Sunday, April 12, 2015

सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी

कोई gilfriend में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैं

किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

कोई पढने में डूबा हुआ है
किसी की दो दो महबूबा हैं

सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये है

कोई Hello बोल कर formality करता हैं
कोई बात न करने के लिए Guilty करता हैं

वक़्त वक़्त की बात हैं
किसी ने Number Save किया
किसी ने अजनबी सा behave किया

माना के अब हम साथ नही है
पर चुपचाप रहने की भी तो बात नही हैं

कभी मिलो तो बोल लिया करो
बंद गांठो को खोल लिया करो

शिकायत हो तो दूर करो यारो
पर यारो को खुद से दूर नही करो.....!!!
🌸🌼🍁🌼🌸🍁🌼🌸


Husbands will be husbands
A Wife hit her Husband with a Frying Pan
“tuunnnnnnnn..”
“HUSBAND: What was that for?
WIFE: I found a paper in ur pocket with the
name ‘JULIE’ on it.
HUSBAND: I took part in a RACE last week &
JULIE was the name of my HORSE.
WIFE: Sorry!
Next day wife hit him with the frying pan
AGAIN! “tuunnnnnnn..”
HUSBAND: why did u hit me again?
WIFE: Teri Ghodi ne aaj phone kiya tha…😇😂😝

🙏श्रीमद्भागवत महापुराण से🙏

भगवान दत्तात्रेय के २४ गुरु
सारे जीवन पर्यन्त हम शिष्य भी बने रहते है
और गुरु भी।जिससे भी हमें कुछ भी सीखने को मिले उसे
गुरु मान कर सम्मान दे ; यही हमें दत्त गुरु ने सिखाया .
उनके २४ गुरु थे जिनसे उन्होंने यह सब सिखा
🌹🌹

१.पृथ्वी - धैर्य और क्षमा की शिक्षा ली. पृथ्वी पर
जीव जंतु मल मुत्र त्यागते है, मनुष्य आग लगाते है, जमीन
खोदते है पर पृथ्वी सभी को क्षमा कर देती है.
🌹🌹

२.हवा -यह हर जगह बहती है पर किसी के गुण अवगुण
नहीं लेती , निरासक्त रहती है . प्राणवायु मात्र
भोजन की कामना करती है और प्राण बचाने के लिए
मात्र भोजन की अपेक्षा करती है और संतुष्ट रहती है .
🌷🌷

३.आकाश - जिस प्रकार आकाश में सब कुछ है उसी तरह हर
आत्मा में एकता को देखना चाहिए
🌷🌷

४.जल - जिस तरह गंगाजल दर्शन , नामोछारण और स्पर्श
से ही पवित्र कर देता है , हमें भी वैसा ही बनाने
का प्रयत्न करना चाहिए .
🍀🍀

५.अग्नि - की तरह तेजमय रहे और किसी के तेज से दबे
नहीं . अग्नि की तरह सब का भोग करते हुए भी सब कुछ
हजम कर जाए उसमे लिप्त ना हो जाए.
💐💐

६.चन्द्र - जिस प्रकार चन्द्र कला घटती बढती है पर मूल
चन्द्रमा तो वही रहता है ; वैसे ही शरीर की कोई
भी अवस्था हो आत्मा पर उसका कोई असर ना हो .
🌻🌻

७.सूर्य - जिस प्रकार सूर्य अपने तेज से पानी खिंच
लेता है और समय पर उसे बरसा भी देता है वैसे ही हमें
इन्द्रियों से विषय भोग कर समय आने पर उसका त्याग
भी कर देना चाहिए .
🍀🍀

८.कबूतर - जिस तरह कबूतर अपने साथी , अपने बच्चों में रमे
रहकर सुख मानता है और असली सुख परमात्मा के बारे में
कुछ नहीं जानता , मूर्ख इंसान भी ऐसे ही अपनों के मोह
में उनके संग को ही सुख मानता है
🌻🌻

९.अजगर - जिस प्रकार अजगर को पड़े पड़े जो शिकार
मिल गया उसे खाकर ही संतुष्ट रहता है अन्यथा कई
दिनों तक
भूखा भी रह लेता है , हमें भी जो प्रारब्ध से मिल जाए
उसमे सुखी रहना चाहिए .
🌹🌹

१०.समुद्र - की तरह सदा प्रसन्न और गंभीर , अथाह ,
अपार और असीम रहना चाहिए .
🌷🌷
११.पतंगा - जिस प्रकार अग्नि से मोहित हो कर उसमे
जल मरता है , वैसे ही इन्द्रिय सुख से मोहित
प्राणी विषय सुख में ही जल मरते है .
🌷🌷

१२.भौरा - जिस प्रकार हर फुल का रस लेता है
उसी प्रकार हमें भी जीवन में हर घर से कुछ उपयोगी मांग
लेना चाहिए .अनावश्यक संग्रह नहीं करना चाहिए .
🌺🌺

१३.मधुमक्खी - जिस प्रकार संग्रह कर के रखती है और अंत
में उसी के कारण मुसीबत में पड जाती है , हमें
भी अनावश्यक
संग्रह से बचना चाहिए .
🌺🌺

१४.हाथी - जिस प्रकार काठ की स्त्री का स्पर्श कर
उसी से बांध जाता है
कभी स्त्री को भोग्या ना माने .
🍀🍀

१५.मधु निकालने वाले से - जैसे मधुमक्खी का संचित मधु
कोई और ही भोगता है ; वैसे ही हमारा अनावश्यक
संचित धन
कोई और ही भोगता है .
🌷🌷

१६.हिरन - जिस प्रकार गीत सुन कर मोहित हो जाल
में फंस जाते है वैसे ही सन्यासियों को विषय भोग
वाले गीत नहीं सुनाने चाहिए .
🌹🌹

१७.मछली - जिस प्रकार कांटे में लगे भोजन के चक्कर में
प्राण गंवाती है ; मनुष्य भी जिव्हा के स्वाद के लालच
में अपने प्राण गंवाता है .
🌺🌺

१८.पिंगला वेश्या -के मन में जब वैराग्य
जागा तभी वो आशा का त्याग कर चैन की नींद
सो सकी .आशा ही सबसे बड़ा दुःख है और
निराशा सबसे बड़ा सुख .
🍀🍀

१९.शिकारी पक्षी -जब अपनी चोंच में मांस
का टुकडा ले कर जा रहा था तो दुसरे पक्षी उसे चोंच
मारने लगे . जब उसने उस टुकड़े को छोड़ दिया तभी सुख
मिला . वैसे ही प्रिय
वस्तु को इकट्ठा करना ही दुःख का कारण है .
💐💐

२०.युवती - धान कुटती हुई युवती के हाथ
की चूड़ियाँ जब शोर कर रही थी तो उसने परेशान
हो कर सब निकाल दी सिर्फ १-१ हाथ में रहने दी .जब
कई लोग साथ में रहते है तो कल अवश्यम्भावी है .
🌸🌸

२१.बाण बनाने वाला -आसन और श्वास जीत कर वैराग्य
और अभ्यास द्वारा मन को वश कर लक्ष्य में लगाना .
🌷🌷

२२.सर्प - की तरह अकेले विचरण करना . मठ - मंडली से दूर
रहना.
🌻🌻

२३.मकड़ी - जैसे अपने मुंह से जाल फैलाती है , उसी में
विहार
करती है और फिर उसे निगल लेती है इश्वर बी जग
को बना कर, उसमे रह कर , फिर अपने में लीन कर लेते है .
🍀🍀

२४.इल्ली -इल्ली जिस प्रकार ककून में बंद हो कर दुसरे रूप
का चिंतन कर वह रूप पा लेती है , हम भी अपना मन
किसी अन्य रूप से एकाग्र कर वह स्वरूप पा सकते है

Why we should not eat onion and garlic?
🌰🌾प्याज लहसुन खाना शास्त्रोँ मेँ क्योँ मना किया गया है?


प्याज और लहसुन ना खाए जाने के पीछे सबसे
प्रसिद्ध
पौराणिक कथा यह है कि समुद्रमंथन से निकले अमृत को,
मोहिनी रूप धरे विष्णु भगवान जब देवताओं में बांट रहे
थे;
तभी एक राक्षस
भी वहीं आकर बैठ गया। भगवान ने उसे
भी देवता समझकर अमृत दे दिया। लेकिन
तभी उन्हेँ सूर्य व चंद्रमा ने बताया कि ये राक्षस है।
भगवान विष्णु ने तुरंत
उसके सिर धड़ से अलग कर दिए। लेकिन राहू के मुख में
अमृत पहुंच चुका था इसलिए उसका मुख अमर हो गया। पर
भगवान विष्णु द्वारा राहू के सिर काटे जाने पर उनके कटे
सिर से अमृत की कुछ बूंदे ज़मीन पर गिर
गईं जिनसे प्याज
और लहसुन उपजे। चूंकि यह दोनों सब्ज़िया अमृत
की बूंदों से उपजी हैं इसलिए यह रोगों और
रोगाणुओं
को नष्ट करने में अमृत समान होती हैं पर क्योंकि यह
राक्षसों के मुख से होकर गिरी हैं इसलिए इनमें तेज़
गंध है
और ये अपवित्र हैं जिन्हें
कभी भी भगवान के भोग में
इस्तमाल नहीं किया जाता। कहा जाता है
कि जो भी प्याज
और लहसुन खाता है उनका शरीर राक्षसों के
शरीर की भांति मज़बूत हो जाता है लेकिन
साथ
ही उनकी बुद्धि और सोच-विचार
राक्षसों की तरह
दूषित भी हो जाते हैं। जो लहुन और प्याज खाता है उसका मन
(के साथ साथ पूरा शरीर तामसिक स्वभाव का हो जाता है।
ध्यान भजन मेँ मन नहीँ लगता। कुल मिला कर पतन
हो जाता है इसलिए प्याज लहसुन खाना शास्त्रोँ मेँ
मना किया गया है। ✨📖

Once a Bright and Intelligent young man went for an IAS (Indian Civil Service) interview.

He was asked -

Q 1. When did India get Independence?

He answered - The efforts started long back; but could succeed in 1947.

Q 2. Who were the persons, who played important role in this fight for Independence?

Answer - There are many people, who were involved and contributed in this. If I give a name, it will be injustice to others.

Q 3. Do you think, Corruption is the greatest enemy of the country?

Answer - A committee is investigating in this matter. I can give a correct reply to this only after seeing the report.

The Interview Board was impressed by his original ideas. They asked him to wait outside; but also advised him not to reveal the questions, as they may ask the same questions to other candidates also.

When the young man went out of the room, Santa inquired about the questions asked. The young man said that he had promised the interview board not to disclose the questions.

But, Santa found a way out. "Tell me the answer you gave."

The young man, thought it to be okay, as he was not going back on his words of "not disclosing the QUESTIONS". So he gave him the three answer which Sardar quickly learnt by heart.

When Santa. went in for interview, this is what happened.

Q 1. When were you born?

Santa. :- The efforts started long back, but could succeed in 1947.

Interviewers got confused...they asked next question.

Q 2. What is your father's name?

Santa :- There are many people, who were involved and contributed in this. If I give a name, it will be injustice to others.

The board members were shocked at the reply..they said.

Q 3. Are you mad?

Santa :- A committee is investigating in this matter. I can give a correct reply to this only after seeing the report.
😛😄😜🔫😆😂
😬😬😬😬

Irony of life ...

Remember those days when people had diaries and got mad when someone read them...

Now they put everything online and get mad when people dont read them ...
Risk is my Life
Possible is my Hope
Impossible is my Enemy
Dangerous is my Game
Walk with me
My name is success...
Good morning
 "When You Are In ANGER,
You Are Just One Letter Short Of DANGER.

While You Are GOOD To Others,
You Are One Letter More Than GOD..."

Choice is Yours !!!


Kapde hogaye chhote ..
Sharm kahan se aayegi.

Anaaj hogaye hybrid..
Taakat kahan se aayegi

Phul hogaye plastic ke..
Khusboo kahan se aayegi.

Chehra hogaya makeup ka..
Roop kahan se aayega.

Padai hogayi tuition ki...
Shiksha kahan se aayegi.

Bhojan hogaya hotel ka..
Tandurusti kahan se aayegi.

Program hogaye cable ke..
Sanskar kahan se aayege.

Insaan hogaya paison ka..
Daya kahan se aayegi.

Bhakti hogayi swarth ki..
Bhagwan kahan se aayege.
SANTA:Lalaji dettol soap hai,
Lala:ha,
santa:acha vala hai,
Lala:ha,
Santa: achi quality ka hai,
Lala:ha bhai ha,
Santa: thik hai hath dhokr 1kg aata do..

Santa: oye banta machli khayega?
Banta: nhi yaar usme kaante hote hain.
Santa: oye chadd yaar, chappal pahen ke kha lena.

Titanic doob raha tha.
1 gore ne santa se pucha-dharti kitni dur hai.
Santa- 2kms.
Gore ne samnudr me jump laga k pucha-kis taraf.
Santa-NEECHE.........

