Tuesday, September 9, 2014

Old hits
कुछ याद आया .....?
''
''
बचपन कि ये लाइन्स .जिन्हे हम दिल से गाते
गुनगुनाते थे ..और खेल खेलते थे ..!!
तो याद ताज़ा कर लीजिये ...!!
मछली जल की रानी है,
जीवन उसका पानी है।
हाथ लगाओ डर जायेगी
बाहर निकालो मर जायेगी।
...
************
पोशम्पा भाई पोशम्पा,
सौ रुपये की घडी चुराई।
अब तो जेल मे जाना पडेगा,
जेल की रोटी खानी पडेगी,
जेल का पानी पीना पडेगा।
थै थैयाप्पा थुशमदारी बाबा खुश।
************
आलू-कचालू बेटा कहाँ गये थे,
बन्दर की झोपडी मे सो रहे थे।
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने पैसे दिये हंस रहे थे।
**************
आज सोमवार है,
चूहे को बुखार है।
चूहा गया डाक्टर के पास,
डाक्टर ने लगायी सुई,
चूहा बोला उईईईईई।
************
झूठ बोलना पाप है,
नदी किनारे सांप है।
काली माई आयेगी,
तुमको उठा ले जायेगी।
************
चन्दा मामा दूर के,
पूए पकाये भूर के।
आप खाएं थाली मे,
मुन्ने को दे प्याली में।
************
तितली उड़ी,
बस मे चढी।
सीट ना मिली,
तो रोने लगी।
ड्राईवर बोला, आजा मेरे पास,
तितली बोली ” हट बदमाश “।
******************
मोटू सेठ,
पलंग पर लेट ,
गाडी आई,
फट गया पेट
********************
झूठ बोलना पाप है,
नदी किनारे सांप है।
काली माई आयेगी,
तुमको उठा ले जायेगी।
*******************
टम टमाटर , टम टमाटर,
टमाटर खाए हम,
अंग्रेज़ का बच्चा क्या जाने,
अंग्रेजी जाने हम
😍😄😘😝👊👌👏👍🙏

Wow! What a message:

भारत और इंडिया में अंतर.....

भारत में गॉंव है, गली है, चौबारा है.
इंडिया में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है.

भारत में घर है, चबूतरा है, दालान है.
इंडिया में फ्लैट और मकान है.

भारत में काका है, बाबा है, दादा है, दादी है.
इंडिया में अंकल आंटी की आबादी है.

भारत में खजूर है, जामुन है, आम है.
इंडिया में मैगी, पिज्जा, माजा का नकली आम है.

भारत में मटके है, दोने है, पत्तल है.
इंडिया में पोलिथीन, वाटर व वाईन की बोटल है.

भारत में गाय है, गोबर है, कंडे है.
इंडिया में सेहतनाशी चिकन बिरयानी अंडे है.

भारत में दूध है, दही है, लस्सी है.
इंडिया में खतरनाक विस्की, कोक, पेप्सी है.

भारत में रसोई है, आँगन है, तुलसी है.
इंडिया में रूम है, कमोड की कुर्सी है.

भारत में कथडी है, खटिया है, खर्राटे हैं.
इंडिया में बेड है, डनलप है और करवटें है.

भारत में मंदिर है, मंडप है, पंडाल है.
इंडिया में पब है, डिस्को है, हॉल है.

भारत में गीत है, संगीत है, रिदम है.
इंडिया में डान्स है, पॉप है, आईटम है.

भारत में बुआ है, मौसी है, बहन है.
इंडिया में सब के सब कजन है.

भारत में पीपल है, बरगद है, नीम है.
इंडिया में वाल पर पूरे सीन है.

भारत में आदर है, प्रेम है, सत्कार है.
इंडिया में स्वार्थ, नफरत है, दुत्कार है.

भारत में हजारों भाषा हैं, बोली है.
इंडिया में एक अंग्रेजी एक बडबोली है.

भारत सीधा है, सहज है, सरल है.
इंडिया धूर्त है, चालाक है, कुटिल है.

भारत में संतोष है, सुख है, चैन है.
इंडिया बदहवास, दुखी, बेचैन है.

क्योंकि …
भारत को देवों ने, वीरों ने रचाया है.
इंडिया को लालची, अंग्रेजों ने बसाया है....

Wow! What a message:

भारत और इंडिया में अंतर.....

भारत में गॉंव है, गली है, चौबारा है.
इंडिया में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है.

भारत में घर है, चबूतरा है, दालान है.
इंडिया में फ्लैट और मकान है.

भारत में काका है, बाबा है, दादा है, दादी है.
इंडिया में अंकल आंटी की आबादी है.

भारत में खजूर है, जामुन है, आम है.
इंडिया में मैगी, पिज्जा, माजा का नकली आम है.

भारत में मटके है, दोने है, पत्तल है.
इंडिया में पोलिथीन, वाटर व वाईन की बोटल है.

भारत में गाय है, गोबर है, कंडे है.
इंडिया में सेहतनाशी चिकन बिरयानी अंडे है.

भारत में दूध है, दही है, लस्सी है.
इंडिया में खतरनाक विस्की, कोक, पेप्सी है.

भारत में रसोई है, आँगन है, तुलसी है.
इंडिया में रूम है, कमोड की कुर्सी है.

भारत में कथडी है, खटिया है, खर्राटे हैं.
इंडिया में बेड है, डनलप है और करवटें है.

भारत में मंदिर है, मंडप है, पंडाल है.
इंडिया में पब है, डिस्को है, हॉल है.

भारत में गीत है, संगीत है, रिदम है.
इंडिया में डान्स है, पॉप है, आईटम है.

भारत में बुआ है, मौसी है, बहन है.
इंडिया में सब के सब कजन है.

भारत में पीपल है, बरगद है, नीम है.
इंडिया में वाल पर पूरे सीन है.

भारत में आदर है, प्रेम है, सत्कार है.
इंडिया में स्वार्थ, नफरत है, दुत्कार है.

भारत में हजारों भाषा हैं, बोली है.
इंडिया में एक अंग्रेजी एक बडबोली है.

भारत सीधा है, सहज है, सरल है.
इंडिया धूर्त है, चालाक है, कुटिल है.

भारत में संतोष है, सुख है, चैन है.
इंडिया बदहवास, दुखी, बेचैन है.

क्योंकि …
भारत को देवों ने, वीरों ने रचाया है.
इंडिया को लालची, अंग्रेजों ने बसाया है....

. ऐसे में मन को छू जाने वाली इस रचना को आप भी पढ़िए:

