙏🍁🌷🌹💐

तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,
       जो भी कमाया यही रह जाना है !
करलो कुछ अच्छे कर्म,
       साथ यही आपके जाना है !
रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,
       लेकिन मुस्कुराने से...
पराये भी अपने हो जाते हैं !
       मुझे वो रिश्ते पसंद है,
जिनमें "अहम" नही " मैं " नहीं केवल "हम " हो !!

         

  💐🌹🌷🍁🙏🍁🌷🌹💐
⚠ चेतावनी ⚠....


गाडी चलाते वक़्त
शराब पीना
हानिकारक हो सकता है !

कल एक मित्र
जो बियर पीते हुए
गाडी चला रहा था..
जब right turn लेने के लिए
जैसे ही हाथ बाहर निकाला..

किसी ने बियर छीन ली..
और भाग गया !
    😡हरामखोर साला😠

😁😁😁😁😁😁😁

Ladka: I love u...
.
Ladki ne zor se
thappad maara,
aur boli ..
Kya kaha tune ??
Ladke ne bhi ghuma kar
2 zordaar chaanta maara
aur kaha.. : Sali...
jab suna hi nahin
to maara kyun !

😂😂😂😂😂😂😂

‬संता को मुगलों ने पकड़ लिया
और उसे अकबर के पास ले गए..

अकबर : इसको
बंदी बना दिया जाए..

संता : नहीं नहीं जहाँपनाह !
रहम !!! मुझे बंदा ही रहने दो..

😜😜😜😜😜😜😜

Husband : mujhe
neend nahi aa rahi hai

Wife : jao jaakar
bartan saaf kar do

Husband : neend me
bol raha hun pagli..

😝😝😝😝😝😝😝

पत्नी ने अपने पति से पूछा :
जब हमने शादी की थी
तब तो आप मुझे बड़े
प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे,

जैसे मेरी रस मलाई,
मेरी बरफी, मेरी रबड़ी..

लेकिन अब इन
नामों से क्यों नहीं बुलाते !

पति ने कहा :

दूध की मिठाई
कितने दिन ताज़ी रहेगी !
😃😃😃😃😃😃😃😃😃

वो मन्दिर भी जाता है
और मस्जिद भी..
वो गुरुद्वारे भी जाता है
और च‌र्च भी.....

परेशान पति का कोई
मजहब नहीं होता... !!
😝 😜 😂 😃 😝 😛 😃

अर्ज़ किया है ....
वो जहर देकर मारते तो
दुनिया की नज़र में आ जाते
अन्दाज़े कत्ल तो देखो
हमसे शादी ही कर ली ....

😝 😃 😂 😝 😜

💕विवाह ..
वह खूब़सूरत जंगल है ..
जहां ..
"बहादूर शेरों" का शिकार..
'हिरणियां' करती हैं......

😳 😁 😜 😂 😃

This one is brilliant..
👇😊

किसी ने मेरे से पूछा -
आप शादी से पहले क्या करते थे ??
मैंने कहा-
जो मेरा दिल करता था।
👆😄 😃 😂 😜 😝 😃


आत्महत्याएं दो तरह की होती हैं -
पहली (तेज और आसान) :
गले में रस्सी डालो
और पंखे से लटक जाओ !
दूसरी (धीमी और दर्दनाक) :
गले में वरमाला डालो
और ज़िन्दगी भर लटके रहो !

😜 😜 😜 😜 😜

Dedicated to all Males who are married -
"कह दो समुंदर से,
मुझे जरुरत नही उन लहरों की...
बस एक बीवी ही काफी है,
ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए...
हस हस के पागल हो जाओगे 😝😃😄😀😛
राजू: पत्नी को बेगम क्यूं कहते है?
बीरू: क्यूंकि शादी के बाद सारे गम पति के और पत्नी तो बे-गम हो जाती है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
टीचर : राजू तुम किस लिए कॉलेज आते हो.
छात्र : विद्या के लिए सर.
टीचर: तो आज तुम सो क्यों रहे हो.
छात्र: आज विद्या नहीं आई है सर.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं.
संता: सबूत पक्का नहीं है, मुंडी भेज मुंडी.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो.
नाई : कितने छोटे कर दूं साहब?
आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.
पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
शराबी (डॉक्टर से) - आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?
डॉक्टर - हां क्यों नही.
शराबी - तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !
मरीज – जी, वही तो किया था … !!!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मरीज: मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं!
डाक्टर : सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
डॉक्टर: अब आप खतरे से बहार है, फिर भी आप ईतना डर क्यों रहे हैं.

मरीज: जिस ट्रक से मेरा दुर्घटना हुआ था उसपे लिखा था - जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे.
😃😃😃😃😃😃😃😃
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं पगली देर तो तू ही कर रही है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃

हंसते रहें और आगे भेजते रहो l

Friday, January 29, 2016

ये दुनियाँ ठीक वैसी है जैसी आप इसे देखना पसन्द करते हैं।
    यहाँ पर किसी को "गुलाबों में काँटे" नजर आते हैं तो किसी को "काँटों में गुलाब".
   किसी को दो रातों के बीच एक दिन नजर आता है तो किसी को दो सुनहरे दिनों के बीच एक काली रात।
   किसी को "भगवान में पत्थर" नजर आता है और किसी को "पत्थर में भगवान"।
   
      "जैसी जीसकी सोच"

     🌀😄😄🌗
♏️🅾♉️♑️🚹♑️🌀
प्रश्न:

 गुरूजी.. शादी कितने जन्मों का बंधन है?

श्री श्री: (हँसते हुए).. ये तो तुम पर निर्भर है..
अगर सब ठीक चल रहा है,
तो समझो 6 और बाकि है।

और अगर सब गड़बड़ है तो सोचो की 6 तो निकाल लिए,

ये आखिरी है। 👌

 😃😃😃😃😝😝😝😝😝
👮 पंडित जी,मेरी शादी को 5 साल हो गए,पर एक भी बच्चा नही हुआ।
👳 पंडित," मैं केदारनाथ जा रहा हूँ वहाँ तुम्हारे नाम का दिया जलाऊंगा, जिससे तुम्हारी मनोकामना पूरी होगी ।"
10 साल बाद ,👳 पंडित उसके घर आया और देखा घर में 10 बच्चे थे ।
👳 पंडित,"मुबारक हो,बच्चों के पापा कहाँ हैं ?"
👸 पत्नी," केदारनाथ गये है, दिया बुझाने।"😂😂😂
👮 पंडित जी,मेरी शादी को 5 साल हो गए,पर एक भी बच्चा नही हुआ।
👳 पंडित," मैं केदारनाथ जा रहा हूँ वहाँ तुम्हारे नाम का दिया जलाऊंगा, जिससे तुम्हारी मनोकामना पूरी होगी ।"
10 साल बाद ,👳 पंडित उसके घर आया और देखा घर में 10 बच्चे थे ।
👳 पंडित,"मुबारक हो,बच्चों के पापा कहाँ हैं ?"
👸 पत्नी," केदारनाथ गये है, दिया बुझाने।"😂😂😂
"समस्या" के बारे में सोचने से,
बहाने मिलते हैं
  "समाधान" के बारे में सोचने पर रास्ते मिलते है....
    ज़िन्दगी को "आसान" नहीं,
बस खुद को "मजबूत" बनाना पड़ता है।
    उत्तम समय कभी नहीं आता,
समय को उत्तम बनाना पड़ता है
      🌀😄😄🌗
♏️🅾♉️♑️🚹♑️🌀
एक शादी शुदा आदमी से पूछा गया सवाल...

"यदि आपकी सास और आप की पत्नी...
एक साथ बाघ के पिंजरे में गिर जाएं...
तो आप किसे बचाएंगे...??"


वो आदमी जोर से हंसा...
हंसते-हंसते लोटपोट हो गया और बोला...

"यह भी कोई पुछने की बात है...??

मैं यकीनन बाघ को बचाऊँगा...

आखिर दुनिया में बाघ बचे ही कितने हैं....."

😜😜😜😜😜😜
वृद्धाश्रम में मां बाप को छोड़कर वो पलटा ही था की....

बाप ने आवाज़ देकर बुलाया...

बेटा अपने मन में किसी प्रकार का बोझ मत रखना..
तुझे पाने के लिए तीन बेटियो की भ्रूण हत्या की थी...
सजा तो मिलनी ही थी...

😔
One of the best message 👆

Thursday, January 28, 2016

प्राणसखी

घरी असलीस म्हणजे सारखे
 " हे करा अन् ते करा "
पेपर खाली पडला तरी
" किती हो केला पसारा "

म्हणून म्हटले चार दिवस
जावून ये तु माहेरी
निवांत आणि सुखाने
एकटाच राहीन घरी

सोडून आलो तिला मग
आनंदाने काल
काय सांगू मित्रांनो
तुम्हा माझे हाल

सकाळीच उठल्यावर
आधी कचरा काढू
सगळे कोपरे धुंडाळले पण
सापडला नाही झाडू

ठेवला कचरा तसाच म्हटलं
दात घासू बेस्ट
ब्रश तर सापडला पण
कुठे ठेवली पेस्ट

आंघोळीला गारच पाणी
वाटेल म्हटलं छान
टॅावेल राहीला बाहेरच
कुणाला सांगू आण

सापडेना पातेले
दुधवाला आला
इकडून तिकडून सापडले तर
झाकण नाही त्याला

चहा करायला गेलो तर
सापडेना साखर
गॅस काही पेटेना
बिघडलेला लायटर

दुपारचे जेवण खाणावळीत
तिखट किती भाजी
जाड जाड पोळ्या खायला
मन होईना राजी

वरण खुप पातळ अन्
भातालाही कणी
तोंडात घास घालताच
डोळ्यांत आले पाणी

वाटे कटकट तुझी राणी
तु घरी असताना
जीवन सारे सुने वाटे
तु जवळ नसताना

मी जर असेल शिव तर
तु माझी शक्ती
सदा जवळी असावीस तु
हीच आता आसक्ती

सहचारिणी हे प्राणसखे
विनवितो मी गं तुला
जेव्हा कुठेही जाशील तु
घेऊन जा गं मला.....😊

Dedicated all beautiful ladies


जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द ‘दिल’ टूटने पर नहीं,
‘यकीन’ टूटने पर होता है..

वो अनजान चला है, जन्नत को पाऩे के खातिर,
बेखबर को इत्तला कर दो कि माँ-बाप घर पर ही है..

जो इंसान प्रेम मेँ निष्फल होता है, वो जिदगी मे सफल होता है..

माँ-बाप का दिल दुखाकर आजतक दुनिया मेँ कोई सुखी नही हुआ..

काम मेँ ईश्वर का साथ मांगो लेकिन, ईश्वर काम कर दे ऐसा मत मांगो..

उपवास अन्न का ही नहीं, बुरे विचारों का भी करो,
सरल बनो, स्मार्ट नहीं, क्योंकि हमें ईश्वर ने बनाया है, सैमसंग ने नहीं..

फुर्सत नहीं है इन्सान को घर से मन्दिर तक जाने की..
ख्वाहिश रखता है श्मशान से सीधे स्वर्ग जाने की..

Very rare collection.....


. पैर की मोच
                और
           छोटी सोच ,
             हमें आगे
         बढ़ने नहीं देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔


          टूटी कलम
                  और
         औरो से जलन ,
         खुद का भाग्य
         लिखने नहीं देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔😔


           काम का आलस
                   और
           पैसो का लालच ,
                हमें महान
           बनने नहीं देता ।

😔😔😔😔😔😔😔😔

. अपना मजहब उंचा
                         और
           गैरो का ओछा ,  
     ये सोच हमें इन्सान
          बनने नहीं देती ।

😔😔😔😔😔😔😔😔


👌दुनिया में सब चीज
            मिल जाती है,......
      केवल अपनी गलती
            नहीं मिलती.........

😔😔😔😔😔😔😔😔


भगवान से वरदान माँगा
     कि दुश्मनों से
         पीछा छुड़वा दो ,
            अचानक दोस्त
                कम हो गए......

😔😔😔😔😔😔😔😔


" जितनी भीड़ ,
     बढ़ रही
       ज़माने में........।
         लोग उतनें ही ,
           अकेले होते
             जा रहे हैं......।।।

😔😔😔😔😔😔😔😔


इस दुनिया के
   लोग भी कितने
      अजीब है ना ;

          सारे खिलौने
             छोड़ कर
                जज़बातों से
                   खेलते हैं........

😔😔😔😔😔😔😔😔

किनारे पर तैरने वाली
   लाश को देखकर
      ये समझ आया........
         बोझ शरीर का नही
            साँसों का था......

😔😔😔😔😔😔😔😔

दोस्तो के साथ
   जीने का इक मौका
      दे दे ऐ खुदा...........
         तेरे साथ तो
            हम मरने के बाद
              भी रह लेंगे........

😔😔😔😔😔😔😔😔

“ तारीख हज़ार
    साल में बस इतनी
       सी बदली है…........
          तब दौर
             पत्थर का था
                अब लोग
                   पत्थर के हैं..."

😔😔😔😔😔😔😔
             
    Thought of the day
               ⏬⬇
    स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
    नर्क का डर छोड़ दो ,
    कौन जाने क्या पाप ,
              क्या पुण्य ,
                   बस............
    किसी का दिल न दुखे
    अपने स्वार्थ के लिए ,
               बाकी सब
  कुदरत पर छोड़ दो.......