Santa Ke Bete Ka Acident Ho Gaya
Dr: Aapke Bete K Pair Katne Padenge..

Santa Ne Apna Sir Pakda.
Dr: Kya Hua
Santa: Kal Hi Nalayak Ko Chapal Dilai Thi.

Ek Admi Khade-khade Chaabi Se
Apna Kaan Khujla Raha Tha

Santa Use Gaur Se Dekhte Hue Bola-
Bhaisahab, Aap Start Nahi Ho Rahe
To Dhakka Lagau.


Nice lines :

"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!

गाँव में छोड़ आये जो हज़ार गज़ की बुजुर्गों कि हवेली
वो शहर में सौ गज़ में रहने को खुद की तरक्की कहते हैं!"


गम के पास तलवार, मैं उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ..!
ऐ जिंदगी ! तेरी हर चाल के लिए मैं एक चाल लिए बैठा हूँ..!!
लुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी आँख - मिचोली का..!
मिलेगी कामयाबी हौसला कमाल लिए बैठा हूँ..!!
चल मान लिया दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिक..!
गिरेबान में अपने सुनहरे साल लिए बैठा हूँ..!!
ये गहराइयाँ, ये लहरें, ये तूफाँ, तुम्हे मुबारक..!
मुझे क्या फिक्र मैं कश्ती बेमिसाल लिए बैठा हूँ...!! 🌹


सात फेरो के सात वचनो के बदले पतियों को भी सात मांगे मिलनी चाहिए :

1. बार बार फ़ोन करके नहीं पूछेगी, कहा हो, कब आओगे

2. अपने मइके में ३ मिनट से ज़्यादा बात नहीं करेगी

3. ये कभी नहीं बोलेगी - अपना पेट देखा है देखो कितना बाहर आ गया है

4. खिचड़ी, दलीया और कॉर्न फलैक्स के लिए फ़ोर्स नहीं करेगी

5. अपने परिवार वालो से फ़ोन पे बात करने की ज़िद कभी नहीं करेगी

6. ये बात कभी नहीं बोलेगी - बहुत अच्छे अच्छे रिश्ते आएथे मेरे लिए, ये तो मैं हूँ जो यहाँ निभा रही हूँ

7. हर तीन महीने में एक बार बच्चो समेत माईके ज़रूर जाएगी और जब तक बुलाया न जाए वापिस नहीं आएगी। और खाने का पूछने के बहाने वहां से बार बार फ़ोन भी नहीं करेगी।

तो बोलो पति एकता ज़िंदाबाद 💪


😂😂😂😂


Zindigi Mohtaj Nahi Manzilon ki,
Waqt har Manzil Dikha Deta hai,
Marta Nahi koi Kisi se Juda Hoke,
Waqt Sabko Jeena Sikha Deta hai…

Mohabbat ke bhi kuch andaz hote hai,
jaagti ankhon may bhi khwaab hote hai,
zaroori nahi ki gham may aansu hi nikle,
muskurati aankhon may bhi sailab hote hai…

Mat karo vada jise tum nibha na sako,
mat chaho jise tum pa na sako,
pyar kisika kahan pura hota hai,
jab pyar ka pehla akshar hi adhura hota hai!

Shoki hein nazakat hein ,
ahon mein shararat hein,
Aisa bhi sharmana kya,
keh do ki mohabbat hein !!!!!!

Tapat Sooraj mein hoti hain
Tadapna sabko padta hain
kasoor ahon ka hota hai
Tadapna dil ko padta hai

Bikhri hui zulfon ko girahgeer bana lo,
rakhna hai mujhe qaid to zanjeer bana lo,
kaagaz pe lakeeren to bahut kheech le tumne,
ab sab ko mila kar meri tasveer bana lo

Jis shaam mere lab per tera naam na aaye,
Khuda kare aisi shaam na aaye....
Aai jaane wafa, ye kabhi mumkin hi nahin,
Afsaana likhlu aur tera naam na aaye.

Raaz-e-ulfat chupa ke dekh liya..
Dil bahut kuch jalaa ke dekh liya..
Woh mere ho ke bhi mere na hue..
Un ko apna bana ke dekh liya,
Aur kya dekhne ko baaki hai..
Aap se dil laga ke dekh liya

Aap nazakat se kya gujere mohalle se,
kuch tutne ki aawaz aayi,
kam se kam nazarein utthakar dekh to leti,
aapki ada hai kya qayamat layi.

Pyar ki kashish ko har koi kahan samazhata hai,
ye aagosh mein aane ka naam nahi.,
ye to dilo ka sivala hai,
bistaron pe likhe jaane wali dastan nahin.

Tumhare bichadne se dil ka ye aalam hai,
ki raat din moti chuna karte hain,
log kehte hain pagal hai, deewana hai,
unhe kya pata aise hi tumhare aansoon dikhte hain.

Ek saahil ki lehar sabko bhigo deti hai,
nazakat kisi ki dilo ko dubo deti hai,
Kyon log dusron ke saath aisa karte hain,
Kisi ki galtiyaan kisi ko sazaa hoti hai.

Khud ko kar buland itna, ki har taqdeer se pehle,
Khuda khud bande se poochey, Bataa, "Teri raza kya hain?"

Jeete hain tumhaara naam lekar,
Marna bhi tumhaare naam se hi hoga,
Arthi par kafan hataa kar dekho,
Hoton par tera naam hi hogaa.

Arz karne ki tamana to bahut hai,
per Alfaaz nahi hai.
Ye kudrat ke azib karishmein hai,
ke dil mein dard hai, per Juban nahi hai.

Jinhe ishq sadik hota hai,
voh kab fariyad karte hai,
Labon pe mehre khamoshi,
dilon mein yaad karte hai.

Yun jaam pe jaam peene se kya fayda,
subah tho uthar jayegi,
thodi apne aankhon se pila de sakhi,
saari umar guzar jayegi

Sachha pyar karne ka dua sabhi karte hain,
Nibhana kuch hi ko aata hain,
Humne kiya aur nibhaya bhi,
Aap hi unke kaabil nahin

Ishq ke lamhe sharaab lagte hain,
Kuch chehre mehtaab lagte hain,
Dukh itne sahe mohabbat main guzre hue
Ke har lamhe hi azaab lagte hain.
ऐ सुख तू कहाँ मिलता है
क्या तेरा कोई स्थायी पता है

क्यों बन बैठा है अन्जाना
आखिर क्या है तेरा ठिकाना।

कहाँ कहाँ ढूंढा तुझको
पर तू न कहीं मिला मुझको

ढूंढा ऊँचे मकानों में
बड़ी बड़ी दुकानों में

स्वादिस्ट पकवानों में
चोटी के धनवानों में

वो भी तुझको ढूंढ रहे थे
बल्कि मुझको ही पूछ रहे थे

क्या आपको कुछ पता है
ये सुख आखिर कहाँ रहता है?

मेरे पास तो दुःख का पता था
जो सुबह शाम अक्सर मिलता था

परेशान होके रपट लिखवाई
पर ये कोशिश भी काम न आई

उम्र अब ढलान पे है
हौसले थकान पे है

हाँ उसकी तस्वीर है मेरे पास
अब भी बची हुई है आस

मैं भी हार नही मानूंगा
सुख के रहस्य को जानूंगा

बचपन में मिला करता था
मेरे साथ रहा करता था

पर जबसे मैं बड़ा हो गया
मेरा सुख मुझसे जुदा हो गया।

मैं फिर भी नही हुआ हताश
जारी रखी उसकी तलाश

एक दिन जब आवाज ये आई
क्या मुझको ढूंढ रहा है भाई

मैं तेरे अन्दर छुपा हुआ हूँ
तेरे ही घर में बसा हुआ हूँ

मेरा नही है कुछ भी मोल
सिक्कों में मुझको न तोल

मैं बच्चों की मुस्कानों में हूँ
हारमोनियम की तानों में हूँ

पत्नी के साथ चाय पीने में
परिवार के संग जीने में

माँ बाप के आशीर्वाद में
रसोई घर के महाप्रसाद में

बच्चों की सफलता में हूँ
माँ की निश्छल ममता में हूँ

हर पल तेरे संग रहता हूँ
और अक्सर तुझसे कहता हूँ

मैं तो हूँ बस एक अहसास
बंद कर दे मेरी तलाश

जो मिला उसी में कर संतोष
आज को जी ले कल की न सोच

कल के लिए आज को न खोना

मेरे लिए कभी दुखी न होना
मेरे लिए कभी दुखी न होना।    

     
आप कैसे पता करेंगें कि आप राजस्थान के किस कोने में है।

1) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी आता है,उन्हे देखता है और चला जाताहै...
ये जयपुर है।
2) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी आता है, उन्हें समझाने की कोशिश करता है, फलस्वरुप दोनो लड़ना छोड़ कर समझाने वाले को मारने लग जाते हैं...
ये झुंझुनू है।
3) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी अपने घर से आवाज़ देता है, "मेरे घर के आगे मत लड़ो, कहीं और जाओ"....
ये सीकर है।
4) दो आदमी लड़ रहे हैं, पूरी भीड़ देखने के लिये इकट्ठी हो जाये, और एक आदमी चाय की दुकान लगा दे....
तो ये चुरू है।
5) दो आदमी लड़ रहे हैं, दोनो मोबाईल से कॉल कर दोस्तो को बुलाते हैं, थोड़ी देर में 50आदमी लड़ रहे हैं. ..
ये कोटा है।
6) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी ढेर सारी बीयर ले आता है, तीनो एक साथ बीयर पीते हुए एक-दूसरे को गाली देते हैं..
ये गंगानगर है।
7) दो आदमी लड़ रहे हैं, दो आदमी और आते हैं, वो आपस में बहस करने लगते हैं कि कौन सही है कौन गलत, देखते देखते भीड़ जमा हो जाती है, पूरी भीड़ बहस करती है, लड़ने वाले दोनो खिसक लेते हैं...
ये जोधपुर है।
8) दो आदमी लड़ रहे है, एक आदमी आता है, गन निकालता है और ढिचकांव. और सब शांत हो जाता है...
यानि कि आप धौलपुर पहुँच गए हैं।
9)दो आदमी लड़ते हे भीड़ इक्कठी हो जाती हे ।
थोड़ी देर में मामला शांत ।
दोनों एक दूसरे को प्यार से देखते हे और एक बोलता हे रजनीगंधा तुलसी हे कई थारे खने ।
और मारो प्यारो बीकानेर हे
😀😀😀
यह नदियों का मुल्क है,
पानी भी भरपूर है ।
बोतल में बिकता है,
पन्द्रह रू शुल्क है।

यह शिक्षकों का मुल्क है,
स्कूल भी खूब हैं।
बच्चे पढने जाते नहीं,
पाठशालाएं नि:शुल्क है।

यह गरीबों का मुल्क है,
जनसंख्या भी भरपूर है।
परिवार नियोजन मानते नहीं,
नसबन्दी नि:शुल्क है।

यह अजीब मुल्क है,
निर्बलों पर हर शुल्क है।
अगर आप हो बाहुबली,
हर सुविधा नि:शुल्क है।

यह अपना ही मुल्क है,
कर कुछ सकते नहीं।
कह कुछ सकते नहीं,
बोलना नि:शुल्क है।

यह शादियों का मुल्क है,
दान दहेज भी खूब है।
शादी करने को पैसा नहीं,
कोर्ट मेरिज नि:शुल्क है।

यह पर्यटन मुल्क है,
रेलें भी खूब हैं।
बिना टिकट पकडे गये,
रोटी कपड़ा नि:शुल्क है।

यह अजीब मुल्क है,
हर जरूरत पर शुल्क है।
ढूंढ कर देते है लोग,
सलाह नि:शुल्क है।

यह आवाम का मुल्क है,
रहबर चुनने का हक है।
वोट देने जाते नहीं,
मतदान नि:शुल्क है।
Finally a Husband's point of view. 😝...worth reading every line.. you will relate ..surely !!

At last a Husband has taken the time to write down this all finally.

We always hear "the rules" from the Wife's side.

Now here are the rules from the male side.

 These are our rules! Please note..
          these are all numbered "1" ON PURPOSE!

1. Husbands ARE not mind readers.

1. Shopping is NOT a sport. And no, we are never going to think of it that way.

1. Crying is blackmail.

1. Ask for what you want. Let us be clear on this one: Subtle hints do not work! Strong hints do not work! Obvious hints do not work! Just say it!

1. Yes and No are perfectly Acceptable answers to almost every question.

1. Come to us with a problem only If you want help solving it. That's what we do. Sympathy is what your girlfriends are for.

1. A headache that lasts for 17 months is a problem. See a doctor.

1. Anything we said 6 months ago is inadmissible in an argument. In fact, all comments become null and void after 7 Days.

1. If you think you're fat, you probably are. Don't ask us.

1. If something we said can be interpreted in two ways and one of the ways makes you sad or angry, we meant the other one .

1. You can either ask us to do something Or tell us how you want it done. Not both. If you already know best how to do it, just do it yourself.

