Friday, March 31, 2017

एक आदमी अपने दोस्त के घर गया

उस समय दोस्त घर पर नही था उसने बेल बजाई तो दरवाजा पांच साल के बच्चे ने खोला
बच्चे की माँ बाथ रूम मे थी
माँ ने बाथरूम के अंदर से ही अपने बेटे से पूछा. बेटा कौन आया है?

बेटा -- अंकल आये है ।

माँ --   कौन अंकल?

अंकल उत्सुक हुए कि देखे बच्चा मेरा परिचय कैसे देता है

बेटे ने कहा माँ वही अंकल आये है

जिनके जाने के बाद आप हमेशा पापा से कहती है कि तुम्हारा ये कमीना दोस्त हमेशा खाने के टाइम पर आ टपकता है
भुक्कड़ कहीं का, मना भी करता जायेगा और ठूंसता भी जायेगा

और खाते समय सूअर जैसी चप चप आवाज निकालता है

😈ज्ञान  :-

बच्चों को झूठ बोलना भी सिखाये
हँसी का तड़का

गांव में आधार कार्ड बन रहा था । कम्प्यूटर ऑपरेटर ने एक महिला से पूछा- तुम्हारे घरवाले का क्या नाम है? ये कॉलम भरना है।
महिला बोली—- हमारे यहाँ घरवाले का नाम नही लिया जाता ।
ऑपरेटर- कुछ हिंट दो मैं भर देता हूँ ।
महिला बोली — 3 गंजी+ 3 गंजी ।
ऑपरेटर चकरा गया ।
तभी बगल में खड़ा एक लड़का बोला—-







” छगनजी ”
😝😝😝😝😝
पत्नी चांदनी रात में अपने पति के
साथ लेटी थी...! 😍
.
पत्नी – जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है...? 😊
.
पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग...😉
पत्नी – जैसे कि...बताओ ना...?😊😍
पति –
.
.
.
.
.
.
.

जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया...😋😍
तुम्हारी मौसी की लड़की शालू..😜😜
तुम्हारी मामी की लड़की शीतल..😄😄
तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा..😂😂
तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता..😁😁
तुम्हारी सहेली पिंकी..
.
.
पति के दोनों घुटनों और जबडे का इलाज AIIMS मैं चल रहा है 👊👋
😂😂😂😂😂
महिला ने एक बच्चे
को जन्म दिया ....एक नर्स बाहर आई और बोली : माँ बच्चा दोनों ठीक है,और नर्स ने बच्चा बच्चे के
पिता को दिया...
बच्चे के बाप ने अपनी बहन
को दिया।
 बहन ने अपने पति को दिया।
उसने नानी को दिया।
 नानी ने नाना को दिया।
नाना ने बच्चे को चाचा को दिया। चाचा ने चाची को दिया।
चाची ने बच्चे को दादी को
दिया
और  दादी ने दादा को दिया।
.
.
बच्चे ने घबरा कर पुछा : दादाजी.... ये आप लोग क्या
कर रहे हो....

दादाजी  बोले : बेटा ये सब व्हाट्सप रोग से ग्रसित है,
तू  Market  में नया है ना
इसलिये,
तुझे "Forward" कर रहे हैं.......😂😂😂😂😂
दो*दो महिलाएँ आपस में बात कर रही थी...*

पहली महिला  - बहन, मेरे मन में कई  दिन से एक बात उठ रही है...

दूसरी महिला - वो क्या बहन..??

पहली महिला  - जब आदमी कोई उपवास या व्रत नहीं  करता फिर भी उसको हम जैसी *सुशील*, *शांत* और *आज्ञाकारी* पत्नी  कैसे मिल जाती  है..??

🤔🤔🤔
👌🏿 *"अनमोल संदेश"* 👌🏿

दुनिया की ताकतवर चीज है *"लोहा"*🔩
       जो सबको काट डालता है ....

लोहे से ताकतवर है *"आग"*🔥
        जो लोहे को पिघला देती है....

आग से ताकतवर है *"पानी"*🌧
        जो आग को बुझा देता है....

और पानी से ताकतवर है *"इंसान"*👦
        जो उसे पी जाता है....

इंसान से भी ताकतवर है *"मौत"*😭
         जो उसे खा जाती है....

और मौत से भी ताकतवर है *"दुआ"* 👏🏿
      जो मौत को भी टाल सकती है...!

 🙏🏿बहुत ही सुन्दर वर्णन है🙏🏿

👌🏿मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए
....अभिमान मर जाएगा

👌🏿आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए
.....पत्थर दिल पिघल जाएगा

👌🏿दांतों को आराम देकर देखिए
.........स्वास्थ्य सुधर जाएगा

👌🏿जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए
.....क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा

👌🏿इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
......खुशियों का संसार नज़र आएगा

👌🏿पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि "चार लोग क्या कहेंगे",

........और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि "राम नाम सत्य है"...

                  👁🙏🏿

*"उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में*
                        *यारो"*

  *"छोटी सी जिंदगी है नफ़रत कब*
                   *तक करोगे"*

*"घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती*
                          *रहती है"*

*"शीशा वही रहता है  बस तस्वीर बदलती रहती है"*
*Beautiful Lines*
👉🏼 एक सच छुपा होता है जब कोई कहता है । **"मजाक था यार"**
👉🏼 एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई कहता है **"मुझे कोई फर्क नहीं  पड़ता ।**
👉🏼 एक दर्द छुपा होता है जब कोई कहता है **"Its ok"**
👉🏼 एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है **"मुझे अकेला छोड़ दो"**
👉🏼 एक गहरी बात छुपी होती है जब कोई कहता है । **"पता नहीं "**
👉🏼 बातों का समंदर छुपा होता है जब कोई **"खामोश रहता है" **
👌🏼इसीलिए एक ओपन हार्ट सर्जरी की यूनिट के बाहर लिखा था कि...
"अगर दिल खोल लेते अपने यारों के साथ.....तो आज नहीं खोलना पड़ता औजारों के साथ " ॥👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻
     🙏🏻🙏🏻 धन्यवाद   🙏🏻🙏🏻
Very  rare  collection.....


.         पैर  की  मोच
                और
           छोटी   सोच ,
             हमें   आगे
         बढ़ने   नहीं   देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔


          टूटी   कलम
                  और
         औरो   से   जलन ,
         खुद   का   भाग्य
         लिखने   नहीं   देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔😔


           काम   का   आलस
                   और
           पैसो   का   लालच ,
                हमें   महान
           बनने   नहीं   देता ।

😔😔😔😔😔😔😔😔

.          अपना   मजहब   उंचा
                         और
           गैरो   का   ओछा ,  
     ये    सोच    हमें    इन्सान
          बनने   नहीं   देती ।

😔😔😔😔😔😔😔😔


👌दुनिया   में   सब   चीज
            मिल   जाती   है,......
      केवल   अपनी   गलती
            नहीं   मिलती.........

😔😔😔😔😔😔😔😔


भगवान   से   वरदान   माँगा
     कि   दुश्मनों   से
         पीछा   छुड़वा   दो ,
            अचानक   दोस्त
                कम   हो   गए......

😔😔😔😔😔😔😔😔


" जितनी   भीड़ ,
     बढ़   रही
       ज़माने   में........।
         लोग   उतनें   ही ,
           अकेले   होते
             जा   रहे   हैं......।।।

😔😔😔😔😔😔😔😔


इस   दुनिया   के
   लोग   भी   कितने
      अजीब   है   ना ;

          सारे   खिलौने
             छोड़   कर
                जज़बातों   से
                   खेलते   हैं........

😔😔😔😔😔😔😔😔

किनारे   पर   तैरने   वाली
   लाश   को   देखकर
      ये   समझ   आया........
         बोझ   शरीर   का  नही
            साँसों   का   था......

😔😔😔😔😔😔😔😔

“ तारीख   हज़ार
    साल   में  बस  इतनी
       सी   बदली   है…........
          तब   दौर
             पत्थर   का   था
                अब   लोग
                   पत्थर   के  हैं
             

           
    स्वर्ग  का  सपना  छोड़  दो,
    नर्क   का   डर   छोड़   दो ,
    कौन   जाने   क्या   पाप ,
              क्या   पुण्य ,
                   बस............
    किसी   का   दिल   न   दुखे
    अपने   स्वार्थ   के   लिए ,
               बाकी   सब
  कुदरत   पर   छोड़   दो.......

.  🙏   🙏   🙏   🙏   🙏
 "सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए

और

जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

👌👌👌👌👌😇😇

तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,

संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!

👌👌👌👌😇😇

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,

यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....

जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...

👌👌👌👌👌👌👌

पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;
           
लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......

👌👌👌👌👌👌👌👌

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....

पर रोटी की साईज़ लगभग  सब घर में एक जैसी ही होती है।


  :👌 शानदार बात👌


इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,

और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
                   
‬👌👌👌👌👌😇😇

कर्मो‘ से ही पहेचान होती है इंसानो की...

महेंगे ‘कपडे‘ तो,‘पुतले‘ भी पहनते है दुकानों में !!..

😎😎😇😇😇
चंद लाइने पुरे ग्रुप के लीये…..

जिंदगी से हर पल एक मोज मिली,
कभी कभी नहीं हर रोज मिली.

बस एक अच्छा दोस्त मांगता था
जिन्दगी से…
पर मुझे तो पूरी विद्वानों की
फौज मिली।.
हमारा  group कोई वाशिंग पावडर
नहि है !
पहले ईस्तेमाल करे,  फिर विश्वास
करे !
हमारा group  तो LIC है !

          जिंदगी के साथ भी ,
          जिंदगी के बाद भी....

मुझे नही पता कि मैं एक बेहतरीन ग्रुप मेंबर हूँ या नही...
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि
मैं जिस ग्रुप में हूँ उसके सारे मेंबर...
बहुत बेहतरीन हैं......🌹🌹👏
👉 *आंवला*
किसी भी रूप में थोड़ा सा
आंवला हर रोज़ खाते रहे,
जीवन भर उच्च रक्तचाप
और हार्ट फेल नहीं होगा।

👉 *मेथी*
मेथीदाना पीसकर रख ले।
एक चम्मच एक गिलास
पानी में उबाल कर नित्य पिए।
मीठा, नमक कुछ भी नहीं डाले।
इस से आंव नहीं बनेगी,
शुगर कंट्रोल रहेगी और
जोड़ो के दर्द नहीं होंगे
और पेट ठीक रहेगा।

👉 *नेत्र स्नान*
मुंह में पानी का कुल्ला भर कर
नेत्र धोये।
ऐसा दिन में तीन बार करे।
जब भी पानी के पास जाए
मुंह में पानी का कुल्ला भर ले
और नेत्रों पर पानी के छींटे मारे, धोये।
मुंह का पानी एक मिनट बाद
निकाल कर पुन: कुल्ला भर ले।
मुंह का पानी गर्म ना हो इसलिए
बार बार कुल्ला नया भरते रहे।

भोजन करने के बाद गीले हाथ
तौलिये से नहीं पोंछे।
आपस में दोनों हाथो को रगड़ कर
चेहरा व कानो तक मले।
इससे आरोग्य शक्ति बढ़ती हैं।
नेत्र ज्योति ठीक रहती हैं।

👉 *शौच*
ऐसी आदत डाले के नित्य
शौच जाते समय दाँतो को
आपस में भींच कर रखे।
इस से दांत मज़बूत रहेंगे,
तथा लकवा नहीं होगा।

👉 *छाछ*
तेज और ओज बढ़ने के लिए
छाछ का निरंतर सेवन
बहुत हितकर हैं।
सुबह और दोपहर के भोजन में
नित्य छाछ का सेवन करे।
भोजन में पानी के स्थान पर
छाछ का उपयोग बहुत हितकर हैं।

👉 *सरसों तेल*
सर्दियों में हल्का गर्म सरसों तेल
और गर्मियों में ठंडा सरसों तेल
तीन बूँद दोनों कान में
कभी कभी डालते रहे।
इस से कान स्वस्थ रहेंगे।

