Tuesday, December 26, 2017

*कुछ रह तो नहीं गया ?*

😑 3 महीने के बच्चे को दाई के पास रखकर जॉब पर जानेवाली माँ को, दाई ने पूछा... कुछ रह तो नहीं गया ?
पर्स, चाबी सब ले लिया ना ?

अब वो कैसे हाँ कहे ?
पैसे के पीछे भागते भागते... सब कुछ पाने की ख्वाईश में वो जिसके लिये सब कुछ कर रही है ,
*वह ही रह गया है.....*

😑 शादी में दुल्हन को बिदा करते ही शादी का हॉल खाली करते हुए दुल्हन की बुआ ने पूछा..."भैया, कुछ रह तो नहीं गया ना ?
चेक करो ठीक से ।
.. बाप चेक करने गया तो दुल्हन के रूम में कुछ फूल सूखे पड़े थे।
 सब कुछ तो पीछे रह गया...
 25 साल जो नाम लेकर जिसको आवाज देता था लाड से...
 वो नाम पीछे रह गया और उस नाम के आगे गर्व से जो नाम लगाता था, वो नाम भी पीछे रह गया अब ...

"भैया, देखा ?
 कुछ पीछे तो नहीं रह गया ?"
 बुआ के इस सवाल पर आँखों में आये आंसू छुपाते बाप जुबाँ से तो नहीं बोला....
पर दिल में एक ही आवाज थी...

*सब कुछ तो यही रह गया...*

😑 बडी तमन्नाओ के साथ बेटे को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था और वह पढ़कर वही सैटल हो गया ,
पौत्र जन्म पर बमुश्किल 3 माह का वीजा मिला था और चलते वक्त बेटे ने प्रश्न किया सब कुछ चैक कर लिया कुछ रह तो नही गया ?
क्या जबाब देते कि
*अब छूटने को बचा ही क्या है ....*

😑 60 वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्ति की शाम पी ए ने याद दिलाया चेक कर ले सर कुछ रह तो नही गया,
थोडा रूका और सोचा पूरी जिन्दगी तो यही आने- जाने मे बीत गई !
*अब और क्या रह गया होगा ?*

😑 *"कुछ रह तो नहीं गया ?*

" शमशान से लौटते वक्त किसी ने पूछा, नहीं कहते हुए वो आगे बढ़ा...
पर नजर फेर ली,
एक बार पीछे देखने के लिए....पिता की चिता की सुलगती आग देखकर मन भर आया ।
 भागते हुए गया , पिता के चेहरे की झलक तलाशने की असफल कोशिश की और वापिस लौट आया ।

दोस्त ने पूछा... कुछ रह गया था क्या?

भरी आँखों से बोला...
*नहीं कुछ भी नहीं रहा अब...*
*और जो कुछ भी रह गया है वह सदा मेरे साथ रहेगा* ।।

😑 एक बार समय निकालकर सोचे , शायद पुराना समय याद आ जाए, आंखें भर आएं और *आज को जी भर जीने का मकसद मिल जाए*।

........मैं अपने सभी दोस्तों से ये ही बोलना चाहता हूँ.......

*यारों क्या पता कब*
*इस जीवन की शाम हो जाये.......*

इससे पहले ऐसा हो सब को गले लगा लो, दो प्यार भरी बातें कर लो.....

*ताकि कुछ छूट न जाये .....*

🌹😊😊🌹
*Nice line
☣👉🏻1.
Don't educate
your children
to be rich.
Educate them
to be Happy.
So when
they grow up
they will know
the value of things
not the price.

☣👉🏻2.
"Eat your food
as your medicines.
Otherwise
you have to
eat medicines
as your food."

☣👉🏻3.
The One
who loves you
will never leave you
because
even if there are
100 reasons
to give up
he/she will find
one reason
to hold on.

☣👉4.
There is
a lot of difference
between
_human being_
and _being human._
A Few understand it.

☣👉5.
You are loved
when you are born.
You will be loved
when you die.
In between
You have to manage...!

☣👉6.
If u want to Walk Fast,
Walk Alone..!
But
if u want to Walk Far,
Walk Together..!!

☣👉7.
Six Best Doctors in the World-
1.Sunlight
2.Rest
3.Exercise
4.Diet
5.Self Confidence
&
6.Friends
Maintain them in all stages of Life and enjoy healthy life

☣👉🏻8.
If you see the
moon .....
You see the
beauty of God .....
If you see
the Sun .....
You see the
power of God .....
And .... If you see
the Mirror .....
You see the
best Creation
of GOD ....
So Believe in
YOURSELF.....

We all are tourists & God is our travel agent who
already fixed all our Routes Reservations & Destinations.

*So Trust him & Enjoy the "Trip" called LIFE...*


Send to all people who are important to you..😊
I just did 👍🏻👍🏻👍🏻
मित्रो आज मुलाकात हुई,*
   *जाती हुई उम्र से !*

   *मैने कहा,..*
   *"जरा ठहरो !"*

   *तो वह हंसकर,*
   *इठलाते हुए बोली,..*

   *"मैं उम्र हूँ, ठहरती नहीं !*
   *पाना चाहते हो मुझको,*
   *तो मेरे हर कदम के संग चलो !!"*

   *मैंने मुस्कराते हुए कहा,..*

   *"कैसे चलूं मैं*
   *बनकर तेरा हमकदम !*
   *संग तेरे चलने पर छोड़ना होगा,*
   *मुझको मेरा बचपन,*
   *मेरी नादानी,*
   *मेरा लड़कपन !*

   *तू ही बता दे कैसे*
   *समझदारी की*
   *दुनियां अपना लूँ !*

   *जहाँ हैं नफरतें, दूरियां,*
   *शिकायतें और अकेलापन !!"*

   *उम्र ने कहा,..*

   *"मैं तो दुनियां ए चमन में,*
   *बस एक 'मुसाफिर' हूँ !*

   *गुजरते वक्त के साथ*
   *इक दिन,*
   *यूं ही गुजर जाऊँगी !*

   *करके कुछ*
   *आँखों को नम,*
   *कुछ दिलों में*
   *यादें बन बस जाऊँगी !!"*
मेहनत की कमाई ...

गुरु नानक देव जी एक गाँव में ठहरे हुए थे l उनके पास एक साधू आया वह नमस्कार करके उनके पास बैठ गया।

गुरु जी ने साधू को आने का कारण पूछा l साधू ने कहा कि गुरुजी मैं भी सत्य और परमात्मा का खोजी हूँ, और मैं परमात्मा को पाने के लिए अपना घर-परिवार, धन-दौलत, ज़मीन-जायजाद सब कुछ त्याग करके सत्य की खोज में निकला हूँ।

नानक देव जी ने कहा की मुझसे क्या चाहते हो ? मेरे पास किसलिए आये हो?
उसने कहा गुरु जी मैंने एक संकल्प किया है कि मैं खाना उसी घर से खाऊंगा जिस घर में ईमानदारी, सच्चाई, और मेहनत की कमाई हो l मैं बेईमान, ठग, चोर, लूटेरों के घर का खाना नहीं खाऊंगा, क्यूंकि अगर मैं पापी आदमी के घर का खाना खाऊंगा तो मैं भी उस पाप का भागीदार बन जाऊंगा। मैंने सुना और पढ़ा है कि जैसा खाऔ अन्न, वैसा बने मन । इसलिए मैं बुरे लोगों के  घर का खाना नहीं खाना चाहता, इसिलिए आपके पास आया हूँ क्यूंकि आप तो हर गाँव, नगर, शहर में घूमते रहते हो तो मुझे आस पास कुछ ऐसे लोगों के नाम बता दें ताकि मैं उन्ही लोगों के घरों से खाना मांगकर खा लिया करू ।

सारी बात सुनकर गुरु नानक देव जी ने उससे कुछ बातें कहीं l

सबसे पहली बात, तुम्हे घर-परिवार नहीं छोड़ना था बल्कि अपने अन्दर के विकारों को छोड़ना था। घर-परिवार छोड़ने से कुछ नहीं मिला, लेकिन अन्दर के विकारों को छोड़ने से सब कुछ मिल जाता, क्यूंकि तुम जहाँ पहले रहते थे उसे तुम घर, मकान, महल, कोठी कहते थे उसे तुमने छोड़ दिया लेकिन यहाँ जंगल में भी अपने रहने के लिए कुछ न कुछ बनाओगे ओर उसे तुम कुटिया, झोपडी, आश्रम कहोगे तो इससे क्या फर्क पड़ जायेगा ? घर भी तुमने मौसम के कहर से बचने के लिए बनाया था, झुग्गी ,झोपडी ,आश्रम भी उसी के लिए बनाओगे तो फर्क क्या रहा ? सिर्फ ठिकाने का नाम बदल गया।

दूसरी बात, उधर तुमने बीवी, बच्चे, परिवार, रिश्तेदारों से दुखी हो कर उनको छोड़ा तो क्या हुआ ? इधर जंगल में तुम किसी को गुरु बनाओगे, उस गुरु के शिष्यों को साथी कहोगे और कल तुम अगर गुरु बन जाओगे तो तुम्हारे भी शिष्य और शिष्याएं होगें तो वो तुम्हारा परिवार होंगे। वहां तुम परिवार के दुःख, तकलीफ में दुखी थे यहाँ तुम गुरु, साथी, शिष्य,शिष्याओं के दुःख, तकलीफ में दुखी होओगे । तो फर्क क्या पड़ा जहाँ थे वंही  रहे ।

तीसरी बात, तुम्हें सारा दिन ये डर लगा रहता है कि मैं कंही बुरे, पापी व बेईमान आदमी के घर का खाना न खालूं ताकि मैं भी उस पाप का भागीदार ना बन जाऊं, तो बताओ तुम परमात्मा का चिंतन कब करोगे? उसकी बंदगी कब करोगे? तुम्हारे दिन-रात तो रोटी की चिंता में ही ही चले जाते हैं, तुम चिंतन कैसे और कब करोगे ?

इतनी बात सुनकर उसने गुरु नानक देव जी के पैर पकड़ लिए और उनसे परमात्मा की भक्ति का मार्ग मांगते हुए प्रार्थना करने लगा कि वो उसे अपनी शरण में ले लें। गुरुदेव ने उसकी श्रद्धा को देखते हुए उसे परमात्मा से मिलाने का वो अखंड तरीका ब्रह्म- ज्ञान दिया और फिर उसे समझाते हुए कहा कि तुम दुसरों  के पाप-पुण्य की चिंता छोडो और खुद मेहनत, मजदूरी, खेती-बाड़ी, व्यापार का काम करो और पैसे कमाओ। उन पैसों से तुम भी खाओ, परिवार को भी खिलाओ। साधू, संत, गरीब और जरुरतमंदो को भी खिलाओ, इससे तुम्हारी पाप की कमाई खाने की चिन्ता भी खत्म हो जाएगी। पर एक बात का ध्यान रखना, इस शरीर से तो तुम काम संसार का करना पर अपने मन को निरंकार परमात्मा में लगा के रखना।

एक बात और

गुरु नानक देव जी ने स्वयं खेती-बाड़ी की, व्यापार किया, दूकान चलायी और यहाँ तक कि  जानवर और पशु भी चराए और उन्होंने पूरी इंसानियत को यह सन्देश दिया कि कर्म करो, नाम जपो, सिमरन करो और बाँट कर खाओ।

इस शरीर से तो सांसारिक कर्म करने हैं पर अपने मन और आत्मा को निराकार परमात्मा, वाहेगुरु, अल्लाह, ईश्वर में जोड़कर रखना है, और इस शरीर से कमाई कर उसको परिवार, समाज, दिन-दुखी और गरीबों आदि में बाँट कर खाना ।
*"Our Journey  Together is so Short"* A beautiful message for all of us....Take a minute please

A young lady sat in a bus. At the next stop a loud and grumpy old lady came and sat by her. She squeezed into the seat and bumped her with her numerous bags.

The person sitting on the other side of the young lady got upset, asked her why she did not speak up and say something.

The young lady responded with a smile:

"It is not necessary to be rude or argue over something so insignificant, the journey together is so short. I get off at the next stop."

This response deserves to be written in golden letters:

*"It is not necessary to argue over something so insignificant, our journey together is so short"*

If each one of us realized that our time here is so short; that to darken it with quarrels, futile arguments, not forgiving others, discontentment and a fault finding attitude would be a waste of time and energy.

Did someone break your heart? *Be calm, the journey is so short.*

Did someone betray, bully, cheat or humiliate you? *Be calm, forgive, the journey is so short.*

Whatever troubles anyone brings us, let us remember that *our journey together is so short.*

No one knows the duration of this journey. No one knows when their stop will come. *Our journey together is so short.*

Let us cherish friends and family. Let us be respectful, kind and forgiving to each other. Let us be filled with gratitude and gladness.

If I have ever hurt you, I ask for your forgiveness. If you have ever hurt me, you already have my forgiveness.

After all, *Our Journey Together is so Short!*
💊 *अनोखी दवाई*💊

काफी समय से दादी की तबियत खराब थी . घर पर ही दो नर्स उनकी देखभाल करतीं थीं . डाक्टरों ने भी अपने हाथ उठा दिए थे और कहा था कि जो भी सेवा करनी है कर लीजिये . दवाइयां अपना काम नहीं कर रहीं हैं .

