Saturday, February 6, 2016


1)दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक
और महिला की सुन्दरता है।

2)हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है, यह
कड़वा सच है।

3)किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना
चाहिए।
सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।

4)भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये
इस पर हमला कर दो यानी भय से भागो मत
इसका सामना करो।

5)काम का निष्पादन करो, परिणाम से मत डरो।

6)ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं
उन्हें दोस्त न बनाओ,
वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे।
समान स्तर के मित्र ही सुखदायक होते हैं।

7)शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।

 8)दुनिया में भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना क्या है?
 ''मां''

8)सर्वश्र॓ष्ठ मिठास कौनसी
- "वाणी की"


No comments:

Post a Comment