Monday, April 3, 2017

कुछ शब्द पिता के नाम
""""""""''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''
.
माँ रोती है, बाप नहीं रो सकता, खुद का पिता मर जाये फ़िर
भी नहीं रो सकता,
क्योंकि छोटे भाईयों को
संभालना है, 😐😐😐😐😐😐😐😐😐😐
.
माँ की मृत्यु हो जाये भी वह
नहीं रोता क्योंकि बहनों को सहारा देना होता है,
.😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
पत्नी हमेशा के लिये साथ छोड जाये फ़िर भी
नहीं रो सकता,
.
क्योंकि बच्चों को सांत्वना
देनी होती है ।
😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕
देवकी-यशोदा की तारीफ़ करना
चाहिये,
लेकिन बाढ में सिर पर टोकरा उठाये वासुदेव को
नहीं भूलना चाहिये...
.😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑
राम भले ही
कौशल्या का पुत्र हो लेकिन उनके वियोग में तड़प कर जान देने वाले
दशरथ ही थे ।
.😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑
पिता की एडी़ घिसी हुई
चप्पल देखकर उनका प्रेम समझ मे आता है,
उनकी
छेदों वाली बनियान देखकर हमें महसूस होता है कि
हमारे हिस्से के भाग्य के छेद उन्होंने ले लिये हैं...
.😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😡
लड़की को गाऊन ला देंगे,
बेटे को ट्रैक सूट ला देंगे,
लेकिन खुद पुरानी पैंट पहनते रहेंगे ।
.😐😐😐😐😐😐😐😑😑😑😑😑😑😑😑
बेटा कटिंग पर
पचास रुपये खर्च कर डालता है और बेटी
ब्यूटी पार्लर में,
लेकिन दाढी़
की क्रीम खत्म होने पर एकाध बार
नहाने के साबुन से ही दाढी बनाने वाला पिता
बहुतों ने देखा होगा...
.😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😢😢😢😢😢😢
बाप बीमार नहीं पडता,
बीमार
हो भी जाये तो तुरन्त अस्पताल नहीं जाते,
डॉक्टर ने एकाध महीने का आराम बता दिया तो
उसके माथे की सिलवटें गहरी हो
जाती हैं,
क्योंकि लड़की की
शादी करनी है।
😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕
बेटे की शिक्षा
अभी अधूरी है...
आय ना होने के बावजूद बेटे-बेटी को मेडिकल / इंजीनियरिंग
में प्रवेश करवाता है..
.
कैसे भी "ऎड्जस्ट" करके बेटे
को हर महीने पैसे भिजवाता है.. (वही
बेटा पैसा आने पर दोस्तों को पार्टी देता है) ।
.😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑
किसी भी परीक्षा के परिणाम
आने पर माँ हमें प्रिय लगती है, क्योंकि वह
तारीफ़ करती है,
पुचकारती है,
हमारा गुणगान करती है,
.
लेकिन चुपचाप जाकर
मिठाई का पैकेट लाने वाला पिता अक्सर बैकग्राऊँड में चला जाता है...
.😐😐😐😐😐😐😐😐😐😐😐😐😐😑
पहली-पहली बार माँ बनने पर
स्त्री की खूब मिजाजपुर्सी
होती है,
.
खातिरदारी की जाती है (स्वाभाविक भी है..आखिर उसने कष्ट उठाये हैं),
.
लेकिन अस्पताल के बरामदे में बेचैनी
से घूमने वाला,
.😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑
ब्लड ग्रुप की मैचिंग के लिये अस्वस्थ,
.
दवाईयों के लिये भागदौड करने वाले बेचारे बाप को सभी
नजरअंदाज कर देते हैं... ठोकर लगे या हल्का सा जलने पर
"ओ..माँ" शब्द ही बाहर निकलता है,
.😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑
लेकिन बिलकुल
पास से एक ट्रक गुजर जाये तो "बाप..रे" ही मुँह से
निकलता है ।
.😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑😑
दुनियाँ के हर पिताजी को समर्पित
.
पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज शेयर करना मत भूलना मेरे दोस्तो |

🌹💖Love you pàpa💖🌹
😡Monday Night:
------------------------------
Wife: आज तुम दारू पी के आये हो ! क्यों ?

Husband : आज ऑफीस में foreign client के साथ मीटिंग थी तो पीनी पड़ी !

😡Tuesday Night:
-------------------------------
Wife: आज तुम फिर पी के आये हो ! क्यों ?

Husband : अरे आज मेरे एक फ्रेंड की सगाई थी तो उसने पार्टी दी....इसलिये !

😡Wednesday Night:
------------------------------------
Wife: आज भी तुम पी के आये....

Husband: अरे आज एक फ्रेंड का breakup हो गया....वो बहुत उदास था तो उसका मूड फ्रेश करने के लिये....

😡Thursday Night:
---------------------------------
Wife: आज फिर से....अब किसका breakup हो गया ?

Husband: Breakup नहीं....आज ऑफीस में वर्क लोड था....बहुत टेन्शन थी....इसलिये !

😡Friday Night:
----------------------------
Wife: आज क्यों ?

Husband : अरे जिस फ्रेंड की engagement थी ना Tuesday को , आज उसकी शादी थी... तो खुशी के मौके पे तो....समझ गयी ना...

😡Saturday Night:
-------------------------------
Wife: hmmm...अब ?

Husband : आज पुराने स्कूल फ्रन्ड्स मिल गये थे, तो वो डिस्को ले गये और जबरदस्ती पिला दी... मैंने बहुत मना किया पर माने नहीं....

😡Sunday Night:
----------------------------
Wife (गुस्से से):  अब आज क्या हो गया..?

Husband : अब साला आदमी एक दिन भी अपनी मरजी से नहीं पी सकता क्या ??
😳😳😳😳
😜😀😜😃
🍷🍻🍺 🍻🍷
Cheers 🍻
*तेरी बुराइयों को हर अख़बार कहता है,*
*और तू मेरे गाँव को गँवार कहता है।।*

*ऐ शहर मुझे तेरी औक़ात पता है,*
*तू बच्ची को भी हुस्न-ए-बहार कहता है।।*

*थक गया है हर शख़्स काम करते करते,*
*तू इसे अमीरी का बाज़ार कहता है।।*

*गाँव चलो वक्त ही वक्त है सबके पास,*
*तेरी सारी फ़ुर्सत तेरा इतवार कहता है।।*

*मौन होकर फोन पर रिश्ते निभाए जा रहे हैं,*
*तू इस मशीनी दौर को परिवार कहता है।।*

*वो मिलने आते थे कलेजा साथ लाते थे,*
*तू दस्तूर निभाने को रिश्तेदार कहता है।।*

*बड़े-बड़े मसले हल करती थी पंचायतें,*
*तू अंधी भ्रष्ट दलीलों को दरबार कहता है।।*

*अब बच्चे भी बड़ों का अदब भूल बैठे हैं,*
*तू इस नये दौर को संस्कार कहता है।।*
                  🙏🏻 🙏🏻
✌ मर्मस्पर्शी आलेख....

मेरी पत्नी ने कुछ दिनों पहले घर की छत पर कुछ गमले रखवा दिए और एक
छोटा सा गार्डन बना लिया।

पिछले दिनों मैं छत पर गया तो ये देख कर हैरान रह गया कि कई गमलों में
फूल खिल गए हैं,
नींबू के पौधे में दो नींबू  🍋🍋भी लटके हुए हैं और दो चार हरी
मिर्च भी लटकी हुई नज़र आई।

मैंने देखा कि पिछले हफ्ते उसने बांस 🎋का जो पौधा गमले में लगाया था,
उस गमले को घसीट कर दूसरे गमले के पास कर रही थी।

मैंने कहा तुम इस भारी गमले को क्यों घसीट रही हो?

पत्नी ने मुझसे कहा कि यहां ये बांस का पौधा सूख रहा है, इसे खिसका कर इस पौधे के पास कर देते हैं।

मैं हंस पड़ा और कहा अरे पौधा सूख रहा है तो खाद डालो, पानी डालो। 💦

इसे खिसका कर किसी और पौधे
के पास कर देने से क्या होगा?" 😕

_*पत्नी ने मुस्कुराते हुए कहा ये पौधा यहां अकेला है इसलिए मुर्झा रहा है।*

इसे इस पौधे के पास कर देंगे तो ये फिर लहलहा उठेगा। ☺

पौधे अकेले में सूख जाते हैं, लेकिन उन्हें अगर किसी और पौधे का साथ मिल जाए तो जी उठते हैं।"

यह बहुत अजीब सी बात थी। एक-एक कर कई तस्वीरें आखों के आगे बनती
चली गईं।

मां की मौत के बाद पिताजी कैसे एक ही रात में बूढ़े, बहुत बूढ़े हो गए थे।

हालांकि मां के जाने के बाद सोलह साल तक वो रहे, लेकिन सूखते हुए पौधे की तरह। 😞

मां के रहते हुए जिस पिताजी को मैंने कभी उदास नहीं देखा था, वो मां के जाने के बाद
खामोश से हो गए थे।😔

_*मुझे पत्नी के विश्वास पर पूरा विश्वास हो रहा था।*_

लग रहा था कि सचमुच पौधे अकेले में सूख जाते होंगे।

बचपन में मैं एक बार बाज़ार से एक छोटी सी रंगीन मछली 🐠खरीद कर लाया था और
उसे शीशे के जार में पानी भर कर रख दिया था।

मछली सारा दिन गुमसुम रही।
मैंने उसके लिए खाना भी डाला, लेकिन वो चुपचाप इधर-उधर पानी में अनमना सा घूमती रही।

सारा खाना जार की तलहटी में जाकर बैठ
गया, मछली ने कुछ नहीं खाया। दो दिनों तक वो ऐसे ही रही, और एक सुबह मैंने देखा कि वो पानी की सतह पर उल्टी पड़ी थी। 😞😞

आज मुझे घर में पाली वो छोटी सी मछली याद आ रही थी।

बचपन में किसी ने मुझे ये नहीं बताया था, अगर मालूम होता तो कम से
कम दो, तीन या ढ़ेर सारी मछलियां खरीद लाता और मेरी वो प्यारी
मछली यूं तन्हा न मर जाती। 😢

बचपन में मेरी माँ से सुना था कि लोग मकान बनवाते थे और रौशनी के लिए कमरे में दीपक🔥 रखने के लिए दीवार में इसलिए दो मोखे बनवाते थे क्योंकि माँ का
कहना था कि बेचारा अकेला मोखा गुमसुम और उदास हो जाता है।

मुझे लगता है कि संसार में किसी को अकेलापन पसंद नहीं।

_*आदमी हो या पौधा, हर किसी को*
_*किसी न किसी के साथ की ज़रुरत होती है।*

आप अपने आसपास झांकिए, अगर कहीं कोई अकेला दिखे तो उसे अपना
साथ दीजिए, उसे मुरझाने से बचाइए।

अगर आप अकेले हों, तो आप भी
किसी का साथ लीजिए, आप खुद को भी मुरझाने से रोकिए।

_*अकेलापन संसार में सबसे बड़ी सजा है।* गमले के पौधे को तो हाथ से खींच
कर एक दूसरे पौधे के पास किया जा सकता है, लेकिन आदमी को करीब लाने के
लिए जरुरत
होती है रिश्तों को समझने की, सहेजने की और समेटने की।😊

अगर मन के किसी कोने में आपको लगे कि ज़िंदगी का रस सूख रहा है,
जीवन मुरझा रहा है तो उस पर रिश्तों के प्यार का रस डालिए। 💧☺

खुश रहिए और मुस्कुराइए।☺ कोई यूं ही किसी और की गलती से आपसे दूर हो
गया हो तो उसे अपने करीब लाने की कोशिश कीजिए और हो जाइए हरा-भरा।
_*एक प्रयास* 🖊_
💐🌹🌷😊
अब तक की सबसे बढ़िया पति -पत्नी की नोक झोंक।


पति : अजी सुनती हो ?

पत्नी : नहीं, मैं तो जनम की बहरी हूँ । बोलो?

पति :  मैंने ऐसा कब कहा ?

पत्नी : तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ, कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो।

पति : अरी भाग्यवान!!

पत्नी :  सुनो एक बात.... आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत , फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान हूँ ।

पति : एक कप चाय मिलेगी?

पत्नी : एक कप क्यों?
लोटा भर मिलेगी.. और सुना किसको रहे हो ?
मैं क्या चाय बना के नहीं देती ?

पति : अरे यार कभी तो सीधे मुंह बात...