उसने घर में बच्चों को होस्टल से बुला लिया . काम के कारण दोनों मियां बीबी काम पर चले जाते . दोनों बच्चे बार-बार अपनी दादी को देखने जाते . दादी ने आँखें खोलीं तो बच्चे दादी से लिपट गए .

'दादी ! पापा कहते हैं कि आप बहुत अच्छा खाना बनाती हैं . हमें होस्टल का खाना अच्छा नहीं लगता . क्या आप हमारे लिए खाना बनाओगी ?'

नर्स ने बच्चों को डांटा और बाहर जाने को कहा . अचानक से दादी उठी और नर्स पर बरस पड़ीं .

'आप जाओ यहाँ से . मेरे बच्चों को डांटने का हक़ किसने दिया है ? खबरदार अगर बच्चों को डांटने की कोशिश की !'

'कमाल करती हो आप . आपके लिए ही तो हम बच्चों को मना  किया . बार-बार आता है तुमको देखने और डिस्टर्ब करता है . आराम भी नहीं करने देता .'

'अरे! इनको देखकर मेरी आँखों और दिल को कितना आराम मिलता है तू क्या जाने ! ऐसा कर मुझे जरा नहाना है . मुझे बाथरूम तक ले चल .'

नर्स हैरान थी .

कल तक तो दवाई काम नहीं कर रहीं थी और आज ये चेंज .

 सब समझ के बाहर था जैसे . नहाने के बाद दादी ने नर्स को खाना बनाने में मदद को कहा . पहले तो मना किया फिर कुछ सोचकर वह मदद करने लगी .

 खाना बनने पर बच्चों को बुलाया और रसोई में ही खाने को कहा .

'दादी ! हम जमीन पर बैठकर खायेंगे आप के हाथ से, मम्मी तो टेबल पर खाना देती है और खिलाती भी नहीं कभी .'

दादी के चेहरे पर ख़ुशी थी . वह बच्चों के पास बैठकर उन्हें खिलाने लगी .

 बच्चों ने भी दादी के मुंह में निबाले दिए . दादी की आँखों से आंसू बहने लगे .

'दादी ! तुम रो क्यों रही हो ? दर्द हो रहा है क्या ? मैं आपके पैर दबा दूं .'

'अरे! नहीं, ये तो बस तेरे बाप को याद कर आ गए आंसू, वो भी ऐसे ही खाताा था मेरे हाथ से .

*पर अब कामयाबी का भूत ऐसा चढ़ा है कि खाना खाने का भी वक्त नहीं है उसके पास और न ही माँ से मिलने का टैम*

'दादी ! तुम ठीक हो जाओ, हम दोनों आपके ही हाथ से खाना खायेंगे .'

'और पढने कौन जाएगा ? तेरी माँ रहने देगी क्या तुमको ? '

'दादी ! अब हम नहीं जायेंगे यहीं रहकर पढेंगे .' दादी ने बच्चों को सीने से लगा लिया .

 *नर्स ने इस इलाज  को कभी पढ़ा ही नहीं था जीवन में .*

*अनोखी दवाई थी अपनों का साथ हिल मिल कर रहने की.*

दादी ने नर्स को कहा:-

 आज के डॉक्टर और नर्स क्या जाने की भारत के लोग 100 साल तक निरोगी कैसे रहते थे।

छोटासा गांव सुविधा कोई नही
हर घर मे गाय
खेत के काम
कुंए से पानी लाना
मसाले कूटना, अनाज दलना
दही बिलोना मख्खन निकलना

एक घर मे कमसे कम 20 से 25 लोगों का खाना बनाना कपड़े धोना, कोई मिक्सी नही, नाही वॉशिंग मशीन या कुकर
फिर भी जीवन मे कोई रोग नही
मरते दिन तक चश्मे नही और दांत भी सलामत
*ये सभी केवल परिवार का प्यार मिलने से होता था।*
नर्स तो यह सुनकर हैरान रह गई और दादी दूसरे दिन ठीक हो गई।
            आईये बने हम भी दवा ऐसे ही अपनो की
*🙏💐💐💐💐💐💐💐 🙏*
*"Our Journey  Together is so Short"* A beautiful message for all of us....Take a minute please

A young lady sat in a bus. At the next stop a loud and grumpy old lady came and sat by her. She squeezed into the seat and bumped her with her numerous bags.

The person sitting on the other side of the young lady got upset, asked her why she did not speak up and say something.

The young lady responded with a smile:

"It is not necessary to be rude or argue over something so insignificant, the journey together is so short. I get off at the next stop."

This response deserves to be written in golden letters:

*"It is not necessary to argue over something so insignificant, our journey together is so short"*

If each one of us realized that our time here is so short; that to darken it with quarrels, futile arguments, not forgiving others, discontentment and a fault finding attitude would be a waste of time and energy.

Did someone break your heart? *Be calm, the journey is so short.*

Did someone betray, bully, cheat or humiliate you? *Be calm, forgive, the journey is so short.*

Whatever troubles anyone brings us, let us remember that *our journey together is so short.*

No one knows the duration of this journey. No one knows when their stop will come. *Our journey together is so short.*

Let us cherish friends and family. Let us be respectful, kind and forgiving to each other. Let us be filled with gratitude and gladness.

If I have ever hurt you, I ask for your forgiveness. If you have ever hurt me, you already have my forgiveness.

After all, *Our Journey Together is so Short!*
💊 *अनोखी दवाई*💊

काफी समय से दादी की तबियत खराब थी . घर पर ही दो नर्स उनकी देखभाल करतीं थीं . डाक्टरों ने भी अपने हाथ उठा दिए थे और कहा था कि जो भी सेवा करनी है कर लीजिये . दवाइयां अपना काम नहीं कर रहीं हैं .

उसने घर में बच्चों को होस्टल से बुला लिया . काम के कारण दोनों मियां बीबी काम पर चले जाते . दोनों बच्चे बार-बार अपनी दादी को देखने जाते . दादी ने आँखें खोलीं तो बच्चे दादी से लिपट गए .

'दादी ! पापा कहते हैं कि आप बहुत अच्छा खाना बनाती हैं . हमें होस्टल का खाना अच्छा नहीं लगता . क्या आप हमारे लिए खाना बनाओगी ?'

नर्स ने बच्चों को डांटा और बाहर जाने को कहा . अचानक से दादी उठी और नर्स पर बरस पड़ीं .

'आप जाओ यहाँ से . मेरे बच्चों को डांटने का हक़ किसने दिया है ? खबरदार अगर बच्चों को डांटने की कोशिश की !'

'कमाल करती हो आप . आपके लिए ही तो हम बच्चों को मना  किया . बार-बार आता है तुमको देखने और डिस्टर्ब करता है . आराम भी नहीं करने देता .'

'अरे! इनको देखकर मेरी आँखों और दिल को कितना आराम मिलता है तू क्या जाने ! ऐसा कर मुझे जरा नहाना है . मुझे बाथरूम तक ले चल .'

नर्स हैरान थी .

कल तक तो दवाई काम नहीं कर रहीं थी और आज ये चेंज .

 सब समझ के बाहर था जैसे . नहाने के बाद दादी ने नर्स को खाना बनाने में मदद को कहा . पहले तो मना किया फिर कुछ सोचकर वह मदद करने लगी .

 खाना बनने पर बच्चों को बुलाया और रसोई में ही खाने को कहा .

'दादी ! हम जमीन पर बैठकर खायेंगे आप के हाथ से, मम्मी तो टेबल पर खाना देती है और खिलाती भी नहीं कभी .'

दादी के चेहरे पर ख़ुशी थी . वह बच्चों के पास बैठकर उन्हें खिलाने लगी .

 बच्चों ने भी दादी के मुंह में निबाले दिए . दादी की आँखों से आंसू बहने लगे .

'दादी ! तुम रो क्यों रही हो ? दर्द हो रहा है क्या ? मैं आपके पैर दबा दूं .'

'अरे! नहीं, ये तो बस तेरे बाप को याद कर आ गए आंसू, वो भी ऐसे ही खाताा था मेरे हाथ से .

*पर अब कामयाबी का भूत ऐसा चढ़ा है कि खाना खाने का भी वक्त नहीं है उसके पास और न ही माँ से मिलने का टैम*

'दादी ! तुम ठीक हो जाओ, हम दोनों आपके ही हाथ से खाना खायेंगे .'

'और पढने कौन जाएगा ? तेरी माँ रहने देगी क्या तुमको ? '

'दादी ! अब हम नहीं जायेंगे यहीं रहकर पढेंगे .' दादी ने बच्चों को सीने से लगा लिया .

 *नर्स ने इस इलाज  को कभी पढ़ा ही नहीं था जीवन में .*

*अनोखी दवाई थी अपनों का साथ हिल मिल कर रहने की.*

दादी ने नर्स को कहा:-

 आज के डॉक्टर और नर्स क्या जाने की भारत के लोग 100 साल तक निरोगी कैसे रहते थे।

छोटासा गांव सुविधा कोई नही
हर घर मे गाय
खेत के काम
कुंए से पानी लाना
मसाले कूटना, अनाज दलना
दही बिलोना मख्खन निकलना