👉 *निद्रा*
दिन में जब भी विश्राम करे तो
दाहिनी करवट ले कर सोएं। और
रात में बायीं करवट ले कर सोये।
दाहिनी करवट लेने से बायां स्वर
अर्थात चन्द्र नाड़ी चलेगी, और
बायीं करवट लेने से दाहिना स्वर
अर्थात सूर्य स्वर चलेगा।

👉 *ताम्बे का पानी*
रात को ताम्बे के बर्तन में
रखा पानी सुबह उठते बिना
कुल्ला किये ही पिए,
निरंतर ऐसा करने से आप
कई रोगो से बचे रहेंगे।
ताम्बे के बर्तन में रखा जल
गंगा जल से भी अधिक
शक्तिशाली माना गया हैं।

👉 *सौंठ*
सामान्य बुखार, फ्लू, जुकाम
और कफ से बचने के लिए
पीसी हुयी आधा चम्मच सौंठ
और ज़रा सा गुड एक गिलास पानी में
इतना उबाले के आधा पानी रह जाए।
रात को सोने से पहले यह पिए।
बदलते मौसम, सर्दी व वर्षा के
आरम्भ में यह पीना रोगो से बचाता हैं।
सौंठ नहीं हो तो अदरक का
इस्तेमाल कीजिये।

👉 *टाइफाइड*
चुटकी भर दालचीनी की फंकी
चाहे अकेले ही चाहे शहद के साथ
दिन में दो बार लेने से
टाइफाईड नहीं होता।

👉 *ध्यान*
 हर रोज़ कम से कम 15 से 20
मिनट मैडिटेशन ज़रूर करे।

👉 *नाक*
रात को सोते समय नित्य
सरसों का तेल नाक में लगाये।
हर तीसरे दिन दो कली लहसुन
रात को भोजन के साथ ले।
प्रात: दस तुलसी के पत्ते और
पांच काली मिर्च नित्य चबाये।
सर्दी, बुखार, श्वांस रोग नहीं होगा।
नाक स्वस्थ रहेगी।

👉 *मालिश*
स्नान करने से आधा घंटा पहले
सर के ऊपरी हिस्से में
सरसों के तेल से मालिश करे।
इस से सर हल्का रहेगा,
मस्तिष्क ताज़ा रहेगा।
रात को सोने से पहले
पैर के तलवो, नाभि,
कान के पीछे और
गर्दन पर सरसों के तेल की
मालिश कर के सोएं।
निद्रा अच्छी आएगी,
मानसिक तनाव दूर होगा।
त्वचा मुलायम रहेगी।
सप्ताह में एक दिन पूरे शरीर में
मालिश ज़रूर करे।

👉 *योग और प्राणायाम*
 नित्य कम से कम आधा घंटा
योग और प्राणायाम का
अभ्यास ज़रूर करे।

👉 *हरड़*
हर रोज़ एक छोटी हरड़
भोजन के बाद दाँतो तले रखे
और इसका रस धीरे धीरे
पेट में जाने दे।
जब काफी देर बाद ये हरड़
बिलकुल नरम पड़ जाए
तो चबा चबा कर निगल ले।
इस से आपके बाल कभी
सफ़ेद नहीं होंगे,
दांत 100 वर्ष तक निरोगी रहेंगे
और पेट के रोग नहीं होंगे।

👉 *सुबह की सैर*
सुबह सूर्य निकलने से पहले
पार्क या हरियाली वाली जगह पर
सैर करना सम्पूर्ण स्वस्थ्य के लिए
बहुत लाभदायक हैं।
इस समय हवा में प्राणवायु का
बहुत  संचार रहता हैं।
जिसके सेवन से हमारा पूरा शरीर
रोग मुक्त रहता हैं और हमारी
रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती हैं।

👉 घी खाये मांस बढ़े,
  अलसी खाये खोपड़ी,
     दूध पिये शक्ति बढ़े,
 भुला दे सबकी हेकड़ी।

👉तेल तड़का छोड़ कर
       नित घूमन को जाय,
       मधुमेह का नाश हो
     जो जन अलसी खाय ।।
Nice collection!! Please read ---

Twelve golden sentences :

1 Heavy rains remind us of challenges in life. Never ask for a lighter rain, just pray for a better umbrella. That is Attitude.

2 When flood comes, fish eats ants and when flood recedes, ants eat fish. Only time matters. Just hold on. God gives opportunity to every one.

3 In a theatre when drama plays, you opt for front seats. When film is screened, you opt for rear seats. Your position in life is only relative. Not absolute.

4 For making soap, oil is required. But to clean oil, soap is required. This is the irony of life.

5 Life is not about finding the right person. But creating the right relationship.

6 It's not how we care in the beginning. But how much we care till the end.

7 Every problem has (N+1) solutions: where N is the number of solutions that you have tried and 1 is that you have not tried.

8 When you are in problem, don't think it's the End. It is only a Bend in life.

9 Difference between Man and God is God gives, gives and forgives. Man gets, gets and forgets.

10 Only two category of people are happy in life-The Mad and the Child. Be Mad to achieve a goal. Be a Child to enjoy what you achieved.

11 Never play with the feelings of others. You may win. But loose the person for lifetime.

12 There is NO Escalator to success. ONLY STEPS!!!

Tuesday, March 28, 2017

Nice collection!! Please read ---

Twelve golden sentences :

1 Heavy rains remind us of challenges in life. Never ask for a lighter rain, just pray for a better umbrella. That is Attitude.

2 When flood comes, fish eats ants and when flood recedes, ants eat fish. Only time matters. Just hold on. God gives opportunity to every one.

3 In a theatre when drama plays, you opt for front seats. When film is screened, you opt for rear seats. Your position in life is only relative. Not absolute.

4 For making soap, oil is required. But to clean oil, soap is required. This is the irony of life.

5 Life is not about finding the right person. But creating the right relationship.

6 It's not how we care in the beginning. But how much we care till the end.

7 Every problem has (N+1) solutions: where N is the number of solutions that you have tried and 1 is that you have not tried.

8 When you are in problem, don't think it's the End. It is only a Bend in life.

9 Difference between Man and God is God gives, gives and forgives. Man gets, gets and forgets.

10 Only two category of people are happy in life-The Mad and the Child. Be Mad to achieve a goal. Be a Child to enjoy what you achieved.

11 Never play with the feelings of others. You may win. But loose the person for lifetime.

12 There is NO Escalator to success. ONLY STEPS!!!

Monday, March 27, 2017

*1 महीने पीएं मेथी का पानी, शरीर के हर पार्ट में आएगा ये चमत्कारिक बदलाव*


🌼घर पर आसानी से मिल जाने वाली मेथी में इतने सारे गुण है कि आप सोच भी नहीं सकते है। यह सिर्फ एक मसाला नहीं है बल्कि एक ऐसी दवा है जिसमें हर बीमारी को खत्म करने का दम है। आइए आज हम आपको मेथी के पानी के कुछ चमत्कारिक तरीके बताते हैं।

*करें ये काम*

🌼एक पानी से भरा गिलास ले कर उसमें दो चम्‍मच मेथी दाना डाल कर रातभर के लिये भिगो दें। सुबह इस पानी को छानें और खाली पेट पी जाएं। रातभर मेथी भिगोने से पानी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्‍सीडेंट गुण बढ जाते हैं। इससे शरीर की तमाम बीमारियां चुटकियों में खत्म हो जाती है। आइए आपको बताते है कि कौन सी है वो खतरनाक 7 बीमारियां जो भग जाएंगी इस पानी को पीने से।

*वजन होगा कम*

🌼यदि आप भिगोई हुई मेथी के साथ उसका पानी भी पियें तो आपको जबरदस्‍ती की भूख नहीं लगेगी। रोज एक महीने तक मेथी का पानी पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है।

*गठिया रोग से बचाए*

🌼इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होने के नातेए मेथी का पानी गठिया से होने वाले दर्द में भी राहत दिलाती है।

*कोलेस्‍ट्रॉल लेवल घटाए*

🌼बहुत सारी स्‍टडीज़ में प्रूव हुआ है कि मेथी खाने से या उसका पानी पीने से शरीर से खराब कोलेस्‍ट्रॉल का लेवल कम होकर अच्‍छे कोलेस्‍ट्रॉल का लेवल बढ़ता है।

*ब्लड प्रेशर होगा कंट्रोल*

🌼मेथी में एक galactomannan नामक कम्‍पाउंड और पोटैशियम होता है। ये दो सामग्रियां आपके ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने में बड़ी ही सहायक होती हैं।

*कैंसर से बचाए*

🌼मेथी में ढेर सारा फाइबर होता है जो कि शरीर से विषैले तत्‍वों को निकाल फेंकती है और पेट के कैंसर से बचाती है।

*किडनी स्‍टोन*

🌼अगर आप भिगोई हुई मेथी का पानी 1 महीने तक हर सुबह खाली पेट पियेंगे आपकी किडनी से स्‍टोन जल्‍द ही निकल जाएंगे।

*मधुमेह*

🌼मेथी में galactomannan होता है जो कि एक बहुत जरुरी फाइबर कम्‍पाउंड है। इससे रक्‍त में शक्‍कर बड़ी ही धीमी गति से घुलती है। इस कारण से मधुमेह नहीं होता।

🙏🏻
*This quote is so profound:*
*If you will take the time to read these I promise you'll walk away with an enlightened perspective.*
*The subjects covered, affects us all, on a daily basis:*
   
They're  written by ANDY ROONEY, a man who had the gift of saying so much with so few words......Enjoy.......
 
● I've  learned ... That  the best classroom in the world is at the feet of an elderly  person.

● I've learned ....  That just one person saying to me, 'You've made my day!'  MAKES MY DAY.

● I've  learned ....  That having a child fall asleep in your arms is one of the  most peaceful feelings in the  world.

● I've  learned ....  That being kind is more important than being right.

● I've  learned ....  That you should never say no to a gift from a child.

● I've  learned ....  That I can always pray for someone when I don't have the  strength to help him in some other way.

● I've  learned ....  That no matter how serious your life requires you to be, everyone needs a friend to act goofy with.

● I've  learned ....  That sometimes all a person needs is a hand to hold and a heart to understand.

● I've  learned ....  That simple walks with my father around the block on summer nights when I was a child did wonders for me as an adult.

● I've  learned ....  That life is like a roll of toilet paper. The closer it gets to the end, the faster it goes.

● I've  learned ....  That we should be glad God doesn't give us everything we ask  for.

● I've  learned ....  That money doesn't buy class or command respect.

● I've  learned ....  That it's those small dailyhappenings that make life so  spectacular.

● I've  learned ....  That under everyone's hard shell is someone who wants to be  appreciated, respected and loved.

● I've  learned ....  That to ignore the facts does not change the  facts.

● I've  learned ....  That love, not time, heals all  wounds.

● I've  learned ....  That no one is perfect until you fall in love with them.

● I've  learned ...  That life is tough, but I'm tougher.

● I've  learned ....  That opportunities are never lost; someone will take the ones you miss.

● I've  learned ....  That when you harbor bitterness, happiness will dock  elsewhere.

● I've  learned ....  That I wish I could have told my Dad that I love him one  more time before he passed away.

● I've  learned ....  That one should keep his words both soft and tender, because  tomorrow he may have to eat them.

● I've  learned .....  That a smile is an inexpensive way to improve your  looks.

● I've  learned .....  That when your newly born grandchild holds your little  finger in his little fist, that you're hooked for  life.

● I've  learned ....  That everyone wants to live on top of the mountain, but all  the happiness and growth occurs while you're climbing

Sunday, March 26, 2017

Lovely poem.