1. Whenever possible , Please say whatever you have to say during commercials.

1. Christopher Columbus did NOT need directions and neither do we. We know how to drive.

1. ALL men see in only 16 colors, like Windows default settings. Peach, for example, is a fruit, not! A color. Pumpkin is also a fruit. We have no idea what mauve is.

1. If we ask what is wrong and you say "nothing," We will act like nothing's wrong. We know you are lying, but it is just not worth the hassle.

1. If you ask a question you don't want an answer to, Expect an answer you don't want to hear

1. Don't ask us what we're thinking about unless you are prepared to discuss such topics as football, cars, bikes or games

1. You have enough clothes. Just empty your cupboard to find out.

1. You have too many shoes. Just try keeping them neatly to feel like wearing again.

1. U r in shape..... Round IS a shape!

1. Thank you for reading this. Yes, I know, I have to sleep on the couch tonight; But did you know men really don't mind that? It's like camping.


🔹Pass this to as many men as you can - to give them a laugh..

🔹Pass this to as many women as you can - to give them a bigger laugh.


ये मेरे एक शादीसुदा मित्र ने
भेजा है, मुझे दोष मत दीजियेगा....
तथ्य हैं कि 🌿🌿 सभी सम्बन्ध...
भाई-बहन,मॉ-बाप,चाचा-
चाची,ताऊ-ताई,दोस्त-दोस्ती
सच्चे हैं!
झूठा सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
🌿🌿
सारे सम्बन्ध प्राकृतिक हैं,
बने-बनाये मिलते हैं!
अप्राकृतिक सम्बन्ध एक ही हैं जिसे
बहुत प्रयासों से बनना पड़ता हैं,
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्ध
बिना किसी विधि के हैं!
कानूनी सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
भाई-बहन, ताई-ताऊ,चाचा-चा
ची, माता-पिता आदि सम्बन्ध
मुफ्त में मिलते हैं!
५-१० लाख रूपये लगाकर एक
ही सम्बन्ध खरीदा जाता हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्धों में किसी गवाह
की जरूरत नहीं होती!
एक ही संबंध हैं जिसमें
सभी रिश्तेदारों की गवाही चाहिये
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्धों की बहुत सार-
सम्भाल नहीं करनी पड़ती!
सम्बन्ध एक ही जिसमें बात
का बतंगड़ बनने में देर नहीं लगती वह
पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सभी संबंध प्रेम के हैं!
लाचारी का सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्ध अटूट हैं, मृत्यु भी उन्हें
नहीं तोड़ सकती!
एक ही सम्बंध हैं जिसमें तलाक संभव
हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्धों में विश्वास
का कोई स्थान नहीं होता!
और विश्वास करते-करते
भी जहॉ विश्वास नही होता
वह सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
इसका कारण हैं........🌿🌿
सभी सम्बन्ध भगवान ने बनाये हैं!
इंसान का बनाया संबंध
एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं!
👥
संसार में तीन तरह के ग्रहण होते है
🌞🌏🌚
1) सूर्य ग्रहण :
यह 2-3 घंटों में छूट जाता है
🌕🌏🌑
2) चन्द्र ग्रहण :
यह भी 2-3 घंटों में छूट जाता है
👬
3) पाणिग्रहण :
यह एक बार लग जाये
तो 7 जन्मों तक नहीं छूटता ।


Saturday, April 11, 2015


एक बार में अपने एक मित्र का तत्काल केटेगरी में पासपोर्ट बनवाने पासपोर्ट ऑफिस गया था।

लाइन में लग कर हमने पासपोर्ट का तत्काल फार्म लिया, फार्म भर लिया, काफी समय हो चुका था अब हमें पासपोर्ट की फीस जमा करनी थी।
लेकिन जैसे ही हमारा नंबर आया बाबू ने खिड़की बंद कर दी और कहा कि समय खत्म हो चुका है अब कल आइएगा।

मैंने उससे मिन्नतें की, उससे कहा कि आज पूरा दिन हमने खर्च किया है और बस अब केवल फीस जमा कराने की बात रह गई है, कृपया फीस ले लीजिए।

बाबू बिगड़ गया।
कहने लगा, "आपने पूरा दिन खर्च कर दिया तो उसके लिए वो जिम्मेदार है क्या?
अरे सरकार ज्यादा लोगों को बहाल करे।
मैं तो सुबह से अपना काम ही कर रहा हूं।"

खैर, मेरा मित्र बहुत मायूस हुआ और उसने कहा कि चलो अब कल आएंगे।
मैंने उसे रोका, कहा कि रुको एक और कोशिश करता हूं।

बाबू अपना थैला लेकर उठ चुका था। मैंने कुछ कहा नहीं, चुपचाप उसके-पीछे हो लिया। वो एक कैंटीन में गया, वहां उसने अपने थैले से लंच बॉक्स निकाला और धीरे-धीरे अकेला खाने लगा।

मैं उसके सामने की बेंच पर जाकर बैठ गया। मैंने कहा कि तुम्हारे पास तो बहुत काम है, रोज बहुत से नए-नए लोगों से मिलते होगे?
वो कहने लगा कि हां मैं तो एक से एक बड़े अधिकारियों से मिलता हूं।
कई आई.ए.एस., आई.पी.एस., विधायक रोज यहां आते हैं।
मेरी कुर्सी के सामने बड़े-बड़े लोग इंतजार करते हैं।

फिर मैंने उससे पूछा कि एक रोटी तुम्हारी प्लेट से मैं भी खा लूं?
उसने हाँ कहा।
मैंने एक रोटी उसकी प्लेट से उठा ली, और सब्जी के साथ खाने लगा।
मैंने उसके खाने की तारीफ की, और कहा कि तुम्हारी पत्नी बहुत ही स्वादिष्ट खाना पकाती है।

मैंने उसे कहा तुम बहुत महत्वपूर्ण सीट पर बैठे हो। बड़े-बड़े लोग तुम्हारे पास आते हैं।
तो क्या तुम अपनी कुर्सी की इज्जत करते हो? तुम बहुत भाग्यशाली हो, तुम्हें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है, लेकिन तुम अपने पद की इज्जत नहीं करते।

उसने मुझसे पूछा कि ऐसा कैसे कहा आपने?

मैंने कहा कि जो काम दिया गया है उसकी इज्जत करते तो तुम इस तरह रुखे व्यवहार वाले नहीं होते।

देखो तुम्हारा कोई दोस्त भी नहीं है। तुम दफ्तर की कैंटीन में अकेले खाना खाते हो, अपनी कुर्सी पर भी मायूस होकर बैठे रहते हो, लोगों का होता हुआ काम पूरा करने की जगह अटकाने की कोशिश करते हो।

बाहर गाँव से आ कर सुबह से परेशान हो रहे लोगों के अनुरोध करने पर कहते हो,
"सरकार से कहो कि ज्यादा लोगों को बहाल करे।"
अरे ज्यादा लोगों के बहाल होने से तो तुम्हारी अहमियत घट जाएगी? हो सकता है तुमसे ये काम ही ले लिया जाए।

भगवान ने तुम्हें मौका दिया है रिश्ते बनाने के लिए।
लेकिन अपना दुर्भाग्य देखो, तुम इसका लाभ उठाने की जगह रिश्ते बिगाड़ रहे हो।
मेरा क्या है, कल आ जाउंगा या परसों आ जाउंगा।

पर तुम्हारे पास तो मौका था किसी को अपना अहसानमंद बनाने का। तुम उससे चूक गए।

मैंने कहा कि पैसे तो बहुत कमा लोगे, लेकिन रिश्ते नहीं कमाए तो सब बेकार है।
क्या करोगे पैसों का? अपना व्यवहार ठीक नहीं रखोगे तो तुम्हारे घर वाले भी तुमसे दुखी रहेंगे, यार दोस्त तो पहले से ही नहीं हे।

मेरी बात सुन कर वो रुंआसा हो गया।
उसने कहा कि आपने बात सही कही है साहब। मैं अकेला हूं।
पत्नी झगड़ा कर मायके चली गई है।
बच्चे भी मुझे पसंद नहीं करते।
मां है, वो भी कुछ ज्यादा बात नहीं करती।
सुबह चार-पांच रोटी बना कर दे देती है, और मैं तन्हा खाना खाता हूं। रात में घर जाने का भी मन नहीं करता।
समझ में नहीं आता कि गड़बड़ी कहां है?

मैंने हौले से कहा कि खुद को लोगों से जोड़ो। किसी की मदद कर सकते तो तो करो।
देखो मैं यहां अपने दोस्त के पासपोर्ट के लिए आया हूं।
मेरे पास तो पासपोर्ट है। मैंने दोस्त की खातिर तुम्हारी मिन्नतें कीं। निस्वार्थ भाव से। इसलिए मेरे पास दोस्त हैं, तुम्हारे पास नहीं हैं।

वो उठा और उसने मुझसे कहा कि आप मेरी खिड़की पर पहुंचो। मैं आज ही फार्म जमा करुंगा, और उसने काम कर दिया।
फिर उसने मेरा फोन नंबर मांगा, मैंने दे दिया।

बरसों बीत गए...

इस दिवाली पर एक फोन आया...
रविंद्र कुमार चौधरी बोल रहा हूं साहब, कई साल पहले आप हमारे पास अपने किसी दोस्त के पासपोर्ट के लिए आए थे, और आपने मेरे साथ रोटी भी खाई थी।
आपने कहा था कि पैसे की जगह रिश्ते बनाओ।
मुझे एकदम याद आ गया।
मैंने कहा हां जी चौधरी साहब कैसे हैं?

उसने खुश होकर कहा, "साहब आप उस दिन चले गए, फिर मैं बहुत सोचता रहा।
मुझे लगा कि पैसे तो सचमुच बहुत लोग दे जाते हैं, लेकिन साथ खाना खाने वाला कोई नहीं मिलता।
मैं साहब अगले ही दिन पत्नी के मायके गया, बहुत मिन्नतें कर उसे घर लाया।
वो मान ही नहीं रही थी,
वो खाना खाने बैठी तो मैंने उसकी प्लेट से एक रोटी उठा ली, कहा कि साथ खिलाओगी?
वो हैरान थी। रोने लगी।
मेरे साथ चली आई।
बच्चे भी साथ चले आए।

साहब,
अब मैं पैसे नहीं कमाता।
रिश्ते कमाता हूं।
जो आता है उसका काम कर देता हूं।

साहब आज आपको हैप्पी दिवाली बोलने के लिए फोन किया है।

अगले महीने बिटिया की शादी है।
आपको आना है।
बिटिया को आशीर्वाद देने।
रिश्ता जोड़ा है आपने।

वो बोलता जा रहा था,
मैं सुनता जा रहा था। सोचा नहीं था कि सचमुच उसकी ज़िंदगी में भी पैसों पर रिश्ता इतना भारी पड़ेगा।

दोस्तों
आदमी भावनाओं से
संचालित होता है।
कारणों से नहीं।
कारण से तो मशीनें चला करती है ।
Hilarious Apology Letter.....

A School Master from a remote rural area in Bihar was transferred to a new School in Mumbai. He reported for duty two days after the actual date of joining. Consequently he was asked for an explanation in writing...

Deer sur,

If small small mistakes getting inside my letter, I big you pardon, ass I am not a good englis speaker.

This is my fist vijit to Bombai. Stickly speaking, I wanted to joint your school more fastly, but for the following region, too much time lost in getting slipper reservation in three-tyre compartment. I tolded I has head ache problem due to migration. Still the clerk rejected to give ticket to I and my sun.I putted a complain on station masterji. He said I to go to the lady clerk. At first she also rejected. I then pressed for long time and finally with great difficulty she gave birth to my sun.

Anyway I thanked the station master also because he was phully responsible for getting birth of my sun.

Ass a hole it was a bhery diphicult experiment in my hole life. I hope u will look into explain my hole story after, and late me joint first. I am now ending this fastly.

I am a waiter for your responsement. May god blast you.

😆😄😄
English RIP


35 + उम्र के मित्रो के लिए एक कविता जरूर पड़े

जीवन में पैतीस पार का मर्द........

कैसा होता है ?