एक घर मे कमसे कम 20 से 25 लोगों का खाना बनाना कपड़े धोना, कोई मिक्सी नही, नाही वॉशिंग मशीन या कुकर
फिर भी जीवन मे कोई रोग नही
मरते दिन तक चश्मे नही और दांत भी सलामत
*ये सभी केवल परिवार का प्यार मिलने से होता था।*
नर्स तो यह सुनकर हैरान रह गई और दादी दूसरे दिन ठीक हो गई।
            आईये बने हम भी दवा ऐसे ही अपनो की
*🙏💐💐💐💐💐💐💐 🙏*
```मैनें एक दोस्त को फोन किया और कहा कि यह मेरा नया नंबर है, सेव कर लेना।

उसने बहुत अच्छा जवाब दिया और मेरी आँखों से आँसू निकल आए ।

उसने कहा तेरी आवाज़ मैंने सेव कर रखी है। नंबर तुम चाहे कितने भी बदल लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तुझे तेरी आवाज़ से ही पहचान लूंगा।

ये सुन के मुझे हरिवंश राय बच्चनजी की बहुत ही सुन्दर कविता याद आ गई....

"अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहले खरीददार हम होंगे।
तुझे ख़बर ना होगी तेरी कीमत, पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे॥

"दोस्त साथ हों तो रोने में भी शान है।
दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है॥"

"सारा खेल दोस्ती का हे ए मेरे दोस्त,
                  वरना..
जनाजा और बारात एक ही समान है।"```

*सारे दोस्तों को समर्पित.!*
🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦

पानी से तस्वीर
            कहाँ बनती है,
ख्वाबों से तकदीर
            कहाँ बनती है,
किसी भी रिश्ते को
            सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर
            वापस कहाँ मिलती है
कौन किस से
            चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने
            हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस
            इतना जानते हैं...
हर रिश्ता "मोती" और
            हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।।।

🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦
❤💛❤💛❤💛❤💛
और इसलिए कहते है...
❤💛❤💛❤💛❤💛

कोई टूटे💔 तो उसे सजाना💞 सीखो,
कोई रुठे🙍 तो उसे मनाना🙋 सीखो ...
🌷💐🍀🌹🌻🌺🌼🌷

रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से,
बस उन्हे खूबसूरती💗 से निभाना सीखों।
💛❤💙💕💓💜💚💖

जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे⚡ मत लीजिये,
❤💛❤💛❤💛❤💛
जीने का शौक भी रखिये..
👥👥👥👥👥👥👥👥
❤💛❤💛❤💛❤💛
शमशान ऐसे लोगो की राख से...भरा पड़ा है
जो समझते थे,,,
❤💛❤💛❤💛❤💛
दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती.
💀💀💀💀💀💀💀💀
❤💛❤💛❤💛❤💛
हाथ में टच📲 फ़ोन,
बस स्टेटस के लिये अच्छा है…
❤💛❤💛❤💛❤💛
सबके टच में रहो,
जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है…
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
❤💛❤💛❤💛❤💛
ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी!
ना ज़ाने कौनसी रात🌌 "आख़री" होगी ।
👬👭👬👭👬👭👬👭
❤💛❤💛❤💛❤💛
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,
ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी...
✋✋✋✋✋✋✋✋
 🏢स्कूल की दोस्ती👯

  🌺10th क्लास तक 🌺

👫यूनिवर्सिटी की दोस्ती👯

    🌹फाइनल इअर तक 🌹

  🏫ऑफिस की दोस्ती👯

 🌸 रिटायरमेंट तक 🌸

💑 लवर की दोस्ती 👯
      💐 शादी तक 💐

        💝.....But....💝

   👆  हमारी दोस्ती  👯
       👈 आप से 👉
❤💛❤💛❤💛❤💛
      🌜30- फरवरी तक🌛
❤💛❤💛❤💛❤💛
       🌞......क्योंकि......🌞
❤💛❤💛❤💛❤💛
👏ना कभी 30 फरवरी आयेगी😉
ना कभी हमारी दोस्ती 👯 का end  होगा✌👏👏 👍
❤💛❤💛❤💛❤💛
Note:
👉ये मैसेज उन दोस्तों👯 को भेजो जिनका साथ 👫👭 आप पूरी जिंदगी भर नही छोड़ना चाहते ☺
❤💛❤💛❤💛❤💛
👆मुझे भी करें अगर आप मुझे खोना नही चाहते हैं तो 😜😁
❤💛❤💛❤💛❤💛
ये मैसेज सबको सेंन्ड करो और देखो कितने लोग आपको खोना नही चाहते.
❤💛❤💛❤
❤💛
😘😄😊

Monday, December 25, 2017

पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा खटखटाया
पत्नी :-दरवाजा नहीं खोलूंगी, इतनी रात
को जहां से आ रहे हो वहीं चले जाओ😛😁
पति :-दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर अपनी जान दे दूंगा😛😁
पत्नी :-मुझे कोई परवाह नहीं तुम्हें जो करना है वो करो
😛😁
इसके बाद पति गेट के पास के अंधेरे हिस्से में
जाकर खड़ा हो गया और 2 मिनिट इन्तजार 😛😁
किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया😛😁
और नाले के पानी में फेंक दिया छपाक
पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और नाले की 😁😅
ओर भागी,अंधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर के
अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया😁😅
पत्नी :-दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूंगी
पति :-खूब चिल्लाओ,जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएं,
फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि आधी रात को कहां से आ रही हो वो भी nighty में😁😅
Don‘t underestimated power of drinking man  😂😂😂😂😂😂😂
180 ml अन्दर और बन्दा सिकन्दर😇🤣😂😍😂😂😂😂
*जरा सोचिए - विज्ञान हमे कहाँ ले आया ?*

*पहले :-* वो कुँए का मैला कुचला पानी पीकर भी 100 वर्ष जी लेते थे
*अब :-* RO का शुद्ध पानी पीकर 40 वर्ष में बुढे हो रहे है

*◆◆◆◆ ●●●● .......*

*पहले :-* वो घाणी का मैला सा तैल खाके बुढ़ापे में भी मेहनत कर लेते थे।
*अब :-* हम डबल-ट्रिपल फ़िल्टर तैल खा कर जवानी में भी हाँफ जाते है

 *◆◆◆◆ ●●●● .......*

*पहले :-* वो डले वाला नमक खाके बीमार ना पड़ते थे।
*अब :-* हम आयोडीन युक्त खाके हाई-लो बीपी लिये पड़े है

*◆◆◆◆ ●●●● .......*

*पहले :-* वो नीम-बबूल कोयला नमक से दाँत चमकाते थे और 80 वर्ष तक भी चब्बा-चब्बा कर खाते थे
*अब :-* कॉलगेट सुरक्षा वाले रोज डेंटिस्ट के चक्कर लगाते है

*◆◆◆◆ ●●●● .......*

*पहले :-* वो नाड़ी पकड़ कर रोग बता देते थे
*अब :-* आज जाँचे कराने पर भी रोग नहीं जान पाते है

*◆◆◆◆ ●●●● .......*

*पहले :-* वो 7-8 बच्चे जन्मने वाली माँ 80 वर्ष की अवस्था में भी खेत का काम करती थी।
*अब :-* पहले महीने से डॉक्टर की देख-रेख में रहते है फिर भी बच्चे पेट फाड़ कर जन्मते है

*◆◆◆◆ ●●●● .......*

*पहले :-* काले गुड़ की मिठाइयां ठोक ठोक के खा जाते थे
*अब :-* खाने से पहले ही सुगर की बीमारी हो जाती है

*◆◆◆◆ ●●●● .......*

*पहले :-* बुजर्गो के भी घुटने नहीं दुखते थे
*अब :-* जवान भी घुटनो और कन्धों के दर्द से कहराता है

*◆◆◆◆ ●●●● .......*

*समझ नहीं आता ये विज्ञान का युग है या अज्ञान का ?*
*जोक्स की दुकान*

😂😂😂😂😂
एक चोर - चोरी कर के,
घर से जा ही रहा था
 की.....

बच्चे की आँख खुल गयी...
और बच्चा बोला :

स्कूल बैग भी ले जा कमीनें,
वरना शोर मचा दूँगा..

....??😀😀
😜😜😜😜😜😜
__________________________________

👨पापा – “बेटा, आज
तेरी मम्मी इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है ?”
👦बेटा – “मेरी गलती से
👨पापा – “नालायक,
ऐसा क्या किया तूने ?”
👦बेटा – “मम्मी ने लिपस्टिक
मांगी थी … मैंने गलती से ‘फेवीकिक दे
दी !!!”
👨पापा – “जुग-जुग जियो मेरे लाल …
भगवान ऐसा बेटा सबको दे😝😜
____________________________________

पप्पू कार धो रहा था
तभी पास से आण्टी गुजरी आैर पूछा" कार धो रहे हो "...😁😁
" नही पानी दे रहा हूं, शायद बडी होकर बस बन जाए...
            *आण्टी बेहोश*😝😝
____________________________________

मैंने ज़िन्दगी में जितना भी सफर
किया है
उससे मुझे एक बात का अनुभव हुआ है
*
*
कि ट्रेन कभी पंचर नहीं होती😂😂😂😂
____________________________________

कितना रोया था वो लड़का महबूबा को मोबाइल गिफ्ट करके...

जब रात 3 बजे तक वो सुनता रहा.. आप के द्वारा डायल नम्बर दूसरी लाइन पर व्यस्त है ✋ 😝 ✋ 😝
____________________________________

लड़का : कल से हम कही और मिलेंगे ।😘
लड़की : 😕क्यों ?
लड़का : बड़े ज़ालिम है तेरी गली के बच्चे..😐
लड़की : क्यों क्या हुआ ?
लड़का : कुत्ते पीछे लगा कर कहते है
"जब प्यार किया तो डरना क्या.. "😃😂😜
_________________________________

अध्यापिका- एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा। सब जीव नष्ट हो जाएंगे।
पृथ्वी तबाह हो जाएगी।
.
.
पप्पु - मैडम जी,
उस दिन ट्यूशन आना है क्या? 😆😆😆😆
_________________________________
😝
पत्नी चांदनी रात में अपने पति के
साथ लेटी थी 😍

पत्नी – जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है...? 😊

पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग...😉
पत्नी – जैसे कि बताओ ना...?😊😍

पति –
जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया...😋😍
तुम्हारी मौसी की लड़की शालू...😜😜
तुम्हारी मामी की लड़की शीतल।.😄😄
तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा..😂😂
तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता...😁😁
तुम्हारी सहेली पिंकी...😋

पति के दोनों घुटनों और जबडे का इलाज चल रहा है 👊👋
😂😂😂😂😂
___________________________________
लाइफ मे पैसा,💵
प्यार 💞. . . . . . . .,
दोस्त👬 . . . . . . . . ,
सब आते है पर,
टूटे हुए 😬दाँत नही आते,
मेसेज किया करो वरना,
कसम से 😄😄हँसते हुए बहुत शरमाओगे.
👊🏻👊🏻😛😛😛
बहुत ही अच्छी स्टोरी है कृपया जरूर पढ़ें 👏
.
एक जौहरी के निधन के बाद उसका
परिवार संकट में पड़ गया।
,
खाने के भी लाले पड़ गए।
,
एक दिन उसकी पत्नी ने अपने बेटे
को नीलम का एक हार
देकर कहा- 'बेटा, इसे अपने चाचा की
दुकान पर ले जाओ।
,
कहना इसे बेचकर कुछ रुपये दे दें।
,
बेटा वह हार लेकर चाचा जी के पास गया।
,
चाचा ने हार को अच्छी तरह से देख
परखकर कहा- बेटा,
मां से कहना कि अभी बाजार
बहुत मंदा है।
,
थोड़ा रुककर बेचना,
अच्छे दाम मिलेंगे।
,
उसे थोड़े से रुपये देकर कहा कि
तुम कल से दुकान पर आकर बैठना।
,
अगले दिन से वह लड़का रोज दुकान
पर जाने लगा और वहां हीरों
रत्नो की परख का काम सीखने लगा।
,
एक दिन वह बड़ा पारखी बन गया।
लोग दूर-दूर से अपने हीरे की परख कराने
आने लगे।
,
एक दिन उसके चाचा ने कहा, बेटा अपनी
मां से वह हार लेकर आना और कहना
कि अब बाजार बहुत तेज है,
,
उसके अच्छे दाम मिल जाएंगे।
,
मां से हार लेकर उसने परखा तो
पाया कि वह तो नकली है।
,
वह उसे घर पर ही छोड़ कर
दुकान लौट आया।
,
चाचा ने पूछा, हार नहीं लाए?
,
उसने कहा, वह तो नकली था।
,
तब चाचा ने कहा- जब तुम पहली बार
हार लेकर आये थे, तब मैं उसे
नकली बता देता तो तुम सोचते कि
आज हम पर बुरा वक्त आया तो चाचा
हमारी चीज को भी नकली
बताने लगे।
,
आज जब तुम्हें खुद ज्ञान हो गया तो
पता चल गया कि हार सचमुच नकली है।
,
सच यह है कि ज्ञान के बिना इस संसार में
हम जो भी सोचते, देखते और जानते हैं,
सब गलत है।
,
और ऐसे ही गलतफहमी का शिकार
होकर रिश्ते बिगडते है।
Think and Live Long Relationship
ज़रा सी रंजिश पर ,ना छोड़
किसी अपने का दामन.
,
ज़िंदगी बीत जाती है
अपनो को अपना बनाने में..!

 अगर ये स्टोरी
दिल को छुआ हो तो मिलाओ हाथ🤝    🙏
बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर कर देखे

किंतु

बेटी को सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले सब की नजर झुक जाये.

 Happy daughter's week.

हम लोग बेटियों के लिये हर तरह अधिक चिंता किया करते हैं

लेकिन

आज के इस युग में एक बेटी दस बेटों के तुल्य है .... 😊

          💐💐💐💐💐💐

"जो मम्मी, पापा को स्वर्ग ले जाये वह बेटा होता है"

किंतु

"जो स्वर्ग को घर में ले आये, वह बेटी होती है " .....!


🙎🙍🙎🙍🙎🙍🙎🙍

एक पिता ने अपनी बेटी से पूछा :
तुम किसे जादा चाहती हो मुझे या अपने पतिदेव को....??

बेटी ने उत्तर दिया :
मुझे सचमुच पता नहीं,
लेकिन जब मैं आपको देखती हूं तो उन्हें भूल जाती हूं ....

लेकिन जब मैं उन्हें देखती हूं तब आपको याद करती हूं


आप कभी भी अपनी बेटी को बेटा कह सकते हो लेकिन आप कभी अपने बेटे को बेटी नहीं कह सकते  . .

यही कारण है कि बेटियां आम नहीं, खास होती हैं ..

🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋

बेटी की मोहब्बत को कभी आजमाना नहीं ,

वह फूल है, उसे कभी रुलाना नहीं

पिता का तो गुमान होती है बेटी,

जिन्दा होने की पहचान होती है बेटी ,

उसकी आंखें कभी नम न होने देना ,

उसकी जिन्दगी से कभी खुशियां कम न होने देना ,

उन्गली पकड़ कर कल जिसको चलाया था तुमने,

फ़िर उसको ही डोली में बिठाया था तुमने,

बहुत छोटा सा सफ़र होता है बेटी के साथ,

बहुत कम वक्त के लिये वह होती हमारे पास ..!!

असीम दुलार पाने की हकदार है बेटी,

समझो ईश्वर का आशीर्वाद है बेटी . . . .

👩👩👩👩👩👩👩




*🌾बाजरा खाइए, हड्डियों के रोग नहीं होंगें।
 🌾बाजरे की रोटी का स्वाद जितना अच्छा है, उससे अधिक उसमें गुण भी हैं।
🌾- बाजरे की रोटी खाने वाले को हड्डियों में कैल्शियम की कमी से पैदा होने वाला रोग *आस्टियोपोरोसिस* और खून की कमी यानी *एनीमिया* नहीं होता।
🌾- बाजरा *लीवर* से संबंधित रोगों को भी कम करता है।
🌾- गेहूं और चावल के मुकाबले बाजरे में *ऊर्जा* कई गुना है।
 🌾- बाजरे में भरपूर कैल्शियम होता है जो हड्डियों के लिए रामबाण औषधि है। उधर *आयरन* भी बाजरे में इतना अधिक होता है कि खून की कमी से होने वाले रोग नहीं हो सकते।
🌾- खासतौर पर गर्भवती महिलाओं ने कैल्शियम की गोलियां खाने के स्थान पर रोज बाजरे की दो रोटी खाना चाहिए।
🌾- वरिष्ठ चिकित्साधिकारी मेजर डा. बी.पी. सिंह के सेना में सिक्किम में तैनाती के दौरान जब गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम और आयरन की जगह बाजरे की रोटी और खिचड़ी दी जाती थी। इससे उनके बच्चों को जन्म से लेकर पांच साल की उम्र तक *कैल्शियम और आयरन* की कमी से होने वाले रोग नहीं होते थे।
🌾-इतना ही नहीं बाजरे का सेवन करने वाली महिलाओं में प्रसव में *असामान्य पीड़ा* के मामले भी न के बराबर पाए गए।
 🌾- डाक्टर तो बाजरे के गुणों से इतने प्रभावित है कि इसे अनाजों में *वज्र* की उपाधि देने में जुट गए हैं।
🌾- बाजरे का किसी भी रूप में सेवन लाभकारी है।
🌾*लीवर की सुरक्षा* के लिए भी बाजरा खाना लाभकारी है।
🌾- *उच्च रक्तचाप, हृदय की कमजोरी, अस्थमा से ग्रस्त लोगों तथा दूध पिलाने वाली माताओं में दूध की कमी* के लिये यह टॉनिक का कार्य करता है।
🌾- यदि बाजरे का नियमित रूप से सेवन किया जाय तो यह *कुपोषण, क्षरण सम्बन्धी रोग और असमय वृद्धहोने* की प्रक्रियाओं को दूर करता
🌾- रागी की खपत से शरीर प्राकृतिक रूप से शान्त होता है। *यह एंग्जायटी, डिप्रेशन और नींद* न आने की बीमारियों में फायदेमन्द होता है। यह *माइग्रेन* के लिये भी लाभदायक है।
 🌾- इसमें लेसिथिन और मिथियोनिन नामक अमीनो अम्ल होते हैं जो अतिरिक्त वसा को हटा कर *कोलेस्ट्रॉल* की मात्रा को कम करते हैं।
🌾- बाजरे में उपस्थित रसायन पाचन की प्रक्रिया को धीमा करते हैं।
*डायबिटीज़ में यह रक्त में शक्कर* की मात्रा को नियन्त्रित करने में सहायक होता है।
यह मैसेज अगर आपको अच्छा लगे या समझ में आये की यह किसी के लिया रामबाण की तरह काम आएगा तो आप सेनिवेदन है कि इसमैसेज को अपने *परिचित /मित्र/ या आपके व्हाट्स एप्प ग्रुप फ्रेंड्स* तक भेज दे ।आपका यह कदम *स्वस्थ भारत के निर्माण* मैं योगदान के रूप में होगा दुआ मैं बड़ी ताकत होती है।
*स्वस्थ रहो मस्त रहो व्यस्त रहो और सदा खुश रहो*
😀बीवी का ख़ौफ़ 😀

गाँव मैं रात को भजन का प्रोग्राम था,

शर्मा जी की बहुत इच्छा थी जाने की पर पत्नी ने मना कर दिया,

"तुम रात को बहुत देर से आओगे, मैं कब तक जागूँगी?",

ग्यारह बजे वापस आने का बोल के शर्मा जी चले गये,

भजन संध्या मैं ऐसे डूब गये के समय का ध्यान ना रहा,

घड़ी मैं एक बजे का समय देख शर्मा जी की हालत ख़राब हो गयी,

चप्पल हाथ मैं लिए दौड़ने लगे और हर हर महादेव बोलने लगे,

भजन संध्या मैं अलौकिक माहौल था तो शिवजी भी वहीं थे,

वो शर्मा जी की सहायता के लिये आये, "बोल भक्त क्या परेशानी है?"

शर्मा जी- आप मेरे साथ मेरे घर तक चलो, मैं दरवाज़ा खटखटाऊँ तो आप आगे आके सम्भाल लेना, मेरी बीवी आज मुझे छोड़ेगी नही।

शिवजी- वत्स तेरी पत्नी तुझे क्यों मारेगी?

शर्मा जी- प्रभु मैं बीवी को ग्यारह बजे आने का कह के आया था,

शिवजी- तो अभी कितने बजे है?,

शर्मा जी- प्रभु डेढ़ बजे है,

डेढ़ सुनते ही शिवजी भी भागने लगे,

शर्मा जी - प्रभु क्या हुआ?,

शिवजी दौड़ते दौड़ते बोले, "मैं ख़ुद साढ़े बारह बजे का बोल के आया था"!!!!

पत्नी मतलब पत्नी....
चाहे किसी की भी हो.......
😂😂😂😂😝😝😝😝
_एक ट्रक के पीछे एक_
_बड़ी अच्छी बात लिखी देखी...._

_"ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो_
_उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो"_
 _"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए_
_और_
_जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!_

_तज़ुर्बा है हमारा... . .. _मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,_
_संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!_

👌👌👌👌😇😇

_जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही

_यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!_

_जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ...._

_जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए..._

👌👌👌👌👌👌👌

_पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;_
           
_लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......_

👌👌👌👌👌👌👌👌

_कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है...._

_पर रोटी की साईज़ लगभग  सब घर में एक जैसी ही होती है।_

  _:👌 शानदार बात👌_

_इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,_

_और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले..._
                   
‬👌👌👌👌👌😇😇

_कर्मो' से ही पहचान होती है इंसानो की..._

_महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!.._

😎😎😇😇😇
```मुझे नही पता कि मैं एक बेहतरीन ईसान हूँ या नही...```
_लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि_
_मैं जिस को भी ये भेज रहा  हूँ वो बहुत_
_बहुत बेहतरीन हैं......🌹🌹_
👌💐एक छान मेसेज आलाय म्हणून तुम्हाला पण वाचायला देतो👌👌🌷💐💐
☝कमीपणा घ्यायला शिकलो
      म्हणून. .. आजवर खूप
      माणसं कमावली...
      हिच आमची श्रीमंती...!!