. 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏


कहीं बिखरी हुई बाते कही टूटा हुआ वादा,
ऐ जिंदगी, बता क्या है तेरा किस्सा क्या है तेरा इरादा..

ये है ज़िन्दगी, किसी के घर आज नई कार आई,
और किसी के घर मां की दवाई उधार आई..

ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है,
साला एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं..

मालूम सबको है, जिंदगी बेहाल है, लोग फिर भी पूछते है क्या हाल है..

हमेशा हँसते‬ रहिए,
एक दिन ‎जिन्दगी‬ भी आपको परेशान‬ करते करते ‎थक‬ जाएगी..

मशगुल थे सब अपनी ज़िन्दगी में,
ज़रा सी जमीन क्या हिली सबको खुदा याद आ गया..

👌"नीयत" कितनी भी अच्छी हो,
दुनिया आपको आपके दिखावेसे जानती है,
और "दिखावा कितना भी अच्छा हो
"उपरवाला" आपको नीयत से जानता है.......
विश्वास करनेसे पूर्व लोगोंको
अच्छी तरह परख लीजिये....
👉क्योंकि हम ऐसी दुनियां में रहते है,
जहाँ नकली निम्बू पानी
(Limca, Sprite)
से आपका स्वागत होता है,
और असली निम्बू पानी
(Finger bowl)
हाथ धोने के लिए दिया जाता है।


बाल सफेद करने मे जिंदगी निकल जाती है.....
काले तो आघे घंटे मे हो जाते है!!👌

_"खुशीयां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई ,
पर खुश ना हो सके,
_एक दिन एहसास हुआ ,
खुश तो वो लोग थे जो खुशीयां बांट रहे थे."

दौलत की भूख ऐसी की कमाने निकल गए ।
दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए ।
बच्चों के साथ रहने की फुर्सत ना मिल सकी ।
और जब फुर्सत मिली तो बच्चे खुद ही दौलत कमाने निकल गए ।।।।।।।

🌹🌸ूँ🌸🌹
✨हम फूल तो नहीं पर महकना जानते है,
बिना रोये गम भुलाना जानते है..
लोग खुश होते है हमसे...
      ........क्योकि.......
हम बिना मिले ही रिश्ते निभाना जानते है ✨
🌹⚡

 कागज़' के 'नोटों' से 'आखिर'... 'किस-किस' को....... 'खरीदोगे'

'किस्मत' 'परखने' के लिए 'आज' भी 'सिक्का' हीं 'उछाला' जाता है "


😛😛
पत्नी : मेरी शराफत देखो ..
मैंने तुम्हे देखे बिगर ही शादी कर ली ...
पती : और मेरी शराफत देखो....
मैंने देख कर भी इन्कार नहीं किया....
😝😝😝😝😝😝
..........................................

पत्नी : फोन पे इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो ?

पती : बहन है..!

पत्नी : तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए?

पती : तेरी है, इस लिए ..
😰😰😂😂😂

..........................................

पत्नी : सुनो जी, अगर आपके बाल इसी रफ़्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक़ दे दूँगी!!

पती: या अल्लहा, और मैं पागल इनको बचानेकी कोशिश कर रहा था.....
☺😝😱😏

..........................................

पत्नी : तुम सारी दुनिया ढूँढो, तो भी मुझ जैसी दूसरी नहीं मिलेगी .....

पती : तुम क्या समझती हो? मैं दूसरी भी तुम्हारी जैसी ढुँढूगा ..! हद्द हो गयी..
😛😜😂😝😛

भिकारी (कार में बैठी सेठानी से):
"मैडम, १० रूपया दे दो.!"

मैडम ने पैसे दे दिये... . . भिकारी जाने लगा तभी .. . .

मैडम बोली :- बाबा, दुआ तो देते जाओ ..!

भिकारी :- BMW में तो बैठी हो मोटी, अब क्या ...रॉकेट में बैठेगी .!!"
😆😆😆😆
..........................................
Wife और husband दुकान से निकले
तो एक फ़कीर ने कहा :-
"ऐ हुस्न की मल्लिका,
अंधे को 5 रूपए दे दे ....."

Husband ने Wife की तरफ देखा
 और बोला :-
" दे दे ,
वाकई अँधा है....!!!!

😛😝😜😆😳😜😳😜

😜😳😜😳😜😳😜

 Q: 'Arranged Marriages में तलाक कम क्यों होते हैं?'

Ans: 'जो अपनी मर्जी से शादी तक ना कर पाए वो तलाक क्या खाक लेंगे?'😛😜😜😜 👌👌👌👌👌😜😜

पत्नी : सुनो जी ....
 "अगर मैं मर गई तो ....
तुस्सी कितने दिनों बाद ....
दूजा ब्याह करोगे " .... ??

पति : ....
"महंगाई का जमाना है …
कोशिश तो यही करूँगा
 की .... श्राद्ध के साथ ही
रिसेप्शन ....
एडजस्ट हो जाये " … !!

😂😂😂😜😜😜 ⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳

😂😂😂
गोलू : मां , क्या परी आकाश में उड़ती है ?

मां : हां बेटा।

गोलू : तो अपनी कामवाली क्यों नहीं उड़ती ?

मां : बेटा , वह परी नहीं है।

गोलू : लेकिन पापा तो उसे परी कहते हैं।

मां : कोई बात नहीं , कल सुबह उड़ जाएगी।
👌😄 😀😉
😜😜

. बॉस (सेक्रेटरी से): तुम और मैं एक हफ्ते के लिए लंदन जा रहे हैं। ज़रूरी मीटिंग है।

सेक्रेटरी (पति से): ऑफिस के काम से मुझे बॉस के साथ एक हफ्ते के लिए लंदन जाना है। जरूरी मीटिंग है।

पति (अपनी गर्लफ्रेंड से, जो एक टीचर है): मेरी बीवी एक हफ्ते के लिए बाहर जा रही है। उसके जाते ही तुम घर आ जाना।

गर्लफ्रेंड (स्टूडेंट्स से): बच्चो, मैं एक हफ्ते के लिए बाहर जा रही हूं, इसलिए तुम्हारी एक हफ्ते की छुट्टी।

एक स्टूडेंट (अपने पिता से, जो कि बॉस है): डैड, मेरी एक हफ्ते की छुट्टी है। मैं घर आ रहा हूं, आप कहीं मत जाना।

बॉस (सेक्रेटरी से): मेरा बेटा आ रहा है। लंदन जाना कैंसल।

सेक्रेटरी (पति से): लंदन जाना कैंसल हो गया।

पति (गर्लफ्रेंड से, जो कि टीचर है): पत्नी नहीं जा रही। हमारा प्रोग्राम कैंसल।

टीचर (स्टूडेंट्स से): बच्चो, आपकी छुट्टियां कैंसल।

स्टूडेंट (पिता से, जो कि बॉस है): पापा, मैं नहीं आ सकता। छुट्टियां कैंसल हो गईं।


😂😂😂😂😂😂😂😂


रात के बारह बजे एक बच्चा अपनी माँ से बोला – “मम्मी,
नींद नहीं आ रही, कोई कहानी सुनाओ ना !”
मम्मी बोली – “बेटा, मुझे तो कोई कहानी याद नहीं आ रही,
लेकिन तुम चिंता मत करो क्योंकि अभी तक तुम्हारे पापा घर
नहीं आये हैं. अभी जब वो आयेंगे तब मैं पूछूँगी कि इतने लेट कैसे हुए
फिर तुम देखना वो कितनी कहानियाँ सुनाते हैं … !!!”😀
पत्नी ने पति को ऑफिस से मेसेज किया.....जानू😙 मैं लेट हो जाउंगी,प्लीज खाना बना लेना,बच्चों को खिला देना और बर्तन धो लेना......
बेड ठीक करके बच्चों को सुला देना।।
.......
दस मिनट बाद उसने दूसरा मेसेज किया,,,,,और हाँ मैं कहना भूल गयी की मैं तुम्हारे लिए एक व्हिस्की🍺 की बोतल ले आने की सोच रही थी.....कौन सा ब्रांड ले के आऊ???
......
पति ने फ़ौरन जवाब दिया😀😀 blenders pride ले आना.....लव यू जान।😁
....
तुरंत पत्नी का जवाब आया,,कुछ नहीं ला रही हूँ....मैं तो बस चेक कर रही थी की तुमने मेरा पहला मेसेज पड़ा की नहीं😡😃

ये दुनियाँ ठीक वैसी है जैसी आप इसे देखना पसन्द करते हैं।
    यहाँ पर किसी को "गुलाबों में काँटे" नजर आते हैं तो किसी को "काँटों में गुलाब".
   किसी को दो रातों के बीच एक दिन नजर आता है तो किसी को दो सुनहरे दिनों के बीच एक काली रात।
   किसी को "भगवान में पत्थर" नजर आता है और किसी को "पत्थर में भगवान"।
   
      "जैसी जीसकी सोच"

     🌀😄😄🌗
♏️🅾♉️♑️🚹♑️🌀

Wednesday, January 27, 2016

हमें तुम से प्यार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बिना

सुना गम जुदाई का उठाते हैं लोग
जाने जिन्दगी कैसे बिताते हैं लोग
दिन भी यहाँ तो लगे बरस के समान
हमें इंतज़ार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बिना

तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल
बड़ी मुश्किलों से फिर संभलता है दिल
क्या, क्या जतन करते हैं तुम्हे क्या पता
ये दिल बेकरार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बिना

!!!!!!!😜 Ghazal -E- Insult😁!!!!!!!!

पत्नी मायके जाती है और मज़े लेने के लिये पति को मैसेज भेजती है:

"मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना;
और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूँथ लेना!

मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं;
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं!

मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है;
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है!

मिलकर फिर खुशियों को बाँटना है;
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है!

लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं;
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं!

कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना;
नमक कम लगे तो और मिला लेना!


     😜😜😜😜😜😜
         पति का सुपर रिप्लाई:

तुम्हारी यही अदा तो दिल को भा गईं..
तुम्हारे जाते ही, पड़ोसन खाना पकाने आ गई .. 😜😜😷😷😆😆😋i

जिसने सिगरेट बनाई उसने कभी सपने मे भी नहीँ सोचा
होगा कि,
भारत मे सिगरेट को दवा के रूप में
 प्रयोग किया जायेगा।
.
.
यहाँ आधे लोग खाना खाने के बाद उसे पचाने के लिए सिगरेट को
 "भास्कर चूर्ण" कि तरह लेते है
.
.
और बाकी आधे तो सुबह उठकर इसको "कायमचूर्ण"
कि तरह इस्तेमाल करते है...........!!
😝😝😝😝😝



_____________________________
Q3. Dhoni ask's Ashwin to bring a pepsi....Ashwin brings a bottle of pepsi but goes directly to Dhawan.? why ??
why ??
😉😉

Ans:- Dhawan is an opener
😁😠😁😠😁😠😁
_____________________________

Q4. The Madrasi said, I want to see the movie 'heart is umbrella'...

 Which movie did he really want to see..?

Ans:- Dil Chhata Hai...!
😁😈😁😈😁😈😁
_____________________________

Q5. Woh kya hai jo Dil main hain, Mann main hai par Dhadkan main nahi?

Ans:- aarey Aamir Khan !!!!!!!
😁😆😁😆😁😆😁
_____________________________

Q6. What will! u call a person who is leaving India ?? Socho...............

Ans:- Hindustan Lever (Leaver).
😁😉😁😉😁😉😁
_____________________________

Q7. Kalidas ka ek bhai joote banata tha us ka naam kya tha?

Ans:- adidas👟
😁😁😁😁😁😁😁😁
_____________________________

Q8. Luv and Kush are going to a village & in between comes a well. Luv falls into the well. Why ?

Ans:- Because Luv is blind!!!!!😎
😆😆😆😆😆😆😆😆

_____________________________
Now Kush also jumps inside. Why? OK lot's of head scratching done.

Ans:- Luv ke liye saala kuch bhi karega!!!!
😋😋😋😋😋😋

_____________________________
Q9. Jackie Chan ki saas ka naam kya hai?.. nahi pata..??

Ans:- D'Cold
(Chain ki saans - D'cold )
😁😁😁😁😁😁😁😁
_____________________________

Q10. chalo ab batao... Jackie Chan ki bahu ka naam kya hai ? this is quite simple..

Ans:- D'Cold again...

Kyunki saans bhi kabhi bahu thi...
😋😋😋😋😋😋😋😋
_____________________________

!!!!!. This Joke will destroy your power of thinking

Q11.. What do you call a Cow Dancing? . . . . . . . . . . . .

Ans: "Guidance.."!
😁😄😁😄😁
_____________________________
Geography Teacher: agar koi chota planet
prithvi se takraye toh kya hoga?
Student: to "Tadang" jaisa aavaj aayega.
Sir gusse se: Kyu ??
Student: "Ye Duniya ,,,,Ye Duniya Pittal di.
_____________________________
dont kill me aftr dis...😅

Girl at a stationary store.
Girl: I want a calculator.
Shopkeeper: Casio?
Girl: Main thik hu aap kaise ho??😂😂😂😂

_____________________________

Ek jungle me sab jaanwar ga rahe the, PAAN PARAAG PAAN MASALA- PAAN
PARAG!
Par Giraffe nahi ga raha tha!
KYUN?

