Saturday, April 11, 2015

शादी की सभी विधियां पुरी करके पापा ने
बेटी को डोली में बिठाया !
.
अभी डोली 50-60 कदम चली ही होगी.....
दुल्हन भागती हुई वापिस अपने घर आई !
.
सभी घर वाले रिश्तेदार यह देखकर
हैरान -परेशान हुए.....
.
दुल्हन सीधे अपने रूम की ओर भागी....माँ पीछे -पीछे गई
.
और पूछा :
बेटी आखिर हुआ क्या है....??
.
.
इस तरह पहली बार घर वापिस आना "अशुभ " होता है !!
.
.
दुल्हन बोली : आपको 'शुभ -अशुभ' की पडी है.......
यहां मेरा चार्जर रह गया है...😝😝

No comments:

Post a Comment