 ☝नाते सांभाळायचे असेल तर
      चुका सांभाळून घेण्याची
      मानसिकता असावी ...
      आणि
      नाते टिकवावयाचे असेल तर
      नको तिथे चुका काढण्याची
      सवय नसावी ...

☝ताकद आणि पैसा हे
     जीवनाचे फळ आहे.
     परंतु कुटुंब आणि मित्र प्रेम
     हे जीवनाचे मूळ आहे.

☝तुमच्या पाठीशी किती जण
     आहेत हे मोजण्यापेक्षा, तुम्ही
     किती जणांच्या पाठीशी आहात
     याला महत्त्व आहे.
     
☝"एखादे संकट आले की,
     समजायचे त्या संकटाबरोबर
     संधी पण आली.
     कारण संकट हे कधीच
     संधीशिवाय एकटा प्रवास
     करत नाही.
     संकट हे संधीचा राखणदार
     असते. फक्त संकटावर मात
     करा, मग संधी तुमचीच आहे".

 ☝"वडाचे झाड कधीच पडत
       नाही, कारण ते जेवढे वर
       वाढते तेवढेच ते जमिनीखाली
       पसरते. जीवनात तुम्हाला 
       जर पडायचे नसेल तर स्वत:
       चा विस्तार वाढवतेवेळी
       चांगल्या मित्रांची सोबत
       वाढवा".

☝आयुष्यात  सुई  बनून रहा.
     कैची  बनून राहू नका. कारण
     सुई  दोन  तुकड्यांना  जोडते, 
     आणि  कैची एकाचे  दोन
     तुकडे  करते... if u like this so forword all group.👍




🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿


जीवनामध्ये या 5 गोष्टीँना
कधीच तोडु नका.
 1) विश्वास 2) वचन 3) नाते 4) मैत्री 5) प्रेम
 कारण या गोष्टी तुटल्यावर आवाज होत नाही.
 परंतु वेदना खुप होतात.
*मैसेज अच्छा है पड़ना जरूर*

छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष।

उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को

बीत जाता है। उसका आधा=20 वर्ष

बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।

बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी योग,

कभी वियोग, कभी पढ़ाई,कभी परीक्षा,

नौकरी, व्यापार और अनेक चिन्ताएँ

व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही

कितना ? यदि हम

थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें,

और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़ जाएँ,

तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन

प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ?

स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी,

1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...

👍मौन होना सब से बेहतर है।

2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...

👍सफेद रंग सब से बेहतर है।

3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...

👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।

4- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...

👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

5- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...

👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

6- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...

👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो

             " स्वाभिमान "
                    और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो

             " अभिमान "

🔹जब भी बड़ो के साथ बैठो तो   

      परमेश्वर का धन्यवाद करो ,

     क्योंकि कुछ लोग
      इन लम्हों को तरसते हैं ।

🔹जब भी अपने काम पर जाओ
      तो परमेश्वर का धन्यवाद करो

     क्योंकि
     बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

🔹 परमेश्वर का धन्यवाद कहो

     जब तुम तन्दुरुस्त हो ,

     क्योंकि बीमार किसी भी कीमत पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं ।

🔹 परमेश्वर का धन्यवाद कहो

      की तुम जिन्दा हो ,
      क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो

      जिंदगी की कीमत क्या है।


"जब" "कोई" "तुम्हारा" "दिल" "दुखाये" "मजाक" "उड़ाए'
"तो" "चुप" "रहना" "बेहतर" "है",
"क्योंकि" "जिन्हें" "हम" "जवाब" "नहीं" "देते"...
"उन्हें" *वक्त* "जवाब" "जरुर" "देता" "है"!!
       
"जीवन" "का" "सबसे" "बड़ा" "गुरु" *वक्त* "होता" "है",
"क्योंकि" "जो" *वक्त* "सिखाता" "है"...
"वो" "कोई" "नहीं" "सीखा" "सकता"!!
       
"अपनापन" "तो" "हर" "कोई" "दिखाता" "है",
"पर" "अपना" "कौन" "है"...
"ये" "तो" *वक्त* "बताता" "है"!!
     
"किसी" "की" "मजबूरियाँ" "पे" "ना" "हँसिये"...
"कोई" "मजबूरियाँ" "ख़रीद" "कर" "नहीं" "लाता",
"डरिये" *वक्त* "की" "मार" "से"...
"बूरा" *वक्त* "किसी" "को" "बताकर" "नहीं" "आता"!!
       
"सदा" "उनके" "कर्जदार" "रहिये", "जो" "आपके" "लिये"...
"कभी" "खुद" "का" *वक्त* "नहीं" "देखते"!!
         
*वक्त* "की" "यारी" "तो" "हर" "कोई" "करता" "है" "मेरे" "दोस्त",
"मजा" "तो" "तब" "है"...
"जब" *वक्त* "बदल" "जाए" "और" "यार" "ना" "बदले"!!
       
"एक-दुसरे" "के" "लिये"...
"जीने" "का" "नाम" "ही" "जिंदगी" "है", "इसलिये" *वक्त* "उन्हें" "दो"...
"जो" "तुम्हें" "चाहते" "हैं" "दिल" "से"!!
             


🙏 आज का सुविचार 🙏

जिस "इंसान" को किसी में
बुराई ढूंढने की आदत होती है, 
उस इंसान को तो सिर्फ
बुराई ही बुराई मिलती है।

और जिस इंसान को किसी में
अच्छाई ढूंढने की आदत होती है,
उस इंसान को तो हमेशा सब में
अच्छाई ही अच्छाई नजर आती है।

 *"नजर" नहीं बस "नजरिए" का फर्क होता है।*

🙏 सुप्रभातम् - राधे राधे 🙏


🙏 Quote of the Day 🙏

*When We Are Wrong & We Surrender, It Means We Are Honest.*

*When We Are In Doubt & We Surrender, It Means We Are Wise.*

*But When We Are Right & We Surrender,*
*It Means We Value Relations....*

🙏🙏 Good  Morning & Merry Christmas 🙏🙏

Friday, December 22, 2017

रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करे, ताकि

बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जाएँ, और आप मजे से सो जाएँ।

कसम से बचपन से intelligent हूँ
पर कभी घमंड नहीं किया

साइंस कहता है कि पानी उबलने से कीटाणु मर जाते हैं

पर साइंस को ये नहीं पता कि कीटाणु के मरने के बाद उनकी dead bodies तो पानी में ही रह जाती है

stupid science

कसम से बचपन से intelligent हूँ
पर कभी घमंड नहीं किया

गाय और बिल्ली दोनों बहने है

अब आप सोच रहें होंगे कि कैसे?

ज्यादा मत सोचो

मैं कहता हूँ ना

गाय माता होती है और बिल्ली मौसी

बोला था ना कसम से बचपन से intelligent हूँ
पर कभी घमंड नहीं किया

no claps plz...
I don't like publicity

दो बाते हमेशा याद रखना:

पहली बात: हर इन्सान इतना बुरा नहीं होता जितना पैन कार्ड और आधार कार्ड में दीखता है। और इतना भी अच्छा नहीं होता जितना फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर दीखता है

दूसरी बात: हर आदमी इतना बुरा नहीं होता जितना उसकी बीवी उसको समझती है..और इतना अच्छा भी नहीं होता जितना उसकी माँ उसको  समझती है

बोला था ना कसम से बचपन से intelligent हूँ
पर कभी घमंड नहीं किया..

टीचर - मोटू... 1 से 10 तक
गिनती सुनाओ।

मोटू - 1, 2, 3, 4, 5, 7,
8, 9, 10..

टीचर - 6 कहां है..?

मोटू - जी वो तो मर
गया।

टीचर - मर गया..?? कैसे मर
गया..??