कहाँ पर बोलना है और कहाँ पर बोल जाते हैं।
जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुँह खोल जाते हैं।।

कटा जब शीश सैनिक का तो हम खामोश रहते हैं।
कटा एक सीन पिक्चर का तो सारे बोल जाते हैं।।

नयी नस्लों के ये बच्चे जमाने भर की सुनते हैं।
मगर माँ बाप कुछ बोले तो बच्चे बोल जाते हैं।।

बहुत ऊँची दुकानों में कटाते जेब सब अपनी।
मगर मज़दूर माँगेगा तो सिक्के बोल जाते हैं।।

अगर मखमल करे गलती तो कोई कुछ नहीँ कहता।
फटी चादर की गलती हो तो सारे बोल जाते हैं।।

हवाओं की तबाही को सभी चुपचाप सहते हैं।
च़रागों से हुई गलती तो सारे बोल जाते हैं।।

बनाते फिरते हैं रिश्ते जमाने भर से अक्सर।
मगर जब घर में हो जरूरत तो रिश्ते भूल जाते हैं।।
धीरे धीरे पढिये पसंद आएगा...

👌मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....

👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....

👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..

👌बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...

👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...

👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....

👌जिन्दगी तेरी भी अजब परिभाषा है.. सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...

👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...

👌ज़िंदगी भी वीडियो गेम सी हो गयी है एक लेवल क्रॉस करो तो अगला लेवल और मुश्किल आ जाता हैं.....

👌इतनी चाहत तो लाखों रुपये पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......

👌हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो, क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है..

*मनुष्य का अपना क्या है ?*
*जन्म :-*     दुसरो ने दिया
*नाम  :-*     दुसरो ने रखा
*शिक्षा :-*    दुसरो ने दी
*रोजगार :-* दुसरो ने दिया और
*शमशान :-* दुसरे ले जाएंगे
तो व्यर्थ में घमंड किस बात पर करते है लोग 👏

दिल को छुआ हो तो शेयर अवश्य करें 😊
रावण जब रणभूमि में मृत्युशय्या पर अंतिम सांसे ले रहा था तब उसने श्री राम से कहा-

🏆'राम मैं तुमसे हर बात में श्रेष्ठ
      हूँ।

🏆जाति मेरी ब्राह्मण हैं, जो तुमसे
     श्रेष्ठ है।

🏆आयु में भी तुमसे बड़ा हूँ।

🏆मेरा कुटुम्ब तुम्हारे कुटुम्ब से
     बड़ा है।

🏆मेरा वैभव तुमसे अघिक हैं।

🏆तुम्हारा महल स्वर्णजड़ित है
     परन्तु मेरी पूरी लंका ही स्वर्ण
     नगरी है।

🏆मैं बल और पराक्रम में भी तुमसे
     श्रेष्ठ हूँ।

🏆मेरा राज्य तुम्हारे राज्य से
     बड़ा है।

🏆ज्ञान और तपस्या में तुमसे श्रेष्ठ
     हूँ।

🏆इतनी श्रेष्ठताओं के होने पर भी
     रणभूमि में मैं तुमसे परास्त हो
     गया।


👉👉सिर्फ इसलिये कि
तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ है,
और
मेरा भाई मेरे खिलाफ..............????

🙏 बिना भाई के साथ के जब रावण हार सकता है तो हम किस घमंड में है ..?
सदा साथ रहिये  सदा विजय रहिये ......
सभी को कोशिश करनी चाहिए की कभी परिवार टूटे नही।


अंदरुनी एकता बनाये रखो । क्योकि-

''किसी भी पेड़ के कटने का किस्सा न होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होता ।''


💐💐💐💐💐💐💐💐
यह संदेश हर परीवार को समर्पित
 👌👌👌👌👌
😊 *मुस्कुराहट का महत्व* 😊

👍_*अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।_*

👍_*अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।*_

👍_*अगर आप एक ग्रहणी है तो मुस्कुराते हुए घर का हर काम किजिये फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।*_

👍_*अगर आप घर के मुखिया है तो मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।*

👍_*अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।_*

👍_*अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।*

👍_*कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।_*

🌺_*मुस्कुराइए, 😊क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।_*

🌺_*मुस्कुराइए, 😊क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।_*

🌺_*मुस्कुराइए, 😊क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।_*

🌺_*मुस्कुराइए, 😊क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।”_*

🌺 _*मुस्कुराइए ,😊क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।”*_

🌺_*मुस्कुराइए, 😊क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”*_

 🌺_*मुस्कुराइए,😊 क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”*

       *और सबसे बड़ी बात*

_*"मुस्कुराइए, 😊 क्योंकि यह मनुष्य होने की पहचान है। एक पशु कभी भी मुस्कुरा नही सकता।”*_

*_इसलिए स्वयं भी मुस्कुराए और औराें के चहरे पर भी मुस्कुराहट लाएं,_*
_*यही जीवन है।*_
 🌺🌺🌺💢🎉🌺🌺🌺🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*WOMAN*. . . . . . . . .

When Lord  created woman he was working late on the 6th day.......

An angel came by and asked." Why spend so much time on her?"

The lord answered. "Have you seen all the specifications I have to meet to shape her?"

●She must function on all kinds of situations.
●She must be able to embrace several kids at the same time.
●Have a hug that can heal anything from a bruised knee to a broken heart.
●She must do all this with only two hands.
●She cures herself when sick and can work 18 hours a day.

THE ANGEL was impressed" Just two hands.....impossible!

And this is the standard model?"

The Angel came closer and touched the woman.
"But you have made her so soft, Lord".
"She is soft", said the Lord,
"But I have made her strong. You can't imagine what she can endure and overcome"

"Can she think?" The Angel asked...
The Lord answered. "Not only can she think, she can reason and negotiate".

The Angel touched her cheeks....
"Lord, it seems this creation is leaking! You have put too many burdens on her".
"She is not leaking...it is a tear". The Lord corrected the Angel…

"What's it for?" Asked the Angel..... .
The Lord said. "Tears are her way of expressing her grief, her doubts, her love, her loneliness, her suffering and her pride."...

This made a big impression on the Angel,
"Lord, you are a genius. You thought of everything.
A woman is indeed marvellous"

Lord said ."Indeed she is.
■She has strength that amazes a man.
■She can handle trouble and carry heavy burdens.
■She holds happiness, love and opinions.
■She smiles when she feels like screaming.
■She sings when she feels like crying, cries when happy and laughs when afraid.
■She fights for what she believes in.
■Her love is unconditional.
■Her heart is broken when a next-of-kin or a friend dies but she finds strength to get on with life"

The Angel asked: So she is a perfect being?
The lord replied: No. She has just one drawback.
"She often forgets what she is worth".

Send it to all the women u respect ....


And to all men who respect woman 👍
*Being a woman is priceless*


The difference between CRAZY and STUPID

A truck driver was doing his usual delivery to a Mental Hospital.

He discovered he had a flat tyre when he was about to go home.

He jacked up the truck and took the flat tyre down.

When he was about to fix the spare tyre, he accidentally dropped all the bolts into the drain.

Because he couldn't fish the bolts out, he started to panic.

One patient happened to walk by and asked the driver what happened.

The driver thought since there's nothing much he can do; he then told the patient the whole incident.

The patient laughed at him and  said "you can't even fix such a simple problem... No wonder you are destined to be a truck driver....

Here's what you can do; Take one bolt from each of the other 3 tyres and fix it onto this tyre. Then drive to the nearest workshop and replace the missing ones. Easy as that"

The driver was very impressed and asked "so you're so smart but why are you here at the Mental Hospital?"

Patient replied: "Hello... I am here because I'm CRAZY, not because I'm STUPID!"
The Alphabet Of Happiness

The Alphabet:

A – ACCEPT
Accept others for who they are and for the choices they’ve made even if you have difficulty understanding their beliefs, motives, or actions.

B – BREAK AWAY
Break away from everything that stands in the way of what you hope to accomplish with your life.

C – CREATE
Create a family of friends whom you can share your hopes, dreams, sorrows, and happiness with.

D – DECIDE
Decide that you’ll be successful and happy come what may, and good things will find you. The roadblocks are only minor obstacles along the way.

E – EXPLORE
Explore and experiment. The world has much to offer, and you have much to give. And every time you try something new, you’ll learn more about yourself.

F – FORGIVE
Forgive and forget. Grudges only weigh you down and inspire unhappiness and grief. Soar above it, and remember that everyone makes mistakes.

G – GROW
Leave the childhood monsters behind. They can no longer hurt you or stand in your way.

H – HOPE
Hope for the best and never forget that anything is possible as long as you remain dedicated to the task.

I – IGNORE
Ignore the negative voice inside your head. Focus instead on your goals and remember your accomplishments. Your past success is only a small inkling of what the future holds.

J – JOURNEY
Journey to new worlds, new possibilities, by remaining open-minded. Try to learn something new every day, an you’ll grow.

K – KNOW
Know that no matter how bad things seem, they’ll always get better. The warmth of spring always follows the harshest winter.

L – LOVE
Let love fill your heart instead of hate. When hate is in your heart, there’s room for nothing else, but when love is in your heart, there’s room for endless happiness.

M – MANAGE
Manage your time and your expenses wisely, and you’ll suffer less stress and worry. Then you’ll be able to focus on the important things in life.

N – NOTICE
Never ignore the poor, infirm, helpless, weak, or suffering. Offer your assistance when possible, and always your kindness and understanding.

O – OPEN
Open your eyes and take in all the beauty around you. Even during the worst of times, there’s still much to be thankful for.

P – PLAY
Never forget to have fun along the way. Success means nothing without happiness.

Q – QUESTION
Ask many questions, because you’re here to learn.

R – RELAX
Refuse to let worry and stress rule your life, and remember that things always have a way of working out in the end.

S – SHARE
Share your talent, skills, knowledge, and time with others. Everything that you invest in others will return to you many times over.

T – TRY
Even when your dreams seem impossible to reach, try anyway. You’ll be amazed by what you can accomplish.

U – USE
Use your gifts to your best ability. Talent that’s wasted has no value. Talent that’s used bill bring unexpected rewards.

V – VALUE
Value the friends and family members who’ve supported and encouraged you, and be there for them as well.

W – WORK
Work hard every day to be the best person you can be, but never feel guilty if you fall short of your goals. Every sunrise offers a second chance.

X – X-RAY
Look deep inside the hearts of those around you and you’ll see the goodness and beauty within.

Y – YIELD
Yield to commitment. If you stay on track and remain dedicated, you’ll find success at the end of the road.

Z – ZOOM
Zoom to a happy place when bad memories or sorrow rears its ugly head. Let nothing interfere with your goals. Instead, focus on your abilities, your dreams, and happiness.
Is kavita ko sabhi groups me send karen please.....

☝एक बार इस कविता को
💘दिल से पढ़िये
😋शब्द शब्द में गहराई है...