पत्नी : बस.. आगे मत बोलना.. नहीं आता मुझे सीधे मुँह बात करना।
मेरा तो मुँह ही टेढ़ा है , यही कहना चाहते हो ना ?

पति : हे भगवान!!

पत्नी : हाँ ... माँग लो भगवान जी से एक कप चाय.
मै चली नहाने, और सुनो मुझे शैम्पू भी करना है देर लगेगी।
बच्चों को स्कूल से ले आना.. मेरे अकेले के नहीं हैं ।

पति : अरे ये सब क्या बोलती हो ?

पत्नी : क्यों झूठ बोल दिया क्या ?
मैं क्या दहेज़ में ले कर आयी थी इनको ?

पति : अरे मैं कहाँ कुछ बोल रहा हूँ ?

पत्नी : अरे मेरे भोले बाबा, तुम कहाँ बोलते हो ?
मैं तो चुप ही थी।
बोलना किसने शुरू किया ?
बताओ ...?

पति : अरे मैंने तो एक कप चाय मांगी थी।

पत्नी : चाय मांगी थी या मुझे बहरी कहा था ?
क्या मतलब था तुम्हारा ?
"अजी सुनती हो ?"का क्या मतलब था बताओगे ?

पति : अरे श्रीमती जी।
कभी तो मीठे से बोल लिया करो।

पत्नी : अच्छा...?.
मीठा नहीं बोली मैं कभी  ?
तो ये दो दो नमूने क्या पड़ोसी के हैं. ?
देख लिया है बहुत मीठा बोल कर।
बस अब और मीठा बोलने कि हिम्मत नहीं है मेरी।

पति : भूल रही हो मैडम ।

पत्नी : क्या भूल रही हूँ..?

पति : अरे मुझे बात तो पूरी करने दो।
मैं कह रहा था कि पति हूँ तुम्हारा।

पत्नी : अच्छा ..... मुझे नहीं पता था।
सूचना के लिए धन्यवाद।

पति : अरे नहीं चाहिए मुझे तुम्हारी चाय।
बक बक बंद करो।

पत्नी : अरे वाह!! तुम्हे तो बोलना भी आता है ? बहुत अच्छे..
अब चाय बन गयी है तो नखरे करते हो. चाय पी के जाओ।
मेरा क्या है, बाद में नहा लूँगी।

पति : गज़ब हो तुम भी।
पहले तो बिना बात लड़ती हो फिर बोलती हो पी के जाओ।

पत्नी : तो क्या करूँ ?
तुम लड़ने का मौका कहाँ देते हो ?
लड़ने का मन करे तो क्या पड़ोस में लड़ने जाऊँ?

             
नोट:- पत्नीयों के अधिकारों का हनन ना करें और उन्हें लड़ने का मौका अवश्य दें।
👍👍👍👍👍👍😂😂👌🏻👌🏻👌🏻😂😂👌🏻👌🏻
*SORRY, LADIES:*
 A HUSBAND'S POINT OF VIEW

At last, a Husband has taken the time and trouble  to write down all this.

We always hear 'the rules' from the Wife's side.

Now here are the rules from the male side.

These are our rules! Please note........  these are all numbered "1" ON PURPOSE!

1. Husbands are not mind readers.

1. Shopping is NOT a sport. And no, we are never going to think of it that way.

1. Crying is blackmail.

1. Ask for what you want. Let us be clear on this one: Subtle hints do not work! Strong hints do not work! Obvious hints do not work! Just say it!

1. Yes and No are perfectly acceptable answers to almost every question.

1. Come to us with a problem only If you want help with solving it. That's what we do. Sympathy is what your girlfriends are for.

1. A headache that lasts for 17 months is a problem. See a doctor.

1. Anything we said 6 months ago is inadmissible in an argument. In fact, all comments become null and void after 7 Days.

1. If you think you're fat, you probably are. Don't ask us.

1. If something we said can be interpreted in two ways and one of the ways makes you sad or angry, we meant the other one .

1. You can either ask us to do something Or tell us how you want it done. Not both. If you already know best how to do it, just do it yourself.

1. Whenever possible , please say whatever you have to say during commercials.

1. Christopher Columbus did NOT need directions and neither do we.

1. ALL men see in only 16 colors, like Windows default settings. Peach, for example, is a fruit, not a color. Pumpkin is also a fruit. We have no idea what mauve is.

1. If we ask what is wrong and you say "nothing," we will act like nothing's wrong. We know you are lying, but it is just not worth the hassle.

1. If you ask a question you don't want an answer to, expect an answer you don't want to hear.

1. Don't ask us what we're thinking about unless you are prepared to discuss such topics as football, cars, bikes or games.

1. You have enough clothes.

1. You have too many shoes.

1. You are in shape... Round IS a shape!

1. Thank you for reading this. Yes, I know, I have to sleep on the couch tonight. But do you know men really don't mind that? It's like camping.

This message is sent with Spirtual Divine Love and Positive Energy Bliss

Pass this on to as many men as you can to give them a laugh..

Forward this to as many women as you can to give them a good laugh as well.

Cheers...😎
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
आजकल मैं मन का करती हूँ
40की उम्र को खूब जीती हूँ
चेहरे पर झाँकती महीन लकीरों को
घूर घूर कर देखा करती हूँ
फिर  मुँह पर तरह तरह के लेप लगा
पैर फैला कर बैठा करती हूँ 👱🏻‍♀👱🏻‍♀

कुछ नहीं होगा फिर भी करती हूँ

नया शेड लिपस्टिक का ट्राई करती हूँ 💄💋
दिल करे तो खरीद लेती हूँ
बेमतलब कभी कभी
आनलाईन शापिंग भी करती हूँ
ढेरों साडियाँ है फिर भी
मन को कभी कभी खुला छोड दिया करती हूँ 👗👘

मोटापे की फिक्र है मगर अब कम करती हूँ
रसगुल्ले ललचाए तो आराम से 2-4 खा लेती हूँ 🍡🍡
गासिप पहले कम करती थी
अब मगर दोपहर में ये नेक काम करती हूँ
खूब हँस कर बतिया कर खून बढा लिया करती हूँ  🤗😍

सुबह की ठण्डी ओस को चेहरे पर छूती हूँ
भागदौड खत्म हुई  सुबह की जब से
मैं  कडक अदरक की चाय का स्वाद लेती हूँ ☕☕
पतिदेव से खूब तकरार करती हूँ 💁
रूठती हूँ मनाने का मौका देती हूँ 💑
और हाँ ,
घिसे पीटे चुटकलों पर भी  खूब हँसा करती हूँ 😂😂

बिन्दास हवा की तरह जीने की कोशिश करती हूँ
सूरज की रेशमी किरणें आँचल में भर लेती हूँ 🌞
आजकल मैं मन का करती हूँ.!!!
🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈
💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃
चूना जो आप पान में खाते है वो सत्तर
बीमारी
ठीक कर देते है....!

" चूना अमृत है " ..

🤔👌🏻👌🏻🤔👌🏻👌🏻🤔👌🏻👌🏻

* चूना एक टुकडा छोटे से मिट्टी के
बर्तन मे डालकर
पानी से भर दे , चूना गलकर नीचे और
पानी ऊपर
होगा !

वही एक चम्मच पानी किसी
भी खाने की
वस्तु के साथ लेना है ! 50 के उम्र के बाद
कोई
कैल्शियम की दवा शरीर मे जल्दी नही
घुलती चूना
तुरन्त घुल व पच जाता है ...

* जैसे किसी को पीलिया हो जाये
माने जॉन्डिस
उसकी सबसे अच्छी दवा है चूना ;गेहूँ के
दाने के बराबर
चूना गन्ने के रस में मिलाकर पिलाने से
बहुत जल्दी
पीलिया ठीक कर देता है ।

* ये ही चूना नपुंसकता की सबसे अच्छी
दवा है -अगर
किसी के शुक्राणु नही बनता उसको
अगर गन्ने के रस
के साथ चूना पिलाया जाये तो साल
डेढ़ साल में
भरपूर शुक्राणु बनने लगेंगे; और जिन
माताओं के शरीर
में अन्डे नही बनते उनकी बहुत अच्छी दवा
है ये चूना ।

* बिद्यार्थीओ के लिए चूना बहुत
अच्छा है जो
लम्बाई बढाता है ..

* गेहूँ के दाने के बराबर चूना रोज दही में
मिला के
खाना चाहिए, दही नही है तो दाल में
मिला के
खाओ, दाल नही है तो पानी में मिला
के पियो -
इससे लम्बाई बढने के साथ स्मरण शक्ति
भी बहुत
अच्छा होता है ।

* जिन बच्चों की बुद्धि कम काम
करती है मतिमंद
बच्चे उनकी सबसे अच्छी दवा है चूना
..जो बच्चे
बुद्धि से कम है, दिमाग देर में काम करते
है, देर में
सोचते है हर चीज उनकी स्लो है उन
सभी बच्चे को
चूना खिलाने से अच्छे हो जायेंगे ।

* बहनों को अपने मासिक धर्म के समय
अगर कुछ भी
तकलीफ होती हो तो उसका सबसे
अच्छी दवा है
चूना । हमारे घर में जो माताएं है
जिनकी उम्र पचास
वर्ष हो गयी और उनका मासिक धर्म
बंध हुआ उनकी
सबसे अच्छी दवा है चूना..

* गेहूँ के दाने के बराबर चूना हर दिन
खाना दाल में,
लस्सी में, नही तो पानी में घोल के
पीना । जब
कोई माँ गर्भावस्था में है तो चूना रोज
खाना
चाहिए क्योंकि गर्भवती माँ को सबसे
ज्यादा
केल्शियम की जरुरत होती है और चूना
केल्शियम का
सबसे बड़ा भंडार है । गर्भवती माँ को
चूना
खिलाना चाहिए ..अनार के रस में -
अनार का रस
एक कप और चूना गेहूँ के दाने के बराबर ये
मिलाके
रोज पिलाइए नौ महीने तक लगातार
दीजिये..तो
चार फायदे होंगे -
पहला फायदा :-
माँ को बच्चे के जनम के समय कोई
तकलीफ नही
होगी और नॉर्मल डीलिवरी होगा,
दूसरा :-
बच्चा जो पैदा होगा वो बहुत हृष्ट पुष्ट
और तंदुरुस्त
होगा ,
तीसरा फ़ायदा :-
बच्चा जिन्दगी में जल्दी बीमार नही
पड़ता
जिसकी माँ ने चूना खाया ,
चौथा सबसे बड़ा लाभ :-
बच्चा बहुत होशियार होता है बहुत
Intelligent और
Brilliant होता है उसका IQ बहुत अच्छा
होता है ।

* चूना घुटने का दर्द ठीक करता है , कमर
का दर्द
ठीक करता है ,कंधे का दर्द ठीक करता
है,

* एक खतरनाक बीमारी है Spondylitis
वो चूने से
ठीक होता है ।

* कई बार हमारे रीढ़की हड्डी में जो
मनके होते है
उसमे दुरी बढ़ जाती है Gap आ जाता है
- ये चूना ही
ठीक करता है
उसको; रीड़ की हड्डी की सब
बीमारिया चूने से
ठीक होता है । अगर आपकी हड्डी टूट
जाये तो टूटी
हुई हड्डी को जोड़ने की ताकत सबसे
ज्यादा चूने में
है । चूना खाइए सुबह को खाली पेट ।

* मुंह में ठंडा गरम पानी लगता है तो
चूना खाओ
बिलकुल ठीक हो जाता है ,

* मुंह में अगर छाले हो गए है तो चूने का
पानी पियो
तुरन्त ठीक हो जाता है ।

* शरीर में जब खून कम हो जाये तो चूना
जरुर लेना
चाहिए , एनीमिया है खून की कमी है
उसकी सबसे
अच्छी दवा है ये चूना , चूना पीते रहो
गन्ने के रस में ,
या संतरे के रस में नही तो सबसे अच्छा है
अनार के रस
में - अनार के रस में चूना पिए खून बहुत
बढता है , बहुत
जल्दी खून बनता है - एक कप अनार का
रस गेहूँ के दाने
के बराबर चूना सुबह खाली पेट ।

* घुटने में घिसाव आ गया और डॉक्टर
कहे के घुटना
बदल दो तो भी जरुरत नही चूना खाते
रहिये और
हरसिंगार के पत्ते का काढ़ा खाइए घुटने
बहुत अच्छे
काम करेंगे । —.

