Sunday, May 20, 2018

*बहाने (Excuses) बनाम (Vs) सफलता (Success)* अवश्य पढ़े प्रेरणादायक (Must Read! Very Motivational)

बहाना 1 :- मेरे पास *धन नही....*
जवाब :- इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन *नारायणमूर्ति* के पास भी *धन नही था,* उन्होंने अपनी *पत्नी के गहने बेचने पड़े.....*

बहाना 2 :- मुझे *बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी.....*
जवाब :- *लता मंगेशकर* को भी *बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी थी....*

बहाना 3 :- मैं *अत्यंत गरीब घर से हूँ....*
जवाब :- पूर्व राष्ट्रपति *अब्दुल कलाम भी गरीब घर से थे....*

बहाना 4 :- बचपन में ही मेरे *पिता का देहाँत हो गया था....*
जवाब :- प्रख्यात संगीतकार *ए.आर.रहमान के पिता का भी देहांत बचपन में हो गया था....*

बहाना 5 :- मुझे *उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मिला....*
जवाब :- *उचित शिक्षा का अवसर फोर्ड मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड को भी नही मिला....*

बहाना 6 :- मेरी *उम्र बहुत ज्यादा है....*
जवाब :- *विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन के मालिक ने 60 साल की उम्र मे पहला रेस्तरा खोला था....*

बहाना 7 :- मेरी *लंबाई बहुत कम है....*
जवाब :- *सचिन तेंदुलकर की भी लंबाई कम है....*

बहाना 8 :- *बचपन से ही अस्वस्थ था....*
जवाब :- *आँस्कर विजेता अभिनेत्री मरली मेटलिन भी बचपन से बहरी व अस्वस्थ थी....*

बहाना 9 :- मैं *इतनी बार हार चूका, अब हिम्मत नहीं...*
जवाब :- *अब्राहम लिंकन 15 बार चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने....*

बहाना 10 :- *एक दुर्घटना मे अपाहिज होने के बाद मेरी हिम्मत चली गयी.....*
जवाब :- *प्रख्यात नृत्यांगना सुधा चन्द्रन के पैर नकली है....*

बहाना 11 :- मुझे *ढ़ेरों बीमारियां है.....*
जवाब :- *वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी अनेको बीमारियो थी, राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो पैर काम नही करते थे.....*

बहाना 12 :- मैंने *साइकिल पर घूमकर आधी ज़िंदगी गुजारी है....*
जवाब :- *निरमा के करसन भाई पटेल ने भी साइकिल पर निरमा बेचकर आधी ज़िंदगी गुजारी....*

बहाना 13 :- मुझे *बचपन से मंद बुद्धि कहा जाता है....*
जवाब :- *थामस अल्वा एडीसन को भी बचपन से मंदबुद्धि कहा जाता था....*

बहाना 14 :- मैं *एक छोटी सी नौकरी करता हूँ, इससे क्या होगा....*
जवाब :- *धीरु अंबानी भी छोटी नौकरी करते थे....*

बहाना 15 :- मेरी *कम्पनी एक बार दिवालिया हो चुकी है, अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा....*
जवाब :- *दुनिया की सबसे बड़ी शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी दो बार दिवालिया हो चुकी है....*

बहाना 16 :- मेरा *दो बार नर्वस ब्रेकडाउन हो चुका है, अब क्या कर पाउँगा....*
जवाब :- *डिज्नीलैंड बनाने के पहले वाल्ट डिज्नी का तीन बार नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था.....*

बहाना 17 :- मेरे पास *बहुमूल्य आइडिया है पर लोग अस्वीकार कर देते है...*
जवाब :- *जेराँक्स फोटो कॉपी मशीन के आईडिया को भी ढेरो कंपनियो ने अस्वीकार किया था, लेकिन आज परिणाम सबके सामने है.....*

** आज आप जहाँ भी है या कल जहाँ भी होंगे इसके लिए आप किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते, इसलिए आज चुनाव कीजिए, *सफलता और सपने चाहिए या खोखले बहाने???*

आपका आने वाला   कल Mubarak ho.....

Saturday, May 19, 2018

*एक राजमहल में कामवाली और उसका बेटा काम करते थे!*

*एक दिन राजमहल में कामवाली के बेटे को हीरा मिलता है।*

*वो माँ को बताता है….*

*कामवाली होशियारी से वो हीरा बाहर फेककर कहती है ये कांच है हीरा नहीं…..*

*कामवाली घर जाते वक्त चुपके से वो हीरा उठाके ले जाती है।*

*वह सुनार के पास जाती है…*
*सुनार समझ जाता है इसको कही मिला होगा,*
*ये असली या नकली पता नही इसलिए पुछने आ गई.*
*सुनार भी होशियारीसें वो हीरा बाहर फेंक कर कहता है!! ये कांच है हीरा नहीं।*
*कामवाली लौट जाती है। सुनार वो हीरा चुपके सेे उठाकर जौहरी के पास ले जाता है,*

*जौहरी हीरा पहचान लेता है।*
*अनमोल हीरा देखकर उसकी नियत बदल जाती है।*
*वो भी हीरा बाहर फेंक कर* *कहता है ये कांच है हीरा नहीं।*
*जैसे ही जौहरी हीरा बाहर फेंकता है…*

*उसके टुकडे टुकडे हो जाते है…*

*यह सब एक राहगीर निहार रहा था…*
*वह हीरे के पास जाकर पूछता है…*
*कामवाली और सुनार ने दो बार तुम्हे फेंका…*
*तब तो तूम नही टूटे…*
*फिर अब कैसे टूटे?* 

*हीरा बोला….*
*कामवाली और सुनार ने दो बार मुझे फेंका*

*क्योंकि…*
*वो मेरी असलियत से अनजान थे।*

*लेकिन….*
*जौहरी तो मेरी असलियत जानता था…*

*तब भी उसने मुझे बाहर फेंक दिया…*
*यह दुःख मै सहन न कर सका…*
*इसलिए मै टूट गया …..*

*ऐसा ही…*
*हम मनुष्यों के साथ भी होता है !!!*

*जो लोग आपको जानते है,*
*उसके बावजुत भी आपका दिल दुःखाते है*
*तब यह बात आप सहन नही कर पाते….!*

*इसलिए….*
*कभी भी अपने स्वार्थ के लिए करीबियों का दिल ना तोड़ें…!!*

*हमारे आसपास भी… बहुत से लोग… हीरे जैसे होते है !*
*उनकी दिल और भावनाओं को .. कभी भी मत दुखाएं…*
*और ना ही… उनके अच्छे गुणों के टुकड़े करिये…!!*

-+++++++-----+++---

👉एक बार एक संत ने अपने दो
     भक्तों को बुलाया और कहा आप
     को यहाँ से पचास कोस जाना है।
👉एक भक्त को एक बोरी खाने के
     समान से भर कर दी और कहा जो
     लायक मिले उसे देते जाना
👉और एक को ख़ाली बोरी दी उससे
      कहा रास्ते मे जो उसे अच्छा मिले
      उसे बोरी मे भर कर ले जाए।
👉दोनो निकल पड़े जिसके कंधे पर
     समान था वो धीरे चल पा रहा था
👉ख़ाली बोरी वाला भक्त आराम से
      जा रहा था
👉थोड़ी दूर उसको एक सोने की ईंट
     मिली उसने उसे बोरी मे डाल
     लिया
👉थोड़ी दूर चला फिर ईंट मिली उसे
     भी उठा लिया
👉जैसे जैसे चलता गया उसे सोना
     मिलता गया और वो बोरी मे भरता
     हुआ चल रहा था
👉और बोरी का वज़न। बड़ता गया
      उसका चलना मुश्किल होता गया
     और साँस भी चढ़ने लग गई
👉एक एक क़दम मुश्किल होता
     गया ।
👉दूसरा भक्त जैसे जैसे चलता गया
     रास्ते मै जो भी मिलता उसको
     बोरी मे से खाने का कुछ समान
     देता गया धीरे धीरे बोरी का वज़न
     कम होता गया
👉और उसका चलना आसान होता
     गया।
👉जो बाँटता गया उसका मंज़िल
     तक पहुँचना आसान होता गया
👉जो ईकठा करता रहा वो रास्ते मे
     ही दम तोड़ गया
👉दिल से सोचना हमने जीवन मे
     क्या बाँटा और क्या इकट्ठा किया
     हम मंज़िल तक कैसे पहुँच पाएँगे।

👉जिन्दगी का कडवा सच...👈
👉आप को 60 साल की उम्र के बाद
     कोई यह नहीं पूछेंगा कि आप का
     बैंक बैलेन्स कितना है या आप के
     पास कितनी गाड़ियाँ हैं....?

👉दो ही प्रश्न पूछे जाएंगे ...👈
     1-आप का स्वास्थ्य कैसा है.....?
         और
     2-आप के बच्चे क्या करते हैं....?

👉अगर मेरा ये मैसेज आपको 
     अच्छा लगा हो तो ओरो को भी ये
     भेजें
👉क्या पता किसी की कुछ सोच
     बदल जाये।

👉प्यार बाटते रहो यही विनती है। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

🔘Height of Fashion
Lungi with a zip.

🔘Height of Laziness
Asking lift for morning walk.

🔘Height of Craziness
Get blank paper xerox.

🔘Height of Honesty
Pregnant woman taking 2 tickets.

 🔘Height of de-hydration
Cow giving milk powder.

🔘Height of Hope
A 99 yr. Old woman going for 295/-recharge to get lifetime incoming.

🔘Height of Stupidity
Looking through key hole of a glass door.

🔘Height of Suicide Attempt
A dwarf jumps from the footpath on the road.

🔘Height of friendship
It's when your friend runs away with your wife ....
And you are really worried for your friend !!

 🔘Height of Attitude
A Sleeping Beggar puts a Notice Board in front of Him..
Please Do not make noise by dropping coins!!
Use Currency notes.

🔘Height Of Work Pressure
An Employee Opens His Tiffin Box On The Road Side To See,Whether He Is Going To office, Or Coming Back From office.

Have a height full day😂

Never let a stumble in the road be the end of the journey.
😀😀
Don't worry about what I am doing. Worry about why you are worried about what I am doing.
😀😀😀😀👍🏽u
If it's not making you better, it is not true love. True love makes you more of what you are, not less.
👍🏽👍🏽
DO the right thing, even when no one is watching. It is called integrity.
👍🏽👍🏽👍🏽
Hardest things in life is having words IN your heart that you can't utter.
😔
Always stand up for what you believe in.... even if it means standing alone.
👍🏽
*Give without remembering.take without forgetting*
👍🏽👍🏽👍🏽👍🏽


जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास...क्या फर्क पड़ता हैं,
,
"अनमोल रिश्तों"
का तो बस "एहसास" ही काफी हैं !
बहुत ही खूबसूरत लाईनें..
,
किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..!
,
डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..!
,
अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जीत सकती..
,
बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...!!"
,
"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो,
ना ही तुम अपने कंधे पर सर
रखकर रो सकते हो !
,
एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है! इसलिये वक़्त उन्हें दो जो
तुम्हे चाहते हों दिल से!
,
रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते क्योकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर
जीवन अमीर जरूर बना देते है "
,
आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू -
सड़क वही रहेगी |
,
आप टाइटन पहने या रोलेक्स -
समय वही रहेगा |
,
आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग -
आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे |
,
आप इकॉनामी क्लास में सफर करें
या बिज़नस में -
आपका समय तो उतना ही लगेगा |
,
भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हैं, लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं |
,
एक सत्य ये भी है कि धनवानो का आधा धन तो ये जताने में चला जाता है की वे भी धनवान हैं |
,
कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....
पर रोटी की साईज़ लगभग
सब घर में एक जैसी ही होती है।
,
: शानदार बात
,
बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम
सामने वाले को बदल डालो..||
,
इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...!!

Friday, May 18, 2018

पापा देखो मेंहदी वाली
      ••••••••••••••••••

मुझे मेंहदी लगवानी है

"पाँच साल की बेटी बाज़ार में
बैठी मेंहदी वाली को देखते ही
मचल गयी...

"कैसे लगाती हो मेंहदी "
पापा नें सवाल किया...

"एक हाथ के पचास दो के सौ ...?
मेंहदी वाली ने जवाब दिया.

पापा को मालूम नहीं था मेंहदी
लगवाना इतना मँहगा हो गया है.

"नहीं भई एक हाथ के बीस लो
वरना हमें नहीं लगवानी."

यह सुनकर बेटी नें मुँह फुला लिया.

"अरे अब चलो भी ,
नहीं लगवानी इतनी मँहगी मेंहदी"

पापा के माथे पर लकीरें उभर आयीं .