⛺जब आंख खुली तो अम्‍मा की
⛺गोदी का एक सहारा था
⛺उसका नन्‍हा सा आंचल मुझको
⛺भूमण्‍डल से प्‍यारा था

🌹उसके चेहरे की झलक देख
🌹चेहरा फूलों सा खिलता था
🌹उसके स्‍तन की एक बूंद से
🌹मुझको जीवन मिलता था

👄हाथों से बालों को नोंचा
👄पैरों से खूब प्रहार किया
👄फिर भी उस मां ने पुचकारा
👄हमको जी भर के प्‍यार किया

🌹मैं उसका राजा बेटा था
🌹वो आंख का तारा कहती थी
🌹मैं बनूं बुढापे में उसका
🌹बस एक सहारा कहती थी

🌂उंगली को पकड. चलाया था
🌂पढने विद्यालय भेजा था
🌂मेरी नादानी को भी निज
🌂अन्‍तर में सदा सहेजा था

🌹मेरे सारे प्रश्‍नों का वो
🌹फौरन जवाब बन जाती थी
🌹मेरी राहों के कांटे चुन
🌹वो खुद गुलाब बन जाती थी

👓मैं बडा हुआ तो कॉलेज से
👓इक रोग प्‍यार का ले आया
👓जिस दिल में मां की मूरत थी
👓वो रामकली को दे आया

🌹शादी की पति से बाप बना
🌹अपने रिश्‍तों में झूल गया
🌹अब करवाचौथ मनाता हूं
🌹मां की ममता को भूल गया

☝हम भूल गये उसकी ममता
☝मेरे जीवन की थाती थी
☝हम भूल गये अपना जीवन
☝वो अमृत वाली छाती थी

🌹हम भूल गये वो खुद भूखी
🌹रह करके हमें खिलाती थी
🌹हमको सूखा बिस्‍तर देकर
🌹खुद गीले में सो जाती थी

💻हम भूल गये उसने ही
💻होठों को भाषा सिखलायी थी
💻मेरी नीदों के लिए रात भर
💻उसने लोरी गायी थी

🌹हम भूल गये हर गलती पर
🌹उसने डांटा समझाया था
🌹बच जाउं बुरी नजर से
🌹काला टीका सदा लगाया था

🏯हम बडे हुए तो ममता वाले
🏯सारे बन्‍धन तोड. आए
🏯बंगले में कुत्‍ते पाल लिए
🏯मां को वृद्धाश्रम छोड आए

🌹उसके सपनों का महल गिरा कर
🌹कंकर-कंकर बीन लिए
🌹खुदग़र्जी में उसके सुहाग के
🌹आभूषण तक छीन लिए

👑हम मां को घर के बंटवारे की
👑अभिलाषा तक ले आए
👑उसको पावन मंदिर से
👑गाली की भाषा तक ले आए

🌹मां की ममता को देख मौत भी
🌹आगे से हट जाती है
🌹गर मां अपमानित होती
🌹धरती की छाती फट जाती है

💧घर को पूरा जीवन देकर
💧बेचारी मां क्‍या पाती है
💧रूखा सूखा खा लेती है
💧पानी पीकर सो जाती है

🌹जो मां जैसी देवी घर के
🌹मंदिर में नहीं रख सकते हैं
🌹वो लाखों पुण्‍य भले कर लें
🌹इंसान नहीं बन सकते हैं

✋मां जिसको भी जल दे दे
✋वो पौधा संदल बन जाता है
✋मां के चरणों को छूकर पानी
✋गंगाजल बन जाता है

🌹मां के आंचल ने युगों-युगों से
🌹भगवानों को पाला है
🌹मां के चरणों में जन्‍नत है
🌹गिरिजाघर और शिवाला है


🌹हर घर में मां की पूजा हो
🌹ऐसा संकल्‍प उठाता हूं
🌹मैं दुनियां की हर मां के
🌹चरणों में ये शीश झुकाता हूं...  

     जितना आप अपनी माँ को प्यार करते हैं उतना शेयर करें

Saturday, March 25, 2017

🌹 *✍sty✍* 🌹
*ग़लती नीम की नहीं*
            *कि वो कड़वा है*‼
*ख़ुदगर्ज़ी जीभ की है*
        *जिसे मीठा पसंद है*
✍🍁✍🍁✍🍁✍🍁✍
*_नाराज न होना कभी,_*
        *_यह सोचकर कि…_*
            *काम मेरा_*
               *और_*
         *नाम किसी का_*
           *_हो रहा है.._?*

       _*घी और रुई सदियों से,*_
       _*जलते चले आ रहे हैं…,*_
                _*और*_
          _*लोग कहते हैं…,*_
        _*दिया जल रहा है।*_
🍁✍🍁✍🍁✍🍁✍🍁
        *किसी ने हमसे पूछा कि*
   *तुम हर-रोज सुबह "गुड मॉर्निंग"*
      *करके सबको याद करते हो*,
                  *तो क्या*

    *वो भी तुम्हे याद करते हैं...?*☝
              *हमने कहाः*

          *मुझे रिश्ता निभाना है*
          *मुकाबला नहीं करना.*.
 *हम सबके "दिलों" में रहना चाहते हैं*,
              *"दिमाग" में नहीं*।

       *"दुनियां के रेन बसेरे में..*
  *पता नही कितने दिन रहना है"*

    *"जीत लो सब के दिलो को...*
 *बस यही जीवन का गहना है"..!!*   ✍🍁✍🍁✍🍁✍🍁✍
*एक खूबसूरत लाइन....*

*कम रिश्ते बनाइये*
         *और....*
*उन्हें दिल से निभाइए....!*
  😍☺😍☺😍☺😍
     ‼ *GOOD MORNING* ‼
*🙏🏻🕸जयश्रीकृष्ण्🕸🙏🏻*
         *💗 राधै💓राधै💗*
पापा पापा मुझे चोट लग गई खून आ रहा है

5 साल के बच्चे के मुँह से सुनना था
कि पापा सब कुछ छोड़ छाड़  कर
गोदी में उठाकर एक किलो मीटर की दूरी पर क्लिनिक तक भाग भाग कर ही पहुँच गए

दुकान कैश काउंटर सब नौकर के भरोसे छोड़ आये

सीधा  डाक्टर के केबिन में दाखिल होते हुए  डॉक्टर को बोले
देखिये देखिये डॉक्टर
मेरे बेटे को क्या हो गया

डॉक्टर साहब ने देखते हुए कहा
अरे भाई साहब घबराने की कोई बात
है मामूली चोट है.... ड्रेसिंग कर दी है
ठीक हो जायेगी।

डॉक्टर साहब कुछ पेन किलर लिख देते दर्द कम हो जाता ।  अच्छी से अच्छी दवाईया लिख देते ताकि
जल्दी ठीक हो जाये घाव भर जाये
*डाक्टर* अरे भाई साहब क्यों इतने परेशान हो रहे हो कुछ नहीं हुआ है
3-4दिन में ठीक हो जायेगा

पर डॉक्टर साहब  इसको रात को नींद तो आजायेगी ना ।
*डॉक्टर* अरे हाँ भाई हाँ आप चिंता मत करो।  बच्चे को लेकर लौटे तो नौकर बोला सेठ जी  आपका ब्रांडेड  महंगा शर्ट खराब हो गया खून लग गया अब
ये दाग नही निकलेंगे

*भाई साहब* कोई नहीं
ऐसे शर्ट बहुत आएंगे जायेंगे मेरे बेटे का खून बह गया वो चिंता खाये जा रही है कमजोर नहीं  हो जाये । तू जा एक काम  कर थोड़े  सूखे मेवे फ्रूट ले आ इसे खिलाना पड़ेगा और  मैं चलता हूँ घर पर

*40 साल बाद*

दुकान शोरूम में तब्दील हो गई है

 भाई साहब का बेटा बिज़नस बखूबी संभाल रहा है
 भाई साहब रिटायर्ड  हो चुके हैं घर पर  ही रहते है
तभी घर से बेटे की बीवी का फोन आता है

*बीवी*📞अजी सुनते हो ये आपके पापा पलंग से गिर  गए हैं
सर पर से खून आ रहा है

*लड़का*📱 अरे यार ये पापा भी न
इनको बोला ह जमीन पर सो जाया करो पर मानते हीे नही पलंग पर ही सोते है  

अरे रामु काका जाओ तो घर पर पापा को डॉक्टर अंकल के पास ले कर आओ मैं मिलता हूँ  वहीँ पर।

बूढ़े हो चुके रामु काका चल कर धीरे धीरे घर जाते है
तब तक सेठजी  का काफी खून बह चुका था

बहु  मुँह चढ़ा कर बोली
ले जाओ जल्दी  पूरा महंगा कालीन खराब हो गया है

 काका  जैसे तैसे जल्दी से रिक्शा में सेठजी को डाल कर
क्लीनिक ले गए

बेटा अब तक नही पंहुचा था
काका ने फोन किया तो बोला
अरे यार वो कार की  चाबी नही मिल रही थी अभी मिली है
थोड़े कस्टमर भी है आप बैठो लेकर  मैं आता हूँ

जो दूरी 40 साल पहले एक बाप ने
बेटे के सर पर खून देखकर 10 मिनट में बेटे को गोदी में उठा कर भाग कर तय कर ली थी

बेटा 1घन्टा 10 मिनट में कार से भी तय नही कर पाया था

 डाक्टर ने जैसे  ही भाई साहब को देखा उनको अंदर ले गए इलाज चालू किया
तब तक बेटा भी पहुँच गया
डॉक्टर अंकल बोले
बेटे खून बहुत बह गया है
एडमिट कर देते तो  ठीक रहता

*बेटा* अरे कुछ नही डाक्टर साहब
आप ड्रेसिंग कर दो ठीक हो जायेगा
2-4 दिन में ।

डाक्टर अंकल बोले ठीक  है कुछ दवाईया लिख देता  हूँ थोड़ी महंगी है  लेकिन आराम जल्दी हो जायेगा

*लड़का* अरे डॉक्टर अंकल चलेगा 4-5 दिन ज्यादा लगेंगे तो अब इतनी महंगी दवाइयो की क्या जरूरत । चलो मुझे निकलना पड़ेगा शोरूम पर कोई नहीं है ।

ये सुनते ही डॉक्टर अंकल के सब्र का बांध टूट गया
और 40 साल पहले की घटना पूरी सुनाई

बेटे की आँखों आंसू बहने लगे उसे बहुत पस्च्याताप हुआ।

तभी बहू  का फोन आया
वो महंगा कालीन खराब हो गया है
क्या करूँ ।

बेटा बोला कालीन ही खराब हुआ है ना .....
नया आजायेगा
तुम पलंग पर नया चद्दर और गद्दा  डालो  मैँ पापा को ले कर आ रहा हूँ

भाई साहब के आँखों में आँसू थे
और ये ख़ुशी के थे

चोट का दर्द गायब था  बेटे
के अपनेपन ने सब भुला दिया।

बस अब तो मौत भी आ जाये तो
मंजूर है ।

दोस्तों ये आज की सच्चाई है
आज हमारे अंदर का इंसान मर चुका है  ।

माँ बाप अकेलेपन का जीवन जी
रहे हैं

और

बेटा कामयाबी और दौलत
की चकाचौंध  में खो कर सब कुछ भूल चुका  है ।
==========================
*```कहानी दिल को छुए तो दोस्तों को जरुर शेयर करे ।*
राधा का दर्द .........

अब तक का सबसे सुदंर मैसेज .........

ये पढने के बाद एक "आह" और एक "वाह" जरुर निकलेगी...

कृष्ण और राधा स्वर्ग में विचरण करते हुए
अचानक एक दुसरे के सामने आ गए

विचलित से कृष्ण-
प्रसन्नचित सी राधा...

कृष्ण सकपकाए,
राधा मुस्काई

इससे पहले कृष्ण कुछ कहते
राधा बोल💬 उठी-

"कैसे हो द्वारकाधीश ??"

जो राधा उन्हें कान्हा कान्हा कह के बुलाती थी
उसके मुख से द्वारकाधीश का संबोधन कृष्ण को भीतर तक घायल कर गया

फिर भी किसी तरह अपने आप को संभाल लिया

और बोले राधा से ...

"मै तो तुम्हारे लिए आज भी कान्हा हूँ
तुम तो द्वारकाधीश मत कहो!

आओ बैठते है ....
कुछ मै अपनी कहता हूँ
कुछ तुम अपनी कहो

सच कहूँ राधा
जब जब भी तुम्हारी याद आती थी
इन आँखों से आँसुओं की बुँदे निकल आती थी..."

बोली राधा -
"मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ
ना तुम्हारी याद आई ना कोई आंसू बहा
क्यूंकि हम तुम्हे कभी भूले ही कहाँ थे जो तुम याद आते

इन आँखों में सदा तुम रहते थे
कहीं आँसुओं के साथ निकल ना जाओ
इसलिए रोते भी नहीं थे

प्रेम के अलग होने पर तुमने क्या खोया
इसका इक आइना दिखाऊं आपको ?

कुछ कडवे सच , प्रश्न सुन पाओ तो सुनाऊ?

कभी सोचा इस तरक्की में तुम कितने पिछड़ गए
यमुना के मीठे पानी से जिंदगी शुरू की और समुन्द्र के खारे पानी तक पहुच गए ?

