Saturday, February 27, 2016

(This is called Communication gap)

मनपसंद मरम्मत का काम होने की खुशी में चिंटू ने मिस्त्री को 1000 रुपये की बख्शीश देते हुए कहा :
जा, तू भी क्या याद करेगा.
आज शाम को वाइफ को सिनेमा ले जाना और उसके बाद किसी अच्छे रेस्तरां में खाना खाना।

शाम को दरवाजे की घंटी बजी। चिन्टू ने दरवाजा खोला तो मिस्त्री साफ-सुथरे कपडे पहने खडा था।

चिंटू ने उसे सिर से पैर तक देखा और पूछा :
 कहिये मिस्त्री जी?
.
.
.
.
मिस्त्री: जी, आपकी वाइफ को लेने आया हूं ......।
😳😳
😜😜😜😂😂😂


No comments:

Post a Comment