Thursday, April 30, 2015

बिसर गया है सब कुछ, मेरी लाईफ में !
कुछ यादें बची हैं, इस दिल के पेन ड्राईव में !!
:
जिस दिन मैंने दुनिया में, लॉग इन किया !
सारा मोहल्ला खुशियों से रंगीन किया !!
:
स्कूल में मेरी, होती अक्सर पिटायी थी !
मैं 2G था, और मैडम वाईफाई थी !!
:
उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था !
ट्यूब लाईट था मैं, जब CFL का जमाना था !!
:
गणित में तो, मैं बचपन से ही फ़्लॉप था !
भेजे का पासवर्ड, बड़े दिनों तक लॉक था !!
:
कितना भी मारो, भेजे को सिगनल मिलता नहीं !
बिन सिगनल, जिंदगी का नेटवर्क चलता नहीं !!
:
जब जब स्कूल जाने में, मैं लेट हुआ !
प्रिंसपल की डाँट से, सॉफ़्टवेयर अपडेट हुआ !!
:
हाईस्कूल में, ईश्क का वायरस घुस बैठा !
भेजे में सुरक्षित, सारा डाटा चूस बैठा !!
:
नजरों से नजरें टकरायी, 10th क्लास में !
मैसेज आया, मेरे दिल के इनबॉक्स में !!
:
जब जब मैंने, आगे बढकर पोक किया !
धीरे से उसने, नजरें झुकाकर रोक लिया !!
:
कॉलेज में देखा किसी गैर के साथ, तो मन बैठा !
ईश्क का वायरस, एंटीवायरस बन बैठा !!
:
वो रियल थी, लेकिन फ़ेक आईडी सी लगने
लगी !
बातों से अपनी, मेरे यारों को भी ठगने लगी !!
:
आयी वो वापस, दिल पे मेरे नॉक किया !
लेकिन फ़िर मैंने, खुद ही उसको ब्लॉक किया !!
:
मेरे जीवन में, अब प्यार के लिए स्पेस नहीं !
मैं 'मीत' हूँ पगली, मजनू का अवशेष नहीं !!
:
कॉलेज से निकला, दुनियादारी सीखने लगा !
बना मैं शायर, देशप्रेम पर लिखने लगा !!
:
जब दिल चाहे, तसवीर नयी बनाता हूँ !
आदमी को उसका, असली चेहरा दिखलाता हूँ !!
:
डरता है दिल, जिंदगी मेरी ना वेस्ट हो !
जो कुछ लिखूँ, सदियों तक कॉपी पेस्ट हो !!
:
ख्वाहिश है, मेरे गीत जहाँ में लाउड हों !
इस 'ज़िंदगी' का क्या है, जाने कब लॉग आउट
हो !



🙏आखिर तक पढ़ना 🙏
⏰1 मीनट लगेगा
💘एक बालक अपने
🙏माँ-बाप की खूब सेवा किया करता था
💞उसके दोस्त उससे भी कहते कि
🌹अगर इतनी सेवा तुमने
💜भगवान की की होती तो तुम्हे
🌻भगवान मिल जाते !
💙लेकिन इन सब चीजो से
💐अनजान वो अपने
💔माता पिता की सेवा करता रहा !
🌺एक दिन उसकी माँ बाप की
💛सेवा-भक्ति से खुश होकर
🌷भगवान धरती पर आ गये !
💘उस वक्त वो बालक अपनी
💚माँ के पाँव दबा रहा था !
🌲भगवान दरवाजे के बाहर से बोले-
❤दरवाजा खोलो बेटा
🍀मैं तुम्हारी माता-पिता की सेवा से
💖प्रसन्न होकर तुम्हे
🌳वरदान देने आया हूँ !
💞बालक ने कहा -
🌸इंतजार करो प्रभु
💛मैं माँ की सेवा मे लगा हूँ !
🙏भगवान बोले -
💐देखो मैं वापस चला जाऊँगा!
💘बालक ने कहा -
🌵आप जा सकते है
❤भगवान मैं सेवा बीच मे
🌲नही छोड़ सकता !
💚कुछ देर बाद
🌳उसने दरवाजा खोला तो
💜क्या देखता है
🌷भगवान बाहर खड़े थे !
💙भगवान बोले -
🌹लोग मुझे पाने के लिये
💔कठोर तपस्या करते है
🌻पर मैं तुम्हे सहज ही मे मिल गया
💖पर तुमने
🍀मुझसे प्रतीक्षा करवाई !
💞बालक ने जवाब दिया -
🌺हे ईश्वर जिस माँ बाप की सेवा ने
💛आपको मेरे पास आने को
💐मजबूर कर दिया
💕उन माँ बाप की सेवा बीच मे छोड़कर
🌵मैं दरवाजा खोलने कैसे आता !
💘यही इस जिंदगी का सार है !
🌲जिंदगी मे हमारे
❤माँ-बाप से बढ़कर कुछ नही है !
🌳हमारे माँ-बाप ही
💚हमे ये जिंदगी देते है !
🌷यही माँ-बाप अपना
💜पेट काटकर बच्चो के लिये
🌻अपना भविष्य खराब कर देते है
💙इसके बदले
🍀हमारा भी ये फर्ज बनता है कि
💔हम कभी उन्हे दुःख ना दे !
🌺उनकी आँखो मे
💖आँसू कभी ना आये
💐चाहे परिस्थिति जो भी हो
💞प्रयत्न कीजियेगा!
🎭अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो;

मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो;

मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना;


मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।

🎭 "आज हम भी एक नेक काम कर आए,
दिल की वसीयत किसी के नाम कर आए,
प्यार हैं उनसे ये जानते हैं वो......,
मज़बूरी थी जो झुकी नज़रों से इनकार कर आए."

 ज़िन्दगी सभी के लिए वही हैं।

फर्क सिर्फ इतना है, कोई दिल से जी रहा है

और कोई दिल रखने के लिए जी रहा है।

   "यादें होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठता हैं फिर मनाने के लिए,
रिश्ता बनाना कोई मुस्किल तो नहीं,
बस जान चली जाती हैं उसे निभाने के लिए."

एक बार सेठ के घर इनकम टैक्स की रेड पड गई.......
.
.
.
इनकम टैक्स अधिकारी -: बाकी तो सेठ जी सब ठीक है पर
आपने कुत्तों को जलेबी खिलाने का खर्चा पांच लाख रूपये
जो लिखा है उससे हम संतुष्ट नही है क्या आप इसके कोई
दस्तावेज पेश कर सकते है......
.
.
.
सेठ जी -: नही, इसके दस्तावेज मेरे पास नही है......
.
.
.
.
इनकम टैक्स अधिकारी -: चलो फिर हम बात
यही रफा दफा कर लेते है इसके बदले आप हमें दस हजार
रूपये देदे.
.
.
.
.
.
.
.
सेठ जी मान गए ठीक है मैं आपको दस हजार रूपये दे देता हूं
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सेठ जी ने मुनीम को आवाज लगाई
मुनीम जी इन लोगों को दस हजार रूपये दे दो और खाते में
लिख देना कुत्तों ने दस हजार रूपये की जलेबियां और
खाई —😃😃😃😃



11 PEOPLE ON A ROPE
Eleven people were hanging on a rope, under a helicopter.

10 men and 1 woman.
The rope was not strong enough to carry them all, so they decided that one had to leave,
because otherwise they were all going to fall.

They weren't able to choose that person,until the woman gave a very touching speech.

She said that she would voluntarily let go of the rope, because, as a woman, she was used to giving up everything for her husband and kids or for men in general, and was used to always making sacrifices with little in return.

As soon as she finished her speech, all the men started clapping...


PLEASE SEND THIS TO ALL INTELLIGENT FEMALES...

किसी ने क्या खूब लिखा है.....

सांप बेरोजगार हो गये,
अब आदमी काटने लगे.....

कुत्ते क्या करें ?...
जब "तलवे," आदमी चाटने लगे..!!

कहीं चांदी के चमचे हैं....!!
तो कहीं चमचों की चांदी है...!!

 ''छोटी छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले
तो घबराना मत ...

बात तो "उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है.  

