Sunday, February 7, 2016

कृपया मात्र 15 सेकण्ड का समय निकालकर जरूर पढें

 एक अस्पताल के कमरे में दो बुजुर्ग भरती थे|

एक उठकर बैठ सकता था परंतु दूसरा उठ नहीं सकता था

जो उठ सकता था, उसके पास एक खिडकी थी वह बाहर खुलती थी


वह बुजुर्ग उठकर बैठता और दूसरे बुजुर्ग जो उठ नहीं सकता उसे बाहर के दृश्य का वर्णन करता


सडक पर दौडती हुई गाडियां काम के लिये भागते लोग

वह पास के पार्क के बारे में बताता कैसे बच्चे खेल रहे हैं कैसे युवा जोडे हाथ में हाथ डालकर बैठे हैं कैसे नौजवान कसरत कर रहे हैं आदि आदि .....


दूसरा बुजुर्ग आँखे बन्द करके अपने बिस्तर पर पडा पडा उन दृश्यों का आनन्द लेता रहता|


वह अस्पताल के सभी डॉ., नर्सो से भी बहुत अच्छी बातें करता

ऐसे ही कई माह गुजर गये

एक दिन सुबह के पाली वाली नर्स आयी तो उसने देखा कि वह बुजुर्ग तो उठा ही नहीं है ऩर्स ने उसे जगाने की कोशिश की तो पता चला वह तो नींद में ही चल बसा था

आवश्यक कार्यवाही के बाद दूसरे बुजुर्ग का पडोस खाली हो चुका था वह बहुत दु:खी हुआ

खैर, उसने इच्छा जाहिर की कि उसे पडोस के बिस्तर पर शिफ्ट कर दिया जाय

अब बुजुर्ग खिडकी के पास था उसने सोचा चलो कोशिश करके आज बाहर का दृश्य देखा जाय

काफी प्रयास कर वह कोहनी का सहारा लेकर उठा और बाहर देखा तो अरे यहां तो बाहर दीवार थी ना कोई सडक ना ही पार्क ना ही खुली हवा

उसने नर्स को बुलाकर पूछा तो नर्स ने बताया कि यह खिडकी इसी दीवार की तरफ खुलती हैं


उस बुजुर्ग ने कहा लेकिन........ वह तो रोज मुझे नये दृश्य का वर्णन करता था


नर्स ने मुस्कराकर कहा ये उनका जीवन का नजरीया था वे तो जन्म से अंधे थे|

 इसी सोच के कारण वे पिछले 2-3 सालों से कैंसर जैसी बिमारी से लड रहे थे


सारांक्ष:

जीवन नजरीये का नाम है अनगिनत खुशियां दूसरों के साथ बांटने में ही हमारी खुशियां छिपी हैं

 खुशियां ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लौटकर खुशियां ही मिलेगीं

आपके दिल को भा जाय तो दूसरों को भी शेयर करें|

14 LIFE TIPS THAT CAN CHANGE YOUR LIFE.
.
▪1) Give people more than they expect and do it cheerfully.
.
▪2) Marry a man/woman you love to talk to. As you get older, their conversational skills will be as important as any other.
.
▪3) Don't believe all you hear, spend all you have or sleep all you want.
.
▪4) When you say, "I love you", mean it.
.
▪5) When you say, "I'm sorry", look the person in the eye.
.
▪6) Never laugh at anyone's dreams. People who don't have dreams don't have much.
.
▪7] Love deeply and passionately. You might get hurt but it's the only way to live life completely.
.
▪8) In disagreements, fight fairly. No name calling.
.
▪9) Don't judge people by their relatives.
.
▪10) Talk slowly but think quickly.
.
▪11) When someone asks you a question you don't want to answer, smile and ask, "Why do you want to know?"
.
▪12) Remember that great love and great achievements involve great risk.
.
▪13) Say "bless you" when you hear someone sneeze.
.
▪14) When you lose, don't lose the lesson.


😉😂😜🙈🙉🙊
एक महिला ख़रीदारी करने माल
मैं गई कॅश
काउंटर पर पेमेंट करने के लिए
उसने पर्स
खोला तो दुकानदार ने महिला के
पर्स मैं
टीवी का रिमोट देखा दुकानदार
से
रहा नहीं गया उसने पूछा
आप टीवी का रिमोट हमेशा अपने
साथ लेकर
चलती हैं

नहीं, हमेशा नहीं, "लेकिन आज
मेरे पति ने
खरीदारी के लिए मेरे साथ आने
से मना कर
दिया".
तो मैं तमिल धार्मिक चैनल लगा के आयी हु


कहानी अभी जारी हैं
-
-
-………
दुकानदार हंसते हुए बोला मैं
सभी सामान वापस
रख लेता हुँ आप के पति ने
आपका क्रेडिट कार्ड
ब्लॉक कर दिया हैं.

सीख :- अपने पति के शौक
का सम्मान करें।

कहानी अभी भी जारी है .



............
महिला थोड़ी हँसी फिर अपने
पर्स से अपने
पति का क्रेडिट कार्ड
निकला और सभी Bills
की पेमेंट कर दी.
(पति ने पत्नी का कार्ड ब्लॉक कर दिया था पर अपना कार्ड नहीं)
सीख :- एक
नारी की शक्ति को कभी कम
नहीं समझना चाहिए। Don't
underestimate the power of a
Indian Women 👌👌💐💐
एक हाथ में लिपस्टिक
- दूसरे में मोबाइल
- एक कान कुकर की सीटी पर
- दूसरा वाट्सएप की नोटिफिकेशन पर
- एक आँख टीवी पर
- दूसरी पति की हरकतों पर

कौन कहता है नारी जीवन आसान है..?😂😝

गीता में लिखा है की ........
अगर कोई इन्सान
बहुत हंसता है , तो अंदर से वो बहुत अकेला है
अगर कोई इन्सान बहुत सोता है , तो अंदर से
वो बहुत उदास है
अगर कोई इन्सान खुद को बहुत मजबूत दिखाता है और
रोता नही , तो वो
अंदर से बहुत कमजोर है
अगर कोई जरा जरा सी
बात पर रो देता है तो वो बहुत मासूम और नाजुक
दिल का है
अगर कोई हर बात पर
नाराज़ हो जाता है तो वो अंदर से बहुत अकेला
और जिन्दगी में प्यार की कमी महसूस करता है
लोगों को समझने की कोशिश कीजिये ,जिन्दगी
किसी का इंतज़ार नही करती , लोगों को एहसास
कराइए की वो आप के लिए कितने खास है!!!
1. अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो,,, तरीके
बदलो....., ईरादे नही..
2. जब सड़क पर बारात नाच रही हो तो हॉर्न मार-
मार के परेशान ना हो...... गाडी से उतरकर थोड़ा
नाच लें..., मन शान्त होगा।
टाइम तो उतना लगना ही है..!
3. इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर पायेगा, जितना रूपये के लिए
इंसान गिर चूका है...
सत्य वचन....
4. रास्ते में अगर मंदिर देखो तो,,, प्रार्थना नहीं
करो तो चलेगा . . पर रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब
प्रार्थना जरूर करना,,, शायद कोई
जिन्दगी बच जाये
5. जिसके पास उम्मीद हैं, वो लाख बार हार के भी,
नही हार सकता..!
6. बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती...
जितनी धोखा खाने से आती है.....!
7. एक बहुत अच्छी बात जो जिन्दगी भर याद
रखिये,,, आप का खुश रहना ही आप का बुरा चाहने
वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है....!
8. खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, अच्छे लोग
हमेशा खूबसूरत नहीं होते...!
9. रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं...
कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,,, और
कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं...!
10. बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना
जाता है,,,, वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी
लिखी होती है...!
11. दुनिया में कोई काम "impossible" नहीं,,, बस
होसला और मेहनत की जरूरत है...l
पहले मैं होशियार थl, इसलिए दुनिया बदलने चला
था,,, आज मैं समझदार हूँ, इसलिए खुद को बदल रहा
हूँ...।।
दोस्तो आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर
बताये और ज्यादा से ज्यादा शेयर करके अपने दोस्तो
को भी पढवाय🙏🏻🙏🏻


मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा जब मेरे कंधे पे खड़ा हो गया
मुझी से कहने लगा "देखो पापा में तुमसे बड़ा हो गया"

मैंने कहा "बेटा इस खूबसूरत ग़लतफहमी में भले ही जकडे रहना
मगर मेरा हाथ पकडे रखना"

"जिस दिन येह हाथ छूट जाएगा
बेटा तेरा रंगीन सपना भी टूट जाएगा"

"दुनिया वास्तव में उतनी हसीन नही है
देख तेरे पांव तले अभी जमीं नही है"

"में तो बाप हूँ बेटा बहुत खुश हो जाऊंगा
जिस दिन तू वास्तव में मुझसे बड़ा हो जाएगा
मगर बेटे कंधे पे नही ...
जब तू जमीन पे खड़ा हो जाएगा!!

ये बाप तुझे अपना सब कुछ दे जाएगा !
तेरे कंधे पर दुनिया से चला जाएगा !!
 👌👌👌👌👌

बिखर गया है सब कुछ, मेरी लाईफ में !
कुछ यादें बची हैं, इस दिल के पेन ड्राईव में !!
:
जिस दिन मैंने दुनिया में, लॉग इन किया !
सारा मोहल्ला खुशियों से रंगीन किया !!
:
स्कूल में मेरी, होती अक्सर पिटायी थी !
मैं 2G था, और मैडम वाईफाई थी !!
:
उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था !
ट्यूब लाईट था मैं, जब CFL का जमाना था !!
:
गणित में तो, मैं बचपन से ही फ़्लॉप था !
भेजे का पासवर्ड, बड़े दिनों तक लॉक था !!
:
कितना भी मारो, भेजे को सिगनल मिलता नहीं !
बिन सिगनल, जिंदगी का नेटवर्क चलता नहीं !!
:
जब जब स्कूल जाने में, मैं लेट हुआ !
प्रिंसपल की डाँट से, सॉफ़्टवेयर अपडेट हुआ !!
:
हाईस्कूल में, ईश्क का वायरस घुस बैठा !
भेजे में सुरक्षित, सारा डाटा चूस बैठा !!
:
नजरों से नजरें टकरायी, 10th क्लास में !
मैसेज आया, मेरे दिल के इनबॉक्स में !!
:
जब जब मैंने, आगे बढकर पोक किया !
धीरे से उसने, नजरें झुकाकर रोक लिया !!
:
कॉलेज में देखा किसी गैर के साथ, तो मन बैठा !
ईश्क का वायरस, एंटीवायरस बन बैठा !!
:
वो रियल थी, लेकिन फ़ेक आईडी सी लगने लगी !
बातों से अपनी, मेरे यारों को भी ठगने लगी !!
:
आयी वो वापस, दिल पे मेरे नॉक किया !
लेकिन फ़िर मैंने, खुद ही उसको ब्लॉक किया !!
:
मेरे जीवन में, अब प्यार के लिए स्पेस नहीं !
मैं 'मीत' हूँ पगली, मजनू का अवशेष नहीं !!
:
कॉलेज से निकला, दुनियादारी सीखने लगा !
बना मैं शायर, देशप्रेम पर लिखने लगा !!
:
जब दिल चाहे, तसवीर नयी बनाता हूँ !
आदमी को उसका, असली चेहरा दिखलाता हूँ !!
:
डरता है दिल, जिंदगी मेरी ना वेस्ट हो !
जो कुछ लिखूँ, सदियों तक कॉपी पेस्ट हो !!
:
ख्वाहिश है, मेरे गीत जहाँ में लाउड हों !
इस 'ज़िंदगी' का क्या है, जाने कब लॉग आउट हो !


🙏सुविधाये👇
कृष्ण ने एक रात को स्वप्न में देखा की एक 🐮गाय अपने नवजात बछड़े को प्रेम से चाट रही है। चाटते चाटते वह 🐮गाय उस बछड़े की कोमल खाल को छील देती है। उसके शरीर से रक्त निकलने लगता है और वह बेहोश होकर नीचे गिर जाता है।
                   कृष्ण प्रातः यह स्वप्न भगवान श्री नेमिनाथ को बताते है। भगवान कहते हैं की यह स्वप्न पंचमकाल (कलियुग) का लक्षण है। कलियुग में माता पिता अपनी संतान को इतना प्रेम करेंगे, उन्हें सुविधाओं का इतना व्यसनी बना देंगे की वे उनमे डूबकर अपनी ही हानि कर बैठेंगे, सुविधाभोगी और कुमार्गगामी बनकर विभिन्न अज्ञानताओं में फंसकर अपने होश गँवा देंगे।
🍷🍴🍗🍯🍆🍻💃🏻🎣
आजकल ये हो भी यही रहा है। मातापिता बच्चों को मोबाइल, बाइक-कार, कपडे, फैशन की सामग्री और पैसे उपलब्ध करा देते हैं। बच्चों का चिंतन इतना विषाक्त हो जाता है की वो माता पिता से झूठ बोलना, छिपाना, चोरी करना, अपमान करना सीख जाते है याद रखिये गा
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
"संस्कार बिना सुविधाये पतन का कारण हैं"
🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄


🙏सुविधाये👇
कृष्ण ने एक रात को स्वप्न में देखा की एक 🐮गाय अपने नवजात बछड़े को प्रेम से चाट रही है। चाटते चाटते वह 🐮गाय उस बछड़े की कोमल खाल को छील देती है। उसके शरीर से रक्त निकलने लगता है और वह बेहोश होकर नीचे गिर जाता है।
                   कृष्ण प्रातः यह स्वप्न भगवान श्री नेमिनाथ को बताते है। भगवान कहते हैं की यह स्वप्न पंचमकाल (कलियुग) का लक्षण है। कलियुग में माता पिता अपनी संतान को इतना प्रेम करेंगे, उन्हें सुविधाओं का इतना व्यसनी बना देंगे की वे उनमे डूबकर अपनी ही हानि कर बैठेंगे, सुविधाभोगी और कुमार्गगामी बनकर विभिन्न अज्ञानताओं में फंसकर अपने होश गँवा देंगे।
🍷🍴🍗🍯🍆🍻💃🏻🎣
आजकल ये हो भी यही रहा है। मातापिता बच्चों को मोबाइल, बाइक-कार, कपडे, फैशन की सामग्री और पैसे उपलब्ध करा देते हैं। बच्चों का चिंतन इतना विषाक्त हो जाता है की वो माता पिता से झूठ बोलना, छिपाना, चोरी करना, अपमान करना सीख जाते है याद रखिये गा
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
"संस्कार बिना सुविधाये पतन का कारण हैं"
🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄


🙏शिवलिंग की वैज्ञानिकता ....

