Friday, April 17, 2015

Qus→ जीवन का उद्देश्य क्या है?
Ans→ जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है। उसे जानना ही मोक्ष है।

Qus→ जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है?
Ans→ जिसने स्वयं को, उस आत्मा को जान लिया वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है।

Qus→संसार में दुःख क्यों है?
Ans→लालच, स्वार्थ, भय संसार के दुःख का कारण हैं।

Qus→ ईश्वर ने दुःख
की रचना क्यों की?
Ans→ ईश्वर ने संसार
की रचना की और मनुष्य ने
अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की।

Qus→ क्या ईश्वर है? कौन है वह? क्या रुप है उसका? क्या वह स्त्री है या पुरुष?
Ans→ कारण के बिना कार्य नहीं। यह संसार उस कारण के अस्तित्व का प्रमाण है। तुम हो इसलिए वह भी है उस महान कारण को ही आध्यात्म में ईश्वर कहा गया है। वह न स्त्री है न पुरुष।

Qus→ भाग्य क्या है?
Ans→हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है। परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है। यह परिणाम ही भाग्य है। आज का प्रयत्न कल का भाग्य है।

Qus→ इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है?
Ans→ रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं फिर भी सभी को अनंतकाल तक जीते रहने की इच्छा होती है. इससे बड़ा आश्चर्य और क्या हो सकता है?

Qus→किस को गंवाकर चीज मनुष्य
धनी बनता है?
Ans→ लोभ

्Qus→ कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है?
Ans → अच्छा स्वभाव ही सुखी होने का उपाय है.

Qus → किस चीज़ के खो जाने पर दुःख
नहीं होता
Ans → क्रोध.

Qus→ धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है?

Ans → दया

Qus→क्या चीज़ दुसरो को नहीं देनी चाहिए ?

Ans→ तकलीफें, धोखा

Qus→ क्या चीज़ है जो दूसरों से नहीं लेनी चाहिए ?

Ans→ इज़्ज़त, हाय

Qus→ ऐसी चीज़ जो जीवों से सब कुछ करवा सकती है ?

Ans→मज़बूरी

Qus→ दुनियां की अपराजित चीज़ ?

Ans→ सत्य

Qus→ दुनियां में सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़ ?

Ans→ झूठ

Qus→ करने लायक सुकून का कार्य ?

Ans→ परोपकार

Qus→ दुनियां की सबसे बुरी लत ?
Ans→ मोह

Qus→ दुनियां का स्वर्णिम स्वप्न
?
Ans→ जिंदगी

Qus→ दुनियां की अपरिवर्तनशील चीज़ ?

Ans→ मौत

Qus→ ऐसी चीज़ जो स्वयं भी समझ न आये ?

Ans→ मूर्खता

Qus→ दुनियां नष्ट/ नश्वर न होने वाली चीज़ ?

Ans→ आत्मा और ज्ञान

Qus→ कभी न थमने वाली चीज़ ?
Ans→ समय

एक लडकी अपने पिता के सर की मालिश करती है और उन्हें अपनत्व का अहसास होता है !!

यह प्यार है ,



 एक पत्नी पति के लिए चाय बनाती है और उससे पहले एक घूंट पी लेती है ताकि पति को चाय का taste अच्छा लगे !!
यह प्यार है …

एक माँ अपने बेटे को केक का सबसे अच्छा टुकड़ा देती है.

यह प्यार है ….

एक दोस्त अपने दोस्त को फिसलन पे सड़क पर कस कर उसका हाथ पकड़ता है. ताकि वह गिरने से बच जाये !!

यह प्यार है ….

एक भाई अपनी बहन को msg भेजता है और पूछता है की ” वह घर पहुची की नहीं ????

प्यार सिर्फ एक लड़का एक लड़की का हाथ पकड़ कर पूरा शहर घुमाता है इसी का नाम नही !!



प्यार तो आप अपने दोस्त को एक छोटा सा msg भेजते है सिर्फ इसलिए की उसे पढ़ कर उसके चेहरे पे छोटी सी एक मुस्कान आये !!

दोस्तों प्यार तो वास्तव में एक दुसरे की देखभाल करने का नाम है !!

अगर msg अच्छा लगा तो अपने सभी मित्रो में शेयर करे !!

एक पेङ पर एक भंवरा और एक तितली बैठतेथे।
धीरे धीरे उनकी दोस्ती हो गई।
और फिर दोस्ती प्यार मे बदल गई!
•••
दोनो एक दुसरे को इतना चाहने लगे की कभी एक
दुसरे को ना देखे तो बैचेन हो जाते थे!
•••
एक दिन तितली ने कहा की हम दोनो मे से
ज्यादा प्यार कौन करता है?
इसलिए उसने शर्त रखी की कल जो भी इस फुल पर
आके पहले बेठेगा वो ज्यादा प्यार करता है।
•••
शाम को दोनो घर जाने लगे!
सुबह सर्दी ज्यादा होने के बावजुद
तितली सुरज निकलने से पहले फुल पर आकर बैठ
गई पर भंवरा नहीँ आया।
•••
इसलिए वो खुश थी की वो शर्त जीत गई।
धीरे धीरे दिन चढा तो वो फुल खिलने लगा..
तितली ने देखा की उस फुल मे
भंवरा मरा पङा है!
•••
क्योकि रात को वो घर गया ही नही था।
ओर सर्दी की वजह से उसकी मौत हो गयी थी!
इसलिए कहते है दोस्तो प्यार
को कभी आजमाना मत।
प्यार का इम्तीहान मत लो
उस पर भरोसा करो!!

पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया, जब दूध ने
पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा,मित्र तुमने अपने स्वरुप
का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है अब मैं
भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा, दूध
बिकने के बाद जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है अब
मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा और तुमसे पहले मै
चला जाऊँगा और दूध से पहले पानी उड़ता जाता है जब दूध मित्र
को अलग होते देखता है तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने
लगता है, जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से
मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है पर इस अगाध
प्रेम में थोड़ी सी खटास (निम्बू की दो चार बूँद ) डाल दी जाए
तो दूध और पानी अलग हो जाते हैं थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम को भी मिटा सकती है ।

रिश्तों में कभी खटास मत आने दीजिये॥
श्री राधे

श्री श्री रवि शंकर जी द्वारा रचित एक सुंदर कविता... 🐋

छोटी सी जिंदगी है , हर बात में खुश रहो। ::::::: जो पास में ना हो , उनकी आवाज़ में खुश रहो। ::::::::🐋

कोई रूठा हो तुमसे , उसके इस अंदाज़ में खुश रहो। ::::::::🐋

जो लौट के नही आने वाले है, उन लम्हो कि याद में खुश रहो। ::::::::🐋

कल किसने देखा है , अपने आज में खुश रहो। ::::::::🐋

खुशियों का इन्तेजार किसलिए , दुसरो कि मुस्कान में खुश रहो। ::::::::🐋

क्यूँ तड़पते हो हर पल किसी के साथ को , कभी तो अपने आप में खुश रहो। :::::::🐋

छोटी सी जिंदगी है , हर हाल में खुश रहो। ::::::

जब मैं छोटा था,
शायद दुनिया
बहुत बड़ी हुआ करती थी..

मुझे याद है
मेरे घर से post office तक का
, वो रास्ता,

क्या क्या
नहीं था वहां,
चाट के ठेले,
जलेबी की दुकान,
बर्फ के गोले
सब कुछ,

अब वहां
"मोबाइल शॉप",
"विडियो पार्लर" हैं,

फिर भी
सब सूना है..

शायद
अब दुनिया
सिमट रही है...
.
.
.

जब
मैं छोटा था,
शायद
शामें बहुत लम्बी
हुआ करती थीं...

मैं हाथ में
पतंग की डोर पकड़े,
घंटों उड़ा करता था,

वो लम्बी
"साइकिल रेस",
वो बचपन के खेल,

वो
हर शाम
थक के चूर हो जाना,

अब
शाम नहीं होती,

दिन ढलता है
और
सीधे रात हो जाती है.

शायद
वक्त सिमट रहा है..

जब
मैं छोटा था,
शायद दोस्ती
बहुत गहरी
हुआ करती थी,

दिन भर
वो हुजूम बनाकर
खेलना,

वो
दोस्तों के
घर का खाना,

वो
लड़कियों की
बातें,

वो
साथ रोना...

अब भी
मेरे कई दोस्त हैं,
पर दोस्ती
जाने कहाँ है,

जब भी
"traffic signal"
पर मिलते हैं
"Hi" हो जाती है,

और
अपने अपने
रास्ते चल देते हैं,

होली,
दीवाली,
जन्मदिन,
नए साल पर
बस SMS आ जाते हैं,

शायद
अब रिश्ते
बदल रहें हैं..
.ं
जब
मैं छोटा था,
तब खेल भी
अजीब हुआ करते थे,

छुपन छुपाई,
लंगडी टांग,
पोषम पा,
टिप्पी टीपी टाप.
अब
internet, office,
से फुर्सत ही नहीं मिलती..

शायद
ज़िन्दगी
बदल रही है.
.
.
जिंदगी का
सबसे बड़ा सच
यही है..
जो अकसर क़ब्रिस्तान के बाहर
बोर्ड पर
लिखा होता है...

"मंजिल तो
यही थी,
बस
जिंदगी गुज़र गयी मेरी
यहाँ आते आते"
.
ज़िंदगी का लम्हा
बहुत छोटा सा है...

कल की
कोई बुनियाद नहीं है
और आने वाला कल
सिर्फ सपने में ही है..

अब
बच गए
इस पल में..

तमन्नाओं से भर
इस जिंदगी में
हम सिर्फ भाग रहे हैं.

कुछ रफ़्तार
धीमी करो,
मेरे दोस्त,

और
इस ज़िंदगी को जियो..
खूब जियो मेरे दोस्त..... ।।
●●मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों
के हिस्से में ही आती हैं।
क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके
से अंजाम देने की ताकत रखते हैं।
------------------------------------------------
●●रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर,
समंदर भी आयेगा !!
------------------------------------------------
●●थक कर ना बैठ ऐ,
मंजिल के मुसाफ़िर। मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा !!!
------------------------------------------------
●●क्या हुआ तुमको जो दौलत मिल गयी,
वो सिकंदर भी ख़ाली हाथ गया था।
------------------------------------------------
●● "जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं।
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ, गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं"
------------------------------------------------
●●खुद की पहचान बनाने में इतना
समय लगा दो।
की किसी और की निंदा का समय
ही ना हो।।
-----------------------------------------------
●●प्रेम चाहिये तो,
समर्पण खर्च करना होगा।
विश्वास चाहिये तो,
निष्ठा खर्च करनी होगी।
साथ चाहि tये तो,
समय खर्च करना होगा।
------------------------------------------------
●●किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं,
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती।
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है।।
------------------------------------------------
●●अजीब तरह के लोग हैं,
इस दुनिया मे।
अगरबती भगवान के लिए खरीदते हैं,
और खुशबू ,
खुद की पसंद की तय करते है।
------------------------------------------------
●●पिताजी ने ये बोलकर,
घर की चौखट रखी छोटी।
कि बेटा,
झुकने से ही ऊँचाईया मिलती है।


दुनिया में सब चीज
मिल जाती है,....
केवल अपनी गलती
नहीं मिलती....



‬: मुझे मालूम है कि ये ख़्वाब झूठे हैं और ख़्वाहिशे
अधूरी हैं,
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ
ऐसी ग़लतफ़हमियाँ जरूरी हैं___



वो लोग बहुत ख़ुशक़िस्मत थे
जो इश्क़ को काम समझते थे
या काम से आशिक़ी करते थे
हम जीते जी मसरूफ़ रहे
कुछ इश्क़ किया कुछ काम किया



काम इश्क़ के आड़े आता रहा
और इश्क़ से काम उलझता रहा
फिर आख़िर तंग आकर हम ने
दोनों को अधूरा छोड़ दिया
दिल ने एक उम्मीद बरकरार रखी है....ऐ दोस्तों....,
कही पढ़ लिया था कि सच्ची मोहब्बत लौटकर
आती है...!!




मेरी हालात पे हसने वाले,
बस ईतना याद रखना |
लोगों के वक्त आते हैं,
पर मेरा पुरा "दौर" आयेगा.



मंजर जिंदगी का बहुत अजीब,
हो चला है आजकल...
खुद को याद रख नहीं पाते,
तुझको भुला नहीं पाते..

Thursday, April 16, 2015

☎📱CALL OF GOD📱☎

मैं उपरवाला बोल रहा हूँ, जिसने ये पूरी दुनिया बनाई वो उपरवाला.