🌷 🌷 🌷 🌷 🌷 🌷 🌷

Wednesday, April 29, 2015

A beautiful poem:
The World is Mine
--------------------

 Today, upon a bus, I saw a very beautiful woman,
 And wished I were as beautiful.
 When suddenly she rose to leave,
 I saw her hobble down the aisle.
 She had one leg and wore a crutch.
 But as she passed, she passed a smile.
 Oh, God, forgive me when I whine.
 I have two legs; the world is mine.

 I stopped to buy some candy,
 The lad who sold it had such charm,
 I talked with him, he seemed so glad,
 If I were late, it'd do no harm.
 And as I left, he said to me,
 "I thank you, you've been so kind.
 It's nice to talk with folks like you.
 You see," he said, "I'm blind."
 Oh, God, forgive me when I whine.
 I have two eyes; the world is mine.

 Later while walking down the street,
 I saw a child I knew.
 He stood and watched the others play,
 but he did not know what to do.
 I stopped a moment and then I said,
 "Why don't you join them dear?"
 He looked ahead without a word,
 I forgot, he couldn't hear.
 Oh, God, forgive me when I whine,
 I have two ears; the world is mine.

 With feet to take me where I'd go,
 With eyes to see the sunset's glow,
 With ears to hear what I'd know.
 With loving family & friends to enjoy life
 Oh, God, forgive me when I whine,
 I've been blessed indeed, the world is mine. 😊💥😊
-------

 If this poem makes you feel thankful,
Just forward it to your friends.
 After all, it's just a simple reminder that we have so much to be thankful for!
 Give the gift of love.
It never comes back empty😊

Dukh auto update nahi
Phir bi download ho jata hai...

Sukh me virus nahi
Phir bi hang ho jata hai...

Feeling ka memory card nahi
Phir bi storage ho jati hai...

Relationship me camera nahi
Phir bi selfi ho jata hai...

Jindagi whatsapp nahi
Phir bi last seen ho jati hai...

Insaan mobile nahi
Phir bi badal jata hai...


🙏🙏🙏🙏

बहुत सुँदर पंक्तियाँ- "संयुक्त परिवार"

वो पंगत में बैठ के
निवालों का तोड़ना,
वो अपनों की संगत में
रिश्तों का जोडना,

वो दादा की लाठी पकड़
गलियों में घूमना,
वो दादी का बलैया लेना
और माथे को चूमना,

सोते वक्त दादी पुराने
किस्से कहानी कहती थीं,
आंख खुलते ही माँ की
आरती सुनाई देती थी,

इंसान खुद से दूर
अब होता जा रहा है,
वो संयुक्त परिवार का दौर
अब खोता जा रहा है।

माली अपने हाथ से
हर बीज बोता था,
घर ही अपने आप में
पाठशाला होता था,

संस्कार और संस्कृति
रग रग में बसते थे,
उस दौर में हम
मुस्कुराते नहीं
खुल कर हंसते थे।

मनोरंजन के कई साधन
आज हमारे पास है,
पर ये निर्जीव है
इनमें नहीं साँस है,

आज गरमी में एसी
और जाड़े में हीटर है,
और रिश्तों को
मापने के लिये
स्वार्थ का मीटर है।

वो समृद्ध नहीं थे फिर भी
दस दस को पालते थे,
खुद ठिठुरते रहते और
कम्बल बच्चों पर डालते थे।

मंदिर में हाथ जोड़ तो
रोज सर झुकाते हैं,
पर माता-पिता के धोक खाने
होली दीवाली जाते हैं।

मैं आज की युवा पीढी को
इक बात बताना चाहूँगा,
उनके अंत:मन में एक
दीप जलाना चाहूँगा

ईश्वर ने जिसे जोड़ा है
उसे तोड़ना ठीक नहीं,
ये रिश्ते हमारी जागीर हैं
ये कोई भीख नहीं।

अपनों के बीच की दूरी
अब सारी मिटा लो,
रिश्तों की दरार अब भर लो
उन्हें फिर से गले लगा लो।

अपने आप से
सारी उम्र नज़रें चुराओगे,
अपनों के ना हुए तो
किसी के ना हो पाओगे
सब कुछ भले ही मिल जाए
पर अपना अस्तित्व गँवाओगे

बुजुर्गों की छत्र छाया में ही
महफूज रह पाओगे।
होली बेमानी होगी
दीपावली झूठी होगी,
अगर पिता दुखी होगा
और माँ रूठी होगी।।

अन्तःकरण को छूने वाली है ये कविता।
Really nice

🌿🌿🌿
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
Bol ke padhna,
sukun milega...

जो चाहा कभी पाया नहीं,
जो पाया कभी सोचा नहीं,
जो सोचा कभी मिला नहीं,
जो मिला रास आया नहीं,
जो खोया वो याद आता है
पर
जो पाया संभाला जाता नहीं ,
क्यों
अजीब सी पहेली है ज़िन्दगी
जिसको कोई सुलझा पाता नहीं...

जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात
नहीं है,
क्योंकि,
झुकता वही है जिसमें जान होती है,
अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।

ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है!
पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो.!
दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो.!

जिंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष कोई
महान नहीं होता.!

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है;
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है; पर जो हर हाल में
खुश रहते हैं; जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।

चेहरे की हंसी से हर गम चुराओ; बहुत कुछ बोलो पर
कुछ ना छुपाओ;

खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ;

राज़ है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ।


"गुजरी हुई जिंदगी को
                   कभी याद न कर,

तकदीर मे जो लिखा है
               उसकी फर्याद न कर...

जो होगा वो होकर रहेगा,

तु कल की फिकर मे
           अपनी आज की हसी बर्बाद न कर...

 हंस मरते हुये भी गाता है
और
      मोर नाचते हुये भी रोता है....

  ये जिंदगी का फंडा है बॉस

दुखो वाली रात
              निंद नही आती
  और
       खुशी वाली रात
                     .कौन सोता है...
🌿🌿🌿
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता;
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता;
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना;
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।
🌿🌿🌿
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :
"सांस और साथ"
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
🌿🌿🌿
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
जीवन का सबसे बड़ा अपराध - किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि - किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।
🌿🌿🌿
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
जिंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
🌿🌿🌿
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
🌿🌿🌿
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
🌿🌿🌿
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
जैसे:
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।
🌿🌿🌿
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
मांगो तो अपने रब से मांगो;
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
🌿🌿🌿
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि, कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में मायूसी पैदा करती है।
🌿🌿🌿
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो, आंखे मूंदकर उसके पीछे न चलिए।
यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आंख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?
🌿🌿🌿
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है
कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते है,7
हर रिश्ता "मोती"और हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾

💕💫
Lovely message :
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती

जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा...
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
और
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा...
क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,

अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती हैl
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया ..
..बोझ शरीर का नही साँसों का था..
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती...!!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 〰➰💖➰〰➰💖➰〰
               प्रेम चाहिये तो
       समर्पण खर्च करना होगा।
            विश्वास चाहिये तो
        निष्ठा खर्च करनी होगी।
              साथ चाहिये तो
        समय खर्च करना होगा।
            किसने कहा रिश्ते
               मुफ्त मिलते हैं ।
    मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती
       एक साँस भी तब आती है
    जब एक साँस छोड़ी जाती हे
〰➰💖➰〰➰💖➰〰......

एक विवाहित बेटी का पत्र उसकी माँ के नाम

"माँ तुम बहुत याद आती हो"

अब मेरी सुबह 6 बजे होती है और रात 12 बज जाती है, तब

"माँ तुम बहुत याद आती हो"

सबको गरम गरम परोसती हूँ, और खुद ठंढा ही खा लेती हूँ, तब

"माँ तुम बहुत याद आती हो"

जब कोई बीमार पड़ता है तो
एक पैर पर उसकी सेवा में लग जाती हूँ,

और जब मैं बीमार पड़ती हूँ
तो खुद ही अपनी सेवा कर लेती हूँ, तब

"माँ तुम बहुत याद आती हो"

जब रात में सब सोते हैं,
बच्चों और पति को चादर ओढ़ाना नहीं भूलती,

और खुद को कोई चादर ओढाने वाला नहीं, तब

"माँ तुम बहुत याद आती हो"

सबकी जरुरत पूरी करते करते खुद को भूल जाती हूँ,
खुद से मिलने वाला कोई नहीं, तब

"माँ तुम बहुत याद आती हो"

यही कहानी हर लड़की की शायद शादी के बाद हो जाती है

कहने को तो हर आदमी शादी से पहले कहता है

"माँ की याद तुम्हें आने न दूँगा"

पर, फिर भी क्यों?


