Thursday, April 23, 2015

उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.




 घुल जाती हो तुम मुझमें खुशबू बनकर
फूल जब भी सीने में तेरी यादों का खिला
हम तो सो जाएंगे कब्र में खामोशी से
छोड़ जाएंगे तुझमें दफ्न होने का गिला....💫✨




 " उनकी गलियों में
'सफाई अभियान'
जरा ध्यान से चलाना यारों,,
शायद बिखरे सपनों के
मलबे के साथ
मेरे दिल के टुकड़े
भी मिले..!! "


No comments:

Post a Comment