तंग आ चूका हूँ मैं तुम लोगों से,

 घर का ध्यान तुम न रखो और चोरी हो जाये तो, "उपरवाले तूने क्या किया".

गाड़ी तुम तेज़ चलाओ और धक्का लग जाये तो, "उपरवाले........".

 पढाई तुम न करो और फेल हो जाओ तो, "उपरवाले.........".

 ऐसा लगता है इस दुनिया में होने वाले हर गलत काम का जिम्मेदार मैं हूँ.

आजकल तुम लोगो ने एक नया फैशन बना लिया है, जो काम तुम लोग नहीं कर सकते, उसे करने में मुझे भी असमर्थ बता देते हो!

उपरवाला भी भ्रष्टाचार नहीं मिटा सकता,
उपरवाला भी महंगाई नहीं रोक सकता,
उपरवाला भी बलात्कार नहीं रोक सकता.......
ये सब क्या है?
भ्रष्टाचार किसने बनाया?
 मैंने?
किससे रिश्वत लेते देखा है तुमने मुझे?

मैं तो हवा, पानी, धुप, आदि सबके लिए बराबर देता हूँ,

 कभी देखा है कि ठण्ड के दिनों में अम्बानी के घर के ऊपर मैं तेज़ धुप दे रहा हूँ, या गर्मी में सिर्फ उसके घर बारिश हो रही है ?

उल्टा तुम मेरे पास आते हो रिश्वत की पेशकश लेकर,
कभी लड्डू,
कभी पड़े,
कभी चादर.
और हा,
आइन्दा से मुझे लड्डू की पेशकश की तो तुम्हारी खैर नहीं,
मेरे नाम पे पूरा डब्बा खरीदते हो,
एक टुकड़ा मुझपर फेंक कर बाकि खुद ही खा जाते हो.

ये महंगाई किसने बनाई?
मैंने?
मैंने सिर्फ ज़मीन बनाई,
उसे "प्लाट" बनाकर बेचा किसने?

मैंने पानी बनाया,
उसे बोतलों में भरकर बेचा किसने?

मैंने जानवर बनाये,
उन्हें मवेशी कहकर बेचा किसने?

मैंने पेड़ बनाये,
उन्हें लकड़ी कहकर बेचा किसने?

मैंने आज तक तुम्हे कोई वस्तु बेचीं?
किसी वस्तु का पैसा लिया?
सब चीज़ों में कसूर मेरा निकालते हो।
अभी भी समय है
सुधर जाओ
वरना
फिर मत कहना
ये प्रलय क्यूँ आया ।
🍃🍀..
बोये जाते हैं बेटे
पर उग जाती हैं बेटियाँ,
खाद पानी बेटों को
पर लहराती हैं बेटियां,
स्कूल जाते हैं बेटे
पर पढ़ जाती हैं बेटियां,
मेहनत करते हैं बेटे
पर अव्वल आती हैं बेटियां,
रुलाते हैं जब खूब बेटे
तब हंसाती हैं बेटियां,
नाम करें न करें बेटे
पर नाम कमाती हैं बेटियां,
जब दर्द देते बेटे
तब मरहम लगाती बेटियां,
छोड़ जाते हैं जब बेटे
तो काम आती हैं बेटियां,
आशा रहती है बेटों से
पर पुर्ण करती हैं बेटियां,
हजारों फरमाइश से भरे हैं बेटे
पर समय की नज़ाकत को समझती बेटियां,
सरेआम इज्जत नीलाम करते बेटे
पर दुनिया में मान बढ़ाती बेटियां,
कुछ समय की होती है मेहमान मायके में फिर भी
खुब रूलाई जाती हैं बेटियाँ,
इतने अवगुणों से भरे बेटों के जन्म पर बाटी जाती हैं मिठाइयां
पर खूबियों से भरी होने के बावजुद भी
क्यों गर्भपात से मारी जाती हैं बेटियाँ।

Nice lines :

"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!

गाँव में छोड़ आये जो हज़ार गज़ की बुजुर्गों कि हवेली,
वो शहर में सौ गज़ में रहने को खुद की तरक्की कहते हैं!"💐💐


Finally a Husband's point of view. 😝

At last a Husband has taken the time to write down this all finally.

We always hear "the rules" from the Wife's side.

Now here are the rules from the male side.

 These are our rules! Please note..
          these are all numbered "1" ON PURPOSE!

1. Husbands ARE not mind readers.

1. Shopping is NOT a sport. And no, we are never going to think of it that way.

1. Crying is blackmail.

1. Ask for what you want. Let us be clear on this one: Subtle hints do not work! Strong hints do not work! Obvious hints do not work! Just say it!

1. Yes and No are perfectly Acceptable answers to almost every question.

1. Come to us with a problem only If you want help solving it. That's what we do. Sympathy is what your girlfriends are for.

1. A headache that lasts for 17 months is a problem. See a doctor.

1. Anything we said 6 months ago is inadmissible in an argument. In fact, all comments become null and void after 7 Days.

1. If you think you're fat, you probably are. Don't ask us.

1. If something we said can be interpreted in two ways and one of the ways makes you sad or angry, we meant the other one .

1. You can either ask us to do something Or tell us how you want it done. Not both. If you already know best how to do it, just do it yourself.

1. Whenever possible , Please say whatever you have to say during commercials.

1. Christopher Columbus did NOT need directions and neither do we.

1. ALL men see in only 16 colors, like Windows default settings. Peach, for example, is a fruit, not! A color. Pumpkin is also a fruit. We have no idea what mauve is.

1. If it itches, it will Be scratched. We do that.

1. If we ask what is wrong and you say "nothing," We will act like nothing's wrong. We know you are lying, but it is just not worth the hassle.

1. If you ask a question you don't want an answer to, Expect an answer you don't want to hear

1. Don't ask us what we're thinking about unless you are prepared to discuss such topics as football, cars, bikes or games

1. You have enough clothes.

1. You have too many shoes.

1. U r in shape..... Round IS a shape!

1. Thank you for reading this. Yes, I know, I have to sleep on the couch tonight; But did you know men really don't mind that? It's like camping
A guy stuck his head into a barbershop and asked,

'How long before I can get a haircut?

The barber looked around the shop full of customers and said,

'About 2 hours.'

The guy left.

A few days later, the same guy

'How long before I can get a haircut?'

The barber looked around at the shop and said,

'About 3 hours.'

The guy left.

A week later, the same guy stuck his head in the shop and asked,

'How long before I can get a haircut?

The barber looked around the shop and said,

'About an hour and a half .

The guy left.

The barber turned to his friend and said, 'Hey, Bob, do me a favor , follow him and see where he goes.

He keeps asking how long he has to wait for a haircut, but he never comes back.

'A little while later, Bob returned to the shop, laughing hysterically.

The barber asked, 'So, where does he go when he leaves?'

Bob looked up, wiped the tears from his eyes and said, 'Your house!'😁😂

Wednesday, April 15, 2015

जरूर पढे अच्छा लगे तो शेयर करना न भूले।।
😴😴😴😴😴😴
एक बार एक शहरी परिवार मेले मेँ घुमने
👪👪👪👪👪👪👪
गया, मेले मेँ 1 घंटे तक घुमे,
कि अचानक उनका बेटा मेले मेँ खो गया,
👀👀👀👀👀👀
दोनो पति-पत्नी उसे मेले मेँ बहुत ढ़ुढ़तेहै,
लेकिन लङका नही मिलता...
🙇🙇🙇🙇🙇
लङके कि माँ जोर-जोर से रोने लगती है,
😭😭😭😭😭😭😭😭
बाद मेँ पुलिस को सुचना देतेहै,
👮👮👮👮👮👮👮👮
आधे घण्टे बाद लङका मिल जाता है,
लङके के मिलते ही उसका पति गाँव
का टिकिट लेकर आता है,🚌 🚌 🚌 🚌 🚌
और वो सब बस
मेँ बेठ कर गाँव रवाना हो जाते है,
🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋
तभी पत्नी ने पुछा: हम गाँव
क्यो जा रहे है, अपने घर नही जाना है
क्या...?
😙😙😙😙😙😙😙
तभी उसका पति बोला:"तु तेरी औलाद
के बिना आधा घण्टा नही रह सकती,
😔😔😔😔😔😔😔
तो मेरी माँ गाँव मेँ पिछले 10
साल से मेरे बिना कैसे
जी रही होगी..??
😢😢😢😢😢😢😢😢
माँ-बाप का दिल दु:खाकर आजतक कोई
सुखी नही हुआ.
🎎🎎🎎🎎🎎🎎
कदर करनी है, तो जीतेजी करो,
जनाजा उठाते वक़्त तो नफरत
करने वाले भी रो पड़ते है।।।।।।।
😪😪😪😪😪😪😪😪😪😥😪😪😪😪😪😪
प्लीज सही लगे तो सभी दोस्तो को जरुर भेजना ,
माँ--
माँ तो जन्नत का फूल है,
🌸🌿🌸🍃🌸🌷🍀🌷🌻🌻🌹🌹🌹🌼💐
प्यार करना उसका उसूल है , दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है ,
माँ की हर दुआ कबूल है, माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,

माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है ,
अगर अपनी माँ से है प्यार तो अपने सभी दोस्तो को सेन्ड करे।।
❄❄❄❄❄❄❄❄🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵
🌀Doctors BhagwadGita🌀

🍃Hey Doctor

|| Tum pichle patient ka
     paschatap mat karo ||

|| Tum Agle patient ki
     chinta bhi mat karo ||

|| Bus apni current patient se
     hi prassan raho |

|| Tum Jab nahin the tab bhi ye
     hospital chal raha tha ||

|| Tum jab nahin hoge, tab bhi ye
     chalta rehega |

|| Jo Patient aaj tumhara hai,
     Kal kisi or ka tha ||

|| Parso kisi or ka hoga. Tum ise
     apna samaj kar magan ho rahe
     ho.

|| Yahi tumhare samast
     dukho ka kaaran hai. ||

||Mere Patients, mera share, mera incentives, mera OPD ye shabad apne man se nikal do ||

|| Phir tum is hospital ke ho
     Aur ye hospital tumhara hai |🌾


I hired a plumber to help me repairs at an old farmhouse. He already had a rough and tiresome day.
* a flat tire
* his electric drill fault
* his old car break down.
* his tiffin was spoilt
* he lost his wallet
* his bank was calling for loan repayments

In all the tension and stress he finished my repairs.

Since his car broke down, I drove him home. While I drove him home, he sat silently, but I can mark his agony and restlessness.

On arriving, he invited me in to meet his family. As we walked toward the front door, he paused at a small tree, touching the tips of the branches with both hands and closed his eyes.

When the door opened, he was smiling and happy. In seconds he underwent an amazing transformation.

He hugged his two small children, gave his wife a kiss, laughed, and never even slightly make them feel the troubles that he had encountered that day.

 I was astonished, aback and curious. Seeing my inquisitive eyes he told “Oh, that's my Trouble Tree. My best friend. My trouble carrier for the night”. He replied. “I know I can't help having
troubles on the job, but one thing's for sure, those troubles don't belong in the house with my wife and the children. So I just hang them up on the tree every night when I come home and ask God to take care of them. Then in the morning I pick them up again.” He smiled and shared secret that “when I come out in the morning to pick 'em up, there aren't nearly as many as I remember hanging there the night before !!”

Life may be a burden of worries, but there is a way to keep our loved ones untouched from these worries.

Time will heal every wound.

Spreading Smile n happiness to our loved ones also in turn relieves us of stress.

TOUGH TIMES DON'T LAST ,
BUT TOUGH PEOPLE DO.


Hum Apne Ikhtiyar Ki Hudd Se Guzar Gaye,
Chaaha Tujhe To Pyar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Nafrat Hui Kisi Se to Be-Inteha Hui …
Chaaha To Chahaton Ki Hudd Se Guzar Gaye

Jaagi Hai Apne Dil Main Gulaabon Ki Aarzoo,
Jab Mousam E Bahaar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Uljhay To Talkhiyon Ki Hudd Se Guzar Gaye
Tootay To Kirchiyon Ki Hudd Se Guzar Gaye

Ab Zakhm Haaye Dil Ka Kahaan Tak Shumaar Ho,
Yeh Zakhm To Shumaar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Teri Nigah E Mast Se Ham Itni Pee Gaye,
Itni Ke Har Khumar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Ehsas Mar Chuka Hai Khushi Hai Na Gham Koyi,
Jaise Ke Jeet Haar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Aati Hai Saaf Saaf Nazar Gham Ki Manzilen,
Yeh Qafilay Ghubaar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Hum Ne Khuda Se Kuch Bhi Na Maanga; Magar Tujhe,
Maanga To Siskiyon Ki Hudd Se Guzar Gaye ..