🙏 भारत का रेडियोएक्टिविटी मैप उठा लें, तब हैरान हो जायेगें !
भारत सरकार के नुक्लियर रिएक्टर के अलावा सभी ज्योतिर्लिंगों के स्थानों पर सबसे ज्यादा रेडिएशन पाया जाता है।..

🙏 शिवलिंग और कुछ नहीं बल्कि न्यूक्लियर रिएक्टर्स ही हैं, तभी तो उन पर जल चढ़ाया जाता है ताकि वो शांत रहे

🙏 महादेव के सभी प्रिय पदार्थ जैसे किए बिल्व पत्र, आक, आकमद, धतूरा, गुड़हल, आदि सभी न्यूक्लिअर एनर्जी सोखने वाले है ।

🙏 क्यूंकि शिवलिंग पर चढ़ा पानी भी रिएक्टिव हो जाता है इसीलिए तो जल निकासी नलिका को लांघा नहीं जाता।

🙏 भाभा एटॉमिक रिएक्टर का डिज़ाइन भी शिवलिंग की तरह ही है।.

🙏 शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ जल नदी के बहते हुए जल के साथ मिलकर औषधि का रूप ले लेता है।

 🙏 तभी तो हमारे पूर्वज हम लोगों से कहते थे कि महादेव शिवशंकर अगर नराज हो जाएंगे तो प्रलय आ जाएगी।

🙏 .ध्यान दें, कि हमारी परम्पराओं के पीछे कितना गहन विज्ञान छिपा हुआ है।

🙏 जिस संस्कृति की कोख से हमने जन्म लिया है, वो तो चिर सनातन है।
 विज्ञान को परम्पराओं का जामा इसलिए पहनाया गया है ताकि वो प्रचलन बन जाए और हम भारतवासी सदा वैज्ञानिक जीवन जीते रहें।..
आपका दिन शुभ हो।

ॐ नमः शिवाय।


धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल, अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका ।।

क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे.. मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!

कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूं, मै वो शख़्स नही.. वो शायर हुँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है..

पगली तू बात करने का मौका तो दे, कसम से कहता हु, रूला देंगे तुझे तेरे ही सितम गिनाते गिनाते

तेरे इश्क से मिली है मेरे वजूद को ये शौहरत, मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्ताँ से पहले।

लम्हा भर मिल कर रूठने वाले, ज़िंदगी भर की दास्तान है तू !

हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम ??? जेसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं..

बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है..

तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम.. प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे..

सारा बदन अजीब से खुशबु से भर गया शायद तेरा ख्याल हदों से गुजर गया..

सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से...या तो दोनों आते हैं ... या कोई नहीं आता !!

सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका साथ चाहिए, एक तो अभी और एक हमेशा के लिये..

करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल, दिल को तुमसे नही..तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है

हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे, लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!

मैं अपनी मोहब्बत में- बच्चो की तरह हूँ, जो मेरा हैं बस मेरा है किसी और को क्यो दुँ

तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है, इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है, यूँ तो रातों को नींद नही आती, पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है।

बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे... अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा...

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,हम 'जान' दे देते हैं मगर 'जाने' नहीं देते !!

गर्मी तो बोहत पढ़ रही है। फिर भी उनका दिल पिघलने का नाम ही नहीं ले रहा ।

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!

ये आशिको का ग्रुप है जनाब..!! यहाँ दिन सुरज से नही, दीदार से हुआ करते है !!!

तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है ।

जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर, खुले बाल बांधती है..!!! कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती हैं..

जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है, अगर 'इश्क' हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता..

अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा जिनको हमारे पागलपन से प्यार है

हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं, चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।

सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना।

तू मिले या ना मिले ये तो और बात है, मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है॥

ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ.. वो एक 'भोली' सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!

उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही.. अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है ?

सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु, फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
👉
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर.. तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है..!

मोहब्बत के उस मुकाम पर है की, अब नफ़रत भी प्यार से हो रही है.

तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से, इश्क तेरी रूह से है इसलिए, खुदा से मांगते हैं तुझे।

जिंदगी मै सिर्फ़ दो ही नशा करना, जीने के लिए यार और मरने के लीये प्यार..

सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो, मुझे भी अपनी जिद्द बना लो.!!

बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी‬‎और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं‬..!!!

जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना, कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।

आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें, सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है !

हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम, फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम.

सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा, जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है.!

मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे, अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल.. अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.

वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं, जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते !!

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम 'जान' दे देते हैं मगर 'जाने' नहीं देते !!

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है.. वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं..!

ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे, जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया !!

कितनी मासूम सी है ख्वाहिस आज मेरी, कि नाम अपना तेरी आवाज़ से सुनूँ !!!

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ

तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के साथ, तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ !!!

तुम मुझे अच्छी या बुरी नहीं लगती, तुम मुझे सिर्फ मेरी लगती हो!!!

तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह, फिर ये कैसे कह दूँ.. कि मेरा दिन खराब है..!!

होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में, तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही..!!!

ऐ समन्दर मैं तुझसे वाकिफ हूं मगर इतना बताता हुँ, वो आंखें तुझसे ज्यादा गहरी हैं जिनका मैं आशिक हुँ..!!

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर.. तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है ..!!!



अपनी मौत भी क्या मौत होगी, यू ही मर जायेंगे एक दिन तुम पर मरते-मरते

इसे शांत चित्त से पढिए।

हर लडकी के लिए प्रेरक कहानी...
और लड़कों के लिए अनुकरणीय शिक्षा...,

कोई भी लडकी की सुदंरता उसके चेहरे से ज्यादा दिल की होती है।
...
...
अशोक भाई ने घर मेँ पैर रखा....‘अरी सुनती हो !'

आवाज सुनते ही अशोक भाई की पत्नी हाथ मेँ पानी का गिलास लेकर बाहर आयी और बोली

"अपनी beti का रिश्ता आया है,

अच्छा भला इज्जतदार सुखी परिवार है,
लडके का नाम युवराज है ।
बैँक मे काम करता है।
बस beti हाँ कह दे तो सगाई कर देते है."

Beti उनकी एकमात्र लडकी थी..

घर मेँ हमेशा आनंद का वातावरण रहता था ।

कभी कभार अशोक भाई सिगरेट व पान मसाले के कारण उनकी पत्नी और beti के साथ कहा सुनी हो जाती लेकिन
अशोक भाई मजाक मेँ निकाल देते ।

Beti खूब समझदार और संस्कारी थी ।

S.S.C पास करके टयुशन, सिलाई काम करके पिता की मदद करने की कोशिश करती ।

अब तो beti ग्रज्येएट हो गई थी और नोकरी भी करती थी
लेकिन अशोक भाई उसकी पगार मेँ से एक रुपया भी नही लेते थे...

और रोज कहते ‘बेटी यह पगार तेरे पास रख तेरे भविष्य मेँ तेरे काम आयेगी ।'

दोनो घरो की सहमति से beti और
युवराज की सगाई कर दी गई और शादी का मुहूर्त भी निकलवा दिया.

अब शादी के 15 दिन और बाकी थे.

अशोक भाई ने beti को पास मेँ बिठाया और कहा-

" बेटा तेरे ससुर से मेरी बात हुई...उन्होने कहा दहेज मेँ कुछ नही लेँगे, ना रुपये, ना गहने और ना ही कोई चीज ।

तो बेटा तेरे शादी के लिए मेँने कुछ रुपये जमा किए है।

यह दो लाख रुपये मैँ तुझे देता हूँ।.. तेरे भविष्य मेँ काम आयेगे, तू तेरे खाते मे जमा करवा देना.'

"OK PAPA" - beti ने छोटा सा जवाब देकर अपने रुम मेँ चली गई.

समय को जाते कहाँ देर लगती है ?

शुभ दिन बारात आंगन में आयी,

पंडितजी ने चंवरी मेँ विवाह विधि शुरु की।
फेरे फिरने का समय आया....

कोयल जैसे कुहुकी हो ऐसे beti दो शब्दो मेँ बोली

"रुको पडिण्त जी ।
मुझे आप सब की उपस्तिथि मेँ मेरे पापा के साथ बात करनी है,"

“पापा आप ने मुझे लाड प्यार से बडा किया, पढाया, लिखाया खूब प्रेम दिया इसका कर्ज तो चुका सकती नही...

लेकिन युवराज और मेरे ससुर जी की सहमति से आपने दिया दो लाख रुपये का चेक मैँ वापस देती हूँ।

इन रुपयों से मेरी शादी के लिए लिये हुए उधार वापस दे देना
और दूसरा चेक तीन लाख जो मेने अपनी पगार मेँ से बचत की है...

जब आप रिटायर होगेँ तब आपके काम आयेगेँ,
मैँ नही चाहती कि आप को बुढापे मेँ आपको किसी के आगे हाथ फैलाना पडे !

अगर मैँ आपका लडका होता तब भी इतना तो करता ना ? !!! "

वहाँ पर सभी की नजर beti पर थी...

“पापा अब मैं आपसे जो दहेज मेँ मांगू वो दोगे ?"

अशोक भाई भारी आवाज मेँ -"हां बेटा", इतना ही बोल सके ।

"तो पापा मुझे वचन दो"
आज के बाद सिगरेट के हाथ नही लगाओगे....

तबांकु, पान-मसाले का व्यसन आज से छोड दोगे।

सब की मोजुदगी मेँ दहेज मेँ बस इतना ही मांगती हूँ ।."

लडकी का बाप मना कैसे करता ?

शादी मे लडकी की विदाई समय कन्या पक्ष को रोते देखा होगा लेकिन

आज तो बारातियो कि आँखो मेँ आँसुओ कि धारा निकल चुकी थी।

मैँ दूर se us beti को लक्ष्मी रुप मे देख रहा था....

रुपये का लिफाफा मैं अपनी जेब से नही निकाल पा रहा था....

साक्षात लक्ष्मी को मैं कैसे लक्ष्मी दूं ??

लेकिन एक सवाल मेरे मन मेँ जरुर उठा,

“भ्रूण हत्या करने वाले लोगो को is जैसी लक्ष्मी मिलेगी क्या" ???

कृपया रोईए नही, आंसू पोछिए और प्रेरणा लीजिये।

गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त, जितना तेरा दिमाग हे उतना तो मेरा दिमाग खराब रेहता हे !!

न कहा करो हर बार की हम छोड़ देंगे तुमको, न हम इतने आम हैं, न ये तेरे बस की बात है..!!

भाई की पहोंच दिल्ली से लेकर कब्रस्तान तक हैं, आवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर दुश्मन कब्रस्तान तक ।

मेरी खामोसी को कमजोरी ना समझ ऐ काफिर.. गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है ।

हम आहिर हे, प्यार से मांग लो 'जान हाजिर' वरना तलवारों से इतिहास लिखना हमारी परंपरा हे ।।

माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना.. इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा !!

हमारी गोली जान नही लेती बोस.. दुसरो के अन्दर जानवर जगा देती हे ।

क्या करे बुरी आदत हे हमारी.. नर्क के दरवाजे के सामने खड़े होकर पाप करते हे !!

आहिरों का बस यही अंदाज हे, जब आते हे तो गरमी अपने आप बढ़ जाती हे ।

तुम गरदन जुकाने की बात करते हो, हम वौ है जो आंख उठाने वालो की गरदन प्रसाद मै बाट देते है..।।

शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी, अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी ।

हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे, खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे ।

अकल कितनी भी तेज ह़ो नसीब के बिना नही जित सकती, बिरबल काफी अकलमंद होने के बावजूद.. कभी बादशाह नही बन सका ।

पसंन्द आया तो दिल में, नही तो दिमाग में भी नही ।

जिंदगीमें बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार, कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे...।।

हम आज भी शतरंज़ का खेल अकेले ही खेलते हे, क्युकी दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमे आता नही ..।

मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फेसला, तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हकिगत ढूंढते ढूंढते !

तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे.. अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।

जी भर गया है तो बता दो, हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं..!

मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं, मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है...!!

मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना, अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी..।।

जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की, हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां कुचल दिया करते है ।

इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर 'ऐ बेखबर' शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।।।

मुझमे खामीया बहुत सी होगी मगर, एक खूबी भी है.. मे कीसी से रीश्ता मतलब के लीये नही रखता.

खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले ना ही जूनून, सून लो फिर से, रियासते गयी है रूतबा नही, रौब ओर खोफ आज भी वही हें |

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्तेको भी नसीब होती है.!!

हम उस ऊंचाई पर हे जहा तुम्हारे सर से ज्यादा उंचाई पर हमारे पांव रहते हे ।

उसने कहा मत देख मेरे सपने, मुझे पाने की तेरी औकात नही, मेंने भी हस कर कहा, पगली आना हो तो आजा मेरे सपनो मे.. हकीकत मे आने की तेरी औकात नही.

तेरे ही नाम से ज़ाना जाता हूं मैं, ना जाने ये 'शोहरत' है या 'बदनामी'.. बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं.. अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती..!!

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम 'जान' दे देते हैं मगर 'जाने' नहीं देते !!

इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अन्दाजा.. वो मुझे सलाम करते है, जिन्हे तु सलाम करता हैं !!

वो मंज़िल ही बदनसीब थी जो हमें पा ना सकी.. वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे ।

किसी की क्या मजाल जो खरीद सकता हमको, वो तो हम ही बिक गये खरीददार देख के !

ज़हासे तेरी बादशाही खत्म होंती हे, वहासे मेरी नवाबी सुरु होती हे !