Kyuki,
UNCHE LOG! UNCHI PASAND
MANIKCHAND

🌐🌐🌐🌐🌐
_____________________________
If u touch 2015 calender u will get a Shock
do u know y?
Bcoz
2015 is "CURRENT" year..

🌐🌐🌐🌐🌐
_________________________😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄

👆Hum Roz Message Q Bhejte Hai?
Masti? NO

Timepass? NO

Hum Message Bhejte Hai
Taki Apki Reading Capacity Strong Ho.
Padhega INDIA,
Tabhi To Badhega INDIA...

Tuesday, January 26, 2016

INDIA में लोग भले ही
हेलमेट ना पहने
पर
फ़ोन कवर
और स्क्रीन गार्ड ज़रूर लगाएंगे,
चाहे सर फुट जाये
पर
मोबाइल को एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए
😂
😝😝I love my India.

भारतियों का टैलेंट... !!

जहाँ से 'स्पीड ब्रेकर' टूटा हो वहाँ से गाड़ी निकालने का टैलेंट ज़रूर होता है।
पर गाड़ी धीरे नही करेगें...😝


और जब भी किसी मंदिर के बाहर से निकले, चाहे कार में हो या बाइक पर...
इतना स्टाइल से सीने पे हाथ रख कर
अपना सर झुकाता है...

.....जैसे भगवान् अटेंडेंस रजिस्टर लेकर खिड़की पर बैठे बैठे उसी का इंतज़ार कर रहे हों.....!!!
😝😝😜

INDIA में लोग भले ही
हेलमेट ना पहने
पर
फ़ोन कवर
और स्क्रीन गार्ड ज़रूर लगाएंगे,
चाहे सर फुट जाये
पर
मोबाइल को एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए
😂
😝😝I love my India.

भारतियों का टैलेंट... !!

जहाँ से 'स्पीड ब्रेकर' टूटा हो वहाँ से गाड़ी निकालने का टैलेंट ज़रूर होता है।
पर गाड़ी धीरे नही करेगें...😝


और जब भी किसी मंदिर के बाहर से निकले, चाहे कार में हो या बाइक पर...
इतना स्टाइल से सीने पे हाथ रख कर
अपना सर झुकाता है...

.....जैसे भगवान् अटेंडेंस रजिस्टर लेकर खिड़की पर बैठे बैठे उसी का इंतज़ार कर रहे हों.....!!!
😝😝😜

INDIA में लोग भले ही
हेलमेट ना पहने
पर
फ़ोन कवर
और स्क्रीन गार्ड ज़रूर लगाएंगे,
चाहे सर फुट जाये
पर
मोबाइल को एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए
😂
😝😝I love my India.

भारतियों का टैलेंट... !!

जहाँ से 'स्पीड ब्रेकर' टूटा हो वहाँ से गाड़ी निकालने का टैलेंट ज़रूर होता है।
पर गाड़ी धीरे नही करेगें...😝


और जब भी किसी मंदिर के बाहर से निकले, चाहे कार में हो या बाइक पर...
इतना स्टाइल से सीने पे हाथ रख कर
अपना सर झुकाता है...

.....जैसे भगवान् अटेंडेंस रजिस्टर लेकर खिड़की पर बैठे बैठे उसी का इंतज़ार कर रहे हों.....!!!
😝😝😜

LLB का एक छात्र वकालत के एक पेपर मे फेल होने के बाद प्रोफेसर साहब के पास गया
और
बोला, "सर आपको मेरे एक प्रश्न का जवाब देना है..., अगर आपने जवाब दे दिया तो मैं मेरा रिजल्ट सही मान कर चला जाऊंगा अगर नहीं
तो आपको मुझे पास करना पड़ेगा।"

प्रफेसर साहब ने सोचा इससे पीछा छुड़ाना ही ठीक है। वह बोले, ठीक है पूछो।

छात्र: ऐसी कौन सी बात है जो
लीगल है लेकिन तर्कसंगत नहीं,
तर्कसंगत है लीगल नहीं,
ना लीगल है ना तर्कसंगत?

प्रफेसर साहबः काफी देर सोचने के बाद उसको पास कर दिया।

अगले दिन प्रफेसर साहब ने वही प्रश्न कक्षा में पूछा और हैरान रह गए कि सभी लड़कों ने हाथ खड़े कर रखे थे।

उन्होंने एक लड़के को जवाब देने के लिए कहा तो
उसने जवाब दिया, "सर आपने 56 साल की उम्र में एक 23 साल की लड़की से शादी की,
ये लीगल है परंतु तर्कसंगत नहीं।

आपकी बीवी ने एक हम उम्र लड़के को बॉयफ्रेंड बनाया,
ये तर्कसंगत है परंतु लीगल नहीं।

और आपने अपनी बीवी के बॉयफ्रेंड को फेल होने के बावजूद पास कर दिया
ये ना लीगल है ना तर्कसंगत।"

प्रफेसर साहब बेहोश
😊😊😊😳😎😎😢😃

ये कहानी आपके जीने की सोच बदल देगी !

एक दिन एक किसान का बैल कुएँ में गिर गया
वह बैल घंटों ज़ोर -ज़ोर से रोता रहा और किसान सुनता रहा और विचार करता रहा कि उसे क्या करना चाहिऐ और क्या नहीं।
अंततः उसने निर्णय लिया कि चूंकि बैल काफी बूढा हो चूका था अतः उसे बचाने से कोई लाभ होने वाला नहीं था और इसलिए उसे कुएँ में ही दफना देना चाहिऐ।
किसान ने अपने सभी पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया सभी ने एक-एक फावड़ा पकड़ा और कुएँ में मिट्टी डालनी शुरू कर दी।
जैसे ही बैल कि समझ में आया कि यह क्या हो रहा है वह और ज़ोर-ज़ोर से चीख़ चीख़ कर रोने लगा और फिर ,अचानक वह आश्चर्यजनक रुप से शांत हो गया।
सब लोग चुपचाप कुएँ में मिट्टी डालते रहे तभी किसान ने कुएँ में झाँका तो वह आश्चर्य से सन्न रह गया....
अपनी पीठ पर पड़ने वाले हर फावड़े की मिट्टी के साथ वह बैल एक आश्चर्यजनक हरकत कर रहा था वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को नीचे गिरा देता था और फिर एक कदम बढ़ाकर उस पर चढ़ जाता था।
जैसे-जैसे किसान तथा उसके पड़ोसी उस पर फावड़ों से मिट्टी गिराते वैसे -वैसे वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को गिरा देता और एक सीढी ऊपर चढ़ आता जल्दी ही सबको आश्चर्यचकित करते हुए वह बैल कुएँ के किनारे पर पहुंच गया और फिर कूदकर बाहर भाग गया।

ध्यान रखे
आपके जीवन में भी बहुत तरह से मिट्टी फेंकी जायेगी बहुत तरह की गंदगी आप पर गिरेगी जैसे कि ,
आपको आगे बढ़ने से रोकने के लिए कोई बेकार में ही आपकी आलोचना करेगा
कोई आपकी सफलता से ईर्ष्या के कारण आपको बेकार में ही भला बुरा कहेगा
कोई आपसे आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपनाता हुआ दिखेगा जो आपके आदर्शों के विरुद्ध होंगे...
ऐसे में आपको हतोत्साहित हो कर कुएँ में ही नहीं पड़े रहना है बल्कि साहस के साथ हर तरह की गंदगी को गिरा देना है और उससे सीख ले कर उसे सीढ़ी बनाकर बिना अपने आदर्शों का त्याग किये अपने कदमों को आगे बढ़ाते जाना है।

सकारात्मक रहे
सकारात्मक जिए...
👌🙏🌹👏👏👏🌹✨

" दुसरो को सुनाने के लिए अपनी आवाज ऊचीं मत करो...!
एक युवती बगीचे में बहुत गुस्से में बैठी थी पास ही एक
बुजुर्ग बैठे थे
उन्होने उस परेशान युवती से पूछा :- क्या हुआ बेटी क्यूं
इतना परेशान हो
युवती ने गुस्से में अपने पति की गल्तीयों के बारे में
बताया
बुजुर्ग ने मंद मंद मुस्कराते हुए युवती से पूछा बेटी क्या तुम
बता सकती हो तुम्हारे घर का नौकर कौन है ?
युवती ने हैरानी से पूछा :- क्या मतलब ?
बुजुर्ग ने कहा :- तुम्हारे घर की सारी जरूरतों का
ध्यान रख कर उनको पूरा कौन करता है?
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग ने पूछा :- तुम्हारे खाने पीने की और पहनने ओढ़ने
की जरूरतों को कौन पूरा करता है?
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग :- तुम्हें और बच्चों को किसी बात की कमी ना
हो और तुम सबका भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए
हमेशा चिंतित कौन रहता है?
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग ने फिर पूछा :- सुबह से शाम तक कुछ रुपयों के लिए
बाहर वालों की और अपने अधिकारियों की खरी
खोटी हमेशा कौन सुनता है ?
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग :- परेशानी ऒर गम में कॊन साथ देता है ,
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग :- तुम लोगोँ के अच्छे जीवन और रहन सहन के लिए
दूरदराज जाकर, सारे सगे संबंधियों को यहां तक
की अपने माँ बाप को भी छोड़कर जंगलों में भी
नौकरी करने को कौन तैयार होता है ?
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग :- घर के गैस बिजली पानी, मकान, मरम्मत एवं
रखरखाव, सुख सुविधाओं, दवाईयों, किराना,
मनोरंजन
भविष्य के लिए बचत, बैंक, बीमा, अस्पताल, स्कूल,
कॉलेज, पास पड़ोस, ऑफिस और ऐसी ही ना जाने
कितनी
सारी जिम्मेदारियों को एक साथ लेकर कौन चलता
है ?
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग :- बीमारी में तुम्हारा ध्यान ऒर सेवा कॊन
करता है
युवती :- मेरे पति
बुजुर्ग बोले :- एक बात ऒर बताओ तुम्हारे पति इतना
काम ऒर सबका ध्यान रखते है क्या कभी उसने तुमसे इस
बात के पैसे लिए ?
युवती :- कभी नहीं
इस बात पर बुजुर्ग बोले कि पति की एक कमी तुम्हें नजर
आ गई मगर उसकी इतनी सारी खुबियां तुम्हें कभी नजर
नही आई ?
आखिर पत्नी के लिए पति क्यों जरूरी है??
मानो न मानो
जब तुम दुःखी हो तो वो तुम्हे कभी अकेला नहीं
छोड़ेगा। वो अपने दुःख अपने
ही मन में रखता है लेकिन तुम्हें नहीं बताता ताकि तुम
दुखी ना हो।
हर वक्त, हर दिन तुम्हे कुछ अच्छी बातें सिखाने की
कोशिश करता रहता है ताकि
वो कुछ समय शान्ति के साथ घर पर व्यतीत कर सके और
दिन भर की परेशानियों
को भुला सके।
हर छोटी छोटी बात पर तुमसे झगड़ा तो कर सकता है,
तुम्हें दो बातें बोल भी लेगा
परंतु किसी और को तुम्हारे लिए कभी कुछ नहीं बोलने
देगा।
तुम्हें आर्थिक मजबूती देगा और तुम्हारा भविष्य भी
सुरक्षित करेगा।
कुछ भी अच्छा ना हो फिर भी तुम्हें यही कहेगा-
चिन्ता मत करो, सब ठीक हो जाएगा।। माँ बाप
के बाद तुम्हारा पूरा ध्यान रखना और तुम्हे हर प्रकार
की सुविधा और सुरक्षा देने का काम करेगा।
तुम्हें समय का पाबंद बनाएगा।
तुम्हे चिंता ना हो इसलिए दिन भर परेशानियों में
घिरे होने पर भी तुम्हारे 15 बार
फ़ोन करने पर भी सुनेगा और हर समस्या का समाधान
करेगा।
चूंकि पति ईश्वर का दिया एक स्पेशल उपहार है,
इसलिए उसकी उपयोगिता जानो और
उसकी देखभाल करो।। ये मैसेज हर विवाहित स्त्री के
मोबाइल मे होना चाहिए,
ताकि उन्हें अपनी पति के महत्व का अंदाजा हो


एक आदमी ने देखा कि एक गरीब
बच्चा उसकी कीमती
कार को निहार रहा है।
उसे रहम आ गया और उसने उस बच्चे को
अपनी कार में बिठा लिया।
आपकी कार बहुत मंहगी है ना।
आदमी: हाँ। मेरे बड़े भाई ने मुझे उपहार में
दी है।
बच्चा : आपके बड़े भाई कितने अच्छे आदमी
हैं।
आदमी : मुझे पता है तुम क्या सोच रहे हो, तुम
भी ऐसी ही कार चाहते
ना ?
बच्चा : नही। मैं आपके बड़े भाई जैसा बनना
चाहता हूँ।
मेरे भी छोटे भाई बहन है न।
Thought of the day...
"अपनी सोच को हमेशा ऊँची रखें,
दूसरों की अपेक्षाओं से भी ऊँचा".

An uneducated father with his educated son went on a camping trip. They set-up their tent and fell asleep.
Some hours later, the father woke up his son.
Father- Look up to the sky and tell me what you see.
Son- I see millions of stars...
Father- And what does that tell you?
Son- Astronomically, it tells that there are millions of galaxies and planets!
Father slaps the son hard and says- "Idiot, someone has stolen our tent"!!!