थोड़ी सी सफेदी कनपटियों के पास,

खुल रहा हो जैसे आसमां बारिश के बाद,

जिम्मेदारियों के बोझ से झुकते हुए कंधे,

जिंदगी की भट्टी में खुद को गलाता हुआ,

अनुभव की पूंजी हाथ में लिए,

परिवार को वो सब देने की जद्दोजहद में,

जो उसे नहीं मिल पाया था,

बस बहे जा रहा है समय की धारा में,

एक खूबसूरत सी बीवी,

दो प्यारे से बच्चे,

पूरा दिन दुनिया से लड़ कर थका हारा,

रात को घर आता है, सुकून की तलाश में,

लेकिन क्या मिल पाता है सुकून उसे,

दरवाजे पर ही तैयार हैं बच्चे,

पापा से ये मंगाया था, वो मंगाया था,

नहीं लाए तो क्यों नहीं लाए,

लाए तो ये क्यों लाए वो क्यों नहीं लाए,

अब वो क्या कहे बच्चों से,

कि जेब में पैसे थोड़े कम थे,

कभी प्यार से, कभी डांट कर,

समझा देता है उनको,

एक बूंद आंसू की जमी रह जाती है,

आँख के कोने में,

लेकिन दिखती नहीं बच्चों को,

उस दिन दिखेगी उन्हें, जब वो खुद, बन जाएंगे माँ बाप अपने बच्चों के,

खाने की थाली में दो रोटी के साथ,

परोस दी हैं पत्नी ने दस चिंताएं,

कभी,

तुम्हीं नें बच्चों को सर चढ़ा रखा है,

कुछ कहते ही नहीं,

कभी,

हर वक्त डांटते ही रहते हो बच्चों को,

कभी प्यार से बात भी कर लिया करो,

लड़की सयानी हो रही है,

तुम्हें तो कुछ दिखाई ही नहीं देता,

लड़का हाथ से निकला जा रहा है,

तुम्हें तो कोई फिक्र ही नहीं है,

पड़ोसियों के झगड़े, मुहल्ले की बातें,

शिकवे शिकायतें दुनिया भर की,

सबको पानी के घूंट के साथ,

गले के नीचे उतार लेता है,

जिसने एक बार हलाहल पान किया,

वो सदियों नीलकंठ बन पूजा गया,

यहाँ रोज़ थोड़ा थोड़ा विष पीना पड़ता है,

जिंदा रहने की चाह में,

फिर लेटते ही बिस्तर पर,

मर जाता है एक रात के लिए,

क्योंकि

सुबह फिर जिंदा होना है,

काम पर जाना है,

कमा कर लाना है,

ताकि घर चल सके,....ताकि घर चल सके.....ताकि घर चल सके।।।।

वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, मिसेज के आगे मदर रद्द हो गई !
बड़ी मेहनत से जिसने पाला, आज वो मोहताज हो गई !
और कल की छोकरी, तेरे सरताज हो गई !
बीवी हमदर्द और मॉं सरदर्द हो गई !

             वाह रे जमाने तेरी हद .........
पेट पे सुलाने वाली, पैरों में सो रही !
बीवी के लिए लिम्का, मॉं पानी को रो रही !
सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !

      वाह रे जमाने तेरी हद .........
मॉं मॉजती बर्तन , वो सजती संवरती है !
अभी निपटी ना बुढ़िया तू , उसे उस पर बरसती है !
अरे दुनिया को आई मौत, मौत तेरी कहॉ गुम हो गई !
         वाह रे जमाने तेरी हद ...........
अरे जिसकी कोख में पला, अब उसकी छाया बुरी लगती,
बैठे होण्डा पे महबूबा, कन्धे पर हाथ जो रखती,
वो यादें अतीत की, वो मोहब्बतें मॉ की, सब रद्द हो गई !
          वाह रे जमाने तेरी हद ...........
बेबस हुई मॉ अब, दिए टुकड़ो पर पलती है,
अतीत को याद कर, तेरा प्यार पाने को मचलती है !
अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत हो गई !

       वाह रे जमाने तेरी हद .......

एक बार एक पादरी मर गया,
वो स्वर्ग के वेटिंग लाइन में खडा था
उनके आगे एक काला चश्मा😎 जींस, लेदर जैकेट पहन कर लडका खडा था👞👓👖
धर्म राज लडके से : कौन हो तुम?
लड़का : मैं एक रिक्शा ड्राइवर हूँ
धम॔राज : ये लो सोने की शाल और अंदर आ आकर गोल्डन रूम ले लो
धम॔राज पादरी से : कौन हो तुम?
पादरी : मैं पादरी हूँ, और 40 सालो से लोगों को भगवान के बारे में बताया करता था
धम॔राज : ये लो सूती वस्त्र और अंदर आ जाओ
पादरी : भगवान, ये गलत है😕 ये तेज गति से गाड़ी चलाने वाले को सोने की शाल और जिसने पूरा जीवन भगवान का ज्ञान दिया उसे सूती वस्त्र?
धम॔राज : परिणाम मेरे बच्चे परिणाम...
जब तुम ज्ञान देते थे सभी भक्त सोते रहते थे😴😴😴😴
लेकिन जब यह आटो रिक्शा तेज चलाता था तब लोग सच्चे मन से भगवान को याद करते थे😀
हमेशा performance देखी जाती है position नही😂😜

This is a good one!
Money has different names!!!
In temple or church, it's called donation.
In school, it's fee.
In marriage, it's called dowry. In divorce, alimony.
When you owe someone, it's debt.
When you pay the government, it's tax.
In court, it's fines.
Civil servant retirees, it's pension.
Employer to workers, it's salary.
Master to subordinates, it's wages.
To children, it's allowance.
When you borrow from bank, it's loan.
When you offer after a good service. it's tips.
To kidnappers, it's ransom.
Illegally received in the name of service, it's bribe.

The question is, "when a husband gives to his wife,what do we call it???"

ANSWER:
Money given to your wife is called DUTY, and every man has to do his duty,
because wives are not DUTY FREE.


शादी की सभी विधियां पुरी करके पापा ने
बेटी को डोली में बिठाया !
.
अभी डोली 50-60 कदम चली ही होगी.....
दुल्हन भागती हुई वापिस अपने घर आई !
.
सभी घर वाले रिश्तेदार यह देखकर
हैरान -परेशान हुए.....
.
दुल्हन सीधे अपने रूम की ओर भागी....माँ पीछे -पीछे गई
.
और पूछा :
बेटी आखिर हुआ क्या है....??
.
.
इस तरह पहली बार घर वापिस आना "अशुभ " होता है !!
.
.
दुल्हन बोली : आपको 'शुभ -अशुभ' की पडी है.......
यहां मेरा चार्जर रह गया है...😝😝
Trust in the Lord


From mountains white and covered with snow,
To fields so beautiful where flowers grow..
From autumn leaves at harvest time,
To big rocky mountains I can not climb..
From breath taking rainbows up above,
To the soft white wings on a dove..
There are so many things we don't understand and know,
For there are so many things we need to be shown..
So trust in the Lord from the start,
And never let him escape from your heart..

एक बदसूरत काला सा आदमी जुकाम की शिकायत लेकर डाक्टर के पास गया। डाक्टर ने उसे सरसरी निगाह से देखकर कहा कि वो अपने कपडे उतार दे और दोनों हाथों को जमीन पर टिका दे।

आदमी हैरान परेशान हो गया पर उसने वैसा ही किया जैसा कि डॉक्टर ने उसे करने के लिए कहा।

डाक्टर: ठीक है, अब जानवरों की तरह चलिए, और कमरे के दायें कोने में जाएं।

आदमी ने यही किया।

डाक्टर: ठीक अब बाएँ कोने में जाएं।

आदमी उधर चला गया।

डॉक्टर: अब इस कोने में, अब उस कोने में, अब सामने, अब बीच में।

आदमी घबरा के उठ खड़ा हुआ और बोला, "डाक्टर साहब, कोई गंभीर बीमारी तो नहीं हो गयी मुझे?"

डॉक्टर: अरे नहीं, मामूली जुकाम है, ये दो गोली लो सुबह तक ठीक हो जाओगे।

आदमी: पर डॉक्टर साहब आपने ये मेरा एक घंटे तक इस तरह परीक्षण क्यों किया?

डॉक्टर: कुछ नहीं यार, बात यह है कि मैंने एक काले रंग का सोफा ख़रीदा है, मैं देखना चाहता था इस कमरे में वो किस जगह ठीक दिखेगा।

Please give your 2min and read this:-

1 Let’s say it’s 7.25pm and you’re going home (alone of course) after an unusually hard day on the job.

2 You’re really tired, upset and frustrated.

3 Suddenly you start experiencing severe pain in your chest that starts to drag out into your arm and up in to your jaw. You are only about five km from the hospital nearest your home.

4 Unfortunately you don’t know if you’ll be able to make it that far.

5 You have been trained in CPR, but the guy that taught the course did not tell you how to perform it on yourself.

6 HOW TO SURVIVE A HEART ATTACK WHEN ALONE?
Since many people are alone when they suffer a heart attack without help, the person whose heart is beating improperly and who begins to feel faint, has only
about 10 seconds left before losing consciousness.

7 However, these victims can help themselves by coughing
repeatedly and very vigorously. A deep breath should be taken before each cough, and the cough must be deep and prolonged, as when producing sputum from deep inside the chest.

A breath and a cough must be repeated about every two
seconds without let-up until help arrives, or until
the heart is felt to be beating normally again.

8 Deep breaths get oxygen into the lungs and coughing
movements squeeze the heart and keep the blood circulating. The squeezing pressure on the heart also helps it regain normal rhythm. In this way, heart attack victims can get to a hospital.

9 Tell as many other people as possible about this. It could save their lives!!

10 A cardiologist says If everyone who gets this mail
kindly sends it to 10 people, you can bet that we’ll save at least one life.

11 Rather than sending jokes, please..contribute by forwarding this mail which can save a person’s life….

12 If this message comes around you ……more than once…..please don’t get irritated……U need to be happy that you have many friends who care about you & being reminded of how to tackle….Heart attacks….AGAI N…

:::::::🐚🐋🌾
छोटी सी जिंदगी है ,
 हर बात में खुश रहो।
:::::::🐚🐋🌾
जो पास में ना हो ,
 उनकी आवाज़ में खुश रहो।
:::::::🐚🐋🌾
कोई रूठा हो तुमसे ,
 उसके इस अंदाज़ में खुश रहो।
:::::::🐚🐋🌾
जो लौट के नही आने वाले है,
 उन लम्हो कि याद में खुश रहो।
:::::::🐚🐋🌾
कल किसने देखा है ,
 अपने आज में खुश रहो।
:::::::🐚🐋🌾
खुशियों का इन्तेजार किसलिए ,
 दुसरो कि मुस्कान में खुश रहो।
:::::::🐚🐋🌾
क्यूँ तड़पते हो हर पल किसी के साथ को ,
 कभी तो अपने आप में खुश रहो।
:::::::🐚🐋🌾
छोटी सी जिंदगी है ,
 हर हाल में खुश रहो।
::::::☺🐚😊🐋😊🌾🌻


😂😂😂😂 keep smiling... 👇👇👇👇👇👇👇👇

One morning at a doctor's clinic a patient arri ves complaining of serious back pain.
The doctor examines him and asks him:
"Tell me what happened to your back...?"

The patient replies: "Sir, I work for a local night club. This morning I went to my apartment early and heard some noise in my bed room.
On entering I knew someone had been with my wife and the balcony door was open.
I rushed out of the balcony door and did not find anyone.
As I looked down from the balcony I saw a man running out and he was dressing himself.
I was very angry. I grabbed the fridge and threw it at him.
It was very heavy...
That is how I strained my back.!"

Later that day, a second patient arrives as if he has been in a car wreck.
The doctor said: "My previous patient looked bad..
But you look terrible..
What the hell happened to you ?"

He replied: "You know I have been unemployed for a while now.
Today was the first day at my new job...
I forgot to set my alarm and I was late...
I was running out of the building, getting dressed at the same time.
And you won't believe it but I was hit by a fridge.
I don't know how and where from this fridge fell on me...!!!"

Before closing hours, the third patient comes. He looks like he was punished in hell.

The doctor is shocked.
He asks: "What the hell happened to you..??"

The patient replies:
"Well, It started like this, I was in a fridge.........."😂😂😂😂

💡💡💡😄😀😛😜💡💡
Husband & Wife dono market gaye to Ek Ladki ne HELLO kiya......😊

Wife:"kaun thi wo ?? "" . ..... .😡

Husband:"Tum plz dimag kharab mat karo,.. . abhi usko bhi batana hai ki tum kaun ho..!!"😜😳

😂
पत्नी:-
ये तुम हर रोज़ ऊपर हवा में
पत्थर क्यों मारते हो.?