●~~"बेटियाँ कुछ लेने नहीं आती है पीहर"~~●
~~~~
..बेटियाँ..
..पीहर आती है..
..अपनी जड़ों को सींचने के लिए..
..तलाशने आती हैं भाई की खुशियाँ..
..वे ढूँढने आती हैं अपना सलोना बचपन..
..वे रखने आतीं हैं..
..आँगन में स्नेह का दीपक..
..बेटियाँ कुछ लेने नहीं आती हैं पीहर..
~~~
..बेटियाँ..
..ताबीज बांधने आती हैं दरवाजे पर..
..कि नज़र से बचा रहे घर..
..वे नहाने आती हैं ममता की निर्झरनी में..
..देने आती हैं अपने भीतर से थोड़ा-थोड़ा सबको..
..बेटियाँ कुछ लेने नहीं आती हैं पीहर..
~~~
..बेटियाँ..
..जब भी लौटती हैं ससुराल..
..बहुत सारा वहीं छोड़ जाती हैं..
..तैरती रह जाती हैं..
..घर भर की नम आँखों में..
..उनकी प्यारी मुस्कान..
..जब भी आती हैं वे, लुटाने ही आती हैं अपना वैभव..
..बेटियाँ कुछ लेने नहीं आती हैं पीहर..

Mujhe har baat pe yu ladna accha nahi lagta,
Accha lagta hai ladne ke baad tera pyar jatana.
Aansu apni aankh ka girane me taklif hoti hain,
Magar accha lgta h tera mujhe rota dekh gale se lgana
Bhool karne ki meri aadat to nhi pr galti krti hu kyuki
Accha lagta hai tera har baat pe mujhe samjhana,
Mera dil ni krta ki teri baate na manu magar kya karu
Accha lagta hain tera gusse me mujhpe haq jatana…

WORLD FACTS 

(Proven scientifically)

😇 You can only dream about faces you have already seen. Your brain cannotmake up new ones when you're dreaming.
😵 The harder you concentrate on falling asleep, the less likely it will happen.
✏ There is no word you can write using only the bottom row of the keyboard.
👤 The human mind spends 70% of it's time replaying memories & creating scenarios of perfect moments and situations.
⏰ Don't use a song you like as an alarm to wake up. You'll end up hating it.
 Laughing for 15 minutes benefits the human body the same as sleeping for 2 hours.
😾 When you wake up around 2-3 am without any reasons, there's an 80% chance someone is remembering you.
After an argument, more than 85% people tend to think of all the clever things they should have said.
 Listening to music has been shown to lower stress levels, lower blood pressure, increase concentration and even relieve pain.
⌚ A “moment” technically means 90 seconds.
🍫 Chocolate is about five times more effective than cough syrup when suffering from the common cold.
😴 No matter how hard you try, you can never remember how your dream started.
💭 There's a 96% chance at this very moment you are waiting for something that will never happen.
 Emotional pain lasts for 10 to 20 minutes, anything longer is actually self inflicted by over thinking, making things worse.
🎭 You see yourselves 5 times more attractive in the mirror than you really are, thanks to your brain.
😶 99% people get scared when a text reads "can i ask you a question.

Never shared anything like this before..
But this truly is amazing & beautiful. 🌿🌿
Dukh Hamesha saath Rehta hai, Magar Khusi Aati-Jati hai.
Pls explain this in English.
..
..
Santa: "My Wife is with me, but her Sister comes n goes!"
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान
है,
इश्क पर तो फिदा करदु
अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान
Dus din ke utsav ke baad jab Ganpati bappa wapas ghar pahuche to maa Parvati ne pucha , Kaisi rahi tumhari prithvi lok ki visit?
Ganesh ji bole, "Tumne mari entry aur dil main baji ghante ya. ...
Ma Parvati , ye kya bol rahe ho ,Ganesh ji bole "char bottle vodka , kaam mera roz ka ....
Kya kiya tumne 10 din?
"Lungi dance lungi dance ..."
Kartikeya ne kaha ye kya bol rahe ho ?
Ganesh ji, 12 mahine main 12 tarike se tuzko pyar sikhaunga main....
Shankarji bole, zamana kitna kharab ho gaya hai, bachcho ko aajkal kahi akele bhejna yane musibat ko invite karne jaisa hai ....
Dus din ke utsav ke baad jab Ganpati bappa wapas ghar pahuche to maa Parvati ne pucha , Kaisi rahi tumhari prithvi lok ki visit?
Ganesh ji bole, "Tumne mari entry aur dil main baji ghante ya. ...
Ma Parvati , ye kya bol rahe ho ,Ganesh ji bole "char bottle vodka , kaam mera roz ka ....
Kya kiya tumne 10 din?
"Lungi dance lungi dance ..."
Kartikeya ne kaha ye kya bol rahe ho ?
Ganesh ji, 12 mahine main 12 tarike se tuzko pyar sikhaunga main....
Shankarji bole, zamana kitna kharab ho gaya hai, bachcho ko aajkal kahi akele bhejna yane musibat ko invite karne jaisa hai ....
बढती टमाटर की कीमतों के हिसाब से जल्दी ही फिल्मो के डायलाग इस प्रकार के होंगे !



मेरे करण अर्जुन आयेंगे;
और दो किलो टमाटर लायेंगे. . .



ये ढाई किलो के टमाटर जब आदमी लेता है ना;
तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है. . .



मेरे पास बंगला है गाडी है बैंक बैलेंस है रुपया है पैसा है, तुम्हारे पास क्या है?
मेरे पास टमाटर है!



जिनके घर टमाटर के सलाद होते हैं;
वो बत्ती बुझा कर खाना खाते हैं. . .



चिनॉय सेठ, टमाटर बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं होती;
कट जाए तो खून निकल आता है. . .



मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता;
टमाटर हो तो अलग बात है. . .



लगता है सब्जी मंडी में नए आये हो साहेब;
सारा शहर मुझे टमाटर के नाम से जानता है. . .



11 राज्यों की सरकार मुझे ढूंढ़ रही है;
पर टमाटर को खरीदना मुश्किल ही नहीं,नामुमकिन है. . .



ये टमाटर मुझे दे-दे ठाकुर। . . .



तुम्हे चारो तरफ से पुलिस ने घेर लिया है;
अपनी सारी टमाटर कानून के हवाले कर दो. . . .



जो लोग अपनी गाडी में लीटर "पेट्रोल" डलवाकर खुद क दो ो "अमीर समझ रहे है !!

उन्हें बता दू के में भी अभी "सेव टमाटर" की सब्जी खाकर आ रहा हू !!

Qualities of INDIANS 

 Jab Shampoo Bottle  Khatam ho jaye to usme pani daalo 🚿 n ek baar aur use kar lo.

 Toothbrush ko tab tak use karo jab tak usko pura sunflower  na bana lo.

 Ghar mein showcase mein China Crockery  ko sirf aur sirf Guests 👪 ke liye use karo.

 Gold  kharidna ek gram bhi nahi, par Gold ke rates 📊 ki bahot chinta  hai apne ko.

 TV  ke remote ko zor zor se dabayenge, usse thokenge, par usme new batteries 🔋 nahi lagayenge.

 Kisi ne Dinner Party 🍹 pe invite kiya ho toh us din, din bhar kuch nahi khayenge, ta ki wahan party mein jee bhar ke kha 🍕🍗 sake.

 Jab T-Shirt  purani ho jaye toh usse night dress bana lo, jab aur zyada purani ho jaye toh usse Holi  mein use karo, Aur phir uska pocha 🎽 bana lo.

Aur Sabse Important 🚩

 Pani Puri  khaane ke baad, payment 💵 karne ke baad free Sukha Puri apna Haq hai boss...


We Indians totally rock!


Awesome one
👪 There was a family with one kid. One day the mother was out and dad was in charge of the kid, who just turned three.

👶☕ Someone had given the kid a little 'tea set' as a birthday gift and it was one of his favorite toys.

👨 Daddy was in the living room engrossed in the evening news when kid brought Daddy a little cup of 'tea', which was just water.

☕☕☕ After several cups of tea and lots of praise from father for such yummy tea, kid’s Mom came home. 👩

👨 Dad made her wait in the living room to watch the kid bring him a cup of tea, because it was 'just the cutest thing!!' 👌

👩 Mom waited, and sure enough, the kid comes down the hall with a cup of tea for Daddy and she watches him drink it up, then she says to him, 'Did it ever come to your mind that the only place that baby can reach to get water is the toilet comode ?' 🚽😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱

 👍🙏🙌
🔴 MORAL OF THE STORY:
Dad loves u but mother knows u..!

Saturday, September 6, 2014

💥अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो,,,
तरीके बदलो....., ईरादे नही..
☝☝☝☝☝☝

💥जब सड़क पर बारात नाच
रही हो तो हॉर्न मार-मार के परेशान ना हो......
गाडी से उतरकर थोड़ा नाच लें...,
मन शान्त होगा।
टाइम तो उतना लगना ही है..!
☝☝☝☝☝☝

💥इस कलयुग में
रूपया चाहे कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है...
सत्य वचन....
☝☝☝☝☝☝

💥रास्ते में अगर मंदिर देखो तो,,,
प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा
.
.
पर
रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना,,,
शायद कोई जिन्दगी बच जाये
☝☝☝☝☝

💥जिसके पास उम्मीद हैं,
वो लाख बार हार के भी,
नही हार सकता..!
☝☝☝☝☝

💥बादाम खाने से
उतनी अक्ल नहीं आती...
जितनी
धोखा खाने से
आती है.....!
☝☝☝☝☝

💥एक बहुत अच्छी बात
जो जिन्दगी भर याद रखिये,,,
आप का खुश रहना
ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए
सबसे बड़ी सजा है....!
☝☝☝☝☝

💥खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते...!
☝☝☝☝☝

💥रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के
के दो पहलु हैं...
कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,,,
और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं...!
☝☝☝☝☝

💥बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,,,,
वरना
अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है...!
☝☝☝☝☝

💥दुनिया में कोई काम "impossible" नहीं,,,
बस होसला और मेहनत की जरूरत है...l
👏👏👏👏👏👏👏👏

पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,,,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ...।।
😊😊😊😊😊😊😊😊
Read all jokes, all r new1…… Sardarji jab exam dene gaye to wo apne saath plumber ko kyun le gaye..?
Kyunki sardarji ko khabar mili thi ki paper leek ho gaya h...

-----------------------

Sardar flight me pilot ka
headphone cheen raha tha. Pilot:-
Ye kya kar rahe ho..?
Sardar:- Accha ji Ticket hum le aur Gaane tum suno...

-----------------------

 Sardarni:- Please bike tez na chalao mujhe dar lag raha hai.
Sardar:- Agar tujhe bhi dar lag raha h to meri tarah ankhein band kar le...
-----------------------

 Sardar ko chand par bhejne ka faisla hua.
Aadhe raste jakar sardar rocket se kood gaya or chillaya
kamino aaj to amawasya h, chand to hoga hi nahi.

-----------------------

 1 Sardar ko exam me koi sawal nahi aata tha to sardar ne har sawal ke neche |||||||||| lines laga di or likha Scratch kar ke answer padh lo...

-----------------------


1 bar 300 sardar ship me travel kar rahe the lekin sare maar gaye.
Kese..?
Ship bichme khrab hua to dhaka dene niche uter gaye...

------------------------

 Sardar jungle se ja rha tha to 1 chudail ne use rok ke kha:- Hu Hu
Ha Ha Ha... Rukja main chudail hu.
Sardar:- Mainu pata h. Teri 1
behan mere naal hi vyaahi h.

-----------------------

 Sardar hotel me murga khane gaya lekin murge ka english word bhul gaya. Waiter:- What do u like to
have sir.?
Sardar:- 1 Plate Egg's father...

-----------------------

Sardar plane land hote hi chillane laga:- Banglore aya Banglore, Balle balle.
Air hostess:- Hello sir b silent.
Sardar:- Ok, anglore aya anglore,
alle alle.

-----------------------

Sardar:- Tum kitne saal se jalebi bana rahe ho..?
Halwai:- 30 saal se.
Sardar:- Badi sharm ki baat h tum se aaj tak jalebi sidhi nahi bani.

-----------------------

Sardar wrong side car chala rha tha to bola:- O shit, Aaj phir late ho gaya sare log wapas jaa rahe hai...
-----------------------

Sardar 1st time plane me baitha,
jaise hi plane ka agla tyre upar utha sardar pilot ko maarne laga aur
bola:- Saale main pehle hi dara hua hu or tu stunt maar rha h.

Boss 2 Secratery:- Main aur Tum 1 week ke liye London jaa rahe hai,