MORAL:
Too much education can spoil our common sense.😝😝😝😂😂😂


Monday, January 25, 2016

एक रूमानी कवि :

अभी ना जाओ
छोड़ कर कि
दिल अभी
भरा नहीं

एक दार्शनिक कवि :

मै
पल
दो पल का
शायर हूँ

🔹
एक खिन्न कवि :

कभी कभी
मेरे दिल में
खयाल आता है

🔸
एक समर्पित कवि :

मेरे दिल में
आज क्या है
तू कहें तों
मैं बता दूँ

🔹
एक जीवन से संतुस्ट कवि :

मांग के
साथ
तुम्हारा

🔸
एक प्रेमिका से समझोता
करने वाला कवि :

चलो
इक बार
फिर से
अजनबी
बन जाए
हम दोनों

🔹
एक उदास कवि :

जाने वो
कैसे लोग थे
जिनके
प्यार को
प्यार मिला

🔸
एक निश्चित कवि :

मैं
जिंदगी का
साथ
निभाता चला

🔹
एक असांसारिक कवि :

ये दुनिया
अगर
मिल भी जाए
तो क्या है

🔸
एक देशप्रेमी कवि :

ये
देश है
वीर
जवानों का

🔹
एक विद्रोही कवि :

जिन्हें
नाज़ है
हिंद पर
वो
कहाँ है

🔸
एक निराशावादी कवि :

तंग
आ चुके है
कशमकश-ए-जिंदगी से
हम

🔹
एक मानवतावादी कवि :

अल्ला
तेरो नाम
ईश्वर
तेरो नाम

🔸
एक धर्मनिरपेक्ष कवि :

तू
हिंदू
बनेगा
ना
मुसलमान
बनेगा

🔹
एक छेड़छाड़ करनेवाला कवि :

ए मेरी
जोहराजबी
तुझे
मालूम नहीं

🔸
एक याद ताज़ा करनेवाला कवि :

जिंदगी भर
ना
भूलेगी
ये
बरसात की
रात


इन सभी कवियों का एक ही नाम है :
एक रूमानी कवि :

अभी ना जाओ
छोड़ कर कि
दिल अभी
भरा नहीं

एक दार्शनिक कवि :

मै
पल
दो पल का
शायर हूँ

🔹
एक खिन्न कवि :

कभी कभी
मेरे दिल में
खयाल आता है

🔸
एक समर्पित कवि :

मेरे दिल में
आज क्या है
तू कहें तों
मैं बता दूँ

🔹
एक जीवन से संतुस्ट कवि :

मांग के
साथ
तुम्हारा

🔸
एक प्रेमिका से समझोता
करने वाला कवि :

चलो
इक बार
फिर से
अजनबी
बन जाए
हम दोनों

🔹
एक उदास कवि :

जाने वो
कैसे लोग थे
जिनके
प्यार को
प्यार मिला

🔸
एक निश्चित कवि :

मैं
जिंदगी का
साथ
निभाता चला

🔹
एक असांसारिक कवि :

ये दुनिया
अगर
मिल भी जाए
तो क्या है

🔸
एक देशप्रेमी कवि :

ये
देश है
वीर
जवानों का

🔹
एक विद्रोही कवि :

जिन्हें
नाज़ है
हिंद पर
वो
कहाँ है

🔸
एक निराशावादी कवि :

तंग
आ चुके है
कशमकश-ए-जिंदगी से
हम

🔹
एक मानवतावादी कवि :

अल्ला
तेरो नाम
ईश्वर
तेरो नाम

🔸
एक धर्मनिरपेक्ष कवि :

तू
हिंदू
बनेगा
ना
मुसलमान
बनेगा

🔹
एक छेड़छाड़ करनेवाला कवि :

ए मेरी
जोहराजबी
तुझे
मालूम नहीं

🔸
एक याद ताज़ा करनेवाला कवि :

जिंदगी भर
ना
भूलेगी
ये
बरसात की
रात


इन सभी कवियों का एक ही नाम है :
ज़रूर पढ़ें,
बड़ी ही गहरी बात लिख दी है
किसी शक्शियत नें ...
.
बेजुबान पत्थर पे लदे है करोडो के गहने मंदिरो में ,
उसी देहलीज पे एक रूपये को तरसते नन्हे हाथो को देखा है।
.
सजाया गया था चमचमाते झालर से मस्जिद और चमकते चादर से दरगाह को,
बाहर एक फ़कीर को भूख और ठंड से तड़प के मरते देखा है ।।
.
लदी हुई है रेशमी चादरों से वो हरी मजार ,
पर बहार एक बूढ़ी अम्मा को ठंड से ठिठुरते देखा है।
.
वो दे आया एक लाख गुरद्वारे में हाल के लिए ,
घर में उसको 500 रूपये के लिए काम वाली बाई बदलते देखा है।
.
सुना है चढ़ा था सलीब पे कोई दुनिया का दर्द मिटाने को,
आज चर्च में बेटे की मार से बिलखते माँ बाप को देखा है।
.
जलाती रही जो अखन्ड ज्योति देसी घी की दिन रात पुजारन ,
आज उसे प्रसव में कुपोषण के कारण मौत से लड़ते देखा है ।
.
जिसने न दी माँ बाप को भर पेट रोटी कभी जीते जी , आज लगाते उसको भंडारे मरने के बाद देखा है ।
.
दे के समाज की दुहाई ब्याह दिया था जिस बेटी को जबरन बाप ने, आज पीटते उसी शौहर के हाथो सरे राह देखा है ।
.
मारा गया वो पंडित बेमौत सड़क दुर्घटना में यारो ,
जिसे खुदको काल सर्प, तारे और हाथ की लकीरो का माहिर लिखते देखा है।
.
जिस घर की एकता की देता था जमाना कभी मिसाल दोस्तों ,
आज उसीआँगन में खिंचती दीवार को देखा है....!


Beautiful poem

   लेती नहीं दवाई "माँ",
जोड़े पाई-पाई "माँ"।

दुःख थे पर्वत, राई "माँ",
हारी नहीं लड़ाई "माँ"।

इस दुनियां में सब मैले हैं,
किस दुनियां से आई "माँ"।

दुनिया के सब रिश्ते ठंडे,
गरमागर्म रजाई "माँ" ।

जब भी कोई रिश्ता उधड़े,
करती है तुरपाई "माँ" ।

बाबू जी तनख़ा लाये बस,
लेकिन बरक़त लाई "माँ"।

बाबूजी थे सख्त मगर ,
माखन और मलाई "माँ"।

बाबूजी के पाँव दबा कर
सब तीरथ हो आई "माँ"।

नाम सभी हैं गुड़ से मीठे,
मां जी, मैया, माई, "माँ" ।

सभी साड़ियाँ छीज गई थीं,
मगर नहीं कह पाई "माँ" ।

घर में चूल्हे मत बाँटो रे,
देती रही दुहाई "माँ"।

बाबूजी बीमार पड़े जब,
साथ-साथ मुरझाई "माँ" ।

रोती है लेकिन छुप-छुप कर,
बड़े सब्र की जाई "माँ"।

लड़ते-लड़ते, सहते-सहते,
रह गई एक तिहाई "माँ" ।

बेटी रहे ससुराल में खुश,
सब ज़ेवर दे आई "माँ"।

"माँ" से घर, घर लगता है,
घर में घुली, समाई "माँ" ।

बेटे की कुर्सी है ऊँची,
पर उसकी ऊँचाई "माँ" ।

दर्द बड़ा हो या छोटा हो,
याद हमेशा आई "माँ"।

घर के शगुन सभी "माँ" से,
है घर की शहनाई "माँ"।

सभी पराये हो जाते हैं,
होती नहीं पराई "माँ"...
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻


Sunday, January 24, 2016

🌸हर किसी को अपनी खूबसूरती पर घमण्ड होता है,
आओ•••

 आज मैंआपको खूबसूरती की परिभाषा बताता हूँ•••••
➖🌸➖🌸➖🌸➖🌸
🌻खूबसूरत है वो लब•••
जिन पर दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए,
🌻खूबसूरत है वो दिल•••
जो किसी के दु:ख मे शामिल हो जाए,
🌻खूबसूरत है वो जज़बात•••
जो दूसरो की भावनाओं को समझ जाए,
🌻खूबसूरत है वो एहसास•••
जिस में प्यार की मिठास हो जाए,
🌻खूबसूरत है वो बातें•••
जिनमे, शामिल हों दोस्ती और प्यार की किस्से कहानियाँ,
🌻खूबसूरत है वो आँखे•••
जिनमें किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाए ,
🌻खूबसूरत है वो हाथ•••
जो किसी के, लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए,
🌻खूबसूरत है वो सोच•••
जिस में किसी की सारी ख़ुशी छुप जाए,
🌻खूबसूरत है वो दामन•••
जो, दुनिया से किसी के गमों को छुपा जाए ,
🌻खूबसूरत है वो आंसू•••
जो किसी और के गम मे बह जाए...!!!

🙏🏻🐾🌺🙏🏻🐾🌺🙏🏻🐾
⭐🌸🐾 शुभ रात्रि 🙏🏻 😊🐾
🌺🙏🏻🐾🌺🙏🏻🐾🌺🙏🏻
जब मैं ड्राइविंग लाईसेन्स हासिल करने की कोशिश में था तो ड्राइविंग लाईसेनस लिए चौथी बार ड्राइविंग टेस्ट दिया, मैं इतना मशहूर और पसंदीदा हो चुका था कि इस बार आफीसर ने मेरे लिए एक ही सवाल रखा था।
सवाल: आप 120 की रफ्तार से एक ऐसी सड़क से गुजर रहे हो जो एक से ऊंचा पहाड़ और दूसरी तरफ गहरी खाई है, सामने दो औरतें आ जाती हैं एक जवान और एक बूढ़ी, अब आप किसे मारेंगें ...
मैं ने तुरंत जवाब लिखा कि "मैं बूढ़ी औरत को मारूँगा।"
हस्बे मूताबिक़ इमतिहान में फिर फेल हो गया
इन्सट्रक्टर से मिला और वजह पूछी तो उसने मुझे ध्यान से देखा और ठंडी सांस भर कर कहा




"मैं आपको आखिरी बार बता रहा हूँ कि आप ब्रेक मारेंगे, औरत नहीं।
😁😁😁😁😁😁😁

तो मीत क्या कहता है….

आज ‘दुल्हन’ के लाल जोडे मे,
उसे उसकी ‘सहेलियाँ’ ने सजाया होगा,
•••
मेरी ‘जान’ के गोरे हाथोँ पर,
सखियाँ ने ‘मेँहन्दी’ को लगाया होगा,
•••
बहुत गहरा छडेगा ‘मेँहन्दी’ का रगँ,
उस ‘मेँहन्दी’ मे उसने मेरा ‘नाम’ चुपाया होगा,
•••
‘रह-रह’ कर रो पडेगी,
जब-जब उसको मेरा ‘ख्याल’ आया होगा,
•••
खुद को देखेगी जब ‘आईने’ मे,
तो ‘अक्शँ’ उसको मेरा भी ‘नजर’ आया होगा,
•••
लग रही होगी ‘बाला’ सी सुन्दर
वो,
आज देखकर उसको ‘चाँद’ भी शरमाया होगाँ,
•••
आज मीत की ‘जान’ ने अपने ‘माँ-बाप’
की इज्जत
को बचाया होगाँ,
उसने ‘बेटी’ होने का हर फर्ज निभाया होगा,
•••
‘मजबुर’ होगी वो सबसे ज्यादा,
सोचता हुँ किस तरह ‘खुद’ को समझाया होगाँ,
•••
अपने ‘हाथोँ’ से उसने,
हमारे ‘प्रेम’ के खतोँ को जलाया होगाँ,
•••
खुद को ‘मजबुत’ बना कर उसने,
दिल से मेरी ‘यादोँ’ को मिटाया होगा,
•••
‘भुखी’ होगी वो जानता हुँ मैँ,
कुछ ना उस ‘पगली’ ने,
मेरे ‘बगैँर’ खाया होगाँ,
•••
कैसे सम्भाला होगा ‘खुद’ को,
जब उसने ‘फैरोँ’ के लिये बुलाया होगा,
•••
काँपता होगाँ ‘जिस्म’ उसका,
हौले से ‘पँडित’ ने हाथ उसका किसी और
को पकडा़या होगा ,
•••
मीत तो मजबुर है ‘पता’ हैँ उसको,
आज खुद को भी ‘बेबस-सा’ उसने पाया होगाँ,
•••
रो-रो के बुरा ‘हाल’ हो जायेगाँ उसका,
जब वक्त उसकी ‘विदाई’ का आया होगाँ,
•••
बडे प्यार से मीत की ‘जान’ को माँ-बाप ने डोली मेँ
बैँठाया होगाँ,
•••
रो पडेगी ‘आत्मा’ भी,
‘दिल भी’,
चीखा और
चिल्लायाँ होगाँ,
•••
आज अपने ‘माँ-बाप’ के लिये उसने गला अपनी
‘खुशियाँ’
का दबाया होगाँ,.. —
Never Mess with Kids :

A man was seated next to a kid in an airplane. The man turned to him and said, "Let's talk".

Kid: Ok, what do we talk about ?

Man (making fun of d kid): How about nuclear power?

Kid: Very interesting topic. But let me ask u a question ... Horse, cow & deer, all eat grass. Yet deer excretes pellets, cow flat potty & horse clumps. Why?

Man: I don't know.