पैदा तो में भी शरीफ हुवा था, पर शराफत से अपनी कभी नही बनी ।


श्रीकृष्ण को प्रेम से जगाओ, आपका भाग्य
जागेगा।
-🌿
श्रीकृष्ण को नित्य स्नान कराओ, तो आपके सब
पाप धुल जाएँगे।
-🌿
श्रीकृष्ण को चरणामृत प्रेम से पान कराओ, आपकी
मनोवृत्ति बदल जाएगी।
-🌿
श्रीकृष्ण को तिलक लगाओ, आपको सर्वत्र सम्मान
मिलेगा।
-🌿
श्रीकृष्ण के चरणों का तिलक स्वयं भी लगाओ,
आपका मन शांत होगा।
-🌿
श्रीकृष्ण को भोग लगाओ, आपको संसार के सभी
भोग मिलेंगे।
-🌿
श्रीकृष्ण का प्रसाद स्वयं भी पाओ, आप निष्पाप
हो जाओगे।
-🌿
श्रीकृष्ण के सम्मुख दीप जलाओ, आपका जीवन
प्रकाशवान होगा।
-🌿
श्रीकृष्ण को धूप लगाओ, आपके दुख के बादल स्वत: छट
जाएँगे।
-🌿
श्रीकृष्ण को पुष्प अर्पित करो, आपके जीवन की
बगिया महकेगी।
-🌿
श्रीकृष्ण का भजन-पाठ करो, आपका यश बढ़ेगा।
-🌿
श्रीकृष्ण को नित्य प्रणाम करो, संसार आपके आगे
झुकेगा।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण के आगे घंटनाद करो, आपकी
दुष्प्रवृत्तियाँ दूर होंगी।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण के आगे शंखनाद करो, आपकी काया
निरोगी रहेगी।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण को प्रेम से शयन कराओ, आपको चैन की
नींद आएगी।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण के दर्शन करने नित्य मंदिर जाओ, आपके
दुख में प्रभु दौड़े चले आएँगे।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण को अर्पण कर ही वस्तु का उपभोग करो,
आपको परमानंद मिलेगा।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण को लाड़-प्यार से खिलाओ, संसार आप
पर रिझेगा।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण से ही माँगो, जो चाहोगे वो आपको
मिलेगा। (अन्य से नहीं)🌸
-
🌺श्रीकृष्ण का प्रसाद मान सुख-दुख भोगो, आप
सदा सुखी रहेंगे।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण का ध्यान करो, प्रभु अंत समय तक आपका
ध्यान रखेंगे।


श्रीकृष्ण को प्रेम से जगाओ, आपका भाग्य
जागेगा।
-🌿
श्रीकृष्ण को नित्य स्नान कराओ, तो आपके सब
पाप धुल जाएँगे।
-🌿
श्रीकृष्ण को चरणामृत प्रेम से पान कराओ, आपकी
मनोवृत्ति बदल जाएगी।
-🌿
श्रीकृष्ण को तिलक लगाओ, आपको सर्वत्र सम्मान
मिलेगा।
-🌿
श्रीकृष्ण के चरणों का तिलक स्वयं भी लगाओ,
आपका मन शांत होगा।
-🌿
श्रीकृष्ण को भोग लगाओ, आपको संसार के सभी
भोग मिलेंगे।
-🌿
श्रीकृष्ण का प्रसाद स्वयं भी पाओ, आप निष्पाप
हो जाओगे।
-🌿
श्रीकृष्ण के सम्मुख दीप जलाओ, आपका जीवन
प्रकाशवान होगा।
-🌿
श्रीकृष्ण को धूप लगाओ, आपके दुख के बादल स्वत: छट
जाएँगे।
-🌿
श्रीकृष्ण को पुष्प अर्पित करो, आपके जीवन की
बगिया महकेगी।
-🌿
श्रीकृष्ण का भजन-पाठ करो, आपका यश बढ़ेगा।
-🌿
श्रीकृष्ण को नित्य प्रणाम करो, संसार आपके आगे
झुकेगा।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण के आगे घंटनाद करो, आपकी
दुष्प्रवृत्तियाँ दूर होंगी।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण के आगे शंखनाद करो, आपकी काया
निरोगी रहेगी।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण को प्रेम से शयन कराओ, आपको चैन की
नींद आएगी।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण के दर्शन करने नित्य मंदिर जाओ, आपके
दुख में प्रभु दौड़े चले आएँगे।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण को अर्पण कर ही वस्तु का उपभोग करो,
आपको परमानंद मिलेगा।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण को लाड़-प्यार से खिलाओ, संसार आप
पर रिझेगा।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण से ही माँगो, जो चाहोगे वो आपको
मिलेगा। (अन्य से नहीं)🌸
-
🌺श्रीकृष्ण का प्रसाद मान सुख-दुख भोगो, आप
सदा सुखी रहेंगे।🌸
-🌿
🌺श्रीकृष्ण का ध्यान करो, प्रभु अंत समय तक आपका
ध्यान रखेंगे।


?एक बेटा अपने बूढ़े पिता को वृद्धाश्रम एवं अनाथालय में छोड़कर वापस लौट रहा था;
उसकी पत्नी ने उसे यह सुनिश्चत करने के लिए फोन किया कि पिता त्योहार वगैरह की छुट्टी में भी वहीं रहें

घर ना चले आया करें !
बेटा पलट के गया तो पाया कि उसके पिता वृद्धाश्रम के प्रमुख के साथ ऐसे घलमिल कर बात कर रहे हैं जैसे बहुत पुराने और प्रगाढ़ सम्बंध हों…
तभी उसके पिता अपने कमरे की व्यवस्था देखने के लिए वहाँ से चले गए..
अपनी उत्सुकता शांत करने के लिए बेटे ने अनाथालय प्रमुख से पूँछ ही लिया…
“आप मेरे पिता को कब से

जानते हैं ? ”

मुस्कुराते हुए वृद्ध ने जवाब दिया…
“पिछले तीस साल से…जब वो हमारे पास एक अनाथ बच्चे को गोद लेने आए थे! ”
awesome ?????

शादियों के सीजन का विशेष

एक भाई पार्लर के स्वागत
कक्ष में बैठे मैगजीन पढ़ रहे थे..

एक महिला आई, धीरे से
कंधे को दबाया और बोली..
आइये चलते हैं..

भाई पसीने पसीने हो गये..

बोले : मैं शादीशुदा हूँ और
बीवी भी साथ है यहाँ पार्लर में।

महिला बोली : अरे ध्यान से
देखो, मैं ही हूँ..!!

😂😜😝😄💃💃💃💃
एक बेटा अपने वृद्ध पिता को रात्रि भोज के लिए एक अच्छे रेस्टॉरेंट में लेकर गया।
खाने के दौरान वृद्ध और कमजोर पिता ने कई बार भोजन अपने कपड़ों पर गिराया।
रेस्टॉरेंट में बैठे दुसरे खाना खा रहे लोग वृद्ध को घृणा की नजरों से देख रहे थे लेकिन वृद्ध का बेटा शांत था।
खाने के बाद बिना किसी शर्म के बेटा, वृद्ध को वॉश रूम ले गया। उसके कपड़े साफ़ किये, उसका चेहरा साफ़ किया, उसके बालों में कंघी की, उसे चश्मा पहनाया और फिर बाहर लाया।
सभी लोग खामोशी से उन्हें ही देख रहे थे।
बेटे ने बिल पे किया और वृद्ध के साथ बाहर जाने लगा। तभी डिनर कर रहे एक अन्य वृद्ध ने बेटे को आवाज दी और उससे पूछा—” क्या तुम्हे नहीं लगता कि यहाँ अपने पीछे तुम कुछ छोड़ कर जा रहे हो ?? ”
बेटे ने जवाब दिया—” नहीं सर, मैं कुछ भी छोड़ कर नहीं जा रहा। ”
वृद्ध ने कहा—” बेटे, तुम यहाँ छोड़ कर जा रहे हो, प्रत्येक पुत्र के लिए एक शिक्षा (सबक) और प्रत्येक पिता के लिए उम्मीद (आशा)। ”
कहीं बिखरी हुई बाते कही टूटा हुआ वादा,
ऐ जिंदगी, बता क्या है तेरा किस्सा क्या है तेरा इरादा..

ये है ज़िन्दगी, किसी के घर आज नई कार आई,
और किसी के घर मां की दवाई उधार आई..

ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है,
साला एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं..

मालूम सबको है, जिंदगी बेहाल है, लोग फिर भी पूछते है क्या हाल है..

हमेशा हँसते‬ रहिए,
एक दिन ‎जिन्दगी‬ भी आपको परेशान‬ करते करते ‎थक‬ जाएगी..

मशगुल थे सब अपनी ज़िन्दगी में,
ज़रा सी जमीन क्या हिली सबको खुदा याद आ गया..


जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द ‘दिल’ टूटने पर नहीं,
‘यकीन’ टूटने पर होता है..

वो अनजान चला है, जन्नत को पाऩे के खातिर,
बेखबर को इत्तला कर दो कि माँ-बाप घर पर ही है..

जो इंसान प्रेम मेँ निष्फल होता है, वो जिदगी मे सफल होता है..

माँ-बाप का दिल दुखाकर आजतक दुनिया मेँ कोई सुखी नही हुआ..

काम मेँ ईश्वर का साथ मांगो लेकिन, ईश्वर काम कर दे ऐसा मत मांगो..

उपवास अन्न का ही नहीं, बुरे विचारों का भी करो,
सरल बनो, स्मार्ट नहीं, क्योंकि हमें ईश्वर ने बनाया है, सैमसंग ने नहीं..

फुर्सत नहीं है इन्सान को घर से मन्दिर तक जाने की..
ख्वाहिश रखता है श्मशान से सीधे स्वर्ग जाने की..


कोशिश कर, हल निकलेगा
आज नही तो, कल निकलेगा।

अर्जुन के तीर सा निशाना साध,
जमीन से भी जल निकलेगा ।

मेहनत कर, पौधो को पानी दे,
बंजर जमीन से भी फल निकलेगा ।

ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे,
फौलाद का भी बल निकलेगा ।

जिन्दा रख, दिल में उम्मीदों को,
समन्दर से भी गंगाजल निकलेगा ।

कोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने की,
जो है आज थमा-थमा सा, वो चल निकलेगा ।
           सुप्रभात
          जय श्री राम
प्राणसखी

घरी असलीस म्हणजे सारखे
 " हे करा अन् ते करा "
पेपर खाली पडला तरी
" किती हो केला पसारा "

म्हणून म्हटले चार दिवस
जावून ये तु माहेरी
निवांत आणि सुखाने
एकटाच राहीन घरी

सोडून आलो तिला मग
आनंदाने काल
काय सांगू मित्रांनो
तुम्हा माझे हाल

सकाळीच उठल्यावर
आधी कचरा काढू
सगळे कोपरे धुंडाळले पण
सापडला नाही झाडू

ठेवला कचरा तसाच म्हटलं
दात घासू बेस्ट
ब्रश तर सापडला पण
कुठे ठेवली पेस्ट

आंघोळीला गारच पाणी
वाटेल म्हटलं छान
टॅावेल राहीला बाहेरच
कुणाला सांगू आण

सापडेना पातेले
दुधवाला आला
इकडून तिकडून सापडले तर
झाकण नाही त्याला

चहा करायला गेलो तर
सापडेना साखर
गॅस काही पेटेना
बिघडलेला लायटर

दुपारचे जेवण खाणावळीत
तिखट किती भाजी
जाड जाड पोळ्या खायला
मन होईना राजी

वरण खुप पातळ अन्
भातालाही कणी
तोंडात घास घालताच
डोळ्यांत आले पाणी

वाटे कटकट तुझी राणी
तु घरी असताना
जीवन सारे सुने वाटे
तु जवळ नसताना

मी जर असेल शिव तर
तु माझी शक्ती
सदा जवळी असावीस तु
हीच आता आसक्ती

सहचारिणी हे प्राणसखे
विनवितो मी गं तुला
जेव्हा कुठेही जाशील तु
घेऊन जा गं मला.....😊

Dedicated all beautiful ladies


❤ जब मम्मी डाँट रहीं थी तो कोई चुपके से
हँसा रहा था,

वो थे पापा. . .

❤ जब मैं सो रहा था
तब कोई चुपके से
सिर पर हाथ
फिरा रहा था ,

वो थे पापा. . .

❤ जब मैं सुबह उठा
तो कोई बहुत
थक कर भी
काम पर जा रहा था ,

वो थे पापा. . .

❤ खुद कड़ी धूप में
रह कर कोई
मुझे ए.सी. में
सुला रहा था

वो थे पापा. . .

❤ सपने तो मेरे थे
पर उन्हें पूरा करने का
रास्ता कोई और
बताऐ जा रहा था ,

वो थे पापा. . .

❤ मैं तो सिर्फ अपनी
खुशियों में हँसता हूँ,
पर मेरी हँसी
देख कर कोई
अपने गम भुलाऐ
जा रहा था ,

वो थे पापा. . .

❤ फल खाने की
ज्यादा जरूरत तो उन्हें थी,
पर कोई मुझे
सेब खिलाए जा रहा था ,

वो थे पापा. . .

❤ खुश तो मुझे होना चाहिए
कि वो मुझे मिले ,
पर मेरे जन्म लेने की
खुशी कोई और
मनाए जा रहा था ,

वो थे पापा. . .

❤ ये दुनिया पैसों से
चलती है पर कोई
सिर्फ मेरे लिए पैसे
कमाए जा रहा था ,

वो थे पापा. . .

❤ घर में सब अपना प्यार
दिखाते हैं पर कोई
बिना दिखाऐ भी
इतना प्यार किए जा रहा था ,

वो थे पापा. . .

❤ पेड़ तो अपना फल
खा नही सकते इसलिए
हमें देते हैं...
पर कोई अपना पेट
खाली रखकर भी
मेरा पेट भरे जा रहा था ,

वो थे पापा. . .

❤ मैं तो नौकरी के लिए
घर से बाहर जाने पर
दुखी था पर
मुझसे भी अधिक
आंसू कोई और
बहाए जा रहा था ,

वो थे पापा. . .

❤ मैं अपने "बेटा "
शब्द को सार्थक बना सका
या नही.. पता नहीं...
पर कोई बिना स्वार्थ के अपने "पिता" शब्द को सार्थक बनाए जा रहा था ,

वो थे पापा. . .