ऐ सुख तू कहाँ मिलता है ,
क्या तेरा कोई स्थायी पता है ?
क्यों बन बैठा है अन्जाना ,
आखिर क्या है तेरा ठिकाना ?
कहाँ कहाँ ढूंढा तुझको ,
पर तू न कहीं मिला मुझको ।

ढूंढा ऊँचे मकानों में
बड़ी बड़ी दुकानों में
स्वादिस्ट पकवानों में
चोटी के धनवानों में

वो भी तुझको ढूंढ रहे थे
बल्कि मुझको ही पूछ रहे थे
क्या आपको कुछ पता है
ये सुख आखिर कहाँ रहता है ?

मेरे पास तो दुःख का पता था
जो सुबह शाम अक्सर मिलता था
परेशान होके रपट लिखवाई
पर ये कोशिश भी काम न आई

उम्र अब ढलान पे है
हौसले थकान पे है
हाँ उसकी तस्वीर है मेरे पास
अब भी बची हुई है आस
मैं भी हार नही मानूंगा
सुख के रहस्य को जानूंगा
बचपन में मिला करता था
मेरे साथ रहा करता था
पर जबसे मैं बड़ा हो गया
मेरा सुख मुझसे जुदा हो गया।
मैं फिर भी नही हुआ हताश
जारी रखी उसकी तलाश

एक दिन जब आवाज ये आई
क्या मुझको ढूंढ रहा है भाई
मैं तेरे अन्दर छुपा हुआ हूँ
तेरे ही घर में बसा हुआ हूँ

मेरा नही है कुछ भी मोल
सिक्कों में मुझको न तोल
मैं बच्चों की मुस्कानों में हूँ
हारमोनियम की तानों में हूँ
पत्नी के साथ चाय पीने में
परिवार के संग जीने में
माँ बाप के आशीर्वाद में
रसोई घर के महाप्रसाद में
बच्चों की सफलता में हूँ
माँ की निश्छल ममता में हूँ
हर पल तेरे संग रहता हूँ
और अक्सर तुझसे कहता हूँ
मैं तो हूँ बस एक अहसास
बंद कर दे मेरी तलाश
जो मिला उसी में कर संतोष
आज को जी ले कल की न सोच
कल के लिए आज को न खोना
मेरे लिए कभी दुखी न होना ।
मेरे लिए कभी दुखी न होना ।.
बेटी का भाग्य.....!!
"भगवान क्या लिख रहे हो, इतनी देर से?"
देवदूत ने सृष्टि के निर्माता के कक्ष में आते हुवे कहा।
भगवान् ने उसकी तरफ ध्यान दिए बगैर लिखना चालू
रखा।
देवदूत ने कहा:- "सो जाइये भगवान् कई दिनों से आपने
तनिक भी विश्राम नहीं किया, क्या लिख
रहे है
आप?"
भगवान् :- "भाग्य"
देवदूत :- "किसका?"
भगवान :- "है एक गाव की लड़की,
अभी कुछ
ही महीनो में उसका जन्म होगा,
उसी का भाग्य
लिख रहा हुँ।"
देवदूत ने हंस कर कहा :- "गाव
की लड़की उसका क्या भाग्य?"
भगवान् ने क्रोधित होते हुवे कहा :- "ये आम
बेटी नहीं है,
इसका भाग्य मेने खुद लिखा है।"
देवदूत ने कहा :- "ऐसा क्या भाग्य है इसका?
भगवान् :- "ये लड़की बहुत पढेगी।"
देवदूत ने कटाक्ष में कहा :- "गांव में इसे कौन पढने देगा?"
भगवान् :- "ये खुद अपनी महेनत से
पढेगी और अपने गाव
का नाम रोशन करेगी।
अपने गांव की ये
एकलौती पढ़ी-
लिखी लड़की पुरे गाव
में क्रांति लाएगी, पुरे समाज को सुधारेगी।
देखना फिर उस गाव में कोई कम पढ़ा-लिखा न होगा।
देश में बड़े-बड़े लोग इसके इस कार्य से प्रभावित होंगे।
उसे उसके कार्य के लिए पुरस्कार दिया जायेगा।
वो अपने माँ-बाप का नाम रोशन करेगी, समझो ये
साक्षात लक्ष्मी होगी।
अपने माँ-बाप के सभी दुःख वो दूर करेगी।
एक झोपड़े से वो उन्हें महलों तक ले जायेगी।"
देवदूत ने कहा :- "पर क्या काम का,
लड़की तो पराया धन होती है.?
एक दिन ससुराल चली जायेगी, फिर?"
भगवान ने कहा :- "ना, ना ये
लड़की शादी के बाद
भी अपने माँ-बाप को संभालेगी।
अरे जिस दिन इसका भाई इसके माँ-बाप को घर से
निकालेगा उस दिन
यही बेटी उनका सहारा बनेगी।
उन्हें किसी बात का दुःख होने
नहीं देगी।"
अचानक भगवान बोलते-बोलते रुक गए।
उनकी छाती में पीड़ा होने
लगी।
देवदूत ने उन्हें संभाला और कहा:- "क्या हुवा भगवान?"
भगवान् की आँखों में आसू थे :-
"मेरी सारी मेहनत
पानी में गई देवदूत!"
देवदूत :- "क्या हुवा?"
भगवान :- "अब वो बेटी जन्म
नहीं लेगी"
देवदूत:- "क्यों भगवान्?"
भगवान :- "उसकी माँ ने उसे जन्म देने से पहले
ही मार
डाला"
देवदूत बुरी तरह चीखा :- "क्यों.........
..?
भगवान :- "सुनो.... उनकी आवाज... उन
दुष्टों की आवाज....वो कहते है उन्हें
बेटी नहीं बेटा चाहिए, बेटा चाहिए।
देवदूत ये लोग क्यों एसा करते है, क्यों बेटियों को जन्म
लेने से पहेले ही मार देते है....क्यों देवदूत क्यों?
देवदूत चुप-चाप भगवान के आँसुओ से कागज पे लिखे
बेटी के
भाग्य को बहता देख रहा था।            

  Pls save the girls 
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, बीवी के
आगे माँ रद्द हो गई !
बड़ी मेहनत से जिसने पाला, आज
वो मोहताज हो गई !
और कल की छोकरी, तेरी सरताज हो गई !
बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!

पेट पर सुलाने वाली, पैरों में सो रही !
बीवी के लिए लिम्का,
माँ पानी को रो रही !
सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!

माँ मॉजती बर्तन, वो सजती संवरती है !
अभी निपटी ना बुढ़िया तू , उस पर बरसती है !
अरे दुनिया को आई मौत,
तेरी कहाँ गुम हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!

अरे जिसकी कोख में पला, अब
उसकी छाया बुरी लगती,
बैठ होण्डा पे महबूबा, कन्धे पर हाथ
जो रखती,
वो यादें अतीत की, वो मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!

बेबस हुई माँ अब, दिए टुकड़ो पर पलती है,
अतीत को याद कर, तेरा प्यार पाने को मचलती है !
अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत
हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!
*
"जो भाग्य में है , वह
               भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
          आकर भी भाग जाएगा...!"

यहाँ सब कुछ बिकता है ,
         दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
                    गुब्बारों में डाल के ,

सच बिकता है , झूट बिकता है,
                   बिकती है हर कहानी ,
तीनों लोक में फेला है , फिर भी
                  बिकता है बोतल में पानी ,

कभी फूलों की तरह मत जीना,
          जिस दिन खिलोगे ,
                  टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
          जिस दिन तराशे गए ,
                 "भगवान" बन जाओगे....!!

Attitude dekho😀😀

एक मन्दिर के सामने 1 गाय ,1 गधा और 1 गधी घास खा रहे थे ...
मन्दिर मे आने वाले
लोग गाय को हाथ लगाकर नमस्कार कर रहे थे ...

यह देखकर गधी गधे से बोली: "सब गाय को ही हाथ लगाकर चले जाते है पर मुझे कोई हाथ
नहीं लगाता ... ???"

गधा: मैडम आपके साथ आपका हीरो है किसकी मजाल जो मेरे होते आपको हाथ लगाए...😛
ये मैसेज पूरा पढ़े, और अच्छा लगे तो सबको भेजें ।



एक भक्त था वह परमात्मा को बहुत मानता था,
बड़े प्रेम और भाव से उनकी सेवा
किया करता था ।

एक दिन भगवान से
कहने लगा –

मैं आपकी इतनी भक्ति करता हूँ पर आज तक मुझे आपकी अनुभूति नहीं हुई ।

मैं चाहता हूँ कि आप भले ही मुझे दर्शन ना दे पर ऐसा कुछ कीजिये की मुझे ये अनुभव हो की आप हो।

भगवान ने कहा ठीक है,
तुम रोज सुबह समुद्र के किनारे सैर पर जाते हो,
जब तुम रेत पर
चलोगे तो तुम्हे दो पैरो की जगह चार पैर दिखाई देंगे ।
दो तुम्हारे पैर होंगे और दो पैरो के निशान मेरे होंगे ।

इस तरह तुम्हे मेरी
अनुभूति होगी ।

अगले दिन वह सैर पर गया,
जब वह रेत पर चलने लगा तो उसे अपने पैरों के साथ-साथ दो पैर और भी दिखाई दिये वह बड़ा खुश हुआ ।

अब रोज ऐसा होने लगा ।

एक बार उसे व्यापार में घाटा हुआ सब कुछ चला गया,
वह रोड़ पर आ गया उसके अपनो ने उसका साथ छोड दिया ।

देखो यही इस दुनिया की प्रॉब्लम है, मुसीबत में सब साथ छोड़ देते है ।

अब वह सैर पर गया तो उसे चार पैरों की जगह दो पैर दिखाई दिये ।

उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि बुरे वक्त में भगवान ने भी साथ छोड दिया।

धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होने लगा फिर सब लोग उसके
पास वापस आने लगे ।

एक दिन जब वह सैर
पर गया तो उसने देखा कि चार पैर वापस दिखाई देने लगे ।

उससे अब रहा नही गया,
वह बोला-

भगवान जब मेरा बुरा वक्त था तो सब ने मेरा साथ छोड़ दिया था पर मुझे इस बात का गम नहीं था क्योकि इस दुनिया में ऐसा ही होता है,
पर आप ने भी उस समय मेरा साथ छोड़ दिया था,
ऐसा क्यों किया?

भगवान ने कहा –

तुमने ये कैसे सोच लिया कि मैं तुम्हारा साथ छोड़ दूँगा,
तुम्हारे बुरे वक्त में जो रेत पर तुमने दो पैर के निशान देखे वे तुम्हारे पैरों के नहीं मेरे पैरों के थे,

उस समय में तुम्हे अपनी गोद में उठाकर चलता था और आज जब तुम्हारा बुरा वक्त खत्म हो गया तो मैंने तुम्हे नीचे उतार दिया है ।

इसलिए तुम्हे फिर से चार पैर दिखाई दे रहे ।

So moral is never loose faith on God. U believe in him, he will look after u forever.