पति:-
कहते है जोड़ियाँ ऊपर वाला
बना कर भेजता है...!!!!
😜😄😛😄😜😄😜

Wife😡: tum kal
 padosan ke sath movie
 dekhne gaye the ...???
Husband 😦: kya karu
 tum to janti he ho ajkal
 family ke sath dekhne
 layak film banti hi kahan hai...😜😜😜😜😜😜😜😜

सवाल -मैगी से जल्दी क्या बनता है
जवाब - बीबी का मुह

😡😡😕

ट्रेन के अन्दर की भीड़ के 'चक्रव्यूह' को तोड़ने का जो कौशल इन "नमकीन व नारियल" बेचने वालो के पास होता है वो तो 'अभिमन्यु' के पास भी नही था।
😊😊😊😊
 😝😝😝😝😝
 प्रोफेसर ने हिंदी क्लास मैं पुछा -
गाली की परिभाषा बताओ ...
स्टूडेंट बोला - अत्यधिक क्रोध आने पर शारीरिक
रूप से हिंसा न करते हुए, मौखिक रूप से
की गयी हिंसात्मक
कार्यवाही के लिए चुने गए
शब्दों का समूह , जिसके उच्चारण के पश्चात
मन को असीम शांति का अनुभव होता हैं , उसे
हम गाली कहते हैं !!
प्रोफेसर बोले - आपके चरण कहाँ हैं प्रभु !!
😁😁😛😂😂

 कोयल ने पूछा कौवे से
'अभी तक शादी क्यों नहीं की...'🐧

कौवा बोला

बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी
काँव-काँव हैं
तो शादी के बाद कितनी होगी..✒
😖😖😆😉
 इंसान सबसे ज्यादा तब खुश होता है,
.
.
.
.
.
.
.
जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले
वो अपनी गाडी निकाल ले..
कसम से ओलम्पिक रेस जीतने वाली फीलिंग होती है
😂😂😂




एक आदमी पहली बार ससुराल गया,
उसकी सास ने उसे 7 दिन तक सुबह-शाम पालक का साग खिलाया।
आठ्न्वे दिन सास ने पूछा: "बेटा, क्या खाओगे?"
आदमी बोला: "मम्मी जी, खेत दिखा दो, खुद ही चर आऊंगा"
 😜😜😜😜
******1******
पत्नी (पति से)- चलो मैं छुपती हूं तुम मुझे ढूंढना। अगर ढूंढ लिया तो हम शॉपिंग चलेंगे।
पति (पत्नी से)- अगर नही ढूंढा तो?
पत्नी- ऐसा मत कहो ना जानू मैं दरवाजे के पीछे ही छिपूंगी।

1) Takleef to zindagi hi deti h maut ko to log yuhi badnaam karte h



2) Manzil mil hi jayegi bhatakte hi sahi,
Gumrah to wo log h jo ghr se nikle hi nahi



3) Jab tak hum ye jaan pate h ki zindagi kya h
Tab tak ye aadhi khatm ho chuki hoti hain



4) Maut Jeevan ka ant karti h, rishte ka nahi



5) Gum na karna zindagi me kyuki gum ek h,
Chod do saare gum kyuki khusiyaan anek h



6) Kisi se kabhi koi umeed mat rakhna,
Kyu ki umeed humesha dard deti hain

Terrible English by PT sir: 😁😁

1) There is no wind in the football.. 😆
2) I talk, he talk, why you middle talk?. 😝
3) You rotate the ground 4 times.. 😳
4) You go and understand the tree. 😳😳
5) I'll give you clap on ur cheeks.. 😓
6) Bring your parents and your mother and especially your father. 😓😓
7) Close the window airforce is coming. 😂
8) I have two daughters and both are girls.. 😂😭
9) Stand in a straight circle.. 😆
10) Don't stand in front of my back 😱😭😭
11) Why Haircut not cut..? 😵😵
12) Don't make noise.. principle is rotating in the corridor 😂😂😂
13) Why are you looking at the monkey outside the window when I’m here? 😅
14) You talking bad habit 😁
15) Give me a red pen of any colour. 😖😓
16) Can i have some snow in my cold drink? 😭😭
17) Pick the paper and fall into the dustbin. 😜
18) Both of u stand together separately. 😝😝
19) Keep quiet the principal just passed away!! 😂😂😂😂😂


खाने में कोई ' ज़हर' घोल दे तो
एक बार उसका ' इलाज' है. .
लेकिन 'कान' में कोई 'ज़हर' घोल दे तो,
उसका कोई 'इलाज' नहीं है।
🌿 🌿 🌿 🌿 🌿
"मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को
'अहमियत' देता हूँ...क्योंकि
जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे. ..
और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!!
🌿 🌿 🌿 🌿 🌿
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि
गर्व कीजिये क्योंकि "
मोमबत्ती की याद
तभी आती है,
जब अंधकार होता है।"

कृष्ण उठत, कृष्ण चलत, कृष्ण शाम-भोर है।
कृष्ण बुद्धि, कृष्ण चित्त, कृष्ण मन विभोर है॥

🐚💐🐚💐🐚💐🐚💐🐚

कृष्ण रात्रि, कृष्ण दिवस, कृष्ण स्वप्न-शयन है।
कृष्ण काल, कृष्ण कला, कृष्ण मास-अयन है॥

🐚💐🐚💐🐚💐🐚💐🐚

कृष्ण शब्द, कृष्ण अर्थ, कृष्णहि परमार्थ है।
कृष्ण कर्म, कृष्ण भाग्य, कृष्णहि पुरुषार्थ है॥

🐚💐🐚💐🐚💐🐚💐🐚

कृष्ण स्नेह, कृष्ण राग, कृष्णहि अनुराग है।
कृष्ण कली, कृष्ण कुसुम, कृष्णहि पराग है॥

🐚💐🐚💐🐚💐🐚💐🐚

कृष्ण भोग, कृष्ण त्याग, कृष्ण तत्व-ज्ञान है।
कृष्ण भक्ति, कृष्ण प्रेम, कृष्णहि विज्ञान है॥

💐🐚💐🐚💐🐚💐🐚💐

कृष्ण स्वर्ग, कृष्ण मोक्ष, कृष्ण परम साध्य है।
कृष्ण जीव, कृष्ण ब्रह्म, कृष्णहि आराध्य है॥

🐚💐🐚💐🐚💐🐚💐🐚

हे कृष्ण ! हर पहर बस हम आपको ही ध्याते हुए अपने कर्म में लीन रहें आपकी लीलाओ का चिंतन करें आपकी अलौकिक छवि को हम हर पल अपने ह्रदय में बसाये रहें ।ऐसी भक्ति प्रेरणा दीजिये ।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


हवलदार: इंस्पेक्टर साहब..मैं इस घर के बाहर खड़ा हूँ..यहाँ एक महिला ने अपने पति को गोली मार दी है..

इंस्पेक्टर: पूरी वारदात का ब्यौरा दो...

हवलदार: हुज़ूर..आज इनकी कामवाली नहीं आई थी...महिला ने खुद पौंछा लगाया था और पति ने गीले फर्श पे पैर छाप दिए... गुस्से में महिला ने उसे गोली मार दी...अब मेरे लिए क्या हुकुम है???

इंस्पेक्टर: बाहर खड़ा क्या कर रहा है..अंदर जा के महिला को गिरफ्तार कर ले...

हवलदार: पर हुज़ूर.. फर्श अभी तक गीला है....
😜😜😜

💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें । इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं।
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एकबार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरने आपके पूजा घर में जरुर पहुचे सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो ऐसी व्यवस्था कर.

"पानी पिने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..


💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें । इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं।
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एकबार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरने आपके पूजा घर में जरुर पहुचे सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो ऐसी व्यवस्था कर.

"पानी पिने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..





             मिली थी जिन्दगी
      किसी के 'काम' आने के लिए..

           पर वक्त बित रहा है
     कागज के टुकड़े कमाने के लिए..
                             
   क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
 ना कफन मे 'जेब' है ना कब्र मे 'अलमारी..'

       और ये मौत के फ़रिश्ते तो
           'रिश्वत' भी नही लेते...
 🎵खुदा की मोहब्बत को फना
 कौन करेगा?🎵
🎵सभी बंदे नेक तो गुनाह
कौन करेगा?🎵

🎵"ए खुदा मेरे इन दोस्तो को
 सलामत रखना...वरना मेरी
सलामती की दुआ कौन करेगा ?🎵

🎵और रखना मेरे दुश्मनो को
भी मेहफूस ...
वरना मेरी तेरे पास आने की
दुआ कौन करेगा ?"🎵

🎵खुदा ने मुझसे कहा
"इतने दोस्त ना बना तू ,
धोखा खा जायेगा"🎵

🎵मैने कहा "ए खुदा , तू ये
मेसेज पढनेवालो से मिल तो सही ,🎵
🎵तू भी धोखे से दोस्त बन
 जायेगा ."🎵🎵
नाम छोटा है मगर दिल बडा रखता हु | |

पैसो से उतना अमीर नही हु | |

मगर अपने यारो के गम खरिद ने की हैसयत रखता हु | | |



 मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है ना रानी का बादशाह । हम जोकर ही अच्छे हे। जिस के नसीब में आऐंगे बाज़ी पलट देंगे।♣♥♠♦


एक नेता की बीवी बहुत
ही सुंदर और हॉट थी।
एक दिन नेता के दिल में ना जाने क्या आया और
उसने
अपनी बीवी को बुलाया और
पूछा...
-
नेता: सच-सच बताओ
तुमने हमारे साथ कितनी
बार बेवफाई की है?
पत्नी कुछ देर सोच कर बोली,
"जी सिर्फ 3 बार।"
-
नेता मन ही मन खुश हुआ कि
चलो इतनी हॉट होने के बाद भी
इसने सिर्फ 3 बार ही बेवफाई की।
-
फिर भी उसने अपनी पत्नी से
पूछा, " कब-कब?"
पत्नी: एक बार जब आपके दिल का
ऑपरेशन हुआ था तो मैं शहर के सबसे
बड़े डॉक्टर को मनाने गयी थी।
नेता: हम्म?
-
पत्नी: अगली बार जब आप जेल
में बंद थे और रिहाई का
कोई रास्ता नहीं था तो
जज के पास गयी थी।
नेता: हम्म्म्म्म और तीसरी बार?
-
-
-
-
-
-
पत्नी शर्माते हुए बोली,
"जब आपको सरकार बनानी थी
और आपके पास 76 MLA
कम थे।
नेता बेहोश
😇भगवान ने पहले गधे  को बनाया – और कहा तुम गधे होगे | तुम सुबह से शाम तक बिना थके काम करोगे | तुम घास खाओगे और तुम्हारे पास अक्ल नहीं होगी और तुम 50 साल जियोगे |”
गधा  – मै 50 साल नहीं जीना चाहता | ये बहुत ज्यादा है | आप मुझे 20 साल ही दें |

भगवान ने कहा तथास्तु……….
——————————————
😇भगवान ने फिर कुत्ते को बनाया –
और कहा तुम कुत्ते होगे| तुम घर की रखवाली करोगे | तुम आदमी के दोस्त होगे | तुम वह खाओगे जो आदमी तुम्हे देगा | तुम 30 वर्ष जियोगे|”
कुत्ता बोला – मै 30 साल नहीं जीना चाहता | ये बहुत ज्यादा है | आप मुझे 15 साल ही दें |

भगवान ने कहा तथास्तु………
——————————————
फिर 😇भगवान ने बन्दर को बनाया – और कहा तुम बन्दर होगे | तुम एक डाली से दूसरी में उछलते कूदते रहोगे | तुम 20 वर्ष जियोगे |”
तो बन्दर बोला – मै 20 साल नहीं जीना चाहता | ये बहुत ज्यादा है | आप मुझे 10 साल ही दें |

भगवान ने कहा तथास्तु……….

आखिर में 😇भगवान नेआदमी को बनाया – और कहा तुम आदमी होगे | तुम धरती के सबसे अनोखे जीव होगे| तुम अपनी अकलमंदी से सभी जानवरों के मास्टर होगे| तुम दुनिया पे राज करोगे | तुम 20 साल जियोगे |”
तोआदमी ने जवाब दिया – 20 साल तो बहुत कम है| आप मुझे 30 साल दे जो गधे ने मना कर दिए, 15 साल कुत्ते को नहीं चाहिए थे, 10 साल बन्दर ने मना कर दिए, वह भी दे दें|
भगवान ने कहा तथास्तु………

और तीनो जानवरों के साल (30 साल, 15 साल, 10 साल), जो की जानवरों ने माना कर दिए थे, आदमी को मिल गए |

तब से आज तक आदमी 20 साल इन्सान की तरह जीता है|

* शादी करता है और 30 साल गधो की तरह बिताता है| काम करता है और अपने ऊपर सारा भोझ उठाता है |

और फिर उसके बच्चे जब बड़े हो जाते है तो वह 15 साल  कुत्ते की तरह घर की रखवाली करता है, बच्चे जो उसे दे देते है
वह खा लेता है |

उसके बाद जब वह रिटायर हो जाता है|

तो वह 10 साल बन्दर की तरह जीवन बिताता है एक घर से दूसरे घर या अपने एक बेटे या बेटी के घर से दूसरे बेटा या बेटी के घर पर अता- जाता रहता है और नए – 2
तरीके अपनाता है अपने  पोतो को खुश करने मे और कहानी सुनाने में !!!!!!

 ये ही जीवन की सच्चाई  है...

   BITTER BUT TRUE
Husband: Another new dress? "Where do you think I'm going to get the money from to pay for it?"


Wife: "That's your business," I didn't marry you to give you financial consultation."
😜😜😜😜😜
Boss to his Friend: Kya Zamana Aaya Hai.....My Secretary Resigned Yesterday.

Friend: Why ?