Saturday, February 6, 2016

सफ़र को जब भी किसी
            दास्तान में रखना
क़दम यक़ीन में , मंज़िल
            गुमान में रखना ।

जो साथ है वही घर का
            नसीब है लेकिन
जो खो गया है उसे भी
           मकान में रखना ।

जो देखती हैं निगाहें
         वही नहीं सब कुछ
ये एहतियात भी अपने
          बयान में रखना ।
" वह लोग जो ऑफिस मै देर तक काम करते है ..!! "

" वह क्या सब से महेनती है ..?


" नही .. ! या तो वह बीवी से तंग है ..!! "
" या .. ऑफिस मै किसी और के संग है ..!!! 😂😂😂😂😃😃😀😀 😛😛_____________



पत्नी : मेरी शराफत देखो ..
मैंने तुम्हे देखे बिगर ही शादी कर ली ...
पती : और मेरी शराफत देखो....
मैंने देख कर भी इन्कार नहीं किया....
😝😝😝😝😝😝
..........................................

पत्नी : फोन पे इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो ?

पती : बहन है..!

पत्नी : तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए?

पती : तेरी है, इस लिए ..
😰😰😂😂😂

..........................................

पत्नी : सुनो जी, अगर आपके बाल इसी रफ़्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक़ दे दूँगी!!

पती: या अल्लहा, और मैं पागल इनको बचानेकी कोशिश कर रहा था.....
☺😝😱😏

..........................................

पत्नी : तुम सारी दुनिया ढूँढो, तो भी मुझ जैसी दूसरी नहीं मिलेगी .....

पती : तुम क्या समझती हो? मैं दूसरी भी तुम्हारी जैसी ढुँढूगा ..! हद्द हो गयी..
😛😜😂😝😛

..........................................

टॅक्सीवाला :-
"साहब, ब्रेक फेल हो गई है, गाड़ी रूकती ही नहीं है, क्या करू?"

सवारी :- "पहले तू मीटर बंद कर दे.!"

😂😂😝😂😂


.......................................

भिकारी (कार में बैठी सेठानी से):
"मैडम, १० रूपया दे दो.!"

मैडम ने पैसे दे दिये... . . भिकारी जाने लगा तभी .. . .

मैडम बोली :- बाबा, दुआ तो देते जाओ ..!

भिकारी :- BMW में तो बैठी हो मोटी, अब क्या ...रॉकेट में बैठेगी .!!"
😆😆😆😆
..........................................
Wife और husband दुकान से निकले
तो एक फ़कीर ने कहा :-
"ऐ हुस्न की मल्लिका,
अंधे को 5 रूपए दे दे ....."


Husband ने Wife की तरफ देखा
 और बोला :-
" दे दे ,
वाकई अँधा है....!!!!

😛😝😜😆😳😜😳😜


पति - राजा दशरथ का नाम सुना है।
पत्नी - हाँ सुना है।
पति - उनकी तीन पत्निया थी।
पत्नी - हाँ पता है।
पति - तो मैं दो शादी और कर सकता हूँ?
पत्नी - द्रोपदी का नाम सुना है।
पति - रहने दे पगली तू भी दिल पे ले लेती है।

😜😳😜😳😜😳😜

 Q: 'Arranged Marriages में तलाक कम क्यों होते हैं?'

Ans: 'जो अपनी मर्जी से शादी तक ना कर पाए वो तलाक क्या खाक लेंगे?'😛😜😜😜 👌👌👌👌👌😜😜

पत्नी : सुनो जी ....
 "अगर मैं मर गई तो ....
तुस्सी कितने दिनों बाद ....
दूजा ब्याह करोगे " .... ??


पति : ....
"महंगाई का जमाना है …
कोशिश तो यही करूँगा
 की .... श्राद्ध के साथ ही
रिसेप्शन ....
एडजस्ट हो जाये " … !!

😂😂😂😜😜😜 ⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳

मारवाड़ी मन्दिर में -भगवान अगर आप मुझे
1000 रूपये देंगे 500 रूपये
आपके श्री चरणों में अर्पित कर
 दूंगा

थोड़ी दूर पे उसे 500 का नोट मिला

मारवाड़ी-
प्रभु इतना भी भरोसा नही था "
"जो पहले ही काट लिया"
😂😂😂

12 good jokes
1⃣
प्रभु यह क्या मोह माया है?

अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है
और दूसरे का रोये तो सर में।

अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है
और दूसरे की रोये तो दिल में💘😜😝

सब प्रभु की माया है

2⃣
एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा था 👏👏

हे प्रभु, न्याय करो...👏👏
हे प्रभु, न्याय करो...👏👏

...हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में ...

कभी पति-पत्नी पर भी try करो😜😁😁

3⃣
पत्नी- जानू, काश आप मेसेज होते।
मैं आपको save करती, जब चाहती पढ़ती

पति- कंजूस ही रहियो। save ही करके रखियो, अपनी किसी सहेली को forward ना करियो 😜😝😁!!!    
 
4⃣
पति- काश मैं गणपति होता। तुम रोज़ मेरी पूजा करती, मुझे लड्डू खिलाती। बड़ा मज़ा आता।

पत्नी- हाँ, काश तुम गणपति होते। रोज़ तुमको लड्डू खिलाती। हर साल विसर्जन करती, नए गणपति आते। बड़ा मज़ा आता। 😜😀!!!

5⃣
अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो..😯😯
.

.

 तो..😏😏
.

.


.

.

.

इतना ध्यान से मत पढ़ो
किसी की नहीं मानती
✌😁✌😋✌🔫😆✌😎✌😂b
.
.
इसका कोई इलाज नहीं है
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌

6⃣

पत्नी- जानू, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूँ?

पति- नहीं

पत्नी- क्यूँ?

पति- मैं "हनुमान चालीसा" पढ़ कर सोता हूँ।😄😜

*******************
7⃣
कुंवारा लड़का- मुझे शादी नहीं करनी। मुझे सभी औरतों से डर लगता है।

पिता- कर ले बेटा। फिर एक ही औरत से डर लगेगा। बाकि सब अच्छी लगेंगी।
😛😛😜😜😜😜😛😛
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌

8⃣
बाबू- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो?

साहब- क्योंकि उहे बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
👏 😩 😝🌽
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌

9⃣
पति- तेरे बाप की जले पे नमक छिड़कने की आदत गयी नहीं।

पत्नी- क्यों क्या हुआ?

पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
😝😝
😡😡
😭😭

🔟
दिल छू लेने वाली कहानी ...
पति और पत्नी घूमने निकले। टहलते समय पति एक पत्थर से टकरा गया और उसका खून बहने लगा।
उसने अपनी पत्नी की तरफ देखा इस उम्मीद में की वो अपना दुपट्टा फाड़ेगी और उसके घाव पे बाँध देगी
पत्नी ने पति की आँखों में देखा और बोली "सोचना भी मत...
डिज़ाइनर पीस है!!!"
😄😆😝😜
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒

1⃣1⃣
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा
"कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं" 👗👠🎀👓👛💄

पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया। 😜😃👌👏🌟
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒

1⃣2⃣
आदमी- सर, मेरी पत्नी लापता है।

डाकिया- ये डाकघर है, पुलिस थाना नहीं।

आदमी- ओह सॉरी!!! साला ख़ुशी के मारे कहाँ जाऊं समझ में नहीं आ रहा।
😄😂😜😜
EDUCATION RELATED SONGS

School : ये गलियाँ ये चौबारा यहाँ अाना न दुबारा ........

Tution : इधर चला मैं उधर चला....

Maths : अजीब दाँसता है ये कहाँ शुरु कहाँ ख़त्म ...

Science : अा खुशी से खुदखुशी कर लें...

Geography : मुसाफ़िर हूं यारों न घर है न ठिकाना ...

Economics: क्यूं पैसा पैसा करती है क्यूं पैसे पे तू मरती है़..

Accounts: जो बोयेगा वही पायेगा ..........

Exam : मुझे नींद न अाये, मुझे चैन न आये...

Result : जिया धङक धङक जाये...

Paas : अाज मैं ऊपर आसमाँ नीचे..

Fail : जग सूना सूना लागे...


अकबर ने बीरबल के सामने
अचानक एक दिन 3 प्रश्न उछाल दिये।
प्रश्न यह थे -
1) ' भगवान कहाँ रहता है?
2) वह कैसे मिलता है
और
3) वह करता क्या है?''

बीरबल इन प्रश्नों को सुनकर सकपका गये और बोले - ''जहाँपनाह! इन प्रश्नों के उत्तर मैं कल आपको दूँगा।"

जब बीरबल घर पहुँचे तो वह बहुत उदास थे।

उनके पुत्र ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया -

''बेटा! आज बादशाह ने मुझसे एक साथ तीन प्रश्न:
✅ 'भगवान कहाँ रहता है?
✅ वह कैसे मिलता है?
✅ और वह करता क्या है?' पूछे हैं।

मुझे उनके उत्तर सूझ नही रहे हैं और कल दरबार में इनका उत्तर देना है।''

बीरबल के पुत्र ने कहा- ''पिता जी! कल आप मुझे दरबार में अपने साथ ले चलना मैं बादशाह के प्रश्नों के उत्तर दूँगा।''

पुत्र की हठ के कारण बीरबल अगले दिन अपने पुत्र को साथ लेकर दरबार में पहुँचे।

बीरबल को देख कर बादशाह अकबर ने कहा - ''बीरबल मेरे प्रश्नों के उत्तर दो।

बीरबल ने कहा - ''जहाँपनाह आपके प्रश्नों के उत्तर तो मेरा पुत्र भी दे सकता है।''

अकबर ने बीरबल के पुत्र से पहला प्रश्न पूछा - ''बताओ!

' भगवान कहाँ रहता है?'' बीरबल के पुत्र ने एक गिलास शक्कर मिला हुआ दूध बादशाह से मँगवाया और कहा- जहाँपनाह दूध कैसा है?

अकबर ने दूध चखा और कहा कि ये मीठा है।

परन्तु बादशाह सलामत या आपको इसमें शक्कर दिखाई दे रही है।

बादशाह बोले नही। वह तो घुल गयी।

जी हाँ, जहाँपनाह! भगवान भी इसी प्रकार संसार की हर वस्तु में रहता है।

जैसे शक्कर दूध में घुल गयी है परन्तु वह दिखाई नही दे रही है।

बादशाह ने सन्तुष्ट होकर अब दूसरे प्रश्न का उत्तर पूछा - ''बताओ!

भगवान मिलता केैसे है ?'' बालक ने कहा -

''जहाँपनाह थोड़ा दही मँगवाइए।

'' बादशाह ने दही मँगवाया तो बीरबल के पुत्र ने कहा -

''जहाँपनाह! क्या आपको इसमं मक्खन दिखाई दे रहा है।

बादशाह ने कहा- ''मक्खन तो दही में है पर इसको मथने पर ही दिखाई देगा।''

बालक ने कहा- ''जहाँपनाह! मन्थन करने पर ही भगवान के दर्शन हो सकते हैं।''

बादशाह ने सन्तुष्ट होकर अब अन्तिम प्रश्न का उत्तर पूछा - ''बताओ! भगवान करता क्या है?''

बीरबल के पुत्र ने कहा- ''महाराज! इसके लिए आपको मुझे अपना गुरू स्वीकार करना पड़ेगा।''

अकबर बोले- ''ठीक है, आप गुरू और मैं आप का शिष्य।''

अब बालक ने कहा- ''जहाँपनाह गुरू तो ऊँचे आसन पर बैठता है
और शिष्य नीचे।

'' अकबर ने बालक के लिए सिंहासन खाली कर दिया और स्वयं नीचे बैठ गये।

अब बालक ने सिंहासन पर बैठ कर कहा - ''महाराज! आपके
अन्तिम प्रश्न का उत्तर तो यही है।''

अकबर बोले- ''क्या मतलब? मैं कुछ समझा नहीं।''

बालक ने कहा- ''जहाँपनाह! भगवान यही तो करता है।

"पल भर में राजा को रंक बना देता है और भिखारी को सम्राट बना देता है।"


👍👏👏 

        एक पत्नी ने अपने पति से आग्रह किया कि वह उसकी छह कमियाँ बताए
जिन्हें सुधारने से वह बेहतर पत्नी बन जाए.

पति यह सुनकर हैरान रह गया और असमंजस की स्थिति में पड़ गया.

उसने सोचा कि मैं बड़ी आसानी से उसे ६ ऐसी बातों की सूची थमा सकता हूँ , जिनमें सुधार की जरूरत थी

और ईश्वर जानता है कि वह ऐसी ६० बातों की सूची थमा सकती थी, जिसमें मुझे सुधार की जरूरत थी.

       परंतु पति ने ऐसा नहीं किया और कहा -
'मुझे इस बारे में सोचने का समय दो ,
मैं तुम्हें सुबह इसका जबाब दे दूँगा.'

        पति अगली सुबह जल्दी ऑफिस गया और फूल वाले को फोन करके उसने अपनी पत्नी के लिए छह गुलाबों का तोहफा भिजवाने के लिए कहा जिसके साथ यह चिट्ठी लगी हो,
"मुझे तुम्हारी छह कमियाँ नहीं मालूम, जिनमें सुधार की जरूरत है.
तुम जैसी भी हो मुझे बहुत अच्छी लगती हो."
      उस शाम पति जब आफिस से लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी दरवाज़े पर खड़ी उसका इंतज़ार कर रही थी,

उसकी आंखौं में आँसू भरे हुए थे,यह कहने की जरूरत नहीं कि उनके जीवन की मिठास कुछ और बढ़ गयी थी।

पति इस बात पर बहुत खुश था कि पत्नी के आग्रह के बावजूद उसने उसकी छह कमियों की सूची नहीं दी थी.

इसलिए यथासंभव जीवन में सराहना करने में कंजूसी न करें और आलोचना से बचकर रहने में ही समझदारी है।

         ज़िन्दगी का ये हुनर भी,
                             आज़माना चाहिए,
         जंग अगर अपनों से हो,
                              तो हार जाना चाहिए..

Happy Married Life ...



        एक पत्नी ने अपने पति से आग्रह किया कि वह उसकी छह कमियाँ बताए
जिन्हें सुधारने से वह बेहतर पत्नी बन जाए.

पति यह सुनकर हैरान रह गया और असमंजस की स्थिति में पड़ गया.