✔जब भी बड़ो के साथ बैठो तो परमात्मा का धन्यवाद , क्योंकि कुछ लोग इन लम्हों को तरसते हैं ।

✔जब भी अपने काम पर जाओ तो परमात्मा का धन्यवाद , क्योंकि बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

✔परमात्मा का धन्यवाद कहो जब तुम तन्दुरुस्त हो , क्योंकि बीमार किसी भी कीमत पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं ।

✔ परमात्मा का धन्यवाद कहो की तुम जिन्दा हो , क्योंकि मरे हुए लोगों से पूछो जिंदगी की कीमत ।

दोस्तों की ख़ुशी के लिए तो कई मैसेज भेजते हैं । देखते हैं परमात्मा के धन्यवाद का ये मैसेज कितने लोग शेयर करते हैं ।
किसी पर कोई दबाव नही है 
👌👌
पत्नी की रोज रोज की
झिक- झिक से परेशान
पप्पू अपना सामान
बांधते हुए बोला -: अब तो
मैं तेरे साथ
एक पल भी नहीं रहूँगा ..
पप्पू रेलवे स्टेशन गया,
पप्पू ट्रेन में चढने लगा तभी आकाशवाणी हुई
"इसमें मत चढ ,ये पटरी से उतर जायगी "
पप्पू एयर पोर्ट गया
वो प्लेन में चढने लगा कि
आवाज आई
इसमें मत चढ ये क्रैश हो जाएगा"
पप्पू ने बस में जाने की सोची के फिर आवाज आई |
"इसमें मत चढ ये खाई में
गिर जायगी"
पप्पू गुस्से से बोला-:"कौन है यार ?"
आवाज आई-:"मैं भगवान हूँ !"
पप्पू रोते हुए बोला -:," प्रभु
जब मैं घोड़ी पर चढ रहा था
तब आपका गला बैठ गया
था क्या ..?
🐴🐎🐎🏃💃💃💃🎺🎷📢
😄😄
आजकल सोशल मिडीया पर एक मेसेज बहुत चल रहा हैं कि
एक बुज़ुर्ग मोबाइल वाले से कहता है कि मेरा फोन ख़राब है।
दुकानदार बताता है कि आपका फोन ठीक है।
बुज़ुर्ग आँखों में आंसू लिए कहता है कि फिर मेरे बच्चो के फोन क्यों नही आ रहे।
इसके आगे का मेसेज पढ़िए....
🌺💐🌸®🌺💐🌸
: : फिर वो दुकानदार बैलेंस चेक करता है तो पाता है कि बुज़ुर्ग के फोन में १०० का बैलेंस है।
:
:
: दुकानदार बुज़ुर्ग के फोन से उनके बेटे/बेटी को फोन लगाता है और सारा घटनाक्रम सुनाता हैतब उस बुज़ुर्ग का बेटा/बेटी दुकानदार से उनसे बात कराने को कहता है
और बुज़ुर्ग से कहता/कहती है कि
:
:
:
: : पापा मैंने आपको फोन इसलिए दिया है ताकि आप जब चाहे जिस समय चाहे मुझे फोन कर सके। कोई तकलीफ हो तो बता सके। इसलिए नही कि आप मेरी मर्जी हो तभी मुझसे बात कर सके। अगर मुझे आपसे बात करने में परेशानी होती तो मै आपको फोन क्यों देता/देती।
पापा आपके संस्कार हमारी रगों में है। हम किसी विदेशी सभ्यता या संस्कार वाले देश के बच्चे नही हैं।
हम भारतीय हैं। हम अपने बुजुर्गो का सम्मान करना जानते हैं।मैं मानता/मानती हु कि काम क़ी व्यस्तता होने के कारन आपसे कभी कभी खुद बातचीत नही कर पाते। क्युकी अपने कामके प्रति पूरा समर्पण भाव भी मैंने आपसे ही सीखा है। तो फिर आपका दिल दुखाने का मैं कैसे सोच सकता/ सकती हू।
love you papa and sory
बात सही लगे तो शेयर जरुर करे
गर्व से कहो हम भारतीय है । :
Kuchh vaastu tips🔴🔴🔴🔴
💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं |
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे |

"पानी पीने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..
Corporate world 😄
😳Project Manager is a Person who thinks nine women can deliver a baby in One month.

 
😳Developer is a Person who thinks it will take 18 months to deliver a Baby.

😳Onsite Coordinator is one who thinks single woman can deliver nine babies in one month.

😳Marketing Manager is a person who convinces anyone that he can deliver a baby even if no man and woman are available.

😳Resource Optimization Team thinks they don't need a man or woman; they'll produce a child with zero resources.

😳Documentation Team thinks they don't care whether the child is delivered, they'll just document 9 months.

😳Quality Auditor is the person who is never happy with a delivered baby.

😳Tester is a person who always tells that this is not the Right baby.

😳HR Manager is a person who thinks that... a Donkey can deliver a Human Baby - if given 9 Months.

😳Client is the one who doesn't know why he wants a baby….!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂

14 short stories worth reading, feeling and forwarding to all those dear to you..

1. Fall and Rise

Today, when I slipped on the wet tile floor a boy in a wheelchair caught me before I slammed my head on the ground. He said, “Believe it or not, that’s almost exactly how I injured my back 3 years ago .

2. A father's advice

Today, my father told me, “Just go for it and give it a try! You don’t have to be a professional to build a successful product. Amateurs started Google and Apple. Professionals built the Titanic

3. The power of uniqueness.

Today, I asked my mentor – a very successful business man in his 70’s – what his top 3 tips are for success. He smiled and said, “Read something no one else is reading, think something no one else is thinking, and do something no one else is doing.

4. Looking Back

Today, I interviewed my grandmother for part of a research paper I’m working on for my Psychology class. When I asked her to define success in her own words, she said, “Success is when you look back at your life and the memories make you smile.

5. Try and U shall know

I am blind by birth. When I was 8 years old, I wanted to play baseball. I asked my father- "Dad, can I play baseball?" He said "You'll never know until you try." When I was a teenager, I asked him, - "Dad Can I become a surgeon?". He replied "Son, you'll never know until you try." Today I am a Surgeon, just because I tried!

6. GOODNESS & GRATITUDE

Today, after a 72 hour shift at the fire station, a woman ran up to me at the grocery store and gave me a hug. When I tensed up, she realized I didn’t recognize her. She let go with tears of joy in her eyes and the most sincere smile and said, “On 9-11-2001, you carried me out of the World Trade Center.”

7. LOVE CONQUERS PAIN

Today, after I watched my dog get run over by a car, I sat on the side of the road holding him and crying. And just before he died, he licked the tears off my face.

8. A DOOR CLOSES TO OPEN ANOTHER

Today at 7AM, I woke up feeling ill, but decided I needed the money, so I went into work. At 3PM I got laid off. On my drive home I got a flat tire. When I went into the trunk for the spare, it was flat too. A man in a BMW pulled over, gave me a ride, we chatted, and then he offered me a job. I start tomorrow.

9. LOOKING BACK

Today, as my father, three brothers, and two sisters stood around my mother’s hospital bed, my mother uttered her last coherent words before she died. She simply said, “I feel so loved right now. We should have gotten together like this more often.”

10. AFFECTION

Today, I kissed my dad on the forehead as he passed away in a small hospital bed. About 5 seconds after he passed, I realized it was the first time I had given him a kiss since I was a little boy.

11. INNOCENCE

Today, in the cutest voice, my 8-year-old daughter asked me to start recycling. I chuckled and asked, “Why?” She replied, “So you can help me save the planet.” I chuckled again and asked, “And why do you want to save the planet?” “Because that’s where I keep all my stuff,” she said.

12. JOY

Today, when I witnessed a 27-year-old breast cancer patient laughing hysterically at her 2-year-old daughter’s antics, I suddenly realized that I need to stop complaining about my life and start celebrating it again.

13. KINDNESS

Today, a boy in a wheelchair saw me desperately struggling on crutches with my broken leg and offered to carry my backpack and books for me. He helped me all the way across campus to my class and as he was leaving he said, “I hope you feel better soon.”.

14. SHARING

Today, I was traveling in Kenya and I met a refugee from Zimbabwe. He said he hadn’t eaten anything in over 3 days and looked extremely skinny and unhealthy. Then my friend offered him the rest of the sandwich he was eating. The first thing the man said was, “We can share it.”

Cheers to life.😃😊😊

One of the best post, ever gone through.....


🌺🍁🌺🍁💐🍁🌹🌹
...🌺💐🌺💐🌺💐🌺
.एक बार एक व्यक्ति ने..
एक..नया मकान...खरीदा..
उसमे.फलों का बगीचा भी था..
...

...मगर पडौस के मकान पुराने थे..और उनमे कई लोग रहते थे.
...💐
..कुछ दिन बाद उसने देखा कि पडौस के मकान से किसी ने बाल्टी भर कूडा उसके घर ...दरवाजे पर डाल दिया है..
.....🌺
..शाम को उस व्यक्ति ने एक बाल्टी ली उसमे ताजे फल रखे ..
और उस घर के दरवाजे पर घंटी बजायी....
..उस घर के लोग बेचैन हो गये.
और वो सोचने लगे कि वह उनसे सुबह की घटना के लिये लडने आया है..
..अत वे पहले ही तैयार हो गये और बुरा भला बोलने लगे..
.मगर जैसे ही उन्होने दरवाजा खोला....
.....वे हैरान हो गये...रसीले ताजे फलों की भरी बाल्टी के साथ...
...मुस्कान चेहरे पर लिये नया पडोसी सामने खडा था...
.........सब हैरान थे....
....उसने कहा....जो मेरे पास था वही मैं आपके लिये ला सका...
💐💐💐💐💐💐💐💐
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
.....💐
.....
......🌺.....सच है जिसके पास जो है वही वह दूसरे को .....दे सकता है...
..जरा सोचिये..
.कि मेरे पास दूसरो
के लिये क्या है..🍁🍁🍁
.....🍁
...........दाग तेरे दामन के धुले ना धुले

नेकी तेरी कही तुला पर तुले ना तुले.....🍁
मांग ले अपनी गलतियो की माफी खुद से.
क्या पता आँख कल ये खुले ना खुले.......💐

प्यार बांटो प्यार मिलेगा,
खुशी बांटो खुशी मिलेगी...


Tuesday, April 14, 2015

कम लफ़्जों में ज्यादा लिखता हूं मैं
हर शब्दों की साख पूछता हूं मैं ।

सोते हुए को देता हूं जागने की सदा
बहरों की बस्ती में चिल्लाता हूं मैं ।

दर्द के गीत गाता हूं कभी-कभी
गूंगों के लिए गीत बनाता हूं मैं ।

मेरी औकात बस इतनी सी है
थोड़ा जुगनू सा चमकता हूं मैं ।

अश्कों की बारिश ही है मेरे पास
अंगारों पर पड़ा तड़फता हूं मैं ।


DIL SE PADHNA ROOH KANP UTHEGI .....



आधी रात को बहुत बारिश हो रही थी।

अजय और उसकी बीवी प्रिया एक मित्र की पार्टी से अपनी गाडी से घर वापस लौट रहे थे..

बारिश की वजह से अजय बहुत धीमी गति से गाड़ी चला रहा था,तभी अचानक बिजली गिरी..

बिजली की रोशनी में अजय को गाड़ी के सामने एक बदहवास सी एक औरत दिखाई दी..

अजय ने गाड़ी रोक दी..!

गाड़ी रुकने पर उसकी बीवी ने कहा :- क्या हूआ..? गाड़ी क्यों रोक दी..?

अजय ने आगे की ओर इशारा किया।

प्रिया ने आगे देखा तो वो डर गयी, क्यों कि गाड़ी के सामने एक औरत खड़ी थी।

वो औरत गाड़ी के पास आयी, और हाथ से गाड़ी का शीशा नीचे करने का इशारा करने लगी।

अजय की बीवी प्रिया काफी डर गयी थी, उसने अजय को गाडी चलाने को कहा, लेकिन गाड़ी भी स्टार्ट नही हुईं।

गाड़ी के बाहर खडी औरत बारिश की वजह से भींग गयी थी।

वो हाथ जोडकर गाड़ी का शीशा नीचे करने का इशारा कर रही थी।

अजय को लगा कि वो औरत किसी मुसीबत मे है, इसलिए उसने गाड़ी का शीशा नीचे किया।

वो औरत हाथ जोडकर बोली, "भाई साहब मेरी मदद करे.. तेज बारिश की वजह से मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है, मेरी गाड़ी रास्ते के नीचे गिर गयी है, उसमें मेरी छोटी बच्ची है.. प्लिज उसे बचाईये..।"

अजय गाड़ी से उतरा और उस औरत के पीछे गया।

उस औरत की गाड़ी रास्ते के काफी नीचे गिर गयी थी।

अजय नीचे उतरकर उस गाडी केपास गया तो देखा कि उसमें एक प्यारी छोटी सी फूल सी बच्ची रो रही है..

उसने बच्ची को बाहर निकाला, फिर अजय को लगा की ड्रायवर की सीट पर भी कोई है।

जब अजय ने ड्रायवर की सीट पर देखा तो उसके होश उड गये,क्योंकि ड्रायवर के सीट पर वही औरत खून से लथपथ मरी पडी थी।

अजय को अब सब समझ में आया।

वो बच्ची को लेकर अपनी गाड़ी के पास आया,बच्ची को अपनी बीवी प्रिया को दिया।

उसकी बीवी बोली, "वो औरत कहा है..? वह कौन थीं...?"

अजय बोला
.
.
.
"वो एक माँ थी। मर कर भी बेटियों के लिये तड़पती है मां ..!!"



ये पढ़कर मेरे दिल से आँसू निकल रहे है दोस्तों अगर कोई मुसीबत में है तो उसकी सहायता जरूर कीजिये
ये मेरे एक शादीशुदा मित्र ने भेजा है, मुझे दोष मत दीजियेगा।
..............