Boss: She caught me Kissing my Wife...😜😝

पहले मैं बहुत परेशान रहता था,
हमेशा सोता रहता था !
मुझसे काम नही हो पाता था !
घर वालों के ताने सुनकर रो दिया करता था !
फिर मैंने इस नए प्रोडक्ट के बारे में सुना, जिसका नाम है
'पत्नी'
.
यह सच में बहुत लाजवाब है,
अब मैं अपनी नींद केवल 2-3 घंटे में ही पूरी कर लेता हूँ और
हर तरह का काम कर लेता हूँ !
.
दुनिया भर के ताने और गलियाँ हँसते-हँसते सह लेता हूँ,
कितनी भी मुसीबत आए हमेशा खुश रहता हूँ ! .
.
दुःख सुख की फिक्र से ऊपर उठ गया हूँ ! नरक और स्वर्ग
यहीं है इसका भेद समझ गया हूँ ! मुझे अपने दुश्मनों से
भी प्यार हो गया है !
.
सच में पत्नी असरदार है !
इसलिए अपनी पत्नी की फोटो हमेशा अपने पास रखो और
जब भी तुम्हें किसी प्रकार की कोई घबराहट हो
तो अपनी पत्नी की फोटो देख लो,
तुम ज़रूर कामयाब हो जाओगे, क्योंकि अगर तुम
अपनी पत्नी को सह सकते हो तो सच में तुम कुछ भी कर
सकते हो !!!
.
सभी शादी शुदा भाईयों को समर्पित 😆😆😆😆😆

Friday, April 10, 2015

पत्नी जब मायके जाती है और फिर जब पति कि याद आती है तो कैसे रोमांटिक मैसेज भेजती है:

"मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना;
और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूँथ लेना!

मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं;
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं!

मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है;
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है!

मिलकर फिर खुशियों को बाँटना है;
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है!

लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं;
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं!

कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना;
नमक कम लगे तो और मिला लेना!


😜
पति का रिप्लाई:
 तुम्हारी यही अदा तो दिल को भा गईं थी।
तुम्हारे जाते ही पड़ोसन खाना पकाने आ गई थी।


💘 ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है
🌹👏 खूब लिखी है :
➖➖➖➖➖
❤एक पथ्थर सिर्फ
❤एक बार मंदिर जाता है
❤और भगवान बन जाता है ..
❤इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है
❤फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
➖➖➖➖➖
💙एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये
💙अपनी सुन्दरता त्याग देती है
💙और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए
💙अपनी माँ को त्याग देता है
➖➖➖➖➖
💛जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं...
💛सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
💛जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए।
💛क्योंकि हम भगवान से "जीत"नहीं सकते।
➖➖➖➖➖
💜धीमें से पढ़े बहुत ही अर्थपूर्ण है
💜यह मेसेज हम और हमारे ईश्वर,
💜दोनों एक जैसे हैं।
💜जो रोज़ भूल जाते हैं...
💜वो हमारी गलतियों को,
💜हम उसकी मेहरबानियों को।
➖➖➖➖➖
💖एक सुविचार
💖वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ
💖पर अपनों का पता चलता है,
💖वक़्त के साथ
💖वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
💖पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं
💖वक़्त के साथ...!!!
➖➖➖➖➖
💚ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
💚जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है
💚शिकवे कितने भी हो हर पल,
💚फिर भी हँसते रहना...
💚क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
💚बस एक ही बार मिलती है।


बुलंदी की उडान पर हो तो ,
जरा सब्र रखो ।
परिंदे बताते हैं कि ,
आसमान में ठिकाने नही होते ।।
तेरे डिब्बे की वो दो रोटिया कही भी बिकती नहीं ,
माँ .....
होटल के खाने से आज भी भूख मिटती नहीं ।।
इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर " ऐ बेखबर "
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के है।।
सीख रहा हूं अब मैं भी इंसानों को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा होता है ।।
मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए ,
वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये ।।
एक पुराना ग्रुप कॉलेज छोड़ने के बहुत दिनों बाद मिला। वे सभी अच्छे केरियर के साथ खूब पैसे कमा रहे थे। वे अपने सबसे फेवरेट प्रोफेसर के घर जाकर मिले।
प्रोफेसर साहब उनके काम के बारे में पूछने लगे। धीरे-धीरे बात लाइफ में बढ़ती स्ट्रेस और काम के प्रेशर पर आ गयी। इस मुद्दे पर सभी एक मत थे कि, भले वे अब आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हों पर उनकी लाइफ में अब वो मजा नहीं रह गया जो पहले हुआ करता था।
प्रोफेसर साहब बड़े ध्यान से उनकी बातें सुन रहे थे, वे अचानक ही उठे और थोड़ी देर बाद किचन से लौटे और बोले,
”डीयर स्टूडेंट्स, मैं आपके लिए गरमा-गरम कॉफ़ी लेकर आया हूँ , लेकिन प्लीज आप सब किचन में जाकर अपने-अपने लिए कप्स लेते आइये।"
लड़के तेजी से अंदर गए, वहाँ कई तरह के कप रखे हुए थे, सभी अपने लिए अच्छा से अच्छा कप उठाने में लग गये, किसी ने क्रिस्टल का शानदार कप उठाया तो किसी ने पोर्सिलेन का कप सेलेक्ट किया, तो किसी ने शीशे का कप उठाया।
सभी के हाथों में कॉफी आ गयी तो प्रोफ़ेसर साहब बोले,
"अगर आपने ध्यान दिया हो तो, जो कप दिखने में अच्छे और महंगे थे आपने उन्हें ही चुना और साधारण दिखने वाले कप्स की तरफ ध्यान नहीं दिया। जहाँ एक तरफ अपने लिए सबसे अच्छे की चाह रखना एक नॉर्मल बात है वहीँ दूसरी तरफ ये हमारी लाइफ में प्रोब्लम्स और स्ट्रेस लेकर आता है। फ्रेंड्स, ये तो पक्का है है कि कप चाय की क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं लाता। ये तो बस एक जरिया है जिसके माध्यम से आप कॉफी पीते है। असल में जो आपको चाहिए था वो बस कॉफ़ी थी, कप नहीं, पर फिर भी आप सब सबसे अच्छे कप के पीछे ही गए और अपना लेने के बाद दूसरों के कप निहारने लगे।"

अब इस बात को ध्यान से सुनिये ...
"ये लाइफ कॉफ़ी की तरह है ;
हमारी नौकरी, पैसा, पोजीशन, कप की तरह हैं। ये बस लाइफ जीने के साधन हैं, खुद लाइफ नहीं ! और हमारे पास कौन सा कप है ये न हमारी लाइफ को डिफाइन करता है और ना ही उसे चेंज करता है। कॉफी की चिंता करिये कप की नहीं।"

"दुनिया के सबसे खुशहाल लोग वो नहीं होते जिनके पास सबकुछ सबसे बढ़िया होता है, पर वे होते हैं, जिनके पास जो होता है बस उसका सबसे अच्छे से यूज़ करते हैं।

सादगी से जियो। सबसे प्रेम करो। सबकी केअर करो। यही असली जीना है।”


What is love?

Love is when my mom kisses me and says mera bachha lakhon me ek hai...

Love is when u cm back frm work and dad says 'arey beta! aaj bohot der ho gai

Love is when ur bhabhi says ' hey hero ladki dekhi hai tere liya, koi aur pasand ho tou bata dena'

Love is when ur brother says ' bhai tu tension na le, main hu na tere saath

Love is when ur Moodless and ur sis says ' chal bhai kahi ghoom k aatein hai

Love is when ur best friend hugs u and says' abe tere bagair mazaa nhi aata yar....

These all are best moments of love.....don't miss them in life.

Love is not only having a bf or gf.

Love u all who have been a special part of my life...........

Its love,
when a little girl puts her energy to give dad a head
massage.

Its love,
when a wife makes tea for husband and take a sip
before him.

Its love,
when a mother gives her son the best piece of cake.

Its love,
when ur friend holds ur hand tightly on a slippery
road.

Its love,
when your brother messages you and asks did you
reach home on time..

Love 💕 is not just a guy holding a girl and going around
the city.
Lvv wen u send a small msg to yur frens to mk them smile

 Luv 💕 is actually a name of "care"...

बिना लिबास आए थे इस जहां में,
बस एक कफ़न की खातिर,
इतना सफ़र करना पड़ा....!!!!

==============================

समय के एक तमाचे की देर है प्यारे,
मेरी फ़क़ीरी भी क्या,
तेरी बादशाही भी क्या....!!!!

===============================

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से....!!!!

========================================

मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं....!!!!

================================

नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता....!!!!

================================

मोबाइल चलाना जिसे सिखा रहा हूँ मैं,
पहला शब्द लिखना उसने मुझे सिखाया था....!!!!

=========================================

यहाँ हर किसी को, दरारों में झाकने की आदत है,
दरवाजे खोल दो, कोई पूछने भी नहीं आएगा....!!!!

================================

"तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं,
ऐ खुशी.. तू अपनी एक तस्वीर भेज दे....!!!!

================================

"इसी लिए तो बच्चों पे नूर सा बरसता है,
शरारतें करते हैं, साजिशें तो नहीं करते....!!!!

================================
महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली,
वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से कभी ना चला ...!!"
-------------------------
युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे ..
पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'
------------------------
"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'......
------------------------
" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता
और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता


एक बार इस कविता को दिल से पढ़िये
शब्द शब्द में गहराई है...

जब आंख खुली तो अम्‍मा की
गोदी का एक सहारा था
उसका नन्‍हा सा आंचल मुझको
भूमण्‍डल से प्‍यारा था

उसके चेहरे की झलक देख
चेहरा फूलों सा खिलता था
उसके स्‍तन की एक बूंद से
मुझको जीवन मिलता था

हाथों से बालों को नोंचा
पैरों से खूब प्रहार किया
फिर भी उस मां ने पुचकारा
हमको जी भर के प्‍यार किया

मैं उसका राजा बेटा था
वो आंख का तारा कहती थी
मैं बनूं बुढापे में उसका
बस एक सहारा कहती थी

उंगली को पकड. चलाया था
पढने विद्यालय भेजा था
मेरी नादानी को भी निज
अन्‍तर में सदा सहेजा था

मेरे सारे प्रश्‍नों का वो
फौरन जवाब बन जाती थी
मेरी राहों के कांटे चुन
वो खुद गुलाब बन जाती थी

मैं बडा हुआ तो कॉलेज से
इक रोग प्‍यार का ले आया
जिस दिल में मां की मूरत थी
वो रामकली को दे आया

शादी की पति से बाप बना
अपने रिश्‍तों में झूल गया
अब करवाचौथ मनाता हूं
मां की ममता को भूल गया

हम भूल गये उसकी ममता
मेरे जीवन की थाती थी
हम भूल गये अपना जीवन
वो अमृत वाली छाती थी

हम भूल गये वो खुद भूखी
रह करके हमें खिलाती थी
हमको सूखा बिस्‍तर देकर
खुद गीले में सो जाती थी

हम भूल गये उसने ही
होठों को भाषा सिखलायी थी
मेरी नीदों के लिए रात भर
उसने लोरी गायी थी

हम भूल गये हर गलती पर
उसने डांटा समझाया था
बच जाउं बुरी नजर से
काला टीका सदा लगाया था

हम बडे हुए तो ममता वाले
सारे बन्‍धन तोड. आए
बंगले में कुत्‍ते पाल लिए
मां को वृद्धाश्रम छोड आए

उसके सपनों का महल गिरा कर
कंकर-कंकर बीन लिए
खुदग़र्जी में उसके सुहाग के
आभूषण तक छीन लिए

हम मां को घर के बंटवारे की
अभिलाषा तक ले आए
उसको पावन मंदिर से
गाली की भाषा तक ले आए

मां की ममता को देख मौत भी
आगे से हट जाती है
गर मां अपमानित होती
धरती की छाती फट जाती है

घर को पूरा जीवन देकर
बेचारी मां क्‍या पाती है
रूखा सूखा खा लेती है
पानी पीकर सो जाती है

जो मां जैसी देवी घर के
मंदिर में नहीं रख सकते हैं
वो लाखों पुण्‍य भले कर लें
इंसान नहीं बन सकते हैं

मां जिसको भी जल दे दे
वो पौधा संदल बन जाता है
मां के चरणों को छूकर पानी
गंगाजल बन जाता है

मां के आंचल ने युगों-युगों से
भगवानों को पाला है
मां के चरणों में जन्‍नत है
गिरिजाघर और शिवाला है

हिमगिरि जैसी उंचाई है
सागर जैसी गहराई है
दुनियां में जितनी खुशबू है
मां के आंचल से आई है

मां कबिरा की साखी जैसी
मां तुलसी की चौपाई है
मीराबाई की पदावली
खुसरो की अमर रूबाई है

मां आंगन की तुलसी जैसी
पावन बरगद की छाया है
मां वेद ऋचाओं की गरिमा
मां महाकाव्‍य की काया है

मां मानसरोवर ममता का
मां गोमुख की उंचाई है
मां परिवारों का संगम है
मां रिश्‍तों की गहराई है

मां हरी दूब है धरती की
मां केसर वाली क्‍यारी है
मां की उपमा केवल मां है
मां हर घर की फुलवारी है

सातों सुर नर्तन करते जब
कोई मां लोरी गाती है
मां जिस रोटी को छू लेती है
वो प्रसाद बन जाती है

मां हंसती है तो धरती का
ज़र्रा-ज़र्रा मुस्‍काता है
देखो तो दूर क्षितिज अंबर
धरती को शीश झुकाता है

माना मेरे घर की दीवारों में
चन्‍दा सी मूरत है
पर मेरे मन के मंदिर में
बस केवल मां की मूरत है

मां सरस्‍वती लक्ष्‍मी दुर्गा
अनुसूया मरियम सीता है
मां पावनता में रामचरित
मानस है भगवत गीता है

अम्‍मा तेरी हर बात मुझे
वरदान से बढकर लगती है
हे मां तेरी सूरत मुझको
भगवान से बढकर लगती है

सारे तीरथ के पुण्‍य जहां
मैं उन चरणों में लेटा हूं
जिनके कोई सन्‍तान नहीं
मैं उन मांओं का बेटा हूं

हर घर में मां की पूजा हो
ऐसा संकल्‍प उठाता हूं
मैं दुनियां की हर मां के
चरणों में ये शीश झुकाता हूं..