उसने सोचा कि मैं बड़ी आसानी से उसे ६ ऐसी बातों की सूची थमा सकता हूँ , जिनमें सुधार की जरूरत थी

और ईश्वर जानता है कि वह ऐसी ६० बातों की सूची थमा सकती थी, जिसमें मुझे सुधार की जरूरत थी.

       परंतु पति ने ऐसा नहीं किया और कहा -
'मुझे इस बारे में सोचने का समय दो ,
मैं तुम्हें सुबह इसका जबाब दे दूँगा.'

        पति अगली सुबह जल्दी ऑफिस गया और फूल वाले को फोन करके उसने अपनी पत्नी के लिए छह गुलाबों का तोहफा भिजवाने के लिए कहा जिसके साथ यह चिट्ठी लगी हो,
"मुझे तुम्हारी छह कमियाँ नहीं मालूम, जिनमें सुधार की जरूरत है.
तुम जैसी भी हो मुझे बहुत अच्छी लगती हो."
      उस शाम पति जब आफिस से लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी दरवाज़े पर खड़ी उसका इंतज़ार कर रही थी,

उसकी आंखौं में आँसू भरे हुए थे,यह कहने की जरूरत नहीं कि उनके जीवन की मिठास कुछ और बढ़ गयी थी।

पति इस बात पर बहुत खुश था कि पत्नी के आग्रह के बावजूद उसने उसकी छह कमियों की सूची नहीं दी थी.

इसलिए यथासंभव जीवन में सराहना करने में कंजूसी न करें और आलोचना से बचकर रहने में ही समझदारी है।

         ज़िन्दगी का ये हुनर भी,
                             आज़माना चाहिए,
         जंग अगर अपनों से हो,
                              तो हार जाना चाहिए..

Happy Married Life ...


पत्नी 💃का पत्र! 📮

             गांव में एक स्त्री थी । वह आपने पति को पत्र लिखना चाहती थी, पर अल्प शिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम (Full Stop) कहां लगेगा ।

इसीलिये उसका जहां मन करता था वहीं पूर्णविराम लगा देती थी ।

तो एक बार उसने अपने पति को कुछ इस प्रकार चिठ्ठी लिखी:

देखिए पूर्ण विराम का आतंक:-

               मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणो मे।

                   आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली को । नौकरी मिल गयी है हमारी गाय को । बछडा दिया है दादाजी ने । शराब की लत लगाली है मैने । तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आये कुत्ते के बच्चे । भेड़िया खा गया दो महीने का राशन । छुट्टी पर आते समय ले आना एक खूबसूरत औरत । मेरी सहेली बन गई है । और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी । बेच दी गयी है तुम्हारी मां । तुमको बहुत याद कर रही है एक पडोसन । हमें बहुत तंग करती है।

तुम्हारी चंदा 🌙।
परिणाम:-
पति का हार्ट फ़ेल।
😝😝😛.

👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👉👉👉एक संत ने एक द्वार पर दस्तक दी और आवाज लगाई " भिक्षां देहि "

एक छोटी बच्ची बाहर आई और बोली,
‘‘बाबा, हम गरीब हैं, हमारे पास देने को कुछ नहीं है"

संत बोले, ‘‘बेटी, मना मत कर, अपने आंगन की धूल ही दे दे।’’
लड़की ने एक मुट्ठी धूल उठाई और भिक्षा पात्र में डाल दी।

शिष्य ने पूछा, ‘‘गुरु जी, धूल भी कोई भिक्षा है? आपने धूल देने को क्यों कहा?’’
संत बोले, ‘‘बेटे, अगर वह आज ना कह देती तो फिर कभी नहीं दे पाती।

आज धूल दी तो क्या हुआ, देने का संस्कार तो पड़ गया। आज धूल दी है, उसमें देने की भावना तो जागी,

 .........कल समर्थवान होगी तो फल-फूल भी देगी।’’

जितनी छोटी कथा है निहितार्थ उतना ही विशाल. ....साथ में आग्रह भी .... दान करते समय दान हमेशा अपने परिवार के छोटे बच्चों के हाथों से दिलवाये ....जिससे उनमें देने की भावना बचपन से बने

👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


1)दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक
और महिला की सुन्दरता है।

2)हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है, यह
कड़वा सच है।

3)किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना
चाहिए।
सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।

4)भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये
इस पर हमला कर दो यानी भय से भागो मत
इसका सामना करो।

5)काम का निष्पादन करो, परिणाम से मत डरो।

6)ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं
उन्हें दोस्त न बनाओ,
वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे।
समान स्तर के मित्र ही सुखदायक होते हैं।

7)शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।

 8)दुनिया में भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना क्या है?
 ''मां''

8)सर्वश्र॓ष्ठ मिठास कौनसी
- "वाणी की"


महिलाओं द्वारा मेक-अप धोने से पहले उनकी अंतरात्मा उन्हें एक बार जरूर पूछती होंगी,








Do you really want to Reset your Face to Factory settings..??



😂😂😁😁😛😛
महिलाओं द्वारा मेक-अप धोने से पहले उनकी अंतरात्मा उन्हें एक बार जरूर पूछती होंगी,








Do you really want to Reset your Face to Factory settings..??



😂😂😁😁😛😛
एक फकीर बहुत दिनों तक बादशाह के साथ रहा
बादशाह का बहुत प्रेम उस फकीर पर हो गया। प्रेम
भी इतना कि बादशाह रात को भी उसे अपने कमरे में
सुलाता।

कोई भी काम होता, दोनों साथ-साथ ही
करते।

एक दिन दोनों शिकार खेलने गए और रास्ता भटक
गए। भूखे-प्यासे एक पेड़ के नीचे पहुंचे। पेड़ पर एक
ही फल लगा था।

बादशाह ने घोड़े पर चढ़कर फल को
अपने हाथ से तोड़ा। बादशाह ने फल के छह टुकड़े
किए और अपनी आदत के मुताबिक पहला टुकड़ा
फकीर को दिया।

फकीर ने टुकड़ा खाया और बोला,
'बहुत स्वादिष्ट! ऎसा फल कभी नहीं खाया। एक
टुकड़ा और दे दें। दूसरा टुकड़ा भी फकीर को मिल
गया।

 फकीर ने एक टुकड़ा और बादशाह से मांग
लिया। इसी तरह फकीर ने पांच टुकड़े मांग कर खा
लिए।

जब फकीर ने आखिरी टुकड़ा मांगा, तो बादशाह ने
कहा, 'यह सीमा से बाहर है। आखिर मैं भी तो भूखा
हूं।

मेरा तुम पर प्रेम है, पर तुम मुझसे प्रेम नहीं
करते।' और सम्राट ने फल का टुकड़ा मुंह में रख
लिया।

मुंह में रखते ही राजा ने उसे थूक दिया, क्योंकि वह
कड़वा था।
राजा बोला,
'तुम पागल तो नहीं, इतना कड़वा फल कैसे खा गए?

'
उस फकीर का उत्तर था,
'जिन हाथों से बहुत मीठे फल खाने को मिले, एक
कड़वे फल की शिकायत कैसे करूं?

 सब टुकड़े इसलिए
लेता गया ताकि आपको पता न चले।

दोस्तों जँहा मित्रता हो वँहा संदेह न हो, आओ
कुछ ऐसे रिश्ते रचे...

कुछ हमसे सीखें , कुछ हमे
सिखाएं...😊😊


😇प्रश्न : गुरुदेव शादी कितने जन्मों का बन्धन है?
गुरुदेव : यह तो तुम पर निर्भर करता है, सब ठीक चल रहा है तो समझो 6 जन्म बाकी हैं 😂
.
.
.
.
और अगर सब गडबड है तो सोचो कि 6 जन्म निकल गए, यह आखरी है, निकाल लो 😀😀😀😀😀😀
बीवियों के मायके रहने जाने का चलन साल में 3 बार होना चाहिए...

फायदे- 1. इससे पति-पत्नी का प्रेम बढ़ेगा............

2. तलाक के मामले घटेंगे.........

3.मायके में भी बीवियों को अपना भाव पता चलेगा..........

4.पति की कद्र बढ़ेगी............

5.बार-बार मायके की धमकी कम होगी.............

6.मायके वालो को अपनी बेटियों की सही आदतें पता चलेंगी..........

7.दामाद के प्रति सहानुभूति बढ़ती है............

8. पति रात को बिस्तर पर आराम से खर्राटे ले सकता है...

9. जितनी देर चाहे रात को फेसबुक और व्हाट्सएप पर लगा रह सकता है...

10. एक ही गंदी जींस को जितने दिन चाहे रगड़ सकता है...

11. पूरे पलंग पर उसका अधिकार होता है....

12. घर वालों की बुराई और ससुराल वालों की बढ़ाई के किस्सों से निजात मिल सकती है...
आप लोगो को और फायदे दिखें तो बताएं...
पतिहित में जारी!!

महिला ---

जल की तरह स्वच्छ , निर्मल , शीतल होती है ।
 और जल की ही तरह संवेदनशील होती है ।
.
.
.

पुरुष ---

मिट्टी की तरह ठोस और स्थिति के अनुसार ढल जाने वाला होता है । मिट्टी की तरह वक्त की मार सहता है ।

.
.
.
और
जब दोनों की शादी होती है ।

तो
.
.
सब कीचड़ हो जाता है ।

😳😳😳😳😳😳😳😳


खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी जरुरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे।
ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं....!!
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..

मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।

ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!

सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!

सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..

"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..

मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी,
कुछ अनमोल लोगो से
रिश्ता रखता हूँ...!


🙏व्हाट्सऐप गीता 🙏

हे पार्थ,

|| तुम पिछले मेसेज का पश्चाताप मत करो ||

|| तुम अगले मेसेज की चिंता भी मत करो ||

|| बस अपने करंट मेसेज से ही प्रसन्न रहो ||

|| तुम जब नहीं थे, तब भी ये मेसेजो का चलन रहा था ||

|| तुम जब नहीं होगे, तब भी ये मेसेजो का चलन चलता रहेगा ||

|| जो मेसेज आज तुम्हारा है, कल किसी और का था ||

|| वो कल किसी और का होगा ||

|| तुम इसे अपना समझ कर मगन हो रहे हो ||

|| यही तुम्हारे समस्त दुखों का कारण है ||

|| बहुत बढ़िया 👌 लाइक 👍 धन्यवाद 👏 जैसे शब्द अपने मन से निकाल दो ||

|| निष्काम भाव से मैसेज करो.. फिर देखो तुम इस व्हाट्सऐप रूपि भवसागर में रहते हुए भी इस के समस्त कुप्रभावों से दूर रह कर स्वर्ग लोक को प्राप्त होगे ||

राधे – राधे
🌾🌾🌾🌾🌾🌾
😃😃😃😃😃😃😃😃

A coffin maker was on his way to deliver one of his coffins one night when his car broke down. Trying not to be late, he put the coffin on his head and began heading to his destination.
Some policemen saw him and wanted to make some easy money off him (bribe) so they challenged him
"Hey, what are you carrying and where are you going"?
The man replied
(You will love the answer)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

"I did not like where I was buried so I am relocating" . . . . . . . .🔥😳😱😛

The policemen Fainted..!

🔥😱😂😊
Ek baar bhagwan ne aadmi ki
Memory clear kar dali 😎😎
.
.
Aur poocha, "kuch yaad aa raha hai kya?"
.
.
Aadmi-
sirf Wife ka naam..
.
.
Bhagwan hasa aur bola..
"Format kiya par virus nahi gaya..."
😂😂😂😂😂
👍 👍 👍

G O O D M O R N I N G Friends,,,

Successful communication
Patterns...

Talk to Mother lovingly
Talk to Father respectfully
Talk to Guru with humility
Talk to Wife truthfully
Talk to Brothers with restraint
Talk to Sisters affectionately
Talk to Children with enthusiasm
Talk to Relatives with empathy
Talk to Friends freely
Talk to Officials politely
Talk to Vendors strictly
Talk to Customers honestly
Talk to Workers courteously
Talk to Politicians carefully

Talk to GOD SILENTLY....

💕💚💛💜💗💜💛💚💕
👍 👍 👍

G O O D M O R N I N G Friends,,,

Successful communication
Patterns...

Talk to Mother lovingly
Talk to Father respectfully
Talk to Guru with humility
Talk to Wife truthfully
Talk to Brothers with restraint
Talk to Sisters affectionately
Talk to Children with enthusiasm
Talk to Relatives with empathy
Talk to Friends freely
Talk to Officials politely
Talk to Vendors strictly
Talk to Customers honestly
Talk to Workers courteously
Talk to Politicians carefully

Talk to GOD SILENTLY....

💕💚💛💜💗💜💛💚💕
✳आयुष्य✳

(खुप छान कविता. एकदा अवश्य वाचा.)

आयुष्य म्हणजे खेळ नव्हे,
फुकट मिळालेला वेळ नव्हे,
आयुष्य एक कोडं आहे,
सोडवाल तितक थोडं आहे,
म्हणुन म्हणतेय आयुष्यात
येऊन माणसं मिळवावी…!!
एक-मेकांची सुख दु:खे
एक-मेकांना कळवावी

 बघायला गेलं तर
आयुष्यही खूप सोप असतं…
जगायला गेलं तर
दु:खातही सुख असतं…
चालायला गेलं तर
निखारेही फूले होतात…
तोंड देता आले तर
संकट ही शुल्लक असतं…
वाटायला गेलं तर
अश्रूंत ही समाधान असतं…
पचवायला गेलं तर
अपयश ही सोपं असतं…
हसायला गेल तर
रडणेही आपल असतं…
बघायला गेलं तर
आयुष्यही खूप सोपं असतं…


 आयुष्य म्हणजे पत्यांचा खेळ.
चांगली पानं मिळणं
आपल्या हातात नसतं.
पण
मिळालेल्या पानांवर
चांगला डाव खेळणं,
यावर आपलं यश
अवलंबून असतं...


अश्रु नसते डोळ्या
मधे तर डोळे इतके
सुंदर असले नसते..!
दुःख नसते ह्रदयात तर
धडकत्या ह्रदयाला काही
किंमत उरली नसती..!
जर पुर्ण झाल्या असत्या
मनातील सर्व इच्छा तर
भगवंताची काहीच गरज
उरली नसती..!!