Forward  massage किसी के काम आये जानकारी ओओर हैल्थ सही हो ।
*हाथ की पांच उंगलिया*

हमारे हाथ की पांचो उंगलिया शरीर के अलग अलग अंगों से जुडी होती है | इसका मतलब आप को दर्द नाशक दवाइयां खाने की बजाए इस आसान और प्रभावशाली  तरीके का इस्तेमाल करना करना चाहिए | आज इस लेख के माध्यम  से हम आपको बतायेगे के शरीर के किसी हिस्से का दर्द सिर्फ हाथ की उंगली को रगड़ने से कैसे दूर होता है |

हमारे हाथ की अलग अलग उंगलिया अलग अलग बिमारिओ और भावनाओं से जुडी होती है | शायद आप को पता न हो, हमारे हाथ की उंगलिया चिंता, डर और चिड़चिड़ापन दूर करने की क्षमता रखती है | उंगलियों पर धीरे से दबाव डालने से शरीर के कई अंगो पर प्रभाव पड़ेगा |

*1. अंगूठा*
*– The Thumb*
हाथ का अंगूठा हमारे फेफड़ो से जुड़ा होता है | अगर आप की दिल की धड़कन तेज है तो हलके हाथो से अंगूठे पर मसाज करे और हल्का सा खिचे | इससे आप को आराम मिलेगा |

*2. तर्जनी*
*– The Index Finger*
ये उंगली आंतों  gastro intestinal tract से जुडी होती है | अगर आप के पेट में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा रगड़े , दर्द गयब हो जायेगा।

*3. बीच की उंगली*
*– The Middle Finger*
ये उंगली परिसंचरण तंत्र तथा circulation system से जुडी होती है | अगर आप को चक्कर या  आपका जी घबरा रहा है तो इस उंगली पर मालिश करने से तुरंत रहत मिलेगी |

*4. तीसरी उंगली*
*– The Ring Finger*
ये उंगली आपकी मनोदशा से जुडी होती है | अगर किसी कर्ण आपका मनोदशा अच्छा नहीं है या शांति चाहते हो तो इस उंगली को हल्का सा मसाज करे और खिचे, आपको जल्द ही इस के अच्छे नतीजे प्राप्त हो जयेगे, आप का मूड खिल उठे गा।

*5. छोटी उंगली*
*– The Little Finger*
छोटी उंगली का किडनी और सिर के साथ सम्बन्ध होता है | अगर आप को सिर में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा दबाये और मसाज करे, आप का सिर दर्द गायब हो जायेगा | इसे मसाज करने से किडनी भी तंदरुस्त रहती  है |

पोस्ट अच्छी लगे तो कम से कम अपने मित्रो और परिचित तक भेजे और स्वस्थ भारत के निर्माण मैं अपना पूर्ण योगदान दे।

🌸 धन्यवाद 🌸
*Hilarious HR Interview indeed :*

Interviewers ask routine questions to candidates ....Some weird answers....

*Q - Tell us about yourself ?*
A - Yourself is pronoun used when the subject and object of the verb are you. 🤓

*Q - What are your expectations ?*
A - Salary. 🤑

*Q - What challenges you faced in your earlier job ?*
A - Staying awake after lunch !! 😴

*Q - Why do you want to join our company ?*
A - Nobody else is taking me. Your  company is closer to my home.... 😋

*Q - What attracts you to our company ?*
A - The receptionist !! 😍

*Q - Why you left your previous job ?*
A - Previous company shifted office and they didn't inform me new address !! 🙄

*Q -Are you willing to travel 20 days in a month ?*
A - Yes...but just don't ask me where I had gone...!! 😬
*बहुत शानदार *बात* लिखी

गाँव में *नीम* के पेड़ कम हो रहे है घरों में *कड़वाहट* बढती जा रही है !

जुबान में *मीठास* कम हो रही है , शरीर मे *शुगर* बढती जा रही है !किसी महा पुरुष ने सच ही कहा था । की

जब किताबे सड़क किनारे रख कर बिकेगी और

जूते काँच के शोरूम में तब समझ जाना
के लोगों को ज्ञान की नहीं जूते की जरुरत है।
 *"अनमोल संदेश"* 👏

दुनिया की ताकतवर चीज है *"लोहा"*🔩
       जो सबको काट डालता है ....

लोहे से ताकतवर है *"आग"*🔥
        जो लोहे को पिघला देती है....

आग से ताकतवर है *"पानी"*🌧
        जो आग को बुझा देता है....

और पानी से ताकतवर है *"इंसान"*👦
        जो उसे पी जाता है....

इंसान से भी ताकतवर है *"मौत"*😭
         जो उसे खा जाती है....

और मौत से भी ताकतवर है *"दुआ"* 👏
      जो मौत को भी टाल सकती है...!

 बहुत ही सुन्दर वर्णन है

👌मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए
....अभिमान मर जाएगा

👌आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए
.....पत्थर दिल पिघल जाएगा

👌दांतों को आराम देकर देखिए
.........स्वास्थ्य सुधर जाएगा

👌जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए
.....क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा

👌इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
......खुशियों का संसार नज़र आएगा

👌पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि "चार लोग क्या कहेंगे",

........और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि "राम नाम सत्य है"...

🌻🌻🌻🌻🐢🌻🌻🌻🌻

*"उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में*
                        *यारो"*

  *"छोटी सी जिंदगी है नफ़रत कब*
                   *तक करोगे"*

*"घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती*
                          *रहती है"*

*"शीशा वही रहता है  बस तस्वीर बदलती रहती है"*.
*एक राजमहल में कामवाली और उसका बेटा काम करते थे!*

*एक दिन राजमहल में कामवाली के बेटे को हीरा मिलता है।*

*वो माँ को बताता है….*

*कामवाली होशियारी से वो हीरा बाहर फेककर कहती है ये कांच है हीरा नहीं…..*

*कामवाली घर जाते वक्त चुपके से वो हीरा उठाके ले जाती है।*

*वह सुनार के पास जाती है…*
*सुनार समझ जाता है इसको कही मिला होगा,*
*ये असली या नकली पता नही इसलिए पुछने आ गई.*
*सुनार भी होशियारीसें वो हीरा बाहर फेंक कर कहता है!! ये कांच है हीरा नहीं।*
*कामवाली लौट जाती है। सुनार वो हीरा चुपके सेे उठाकर जौहरी के पास ले जाता है,*

*जौहरी हीरा पहचान लेता है।*
*अनमोल हीरा देखकर उसकी नियत बदल जाती है।*
*वो भी हीरा बाहर फेंक कर* *कहता है ये कांच है हीरा नहीं।*
*जैसे ही जौहरी हीरा बाहर फेंकता है…*

*उसके टुकडे टुकडे हो जाते है…*

*यह सब एक राहगीर निहार रहा था…*
*वह हीरे के पास जाकर पूछता है…*
*कामवाली और सुनार ने दो बार तुम्हे फेंका…*
*तब तो तूम नही टूटे…*
*फिर अब कैसे टूटे?*

*हीरा बोला….*
*कामवाली और सुनार ने दो बार मुझे फेंका*

*क्योंकि…*
*वो मेरी असलियत से अनजान थे।*

*लेकिन….*
*जौहरी तो मेरी असलियत जानता था…*

*तब भी उसने मुझे बाहर फेंक दिया…*
*यह दुःख मै सहन न कर सका…*
*इसलिए मै टूट गया …..*

*ऐसा ही…*
*हम मनुष्यों के साथ भी होता है !!!*

*जो लोग आपको जानते है,*
*उसके बावजुद भी आपका दिल दुःखाते है*
*तब यह बात आप सहन नही कर पाते….!😢*

*इसलिए….*
*कभी भी अपने स्वार्थ के लिए करीबियों का दिल ना तोड़ें…!!*

*हमारे आसपास भी… बहुत से लोग… हीरे जैसे होते है !*
*उनकी दिल और भावनाओं को .. कभी भी मत दुखाएं…*
*और ना ही… उनके अच्छे गुणों के टुकड़े करिये…!!*

-+++++++-----+++---

मेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,
       जो भी कमाया यही रह जाना है !
कर ले कुछ अच्छे कर्म,
       साथ यही तेरे जाना है !
रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,
       लेकिन मुस्कुराने से...
पराये भी अपने हो जाते हैं !
       मुझे वो रिश्ते पसंद है,
जिनमें  " मैं " नहीं  " हम " हो !!  J
इंसानियत दिल में होती  हैसियत में नही,
परमात्मा  कर्म देखता है, वसीयत नही.
*बहुत शानदार *बात* लिखी

गाँव में *नीम* के पेड़ कम हो रहे है घरों में *कड़वाहट* बढती जा रही है !

जुबान में *मीठास* कम हो रही है , शरीर मे *शुगर* बढती जा रही है !किसी महा पुरुष ने सच ही कहा था । की

जब किताबे सड़क किनारे रख कर बिकेगी और

जूते काँच के शोरूम में तब समझ जाना
के लोगों को ज्ञान की नहीं जूते की जरुरत है।
 *"अनमोल संदेश"* 👏

दुनिया की ताकतवर चीज है *"लोहा"*🔩
       जो सबको काट डालता है ....

लोहे से ताकतवर है *"आग"*🔥
        जो लोहे को पिघला देती है....

आग से ताकतवर है *"पानी"*🌧
        जो आग को बुझा देता है....

और पानी से ताकतवर है *"इंसान"*👦
        जो उसे पी जाता है....

इंसान से भी ताकतवर है *"मौत"*😭
         जो उसे खा जाती है....

और मौत से भी ताकतवर है *"दुआ"* 👏
      जो मौत को भी टाल सकती है...!

 बहुत ही सुन्दर वर्णन है

👌मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए
....अभिमान मर जाएगा

👌आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए
.....पत्थर दिल पिघल जाएगा

👌दांतों को आराम देकर देखिए
.........स्वास्थ्य सुधर जाएगा

👌जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए
.....क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा

👌इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
......खुशियों का संसार नज़र आएगा

👌पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि "चार लोग क्या कहेंगे",

........और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि "राम नाम सत्य है"...

🌻🌻🌻🌻🐢🌻🌻🌻🌻

*"उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में*
                        *यारो"*

  *"छोटी सी जिंदगी है नफ़रत कब*
                   *तक करोगे"*

*"घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती*
                          *रहती है"*

*"शीशा वही रहता है  बस तस्वीर बदलती रहती है"*.
*दिल को  छू लेने वाली ऐसी  37-लाइनें*
---------------------------------------------------

1. *क़ाबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से दबते हैं*।

2. *ज़माना भी अजीब हैं, नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं और कामयाब लोगो से जलता हैं* ।

3. *कैसी विडंबना हैं ! कुछ लोग जीते-जी मर जाते हैं*, *और कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं* ।

4. *इज्जत किसी आदमी की नही जरूरत की होती हैं. जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म* ।

5. *सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा*. *आपसे हर मसले पर बात करेगा लेकिन*
*धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा*।

6. *हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं.. वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा* ।

7. *खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो* ।

8. *अगर जिंदगी में सफल होना हैं तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नही* ।

9. *इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नही,अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं* ।

10. *जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं, दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं* ।

11. *हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो* ।

12. *दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े हैं इस बात ने,कि लोग क्या कहेंगे* ।

13. *जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं* ।

14. *जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए* ।

15. *हर प्रॉब्लम के दो सोल्युशन होते हैं..*
*भाग लो.. (run away)*
*भाग लो..(participate)*
*पसंद आपको ही करना हैं* ।

16. *इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे, तो कोई भी उस पर विश्वास न करे* ।

17. *अपनी सफलता का रौब माता पिता को मत दिखाओ, उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं* ।

18. *यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए* ।

19. *इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं.. और कितना वक़्त लगेगा* ।

20. *दुनिया के दो असम्भव काम- माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाज़ा लगा पाना* ।

21. *कितना कुछ जानता होगा वो शख़्स मेरे बारे में जो मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यों हो* ।

22. *यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता हैं तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं* ।

23. *मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए Q कि सच बोलने से फैसलें होते हैं और झूठ बोलने से फासलें* ।

24. *यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, Q कि लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं* ।

25. *संस्कारो से भरी कोई धन दौलत नही है* ।

26. *गलती कबूल़ करने और गुनाह छोङने में कभी देर ना करना, Q कि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुशिकल हो जाती हैं* ।

27. *दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं जो बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं* ।