WOMAN

● changes her name

● changes her home

● leaves her family

● moves in with you

● builds a home with you

● gets pregnant for you

● pregnancy changes her body

● she gets fat

● almost gives up in the labour room due to the unbearable pain of child birth

● even the kids she delivers bear your name

Till the day she dies... everything she does... cooking, cleaning your house, taking care of your parents, bringing up your children, earning, advising you, ensuring you can be relaxed, maintaining all family relations, everything that benefit you..... sometimes at the cost of her own health, hobbies and beauty.

So who is really doing whom a favour?

Dear men, appreciate the women in your lives always, because it is not easy to be a woman.

*Being a woman is priceless*

A salute to ladies!

WOMAN MEANS :-

W ➖ WONDERFUL MOTHER
O ➖ OUTSTANDING FRIEND
M ➖ MARVELLOUS DAUGHTER
A ➖ ADORABLE SISTER
N ➖ NICEST GIFT TO MEN FROM GOD

Pass to every women to feel proud!


इसे शांत चित्त से पढिए।

हर लडकी के लिए प्रेरक कहानी...
और लड़कों के लिए अनुकरणीय शिक्षा...,

कोई भी लडकी की सुदंरता उसके चेहरे से ज्यादा दिल की होती है।
...
...
अशोक भाई ने घर मेँ पैर रखा....‘अरी सुनतीे हो !'

आवाज सुनते ही अशोक भाई की पत्नी हाथ मेँ पानी का गिलास लेकर बाहर आयी और बोली

"अपनी beti का रिश्ता आया है,

अच्छा भला इज्जतदार सुखी परिवार है,
लडके का नाम युवराज है ।
बैँक मे काम करता है।
बस beti हाँ कह दे तो सगाई कर देते है."

Beti उनकी एकमात्र लडकी थी..

घर मेँ हमेशा आनंद का वातावरण रहता था ।

कभी कभार अशोक भाई सिगरेट व पान मसाले के कारण उनकी पत्नी और beti के साथ कहा सुनी हो जाती लेकिन
अशोक भाई मजाक मेँ निकाल देते ।

Beti खूब समझदार और संस्कारी थी ।

S.S.C पास करके टयुशन, सिलाई काम करके पिता की मदद करने की कोशिश करती ।

अब तो beti ग्रज्येएट हो गई थी और नोकरी भी करती थी
लेकिन अशोक भाई उसकी पगार मेँ से एक रुपया भी नही लेते थे...

और रोज कहते ‘बेटी यह पगार तेरे पास रख तेरे भविष्य मेँ तेरे काम आयेगी ।'

दोनो घरो की सहमति से beti और
युवराज की सगाई कर दी गई और शादी का मुहूर्त भी निकलवा दिया.

अब शादी के 15 दिन और बाकी थे.

अशोक भाई ने beti को पास मेँ बिठाया और कहा-

" बेटा तेरे ससुर से मेरी बात हुई...उन्होने कहा दहेज मेँ कुछ नही लेँगे, ना रुपये, ना गहने और ना ही कोई चीज ।

तो बेटा तेरे शादी के लिए मेँने कुछ रुपये जमा किए है।

यह दो लाख रुपये मैँ तुझे देता हूँ।.. तेरे भविष्य मेँ काम आयेगे, तू तेरे खाते मे जमा करवा देना.'

"OK PAPA" - beti ने छोटा सा जवाब देकर अपने रुम मेँ चली गई.

समय को जाते कहाँ देर लगती है ?

शुभ दिन बारात आंगन में आयी,

पंडितजी ने चंवरी मेँ विवाह विधि शुरु की।
फेरे फिरने का समय आया....

कोयल जैसे कुहुकी हो ऐसे beti दो शब्दो मेँ बोली

"रुको पडिण्त जी ।
मुझे आप सब की उपस्तिथि मेँ मेरे पापा के साथ बात करनी है,"

“पापा आप ने मुझे लाड प्यार से बडा किया, पढाया, लिखाया खूब प्रेम दिया इसका कर्ज तो चुका सकती नही...

लेकिन युवराज और मेरे ससुर जी की सहमति से आपने दिया दो लाख रुपये का चेक मैँ वापस देती हूँ।

इन रुपयों से मेरी शादी के लिए लिये हुए उधार वापस दे देना
और दूसरा चेक तीन लाख जो मेने अपनी पगार मेँ से बचत की है...

जब आप रिटायर होगेँ तब आपके काम आयेगेँ,
मैँ नही चाहती कि आप को बुढापे मेँ आपको किसी के आगे हाथ फैलाना पडे !

अगर मैँ आपका लडका होता तब भी इतना तो करता ना ? !!! "

वहाँ पर सभी की नजर beti पर थी...

“पापा अब मैं आपसे जो दहेज मेँ मांगू वो दोगे ?"

अशोक भाई भारी आवाज मेँ -"हां बेटा", इतना ही बोल सके ।

"तो पापा मुझे वचन दो"
आज के बाद सिगरेट के हाथ नही लगाओगे....

तबांकु, पान-मसाले का व्यसन आज से छोड दोगे।

सब की मोजुदगी मेँ दहेज मेँ बस इतना ही मांगती हूँ ।."

लडकी का बाप मना कैसे करता ?

शादी मे लडकी की विदाई समय कन्या पक्ष को रोते देखा होगा लेकिन

आज तो बारातियो कि आँखो मेँ आँसुओ कि धारा निकल चुकी थी।

मैँ दूर se us beti को लक्ष्मी रुप मे देख रहा था....

रुपये का लिफाफा मैं अपनी जेब से नही निकाल पा रहा था....

साक्षात लक्ष्मी को मैं कैसे लक्ष्मी दूं ??

लेकिन एक सवाल मेरे मन मेँ जरुर उठा,

“भ्रूण हत्या करने वाले लोगो को is जैसी लक्ष्मी मिलेगी क्या" ???


We, the people born between 1950-1989, are the blessed ones...
We are d awesome people. Our life is a living proof..........
      👉We were never treated like a pack of animals to carry our books to school.
             👉While playing and riding bicycle, we never bothered to wear helmets.
             👉After school time we played until its dusk but never watched t-world (TV) by locking up ourselves in a room.
            👉We played only with our real friends, not with NET friends.
            👉 If we ever felt thirsty, we used to drink tap water but never searched for bottled water.
             👉We never got ill even after sharing the same juice with four friends.
             👉We were never put on weight even after eating plate full of sweets and rice everyday.
             👉Nothing happened to our feet even after roaming bare foot.
             👉We never used any health supplements to keep ourselves healthy.
              👉We used to create our own toys and play with them.
              👉Our parents were not rich, they never ran behind money and wealth. They just searched for and gave only love.. not any worldly materials.
             👉We stayed nearby to them so that they can communicate with us. Just one word by them was enough to communicate. hence we never required any mobile phones to communicate.
           👉We never visited doctor when we got ill but the doctor visited us during our illness.
            👉We never used to share our emotions just by emoticons in mobile phones.
           👉We used to listen to the truth aknd voice of our conscience and used to write those things only in the letters, hence we never used to change our words.
             👉We never had cellphones, DVDs, Play stations, XBoxes, video games, Personal computers, internet, chat but we had many real friends.
              👉We used to visit our friend's home uncalled and enjoyed food with them. We never had to call them and ask their permission to visit their home.
            👉Relatives were near to us so our hearts and souls were happy. Hence we never required any insurance policy.
             👉We may have been in Black and White photos but you can find good colourful memories in those photos........

           👉 We are a unique and the most understanding generation, because we are the last generation who listened to their parents....
and also the first which have to listen to their children.

We are not special, but
LIMITED EDITION. 👍


Arrested for laughing...!!

This is from an actual trial in the UK.

A young woman who was several months pregnant was sitting in a bus.
When she noticed a young man smiling at her she began feeling humiliated on account of her condition.

She changed her seat and he seemed more amused.
She moved again and then on seeing him laughing more.

She filed a court case on him. In the court the man's defence was:-

When the lady boarded the bus i couldn't help noticing she was pregnant.
She sat under an advertisement, which read "Coming Soon- The unknown boon"..
I was even more amused when she then sat under a shaving advertisement,
which read:- "William's stick did the trick"..
Then I could not control myself any longer,

when on the third move she sat under an advertisement, which read:- "Dunlop Rubber would have prevented this accident"..

The case was dismissed.

The judge fell off his chair laughing ! 😀


Wonderfully described definitions 😄

CIGARETTE:  
A pinch of tobacco
Rolled in paper  
With fire at one end
And a fool at the other!

MARRIAGE:  
It's an agreement
Wherein
A man loses his bachelors degree
And a woman gains her masters


CONFERENCE:  
The confusion of one man
Multiplied by the
Number present

COMPROMISE:  
The art of dividing
A cake in such a way that
Everybody believes
He got the biggest piece

TEARS:  
The hydraulic force by which
Masculine will power is
Defeated by feminine water-power!

CLASSIC:  
A book
Which people praise,
But never read


SMILE:  
A curve
That can set
A lot of things straight!


OFFICE:  
A place
Where you can relax
After your strenuous
Home life


YAWN:  
The only time
When some married men
Ever get to open
Their mouth

EXPERIENCE:  
The name
Men give
To their
Mistakes

DIPLOMAT:  
A person
Who tells you
To go to hell
In such a way
That you actually look forward
To the trip

OPTIMIST:  
A person
Who while falling
From EIFFEL TOWER
Says in midway
"SEE I AM NOT INJURED YET!"

MISER:  
A person
Who lives poor
So that
He can die RICH!


FATHER:  
A banker
Provided by
Nature

BOSS:  
Someone
Who is early
When you are late
And late
When you are early

POLITICIAN:  
One who
Shakes your hand
Before elections
And your Confidence
Later

DOCTOR:  
A person
Who kills
Your ills
By pills,
And kills you
By
 his bills!

एक दम नया चुटकुला....
डॉक्टर: तबियत कैसी है ?
मरीज़: पहले से ज्यादा खराब है...
डॉक्टर: दवाई खा ली थी ?
मरीज़: खाली नहीं थी भरी हुई
थी...
डॉक्टर: मेरा मतलब है दवाई ले
ली थी ?
मरीज़: जी आप ही से
तो ली थी...
डाक्टर: बेवक़ूफ़ !! दवाई
पी ली थी ?
मरीज़: नहीं जी दवाई
नीली थी...
डॉक्टर: अबे गधे !! दवाई
को पी लिया था ?
मरीज़: नहीं जी पीलिया तो मुझे
था...
डॉक्टर: उल्लू के पट्ठे !! दवाई
को खोल के मुँह में रख लिया था ?
मरीज़: नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में
रखना.....
डॉक्टर: अबे क्या मार खायेगा ?
मरीज़: नहीं दवाई खाऊंगा...
डॉक्टर: निकल साले, तू पागल कर देगा...
मरीज़: जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ?
डॉक्टर: मरने के बाद...
मरीज़: मरने के कितने दिन बाद?
डॉक्टर बेहोश.....😂😂😝😝😜😜
! ! आज के विचार ! !

सुबह की "चाय" और बड़ों की "राय" समय-समय पर लेते रहना चाहिए .....
पानी के बिना नदी बेकार है,
अतिथि के बिना आँगन बेकार है......
प्रेम न हो तो सगे-सम्बन्धी बेकार है, पैसा न हो तो पाकेट बेकार है, और जीवन में गुरु न हो तो जीवन बेकार है....
इसलिए जीवन में "गुरु"जरुरी है.. "गुरुर" नहीं....
पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश और वाणी मर्यादा तोड़े
तो सर्वनाश ! !
👏ऐ कान्हा.......
      कोई शायर तो
        कोई फकीर बन जाये,
आपको जो देखे वो
            खुद तस्वीर बन जाये
ना फूलों की ज़रूरत
                ना कलियों की,
कान्हा जहाँ आप पैर रख दो,
       वहीं वृन्दावन बन जाये !
 🍁राधे राधे तो बोलना ही पड़ेगा🍁

😡हम गुस्से मे चिल्लाते क्यों हैं ?
(👍पढने के बाद चिल्लाना अवश्य भूल जाओगे👌 )

एक बार एक संत अपने शिष्यों के साथ बैठे थे। अचानक उन्होंने सभी शिष्यों से एक सवाल पूछा। बताओ जब दो लोग एक दूसरे पर गुस्सा करते हैं तो जोर-जोर से चिल्लाते क्यों हैं?