Child: Do you really feel qualified enough to discuss nuclear issues when you dont know shit.. 😃

Couldn't stop sharing this one...😝😊😀😱

🌹🌹गर्म पानी के फायदे🌇

♍अगर आप स्किन प्रॉब्लम्स से परेशान हैं या ग्लोइंग स्किन के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स यूज करके थक चूके हैं तो रोजाना एक गिलास गर्म पानी पीना शुरू कर दें। आपकी स्किन प्रॉब्लम फ्री हो जाएगी व ग्लो करने लगेगी।

♍लड़कियों को पीरियड्स के दौरान अगर पेट दर्द हो तो ऐसे में एक गिलास गुनगुना पानी पीने से राहत मिलती है। दरअसल इस दौरान होने वाले पैन में मसल्स में जो खिंचाव होता है उसे गर्म पानी रिलैक्स कर देता है।

♍गर्म पानी पीने से शरीर के विषैले तत्व बाहर हो जाते हैं। सुबह खाली पेट व रात्रि को खाने के बाद पानी पीने से पाचन संबंधी दिक्कते खत्म हो जाती है व कब्ज और गैस जैसी समस्याएं परेशान नहीं करती हैं।

♍भूख बढ़ाने में भी एक गिलास गर्म पानी बहुत उपयोगी है। एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू का रस और काली मिर्च व नमक डालकर पीएं। इससे पेट का भारीपन कुछ ही समय में दूर हो जाएगा।

♍खाली पेट गर्म पानी पीने से मूत्र से संबंधित रोग दूर हो जाते हैं। दिल की जलन कम हो जाती है। वात से उत्पन्न रोगों में गर्म पानी अमृत समान फायदेमंद हैं।

♍गर्म पानी के नियमित सेवन से ब्लड सर्कुलेशन भी तेज होता है। दरअसल गर्म पानी पीने से शरीर का तापमान बढ़ता है। पसीने के माध्यम से शरीर की सारे जहरीले तत्व बाहर हो जाते हैं।

♍बुखार में प्यास लगने पर मरीज को ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। गर्म पानी ही पीना चाहिए बुखार में गर्म पानी अधिक लाभदायक होता है।

♍यदि शरीर के किसी हिस्से में गैस के कारण दर्द हो रहा हो तो एक गिलास गर्म पानी पीने से गैस बाहर हो जाती है।

♍अधिकांश पेट की बीमारियां दूषित जल से होती हैं यदि पानी को गर्म कर फिर ठंडा कर पीया जाए तो जो पेट की कई अधिकांश बीमारियां पनपने ही नहीं पाएंगी।

♍गर्म पानी पीना बहुत उपयोगी रहता है इससे शक्ति का संचार होता है। इससे कफ और सर्दी संबंधी रोग बहुत जल्दी दूर हो जाते हैं।

♍दमा ,हिचकी ,खराश आदि रोगों में और तले भुने पदार्थों के सेवन के बाद गर्म पानी पीना बहुत लाभदायक होता है।

♍सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू मिलाकर पीने से शरीर को विटामिन सी मिलता है। गर्म पानी व नींबू का कॉम्बिनेशन शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करता है।साथ ही पी.एच. का स्तर भी सही बना रहता है।

♍रोजाना एक गिलास गर्म पानी सिर के सेल्स के लिए एक गजब के टॉनिक का काम करता है। सिर के स्केल्प को हाइड्रेट करता है जिससे स्केल्प ड्राय होने की प्रॉब्लम खत्म हो जाती है।

♍वजन घटाने में भी गर्म पानी बहुत मददगार होता है। खाने के एक घंटे बाद गर्म पानी पीने से मेटॉबालिम्म बढ़ता है। यदि गर्म पानी में थोड़ा नींबू व कुछ बूंदे शहद की मिला ली जाएं तो इससे बॉडी स्लिम हो जाती है।

♍हमेशा जवान दिखते रहने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए गर्म पानी एक बेहतरीन औषधि का काम करता है।
अगर अपने दोस्तो से प्यार है तो सभी दोस्तो को सेन्ड करे वरना ये मेसेज आपके लिये फिजूल है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
"जो भाग्य में है , वह
               भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
          आकर भी भाग जाएगा...!"

यहाँ सब कुछ बिकता है ,
         दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
                    गुब्बारों में डाल के ,

सच बिकता है , झूट बिकता है,
                   बिकती है हर कहानी ,
तीनों लोक में फेला है , फिर भी
                  बिकता है बोतल में पानी ,

कभी फूलों की तरह मत जीना,
          जिस दिन खिलोगे ,
                  टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
          जिस दिन तराशे गए ,
                 "भगवान" बन जाओगे....!!
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
"रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
"नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
सड़क कितनी भी साफ हो
"धुल" तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो
"भूल" तो हो ही जाती है!!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
आइना और परछाई के
जैसे मित्र रखो क्योकि
आइना कभी झूठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोङती......
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
खाने में कोई 'ज़हर' घोल दे तो
एक बार उसका 'इलाज' है..
लेकिन 'कान' में कोई 'ज़हर' घोल दे तो,
उसका कोई 'इलाज' नहीं है।
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
"मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को
'अहमियत' देता हूँ...क्योंकि
जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे...
और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि
गर्व कीजिये क्योंकि "
मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है।"
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻

True lines
.
.
bachpan me ham waha sona pasand karte the
jaha se chand tare dikhe. .
Aur aaj waha jaha charger laga sake
.
Aisa nhi k ye zindgi buri hai,
Par school or clg life ki baat kuch or thi
.
Aisa nhi k ab hasi nhi aati,
Par dosto me beth kr khil-khilane wali bat Kuch
or thi
.
Aisa nhi k ab tension se raat nhi guzarti,
Par exams ki raato me jagne wali bat Kuch or thi
.
Aisa nhi k aage aa kr kuch hasil na kiya ho,
Par passing marks le kr party udane wali bat
Kuch or
thi
.
Aisa nhi h ki ab logo ko jante pehchante nahi,
but woh duur se 'kamine rukk' bolke dost ko
awaz dene ki baat hi kuch aur thi
.
Aisa nahi hai ki ab tiffin share nahi karte,
but canteen mein kisi aur ke plate se cheen ke
khane ki baat kuch aur thi
.
Aisa nhi k ab zindgi nhi kat rhi hai,
Par dosto me zindgi jine ki bat hi kuch or thi
.
Dedicated to all friends

जीभ जन्म से होती है
और मृत्यु तक रहती है.....
क्योकि वो कोमल होती है.
दाँत जन्म के बाद में आते है
और मृत्यु से पहले चले जाते हैं..
क्योकि वो कठोर होते है।

छोटा बनके रहोगे तो
मिलेगी हर बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो
माँ भी गोद से उतार देती है.
पानी के बिना नदी बेकार है,
     अतिथि के बिना आँगन बेकार है,
   प्रेम न हो तो सगे-सम्बन्धी बेकार है,
       पैसा न हो तो पाकेट बेकार है,
           और जीवन में गुरु न हो
               तो जीवन बेकार है,,
                इसलिए जीवन में
         "गुरु"जरुरी है.. "गुरुर" नही.ं
यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते :-

🔹नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
       बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज!
      कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
     बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
      बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
      पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
      मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!
🔹फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर!
     पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर!
🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
     भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!😒😒😒😒
 मन लगाकर पढ़िये और दिल से सोचो की माँ के दिल पर क्या गुजरती हैं जब ये उनके साथ होता हैं:~
 🔆वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
    बीबी के आगे मदर रद्द हो गई !

♻बड़ी मेहनत से जिसने पाला,
    आज वो मोहताज हो गई !
♻और कल की छोकरी, तेरे  
    सर का ताज हो गई !
♻बीवी हमदर्द और मॉं सरदर्द
     हो गई !

    🔆वाह रे जमाने तेरी हद .........
♻पेट पे सुलाने वाली, पैरों में सो
       रही है !
♻बीवी के लिए लिम्का,
      मॉं पानी को रो रही है !
♻सुनता नहीं कोई, वो आवाज
     देते देते सो गई !

    🔆वाह रे जमाने तेरी हद .........
♻मॉं मांजती है बर्तन , वो सजती
       संवरती है !
♻अभी निपटी ना बुढ़िया तू ,
       इस लीये उस पर बरसती है !
♻अरे दुनिया को आई मौत,
       मौत तेरी कहॉ गुम हो गई !
       
   🔆वाह रे जमाने तेरी हद ..........
♻अरे जिसकी कोख में पला,
     अब उसकी छाया बुरी लगती है,

♻बैठे होण्डा पे महबूबा,
     कन्धे पर हाथ जो रखती,
♻वो यादें अतीत की,
       वो मोहब्बतें मॉ की,
                 सब रद्द हो गई !
 🔆 वाह रे जमाने तेरी हद ...........

♻बेबस हुई मॉ अब,
      दिए टुकड़ो पर पलती है,
♻अतीत को याद कर,
     तेरा प्यार पाने को मचलती है !
♻अरे मुसीबत जिसने उठाई,
       वो खुद मुसीबत हो गई !

 🔆 वाह रे जमाने तेरी हद .......
♻🌿♻🌿♻🌿♻🌿♻🌿आप सभी से हाथ
 जोड़कर निवेदन हैं की आप
ये मैसेज ज्यादा से ज्यादा
अपने दोस्तों को भेजो जिससे
उनके मन में अपनी माँ के प्रति
 दया की भावना आ जाये और
 माँ पर होने वाले अत्याचार से
माँ को छुटकारा मिल जाये ।
कृपया माँ की खातिर कम से
कम
10 लोगो को भेजो प्लीज आगे भेजियेगा प्लीज....


.............माँ झूठ बोलती है...................
.सुबह जल्दी उठाने सात बजे को आठ कहती
 नहा लो, नहा लो, के घर में नारे बुलंद करती है ,
मेरी खराब तबियत का दोष बुरी नज़र पर मढ़ती
 छोटी परेशानियों का बड़ा बवंडर करती है ..........माँ बड़ा झूठ बोलती है
थाल भर खिलाकर तेरी भूख मर गयी कहती है
जो मैं न रहू घर पे तो मेरे पसंद की
कोई चीज़ रसोई में उनसे नही पकती है ,
मेरे मोटापे को भी कमजोरी की सूज़न बोलती है .........माँ बड़ा झूठ बोलती है
दो ही रोटी रखी है रास्ते के लिए बोल कर
एक मेरे नाम दस लोगो का खाना भरती है,
कुछ नही-कुछ नही, बोल नजर बचा बैग में
छिपी शीशी अचार की बाद में निकलती है .....माँ बड़ा झूठ बोलती है
टोका टाकी से जो मैं झुंझला जाऊ कभी तो ,
समझदार हो अब न कुछ बोलूंगी मैं,
ऐसा अक्सर बोलकर वो रूठती है
अगले ही पल फिर चिंता में हिदायती होती है ....माँ बड़ा झूठ बोलती है
तीन घंटे मैं थियटर में ना बैठ पाउंगी ,
सारी फिल्मे तो टी वी पे आ जाती है ,
बाहर का तेल मसाला तबियत खराब करता है
बहानो से अपने पर होने वाले खर्च टालती है ....माँ बड़ा झूठ बोलती है
मेरी उपलब्द्धियो को बढ़ा चढ़ा कर बताती
सारी खामियों को सब से छिपा लेती है
उनके व्रत ,नारियल,धागे ,फेरे मेरे नाम
तारीफ़ ज़माने में कर बहुत शर्मिंदा करती है .... माँ बड़ा झूठ बोलती है
भूल भी जाऊ दुनिया भर के कामो में उलझ
उनकी दुनिया मैं वो मुझे कब भूलती है, ?
मुझ सा सुंदर उन्हें दुनिया में ना कोई दिखे
मेरी चिंता में अपने सुख भी नही भोगती है .........माँ बड़ा झूठ बोलती है
मन सागर मेरा हो जाए खाली ऐसी वो गागर
जब पूछो अपनी तबियत हरी बोलती है ,
उनके ‘जाये” है, हम भी रग रग जानते है
दुनियादारी में नासमझ वो भला कहाँ समझती है .........माँ बड़ा झूठ बोलती है ....
उनकी फैलाए सामानों से जो एक उठा लू
खुश होती जैसे उन पे उपकार समझती है ,
मेरी छोटी सी नाकामयाबी पे गहरी उदासी
सोच सोच अपनी तबियत का नुक्सान सहती है ....माँ बड़ा झूठ बोलती है ...
( story of all mothers ....)


A little story of a Bankers's wife.

There was a banker., who had worked all his life, had saved all of his money. He was a real miser when it came to his money.
Just before he died, he said to his wife...
'When I die, I want you to take all my money and put it in the casket with me. I want to take my money to the afterlife with me.'
And so he got his wife to promise him, with all of her heart.

He died soon.

He was stretched out in the casket, his wife was sitting there, dressed in black, and her friend was sitting next to her. When they finished the ceremony, and just before the undertakers got ready to close the casket.

The obdient wife said,
'Wait just a moment!' She had a small metal box with her; she came over with the box and put it in the casket. Then the undertakers locked the casket down and they rolled it away.
Then her friend said, 'Girl, I know you were not foolish enough to put all that money in there with your husband.'

The loyal wife replied,
'Listen, I'm a wife; I cannot go back on my word. I promised him.'
'You mean to tell me you put that money in the casket with him!?!?!?'
I sure did, 'said the loyal wife.' I got all the money together, put it into my account, and wrote him a cheque.... I put the cheque in the casket. Now it is up to him to encash the cheque.'
"If he can cash it, then he can spend it."