Secratery 2 her Husband:- Office ke kaam se mujhe Boss ke sath 1 week London jana hai..

Husband 2 his GF:- Meri Wife 1 week ke liye bahar jaa rahi hai, tum ghar aa jana...

GF jo teacher hai, Students se:- Bachcho main 1 week ke liye bahar jaa rahi hu, isliye 1 week ki chhutti...

Student apne Dad se jo Boss hai:- Dad meri 1 week ki chhutti hai, main ghar aa raha hu, hum sath rahenge...

Boss 2 Secratery:- Mera Beta aa raha hai, tour cancel...

Secratery 2 Husband:- Office tour cancel...

Hsbnd 2 Teacher GF:- Wife nahi jaa rahi.. Programe cancel...

Teacher 2 Students:- Bachcho, Chhutti cancel...

Student 2 Dad:- nahi aa sakta, meri chhutti cancel ho gayi...

Boss 2 Secratery:- Mera Beta nahi aa raha, hum 1 week London jaa rahe hai...
😅

Bengali's english poem –

Through the jongole I am went
On shooting Tiger I am bent
Boshtaard Tiger has eaten wife
No doubt I will avenge poor darling's life
Too much quiet, snakes and leeches
But I not fear these sons of beeches
Hearing loud noise I am jumping with start
But noise is coming from my damn fool heart
Taking care not to be fright
I am clutching rifle tight with eye to sight
Should Tiger come I will shoot and fall him down
Then like hero return to native town
Then through trees I am espying one cave
I am telling self - 'Bannerjee be brave'
I am now proceeding with too much care
From far I smell this Tiger's lair
My leg shaking, sweat coming, I start pray
I think I will shoot Tiger some other day
Turning round I am going to flee
But Tiger giving bloody roar spotting Bengalee
He bounding from cave like footballer Pele
I run shouting 'Kali Ma tumi kothay gele'
Through the jongole I am running
With Tiger on my tail closer coming
I am a telling that never in life
I will risk again for my damn wife!!!!

Friday, September 5, 2014

जो चाहा कभी पाया नहीं,
जो पाया कभी सोचा नहीं,
जो सोचा कभी मिला नहीं,
जो मिला रास आया नहीं,
जो खोया वो याद आता है
पर
जो पाया संभाला जाता नहीं ,
क्यों
अजीब सी पहेली है ज़िन्दगी
जिसको कोई सुलझा पाता नहीं.
जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात
नहीं है,
क्योंकि,
झुकता वही है जिसमें जान होती है,
अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।
ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है!
पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो.!
दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो.!
जिंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष कोई
महान नहीं होता.!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है;
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है; पर जो हर हाल में
खुश रहते हैं; जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।
चेहरे की हंसी से हर गम चुराओ; बहुत कुछ बोलो पर
कुछ ना छुपाओ;
खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ;
राज़ है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ।

बढती टमाटर की कीमतों के हिसाब से जल्दी ही फिल्मो के डायलाग इस प्रकार के होंगे !

मेरे करण अर्जुन आयेंगे;
और दो किलो टमाटर लायेंगे. . .

ये ढाई किलो के टमाटर जब आदमी लेता है ना;
तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है. . .

मेरे पास बंगला है गाडी है बैंक बैलेंस है रुपया है पैसा है, तुम्हारे पास क्या है?
मेरे पास टमाटर है!

जिनके घर टमाटर के सलाद होते हैं;
वो बत्ती बुझा कर खाना खाते हैं. . .

चिनॉय सेठ, टमाटर बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं होती;
कट जाए तो खून निकल आता है. . .

मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता;
टमाटर हो तो अलग बात है. . .

लगता है सब्जी मंडी में नए आये हो साहेब;
सारा शहर मुझे टमाटर के नाम से जानता है. . .

11 राज्यों की सरकार मुझे ढूंढ़ रही है;
पर टमाटर को खरीदना मुश्किल ही नहीं,नामुमकिन है. . .

ये टमाटर मुझे दे-दे ठाकुर। . . .

तुम्हे चारो तरफ से पुलिस ने घेर लिया है;
अपनी सारी टमाटर कानून के हवाले कर दो. . . .
Hari Om ! 🚩🎪भक्ति मे शक्ति 🎪🚩
 
जब भक्ति भोजन में प्रवेश करती है
 तो भोजन प्रसाद बन जता है ,

जब भक्ति पानी में प्रवेश करती है
तो पानी चरनामृत बन जता है,

जब भक्ति घर मे प्रवेश करती है
 तो घर मंदिर बन जाता है,

और जब भक्ति व्यक्ति मे प्रवेश करती है
 तो व्यक्ति भक्त बन जता है



शब्द मेरी पहचान बने तो बेहतर है।
चेहरे का क्या है,वो तो मेरे साथ चला जायेगा...।।💞💞 

बहुत समय पहले की बात है , एक
राजा को उपहार में किसी ने बाज
के दो बच्चे भेंट किये ।

वे बड़ी ही अच्छी नस्ल के थे , और
राजा ने कभी इससे पहले इतने
शानदार बाज नहीं देखे थे।

राजा ने उनकी देखभाल के लिए एक
अनुभवी आदमी को नियुक्त कर
दिया।

जब कुछ महीने बीत गए
तो राजा ने बाजों को देखने का मन
बनाया , और उस जगह पहुँच गए
जहाँ उन्हें पाला जा रहा था।

राजा ने देखा कि दोनों बाज
काफी बड़े हो चुके थे और अब पहले से
भी शानदार लग रहे थे ।

राजा ने बाजों की देखभाल कर रहे
आदमी से कहा, ” मैं इनकी उड़ान
देखना चाहता हूँ , तुम इन्हे उड़ने का इशारा करो ।

“ आदमी ने
ऐसा ही किया।
इशारा मिलते ही दोनों बाज
उड़ान भरने लगे , पर जहाँ एक बाज
आसमान की ऊंचाइयों को छू
रहा था , वहीँ दूसरा , कुछ ऊपर जाकर वापस उसी डाल पर आकर बैठ
गया जिससे वो उड़ा था।

ये देख ,
राजा को कुछ अजीब लगा.
“क्या बात है जहाँ एक बाज
इतनी अच्छी उड़ान भर रहा है वहीँ ये
दूसरा बाज उड़ना ही नहीं चाह रहा ?”,
राजा ने सवाल किया।

” जी हुजूर ,
इस बाज के साथ शुरू से
यही समस्या है , वो इस डाल
को छोड़ता ही नहीं।”

राजा को दोनों ही बाज प्रिय थे , और वो दुसरे बाज
को भी उसी तरह
उड़ना देखना चाहते थे।

अगले दिन पूरे
राज्य में ऐलान
करा दिया गया कि जो व्यक्ति इस
बाज को ऊँचा उड़ाने में कामयाब होगा उसे ढेरों इनाम
दिया जाएगा।

फिर क्या था , एक
से एक विद्वान् आये और बाज
को उड़ाने का प्रयास करने लगे , पर
हफ़्तों बीत जाने के बाद भी बाज
का वही हाल था, वो थोडा सा उड़ता और वापस
डाल पर आकर बैठ जाता।

फिर एक
दिन कुछ अनोखा हुआ , राजा ने
देखा कि उसके दोनों बाज आसमान
में उड़ रहे हैं। उन्हें अपनी आँखों पर
यकीन नहीं हुआ और उन्होंने तुरंत उस व्यक्ति का पता लगाने
को कहा जिसने ये कारनामा कर
दिखाया था। वह व्यक्ति एक
किसान था।

अगले दिन वह दरबार में
हाजिर हुआ। उसे इनाम में स्वर्ण
मुद्राएं भेंट करने के बाद राजा ने कहा , ” मैं तुमसे बहुत प्रसन्न हूँ , बस तुम
इतना बताओ कि जो काम बड़े-बड़े
विद्वान् नहीं कर पाये वो तुमने कैसे
कर दिखाया।

“ “मालिक ! मैं तो एक
साधारण सा किसान हूँ , मैं ज्ञान
की ज्यादा बातें नहीं जानता , मैंने तो बस वो डाल काट दी जिसपर
बैठने का बाज आदि हो चुका था,
और जब वो डाल
ही नहीं रही तो वो भी अपने
साथी के साथ ऊपर उड़ने लगा। “

दोस्तों, हम सभी ऊँचा उड़ने के लिए ही बने हैं। लेकिन कई बार हम जो कर
रहे होते है उसके इतने आदि हो जाते हैं
कि अपनी ऊँची उड़ान भरने की , कुछ
बड़ा करने की काबिलियत को भूल
जाते हैं।

यदि आप भी सालों से
किसी ऐसे ही काम में लगे हैं जो आपके सही potential के मुताबिक
नहीं है तो एक बार ज़रूर सोचिये
कि कहीं आपको भी उस डाल
को काटने की ज़रुरत
तो नहीं जिसपर आप बैठे हैं ?
"Luck is what happens when preparation meets opportunity.".
Some good 2 liners collection ... with deep meanings. ...

👉: बुलंदी की उडान पर हो तो ,
जरा सब्र रखो।
परिंदे बताते हैं कि ,
आसमान में ठिकाने नही होते ।।


👉: चढ़ती थीं उस मज़ार पर चादरें बेशुमार ,
लेकिन बाहर बैठा कोई फ़क़ीर सर्दी से मर गया।।


👉: कितनी मासुम सी ख़्वाहिश थी इस नादांन दिल की ,
जो चाहता था कि.. शादी भी करूँ और ....
ख़ुश भी रहूँ ।।


👉: छत टपकती है उसके कच्चे घर की , वो किसान फिर भी बारिश की दुआ माँगता है ।।


👉: तेरे डिब्बे की वो दो रोटिया कही भी बिकती नहीं ,
माँ ...........
होटल के खाने से आज भी भूख मिटती नहीं ।।


👉: इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर " ऐ बेखबर "
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हे....।।


👉: सीख रहा हूं अब मैं भी इंसानों को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा होता है ।।


👉: लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी ,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया ।।


👉: " मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए ,
वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये ।।

👉 : कैसी लगी, अगर अच्छी लगीं हों तो औरो को भी भेज देना ।। 👈

Superb Poem...!!

Ek bachpan ka
zamana tha,

jisme khushiyon ka
khazana tha;

chahat chand ko
paane ki thi,

par dil titli ka
deewana tha.

Khabar na thi
kuch subah ki,

na shaam ka
thikana tha;

thak haarke aana school se, par khelne bhi jaana tha.

Maa ki kahani thi,
pariyon ka fasana tha;
barish mein kagaz ki naav thi, har mausam suhana tha.

Har khel mein saathi the,
har rishta nibhana tha;
gum ki zuban na hoti thi,
na zakhmon ka paimana tha.

Rone ki wajah na thi,
na hansne ka bahana tha; kyon ho gaye hum itne bade, isse achha to
woh bachpan ka zamana tha.

📍1. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ...!!!
*****************************
📍2. पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!
*****************************
📍3. पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ...!
*****************************
📍4. बीवी क्या होती है?
बीवी भगवन के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!
*****************************
📍5. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराए
मिलती है.. औरतो को क्या मिलता है?
पति: कुछ नहीं; उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..!
*****************************
📍6. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने
नहीं देते...
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है.!
*****************************
📍7. मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए
21 साल... ऐसा क्यू?
क्यू की, सरकार जानती है, की
बीवी संभालना, वो मुल्क सँभालने ज्यादा मुश्किल है...!
*****************************
📍8. FRIEND is- Asian Paints = जो दुनिया बदल दे...
GIRLFRIEND is- Everest Masala = जो टेस्ट में बेस्ट...
WIFE is-- Mosquito Coil = जो कोने-कोने से ढूंढ के मारे !
*****************************
📍9. ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यiनाश...!
*****************************
📍10. पति: डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश हो कर, रसोईघर में से): तुमने कैसे जाना?y
पति: तुम्हे देख कर रोटियां भी जलने लगी है...
*****************************
📍11. किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी,
उतरा हुआ मुंह,.... इत्यादि चीजो से उसे गरीब ना मानो....
हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो

📍1. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ...!!!
*****************************
📍2. पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!
*****************************
📍3. पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ...!
*****************************
📍4. बीवी क्या होती है?
बीवी भगवन के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!
*****************************
📍5. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराए
मिलती है.. औरतो को क्या मिलता है?
पति: कुछ नहीं; उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..!
*****************************
📍6. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने
नहीं देते...
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है.!
*****************************
📍7. मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए
21 साल... ऐसा क्यू?
क्यू की, सरकार जानती है, की
बीवी संभालना, वो मुल्क सँभालने ज्यादा मुश्किल है...!