28. *कोई देख ना सका उसकी बेबसी जो सांसें बेच रहा हैं गुब्बारों मे डालकर* ।

29. *घर आये हुए अतिथि का कभी अपमान मत करना, क्योकि अपमान तुम उसका करोगे और तुम्हारा अपमान समाज करेगा* ।

30. *जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा* ।

31. *हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती* ।

32. *दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत हैं, 100 कि.ग्रा.अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं वो खरीद नही सकता और जो खरीद सकता हैं वो उठा नही सकता* ।

33. *जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना (ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा)* ।

34. *मेने कई अपनों को वास्तविक जीवन में शतरंज खेलते देखा है* ।

35. *जिनमें संस्कारो और आचरण की कमी होती हैं वही लोग दूसरे को अपने घर बुला कर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं* ।

36. *मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईशवर बिना मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नही करते* ।

37. *अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं तो मान कर चलना की ऊपर वाला भी आपको धोखा देगा क्योकि उसके यहाँ हर बात का इन्साफ जरूर होता है* ।

---------------------------------------------------
     उम्मीद करता हूँ की आप को ये
  खूबसूरत लाइन जरूर पसंद आयेगी
   औरआप की अंदरुनी खूबसूरती में
      हंसमुखी निखार आये ,बस यही
 प्रार्थना करता हूँ  , हँसते रहिये , हँसाते
                        रहिये ।
--------------------------------------------------- .....*
---------------------------------------------------

      🌴🌸   🌸🌴
🙏 *प्रणाम का महत्व* 🙏
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎
महाभारत का युद्ध चल रहा था -
एक दिन दुर्योधन के व्यंग्य से आहत होकर "भीष्म पितामह" घोषणा कर देते हैं कि -

"मैं कल पांडवों का वध कर दूँगा"

उनकी घोषणा का पता चलते ही पांडवों के शिविर में बेचैनी बढ़ गई -

भीष्म की क्षमताओं के बारे में सभी को पता था इसलिए सभी किसी अनिष्ट की आशंका से परेशान हो गए|

तब -

श्री कृष्ण ने द्रौपदी से कहा अभी मेरे साथ चलो -

श्री कृष्ण द्रौपदी को लेकर सीधे भीष्म पितामह के शिविर में पहुँच गए -

शिविर के बाहर खड़े होकर उन्होंने द्रोपदी से कहा कि - अन्दर जाकर पितामह को प्रणाम करो -

द्रौपदी ने अन्दर जाकर पितामह भीष्म को प्रणाम किया तो उन्होंने -
"अखंड सौभाग्यवती भव" का आशीर्वाद दे दिया , फिर उन्होंने द्रोपदी से पूछा कि !!

"वत्स, तुम इतनी रात में अकेली यहाँ कैसे आई हो, क्या तुमको श्री कृष्ण यहाँ लेकर आये है" ?

तब द्रोपदी ने कहा कि -

"हां और वे कक्ष के बाहर खड़े हैं" तब भीष्म भी कक्ष के बाहर आ गए और दोनों ने एक दूसरे से प्रणाम किया -

भीष्म ने कहा -

"मेरे एक वचन को मेरे ही दूसरे वचन से काट देने का काम श्री कृष्ण ही कर सकते है"

शिविर से वापस लौटते समय श्री कृष्ण ने द्रौपदी से कहा कि -

*"तुम्हारे एक बार जाकर पितामह को प्रणाम करने से तुम्हारे पतियों को जीवनदान मिल गया है "* -

*" अगर तुम प्रतिदिन भीष्म, धृतराष्ट्र, द्रोणाचार्य, आदि को प्रणाम करती होती और दुर्योधन- दुःशासन, आदि की पत्नियां भी पांडवों को प्रणाम करती होंती, तो शायद इस युद्ध की नौबत ही न आती "* -
......तात्पर्य्......

वर्तमान में हमारे घरों में जो इतनी समस्याए हैं उनका भी मूल कारण यही है कि -

*"जाने अनजाने अक्सर घर के बड़ों की उपेक्षा हो जाती है "*

*" यदि घर के बच्चे और बहुएँ प्रतिदिन घर के सभी बड़ों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लें तो, शायद किसी भी घर में कभी कोई क्लेश न हो "*

बड़ों के दिए आशीर्वाद कवच की तरह काम करते हैं उनको कोई "अस्त्र-शस्त्र" नहीं भेद सकता -

"निवेदन 🙏 सभी इस संस्कृति को सुनिश्चित कर नियमबद्ध करें तो घर स्वर्ग बन जाय।"

*क्योंकि*:-

*प्रणाम प्रेम है।*
*प्रणाम अनुशासन है।*
प्रणाम शीतलता है।            
प्रणाम आदर सिखाता है।
*प्रणाम से सुविचार आते है।*
प्रणाम झुकना सिखाता है।
प्रणाम क्रोध मिटाता है।
प्रणाम आँसू धो देता है।
*प्रणाम अहंकार मिटाता है।*
*प्रणाम हमारी संस्कृति है।*

        🙏🙏🙏
   
🙏 *सबको प्रणाम*  🙏
💖 चुटकुला तो नही है पर यह पढ़ने के बाद एक प्यारी सी स्माइल जरूर आएगी😘

1)💖 कितना मुश्किल है, जिंदगी का सफर..., भगवान मरने नही देते और इंसान जीने नहीं देते।😘

2) 💖खून जिसका भी हो रंग सबका एक ही है, कैसे पता लगाया जाये बेगाना कौन है और अपना कौन है।😘

3) 💖चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, लेकिन तुम तो अच्छे बनो तुम्हें किसने रोका है....!!😘

4) 💖जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो.!! रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे..😘,

5) "💖दुआ" कभी खाली नही जाती. बस लोग इंतज़ार नहीं करते..!!😘

6 ) 💖हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया... एक तू ही है, जिसने लोगों को आपस में जोड़ कर रख रखा है.😘

7) 💖वक़्त की मार तो देख... दुनिया जीतने वाले सिकंदर का देश ... दिवालिया हो गया....😘

8) ''💖गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है, 'बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, अपनों का पता चलता है.!😘

9)💖 बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर, पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिलती है...!!!😘

10) 💖गलती जिंदगी का एक पन्ना है; परन्तु 'रिश्ते' पूरी किताब हैं।
ज़रूरत पड़ने पर 'गलती' का पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना।😘

11)💖 जिन्दगी के सफर से, बस इतना ही सबक सीखा है । सहारा कोई कोई ही देता है, धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है...!!😘

12) 💖इंसान को उस जगह हमेशा 'खामोश' रहना चाहिये - जहां . . 'दो कौड़ी' के लोग अपनी 'हैसियत' के गुण गाते हों.....😘

13) 💖धर्म से कर्म इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि धर्म करके भगवान से मांगना पडता है, जब कि कर्म करने से भगवान को खुद ही देना पडता है॥😘

14)💖 कोई भी इंसान इतना अमीर नही होता की वो अपना भूतकाल खरीद सके ... और... कोई इतना गरीब नहीं होता की वो अपना भविष्य न बदल सके.😘

15) 💖इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा...😘

16) 💖छोटे छोटे कदम मीलों का सफर तय कर सकते हैं।😘

17)💖 \'सब्र\' और \'सच्चाई\' एक ऐसी सवारी है...जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती... ना किसी के कदमो में.और ना किसी की नज़रों में..!!😘bhi

18) 💖अच्छे के साथ अच्छे रहें...लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने... "क्योंकि" पानी से खून साफ कर सकते हैं लेकिन खून से खून नहीं...💗💗
*दूध को दुखी करो तो दही बनता है|*
*दही को सताने से मक्खन बनता है|*
*मक्खन को सताने से घी बनता है|*
*दूध से महंगा दही है,*
*दही से महंगा मक्खन है,*
*और मक्खन से महंगा घी है|*
*किन्तु इन चारों का रंग एक ही है सफेद|*
*इसका अर्थ है बाऱ- बार दुख और संकट आने पर भी जो इंसान अपना रंग नहीं बदलता,समाज में उसका ही मूल्य बढ़ता है|*

 👉🏻 *दूध* उपयोगी है किंतु एक ही दिन के लिए, फिर वो *खराब* हो जाता है....!!
👉🏻 *दूध* में एक बूंद *छाछ* डालने से वह *दही* बन जाता है जो केवल दो और दिन *टिकता* है....!!
👉🏻 *दही* का मंथन करने पर *मक्खन* बन जाती है, यह और तीन दिन टिकता है....!!
👉🏻 *मक्खन* को उबालकर *घी* बनता है, *घी* कभी खराब नहीं होता....!!
👉🏻 एक ही दिन में बिगड़ने वाले *दूध* में कभी नहीं बिगड़ने वाला *घी* छिपा है....!!
👉इसी तरह आपका *मन* भी अथाह *शक्तियों* से भरा है,
उसमें कुछ *सकारात्मक विचार* डालो अपने आपको *मथो* अर्थात *चिंतन* करो....अपने *जीवन* को और *तपाओ* और तब देखना
*आप कभी हार नहीं मानने वाले सदाबहार व्यक्ति बन जाओगे*...
           
What is a Corporate Life?

1.  I learnt to operate 3 critical machines
*         Scanner
*         Printer
*         Xerox Machine

2.  I learnt to use 3 High End Software:
*         Microsoft Word
*         Microsoft Excel
*         Microsoft PowerPoint

3.  I learnt to use 3 great short cuts:-
*         Ctrl+C
*         Ctrl+V
*         Ctrl+S

4. I learnt to say three very important words for professional life:-
*         Yes sir
*         Ok sir.
*         I'll Just Do That sir

5.  When I really wanted to quit, I learnt to: -
*         Wake Up early
*         Sleep late
*         Continue to Work

6.  I learnt to: -
*         Face Monday
*         Fight For next 5 Days
*         Wait For Sunday

7.  I learnt to give reasons to family, friends and relatives for not making
*         Phone Calls
*         Messages
*         Mails

8.  I learnt to celebrate these things far away from loved ones:-
*         Birthday
*         New Year
*         Festivals

9.  At the end, People say:-
*         You Learnt...
*         You Earned...
*         You Enjoyed...

10.  But when I compare me with my self...
*         I just Sustained...
*         I just Tolerated...
*         I just Survived... for bucks

11.  I have survived:-
*         For convenience of my Family...
*         To avoid blame of Society...
*         To get tag of Employment...

Dedicated to all employees 😊

100% true msg👆🏾👆🏾

Sunday, April 2, 2017

😂एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा :- यह पैसा देश का है और जान आपकी अपनी। सब लोग तुरंत लेट जाओ l
डर कर सब लोग लेट गए……
.
इसे कहते हैं………
_*MIND CHANGING CONCEPT*_
.
.
.
.
😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃
लुटेरों का एक साथी जो कि Degree होल्डर था, वह बोला :- पैसे गिन लें ?
मुखिया ने कहा :- बेवकूफ, वो टीवी पर न्यूज में देख लेना।
.
इसे कहते हैं………
_*EXPERIENCE*_
.
.
😄 😄 😄 😄 😄 😄 😄 😄
लुटेरे 20 लाख रुपए लेकर भाग गए।
बैंक अधिकारी ने कहा :- एफ.आई.आर. कराएं ?
मैनेजर बोला :- 10 लाख और निकाल लो और जो हमने 50 लाख का गबन किया है, वह भी इस लूट में जोड़ दो l
.
.
इसे कहते हैं………
_*OPPORTUNITY*_
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
टीवी पर न्यूज आई :- बैंक में 80 लाख की लूट।
लुटेरों ने कई बार रुपये गिने, पर 20 लाख ही निकले।
.
.
उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले,
जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही बना लिए l
.
इसे कहते हैं………
_*MANAGEMENT*_.......
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
एक  शादीशुदा जोड़ा बाग में टहल रहा था।

अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उनकी तरफ झपटा,

दोनों को ही लगा कि ये उन्हें काट लेगा। बचने का कोई

रास्ता न देख पति ने तुरंत 'अपनी पत्नी को' गोद में ऊपर तक उठा लिया

ताकि .....कुत्ता काटे तो उसे काटे उसकी "'पत्नी को नही।

कुत्ता बिलकुल नज़दीक आकर रुका, कुछ देर तो भौंका
 और फिर पीछे की तरफ भाग गया।

पति ने चैन की सांस ली और इस उम्मीद में "'पत्नी को
गोद से उतारा कि "'पत्नी उसे गले लगाएगी

तभी उसकी तमाम उम्मीदों पर
पानी फेरते हुए....