Wife kiski thi......... ???
Banker. ki😜😂😂
🎒Must Read.....💯%

Ultimate.....
Women are a lot like alcohol. They may give you a great night but they're a big headache in the morning!
-------------------------
Female tears and male sperms are so similar. They're always eager to come out and only one in a million is for the right cause!
-------------------------
A good date ends with dinner. An awesome date ends with breakfast!
-------------------------
Cleavage is like the Sun. You can look at it but you cannot stare - unless you are wearing sunglasses!
-------------------------
Internal Note from Department Head to all employees:
Dear Employees, We do get to know when you're texting during the meeting. Because seriously, no one looks at their private parts and smiles!
-------------------------
If you don't get a good appraisal inspite of giving your best, don't be disheartened. Even condoms are thrown away after 100% resultl oriented performance!
😄😄


शादी पर निबंध
!!शादी क्या है !!????

१. शादी एक खुली जेल है ।

२. शादी एक ऐसी साझेदारी है, जिसमें पूँजी पति लगाता है, लाभ
पत्नी पाती है ।

३. शादी एक ऐसी कहानी है, जो झील के किनारे से शुरू होकर
ज्वालामुखी के पहाड़ पर समाप्त होती है ।

४. शादी एक ऐसी जोड़ी है,जिसमें प्रेम होता है, चूंकि प्रेम अंधा होता है, इसलिये यह अंधों की जोड़ी है ।

५. शादी एक ऐसा आयोजन है, जिसे महीलायें पुरूषों को लूटने के
लिये आयोजित करती हैं ।

६. शादी एक ऐसी किताब है, जिसका पहला भाग पद्य में तथा शेष गद्य में होते हैं ।

७. शादी एक ऐसा मिलन है, जो अच्छे मित्रों की तरह रहने के
इरादे से शूरु किया जाता है और दिन-ब-दिन ये इरादे बदलते जाते
हैं ।

८.शादी एक ऐसा प्रमाण है, जिसके बाद ही आदमी मानता है कि कुँवारे ही भले थे ।

९.शादी जीवन का एक ऐसा मोड़ है, जिसमें लड़की की सब चिंतायें
समाप्त हो जाती हैं, लड़के की शुरू हो जाती है ।

१०.शादी ही वह संस्कार है, जिसे करने के बाद आदमी को ज्ञान
होता है कि नर्क पृथ्वी पर ही है ।

११.शादी एक शब्द नहीं, एक वाक्य है !!
📍1. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ...!!!
*****************************
📍2. पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!
*****************************
📍3. पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: मैं तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ...!
*****************************
📍4. बीवी क्या होती है?
बीवी भगवान के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!
*****************************
📍5. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषों को अप्सराएँ मिलती हैं.. औरतों को क्या मिलता है?
पति: कुछ नहीं; ऊपरवाला सिर्फ दुखी लोगों की ही सुनता है..!
*****************************

📍6. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने नहीं देते...
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहते हैं.!
*****************************
📍7. मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए 21 साल... ऐसा क्यूँ?
क्यूँ कि, सरकार जानती है, कि
बीवी संभालना, मुल्क सँभालने से ज्यादा मुश्किल है...!
*****************************

📍8. FRIEND is- Asian Paints = जो दुनिया बदल दे...
GIRLFRIEND is- Everest Masala = जो टेस्ट में बेस्ट...
WIFE is-- Mosquito Coil = जो कोने-कोने से ढूंढ के मारे !
*****************************

📍9. ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यानाश...!
*****************************
📍10. पति: डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश हो कर, रसोईघर में से): तुमने कैसे जाना?
पति: तुम्हे देख कर रोटियां भी जलने लगी हैं...
*****************************

📍11. किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपड़े, पुरानी घड़ी, उतरा हुआ मुंह,.... इत्यादि चीजों से उसे गरीब ना मानो....
हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो.
*****************************
Dedicated to all married people

पति बहुत देर से वह बोर्ड गौर से देख रहा था।

बोर्ड पर सुंदर लड़की का मिक्सर ग्राइंडर के साथ फोटो था ।

यह देखकर पत्नी बड़ी ही नम्रतापूर्वक बोली,
"घर चलिए..!!!!
एक्सचेंज ऑफर सिर्फ मिक्सर पर है।"

😄😄😄😄😄😄

Saturday, January 23, 2016

Subject: Talks - Krishna/Arjuna!!

A rare conversation between Krishna & Today's Arjun

Read it loud to family,

it's one of the best message I have come across...

1. Arjun :- I can’t find free time. Life has become hectic.

Krishna:- Activity gets you busy. But productivity gets you free.

2. Arjun :- Why has life become complicated now?

Krishna :- Stop analyzing life... It makes it complicated. Just live it.

3. Arjun :- Why are we then constantly unhappy?

Krishna :- Worrying has become your habit. That’s why you are not happy.

4. Arjun :- Why do good people always suffer?

Krishna :- Diamond cannot be polished without friction. Gold cannot be purified without fire. Good people go through trials, but don’t suffer.
With that experience their life becomes better, not bitter.

5. Arjun :- You mean to say such experience is useful?

Krishna :- Yes. In every term, Experience is a hard teacher. She gives the test first and the lessons later.

6. Arjun :- Because of so many problems, we don’t know where we are heading…

Krishna:- If you look outside you will not know where you are heading. Look inside. Eyes provide sight. Heart provides the way.

7. Arjun :- Does failure hurt more than moving in the right direction?

Krishna:- Success is a measure as decided by others. Satisfaction is a measure as decided by you.

8. Arjun :- In tough times, how do you stay motivated?

Krishna :- Always look at how far you have come rather than how far you have to go. Always count your blessing, not what you are missing.

9. Arjun :- What surprises you about people?

Krishna :- When they suffer they ask, "why me?" When they prosper, they never ask "Why me?"

10. Arjun :- How can I get the best out of life?

Krishna:- Face your past without regret. Handle your present with confidence. Prepare for the future without fear.

11. Arjun :- One last question. Sometimes I feel my prayers are not answered.

Krishna:- There are no unanswered prayers. Keep the faith and drop the fear. Life is a mystery to solve, not a problem to resolve. Trust me. Life is wonderful if you know how to live.

🌷🌷🌷Stay Happy Always.....!


 एक अस्पताल के कमरे में दो बुजुर्ग भरती थे|

एक उठकर बैठ सकता था परंतु दूसरा उठ नहीं सकता था

जो उठ सकता था, उसके पास एक खिडकी थी वह बाहर खुलती थी


वह बुजुर्ग उठकर बैठता और दूसरे बुजुर्ग जो उठ नहीं सकता उसे बाहर के दृश्य का वर्णन करता


सडक पर दौडती हुई गाडियां काम के लिये भागते लोग

वह पास के पार्क के बारे में बताता कैसे बच्चे खेल रहे हैं कैसे युवा जोडे हाथ में हाथ डालकर बैठे हैं कैसे नौजवान कसरत कर रहे हैं आदि आदि .....


दूसरा बुजुर्ग आँखे बन्द करके अपने बिस्तर पर पडा पडा उन दृश्यों का आनन्द लेता रहता|


वह अस्पताल के सभी डॉ., नर्सो से भी बहुत अच्छी बातें करता

ऐसे ही कई माह गुजर गये

एक दिन सुबह के पाली वाली नर्स आयी तो उसने देखा कि वह बुजुर्ग तो उठा ही नहीं है ऩर्स ने उसे जगाने की कोशिश की तो पता चला वह तो नींद में ही चल बसा था

आवश्यक कार्यवाही के बाद दूसरे बुजुर्ग का पडोस खाली हो चुका था वह बहुत दु:खी हुआ

खैर, उसने इच्छा जाहिर की कि उसे पडोस के बिस्तर पर शिफ्ट कर दिया जाय

अब बुजुर्ग खिडकी के पास था उसने सोचा चलो कोशिश करके आज बाहर का दृश्य देखा जाय

काफी प्रयास कर वह कोहनी का सहारा लेकर उठा और बाहर देखा तो अरे यहां तो बाहर दीवार थी ना कोई सडक ना ही पार्क ना ही खुली हवा

उसने नर्स को बुलाकर पूछा तो नर्स ने बताया कि यह खिडकी इसी दीवार की तरफ खुलती हैं


उस बुजुर्ग ने कहा लेकिन........ वह तो रोज मुझे नये दृश्य का वर्णन करता था


नर्स ने मुस्कराकर कहा ये उनका जीवन का नजरीया था वे तो जन्म से अंधे थे|

 इसी सोच के कारण वे पिछले 2-3 सालों से कैंसर जैसी बिमारी से लड रहे थे


सारांक्ष:

जीवन नजरीये का नाम है अनगिनत खुशियां दूसरों के साथ बांटने में ही हमारी खुशियां छिपी हैं

 खुशियां ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लौटकर खुशियां ही मिलेगीं

एक बार एक गरीब आदमी ने भगवान् बुद्ध से पूछा "मैं इतना क्यों गरीब हूँ?",
बुद्ध ने कहा "तुम गरीब हो क्योंकि तुमने देना नहीं सीखा."
गरीब आदमी ने कहा "परन्तु मेरे पास तो देने के लिए कुछ भी नहीं है?"
बुद्ध ने कहा, "तुम्हारा चेहरा: एक मुस्कान दे सकता है. तुम्हारा मुँह: किसी की प्रशंसा कर सकता है या दूसरों को सुकून पहुंचाने के लिए दो मीठे बोल बोल सकता है, तुम्हारे हाथ: किसी ज़रूरतमंद की सहायता कर सकते हैं. और तुम कहते हो तुम्हारे पास देने के लिए कुछ भी नहीं है"?
तो दोस्तों! वास्तव में हम में से कोई भी गरीब नहीं हैं, आत्मा की गरीबी ही वास्तविक गरीबी है. पाने का हक उसी को है जो देना जानता है....!!!
🙏 

The ...E... life !!!!!

In this world of E-mails, E-ticket, E-paper, E-recharge, E-transfer and the latest E-Governance...

Never Forget "E-shwar ( God )"

who makes e-verything e-asy for e-veryone e-veryday.

"E" is the most Eminent letter of the English alphabet.

Men or Women don't exist without "E".

House or Home can't be made without "E".

Bread or Butter can't be found without "E".

"E" is the beginning of "existence" and the end of "trouble."

It's not at all in 'war'
but twice in 'peace'.

It's once in 'hell' but twice in 'heaven'.

"E" represented in 'Emotions'
Hence, all emotional relations like Father, Mother, Brother, Sister,wife & friends have 'e' in them.

"E" also represents 'Effort' & 'Energy'
Hence to be 'Better' from good both "e" 's are added.

Without "e", we would have no love, life, wife, friends or hope

& 'see', 'hear', 'smell', or 'taste' as 'eye' 'ear', 'nose' & 'tongue' are incomplete without "e".

Hence GO with "E" but without E-GO.
👍👍👍👍👍

😝😝😝
पत्नी: --
पूजा किया करो,
बड़ी बलाएँ टल जाती है
पति : -
तेरे बाप ने बहुत की होगी,
उसकी टल गयी,
मेरे पल्ले पड़ गयी😜😜😜😜😜

 सुबह पत्नी चाय नाश्ता पूछने आई तो मैंने कहा बना दो। फिर रुक कर पूछने लगी जी ये अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न मिल रहा है ऐसा कौन सा बडा काम किया था उन्होंने ?
मैंने कहा:- शादी नहीं की थी |

बस उसके बाद ना चाय आई ना नाश्ता ।
😜😜😃😤😅😉

सुबह जब ऑफिस के लिए निकला तो श्रीमती जी बोली:
भगवान के हाथ जोड़ कर घर से निकला करो... सब काम अच्छे होते हैं|

मैंने कहा:
मैं नहीं मानता... शादी वाले दिन भी हाथ जोड़ कर ही घर से निकला था😜😜


😉😝😝😝😝😝😝😳😳😳😳😜😜😜😜 🎀 दामाद अपनी सास से बात करता हैं :
👉आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।

सास : हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला.
😄😄😳😳😟😟😦😧😧😜😜😈😈😬😬

Solid Insult....!!!