तथ्य हैं कि 🌿🌿 सभी सम्बन्ध...
भाई-बहन,मॉ-बाप,चाचा-
चाची,ताऊ-ताई,दोस्त-दोस्ती
सच्चे हैं!
झूठा सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
🌿🌿
सारे सम्बन्ध प्राकृतिक हैं,
बने-बनाये मिलते हैं!
अप्राकृतिक सम्बन्ध एक ही हैं जिसे
बहुत प्रयासों से बनना पड़ता हैं,
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्ध
बिना किसी विधि के हैं!
कानूनी सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
भाई-बहन, ताई-ताऊ,चाचा-चा
ची, माता-पिता आदि सम्बन्ध
मुफ्त में मिलते हैं!
५-१० लाख रूपये लगाकर एक
ही सम्बन्ध खरीदा जाता हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्धों में किसी गवाह
की जरूरत नहीं होती!
एक ही संबंध हैं जिसमें
सभी रिश्तेदारों की गवाही चाहिये
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्धों की बहुत सार-
सम्भाल नहीं करनी पड़ती!
सम्बन्ध एक ही जिसमें बात
का बतंगड़ बनने में देर नहीं लगती वह
पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सभी संबंध प्रेम के हैं!
लाचारी का सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्ध अटूट हैं, मृत्यु भी उन्हें
नहीं तोड़ सकती!
एक ही सम्बंध हैं जिसमें तलाक संभव
हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
🌿🌿
सारे सम्बन्धों में विश्वास
का कोई स्थान नहीं होता!
और विश्वास करते-करते
भी जहॉ विश्वास नही होता
वह सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?
👥
इसका कारण हैं........🌿🌿
सभी सम्बन्ध भगवान ने बनाये हैं!
इंसान का बनाया संबंध
एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं!
👥

Monday, April 13, 2015

Ek लडकी की 5 करोड़
की लाटरी निकली..
कंपनी ने सोचा..
अचानक बताया तो लड़की
ख़ुशी से मर सकती है..
कंपनी ने एक बाबा को
ये काम दिया कि लड़की को
ऐसे बताओ की वो ख़ुशी से
मर न जाये !
बाबा ने जाकर उस लड़की
से कहा "सोचो अगर तुम्हे
5 करोड़ का ईनाम निकले
तो तुम क्या करोगी ?"
लड़की बोली..
"बाबा मैं ... मैं
आप से शादी कर लुंगी..
और यही नहीं आधा ईनाम
भी आपको दे दूंगी !"
साला बाबा ही ख़ुशी से मर गया..


ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है :
|<√@🎋✔🅰
➖➖➖➖➖
एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर
जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर
भी पथ्थर ही रहते है ..!!
|<√@🎋✔🅰
➖➖➖➖➖
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये
अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए
अपनी माँ को त्याग देता है
|<√@🎋✔🅰
➖➖➖➖➖
जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं...
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए।
क्योंकि हम भगवान से "जीत"
नहीं सकते।
|<√@🎋✔🅰
➖➖➖➖➖
धीमें से पढ़े बहुत ही अर्थपूर्ण है यह
मेसेज...
हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।
जो रोज़ भूल जाते हैं...
वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।

|<√@🎋✔🅰
➖➖➖➖➖
एक सुविचार
वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के
साथ.....
पर अपनों का पता चलता है, वक़्त के
साथ...
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के
साथ...!!!
|<√@🎋✔🅰
➖➖➖➖➖
ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है...
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...क्योंकि ये
ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है


वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, बीवी के
आगे माँ रद्द हो गई !
बड़ी मेहनत से जिसने पाला, आज
वो मोहताज हो गई !
और कल की छोकरी, तेरी सरताज हो गई !
बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!

पेट पर सुलाने वाली, पैरों में सो रही !
बीवी के लिए लिम्का,
माँ पानी को रो रही !
सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!

माँ मॉजती बर्तन, वो सजती संवरती है !
अभी निपटी ना बुढ़िया तू , उस पर बरसती है !
अरे दुनिया को आई मौत,
तेरी कहाँ गुम हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!

अरे जिसकी कोख में पला, अब
उसकी छाया बुरी लगती,
बैठ होण्डा पे महबूबा, कन्धे पर हाथ
जो रखती,
वो यादें अतीत की, वो मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!

बेबस हुई माँ अब, दिए टुकड़ो पर पलती है,
अतीत को याद कर, तेरा प्यार पाने को मचलती है !
अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत
हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!
⭕🔴⭕मन की बात⭕🔴⭕

🔴 आज न जाने क्यूँ मन कुछ उचट सा गया है...! आत्म मंथन की खातिर दिल मचल सा गया है...!! 🔴

🔴 सैंकडो मील दूर बैठे किसी इंसान के Last seen at…की हमें खबर है...!
मगर अपने ही घर के किसी कमरे में बैठे बूढे पिताजी को कब देखा था याद नहीं..!! 🔴

🔴 हमारे बुज़ुर्ग माता-पिता कई बार हमें करीब से निहार कर अपने कमरे में चले जाते है...! और हम अपने स्मार्ट फ़ोन में नजरें गडाए उन्हें नजर अंदाज कर देते है...!! 🔴

🔴 हमें मालूम है कि हमारा फलाँ दोस्त इस समय typing…! मगर ये नहीं पता कि बाज़ू वाले कमरे मे बेटा पढाई कर भी रहा है या नहीं...!! 🔴

🔴 हम सुबह उठते ही अपने फोन पर सैंकडो लोगों को Good Morning Wish करते हैं..! मगर चाय का प्याला देने आई बीवी को आप Love You कहना भूल जाते है...!! 🔴

🔴 पार्क की बैंच पर अपने बीवी बच्चों के साथ बैठ कर; ठहाके कब लगाए थे--याद नहीं...! WhatsApp पर Joke Share करके तो हम रोज हंसा करते हैं...!! 🔴

🔴 बीवी कितना ही अच्छा और ताज़ा खाना परोस दे हम तारीफ़ नही करते...! जबकि किसी दोस्त के महीनो पुराने; बासी; Forwarded मैसेज पर हम तुरंत कमैंट कर देते है...!! 👍👌

🔴 हमें अपने परिजनो के लिए उनकी पसंद की कोई चीज पास की दुकान से लाने में आलस महसूस करते हैं...! जबकि PlayStore से कोई App ढूँढने में हम घंटो बिता देते हैं...!! 🔴

🔴 आज हमारे पास Virtual Friends की विशाल दुनिया है...! जबकि वास्तविक दोस्तो का अभाव है...!! 🔴

🔴 हम FaceBook Twitter पर अपने Followers या Likes को देखकर फूले नहीं समाते...! जबकि सच तो ये है; कि हमारे खुद के बच्चे तक हमे Like या Follow नहीं करते...!! 🔴

🔵 आज हम Social दिखने के चक्कर में Social Media के मकड़ज़ाल में इस कद्र उलझ गए हैं; कि अपने Family से Familiar होने का वक्त नहीं; या यूं कहूं... हम जमीनीं रिश्तों को भूला बैठे है...!! 🔵

🔵 हो सकता है मेरे मन की ये बात
आप के मन को भी झकझोर दे...!
तो आत्ममंथन करना....!! 🔵

⭕🔴⭕🔴⭕🔴⭕

In a life

U read to this at least once 👆 from bottom of heart ....

Kya khub likha hai kisi ne...

Baksh deta hai Khuda unko
Jinki kismat kharab hoti hai

Wo hargiz nahi bakshe jate hai
Jinki neeyat kharab hoti hai

Na mera ek hoga na tera lakh hoga
Na tareef teri hogi na mazak mera hoga

Gurur na kar Shah e shareer ka
Mera bhi khaak hoga tera bhi khaak hoga

Zindagi bhar branded branded karne waalo
Yaad rakhna kafan ka koi brand nahi hota

Koi ro kar dil bahlata hai
Or koi hass kar dard chupata hai

Kya karamaat hai kudrat ka
Zinda insaan pani me dub jata hai or murda tair ke dikhta hai

Maut ko dekha to nahi par shayad wo bahut khubsurat hogi
Kambaqt jo bhi uss se milta hai jeena chor deta hai

Gazab ki aikta dikhi logo ki zamane me
zindo ko girane me or murdo ko uthane me

Zindagi me na jane kon si baat aakhri hogi
Na jane kon si raat aakhri hogi

Milte julte baate karte raho yaaro
Ek dusre se na jane kon si mulaqat aakhri hogi.....


जिंदगी के हर मोड़पर काम
आनेवाली 15 अदभुत बातें 

*************************
01. गुण- न हो तो रूप व्यर्थ हैं।
02. विनम्रता- न हो तो विद्या व्यर्थ हैं।
03. उपयोग- न आए तो धन व्यर्थ हैं।
04. साहस- न हो तो शस्त्र व्यर्थ हैं।
05. भूख- न हो तो भोजन व्यर्थ हैं।
06. होश- न हो तो जोश व्यर्थ हैं।
07. परोपकार- न करनेवालों का जीवन व्यर्थ हैं।
08. गुस्सा- अक्ल को खा जाता हैं।
09. अहंकार- मन को खा जाता हैं।
10. चिंता- आयु को खा जाती हैं।
11. रिश्वत- इंसाफ को खा जाती हैं।
12. लालच- ईमान को खा जाता हैं।
13. दान- करने से दरिद्रता का अंत हो जाता हैं।
14. सुन्दरता- बगैर लज्जा के व्यर्थ हैं।
15. सूरत- इंसान की कीमत उसकी सूरत से नहीं, बल्कि सीरत यांनी गुणों से लगानी चाहिये।।
To all
"लब्ज़ ही ऐसी चीज़ हैं, जिसकी वजह से इंसान या तो दिल में उतर जाता हैं, या दिल से उतर जाता हैं।।"

🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
"रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
"नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
सड़क कितनी भी साफ हो
"धुल" तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो
"भूल" तो हो ही जाती है!!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
आइना और परछाई के
जैसे मित्र रखो क्योकि
आइना कभी झूठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोङती......
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
खाने में कोई 'ज़हर' घोल दे तो
एक बार उसका 'इलाज' है..
लेकिन 'कान' में कोई 'ज़हर' घोल दे तो,
उसका कोई 'इलाज' नहीं है।
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
"मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को
'अहमियत' देता हूँ...क्योंकि
जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे...
और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि
गर्व कीजिये क्योंकि "
मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है।"
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻


"जो भाग्य में है , वह
भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
आकर भी भाग जाएगा...!"

यहाँ सब कुछ बिकता है ,
दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
गुब्बारों में डाल के ,

सच बिकता है , झूट बिकता है,
बिकती है हर कहानी ,
तीनों लोक में फेला है , फिर भी
बिकता है बोतल में पानी ,

कभी फूलों की तरह मत जीना,
जिस दिन खिलोगे ,
टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
जिस दिन तराशे गए ,
"भगवान" बन जाओगे....!!

"रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
"नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
🌿🌿🌿🌿🌿
सड़क कितनी भी साफ हो
"धुल" तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो
"भूल" तो हो ही जाती है!!!
🌿🌿🌿🌿🌿
आइना और परछाई के
जैसे मित्र रखो क्योकि
आइना कभी झूठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोङती......
🌿🌿🌿🌿🌿
खाने में कोई 'ज़हर' घोल दे तो
एक बार उसका 'इलाज' है..
लेकिन 'कान' में कोई 'ज़हर' घोल दे तो,
उसका कोई 'इलाज' नहीं है।
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
"मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को
'अहमियत' देता हूँ...क्योंकि
जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे...
और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि
गर्व कीजिये क्योंकि "
मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है।"

DICTIONARY ही एक ऐसी जगह है
जिसमें:
1. Death, Life से पहले आती है।
2. End, Start से पहले आता है।
3. Divorce, Marriage से पहले आता है।
4. Child, Parents से पहले आता है।
5. Evening, Morning से पहले आती है।
6. Result, Test से पहले आता है।
7. Destination, Struggle से पहले आता है।
8. Dinner, Lunch से पहले आता है।
9. Doctor, Fever से पहले आता है।
केवल एक चीज़ Dictionary में
सही आती है
और
वह है
'FRIENDS', जो Relatives से पहले
आते हैं।
अगर सही लगे तो शेयर जरूर कीजिये।
Very nice poetry
Read it slowly. ...

Ahista chal zindagi, abhi kai karz chukana baaki hai.

Kuch dard mitana baaki hai, kuch farz nibhana baaki hai.

Raftaar mein tere chalne se kuchh rooth gaye, kuch chhut gaye.