"माँ तुम बहुत याद आती हो"

Why do we sometimes write 'etc' at the end in the exam?

bcoz it means...

E- End of
T- Thinking
C- Capacity.

💭💭💭💭💭💭💭💭

How to Create d Biggest Doubt in ur Wife's Mind 4 u ?

Just Suddenly send her SMS Saying..

"I Luv u too" (GAME OVER!)

💬💬💬💬💬💬💬💬

When do you know u r in love ?

Ans : When you start searching for the cheapest mobile plan




What is the Diff b/w Young Age & Old Age?

Simple : In Young Age Phone Is Full Of Darlings Numbers.

In Old Age : Its Full of Doctors Numbers.

🔢🔢🔢🔢🔢🔢🔢🔢


"Why is Facebook such a hit ?

It works on the principle that
'People are more interested in others life than their own.

🎭🎭🎭🎭🎭🎭🎭🎭


A Question Asked In A Talent Test: If You Are Married To 1 Of The Twin Sisters, How would You Recognize Your WIFE?

The Best Answer : Why d Hell Should I recognize ?

💞💞💞💞💞💞💞💞


V Pronounce 22 as Twenty Two,
33 as Thirty Three,
44 as Forty Four,
55 as Fifty Five,
Why not 11 as Onety One?

Doubt By last bench association.






What is the diff between "GHAZAL" & "LECTURE" ?

Every word spoken by the girlfriend is "GHAZAL"
and
Every word spoken by wife is "LECTURE"

🎼🎼🎼🎼🎼🎼🎼🎼


Whats d diff btwn Pongal n idly?
think...think..think...

Ans : U ll get a holiday for pongal but not for idly.




What will be the girl's name born on 1st of APRIL ?
Guess Guess Guess Guess

Ans : "FOOLAN DEVI..

👹👹👹👹👹👹👹👹


Why does d bride & groom exchange garlands at d time of wedding.....

B'coz they
say to each other affectionately that : "DARLING NOW U R DEAD"...




What is the height of confusion?

Two earth worms Playing HIDE AND SEEK in a Plate full of noodles.





Wat is d Biggest Benefit of having a crush in
d same college where u study ?

Ans 100% Attendanzzz

💶💶💶💶💶💶💶💶


Teacher: What Is The Difference Between HIMAMI & TSUNAMI ?

Pappu : HIMAMI is Face Wash, TSUNAMI is Total Wash.!



When you are in love,
Wonders happen.

But once you get married,
You wonder, what happened.



Philosophy of marriage :

At the beginning,
every wife treats her husband as GOD..
Later,

somehow don't know why..
alphabets get reversed..




Dont laugh alone... pass it on.....😀


 साथ गर तू चला नहीं होता
ये मेरा रास्ता नहीं होता ।

कौन किस मोड़ पर बने रहबर
वक़्त का कुछ पता नहीं होता ।





एक हमी है कि तकते हैरत से
वर्ना दुनिया में क्या नहीं होता ।

वो चुभन को, ख़लिश को क्या जाने
जिसको कांटा कभी चुभा नहीं होता ।




कुछ कमी तो सभी में होती है
इंसान ख़ुदा नही होता ।

ज़िन्दगी उसकी भी नहीं होती
जो किसी का सगा नहीं होता ।





 खुशियाँ उतनी ही अच्छी ,
जितनी मुट्ठियों में समा जाए ..
छलकती ,बिखरती खुशियों को
 अक्सर नजर लग जाया करती है ....!





 कौन कहता है
खामोशियाँ खामोश होती हैं
खामोशियों को खामोशी से सुनो
क्या पता
खामोशियाँ वो कह दे जिसकी लफ़्ज़ों में तलाश होती है...!





फ़ासले मिटा कर आपस मैं प्यार रखना,.
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना,
बिछड़ जाए कभी आपसे हम,
आँखों मैं हमेशा हमारा इंतज़ार रखना 💖💕




ना ठुकरा मेरी दोस्ती मुझे गरीब
समज कर दोस्त..
यह दौलत वाले खरीदार तो होते है,
लेकिन वफादार नहीं...


 साथ गर तू चला नहीं होता
ये मेरा रास्ता नहीं होता ।

कौन किस मोड़ पर बने रहबर
वक़्त का कुछ पता नहीं होता ।





एक हमी है कि तकते हैरत से
वर्ना दुनिया में क्या नहीं होता ।

वो चुभन को, ख़लिश को क्या जाने
जिसको कांटा कभी चुभा नहीं होता ।




कुछ कमी तो सभी में होती है
इंसान ख़ुदा नही होता ।

ज़िन्दगी उसकी भी नहीं होती
जो किसी का सगा नहीं होता ।





 खुशियाँ उतनी ही अच्छी ,
जितनी मुट्ठियों में समा जाए ..
छलकती ,बिखरती खुशियों को
 अक्सर नजर लग जाया करती है ....!





 कौन कहता है
खामोशियाँ खामोश होती हैं
खामोशियों को खामोशी से सुनो
क्या पता
खामोशियाँ वो कह दे जिसकी लफ़्ज़ों में तलाश होती है...!





फ़ासले मिटा कर आपस मैं प्यार रखना,.
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना,
बिछड़ जाए कभी आपसे हम,
आँखों मैं हमेशा हमारा इंतज़ार रखना 💖💕




ना ठुकरा मेरी दोस्ती मुझे गरीब
समज कर दोस्त..
यह दौलत वाले खरीदार तो होते है,
लेकिन वफादार नहीं...


Height of guessing an answer......

Teacher - who was chandra gupta morya.

Santa - he was cousin of ganpati bappa morya....😂😂😂
------------------------------------------------------
Boy: hey i bought a new i-phone 5

Girl: wow..... Konsi company ka???

Boy(😡): ja behen tu ghar ja, reebok ka laya hun...😂😂😂
-----------------------------------------------------
Ek dum latest....
✈✈✈✈✈✈
👸Air hostes to Pandit: Sir,kya lenge?
👴Pandit-Puri,sabji,khir aur laddu.
👸Air hostess-Sir,aap kingfisher k plane me baithe hai,Vijay malya k shraadh me nahi...📖 📖 📖 😄😃😀😜
-----------------------------------------------------
Sonakshi Sinha knocks on santa's door: Kya aapke toothpaste me namak hai??        
Santa: Chal bhaag Moti, ab thodi der me poochegi kya aapke shampoo me Chaatmasala hai!!!
Sardaar dekha nahi ki shuru ho jaate hain!😝😂⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
------------------------------------------------------
Santa to Son: "maths vich fail kyu hoya"..
Son: 1st day teacher kendi 5+3=8..
Agle din kendi 6+2=8..fir kendi 4+4=8
ullu di pathi khud confusd hai mainu ki padaeygi..😝😝😛😛
------------------------------------------------------
Mom to Children :- Jo meri baat maanega aur muze ulta jawab nahi dega, usko main Gift dungi
Children :- Lo kar lo baat is tarah to saare gift Papa hi le jaayenge ...        
😝😝😝😝😝😝😝
-----------------------------------------------------
Sir: Define Energy ?
Santa: Sir pura nai aata hain, thoda last ka pata hain, bas.

Sir: Thik hain, jitna aata hain utna bolo.

Santa: "and this is called Energy......"
😖😜😉😁😃😄😓
---------------------------------------------------
Salesman: Sir, cockroach k liye powder loge kya?

Santa: " Nahi, hum cockroach ko itna laad-pyar nahi karte! Aaj powder laga denge to kal sala DEO mangega!!

Salesman Fainted 😝😝😝🎸🎸
-----------------------------------------------------
Dont laugh alone pass it on.....👹


"Life Changing Message". ..Plz spend 60 seconds...

Once Buddha was traveling with a few of his followers.
While they were passing a lake, Buddha told one of his disciples, "I am thirsty. Do get me some water from the lake."

The disciple walked up to the lake.
At that moment, a bullock cart started crossing through the lake.
As a result, the water became very muddy and turbid.

The disciple thought, "How can I give this muddy water to Buddha to drink?"

So he came back and told Buddha, "The water in there is very muddy. I don't think it is fit to drink."

After about half an hour, again Buddha asked the same disciple to go back
to the lake.

The disciple went back, and found that the water was still muddy.