उसकी बीवी चिल्लाई..."मैंने आज तक लोगों को कुत्ते को भगाने के लिए पत्थर या डंडा फेंकते तो देखा था 😡

पर ऐसा आदमी पहली बार देख रही हूँ जो कुत्ते को
भगाने के लिए ....अपनी बीवी को फेंकने के लिये तैयार था।"
😜😡😡

"शिक्षा" :-
शादी शुदा लोगो को अपनी बीवियों से कभी तारीफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
😜😜😜😜😜
Good morning everyone
बहुत अच्छे विचार
जरुर पढ़े
💟💟💟💟💟💟💟💟
नज़र और नसीब का
कुछ ऐसा इत्तफाक हैं
कि
नज़र को अक्सर वही
चीज़ पसंद आती हैं
जो नसीब में नहीं होती
और
नसीब में लिखी चीज़
अक्सर नज़र नहीं आती है
💟💟💟💟💟💟💟💟
मैंने एक दिन
भगवान से पूछा
आप मेरी दुआ
उसी वक्त
क्यों नहीं सुनते हो
जब मैं
आपसे मांगता हूँ
भगवान ने
मुस्कुरा कर के कहा
मैं तो आप के
गुनाहों की सजा भी
उस वक्त नहीं देता
जब आप करते हो
💟💟💟💟💟💟💟💟
किस्मत तो पहले ही
लिखी जा चुकी है
तो कोशिश करने से
क्या मिलेगा
क्या पता
किस्मत में लिखा हो
कि
कोशिश करने से ही मिलेगा
💟💟💟💟💟💟💟💟
ज़िन्दगी में
कुछ खोना पड़े
तो यह
दो लाइन याद रखना
जो खोया है
उसका ग़म नहीं
लेकिन
जो पाया है
वह किसी से कम नहीं
जो नहीं है
वह एक ख्वाब हैं
और
जो है
वह लाजवाब है
💟💟💟💟💟💟💟💟
इन्सान कहता है कि
पैसा आये तो
हम कुछ करके दिखाये
और
पैसा कहता हैं कि
आप कुछ करके दिखाओ
तो मैं आऊ
💟💟💟💟💟💟💟💟
बोलने से पहले
लफ्ज़ आदमी के
गुलाम होते हैं
लेकिन
बोलने के बाद इंसान
अपने लफ़्ज़ों का गुलाम
बन जाता हैँ
💟💟💟💟💟💟💟💟
ज्यादा बोझ लेकर
चलने वाले
अक्सर डूब जाते हैं
फिर चाहे वह
अभिमान का हो
या
सामान का 💟💟💟💟💟💟💟💟
जिन्दगी जख्मों
से भरी है
वक़्त को मरहम
बनाना सीख लो
हारना तो है
मौत के सामने
फ़िलहाल जिन्दगी से
जीना सीख लो
💟💟💟💟💟💟💟💟
सारा जहाॅ उसी का है
जो मुस्कराना जानता है
रोशनी भी उसीकी है जो शमा
जलाना जानता है
हर जगह मंदिर मस्जिद गिरिजाघर है
लेकिन इश्वर तो उसीका है जो
"सर"
झुकाना जानता है
💜💕
अजीब तरह के लोग हैं,
इस दुनिया में,
अगरबत्ती भगवान के लिए खरीदते हैं,
और खुशबू खुद की पसंद की तय करते हैं.
Nice line........

🌳 🌳 🌳 🌳 🌳 🌳 🌳
एक मेढ़क पेड़ की चोटी पर चढ़ने का सोचता है और आगे बढ़ता है।
बाकी के सारे मेढ़क शोर मचाने लगते हैं --- "ये असंभव है...
आज तक कोई नहीं चढ़ा... ये असंभव है... नहीं चढ़ पाओगे"।
मगर मेढ़क आख़िर पेड़ की चोटी पर पहुँच ही जाता है...
🌸 जानते हैं क्यूँ ?? 🌀
क्योंकि वो मेढ़क "बहरा" होता है... और सारे मेढ़कों को चिल्लाते देख सोचता है कि सारे उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं।
इसलिए अगर आपको अपने लक्ष्य पर पहुंचना है तो"बहरे" हो जाइए।
🌾 🌸 🌴 🌷 🌿 🌻  🌾
✒🔴 शरीर में रौंगटे खड़े कर देने वाली कविता,,,

    🔴🎷 🌺  माँ की इच्छा  🌺 🎷🔵

   महीने बीत जाते हैं ,
   साल गुजर जाता है ,
   वृद्धाश्रम की सीढ़ियों पर ,
   मैं तेरी राह देखती हूँ।

                   आँचल भीग जाता है ,
                   मन खाली खाली रहता है ,
                   तू कभी नहीं आता ,
                   तेरा मनि आर्डर आता है।

                               इस बार पैसे न भेज ,
                               तू खुद आ जा ,
                               बेटा मुझे अपने साथ ,
                               अपने 🏡 घर लेकर जा।

    तेरे पापा थे जब तक ,
    समय ठीक रहा कटते ,
    खुली आँखों से चले गए ,
    तुझे याद करते करते।

               अंत तक तुझको हर दिन ,
               बढ़िया बेटा कहते थे ,
               तेरे साहबपन का ,
               गुमान बहुत वो करते थे।

                            मेरे ह्रदय में अपनी फोटो ,
                            आकर तू देख जा ,
                            बेटा मुझे अपने साथ ,
                            अपने 🏡 घर लेकर जा।

   अकाल के समय ,
   जन्म तेरा हुआ था ,
   तेरे दूध के लिए ,
   हमने चाय पीना छोड़ा था।

               वर्षों तक एक कपडे को ,
               धो धो कर पहना हमने ,
               पापा ने चिथड़े पहने ,
               पर तुझे स्कूल भेजा हमने।

                         चाहे तो ये सारी बातें ,
                         आसानी से तू भूल जा ,
                         बेटा मुझे अपने साथ ,
                         अपने 🏡 घर लेकर जा।

🏡 घर के बर्तन मैं माँजूंगी ,
      झाडू पोछा मैं करूंगी ,
      खाना दोनों वक्त का ,
      सबके लिए बना दूँगी।

            नाती नातिन की देखभाल ,
            अच्छी तरह करूंगी मैं ,
            घबरा मत, उनकी दादी हूँ ,
            ऐंसा नहीं कहूँगी मैं।

                            तेरे 🏡 घर की नौकरानी ,
                            ही समझ मुझे ले जा ,
                            बेटा मुझे अपने साथ ,
                            अपने 🏡 घर लेकर जा।

   आँखें मेरी थक गईं ,
   प्राण अधर में अटका है ,
   तेरे बिना जीवन जीना ,
   अब मुश्किल लगता है।

                 कैसे मैं तुझे भुला दूँ ,
                 तुझसे तो मैं माँ हुई ,
                 बता ऐ मेरे कुलभूषण ,
                 अनाथ मैं कैसे हुई ?

                           अब आ जा तू मेरी कब्र पर ,
                           एक बार तो माँ कह जा ,
                           हो सके तो जाते जाते ,
                           वृद्धाश्रम गिराता जा।

🌹🌹🌹💠🌹💠🌹🌹🌹
आप के whatsapp  पे जो भी add है कृपया 1 बार जरूर भेजे !
👌 शायद आपकी कोशिश से कोई " माँ " अपने 🏡 घर चली जाये ....

     🙏धन्यवाद .....
Terrible English by PT sir: 😁😁
1) There is no wind in the football.. 😆
2) I talk, he talk, why you middle talk?. 😝
3) You rotate the ground 4 times.. 😳
4) You go and understand the tree. 😳😳
5) I'll give you clap on ur cheeks.. 😓
6) Bring your parents and your mother and especially your father. 😓😓
7) Close the window airforce is coming. 😂
8) I have two daughters and both are girls.. 😂😭
9) Stand in a straight circle.. 😆
10) Don't stand in front of my back 😱😭😭
11) Why Haircut not cut..? 😵😵
12) Don't make noise.. principle is rotating in the corridor 😂😂😂
13) Why are you looking at the monkey outside the window when I’m here? ?
?
14) You talking bad habit ?
15) Give me a red pen of any colour. 😖😓
16) Can i have some snow in my cold drink? 😭😭
17) Pick the paper and fall into the dustbin. 😜
18) Both of u stand together separately. 😝😝
19) Keep quiet the principal just passed away!! 😂😂😂😂😂....
Dont laugh alone throw it to all ....👍👍👍👌👌😜😜
Intelligent Husband
.
Wife was busy in packing her clothes.
.
Husband - Where are you going ?
.
Wife - I'm moving to my mother.
.
Husband also starts packing his clothes.
.
Wife - Now where are you going ?
.
Husband - I'm also moving to my mother.
.
Wife - And what about the kids ?
.
Husband - Well I guess ... If you are moving to your mother and I'm moving to my mother ... They should move to their mother.
.
Clothes unpacked.😉😄😄😄
Now go on reading....

Short Facts......

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

Wife : "why are u home so early?"

Hubby :  "My boss said go to hell!"
😆😋
       
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Doctor : How is ur headache ?
Patient : she's out of town.
😄

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

No Man Can Ever Be Satisfied with 4 things in life:
       (1) Mobile
       (2) Automobile
       (3) TV
       (4) Wife
Because, there is always a
better model in neighborhood
😉

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Compromising does not mean you are wrong and your wife is right.

It only means that the safety of your head is much more important than your ego!
😷

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Whisky is a brilliant invention.

One double and you start feeling single again.        
😇

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

It is said that when a woman closes her eyes, she sees the person she love the most and when a man does that.

The slide show begins.

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆
     
Funny quote on a husband`s T-Shirt:

All girls are devils,
but my wife is the queen of them.

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - You know why women love shoes? 👠

Ans - Because no matter how much & whatever they eat , the shoes always fit.. 😜

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - Why can't Women Drive well? 🚗
Ans - Because there are so many mirrors in a car to distract them..
😁
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - Why can't Women stand a day in a Jungle? ⛺🎄

Ans - There are no Shopping Centers..
😉
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - How to save a Dying Woman?

Ans - Tell her about a 90% Sale going on somewhere..
😋
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - If a Woman is Quiet, which day is it?
Ans - Who Cares, just Enjoy that Day..
😂
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

The woman who invented the phrase ...
"All men are the same"
was a Chinese woman who lost her husband in a crowd.
😝
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

There are 3 kinds of men in this
world.
Some remain single and make
wonders happen.
Some have girlfriends and see wonders happen.
Rest get married and wonder what happened....
😜😜
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Wives are magicians........

They can change anything into an argumenc      
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Women live a Better, Longer &
Peaceful Life, as compared to men.
WHY?
A very INTELLIGENT man replied:
Women don't have a wife!
😜😜😆😜

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Send this to all men for a good laugh and to women who can handle it...
😃😄😀😛😜😝😉😎😍☺😘😊
: LAUGHTER IS THE BEST MEDICINE : LOL :

Son: "Daddy, I fell in love & want to date this awesome girl!"

Father: "That's great son. Who is she?"

Son: "It's Sandra, the neighbor's daughter".

Father: "Oh hoo, I wish you hadn't said that. I have to tell you something son, but you must promise not to tell your mother. Sandra is actually your sister."

The boy is naturally bummed out, but a couple of months later

Son: "Daddy, I fell in love again and she is even
hotter!"

Father: "That's great son. Who is she?"

Son: "It's Angela, the other neighbor's daughter."

Father: "Oh ho, I wish you hadn't said that. Angela is also your sister."

This went on couple of times and the son was so
mad, he went straight to his mother crying.

Son: "Mum I am so mad at dad! I fell in love with six girls but I can't date any of them because daddy is their father!"

The mother hugs him affectionately and says: "My love, you can date whoever you want. Don't listen to him. He is not your Father."!!! Son  Fainted.

😛😜😝
😅😛 हंसना मना है 😛😅

💧एक बार एक बाप  अपने बेटे  से मिलने शहर जाता है l

💧 वहां उसके बेटे  के साथ एक खूबसूरत लड़की  भी रहती है l

💧 तीनों  डिनर की टेबल 🍮🍷 पर बैठ जाते हैं l

💧 पापा :- बेटा  तुम्हारे साथ ये लड़की  कौन है ?

💧 लड़का :- पापा, ये लड़की  मेरी रूम पार्टनर  है, और मेरे साथ ही रहती है l

💧 लड़का :- मुझे पता है कि आप क्या सोच रहे होंगे………
लेकिन हम दोनों  के बीच कोई ऐसा रिलेशनशिप नही है l हम दोनों के कमरें अलग हैं, और हम लोग अलग-अलग ही सोतें हैं l केवल हम लोग बहुत अच्छे दोस्त  हैं l

💧 पापा :- अच्छा बेटा …!!