"अरे लगवाने दो ना साहब..
अभी आपके घर में है तो
आपसे लाड़ भी कर सकती है...

कल को पराये घर चली गयी तो
पता नहीं ऐसे मचल पायेगी या नहीं.
तब आप भी तरसोगे बिटिया की
फरमाइश पूरी करने को...

मेंहदी वाली के शब्द थे तो चुभने
वाले पर उन्हें सुनकर पापा को
अपनी बड़ी बेटी की याद आ गयी..?

जिसकी शादी उसने तीन साल पहले
एक खाते -पीते पढ़े लिखे परिवार में की थी.

उन्होंने पहले साल से ही उसे छोटी
छोटी बातों पर सताना शुरू कर दिया था.

दो साल तक वह मुट्ठी भरभर के
रुपये उनके मुँह में ठूँसता रहा पर
उनका पेट बढ़ता ही चला गया

और अंत में एक दिन सीढियों से
गिर कर बेटी की मौत की खबर
ही मायके पहुँची.

आज वह छटपटाता है
कि उसकी वह बेटी फिर से
उसके पास लौट आये..?
और वह चुन चुन कर उसकी
सारी अधूरी इच्छाएँ पूरी कर दे...

पर वह अच्छी तरह जानता है
कि अब यह असंभव है.

"लगा दूँ बाबूजी...?,
एक हाथ में ही सही "

मेंहदी वाली की आवाज से
पापा की तंद्रा टूटी...

"हाँ हाँ लगा दो.
एक हाथ में नहीं दोनों हाथों में.

और हाँ, इससे भी अच्छी वाली हो
तो वो लगाना."

पापा ने डबडबायी आँखें
पोंछते हुए कहा
और बिटिया को आगे कर दिया.

जब तक बेटी हमारे घर है
उनकी हर इच्छा जरूर पूरी करे,
क्या पता आगे कोई इच्छा
पूरी हो पाये या ना हो पाये ।

ये बेटियां भी कितनी अजीब होती हैं
जब ससुराल में होती हैं
तब माइके जाने को तरसती हैं।

सोचती हैं
कि घर जाकर माँ को ये बताऊँगी
पापा से ये मांगूंगी
बहिन से ये कहूँगी
भाई को सबक सिखाऊंगी
और मौज मस्ती करुँगी।

लेकिन
जब सच में मायके जाती हैं तो
एकदम शांत हो जाती है
किसी से कुछ भी नहीं बोलती
बस माँ बाप भाई बहन से गले मिलती है।
बहुत बहुत खुश होती है।
भूल जाती है
कुछ पल के लिए पति ससुराल।

क्योंकि
एक अनोखा प्यार होता है मायके में
एक अजीब कशिश होती है मायके में।
ससुराल में कितना भी प्यार मिले
माँ बाप की एक मुस्कान को
तरसती है ये बेटियां।

ससुराल में कितना भी रोएँ
पर मायके में एक भी आंसूं नहीं
बहाती ये बेटियां

क्योंकि
बेटियों का सिर्फ एक ही आंसू माँ
बाप भाई बहन को हिला देता है
रुला देता है।

कितनी अजीब है ये बेटियां
कितनी नटखट है ये बेटियां
भगवान की अनमोल देंन हैं
ये बेटियां

हो सके तो
बेटियों को बहुत प्यार दें
उन्हें कभी भी न रुलाये
क्योंकि ये अनमोल बेटी दो
परिवार जोड़ती है
दो रिश्तों को साथ लाती है।
अपने प्यार और मुस्कान से।

हम चाहते हैं कि
सभी बेटियां खुश रहें
हमेशा भले ही हो वो
मायके में या ससुराल में।

●●●●●●
Everyone pls read it once its superb .... 👌👌👌👌👌👌 one of the best i had received till date
A long time ago, there was a huge apple tree. A little boy loved to come and play around it every day. He climbed to the treetop,

ate the apples, and took a nap under the shadow. He loved the tree and the tree loved to play with him.

Time went by, the little boy had grown up and he no longer played around the tree every day.

One day, the boy came back to the tree and he looked sad.

“Come and play with me”, the tree asked the boy.

Boy: “I am no longer a kid, I do not play around trees anymore” the boy replied. “I want toys. I need money to buy them.”

Tree: “Sorry, but I do not have money, but you can pick all my apples and sell them. So, you will have money.”

The boy was so excited. He grabbed all the apples on the tree and left happily. The boy never came back after he picked the apples. The tree was sad.

One day, the boy who now turned into a man returned and the tree was excited.

“Come and play with me” the tree said.

“I do not have time to play. I have to work for my family. We need a house for shelter. Can you help me?”

“Sorry, but I do not have any house. But you can chop off my branches to build your house.” So the man cut all the branches of the tree and left happily.

The tree was glad to see him happy but the man never came back since then. The tree was again lonely and sad.

One hot summer day, the man returned and the tree was delighted.

“Come and play with me!” the tree said.

“I am getting old. I want to go sailing to relax myself. Can you give me a boat?” said the man.

“Use my trunk to build your boat. You can sail far away and be happy.”

So the man cut the tree trunk to make a boat. He went sailing and never showed up for a long time.

Finally, the man returned after many years.

“Sorry, my boy. But I do not have anything for you anymore. No more apples for you”, the tree said.

“No problem, I do not have any teeth to bite” the man replied.

Tree : “No more trunk for you to climb on.”

“I am too old for that now” the man said.

“I really cannot give you anything, the only thing left is my dying roots,” the tree said with tears.

“I do not need much now, just a place to rest. I am tired after all these years,” the man replied.

“Good! Old tree roots are the best place to lean on and rest, come sit down with me and rest.” The man sat down and the tree was glad and smiled with tears.

 This is a story of everyone. The tree is like our parents. When we were young, we loved to play with our Mum and Dad.

When we grow up, we leave them; only come to them when we need something or when we are in trouble.

No matter what, parents will always be there and give everything they could just to make you happy.

You may think the boy is cruel to the tree, but that is how all of us treat our parents.

We take them for granted; we don’t appreciate all they do for us, until it’s too late.

~ Moral ~
Treat your parents with loving care…. For you will know their value, when you see their empty chair…
*Hilarious HR Interview indeed :*

Interviewers ask routine questions to candidates ....Some weird answers....

*Q - Tell us about yourself ?*
A - Yourself is pronoun used when the subject and object of the verb are you!

*Q - Where do you see yourself in 5 years down the line ?*
A - Asking stupid questions to new candidates.

*Q - What are your expectations ?*
A - Salary 🤑🤑🤑

*Q - What challenges you faced in your earlier job ?*
A - Staying awake after lunch !!

*Q - Why do you want to join our company ?*
A - Nobody else is taking me. Your  company is closer to my home....

*Q - What attracts you to our company ?*
A - The receptionist !!

*Q - Why you left your previous job ?*
A - Previous company shifted office and they didn't inform me new address !!

*Q -Are you willing to travel 20 days in a month ?*
A - Yes...but just don't ask me where I had gone...!!

*सदी का सबसे खतरनाक मैसेज*

😱😱🦂🦂🦂🦂🦂🦂
.
रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग बैठे रेल का इंतजार कर रहे थे।

😒 😞

वहां एक नवयुवक आया और उसने बुजुर्ग से पूछा- अंकल, समय क्या हुआ है?

😤 😌 😙

बुजुर्ग: मुझे नहीं मालूम। 😊 😀

युवक: लेकिन आपके हाथ में घड़ी तो है, प्लीज बता दीजिए ना कितने बजे हैं?

बुजुर्ग: मैं नहीं बताऊंगा।😃

युवक: पर क्यों? 😞

बुजुर्ग: क्योंकि अगर मैं तुम्हें समय बता दूंगा तो तुम मुझे थैंक्यू बोलोगे,
और अपना नाम बताओगे।

फिर तुम मेरा नाम, काम आदि पूछोगे। फिर संभव है कि हम लोग आपस में और भी बातचीत करने लगें।😗😀
.
हम दोनों में जान-पहचान हो जाएगी तो हो सकता है कि ट्रेन आने पर तुम मेरी बगल वाली सीट पर ही बैठ जाओ।😣 😜
.
फिर हो सकता है कि तुम भी उसी स्टेशन पर उतरो, जहां मुझे उतरना है। ☺ 😉
.
वहां मेरी बेटी, जोकि बहुत सुन्दर है, मुझे लेने स्टेशन आएगी।उस समय चूंकि तुम मेरे साथ ही होगे तो निश्चित है कि तुम उसे देखोगे, और वह भी तुम्हें देखेगी। 😄 😃

फिर हो सकता है कि तुम दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठो और शादी करने की जिद करने लगो...

...और

मैं ऐसा कंगाल दामाद कतई नहीं चाहता जिसके पास समय देखने के लिए अपनी घड़ी तक न हो?

😄 😃 😀😥😪😊☺

लड़का बेहोश ..

😊😉😂😁😀😃😄😅 भारतीय समाज में स्त्रियों की सबसे बड़ी समस्या..."
.....
 जब बहु बनती है तो सासुमा अच्छी नहीं मिलती
....
और
जब सासु मा बनती है तब बहु अच्छी नहीं मिलती....
....
जब ननंद बनती है तो भाभी अच्छी नहीं मिलती....
और
जब भाभी बनती है तो ननंद अच्छी नहीं मिलती....
...
जब देवरानी बनती है तो जेठानी अच्छी नहीं मिलती..
और
जब जेठानी बनती है तो देवरानी अच्छी नहीं मिलती...
....
और अगर
सब कुछ अच्छा मिलें तो फिर
लास्ट में काम वाली बाई अच्छी नहीं मिलती  !!! !!! 😂😁😀😉😊😆😅😄😃

!!.............हसना मना हैं.............!!

Tuesday, May 15, 2018

हो सके तो मुस्कुराहट बांटिये,
रिश्तों में कुछ सरसराहट बांटिये !

नीरस सी हो चली है ज़िन्दगी बहुत,
थोड़ी सी इसमें शरारत बांटिये !

जहाँ भी देखो ग़म पसरा है आँसू हैं,
थोड़ी सी रिश्तों में हरारत बांटिये !

नही पूछता कोई भी ग़म एक-दूजे का,
लोगों में थोड़ी सी ज़ियारत बांटिये !

सब भाग रहे हैं यूँ ही एक-दूजे के पीछे,
अब सुकून की कोई इबादत बांटिये !

जीने का अंदाज़ न जाने कहाँ खो गया,
नफ़रत छोड़ प्यार मोहब्बत बांटिये !

ज़िन्दगी न बीत जाये यूँ ही दुख-दर्द में,
बेचैनियों को कुछ तो राहत बांटिये...!!!

*पहली बार किसी कविता को पढ़कर आंसू आ गए ।*😔😔

*दुध पिलाया जिसने छाती से निचोड़कर*
*मैं* *'निकम्मा, कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका ।* 😭

*बुढापे का "सहारा,, हूँ* *'अहसास' दिला न सका*
*पेट पर सुलाने वाली को* *'मखमल,* *पर सुला न सका ।* 😭

*वो 'भूखी, सो गई 'बहू, के 'डर, से एकबार मांगकर*
*मैं "सुकुन,, के 'दो, निवाले उसे खिला न सका ।*😭

*नजरें उन 'बुढी, "आंखों से कभी मिला न सका ।*
*वो 'दर्द, सहती रही में खटिया पर तिलमिला न सका ।* 😔

*जो हर "जीवनभर" 'ममता, के रंग पहनाती रही मुझे*
*उसे "दिवाली  पर दो 'जोड़ी, कपडे सिला न सका ।* *😭*

*"बिमार बिस्तर से उसे 'शिफा, दिला न सका ।*
*'खर्च के डर से उसे बड़े* *अस्पताल, ले जा न सका ।* 😔

*"माँ" के बेटा कहकर 'दम,तौडने बाद से अब तक सोच रहा हूँ*,
*'दवाई, इतनी भी "महंगी,, न थी के मैं ला ना सका* । 😭

*माँ तो माँ होती हे भाईयों माँ अगर कभी गुस्से मे गाली भी दे तो उसे उसका "Duaa"* *समझकर भूला देना चाहिए*|✨,, ✨

😃 Great Children 😃

ⓚⓓⓚ:
टीचर :
भारत से विदेश जाने वाली पहली महिला कौन थी?
चंटू : सीता, श्रीलंका गई थी.

टीचर अभी भी बेहोश है!
😂 😂 😂 😂

ⓚⓓⓚ:
अध्यापक -छात्र से -
'बताओ तुम इतिहास पुरूष मॆ सब से
ज्यादा किससे नफरत करते हो?

बच्चा :
राजा राम मोहन राय से!

अध्यापक -
क्यू ?