*****************************
📍8. FRIEND is- Asian Paints = जो दुनिया बदल दे...
GIRLFRIEND is- Everest Masala = जो टेस्ट में बेस्ट...
WIFE is-- Mosquito Coil = जो कोने-कोने से ढूंढ के मारे !
*****************************
📍9. ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यiनाश...!
*****************************
📍10. पति: डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश हो कर, रसोईघर में से): तुमने कैसे जाना?y
पति: तुम्हे देख कर रोटियां भी जलने लगी है...
*****************************
📍11. किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी,
उतरा हुआ मुंह,.... इत्यादि चीजो से उसे गरीब ना मानो....
हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो

The best advertisement line against Pizza, Pasta, Burger, French Fries n all junk fud:- "Few moments on Lips, Forever on Hips!!"


A good medical QUOTE:-
Obesity is not because it runs in the family!!!!!
It is because, no one runs in the family!!!!!


Injection room ke Bahar Notice Board- "Koi mar nahi jata Injection lagwane se Ghalib... Bas, Uthne-Baithne ke andaz badal jaate hai..!!"

WoH bhi kya din the

" MUMMY " Ki Godh Aur

" PAPA " Ke Kandhe,,,,,,,,

Na Paise Ki Soch

Na Life Ke Funde,,,,,,

Na KaL Ki Chinta

Na Future Ke Sapne,,,,,,

Ab KaL Ki HaiN Fikar Aur

Adhure HaiN Sapne,,,,,,

MudH Kar Dekha Toh Bahut

Door HaiN Apne,,,,,,,

Manzilo ko dhundte kaha

kho Gaye Hum,

Aakhir, Itne bade kyun Ho

Gaye Hum,,,,,,,,,!!

Din Bhar Kaam Ke Baad

PAPA Poochte HaiN Ki,,,,,,

,,,,,,,,Kitna Kamaya,,,,????

Wife Poochegi,,,,,,

,,,,,,,Kitna Bachaya,,,,,,????

Beta Poochega,,,,,,,

,,,,,,,Kya Laaya,,,,,,???? LekiN

Maa Hi Poochegi :

" Beta Kuch Khaya,,,,????? "

Agar Aap Free Ho

ToH Iss Msg ko Itna

FaeLao Jitna Aap

Apni Maa Se Pyaar Karte

Ho,,,,,,,,!!  

Ek Msg Maa Ke NaaM,,,,, :

        💐 LOVE U MAA 💐
People drink 🍺 & smoke for few days & get addicted to it ....!

I'm studying📖📚 since nursery 👶

But still not addicted to studying

This is called 'self control'
😁😍😛😄

----

It is impossible to lose weight just by eating salads. Ever looked at buffaloes? They eat only grass.
😜

-------------------------

Great Confusion:
Jawahrlal Nehru said
"LAZINESS IS YOUR BIGGEST ENEMY"
Mahatma Gandhi said
"ALWAYS LOVE YOUR ENEMY"
Ab batao bapu ki sune ya chachu ki?😜..

-------------------------

A Rabbit 🐇🐇Runs,Jumps
& Lives Only For 15 yrs.

While a Turtle 🐢Doesn't Run
Does Nothing.
Yet lives for 300 yrs.

Moral:

Exercise Is Hell, Just Sleep
Well..

Baba Aaramdev✋😜

College life is like Reliance !! "
Karlo Duniya Mutthi Mein"


😎Bachelor Life is Like Airtel!! "
Aisi Azadi aur Kahan"


After Engagement is Like Idea!!
" Jo Badal de aapki  Duniya

After Marrige is like Vodafone!!
" Where U go.. network Follows"
😆😆😆😆😆😆😆

After 👪Kids is like 📞BSNL!!
" All lines are 🙈🙉🙊Busy"


but friendship is like LIC
Zindagi ke saath bhi
Zindagi ke baad bhi 

Thursday, September 4, 2014

Ayurvedic doha..

आयुर्वेदिक दोहे
१Ⓜ
दही मथें माखन मिले,
केसर संग मिलाय,
होठों पर लेपित करें,
रंग गुलाबी आय..
२Ⓜ
बहती यदि जो नाक हो,
बहुत बुरा हो हाल,
यूकेलिप्टिस तेल लें,
सूंघें डाल रुमाल..

३Ⓜ
अजवाइन को पीसिये ,
गाढ़ा लेप लगाय,
चर्म रोग सब दूर हो,
तन कंचन बन जाय..

४Ⓜ
अजवाइन को पीस लें ,
नीबू संग मिलाय,
फोड़ा-फुंसी दूर हों,
सभी बला टल जाय..

५Ⓜ
अजवाइन-गुड़ खाइए,
तभी बने कुछ काम,
पित्त रोग में लाभ हो,
पायेंगे आराम..

६Ⓜ
ठण्ड लगे जब आपको,
सर्दी से बेहाल,
नीबू मधु के साथ में,
अदरक पियें उबाल..

७Ⓜ
अदरक का रस लीजिए.
मधु लेवें समभाग,
नियमित सेवन जब करें,
सर्दी जाए भाग..

८Ⓜ
रोटी मक्के की भली,
खा लें यदि भरपूर,
बेहतर लीवर आपका,
टी० बी० भी हो दूर..

९Ⓜ
गाजर रस संग आँवला,
बीस औ चालिस ग्राम,
रक्तचाप हिरदय सही,
पायें सब आराम..

१०Ⓜ
शहद आंवला जूस हो,
मिश्री सब दस ग्राम,
बीस ग्राम घी साथ में,
यौवन स्थिर काम..

११Ⓜ
चिंतित होता क्यों भला,
देख बुढ़ापा रोय,
चौलाई पालक भली,
यौवन स्थिर होय..

१२Ⓜ
लाल टमाटर लीजिए,
खीरा सहित सनेह,
जूस करेला साथ हो,
दूर रहे मधुमेह..

१३Ⓜ
प्रातः संध्या पीजिए,
खाली पेट सनेह,
जामुन-गुठली पीसिये,
नहीं रहे मधुमेह..

१४Ⓜ
सात पत्र लें नीम के,
खाली पेट चबाय,
दूर करे मधुमेह को,
सब कुछ मन को भाय..

१५Ⓜ
सात फूल ले लीजिए,
सुन्दर सदाबहार,
दूर करे मधुमेह को,
जीवन में हो प्यार..

१६Ⓜ
तुलसीदल दस लीजिए,
उठकर प्रातःकाल,
सेहत सुधरे आपकी,
तन-मन मालामाल..

१७Ⓜ
थोड़ा सा गुड़ लीजिए,
दूर रहें सब रोग,
अधिक कभी मत खाइए,
चाहे मोहनभोग.

१८Ⓜ
अजवाइन और हींग लें,
लहसुन तेल पकाय,
मालिश जोड़ों की करें,
दर्द दूर हो जाय..

१९Ⓜ
ऐलोवेरा-आँवला,
करे खून में वृद्धि,
उदर व्याधियाँ दूर हों,
जीवन में हो सिद्धि..

२०Ⓜ
दस्त अगर आने लगें,
चिंतित दीखे माथ,
दालचीनि का पाउडर,
लें पानी के साथ..

२१Ⓜ
मुँह में बदबू हो अगर,
दालचीनि मुख डाल,
बने सुगन्धित मुख, महक,
दूर होय तत्काल..

२२Ⓜ
कंचन काया को कभी,
पित्त अगर दे कष्ट,
घृतकुमारि संग आँवला,
करे उसे भी नष्ट..

२३Ⓜ
बीस मिली रस आँवला,
पांच ग्राम मधु संग,
सुबह शाम में चाटिये,
बढ़े ज्योति सब दंग..

२४Ⓜ
बीस मिली रस आँवला,
हल्दी हो एक ग्राम,
सर्दी कफ तकलीफ में,
फ़ौरन हो आराम..

२५Ⓜ
नीबू बेसन जल शहद ,
मिश्रित लेप लगाय,
चेहरा सुन्दर तब बने,
बेहतर यही उपाय..

२६.Ⓜ
मधु का सेवन जो करे,
सुख पावेगा सोय,
कंठ सुरीला साथ में ,
वाणी मधुरिम होय.

२७.Ⓜ
पीता थोड़ी छाछ जो,
भोजन करके रोज,
नहीं जरूरत वैद्य की,
चेहरे पर हो ओज..

२८Ⓜ
ठण्ड अगर लग जाय जो
नहीं बने कुछ काम,
नियमित पी लें गुनगुना,
पानी दे आराम..

२९Ⓜ
कफ से पीड़ित हो अगर,
खाँसी बहुत सताय,
अजवाइन की भाप लें,
कफ तब बाहर आय..

३०Ⓜ
अजवाइन लें छाछ संग,
मात्रा पाँच गिराम,
कीट पेट के नष्ट हों,
जल्दी हो आराम..

३१Ⓜ
छाछ हींग सेंधा नमक, x
दूर करे सब रोग, जीरा
उसमें डालकर,
पियें सदा यह भोग..।

ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
 Wedding night sex:

Manager proudly said: that he did "it" 7 times with his wife on his wedding night.

Supervisor next to him said he did it 6 times before going to sleep 1st night.

All turned towards a fresher n asked how many times did he do on his wedding night.

Fresher replied: only once sir.

Manager laughed n asked: why?

Fresher replied: my wife wasn't used to it sir!

Pindrop silence

And a lesson learnt politely…

A Student who got 0% Marks, was surprised
because his all answers were seeminglycorrect!
Do you feel that he was wrongly penalised??

Q.1- In which battle did Tipu Sultan Die ?..
Ans.- In his Last Battle..
Q.2- Where was the Declaration of
Independence Signed?
Ans.- At the Bottom of the Page..
Q.3- What is the Main Reason for Divorce ?..
Ans.- Marriage..
Q.4- Ganga Flows in which State ?..
Ans.- Liquid State..
Q.5- When was Mahatma Gandhi Born ?.
Ans.- On His Birthday.
Q.6- How will you Distribute 8 Mangoes among 6 People ?..
Ans.- By Mango Shake..!!
Q.7-India Me saal bhar Sabse Zyada Baraf
Kaha Girti Hai...???..

Awesome Reply By Student:- .."Daaru K GlassMe..."
 Forward it..it's New

एक रात, चार कॉलेज विद्यार्थी देर तक
मस्ती  करते रहे और
जब होश आया तो अगली सुबह होने
वाली परीक्षा का भूत 
उनके सामने आकर खड़ा हो गया।

परीक्षा से बचने के लिए उन्होंने एक
योजना 😎 बनाई।

मैकेनिकों जैसे गंदे और फटे पुराने कपड़े पहनकर
वे प्रिंसिपल  के
सामने जा खड़े हुए और उन्हें
अपनी दुर्दशा की जानकारी दी।

उन्होंने प्रिंसिपल को बताया कि कल रात वे
चारों एक दोस्त
की शादी में गए हुए थे। लौटते में गाड़ी  का टायर
पंक्चर
हो गया। किसी तरह धक्का लगा-लगाकर
गाड़ी को यहां तक
लाए हैं। इतनी थकान है कि बैठना भी संभव
नहीं दिखता, पेपर
हल करना तो दूर की बात है।

यदि प्रिंसिपल साहब उन
चारों की परीक्षा आज के बजाय किसी और दिन
ले लें
तो बड़ी मेहरबानी 😇 होगी।

प्रिंसिपल साहब बड़ी आसानी से मान गए।
उन्होंने तीन दिन
बाद का समय दिया। विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल
साहब
को धन्यवाद  दिया और जाकर
परीक्षा की तैयारी में लग गए।

तीन दिन बाद जब वे परीक्षा  देने पहुंचे
तो प्रिंसिपल ने
बताया कि यह विशेष परीक्षा केवल उन चारों के
लिए
ही आयोजित की गई है। चारों को अलग-अलग
कमरों में
बैठना होगा।
चारों विद्यार्थी अपने-अपने नियत कमरों में
जाकर बैठ गए।
जो प्रश्नपत्र उन्हें दिया गया उसमें केवल
एक ही प्रश्न था


गाड़ी का कौनसा टायर पंक्चर हुआ था ( १०० अंक )
अ. अगला बायां 🙀
ब. अगला दायां 😿
स. पिछला बायां 😾
द. पिछला दाया 😼


सावन स्पेशल: जानिए 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व व महिमा,
***********************************************
"" भगवान शिव की भक्ति का महीना सावन शुरू हो चुका है। शिवमहापुराण के अनुसार एकमात्र भगवान शिव ही ऐसे देवता हैं, जो निष्कल व सकल दोनों हैं। यही कारण है कि एकमात्र शिव का पूजन लिंग व मूर्ति दोनों रूपों में किया जाता है। भारत में 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंग हैं। इन सभी का अपना महत्व व महिमा है।

ऐसी मान्यता भी है कि सावन के महीने में यदि भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए जाएं तो जन्म-जन्म के कष्ट दूर हो जाते हैं। यही कारण है कि सावन के महीने में भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। आज हम आपको बता रहे हैं इन 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व व महिमा-""

1- सोमनाथ

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग भारत का ही नहीं अपितु इस पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है। यह मंदिर गुजरात राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है, कि जब चंद्रमा को दक्ष प्रजापति ने श्राप दिया था, तब चंद्रमा ने इसी स्थान पर तप कर इस श्राप से मुक्ति पाई थी। ऐसा भी कहा जाता है कि इस शिवलिंग की स्थापना स्वयं चन्द्र देव ने की थी। विदेशी आक्रमणों के कारण यह 17 बार नष्ट हो चुका है। हर बार यह बिगड़ता और बनता रहा है।

2- मल्लिकार्जुन

यह ज्योतिर्लिंग आन्ध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर का महत्व भगवान शिव के कैलाश पर्वत के समान कहा गया है। अनेक धार्मिक शास्त्र इसके धार्मिक और पौराणिक महत्व की व्याख्या करते हैं।

कहते हैं कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने मात्र से ही व्यक्ति को उसके सभी पापों से मुक्ति मिलती है। एक पौराणिक कथा के अनुसार जहां पर यह ज्योतिर्लिंग है, उस पर्वत पर आकर शिव का पूजन करने से व्यक्ति को अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य फल प्राप्त होते हैं।

3- महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी कही जाने वाली उज्जैन नगरी में स्थित है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की विशेषता है कि ये एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। यहां प्रतिदिन सुबह की जाने वाली भस्मारती विश्व भर में प्रसिद्ध है। महाकालेश्वर की पूजा विशेष रूप से आयु वृद्धि और आयु पर आए हुए संकट को टालने के लिए की जाती है। उज्जैनवासी मानते हैं कि भगवान महाकालेश्वर ही उनके राजा हैं और वे ही उज्जैन की रक्षा कर रहे हैं।

4- ओंकारेश्वर

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शहर इंदौर के समीप स्थित है। जिस स्थान पर यह ज्योतिर्लिंग स्थित है, उस स्थान पर नर्मदा नदी बहती है और पहाड़ी के चारों ओर नदी बहने से यहां ऊं का आकार बनता है। ऊं शब्द की उत्पति ब्रह्मा के मुख से हुई है। इसलिए किसी भी धार्मिक शास्त्र या वेदों का पाठ ऊं के साथ ही किया जाता है। यह ज्योतिर्लिंग औंकार अर्थात ऊं का आकार लिए हुए है, इस कारण इसे ओंकारेश्वर नाम से जाना जाता है।

5- केदारनाथ

