Friday, February 26, 2016

- पैसा -
जब पैसा नही होता है
तो सब्जियाँ पका कर खाते हैं,
जब पैसा आ जाता है
तो सब्जियाँ कच्ची खानी पड़ती हैं।
.
जब पैसा नही होता है
तो मंदिर में भगवान के दर्शन करने जाता है,
जब पैसा आ जाता है
तो इंसान मंदिर घूमने जाता है।
.
जब पैसा नही होता
तो नींद से जगाना पड़ता है,
जब पैसा आ जाता है
तो नींद की गोलियाँ देकर सुलाना पड़ता है।
••••••••••••••••••••­­­••

No comments:

Post a Comment