He returned and informed Buddha about the same.

After sometime, again Buddha asked the same disciple to go back.

This time, the disciple found the mud had settled down, and the water was clean and clear.

So he collected some water in a pot and brought it to Buddha.

Buddha looked at the water, and then he looked up at the disciple and said, "See what you did to make the water clean. You let it be, and the mud settled down on its own, and you have clear water."

Your mind is like that too ! When it is disturbed, just let it be. Give it a little time. It will settle down on its own.

You don't have to put in any effort to calm it down.
It will happen. It is effortless."

Having 'Peace of Mind' is not a strenuous job, it is an effortless process👌so keep ur mind cool and have a grt life ahead...

Never leave Your close ones.
If you find few faults in them just close Your eyes
'n Remembr the best time You spent together
because affection is More Important than Perfection..!
Neither you can hug yourself nor you can cry on your own shoulder.

Life is all about living for one another, so live with those who love you the most...

Relations cannot be Understood by the Language of Money...
Bcoz, Some Investments Never Give Profit But They Make us rich...!

"Family n Friends are such Investments"

एक मित्र ने बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....

जीभ जन्म से होती है
और मृत्यु तक रहती है.....
क्योकि वो कोमल होती है.
दाँत जन्म के बाद में आते है
और मृत्यु से पहले चले जाते हैं..
क्योकि वो कठोर होते है।

छोटा बनके रहोगे तो
मिलेगी हर बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो
माँ भी गोद से उतार देती है.
पानी के बिना नदी बेकार है,
     अतिथि के बिना आँगन बेकार है,
   प्रेम न हो तो सगे-सम्बन्धी बेकार है,
       पैसा न हो तो पाकेट बेकार है,
           और जीवन में गुरु न हो
               तो जीवन बेकार है,,
                इसलिए जीवन में
         "गुरु"जरुरी है.. "गुरुर" नही.ं
यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते :-

🔹नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
       बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज!
      कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
     बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
      बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
      पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
      मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!
🔹फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर!
     पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर!
🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
     भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप! 
जब मैंने "दारू"
पहली बार पी थी,

में खुद अपनी नज़र
में गिर गया था.......
   
और मैंने दारू छोड़ने का
फैसला कर लिया ?

लेकिन तब मैंने,
इन तमाम लोगों के बारे में सोचा..... .

किसान-जो अँगूर उगाते है।

वो "दारू" फेक्टरी के मजदूर,

वो कांच की बोतल की फेक्टरी में काम करने वाले मजदूर,

वो "बार" में नाचने वाली गरीब
बार डांसर,

वो "बार"में काम करने वाले वेटर,

वो "कबाड़ी" जो बोतल इकट्ठा कर अपना अपनी रोजी रोटी कमाते है,

इन सबको लादकर चलने वाले गरीब ट्रक ड्राइवर ,

और उनके बीबी बच्चों के बारे में सोचा तो मेरी आंख भर आयी,

और बस......
उसी पल फैसला किया की अबसे,

में रोज पियूँगा........

क्योंकि .........

"अपने लिये तो सब जीते है,
हम तो गरीबों के लिये पीते है"

प्लीज़ सेन्ड टू आल फ्रेंड

लेट देम आलसो ज्वाइन अस.....
🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷

जीयो और जीने दो,

पीयो और पीने दो............



: शराब का हमारी अर्थव्यवस्था में बडा महत्व है, क्योंकि शराबी एक मॉडल टैक्सपेयर होता है। किसी भी आइटम पर
टैक्स लगाया जाये, उसे देने वाला बवाल मचा देता है। पैट्रोल पर एक डेढ़ रुपया बढ़ जाऐ, मार ड्रामा शुरु हो जाता है। बीएमडब्ल्यु वाला भी हुड़की लगाकर चैनलों को बयान देने लगता है कि हम मर गये, लुट गये, तबाह
हो गये।

पर शराब का खरीदार अत्यँत शालीन होता है। औसतन हर साल शराब के भाव 15-20 परसेंट तो बढ़ते ही है, दिखा दे मुझे कोई कि कभी किसी शराबी ने चिक-चिक मचायी हो। इतिहास में एक भी जुलूस
ऐसा नहीं दर्ज है, जिसमें शराब के खरीदारों ने डीएम को जुलूस निकालकर ज्ञापन दिया हो कि प्लीज दारु सस्ती कर दो। ऐसे उद्विग्न समय में शराबी का सा संयम सराहनीय है, ये इतनी दुर्लभ क्वालिटि है कि सिर्फ शराबियों में ही पायी जाती है।

उत्तर प्रदेश में शराब का कारोबार करीब 14,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर
दिखा रहा है, करीब 17,000 दुकानें हैं, सभी पर अनवरत लाईन लगी हुई है, कई की जालीदार खिडकियाँ तो सुबह ब्रह्मकाल मे ही खडका दी जाती है।

इसलिऐ लोगो को अनुशासन, शालीनता और संयम का पाठ अगर लेना हो तो किसी शराबी से ले

: 🍷शराब के 5 फायदे

🍷1: शराब व्यक्ति की नैसर्गिक प्रतिभा को बाहर निकालती है - जैसे कोई अच्छा डांसर है, लेकिन अपनी शर्म की वजह से लोगो के सामने नहीं नांच पाता है ..। दो घूंट अन्दर जाते ही अपना ऐसा नृत्य पेश करता है
की उसके सामने माइकल जैक्सन भी पानी न मांगे..

ऐसे कई उदहारण आपने शादी ब्याह के अवसर पर शराबियों को नृत्य करते हुए देखा होगा
कोई नागिन बनकर जमीन में लोटता है तो कोई घूँघट डाल कर महिला नृत्य प्रस्तुत करता है !

🍷2: शराब व्यक्ति के आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा देती है दो घूंट अन्दर जाते ही चूहे की तरह डरने वाला डरपोक से डरपोक व्यक्ति भी शेर की तरह गुर्राने लगता है । शराब पीने के बाद कई पतियों को अपनी पत्नी के आगे गुर्राते हुए देखा गया है !

🍷3 : शराब व्यक्ति को प्रकृति के करीब लाता है । दो घूंट अन्दर जाते ही शराबियो का प्रकृति प्रेम उभर कर सामने आ जाता है कई शराबी शराब का आनंद लेने के बाद ज़मीन, कीचड़, नाली आदि प्राकृतिक जगहों पर विश्राम करते पाए जाते है !

🍷4 : शराब व्यक्ति की भाषाई भिन्नता को कम कर देता जो लोग अंग्रेजी बोलना तो चाहते है लेकिन नहीं बोल पाते है अंग्रेजी बोलने में हिचकिचाहट महसूस करते है दो घूंट अन्दर जाते ही ऐसी धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने लगता है की बड़े से बड़ा अंगरेज़ भी शर्मा जाये । ऐसे कई लोगो से आपका पाला पड़ा होगा !

🍷5 : शराब व्यक्ति को दिलदार बनाती है। कंजूस से कंजूस व्यक्ति भी दो घूंट अन्दर जाते ही किसी सल्तनत के बादशाह की तरह व्यवहार करने लगता है ऐसे लोगो के जेब में भले फूटी कौड़ी न हो लेकिन ये लोग ज़माने को खरीदने में पीछे नहीं हटते है !

"इस महत्वपूर्ण जानकारी को हर शराबी तक पहुंचाइये ताकी वह भी गर्व महसूस करे ।
🍷
ABBA ( अखिल भारतीय बेवड़ा एसोसिएशन )द्वारा जनहित मे जारी । अर्ज़ किया हैं...