बच्चा -
उसी नें बाल विवाह बँद करवाया था
वरना आज
हम भी बीवी बच्चे वाले होते !
😂 😂 😂

ⓚⓓⓚ:
टीचर -
बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जायेगा तो क्या होगा?
मोनू -
टन्न्न्न्न्न की आवाज आएगी।
टीचर -
क्यों?
मोनू -
क्योकि
ये दुनिया,
ये दुनिया पीतल दी!
😂 😂

ⓚⓓⓚ:
गणित से परेशान एक विद्यार्थी गुरु जी से,

अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी,
और
आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ,
तो उससे पहले 100 कौरव और रावण के 10 सर की
गिनती किसने की थी?

point to be noted!

गुरु जी अवकाश लेकर
उत्तर की खोज में भटक रहे हैं!
😜 😜 😜

ⓚⓓⓚ:
एक बार संता जंगल से होकर गुजर रहा था..
.
.
सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर रुक गया..
.
.
और बोला -
सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाये..!
😝 😝 😄

ⓚⓓⓚ:
टीचर ने परीक्षा में चार पेज का निबन्ध लिखने को दिया..

विषय था-
"आलस्य क्या हैं ?
.
एक स्टूडेंट ने तीन पेज खाली छोड़कर
चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा -
"यही आलस्य हैं !
.
गुरूजी ने अगले दिन ही रिटायर्मेंट ले लिया!!!

💃🏻🏃😇😜😊

☄💫☄💫☄💫☄💫
 *☄कुछ विचारणीय बातें*

✍"जो मित्र आगे बढ़कर
     होटल के बिल का पेमेंट
     करतें हैं,
     वो इसलिए नहीं कि,
     उनके पास खूब पैसा है;

      बल्कि इसलिए कि……

      *उन्हें पैसों से अधिक*
      *अपने मित्र प्रिय हैं…!*

✍"जो लोग हर काम में
     आगे रहतें हैं, वो इसलिए
     नहीं कि, वे मूर्ख होते हैं;

     बल्कि
     इसलिए कि उन्हें……

     *अपनी जिम्मेदारी का*
     *अहसास होता है…!!*

✍"जो लोग लड़ाई हो चुकने
     बाद भी क्षमा माँग लेते
     हैं,
     वो इसलिए नहीं कि, वो
     गलत थे;

     बल्कि इसलिए कि....

     *उन्हें अपने लोगों की*
     *परवाह होती है…!!*

✍"जो लोग आपकी मदद
     करने के लिए आगे आते
     हैं, वो इसलिए नहीं कि,
     आपका उनपर कोई कर्ज
     बाकी है;

     बल्कि इसलिए कि वे…

   *आपको अपना मानते हैं।*

✍"जो लोग आपको रोज
     "सुप्रभात" अथवा
     "शुभरात्रि" का मैसेज
     भेजते हैं, वो इसलिए नहीं
     कि, वे फुरसतिया होतें हैं;

     बल्कि इसलिए कि..

      *उनमें सतत् आपके*
      *संपर्क में बनें रहने की*
      *भावना होती है…!!*
        🙏🌻🙏

*मेहनत से उठा हूँ, मेहनत का दर्द जानता हूँ,*

*आसमाँ से ज्यादा जमीं की कद्र जानता हूँ।*

*लचीला पेड़ था जो झेल गया आँधिया,*

*मैं मगरूर दरख्तों का हश्र जानता हूँ।*

*छोटे से बडा बनना आसाँ नहीं होता,*

*जिन्दगी में कितना जरुरी है सब्र जानता हूँ।*

*मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली,*

*छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ।*

*कुछ पाया पर अपना कुछ नहीं माना,*

*क्योंकि आखिरी ठिकाना मेरा मिटटी का घर अपना जानता हूँ*

*बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,*

*आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ!!*


Monday, May 14, 2018

40 years
of marriage..

🎎

A married couple in their early 60s are celebrating their
40th wedding anniversary in a quiet, romantic
little restaurant.

🍧

Suddenly, a tiny yet beautiful fairy appeared on their table. She said, 'For being such an exemplary married
couple and for being loving to each other for
all this time, I will grant you each a wish.'

🎁

The wife answered, 'Oh, I want to travel around the world
with my darling husband.'

🚢

The fairy waved her magic wand and - poof! - two
tickets for the Queen Mary II appeared in her hands.

💫

The husband thought for a moment:
'Well, this is all very romantic, but an
opportunity like this will never come again. I'm
sorry my love, but my wish is to have a wife 30
years younger than me.'

👩

The wife, and the fairy, were deeply disappointed,
but a wish is a wish.!

💭

So the fairy waved her magic wand and
poof!...

💫

The husband became 92 years old.

👴

The moral of this story:
Men who are ungrateful should
remember fairies are female......


😆😆😆

SEND THIS
TO A WOMAN WHO NEEDS
A GOOD LAUGH .

गॉंव का एक आदमी पहली बार अपने गाँव से कहीं बाहर जाने के लिए बस में सवार हुआ।
कंडक्टर ने ठीक ड्राइवर के पास वाली सीट पर उसे बैठा दिया।
बस चलते समय वह आदमी बड़े आश्चर्य से इतनी विशाल बस को चलाते ड्राइवर को ही देखता रहा।
एक घंटे बाद चाय पानी के लिए एक ढाबे के सामने बस रुकी और ड्राइवर भी चाय पीने चला गया।
वापस लौटा तो देखा कि गियर चेंज करने वाली रॉड गायब थी
वो गुस्से से चिल्लाया, "यहाँ लगी गियर रॉड किसने निकाली?"
उसके पास की सीट पर बैठा वो देहाती आदमी बड़ी नम्रता से बोला, "साहब नाराज क्यों होते हो, रास्ते भर मैं कब से देख रहा हूँ कि, आप बस चलाते चलाते बार बार ये रॉड निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन निकाल नही पाए बस आप हिला ही पाए... मैंने अपनी पूरी ताकत से निकाल दी। ये लो।"
😀😀😀😀😀
. ड्राईवर अभी कोमा में है और होश आते ही फिर बेहोश होने की सम्भावना है।

Sunday, May 13, 2018

👌मशवरा तो खूब देते हो "खुश रहा करो" कभी कभी वजह भी दे दिया करो...

👌अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है, उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है....

👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....

👌दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखना ..क्योंकि 'नकाब' हो या 'नसीब'  सरकता जरूर है''...

👌गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं

👌मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए....

👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..

👌बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...

👌हर नई चीज अच्छी होती है लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते है....

👌ए मुसीबत जरा सोच के आना मेरे करीब कही मेरी माँ की दुवा तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये....

👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...

👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की, माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....

👌जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है. .सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...

👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...

👌अहसास इश्क ए हक़ीक़ी का सब से जुदा देखा, इन्सान ढ़ूँढें मँदिर मस्जिद मैंने हर रूह में ख़ुदा देखा..

👌ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है साला एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं.....

👌इतनी चाहत तो लाखो  रु पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......

👌हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो , क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है ..

*समोसे की दुकान*

एक बडी कंपनी के गेट के सामने एक प्रसिद्ध समोसे की दुकान थी.
लंच टाइम मे अक्सर कंपनी के कर्मचारी वहा आकर समोसे खाया करते थे.

एक दिन कंपनी के एक मॅनेजर समोसे खाते खाते समोसेवाले से मजाक के मूड मे आ गये.

मॅनेजर साहब ने समोसेवाले से कहा, "यार गोपाल,  तुम्हारी दुकान तुमने बहुत अच्छेसे मेंटेन की है.  लेकीन क्या तुम्हे नही लगता के तुम अपना समय और टॅलेंट समोसे बेचकर बर्बाद  कर रहे हो.? सोचो अगर तुम मेरी तरह इस कंपनी मे काम कर रहे होते तो आज कहा होते..  हो सकता है शायद तुम भी आज मॅनेजर होते मेरी तरह.."

इस बात पर समोसेवाले गोपाल ने बडा सोचा.  और बोला,  " सर ये मेरा काम अापके काम से कही बेहतर है.  10 साल पहले जब मै टोकरी मे समोसे बेचता था तभी आपकी जाॅब लगी थी.  तब मै महीना हजार रुपये कमाता था और आपकी पगार थी १० हजार.
इन 10 सालो मे हम दोनो ने खूब मेहनत की..
आप सुपरवाइजर से मॅनेजर बन गये.
और मै टोकरी से इस प्रसिद्ध दुकान तक पहुच गया.
आज आप महीना ५०,००० कमाते है
और मै महीना २,००,०००

लेकीन इस बात के लिए मै मेरे काम को आपके काम से बेहतर नही कह रहा हूँ.

ये तो मै बच्चो के कारण कह रहा हूँ.

जरा सोचिए सर मैने तो बहुत कम कमाइ पर धंदा शुरू किया था.  मगर मेरे बेटे को यह सब नही झेलना पडेगा.
मेरी दुकान मेरे बेटे को मिलेगी.  मैने जिंदगी मे जो मेहनत की है,  वो उसका लाभ मेरे बच्चे उठाएंगे.
जबकी आपकी जिंदगी भर की मेहनत का लाभ आपके मालिक के बच्चे उठाएंगे..
अब आपके बेटे को आप डिरेक्टली अपनी पोस्ट पर तो नही बिठा सकते ना..
उसे भी आपकी ही तरह झीरो से शुरूआत करनी पडेगी..  और अपने कार्यकाल के अंत मे वही पहुच जाएगा जहा अभी आप हो.
जबकी मेरा बेटा बिजनेस को यहा से और आगे ले जाएगा..
और अपने कार्यकाल मे हम सबसे बहुत आगे निकल जाएगा..

अब आप ही बताइये किसका समय और टॅलेंट बर्बाद हो रहा है? "

मॅनेजर साहब ने समोसेवाले को २ समोसे के २० रुपये दिये और बिना कुछ बोले वहा से खिसक लिये...

हँसना तो पड़ेगा............😜😜😜😜
               ⬇⬇⬇⬇
बॉस👲 ने एक चुलबुली निहायती खूबसूरत👌
सेकेट्री👸 को काम पर रखा......😃😃😃

लेकिन 10 दिन बाद ही उसके बॉस ने 27वें माले से कूदकर आत्महत्या कर ली....

इंस्पेक्टर👮:-
कमरे में उस वक़्त कौन कौन मौजूद था..???
सेकेट्री👸:-जी.......सिर्फ में थी

इंस्पेक्टर👮:-आखिर क्या हुआ.....???
                    उसने खुदकुशी क्यों की..???

सेकेट्री👸:-सर..वो बहुत ही अच्छे इंसान थे
                 एक दिन उन्होंने मुझे 2लाख रु
                 का ड्रेस उपहार में दिया....!!!!
                फिर एक दिन उन्होंने मुझे 15लाख
                की  कीमत  वाला हीरो  का  हार
                खरीद कर दिया.........!!!!!
                अभी.....
                परसों ही वो मेरे लिए 5लाख की
                हीरे की अंगूठी लेकर आये थे.....
                ये देखिये मेरी ऊँगली में अभी भी
                है...........सर...

इंस्पेक्टर👮:-फिर .....??????

सेकेट्री👸:-आज ही उन्होंने मुझे शादी के
                 लिए प्रपोज़ किया था......

इंस्पेक्टर👮:-ह्म्म्म....तो....???