 आयुष्य पण हे
एक रांगोळीच आहे.
ती किती ठिपक्यांची
काढायची हे नियतीच्या
हातात असले तरी
तिच्यात कोणते व कसे
रंग भरायचे हे आपल्या
हातात असते.


आयुष्य खुप कमी आहे,
ते आनंदाने जगा..!
प्रेम् मधुर आहे,
त्याची चव चाखा..!
क्रोध घातक आहे,
त्याला गाडुन टाका..!
संकटे ही क्षण-भंगुर आहेत,
त्यांचा सामना करा..!
आठवणी या चिरंतन आहेत,
त्यांना ह्रदयात साठवून ठेवा..

 कधी असेही जगून बघा
कधीतरी एखाद्यावर विनोद करण्याआधी
समोरच्याचा विचार करुन तर बघा!
तर कधी कोणाच्या हास्यासाठी,समाधानासाठी
न आवडलेल्या विनोदावरही हसुन तर बघा!
कधी असेही जगून बघा…..


 पंख नाहीत मला पण
उडण्याची स्वप्नं मात्र जरूर बघतो..
कमी असलं आयुष्य
तरी भरभरून जगतो..
जोडली नाहीत जास्त नाती
पण आहेत ती मनापासून जपतो...
आपल्या माणसांवर मात्र
मी स्वत:पेक्षा जास्त प्रेमकरतो..



आयुष्य थोडसच असावं पण..
आपल्या माणसाला ओढ
लावणारं असावं,
आयुष्य थोडंच जगावं पण..
जन्मो-जन्मीचं प्रेम मिळावं,
प्रेम असं द्यावं की..घेणा-याची
ओंजळ अपुरी पडावी,
मैत्री अशी असावी की..
स्वार्थाचं ही भानं नसावं,
आयुष्य असं
जगावं की..मृत्यूने ही म्हणावं,
"जग अजून, मी येईन नंतर...
😌

Friday, February 5, 2016

` GOLDEN LINES FOR THE LIFE दिल में ';बुराई'; रखने से बेहतर है, कि ';नाराजगी'; जाहिर कर दो ।
जहाँ दूसरों को ';समझाना'; कठिन हो, वहाँ खुद को समझ लेना ही बेहतर है ।
';खुश'; रहने का सीधा सा एक ही ';मंत्र'; है, कि ';उम्मीद'; अपने आप से रखो, किसी और से नहीं ।?
आँखे बन्द करके जो प्रेम करे वो हें प्रेमिका,
आँखे खोल के जो प्रेम करे वो हे दोस्त,
दोनों आँखो से जो प्रेम करे वो हे पत्नी,
और अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो हे माँ,
लेकिन आँखों में प्रेम न जताते हुये जो प्रेम करे वो हे पिता...🙏

Tuesday, February 2, 2016

भाड़ मे गया Diploma, Engineering और MBA


अब सिर्फ
"Fair and Lovely" लगाने से बस "

3 साल " मैं पाये



Achhi Job,

Own House, और

Well Settled Life. .. . .😂😂😂

Monday, February 1, 2016

बचपन में हम बहुत अमीर हुवा करते थे!!

इस बारिश में 2 - 3 जहाज़ हमारे भी चला
करते थे !!

काग़ज़ के ही क्यों नही पर हवा में हमारे भी
विमान उड़ा करते थे !!

मिट्टी - गारे का हि क्यों ना हो हमारे भी
महल क़िल्ले हुवा करते थे !!!

अब कहा रही वो अमिरी
अब कहा रहा वो बचपन .

"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और
"किस्मत" महलों में राज करती है!!

"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
 वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"...
😃😃😃😃😃😃😃 जब कन्या अपने, पिता के घर होती है,"रानी" बन के रहती है.
👑👑👑

पहली बार ससुराल जाती है,"लक्ष्मी",बनकर जाती है.
💵💵💰💰💵💵

और ससुराल में काम कऱते-करते "बाई" बन जाती है,
🍴🍴🍛🍛

इस तरह लडकियां "रानी-लक्ष्मी-बाई" बन जाती है...!!!
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि
 😝😝😝😝💃💃💃

बेचारा वो पति, अंग्रेज न हो कर भी "अंग्रेजी" 🍷🍹 लेना शुरू कर देता है 😜😜😜😜😜😜



ऐ उम्र !
कुछ कहा मैंने,
पर शायद तूने सुना नहीँ..
तू छीन सकती है बचपन मेरा,
पर बचपना नहीं..!!

हर बात का कोई जवाब नही होता
हर इश्क का नाम खराब नही होता...
यु तो झूम लेते है नशेमें पीनेवाले
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता...

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है
हंसती आखों में भी जख्म गहरे होते है
जिनसे अक्सर रुठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है..

 किसी ने खुदासे दुआ मांगी
दुआ में अपनी मौत मांगी,
खुदा ने कहा, मौत तो तुझे दे दु मगर,
उसे क्या कहु जिसने तेरी जिंदगी की दुअा मांगी...

हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता
हर एक इन्सान बुरा नही होता
बुझ जाते है दीये कभी तेल की कमी से....
हर बार कुसुर हवा का नही होता !!!

   - 
प्राणसखी

घरी असलीस म्हणजे सारखे
 " हे करा अन् ते करा "
पेपर खाली पडला तरी
" किती हो केला पसारा "

म्हणून म्हटले चार दिवस
जावून ये तु माहेरी
निवांत आणि सुखाने
एकटाच राहीन घरी

सोडून आलो तिला मग
आनंदाने काल
काय सांगू मित्रांनो
तुम्हा माझे हाल

सकाळीच उठल्यावर
आधी कचरा काढू
सगळे कोपरे धुंडाळले पण
सापडला नाही झाडू

ठेवला कचरा तसाच म्हटलं
दात घासू बेस्ट
ब्रश तर सापडला पण
कुठे ठेवली पेस्ट

आंघोळीला गारच पाणी
वाटेल म्हटलं छान
टॅावेल राहीला बाहेरच
कुणाला सांगू आण

सापडेना पातेले
दुधवाला आला
इकडून तिकडून सापडले तर
झाकण नाही त्याला

चहा करायला गेलो तर
सापडेना साखर
गॅस काही पेटेना
बिघडलेला लायटर

दुपारचे जेवण खाणावळीत
तिखट किती भाजी
जाड जाड पोळ्या खायला
मन होईना राजी

वरण खुप पातळ अन्
भातालाही कणी
तोंडात घास घालताच
डोळ्यांत आले पाणी

वाटे कटकट तुझी राणी
तु घरी असताना
जीवन सारे सुने वाटे
तु जवळ नसताना

मी जर असेल शिव तर
तु माझी शक्ती
सदा जवळी असावीस तु
हीच आता आसक्ती

सहचारिणी हे प्राणसखे
विनवितो मी गं तुला
जेव्हा कुठेही जाशील तु
घेऊन जा गं मला.....😊

Dedicated all beautiful ladies


Wife : हैलो कहाँ हो....??

Husband : मोटिवेट कर रहा हूँ..

Wife : किसे ..?

Awesome reply from Husband ... 👇👌😝

Husband : किसे क्या मतलब..????
तेरा वेट कर रहा हूँ एक घण्टे से.. मोटी
🌹🙏*०*गाय का घी नाक में डालने से पागलपन दूर होता है।*०*
.🌹*०*गाय का घी नाक में डालने से एलर्जी खत्म हो जाती है।*०*
.🌹*०*गाय का घी नाक में डालने से लकवा का रोग में भी उपचार होता है।
.🌹*०*(20-25 ग्राम) घी व मिश्री खिलाने से शराब, भांग व गांझे का नशा कम हो जाता है।*०*
.🌹*०*गाय का घी नाक में डालने से कान का पर्दा बिना ओपरेशन के ही ठीक हो जाता है।*०*
.🌹*०*नाक में घी डालने से नाक की खुश्की दूर होती है और दिमाग तरोताजा हो जाताहै।*०*
.🌹*०*गाय का घी नाक में डालने से कोमा से बाहर निकल कर चेतना वापस लोट आती है।*०*
.🌹*०*गाय का घी नाक में डालने से बाल झडना समाप्त होकर नए बाल भी आने लगते है।*०*
.🌹*०*गाय के घी को नाक में डालने से मानसिक शांति मिलती है, याददाश्त तेज होती है।*०*
🌹*०*हाथ पाव मे जलन होने पर गाय के घी को तलवो में मालिश करें जलन ठीक होता है।*०*
.🌹*०*हिचकी के न रुकने पर खाली गाय का आधा चम्मच घी खाए, हिचकी स्वयं रुक जाएगी।*०*
.🌹*०*गाय के घी का नियमित सेवन करने से एसिडिटी व कब्ज की शिकायत कम हो जाती है।*०*
.🌹*०*गाय के घी से बल और वीर्य बढ़ता है और शारीरिक व मानसिक ताकत में भी इजाफा होता है*०*
.🌹*०*गाय के पुराने घी से बच्चों को छाती और पीठ पर मालिश करने से कफ की शिकायत दूर हो जाती है।*०*
.🌹*०*अगर अधिक कमजोरी लगे, तो एक गिलास दूध में एक चम्मच गाय का घी और मिश्री डालकर पी लें।*०*
.🌹*०*हथेली और पांव के तलवो में जलन होने पर गाय के घी की मालिश करने से जलन में आराम आयेगा। *०*
.🌹*०*गाय का घी न सिर्फ कैंसर को पैदा होने से रोकता है और इस बीमारी के फैलने को भी आश्चर्यजनक ढंग से रोकता है।
.🌹*०*जिस व्यक्ति को हार्ट अटैक की तकलीफ है और चिकनाइ खाने की मनाही है तो गाय का घी खाएं, हर्दय मज़बूत होता है।*०*
.🌹*०*देसी गाय के घी में कैंसर से लड़ने की अचूक क्षमता होती है। इसके सेवन से स्तन तथा आंत के खतरनाक कैंसर से बचा जा सकता है।*०*
.🌹*०*घी, छिलका सहित पिसा हुआ काला चना और पिसी शक्कर (बूरा) तीनों को समान मात्रा में मिलाकर लड्डू बाँध लें। प्रातः खाली पेट एक लड्डू खूब चबा-चबाकर खाते हुए एक गिलास मीठा गुनगुना दूध घूँट-घूँट करके पीने से स्त्रियों के प्रदर रोग में आराम होता है, पुरुषों का शरीर मोटा ताजा यानी सुडौल और बलवान बनता है.*०*
.🌹*०*फफोलो पर गाय का देसी घी लगाने से आराम मिलता है।*०*
🌹. *०* गाय के घी की झाती पर मालिस करने से बच्चो के बलगम को बहार निकालने मे सहायक होता है।*०*
🌹*०*सांप के काटने पर 100 -150 ग्राम घी पिलायें उपर से जितना गुनगुना पानी पिला सके पिलायें जिससे उलटी और दस्त तो लगेंगे ही लेकिन सांप का विष कम हो जायेगा।*०*
.🌹*०*दो बूंद देसी गाय का घी नाक में सुबह शाम डालने
से माइग्रेन दर्द ठीक होता है। *०*
.🌹*०*सिर दर्द होने पर शरीर में गर्मी लगती हो, तो गाय के घी की पैरों के तलवे पर मालिश करे, सर दर्द ठीक हो जायेगा।*०*
.🌹*०*यह स्मरण रहे कि गाय के घी के सेवन से कॉलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है। वजन भी नही बढ़ता, बल्कि वजन
को संतुलित करता है । यानी के कमजोर व्यक्ति का वजन बढ़ता है, मोटे व्यक्ति का मोटापा (वजन) कम होता है।
🌹*०*एक चम्मच गाय का शुद्ध घी में एक चम्मच बूरा और 1/4 चम्मच पिसी काली मिर्च इन तीनों को मिलाकर सुबह खाली पेट और रात को सोते समय चाट कर ऊपर से गर्म मीठा दूध पीने से आँखों की ज्योति बढ़ती है।*०*
.🌹*०*गाय के घी को ठन्डे जल में फेंट ले और फिर घी को पानी से अलग कर ले यह प्रक्रिया लगभग सौ बार करे और इसमें थोड़ा सा कपूर डालकर मिला दें। इस विधि द्वारा प्राप्त घी एक असर कारक औषधि में परिवर्तित हो जाता है जिसे त्वचा सम्बन्धी हर चर्म रोगों में चमत्कारिक कि तरह से इस्तेमाल कर सकते है। यह सौराइशिस के लिए भी कारगर है।
🌹*०*गाय का घी एक अच्छा (LDL) कोलेस्ट्रॉल है। उच्च
कोलेस्ट्रॉल के रोगियों को गाय का घी ही खाना चाहिए। यह एक बहुत अच्छा टॉनिक भी है।*०*
🌹*०*अगर आप गाय के घी की कुछ बूँदें दिन में तीन बार, नाक में प्रयोग करेंगे तो यह त्रिदोष (वात पित्त और कफ) को संतुलित करता है।*०*

.🌹**वन्दे गऊ मातरम**🌹
🌹💢🌹💢🌹💢🌹💢💢🌹💢🌹💢🌹

Sunday, January 31, 2016

मंगलू की नई-नई शादी हुई
शादी के बाद अपनी घरवाली को लेने ससुराल गया,
..
..
खाना पीना करके रात को ससुर
के साथ सुला दिया,
..
..
रात को पाजेब की आवाज आई
मंगलू को लगा घरवाली है
चादर से मुँह निकाला
कोई नहीँ था तो फिर सो गया ,
..
..
दुबारा फिर बजी
मुँह निकाला फिर कोई नहीँ
सो गया,
..
..
एक बार फिर बजी
जैसे ही चादर हटाई
ससुर बोला,
.
.
सो जा बेटा भैंस सांकल
बजावै है !!


आज का ज्ञान……💭

चाय में गिरी हुई☕
 बिस्किट को
 दुसरी बिस्किट से
 निकालनें की कोशिश ना करें...!

वरना …
जो हाथ मे है
 उससे भी हाथ धो बैठोगे !!😄😄

वेसे ही
आपकी एक बीबी है
उसी से खुश रहे ..

दूसरी के चक्कर मे ना पड़े..
नही तो
पहली से भी हाथ धोना पड़ सकता है !

