*ससुराल के खाने का मीनू*
*😊पहला साल😊*
पूड़ी,
दो तरह की सब्जी,
बासमती चावल,
पनीर,
रायता,
सलाद,
लिज्जत-पापड़,
अंत में दो पीस मीठा, वो भी जबरदस्ती, ये बोलकर कि खा लो दामाद जी कुछ नही होगा सोते समय हाजमोला या
तो बंगला पत्ती वाला मीठा पान खा लेना
*😌तीसरा साल😌*
पूड़ी
एक सब्जी,
सोनम चावल,
आलू दम,
सलाद,
माहेश्वरी पापड़।
रात में सोते समय दो पीस बालूशाही।
*😯पांचवा साल😯*
रोटी,
आलू परवल की सब्जी,
चावल,
गोभी फ्राई,
खाली प्याज टमाटर की सलाद, लोकल पापड़।
रात मे सोते समय
सूजी का हलवा
*😳सातवाँ साल😳*
रोटी
आलू सोयाबीन बड़ी की सब्जी,
कुंदरू की भुजिँया,
चौकोर कटी प्याज की सलाद,
अचार।
सोते समय पूछा दामाद जी दूध पियेंगे क्या ????
*नौवा साल*
चाय और मिक्स दालमोट
दे के पूछा कि
खाना खावोगे क्या दामाद जी ?
तो बाजार चलो साथ कुछ सब्जी ले आई जाय
*😡ग्यारहवाँ साल😡*
नीबू की चाय
और बिस्किट
और पूछा इधर कैसे दामाद जी कोई काम था क्या इस तरफ ???
आज रुकेंगे न ?
*👊तेरहवाँ साल 👊*
कैसे हो दामाद जी
जल्दी न हो तो चाय पीकर जाना । । । ।
*👿पंद्रहवाँ साल 👿*
अरे दामाद बाबू आये है
कोई चाय पानी तो पूछ लो
*👹सत्रहवाँ साल 👹*
अरेरेरेरे- - - - - - - - -
कुछ ऐसा सैयोग हुआ की दामाद जी को चाय भी नही पूछ पाये
*😭उन्नीसवाँ साल😭*
का हो दामाद बाबु सुना है
चाय पीना छोड़ दिया
तो कोई जरुरी भी नही था कि बीमार सरीर लेकर ससुराल आया जाय
फालतू में खुद भी परेशान हो और दुसरो को भी परेशान करो
अपने ऊपर ध्यान दो और
चुपचाप अपने घर मे ही रहो।
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
*आपकी शादी के कितने साल हुये।*
😥😥😭😥😥
*😊पहला साल😊*
पूड़ी,
दो तरह की सब्जी,
बासमती चावल,
पनीर,
रायता,
सलाद,
लिज्जत-पापड़,
अंत में दो पीस मीठा, वो भी जबरदस्ती, ये बोलकर कि खा लो दामाद जी कुछ नही होगा सोते समय हाजमोला या
तो बंगला पत्ती वाला मीठा पान खा लेना
*😌तीसरा साल😌*
पूड़ी
एक सब्जी,
सोनम चावल,
आलू दम,
सलाद,
माहेश्वरी पापड़।
रात में सोते समय दो पीस बालूशाही।
*😯पांचवा साल😯*
रोटी,
आलू परवल की सब्जी,
चावल,
गोभी फ्राई,
खाली प्याज टमाटर की सलाद, लोकल पापड़।
रात मे सोते समय
सूजी का हलवा
*😳सातवाँ साल😳*
रोटी
आलू सोयाबीन बड़ी की सब्जी,
कुंदरू की भुजिँया,
चौकोर कटी प्याज की सलाद,
अचार।
सोते समय पूछा दामाद जी दूध पियेंगे क्या ????
*नौवा साल*
चाय और मिक्स दालमोट
दे के पूछा कि
खाना खावोगे क्या दामाद जी ?
तो बाजार चलो साथ कुछ सब्जी ले आई जाय
*😡ग्यारहवाँ साल😡*
नीबू की चाय
और बिस्किट
और पूछा इधर कैसे दामाद जी कोई काम था क्या इस तरफ ???
आज रुकेंगे न ?
*👊तेरहवाँ साल 👊*
कैसे हो दामाद जी
जल्दी न हो तो चाय पीकर जाना । । । ।
*👿पंद्रहवाँ साल 👿*
अरे दामाद बाबू आये है
कोई चाय पानी तो पूछ लो
*👹सत्रहवाँ साल 👹*
अरेरेरेरे- - - - - - - - -
कुछ ऐसा सैयोग हुआ की दामाद जी को चाय भी नही पूछ पाये
*😭उन्नीसवाँ साल😭*
का हो दामाद बाबु सुना है
चाय पीना छोड़ दिया
तो कोई जरुरी भी नही था कि बीमार सरीर लेकर ससुराल आया जाय
फालतू में खुद भी परेशान हो और दुसरो को भी परेशान करो
अपने ऊपर ध्यान दो और
चुपचाप अपने घर मे ही रहो।
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
*आपकी शादी के कितने साल हुये।*
😥😥😭😥😥