Roothon ko manana baaki hai, roton ko hasana baki hai.

Kuch hasraatein abhi adhuri hain, kuch kaam bhi aur zaruri hai.

Khwahishen jo ghut gayi is dil mein, unko dafnana baki hai.

Kuch rishte ban kar toot gaye, kuch judte-judte chhut gaye.

Un tootte-chhutte rishton ke zakhmon ko mitana baki hai.

Tu aage chal main aata hoon, kya chhod tujhe ji paunga?

In saanson par haqq hai jinka, unko samjhaana baaki hai.

Aahista chal zindagi, abhi kai karz chukana baki hai...
🎶🎶🎶🎶


वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!
🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है; लेकिन पतंग अपनी काबिलियतसे!
📜📜📜📜📜🔷🔷🔷🔷🔷
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
काबिलियत जरुर साथ देती है!
👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫
      दो अक्षर का होता है लक;
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
   ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
    तीन अक्षर का होता है नसीब;
👉👉👉👉👑👑👈👈👈👈
 साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;
🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇
पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........
🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है!
पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!
माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!
🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;
👣👣👣👣👣👣👣👣👣👣
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!
🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍
भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;
लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे!
👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏
अहंकार में तीन गए;
धन, वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो;
रावन, कौरव और कंस!.
🎭🎭🗿🗿♨♨🗿🗿🎭🎭
'इंसान' एक दुकान है, और 'जुबान' उसका ताला;
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;
👅🔓👅🔓👅🔓👅🔓👅🔓
कि दूकान 'सोने' कि है, या 'कोयले
💰🗿💰🗿💰🗿💰🗿💰🗿
एक दिन मैं कॉलेज से घर आने के
लिये निकला आसमान में बादल थे...
लग रहा था कि बारिश होने वाली थी...
📚💭📚💭📚💭📚💭📚💭
इसलिए सोचा कि घर जल्दी पहुँच जाऊँ पर रास्ते में
ही बारिश शुरू हो गई और मैं भीग गया...!!!
☔🏠☔🏠☔🏠☔🏠☔🏠☔  
घर जाते ही बड़ी बहन ने कहा -: "थोड़ी देर रुक
नही सकते थे...??"
.👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎
बड़े भाई ने कहा -: "कहीं साइड में खड़े
हो जाते ...??"
.
पापा ने कहा -: "खड़े कैसे हो जाते..!! जनाब
को बारिश में भीगने का शौक जो है..??"
.🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
.
.
इतने में मम्मी आई और सिर पर टॉवेल रखते हुऐ
बोली -: "ये बारिश भी ना... थोड़ी देर रुक
जाती तो मेरा बेटा घर आ जाताn...!!!"
'माँ' तो 'माँ' होती है...😝😝😝😝😝
•••••••••••••••••••••• हैं👏👏👏👏👏👏👏👏👏
.

Sunday, April 12, 2015

ऐसा नहीं की राह में रहमत नहीं रही
पैरो को तेरे चलने की आदत नहीं रही
कश्ती है तो किनारा नहीं है दूर
अगर तेरे इरादों में बुलंदी बनी रही॥

मुश्किलों से भाग जाना आसन होता है ,
हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है ,
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में ,
लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है॥

बुलबुल के परो में बाज़ नहीं होते ,
कमजोर और बुजदिलो के हाथो में राज नहीं होते ,
जिन्हें पड़ जाती है झुक कर चलने की आदत ,
दोस्तों उन सिरों पर कभी ताज नहीं होते॥

हर पल पे तेरा ही नाम होगा ,
तेरे हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा
मुशिकिलो का सामना हिम्मत से करना ,
देखना एक दिन वक़्त भी तेरा गुलाम होगा॥


प्रशन:-प्रसाद में भगवान क्या खाते हैं?