सेकेट्री👸:-तभी उसी वक़्त मेरे पापा का मुझे
                 फोन आ गया........
                 मेने अपने पापा से अपने बॉस की
                 तारीफ़ करते हुए कहा............
                 पापा आप अगर यहां होते तो
                 देखते कि मेरे बॉस मुझे कितना
                प्यार करते है..........
                और आप हो कि, मुझे हमेशा यही
                कहते रहते हो ,, कि.......
                पप्पू बेटा!, लड़की बनकर मत घूमा
                कर.........
               बस......बॉस ने यह सुना और सीधे
              छलांग मार दी..........
              😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
.
.
शिक्षा:-
Market में पैसा लगाने से पहले
Product की पूरी जानकारी ले लें...
😲😲😃😜😷😨😡😉😉😉

*SIX IMPORTANT GUIDELINES*

*1*.```When you are alone, mind your thoughts.```

*2*.```when you are with friends,mind your tongue```

*3*.```When you are Angry,mind your temper```

*4*.```when you are with a group,mind your Behavior.```

*5*.```When you are in trouble,mind your emotions.```

*6*.```When God starts blessing you,mind your ego.```

मेरे पास तो “दुःख” का पता था
जो सुबह शाम अक्सर मिलता था

परेशान होके रपट लिखवाई
पर ये कोशिश भी काम न आई

उम्र अब ढलान पे है
हौसले थकान पे है

हाँ उसकी तस्वीर है मेरे पास
अब भी बची हुई है आस

मैं भी हार नही मानूंगा
सुख के रहस्य को जानूंगा

बचपन में मिला करता था
मेरे साथ रहा करता था

पर जबसे मैं बड़ा हो गया
मेरा सुख मुझसे जुदा हो गया।

मैं फिर भी नही हुआ हताश
जारी रखी उसकी तलाश

एक दिन जब आवाज ये आई
क्या मुझको ढूंढ रहा है भाई

मैं तेरे अन्दर छुपा हुआ हूँ
तेरे ही घर में बसा हुआ हूँ

मेरा नही है कुछ भी “मोल”
सिक्कों में मुझको न तोल

मैं बच्चों की मुस्कानों में हूँ
हारमोनियम की तानों में हूँ

पत्नी के साथ चाय पीने में
“परिवार” के संग जीने में

माँ बाप के आशीर्वाद में
रसोई घर के पकवानो में

बच्चों की सफलता में हूँ
माँ की निश्छल ममता में हूँ

हर पल तेरे संग रहता हूँ
और अक्सर तुझसे कहता हूँ

मैं तो हूँ बस एक “अहसास”
बंद कर दे तु मेरी तलाश

जो मिला उसी में कर “संतोष”
आज को जी ले कल की न सोच

कल के लिए आज को न खोना

मेरे लिए कभी दुखी न होना |
मेरे लिए कभी दुखी न होना ||
माँ की इच्छा* 🌺🎷🔵*

   महीने बीत जाते हैं ,
   साल गुजर जाता है ,
   वृद्धाश्रम की सीढ़ियों पर ,
   मैं तेरी राह देखती हूँ।

                   आँचल भीग जाता है ,
                   मन खाली खाली रहता है ,
                   तू कभी नहीं आता ,
                   तेरा मनि आर्डर आता है।

                             इस बार पैसे न भेज ,
                             तू खुद आ जा ,
                             बेटा मुझे अपने साथ ,
                         अपने 🏡घर लेकर जा।

 तेरे पापा थे जब तक ,
 समय ठीक रहा कटते ,
 खुली आँखों से चले गए ,
 तुझे याद करते करते।

               अंत तक तुझको हर दिन ,
               बढ़िया बेटा कहते थे ,
               तेरे साहबपन का ,
               गुमान बहुत वो करते थे।

                        मेरे ह्रदय में अपनी फोटो ,
                        आकर तू देख जा ,
                        बेटा मुझे अपने साथ ,
                        अपने 🏡घर लेकर जा।

अकाल के समय ,
 जन्म तेरा हुआ था ,
 तेरे दूध के लिए ,
 हमने चाय पीना छोड़ा था।

               वर्षों तक एक कपडे को ,
               धो धो कर पहना हमने ,
               पापा ने चिथड़े पहने ,
               पर तुझे स्कूल भेजा हमने।

                         चाहे तो ये सारी बातें ,
                         आसानी से तू भूल जा ,
                         बेटा मुझे अपने साथ ,
                         अपने 🏡घर लेकर जा।

 घर के बर्तन मैं माँजूंगी ,
 झाडू पोछा मैं करूंगी ,
  खाना दोनों वक्त का ,
  सबके लिए बना दूँगी।

            नाती नातिन की देखभाल ,
            अच्छी तरह करूंगी मैं ,
            घबरा मत, उनकी दादी हूँ ,
            ऐंसा नहीं कहूँगी मैं।

                        तेरे 🏡घर की नौकरानी ,
                        ही समझ मुझे ले जा ,
                        बेटा मुझे अपने साथ ,
                        अपने 🏡घर लेकर जा।

 आँखें मेरी थक गईं ,
 प्राण अधर में अटका है ,
 तेरे बिना जीवन जीना ,
 अब मुश्किल लगता है।

                 कैसे मैं तुझे भुला दूँ ,
                 तुझसे तो मैं माँ हुई ,
                 बता ऐ मेरे कुलभूषण ,
                 अनाथ मैं कैसे हुई ?

अब आ जा तू..
एक बार तो माँ कह जा ,
हो सके तो जाते जाते
 वृद्धाश्रम गिराता जा।
              बेटा मुझे अपने साथ
              अपने 🏡घर लेकर जा

अगर आप को सही लगा हो तो आप के पास जो भी ग्रुप है उन सभी ग्रुप में कृपया 1 बार जरूर भेजे !
👌 शायद आपकी कोशिश से कोई " माँ " अपने 🏡 घर चली जाये ...

⭕MOTIVATION⭕


एक प्रोफ़ेसर कक्षा में आये और उन्होंने छात्रों से कहा कि वे
आज जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं ...

उन्होंने अपने साथ लाई एक काँच की बडी बरनी ( जार ) टेबल पर रखा और उसमें
टेबल टेनिस की गेंदें डालने लगे और तब तक डालते रहे जब तक कि उसमें एक भी गेंद समाने की जगह नहीं बची ...
उन्होंने छात्रों से पूछा - क्या बरनी पूरी भर गई ? हाँ ...
आवाज आई ...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने छोटे - छोटे कंकर उसमें भरने शुरु किये धीरे - धीरे बरनी को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर उसमें जहाँ जगह खाली थी , समा गये ,
फ़िर से प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्या अब बरनी भर गई है , छात्रों ने एक बार फ़िर हाँ ... कहा
अब प्रोफ़ेसर साहब ने रेत की थैली से हौले - हौले उस बरनी में रेत डालना शुरु किया , वह रेत भी उस जार में जहाँ संभव था बैठ गई , अब छात्र अपनी नादानी पर हँसे ...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्यों अब तो यह बरनी पूरी भर गई ना ? हाँ
.. अब तो पूरी भर गई है .. सभी ने एक स्वर में कहा ..

सर ने टेबल के नीचे से
चाय के दो कप निकालकर उसमें की चाय जार में डाली , चाय भी रेत के बीच स्थित
थोडी सी जगह में सोख ली गई ...

प्रोफ़ेसर साहब ने गंभीर आवाज में समझाना शुरु किया


इस काँच की बरनी को तुम लोग अपना जीवन समझो ....

टेबल टेनिस की गेंदें सबसे महत्वपूर्ण भाग अर्थात भगवान , परिवार , बच्चे , मित्र , स्वास्थ्य और शौक हैं ,

छोटे कंकर मतलब तुम्हारी नौकरी , कार , बडा़ मकान आदि हैं , और

रेत का मतलब और भी छोटी - छोटी बेकार सी बातें , मनमुटाव , झगडे़ है ..

अब यदि तुमने काँच की बरनी में सबसे पहले रेत भरी होती तो टेबल टेनिस की गेंदों और कंकरों के लिये जगह ही नहीं बचती , या
कंकर भर दिये होते तो गेंदें नहीं भर पाते , रेत जरूर आ सकती थी ...
ठीक यही बात जीवन पर लागू होती है ...

यदि तुम छोटी - छोटी बातों के पीछे पडे़ रहोगे
और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो तुम्हारे पास मुख्य बातों के लिये अधिक समय
नहीं रहेगा ...

मन के सुख के लिये क्या जरूरी है ये तुम्हें तय करना है । अपने
बच्चों के साथ खेलो , बगीचे में पानी डालो , सुबह पत्नी के साथ घूमने निकल जाओ ,
घर के बेकार सामान को बाहर निकाल फ़ेंको , मेडिकल चेक - अप करवाओ ...
टेबल टेनिस गेंदों की फ़िक्र पहले करो , वही महत्वपूर्ण है ... पहले तय करो कि क्या जरूरी है
... बाकी सब तो रेत है ..
छात्र बडे़ ध्यान से सुन रहे थे ..

अचानक एक ने पूछा , सर लेकिन आपने यह नहीं बताया
कि " चाय के दो कप " क्या हैं ?

प्रोफ़ेसर मुस्कुराये , बोले .. मैं सोच ही रहा था कि अभी तक ये सवाल किसी ने क्यों नहीं किया ...
इसका उत्तर यह है कि , जीवन हमें कितना ही परिपूर्ण और संतुष्ट लगे , लेकिन
अपने खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिए।

(अगर अच्छा लगे तो अपने ख़ास मित्रों और निकटजनों को यह विचार तत्काल भेजें.... मैंने तो अभी-अभी यही किया है)

Saturday, May 12, 2018

एक बादशाह अपने कुत्ते के साथ नाव में यात्रा कर रहा था । उस नाव में अन्य यात्रियों के साथ एक दार्शनिक भी था ।
.
कुत्ते ने कभी नौका में सफर नहीं किया था, इसलिए वह अपने को सहज महसूस नहीं कर पा रहा था । वह उछल-कूद कर रहा था और किसी को चैन से नहीं बैठने दे रहा था ।
.
मल्लाह उसकी उछल-कूद से परेशान था कि ऐसी स्थिति में यात्रियों की हड़बड़ाहट से नाव डूब जाएगी । वह भी डूबेगा और दूसरों को भी ले डूबेगा । परन्तु कुत्ता अपने स्वभाव के कारण उछल-कूद में लगा था । ऐसी स्थिति देखकर बादशाह भी गुस्से में था । पर, कुत्ते को सुधारने का कोई उपाय उन्हें समझ में नहीं आ रहा था ।
.
नाव में बैठे दार्शनिक से रहा नहीं गया । वह बादशाह के पास गया और बोला - "सरकार ! अगर आप इजाजत दें तो मैं इस कुत्ते को भीगी बिल्ली बना सकता हूँ ।" बादशाह ने तत्काल अनुमति दे दी । दार्शनिक ने दो यात्रियों का सहारा लिया और उस कुत्ते को नाव से उठाकर नदी में फेंक दिया । कुत्ता तैरता हुआ नाव के खूंटे को पकड़ने लगा । उसको अब अपनी जान के लाले पड़ रहे थे । कुछ देर बाद दार्शनिक ने उसे खींचकर नाव में चढ़ा लिया ।
.
--------------------
.
वह कुत्ता चुपके से जाकर एक कोने में बैठ गया । नाव के यात्रियों के साथ बादशाह को भी उस कुत्ते के बदले व्यवहार पर बड़ा आश्चर्य हुआ । बादशाह ने दार्शनिक से पूछा - "यह पहले तो उछल-कूद और हरकतें कर रहा था, अब देखो कैसे यह पालतू बकरी की तरह बैठा है ?"
.
दार्शनिक बोला -
"खुद तकलीफ का स्वाद चखे बिना किसी को दूसरे की विपत्ति का अहसास नहीं होता है । इस कुत्ते को जब मैंने पानी में फेंक दिया तो इसे पानी की ताकत और नाव की उपयोगिता समझ में आ गयी ।"

1) अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।
2) अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।
3) अगर आप एक ग्रहणी है तो मुस्कुराते हुए घर का हर काम किजिये फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।
4) अगर आप घर के मुखिया है तो मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।
5) अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।
6) अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।
7) कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।
8) मुस्कुराइए, 😊 क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।
9) मुस्कुराइए, 😊 क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।
10) मुस्कुराइए, 😊 क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।
11) मुस्कुराइए, 😊 क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।”
12) मुस्कुराइए , 😊 क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।”
13) मुस्कुराइए, 😊 क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”
14) मुस्कुराइए, 😊 क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”
☆ और सबसे बड़ी बात ☆
15) "मुस्कुराइए, 😊 क्योंकि यह मनुष्य होने की पहचान है। एक पशु कभी भी मुस्कुरा नही सकता।”
16) इसलिए स्वयं भी मुस्कुराए और औराें के चहरे पर भी मुस्कुराहट लाएं,
यही जीवन है।
आनंद ही जीवन है।

तथ्य हैं कि 🌿🌿
सभी सम्बन्ध...
भाई-बहन,मॉ-बाप,चाचा-
चाची,ताऊ-ताई,दोस्त-दोस्ती
सच्चे हैं!
झूठा सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
🌿🌿
सारे सम्बन्ध प्राकृतिक हैं,
बने-बनाये मिलते हैं!
अप्राकृतिक सम्बन्ध एक ही हैं जिसे
बहुत प्रयासों से बनना पड़ता हैं,
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्ध
बिना किसी विधि के हैं!
कानूनी सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
भाई-बहन, ताई-ताऊ,चाचा-चा
ची, माता-पिता आदि सम्बन्ध
मुफ्त में मिलते हैं!
५-१० लाख रूपये लगाकर एक
ही सम्बन्ध खरीदा जाता हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्धों में किसी गवाह
की जरूरत नहीं होती!
एक ही संबंध हैं जिसमें
सभी रिश्तेदारों की गवाही चाहिये
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्धों की बहुत सार-
सम्भाल नहीं करनी पड़ती!
सम्बन्ध एक ही जिसमें बात
का बतंगड़ बनने में देर नहीं लगती वह
पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सभी संबंध प्रेम के हैं!
लाचारी का सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्ध अटूट हैं, मृत्यु भी उन्हें
नहीं तोड़ सकती!
एक ही सम्बंध हैं जिसमें तलाक संभव
हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्धों में विश्वास
का कोई स्थान नहीं होता!
और विश्वास करते-करते
भी जहॉ विश्वास नही होता
वह सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
इसका कारण हैं........🌿🌿
सभी सम्बन्ध भगवान ने बनाये हैं!
इंसान का बनाया संबंध
एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं!
👥
संसार में तीन तरह के ग्रहण होते है
🌞🌏🌚
1) सूर्य ग्रहण :
यह 2-3 घंटों में छूट जाता है
🌕🌏🌑
2) चन्द्र ग्रहण :
यह भी 2-3 घंटों में छूट जाता है
👬 h
3) पाणिग्रहण :
यह एक बार लग जाये
तो 7 जन्मों तक नहीं छूटता ।।