रोक दो मेरे जनाजे को अब
मुझमे जान आ रही हैं..
आगे से थोडा राईट ले लो
दारु की दूकान आ रही हैं |

🍷

CLEAN YOUR KIDNEYS IN Rs. 5.00
OR EVEN LESS
Years are passing by and our kidneys are filtering
the blood by removing salt and any unwanted
bacteria entering our body.
With time salt accumulates in our kidney and it
needs to undergo cleaning treatment. How are we
going to do this?
Here is an easy, cheap and simple way to do it.
Take a bunch of coriander (DHANIYA Leaves) and
wash it clean. Cut it in small pieces and put it in a
pot. Pour clean water and boil it for ten minutes
and let it cool down. Next filter it and pour it in a
clean bottle and keep it in refrigerator to cool.
Drink one glass everyday and you will notice all
salt and other accumulated impurities coming out
of your kidney while urination. You will be able to
notice the difference yourself!
DHANIYA/CORIANDER is known as a best cleaning
treatment for kidneys and the best part is it is
natural!
Please share this information with others and keep
your kidneys clean:)
10 Biggest brain damaging habits:

1: Missing breakfast.
2: Over-eating
3: Smoking
4: High sugar consumption.
5: More sleeping
specially at morning
6: Eating meal while watching TV or computer
7: Wearing Cap/scarf or socks while sleeping
8: More brain usage during sickness
9: Over speaking
10. Habit of blocking/Stoping Urine.
Do forward to whom you care


“Nazar me shokhiyan , lab me muhabbat ka tarana hai…
Meri ummeed ki zad me abhi sara zamana hai…
Kai jeetein hain dil ke desh,par maloom hai mujhko…
Shikandar hun mujhe ek roj khali haath jana hai…”

“Is deewanepan ki law me, dharti amber chhuth gaya…
Aankho me jo lehra tha,wo anchal pal bhar,chhuth gaya…
Toot gayi bansuri aur hum bane dwarika-dheesh magar…
Apne gokul bisar gaya aur gaon gali ghar chhuth gaya….”

“Sab apne dil ke raja hain, sabki apni rani hai…
Kabhi prakashit ho na ho, par sabki ek kahani hai,
Bahut saral hai pata lagana,kisne kitna dard saha…
Jiski jitni ankhein hase hai, utni peer purani hai…”

“Ibarat su gunahon tak ki manjil me hai hungama…
Jara si pi ke aaye bas to mehfil me hai hungama..
Kabhi bachpan,jawani aur budhape me hai hungama…
Jehun me hai kabhi to phir kabhi dil me hai hungama…”

Jab aata hai jeevan me, khayalaton ka hungama..
Ye jazbaaton,mulakaton, haseen raton ka hungama,
Jawani ki kayamat daur me ye sochte hain sab..
Ye hungama ki raatein hai,ya hai raaton ka hungama.

Abhi chalta hun, raste ko main manjil man lu kaise….
Maseeha dil ko apni jid ka katil man lu kaise…
Tumhari yaad ke aadim-andhere mujhko ghere hain…
Tumhare bin jo beete din,unhe din maan lu kaise.

Bataun kya, mujhe aise saharon ne sataya hai..
Nadi to kuch nhi boli…Kinaron ne sataya hai..
Sada hi shul meri raah se khud hut gaye lekin…
Mujhe to har ghadi har pal,baharon ne sataya hai.

Hamein malum hai do dil judayi seh nhi sakte…
Magar rasme wafa ye hai,ki ye bhi keh nhi sakte…
Jara kuch der tum un sahilon ki cheekh sun bhar lo.
Jo lehro me to dubein hai,magar sang beh nhi sakte…

Tumhare paas hun lekin jo duri hai samajhta hun…
Tumhare bin meri hasti adhuri hai, samajhta hun…
Tumhein main bhul jaaunga, ye mumkin hai nhi lekin…
Tumhi ko bhulna, sabse jaruri hai samajhta hun

Kabhi koi jo khulkar has liye do pal to hungama,
Koi khwabon me aakar bas liya do pal to hungama…
Main usse dur tha to shor tha sajish hai, sajish hai…
Use bahon me khulkar kas liya do pal to hungama.


कभी तो मायके जाओ ना प्रिये :

कभी तो मायके जाओ ना प्रिये,
सुख का आभास b कराओ ना प्रिये,

साथ रह-रह कर अब पक चुके हैं,
बाते सुन-सुन कर अब थक चुके हैं

पार्टियों मे जाने का दिल करता है,
ठंडे शावर मे नहाने का दिल करता है

अब तो मायके जाओ ना प्रिये,
सुख का आभास कराओ ना प्रिये,

सिगरेट - पैग लगाने का दिल करता है,
पुरानी गर्ल फ्रेंड से मिलने का दिल करता है

कभी तो कुछ तरस खाओ ना प्रिये ...
अब तो मायके जाओ ना प्रिये …

मेरे सपने सारे सुला दिये हैं,
अपनों को सारे भुला दिये हैं,

यारों को पुराने, सब छुड़ा दिये हैं,
रिश्ते - नाते, सब तुड़ा दिये हैं

कुछ दिन के िलये पीछा छुड़ाओ ना,

अरे अब तो मायके चली जाओ ना ...प्रिये

अरे अब तो मायके चली जाओ ना ...प्रिये

... All husbands waiting for summer vacations

Tuesday, April 28, 2015

Pappuko Fire Brigade Main Naukari Mil Gayi
-
-
Ek Lady Ne Call Kiya:
Hello Mere Ghar Par Aag Lagi Hai
-
-
Pappu: Apne Pani Daala....??
Lady: Haa, Par Aag Bujhi Nahi.
-
-
Pappu: Pagal, Fir Hum Aa Kar Kya Karenge.
Hum Bhi To Pani Hi Dalenge Na.😀😀😉😂😂


Sunday, April 26, 2015

Pati (Phone Par): Kaha Ho..?
Patni: Ghar Mein..!
Pati: Acha Agar Ghar Mein Ho, To Mixi
Chalao..!
Patni Mixi Chalati Hai.
Gar Gar Gar Gar...
Pati: Acha Theek Hai..!
<<< Dusre Din >>>
Pati (Phone Par): Kaha Ho..?
Patni: Ghar Mein..!
Pati: Acha Agar Ghar Mein Ho, To Mixi
Chalao..!
Patni Mixi Chalati Hai.
Gar Gar Gar Gar...
Pati: Acha Theek Hai..!
<<< Teesre Din >>>
Pati Ghar Pahuch Jata Hai..!
Pati (Naukrani Se): Maalkin Kaha Hai..?
Naukrani: Pata Nahi Sahab, Bahut Der
She Kahi Gayi Hai..!
Lekin Sahab... Ek Baat Samajh Nahi Aayi,
Saath Mein Mixi Kyu Le Gayi..?😀😀😀😜😂😂


Nazar aur Naseeb ka Kuch Aisa Ittefaq hai
ki.......

Nazar Ko Aksar Wahi Cheez Pasand Aati Hai Jo Naseeb Mein Nahi Hoti !!
 aur
Naseeb Me Likhi Cheez Aksar Nazar Nahi Aati...
🎐🎐🎐🎐🎐🎐🎐🎐

Maine Ek Din Rab se Poocha...
"Aap Meri Dua Usi Waqt Kyun Nahi Sunte Jab Main Maangta Hoon?"


👉Awesome Reply-

Rab Ne Muskura kar Kaha...
"Main To Teri Gunahon Ki Saza Bhi Us Waqt Nahi Deta Jab Tu Karta Hai"👏😊
🎐🎐🎐🎐🎐🎐🎐🎐

BEAUTIFUL LINE
"Kismat Pehle Hi Likhi Ja Chuki Hai ....
to
Koshish Karne Se Kya Milega?"
.
Best Answer ever :-
"Kya Pata Kismat Mein Likha Ho
 ki
"KOSHISH SE HI MILEGA"...👍
🎐🎐🎐🎐🎐🎐🎐🎐
Zindagi Main Kuch Khona Pade To Yeh Do Lines Yaad
Rakhna.....!!!!!
"Jo Khoya Hai Us Ka Ghum Nahi!
"Lekin Jo Paaya Hai Wo Kisi Sey Kam Nahi!
Jo Nahi Hai Wo Ek Khawab Hai
Aur
Jo Hai Wo Lajwab Hai.........👍
🎐🎐🎐🎐🎐🎐🎐🎐
Nice Line....
Insan kheta Hai k Paisa Aye To ,
Mai Kuchh Kar K Dikhau,
Aur
Paisa Kheta Hai K Tu Kuchh Kar K Dikha To,
Mai Aau.👌

Short Facts......

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

Wife : "why are u home so early?"

Hubby : "My boss said go to hell!"
😆😋
       
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Doctor : How is ur headache ?
Patient : she's out of town.
😄

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Marriage is like a public toilet...

Those waiting outside are desperate to get in &
Those inside are desperate to come out.
😰

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

No Man Can Ever Be Satisfied with 4 things in life:
       (1) Mobile
       (2) Automobile
       (3) TV
       (4) Wife
Because, there is always a
better model in neighborhood
😉

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Compromising does not mean you are wrong and your wife is right.