केदारनाथ स्थित ज्योतिर्लिंग भी भगवान शिव के 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में आता है। यह उत्तराखंड में स्थित है। बाबा केदारनाथ का मंदिर बद्रीनाथ के मार्ग में स्थित है। केदारनाथ समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। केदारनाथ का वर्णन स्कन्द पुराण एवं शिव पुराण में भी मिलता है। यह तीर्थ भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। जिस प्रकार कैलाश का महत्व है उसी प्रकार का महत्व शिव जी ने केदार क्षेत्र को भी दिया है।

6- भीमाशंकर

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पूणे जिले में सह्याद्रि नामक पर्वत पर स्थित है। भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को मोटेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर के विषय में मान्यता है कि जो भक्त श्रद्धा से इस मंदिर का दर्शन प्रतिदिन सुबह सूर्य निकलने के बाद करता है, उसके सात जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं तथा उसके लिए स्वर्ग के मार्ग खुल जाते हैं।

7- काशी विश्वनाथ

विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह उत्तर प्रदेश के काशी नामक स्थान पर स्थित है। काशी सभी धर्म स्थलों में सबसे अधिक महत्व रखती है। इसलिए सभी धर्म स्थलों में काशी का अत्यधिक महत्व कहा गया है। इस स्थान की मान्यता है कि प्रलय आने पर भी यह स्थान बना रहेगा। इसकी रक्षा के लिए भगवान शिव इस स्थान को अपने त्रिशूल पर धारण कर लेंगे और प्रलय के टल जाने पर काशी को उसके स्थान पर पुन: रख देंगे।

8- त्र्यंबकेश्वर

यह ज्योतिर्लिंग गोदावरी नदी के करीब महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले में स्थित है। इस ज्योतिर्लिंग के सबसे अधिक निकट ब्रह्मागिरि नाम का पर्वत है। इसी पर्वत से गोदावरी नदी शुरू होती है। भगवान शिव का एक नाम त्र्यंबकेश्वर भी है। कहा जाता है कि भगवान शिव को गौतम ऋषि और गोदावरी नदी के आग्रह पर यहां ज्योतिर्लिंग रूप में रहना पड़ा।

9- वैद्यनाथ

श्री वैद्यनाथ शिवलिंग का समस्त ज्योतिर्लिंगों की गणना में नौवां स्थान बताया गया है। भगवान श्री वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का मन्दिर जिस स्थान पर अवस्थित है, उसे वैद्यनाथ धाम कहा जाता है। यह स्थान झारखंड राज्य (पूर्व में बिहार ) के देवघर जिला में पड़ता है।

10- नागेश्वर ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग गुजरात के बाहरी क्षेत्र में द्वारिका स्थान में स्थित है। धर्म शास्त्रों में भगवान शिव नागों के देवता है और नागेश्वर का पूर्ण अर्थ नागों का ईश्वर है। भगवान शिव का एक अन्य नाम नागेश्वर भी है। द्वारका पुरी से भी नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की दूरी 17 मील की है। इस ज्योतिर्लिंग की महिमा में कहा गया है कि जो व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ यहां दर्शन के लिए आता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।

11- रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरं नामक स्थान में स्थित है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने के साथ-साथ यह स्थान हिंदुओं के चार धामों में से एक भी है। इस ज्योतिर्लिंग के विषय में यह मान्यता है कि इसकी स्थापना स्वयं भगवान श्रीराम ने की थी। भगवान राम के द्वारा स्थापित होने के कारण ही इस ज्योतिर्लिंग को भगवान राम का नाम रामेश्वरम दिया गया है।

12- धृष्णेश्वर मन्दिर

घृष्णेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के समीप दौलताबाद के पास स्थित है। इसे घृसणेश्वर या घुश्मेश्वर के नाम से भी जाना जाता है। दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं और आत्मिक शांति प्राप्त करते हैं। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगोंb hv में से यह अंतिम ज्योतिर्लिंग है। बौद्ध भिक्षुओं द्वारा निर्मित एलोरा की प्रसिद्ध गुफाएं इस मंदिर के समीप स्थित हैं। यहीं पर श्री एकनाथजी गुरु व श्री जनार्दन महाराज की समाधि भी है।
अदभुत कथा-

लिखने वाले व्यक्ति को तहे
दिल से नमन.......
कहानी कुछ यूँ है--------

.........................................................................................
इस साल मेरा सात वर्षीय बेटा
दूसरी कक्षा मैं प्रवेश पा गया ....
क्लास मैं हमेशा से अव्वल
आता रहा है !

पिछले दिनों तनख्वाह मिली तो
मैं उसे नयी स्कूल ड्रेस और
जूते दिलवाने के लिए बाज़ार ले गया !

बेटे ने जूते लेने से ये कह कर
मना कर दिया की पुराने जूतों
को बस थोड़ी-सी मरम्मत की
जरुरत है वो अभी इस साल
काम दे सकते हैं!

अपने जूतों की बजाये उसने
मुझे अपने दादा की कमजोर हो
चुकी नज़र के लिए नया चश्मा
बनवाने को कहा !

मैंने सोचा बेटा अपने दादा से
शायद बहुत प्यार करता है
इसलिए अपने जूतों की बजाय
उनके चश्मे को ज्यादा जरूरी
समझ रहा है !

खैर मैंने कुछ कहना जरुरी
नहीं समझा और उसे लेकर
ड्रेस की दुकान पर पहुंचा.....
दुकानदार ने बेटे के साइज़
की सफ़ेद शर्ट निकाली ...
डाल कर देखने पर शर्ट एक दम
 फिट थी.....
फिर भी बेटे ने थोड़ी लम्बी शर्ट
दिखाने को कहा !!!!

मैंने बेटे से कहा :
बेटा ये शर्ट तुम्हें बिल्कुल सही है
तो फिर और लम्बी क्यों ?

बेटे ने कहा :पिता जी मुझे शर्ट
निक्कर के अंदर ही डालनी होती है
इसलिए थोड़ी लम्बी भी होगी तो
कोई फर्क नहीं पड़ेगा.......
लेकिन यही शर्ट मुझे अगली
क्लास में भी काम आ जाएगी ......
पिछली वाली शर्ट भी अभी
नयी जैसी ही पड़ी है लेकिन
छोटी होने की वजह से मैं उसे
पहन नहीं पा रहा !

मैं खामोश रहा !!

घर आते वक़्त मैंने बेटे से पूछा :
तुम्हे ये सब बातें कौन सिखाता है
बेटा ?

बेटे ने कहा:
पिता जी मैं अक्सर देखता था
कि कभी माँ अपनी साडी छोड़कर
तो कभी आप अपने जूतों को
छोडकर हमेशा मेरी किताबों
और कपड़ो पैर पैसे खर्च कर
दिया करते हैं !

गली- मोहल्ले में सब लोग कहते
हैं के आप बहुत ईमानदार
आदमी हैं और हमारे साथ वाले
राजू के पापा को सब लोग
चोर, कुत्ता, बे-ईमान, रिश्वतखोर
और जाने क्या क्या कहते हैं,
जबकि आप दोनों एक ही
ऑफिस में काम करते हैं.....

जब सब लोग आपकी तारीफ
करते हैं तो मुझे बड़ा अच्छा
लगता है.....
मम्मी और दादा जी भी आपकी
तारीफ करते हैं !

पिता जी मैं चाहता हूँ कि मुझे
कभी जीवन में नए कपडे,
नए जूते मिले या न मिले
लेकिन कोई आपको
चोर, बे-ईमान, रिश्वतखोर या
कुत्ता न कहे !!!!!

मैं आपकी ताक़त बनना चाहता हूँ
पिता जी,
आपकी कमजोरी नहीं !

बेटे की बात सुनकर मैं निरुतर था!
आज मुझे पहली बार मुझे
मेरी ईमानदारी का इनाम मिला था !!

आज बहुत दिनों बाद आँखों में
ख़ुशी, गर्व और सम्मान के
आंसू थे...

पसन्द आए तो शेयर जरूर करे..

🌿तुलसी की जगह मनी प्लांट
ने ले ली..!
चाची की जगह आंटी ने
ले ली..!

पिता जी डेड हो गये..!
भाई तो अब ब्रो हो गये..!
बेचारी बेहन भी अब सिस
हो गयी..!

दादी की लोरी तो अब
टांय टांय फिस्स हो गयी..!
टी वी के सास बहू में भी
अब साँप नेवले का रिश्ता है..!
पता नहीं एकता कपूर
औरत है या फरिश्ता है..!

जीती जागती माँ बच्चों के
लिए ममी हो गयी..!
रोटी अब अच्छी कैसे लगे
मैग्गी जो इतनी यम्मी हो गयी..!

गाय का आशियाना अब
शहरों की सड़कों पर बचा है..!
विदेशी कुत्तों ने लोगों के
कंधों पर बैठकर इतिहास
रचा है..!

बहुत दुखी हूँ ये सब देखकर
दिल टूट रहा है..!
हमारे द्वारा ही हमारी
भारतीय सभ्यता का साथ छूट रहा है.....
एक मेसेज भारतीय सभ्यता के नाम 🇮🇳
Good evening

ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है खूब लिखी है :

एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर
जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर
भी पथ्थर ही रहते है ..!!

एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये
अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए
अपनी माँ को त्याग देता है

जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं...
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए।
क्योंकि हम भगवान से "जीत"
नहीं सकते।

धीमें से पढ़े बहुत ही अर्थपूर्ण है यह
मेसेज...
हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।
जो रोज़ भूल जाते हैं...
वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।

एक सुविचार
वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के
साथ.....
पर अपनों का पता चलता है, वक़्त के
साथ...
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के
साथ...!!!

ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है...
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...क्योंकि ये
ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।
..=======…

शेयर जरूर करे ताकि दुसरे भी पढ़ सके ।

 ये खुदा तूने इंसान को क्या से क्या बना दिया ,
किसी को हीर तो किसी को राँझा बना दिया !
कितना बेबकूफ़ था शायजहाँ…………..
एक फूल का बोझ उठा नहीं सकती थी मुमताज ,
और उसके ऊपर ताज महल बनबा दिया !!



 बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद,
मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद

तुझसे मोहब्बत थी मुझे बेइन्तहा लेकिन,
अक्सर ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद

अब तक ढून्ढ रहा हूँ मैं अपने अन्दर के उस शख्स को,
जो नज़र से खो गया है नज़र आने के बाद ..


 लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के संभलते क्यों हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यों हैं

मैं न जुगनू हूँ, दिया हूँ न कोई तारा हूँ
रोशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यों हैं



 पिंजरे के पंछी रे, तेरा दर्द ना जाने कोय
कह ना सके तू अपनी कहानी
तेरी भी पंछी क्या ज़िन्दगानी रे
विधि ने तेरी कथा लिखी आंसू में कलम डुबोय
तेरा दर्द ना जाने कोय, तेरा दर्द ना जाने कोय

आहीस्ता चल जिंदगी,
अभी कईं कर्ज चुकाना बाकी है।
कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फर्ज निभाना बाकी है।

रफ्तार मे तेरे चलने से कुछ रूठ गये, कुछ छूट गये।
रूठों को मनाना , छुटे हुये को जुटाना अभी बाकी है।

कुछ हसरतें , कुछ जरूरी काम अभी बाकी है।
ख्वाईशें जो दबी रही इस दिल में उनको दफनाना अभी बाकी है।

कुछ रिश्ते बन कर टूट गये, कुछ जुडते जुडते छुट गये,
उन टुटे और छुटे रिश्तों के जख्म मिटाना अभी बाकी है।

तू आगे चल मै आता हूं,
क्या छोड कर तुझे जी पाउंगा?
इन सांसो पर जिनका हक है उनको समझाना अभी बाकी है।

आहीस्ता चल जिंदगी,
अभी कईं कर्ज चुकाना बाकी है।

. Super Insults:

Maths Teacher: jab main tumhare jitna tha mere maths mein 100 marks aate the.

Student: aate honge bhai. Tere ko koi achcha teacher padhaata hoga!


A letter from a teacher to a parent:
Dear Parent,
Kumar doesn't smell nice in class. Please try to Bathe him.

Parent's answer:
Dear Teacher, Kumar is not a rose, Dont smell him,Teach him......


Father: Tumhare Result ka kya hua.........?? . . .
Son: Headmster ka beta fail ho gaya, . . .
Father: Aur tum...?? . . .
Son: Doctor ka beta Bhi fail ho gaya, . . .
Father: Aur tumhara result kaisa Aaya....?? . . .
Son: Wo Wakeel Ka Beta Bhi fail Ho gya, . . .
Father: Kamine mai tera pooch raha hun. . . .
Son: To Aap konse Rajnikant Ho, Aapka Beta Bhi Fail hua hai..


Mother to Son:
Tipu sultan kaun hain ?
Son : Pata Nahi 
Mother : Padhai pe dhyan do 
Son to Mother : chinky aunty kaun hain?
Mother : Pata Nahi.
Son : Papa pe Dhyan do


A cute xcuse:
Teacher-Y r u late?
Student-Mom & dad were fighting.
Teacher-so wht mks U late if dey wr fightng?
Student-1shoe was in mom's hand and one in dad's..


🎭
Wife : "Pichle saal mere Birthday pe to Lohe ka palang diya tha, is baar kya de rahe ho?"
.
.
.
.
.
Husband : "Is baar soch raha hu usme Current de du." 
Girl: wat's d price of galaxy grand??
Salesman: Rs.18,000/-
Girl: "bapre"
Girl: and iphone?? . .
Salesman: "bapre" + "bapre"+ "bapre"
Girl: 
Salesman: 😆
---------------------------

Innovative India:

An American asked a Indian child, "How old are you ?"
Child replied:
Ghar pe 11,
School me 12,
Bus me 10,
Train me 7 &
Facebook pe 18...!!!

---------------:--:--------
Wife : I hate that beggar.
Husband : Why ?
Wife : Rascal, yesterday
I gave him food today he gave me a book
How to Cook !!! 

Ek bacha apni maa se pitne ke baad....Pappa aap kabhi pakistan gaye ho?Nahi beta....Kabhi Afghanistan gaye ho?Nahi beta.....To fir yeh aatankwadi item kahan se utha laye ho???😅😅