जाने किस किस तरह से मैं पकड़ी गयी

कभी रसमों और कभी लोक लाज की बेड़ियों में जकड़ी गयी

कभी खूबसूरत कहकर सराही गयी और कभी कुलटा कहकर दुतकारी गयी

कभी देवी की तरह पूजी गयी कभी वेशया कहकर कोठे पर उतारी गयी

कभी ममता की मूरत बखानी गयी तो कभी सास सास कहकर हर बहू के दिल से उतारी गयी
कभी परदे में रखी गयी तो कभी भरी सभा में
साड़ी उतारी गयी

मैं नारी जाने किस किस नाम से पुकारी गयी

कितने रूप में मैं कितनी बार जनमी और कितनी बार मैं मारी गयी

Tuesday, May 8, 2018

सबसे छोटा मज़ाक
डॉक्टर : अब कैसा है तुम्हारा सिरदर्द ?
मरीज़ : वो तो मायके गईं हैं .....!!!!😂😜

#####################

बहनकी बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा,दीदी रो रही है लेकीन जीजु तो नही रो रहे !”😳
.
“बेटा,दीदी गेट तक रोएगी,जीजु कब्र तक रोएगा...”😩😱

######################

एक आदमी ज्योतिषसे बोला...“मेरी शादी क्यों नही हो रही है?😔
.
.
ज्योतिष बोला,“कैसे होगी पगले? कुन्डलीमें सुख ही सुख जो लीखा है!!!!!!“
😝😛

######################

मरीझ: उम्र लम्बी करनेका कोई तरीका बताईये|
.
डॉक्टर: शादी कर लो |
.
मरीझ: ईससे उम्र लम्बी हो जायगी?
.
डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे...

१. लम्बी झिदगीकी ख्वाईश खत्म हो जायेगी |
.
२. बची-कूची झिंदगी लम्बी लगने लगेगी|
😁😉😁😉

###################

पत्नी:जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनोमें आती हूं?
.
पति:बिलकुल नही |

पत्नी:क्यों ?

पति:में हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं |
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

पति: तेरे बापकी जले पर नमक छीडकनेकी आदत गई नही |😡

पत्नी: क्यों क्या हुआ?
.
पति: आज फिर से पूछ रहा था,“मेरी बेटीसे शादी करके खुश तो हो ना?”
😂😩😂

######################

एक भक्त की तपस्या से खुश होकर प्रभु बोले,
.
बोल बच्चा क्या चाहिय?
.
भक्त बोलाः प्रभु धरती से आसमान तक सडक
बना दो.
.
प्रभुः मुश्किल है, कोई और वर मांगो।

भक्तः प्रभु पत्नियों को समझदार, सुशील और
शांत बना दो।
.
प्रभुः सडक सिंगल बनाउ या डबल?
😉☺😍😉☺😝 रेसिपी: 🍵

एक कटोरा लो,
उसमें कुछ अंगूर लो,
अब एक अंगूर मुँह में डालो,
अब आइना देखो,
डिश तैयार।
डिश का नाम:
लंगूर के मुँह में अंगूर।

😜😜😜😜
एक मच्छर परेशान बैठा था। दूसरे ने पूछा,"क्या हुआ ?" पहला बोला, "यार गजब हो रहा है ; चूहेदानी में चूहा;
साबुनदानी में साबुन;
मगर मच्छरदानी में आदमी  सो रहा है।"
😝😇😊😃😜
एक डॉक्टर का सवाल- टूथ ब्रश कितने समय बाद रिटायर किया जाता है।
चाइनीज- एक हफ्ता
ब्रिटिश- एक महीना
अमेरीकन- तीन महीने
भारतीय- इंडिया में तो टूथ ब्रश कभी भी रिटायर नहीं होता।
डॉक्टर – वो कैसे?
भारतीय- इंडिया में टूथ ब्रश सब से पहले दांत साफ करने के काम आता है, फिर हेयर कलर करने के काम आता है, उसके बाद मशीन की सफाई के काम आता है और जब उसक
बाल गिर जाते है तो पाजामें में नाड़ा डालने के काम आता है।
😀😀😀
🌹:   पेशेंट:  डाक्टर साहब सुबहा उठ कर साँस लेने में तकलीफ होती है।
डाक्टर: कितने बजे उठते हो?
पेशेंट: ठीक आठ बजे।
डाक्टर: जल्दी उठा करो ...रामदेव के लोग सुबह छ: बजे उठकर सारी औक्सीजन खीच लेते हैं।
😁😝😝😄😄

 😄😛😂😜😜😜😜..,..😜😜😂😂

Wednesday, May 2, 2018

हो सके तो मुस्कुराहट बांटिये,
रिश्तों में कुछ सरसराहट बांटिये !

नीरस सी हो चली है ज़िन्दगी बहुत,
थोड़ी सी इसमें शरारत बांटिये !

जहाँ भी देखो ग़म पसरा है आँसू हैं,
थोड़ी सी रिश्तों में हरारत बांटिये !

नही पूछता कोई भी ग़म एक-दूजे का,
लोगों में थोड़ी सी ज़ियारत बांटिये !

सब भाग रहे हैं यूँ ही एक-दूजे के पीछे,
अब सुकून की कोई इबादत बांटिये !

जीने का अंदाज़ न जाने कहाँ खो गया,
नफ़रत छोड़ प्यार मोहब्बत बांटिये !

ज़िन्दगी न बीत जाये यूँ ही दुख-दर्द में,
बेचैनियों को कुछ तो राहत बांटिये...!!!


इन दसों सूत्रों को पढ़ने के बाद पता चला कि सचमुच खुशहाल ज़िंदगी और शानदार मौत के लिए ये सूत्र बहुत ज़रूरी हैं।


1. *अच्छा स्वास्थ्य* - अगर आप पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं, तो आप कभी खुश नहीं रह सकते। बीमारी छोटी हो या बड़ी, ये आपकी खुशियां छीन लेती हैं।
2. *ठीक ठाक बैंक बैलेंस* - अच्छी ज़िंदगी जीने के लिए बहुत अमीर होना ज़रूरी नहीं। पर इतना पैसा बैंक में हो कि आप आप जब चाहे बाहर खाना खा पाएं, सिनेमा देख पाएं, समंदर और पहाड़ घूमने जा पाएं, तो आप खुश रह सकते हैं। उधारी में जीना आदमी को खुद की निगाहों में गिरा देता है।
3. *अपना मकान* - मकान चाहे छोटा हो या बड़ा, वो आपका अपना होना चाहिए। अगर उसमें छोटा सा बगीचा हो तो आपकी ज़िंदगी बेहद खुशहाल हो सकती है।
4. *समझदार जीवन साथी* - जिनकी ज़िंदगी में समझदार जीवन साथी होते हैं, जो एक-दूसरे को ठीक से समझते हैं, उनकी ज़िंदगी बेहद खुशहाल होती है, वर्ना ज़िंदगी में सबकुछ धरा का धरा रह जाता है, सारी खुशियां काफूर हो जाती हैं। हर वक्त कुढ़ते रहने से बेहतर है अपना अलग रास्ता चुन लेना।
5. *दूसरों की उपलब्धियों से न जलना* - कोई आपसे आगे निकल जाए, किसी के पास आपसे ज़्यादा पैसा हो जाए, तो उससे जले नहीं। दूसरों से खुद की तुलना करने से आपकी खुशियां खत्म होने लगती हैं।
6. *गप से बचना* - लोगों को गपशप के ज़रिए अपने पर हावी मत होने दीजिए। जब तक आप उनसे छुटकारा पाएंगे, आप बहुत थक चुके होंगे और दूसरों की चुगली-निंदा से आपके दिमाग में कहीं न कहीं ज़हर भर चुका होगा।
7. *अच्छी आदत* - कोई न कोई ऐसी हॉबी विकसित करें, जिसे करने में आपको मज़ा आता हो, मसलन गार्डेनिंग, पढ़ना, लिखना। फालतू बातों में समय बर्बाद करना ज़िंदगी के साथ किया जाने वाला सबसे बड़ा अपराध है। कुछ न कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे आपको खुशी मिले और उसे आप अपनी आदत में शुमार करके नियमित रूप से करें।
8. *ध्यान* - रोज सुबह कम से कम दस मिनट ध्यान करना चाहिए। ये दस मिनट आपको अपने ऊपर खर्च करने चाहिए। इसी तरह शाम को भी कुछ वक्त अपने साथ गुजारें। इस तरह आप खुद को जान पाएंगे।
9. *क्रोध से बचना* - कभी अपना गुस्सा ज़ाहिर न करें। जब कभी आपको लगे कि आपका दोस्त आपके साथ तल्ख हो रहा है, तो आप उस वक्त उससे दूर हो जाएं, बजाय इसके कि वहीं उसका हिसाब-किताब करने पर आमदा हो जाएं।
10. *अंतिम समय* - जब यमराज दस्तक दें, तो बिना किसी दुख, शोक या अफसोस के साथ उनके साथ निकल पड़ना चाहिए अंतिम यात्रा पर, खुशी-खुशी। शोक, मोह के बंधन से मुक्त हो कर जो यहां से निकलता है, उसी का जीवन सफल होता है।
* इन्हें पढ़ने के बाद लगने लगा है कि ज़िंदगी के डॉक्टर भी होते हैं।

   🙏

ऐ उम्र...!
कुछ कहा मैंने...,
पर शायद तूने सुना नहीँ....?
तू छीन सकती है बचपन मेरा...,
पर बचपना नहीं.....!!

हर बात का....,
कोई जवाब नही होता....,
हर इश्क का नाम खराब नही होता.....!
यु तो झूम लेते है...,
नशेमें पीनेवाले....,
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता.....!!

खामोश चेहरे पर...,
हजारों पहरे होते है....!
हंसती आखों में भी जख्म गहरे होते है....!!
जिनसे अक्सर रुठ जाते है हम...,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है....!!!

किसी ने खुदासे दुआ मांगी....,
दुआ में अपनी मौत मांगी...!
खुदा ने कहा...,
मौत तो तुझे दे दु मगर...,
उसे क्या कहु जिसने तेरी जिंदगी की दुआ मांगी.....!!

हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता....!
हर एक इन्सान बुरा नही होता....!!
बुझ जाते है...,
दिये कभी तेल की कमी से....,
हर बार कुसुर हवा का नही होता..... !!!

🙏🏻🙏🏻
मैं औऱ मेरी तनहाई,
अक्सर ये बाते करते हैं;

ज्यादा पीऊं या कम,
व्हिस्की पीऊं या रम;

या फिर तौबा कर लूं,
कुछ तो अच्छा कर लूं;

हर सुबह तौबा हो जाती है,
शाम होते होते फिर याद आती है;

क्या रखा है जीने में,
असल मजा है पीने में;

फिर ढक्कन खुल जाता है,
फिर नामुराद जिंदगी का मजा आता है;

रात गहराती है,
मस्ती आती है;

कुछ पीता हूं,
कुछ छलकाता हूं;

कई बार पीते पीते,
लुढ़क जाता हूं;

फिर वही सुबह,
फिर वही सोच;

क्या रखा है पीने में,
ये जीना भी है कोई जीने में;

सुबह कुछ औऱ,
शाम को कुछ औऱ;

मैं औऱ मेरी तनहाई,
अक्सर ये बाते करते हैं।

Tuesday, May 1, 2018

CA ki wife:
Suniye ji, Yeh inflation kya hai?

CA:
Pehle tu 36-24-36 thi
Ab tu 48-40-48 hai !