ज्ञान समाप्त
😜😜😝😝
[

: प्रश्न - बीबीयां जब घर में बर्तन मांजती हैं तो बहुत आवाज होता है मगर पतियों के बर्तन मांजने पे कम ऐसा क्यूं ? 😨
जवाब - बीबियां घर में बताती हैं वे बहुत काम कर रहे 😰मगर पति चाहते हैं कि उनके बर्तन मांजने की बात किसी को पता न चले 😝
[

🎀 दामाद अपनी सास से बात करता हैं :
👉आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।

सास : हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला.
😄😄😳😳😟😟😦😧😧😜😜😈😈😬😬

Solid Insult....!!!

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
[

 दुनिया वाले पूछते हैं :
अधूरे सपने पूरे करने के लिए
क्या करना चाहिए ? 😕
.
.
.

.

हमारा जवाब है: दोबारा सो जाना चाहिए 😜😜😜😝😝
 💦🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦

एक शराबी छत पे से नीचे गिर
गया.
सब लोग आए और पूछने लगे के
क्या हुआ??
शराबी - " पता नही भाई..... मे
भी जस्ट अभी नीचे आया हूं "

Cheers 🍺🍺😜😄👍

-------###----------------------------

 😃😃😃 संता बंता के घर गया
वहां 'बंता की बीवी को देख कर
बोला...
संता:-
"तेरी और
भाभी की जोड़ी तो 'राम-
सीता की जोड़ी है।
बंता:-
"कहाँ यार...
ना तो ये धरती में 'समाती है
और
ना ही इसे कौई 'रावण ले जाता है😜😜😜😜😜

-----------------------------------------


एक गुजराती बादाम बेच रहा था

सरदार ने पूछा ये खाने से क्या होता है ?

गुजराती : दिमाग़ तेज़ होता है ..

सरदार : केसे ?

गुजराती : अच्छा ये बताओ 1 किलो चावल में कितने दाने होते है
सरदार : पता नही ...

गुजराती ने उसको बादाम खिलाया और बोला ,

बताओ 1 दर्जन में कितने केले होते है ?

सरदार : 12

गुजराती : देखा दिमाग तेज़ हो गया ना

सरदार : 2 किलो दे यार , कमाल की chige hai.
😝😝😝😝😝😝😝

----------###--------------------------

इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा ......... कैसा है ये कोलेज ???

चौकीदार :- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है.
 😝😆😂



------------------------------------

 - कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा:
पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया
अंकल,
समंदर जितना सिलेबस है;
नदी जितना पढ़ पाते हैं;
बाल्टी जितना याद होता है;
गिलास भर लिख पाते हैं;
चुल्लू भर नंबर आते हैं;
उसी में डूब कर मर जाते हैं।
🍂😪🍂😇🌴😝🌊😡💲

__------------------------------------


सलमान खान लडकी देखने गया।

उसे देखके लडकी की माँ बेहोश हो गयी।

होश आया तो किसीने पूछा – "क्या हुआ"?

माँ बोली - "२4 साल पहले ये लडका मुझे भी देखने आया था।"😳😱😭😝😝😝

------------------####------------
शादी के 5 साल बाद , वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया ....

बीवी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ??...

पति :-- अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांति की
 जरूरत है !!!!!😝😝😝😝

---------------------------------

पति --अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था

बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??

पती :- expiry date ढूंढ रहा था !! सालो ने लिखी ही नही 😥😛😱😝😝 😝😝


पड़ोसी: यार तेरे घर से रोज़ हँसी की आवाज़ आती है
इस खुश हाल ज़िंदगी का राज़ क्या है?
आदमी: मेरी बीवी मुझे जूते फेंक कर मारती है,
लग जाय तो वो हँसती है,
ना लगे तो मैं हंसता हूँ.
खुदा का शुक्र है, हँसी खुशी ज़िंदगी गुज़र रही है ।
हाल ही में एक संस्था द्वारा किये गए सर्वे में यह निष्कर्ष निकला कि:

बीबी के साथ ज्यादा देर तक बात करने से व्यक्ति के टेंशन कम होते है

Heart Attack के Chance 80% कम हो जाते है

मन 90% Relax रहता
और
तनाव 95% तक कम हो जाता है।




(बीबी किसकी...?
इसके बारे में संस्था की ओर से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी)
👌😄😄😄😄😄😄🌹💯
राजा दशरथ जब अपने चारों बेटों की बारात लेकर राजा जनक के द्वार पर पहुँचे तो राजा जनक ने सम्मानपूर्वक बारात का स्वागत किया।
तभी दशरथ जी ने आगे बढ़कर जनक जी के चरण छू लिए। चौंककर जनक जी ने दशरथ जी को थाम लिया और कहा "महाराज, आप बड़े हैं, वरपक्षवाले हैं, ये उल्टी गंगा कैसे बहा रहे हैं?"
इस पर दशरथ जी ने बड़ी सुंदर बात कही, "महाराज आप दाता हैं, कन्यादान कर रहे हैं। मैं तो याचक हूँ, आपके द्वार कन्या लेने आया हूँ। अब आप ही बताएँ कि दाता और याचक दोनों में कौन बड़ा है?"
यह सुनकर जनक जी के नेत्रों से अश्रुधारा बह निकली।
भाग्यशाली हैं वो जिनके घर होती हैं बेटियाँ!

हर बेटी के भाग्य में पिता होता है लकिन हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती। पसन्द आए तो आगे भेजो.
🌻CUTE LINES🌻
तकदीर :
एक हसीन👩 लडकी राजा के
दरबार में डांस कर
रही थी..GG
.
(राजा बहुत बदसुरत था)
.
लडकी ने राजा से एक
एक सवाल की इजाजत
मांगी...
.
राजा ने कहा, 'चलो पुछो.'
.
लडकी ने कहा,'जब
हुसन बंट रहा था
तब आप कहां
थे..??
.
राजा ने गुस्सा नही
किया बल्कि
मुस्कुराते हुवे कहा
'जब तुम हुस्न की लाइन्
में खडी हुस्न ले
रही थी,
.
तो में किस्मत की
लाइन में खडा किस्मत ले
रहा था....
.
और आज तुझ जेसी
हुस्न वालीयां मेरी
गुलाम की तरह
नाच रही है..
.
इसलीय शायर
खुब कहते है,
.
"हुस्न ना मांग
नसीब मांग ए दोस्त,
हुस्न वाले तो
अक्सर
नसीब वालों के गुलाम
हुआ करते है..
"जो भाग्य में है , वह
भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
आकर भी भाग जाएगा...!"
यहाँ सब कुछ बिकता है ,
दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
गुब्बारों में डाल के ,
सच बिकता है , झूट बिकता है,
बिकती है हर कहानी ,
तीनों लोक में फेला है , फिर भी
बिकता है बोतल में पानी ,
कभी फूलों की तरह मत जीना,
जिस दिन खिलोगे ,
टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
जिस दिन तराशे गए ,
"भगवान" बन जाओगे....!
😳एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये, अपने बेटे के स्कूल में पहुंची !!

😜और चपरासी से पूछ्ने लगी :--

😳"शुक्ला सर" की क्लास कौन सी है?"??

😜"क्यों पूछ रही हैं?" हथौड़े को देखकर,चपरासी ने डरते हुए पूछा ???

😳"अरे वो मेरे बेटे के क्लास टीचर हैं ।" हथौड़ा हिलाते हुए,वो औरत उतावलेपन से बोली।

😳चपरासी ने दौड़कर शुक्ला सर को खबर दी, कि एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये आपको ढूंढ रही है।

😜शुक्ला सर के छक्के छूट गये। वो दौड़कर प्रिसिंपल की शरण में पहुंचे।

😳प्रिंसिपल तत्काल उस औरत के पास पहुंचा,और विनय पूर्वक बोला, "कृपया करके आप शांत हो जाईये।"

😳 मैं शांत ही हूं।" वो औरत बोली।

😳प्रिंसिपल: - आप मुझे बताईये, कि बात क्या है??

😳औरत: - बात कुछ भी नही हैं। मैं बस शुक्ला सर की क्लास में जाना चाहती हूं।

😜प्रिंसिपल:- लेकिन क्यों?

😳औरत:- क्यों, क्योंकि मुझे वहाँ उस बेंच की कील ठोकनी है, जिस पर मेरा बेटा बैठता है।

😳 क़ल वो स्कूल से तीसरी पेंट, फ़ाड़ कर आया है।!!😂😂😂😩😩😅😀😀
शिक्षक ने छात्रों से कहा कि . . .
⚡ "मनुष्य में धैर्य हो तो बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान हो सकता है ।"

💥 एक छात्र ने प्रश्न किया कि . . .
⚡ "क्या धैर्य से आप छलनी में पानी को ठहरा सकते हो ? क्या यह सम्भव है ?"

💎 शिक्षक ने उत्तर दिया कि . . .
⚡ 'पानी' को 'बर्फ़' बनने तक का तुम में 'धैर्य' होगा तो यह भी सम्भव है।।।❤❤❤🙏🙏🙏
एक शादी शुदा आदमी से पूछा गया सवाल...

"यदि आपकी सास और आप की पत्नी...
एक साथ बाघ के पिंजरे में गिर जाएं...
तो आप किसे बचाएंगे...??"


वो आदमी जोर से हंसा...
हंसते-हंसते लोटपोट हो गया और बोला...

"यह भी कोई पुछने की बात है...??

मैं यकीनन बाघ को बचाऊँगा...

आखिर दुनिया में बाघ बचे ही कितने हैं....."

😜😜😜😜😜😜
एक दिन रुक्मणी ने भोजन के बाद,
श्री कृष्ण को दूध पीने को दिया।

दूध ज्यदा गरम होने के कारण
श्री कृष्ण के हृदय में लगा
और
उनके श्रीमुख से निकला-
" हे राधे ! "

सुनते ही रुक्मणी बोली-
प्रभु !
ऐसा क्या है राधा जी में,
जो आपकी हर साँस पर उनका ही नाम होता है ?

मैं भी तो आपसे अपार प्रेम करती हूँ...
फिर भी,
आप हमें नहीं पुकारते !!

श्री कृष्ण ने कहा -देवी !
आप कभी राधा से मिली हैं ?
और मंद मंद मुस्काने लगे...

अगले दिन रुक्मणी राधाजी से मिलने उनके महल में पहुंची ।

राधाजी के कक्ष के बाहर अत्यंत खूबसूरत स्त्री को देखा...
और,
उनके मुख पर तेज होने कारण उसने सोचा कि-
ये ही राधाजी है और उनके चरण छुने लगी !

तभी वो बोली -आप कौन हैं ?

तब रुक्मणी ने अपना परिचय दिया और आने का कारण बताया...

तब वो बोली-
मैं तो राधा जी की दासी हूँ।

राधाजी तो सात द्वार के बाद आपको मिलेंगी !!

रुक्मणी ने सातो द्वार पार किये...
और,
हर द्वार पर एक से एक सुन्दर और तेजवान दासी को देख सोच रही थी क़ि-
अगर उनकी दासियाँ इतनी रूपवान हैं...
तो,
राधारानी स्वयं कैसी होंगी ?

सोचते हुए राधाजी के कक्ष में पहुंची...

कक्ष में राधा जी को देखा-
अत्यंत रूपवान तेजस्वी जिसका मुख सूर्य से भी तेज चमक रहा था।
रुक्मणी सहसा ही उनके चरणों में गिर पड़ी...

पर,
ये क्या राधा जी के पुरे शरीर पर तो छाले पड़े हुए है !

रुक्मणी ने पूछा-
देवी आपके शरीर पे ये छाले कैसे ?

तब राधा जी ने कहा-
देवी !
कल आपने कृष्णजी को जो दूध दिया...
वो ज्यदा गरम था !

जिससे उनके ह्रदय पर छाले पड गए...
और,
उनके ह्रदय में तो सदैव मेरा ही वास होता है..!!

इसलिए कहा जाता है-

बसना हो तो...
'ह्रदय' में बसो किसी के..!

'दिमाग' में तो..
लोग खुद ही बसा लेते है..!!

             
 ❄❄❄❄❄❄❄
╔════════════════╗
║ प्रेम से कहिये जय श्री राधे ║
╚════════════════
इक वक़्त बीता, सब अच्छा हुआ करता था,
दिल तो #बच्चा था, मगर #सच्चा हुआ करता था...

हर पल खुशी के नाम था यारों,
ना कोई #गम हुआ करता था...
ख्बाहिशें हुआ जो करती थी #दिल की,
वो सपना हर अपना सच हुआ करता था...

क्या हुआ कहाँ खो गया वो जहां
बीता #बचपन जहाँ अपना गम विहीन हुआ करता था...
थक कर सो जाते थे कहीं पर भी मगर,
#उजाला आँखों का #बिस्तर पर हुआ करता था..