मोटू - जी मैडम, आज सुबह
टीवी पर न्यूज में बता रहे थे
कि स्वाइन फ्लू में 6 की मौत हो गई..!!😜😜😜😜😛😛😛😀😀😀😀

Isko boltey h naya

😄😘: लाइन मारने के बहुत से तरीके होते हैं,
जिनमें से 3 प्रसिद्ध हैं;
1. पेंसिल से
2. पेन से
3. मार्कर(Marker) से
अच्छा सोचो, कुछ लोग शरीफ़ भी होते हैं।
मेरी तरह!😍😍😍😍😍

😄😘: कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है;
आज नहीं आया

कहा ना कभी-कभी आता है!
😜😜😜😜😜😜

😄😘: संता को सपने में एक लड़की ने चप्पल मारी,
2 दिन तक संता बैंक नहीं गया,
क्योंकि बैंक में लिखा था, "हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं।"
😂😂😂😂😂😂😂

😄😘: भगवान और डॉक्टर को क़भी नाराज़ मत करना;
क्योंकि भगवान नाराज़ तो आप डॉक्टर के पास;
और डॉक्टर नाराज़ तो आप भगवान के पास।😌😌😌😌

😄😘: जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखो;
कभी किसी का दिल नहीं तोड़ना चाहिए;
क्योंकि दिल 1 ही होता है;
तोड़ना ही है तो उसकी हड्डियां तोड़ो 206 होती हैं।
😆😆😆😆😆😆

😄😘😎😎😎😎😎😎😎
हस हस के पागल हो जाओगे 😝😃😄😀😛
: पत्नी को बेगम क्यूं कहते है?
बीरू: क्यूंकि शादी के बाद सारे गम पति के और पत्नी तो बे-गम हो जाती है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
टीचर :  तुम किस लिए कॉलेज आते हो.
छात्र : विद्या के लिए सर.
टीचर: तो आज तुम सो क्यों रहे हो.
छात्र: आज विद्या नहीं आई है सर.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं.
संता: सबूत पक्का नहीं है, मुंडी भेज मुंडी.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो.
नाई : कितने छोटे कर दूं साहब?
आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.
पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.

😃😃😃😃😃😃😃😃😃
डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !
मरीज – जी, वही तो किया था
😃❤😃❤😃❤😃❤😃
हंसते रहें और  आगे    भेजते  रहें।
👉चुटकुले पूरी पढ़े

आज का  ज्ञान……💭

चाय में गिरी हुई☕
 ,बिस्किट को
 दुसरी बिस्किट से
 निकालनें की कोशिश ना करें...!

वरना …
जो हाथ मे है
 उससे भी हाथ धो बैठोगे !!😄😄

वेसे ही
आपकी एक बीबी है
उसी से खुश रहे ..

दूसरी के चक्कर मे ना पड़े..
नही तो
पहली से भी हाथ धोना पड़ सकता है !

ज्ञान समाप्त
😜😜😝😝
[

: प्रश्न - बीबीयां जब घर में बर्तन मांजती हैं तो बहुत आवाज होता है मगर पतियों के बर्तन मांजने पे कम ऐसा क्यूं ? 😨
जवाब - बीबियां घर में  बताती हैं वे बहुत काम कर रहे 😰मगर पति चाहते हैं कि उनके बर्तन मांजने की बात किसी को पता न चले 😝
[

🎀 दामाद अपनी सास से बात करता हैं :
👉आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।

सास :  हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला.
😄😄😳😳😟😟😦😧😧😜😜😈😈😬😬

Solid Insult....!!!

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
[

 दुनिया वाले पूछते हैं :
अधूरे सपने पूरे करने के लिए
क्या करना चाहिए ? 😕
.
.
.

.

हमारा जवाब है: दोबारा सो जाना चाहिए 😜😜😜😝😝
 💦🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦

एक शराबी छत  पे से नीचे गिर
गया.
सब लोग आए और पूछने लगे के
क्या हुआ??
शराबी  - " पता नही भाई..... मे
भी जस्ट अभी नीचे आया  हूं "

Cheers 🍺🍺😜😄👍

-------###----------------------------

 😃😃😃 संता बंता के घर गया
वहां 'बंता की बीवी को देख कर
बोला...
संता:-
"तेरी और
भाभी की जोड़ी तो 'राम-
सीता की जोड़ी है।
बंता:-
"कहाँ यार...
ना तो ये धरती में 'समाती है
और
ना ही इसे कौई 'रावण ले जाता है😜😜😜

----------###--------------------------

इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा ......... कैसा है ये कोलेज ???

चौकीदार :- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है.
 😝😆😂

------------------------------------

 - कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा:
पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया
अंकल,
समंदर जितना सिलेबस है;
नदी जितना पढ़ पाते हैं;
बाल्टी जितना याद होता है;
गिलास भर लिख पाते हैं;
चुल्लू भर नंबर आते हैं;
उसी में डूब कर मर जाते हैं।
🍂😪🍂😇🌴😝🌊😡💲

__------------------------------------

सलमान खान लडकी देखने गया।

उसे देखके लडकी की माँ बेहोश हो गयी।

होश आया तो किसीने पूछा – "क्या हुआ"?

माँ बोली - "२4 साल पहले ये लडका मुझे भी देखने आया था।"😳😱😭😝😝😝

------------------####------------
शादी के 5 साल बाद , वेलेनटाईन डे के दिन पति  बीवी के लिये  सफेद गुलाब लाया ....

बीवी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज  देते है ना ??...

पति  :--  अब  जिन्दगी में ,  प्यार से ज्यादा शांति की
 जरूरत  है   !!!!!😝😝😝😝

---------------------------------

पति --अपने  मैरिज सर्टिफिकेट को एक  घंटे से देख रहा था

बीबी :-  तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??

पती  :-  expiry date ढूंढ रहा था !!  सालो ने लिखी ही नही 😥😛😱😝😝 😝😝

Thanks
💕 जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..💕

💕 कुछ ख्वाहिशें दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..💕

💕 कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे .. 💕

💕 कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं.. 💕

💕 कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..💕

💕 कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..💕

💕 कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है.. 💕

💕 कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।💕
   💕 💕             💕💕
💕💕 *Happy Last Month of Year*  💕💕
शराब की बोतल लेकर घर की तरफ़ जा रहा था। रास्ते में पड़ौस में रहने वाले पण्डित जी मिल गए और कहने लगे: भाई, तुम शराब पीते हो, तुम नरक में जाओगे।

इस पर मैंने पूछा: जनाब, लेकिन कोई शराब बेचता है तभी तो मैं ख़रीदता हूँ।उस सुरेश का क्या होगा जो शराब बेचता है?

पण्डित: वो भी नरक की आग में जलेगा।

मैंने फिर पूछा: तो उस रमेश का क्या होगा जो शराब की दूकान के बाहर चिकन बेचता है?

पंडित: वो तो सौ फ़ीसद नरक जायेगा।

मैंने फिर पूछा: और वो नाचने वाली पिंकी?

पंडित: ये सब नरक में जायेंगे।

मैं बोला: फिर क्या दिक़्क़त है नरक जाने में? जब शराब वाला वहां होगा, चिकन वाला वहां होगा और नाचने वाली पिंकी वहां होगी।फिर तो वो स्वर्ग ही हुआ ना।

(पंडित जी तब से मेरे साथ ही बैठे हैं, तीन पेग के बाद सलाद काट रहे हैं। सेल्फी लेने से मना कर रहे हैं।)

😛😀😆🤣😜

Tuesday, December 12, 2017

एक आदमी की तबियत खराब होने पर उसने डॉक्टर को दिखाया...
डॉक्टर ने कहा - आप सिर्फ 12 घंटे के मेहमान हो... शायद सवेरा भी नहीं देख पाओगे...!!!???
आदमी नें यह बात बडे दुःख के साथ अपनी पत्नी को बतायी, और सोचा कि यह आखिरी रात अपनी पत्नी के साथ प्यार से बितायी जाये...!!!
दोनों बड़ी देर तक बातें की ओर साथ में बिताए लम्हों को याद किया...
थोड़ी देर बाद पत्नि को सोते हुए देखकर पति ने पूछा: तुम सो रही हो...???
.
पत्नि: क्या करूं, तुम्हें तो सुबह उठना नहीं है...
पर मुझे तो उठना है। .!!!

😜😜😜😂😂😂
Classic

Friday, December 8, 2017

🌹🌻🌾 🌾🌻🌹
         *हर किसी के अन्दर अपनी* 
      *"ताकत"और अपनी"कमज़ोरी"*
*होती है...*
        *"मछली"जंगल मे नही दौड*़
      *सकती और"शेर"पानी मे राजा*
*नही बन सकता.....!!*

                  *इसलिए* 
                *"अहमियत"*
            *सभी को देनी चाहिये....
  🌾🌿🌾🌿🌾✍🏻🌾🌿🌾
               *मन की आंखो से*
              *प्रभु का दीदार करो*
             *दो पल का है अन्धेरा*
        *बस सुबह का *इन्तजार करो*
                    *क्या रखा है*
           *आपस के बैर मे ए यारो*
           *छोटी सी है ज़िंदगी बस*
             *हर किसी से प्यार करो...*             
                ¸.•*""*•.¸
                .........✍ 
🌺🌻☘ ☘🌻🌺
 💝💖💝💖💝💖💝💖💝

*वो रिश्ते बड़े प्यारे होते हैं*

*जिनमे न हक़ हो, न शक हो*
*न अपना हो, न पराया हो*

*न दूर हो , न पास हो*
*न जात हो, न ज़ज्बात हो*

*सिर्फ अपना पन का*     
*एहसास ही एहसास हो।*

     🙏🙏

 ⛴"पूरे  समुंद्र  का  पानी  भी एक  जहाज  को  नहीं डुबा  सकता,  जब  तक पानी को जहाज  अन्दर  न आने दे।🛳
           
इसी  तरह  दुनिया  का कोई  भी  नकारात्मक विचार  आपको  नीचे नहीं  गिरा  सकता,  जब तक  आप  उसे  अपने अंदर  आने  की  अनुमति  न  दें।"

                अच्छा दिल
                    और
           अच्छा स्वभाव दोनो
                आवश्यक है।
    अच्छे दिल से कई रिस्ते बनेगे और
            अच्छे स्वभाव से वो
            जीवन भर टिकेगे
💐💐🌅🌅🌅🌻🌷🌺
 💞☘💞☘🍁🎭🍁☘💞☘💞

         *✏रिश्तो की सिलाई अगर*
                 *भावनाओ से हुई है*
                 *तो टूटना मुश्किल है..*
             *और अगर स्वार्थ से हुई है,*
               *तो टिकना मुश्किल है..✍🏻*
       
           🙏😊😊🙏*

💞☘💞☘🍁🎭🍁☘🌹💖
 
            ¸.•*""*•.¸
           🌾🌹🌾
एक आदमी ने नारदमुनि से पूछा मेरे भाग्य में कितना धन है...
:
नारदमुनि ने कहा - भगवान विष्णु से पूछकर कल बताऊंगा...
:
नारदमुनि ने कहा- 1 रुपया रोज तुम्हारे भाग्य में है...
:
आदमी बहुत खुश रहने लगा...
उसकी जरूरते 1 रूपये में पूरी हो जाती थी...
:
एक दिन उसके मित्र ने कहा में तुम्हारे सादगी जीवन और खुश देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं और अपनी बहन की शादी तुमसे करना चाहता हूँ...
:
आदमी ने कहा मेरी कमाई 1 रुपया रोज की है इसको ध्यान में रखना...
इसी में से ही गुजर बसर करना पड़ेगा तुम्हारी बहन को...
:
मित्र ने कहा कोई बात नहीं मुझे रिश्ता मंजूर है...
:
अगले दिन से उस आदमी की कमाई 11 रुपया हो गई...
:
उसने नारदमुनि को बुलाया की हे मुनिवर मेरे भाग्य में 1 रूपया लिखा है फिर 11 रुपये क्यो मिल रहे है...??
:
नारदमुनि ने कहा - तुम्हारा किसी से रिश्ता या सगाई हुई है क्या...??
:
हाँ हुई है...
:
तो यह तुमको 10 रुपये उसके भाग्य के मिल रहे है...
इसको जोड़ना शुरू करो तुम्हारे विवाह में काम आएंगे...
:
एक दिन उसकी पत्नी गर्भवती हुई और उसकी कमाई 31 रूपये होने लगी...
:
फिर उसने नारदमुनि को बुलाया और कहा है मुनिवर मेरी और मेरी पत्नी के भाग्य के 11 रूपये मिल रहे थे लेकिन अभी 31 रूपये क्यों मिल रहे है...
क्या मै कोई अपराध कर रहा हूँ...??
:
मुनिवर ने कहा- यह तेरे बच्चे के भाग्य के 20 रुपये मिल रहे है...
:
हर मनुष्य को उसका प्रारब्ध (भाग्य) मिलता है...
किसके भाग्य से घर में धन दौलत आती है हमको नहीं पता...
:
लेकिन मनुष्य अहंकार करता है कि मैने बनाया,,,मैंने कमाया,,,
मेरा है,,,
मै कमा रहा हूँ,,, मेरी वजह से हो रहा है...
:
हे प्राणी तुझे नहीं पता तू किसके भाग्य का खा कमा रहा है...।।👌👌👌👌👌अगर अच्छा लगे तो आगे बढ़ने दो।
*गुड़ खाने से 18 फायदे*
-----------------------

1- गुड़ खाने से नहीं होती गैस की दिक्कत l

2- खाना खाने के बाद अक्सर मीठा खाने का मन करता हैं।
इसके लिए सबसे बेहतर है
कि आप गुड़ खाएं।गुड़ का सेवन करने से आप
हेल्दी रह सकते हैं

3 - पाचन क्रिया को सही रखना

4 - गुड़ शरीर का रक्त साफ
करता है और मेटाबॉल्जिम
ठीक करता है। रोज एक गिलास पानी या दूध
के साथ गुड़ का सेवन पेट को
ठंडक देता है। इससे गैस की
दिक्कत नहीं होती।जिन लोगों को गैस की परेशानी है, वो रोज़ लंच या डिनर के बाद थोड़ा गुड़ ज़रुर खाएं..