 कदम रुक गए जब पहुंचे हम रिश्तों के बाज़ार में...

 बिक रहे थे रिश्ते खुले आम व्यापार में..

 कांपते होठों से मैंने पुछा,
"क्या भाव है भाई इन रिश्तों का?"

 दूकानदार बोला:

 "कौनसा लोगे..?

 बेटे का ..या बाप का..?

 बहिन का..या भाई का..?

 बोलो कौनसा चाहिए..?

 इंसानियत का.या प्रेम का..?

 माँ का..या विश्वास का..?

 बाबूजी कुछ तो बोलो कौनसा चाहिए.चुपचाप खड़े हो कुछ बोलो तो सही...

 मैंने डर कर पुछ लिया दोस्त का..?

 दुकानदार नम आँखों से बोला:

 "संसार इसी रिश्ते पर ही तो टिका है ..,माफ़ करना बाबूजी ये रिश्ता बिकाऊ नहीं है..
इसका कोई मोल नहीं लगा पाओगे,

 और जिस दिन ये बिक जायेगा... उस दिन ये संसार उजड़ जायेगा..."

सभी मित्रों को समर्पित..

A lady broke the traffic signal.......
Police : 'Stop....!!!!!' 
Lady : 'Please...let me go. . .I am a teacher...'
Police : 'Aahaa!!.... I have waited for this moment all my life....😅
Now ....WRITE ......
I'll never break a signal, a 100 times...'

😀एक शायरी.. आपके
नाम😀

अर्ज किया है...

बिगड़ी हुई जिंदगी की... कुछ
इतनी सी कहानी है

थोड़े हम . . बचपन से नालायक थे

 . . और . .

बाकी . . दोस्तो की मेहरबानी है

😀😀😀😀

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं

लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है
😀😀😀😀
हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर

की पानी भी पियें
तो
लोग शराब कहते हैं...!!!

लोगो से कह
दो हमारी तकदीर से
जलना छोड़ दे,

हम घर से दवा नही भगवान
की दुआ लेकर निकलते है... !!!
😀😀😀😀
कोई ना दे . . हमें खुश रहने की दुआ
तो भी . . कोई बात नहीं...

वैसे भी . . हम खुशियाँ रखते नही

बाँट दिया करते है...!!!

😀😀😀😀😀😀😀😀

।। कहते है . . पीनेवाले मर जाते है
जवानी में ।।

।। हमने तो . . बुजुर्गों को जवान होते देखा है

मैखाने में ।।

Wife : Janu, Monday shopping,
Tuesday hotel,
Wednesday outing,
Thursday dinner,
Friday movie &
Saturday picnic...
Kitna Maja aayega !!

Husband : Yes !!! Aur Sunday mandir !

W: Kyu?

H: Bheek mangne !!!

🌺😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁 🌺 🌺

 Pappu: Yaar! Main jo bhi kaam
shuru krta
.
hoon ,Meri biwi beech mein aa
jati hain
.
Chappu :- Tu Truck chala kar
dekh,Shayad Kismat
Sath de de...

🔲Very nice must read🔲

Lambi udaan se apne ghosle me lauti Chidiya se uske Bacho ne Pucha.
Asman kitna bada hai.?
Chidiya ne Bacho ko apne pankho me samete hue kaha, So jao mere bacho wo mere Pankho se chota hai..

So true.

Nothing in World is bigger than the Shelter of Parent's love...!!

HappY MorninG, AmY
Beautiful msg to share...
Who should be blamed when a Leaf falls from the tree...
Is it the wind that blew it away,
Or the tree that let it go,
Or the leaf itself who grew tired holding on?
Life unfolds so many Misunderstandings each day,
It is up to us to -Solve it, Leave it or Live with it..

Wednesday, September 3, 2014

SUPERB!!!!!!!!!!!!!!!After his father's death, the Son decided to leave his mother at old age home and visited her on and off.

Once he received a call from old age home....Mom very serious ..... please come to visit.

Son went and saw mom very critical, on her dying bed.

He asked: Mom what can I do for you.

Mom replied... "Please install fans in the old age home, there are none.... Also put a fridge for betterment of food because many times I slept without food".

Son was surprised and asked: mom, while you were here you never complained, now you have few hours left and you are telling me all this, why?

Mom replied....."it's OK dear, I've managed with the heat, hunger & pain, but when your children will send you here, I am afraid you will not be able to manage!
Superb must read once

Medical College Professor to a girl student :
"Which human body part expands 5 times its normal size...?"
Girl Student :
"Sir I can't answer this question,
it's too embarrassing...
Professor asked the same question to a Male Student.
Male Student :
"It's the Pupil of an human eye..."
Professor : "Correct."
Then Professor turned to the female student and said :
"Listen lady,
Not only your thinking is wrong
but
your expectations are also very high...5 times is too much"
💞💞

DUKHI GHAZAL :

Ek Ajeeb Si Halat Hai Tere Jane Ke Baad ,
Bhuk Hi Nahi Lagti Khana Khane Ke Baad

Mere Paas 8 Samose The, Jo Mene Kha Liye
1 Tere Aane Se Pehle 7 Tere Jane Ke Baad

Neend Hi Nahi Aati Mujhe Sone Ke Baad
Nazar Kuch Nahi Aata Aankhen Band hone Ke Baad

Doctor Se Jo Pucha Iska Elaaj, Dekar 4 Tablets, Bola.
Kha Lena 2 Jagne Se Pehle, 2 sone ke baad...😝😜
Gaur farmaaiye 👏

 Arz Kiya-👌
Mehfil me hamare joote kho gaye to ham ghar kaise jayenge?
Mehfil me hamare joote kho gaye to ham ghar kaise jayenge?

Kisi ne kaha-"Aap shayari to shuru kijiye
itne milenge ki aap gin nahi payenge". 😋😝
✔👌✨
 For the very first time . . English Shaayari
Purely Scientific......
1⃣
When U Breathe, U Respire.
Wah wah
When U Breathe, U Respire !
Wah wah kya baat hai
When u Don't Breathe,
U Expire.
Subhanallah 😅😝😜
😇Maar hi daala...😱😠😴
2⃣
Arz hai-
roz roz weight napkar kya karna hai,
ek din to sabne marna hai
char din ki h zindagi,
kha lo jee bhar ke,
agle janam to phir 3 kilo se hi start karna hai.😜😜😜😜😜😜😜😜
3⃣
Killer shayari :
1. Arz kiya hai..
LIC wale bhi ghazab dhate hai
Wah wah
LIC wale bhi ghazab dhate hai
Logon ki biwiyon ke paas ghanton baithke
Unke husband ke Marne ke fayde batate hai😜😜😜
4⃣
 Kavi ka beta school mein.
Teacher: what is a noun?
Student: Arz kiya hai..
Kutta bhi Hota hai apni gali mein king
Wah wah
Noun is the name of any Person, Place or Thing👏👏👏
5⃣
Deadly sher on Superman:
Arz kiya hai...
Ye man bahut hi Super hai
Wah wah..
Ye man bahut hi super hai
Is liye to iski chaddi pant ke upar hai 👌👌👌👌
6⃣
Kabhi tum gor se dekho aaina
Wah wah
Kabhi tum gor se dekho aaina
Khud hi hanskar kahoge
Made in China
Made in China😝😝😝😝
7⃣
Arz kiya hai
ACP ne laash se poocha 'khoon kisne kiya batao'
Wah wah..
ACP ne laash se poocha' khoon kisne kiya batao'
Laash ne hanskar kaha ' Melody khao khud jaan jao'😂

Bas✋aaj ke liye itna hi...😂✌😂✌👏😜👏😜👏😂👏😂👏✌✌✌🌻🌻🌻🌺🌺 🌺🌺🌻🌻🌻
🔺घोडा रेस में बिक रहा है,
      वकील केस में बिक रहा है,

🔺अदालत में जज बिक रहा है,
      वर्दी में फर्ज बिक रहा है !

🔺मज़बूरी में इंसान बिक रहा है,
      जुल्म का हैवान बिक रहा है,

🔺गेट का संत्री बिक रहा है,
      पार्टी का मंत्री बिक रहा है,

यहाँ सब कुछ बिक रहा है......

एक दिन एक औरत गोल्फ खेल रही थी.
जब उसने बॉल को हिट किया तो वह जंगल में चली गई.
जब वह बॉल को खोजने गई तो उसे एक मेंढक मिला जो जाल में
फंसा हुआ था.
मेंढक ने उससे कहा - "अगर तुम मुझे इससे आजाद कर
दोगी तो मैं तुम्हें तीन वरदान दुंगा.
"महिला ने उसे आजाद कर दिया
.
.
.
मेंढक ने कहा - "धन्यवाद, लेकिन तीन वरदानों में मेरी एक
शर्त है जो भी तुम मांगोगी तुम्हारे पति को उससे दस गुना मिलेगा
.
.
.
.
महिला ने कहा - "ठीक है"
उसने पहला बरदान मांगा कि मैं संसार की सबसे खुबसूरत
स्त्री बनना चाहती हूँ
मेंढक ने उसे चेताया - "क्या तुम्हें पता है कि ये वरदान तुम्हारे
पति को संसार का सबसे सुंदर व्यक्ति बना देगा
.
.
.
महिला बोली - "दैट्स ओके, क्योंकि मैं संसार की सबसे
खुबसूरत स्त्री बन जाउंगी और वो मुझे ही देखेगा..!"
मेंढक ने कहा - "तथास्तु"
.
.
.
अपने दूसरे वरदान में उसने कहा कि मैं संसार की सबसे
धनी महिला बनना चाहती हूँ
.
.
.
मेंढक ने कहा - "यह तुम्हारे पति को विश्व का सबसे धनी पुरुष
बना देगा और वो तुमसे दस गुना पैसे वाला होगा"
महिला ने कहा - "कोई बात नहीं. मेरा सब कुछ उसका है और
उसका सब कुछ मेरा !"
मेंढक ने कहा - "तथास्तु"
जब मेंढक ने अंतिम वरदान के लिये कहा तो उसने अपने लिए
एक "हल्का सा हर्ट अटैक मांगा"
.
.
.
.
मोरल ऑफ स्टोरीः महिलाएं बुद्धिमान होती हैं, उनसे बच के
रहें !
.
.
.
.
महिला पाठकों से निवेदन है आगे ना पढें, आपके लिये जोक
यहीं खत्म हो गया. यहीं रुक जाओ और अच्छा महसूस
करो...!!
.
.
.
.
पुरुष पाठकः कृपया आगे पढें
.
.
.
.
.
.
.
.
उसके पति को उससे "10 गुना हल्का हार्ट अटैक" आया.
मोरल ऑफ द स्टोरीः महिलाएं सोचती हैं वे वास्तव में बुद्धिमान
हैं.
उन्हें ऐसा सोचने दो, क्या फर्क पडता है !😛😛

Absolute Classic!!!

An inspirational speaker said:
“The Best years of my life were spent in the arms of a woman, who wasn’t my wife.”

Audience were in shock and silence.

He added: “She was my mother”

A big round of applause & laughter followed!
.
.
.
A very daring husband tried to crack this at home.

After dinner, he said loudly to his wife in the kitchen:

“The Best years of my life were spent in the arms of a woman, who wasn’t my wife”

Standing for a moment, he tried to recall the second line of that inspirational speaker.

By the time he gained his senses, he was on a hospital bed, recovering from burns of boiling water!

Moral:
DON'T COPY..
IF U CAN'T PASTE

JOKE OF THE DAY

Muslim ladki exam mein Hindu ladke se: "Excuse me , Bhai Jaan.." 

Ladka: "Ek to paper confusing hai  aur upar se tu aur confuse kar rahi hai ...

.. Ya to Bhai bol ya Jaan bol " 
⏰ ROCKING GENERATION...

"KID FAILS IN EXAM"

Father: Aaj Se Mujhe Papa Mat Kehna...!

Son: Oh, come On Dad,
It Was Just A 'School Test'
Not A "DNA" Test...!


Tchr : Murgiyo🐓 ki taange chhoti kyu hoti hai ?
Sardar ka Asardaar reply : Sir, agar murgiyo🐓 ki taange Lambi hoti to Ande itne upar se gir kar toot jate na.😆

🐓🐓🐓🐓🐓🐓🐓🐓


Teacher- 🌍💫🌝Chand par pehla kadam kisne rakha?
 Pappu-NEIL ARMSTRONG.
Teacher- Aur doosra ?

Pappu- doosra bhi usi ne rakha hoga ..... Langdi khelne thodi gaya tha woh!!!!
😸😆😸
😛-Laughter time-!

🔦-Doctor : Roz 5km walk karo, to 1 sal me 50kg wajan kum ho jayega..
1 saal baad santa phone pe:
Wajan to kam ho gaya,
magar saale ghar kaise jau 1825km door aa gaya hu
------------------------------

Santa aur Banta 8th mein aathvi Baar Fail Ho gaye

Santa: Chal Suicide kar le

Banta: Saale, Pagal Ho Gaya Hai ??
Agle janam Fir NURSERY se shuru karna padega😛
----------------------------

😛😛Santa: shirt ke liye ek acha kapda dikhaiye.
Sales man: plain main dikhau.
Santa: Nahin helicopter main dikha
saale bandar ki aulad… Yahin pey dikha!!👚
--------------------------

Doctor: Do exercise daily for
good health.
Santa: Sir i play football, cricket, daily.
Doctor: how long do you play?
Santa: until d battery in my mobile goes down!!
--------------------------------
Techer- pani me rahne vale 5 jiv batao.?
Student- mendak.
Tech- very good, baki char bolo. .
Student- uski maa ,
uska baap ,
uski behan  aur
uska bhai ..
😛😀😀😛😀
-------------------------------------------------
Santa's Son was filling an application form.
Son: papa, mother tongue kya likhu?
Santa: Likh de, very long and uncontrollable..



Pappu:- पापा मुझे एक लड़की से प्यार
हो गया है.....!!
PAPA:- Wow, कौन है वो खुशनसीब
लड़की.....??
Pappu:- जी 'पिंकी', अपने
पड़ोसी "गुप्ता जी" की बेटी.....!!
PAPA:- Ohh No बेटा, मै तुम्हे कुछ
बताना चाहता हुँ But तुम Promiss
करो कि मम्मी को नही बताओगे.....!!
PAPPU:- Promiss, नही बताऊंगा.....!!
PAPA:- Actually पिंकी तुम्हारी बहेन
है.....!!
ये सुन के पप्पू ने पिंकी को भुला
दिया.......
और फिर 2 महीने बाद.......
Pappu:- पापा मुझे फिर से एक लड़की से
प्यार हो गया है, और वो लड़की बहोत
Hot है.....!!