💧 दूसरे दिन उसके पापा वापस चले जाते हैं l

💧💧 एक सप्ताह बाद 💧💧

💧लड़की :- सुनो, पिछले संडे तुम्हारे पापा  ने जिस प्लेट 🍮 मे डिनर किया था, वो प्लेट गायब है l मुझे तो शक है कि प्लेट तुम्हारे पापा ने  ही चोरी की की होगी……!!

💧 लड़का :- शटअप…!!
ये तुम क्या कह रही हो ?

💧लड़की :- तुम एक बार अपने पापा  से पूछ तो लो, पूछने मे क्या हर्ज है l

💧 लड़का :- ओ के……!!
लड़का अपने पापा  को ई-मेल 📟 लिखकर भेजता है l

💧 डियर  पापा,
मै ये नहीं कह रहा हूं, कि आपने प्लेट 🍮 चोरी की……
मै ये भी नहीं कह रहा हूं कि आपने प्लेट 🍮 चोरी नही की……
अगर आप  गलती से प्लेट 🍮 ले गये हों तो प्लीज आप उसे वापस कर देना, क्योंकि वो उस लड़की  की लकी प्लेट है l

-: आपका  बेटा :-

💧 उसके पापा  उसे एक घंटे बाद जवाब भेजते हैं l

💧 डियर  बेटा,
मै ये नहीं कह रहा हूं कि तेरी रूम पार्टनर  तेरे साथ सोती है……
मै ये भी नहीं कह रहा हूं कि वो  तेरे साथ नहीं सोती है……
अगर इस पूरे हफ्ते मे वो लड़की  एक बार भी अपने कमरे मे अपने बेड पर सो जाती तो उसके तकिये के नीचे ही प्लेट 🍮 मिल जाती, जो मैने छुपाई थी l

-: तेरा  बाप :-


बाप आखिर बाप होता है l
*Kya Khoob Likha Hai*

समंदर सारे शराब होते तो सोचो कितना बवाल होता,
हक़ीक़त सारे ख़्वाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!

किसी के दिल में क्या छुपा है ये बस ख़ुदा ही जानता है,
दिल अगर बेनक़ाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!

थी ख़ामोशी हमारी फितरत में तभी तो बरसो निभ गयी लोगो से,
अगर मुँह में हमारे जवाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!

हम तो अच्छे थे पर लोगो की नज़र में सदा बुरे ही रहे,
कहीं हम सच में ख़राब होते तो सोचो कितना बवाल होता..
😊😊👍🏼☝🏽👌🏾👌🏼👌🏼
Latest  👍👍👍

अध्यापक - रमेश घर की परिभाषा बताओ ।
रमेश - जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे "हाऊस" कहते हैं...
जिन घरों में हवन होते हैं उन्हें "होम"कहते हैं...
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें "हवेली"कहते हैं...
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें "मकान" कहते हैं...और
जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें "फ्लैट" कहते हैं...
और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें  "बंगला" कहतेहैं।
अध्यापक अभी तक ( I C U ) से बाहर नही आयें हैं ।
😜😜😝😝😆😆😂😂
Latest  👍👍👍

अध्यापक - रमेश घर की परिभाषा बताओ ।
रमेश - जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे "हाऊस" कहते हैं...
जिन घरों में हवन होते हैं उन्हें "होम"कहते हैं...
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें "हवेली"कहते हैं...
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें "मकान" कहते हैं...और
जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें "फ्लैट" कहते हैं...
और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें  "बंगला" कहतेहैं।
अध्यापक अभी तक ( I C U ) से बाहर नही आयें हैं ।
😜😜😝😝😆😆😂😂
😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇
एक दम नया चुटकुला....
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀
डॉक्टर:-तबियत कैसी है..?
मरीज़:-पहले से ज्यादा खराब है...
डॉक्टर:-दवाई खा ली थी.?
मरीज़:-खाली नहीं थी भरी हुई थी...
डॉक्टर:- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?
मरीज़:-जी आप ही से तो ली थी...
डाक्टर:-बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी.?
मरीज़:-नहीं जी,, दवाई नीली थी...
डॉक्टर:-अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.?
मरीज़:-नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था...
डॉक्टर:-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?
मरीज़:-नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना.....
डॉक्टर:-अबे क्या मार खायेगा..?
मरीज़:-नहीं दवाई खाऊंगा...
डॉक्टर:-निकल साले, तू पागल कर देगा...
मरीज़:-जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..?
डॉक्टर:-मरने के बाद...
मरीज़:-मरने के कितने दिन बाद.?
डॉक्टर बेहोश।
🐽🐽joke of the day 🐽🐽

एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया

👉🏻वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद .

 👉🏻वो भी बीवी को बिना बताए : :

दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर चिल्लाना शुरूकर दिया :

बीवी: मेरे बाल देखो...

मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,

घर की हालत देखो....

मैं अभी तक गाऊन में हूँ,

और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती..

क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया...

मुझसे बिना पूछे बोलो ? 😡😡

पति: जानू,  ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था..

मैंने कहा पगले पहले एक *DEMO* तो देख ले......
😄😂😜
*ससुराल के खाने का मीनू*


*😊पहला साल😊*

पूड़ी,
दो तरह की सब्जी,
बासमती चावल,
पनीर,
रायता,
सलाद,
लिज्जत-पापड़,
अंत में दो पीस मीठा, वो भी जबरदस्ती,  ये बोलकर कि खा लो दामाद जी कुछ नही होगा सोते समय हाजमोला या
तो बंगला पत्ती वाला मीठा पान खा लेना


*😌तीसरा साल😌*
पूड़ी
एक सब्जी,
सोनम चावल,
आलू दम,
सलाद,
माहेश्वरी पापड़।
रात में सोते समय दो पीस बालूशाही।

*😯पांचवा साल😯*

रोटी,
आलू परवल की सब्जी,
 चावल,
गोभी फ्राई,
खाली प्याज टमाटर की सलाद, लोकल पापड़।
रात मे सोते समय
सूजी का हलवा

*😳सातवाँ साल😳*

रोटी
आलू सोयाबीन बड़ी की सब्जी,
कुंदरू की भुजिँया,
चौकोर कटी प्याज की सलाद,
अचार।
सोते समय पूछा दामाद जी दूध पियेंगे क्या  ????

*नौवा साल*

चाय और मिक्स दालमोट
दे के पूछा कि
खाना खावोगे क्या दामाद जी ?

तो बाजार चलो साथ कुछ सब्जी ले आई जाय

*😡ग्यारहवाँ साल😡*

नीबू की चाय
और बिस्किट
और पूछा इधर कैसे दामाद जी कोई काम था क्या इस तरफ ???
आज रुकेंगे न ?

*👊तेरहवाँ साल 👊*

कैसे हो दामाद जी
जल्दी न हो तो चाय पीकर जाना । ।  । ।


*👿पंद्रहवाँ साल 👿*

अरे दामाद बाबू आये है
कोई चाय पानी तो पूछ लो


*👹सत्रहवाँ साल 👹*

अरेरेरेरे- - - - - - - - -
कुछ ऐसा सैयोग हुआ की दामाद जी को चाय भी नही पूछ पाये

*😭उन्नीसवाँ साल😭*

का हो दामाद बाबु सुना है
चाय पीना छोड़ दिया
तो कोई जरुरी भी नही था कि बीमार सरीर लेकर ससुराल आया जाय
 फालतू में खुद भी परेशान हो और दुसरो को भी परेशान करो
अपने ऊपर ध्यान दो और
चुपचाप अपने घर मे ही रहो।
 😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜




*आपकी शादी के कितने साल हुये।*

😥😥😭😥😥
Good morning
✍ *जिस धागे की ,गांठे खुल सकती है*
*उस धागे पर कैंची नहीं चलानी चाहिए*

*किसी की कोई बात बुरी लगे तो,*
*दो तरह से सोचे ,,*
*यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है ,*
    *तो बात भूल जाए*
           *और,*
*बात महत्वपूर्ण है तो,*
      *व्यक्ति को भूल जाए !!*

 *सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं...*
        *और अच्छे विचार आप जैसे अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं...*                                               🙏🏻💐 *आपका दिन शुभ हो*💐