उत्तर:-कोई कहता हैं की सुक्ष्म रूप से प्रभु प्रसाद में से भोग लगाते हैं। कोई कहता हैं प्रभु केवल सुगंध स्वीकार करते हैं।हमारे ख्याल से यह सब तथ्य सही हो सकते हैं। परन्तु सही मायने से देखे तो प्रसाद में भगवान हमारा अहंकार खाते हैं और प्रसाद लौटा देते हैं। जब भी हम प्रसाद चडाने जाते हैं तो क्या कहते हैं की यह फल,मेवे,मिठाई "मैं लेकर आया हूँ" परन्तु जब इन को प्रभु के प्रति भोग में चढ़ा दिया जाता हैं तो मैं और मेरा समाप्त हो जाता हैं बन जाता हैं "प्रभु का प्रसाद"।यानि प्रभु ने "मैं" और "मेरा" के रूप में जो अभिमान था वह खा लिया जो बाकि रहा वह "अमृत रूपी प्रसाद"।🙏
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
परोपकार सब सुखों का मूल:
~~~~~~~~~~~~~~~
एक बार श्री कृष्ण और अर्जुन भ्रमण पर निकले
तो उन्होंने मार्ग में एक निर्धन ब्राहमण को भिक्षा मागते देखा

अर्जुन को उस पर दया आ गयी और उन्होंने उस ब्राहमण
को स्वर्ण मुद्राओ से भरी एक पोटली दे दी।

जिसे पाकर ब्राहमण प्रसन्नता पूर्वक अपने सुखद भविष्य के सुन्दर स्वप्न देखता हुआ घर लौट चला।

किन्तु उसका दुर्भाग्य उसके साथ चल रहा था, राह में एक लुटेरे ने उससे वो पोटली छीन ली।

ब्राहमण दुखी होकर फिर से भिक्षावृत्ति में लग गया।
अगले दिन फिर अर्जुन की दृष्टि जब उस ब्राहमण पर पड़ी तो उन्होंने उससे इसका कारण पूछा।

ब्राहमण ने सारा विवरण अर्जुन को बता दिया, ब्राहमण
की व्यथा सुनकर अर्जुन को फिर से उस पर दया आ
गयी

अर्जुन ने विचार किया और इस बार उन्होंने ब्राहमण
को मूल्यवान एक माणिक दिया।

ब्राहमण उसे लेकर घर पंहुचा उसके घर में एक पुराण
घड़ा था जो बहुत समय से प्रयोग नहीं किया गया था,
ब्राह्मण ने चोरी होने के भय से माणिक उस घड़े में छुपा दिया।

किन्तु उसका दुर्भाग्य, दिन भर का थका मांदा होने के कारण
उसे नींद आ गयी, इस बीच
ब्राहमण की स्त्री नदी में जल
लेने चली गयी किन्तु मार्ग में
ही उसका घड़ा टूट गया, उसने सोंचा, घर में जो पुराना घड़ा पड़ा है उसे ले आती हूँ,

ऐसा विचार कर वह घर लौटी और उस पुराने घड़े को ले कर
चली गई और जैसे ही उसने घड़े
को नदी में डुबोया वह माणिक भी जल की धारा के साथ बह गया।

ब्राहमण को जब यह बात पता चली तो अपने भाग्य को कोसता हुआ वह फिर भिक्षावृत्ति में लग गया।

अर्जुन और श्री कृष्ण ने जब फिर उसे इस दरिद्र अवस्था में देखा तो जाकर उसका कारण पूंछा।

सारा वृतांत सुनकर अर्जुन को बड़ी हताश हुई और मन
ही मन सोचने लगे इस अभागे ब्राहमण के जीवन में कभी सुख नहीं आ सकता।

अब यहाँ से प्रभु की लीला प्रारंभ हुई। उन्होंने उस ब्राहमण को दो पैसे दान में दिए।

तब अर्जुन ने उनसे पुछा “प्रभु
मेरी दी मुद्राए और माणिक
भी इस अभागे की दरिद्रता नहीं मिटा सके तो इन दो पैसो से
इसका क्या होगा” ?

यह सुनकर प्रभु बस मुस्कुरा भर दिए और अर्जुन से उस
ब्राहमण के पीछे जाने को कहा।

रास्ते में ब्राहमण सोचता हुआ जा रहा था कि"दो पैसो से तो एक व्यक्ति के लिए भी भोजन नहीं आएगा प्रभु ने उसे इतना तुच्छ दान क्यों दिया ?

प्रभु की यह कैसी लीला है "?
ऐसा विचार करता हुआ वह
चला जा रहा था उसकी दृष्टि एक मछुवारे पर पड़ी, उसने देखा कि मछुवारे के जाल में एक
मछली फँसी है,

और वह छूटने के लिए तड़प रही है । ब्राहमण को उस मछली पर दया आ गयी। उसने सोचा"इन दो पैसो से पेट की आग
तो बुझेगी नहीं।क्यों? न इस
मछली के प्राण ही बचा लिए जाये"।

यह सोचकर उसने दो पैसो में उस मछली का सौदा कर लिया और मछली को अपने कमंडल में डाल लिया। कमंडल में जल भरा और मछली को नदी में छोड़ने चल पड़ा।

तभी मछली के मुख से कुछ निकला।उस निर्धन ब्राह्मण ने देखा ,वह वही माणिक था जो उसने घड़े में छुपाया था।

ब्राहमण प्रसन्नता के मारे चिल्लाने लगा “मिल गया, मिल गया ”..!!!

तभी भाग्यवश वह लुटेरा भी वहाँ से गुजर रहा था जिसने ब्राहमण की मुद्राये लूटी थी।
उसने ब्राह्मण को चिल्लाते हुए सुना “ मिल गया मिल गया ”
लुटेरा भयभीत हो गया।

उसने सोंचा कि ब्राहमण उसे
पहचान गया है और इसीलिए चिल्ला रहा है, अब
जाकर राजदरबार में उसकी शिकायत करेगा।

इससे डरकर
वह ब्राहमण से रोते हुए क्षमा मांगने लगा। और उससे
लूटी हुई सारी मुद्राये भी उसे
वापस कर दी।

यह देख अर्जुन प्रभु के आगे नतमस्तक हुए बिना नहीं रह सके।
अर्जुन बोले,प्रभु यह कैसी लीला है?
जो कार्य थैली भर स्वर्ण मुद्राएँ और मूल्यवान माणिक
नहीं कर सका वह आपके दो पैसो ने कर दिखाया।

श्री कृष्णा ने कहा “अर्जुन यह
अपनी सोंच का अंतर है, जब तुमने उस निर्धन को थैली भर स्वर्ण मुद्राएँ और मूल्यवान माणिक दिया तब उसने मात्र अपने सुख के विषय में सोचा।

किन्तु जब मैनें उसको दो पैसे
दिए। तब उसने दूसरे के दुःख के विषय में सोचा।

इसलिए हे अर्जुन-सत्य तो यह है कि, जब आप दूसरो के दुःख के विषय
में सोंचते है, जब आप दूसरे का भला कर रहे होते हैं, तब आप
ईश्वर का कार्य कर रहे होते हैं, और तब ईश्वर आपके साथ होते
हैं।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
🙏Jay Shri Swaminarayan🙏


Heart Attacks And Drinking Warm Water!





A very good article which takes two minutes to read. I'm  sending this to persons I care about.......I hope you do  too!!!  
 
Heart  Attacks And Drinking Warm Water  
 
     
 

This  is a very good article. Not only about the warm water after  your meal, but about     Heart  Attack s .  The Chinese and Japanese drink hot tea with their meals, not  cold water, maybe it is time we adopt  their  drinking  habit while  eating.
                                                             
For  those who like to drink cold water, this article is  applicable to you. It is   very Harmful to have Cold Drink/Water during a meal. Because, the cold water will solidify the oily  stuff that you have just consumed. It will slow down the  digestion. Once this 'sludge' reacts with the acid, it will  break down and be absorbed by  the  intestine faster  than the solid food. It will line the intestine. Very soon,  this will turn into fats and lead  to  cancer .  It is best to drink hot soup or warm water after a  meal.
 

 
   French fries and Burgers are the biggest enemy of heart health. A coke after that gives more power to this demon. Avoid them for your Heart's Health.


Common  Symptoms Of Heart Attack...  
A  serious note about heart attacks - You should know that not  every heart attack symptom is going to be the  left  arm hurting   .  Be aware of intense  pain in the  jaw line .  

You  may never have the first  chest  pain during  the course of a heart attack.  Nausea and  intense  sweating are  also common symptoms. 60% of people who have a heart attack  while they are asleep do not wake up.  Pain in the jaw can wake you from a sound sleep. Let's be careful and be aware.  The more we know, the better chance we could survive.  


A  cardiologist says  if everyone who reads this message sends it to 10 people,  you can be sure that we'll save at least one life. Read this  & Send to a friend. It could save a life... So, please  be a true friend and send this article to all your friends  you care about.


"I JUST DID"!!


✏Pencil: I'm sorry.

Eraser: For what? You didn't do anything wrong.

Pencil: I'm sorry, you get hurt because of me. Whenever I made a mistake, you're always there to erase it. But as you make my mistakes vanish, you lose a part of yourself and get smaller and smaller each time.

Eraser: That's true, but I don't really mind. You see, I was made to do this, I was made to help you whenever you do something wrong, even though one day I know I'll be gone. I'm actually happy with my job. So please, stop worrying I hate seeing you sad.

"Our Parents are like the eraser, whereas we children are the pencil. They're always there for their children, cleaning up their mistakes.

Sometimes along the way they get hurt and become smaller (older and eventually pass on)

Take care of your Parents, treat them with kindness and most especially love them."

Every Share Will Add an Hour To Your Parents Life
👪👪👪👪👪👪👪👪
This is something worth sharing :) ❤

अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो,,,
तरीके बदलो....., ईरादे नही..

🈴जब सड़क पर बारात नाच
रही हो तो हॉर्न मार-मार के परेशान ना हो......
गाडी से उतरकर थोड़ा नाच लें...,
मन शान्त होगा।
टाइम तो उतना लगना ही है..!

🈴इस कलयुग में
रूपया चाहे कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है...
सत्य वचन....

🈴रास्ते में अगर मंदिर देखो तो,,,
प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा
.
.
पर
रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना,,,
शायद कोई जिन्दगी बच जाये

🈴जिसके पास उम्मीद हैं,
वो लाख बार हार के भी,
नही हार सकता..!

🈴बादाम खाने से
उतनी अक्ल नहीं आती...
जितनी
धोखा खाने से
आती है.....!

🈴एक बहुत अच्छी बात
जो जिन्दगी भर याद रखिये,,,
आप का खुश रहना
ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए
सबसे बड़ी सजा है....!

🈴खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते...!

🈴रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के
के दो पहलु हैं...
कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,,,
और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं...!

🈴बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,,,,
वरना
अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है...!

🈴दुनिया में कोई काम "impossible" नहीं,,,
बस होसला और मेहनत की जरूरत है...l

पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,,,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ...।।
इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है

1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..

लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है

१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )

जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते

ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है

एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
NICE LINE
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है
********[**********]*****
जीवन में हर जगह
हम "जीत" चाहते हैं...

सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि
"हार" चाहिए।

क्योंकि

हम भगवान से
"जीत" नहीं सकते।

➖➖➖➖➖

ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,

जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है...

शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...

क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।


छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष।
उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को
बीत जाता है। उसका आधा=20 वर्ष
बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।
बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी योग,
कभी वियोग, कभी पढ़ाई,कभी परीक्षा,
नौकरी, व्यापार और अनेक चिन्ताएँ
व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही
कितना ? 8/10 वर्ष। उसमें भी हम
शान्ति से नहीं जी सकते ? यदि हम
थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें,
और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़
जाएँ, तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन
प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ?
पूरा जीवन व्यर्थ गया ---
स्वयं विचार कीजिये :-
1-इतना कुछ होते हुए भी:—
शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...
मौन होना सब से बेहतर है।

2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...
सफेद रंग सब से बेहतर है।

3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...
उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।

4-पर्यटन के लिए रमणीक स्थल होते हुए भी..
पेड़ के नीचे ध्यान लगाना सबसे बेहतर है।

5- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...
बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

6- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...
अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

7- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...
सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो
" स्वाभिमान "
और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो
" अभिमान "

ALL COUPLES MUST BE READ


मैं लेटा हुआ था,

मेरी पत्नी मेरा सिर

सहला रही थी।

मैं धीरे-धीरे सो गया।

जागा तो वो गले पर

 विक्स लगा रही थी।

मेरी आंख खुली

तो उसने पूछा,

कुछ आराम मिल रहा है?

मैंने हां में सिर हिलाया।

तो उसने पूछा

कि खाना खाओगे ?

मुझे भूख लगी थी,

मैंने कहा,

 "हां।"

उसने फटाफट

रोटी, सब्जी, दाल, चटनी, सलाद

 मेरे सामने परोस दिए,

और आधा लेटे- लेटे

मेरे मुंह में कौर डालती रही।

मैने चुपचाप खाना खाया,

और लेट गया।

पत्नी ने मुझे अपने हाथों से

खिला कर खुद को

खुश महसूस किया

और रसोई में चली गई।

मैं चुपचाप लेटा रहा।

सोचता रहा

कि पुरुष भी कैसे होते हैं ?

कुछ दिन पहले

मेरी पत्नी बीमार थी,

मैंने कुछ नहीं किया था।

और तो और एक फोन करके

उसका हाल भी नहीं पूछा।

 उसने पूरे दिन

 कुछ नहीं खाया था,

लेकिन मैंने उसे ब्रेड परोस कर

 खुद को गौरवान्वित

 महसूस कर रहा था।

मैंने ये देखने की

कोशिश भी नहीं की

कि उसे वाकई

कितना बुखार था।

मैंने ऐसा कुछ नहीं किया

कि उसे लगे कि

बीमारी में वो अकेली नहीं।

लेकिन मुझे सिर्फ जरा सी

सर्दी हुई थी,

और वो मेरी मां बन गई थी।


मैं सोचता रहा कि

क्या सचमुच महिलाओं को

 भगवान एक

 अलग दिल देते हैं ?

महिलाओं में

जो करुणा और

ममता होती है

वो पुरुषों में

नहीं होती क्या?

सोचता रहा,

 जिस दिन मेरी

पत्नी को बुखार था,

उस दोपहर जब

 उसे भूख लगी होगी

और वो बिस्तर से

 उठ न पाई होगी,

तो उसने भी चाहा होगा

 कि काश उसका पति

 उसके पास होता?

मैं चाहे जो सोचूं,

लेकिन मुझे लगता है

कि हर पुरुष को

एक जनम में औरत बन कर

ये समझने की

कोशिश करनी ही चाहिए

कि सचमुच कितना

मुश्किल होता है,

औरत को औरत ,,होना।

मां होना,

बहन होना,

 पत्नी होना ,,
--------------

दोस्तों आज शेयर जरूर करना,

 शेयर करने के पैसे नहीं लगते हैं


और हाँ,

भले ही हम महिलाओं पर

जोक करते हो,

लेकिन इसका मतलब

 ये नहीं कि

हम उनकी रेस्पेक्ट नहीं करते.

GRAND SALUTE TO EVERY WOMEN 
💙💙💙💙💙💙💙
शक्की पति,
पहले दिन.....
पति (फोन पर): कहां हो ?
पत्नी : घर में।
पति : अच्छा यदि घर में
हो तो मिक्सी चलाओ।
पत्नी मिक्सी चलाती है.....घर्र..घर ्र..घर्र..घर्र..घर्र
पति : अच्छा ठीक है।
💚💚💚💚💚💚💚
दूसरे दिन.....
पति (फोन पर): कहां हो ?
पत्नी : घर में।
पति : अच्छा यदि घर में हो तो मिक्सी चलाओ।
पत्नी मिक्सी चलाती है.....घर्र..घर
्र..घर्र..घर्र..घर्र
पति : अच्छा ठीक है।
💛💛💛💛💛💛💛
तीसरे दिन पति अचानक घर पहुंच जाता है......
पति : मालकिन कहां है ?नौकर : पता नहीं साहब,बहुत देर से कहीं गई
हैं .....लेकिन साहब....... एक बात समझ
नहीं आयी साथ में मिक्सी क्यों ले गई हैं। .........
😜😋😄😍😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😳😳😳😳😳😳😝😝

i🌞🌿😄
आज का विचार:

चिड़िया जब जीवित रहती है
           तब वो चिंटी🐜 को खाती है

चिड़िया जब मर जाती है तब
           चींटिया उसको खा जाती है।

इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है.

👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
👍कभी किसी को कम मत आंको।
👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है
👍 पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।

👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।

👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
👉दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।

☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान'
☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए ।
👉 इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है

1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..

लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है

१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )

जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते 👈
👌👌👌👌👌
ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है

एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!

*****साबूदाना का
            असली सत्य*****

साबूदाना है एक
माँसाहारी आहार ।
हकीकत जानकर आपके
होश उड जायेंगे !
साबूदाना-
शाकाहारी है
या मांसाहारी ?

साबूदाना-
शाकाहारी है
या मांसाहारी ?
आइये देखते हैं
 साबूदाना
बनाने
के तरीके को। यह
तो हम सभी जानते हैं
कि साबूदाना व्रत में
खाया जाने वाला एक
शुद्ध खाद्य
माना जाता है, पर
क्या हम जानते हैं
कि साबूदाना बनता कैसे
है?
आइए देखते हैं साबूदाने
की हकीक़त को, फिर
आप खुद ही निश्चय
कर सकते हैं कि आखिर
साबूदाना शाकाहारी है
या मांसाहारी।
तमिलनाडु प्रदेश में
सालेम से कोयम्बटूर
जाते समय रास्ते में
साबूदाने की बहुत
सी फैक्ट्रियाँ पड़ती हैं,
यहाँ पर फैक्ट्रियों के आस-
पास भयंकर बदबू
ने हमारा स्वागत
किया।
तब हमने
जाना साबूदाने
कि सच्चाई को।
साबूदाना विशेष
प्रकार के शकरकंद
की खेती होती है।
यह शकरकंद सीमोगा, व
केरला में अधिक होती है।
 इन फैक्ट्रियों के मालिक
साबूदाने को बहुत
ज्यादा मात्रा में
खरीद कर
उसका गूदा बनाकर
उसे 40 फीट से 25 फीट
के बड़े गड्ढे में डाल देते हैं,
सड़ने के लिए।
महीनों तक
साबूदाना वहाँ सड़ता
रहता है। यह गड्ढे खुले में हैं
और हजारों टन सड़ते हुए
साबूदाने पर बड़ी-
बड़ी लाइट्स से
हजारों कीड़े मकोड़े
गिरते हैं। फैक्ट्री के मजदूर
इन साबूदाने के
गड्ढो में पानी डालते
रहते हैं, इसकी वजह से
इसमें सफेद रंग के कीट
पैदा हो जाते हैं। यह
सड़ने का, कीड़े-मकोड़े
गिरने का और सफेद
कीट पैदा होेने
का कार्य 5-6
महीनों तक
चलता रहता है। फिर
मशीनों से इस कीड़े-
मकोड़े युक्त गुदे
को छोटा-छोटा गोल
आकार देकर इसे
पाॅलिश
किया जाता है।
आप
लोगों की बातों में
आकर साबूदाने
को शुद्ध ना समझें।
साबूदाना बनाने
का यह
तरीका सौ प्रतीषत
सत्य है। इस वजह से
बहुत से लोगों ने
साबूदाना खाना छोड़
दिया है।
जब
आपको साबूदाना का सत्य
पता चल गया है,
तो इसे खाकर
अपना जीवन दूषित
ना करें। कृपया इस
पोस्ट को समस्त
सधर्मी बंधुओं के साथ
शेयर करके उनका व्रत
और त्यौहार अशुद्ध
होने से बचाए

An elderly woman decided to get her potrait painted.
She told the artist to paint her with
A diamond necklace and diamond ear-rings,
Emerald bracelets,
A broach of ruby and
A gold Rolex.
The confused artist: But, you aren't wearing them, nothing of them.
Old lady: I know. But if I die before my husband, I am sure he will remarry...
And I want his new wife to go crazy looking and searching for the jewellery..😝😝😝😝

Moral - wives can be hazardrous even after death !! 😧😧😂😜😝 😂😂


Why do we sometimes write 'etc' at the end in the exam?
bcoz it means
...
E - End of
T - Thinking
C - Capacity.

💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭

-----------------------------------
How to Create d Biggest Doubt in ur Wife's Mind 4 u ?
Just Suddenly send her SMS Saying..
"I Luv u too" (GAME OVER!)

💬💬💬💬💬💬💬💬💬💬

-----------------------------------
When do you know u r in love ?
Ans : When you start searching for the cheapest mobile plan

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

-----------------------------------
What is the Diff b/w Young Age & Old Age?
Simple : In Young Age Phone Is Full Of Darlings Numbers.
In Old Age : Its Full of Doctors Numbers.

🔢🔢🔢🔢🔢🔢🔢🔢🔢🔢

-----------------------------------
"Why is Facebook such a hit ?
It works on the principle that
'People are more interested in others life than their own.

🎭🎭🎭🎭🎭🎭🎭🎭🎭🎭

-----------------------------------
A Question Asked In A Talent Test: If You Are Married To 1 Of The Twin Sisters, How would You Recognize Your WIFE?
The Best Answer : Why d Hell Should I recognize ?

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞

-----------------------------------
We Pronounce 22 as Twenty Two,
33 as Thirty Three,
44 as Forty Four,
55 as Fifty Five,
Why not 11 as Onety One?
Doubt By last bench association.

🕚🕚🕚🕚🕚🕚🕚🕚🕚🕚

-----------------------------------
What is the diff between "GHAZAL" & "LECTURE" ?
Every word spoken by the girlfriend is "GHAZAL"
and
Every word spoken by wife is "LECTURE"

🎼🎼🎼🎼🎼🎼🎼🎼🎼🎼

-----------------------------------
Whats d diff btwn Pongal n idly?
think...think..think...
Ans : U ll get a holiday for pongal but not for idly.

🍲🍲🍲🍲🍲🍲🍲🍲🍲🍲

------------v--------------------
-----------------------------------
What is the height of confusion?
Two earth worms Playing HIDE AND SEEK in a Plate full of noodles.

🍝🍝🍝🍝🍝🍝🍝🍝🍝🍝

-----------------------------------
Wat is d Benefit of having a crush in
d same college where u study ?
Ans 100% Attendanzzz

💶💶💶💶💶💶💶💶💶💶

-----------------------------------
Teacher: What Is The Difference Between HIMAMI & TSUNAMI ?
Pappu : HIMAMI is Face Wash, TSUNAMI is Total Wash.!

🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊

-----------------------------------
When you are in love,
Wonders happen.
But once you get married,
You wonder, what happened.

😜😁😂😃😂😝😉😁😜😝

-----------------------------------
Philosophy of marriage :
At the beginning,
every wife treats her husband as GOD..
Later, somehow don't know why..
alphabets get reversed..

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

-----------------------------------
Secret formula for married couples...
"Love One Another"
And if it doesn't work , bring the last word in the middle.!!!!

😜😝😉😜😜😉😜😝😉😜

---------------------------------
Don't laugh alone pass it on !!!
✏Dosto se problem share karna achha hai.....
Isliye nahi ki vo use solve ker dete hai per.....
Saale aise-aise solutions dete hain ki hum problem hi bhool jaate hai.

 ✏Friendship is not about: "sorry".
Its about: "saari galti teri thi"

😋😛
✏Friendship is not about "THANKS".
Its about :"koi Ehsaan nahi kiya mujhpe"


✏ Friendship is not about : "I miss u".
Its about "kahan mar gaye thay itne din"?


✏Friendship is not about :"I understand".
Its about: "Hamesha main hi kyun samjhoon"?


✏Friendship is not about : "I'm happy 4 ur success"..
Itz about : "Chal beta treat de"?


✏Friendship is not about: "Are u coming to see us tomorrow"?
Itz about: "Dramaybazi band kar, aur chup chaap chal mere sath".


✏ Friendship is not about :"Just reading this msg"..
Its about :"Sending it to all lovely friends whom u never want to lose"....
कहानी तीन बेस्ट दोस्तों की
                 
                 ज्ञान , धन  
                      और
                    विश्वास
            तीनों बहुत अच्छे दोस्त
                      भी थे
               तीनों में बहुत प्यार
                      भी था
                एक वक़्त आया
                       जब
                    तीनों को
                जुदा होना पड़ा
             तीनों ने एक दुसरे से
                 सवाल किया
                       कि
                हम कहाँ मिलेंगे
                  ज्ञान ने कहा
                        मैं
       मंदिर , मस्जिद , विद्यालय
                        मैं
                     मिलूँगा
                  धन ने कहा
                        मैं
             अमीरों के पास मिलूँगा
                    विश्वास
                    चुप था
             दोनों ने चुप होने की
                   वजह पुछी
                       तो
                    विश्वास ने
                  रोते हुवे कहा
                        मैं
              एक बार चला ग़या
                        तो
                फिर कभी नही
                      मिलूँगा

💬 2 Wives chatting in office :

Wife 1: I had a fine evening, how was Urs???

Wife 2 : It was a disaster. My husband came home, ate his dinner in 3 mins & fell asleep in 2 mins. How was yours?

Wife 1 : Oh mine was amazing ! My husband came home and took me out for a romantic dinner. 🍲 After dinner we walked for an hour.👫 When we came home he lit the candles around the house. It was like a fairy tale !

 At the same time, their husbands are talking at work..

Husband 1: How was your evening?

Husband 2: Great. I came home, dinner was on the table, I ate & fell asleep. What about you ?

Husband 1: It was horrible. I came home, there's no dinner, they cut the electricity because I forgot to pay the bill; so I took her out for dinner which was so expensive that didn't have money left for a cab or auto.We walked home which took an hour & when we got home I remembered there was no electricity so I had to light candles all over the house !!!!!!
😳😛😜😝😄😅😂
MORAL: PRESENTATION DOES MATTER... NO MATTER WHAT THE REALITY IS !!!
सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी

कोई gilfriend में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैं

किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

कोई पढने में डूबा हुआ है
किसी की दो दो महबूबा हैं

सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये है

कोई Hello बोल कर formality करता हैं
कोई बात न करने के लिए Guilty करता हैं

वक़्त वक़्त की बात हैं
किसी ने Number Save किया
किसी ने अजनबी सा behave किया

माना के अब हम साथ नही है
पर चुपचाप रहने की भी तो बात नही हैं

कभी मिलो तो बोल लिया करो
बंद गांठो को खोल लिया करो

शिकायत हो तो दूर करो यारो
पर यारो को खुद से दूर नही करो.....!!!
🌸🌼🍁🌼🌸🍁🌼🌸


Husbands will be husbands
A Wife hit her Husband with a Frying Pan
“tuunnnnnnnn..”
“HUSBAND: What was that for?
WIFE: I found a paper in ur pocket with the
name ‘JULIE’ on it.
HUSBAND: I took part in a RACE last week &
JULIE was the name of my HORSE.
WIFE: Sorry!
Next day wife hit him with the frying pan
AGAIN! “tuunnnnnnn..”
HUSBAND: why did u hit me again?
WIFE: Teri Ghodi ne aaj phone kiya tha…😇😂😝

🙏श्रीमद्भागवत महापुराण से🙏

भगवान दत्तात्रेय के २४ गुरु
सारे जीवन पर्यन्त हम शिष्य भी बने रहते है
और गुरु भी।जिससे भी हमें कुछ भी सीखने को मिले उसे
गुरु मान कर सम्मान दे ; यही हमें दत्त गुरु ने सिखाया .
उनके २४ गुरु थे जिनसे उन्होंने यह सब सिखा
🌹🌹

१.पृथ्वी - धैर्य और क्षमा की शिक्षा ली. पृथ्वी पर
जीव जंतु मल मुत्र त्यागते है, मनुष्य आग लगाते है, जमीन
खोदते है पर पृथ्वी सभी को क्षमा कर देती है.
🌹🌹

२.हवा -यह हर जगह बहती है पर किसी के गुण अवगुण
नहीं लेती , निरासक्त रहती है . प्राणवायु मात्र
भोजन की कामना करती है और प्राण बचाने के लिए
मात्र भोजन की अपेक्षा करती है और संतुष्ट रहती है .
🌷🌷

३.आकाश - जिस प्रकार आकाश में सब कुछ है उसी तरह हर
आत्मा में एकता को देखना चाहिए
🌷🌷

४.जल - जिस तरह गंगाजल दर्शन , नामोछारण और स्पर्श
से ही पवित्र कर देता है , हमें भी वैसा ही बनाने
का प्रयत्न करना चाहिए .
🍀🍀

५.अग्नि - की तरह तेजमय रहे और किसी के तेज से दबे
नहीं . अग्नि की तरह सब का भोग करते हुए भी सब कुछ
हजम कर जाए उसमे लिप्त ना हो जाए.
💐💐

६.चन्द्र - जिस प्रकार चन्द्र कला घटती बढती है पर मूल
चन्द्रमा तो वही रहता है ; वैसे ही शरीर की कोई
भी अवस्था हो आत्मा पर उसका कोई असर ना हो .
🌻🌻

७.सूर्य - जिस प्रकार सूर्य अपने तेज से पानी खिंच
लेता है और समय पर उसे बरसा भी देता है वैसे ही हमें
इन्द्रियों से विषय भोग कर समय आने पर उसका त्याग
भी कर देना चाहिए .
🍀🍀

८.कबूतर - जिस तरह कबूतर अपने साथी , अपने बच्चों में रमे
रहकर सुख मानता है और असली सुख परमात्मा के बारे में
कुछ नहीं जानता , मूर्ख इंसान भी ऐसे ही अपनों के मोह
में उनके संग को ही सुख मानता है
🌻🌻

९.अजगर - जिस प्रकार अजगर को पड़े पड़े जो शिकार
मिल गया उसे खाकर ही संतुष्ट रहता है अन्यथा कई
दिनों तक
भूखा भी रह लेता है , हमें भी जो प्रारब्ध से मिल जाए
उसमे सुखी रहना चाहिए .
🌹🌹

१०.समुद्र - की तरह सदा प्रसन्न और गंभीर , अथाह ,
अपार और असीम रहना चाहिए .
🌷🌷
११.पतंगा - जिस प्रकार अग्नि से मोहित हो कर उसमे
जल मरता है , वैसे ही इन्द्रिय सुख से मोहित
प्राणी विषय सुख में ही जल मरते है .
🌷🌷

१२.भौरा - जिस प्रकार हर फुल का रस लेता है
उसी प्रकार हमें भी जीवन में हर घर से कुछ उपयोगी मांग
लेना चाहिए .अनावश्यक संग्रह नहीं करना चाहिए .
🌺🌺

१३.मधुमक्खी - जिस प्रकार संग्रह कर के रखती है और अंत
में उसी के कारण मुसीबत में पड जाती है , हमें
भी अनावश्यक
संग्रह से बचना चाहिए .
🌺🌺

१४.हाथी - जिस प्रकार काठ की स्त्री का स्पर्श कर
उसी से बांध जाता है
कभी स्त्री को भोग्या ना माने .
🍀🍀

१५.मधु निकालने वाले से - जैसे मधुमक्खी का संचित मधु
कोई और ही भोगता है ; वैसे ही हमारा अनावश्यक
संचित धन
कोई और ही भोगता है .
🌷🌷

१६.हिरन - जिस प्रकार गीत सुन कर मोहित हो जाल
में फंस जाते है वैसे ही सन्यासियों को विषय भोग
वाले गीत नहीं सुनाने चाहिए .
🌹🌹

१७.मछली - जिस प्रकार कांटे में लगे भोजन के चक्कर में
प्राण गंवाती है ; मनुष्य भी जिव्हा के स्वाद के लालच
में अपने प्राण गंवाता है .
🌺🌺

१८.पिंगला वेश्या -के मन में जब वैराग्य
जागा तभी वो आशा का त्याग कर चैन की नींद
सो सकी .आशा ही सबसे बड़ा दुःख है और
निराशा सबसे बड़ा सुख .
🍀🍀

१९.शिकारी पक्षी -जब अपनी चोंच में मांस
का टुकडा ले कर जा रहा था तो दुसरे पक्षी उसे चोंच
मारने लगे . जब उसने उस टुकड़े को छोड़ दिया तभी सुख
मिला . वैसे ही प्रिय
वस्तु को इकट्ठा करना ही दुःख का कारण है .
💐💐

२०.युवती - धान कुटती हुई युवती के हाथ
की चूड़ियाँ जब शोर कर रही थी तो उसने परेशान
हो कर सब निकाल दी सिर्फ १-१ हाथ में रहने दी .जब
कई लोग साथ में रहते है तो कल अवश्यम्भावी है .
🌸🌸

२१.बाण बनाने वाला -आसन और श्वास जीत कर वैराग्य
और अभ्यास द्वारा मन को वश कर लक्ष्य में लगाना .
🌷🌷

२२.सर्प - की तरह अकेले विचरण करना . मठ - मंडली से दूर
रहना.
🌻🌻

२३.मकड़ी - जैसे अपने मुंह से जाल फैलाती है , उसी में
विहार
करती है और फिर उसे निगल लेती है इश्वर बी जग
को बना कर, उसमे रह कर , फिर अपने में लीन कर लेते है .
🍀🍀

२४.इल्ली -इल्ली जिस प्रकार ककून में बंद हो कर दुसरे रूप
का चिंतन कर वह रूप पा लेती है , हम भी अपना मन
किसी अन्य रूप से एकाग्र कर वह स्वरूप पा सकते है