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
बीवी पति से : सुनिये जी वो आदमी जो दारू पी कर नाच रहा है ना मैने उसे 10 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था 😌😌
पति: 😳😳😳😳 बताओ, साला अभी तक celebrate कर रहा है 😲😜🙌✌


बाजरा खाइए, हड्डियों के रोग नहीं होंगे🌿

बाजरे की रोटी का स्वाद जितना अच्छा है, उससे अधिक उसमें गुण भी हैं।

1 --- बाजरे की रोटी खाने वाले को हड्डियों में कैल्शियम की कमी से पैदा होने वाला रोग आस्टियोपोरोसिस और खून की कमी यानी एनीमिया नहीं होता।

2 --- बाजरा लीवर से संबंधित रोगों को भी कम करता है।

3 --- गेहूं औरचावल के मुकाबले बाजरे में ऊर्जा कई गुना है।

4 --- बाजरे में भरपूर कैल्शियम होता है जो हड्डियों के लिए रामबाण औषधि है। उधर आयरन भी बाजरे में इतना अधिक होता है कि खून की कमी से होने वाले रोग नहीं हो सकते।

5 --- खासतौर पर गर्भवती महिलाओं ने कैल्शियम की गोलियां खाने के स्थान पर रोज बाजरे की दो रोटी खाना चाहिए।

6 --- वरिष्ठ चिकित्साधिकारी मेजर डा. बी.पी. सिंह के सेना में सिक्किम में तैनाती के दौरान जब गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम और आयरन की जगह बाजरे की रोटी और खिचड़ी दी जाती थी। इससे उनके बच्चों को जन्म से लेकर पांच साल की उम्र तक कैल्शियम और आयरन की कमी से होने वाले रोग नहीं होते थे।

7 --- इतना ही नहीं बाजरे का सेवन करने वाली महिलाओं में प्रसव में असामान्य पीड़ा के मामले भी न के बराबर पाए गए।

8 --- डाक्टर तो बाजरे के गुणों से इतने प्रभावित है कि इसे अनाजों में वज्र की उपाधिदेने में जुट गए हैं।

9 --- बाजरे का किसी भी रूप में सेवन लाभकारी है।

10 --- लीवर की सुरक्षा के लिए भी बाजरा खाना लाभकारी है।

11 --- उच्च रक्तचाप, हृदय की कमजोरी, अस्थमा से ग्रस्त लोगों तथा दूध पिलाने वाली माताओं में दूध की कमी के लिये यह टॉनिक का कार्य करता है।

12 --- यदि बाजरे का नियमित रूप से सेवन किया जाय तो यह कुपोषण, क्षरण सम्बन्धी रोग और असमय वृद्धहोने की प्रक्रियाओं को दूर करता है।

13 --- रागी की खपत से शरीर प्राकृतिक रूप से शान्त होता है। यह एंग्जायटी, डिप्रेशन और नींद न आने की बीमारियों में फायदेमन्द होता है। यह माइग्रेन के लिये भी लाभदायक है।

14 --- इसमें लेसिथिन और मिथियोनिन नामक अमीनो अम्ल होते हैं जो अतिरिक्त वसा को हटा कर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करते है।

15 --- बाजरे में उपस्थित रसायन पाचन की प्रक्रिया को धीमा करते हैं। डायबिटीज़ में यह रक्त में शकर की मात्रा को नियन्त्रित करने में सहायक होता है।
🌿🌺🙏🏻🌿🌺🙏🏻🌿💥😊 🙏🏻😊🌿🌺🙏🏻🌿

Shy
घर में जब खुद की शादी की चर्चा होती है तो लगता है जैसे इलेक्शन का टिकट मिल गया हो,😃

लड़की देखते है तो लगता है की प्रचार की धमाधम चल रही हो,😍

किसी लड़की के हाँ कहने पर लगता है की जैसे MLA बन गए हो,😳

और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम मुख्यमंत्री बन गए हो,👮

और

शादी के 1 साल बाद लगता है जैसे कोई "घोटाला" करके फस गए हो !!!
😥😷😬😬

Dedicate to all married.. 😝😝😝😝

▪जोग और भोग▪

         एक बार एक राजा ने विद्वान ज्योतिषियों और ज्योतिष प्रेमियों की सभा सभा बुलाकर प्रश्न किया कि
"मेरी जन्म पत्रिका के अनुसार मेरा राजा बनने का योग था मैं राजा बना , किन्तु उसी घड़ी मुहूर्त में अनेक जातकों ने जन्म लिया होगा जो राजा नहीं बन सके क्यों ? इसका क्या कारण है ?
     राजा के इस प्रश्न से सब निरुत्तर होगये ..क्या जबाब दें कि एक ही घड़ी मुहूर्त में जन्म लेने पर भी सबके भाग्य अलग अलग क्यों हैं । सब सोच में पड़गये । कि अचानक एक वृद्ध खड़े हुये और बोले महाराज की जय हो ! आपके प्रश्न का उत्तर भला कौन दे सकता है , आप यहाँ से कुछ दूर घने जंगल में यदि जाएँ तो वहां पर आपको एक महात्मा मिलेंगे उनसे आपको उत्तर मिल सकता है । राजा की जिज्ञासा बढ़ी और घोर जंगल में जाकर देखा कि एक महात्मा आग के ढेर के पास बैठ कर अंगार (गरमा गरम कोयला ) खाने में व्यस्त हैं , सहमे हुए राजा ने महात्मा से जैसे ही प्रश्न पूछा महात्मा ने क्रोधित होकर कहा "तेरे प्रश्न का उत्तर देने के लिए मेरे पास समय नहीं है मैं भूख से पीड़ित हूँ ।तेरे प्रश्न का उत्तर यहां से कुछ आगे पहाड़ियों के बीच एक और महात्मा हैं वे दे सकते हैं ।"

        राजा की जिज्ञासा और बढ़ गयी, पुनः अंधकार और पहाड़ी मार्ग पार कर बड़ी कठिनाइयों से राजा दूसरे महात्मा के पास पहुंचा किन्तु यह क्या महात्मा को देखकर राजा हक्का बक्का रह गया ,दृश्य ही कुछ ऐसा था, वे महात्मा अपना ही माँस चिमटे से नोच नोच कर खा रहे थे । राजा को देखते ही महात्मा ने भी डांटते हुए कहा " मैं भूख से बेचैन हूँ मेरे पास इतना समय नहीं है , आगे जाओ पहाड़ियों के उस पार एक आदिवासी गाँव में एक बालक जन्म लेने वाला है ,जो कुछ ही देर तक जिन्दा रहेगा सूर्योदय से पूर्व वहाँ पहुँचो वह बालक तेरे प्रश्न का उत्तर का दे सकता है "
    सुन कर राजा बड़ा बेचैन हुआ बड़ी अजब पहेली बन गया मेरा प्रश्न, उत्सुकता प्रबल थी कुछ भी हो यहाँ तक पहुँच चुका हूँ वहाँ भी जाकर देखता हूँ क्या होता है ।
    राजा पुनः कठिन मार्ग पार कर किसी तरह प्रातः होने तक उस गाँव में पहुंचा, गाँव में पता किया और उस दंपति के घर पहुंचकर सारी बात कही और शीघ्रता से बच्चा लाने को कहा जैसे ही बच्चा हुआ दम्पत्ति ने नाल सहित बालक राजा के सम्मुख उपस्थित किया ।
         राजा को देखते ही बालक ने हँसते हुए कहा राजन् ! मेरे पास भी समय नहीं है ,किन्तु अपना उत्तर सुनो लो -
तुम,मैं और दोनों महात्मा सात जन्म पहले चारों भाई व राजकुमार थे । एकबार शिकार खेलते खेलते हम जंगल में भटक गए। तीन दिन तक भूखे प्यासे भटकते रहे । अचानक हम चारों भाइयों को आटे की एक पोटली मिली जैसे तैसे हमने चार बाटी सेकीं और अपनी अपनी बाटी लेकर खाने बैठे ही थे कि भूख प्यास से तड़पते हुए एक महात्मा आ गये । अंगार खाने वाले भइया से उन्होंने कहा -

"बेटा मैं दस दिन से भूखा हूँ अपनी बाटी में से मुझे भी कुछ दे दो , मुझ पर दया करो जिससे मेरा भी जीवन बच जाय, इस घोर जंगल से पार निकलने की मुझमें भी कुछ सामर्थ्य आ जायेगी " इतना सुनते ही भइया गुस्से से भड़क उठे और बोले "तुम्हें दे दूंगा तो मैं क्या आग खाऊंगा ? चलो भागो यहां से ....। वे महात्मा जी फिर मांस खाने वाले भइया के निकट आये उनसे भी अपनी बात कही किन्तु उन भइया ने भी महात्मा से गुस्से में आकर कहा कि "बड़ी मुश्किल से प्राप्त ये बाटी तुम्हें दे दूंगा तो मैं क्या अपना मांस नोचकर खाऊंगा ? " भूख से लाचार वे महात्मा मेरे पास भी आये , मुझे भी बाटी मांगी... तथा दया करने को कहा किन्तु मैंने भी भूख में धैर्य खोकर कह दिया कि " चलो आगे बढ़ो मैं क्या भूखा मरुँ ...?"।

बालक बोला "अंतिम आशा लिये वो महात्मा हे राजन !आपके पास आये , आपसे भी दया की याचना की, सुनते ही आपने उनकी दशा पर दया करते हुये ख़ुशी से अपनी बाटी में से आधी बाटी आदर सहित उन महात्मा को दे दी ।
बाटी पाकर महात्मा बड़े खुश हुए और जाते हुए बोले "तुम्हारा भविष्य तुम्हारे कर्म और व्यवहार से फलेगा "

     बालक ने कहा "इस प्रकार हे राजन ! उस घटना के आधार पर हम अपना भोग, भोग रहे हैं ,धरती पर एक समय में अनेकों फूल खिलते हैं, किन्तु सबके फल रूप, गुण, आकार-प्रकार, स्वाद में भिन्न होते हैं " ..।

    इतना कहकर वह बालक मर गया । राजा अपने महल में पहुंचा और माना कि ज्योतिष शास्त्र, कर्तव्य शास्त्र और व्यवहार शास्त्र है । एक ही मुहूर्त में अनेकों जातक जन्मते हैं किन्तु सब अपना किया, दिया, लिया ही पाते हैं । जैसा भोग भोगना होगा वैसे ही योग बनेंगे । जैसा योग होगा वैसा ही भोग भोगना पड़ेगा यही जीवन चक्र ज्योतिष शास्त्र समझाता है.


💕🐾💕🌹🌹🐾💕🐾
💕🐾💕 🐾💕🐾
🌹🌹🌹🌹
‬: स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
    नर्क का डर छोड़ दो ,
    कौन जाने क्या पाप ,
              क्या पुण्य ,
                   बस............
    किसी का दिल न दुखे
    अपने स्वार्थ के लिए ,
               बाकी सब
  कुदरत पर छोड़ दो.......
💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾
‬: मिठास
             〰〰〰〰

        चाय का कप लेकर आप
        खिड़की के पास बैठे हों
    और बाहर के सुंदर नज़ारे का
आनंद लेते हुए चाय की चुस्की लेते हैं
.....अरे चीनी डालना तो भूल ही गये..;

  और तभी फिर से किचन मेँ जाकर
   चीनी डालने का आलस आ गया....
    आज फीकी चाय को जैसे तैसे
      पी गए,कप खाली कर दिया

     तभी आपकी नज़र कप के तल
      में पड़ी बिना घुली चीनी पर
                पडती है..!!
  मुख पर मुस्कुराहट लिए सोच में पड
    गये...चम्मच होता तो मिला लेता

   हमारे जीवन मे भी कुछ ऐसा ही है...
       सुख ही सुख बिखरा पड़ा है
            हमारे आस पास...
                    लेकिन,
     बिन घुली उस चीनी की तरह !!

           थोड़ा सा ध्यान दें-
 किसी के साथ हँसते-हँसते उतने ही
   हक से रूठना भी आना चाहिए !
       अपनो की आँख का पानी
     धीरे से पोंछना आना चाहिए !
     रिश्तेदारी और दोस्ती में कैसा
              मान अपमान ?
      बस अपनों के दिल मे रहना
             आना चाहिए...
💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾


✳वीणा बजाते हुए नारदमुनि भगवान श्रीराम के द्वार पर पहुँचे।

नारायण नारायण !!

नारदजी ने देखा कि द्वार पर हनुमान जी पहरा दे रहे है।

🔹हनुमान जी ने पूछा: नारद मुनि ! कहाँ जा रहे हो ?

🔻नारदजी बोले: मैं प्रभु से मिलने आया हूँ। नारदजी ने हनुमानजी से पूछा प्रभु इस समय क्या कर रहे है?

🔹हनुमानजी बोले: पता नहीं पर कुछ बही खाते का काम कर रहे है ,प्रभु बही खाते में कुछ लिख रहे है।

🔻नारदजी: अच्छा क्या लिखा पढ़ी कर रहे है ?

🔹हनुमानजी बोले: मुझे पता नही , मुनिवर आप खुद ही देख आना।

🔻नारद मुनि गए प्रभु के पास और देखा कि प्रभु कुछ लिख रहे है।

🔻नारद जी बोले: प्रभु आप बही खाते का काम कर रहे है ? ये काम तो किसी मुनीम को दे दीजिए।

🔸प्रभु बोले: नही नारद , मेरा काम मुझे ही करना पड़ता है। ये काम मैं किसी और को नही सौंप सकता।

🔻नारद जी: अच्छा प्रभु ऐसा क्या काम है ?ऐसा आप इस बही खाते में क्या लिख रहे हो?

🔸प्रभु बोले: तुम क्या करोगे देखकर , जाने दो।

🔻नारद जी बोले: नही प्रभु बताईये ऐसा आप इस बही खाते में क्या लिखते है?

🔸प्रभु बोले: नारद इस बही खाते में उन भक्तों के नाम है जो मुझे हर पल भजते हैं। मैं उनकी नित्य हाजरी लगाता हूँ ।

🔻नारद जी: अच्छा प्रभु जरा बताईये तो मेरा नाम कहाँ पर है ? नारदमुनि ने बही खाते को खोल कर देखा तो उनका नाम सबसे ऊपर था। नारद जी को गर्व हो गया कि देखो मुझे मेरे प्रभु सबसे ज्यादा भक्त मानते है। पर नारद जी ने देखा कि हनुमान जी का नाम उस बही खाते में कहीं नही है? नारद जी सोचने लगे कि हनुमान जी तो प्रभु श्रीराम जी के खास भक्त है फिर उनका नाम, इस बही खाते में क्यों नही है? क्या प्रभु उनको भूल गए है?