एक ऊँगली पर चलने वाले सुदर्शन चक्रपर भरोसा कर लिया
और
दसों उँगलियों पर चलने वाळी
बांसुरी को भूल गए ?

कान्हा जब तुम प्रेम से जुड़े थे तो ....
जो ऊँगली गोवर्धन पर्वत उठाकर लोगों को विनाश से बचाती थी
प्रेम से अलग होने पर वही ऊँगली
क्या क्या रंग दिखाने लगी ?
सुदर्शन चक्र उठाकर विनाश के काम आने लगी

कान्हा और द्वारकाधीश में
क्या फर्क होता है बताऊँ ?

कान्हा होते तो तुम सुदामा के घर जाते
सुदामा तुम्हारे घर नहीं आता

युद्ध में और प्रेम में यही तो फर्क होता है
युद्ध में आप मिटाकर जीतते हैं
और प्रेम में आप मिटकर जीतते हैं

Thursday, March 23, 2017

🌫🌫🌫🌫   *प्रारब्ध*   🌫🌫🌫🌫

    एक गुरूजी थे । हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करते थे । काफी बुजुर्ग हो गये थे । उनके कुछ शिष्य साथ मे ही पास के कमरे मे रहते थे ।

     जब भी गुरूजी को शौच; स्नान आदि के लिये जाना होता था; वे अपने शिष्यो को आवाज लगाते थे और शिष्य ले जाते थे ।

    धीरे धीरे कुछ दिन बाद शिष्य दो तीन बार आवाज लगाने के बाद भी कभी आते कभी और भी देर से आते ।

    एक दिन रात को निवृत्त होने के लिये जैसे ही गुरूजी आवाज लगाते है, तुरन्त एक बालक आता है और बडे ही कोमल स्पर्श के साथ गुरूजी को निवृत्त करवा कर बिस्तर पर लेटा जाता है । अब ये रोज का नियम हो गया ।

    एक दिन गुरूजी को शक हो जाता है कि, पहले तो शिष्यों को तीन चार बार आवाज लगाने पर भी देर से आते थे । लेकिन ये बालक तो आवाज लगाते ही दूसरे क्षण आ जाता है और बडे कोमल स्पर्श से सब निवृत्त करवा देता है ।

    एक दिन गुरूजी उस बालक का हाथ पकड लेते है और पूछते कि सच बता तू कौन है ? मेरे शिष्य तो ऐसे नही हैं ।

    वो बालक के रूप में स्वयं ईश्वर थे; उन्होंने गुरूजी को स्वयं का वास्तविक रूप दिखाया।

     गुरूजी रोते हुये कहते है : हे प्रभु आप स्वयं मेरे निवृत्ती के कार्य कर रहे है । यदि मुझसे इतने प्रसन्न हो तो मुक्ति ही दे दो ना ।

     प्रभु कहते है कि जो आप भुगत रहे है वो आपके प्रारब्ध है । आप मेरे सच्चे साधक है; हर समय मेरा नाम जप करते है इसलिये मै आपके प्रारब्ध भी आपकी सच्ची साधना के कारण स्वयं कटवा रहा हूँ ।

     गुरूजी कहते है कि क्या मेरे प्रारब्ध आपकी कृपा से भी बडे है; क्या आपकी कृपा, मेरे प्रारब्ध नही काट सकती है ।

     प्रभु कहते है कि, मेरी कृपा सर्वोपरि है; ये अवश्य आपके प्रारब्ध काट सकती है; लेकिन फिर अगले जन्म मे आपको ये प्रारब्ध भुगतने फिर से आना होगा । यही कर्म नियम है । इसलिए आपके प्रारब्ध स्वयं अपने हाथो से कटवा कर इस जन्म-मरण से आपको मुक्ति देना चाहता हूँ ।

ईश्वर कहते है: *प्रारब्ध तीन तरह* के होते है :

*मन्द*,
                    *तीव्र*, तथा
                                            *तीव्रतम*

*मन्द प्रारब्ध* मेरा नाम जपने से कट जाते है । *तीव्र प्रारब्ध* किसी सच्चे संत का संग करके श्रद्धा और विश्वास से मेरा नाम जपने पर कट जाते है । पर *तीव्रतम प्रारब्ध* भुगतने ही पडते है।

लेकिन जो हर समय श्रद्धा और विश्वास से मुझे जपते हैं; उनके प्रारब्ध मैं स्वयं साथ रहकर कटवाता हूँ और तीव्रता का अहसास नहीं होने देता हूँ ।

           *प्रारब्ध पहले रचा, पीछे रचा शरीर ।*
  *तुलसी चिन्ता क्यों करे, भज ले श्री रघुबीर।।*
मैनें अपने एक दोस्त को फोन किया और कहा कि यह मेरा नया नंबर है, सेव कर लेना।

उसने बहुत अच्छा जवाब दिया और मेरी आँखों से आँसू निकल आए।

उसने कहा तेरी आवाज़ मैंने सेव कर रखी है। नंबर तुम चाहे कितने भी बदल लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तुझे तेरी आवाज़ से ही पहचान लूंगा।

ये सुन के मुझे हरिवंश राय बच्चनजी की बहुत ही सुन्दर कविता याद आ गई....

"अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहले खरीददार हम होंगे।
तुझे ख़बर ना होगी तेरी कीमत, पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे॥

"दोस्त साथ हों तो रोने में भी शान है।
दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है॥"

"सारा खेल दोस्ती का हे ए मेरे दोस्त,
                  वर ना..
जनाजा और बारात एक ही समान है।"

🙋‍♂ *सारे दोस्तों को समर्पित.!* 🙇😊🙏

Wednesday, March 22, 2017

👌🏿मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए
....अभिमान मर जाएगा

👌🏿आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए
.....पत्थर दिल पिघल जाएगा

👌🏿दांतों को आराम देकर देखिए
.........स्वास्थ्य सुधर जाएगा

👌🏿जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए
.....क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा

👌🏿इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
......खुशियों का संसार नज़र आएगा

👌🏿पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि "चार लोग क्या कहेंगे",

........और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि "राम नाम सत्य है"..
When I reached office, I got a call from my wife..."what is the date today?" ..








🤔🤔😨😰🤒😥

I was wondering..then told her 9th October..









call disconnected...
























I was wondering ( rather FRIGHTENED... 😰😥😨)...


her birthday?....... No


...mine............       No...(😬😬😝)

......anniversary..........   no

.......  son's birthday ..........   no

in laws' bday/anniversary....   no


gas booking........     done

utility payments........done

her uncle who arrives when we want to go out, sqat and kill us and our time.....his birthday... ...no





 Then?!








Why date???










Lunch and evening tea went with spinning questions...🙇🙇🤔🤔



reached home...





Junior was playing in car park...

Asked him....

how is the weather in kitchen? Tornado... tsunami???

Boy told " all normal. Why?"

" your mom asked me..what is the date today in the morning?"









Boy smiled and told me...



"I tore some sheets from calendar in morning...



she was confused.."







😳😳😳🙄🙄🙄🤔🤗😄😁

Being husband is a tough job.

😀😉😉


Dedicated to all husbands in the world!!

Pass to all the married guys and make them stress free for a minute 👍😂
What is Success?

*At the age of 4 years ...* *Success is.....*
That you do not urinate in your pants,

*At the age of 8 years ...* *Success is.....*
To know the way back home.

*At the age of 12 years,* *success is........*
To have friends.

*At the age of 18 years,* *success is.......*
To get a driver's license.

*At the age of 23 years,* *success is.......*
To graduate from a university.

*At the age of 25 years,* *success is........*
To get a job

*At the age of 30 years,* *success is........*
To be a family Man.

*At the age of 35 years,* *success is........*
To make money.

*At the age of 45 years,* *success is.......*
To maintain the appearance of a young man.

*At the age of 50 years,* *success is.......*
To provide good education for your children.

*At the age of 55 years,* *success is...*
To still be able to perform your duties well.

*At the age of 60 years,* *success......*
To still be able to keep driving license

*At the age of 65 years,* *success is.......*
To live without disease.

*At the age of 70 years,* *success is........*
To not be a burden on any one.

*At the age of 75 years,* *success is........*
To have old friends.

*At the age of 80 years,* *success is.......*
To know the way back home.

*At the age of 85 years,* *success is.......*
That not to urinate in your pants again.

one of the best messages I have ever read.

Life is a cycle
Prize winning message of the year-😄😜😉.

A guy asked a girl in a library, “Do you mind if I sit beside you?”

The girl answered with a  loud voice,
"I DO NOT WANT TO SPEND THE NIGHT
WITH YOUUU!!!!!”

All of the students in library started staring at the guy. He was very embarrassed.......

After a couple of minutes, the girl walked quietly to the guy’s table and told him, “I study psychology and I know what a man is thinking.

Let me guess, you were embarrassed, huh?”

The guy responded with a loud voice,
“200 DOLLARS FOR ONE NIGHT?!?!?!
THAT’S TOO MUCH!!!”

…and all the people in the library looked at the girl in shock......

The guy leaned over and whispered,
"I study Management, and I know how to screw people.........."


Don't Laugh alone ...
😂😂😂😂😂😝😜😝
Psychology VS Management.
Seven complicated facts about Women:

1. They believe in saving.
2. Believe in saving but buy expensive clothes.
3. Buy expensive clothes but never have anything to wear.
4. Never have anything to wear, but always dressed beautifully.
5. Always dressed beautifully, but never satisfied.
6. Never satisfied, but still expect men to compliment them.
7. Expect men to compliment, but don't believe them if complimented.

Extremely Complicated!
All abt a MOM .. 🌸☀🌻
                                       
When she is quiet, millions of  things are running in her mind.🌸


When she is not arguing, she is thinking deeply.🌵


When She Stares at you,🌷 She is Wondering Why she loves you so much Inspite of being taken for Granted.


When she calls you💐 everyday,
She wants to know how you are doing.🍀🌻


When she Sms's you everyday, she wants you to 🌹Reply at least Once.🍁


When she says I love you, she means it.🍂


When she says I miss you, no one in this World can Miss you more than Her.🌾🌷


When she says I will stand by you,
She will stand by you like a Rock.🍃🍂


Moms are always  Special. She is said to be the 8th wonder.
She is always a Priceless Treasure.🐚🍁
Forward to every Mom to make Her Smile
एक ऐसी पोस्ट जिसने मुझे हिला दिया ।
में निरुत्तर सा हो गया । सोचने को विवश !!!

मन द्रवित हुआ सो शेयर कर रहा हूँ । .......
〰〰〰〰〰〰〰〰

😑 जिंदगी के सफ़र में चलते चलते हर मुकाम पर यही सवाल परेशान करता रहा....

*कुछ रह तो नहीं गया?*

😑 3 महीने के बच्चे को दाई के पास रखकर जॉब पर जानेवाली माँ को दाई ने पूछा... कुछ रह तो नहीं गया?
पर्स, चाबी सब ले लिया ना?
अब वो कैसे हाँ कहे?
पैसे के पीछे भागते भागते... सब कुछ पाने की ख्वाईश में वो जिसके लिये सब कुछ कर रही है ,
*वह ही रह गया है.....*

😑 शादी में दुल्हन को बिदा करते ही
शादी का हॉल खाली करते हुए दुल्हन की बुआ ने पूछा..."भैया, कुछ रह तो नहीं गया ना?
चेक करो ठीकसे ।
.. बाप चेक करने गया तो दुल्हन के रूम में कुछ फूल सूखे पड़े थे ।
 सब कुछ तो पीछे रह गया...
 25 साल जो नाम लेकर जिसको आवाज देता था लाड से...
 वो नाम पीछे रह गया और उस नाम के आगे गर्व से जो नाम लगाता था
 वो नाम भी पीछे रह गया अब ...

"भैया, देखा?
 कुछ पीछे तो नहीं रह गया?"
 बुआ के इस सवाल पर आँखों में आये आंसू छुपाते बाप जुबाँ से तो नहीं बोला....
पर दिल में एक ही आवाज थी...