PAPA:- Wow, ये तो बहोत अच्छी बात
है, कौन है वो लड़की.....??
Pappu:- रेशमा, अपने
पड़ोसी "वर्मा जी" की बेटी.....!!
PAPA:- Ohh No फिर से,
बेटा रेशमा भी तुम्हारी बहेन है.....!!
Pappu पागल होने लगा था,
आखिर उसने तंग आ कर रोते हुए मम्मी से
कहा:- मैंने 6 लड़कियों से प्यार
किया लेकिन 6 की 6
पापा की बेटियाँ निकली.....!!
Mummy:- अले अले मेरा बच्चा, रो मत तू
किसी से भी प्यार कर..... तू उनकी मत
सुन क्योंकि वो तेरे पापा नही हैँ.....!!


श्री श्री रवि शंकर जी द्वारा रचित एक सुंदर कविता...
🐋
छोटी सी जिंदगी है ,
 हर बात में खुश रहो।
:::::::
जो पास में ना हो ,
उनकी आवाज़ में खुश रहो।
::::::::🐋
कोई रूठा हो तुमसे ,
 उसके इस अंदाज़ में खुश रहो।
::::::::🐋
जो लौट के नही आने वाले है,
 उन लम्हो कि याद में खुश
रहो।
::::::::🐋
कल किसने देखा है ,
 अपने आज में खुश रहो।
::::::::🐋
खुशियों का इन्तेजार किसलिए ,
 दुसरो कि मुस्कान में
खुश रहो।
::::::::🐋
क्यूँ तड़पते हो हर पल किसी के साथ को ,
 कभी तो अपने
आप में खुश रहो।
:::::::🐋
छोटी सी जिंदगी है ,
हर हाल में खुश रहो।
::::::🐋

Nipple Nipple Little Star
Can I fuck U in My Car
Up above Ur Boobs So High
Always milky Never dry
Let Me Press it
Don't feel Shy
Open Ur Panty
Let Me Try 😂😂😂
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Sexy Husband Jumps On bed in nude Position . . .
Wife: I have fever . . .
Husband : I know that,
So i have powdered my penis with Crocin
Now u decide, u want to take it orally or as AN injection . . . !!!😝

〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Questions: “Why Do Men Wear Underwear?”
Answer: “As Per Military Rules, All Types Of Weapons Should Be Kept Covered During Peace Time“

〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Message - Nursery Rhyme in 2020:
 Jack and Jill went up the hill,
 To have lots of sex n thrill
 Jack fucked Jill and Broke her seal,
 And Jill came down Shouting
 i-pill i-pill

〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Bar Girl Dancing, Public Claping .
She Removes Her Top, More Claps..
..
Removes Her Skirt, Louder Claps ..
& P@nty, Total Silence????.
.
.
.
Moral : You Cant Clap With 1Hand😂😂
🔞🔞🔞🔞🔞
New Ones😝👍
Adult Questioe between cricketers and condoms?
A: Cricketers drop the catches and condoms catches the drops.
😜
----------------------------------
Q: What is the difference between riding a bicycle and a woman?
A: Riding a bicycle you fix your ass & move your legs, riding a woman you fix your legs & move your ass.
😆
----------------------------------
Q: What three things are common between the sun and woman's underwear?
A: Both are hot, both look better while going down and both disappear at night.
😄
----------------------------------
Q: Why do men ask for a woman's hand in marriage?
A: Because they are tired of using their own.
😂
---------------------------------
Q: What's common between men and video?
A: Both go backward... Forward... Backward... Forward... Backward....
Forward... Stop and eject.
😅
--------------------------------
Q: What is the closest thing similar to a woman's period?
A: Your salary, it comes once a month lasts about 5-7 days and if it doesn't come means you are screwed.
😜
----------------------------------
Q: What goes in dry, comes out wet, and gives warm satisfaction?
A: A teabag
😅
----------------------------------
7 qualities of a perfect wife:
Beautiful,
Responsible
Energetic
Adorable
Sweet
Truthful and
Self-Organized.
In short, she must have good B.R.E.A.S.T. S
😆
----------------------------------
Q: Who is a gynecologist?
A: He is the only fool on the earth who looks for problems in a place, where most people find pleasure.
😜
---------------------------------
Q: What is the similarity between men and rats?
A: Both keep searching for new HOLES.
😄
----------------------------------
Tarzan and the animals went to the river to take a bath. Tarzan removed his clothes. All the animals laughed.
Tarzan asked "Why"?
The animals told him......... .."Your tail is in the front"
😂
----------------------------------
Secret of long life...
Morning two eggs, evening two pegs......and night between two legs!!👢👢👢👢
😄
--------------------------------
TEACHER-Why Underwear is Named As Langoti in Hindi?
SARDAR-Because It Takes Care Of 1 Lund & 2 GOTI. So it called "LANGOTI"..
👌
------------
¶मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती लेकिन मुसीबत के वक्त यह मददगार साबित होती है ।


         इमरजेंसी नंबर ---

            दुनिया भर में मोबाइल का इमरजेंसी नंबर 112 है । अगर आप मोबाइल की कवरेज एरिया से बाहर हैं
 तो 112 नंबर द्वारा आप उस क्षेत्र के नेटवर्क को सर्च कर लें। ख़ास बात यह है कि यह नंबर तब भी काम करता है जब आपका की पैड लौक हो।


             जान अभी बाकी है---

               मोबाइल जब बैटरी लो दिखाए और उस दौरान जरूरी कॉल करनी हो, ऐसे में आप *3370# डायल करें । आपका मोबाइल फिर से चालू हो जायेगा और आपका सेलफोन बैटरी में 50 प्रतिशत का इजाफा दिखायेगा। मोबाइल का यह रिजर्व दोबारा चार्ज हो जायेगा जब आप अगली बार मोबाइल को हमेशा की तरह चार्ज करेंगे।


           मोबाइल चोरी होने पर---

              मोबाइल फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है, फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग न कर सके । अपने फोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएँ । इसे दबाते ही आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आयेगा। इसे नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। जब आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा।


             कार की चाभी खोने पर ---

             अगर आपकी कार की रिमोट की लेस इंट्री है। और गलती से आपकी चाभी कार में बंद रह गयी है। और दूसरी चाभी घर पर है। तो आपका मोबाइल काम आ सकता है। घर में किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कॉल करें। घर में बैठे व्यक्ति से कहें कि वह अपने मोबाइल को होल्ड रखकर कार की चाभी के पास ले जाएँ और चाभी के अनलॉक बटन को दबाये। साथ ही आप अपने मोबाइल फोन को कार के दरवाजे के पास रखें....। दरवाजा खुल जायेगा।

है न विचित्र किन्तु सत्य......!!!

अधिक से अधिक शेयर करें।
एंड्राइड मोबाइल यूजर के काम के कोड
1. Phone Information, Usage and Battery – *#*#4636#*#*

2. IMEI Number – *#06#

3. Enter Service Menu On Newer Phones – *#0*#

4. Detailed Camera Information –*#*#34971539#*#*

5. Backup All Media Files –*#*#273282*255*663282*#*#*

6. Wireless LAN Test –*#*#232339#*#*

7. Enable Test Mode for Service –*#*#197328640#*#*

8. Back-light Test – *#*#0842#*#*

9. Test the Touchscreen –*#*#2664#*#*

10. Vibration Test –*#*#0842#*#*

11. FTA Software Version –*#*#1111#*#*

12. Complete Software and Hardware Info –*#12580*369#

13. Diagnostic Configuration –*#9090#

14. USB Logging Control –*#872564#

15. System Dump Mode –*#9900#

16. HSDPA/HSUPA Control Menu –*#301279#

17. View Phone Lock Status –*#7465625#

18. Reset the Data Partition to Factory State – *#*#7780#*#*

बड़े काम के कोड है इसलिए शेयर करे और दुसरो को भी बताये 
Different types of call summaries :

 boy to  boy !
  00:00:59

 boy to  mom !!
  00:00:50 

 boy to  dad !
    00:00:30 

 boy to  girl !
    01:23:59 

 girl to  girl !
    05:29:59 

 girl to  boy !
  miss call 

 wife to  husband!
   not responding
Normally A Man speaks 25000 words Daily & Woman speaks 30000.

But d Problem starts When Husband comes Home after finishing his 25000 words Wife starts her 30000 😇✋✋✋
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
 Law of equality 💠

The time taken by a wife when she says I'll get ready in 5 min is exactly equal to the time taken by husband when he says 'I'll call u in 5 min!📞

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Listening to wife is like reading the terms & conditions of website.
You understand Nothing, still you click
"I Agree"......!!
〰〰〰〰〰〰〰〰
I argued... She argued...
I shouted... She shouted and then she cried

Result: she won by duckworth lewis method
  〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Chess is the only game in the world,
which reflects the status of the husband.
the poor king can take only one step at a time ...
While the mighty queen can do whatever she likes.
-------------🙋

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
All Men are Brave,
Horror Movies don't Scare them....
But 5 Missed Calls from Wife..surely does... Worth reading..

😎Pintu:- daadi neend nahi aa rahi . TV dekh lun?
daadi:- mujhse baat kar le

 pintu:- daadi kya hum hamesha 6 hi rahenge?
 Aap,mom,dad,Didi,main aur meri billi..

daadi:- nahi beta aapke liye kal doggy b aa rha h toh 7 ho jayenge.
pintu:- par doggy toh billi ko kha jayega toh fir 6 ho jayenge
daadi:- nahi beta aapki shaadi ho jayegi toh 7 ho jayenge.
pintu:- fir behen chali jayegi shaadi karke toh fir 6 ho jayenge.

daadi:- beta fir aapka beta ho jayega toh 7 ho jayenge.
pintu:- tab tak aap mar jaaogi toh hum wapas se 6 ho jayenge.
daadi:- kutte .....ja TV dekh 

Sardars are back!!!!
1) Bank manager asks Sardar in an interview: "What is cyclone"
Sardar: "It is the loan given to purchase a cycle" 


2) Interviewer: What is a skeleton?
Sardar: Sir, skeleton is a person who started dieting,
but forgot to stop it!!


3) MD: I give you driver job. Starting salary is 2000 Rs.
Sardar: Oh, thank you. What is the driving salary and stopping salary?


4) Sardarni to a doctor: Mera beta motorcycle se gir gaya
Doctor: I can't understand Hindi. Can you tell in English
Sardarni: My londa gironda from Hero Honda !!!!


5) Sardar was drawing money from ATM.
A person, who was just behind him in the line said, "Ha! Ha! Haaa! I've seen ur password. Its 4 asterisks (****).
Sardar replies, "Ha! Ha! Ha! You are wrong. Its 1258."


6) Salesman: Sir, do you want this powder ?
Sardar: For what ?
Salesman: For ants
Sardar: No. If I give powder today, they will ask lipstick tomorrow!!!


7) Sardar: Oye.. Mera mobile bill kitna hai ?
Call Centre Girl: Sir, just dial 123 to get your current bill status.
Sardar: Abbey STUPID, current ka nahi mobile ka bill chaahiye !


8) After returning home from a foreign trip, sardar asked his wife: "Do I look like a foreigner ?"
Wife: "No.. Why ?"
Sardar: "In London, a lady asked me whether I am a foreigner !!"


9) Napoleon: There are no words called IMPOSSIBLE and FEAR in my dictionary.
Sardar: What should I do ? You should have checked it before buying !!!


10) How do you identify a Sardar in a classroom ?
It is simple.. check who's erasing his notes when the teacher is cleaning the board. !!!!


11) Sardar was writing past tence of "I make a mistake"
Guess what he wrote ?
"I was made by a mistake" 😆😆


12) Sardar was getting bitten by mosquitoes the whole night. He got irritated. He drank the poison and said: "Ab kaato saalo... Sab maroge"


Tuesday, September 2, 2014

Must read - A beautiful poem by - हरिवंशराय बच्चन

बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..

मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।

ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!

सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!

सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |

शौक तो माँ-बाप के पैसो से पूरे होते हैं,
अपने पैसो से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो पाती हैं..

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..

"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..

मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी,
कुछ अनमोल लोगो से
रिश्ता रखता हूँ...!

💕 बड़ा महत्व है एक बार पढ़ के तो देखो

ससुराल में साली का
बाग़ में माली का
होंठो में लाली का
पुलिस में गाली का
मकान में नाली का
कान में बाली का
पूजा में थाली का
खुशी में ताली का------बड़ा महत्व है

फलों में आम का
भगवान में राम का
मयखाने में जाम का
फैक्ट्री में काम का
सुर्ख़ियों में नाम का
बाज़ार में दाम का
मोहब्ब्त में शाम का-------बड़ा महत्व है

व्यापार में घाटा का
लड़ाई में चांटा का
रईसों में टाटा का
जूतों में बाटा का
रसोई में आटा का-----बड़ा महत्व है

फ़िल्म में गाने का
झगड़े में थाने का
प्यार में पाने का
अंधों में काने का
परिंदों में दाने का-----बड़ा महत्व है

ज़िंदगी में मोहब्ब्त का
परिवार में इज्ज़त का
तरक्की में किसमत का
दीवानो में हसरत का------बड़ा महत्व है

पंछियों में बसेरे का
दुनिया में सवेरे का
डगर में उजेरे का
शादी में फेरे का------बड़ा महत्व है

खेलों में क्रिकेट का
विमानों में जेट का
शारीर में पेट का
दूरसंचार में नेट का-----बड़ा महत्व है

मौजों में किनारों का
गुर्वतों में सहारों का
दुनिया में नज़ारों का
प्यार में इशारों का------बड़ा महत्व है

खेत में फसल का
तालाब में कमल का
उधार में असल का
परीक्षा में नकल का-----बड़ा महत्व है

ससुराल में जमाई का
परदेश में कमाई का
जाड़े में रजाई का
दूध में मलाई का -----बड़ा महत्व है

बंदूक में गोली का
पूजा में रोली का
समाज में बोली का
त्योहारों में होली का
श्रृंगार में चोली का-----बड़ा महत्व है

बारात में दूल्हे का
रसोई में चूल्हे का-------बड़ा महत्व है

सब्जियों में आलू का
बिहार में लालू का
मशाले में बालू का
जंगल में भालू का
बोलने में तालू का-------बड़ा महत्व है

मौसम में सावन का
घर में आँगन का
दुआ में दामन का
लंका में रावन का-------बड़ा महत्व है

चमन में बहार का
डोली में कहार का
खाने में अचार का
मकान में दीवार का-----बड़ा महत्व है

सलाद में मूली का
फूलों में जूली का
सज़ा में सूली का
स्टेशन में कूली का------बड़ा महत्व है

पकवानों में पूरी का
रिश्तों में दूरी का
आँखों में भूरी का
रसोई में छूरी का ----बड़ा महत्व है



Zindgi gawa kar v jo Zindgi mile
har khushi gawa kar v jo ek khushi mile
wo maang lu TERE liye
Rooh se rooh k darmiyaan ishq k hain hazaaro jahan
yaa khuda yaa khuda mujhko de de agar ek jahan
wo maang lu TERE liye TERE liye
Sau sitam utha kar v jo ek khushi mile
sau Zannate gawa kar v jo ek Zameen mile
TERE sajde me hai sar jhuka
Tu ibaadat Tu hi Duaa
Maut k baad v jo mile bandsgi ka sila
wo maang lu TERE liye TERE liye
Jismo jaan luta kar v ek hasi mile
Dil agar jalaa kar v jo Roshne mile
wo maang lu TERE liye TERE liye
Janmo ka pyar TERE liye khushiya hazara TERE liye
Jannat ka qubaan TERE liye ye Jaan nishar TERE liye


EK LADY Apne Boy Frnd K Sath Ghum RahiThi. Itne ME Uska Hsbnd Aa gya aur uske BF Ko Peetne Lga.
Lady-Maar Sale Ko! Apni BV Ghumate Nahi, Dusre Ki BV Ko Ghumane le aate hai.
Itne me BF ko josh aya or wo hsbnd ko marne lga.
Lady-Maar sale ko! na khud ghumane le jata hai, na kisi or ko ghumane deta hai..😆😆😆😆😆

मेरी नज़रों ने वायदा किया है मेरी रूह से ,
कि सनम तेरे सिवा कुछ ना देखेंगी ।

तू ये जानता है ना  कि मेरी रूह तू है ??

मैं शायद खुदा की बनायी पहली और अकेली हस्ती हूँ !
जो अपने जिस्म के टुकड़े से ज्यादा प्यार , तुझसे करता है !
क्योंकि जिस्म के सब टुकड़े भी तो तूने दिए हैं !
क्योंकि मेरी जिन्दगी की ये पवित्र खुशी भी तो तूने दी है ,
क्योंकि इस मन को बेइंतहा सहारा भी तो तूने दिया है !
क्योंकि मुझ नाचीज़ को आसमान पर उड़ना भी तो तूने सिखाया है !

तू इतना जान ले हमदम ,की तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं !
की मेरी ख़ुशी , मेरी जिन्दगी तू है ,
कि तेरे बिना जिन्दगी , जिन्दगी ही नही !
मेरी रूह ने वादा किया है ,मेरे खुदा से -
कि सनम अगर तुझसे हुआ जुदा ,तो तड़प के मर जाऊँगा !

रूहों का सफ़र कभी फनां नहीं होता,
पर मेरी रूह तेरे बिना ना जी पायेगी...
बहुत डरता हूँ की कभी इस हालत पर ना पहुंचूँ ,
कि तुझसे चाहूँ तो बात ना कर सकूँ, चाहूँ तो तुझे देख ना सकूँ.

तेरी पुरसुकूँन आवाज का मीठा अमृत ,
अपने दिलो दिमाग में न महसूस कर सकूँ.,ऐसा तो हो नहीं सकता !
सिवाय तब - की जब तू मुझसे जुदा हो गया हो ,
और मौत के अंधेरों में खो गया हो ,
क्योंकि ये तो हो नहीं सकता ,कि जीते जी तू मुझसे रूठ गया हो.
मेरे होते तू मर नहीं सकता ! क्योंकि मेरी जिन्दगी तू है,
गर मै हूँ जिन्दा , तो फिर तू भी यहीं कहीं है.!
मेरी हंसी खुशी सब तू ही है मेरी जान...मै जीना चाहता हूँ, हँसना चाहता हूँ

क्या मेरी खातिर रहेगा तू हमेशाँ जिन्दा ??
क्या मेरी खातिर रहेगा तू हमेशाँ मेरा दिलबर ???
क्या मेरी खातिर रहेगा ऐसा ही मधुरम तेरे ख्यालों का असर ???



थोड़ा सा रहम खाओ हम पर ...

तुझसे मोहब्बत की है कोई गुनाह तो नहीं ...
... (Worth Reading) SPECIAL MESSAGE .

************************
🐊 Never Tell Ur Problems to all,
20% will not Care
&
80% will be Glad that U have Them.

************************
🐊 Life is similar to Boxing Game.
Defeat is not Declared when U Fall Down.
It is Declared when U Refuse to Get Up.

************************
🐊 Always WRONG PERSONS Teach the
RIGHT LESSONS in Life.
That is called LIFE EXPERIENCE.

************************
🐊 Faith is taking the 1st Step,
even when U dont see the whole Staircase.

************************
🐊 Keep Ur Face to the Sun,
& U will not see the Shadow.

************************
🐊 Everything is Valuable only at 2 Times:
1: Before Getting It.
&
2: After Losing It.

************************
🐊 2 Things brings Happiness & Success
in Life:
1: The way U Manage
when U have Nothing.
&
2: The way U Behave
when U have Everything.

************************
🐊 2 Places are most Valuable in the World:
1: The NICEST Place is to be in
Someone's Thoughts.
&
2: The SAFEST Place is to be in
Someone's Prayers.

************************
🐊 'FEAR' has 2 Meanings:
1: Forget Everything & Run.
&
2: Face Everything & Rejoice.
Choice is Ours.

************************
🐊 ATTITUDE at its Best:
"My BACK is not a VOICE MAIL.
Kindly Say whatever U have by FACING ME".

************************
🐊 What is SUCCESS ?
SUCCESS is, when Ur Photo's are Uploaded on 'GOOGLE' instead of FACEBOOK.

************************
🐊 'EGO' is the only Requirement
to Destroy any Relationship.
Be a Bigger Person,
Skip the 'E' & let it 'GO'.

************************
🐊 Do U know why God did not give Us
the Gift to Read Other's Mind ?
So that, We could have the Chances to
'TRUST' & Privilege to be 'TRUSTED'.

************************
🐊 As long as We do not Forgive People
who have Hurt Us,
They Occupy a 'RENT-FREE-SPACE'
in our Mind.

************************
🐊 Always keep Hoping for Good.
Keep a Green Tree in Ur Heart.
The Singing Birds will Automatically come.

************************
🐊 If U Walk the Way guided by Humans,
U will find a Hopeless End.
BUT
If U will Walk the Way guided by GOD,
U will find Endless Hopes & Opportunities.

************************
🐊 GOD always likes to know again & again
what U want.
It is not that He Forgets Ur
Dreams & Prayers,
But He Loves to Check Ur Passion
towards Ur Desire.
That is why He wants U to have Ur
'QUIET TIME' which We call as
'PRAYER TIME' with Him everyday.

************************
🐊 I asked GOD: If everything is already Written in Destiny,
then why should I Pray ?
GOD Smiled & said: I have also Written
'CONDITIONS APPLY'.

************************
🐊 Empty Pockets Teach
Millons of Things in Life.
BUT
Full Pockets Spoil Us in Million Ways.

************************
🐊 TRUST is like a Sticker.
Once it is Removed, it may Stick again,
but not as Strong as it Holds
when U First Applied.

************************
🐊 Always take Care of RELATIONS.
Thats why they say, when U are in Doubt,
'SILENCE' is the Best Policy.

************************
🐊 Never Win People with Arguments.
rather Defeat Them with Ur Smile.
Because People who always Wish to
Argue with U, cannot Bear Ur SILENCE.

************************
🐊 If a Drop of Water falls on a Lake,
its Identity is Lost.
BUT
If a Drop of Water falls on a Lotus Leaf,
it Shines like a Pearl.
Drop is the Same,
but the 'COMPANY' matters.

************************
🐊 Our HOPES should be like HAIR & NAILS.
No matter how many times they get Cut,
but they never stop Growing.
That is why they say,
Always Hope for the Best,
however Bad the Situation may be.

************************
🐊 'MEMORIES' are always Special.
Sometimes, We Laugh by
Remembering the days We Cried.
&
Sometimes, We Cry by
Remembering the days We Laughed.
Thats LIFE.

1 din khuda ne mujhse kaha:
"Mat kar intezar is janam mein uska, Milna mushkil hai.

Maine bhi keh diya: "Lene de maza intezar ka, agle janam mein to mumkin hai..

Phir khuda ne kaha: "Mat kar itna pyar bahut pachhtayega..

Muskura ke maine kaha: "Dekhte hain tu kitna mujhe tadpayega...:))

Phir khuda ne kaha: "Bhool ja use, Chal tujhe jannat ki apsra se milata hu.

Maine kaha: "Aa neeche dekh mere pyar ka muskurata chehra,
tujhe jannat ki apsra bhulvata hu..


Gusse mein khuda ne kaha: "Mat bhool apni aukaat tu to ek insaan hai;

Haas kar Maine kaha: "Toh mila de mujhe mere pyar se aur Saabit kar ki tu hi Bhagwan hai.."


Phir khuda ne gusse mein usse meri Shaadi hi kara di ...

Saara bhoot utar gaya ... sari shayari hi bhula di..😜😂

Santa Singh Interview Ke Liye Gaya. Naukri Already Boss Ke Salle Ko Mil Chuki Theeee.
Par Formality Ke Liye Interview Jarrori Tha.

Isliye Aise Sawaal Pucche Ja Rahe Thee Jinka Koi Matlab Nahin Tha.

Santa Ki Bari Aaye...

Interviewer : Aap Nadi Ke Beech Ek Boat Par Ho Aur Apke Paas 2 Cigarettes Ke Alawa Kuch Bhi Nahin Hai.
Apko 1 cigarette Jallane Hai. ? Kaise Jalogee ?

Santa Singh Very Serious. ...

Sir Iske 3-4 Solutions Ho Sakte Hai...
,
,
,
Interviewer Shocked Lekin Kaha Bataooo.






Santa Ke Out Of The World Answer: Take one cigarette and throw it
in the Water. So the boat will become
LIGHTER…….. using this LIGHTER you
can light the other Cigarette

Interviewer:- Kya Bakwas Hai...


Santa's another deadly answer.

Scroll down a
little



Another solution: You throw a cigarette
up and catch it. Catches win Matches.
Using the matches that you win, you
can light the cigarette


Interviewer:-Stupid


Santa :- Sir one more Solution….

scroll down…



Take water in your hand and drop it
drop by drop…(TIP – TIP)

Interviewer:- Abey Gadhe Usse Kya hoga..

Santa:- Sir Apne Wo Gana Nahin Suna

“TIP TIP barsa Pani.
Pani ne aag lagayee.”
us aag se hamne cigarette jalayee”…


Santa:- Sir If that was not enough, i have one more solution….

scroll down


Start praising one cigarette, The other
will get jealous & “jalney lagega”

Interviewer:- Santa ji Aapke Pair Kidhar Hai.....

😜😜😂😂