🔻नारद मुनि आये हनुमान जी के पास बोले: हनुमान ! प्रभु के बही खाते में उन सब भक्तो के नाम है जो नित्य प्रभु को भजते है पर आप का नाम उस में कहीं नही है?

🔹हनुमानजी ने कहा कि: मुनिवर,! होगा, आप ने शायद ठीक से नही देखा होगा?

🔻नारदजी बोले: नहीं नहीं मैंने ध्यान से देखा पर आप का नाम कहीं नही था।

🔹हनुमानजी ने कहा: अच्छा कोई बात नही। शायद प्रभु ने मुझे इस लायक नही समझा होगा जो मेरा नाम उस बही खाते में लिखा जाये। पर नारद जी प्रभु एक डायरी भी रखते है उस में भी वे नित्य कुछ लिखते है।

🔻नारदजी बोले:अच्छा ?

🔹हनुमानजी ने कहा:हाँ !

🔻नारदमुनि फिर गये प्रभु श्रीराम के पास और बोले प्रभु ! सुना है कि आप अपनी डायरी भी रखते है ! उसमे आप क्या लिखते है ?

🔸प्रभु श्रीराम बोले: हाँ! पर वो तुम्हारे काम की नही है।

🔻नारदजी: ''प्रभु ! बताईये ना , मैं देखना चाहता हूँ कि आप उसमे क्या लिखते है।

🔸प्रभु मुस्कुराये और बोले मुनिवर मैं इन में उन भक्तों के नाम लिखता हूँ जिन को मैं नित्य भजता हूँ।

🔻नारदजी ने डायरी खोल कर देखा तो उसमे सबसे ऊपर हनुमान जी का नाम था। ये देख कर नारदजी का अभिमान टूट गया।

✳कहने का तात्पर्य यह है कि जो भगवान को सिर्फ जीवा से भजते है उनको प्रभु अपना भक्त मानते हैं और जो ह्रदय से भजते हैं..ऐसे भक्तो को प्रभु अपनी ह्रदय रूपी डायरी में रखते हैं...!!!"

दिल को छु लेने वाला मेसेज. **********************
एक रात एक लडका अपने कमरे में सो रहा था के अचानक उसकी आँख खुल गई । सामने यमदूत को खड़ा देख कर लडके ने पुछा यहाँ कैसे ? यमदूत ने कहा कि मैं तेरी माँ को लेने आया हुँ ।
लडका धबरा गया, दिल बैठ गया, आँखें नम हो गई । लडके ने यमदूत से कहा, एक सौदा करते है, तुम माँ की जिदंगी बक्क्ष दो और मुझे ले चलो । यमदूत ने मुस्कुरा कर कहा मै लेने तो तुझे ही आया था पर तुझ से पहले ये सौदा तेरी माँ ने कर लिया.
 ।💧💧💧💧💧💧💧💧💧
👆विश्व का नम्बर 1 मेसेज ।


 एक अस्पताल के कमरे में दो बुजुर्ग भरती थे|

एक उठकर बैठ सकता था परंतु दूसरा उठ नहीं सकता था

जो उठ सकता था, उसके पास एक खिडकी थी वह बाहर खुलती थी


वह बुजुर्ग उठकर बैठता और दूसरे बुजुर्ग जो उठ नहीं सकता उसे बाहर के दृश्य का वर्णन करता


सडक पर दौडती हुई गाडियां काम के लिये भागते लोग

वह पास के पार्क के बारे में बताता कैसे बच्चे खेल रहे हैं कैसे युवा जोडे हाथ में हाथ डालकर बैठे हैं कैसे नौजवान कसरत कर रहे हैं आदि आदि .....


दूसरा बुजुर्ग आँखे बन्द करके अपने बिस्तर पर पडा पडा उन दृश्यों का आनन्द लेता रहता|


वह अस्पताल के सभी डॉ., नर्सो से भी बहुत अच्छी बातें करता

ऐसे ही कई माह गुजर गये

एक दिन सुबह के पाली वाली नर्स आयी तो उसने देखा कि वह बुजुर्ग तो उठा ही नहीं है ऩर्स ने उसे जगाने की कोशिश की तो पता चला वह तो नींद में ही चल बसा था

आवश्यक कार्यवाही के बाद दूसरे बुजुर्ग का पडोस खाली हो चुका था वह बहुत दु:खी हुआ

खैर, उसने इच्छा जाहिर की कि उसे पडोस के बिस्तर पर शिफ्ट कर दिया जाय

अब बुजुर्ग खिडकी के पास था उसने सोचा चलो कोशिश करके आज बाहर का दृश्य देखा जाय

काफी प्रयास कर वह कोहनी का सहारा लेकर उठा और बाहर देखा तो अरे यहां तो बाहर दीवार थी ना कोई सडक ना ही पार्क ना ही खुली हवा

उसने नर्स को बुलाकर पूछा तो नर्स ने बताया कि यह खिडकी इसी दीवार की तरफ खुलती हैं


उस बुजुर्ग ने कहा लेकिन........ वह तो रोज मुझे नये दृश्य का वर्णन करता था


नर्स ने मुस्कराकर कहा ये उनका जीवन का नजरीया था वे तो जन्म से अंधे थे|

 इसी सोच के कारण वे पिछले 2-3 सालों से कैंसर जैसी बिमारी से लड रहे थे


सारांक्ष:

जीवन नजरीये का नाम है अनगिनत खुशियां दूसरों के साथ बांटने में ही हमारी खुशियां छिपी हैं

 खुशियां ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लौटकर खुशियां ही मिलेगीं

एक संत की कथा में एक बालिका खड़ी हो गई।
चेहरे पर झलकता आक्रोश...

संत ने पूछा - बोलो बेटी क्या बात है?

बालिका ने कहा- महाराज हमारे समाज में लड़कों को हर प्रकार की आजादी होती है।
वह कुछ भी करे, कहीं भी जाए उस पर कोई खास टोका टाकी नहीं होती।
इसके विपरीत लड़कियों को बात बात पर टोका जाता है।
यह मत करो, यहाँ मत जाओ, घर जल्दी आ जाओ आदि।

संत मुस्कुराए और कहा...

बेटी तुमने कभी लोहे की दुकान के बाहर पड़े लोहे के गार्डर देखे हैं?
ये गार्डर सर्दी, गर्मी, बरसात, रात दिन इसी प्रकार पड़े रहते हैं।
इसके बावजूद इनका कुछ नहीं बिगड़ता और इनकी कीमत पर भी कोई अन्तर नहीं पड़ता।
लड़कों के लिए कुछ इसी प्रकार की सोच है समाज में।

अब तुम चलो एक ज्वेलरी शॉप में।
एक बड़ी तिजोरी, उसमें एक छोटी तिजोरी।
उसमें रखी छोटी सुन्दर सी डिब्बी में रेशम पर नज़ाकत से रखा चमचमाता हीरा।
क्योंकि जौहरी जानता है कि अगर हीरे में जरा भी खरोंच आ गई तो उसकी कोई कीमत नहीं रहेगी।

समाज में बेटियों की अहमियत भी कुछ इसी प्रकार की है।
पूरे घर को रोशन करती झिलमिलाते हीरे की तरह।
जरा सी खरोंच से उसके और उसके परिवार के पास कुछ नहीं बचता।
बस यही अन्तर है लड़कियों और लड़कों में।

पूरी सभा में चुप्पी छा गई।
उस बेटी के साथ पूरी सभा की आँखों में छाई नमी साफ-साफ बता रही थी लोहे और हीरे में फर्क।।।

प्लीज , आप सभी दोस्तों से मेरा
हाथ जोडकर निवेदन हैं कि ये मैसेज अपनी बेटी-बहन को अवश्य पढायें और दोस्तों में , रिश्तेदारों के साथ, सभी ग्रुप्स में शेयर करे☺☺😊ं

सुंदरकाणड सें जुङी 5 अहम बातें जो कोई नहीं जानता !
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

1 :- सुंदरकाणड का नाम सुंदरकाणड क्यों रखा गया ?

🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽
हनुमानजी, सीताजी
की खोज में लंका गए थें और लंका त्रिकुटाचल पर्वत पर बसी हुई थी ! त्रिकुटाचल पर्वत यानी यहां 3 पर्वत थें ! पहला सुबैल पर्वत, जहां कें मैदान में युद्ध हुआ था !
दुसरा नील पर्वत, जहां राक्षसों कें महल बसें हुए थें ! और तीसरे पर्वत का नाम है सुंदर पर्वत, जहां अशोक वाटिका नीर्मित थी ! इसी वाटिका में हनुमानजी और सीताजी की भेंट हुई थी !
इस काण्ड की यहीं सबसें प्रमुख घटना थी , इसलिए इसका नाम सुंदरकाणड रखा गया है !
🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽

2 :- शुभ अवसरों पर ही सुंदरकाणड का पाठ क्यों ?

🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽
शुभ अवसरों पर गोस्वामी तुलसीदासजी द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस कें सुंदरकाणड का पाठ किया जाता हैं ! शुभ कार्यों की शुरूआत सें पहलें सुंदरकाणड का पाठ करनें का विशेष महत्व माना गया है !
जबकि किसी व्यक्ति कें जीवन में ज्यादा परेशानीयाँ हो , कोई काम नहीं बन पा रहा हैं, आत्मविश्वास की कमी हो या कोई और समस्या हो , सुंदरकाणड कें पाठ सें शुभ फल प्राप्त होने लग जाते है, कई ज्योतिषी या संत भी विपरित परिस्थितियों में सुंदरकाणड करनें की सलाह देते हैं !
🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽

3 :- जानिए सुंदरकाणड का पाठ विषेश रूप सें क्यों किया जाता हैं ?

🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽
माना जाता हैं कि सुंदरकाणड कें पाठ सें हनुमानजी प्रशन्न होतें है !
सुंदरकाणड कें पाठ में बजरंगबली की कृपा बहुत ही जल्द प्राप्त हो जाती हैं !
जो लोग नियमित रूप सें सुंदरकाणड का पाठ करतें हैं , उनके सभी दुख दुर हो जातें हैं , इस काण्ड में हनुमानजी नें अपनी बुद्धि और बल सें सीता की खोज की हैं !
इसी वजह सें सुंदरकाणड को हनुमानजी की सफलता के लिए याद किया जाता हैं !
🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽

4 :- सुंदरकाणड सें मिलता हैं मनोवैज्ञानिक लाभ ?

🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽
वास्तव में श्रीरामचरितमानस कें सुंदरकाणड की कथा सबसे अलग हैं , संपूर्ण श्रीरामचरितमानस भगवान श्रीराम कें गुणों और उनके पुरूषार्थ को दर्शाती हैं , सुंदरकाणड ऐक मात्र ऐसा अध्याय हैं जो श्रीराम कें भक्त हनुमान की विजय का काण्ड हैं !
मनोवैज्ञानिक नजरिए सें देखा जाए तो यह आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति बढ़ाने वाला काण्ड हैं , सुंदरकाणड कें पाठ सें व्यक्ति को मानसिक शक्ति प्राप्त होती हैं , किसी भी कार्य को पुर्ण करनें कें लिए आत्मविश्वास मिलता हैं !
🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽

5 :- सुंदरकाणड सें मिलता है धार्मिक लाभ ?

🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽🌽
सुंदरकाणड कें लाम सें मिलता हैं धार्मिक लाभ हनुमानजी की पूजा सभी मनोकामनाओं को पुर्ण करनें वालीं मानी गई हैं , बजरंगबली बहुत जल्दी प्रशन्न होने वालें देवता हैं , शास्त्रों में इनकी कृपा पाने के कई उपाय बताएं गए हैं , इन्हीं उपायों में सें ऐक उपाय सुंदरकाणड का पाठ करना हैं , सुंदरकाणड कें पाठ सें हनुमानजी कें साथ ही श्रीराम की भी विषेश कृपा प्राप्त होती हैं !
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
किसी भी प्रकार की परेशानी हो सुंदरकाणड कें पाठ सें दुर हो जाती हैं , यह ऐक श्रेष्ठ और सरल उपाय है , इसी वजह सें काफी लोग सुंदरकाणड का पाठ नियमित रूप सें करते हैं , हनुमानजी जो कि वानर थें , वे समुद्र को लांघकर लंका पहुंच गए वहां सीता की खोज की , लंका को जलाया सीता का संदेश लेकर श्रीराम के पास लौट आए , यह ऐक भक्त की जीत का काण्ड हैं , जो अपनी इच्छाशक्ति के बल पर इतना बड़ा चमत्कार कर सकता है , सुंदरकाणड में जीवन की सफलता के महत्वपूर्ण सूत्र भी दिए गए हैं , इसलिए पुरी रामायण में सुंदरकाणड को सबसें श्रेष्ठ माना जाता हैं , क्योंकि यह व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ाता हैं , इसी वजह सें सुंदरकाणड का पाठ विषेश रूप सें किया जाता हैं !!
🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌
जय श्री राम !
जय श्री राम !
जय श्री राम !
जय श्री राम !
जय श्री राम !
जय जय जय सीयाराम !
सीयाराम जय जय राम !
सीता राम सीता राम सीता राम !
जय श्री राम भक्त हनुमानजी नमो नमः !!

🌋🌋🌋🌋🌋🌋🌋🌋🌋🌋🌋🌋🌋🌋🌋🌋🌋

⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