*सब कुछ तो यही रह गया...*

😑 बडी तमन्नाओ के साथ बेटे को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था और वह पढ़कर वही सैटल हो गया ,
पौत्र जन्म पर बमुश्किल 3 माह का वीजा मिला था और चलते वक्त बेटे ने प्रश्न किया सब कुछ चैक कर लिया कुछ रह तो नही गया ?
क्या जबाब देते कि
*अब छूटने को बचा ही क्या है ....**

😑 60 वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्ति की शाम पी ए ने याद दिलाया चेक कर ले सर कुछ रह तो नही गया ;
थोडा रूका और सोचा पूरी जिन्दगी तो यही आने- जाने मे बीत गई ; *अब और क्या रह गया होगा ।*

😑 "कुछ रह तो नहीं गया?
" शमशान से लौटते वक्त किसी ने पूछा । नहीं कहते हुए वो आगे बढ़ा...
पर नजर फेर ली,
एक बार पीछे देखने के लिए....पिता की चिता की सुलगती आग देखकर मन भर आया ।
 भागते हुए गया ,पिता के चेहरे की झलक तलाशने की असफल कोशिश की और वापिस लौट आया ।।

दोस्त ने पूछा... कुछ रह गया था क्या?

भरी आँखों से बोला...
*नहीं कुछ भी नहीं रहा अब...और जो कुछ भी रह गया है वह सदा मेरे साथ रहेगा* ।।

😑 एक बार समय निकालकर सोचे , शायद पुराना समय याद आ जाए, आंखें भर आएं और आज को जी भर जीने का मकसद मिल जाए।
........में अपने सभी दोस्तों से ये ही बोलना चाहता हूँ.......
यारों क्या पता
कब इस जीवन की शाम हो जाये.......
 इससे पहले ऐसा हो सब को गले लगा लो दो प्यार भरी बातें करलो.....

*ताकि कुछ छूट न जाये।।।।।*

🌹😊😊🌹
*"Our Journey  Together is so Short"*

A young lady sat in a bus. At the next stop a loud and grumpy old lady came and sat by her. She squeezed into the seat and bumped her with her numerous bags.

The person sitting on the other side of the young lady got upset, asked her why she did not speak up and say something.

The young lady responded with a smile:

"It is not necessary to be rude or argue over something so insignificant, the journey together is so short. I get off at the next stop."

This response deserves to be written in golden letters:

*"It is not necessary to argue over something so insignificant, our journey together is so short"*

If each one of us realized that our time here is so short; that to darken it with quarrels, futile arguments, not forgiving others, discontentment and a fault finding attitude would be a waste of time and energy.

Did someone break your heart? *Be calm, the journey is so short.*

Did someone betray, bully, cheat or humiliate you? *Be calm, forgive, the journey is so short.*

Whatever troubles anyone brings us, let us remember that *our journey together is so short.*

No one knows the duration of this journey. No one knows when their stop will come. *Our journey together is so short.*

Let us cherish friends and family. Let us be respectful, kind and forgiving to each other. Let us be filled with gratitude and gladness.

If I have ever hurt you, I ask for your forgiveness. If you have ever hurt me, you already have my forgiveness.

After all, *Our Journey Together is so Short!*

Tuesday, March 21, 2017

पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा खटखटाया

पत्नी :-दरवाजा नहीं खोलूँगी, इतनी रात को जहाँ से आ रहे हो वहीं चले जाओ

पति :-दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर अपनी जान दे दूँगा

पत्नी :-मुझे कोई परवाह नहीं तुम्हें जो करना है वो करो

इसके बाद पति गेट के पास के अँधेरे हिस्से में जाकर खड़ा हो गया और 2 मिनिट इन्तजार किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया और नाले के पानी में फेंक दिया छपाक

पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और नाले की ओर भागी,अँधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया

पत्नी :-दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूँगी

पति :-खूब चिल्लाओ,जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएँ, फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि आधी रात को तुम night गाऊन मै कहाँ से आ रही हो

Don't underestimated power of  drinking man                                  😂😂😂😂😂😂😂

180 ml अन्दर और बन्दा सिकन्दर
My mother used to ask me what the most important part of the body is.
Through the years I would take a guess at what I thought was the correct Answer.

When I was younger, I thought sound was very important to us as humans,
so I said, "My ears, Mommy."

She said, "No. Many people are deaf. But you keep thinking about it
and I will ask you again soon."

Several years passed before she asked me again.
Since making my first attempt, I had contemplated the correct answer.

So this time I told her,
"Mommy, sight is very important to everybody,
so it must be our eyes."

She looked at me and told me,
"You are learning fast, but the answer is not correct because
there are many people who are blind."

Stumped again, I continued my quest for knowledge and over the years,
Mother asked me a couple more times and always her answer was,
"No. But you are getting smarter every year, my child."

Then one year, my father died. Everybody was hurt.
Everybody was crying.

My Mom looked at me when it was our turn to say our final good-bye to my father.
She asked me, "Do you know the most important body part yet, my dear?"

I was shocked when she asked me this now.
I always thought this was a game between her and me.
She saw the confusion on my face and told me,
"This question is very important. It shows that you have really lived in your life.
For every body part you gave me in the past, I have told you were wrong and
I have given you an example why.

But today is the day you need to learn this important lesson."

She looked down at me and threw her head to my shoulder and hugged me.
I saw her eyes well up with tears. She said,
"My dear, the most important body part is your shoulder."

I asked, "Is it because it holds up my head?"

She replied, "No, it is because it can hold the head of a friend or a loved one
when they cry. Everybody needs a shoulder to cry on sometime
in life, my dear. I only hope that you have enough love and friends that
you will always have a shoulder to cry on when you need it."

Then and there I knew the most important body part is not a selfish one.
It is made for others and not for yourself. It is sympathetic to the pain of others.

People will forget what you said. People will forget what you did.
But people will NEVER forget how you made them feel.

The origination of this letter is unknown, but it brings a blessing to everyone
who passes it on. Good friends are like stars...You don't always see them,
but you always know they are there.

Share this with a friend even if it is a repeat message, I just did
"Whatever you do, do it to your fullest and the rest leave it to God Almighty"
*पुरुषांचं आयुष्य सुखी असण्याची ७ कारणं.....*

१. त्यांचं आडनाव आयुष्यभर एकच असतं.

२. त्याचं फोनवरचं संभाषण ३० सेकंदात संपतं.

३. ५/६ दिवसांच्या सहलीसाठी त्यांना एक जीन्स पुरेशी असते.

४. कोणी त्यांना आमंत्रण द्यायला विसरलं तरीही त्यांची मैत्री टिकून राहते.

५. आयुष्यभरासाठी त्यांची एकच hair style टिकून राहते.

६. २५ नातेवाईकांसाठी खरेदी करायची असेल तर त्यांना २५ मिनिटे पुरतात.

७. एखाद्या पार्टीला गेल्यावर दुसऱ्या माणसाने same शर्ट घातलेला बघून त्यांना मत्सर वाटत नाही उलट ते त्या पार्टीत चांगले मित्र बनून जास्त एन्जॉय करतात

*आजचा सुविचार:*
पुरुष हे बटाटया प्रमाणे असतात कोणत्याही भाजी बरोबर एडजेस्ट होतात.   😂😂😂
जो *पिता* के पैरों को छूता है
           वो कभी *गरीब* नहीं होता।

जो *मां* के पैरों को छूता है
         वो कभी *बदनसीब* नही होता।

जो *भाई* के पैराें को छूता है
         वो कभी *गमगीन* नही होता।

जो *बहन* के पैरों को छूता है
       वो कभी *चरित्रहीन* नहीं होता।

*जो गुरू के पैरों को छूता है*
         *उस जैसा कोई*
                *खुशनसीब नहीं होता*.......

💞अच्छा *दिखने* के लिये मत जिओ
          बल्कि *अच्छा* बनने के लिए जिओ💞

 💞जो *झुक* सकता है वह सारी
          ☄दुनिया को *झुका* सकता है 💞


 💞 अगर बुरी आदत *समय पर न बदली* जाये
          तो बुरी आदत *समय बदल देती* है💞


  💞चलते रहने से ही *सफलता* है,
          रुका हुआ तो पानी भी *बेकार* हो जाता है 💞

💞 *झूठे दिलासे* से *स्पष्ट इंकार* बेहतर है
   अच्छी *सोच*, अच्छी *भावना*,
          अच्छा *विचार* मन को हल्का करता है💞

💞मुसीबत सब पर आती है,
          कोई *बिखर* जाता है
            और कोई *निखर* जाता है💞
💞दुनिया की ताकतवर चीज है *"लोहा"*🔩
       जो सबको काट डालता है ....
लोहे से ताकतवर है *"आग"*🔥
        💞जो लोहे को पिघला देती है....💞
💞आग से ताकतवर है *"पानी"*🌧
        ☄जो आग को बुझा देता है.... 💞
💞और पानी से ताकतवर है *"इंसान"*
        जो उसे पी जाता है....💞
💞इंसान से भी ताकतवर है *"मौत"*
         जो उसे खा जाती है....💞
💞और मौत से भी ताकतवर है *"दुआ"*
      जो मौत को भी टाल सकती है...💞

 💞 "तेरा मेरा"करते एक दिन चले जाना है...
         जो भी कमाया यही रह जाना है💞
      *💞कर ले कुछ अच्छे कर्म💞*
      *💞साथ यही तेरे आना है💞*