Saturday, April 1, 2017

टेक्नोलॉजी के तमाशे:-

एक पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी।

तभी पति की भी आँख खुल गयी।
पति- पगला गयी हो क्या,सुबह सुबह मेकअप।
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो,मुझे अपना फोन खोलना है,उसमें चेहरा पहचान कर खुलने वाला लॉक लगा दिया था, और अब वह मुझे पहचान नही रहा है।
पति- ☺☺☺☺
```Wife - Can you please learn to share just like I share everything with you...?

Husband - what's wrong with you now?

Wife - you are a selfish man...
 
Husband - can you please tell me what the hell did I do?

Wife - that folder on your laptop..
It's called 'My Documents'.
Why couldn't you name it as 'Our Documents'...?

I hate you...

Husband is still trying to contact Bill Gates for name change request...```
🤣🤣🤣🤣🤣
आने वाले समय में किसी की मत्यु के बाद शोक इस तरह से व्यक्त किया करेंगे लोग :- 👊
.
मरने वाला बहुत ही अच्छा इंसान था😱
.
हमेशा ऑनलाइन रहता था 😝
.
हर एक की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता था 👌
.
कभी अपने कमेंट से किसी को तकलीफ नहीं दिया 😓
.
इसकी पोस्ट बड़ी जानदार हुआ करती थी 👊
.
बड़े दिल का मालिक था 💔
.
कभी किसी को ब्लॉक नहीं किया 👌
.
दोस्तों की सेल्फी दिल खोलकर लाइक करता था 🙋
.
अमीरो से शेयर और गरीबो को टैग किया करता था 😝
.
जब मौत आयी तब भी फेसबुक पर ही बैठा हुआ था अचानक नेटवर्क के सिगनल उडे और उसके सिगनल भी उड गये😂😂
.
बहुत ही अच्छा आदमी था ....
😜😃😜😛😄😄

Friday, March 31, 2017

एक आदमी अपने दोस्त के घर गया

उस समय दोस्त घर पर नही था उसने बेल बजाई तो दरवाजा पांच साल के बच्चे ने खोला
बच्चे की माँ बाथ रूम मे थी
माँ ने बाथरूम के अंदर से ही अपने बेटे से पूछा. बेटा कौन आया है?

बेटा -- अंकल आये है ।

माँ --   कौन अंकल?

अंकल उत्सुक हुए कि देखे बच्चा मेरा परिचय कैसे देता है

बेटे ने कहा माँ वही अंकल आये है

जिनके जाने के बाद आप हमेशा पापा से कहती है कि तुम्हारा ये कमीना दोस्त हमेशा खाने के टाइम पर आ टपकता है
भुक्कड़ कहीं का, मना भी करता जायेगा और ठूंसता भी जायेगा

और खाते समय सूअर जैसी चप चप आवाज निकालता है

😈ज्ञान  :-

बच्चों को झूठ बोलना भी सिखाये
हँसी का तड़का

गांव में आधार कार्ड बन रहा था । कम्प्यूटर ऑपरेटर ने एक महिला से पूछा- तुम्हारे घरवाले का क्या नाम है? ये कॉलम भरना है।
महिला बोली—- हमारे यहाँ घरवाले का नाम नही लिया जाता ।
ऑपरेटर- कुछ हिंट दो मैं भर देता हूँ ।
महिला बोली — 3 गंजी+ 3 गंजी ।
ऑपरेटर चकरा गया ।
तभी बगल में खड़ा एक लड़का बोला—-







” छगनजी ”
😝😝😝😝😝
पत्नी चांदनी रात में अपने पति के
साथ लेटी थी...! 😍
.
पत्नी – जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है...? 😊
.
पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग...😉
पत्नी – जैसे कि...बताओ ना...?😊😍
पति –
.
.
.
.
.
.
.

जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया...😋😍
तुम्हारी मौसी की लड़की शालू..😜😜
तुम्हारी मामी की लड़की शीतल..😄😄
तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा..😂😂
तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता..😁😁
तुम्हारी सहेली पिंकी..
.
.
पति के दोनों घुटनों और जबडे का इलाज AIIMS मैं चल रहा है 👊👋
😂😂😂😂😂
महिला ने एक बच्चे
को जन्म दिया ....एक नर्स बाहर आई और बोली : माँ बच्चा दोनों ठीक है,और नर्स ने बच्चा बच्चे के
पिता को दिया...
बच्चे के बाप ने अपनी बहन
को दिया।
 बहन ने अपने पति को दिया।
उसने नानी को दिया।
 नानी ने नाना को दिया।
नाना ने बच्चे को चाचा को दिया। चाचा ने चाची को दिया।
चाची ने बच्चे को दादी को
दिया
और  दादी ने दादा को दिया।
.
.
बच्चे ने घबरा कर पुछा : दादाजी.... ये आप लोग क्या
कर रहे हो....

दादाजी  बोले : बेटा ये सब व्हाट्सप रोग से ग्रसित है,
तू  Market  में नया है ना
इसलिये,
तुझे "Forward" कर रहे हैं.......😂😂😂😂😂
दो*दो महिलाएँ आपस में बात कर रही थी...*

पहली महिला  - बहन, मेरे मन में कई  दिन से एक बात उठ रही है...

दूसरी महिला - वो क्या बहन..??

पहली महिला  - जब आदमी कोई उपवास या व्रत नहीं  करता फिर भी उसको हम जैसी *सुशील*, *शांत* और *आज्ञाकारी* पत्नी  कैसे मिल जाती  है..??

🤔🤔🤔
👌🏿 *"अनमोल संदेश"* 👌🏿

दुनिया की ताकतवर चीज है *"लोहा"*🔩
       जो सबको काट डालता है ....

लोहे से ताकतवर है *"आग"*🔥
        जो लोहे को पिघला देती है....

आग से ताकतवर है *"पानी"*🌧
        जो आग को बुझा देता है....

और पानी से ताकतवर है *"इंसान"*👦
        जो उसे पी जाता है....

इंसान से भी ताकतवर है *"मौत"*😭
         जो उसे खा जाती है....

और मौत से भी ताकतवर है *"दुआ"* 👏🏿
      जो मौत को भी टाल सकती है...!

 🙏🏿बहुत ही सुन्दर वर्णन है🙏🏿

👌🏿मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए
....अभिमान मर जाएगा

👌🏿आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए
.....पत्थर दिल पिघल जाएगा

👌🏿दांतों को आराम देकर देखिए
.........स्वास्थ्य सुधर जाएगा

👌🏿जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए
.....क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा

👌🏿इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
......खुशियों का संसार नज़र आएगा

👌🏿पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि "चार लोग क्या कहेंगे",

........और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि "राम नाम सत्य है"...

                  👁🙏🏿

*"उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में*
                        *यारो"*

  *"छोटी सी जिंदगी है नफ़रत कब*
                   *तक करोगे"*

*"घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती*
                          *रहती है"*

*"शीशा वही रहता है  बस तस्वीर बदलती रहती है"*
*Beautiful Lines*
👉🏼 एक सच छुपा होता है जब कोई कहता है । **"मजाक था यार"**
👉🏼 एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई कहता है **"मुझे कोई फर्क नहीं  पड़ता ।**
👉🏼 एक दर्द छुपा होता है जब कोई कहता है **"Its ok"**
👉🏼 एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है **"मुझे अकेला छोड़ दो"**
👉🏼 एक गहरी बात छुपी होती है जब कोई कहता है । **"पता नहीं "**
👉🏼 बातों का समंदर छुपा होता है जब कोई **"खामोश रहता है" **
👌🏼इसीलिए एक ओपन हार्ट सर्जरी की यूनिट के बाहर लिखा था कि...
"अगर दिल खोल लेते अपने यारों के साथ.....तो आज नहीं खोलना पड़ता औजारों के साथ " ॥👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻
     🙏🏻🙏🏻 धन्यवाद   🙏🏻🙏🏻
Very  rare  collection.....


.         पैर  की  मोच
                और
           छोटी   सोच ,
             हमें   आगे
         बढ़ने   नहीं   देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔


          टूटी   कलम
                  और
         औरो   से   जलन ,
         खुद   का   भाग्य
         लिखने   नहीं   देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔😔


           काम   का   आलस
                   और
           पैसो   का   लालच ,
                हमें   महान
           बनने   नहीं   देता ।

😔😔😔😔😔😔😔😔

.          अपना   मजहब   उंचा
                         और
           गैरो   का   ओछा ,  
     ये    सोच    हमें    इन्सान
          बनने   नहीं   देती ।

😔😔😔😔😔😔😔😔


👌दुनिया   में   सब   चीज
            मिल   जाती   है,......
      केवल   अपनी   गलती
            नहीं   मिलती.........

😔😔😔😔😔😔😔😔


भगवान   से   वरदान   माँगा
     कि   दुश्मनों   से
         पीछा   छुड़वा   दो ,
            अचानक   दोस्त
                कम   हो   गए......

😔😔😔😔😔😔😔😔


" जितनी   भीड़ ,
     बढ़   रही
       ज़माने   में........।
         लोग   उतनें   ही ,
           अकेले   होते
             जा   रहे   हैं......।।।

😔😔😔😔😔😔😔😔


इस   दुनिया   के
   लोग   भी   कितने
      अजीब   है   ना ;

          सारे   खिलौने
             छोड़   कर
                जज़बातों   से
                   खेलते   हैं........

😔😔😔😔😔😔😔😔

किनारे   पर   तैरने   वाली
   लाश   को   देखकर
      ये   समझ   आया........
         बोझ   शरीर   का  नही
            साँसों   का   था......

😔😔😔😔😔😔😔😔

“ तारीख   हज़ार
    साल   में  बस  इतनी
       सी   बदली   है…........
          तब   दौर
             पत्थर   का   था
                अब   लोग
                   पत्थर   के  हैं
             

           
    स्वर्ग  का  सपना  छोड़  दो,
    नर्क   का   डर   छोड़   दो ,
    कौन   जाने   क्या   पाप ,
              क्या   पुण्य ,
                   बस............
    किसी   का   दिल   न   दुखे
    अपने   स्वार्थ   के   लिए ,
               बाकी   सब
  कुदरत   पर   छोड़   दो.......

.  🙏   🙏   🙏   🙏   🙏
 "सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए

और

जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

👌👌👌👌👌😇😇

तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,

संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!

👌👌👌👌😇😇

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,

यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....

जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...

👌👌👌👌👌👌👌

पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;
           
लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......

👌👌👌👌👌👌👌👌

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....

पर रोटी की साईज़ लगभग  सब घर में एक जैसी ही होती है।


  :👌 शानदार बात👌


इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,

और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
                   
‬👌👌👌👌👌😇😇

कर्मो‘ से ही पहेचान होती है इंसानो की...

महेंगे ‘कपडे‘ तो,‘पुतले‘ भी पहनते है दुकानों में !!..

😎😎😇😇😇
चंद लाइने पुरे ग्रुप के लीये…..

जिंदगी से हर पल एक मोज मिली,
कभी कभी नहीं हर रोज मिली.

बस एक अच्छा दोस्त मांगता था
जिन्दगी से…
पर मुझे तो पूरी विद्वानों की
फौज मिली।.
हमारा  group कोई वाशिंग पावडर
नहि है !
पहले ईस्तेमाल करे,  फिर विश्वास
करे !
हमारा group  तो LIC है !

          जिंदगी के साथ भी ,
          जिंदगी के बाद भी....

मुझे नही पता कि मैं एक बेहतरीन ग्रुप मेंबर हूँ या नही...
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि
मैं जिस ग्रुप में हूँ उसके सारे मेंबर...
बहुत बेहतरीन हैं......🌹🌹👏
👉 *आंवला*
किसी भी रूप में थोड़ा सा
आंवला हर रोज़ खाते रहे,
जीवन भर उच्च रक्तचाप
और हार्ट फेल नहीं होगा।

👉 *मेथी*
मेथीदाना पीसकर रख ले।
एक चम्मच एक गिलास
पानी में उबाल कर नित्य पिए।
मीठा, नमक कुछ भी नहीं डाले।
इस से आंव नहीं बनेगी,
शुगर कंट्रोल रहेगी और
जोड़ो के दर्द नहीं होंगे
और पेट ठीक रहेगा।

👉 *नेत्र स्नान*
मुंह में पानी का कुल्ला भर कर
नेत्र धोये।
ऐसा दिन में तीन बार करे।
जब भी पानी के पास जाए
मुंह में पानी का कुल्ला भर ले
और नेत्रों पर पानी के छींटे मारे, धोये।
मुंह का पानी एक मिनट बाद
निकाल कर पुन: कुल्ला भर ले।
मुंह का पानी गर्म ना हो इसलिए
बार बार कुल्ला नया भरते रहे।

भोजन करने के बाद गीले हाथ
तौलिये से नहीं पोंछे।
आपस में दोनों हाथो को रगड़ कर
चेहरा व कानो तक मले।
इससे आरोग्य शक्ति बढ़ती हैं।
नेत्र ज्योति ठीक रहती हैं।

👉 *शौच*
ऐसी आदत डाले के नित्य
शौच जाते समय दाँतो को
आपस में भींच कर रखे।
इस से दांत मज़बूत रहेंगे,
तथा लकवा नहीं होगा।

👉 *छाछ*
तेज और ओज बढ़ने के लिए
छाछ का निरंतर सेवन
बहुत हितकर हैं।
सुबह और दोपहर के भोजन में
नित्य छाछ का सेवन करे।
भोजन में पानी के स्थान पर
छाछ का उपयोग बहुत हितकर हैं।

👉 *सरसों तेल*
सर्दियों में हल्का गर्म सरसों तेल
और गर्मियों में ठंडा सरसों तेल
तीन बूँद दोनों कान में
कभी कभी डालते रहे।
इस से कान स्वस्थ रहेंगे।

👉 *निद्रा*
दिन में जब भी विश्राम करे तो
दाहिनी करवट ले कर सोएं। और
रात में बायीं करवट ले कर सोये।
दाहिनी करवट लेने से बायां स्वर
अर्थात चन्द्र नाड़ी चलेगी, और
बायीं करवट लेने से दाहिना स्वर
अर्थात सूर्य स्वर चलेगा।

👉 *ताम्बे का पानी*
रात को ताम्बे के बर्तन में
रखा पानी सुबह उठते बिना
कुल्ला किये ही पिए,
निरंतर ऐसा करने से आप
कई रोगो से बचे रहेंगे।
ताम्बे के बर्तन में रखा जल
गंगा जल से भी अधिक
शक्तिशाली माना गया हैं।

👉 *सौंठ*
सामान्य बुखार, फ्लू, जुकाम
और कफ से बचने के लिए
पीसी हुयी आधा चम्मच सौंठ
और ज़रा सा गुड एक गिलास पानी में
इतना उबाले के आधा पानी रह जाए।
रात को सोने से पहले यह पिए।
बदलते मौसम, सर्दी व वर्षा के
आरम्भ में यह पीना रोगो से बचाता हैं।
सौंठ नहीं हो तो अदरक का
इस्तेमाल कीजिये।

👉 *टाइफाइड*
चुटकी भर दालचीनी की फंकी
चाहे अकेले ही चाहे शहद के साथ
दिन में दो बार लेने से
टाइफाईड नहीं होता।

👉 *ध्यान*
 हर रोज़ कम से कम 15 से 20
मिनट मैडिटेशन ज़रूर करे।

👉 *नाक*
रात को सोते समय नित्य
सरसों का तेल नाक में लगाये।
हर तीसरे दिन दो कली लहसुन
रात को भोजन के साथ ले।
प्रात: दस तुलसी के पत्ते और
पांच काली मिर्च नित्य चबाये।