5 - गुड़ आयरन का मुख्य स्रोत है।इसलिए यह एनीमिया के मरीज़ों के लिए बहुत फायदेमंद है।खासतौर पर महिलाओं के
लिए इसका सेवन बहुत
अधिक ज़रुर है.

6 - त्वचा के लिए, गुड़ ब्लड से
खराब टॉक्सिन दूर करता है,
जिससे त्वचा दमकती है और
मुहांसे की समस्या नहीं होती है।

7 - गुड़ की तासीर गर्म है,
इसलिए इसका सेवन जुकाम
और कफ से आराम दिलाता है। जुकाम के दौरान अगर आप
कच्चा गुड़ नहीं खाना चाहते हैं
तो चाय या लड्डू में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

8 - एनर्जी के लिए - बुहत
ज़्यादा थकान और कमजोरी
महसूस करने पर गुड़ का सेवन करने से आपका एनर्जी
लेवल बढ़ जाता है।गुड़ जल्दी पच जाता है, इससे शुगर का स्तर भी नहीं बढ़ता. दिनभर काम करने के बाद जब भी आपको थकान हो, तुरंत गुड़ खाएं।

9 - गुड़ शरीर के टेंपरेचर को
नियंत्रित रखता है।इसमें एंटी एलर्जिक तत्व हैं, इसलिए दमा के मरीज़ों के लिए इसका सेवन काफी फायदेमंद होता है।

10 - जोड़ों के दर्द में आराम--
रोज़ गुड़ के एक टुकड़े के साथ अदरक का सेवन करें, इससे जोड़ों के दर्द की दिक्कत नहीं होगी।

11- गुड़ के साथ पके चावल
खाने से बैठा हुआ गला व
आवाज खुल जाती है।

12 - गुड़ और काले तिल के
लड्डू खानेसे सर्दी में अस्थमा
की परेशानी नहीं होती है।

13 - जुकाम जम गया हो, तो
गुड़ पिघलाकर उसकी पपड़ी
बनाकर खिलाएं।

14 - गुड़ और घी मिलाकर खाने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।

15 - भोजन के बाद गुड़ खा
लेने से पेट में गैस नहीं बनती.

16 - पांच ग्राम सौंठ दस ग्राम
गुड़ के साथ लेने से पीलिया
रोग में लाभ होता है।

17 - गुड़ का हलवा खाने से
स्मरण शक्ति बढती है।

18 - पांच ग्राम गुड़ को इतने ही सरसों के तेल में मिलाकर खानेसे श्वास रोग से छुटकारा मिलता है।

अच्छी बातें, अच्छे लोगो, को
अपने मित्रो, को अवश्य शेयर करे.
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

         🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹
     ✍ *कोई आपके लिए रूपये*
               *खर्च करेगा तो कोई*
                *समय खर्च करेगा,*
             *समय खर्च करने वाले*
         *व्यक्ति को हमेशा अधिक*
              *महत्व और सम्मान*
                 *देना क्योंकि...*
           *वह आपके पीछे अपने*
           *जीवन के वो पल खर्च*
          *कर रहा है जो उसे कभी*
             *वापिस नही मिलेंगे !!*

          🌺🌿 *सुप्रभात* 🌿🌺

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷.         Good.  Morning
 🌸🔆🌸🔆🌸🔆🌸🔆🌸🔆

          "कर्म" एक ऐसा रेस्टोरेंट है ,
               जहाँ ऑर्डर देने की
                  जरुरत नहीं है
             हमें वही मिलता है जो
                 हमने पकाया है।
         
            जिंदगी की बैंक में जब
             " प्यार " का " बैलेंस "
                 कम हो जाता है
             तब " हंसी-खुशी " के
           चेक बाउंस होने लगते हैं।

                 इसलिए हमेशा
                 अपनों के साथ
           नज़दीकियां बनाए रखिए ।
🌸🔆🌸 🌸🔆🌸🔆🌸🔆🌸
      🌻🌻 सुप्रभात 🌻🌻
🌷 *आज का दिन मंगलमय हो*🌷
🍃🍂🍃 🍃🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻



✍🏻 *"रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,*
*"लेकिन मुस्कुराने से...*
*पराये भी अपने हो जाते हैं !*
*"मुझे वो रिश्ते पसंद है,*
*"जिनमें " मैं " नहीं " हम " हो !!*
*"इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,*
*"उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही..!!*✍


         
🍁🌻  🍀🌺
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎

                *घमंड* और *पेट*
                जब ये दोनों बढतें हैं..
          तब *इन्सान* चाह कर भी 
       किसी को गले नहीं लगा सकता..
      जिस प्रकार नींबू के रस की एक बूँद
     हज़ारों लीटर दूध को बर्बाद कर देती है...
                     ...उसी प्रकार...
                  *मनुष्य* *का* *अहंकार*
              भी अच्छे से अच्छे संबंधों को
                     बर्बाद कर देता है".!!!

        •●‼ *शुभ प्रभात * ‼●'
                🌿🌺💐🌺🌿
बीवी ने बहुत ही सुरीले और मादक अंदाज में बाथरूम से आवाज दी:
.
" नितेश डार्लिंग, मैं बाथरूम में हूँ... मैंने साबुन लगा लिया है...प्लीज़ जरा आओ ....और अपने मजबूत हाथों से अच्छी तरह से रगड़ दो .... 😍😍
.
."पति जो की चाय की चुस्की लेता हुआ अखबार पढ़ रहा था...
.
हाँ जानेमन, तुम्हारा हुकुम मेरे सर माथे, आया जान...
.
और कूदता हुआ बाथरूम में पहुँचता है...
.
तो देखता है कि बीवी कपड़ों के ढेर के आगे खड़ी हुई थी...
.
बीवी: " देखो, मैंने कपड़ों में साबुन लगा दिया है...अब अच्छी तरह से हर कपडे को ब्रश से रगड़ना और धोना, फिर बाहर उन्हें तार पर सूखने डाल देना....मुझे घर के और रसोई के और भी काम निपटाने हैं ."  😳😳
.
Moral:
.
*Mutual Fund Investments are subject to market risks, please read scheme related documents carefully, before investing.*😂
*एक डाक्टर की बीवी का आप्रेशन था..*

*डाक्टर ने स्वयं ही आप्रेशन करने का फैसला किया*

*उसने दो लेडी डाक्टरों को सहयोग के लिये बुला लिया*

*साथ में दो नर्सें भी थीं*

*डाक्टर ने बेहोशी की दवा दी*
*लेकिन बीवी बेहोश नहीं हुई*

*फिर उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया*
*फिर भी उसकी बीवी को कोई असर नहीं हुआ*

*तब डाक्टर ने तेज क्लोरोफॉर्म सुंघाने का फैसला किया*
*तो डाक्टर की बीवी बोली*

*""तुम कुछ भी कर लो*
*जब तक तुम्हारे साथ ये* *दोनो रहैंगी मैं बेहोश होने वाली नहीं""*🤣🤣🤣🤓🤓😜😜😜
कल मैं बस में सफर कर रहा था।
मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।
थोड़े समय के बाद वे आपस में बातें करने लगे।
बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।
लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।
तो उसने अपनी जेब से एक कागज बरामद किया,लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।
बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था,इसलिए मैं समझ गया कि, लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।
उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा...
मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगाकर रखा हुआ अपना पेन निकाला और..
चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।
.
.
"...ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा..।।"😜

Wednesday, December 6, 2017

plz reed all friend's

चश्मा साफ़ करते हुए उस बुज़ुर्ग ने
अपनी पत्नी से कहा : हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..

पत्नी : पर ठीक पाँच बजकर पचपन
मिनट पर मैं पानी का ग्लास लेकर
दरवाज़े पे आती और आप आ पहुँचते..

पति : हाँ मैंने तीस साल नौकरी की
पर आज तक मैं ये नहीं समझ
पाया कि मैं आता इसलिए तुम
पानी लाती थी या तुम पानी लेकर
आती थी इसलिये मैं आता था..

पत्नी : हाँ.. और याद है.. तुम्हारे
रिटायर होने से पहले जब तुम्हें
डायबीटीज़ नहीं थी और मैं तुम्हारी
मनपसन्द खीर बनाती तब तुम कहते
कि आज दोपहर में ही ख़याल आया
कि खीर खाने को मिल जाए तो मज़ा
आ जाए..

पति : हाँ.. सच में.. ऑफ़िस से
निकलते वक़्त जो भी सोचता, घर पर
आकर देखता कि तुमने वही बनाया है..

पत्नी : और तुम्हें याद है जब पहली
डिलीवरी के वक़्त मैं मैके गई थी और
जब दर्द शुरु हुआ मुझे लगा काश..
तुम मेरे पास होते.. और घंटे भर में तो
जैसे कोई ख़्वाब हो, तुम मेरे पास थे..

पति : हाँ.. उस दिन यूँ ही ख़याल
आया कि ज़रा देख लूँ तुम्हें !!

पत्नी : और जब तुम मेरी आँखों में
आँखें डाल कर कविता की दो लाइनें बोलते..

पति : हाँ और तुम शर्मा के पलकें झुका
देती और मैं उसे कविता की 'लाइक' समझता !!

पत्नी : और हाँ जब दोपहर को चाय
बनाते वक़्त मैं थोड़ा जल गई थी और
उसी शाम तुम बर्नोल की ट्यूब अपनी
ज़ेब से निकाल कर बोले, इसे अलमारी
में रख दो..

पति : हाँ.. पिछले दिन ही मैंने देखा था
कि ट्यूब ख़त्म हो गई है,पता नहीं कब
ज़रूरत पड़ जाए, यही सोच कर मैं
ट्यूब ले आया था !!

पत्नी : तुम कहते आज ऑफ़िस के
बाद तुम वहीं आ जाना सिनेमा देखेंगे
और खाना भी बाहर खा लेंगे..

पति : और जब तुम आती तो जो
मैंने सोच रखा हो तुम वही साड़ी
पहन कर आती..

फिर नज़दीक जा कर उसका हाथ
थाम कर कहा : हाँ हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..

पर..

"हम दोनों थे !!"

पत्नी : आज बेटा और उसकी बहू
साथ तो होते हैं पर..
बातें नहीं व्हाट्सएप होता है..
लगाव नहीं टैग होता है..
केमिस्ट्री नहीं कमेन्ट होता है..
लव नहीं लाइक होता है..
मीठी नोकझोंक नहीं अनफ़्रेन्ड होता है..

उन्हें बच्चे नहीं कैन्डीक्रश सागा,
टैम्पल रन और सबवे सर्फ़र्स चाहिए..

पति : छोड़ो ये सब बातें..
हम अब वायब्रंट मोड पे हैं
हमारी बैटरी भी 1 लाइन पे है..

अरे..!! कहाँ चली..?

पत्नी : चाय बनाने..

पति : अरे मैं कहने ही वाला था
कि चाय बना दो ना..

पत्नी : पता है.. मैं अभी भी कवरेज
में हूँ और मैसेज भी आते हैं..

दोनों हँस पड़े..

पति : हाँ हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..!!
😊🙏🏼😊🙏🏼😊🙏🏼😊🙏🏼

प्रत्येक लाइन गहराई से पढ़े-

✅ गरीब दूर तक चलता है..... खाना खाने के लिए......।
✅ अमीर मीलों चलता है..... खाना पचाने के लिए......।
✅ किसी के पास खाने के लिए..... एक वक्त की रोटी नहीं है.....
✅ किसी के पास खाने के लिए..... वक्त नहीं है.....।
✅ कोई लाचार है.... इसलिए बीमार है....।
✅ कोई बीमार है.... इसलिए लाचार है....।
✅ कोई अपनों के लिए.... रोटी छोड़ देता है...।
✅ कोई रोटी के लिए..... अपनों को छोड़ देते है....।
✅ ये दुनिया भी कितनी निराळी है। कभी वक्त मिले तो सोचना....
✅ कभी छोटी सी चोट लगने पर रोते थे.... आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते है।
✅ पहले हम दोस्तों के साथ रहते थे... आज दोस्तों की यादों में रहते है...।
✅ पहले लड़ना मनाना रोज का काम था.... आज एक बार लड़ते है, तो रिश्ते खो जाते है।
✅ सच में जिन्दगी ने बहुत कुछ सीखा दिया, जाने कब हमकों इतना बड़ा बना दिया।
जिंदगी बहुत कम है, प्यार से जियो
🌹रोज सिर्फ इतना करो -🌹

🔺गम को        "Delete"

🔺खुशी को       "Save"

🔺रिश्तोँ को      "Recharge"

🔺दोस्ती को      "Download"

🔺दुश्मनी को      "Erase"

🔺सच को         "Broadcast"

🔺झूठ को         "Switch Off"

🔺टेँशन को     "Not   Reachable"

🔺प्यार को        "Incoming"

🔺नफरत को       "Outgoing"

🔺हँसी को          "Inbox"

🔺आंसुओँ को       "Outbox"

🔺गुस्से को          "Hold"

🔺मुस्कान को        "Send"

🔺हेल्प को              "OK"

🔺दिल को करो      "Vibrate"


फिर देखो जिँदगी का
🔺"RINGTONE" कितना प्यारा बजता है!