Ab tere pass sab kuch pehle se jyada hai, phir bhi Teri value pahle se kam hai.
YAHI INFLATION HAI.😜

Economics is not that difficult if we have the right examples.
Interviewer: What is Recession?
          Candidate: When "Wine & Women" get replaced by "Water & Wife",
      that critical phase of life is called Recession!!😜

Accountancy fact:
What is the difference between Liability & Asset?
A drunk friend is liability
But
A drunk Girlfriend is an Asset.
😜😜😜😜😜
Law of equality 💠

The time taken by a wife when she says I'll get ready in 5 min is exactly equal to the time taken by husband when he says 'I'll call u in 5 min!📞📱
😜😜😜😜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

I argued👿... She argued👿...
I shouted😡... She shouted😡 and then she cried😭

Result: she won by duckworth lewis method😱
  〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰



Chess is the only game in the world,
which reflects the status of the husband.
the poor king can take only one step at a time ...
While the mighty queen can do whatever she likes.
-------------🙋🙆💁🙅

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

All Men are Brave,
Horror Movies don't Scare them....
But 5 Missed Calls from Wife ..surely does...😝😝😝


One Smart Guy Invented
"WhatsApp"

His Wife Added a feature in it called

'Last Seen At'😜👌

Thank god she didnt add
  'last seen with'
😉😝😝--------------------------------------------------------------



Punch Of D Day ....
✨✨👊👊✨✨
Once A Man Asked God: "Why All Girls Are So Cute & Sweet, And All Wifes Are Always Angry

God Answered: Girls Are Made By Me ... And you make them Wife...!!!
 Your Problem.. !!! 😉
😝



What's Marriage?

Answer- MARRIAGE Is The 7th Sense Of Humans

That Destroys All The Six Senses

And Makes The Person NON Sense..!


😜😜😝😝😜😜😝😝

Definition Of Happy Couple -

HE Does What SHE Wants…

SHE Does What SHE Wants.


😜😝😜😝😜😝😜😝

Wife: Dear, this computer is not working as per my command.

Husband: Exactly darling!  its a computer, not a Husband..!!


😜😝😜😝😜😝😜😝

'Laughing At Your Own Mistakes, Can Lengthen Your Life."

-Shakespear

"Laughing At ur Wife's Mistakes,Can Shorten ur Life."

-Shakespear's Wife

😜😝😜😝😜😝😜😝
Dear Parents
*Spend maximum time with your daughter/(s)* -

Here is why

Cute Letter from a newly married girl to her mother

Dear mom,

*Like every normal girl, I was excited about marriage right from my childhood days. I never thought beyond the time that I would spend happily with my prince charming.*

*But today when I am married, I realize that marriage is not all roses. It’s not just about being with your beloved and having a gala time. There is so much more to it. It comes with its own share of responsibilities, duties, sacrifices and compromises*.

*I can’t wake up anytime I want to*.
*I am expected to be up and ready before everyone else in the family*.
*I can’t laze around in my pyjamas throughout the day*.
*I am expected to be presentable every time*.
*I can’t just go out anytime I want to*.
*I am expected to be sensitive to the needs of the family*.
*I just can’t hit the bed anytime I want to*.
*I am expected to be active and around the family*.
*I can’t expect to be treated like a princess but am supposed to take care of everyone else in the family*.

*And then I think to myself, ‘why did I get married at all?’ I was happier with you, mom. Sometimes I think of coming back to you and getting pampered again*.

*I want to come home to my favourite food cooked by you every evening after a nice outing with friends*. *I want to sleep on your laps like I have no worry in this world. But then I suddenly realize, had you not got married and made such sacrifices in your life, I wouldn’t have had so many wonderful* *memories to hang on to. And suddenly, the purpose of all this becomes clear- to return the same comfort, peace and happiness to my new family that I got from you*.

*And I am sure that as time would pass, I would start loving this life equally as you do. Thank you mom for all the sacrifices and compromises you made. They give me the strength to do the same. Love you*.

*It's an excellent article for all daughters*

*Do not forget to Share with ladies... respect all ladies and girls beside u as they make the world beautiful for u to live in*.

*Daughters are like music in the house..*

*When she speaks*,
*Speaks without a break*
& *everyone says*,
*"Be quiet for a while* "
*When she is silent*,
mother says,
" *Are you sick*"

*Father says*,
*"Why there is no noise in the house*"

*and when she is married, all says*,
*"We feel as there's no light in the house"*

*She is the real non stop music..*

*Dedicated to emotional, cute, pretty, sweet & sincere girls*

*That's You..*
*That's a Girl,..*

Share with ur mother sister wife daughter & last but not the least all your friends who are girls
👏👏

💖प्यार वो हैं..

💚

जब माँ रात को आती है
और कहती हैं..
"सो जा, बाकी सुबह उठ कर पढ़ लेना"
💛

❤प्यार वो हैं ...
जब हम tution से वापस आये और पापा कहे-
"बेटा लेट होने वाले थे तो कॉल कर देते"
💜

💗प्यार वो है....
जब भाभी कहती हैं -
"ओये हीरो;
लड़की पटी की नही"


💘प्यार वो हैं....
जब बहन कहती हैं-
"देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा
💞

💓"प्यार वो हैं....
जब हम निराश हो और भाई आकर कहे-
"चल नौटंकी कही घुमने चलते हैं"


💞प्यार वो है...
जब दोस्त कॉल करके कहे-
ओये कमीने जिन्दा हैं या मर गया"

यह है सच्चा प्यार।
इसे अपने जीवन मैं बिलकुल भी ना गवाएं..
💚
💑प्यार केवल गर्ल फ्रेंड या बॉय फ्रेंड होना ही नही हैं।
यह प्यार उससे भी ऊपर हैं।
💚💜
[वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!
🕙
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है;   लेकिन पतंग अपनी काबिलियतसे!
📜🔷
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
काबिलियत जरुर साथ देती है!
👫
      दो अक्षर का होता है लक;
👍
   ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
🙏
    तीन अक्षर का होता है नसीब;
👉👑👈
 साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;
🙇
पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........
🏊
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है!
पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!
माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!
🎎
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;
💎
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;
👣
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!
🎍
भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;
लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे!
👏
अहंकार में तीन गए;
धन, वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो;
रावन, कौरव और कंस!.
🎭🎭🗿
'इंसान' एक दुकान है, और 'जुबान' उसका ताला;
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;
👅🔓
कि दूकान 'सोने' कि है, या 'कोयले
💰🗿
एक दिन मैं कॉलेज से घर आने के
लिये निकला आसमान में बादल थे...
लग रहा था कि बारिश होने वाली थी...
📚💭
इसलिए सोचा कि घर जल्दी पहुँच जाऊँ पर रास्ते में
ही बारिश शुरू हो गई और मैं भीग गया...!!! 


घर जाते ही बड़ी बहन ने कहा -: "थोड़ी देर रुक
नही सकते थे...??"
.
बड़े भाई ने कहा -: "कहीं साइड में खड़े
हो जाते ...??"
.
पापा ने कहा -: "खड़े कैसे हो जाते..!! जनाब
को बारिश में भीगने का शौक जो है..??"
.
.
.
इतने में मम्मी आई और सिर पर टॉवेल रखते हुऐ
बोली -: "ये बारिश भी ना... थोड़ी देर रुक
जाती तो मेरा बेटा घर आ जाता...!!!"
'माँ' तो 'माँ' होती है...
•••••••••••••••••••••• 
नमस्कार को टाटा खाया,
नूडल को आटा
!! अंग्रेजी के चक्कर में
हुआ बडा ही घाटा !!
!! बोलो धत्त तेरे की !!

😉माताजी को मम्मी खा गयी
पिता को खाया डैड
!! दादाजी को ग्रैंडपा खा गये,
सोचो कितना बैड !!
!! बोलो धत्त तेरे की !!

🌀गुरुकुल को स्कूल खा गया,
गुरु को खाया चेला
!! सरस्वती की प्रतिमा पर
उल्लू मारे ढेला !!
!!बोलो धत्त तेरे की !!

😊चौपालों को बियर बार खा गया,
रिश्तों को खाया टी.वी.
!! देख सीरियल लगा लिपिस्टिक
बक-बक करती बीबी !!
!! बोलो धत्त तेरे की !!

🌕रस्गुल्ले को केक खा गया
और दूध पी गया अंडा
!! दातून को टूथपेस्ट खा गया,
छाछ पी गया ठंढा !!
!! बोलो धत्त तेरे की !!

😀परंपरा को कल्चर खा गया,
हिंदी को अंग्रेजी
!! दूध-दही के बदले
चाय पी कर बने हम लेजी !!
!!बोलो धत्त तेरे की||
😜😜😜😁😁😁😛😛

ये जो कुल्फी खाते हुये
एक हंथेली कुल्फी के नीचे लगाये रहते हो ना

 इसे ही गीता में *मोह* बताया है.
😂😂😜😜😜
और कुल्फी खतम होने के बाद भी जो डण्डी चाटते ही रहते हैं

इसे ही गीता में *लोभ* कहा है
🙏😀🙏

😂😂😜😜😜
और डण्डी फेकने के बाद , सामने वाले की कुल्फी देखकर सोचना कि उसकी खत्म क्यों नहीं हुई,

इसे गीता मे *ईष्या* कहा गया है,  ☺😂😀😌😋
और कुल्फी खतम होने से पहले डऩ्डी से नीचे गिर जाये और केवल डण्डी हाथ मे रह जाये तब तुम्हारे मन में जो आता है....      😁  इसे ही गीता मे *क्रोध* कहा है 😳

और इसे पढ़कर जो हसी आती है उसे मोक्ष कहते है 😝
________________________________

ये जो नींद पूरी होने के बाद भी 3 घंटे तक बिस्तर पर मगरमच्छ की तरह पड़े रहते हो ना !
शास्त्रों में इसे ही *आलस्य* कहा गया है।
😜😝😂
________________________________

ये रेस्टोरेंट में खाने के बाद जो कनस्तर भरके सोंफ और मिश्री का बुक्का मारते हो ना !!
शास्त्रों में इसे ही *"टुच्चापन"* कहा है ।।
😂😝😜
________________________________

ये जो ताला लगाने के बाद उसे पकड़ कर खींचते हो ना !!

इसे ही शास्त्रों में *'भय'* कहा गया है ।।
😜😝😂
________________________________

ये जो तुम WhatsApp पर मेसेज़ भेजने के बाद
बार बार दो नीली धारियाँ चेक
करते हो ना !

इसे ही शास्त्रों में *'उतावलापन'* कहा गया है...
_______________________________

वो जो तुम गोलगप्पे वाले से कभी मिर्च वाला 🙄 कभी सूखा 😬 कभी दही वाला 😑 कभी मीठी चटनी 🙁

वाला माँगते वक़्त उसे *"भैया"* बोलती हो ना..

बस इसी को शास्त्रों में *"शोषण"* कहा गया है  😂🐶
________________________________

र्बाइक चलाते हुए जो तुम तिरछी नजरों से गुजरने वाली हर लड़की को ताड़ते हो न,

शाश्त्रों में इसे ही *छिछोरापन* कहा गया है। 😝😜😂
________________________________

फ्रूटी खत्म होने के बाद ये जो आप स्ट्रा से सुड़प-सुड़प करके आखिरी बून्द तक पीने की कोशिश करते हो न....

शास्त्रो में इसे ही *मृगतृष्णा* कहा गया है😜😜
_________________________________

ये जो तुम लोग केले 🍌 खरीदते वक्त, अंगूर 🍇 क्या भाव दिये ? बोल के 5-7 अंगूर खा जाते हो ना......शास्त्रो में इसे ही *"अक्षम्य अपराध"* कहा गया है।😂😂😜😜😜😜
________________________________

ये जो तुम.. भंडारे में बैठकर..

खाते हुए.. रायते वाले को आता देखकर..

