एक आदमी अपने दोस्त के घर गया
उस समय दोस्त घर पर नही था उसने बेल बजाई तो दरवाजा पांच साल के बच्चे ने खोला
बच्चे की माँ बाथ रूम मे थी
माँ ने बाथरूम के अंदर से ही अपने बेटे से पूछा. बेटा कौन आया है?
बेटा -- अंकल आये है ।
माँ -- कौन अंकल?
अंकल उत्सुक हुए कि देखे बच्चा मेरा परिचय कैसे देता है
बेटे ने कहा माँ वही अंकल आये है
जिनके जाने के बाद आप हमेशा पापा से कहती है कि तुम्हारा ये कमीना दोस्त हमेशा खाने के टाइम पर आ टपकता है
भुक्कड़ कहीं का, मना भी करता जायेगा और ठूंसता भी जायेगा
और खाते समय सूअर जैसी चप चप आवाज निकालता है
😈ज्ञान :-
बच्चों को झूठ बोलना भी सिखाये
उस समय दोस्त घर पर नही था उसने बेल बजाई तो दरवाजा पांच साल के बच्चे ने खोला
बच्चे की माँ बाथ रूम मे थी
माँ ने बाथरूम के अंदर से ही अपने बेटे से पूछा. बेटा कौन आया है?
बेटा -- अंकल आये है ।
माँ -- कौन अंकल?
अंकल उत्सुक हुए कि देखे बच्चा मेरा परिचय कैसे देता है
बेटे ने कहा माँ वही अंकल आये है
जिनके जाने के बाद आप हमेशा पापा से कहती है कि तुम्हारा ये कमीना दोस्त हमेशा खाने के टाइम पर आ टपकता है
भुक्कड़ कहीं का, मना भी करता जायेगा और ठूंसता भी जायेगा
और खाते समय सूअर जैसी चप चप आवाज निकालता है
😈ज्ञान :-
बच्चों को झूठ बोलना भी सिखाये