शिष्यों ने कुछ देर सोचा और एक ने उत्तर दिया : हम अपनी शांति खो चुके होते हैं इसलिए चिल्लाने लगते हैं।
संत ने मुस्कुराते हुए कहा : दोनों लोग एक दूसरे के काफी करीब होते हैं तो फिर धीरे-धीरे भी तो बात कर सकते हैं। आखिर वह चिल्लाते क्यों हैं?
कुछ और शिष्यों ने भी जवाब दिया लेकिन संत संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने खुद उत्तर देना शुरू किया।
वह बोले : जब दो लोग एक दूसरे से नाराज होते हैं तो उनके दिलों में दूरियां बहुत बढ़ जाती हैं। जब दूरियां बढ़ जाएं तो आवाज को पहुंचाने के लिए उसका तेज होना जरूरी है। दूरियां जितनी ज्यादा होंगी उतनी तेज चिल्लाना पड़ेगा। दिलों की यह दूरियां ही दो गुस्साए लोगों को चिल्लाने पर मजबूर कर देती हैं। वह आगे बोले, जब दो लोगों में प्रेम होता है तो वह एक दूसरे से बड़े आराम से और धीरे-धीरे बात करते हैं। प्रेम दिलों को करीब लाता है और करीब तक आवाज पहुंचाने के लिए चिल्लाने की जरूरत नहीं। जब दो लोगों में प्रेम और भी प्रगाढ़ हो जाता है तो वह खुसफुसा कर भी एक दूसरे तक अपनी बात पहुंचा लेते हैं। इसके बाद प्रेम की एक अवस्था यह भी आती है कि खुसफुसाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। एक दूसरे की आंख में देख कर ही समझ आ जाता है कि क्या कहा जा रहा है।

शिष्यों की तरफ देखते हुए संत बोले : अब जब भी कभी बहस करें तो दिलों की दूरियों को न बढ़ने दें। शांत चित्त और धीमी आवाज में ही बात करें। ध्यान रखें कि कहीं दूरियां इतनी न बढ़जाएं कि वापस आना ही मुमकिन न हो. .
Ek Dum Fresh
.
.
Teacher at class:"suno bachcho kal tum
logo ka group photo shoot hoga,, . Sab log
apne apne ghar se Rs.50/-le kar aana,,
.
.
Naughty Kid: "Ye sab teacher logo ki mili
bhagat hoti hai,,
Ek photo k 20/- rupye lagte hai aur hum
logo se 50_50 rupye liye ja rahe hai,, .
Matlab ek bachche se 30/- Rupeye bachayenge matlab akele apni class me 60
bachche hai to 60*30=1800 Rs. . khuli Loot
macha rakhi hai in logo ne,,
..
Fir hamare paiso se ye sab staff room me
baith k samosa khayenge aur hum bachchon ko milega Thenga .
Bhalai ka to zamaana hi nahi rah gaya,,
.
.
Naughty Kid to mom: "Mummy kal school me
group photo shoot hona hai teacher ne
Rs.100/- rupye mangaye hai..
.
. Mom: 100 rs!!
khuli loot macha rakhi hai in logo ne,,
..
Fir hamare paiso se ye sab eish karenge...
ruk beta mei tere pappa se mangti
hu...
MOM TO DAD:
are sunte ho
Bache ke school mein group photo ke liye
rs.200 mange hai!!''
This is how inflation occurs

Thursday, April 9, 2015

One day a Professor was talking about marriage in the class.

Professor: What kind of Wife would you like Pappu?

Pappu: I would want a wife like the moon.

Professor: Wow !!! What a choice... So you want her to be Cool & Calm like the moon?

Pappu: No, no...

Professor: Oh, so you want her to be Round and white?

Pappu: No, no...

Professor: Oh, so you want her to be Fair and Beautiful like the moon?

Pappu: No, no... I want her to be Exactly like The MOON. Just Arrive at Night and Disappear in the Morning.

Professor fainted... 😜


जीवन की सचाई एक आदमी की चार पत्नियाँ थी।

वह अपनी चौथी पत्नी से बहुत प्यार करता था और उसकी खूब देखभाल करता व उसको सबसे श्रेष्ठ देता।

वह अपनी तीसरी पत्नी से भी प्यार करता था और हमेशा उसे अपने मित्रों को दिखाना चाहता था। हालांकि उसे हमेशा डर था की वह कभी भी किसी दुसरे इंसान के साथ भाग सकती है।

वह अपनी दूसरी पत्नी से भी प्यार करता था।जब भी उसे कोई परेशानी आती तो वे अपनी दुसरे नंबर की पत्नी के पास जाता और वो उसकी समस्या सुलझा देती।

वह अपनी पहली पत्नी से प्यार नहीं करता था जबकि पत्नी उससे बहुत गहरा प्यार करती थी और उसकी खूब देखभाल करती।

एक दिन वह बहुत बीमार पड़ गया और जानता था की जल्दी ही वह मर जाएगा।उसने अपने आप से कहा," मेरी चार पत्नियां हैं, उनमें से मैं एक को अपने साथ ले जाता हूँ...जब मैं मरूं तो वह मरने में मेरा साथ दे।"

तब उसने चौथी पत्नी से अपने साथ आने को कहा तो वह बोली," नहीं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता और चली गयी।

उसने तीसरी पत्नी से पूछा तो वह बोली की," ज़िन्दगी बहुत अच्छी है यहाँ।जब तुम मरोगे तो मैं दूसरी शादी कर लूंगी।"

उसने दूसरी पत्नी से कहा तो वह बोली, " माफ़ कर दो, इस बार मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकती।ज्यादा से ज्यादा मैं तुम्हारे दफनाने तक तुम्हारे साथ रह सकती हूँ।"

अब तक उसका दिल बैठ सा गया और ठंडा पड़ गया।तब एक आवाज़ आई," मैं तुम्हारे साथ चलने को तैयार हूँ।तुम जहाँ जाओगे मैं तुम्हारे साथ चलूंगी।"

उस आदमी ने जब देखा तो वह उसकी पहली पत्नी थी।वह बहुत बीमार सी हो गयी थी खाने पीने के अभाव में।
वह आदमी पश्चाताप के आंसूं के साथ बोला," मुझे तुम्हारी अच्छी देखभाल करनी चाहिए थी और मैं कर सकता थाI"

दरअसल हम सब की चार पत्नियां हैं जीवन में।

1. चौथी पत्नी हमारा शरीर है।
हम चाहें जितना सजा लें संवार लें पर जब हम मरेंगे तो यह हमारा साथ छोड़ देगा।

2. तीसरी पत्नी है हमारी जमा पूँजी, रुतबा। जब हम मरेंगे
तो ये दूसरों के पास चले जायेंगे।

3. दूसरी पत्नी है हमारे दोस्त व रिश्तेदार।चाहेंवे कितने भी करीबी क्यूँ ना हों हमारे जीवन काल में पर मरने के बाद हद से हद वे हमारे अंतिम संस्कार तक साथ रहते हैं।

4. पहली पत्नी हमारी आत्मा है, जो सांसारिक मोह माया में हमेशा उपेक्षित रहती है।

यही वह चीज़ है जो हमारे साथ रहती है जहाँ भी हम जाएँ.......
कुछ देना है तो इसे दो....
देखभाल करनी है तो इसकी करो....
प्यार करना है तो इससे करो...
Nice line


             मिली थी जिन्दगी
      किसी के 'काम' आने के लिए..

           पर वक्त बीत रहा है
     कागज के टुकड़े कमाने के लिए..                      
   क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
 ना कफन मे 'जेब' है ना कब्र मे 'अलमारी..'

       और ये मौत के फ़रिश्ते तो
           'रिश्वत' भी नही लेते... ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✔इसे सिर्फ अपने तक ही मत रखो शेयर करके
दूसरों को भी बताओ।
➖➖➖➖➖➖➖➖

URGENTLY NEEDED. . .


An ELECTRICIAN, to 'restore the current' between people, who do not speak to each other anymore. . .

An OPTICIAN, to 'change
the outlook' of people. . .

An ARTIST, to 'draw a smile' on everyone's face. . .

A CONSTRUCTION WORKER, to 'build a bridge' between angry
neighbours & relatives. . .

A GARDENER, to 'cultivate
good thoughts' . . .

&

Last but not the least

A MATHS TEACHER, for
all of us to relearn how
to 'count' our blessings everyday . . .
Good Day🙏🙏


"जो भाग्य में है , वह
               भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
          आकर भी भाग जाएगा...!"

यहाँ सब कुछ बिकता है ,
         दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
                    गुब्बारों में डाल के ,

सच बिकता है , झूट बिकता है,
                   बिकती है हर कहानी ,
तीनों लोक में फेला है , फिर भी
                  बिकता है बोतल में पानी ,

कभी फूलों की तरह मत जीना,
          जिस दिन खिलोगे ,
                  टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
          जिस दिन तराशे गए ,
                 "भगवान" बन जाओगे....!!


EASY ....... DIFFICULT

Easy is to get a place is someone's address book.
Difficult is to get a place in someone's heart.

Easy is to judge the mistakes of others
Difficult is to recognize our own mistakes

Easy is to talk without thinking
Difficult is to refrain the tongue

Easy is to hurt someone who loves us.
Difficult is to heal the wound...

Easy is to forgive others
Difficult is to ask for forgiveness

Easy is to set rules.
Difficult is to follow them...

Easy is to dream every night.
Difficult is to fight for a dream...

Easy is to show victory.
Difficult is to assume defeat with dignity...

Easy is to admire a full moon.
Difficult to see the other side...

Easy is to stumble with a stone.
Difficult is to get up...

Easy is to enjoy life every day.
Difficult to give its real value...

Easy is to promise something to someone.
Difficult is to fulfill that promise...

Easy is to say we love.
Difficult is to show it every day...

Easy is to criticize others.
Difficult is to improve oneself...

Easy is to make mistakes.
Difficult is to learn from them...

Easy is to weep for a lost love.
Difficult is to take care of it so not to lose it.

Easy is to think about improving.
Difficult is to stop thinking it and put it into action...

Easy is to think bad of others
Difficult is to give them the benefit of the doubt...

Easy is to receive
Difficult is to give

Easy to read this
Difficult to follow

Easy is keep the friendship with words
Difficult is to keep it with meanings.


Kaun kambaqt bardasht karne ke liye peeta hai
Kaun kambaqt bardasht karne ke liye peeta hai
Asoka ke liye maine Filmfare Award nahi jeeta hai

Tawaaif ke taqdeer mein shohar nahin hote
Tawaaif ke taqdeer mein shohar nahin hote
Jo achchi film banate hai woh Karan Johar nahin hote

Suna chunni babu, ab humein tawaaif ishq ki baatein seekhayegi
Suna chunni babu, ab humein tawaaif ishq ki baatein seekhayegi
Aditya Chopra kya kam tha, jo ab yeh humein pakaayegi

Thakurain, tawaaif ki toh taqdeer nahin hoti
Thakurain, tawaaif ki toh taqdeer nahin hoti
Is liye we never invest money in LIC jeevan jyoti

Silsila yeh chaahat ka na maine bujhne diya
Silsila yeh chaahat ka na maine bujhne diya
Bade Miya Bade Miya Chotte Miya toh Chhote Miya

Sheeshe se sheesha takraye jo bhi ho anjaam
Sheeshe se sheesha takraye jo bhi ho anjaam
Shriram Jairam Jai jai Ram
Dola Re Dola Re Dole re Dola Dola Re Dola Re
Dole re Dola Wait a minute, chakkar aa raha hai!

Humpe yeh kisne haraa rang daala
Humpe yeh kisne haraa rang daala
Chill yaar... Holi hai

Tut jaate hai kabhi gaherein rishtey bhi,
Gair ban jaate hai pal bhar mein apne bhi.

Ek na ek shamma andhere mein jalaye rakhiye,
Subha hone ko hai mauhol banaye rakhiye,
Kaun jane wo kis gali se guzre,
Har gali ko phoolo se sajaye rakhiye!

Dava bhi kam na aaye,
Dua bhi kam na aaye.
Bas dost teri muskurahat kam aaye!

Yeh mat pucho tum bin hum kya kya khote rahe,
Tumhari yaadon mein hum roz kitne rote rahe,
Na din gujre hai na raatein,
Bas kuch bechain se hum hote rahe!

Dekha unhone hume jab apni tirchi nazron se
Hum to madhosh hi ho gaye,
Jab pata chala ke nazrein hi tirchi hai,
Hum to behosh hi ho gaye!

Ar karz dosti ka ada kaun karega,
Jab hum hi nahi rahenge to dosti kaun karega,
Aye khuda mere dosto ko salamat rakhna,
Varna mere jeene ki dua kaun karega!