जल्दी से.. रायता पी लेते हो....!!
.
.
शास्त्रो में.. इसे भी *छल* कहा गया है !!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
*इस मैसेज को गौर से दो बार पढे !*

*जिस दिन हमारी मौत होती है, उस दिन हमारा पैसा बैंक में ही रह जाता है।*

*जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।*

*जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।*

*एक चीनी बादशाह की मौत हुई।                                 वो अपनी विधवा के लिये बैंक में               1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नौकर से शादी कर ली। उस नौकर ने कहा -*
*"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"*

*सीख?*
*ज्यादा जरूरी है कि अधिक धनाज॔न कि बजाय अधिक जिया जाये।*
*अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।*
*"मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।"*
*"मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।"*
*"आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।"*                                       *"पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।"*
*🌹पूरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।🌹*
*🌹70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता है।🌹*

*🌹तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो ।🌹*
*स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।*
*प्यास न होने पर भी अधिक पानी पियें।*
*जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।*
*शक्तिशाली होने पर भी सरल रहें।*
*धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।*

*बेहतर जीवन जीयें !!!*
🌹🌹💮💮💮💮🌹🌹

*🌹काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,🌹*
*काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,*
*काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,*
*काबू में रखें - महफ़िल में जाएं तो जुबान को,*
*काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,*
🌹🌹🌹💮💮💮🌹🌹🌹

*भूल जाएं - अपनी नेकियों को,*
*🍀भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,🍀*
*🌹भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,🌹*
🌹🌹🌹💮💮💮🌹🌹🌹

*🍀छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,🍀*
*🍀छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,🍀*
*🌹छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,🌹*
*🍀छोड दें - दूसरों की चुगली करना🍀*,
*🌹छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,🌹*
🌹🌹🍀💮💮💮🍀🌹🌹

 *🌹यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,तो आप दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं🌹*

 *🍀यदि आपके पर्स में पैसे हैं औरआप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं🍀*

*🌹यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं तोआप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें🌹*

*🍀जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!!🍀*

 *🌹यदि आप मैसेज को वाकई पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते 🌹*

*🍀अगर आपको यह सन्देश बार- बार मिले तो परेशान होने की बजाय आपको खुश होना चाहिए !🍀*

🎡 *धन्यवाद...*🎡

*🌹मैंने भेज दिया*
*अब आपकी बाऱी है ।*
*नींद और मौत में क्या फर्क है...?*
*किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....🌹*

 *🍀"नींद आधी मौत है"🍀*

 *🌹और🌹*

*🍀"मौत मुकम्मल नींद है"🍀*💔

*इस मैसेज को गौर से दो बार पढे !*

*जिस दिन हमारी मौत होती है, उस दिन हमारा पैसा बैंक में ही रह जाता है।*

*जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।*

*जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।*

*एक चीनी बादशाह की मौत हुई।                                 वो अपनी विधवा के लिये बैंक में               1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नौकर से शादी कर ली। उस नौकर ने कहा -*
*"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"*

*सीख?*
*ज्यादा जरूरी है कि अधिक धनाज॔न कि बजाय अधिक जिया जाये।*
*अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।*
*"मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।"*
*"मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।"*
*"आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।"*                                       *"पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।"*
*🌹पूरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।🌹*
*🌹70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता है।🌹*

*🌹तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो ।🌹*
*स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।*
*प्यास न होने पर भी अधिक पानी पियें।*
*जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।*
*शक्तिशाली होने पर भी सरल रहें।*
*धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।*

*बेहतर जीवन जीयें !!!*
🌹🌹💮💮💮💮🌹🌹

*🌹काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,🌹*
*काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,*
*काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,*
*काबू में रखें - महफ़िल में जाएं तो जुबान को,*
*काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,*
🌹🌹🌹💮💮💮🌹🌹🌹

*भूल जाएं - अपनी नेकियों को,*
*🍀भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,🍀*
*🌹भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,🌹*
🌹🌹🌹💮💮💮🌹🌹🌹

*🍀छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,🍀*
*🍀छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,🍀*
*🌹छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,🌹*
*🍀छोड दें - दूसरों की चुगली करना🍀*,
*🌹छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,🌹*
🌹🌹🍀💮💮💮🍀🌹🌹

 *🌹यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,तो आप दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं🌹*

 *🍀यदि आपके पर्स में पैसे हैं औरआप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं🍀*

*🌹यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं तोआप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें🌹*

*🍀जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!!🍀*

 *🌹यदि आप मैसेज को वाकई पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते 🌹*

*🍀अगर आपको यह सन्देश बार- बार मिले तो परेशान होने की बजाय आपको खुश होना चाहिए !🍀*

🎡 *धन्यवाद...*🎡

*🌹मैंने भेज दिया*
*अब आपकी बाऱी है ।*
*नींद और मौत में क्या फर्क है...?*
*किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....🌹*

 *🍀"नींद आधी मौत है"🍀*

 *🌹और🌹*

*🍀"मौत मुकम्मल नींद है"🍀*💔

EXCELLENT MSG OF THE YEAR....

 Qus→   जीवन का उद्देश्य क्या है ?
Ans→  *जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है -*
*जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है।*
*उसे जानना ही मोक्ष है..!!*

Qus→  *जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है.?*
Ans→  *जिसने स्वयं को,*
*उस आत्मा को जान लिया-*
*वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है..!!*

Qus→  संसार में दुःख क्यों है.?
Ans→  *लालच, स्वार्थ और भय ही संसार के दुःख का मुख्य कारण हैं..!!*

Qus→  ईश्वर ने दुःख की रचना क्यों की.?
Ans→  *ईश्वर ने संसारकी रचना की और मनुष्य ने अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की..!!*

Qus→  *क्या ईश्वर है ?*
 *कौन है वे.?*
*क्या रुप है उनका.?*
 *क्या वह स्त्री है या पुरुष.?*
 Ans→   *कारण के बिना कार्य नहीं।*
*यह संसार उस कारण के अस्तित्व का प्रमाण है।*
*तुम हो, इसलिए वे भी है-*
*उस महान कारण को ही आध्यात्म में..*
*"' ईश्वर '" कहा गया है।*
*वह न स्त्री है..*
*और ..*
*ना ही पुरुष..!!*

Qus→   भाग्य क्या है.?
Ans→  *हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है।*
*परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है।*
 *यह परिणाम ही भाग्य है..*
*तथा आज का प्रयत्न ही कल का भाग्य है..!!*

Qus→   इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है.?
Ans→   *रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं..*
*और उसे सभी देखते भी हैं,*
*फिर भी सभी को अनंत-काल तक जीते रहने की इच्छा होती है..*
*इससे बड़ा आश्चर्य ओर क्या हो सकता है..!!*

Qus→   किस चीज को गंवाकर मनुष्यधनी बनता है.?
Ans→   *लोभ..!!*

Qus→   कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है.?
Ans →   *अच्छा स्वभाव ही सुखी होने का उपाय है..!!*

Qus →   किस चीज़ के खो जानेपर दुःख नहीं होता.?
Ans →   *क्रोध..!!*

Qus→   धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है.?
Ans →   *दया..!!*

Qus→   क्या चीज़ दुसरो को नहीं देनी चाहिए.?
Ans→ *तकलीफें, धोखा..!*

Qus→   क्या चीज़ है, जो दूसरों से कभी भी नहीं लेनी चाहिए.?
Ans→   *इज़्ज़त, किसी की हाय..!!*

Qus→   ऐसी चीज़ जो जीवों से सब कुछ करवा सकती है.?
Ans→   *मज़बूरी..!!🌸*

Qus→   दुनियां की अपराजित चीज़.?
Ans→  *सत्य..!!*

Qus→ दुनियां में सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़.?
Ans→   *झूठ..!!💜*

Qus→   करने लायक सुकून काकार्य.?
Ans→ *परोपकार..!!🌸*

Qus→   दुनियां की सबसे बुरी लत.?
Ans→ *मोह..!!💝*

Qus→   दुनियां का स्वर्णिम स्वप्न.?
Ans→   जिंदगी..!!🍀

Qus→   दुनियां की अपरिवर्तनशील चीज़.?
Ans→  *मौत..!!💜*

Qus→   ऐसी चीज़ जो स्वयं के भी समझ ना आये.?
Ans→   *अपनी मूर्खता..!!🌸*

Qus→   दुनियां में कभी भी नष्ट/ नश्वर न होने वाली चीज़..?
 →   *आत्मा और ज्ञान..!💝*

Qus→   कभी न थमने वाली चीज़.?
Ans→   *समय..*
Qus---    दुनिया में आपका सबसे अच्छा दोस्त .?
Ans --- आप🌹
EXCELLENT MSG OF THE YEAR....

 Qus→   जीवन का उद्देश्य क्या है ?
Ans→  *जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है -*
*जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है।*
*उसे जानना ही मोक्ष है..!!*

Qus→  *जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है.?*
Ans→  *जिसने स्वयं को,*
*उस आत्मा को जान लिया-*
*वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है..!!*

Qus→  संसार में दुःख क्यों है.?
Ans→  *लालच, स्वार्थ और भय ही संसार के दुःख का मुख्य कारण हैं..!!*

Qus→  ईश्वर ने दुःख की रचना क्यों की.?
Ans→  *ईश्वर ने संसारकी रचना की और मनुष्य ने अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की..!!*

Qus→  *क्या ईश्वर है ?*
 *कौन है वे.?*
*क्या रुप है उनका.?*
 *क्या वह स्त्री है या पुरुष.?*
 Ans→   *कारण के बिना कार्य नहीं।*
*यह संसार उस कारण के अस्तित्व का प्रमाण है।*
*तुम हो, इसलिए वे भी है-*
*उस महान कारण को ही आध्यात्म में..*
*"' ईश्वर '" कहा गया है।*
*वह न स्त्री है..*
*और ..*
*ना ही पुरुष..!!*

Qus→   भाग्य क्या है.?
Ans→  *हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है।*
*परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है।*
 *यह परिणाम ही भाग्य है..*
*तथा आज का प्रयत्न ही कल का भाग्य है..!!*

Qus→   इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है.?
Ans→   *रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं..*
*और उसे सभी देखते भी हैं,*
*फिर भी सभी को अनंत-काल तक जीते रहने की इच्छा होती है..*
*इससे बड़ा आश्चर्य ओर क्या हो सकता है..!!*

Qus→   किस चीज को गंवाकर मनुष्यधनी बनता है.?
Ans→   *लोभ..!!*

Qus→   कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है.?
Ans →   *अच्छा स्वभाव ही सुखी होने का उपाय है..!!*

Qus →   किस चीज़ के खो जानेपर दुःख नहीं होता.?
Ans →   *क्रोध..!!*

Qus→   धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है.?
Ans →   *दया..!!*

Qus→   क्या चीज़ दुसरो को नहीं देनी चाहिए.?
Ans→ *तकलीफें, धोखा..!*

Qus→   क्या चीज़ है, जो दूसरों से कभी भी नहीं लेनी चाहिए.?
Ans→   *इज़्ज़त, किसी की हाय..!!*

Qus→   ऐसी चीज़ जो जीवों से सब कुछ करवा सकती है.?
Ans→   *मज़बूरी..!!🌸*

Qus→   दुनियां की अपराजित चीज़.?
Ans→  *सत्य..!!*

Qus→ दुनियां में सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़.?
Ans→   *झूठ..!!💜*

Qus→   करने लायक सुकून काकार्य.?
Ans→ *परोपकार..!!🌸*

Qus→   दुनियां की सबसे बुरी लत.?
Ans→ *मोह..!!💝*

Qus→   दुनियां का स्वर्णिम स्वप्न.?
Ans→   जिंदगी..!!🍀

Qus→   दुनियां की अपरिवर्तनशील चीज़.?
Ans→  *मौत..!!💜*

Qus→   ऐसी चीज़ जो स्वयं के भी समझ ना आये.?
Ans→   *अपनी मूर्खता..!!🌸*

Qus→   दुनियां में कभी भी नष्ट/ नश्वर न होने वाली चीज़..?
 →   *आत्मा और ज्ञान..!💝*