It only means that the safety of your head is much more important than your ego!
😷

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Whisky is a brilliant invention.

One double and you start feeling single again.      
😇

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

It is said that when a woman closes her eyes, she sees the person she love the most and when a man does that.

The slide show begins.

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆
     
Funny quote on a husband`s T-Shirt:

All girls are devils,
but my wife is the queen of them.

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - You know why women love shoes? 👠

Ans - Because no matter how much & whatever they eat , the shoes always fit.. 😜

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - Why can't Women Drive well? 🚗
Ans - Because there are so many mirrors in a car to distract them..
😁
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - Why can't Women stand a day in a Jungle? ⛺🎄

Ans - There are no Shopping Centers..
😉
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - How to save a Dying Woman?

Ans - Tell her about a 90% Sale going on somewhere..
😋
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - If a Woman is Quiet, which day is it?
Ans - Who Cares, just Enjoy that Day..
😂
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

The woman who invented the phrase ...
"All men are the same"
was a Chinese woman who lost her husband in a crowd.
😝
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

There are 3 kinds of men in this
world.
Some remain single and make
wonders happen.
Some have girlfriends and see wonders happen.
Rest get married and wonder what happened....
😜😜
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Wives are magicians........

They can change anything into an argument.
😆😜
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Women live a Better, Longer &
Peaceful Life, as compared to men.
WHY?
A very INTELLIGENT man replied:
Women don't have a wife!
😜😜😆😜

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Send this to all men for a good laugh and to women who can handle it... :-)
😊


Ladies u will love this- -

Parents vs In-Laws:

Parents r upset if their call wakes u up
inlaws r upset if they find u sleeping,

parents ask what u'll have for breakfast
inlaws ask what u'll make for breakfast,

Parents will hide ur faults
Inlaws will tell them to all,

Parents will first ask about u,
Inlaws will ask about everything but not abt u.

Parents r great at doing things 4 u,
Inlaws r great at delegating things to u,
       
Parents will appreciate the little u do
Inlaws will complain about the little that's left to do.

Parents r happy when u
buy something new
Inlaws will frown at every expense u do.

Phir kehti hain, muje Mummy aur papa bulao😝😝😝

A journey
From
A Scotch 🍷
To
Scrotch Brite!!😆😆


बड़े गुस्से से मैं घर से
चला आया ....
इतना गुस्सा था की गलती से पापा के
जूते पहने गए ....
मैं आज बस घर छोड़ दूंगा ....
और तभी लौटूंगा जब
बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा ...
जब मोटर साइकिल नहीं दिलवा सकते थे ,
तो क्यूँ इंजीनियर बनाने के सपने देखतें है .....
आज मैं पापा का पर्स भी उठा लाया था ....
जिसे किसी को हाथ तक न लगाने देते थे ...
मुझे पता है
जरुर
इस पर्स मैं जरुर पैसो के हिसाब की डायरी होगी ....
पता तो चले कितना माल छुपाया है .....
माँ से भी ...
इसीलिए हाथ नहीं लगाने देते किसी को..

जैसे ही मैं कच्चे
रास्ते से सड़क पर आया ...
मुझे लगा जूतों में कुछ चुभ रहा है ....
मैंने जूता निकाल कर देखा .....
मेरी एडी से थोडा सा खून रिस आया था ...
जूते की कोई कील निकली हुयी थी दर्द तो हुआ पर
गुस्सा बहुत था .....
और मुझे जाना ही था ...
घर छोड़कर ...
जैसे ही कुछ दूर चला ....
मुझे पांवो में गिला गिला लगा.....
सड़क पर पानी बिखरा पड़ा था ....
पाँव उठा के देखा तो जूते के तला टुटा था .....
जैसे तेसे
लंगडाकर बस स्टॉप पहुंचा .......
पता चला एक घंटे तक कोई
बस नहीं थी .....
मैंने सोचा ......
क्यों न पर्स
की तलाशी ली जाये ....
मैंने पर्स खोला ....
एक पर्ची दिखाई दी ......
लिखा था
लैपटॉप के लिए 40
हजार उधार लिए
पर लैपटॉप तो घर मैं मेरे पास है ?
दूसरा एक मुड़ा हुआ पन्ना देखा ........उसमे उनके ऑफिस
की किसी हॉबी डे का लिखा था उन्होंने
हॉबी लिखी अच्छे जूते पहनना ......ओह....अच्छे जुते
पहनना ???
पर उनके जुते तो ...........!!!!
माँ पिछले चार
महीने से हर पहली को कहती है नए जुते ले लो ...
और वे हर बार कहते .....
अभी तो 6 महीने जूते और चलेंगे ..
मैं अब समझा कितने चलेंगे
......तीसरी पर्ची ..........
पुराना स्कूटर दीजिये एक्सचेंज में नयी मोटर साइकिल ले
जाइये ...
पढ़ते ही दिमाग घूम
गया.....
पापा का स्कूटर .............
ओह्ह्ह्ह
मैं घर की और
भागा........
अब पांवो मैं वो कील न चुभ
रही थी ....
मैं घर पहुंचा .....
न पापा थे न स्कूटर ..............
ओह्ह्ह नही
मैं समझ गया कहाँ गए ....
मैं दौड़ा .....
और
एजेंसी पर पहुंचा......
‪पापा‬ वहीँ थे ...............
मैंने उनको गले से लगा लिया ...
और आंसुओ से
उनका कन्धा भिगो दिया 😥😥
.....नहीं...पापा नहीं........
मुझे नहीं चाहिए मोटर साइकिल.........
बस आप नए जुते ले
लो और
मुझे अब बड़ा आदमी बनना है
वो भी आपके तरीके से ... 😰😰

एक इंजिनियर को जॉब नही मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा
तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस....

एक डॉक्टर ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया
और बोला
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता है

इंजिनियर : बॉक्स नं.२२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ
नर्स ने पिला दी

मरीज(डॉक्टर) : ये तो पेट्रोल है

इंजिनियर : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ तीन सौ रूपये

डॉक्टर को गुस्सा आ गया
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने

मरीज(डॉक्टर) :साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है

इंजिनियर : बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ

मरीज (डॉक्टर) : लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है

इंजिनियर : ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई
लाओ तीन सौ रुपए।
इस बार डॉक्टर गुस्से में गया
डॉक्टर-मेरी नजर कम हो गई है
इंजीनियर- इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो एक हजार रुपये।
डॉक्टर-यह तो पांच सौ का नोट है।
इंजीनियर- आ गई नजर। ला तीन सौ रुपये।😄😄😄

एक इंजिनियर को जॉब नही मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा
तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस....

एक डॉक्टर ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया
और बोला
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता है

इंजिनियर : बॉक्स नं.२२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ
नर्स ने पिला दी

मरीज(डॉक्टर) : ये तो पेट्रोल है

इंजिनियर : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ तीन सौ रूपये

डॉक्टर को गुस्सा आ गया
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने

मरीज(डॉक्टर) :साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है

इंजिनियर : बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ

मरीज (डॉक्टर) : लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है

इंजिनियर : ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई
लाओ तीन सौ रुपए।
इस बार डॉक्टर गुस्से में गया
डॉक्टर-मेरी नजर कम हो गई है
इंजीनियर- इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो एक हजार रुपये।
डॉक्टर-यह तो पांच सौ का नोट है।
इंजीनियर- आ गई नजर। ला तीन सौ रुपये।😄😄😄

🌀Leave applications.🌀  

(murdering english language)

🌀Infosys:🌀
"Since I have to go to my village to sell my land along with my wife ,
please sanction me one-week leave."
________________________________
🌀Oracle, Bangalore:🌀
From an employee who was performing the "mundan" ceremony of his 10 year old son:
"As I want to shave my son's head , please leave me for two days.."
________________________________
🌀Leave-letter from a CDAC employee who was
performing his daughter's wedding:
"As I am marrying my daughter, please grant a week's leave.."
________________________________
🌀From H.A.L. Administration Dept:
"As my mother-in-law has expired and I am only one responsible for it please grant me 10 days leave."
________________________________
🌀Another employee applied for half-day leave as follows:
"Since I've to go to the cremation ground at 10 o'clock and I may not return, please grant me half day casual leave"
________________________________
🌀A leave letter:
"I am suffering from fever, please declare one-day holiday."
________________________________
🌀A leave letter to a headmaster:
"As I am studying in this school I am suffering from headache. I request you to leave me today"
________________________________
🌀Another letter written to a headmaster:
"As my headache is paining , please grant me leave for the day."
________________________________
🌀Covering note:
"I am enclosed herewith..."
________________________________
🌀Another one:
"Dear Sir: with reference to the above , please refer to my bottom..."
________________________________
🌀Actual application for leave:
"My wife is suffering from sickness and as I am her only husband at home I may be granted leave".
________________________________
🌀Letter writing:
"I am well here and hope you are also in the same well.