"जो भाग्य में है , वह
               भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
          आकर भी भाग जाएगा...!"

यहाँ सब कुछ बिकता है ,
         दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
                    गुब्बारों में डाल के ,

सच बिकता है , झूट बिकता है,
                   बिकती है हर कहानी ,
तीनों लोक में फेला है , फिर भी
                  बिकता है बोतल में पानी ,

कभी फूलों की तरह मत जीना,
          जिस दिन खिलोगे ,
                  टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
          जिस दिन तराशे गए ,
                 "भगवान" बन जाओगे....!!
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
"रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
"नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
सड़क कितनी भी साफ हो
"धुल" तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो
"भूल" तो हो ही जाती है!!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
आइना और परछाई के
जैसे मित्र रखो क्योकि
आइना कभी झूठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोङती......
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
खाने में कोई 'ज़हर' घोल दे तो
एक बार उसका 'इलाज' है..
लेकिन 'कान' में कोई 'ज़हर' घोल दे तो,
उसका कोई 'इलाज' नहीं है।
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
"मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को
'अहमियत' देता हूँ...क्योंकि
जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे...
और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि
गर्व कीजिये  क्योंकि "
मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है।"
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌻🌾🌻
Pls Share All This Beautiful

एक बच्चा जला देने वाली गर्मी में नंगे पैर
गुलदस्ते बेच रहा
था
.
लोग उसमे भी मोलभाव कर रहे थे।
.
एक सज्जन को उसके पैर देखकर बहुत दुःख हुआ, सज्जन
ने बाज़ार से नया जूता ख़रीदा और उसे देते हुए कहा
"बेटा
लो, ये जूता पहन लो"
.
लड़के ने फ़ौरन जूते निकाले और पहन लिए
.
उसका चेहरा ख़ुशी से दमक उठा था.
वो उस सज्जन की तरफ़ पल्टा
और हाथ थाम कर पूछा, "आप भगवान हैं?
.
"उसने घबरा कर हाथ छुड़ाया और कानों को हाथ लगा कर
कहा, "नहीं बेटा, नहीं, मैं भगवान
नहीं"
.
लड़का फिर मुस्कराया और कहा,
"तो फिर ज़रूर भगवान के दोस्त होंगे,
.
क्योंकि मैंने कल रात भगवान से कहा था
कि मुझे नऐ जूते देदें".
.
वो सज्जन मुस्कुरा दिया और उसके माथे को प्यार से
चूमकर अपने घर की तरफ़ चल पड़ा.
.
अब वो सज्जन भी जान चुके थे कि भगवान का दोस्त
होना
कोई मुश्किल काम नहीं..
.
खुशियाँ बाटने से मिलती है ,
मंदिर में नहीं ....😀🙏🌹

बेचारा पति क्या करे ?😔


1. सन्डे को पति अगर देर तक सोया रहे तो..

बीवी : अब उठ
भी जाओ ! तुम्हारे जैसा
भी कोई है क्या ?
छुट्टी है तो इसका मतलब
यह नहीं कि सोते
ही रहोगे।
😐😐😐😐😐


2. सन्डे को पति अगर जल्दी
उठ जाये तो..

बीवी: पिछले
जन्म में मुर्गे थे क्या ? एक दिन तो चैन से
सोने को मिलता है, उसमें भी
ठीक 5:30 बजे उठ कर
कुकडू-कू करने लगते हो। इतना
जल्दी उठकर क्या पहाड़ तोड़
लाओगे ?
😟😟😟😟😟😟



3. सन्डे को पति अगर घर पे
ही रहे तो..

बीवी: कुछ काम
भी कर लिया करो। हफ्ते भर
बाट देखते है तुम्हारे सन्डे
की, उसे भी तुम
केवल नहाने धोने में ही लगा
देते हो।
🙃🙃🙃🙃🙃



4. सन्डे को पति अगर घर से देर तक
बाहर रहे तो..

बीवी : कहाँ थे
तुम आज पूरा दिन ? आज सन्डे है,
कभी मुँह से भगवान का नाम
भी ले लिया करो।
😇😇😇😇😇



5. सन्डे को पति अगर पूजा करे तो..

बीवी : ये
घन्टी बजाते रहने से कुछ
नहीं होने वाला। अगर ऐसा
होता तो इस दुनिया के रईसों में टाटा या बिल
गेट्स का नाम नहीं होता
बल्कि किसी पुजारी
का नाम होता।
😞😞😞😞😞



6. अगर टाटा या बिल गेट्स जैसा बनने के
लिए पति दिन रात मेहनत करे तो..

बीवी : हर वक़्त
काम, काम काम, तुम्हें अपने ऑफिस के
ही सात फेरे ले लेने चाहिए
थे। हम क्या यहाँ पर बंधुआ मजदूर है
जो सारा दिन काम करें और शाम को तुम्हारा
इंतज़ार करें ?
😟😟😟😟😟😟


7. *पति अगर पत्नी को घुमाने
के लिए ले जाए तो..*

बीवी : हमारे
बीच वाले जीजा
जी तो
दीदी को हर
महीने घुमाने ले जाते हैं और
वो भी स्विट्ज़रलैंड और
दार्जिलिंग जैसी जगहों पर।
तुम्हारी तरह "हरिद्वार"
नहाने नहीं जाते।
🙃🙃🙃🙃🙃🙃



8. *पति अगर अपनी
ऐसी तैसी करा कर
नैनीताल, मसूरी,
गोवा, माउन्ट आबू, ऊटी
जैसी जगहों पर घुमाने ले
भी जाए तो..*

बीवी : अपना घर
ही सबसे अच्छा, बेकार
ही पैसे लुटाते फिरते है। इधर
उधर बंजारों की तरह घूमते
फिरो। क्या रखा है घूमने में ? इतने पैसे से
अगर घर पर ही रहते तो पूरे
2 साल के लिए कपड़े खरीद
सकते थे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*जय हो घरवाली की*
😜😜
 🙏The essence of Hinduism and philosophy in a Nutshell🙏

*Why I love being a HINDU *

What is the greatest thing about being a Hindu?

1) Believe in god! - you're accepted - Aastik

2) Don't believe in god! - You're accepted - Nastik

3) You want to worship idols , please go ahead. You are a murti pujak.

4) You dont want to worship idols, please go a ahead. You can focus on Nirguna Brahman.

5) You want to criticise something in our religion. Come forward. We are logical. You will be Hindu. Nyaya, Tarka etc. are core Hindu schools.

6) You want to accept as it is. Please go ahead with it.

7) You want to start your journey by reading Bhagvad Gita - Go ahead

8) You want to start your journey by reading Upanishads - Go ahead.

9) You want to start your journey by reading Purana - Go ahead.

10) You just don't like reading puranas .No problem. Go by Bhakti tradition . ( bhakti- devotion)

11) You don't like idea of Bhakti! No problem. Do your Karma.

12) You want to enjoy life. Very good. Go ahead. No problem at all. Charvaka Philosophy

13) You want to abstain from all the enjoyment of life & find god. Wow! Be a Sadhu!

14) You don't like the concept of God. You believe in Nature only. - Welcome." (Trees are our friends and Gods)

15) You believe in one god or supreme energy. Superb! Follow Advaita philosophy

16) You want a Guru. Go ahead.

17) You don't want a Guru. Go ahead.

18) You believe in Female energy. Welcome! Shakthism is  form of Hinduism.

19) You believe that every human being is the equal.Yeah! You're awesome, come on let's celebrate Hinduism! "Vasudhaiva kutumbakam" (the world is a family)

20) You don't have time to celebrate the festival .Don't worry. One more festival is coming! There are multiple festivals every single day of the year.

21) You are a working person. Don't have time for religion. Its okay. You will be a Hindu.

22) You like to go to temples. Please go ahead🙏

23) You don't like to go to temples, no problem. You are still a Hindu!

24) You know that your religion is a way of life. With freedom.

25) You believe that everything has god in it.So you worship your mother, father, guru, tree, River, Prani-matra, Earth, Universe!

26) And If you don't believe that everything has GOD in it - No problems. Respect your viewpoint.

27) "Sarve bhavantu sukhinah" (May all live happily) You represent this! You're free to choose, my dear Hindu!

🙏🙏This is exactly the essence of Hinduism , all inclusive .?That is why it has withstand the test of times in spite of repeated onslaught both from outside and within and assimilated every good aspects from everything . That is why it is eternal 🙏.
    There is a saying in Rigveda , the first book ever known to mankind which depicts the Hinduism philosophy  in a Nutshell  -" Ano bhadrah Krathavo Yanthu Vishwathah"-  Let the knowledge comes to us from every direction "

God bless you all , Be proud to be a part of this eternal journey  called "Sanathana Dharma "

एक कविता

वह कहता था,
वह सुनती थी,
जारी था एक खेल
कहने-सुनने का।

खेल में थी दो पर्चियाँ।
एक में लिखा था *‘कहो’*,
एक में लिखा था *‘सुनो’*।

अब यह नियति थी
या महज़ संयोग?
उसके हाथ लगती रही वही पर्ची
जिस पर लिखा था *‘सुनो’*।

वह सुनती रही।
उसने सुने आदेश।
उसने सुने उपदेश।
बन्दिशें उसके लिए थीं।
उसके लिए थीं वर्जनाएँ।

वह जानती थी,
'कहना-सुनना'
नहीं हैं केवल क्रियाएं।

राजा ने कहा, 'ज़हर पियो'
*वह मीरा हो गई।*

ऋषि ने कहा, 'पत्थर बनो'
*वह अहिल्या हो गई।*

प्रभु ने कहा, 'निकल जाओ'
*वह सीता हो गई।*

चिता से निकली चीख,
किन्हीं कानों ने नहीं सुनी।
*वह सती हो गई।*

तीन बार तलाक कहा तो परित्यक्ता हो गयी         

घुटती रही उसकी फरियाद,
अटके रहे शब्द,
सिले रहे होंठ,
रुन्धा रहा गला।

उसके हाथ *कभी नहीं लगी वह पर्ची,*
जिस पर लिखा था, *‘कहो'*।
Some very important financial tips that everyone should know ....

1. Avoid buying property on loans as it eats most of your earnings unless you have a clear plan for its repayment. It's important to monitor cash flow. Though, the house will be your asset, your liability will be much more.

2. Start a SIP at a very young age. Try to save atleast 15–25 % of your earnings.

3. Avoid buying a car unless you use it everyday.
.
4. Do not let this sentence scare you. “Mutual fund investment are subject to market risk. Please read the offer documents carefully before investing”. Most people avoid investing in mutual funds just because of this one warning. Yes, there is a market risk, but look at the history and growth of mutual funds.

5. Try having a simple wedding.

6. Atleast 20% of your wealth should be liquid so you can utilize it when necessary.

7. Considering inflation, you are actually losing money if it is in savings bank account. Do not keep huge money in savings bank account.

8. If you invest in stocks, pay due attention.

9. If you invest in stocks have a separate account for delivery investment and Intraday investment. It is easy to monitor this way and also makes tax calculation easy

10. Do not have a belief that property and car make you rich. Its what you save and invest, that is important.

11. Never invest in insurance for returns. Insurance is not an investment option. It is a risk management tool.

12. Never use credit cards for lavish spending. Use credit cards intelligently and for needs not for wants.

13. Cancel all credit cards before you die. Or inform family about all your accounts, credit cards, loans and saving now itself.  Even a small residue will cost your family much.

14. Invest on yourself and then on other investments.

15. Always try to balance your earnings with your savings first, then on  spending and loans. Never take unnecessary loans. Always have reserve and utilise them and unless no other go never take loan.

16. Always have a plan for future events on your career, life, spending and finance.

17. Always have a reserve on your savings for contingency and urgent situations.

18. Your personal life and health are the most important investment. Do have a regular health check and do healthy workout every day. Stay healthy and live happily.
Some very important financial tips that everyone should know ....

1. Avoid buying property on loans as it eats most of your earnings unless you have a clear plan for its repayment. It's important to monitor cash flow. Though, the house will be your asset, your liability will be much more.

2. Start a SIP at a very young age. Try to save atleast 15–25 % of your earnings.

3. Avoid buying a car unless you use it everyday.
.
4. Do not let this sentence scare you. “Mutual fund investment are subject to market risk. Please read the offer documents carefully before investing”. Most people avoid investing in mutual funds just because of this one warning. Yes, there is a market risk, but look at the history and growth of mutual funds.

5. Try having a simple wedding.

6. Atleast 20% of your wealth should be liquid so you can utilize it when necessary.

7. Considering inflation, you are actually losing money if it is in savings bank account. Do not keep huge money in savings bank account.

8. If you invest in stocks, pay due attention.

9. If you invest in stocks have a separate account for delivery investment and Intraday investment. It is easy to monitor this way and also makes tax calculation easy

10. Do not have a belief that property and car make you rich. Its what you save and invest, that is important.

11. Never invest in insurance for returns. Insurance is not an investment option. It is a risk management tool.

12. Never use credit cards for lavish spending. Use credit cards intelligently and for needs not for wants.

13. Cancel all credit cards before you die. Or inform family about all your accounts, credit cards, loans and saving now itself.  Even a small residue will cost your family much.