Qus→   कभी न थमने वाली चीज़.?
Ans→   *समय..*
Qus---    दुनिया में आपका सबसे अच्छा दोस्त .?
Ans --- आप🌹
*दिल को छुले ऐसी खूबसूरत लाइन*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
1. *क़ाबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से दबते हैं*।
💪💪💪💪💪💪💪💪💪
2. *ज़माना भी अजीब हैं, नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं और कामयाब लोगो से जलता हैं*।
😎😎😎😎😎😎😎😎😎
3. *कैसी विडंबना हैं ! कुछ लोग जीते-जी मर जाते हैं*, *और कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं*
💀💀💀💀💀💀💀💀💀
4. *इज्जत किसी आदमी की नही जरूरत की होती हैं. जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म*।
🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶
5. *सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा*. *आपसे हर मसले पर बात करेगा लेकिन*
*धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा*।
😈😈😈😈😈😈😈😈😈
6. *हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं.. वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा*
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
7. *खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो*
😀😀😀😀😀😀😀😀😀
8. *अगर जिंदगी में सफल होना हैं तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नही*
😴😴😴😴😴😴😴😴😴
9. *इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नही,अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं*
🎅🎅🎅🎅🎅🎅🎅🎅🎅
10. *जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं, दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं*
🕵🕵🕵🕵🕵🕵🕵🕵🕵
11. *हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो*
👫👫👫👫👫👫👫👫👫
12. *दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े हैं इस बात ने,कि लोग क्या कहेंगे*..
👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👦‍👦👩‍👩‍👦👩‍👩‍👧👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧👪
13. *जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं*
👮👮👮👮👮👮👮👮👮
14. *जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए*
👏👏👏👏👏👏👏👏👏
15. *हर प्रॉब्लम के दो सोल्युशन होते हैं.. भाग लो*..
*(run away) भाग लो*..
*(participate) पसंद आपको ही करना हैं*
👳👳👳👳👳👳👳👳👳
16. *इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे, तो कोई भी उस पर विश्वास न करे*
👎👎👎👎👎👎👎👎👎
17. *अपनी सफलता का रौब माता पिता को मत दिखाओ, उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं*
👑👑👑👑👑👑👑👑👑
18. *यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए*
🗣🗣🗣🗣🗣🗣🗣🗣🗣
19. *इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं.. और कितना वक़्त लगेगा*
👥👥👥👥👥👥👥👥👥
20. *दुनिया के दो असम्भव काम- माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाज़ा लगा पाना*
💑💑💑👨‍👩‍👧‍👦💑💑👨‍👩‍👧‍👦💑💑
21. *कितना कुछ जानता होगा वो शख़्स मेरे बारे में जो मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यों हो*
😱😱😱😱😱😱😱😱😱
22. *यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता हैं तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं*
👹👹👹👹👹👹👹👹👹
23. *मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए Q कि सच बोलने से फैसलें होते हैं और झूठ बोलने से फासलें*
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
24. *यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, Q कि लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
25. *संस्कारो से भरी कोई धन दौलत नही है*
🎓🎓🎓🎓🎓🎓🎓🎓🎓
26. *गलती कबूल़ करने और गुनाह छोङने में कभी देर ना करना, Q कि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुशिकल हो जाती हैं*
🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘
27. *दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं जो बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
28. *कोई देख ना सका उसकी बेबसी जो सांसें बेच रहा हैं गुब्बारों मे डालकर*
💣💣💣💣💣💣💣💣💣
29. *घर आये हुए अतिथि का कभी अपमान मत करना, क्योकि अपमान तुम उसका करोगे और तुम्हारा अपमान समाज करेगा*
🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎
30. *जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा*
👣👣👣👣👣👣👣👣👣
31. *हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती*
😭😭😭😭😭😭😭😭😭
32. *दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत हैं, 100 कि.ग्रा.अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं वो खरीद नही सकता और जो खरीद सकता हैं वो उठा नही सकता*
🐴🐴🐴🐴🐴🐴🐴🐴🐴
33. *जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना (ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा)*
🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘
34. *मेने कई अपनों को वास्तविक जीवन में शतरंज खेलते देखा है*
📲📲📲📲📲📲📲📲📲
35. *जिनमें संस्कारो और आचरण की कमी होती हैं वही लोग दूसरे को अपने घर बुला कर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं*
🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌
36. *मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईशवर बिना मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नही करते*
🚣🚣🚣🚣🚣🚣🚣🚣🚣
37. *अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं तो मान कर चलना की ऊपर वाला भी आपको धोखा देगा क्योकि उसके यहाँ हर बात का इन्साफ जरूर होता है*
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹

💐🌹धन्यंवाद 🌹💐

Monday, April 30, 2018

*तुलसी कौन थी?*


तुलसी एक लड़की थी जिसका नाम
वृंदा था राक्षस कुल में उसका जन्म हुआ था बचपन से ही भगवान विष्णु
जी की भक्त थी.बड़े ही प्रेम से भगवान की सेवा,पूजा किया करती थी.जब वह बड़ी हुई तो उनका विवाह राक्षसकुल में दानव राज जलंधर से हो गया। जलंधर समुद्र से उत्पन्न हुआ
था.
वृंदा बड़ी ही पतिव्रता स्त्री थी सदा अपने पति की सेवा किया करती थी.
एक बार देवताओ और दानवों में युद्ध हुआ जब जलंधर युद्ध पर जाने लगे तो वृंदा ने कहा -
स्वामी आप युद्ध पर जा रहे है आप
जब तक युद्ध में रहेगे में पूजा में बैठकर आपकी जीत के लिये
अनुष्ठान करुगी,और जब तक आप
वापस नहीं आ जाते में अपना संकल्प
नही छोडूगी। जलंधर तो युद्ध में चले गये,और वृंदा व्रत का संकल्प लेकर
पूजा में बैठ गयी,उनके व्रत के प्रभाव
से देवता भी जलंधर को ना जीत सके सारे देवता जब हारने लगे तो भगवान विष्णु जी के पास गये।

सबने भगवान से प्रार्थना की तो भगवान कहने लगे कि – वृंदा मेरी परम भक्त है में उसके साथ छल नहीं कर सकता ।
फिर देवता बोले - भगवान दूसरा कोई उपाय भी तो नहीं है अब आप
ही हमारी मदद कर सकते है।

भगवान ने जलंधर का ही रूप रखा और वृंदा के महल में पँहुच गये जैसे
ही वृंदा ने अपने पति को देखा, वे तुरंत पूजा मे से उठ गई और उनके चरणों को छू लिए,जैसे ही उनका संकल्प टूटा,युद्ध में देवताओ ने जलंधर को मार दिया और उसका सिर काटकर अलग कर दिया,उनका सिर वृंदा के महल में गिरा जब वृंदा ने
देखा कि मेरे पति का सिर तो कटा पडा है तो फिर ये जो मेरे सामने खड़े है ये कौन है?

उन्होंने पूँछा - आप कौन हो जिसका स्पर्श मैने किया, तब भगवान अपने रूप में आ गये पर वे कुछ ना बोल सके,वृंदा सारी बात समझ गई, उन्होंने भगवान को श्राप दे दिया आप पत्थर के हो जाओ,भगवान तुंरत पत्थर के हो गये।

सभी देवता हाहाकार करने लगे
लक्ष्मी जी रोने लगे और
प्रार्थना करने लगे यब वृंदा जी ने भगवान को वापस वैसा ही कर दिया और अपने पति का सिर लेकर वे
सती हो गयी।

उनकी राख से एक पौधा निकला तब
भगवान विष्णु जी ने कहा –आज से
इनका नाम तुलसी है,और मेरा एक रूप इस पत्थर के रूप में रहेगा जिसे शालिग्राम के नाम से तुलसी जी के साथ ही पूजा जायेगा और में
बिना तुलसी जी के भोग
स्वीकार नहीं करुगा। तब से
तुलसी जी कि पूजा सभी करने
लगे। और तुलसी जी का विवाह
शालिग्राम जी के साथ कार्तिक मास में
किया जाता है.देव-उठावनी एकादशी के दिन इसे तुलसी विवाह के रूप में
मनाया जाता है !

🙏🏼🙏🏼इस कथा को कम से कम दो लोगों को अवश्य सुनाए आप को पुण्य  अवश्य मिलेगा।  
वो कह के चले इतनी मुलाकात बहुत है,
मैंने कहा रुक जाओ अभी रात बहुत है।

आंसू मेरे थम जाएँ तो फिर शौक़ से जाना,
ऐसे में कहा जाओगे बरसात बहुत है।

वो कहने लगी जाना मेरा बहुत जरूरी है,
नहीं चाहती दिल तोडूं तेरा पर मजबूरी है।

गर हुयी हो कोई खता तो माफ़ कर देना,
मैंने कहा हो जाओ चुप इतनी कही बात बहुत है।

समझ गया हूँ सब और कुछ कहना ज़रूरी नहीं,
बस आज रुक जाओ जाना इतना भी जरूरी नहीं है।

फिर कभी आना आऊंगा तुम्हारी जिंदगी में लौट के,
जिंदगी भर तन्हाई के लिए ये रात बहुत है।



छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष।
उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को
बीत जाता है। उसका आधा=20 वर्ष
बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।
बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी योग,
कभी वियोग, कभी पढ़ाई,कभी परीक्षा,
नौकरी, व्यापार और अनेक चिन्ताएँ
व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही
कितना ? 8/10 वर्ष। उसमें भी हम
शान्ति से नहीं जी सकते ? यदि हम
थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें,
और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़ जाएँ,
तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन
प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ?
स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी,
1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...
👍मौन होना सब से बेहतर है।

2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...
👍सफेद रंग सब से बेहतर है।

3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...
👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।

4- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...
👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

5- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...
👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

6- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...
👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो
             " स्वाभिमान "
                    और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो
             " अभिमान "
ये मैसेज पूरा पढ़े, और
   अच्छा लगे तो सबको भेजें 🙏

🔹जब भी बड़ो के साथ बैठो तो   
      परमेश्वर का धन्यवाद करो ,
     क्योंकि कुछ लोग
      इन लम्हों को तरसते हैं ।

🔹जब भी अपने काम पर जाओ
      तो परमेश्वर का धन्यवाद करो
     क्योंकि
     बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

🔹 परमेश्वर का धन्यवाद कहो
     जब तुम तन्दुरुस्त हो ,
     क्योंकि बीमार किसी भी कीमत पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं ।

🔹 परमेश्वर का धन्यवाद कहो
      की तुम जिन्दा हो ,
      क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो
      जिंदगी की कीमत क्या है।

Saturday, April 28, 2018

बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता

90 का दूरदर्शन और हम –

1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर टीवी के सामने बैठ जाना

2.”रंगोली”में शुरू में पुराने फिर नए गानों का इंतज़ार करना

3.”जंगल-बुक”देखने के लिए जिन दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका घर पर आना

4.”चंद्रकांता”की कास्टिंग से ले कर अंत तक देखना

5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते तक सोचना

6.शनिवार और रविवार की शाम को फिल्मों का इंतजार करना

7.किसी नेता के मरने पर कोई सीरियल ना आए तो उस नेता को और गालियाँ देना

8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने निकल जाना

9.”मूक-बधिर”समाचार में टीवी एंकर के इशारों की नक़ल करना

10.कभी हवा से ऐन्टेना घूम जाये तो छत पर जा कर ठीक करना

बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता,
दोस्त पर अब वो प्यार नहीं आता।

जब वो कहता था तो निकल पड़ते थे बिना घडी देखे,

अब घडी में वो समय वो वार नहीं आता।

बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता…।।।

वो साईकिल अब भी मुझे बहुत याद आती है, जिसपे मैं उसके पीछे बैठ कर खुश हो जाया करता था। अब कार में भी वो आराम नहीं आता…।।।

जीवन की राहों में कुछ ऐसी उलझी है गुथियाँ, उसके घर के सामने से गुजर कर भी मिलना नहीं हो पाता…।।।

वो ‘मोगली’ वो ‘अंकल Scrooz’, ‘ये जो है जिंदगी’ ‘सुरभि’ ‘रंगोली’ और ‘चित्रहार’ अब नहीं आता…।।।

रामायण, महाभारत, चाणक्य का वो चाव अब नहीं आता, बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता…।।।

वो एक रुपये किराए की साईकिल लेके,
दोस्तों के साथ गलियों में रेस लगाना!

अब हर वार ‘सोमवार’ है
काम, ऑफिस;
बस ये जिंदगी है। दोस्त से दिल की बात का इज़हार नहीं हो पाता।
बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता…।।।
बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता…।।।

Thursday, April 26, 2018

🌞🙏🏽 ~*जीत*~🙏🏽🌞
        *कठोर किंतु सत्य!*
👉🏽1- माचिस किसी दूसरी चीज
को जलाने से पहले खुद
को जलाती हैं..!
*गुस्सा* भी एक माचिस की तरह है..!
यह दुसरो को बरबाद करने से पहले
खुद को बरबाद करता है...


👉🏽2- आज का कठोर व कङवा सत्य !!
चार *रिश्तेदार* एक दिशा में
तब ही चलते हैं ,
जब पांचवा कंधे पर हो...


👉🏽3- कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए
मगर,
नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए,
इसी प्रकार...
जिन्दगी में *बुरा समय* आ जाये
तो...
पैसों का उपयोग करना चाहिए
मगर...
पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए...


👉🏽4- रिश्तों की बगिया में एक *रिश्ता* नीम के पेड़ जैसा भी रखना,
जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर
तकलीफ में मरहम भी बनता है...


👉🏽5- *परिवर्तन* से डरना और *संघर्ष* से कतराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है...


👉🏽6- जीवन का सबसे बड़ा गुरु *वक्त* होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता...


👉🏽7- बहुत ही सुन्दर वर्णन है-
*मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए....*अभिमान मर जाएगा

*आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए.....*पत्थर दिल पिघल जाएगा

*दांतों को आराम देकर देखिए.........*स्वास्थ्य सुधर जाएगा

*जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए.....*क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा

*इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए......*खुशियों का संसार नज़र आएगा...

8- पूरी *जिंदगी* हम इसी बात में गुजार देते हैं कि .."चार लोग क्या कहेंगे",
और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि *"राम नाम सत्य है".
🌺🌺🌺🌺🌺
🙌🙌🙌