        *💞मुझे वो 👌रिश्ते पसंद है,*
    *जिनमें "मैं" नहीं "हम"हो💞*✍🙏

💞💞💞💞💞💞💞
साथ साथ जो खेले थे बचपन में

वो सब दोस्त अब थकने लगे है

किसीका पेट निकल आया है

किसीके बाल पकने लगे है

सब पर भारी ज़िम्मेदारी है

सबको छोटी मोटी कोई बीमारी है

दिनभर जो भागते दौड़ते थे

वो अब चलते चलते भी रुकने लगे है

उफ़ क्या क़यामत हैं

सब दोस्त थकने लगे है



किसी को लोन की फ़िक्र है

कहीं हेल्थ टेस्ट का ज़िक्र है

फुर्सत की सब को कमी है

आँखों में अजीब सी नमीं है

कल जो प्यार के ख़त लिखते थे

आज बीमे के फार्म भरने में लगे है

उफ़ क्या क़यामत हैं

सब दोस्त थकने लगे है



देख कर पुरानी तस्वीरें

आज जी भर आता है

क्या अजीब शै है ये वक़्त भी

किस तरहा ये गुज़र जाता है

कल का जवान दोस्त मेरा

आज अधेड़ नज़र आता है

कल के ख़्वाब सजाते थे जो कभी

आज गुज़रे दिनों में खोने लगे है

उफ़ क्या क़यामत हैं

सब दोस्त थकने लगे है

Monday, March 20, 2017

*💎काले नमक से फायद💎*
आइए जानते हैं काला नमक के उन फायदों के बारे में जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है।
🗣काले नमक में साधारण नमक से थोड़ा कम सोडियम होता है और इसमे साधारण नमक के मुकाबले पौटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती है।
🗯काले नमक का इस्तेमाल हम कभी-कभार किसी चीज का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन आपको यह शायद ही पता होगा कि इसमे इतने गुण होते हैं कि इससे कई बीमारियां दूर होने के साथ साथ आपके बाल और स्किन भी ठीक रहते हैं। काले नमक में साधारण नमक से थोड़ा कम सोडियम होता है और इसमे साधारण नमक के मुकाबले पौटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती है। आइए जानते हैं काला नमक के उन फायदों के बारे में जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है।
🌹पेट के लिए असरदार➖काले नमक को आयुर्वेद में कुलिंग साल्ट माना जाता है और इसे पेट में होने वाली दिक्कतों के लिए तुरंत असर करने वाली दवा माना जाता है। यह कब्ज, पेट की खराबी, पेट फूलना, हिस्टीरिया के साथ साथ आंखों के लिए फायदेमंद होता है। सोडियम की मात्रा कम होने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों को हल्का सा काला नमक खाने की सलाह दी जाती है।
🔅डिप्रेशन कम करता है➖काला नमक डिप्रेशन को कम करने का काम भी करता है। काला नमक तनाव से लड़ने वाले सेरोटोनिन और मेलाटोनिन हार्मोन की रक्षा करता है, जिससे आपको अच्छी नींद आती है और शरीर को आराम मिलता है। इसलिए काला नमक डिप्रेशन ठीक करने में भी सहायक है।
🏵बालों के लिए फायदेमंद➖आप बालों और त्वचा की सफाई करते समय भी काले नमक का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपको किसी भी तरह के संक्रमण को प्राकृतिक रूप से दूर करने में आसानी होती है और आपके बालों और त्वचा को कई प्रकार के आवश्यक तत्व मिलते हैं। काले नमक को टमाटर के साथ इस्तेमाल करने पर आपको दमकती त्वचा और खूबसूरत बाल प्राप्त हो सकते हैं।
💎जोड़ों दर्द के लिए लाभदायक➖काले नमक का प्रयोग आसानी से जोड़ों को आराम देने और दर्द को कम करने के लिए किया जा सकता है। काले नमक से किसी भी तरह के जोड़ों के दर्द को ठीक करने के लिए एक सूती के कपड़े में थोड़ा सा गर्म काला नमक डालें। उससे जोड़ों की सिंकाई करने से काफी फायदा मिलता है।
❤वजन कम करें➖काला नमक आपके वजन को कम करने का काम भी कर सकता है, क्योंकि यह आपके पाचन तंत्र को ठीक रहता है और आपका खाना जल्द पच जाता है और आपकी ज्यादा से ज्यादा कैलोरी बर्न होती है। साथ ही यह पेट डाइजेस्टिव ज्यूस बनाने का काम करता है और इससे वजन नियंत्रण में रहता है।
🎭🕴🎭🕴🎭🕴🎭🕴🎭🕴
💕💫
Lovely message :
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती

जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा...
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
और
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा...
क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,

अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती हैl
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया ..
..बोझ शरीर का नही साँसों का था..
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती...!!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 〰➰💖➰〰➰💖➰〰
               प्रेम चाहिये तो
       समर्पण खर्च करना होगा।
            विश्वास चाहिये तो
        निष्ठा खर्च करनी होगी।
              साथ चाहिये तो
        समय खर्च करना होगा।
            किसने कहा रिश्ते
               मुफ्त मिलते हैं ।
    मुफ्त तो  हवा भी नहीं मिलती
       एक साँस भी तब आती है
    जब एक  साँस छोड़ी जाती हे
〰➰💖➰〰➰💖➰〰......
🌺 कुछ अच्छी लाइने 🌺

💟💟💟💟💟💟💟💟💟

नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तेफाक हैं कि नज़र को अक्सर वही चीज़ पसंद आती हैं; जो नसीब में नहीं होती:! और नसीब में लिखी चीज़ अक्सर नज़र नहीं:!!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

मैंने एक दिन खुदा से पुछा: आप मेरी दुआ उसी वक्त क्यों नहीं सुनते; जब मैं आपसे मांगता हूँ? खुदा ने मुस्कुरा कर कहा: मैं तो तेरे गुनाहों की सजा भी उस वक्त नहीं देता जब तू करता हैँ:!!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

किस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है; तो कोशिश करने से क्या मिलेगा? क्या पता किस्मत में लिखा हो कि कोशिश से ही मिलेगा:!!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े तो यह दो लाइन याद रखना: 'जो खोया है उसका ग़म नहीं लेकिन जो पाया है वो किसी से कम नहीं:!' 'जो नहीं है वो एक खवाब हैं; और जो है वो लाजवाब है:!!'
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

इन्सान केहता है कि पैसा आये तो मैं कुछ करके दिखाऊ; और पैसा केहता हैं कि तू कुछ करके दिखाए तो मैं आऊ:!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

बोलने से पेहले लफ्ज़ आदमी के गुलाम होते हैं; लेकिन बोलने के बाद इंसान अपने लफ़्ज़ों का गुलाम बन जाता हैँ:!!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाते हैं; फिर चाहे वो अभिमान का हो; या सामान का:!! 💟💟💟💟💟💟💟💟💟

जिन्दगी जख्मो से भरी हैं; वक़्त को मरहम बनाना सिख लें; हारना तो है मोतके सामने; फ़िलहाल जिन्दगी से जीना सिख लें:!!
💟💟💟💟💟💟💟💟




पहली बार किसी कविता को पढ़कर आंसू आ गए ।*😔😔

*दुध पिलाया जिसने छाती से निचोड़कर*
*मैं* *"निकम्मा, कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका ।* 😭

*बुढापे का "सहारा,, हूँ* *"अहसास" दिला न सका*
*पेट पर सुलाने वाली को* *"मखमल,* *पर सुला न सका ।* 😭

*वो "भूखी, सो गई "बहू, के "डर, से एकबार मांगकर*
*मैं "सुकुन,, के "दो, निवाले उसे खिला न सका ।*😭

*नजरें उन "बुढी, "आंखों से कभी मिला न सका ।*
*वो "दर्द, सहती रही में खटिया पर तिलमिला न सका ।* 😔

*जो हर "जीवनभर" "ममता, के रंग पहनाती रही मुझे*
*उसे "दिवाली  पर दो "जोड़ी, कपडे सिला न सका ।* *😭*

*"बिमार बिस्तर से उसे "शिफा, दिला न सका ।*
*"खर्च के डर से उसे बड़े* *अस्पताल, ले जा न सका ।* 😔

*"माँ" के बेटा कहकर "दम,तौडने बाद से अब तक सोच रहा हूँ*,
*"दवाई, इतनी भी "महंगी,, न थी के मैं ला ना सका* । 😭

*माँ तो माँ होती हे भाईयों माँ अगर कभी गुस्से मे गाली भी दे तो उसे उसका "Duaa"* *समझकर भूला देना चाहिए*|✨,, ✨

*मैं  यह वादा करता  अगर यह पोस्ट आप दस ग्रुप मे भेजोगे तो कम से कम दो लड़के ईस पोस्ट को पढ कर अपनी माँ के बारे मे सोचेंगे जरुर!!!!!!!!* 😔


.....इसे  मेसेज  को   हर  ग्रुप  मे  भेजो ....जिसने    नही   भेजा  वो   💕" माँ "💕  से   प्यार   नही   करता  ह  .)💙

Sunday, March 19, 2017

🐽🐽joke of the day 🐽🐽

एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया

वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद .
 : वो भी बीवी को बिना बताए : :

दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर चिल्लाना शुरूकर दिया :

बीवी---- मेरे बाल देखो... मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,
घर की हालत देखो....

मैं अभी तक गाऊन में हूँ :
और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती... :

क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया... मुझसे बिना पूछे बोलो ? : :

पति ----- जानू ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था.. :

मैंने कहा पगले पहले एक डेमो तो देख ले.😄😂😜
👌"रावण"जब;"रणभूमि" में, "मृत्युशय्या" पर,"अंतिम सांसे" ले रहा था,तब उसने,"श्री राम" से कहा :-----

🏆'राम :--- "मैं"तुमसे,हर बात में,"श्रेष्ठ"हूँ।

🏆जाति, मेरी "ब्राह्मण"हैं, जो तुमसे, "श्रेष्ठ" है।

🏆आयु में भी,"तुमसे बड़ा" हूँ।

🏆मेरा,"कुटुम्ब" तुम्हारे, "कुटुम्ब"से, "बड़ा" है।

🏆मेरा,"वैभव" तुमसे, "अघिक" हैं।

🏆तुम्हारा महल, "स्वर्णजड़ित" है!! परन्तु;मेरी पूरी "लंका"ही,v"स्वर्ण नगरी" है।!!

🏆मैं ,"बल और पराक्रम" में भी, तुमसे,"श्रेष्ठ" हूँ।

🏆मेरा,"राज्य" तुम्हारे, "राज्य"से, "बड़ा" है।

🏆"ज्ञान और तपस्या" में , तुमसे "श्रेष्ठ" हूँ।

🏆इतनी,"श्रेष्ठताओं" के होने पर भी, "रणभूमि" में,"मैं" तुमसे" परास्त" हो  गया।😂

👉👉सिर्फ इसलिये कि, "तुम्हारा भाई" तुम्हारे,"साथ" है,  और  "मेरा भाई" मेरे, "खिलाफ"..............????

🙏 बिना भाई के साथ के जब, "रावण" हार सकता है, तो हम, किस "घमंड" में है ..?

🙏🏼सदा "साथ" रहिये, सदा" विजय" रहिये ......

👌सभी को,"कोशिश" करनी चाहिए, की कभी,"परिवार टूटे नही"।🙏🏼

अंदरुनी एकता बनाये रखो ।

 💥क्योकि :----'-

👌''किसी भी,"पेड़" के "कटने"का, "किस्सा" न होता,

अगर"कुल्हाड़ी" के पीछे, "लकड़ी" का "हिस्सा"न होता ।''