14. Invest on yourself and then on other investments.

15. Always try to balance your earnings with your savings first, then on  spending and loans. Never take unnecessary loans. Always have reserve and utilise them and unless no other go never take loan.

16. Always have a plan for future events on your career, life, spending and finance.

17. Always have a reserve on your savings for contingency and urgent situations.

18. Your personal life and health are the most important investment. Do have a regular health check and do healthy workout every day. Stay healthy and live happily.
*पति:* अजी सुनती हो ?

*पत्नी;*  नहीं, मैं तो जनम कि बहरी हूँ ।बोलो?

*पति:*  मैंने ऐसा कब कहा ?

*पत्नी:* तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ, कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो।

*पति:* अरी भाग्यवान!!

*पत्नी:*  सुनो एक बात.... आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत , फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान हूँ ।

*पति:* एक कप चाय मिलेगी?

*पत्नी:* एक कप क्यों?
 लोटा भर मिलेगी और सुनो किसको सुना रहे हो ?
मैं क्या चाय बना के नहीं देती ?

*पति:* अरे यार कभी तो सीधे मुह बात...

*पत्नी:* बस .... आगे मत बोलना ,नहीं आता मुझे सीधे मुँह बात करना।
मेरा तो मुँह ही टेढ़ा है , यही कहना चाहते हो ना ?

*पति:* हे भगवान!!

*पत्नी:*  हाँ ... माँग लो भगवान जी से एक कप चाय ।
मै चली नहाने, और सुनो मुझे शैम्पू भी करना है देर लगेगी।
बच्चों को स्कूल से ले आना मेरे अकेले के नहीं हैं ।

*पति:* अरे ये सब क्या बोलती हो ?

*पत्नी:* क्यों झूठ बोल दिया क्या ?
मैं क्या दहेज़ में ले कर आयी थी इनको ?

*पति:* अरे मैं कहाँ कुछ बोल रहा हूँ ?

*पत्नी:* अरे मेरे भोले बाबा, तुम कहाँ बोलते हो ?
मैं तो चुप थी।
बोलना किसनेशुरू किया ?
बताओ ...?

*पति:* अरे मैंने तो एक कप चाय मांगी थी।

*पत्नी:* चाय मांगी थी या मुझे बहरी कहा था ?
क्या मतलब था तुम्हारा ?
"अजी सुनती हो ?"का क्या मतलब था बताओगे ?

*पति:* अरे श्रीमती जी।
कभी तो मीठे से बोल लिया करो।

*पत्नी:* अच्छा...?.
मीठा नहीं बोली मैं कभी  ?
तो ये दो दो नमूने क्या पड़ोसी के हैं. ?
 देख लिया है बहुत मीठा बोल कर।
बस अब और मीठा बोलने कि हिम्मत नहीं है मेरी।

*पति:* भूल रही हो मैडम ।

*पत्नी:* क्या भूल रही हूँ..?

*पति:*  अरे मुझे बात तो पूरी करने दो।
मैं कह रहा था कि पति हूँ तुम्हारा।

*पत्नी:*  अच्छा ..... मुझे नहीं पता था।
सूचना के लिए धन्यवाद।

*पति:* अरे नहीं चाहिए मुझे तुम्हारी चाय।
 बक बक बंद करो।

*पत्नी:* अरे वाह!! तुम्हे तो बोलना भी आता है ? बहुत अच्छे,
चाय  पी के जाओ।
बाद में नहा लूँगी।

*पति:* गज़ब हो तुम भी।
 पहले तो बिना बात लड़ती हो फिर बोलती हो चाय पी के जाओ।

*पत्नी:* तो क्या करूँ ?
तुम लड़ने का मौका कहाँ देते हो ?
लड़ने का मन करे तो क्या पड़ोस में लड़ने जाऊँ?
             
*नोट:-* पत्नीयों के अधिकारों का हनन ना करें और उन्हें लङने का मौका अवश्य दें।

                     

          स्त्री को प्रसन्न रख पाना
                एक मिथ्या है,
              जब तक सीतामैया
         प्रभु राम के पास थीं उन्हें
         सोने का हिरण चाहिए था,
     जब पूरी सोने की लंका चरणों में थी
          तो प्रभु राम चाहिए थे..!!

                हे नादान पुरुष,
        जो काम प्रभु ना कर सके,
          वो तू करना चाहता है...?
                       😜                     
                     
सभी विवाहत पुरूषों को समर्पित
😂😂😂😂😂
मैडम (स्कूल मे) - ओय इधर आ..... कुछ काम है

लड़का (गुस्से से😳) - मैडम आप प्लीज़ मुझे मेरे नाम से बुलाया करें

मैडम - अच्छा.... क्या नाम है तुम्हारा

लड़का - प्राणनाथ

मैडम - ये नाम रहने दो 🤔....., घर पर तुम्हे सब किस नाम से बुलाते हैं।

लड़का - बालम 😀

मैडम - ओ हो..... मुहल्ले वाला नाम बताओ😡

लड़का (शर्माते हुये💕💗💓) - साजन कहते है सब मुझे

मैडम - छोरो ये सब💔, मैं तुम्हें तुम्हारे सर नेम से बुलाऊंगी, सर नेम क्या है बताओ।

लड़का - स्वामी😍

मैडम बेहोश.... 😜😝😜
पहचानिए,
आप कौनसे *वाॅक* में आते हो।

1. डाॅक्टर का इशारा आने से पहले ही जो रोज सुबह घुमने निकलते है.......
उसे *माॅर्निंग वाॅक* कहते है।
😊
2. डाॅक्टर का इशारा आने के बाद ही जो रोज सुबह घुमने निकलते है.......
उसे *वाॅर्निंग वाॅक* कहते है।
😡
3. जो रोज सुबह अपनी बीबी के साथ घुमने निकलते है ......
उसे *डार्लिंग वाॅक* कहते है।
😁
4.  जो दूसरोंकी फिटनेस की जलन की वजह से सुबह घुमने निकलते है ......
उसे *बर्निंग वा‌ॅक* कहते है।
🤖
5. जो प्रकृतिका सौंदर्य (पडोसन वगैरेह) देखने के लिए सुबह घुमने निकलते है ......
उसे *स्टेअरिंग वाॅक* कहते है।
😜
6. जो अपनी बीबी के साथ हो कर भी दुसरी सुंदरता की तरफ चोरी चोरी मुड, मुड कर देखने के लिए सुबह घुमने के लिए जाते है........
उसे *टर्निंग वा‌ॅक* कहते है।
😂😂😂
╔══════════════════╗
      ║~घर मे गरीबी आने के कारण~║
      ╚══════════════════╝

1= रसोई घर के पास में पेशाब करना ।

2= टूटी हुई कन्घी से कंगा करना ।

3= टूटा हुआ सामान उपयोग करना।

4= घर में कूडा - कचरा रखना।

5= रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना।

6= बांए पैर से पैंट पहनना।

7= संध्या वेला मे सोना।

8= मेहमान आने पर नाराज होना।

9= आमदनी से ज्यादा खर्च करना।

10= दाँत से रोटी काट कर खाना।

11= चालीस दीन से ज्यादा बाल रखना ।
12= दांत से नाखून काटना।

14= औरतो का खडे खडे बाल बांधना।

15 = फटे हुए कपड़े पहनना ।

16= सुबह सूरज निकलने तक सोते रहना।

17= पेड के नीचे पेशाब करना।

18= उल्टा सोना।

19= श्मशान भूमि में हसना ।

20= पीने का पानी रात में खुला रखना ।

21= रात में मांगने वाले को कुछ ना देना ।

22= बुरे ख्याल लाना।

23= पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना।

24= शौच करते वक्त बाते करना।

25= हाथ धोए बगैर भोजन करना ।

26= अपनी सन्तान को कोसना।

27= दरवाजे पर बैठना।

28= लहसुन प्याज के छिलके जलाना।

29= साधू फकीर को अपमानित करना या फिर और कोई चीज खरीदना।

30= फूक मार के दीपक बुझाना।

31= ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना।

32= झूठी कसम खाना।

33= जूते चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा नही करना।

34= हालात जनाबत मे हजामत करना।

35= मकड़ी का जाला घर में रखना।

36= रात को झाडू लगाना।

37= अन्धेरे में भोजन करना ।

38= घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना।

39= धर्मग्रंथ न पढ़ना।

40= नदी, तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेशाब करना ।

41= गाय , बैल को लात मारना ।

42= माँ-बाप का अपमान करना ।

43= किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उडाना ।

44= दाँत गंदे रखना और रोज स्नान न करना ।

45= बिना स्नान किये और संध्या के समय भोजन करना ।

46= पडोसियों का अपमान करना, गाली देना ।

47= मध्यरात्रि में भोजन करना ।

48= गंदे बिस्तर में सोना ।

49= वासना और क्रोध से भरे रहना एवम्...

50= दूसरे को अपने से हीन समझना आदि ।
🌸 -----      -----     -----     -----    ----     🌸

🌹
----------------------------------------------------------

Tuesday, December 5, 2017

Wife (angrily) 😡:
I  don't believe this..
You forgot my birthday again??
How could you do this..
     
Husband :
How could you expect me to remember your birthday when you never look older..!

Wife (clears her throat & smiles)☺☺ :
Jaanu, Sacchi..

😛Husband in his mind-
" Saala sahi time pe dialogue aa gaya..warna khatam
tha aaj 😜😜 !! "
स्त्रियों की सबसे बड़ी समस्या :
.
जब बहू बनती हैं तब सास अच्छी नहीं मिलती,
जब सास बनती हैं तब बहू अच्छी नहीं मिलती।
.
जब देवरानी बनती हैं तब जेठानी अच्छी नहीं मिलती,
और जब जेठानी बनती हैं तब देवरानी अच्छी नहीं मिलती.
.
जब भाभी बनती हैं तब ननद अच्छी नहीं मिलती,
और जब ननद बनती हैं तो भाभी अच्छी नहीं मिलती।
.
अंत में यदि सभी अच्छी मिल भी जाएं तो कामवाली बाई अच्छी नहीं मिलती.
.
अब बचा आखिरी में बेचारा पति...
तो कसम से आज तक वो किसी को भी अच्छा नहीं मिला।
😜😜😜😂😂😂🤣🤣🤣
*"बहुत ही प्यारी कविता"*

*ऐ   "सुख"  तू  कहाँ   मिलता    है*
*क्या   तेरा   कोई   पक्का   पता  है*

*क्यों   बन   बैठा   है    अन्जाना*
*आखिर   क्या   है   तेरा   ठिकाना।*

*कहाँ   कहाँ     ढूंढा   तुझको*
*पर   तू  न   कहीं  मिला  मुझको*

*ढूंढा   ऊँचे   मकानों   में*
*बड़ी  बड़ी   दुकानों   में*

*स्वादिष्ट   पकवानों   में*
*चोटी   के   धनवानों   में*

*वो   भी   तुझको   ही   ढूंढ   रहे   थे*
*बल्कि   मुझको   ही   पूछ   रहे   थे*

*क्या   आपको   कुछ   पता    है*
*ये  सुख  आखिर  कहाँ  रहता   है?*

*मेरे   पास   तो   "दुःख"  का   पता   था*
*जो   सुबह   शाम   अक्सर   मिलता  था*

*परेशान   होके   शिकायत     लिखवाई*
*पर   ये   कोशिश   भी   काम  न  आई*

*उम्र   अब   ढलान    पे    है*
*हौसला  अब  थकान    पे     है*

*हाँ   उसकी   तस्वीर   है   मेरे   पास*
*अब   भी   बची   हुई   है    आस*

*मैं   भी   हार    नही    मानूंगा*
*सुख   के   रहस्य   को    जानूंगा*

*बचपन    में    मिला    करता    था*
*मेरे    साथ   रहा    करता    था*

*पर   जबसे    मैं    बड़ा   हो    गया*
*मेरा   सुख   मुझसे   जुदा   हो  गया।*

*मैं   फिर   भी   नही   हुआ    हताश*
*जारी   रखी    उसकी    तलाश*

*एक   दिन   जब   आवाज   ये    आई*
*क्या    मुझको    ढूंढ   रहा  है   भाई*

*मैं   तेरे   अन्दर   छुपा    हुआ     हूँ*
*तेरे   ही   घर   में   बसा    हुआ    हूँ*

*मेरा  नहीं  है   कुछ   भी    "मोल"*
*सिक्कों   में   मुझको   न   तोल*

*मैं  बच्चों   की    मुस्कानों    में    हूँ*

*पत्नी  के  साथ    चाय   पीने   में*
*"परिवार"    के  संग   जीने    में*

*माँ   बाप   के   आशीर्वाद    में*
*रसोई   घर   के  पकवानों   में*

*बच्चों   की   सफलता   में    हूँ*
*माँ    की   निश्छल  ममता  में  हूँ*

*हर   पल   तेरे   संग    रहता   हूँ*
*और   अक्सर   तुझसे   कहता   हूँ*

*मैं   तो   हूँ   बस   एक    "अहसास"*
*बंद कर   दे   तू   मेरी    तलाश*

*जो   मिला   उसी   में   कर   "संतोष"*
*आज  को   जी   ले   कल  की न सोच*

*कल  के   लिए   आज   को  न   खोना*

*मेरे   लिए   कभी   दुखी    न   होना*
*मेरे   लिए   कभी   दुखी   न    होना ।।*🙏🏻🙏🏻