Friday, February 12, 2016

एक दिन ससुर जी ने अपने भावी दामाद से बड़े ही प्यार से पूछा ।।

'मेरी बेटी के जीवन नैया के खेवनहार !
आपको शादी में क्या-क्या उपहार चाहिए ??

दामाद जी ने जुबान – खोली ‘आपकी बेटी खुद'लक्ष्मी है।
अगर आप इतनी ही जिद करते है तो हमें सिर्फ ‘टर चाहिए।

ससुर जी ने बड़े अचंभे से
पूछा – ‘बेटा या टर क्या है ??

दामाद जी बोले - ’टर यानी स्कूटर, रफ्रीजरेटर, कंप्यूटर, जनरेटर, मोटर आदि।

यह सुनकर ससुर जी मुसकुराए और फिर बोले –
हमें आते है तुम्हे पहनाने स्वेटर, फिर देतें है हम तुम्हे अपनी डाटर, जिसके हाथ में है हन्टर, जो बनवाएगी तुम से
मटर-टमाटर, डाल कर तुम पर
वाटर, तब तुम नजर आओगे वेटर !!

अब क्या इरादे है मिस्टर ??

यह सुनकर भावी दामाद जी घबराए, और ऐसे भागते नजर आए जैसे....
हैलीकाप्टर।
😝😜😝😜😉😉

No comments:

Post a Comment