💐💐💐💐💐💐💐💐💐
यह संदेश हर परीवार को समर्पित
```: बचपन मे 1 रु. की पतंग के पीछे
२ की.मी. तक भागते थे...
न जाने कीतने चोटे लगती थी...

वो पतंग भी हमे बहोत दौड़ाती थी...

आज पता चलता है,
दरअसल वो पतंग नहीं थी;
एक चेलेंज थी...

खुशीओं को हांसिल करने के लिए दौड़ना पड़ता है...
वो दुकानो पे नहीं मिलती...

शायद यही जिंदगी की दौड़ है ...!!!😊👍

 जब  बचपन  था,  तो  जवानी  एक  ड्रीम  था...
जब  जवान  हुए,  तो  बचपन  एक  ज़माना  था... !!

जब  घर  में  रहते  थे,  आज़ादी  अच्छी  लगती  थी...

आज  आज़ादी  है,  फिर  भी  घर  जाने  की   जल्दी  रहती  है... !!

कभी  होटल  में  जाना  पिज़्ज़ा,  बर्गर  खाना  पसंद  था...

 आज  घर  पर  आना  और  माँ  के  हाथ  का  खाना  पसंद  है... !!!

स्कूल  में  जिनके  साथ  ज़गड़ते  थे,  आज  उनको  ही  इंटरनेट  पे  तलाशते  है... !!

ख़ुशी  किसमे  होतीं है,  ये  पता  अब  चला  है...
बचपन  क्या  था,  इसका  एहसास  अब  हुआ  है...

काश  बदल  सकते  हम  ज़िंदगी  के  कुछ  साल..

.काश  जी  सकते  हम,  ज़िंदगी  फिर  एक  बार...!!


👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|🌀🌀

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


🎭  सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡


🎒🎐ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....☔

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..🌊🌊🌊
Bachpan ki storyes 🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽


                 Old hits
 

बचपन कि ये लाइन्स .
जिन्हे हम दिल से गाते
गुनगुनाते थे ..
और खेल खेलते थे ..!!
तो याद ताज़ा कर लीजिये ...!!


▶  मछली जल की रानी है,
       जीवन उसका पानी है।
       हाथ लगाओ डर जायेगी
       बाहर निकालो मर जायेगी।

***********

▶  आलू-कचालू बेटा कहाँ गये थे,
       बन्दर की झोपडी मे सो रहे थे।
       बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
       मम्मी ने पैसे दिये हंस रहे थे।

************

▶  आज सोमवार है,
       चूहे को बुखार है।
       चूहा गया डाक्टर के पास,
       डाक्टर ने लगायी सुई,
       चूहा बोला उईईईईई।

**********

▶  झूठ बोलना पाप है,
       नदी किनारे सांप है।
       काली माई आयेगी,
       तुमको उठा ले जायेगी।

**********

▶  चन्दा मामा दूर के,
       पूए पकाये भूर के।
       आप खाएं थाली मे,
       मुन्ने को दे प्याली में।

**********

▶  तितली उड़ी,
       बस मे चढी।
       सीट ना मिली,
       तो रोने लगी।
       ड्राईवर बोला,
       आजा मेरे पास,
       तितली बोली ” हट बदमाश “।

****************

▶  मोटू सेठ,
       पलंग पर लेट ,
       गाडी आई,
       फट गया पेट

******************

😍😄😘😝👊👌👏👍🙏
आज सब अपना बचपन याद करो और अपने मित्र
को send kare```
*JOKE OF THE DAY*

*A Woman was golfing and accidently she hits the ball into the woods. She then goes into the woods to look for it and there she sees a frog in a trap.*

*The frog says to her: If you release me from this trap, I will grant you three wishes.*
 
*The woman frees the frog, and the frog says: Thank you, but I have failed to mention that there is a condition attached to your wishes, and that is: whatever you wish, your husband will get ten times of that wish.*

*The woman says: That is okay with me.*

*For her first wish, she wants to be the most beautiful woman in the world.*
*The frog warns her: you do realize that this wish will also make your husband the most handsome man in the world, an Adonis, to whom women will just flock to!*
 
*The woman replies, That is fine, because I will be the most beautiful woman and he will have eyes only for me.*
 
*So in a movement, she becomes the most beautiful Woman in the world.*

*For her second wish, she wants to be the richest woman in the world.*
*The frog says: That will make your husband the richest man in the world, and he will be ten times richer than you.*
 
*The woman replies: That is okay, because what is mine is his and what is his is mine.*

*So, in a split second she becomes the richest woman in the world.*

*The frog then asks her, what is her third wish?*

*She says: I would like to have a mild heart attack.*

*Moral of the story: Women are clever. Don't mess with them.*


*Attention female readers:*
*This is the end of the joke for you. Stop here and continue feeling good!*

*Male readers: Please scroll down.*





























*The man had a heart attack ten times "milder" than his wife!!!*

*Moral of the story : Women are great but sometimes falsely believe  that they are very smart.

*You can forward this to all the men for a good laugh, and to all of those ladies who have a good sense of humour.*
*एक बच्चे को आम का पेड़ बहुत पसंद था।*
*जब भी फुर्सत मिलती वो आम के पेड के पास पहुच जाता।*
*पेड के उपर चढ़ता,आम खाता,खेलता और थक जाने पर उसी की छाया मे सो जाता।*
*उस बच्चे और आम के पेड के बीच एक अनोखा रिश्ता बन गया।*

*बच्चा जैसे-जैसे बडा होता गया वैसे-वैसे उसने पेड के पास आना कम कर दिया।*
*कुछ समय बाद तो बिल्कुल ही बंद हो गया।*

*आम का पेड उस बालक को याद करके अकेला रोता।*
*एक दिन अचानक पेड ने उस बच्चे को अपनी तरफ आते देखा और पास आने पर कहा,*
*"तू कहां चला गया था? मै रोज तुम्हे याद किया करता था। चलो आज फिर से दोनो खेलते है।"*

*बच्चे ने आम के पेड से कहा,*
*"अब मेरी खेलने की उम्र नही है*
*मुझे पढना है,लेकिन मेरे पास फीस भरने के पैसे नही है।"*

*पेड ने कहा,*
*"तू मेरे आम लेकर बाजार मे बेच दे,*
*इससे जो पैसे मिले अपनी फीस भर देना।"*

*उस बच्चे ने आम के पेड से सारे आम तोड़ लिए और उन सब आमो को लेकर वहा से चला गया।*
*उसके बाद फिर कभी दिखाई नही दिया।*
*आम का पेड उसकी राह देखता रहता।*

*एक दिन वो फिर आया और कहने लगा,*
*"अब मुझे नौकरी मिल गई है,*
*मेरी शादी हो चुकी है,*
*मुझे मेरा अपना घर बनाना है,इसके लिए मेरे पास अब पैसे नही है।"*

*आम के पेड ने कहा,*
*"तू मेरी सभी डाली को काट कर ले जा,उससे अपना घर बना ले।"*
*उस जवान ने पेड की सभी डाली काट ली और ले के चला गया।*

*आम के पेड के पास अब कुछ नहीं था वो अब बिल्कुल बंजर हो गया था।*

*कोई उसे देखता भी नहीं था।*
*पेड ने भी अब वो बालक/जवान उसके पास फिर आयेगा यह उम्मीद छोड दी थी।*

*फिर एक दिन अचानक वहाँ एक बुढा आदमी आया। उसने आम के पेड से कहा,*
*"शायद आपने मुझे नही पहचाना,*
*मैं वही बालक हूं जो बार-बार आपके पास आता और आप हमेशा अपने टुकड़े काटकर भी मेरी मदद करते थे।"*

*आम के पेड ने दु:ख के साथ कहा,*
*"पर बेटा मेरे पास अब ऐसा कुछ भी नही जो मै तुम्हे दे सकु।"*

*वृद्ध ने आंखो मे आंसु लिए कहा,*
*"आज मै आपसे कुछ लेने नही आया हूं बल्कि आज तो मुझे आपके साथ जी भरके खेलना है,*
*आपकी गोद मे सर रखकर सो जाना है।"*

*इतना कहकर वो आम के पेड से लिपट गया और आम के पेड की सुखी हुई डाली फिर से अंकुरित हो उठी।*

*वो आम का पेड़ हमारे माता-पिता हैं।*
*जब छोटे थे उनके साथ खेलना अच्छा लगता था।*
*जैसे-जैसे बडे होते चले गये उनसे दुर होते गये।*
*पास भी तब आये जब कोई जरूरत पडी,*
*कोई समस्या खडी हुई।*

*आज कई माँ बाप उस बंजर पेड की तरह अपने बच्चों की राह देख रहे है।*

*जाकर उनसे लिपटे,*
*उनके गले लग जाये*
*फिर देखना वृद्धावस्था में उनका जीवन फिर से अंकुरित हो उठेगा।*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Sunday, March 12, 2017

Pllzz reply..
*ये sms अपने जीवन के* *अच्छे दोस्तों को भेजो, मुझे* *भी करना अगर मैं हूँ* *तो b? अगर 6 sms आपको* *वापिस आये तो*
*U r so lucky*...........

✍🏼 एक बार राधा जी ने कृष्णा से पूछा :
      गुस्सा क्या है..?

✍🏼 बहुत खुबसूरत जवाब मिला :
      किसी की गलती की सजा
      खुद को देना..!

✍🏼 एक बार राधा ने कृष्णा से पूछा :
     दोस्त और प्यार में क्या
     फर्क होता है..?

✍🏼 कृष्णा हंस कर बोले :
       प्यार सोना है..
      और दोस्त हीरा..
      सोना टूट कर दुबारा बन सकता है..
      मगर हीरा नहीं..!

✍🏼 एक बार राधा जी ने कृष्णा से पूछा :
      मैं कहाँ कहाँ हूँ..?

✍🏼 कृष्णा ने कहा :
     तुम मेरे दिल में..
     साँस में..
     जिगर में..
     धड़कन में..
     तन में..
     मन में..
     हर जगह हो..!

✍🏼 फिर राधा जी ने पूछा :
      मैं कहाँ नहीं हूँ..?

✍🏼 तो कृष्णा ने कहा :
      मेरी किस्मत में..!

✍🏼 राधा ने श्री कृष्णा से पूछा :
     प्यार का असली मतलब क्या
     होता है..?

✍🏼 श्री कृष्णा ने हंस कर कहा :
      जहाँ मतलब होता है..
      वहां प्यार ही कहाँ होता है..!

✍🏼 एक बार राधा ने कृष्णा से पूछा :
      आपने मुझे प्रेम किया..
      लेकिन शादी रुकमणी से की..
      ऐसा क्यों..?

✍🏼 कृष्णा ने हँसते हुए कहा : राधे !
      शादी में दो लोग चाहिए....
      और हम तो एक हैं....।

😀😀😀😀😀😀😃😃😃

✍🏼 ये special smile है,
 इसे आप उन लोगों को
send kro जिन्हें आप
 कभी उदास नहीं देखना चाहते ।
मैंने तो कर दिया ।
अब आपकी मर्जी....🙏🏻
हास्य कवि शशिकान्त पान्डेय  द्वारा लिखा :एक व्यंग्य ;
👌👌👌👌👌👌

अक्ल बाटने लगे विधाता,
             लंबी लगी कतारें ।
सभी आदमी खड़े हुए थे,
            कहीं नहीं थी नारी ।
👬👬👬👬👬

सभी नारियाँ कहाँ रह गई.
          था ये अचरज भारी ।
पता चला ब्यूटी पार्लर में,
          पहुँच गई थी सारी।
💆💇💅💆💇💅

मेकअप की थी गहन प्रक्रिया,
           एक एक पर भारी ।
बैठी थीं कुछ इंतजार में,
          कब आएगी बारी ।
🙇🙇🙇🙇🙇🙇

उधर विधाता ने पुरूषों में,
         अक्ल बाँट दी सारी ।
ब्यूटी पार्लर से फुर्सत पाकर,
        जब पहुँची सब नारी ।
👭👭👭👭👭

बोर्ड लगा था स्टॉक ख़त्म है,
        नहीं अक्ल अब बाकी ।
रोने लगी सभी महिलाएं ,
        नींद खुली ब्रह्मा की ।
😴😴😴😴😴😴

पूछा कैसा शोर हो रहा है,
         ब्रह्मलोक के द्वारे ?
पता चला कि स्टॉक अक्लका,
          पुरुष ले गए सारे ।
👲👳👮👷💂

ब्रह्मा जी ने कहा देवियों ,
          बहुत देर कर दी है ।
जितनीभी थी अक्ल वो मैंने,
          पुरुषों में भर दी है ।
🚶🚶🚶🚶🚶🚶

लगी चीखने महिलाये ,
         ये कैसा न्याय तुम्हारा?
कुछ भी करो हमें तो चाहिए.
          आधा भाग हमारा ।
😹😹😹😹😹😹

पुरुषो में शारीरिक बल है,
          हम ठहरी अबलाएं ।
अक्ल हमारे लिए जरुरी ,
         निज रक्षा कर पाएं ।
💪💪💪💪💪💪

सोचकर दाढ़ी सहलाकर ,
         तब बोले ब्रह्मा जी ।
एक वरदान तुम्हे देता हूँ ,
         अब हो जाओ राजी ।
😇😇😇😇😇😇

थोड़ी सी भी हँसी तुम्हारी ,
         रहे पुरुष पर भारी ।
कितना भी वह अक्लमंद हो,
         अक्ल जायेगी मारी ।
😸😸😸😸😸😸

एक औरत ने तर्क दिया,
        मुश्किल बहुत होती है।
हंसने से ज्यादा महिलाये,
        जीवन भर रोती है ।
😿😿😿😿😿😿

ब्रह्मा बोले यही कार्य तब,
        रोना भी कर देगा ।
औरत का रोना भी नर की,
        अक्ल हर लेगा ! 😫😩😫😩😫😩

एक अधेड़ बोली बाबा ,
       हंसना रोना नहीं आता ।
झगड़े में है सिद्धहस्त हम,
       खूब झगड़ना भाता ।
😾👹😾👹😾👹

ब्रह्मा बोले चलो मान ली,
       यह भी बात तुम्हारी ।
झगडे के आगे भी नर की,
       अक्ल जायेगी मारी ।
😱😱😱😱😱😱

ब्रह्मा बोले सुनो ध्यान से,
       अंतिम वचन हमारा ।
तीन शस्त्र अब तुम्हे दिए.
       पूरा न्याय हमारा ।
👊👊👊👊👊👊

इन अचूक शस्त्रों में भी,
       जो मानव नहीं फंसेगा ।निश्चित समझो,
       उसका घर फिर कभी नहीं बसेगा ।
🙌✋🙌✋🙌✋

कहे कवि मित्र ध्यान से,
       सुन लो बात हमारी ।
बिना अक्ल के भी होती है,
       नर पर नारी भारी।
       💃💃💃💃