सर्दी, बुखार, श्वांस रोग नहीं होगा।
नाक स्वस्थ रहेगी।

👉 *मालिश*
स्नान करने से आधा घंटा पहले
सर के ऊपरी हिस्से में
सरसों के तेल से मालिश करे।
इस से सर हल्का रहेगा,
मस्तिष्क ताज़ा रहेगा।
रात को सोने से पहले
पैर के तलवो, नाभि,
कान के पीछे और
गर्दन पर सरसों के तेल की
मालिश कर के सोएं।
निद्रा अच्छी आएगी,
मानसिक तनाव दूर होगा।
त्वचा मुलायम रहेगी।
सप्ताह में एक दिन पूरे शरीर में
मालिश ज़रूर करे।

👉 *योग और प्राणायाम*
 नित्य कम से कम आधा घंटा
योग और प्राणायाम का
अभ्यास ज़रूर करे।

👉 *हरड़*
हर रोज़ एक छोटी हरड़
भोजन के बाद दाँतो तले रखे
और इसका रस धीरे धीरे
पेट में जाने दे।
जब काफी देर बाद ये हरड़
बिलकुल नरम पड़ जाए
तो चबा चबा कर निगल ले।
इस से आपके बाल कभी
सफ़ेद नहीं होंगे,
दांत 100 वर्ष तक निरोगी रहेंगे
और पेट के रोग नहीं होंगे।

👉 *सुबह की सैर*
सुबह सूर्य निकलने से पहले
पार्क या हरियाली वाली जगह पर
सैर करना सम्पूर्ण स्वस्थ्य के लिए
बहुत लाभदायक हैं।
इस समय हवा में प्राणवायु का
बहुत  संचार रहता हैं।
जिसके सेवन से हमारा पूरा शरीर
रोग मुक्त रहता हैं और हमारी
रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती हैं।

👉 घी खाये मांस बढ़े,
  अलसी खाये खोपड़ी,
     दूध पिये शक्ति बढ़े,
 भुला दे सबकी हेकड़ी।

👉तेल तड़का छोड़ कर
       नित घूमन को जाय,
       मधुमेह का नाश हो
     जो जन अलसी खाय ।।
Nice collection!! Please read ---

Twelve golden sentences :

1 Heavy rains remind us of challenges in life. Never ask for a lighter rain, just pray for a better umbrella. That is Attitude.

2 When flood comes, fish eats ants and when flood recedes, ants eat fish. Only time matters. Just hold on. God gives opportunity to every one.

3 In a theatre when drama plays, you opt for front seats. When film is screened, you opt for rear seats. Your position in life is only relative. Not absolute.

4 For making soap, oil is required. But to clean oil, soap is required. This is the irony of life.

5 Life is not about finding the right person. But creating the right relationship.

6 It's not how we care in the beginning. But how much we care till the end.

7 Every problem has (N+1) solutions: where N is the number of solutions that you have tried and 1 is that you have not tried.

8 When you are in problem, don't think it's the End. It is only a Bend in life.

9 Difference between Man and God is God gives, gives and forgives. Man gets, gets and forgets.

10 Only two category of people are happy in life-The Mad and the Child. Be Mad to achieve a goal. Be a Child to enjoy what you achieved.

11 Never play with the feelings of others. You may win. But loose the person for lifetime.

12 There is NO Escalator to success. ONLY STEPS!!!

Tuesday, March 28, 2017

Nice collection!! Please read ---

Twelve golden sentences :

1 Heavy rains remind us of challenges in life. Never ask for a lighter rain, just pray for a better umbrella. That is Attitude.

2 When flood comes, fish eats ants and when flood recedes, ants eat fish. Only time matters. Just hold on. God gives opportunity to every one.

3 In a theatre when drama plays, you opt for front seats. When film is screened, you opt for rear seats. Your position in life is only relative. Not absolute.

4 For making soap, oil is required. But to clean oil, soap is required. This is the irony of life.

5 Life is not about finding the right person. But creating the right relationship.

6 It's not how we care in the beginning. But how much we care till the end.

7 Every problem has (N+1) solutions: where N is the number of solutions that you have tried and 1 is that you have not tried.

8 When you are in problem, don't think it's the End. It is only a Bend in life.

9 Difference between Man and God is God gives, gives and forgives. Man gets, gets and forgets.

10 Only two category of people are happy in life-The Mad and the Child. Be Mad to achieve a goal. Be a Child to enjoy what you achieved.

11 Never play with the feelings of others. You may win. But loose the person for lifetime.

12 There is NO Escalator to success. ONLY STEPS!!!

Monday, March 27, 2017

*1 महीने पीएं मेथी का पानी, शरीर के हर पार्ट में आएगा ये चमत्कारिक बदलाव*


🌼घर पर आसानी से मिल जाने वाली मेथी में इतने सारे गुण है कि आप सोच भी नहीं सकते है। यह सिर्फ एक मसाला नहीं है बल्कि एक ऐसी दवा है जिसमें हर बीमारी को खत्म करने का दम है। आइए आज हम आपको मेथी के पानी के कुछ चमत्कारिक तरीके बताते हैं।

*करें ये काम*

🌼एक पानी से भरा गिलास ले कर उसमें दो चम्‍मच मेथी दाना डाल कर रातभर के लिये भिगो दें। सुबह इस पानी को छानें और खाली पेट पी जाएं। रातभर मेथी भिगोने से पानी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्‍सीडेंट गुण बढ जाते हैं। इससे शरीर की तमाम बीमारियां चुटकियों में खत्म हो जाती है। आइए आपको बताते है कि कौन सी है वो खतरनाक 7 बीमारियां जो भग जाएंगी इस पानी को पीने से।

*वजन होगा कम*

🌼यदि आप भिगोई हुई मेथी के साथ उसका पानी भी पियें तो आपको जबरदस्‍ती की भूख नहीं लगेगी। रोज एक महीने तक मेथी का पानी पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है।

*गठिया रोग से बचाए*

🌼इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होने के नातेए मेथी का पानी गठिया से होने वाले दर्द में भी राहत दिलाती है।

*कोलेस्‍ट्रॉल लेवल घटाए*

🌼बहुत सारी स्‍टडीज़ में प्रूव हुआ है कि मेथी खाने से या उसका पानी पीने से शरीर से खराब कोलेस्‍ट्रॉल का लेवल कम होकर अच्‍छे कोलेस्‍ट्रॉल का लेवल बढ़ता है।

*ब्लड प्रेशर होगा कंट्रोल*

🌼मेथी में एक galactomannan नामक कम्‍पाउंड और पोटैशियम होता है। ये दो सामग्रियां आपके ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने में बड़ी ही सहायक होती हैं।

*कैंसर से बचाए*

🌼मेथी में ढेर सारा फाइबर होता है जो कि शरीर से विषैले तत्‍वों को निकाल फेंकती है और पेट के कैंसर से बचाती है।

*किडनी स्‍टोन*

🌼अगर आप भिगोई हुई मेथी का पानी 1 महीने तक हर सुबह खाली पेट पियेंगे आपकी किडनी से स्‍टोन जल्‍द ही निकल जाएंगे।

*मधुमेह*

🌼मेथी में galactomannan होता है जो कि एक बहुत जरुरी फाइबर कम्‍पाउंड है। इससे रक्‍त में शक्‍कर बड़ी ही धीमी गति से घुलती है। इस कारण से मधुमेह नहीं होता।

🙏🏻
*This quote is so profound:*
*If you will take the time to read these I promise you'll walk away with an enlightened perspective.*
*The subjects covered, affects us all, on a daily basis:*
   
They're  written by ANDY ROONEY, a man who had the gift of saying so much with so few words......Enjoy.......
 
● I've  learned ... That  the best classroom in the world is at the feet of an elderly  person.

● I've learned ....  That just one person saying to me, 'You've made my day!'  MAKES MY DAY.

● I've  learned ....  That having a child fall asleep in your arms is one of the  most peaceful feelings in the  world.

● I've  learned ....  That being kind is more important than being right.

● I've  learned ....  That you should never say no to a gift from a child.

● I've  learned ....  That I can always pray for someone when I don't have the  strength to help him in some other way.

● I've  learned ....  That no matter how serious your life requires you to be, everyone needs a friend to act goofy with.

● I've  learned ....  That sometimes all a person needs is a hand to hold and a heart to understand.

● I've  learned ....  That simple walks with my father around the block on summer nights when I was a child did wonders for me as an adult.

● I've  learned ....  That life is like a roll of toilet paper. The closer it gets to the end, the faster it goes.

● I've  learned ....  That we should be glad God doesn't give us everything we ask  for.

● I've  learned ....  That money doesn't buy class or command respect.

● I've  learned ....  That it's those small dailyhappenings that make life so  spectacular.

● I've  learned ....  That under everyone's hard shell is someone who wants to be  appreciated, respected and loved.

● I've  learned ....  That to ignore the facts does not change the  facts.

● I've  learned ....  That love, not time, heals all  wounds.

● I've  learned ....  That no one is perfect until you fall in love with them.

● I've  learned ...  That life is tough, but I'm tougher.

● I've  learned ....  That opportunities are never lost; someone will take the ones you miss.

● I've  learned ....  That when you harbor bitterness, happiness will dock  elsewhere.

● I've  learned ....  That I wish I could have told my Dad that I love him one  more time before he passed away.

● I've  learned ....  That one should keep his words both soft and tender, because  tomorrow he may have to eat them.

● I've  learned .....  That a smile is an inexpensive way to improve your  looks.

● I've  learned .....  That when your newly born grandchild holds your little  finger in his little fist, that you're hooked for  life.

● I've  learned ....  That everyone wants to live on top of the mountain, but all  the happiness and growth occurs while you're climbing

Sunday, March 26, 2017

Lovely poem.

कहाँ पर बोलना है और कहाँ पर बोल जाते हैं।
जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुँह खोल जाते हैं।।

कटा जब शीश सैनिक का तो हम खामोश रहते हैं।
कटा एक सीन पिक्चर का तो सारे बोल जाते हैं।।

नयी नस्लों के ये बच्चे जमाने भर की सुनते हैं।
मगर माँ बाप कुछ बोले तो बच्चे बोल जाते हैं।।

बहुत ऊँची दुकानों में कटाते जेब सब अपनी।
मगर मज़दूर माँगेगा तो सिक्के बोल जाते हैं।।

अगर मखमल करे गलती तो कोई कुछ नहीँ कहता।
फटी चादर की गलती हो तो सारे बोल जाते हैं।।

हवाओं की तबाही को सभी चुपचाप सहते हैं।
च़रागों से हुई गलती तो सारे बोल जाते हैं।।

बनाते फिरते हैं रिश्ते जमाने भर से अक्सर।
मगर जब घर में हो जरूरत तो रिश्ते भूल जाते हैं।।
धीरे धीरे पढिये पसंद आएगा...

👌मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....

👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....

👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..

👌बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...

👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...

👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....

👌जिन्दगी तेरी भी अजब परिभाषा है.. सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...

👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...

👌ज़िंदगी भी वीडियो गेम सी हो गयी है एक लेवल क्रॉस करो तो अगला लेवल और मुश्किल आ जाता हैं.....

👌इतनी चाहत तो लाखों रुपये पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......

👌हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो, क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है..

*मनुष्य का अपना क्या है ?*
*जन्म :-*     दुसरो ने दिया
*नाम  :-*     दुसरो ने रखा
*शिक्षा :-*    दुसरो ने दी
*रोजगार :-* दुसरो ने दिया और
*शमशान :-* दुसरे ले जाएंगे
तो व्यर्थ में घमंड किस बात पर करते है लोग 👏

दिल को छुआ हो तो शेयर अवश्य करें 😊
रावण जब रणभूमि में मृत्युशय्या पर अंतिम सांसे ले रहा था तब उसने श्री राम से कहा-

🏆'राम मैं तुमसे हर बात में श्रेष्ठ
      हूँ।

🏆जाति मेरी ब्राह्मण हैं, जो तुमसे
     श्रेष्ठ है।

🏆आयु में भी तुमसे बड़ा हूँ।

🏆मेरा कुटुम्ब तुम्हारे कुटुम्ब से
     बड़ा है।

🏆मेरा वैभव तुमसे अघिक हैं।

🏆तुम्हारा महल स्वर्णजड़ित है
     परन्तु मेरी पूरी लंका ही स्वर्ण
     नगरी है।

🏆मैं बल और पराक्रम में भी तुमसे
     श्रेष्ठ हूँ।

🏆मेरा राज्य तुम्हारे राज्य से
     बड़ा है।

🏆ज्ञान और तपस्या में तुमसे श्रेष्ठ
     हूँ।

🏆इतनी श्रेष्ठताओं के होने पर भी
     रणभूमि में मैं तुमसे परास्त हो
     गया।


👉👉सिर्फ इसलिये कि
तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ है,
और
मेरा भाई मेरे खिलाफ..............????

🙏 बिना भाई के साथ के जब रावण हार सकता है तो हम किस घमंड में है ..?
सदा साथ रहिये  सदा विजय रहिये ......
सभी को कोशिश करनी चाहिए की कभी परिवार टूटे नही।


अंदरुनी एकता बनाये रखो । क्योकि-

''किसी भी पेड़ के कटने का किस्सा न होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होता ।''


💐💐💐💐💐💐💐💐
यह संदेश हर परीवार को समर्पित
 👌👌👌👌👌