लगती थी #चोट हमको कभी भी ,
छुपाने को #दर्द एक आँचल माँ का हुआ करता था...
महान वचन

😜 जिंदगी में सिर्फ ‘पाना’ ही सबकुछ नहीं होता, उसके साथ नट-बोल्ट भी चाहिए।
- महादेव मिस्त्री

 😋तुम मुझे खून दो... मैं तुम्हे 3 बजे तक ब्लड रिपोर्ट दूंगा!
- गुप्ता पैथोलॉजी'

 😀यहांखुदा है, वहां खुदा है, आस पास खुदा ही खुदा है.. और जहां खुदा नहीं है, वहां कल खुदेगा।
- नगरपालिका

 😊जिंदगी में जब आपको कोई रास्ता दिखाई ना दे, कोई मंजिल दिखाई ना दे, कोई अपना दिखाई ना दे तो... मोबाइल में टॉर्च भी होता है, उसे जला लेना।
- मोनू मोबाइल सेंटर

😜 जीवन में कभी घबराहट महसूस हो, आप पसीने-पसीने हो रहे हों तो यह मत सोचें की आपको अटैक आने वाला है। यह भी हो सकता है कि आपका पंखा खराब हो।
- चंपक इलेक्ट्रिशयन

 😇किसी भी चीज से मोह मत पालो। जीवन में त्याग करना सीखो... और अपने को छोड़कर बाकि पुरानी चीजें मुझे दान कर दो।
- मंगलू कबाड़ी


😜यह जरूरी नहीं है कि हर बात किसी महान आदमी ने ही कही हो।
"एक चुटकी ज़हर रोजाना"

आरती नामक एक युवती का विवाह हुआ और वह अपने पति और सास के साथ अपने ससुराल में रहने लगी। कुछ ही दिनों बाद आरती को आभास होने लगा कि उसकी सास के साथ पटरी नहीं बैठ रही है। सास पुराने ख़यालों की थी और बहू नए विचारों वाली।
आरती और उसकी सास का आये दिन झगडा होने लगा।
दिन बीते, महीने बीते. साल भी बीत गया. न तो सास टीका-टिप्पणी करना छोड़ती और न आरती जवाब देना। हालात बद से बदतर होने लगे। आरती को अब अपनी सास से पूरी तरह नफरत हो चुकी थी. आरती के लिए उस समय स्थिति और बुरी हो जाती जब उसे भारतीय परम्पराओं के अनुसार दूसरों के सामने अपनी सास को सम्मान देना पड़ता। अब वह किसी भी तरह सास से छुटकारा पाने की सोचने लगी.
एक दिन जब आरती का अपनी सास से झगडा हुआ और पति भी अपनी माँ का पक्ष लेने लगा तो वह नाराज़ होकर मायके चली आई।
आरती के पिता आयुर्वेद के डॉक्टर थे. उसने रो-रो कर अपनी व्यथा पिता को सुनाई और बोली – “आप मुझे कोई जहरीली दवा दे दीजिये जो मैं जाकर उस बुढ़िया को पिला दूँ नहीं तो मैं अब ससुराल नहीं जाऊँगी…”
बेटी का दुःख समझते हुए पिता ने आरती के सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए कहा – “बेटी, अगर तुम अपनी सास को ज़हर खिला कर मार दोगी तो तुम्हें पुलिस पकड़ ले जाएगी और साथ ही मुझे भी क्योंकि वो ज़हर मैं तुम्हें दूंगा. इसलिए ऐसा करना ठीक नहीं होगा.”
लेकिन आरती जिद पर अड़ गई – “आपको मुझे ज़हर देना ही होगा ….
 अब मैं किसी भी कीमत पर उसका मुँह देखना नहीं चाहती !”
कुछ सोचकर पिता बोले – “ठीक है जैसी तुम्हारी मर्जी। लेकिन मैं तुम्हें जेल जाते हुए भी नहीं देख सकता इसलिए जैसे मैं कहूँ वैसे तुम्हें करना होगा ! मंजूर हो तो बोलो ?”
“क्या करना होगा ?”, आरती ने पूछा.
पिता ने एक पुडिया में ज़हर का पाउडर बाँधकर आरती के हाथ में देते हुए कहा – “तुम्हें इस पुडिया में से सिर्फ एक चुटकी ज़हर रोज़ अपनी सास के भोजन में मिलाना है।
कम मात्रा होने से वह एकदम से नहीं मरेगी बल्कि धीरे-धीरे आंतरिक रूप से कमजोर होकर 5 से 6 महीनों में मर जाएगी. लोग समझेंगे कि वह स्वाभाविक मौत मर गई.”
पिता ने आगे कहा -“लेकिन तुम्हें बेहद सावधान रहना होगा ताकि तुम्हारे पति को बिलकुल भी शक न होने पाए वरना हम दोनों को जेल जाना पड़ेगा ! इसके लिए तुम आज के बाद अपनी सास से बिलकुल भी झगडा नहीं करोगी बल्कि उसकी सेवा करोगी।
 यदि वह तुम पर कोई टीका टिप्पणी करती है तो तुम चुपचाप सुन लोगी, बिलकुल भी प्रत्युत्तर नहीं दोगी ! बोलो कर पाओगी ये सब ?”
आरती ने सोचा, छ: महीनों की ही तो बात है, फिर तो छुटकारा मिल ही जाएगा. उसने पिता की बात मान ली और ज़हर की पुडिया लेकर ससुराल चली आई.
ससुराल आते ही अगले ही दिन से आरती ने सास के भोजन में एक चुटकी ज़हर रोजाना मिलाना शुरू कर दिया।
 साथ ही उसके प्रति अपना बर्ताव भी बदल लिया. अब वह सास के किसी भी ताने का जवाब नहीं देती बल्कि क्रोध को पीकर मुस्कुराते हुए सुन लेती।
रोज़ उसके पैर दबाती और उसकी हर बात का ख़याल रखती।
सास से पूछ-पूछ कर उसकी पसंद का खाना बनाती, उसकी हर आज्ञा का पालन करती।
कुछ हफ्ते बीतते बीतते सास के स्वभाव में भी परिवर्तन आना शुरू हो गया. बहू की ओर से अपने तानों का प्रत्युत्तर न पाकर उसके ताने अब कम हो चले थे बल्कि वह कभी कभी बहू की सेवा के बदले आशीष भी देने लगी थी।
धीरे-धीरे चार महीने बीत गए. आरती नियमित रूप से सास को रोज़ एक चुटकी ज़हर देती आ रही थी।
किन्तु उस घर का माहौल अब एकदम से बदल चुका था. सास बहू का झगडा पुरानी बात हो चुकी थी. पहले जो सास आरती को गालियाँ देते नहीं थकती थी, अब वही आस-पड़ोस वालों के आगे आरती की तारीफों के पुल बाँधने लगी थी।
 बहू को साथ बिठाकर खाना खिलाती और सोने से पहले भी जब तक बहू से चार प्यार भरी बातें न कर ले, उसे नींद नही आती थी।
छठा महीना आते आते आरती को लगने लगा कि उसकी सास उसे बिलकुल अपनी बेटी की तरह मानने लगी हैं। उसे भी अपनी सास में माँ की छवि नज़र आने लगी थी।
जब वह सोचती कि उसके दिए ज़हर से उसकी सास कुछ ही दिनों में मर जाएगी तो वह परेशान हो जाती थी।
इसी ऊहापोह में एक दिन वह अपने पिता के घर दोबारा जा पहुंची और बोली – “पिताजी, मुझे उस ज़हर के असर को ख़त्म करने की दवा दीजिये क्योंकि अब मैं अपनी सास को मारना नहीं चाहती … !
 वो बहुत अच्छी हैं और अब मैं उन्हें अपनी माँ की तरह चाहने लगी हूँ!”
पिता ठठाकर हँस पड़े और बोले – “ज़हर ? कैसा ज़हर ? मैंने तो तुम्हें ज़हर के नाम पर हाजमे का चूर्ण दिया था … हा हा हा !!!”
"बेटी को सही रास्ता दिखाये,
माँ बाप का पूर्ण फर्ज अदा करे"

पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज शेयर करना मत भूलना
💎जो निखर कर बिखर जाए
   वो ';कर्तव्य'; है और.!
जो बिखर कर निखर जाए
    वो ';व्यक्तित्व'; है..!!

⏰ वक़्त आपका है
 चाहाे तो सोना बना लो
और
चाहाे तो सोने में गुज़ार दो..';
दुनिया आपके ';उदाहरण'; से बदलेगी...
आपकी ';राय'; से नहीं !!!

- Shivay ✨
[1/30, 11:20 PM] ‪+91 97141 45995‬: जीवन में दो चीज का कभी अंत नहीं होता.
भगवान की कथा और मनुष्य की व्यथा
प्रार्थना कुछ माँगने के लिए नहीं लेकिन,.... ईश्वर ने जो कुछ दिया है, उसके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए होनी चाहिए.
[1/30, 11:20 PM] ‪+91 97141 45995‬: "जीवन"
मे"तकलीफ़"उसी को आती
है जो हमेशा"जवाबदारी"
उठाने को तैयार रहते है....!!
और जवाबदारी लेने वाले
कभी हारते नही,
या तो"जीतते"है,
या फिर"सिखते"है.
☀ वाणी " को " वीणा " बनाये,
         " वाणी " को " बाण " न बनाये !
क्योकि " वीणा " बनेगी तो,
         जीवन में " संगीत " होगा... !
और " बाण " बनेगी तो,
         जीवन में " महाभारत " होगा !!

कामयाबी कभी बड़ी नहीं होती,
         पाने वाले हमेशा बड़े होते है !
दरार कभी बड़ी नहीं होती,
         भरने वाले हमेशा बड़े होते है !
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
         निभाने वाले हमेशा बड़े होते.
सीता जी के वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है,

वाह.... वाह....

सीताजी के वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है।


घर में 3-3 सास हो, तो जंगल ही ठीक है।
=हरि बोल=
😃😃😃😃
-------------------------------------
अर्ज़ है:- रोज़ रोज़ वज़न नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है ज़िंदगी,
खा लो जी भर के,

अगला जन्म फिर 3 किलो से शुरु करना है.....

=हरि बोल=
😜😜😜😂✌✌✌😃😃😃😃
-------------------------------------
पति:- ये कैसा खाना बनाया है तुमने,
बिलकुल गोबर जैसा.....?

पत्नी:- हे भगवान, इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है.....
=हरि बोल=
😜😝😂😂✌✌✌😃😃😃
-------------------------------------
सब्जी वाला सब्ज़ी पर पानी छिड़क रहा था,

काफ़ी देर हो गई,

कस्टमर ग़ुस्से में बोला: भाई साहब,
अगर भिंडी को होश आ गया हो तो एक किलो दे दो.....

=हरि बोल=
😜😝😂😂✌✌✌😃😃😃😃
-------------------------------------
पत्नी: अगर मेरी शादी किसी "राक्षस" से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ !!

Awesome Reply:-
पति: पगली ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है...!!

=हरि बोल=
😜😝😂😂✌✌✌😃😃😃😃
Next generation LKG poem

Chatting chatting
💬💬💬💬💬💬💬💬
Yes papa
✌✌✌✌✌✌✌✌
Girlfriend setting
🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋👰👰
No papa
🖖🖖🖖🖖🖖🖖🖖🖖
Telling lie
👎👎👎👎👎👎👎👎👎
No papa
👏👏👏👏👏👏👏
Open your whatsaap
💬💬💬💬💬💬💬💬
HaHaHaHaHaHa.......
😃😃😃😃😃😃😃😃😃😛😛😛





💞💞💞Har group mein send karo
     Market mein naya aya h
लखनवी बच्चों की लड़ाई हो रही थी।

पहला:
देखिए अगर आप हमारी बात से इत्तेफ़ाक़ नहीं करेंगे तो हम आपकी वालिदा मोहतरमा की शान में गुस्ताख़ कलिमात पेश करेंगे।

दूसरा:
हज़ूर अगर आपने इस क़दर जलालत की जुर्रत की तो फ़िर हम भी आपके रुखसार मुबारक पे ऐसा तमाचा रसीद करेंगे कि गाल-ए-मुबारक बन्दर की तशरीफ़ की मानिंद सुर्ख हो उठेगा।

इसे कहते हैं तहजीब !!
😀
शहरातल्या मुलीचे खेड्यात लग्न झालं

सकाळी सकाळी सासू म्हणाली
म्हशीला खायला घाल

सून गोठ्यात गेली
म्हशीच्या तोंडाला फेस पाहून
परत आली

सासूने विचारलं
म्हशीला चारा टाकला का

सून म्हणाली

ती आजुन ब्रश करतेय...
😜😜😜😜😜😜😜😜😜
धर्म-पिता - मतलब असली पिता नहीं.
धर्म-माता - मतलब असली माता नहीं.
धर्म-पुत्र - मतलब असली पुत्र नहीं.
धर्म-भाई - मतलब असली भाई नहीं.
धर्म-बहन - मतलब असली बहन नहीं.

लेकिन ....
ये जबर्दस्त गलती कैसे हुई.?
धर्म-पत्नी - मतलब असली पत्नी.
😳
पता करो शास्त्रों में कहां गलती हुई ?🚜
महिला: सेठ जी लाल मिर्च देना।
सेठ (पास खडे नौकर से)...: हरी मिर्च देना।

महिला: सेठ जी मैने लाल मिर्च बोली है।
सेठ: हरी मिर्च देना जल्दी।

महिला(गुस्से से लाल): सेठ तुम पागल हो क्या? मैने लाल मिर्च मांगी है। 😬

सेठ: बहिन जी ज्यादा गुस्सा मत करो..
ठण्ड रखो ठण्ड...
लाल मिर्च ही देंगे...
हरी तो इस नौकर का नाम है।
😳😣😜😝😆😂
😁⛽⛽⛽⛽⛽⛽⛽
What is "GENERATION GAP"?
**Father used to walk 20 Minutes to save 20 Rs.
Son spends 20 Rs. to save 20 Minutes.
(Surprisingly both are correct...!!!)
⛽⛽⛽⛽⛽⛽⛽⛽
**Cultural Gap
If electricity goes in America they call the power house.
In Japan, they test the fuse,
But In India, they check neighbour's house, "power gone there too....then ok!" 😀😀😀⛽⛽⛽😁😁😁

**Sense of Responsibility...
A man goes to library n asks for a book on Suicide..........
Librarian looks at him n says: "hello.. who will return the book ????"
⛽⛽⛽⛽⛽⛽⛽⛽
**GRANDFATHER TO GRANDSON:
Go hide! Your teacher is coming as you bunked school today!
GRANDSON: YOU go hide.. I told her YOU PASSED AWAY!!
😛😅😛
⛽⛽⛽⛽⛽⛽⛽⛽⛽
**Sister to brother: What r u going to gift grandma on her b'day?
Brother: A football
Sister: But grandma does not play!
Brother: On my b'day she gave me bhagavat gita. 😜😛😀

⛽⛽⛽⛽⛽⛽⛽⛽⛽
बहुत ही खूबसूरत लाईनें..

किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..!

डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..!


अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जीत सकती..


बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...!!"


"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो, ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो !


एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है! इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हों दिल से!


रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते क्योकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर जीवन अमीर जरूर बना देते है "



आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू - सड़क वही रहेगी |

आप टाइटन पहने या रोलेक्स - समय वही रहेगा |


आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग - आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे |


आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या बिज़नस में - आपका समय तो उतना ही लगेगा |


भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हैं, लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं |


एक सत्य ये भी है कि धनवानो का आधा धन तो ये जताने में चला जाता है की वे भी धनवान हैं |



कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....
पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।
 


:👌 शानदार बात👌

बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम सामने वाले को बदल डालो..||

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
अनुष् धीमान।