Laugh and pass...


Saturday, April 25, 2015

Shaher se lautkar jab main apnay gaon mein aa gaya
Youn laga ki chilchilati dhoop se chhaon mein aa gaya

Aur mere halat se mere mayaar ka andaza mat laga
main sir ka taj tha kabhi jo ab paaon mein aa gaya

Kabhi mohtaj tha main bhi dariya ki maujon ka Bahut
Waqt badla toh dariya khud meri naaon mein aa gaya

Sach cha Sach bolta tha mai toh koi pehchan na thi
Jhootha sach boltey he sabki nigahon mein aa gaya
Beautiful lines !!!!💟➰💟➰✅➰💟➰💟एक बार राधाजी ने कृष्ण से पूछा: गुस्सा क्या हैं..?बहुत खुबसूरत जवाब मिला: किसी की गलती की सजा खुद को देना..!💟➰💟➰Ⓜ➰💟➰💟एक बार राधा ने कृष्ण से पूछा: दोस्त और प्यार में क्या फर्क होता हैं?कृष्ण हँस कर बोले: प्यार सोना हैं.. और दोस्त हीरा.. सोना टूट कर दुबारा बन सकता हैं.. मगर हीरा नहीं..!💟➰💟➰Ⓜ➰💟➰💟एक बार राधाजी ने कृष्णजी से पूछा: मैं कहाँ हूँ..?कृष्ण ने कहा: तुम मेरे दिल में.. साँस में.. जिगर में.. धड़कन में.. तन में.. मन में.. हर जगह हो..!फिर राधाजी ने पूछा: मैं कहाँ नहीं हूँ..?तो कृष्ण ने कहा: मेरी किस्मत..!💟➰💟➰Ⓜ➰💟➰💟राधा ने श्रीकृष्ण से पूछा: प्यार का असली मतलब क्या होता हैं..? श्रीकृष्ण ने हँस कर कहा: जहाँ मतलब होता हैं.. वहाँ प्यारही कहाँ होता हैं..!💟➰💟➰Ⓜ➰💟➰💟एक बार राधाने कृष्ण से पूछा: आपने मुझसे प्रेम किया.. लेकिन शादी रुक्मिणी से की.. ऐसा क्यों..?कृष्ण ने हँसते हुए कहा: राधे... शादी में दो लोग चाहिये....और हम तो एक हैं💟➰💟➰Ⓜ➰💟➰💟💢💢💢💢💢💢💢💢वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;मगर वक़्त पर ही आता है! 💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢कागज अपनी किस्मत से उड़ता है; लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से!इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;काबिलियत जरुर साथ देती है! 💢💢💢💢💢💢💢💢💢दो अक्षर का होता है लक;ढाई अक्षर का होता है भाग्य;तीन अक्षर का होता है नसीब;साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........ 💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है-पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो! 💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢 काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये! 💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे! 💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢अहंकार में तीन गए;धन, वैभव और वंश!ना मानो तो देख लो;रावन, कौरव और कंस!💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢 'इंसान' एक दुकान है, और 'जुबान' उसका ताला;जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;कि दूकान 'सोने' कि है, या 'कोयले👏👏👏👏👏👏👏👏एक दिन मैं कॉलेज से घर आने के लिये निकला आसमान में बादल थे...लग रहा था कि बारिश होने वाली थी...इसलिए सोचा कि घर जल्दी पहुँच जाऊँ पर रास्ते में ही बारिश शुरू हो गई और मैं भीग गया...!!!.घर जाते ही बड़ी बहन ने कहा -: "थोड़ी देर रुक नही सकते थे...??"बड़े भाई ने कहा -: "कहीं साइड में खड़े हो जाते ...??"पापा ने कहा -: "खड़े कैसे हो जाते..!! जनाब को बारिश में भीगने का शौक जो है..??"इतने में मम्मी आई और सिर पर टॉवेल रखते हुऐबोली -: "ये बारिश भी ना... थोड़ी देर रुक जाती तो मेरा बेटा घर आ जाता...!!!"'माँ' तो 'माँ' होती है...•••••••••


बीवियाँ फलों जैसी होती है ... !!!

कोई आम जैसी मीठी, 🍋
तो कोई केले के पेड जैसी उंची,🍌
सेब जैसी लाल,🍎
तो कोई स्ट्राबेरी जैसी रसभरी,🍓
कोई पपीते जैसी गर्म ,🍈
तो कोई मोसंबी जैसी खट्टी मीठी,🍊
तो कोई अमरूद जैसी मसालेदार...!🍏

प्रॉब्लम तो मर्दो में हैं.....
.
.
बेशर्मो को तो फ्रूट चाट चाहिए...!!                      
🍌🍈🍓🍉🍇🍒🍋🍊🍎🍏


🎀एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों🎀

                ढूंढने पर वही मिलेंगे
                    जो खो गए थे,

                वो कभी नहीं मिलेंगे
                 जो बदल गए है ॥
कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए , पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती ।। कंठ दिया कोयल को , तो रूप छीन लिया । रूप दिया मोर को , तो ईच्छा छीन ली । दि ईच्छा इन्सान को , तो संतोष छीन लिया । दिया संतोष संतको , तो संसार छीन लिया । दिया संसार चलाने देवी -देवताओं को , तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया । दिया मोक्ष उस निराकार को , तो उसका भी आकार छीन लिया ।। मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान' , मेरे रब ने तेरे और मेरे जैसे कितने मिट्टी से बना के मिट्टी में मिला दिए । ?🙏


एक पत्नी अपने पति के घर आने के बाद ही खाना खाती थी।
सारी मुह्हले की स्त्रियां उसका बड़ा सम्मान करती थी।
कहती थी तुम महान हो। पतिब्रता हो सती हो। देवी हो।
साध्वी हो। भारतीय संस्कृति की पुजारिन हो। हमारी प्रेरणा हो।
इस कलयुग में आदर्श नारी हो। ……………………… एक दिन एक
स्त्री ने कहा- आप इतनी तपस्या कर कैसे लेती हो ?
वो बोली मजबूरी है-
जब मेरे पति आते हैं।
और खाना बनाते हैं।
तभी तो खाती हूँ।
💘Best friends messages💕
🌹💐🌷🌸🌻🐾💥
ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो,

ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो।

एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है।

इसलिये वक़्त उन्हें भी दो जो तुम्हे चाहते है दिल से।

रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते।

क्योकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते
पर अमीर जरूर बना देते है...
यदि आप अपने घर में
         "शेर" बनकर रहेंगे
          तो निश्चयः ही
           आपकी पत्नी
           "दुर्गा" बनकर
               आप पर
           सवारी करेगी,

               किन्तु
       यदि आप अपने
  घर में "नारायण" बनकर    
            रहेंगे तो
      निश्चय ही आपकी
      पत्नी लक्ष्मी बनकर
         साथ रहेगी।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


पत्नी--
आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है

पति ...
शुरुआत तो तेरे बाप ने की है....😝
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

लड़का लड़की देखने गया:
उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया।
लड़की डरते डरते:भैया आप कितने भाई बहिन हो?
लड़का:अभी तक तीन थे अब चार हो गए😜😜😜

" नए सर ने क्लास में पूछा:....
एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?😠

लड़का: आलिया भट्ट !😃

सर: छड़ी हाथ में लेकर......
 यह सीखे हो?😡

दूसरा: ये तोतला है सर,
 आर्यभट्ट बोल रहा है।"😉

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,पितृभाषा क्यों नहीं ?
क्योकि माताजी ने
पिताजी को कभी बोलने
ही नहीं दिया .....
😷😷😷😷😷😷

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

 शौहर किसे कहते हैं...

जिसके सभी शौक हर लिए जाऐं
उसे शौहर कहते हैं...😭😢😷

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

 शादीशुदा मर्द उदास होता है
तो यार दोस्त पूछते ही है ,क्या हुआ ,

जवाब होता है,
यार कुछ नहीं तेरी भाभी से "कहासुनी" हो गई ....

जबकि "कहा" कुछ नही होता,
सिर्फ "सुनी" होती है .....😄😜🎈

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

ये लडकिया चाहे कितना भी सलमान
खान
विराट कोहली पे मरती हो
अंत में
इनकी शादी किसी
.
.
.
.
.
.
जेठालाल से ही होनीहै😆😆😝😝😂😂

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

 खुद को कर बुलंद इतना कि
हिमालय की चोटी पर जा पहुँचे
और खुदा तुमसे पूछे
अबे गधे, अब उतरेगा कैसे?

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

मौत और मोहब्बत तो बस नाम से बदनाम
है ..!!
असली दर्द तो slow internet देता है .😛
लेती नहीं दवाई मम्मी ,
जोड़े पाई-पाई मम्मी ।

दुःख थे पर्वत, राई मम्मी,
हारी नहीं लड़ाई मम्मी ।

इस दुनियां में सब मैले हैं,
किस दुनियां से आई मम्मी ।


दुनिया के सब रिश्ते ठंडे,
गरमागर्म रजाई मम्मी ।

जब भी कोई रिश्ता उधड़े,
करती है तुरपाई मम्मी ।

बाबू जी तनख़ा लाये बस,
लेकिन बरक़त लाई मम्मी ।


बाबूजी थे सख्त मगर ,
माखन और मलाई मम्मी ।


बाबूजी के पाँव दबा कर
सब तीरथ हो आई मम्मी ।

नाम सभी हैं गुड़ से मीठे,
मां जी, मैया, माई, मम्मी ।

सभी साड़ियाँ छीज गई थीं,
मगर नहीं कह पाई मम्मी ।

मम्मी से थोड़ी - थोड़ी,
सबने रोज़ चुराई मम्मी ।

घर में चूल्हे मत बाँटो रे,
देती रही दुहाई मम्मी ।

बाबूजी बीमार पड़े जब,
साथ-साथ मुरझाई मम्मी ।

रोती है लेकिन छुप-छुप कर,
बड़े सब्र की जाई मम्मी ।

लड़ते-लड़ते, सहते-सहते,
रह गई एक तिहाई मम्मी ।

बेटी की ससुराल रहे खुश,
सब ज़ेवर दे आई मम्मी ।

मम्मी से घर, घर लगता है,
घर में घुली, समाई मम्मी ।

बेटे की कुर्सी है ऊँची,
पर उसकी ऊँचाई मम्मी ।

दर्द बड़ा हो या छोटा हो,
याद हमेशा आई मम्मी ।

घर के शगुन सभी मम्मी से,
है घर की शहनाई मम्मी ।

सभी पराये हो जाते हैं,
होती नहीं पराई मम्मी ।...... 🙏

बीवियों के मायके रहने जाने का चलन
साल में 3 बार होना चाहिए...फायदे:
01.इससे पति-पत्नी का प्रेम बढ़ेगा 😃
02.तलाक के मामले घटेंगे 👍👍👍
03.मायके में भी बीवियों को अपना भाव पता चलेगा 👊👊👊
04.पति की कद्र बढ़ेगी 😎😎😎
05.बार-बार मायके की धमकी कम होगी
06.मायके वालो को अपनी बेटियों की सही आदतें पता चलेंगी 🙎🙍🙇💆💆
07.दामाद के प्रति सहानुभूति बढ़ती है 😞
08.पति रात को बिस्तर पर आराम से खर्राटे ले सकता है 😑😑😵😵
09.जितनी देर चाहे रात को फेसबुक और व्हाट्सएप टीवी पर लगा रह सकता है 👓
10.एक ही गंदी जींस को जितने दिन चाहे रगड़ सकता है👖👕👕🚶🚶🚶
11.पूरे पलंग पर उसका अधिकार होता है
12.घर वालों की बुराई और ससुराल वालों की बडाई के किस्सों से निजात मिलती है
#आप लोगो को और फायदे दिखें तो बताएं
जनहित में जारी 😜😜😜😜😜😝

लड़की :__आई.लव.यू.... .
लड़का :__ लड़की के सर पर
दुपट्टा देकर ...
हाथ पकड़ता है और कहता है ..
बहन रोज सुबह शाम मंदिर जाकर
भक्ति करो ..
प्यार में कुछ नहीं रखा है ...!!
.
.
..
.
.
.
.
.
.
लड़के के जाने के बाद लड़की अपने हाथ में
पकड़ी पर्ची खोलती है
तो लिखा होता है____
.
अक्ल की अंधी मरवायेगी क्या , पीछे
मेरी बीवी थी
फ़ोन पर बात करते है ...
Love u too😝😝😝
.
Men Will Be Men..😂😂


बहुत सुँदर पंक्तियाँ
"संयुक्त परिवार"
______________

वो पंगत में बैठ के
निवालों का तोड़ना,
वो अपनों की संगत में
रिश्तों का जोडना,

वो दादा की लाठी पकड़
गलियों में घूमना,
वो दादी का बलैया लेना
और माथे को चूमना,

सोते वक्त दादी पुराने
किस्से कहानी कहती थीं,
आंख खुलते ही माँ की
आरती सुनाई देती थी,

इंसान खुद से दूर
अब होता जा रहा है,
वो संयुक्त परिवार का दौर
अब खोता जा रहा है।

माली अपने हाथ से
हर बीज बोता था,
घर ही अपने आप में
पाठशाला होता था,

संस्कार और संस्कृति
रग रग में बसते थे,
उस दौर में हम
मुस्कुराते नहीं
खुल कर हंसते थे।

मनोरंजन के कई साधन
आज हमारे पास है,
पर ये निर्जीव है
इनमें नहीं साँस है,

फैशन के इस दौर में
युवा वर्ग बह गया,
राजस्थान से रिश्ता बस
जात जडूले का रह गया।

ऊँट आज की पीढ़ी को
डायनासोर जैसा लगता है,
आँख बंद कर वह
बाजरे को चखता है।

आज गरमी में एसी
और जाड़े में हीटर है,
और रिश्तों को
मापने के लिये
स्वार्थ का मीटर है।
     
वो समृद्ध नहीं थे फिर भी
दस दस को पालते थे,  
खुद ठिठुरते रहते और
कम्बल बच्चों पर डालते थे।

मंदिर में हाथ जोड़ तो
रोज सर झुकाते हैं,
पर माता-पिता के पैर छूने
होली दीवाली जाते हैं।

मैं आज की युवा पीढी को
इक बात बताना चाहूँगा,
उनके अंत:मन में एक
दीप जलाना चाहूँगा

ईश्वर ने जिसे जोड़ा है
उसे तोड़ना ठीक नहीं,
ये रिश्ते हमारी जागीर हैं
ये कोई भीख नहीं।

अपनों के बीच की दूरी
अब सारी मिटा लो,
रिश्तों की दरार अब भर लो
उन्हें फिर से गले लगा लो।

अपने आप से
सारी उम्र नज़रें चुराओगे,
अपनों के ना हुए तो
किसी के ना हो पाओगे
सब कुछ भले ही मिल जाए
पर अपना अस्तित्व गँवाओगे

बुजुर्गों की छत्र छाया में ही
महफूज रह पाओगे।
होली बेईमानी होगी
दीपावली झूठी होगी,
अगर पिता दुखी होगा
और माँ रूठी होगी।।।
🙏


पानी से तस्वीर
            कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर
            कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को
            सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर
            वापस कहा मिलती है
कौन किस से
            चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने
            हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस
            इतना जानते हैं...
हर रिश्ता "मोती" और
            हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।।।


Ek ladka apne baap ko viagra ki ek goli toffee mein daal ke deta hai Aur kehta hai: “daddy sone se pehle kha lena” Baap kehtahai: “beta isse kya hoga?” Ladka bolta hai: “daddy agar toffee achi lage to mere takiye ke neeche chup chap 100 rupye rakh dena” Agle din ladka apne takiye ke neeche dekhta hai to use 1100 rupye miltehai Aur daddy ke paas ja ke kehta hai: “daddy meine to sirf 100 rupye rakhne ko kaha tha” Baap kehta hai: “beta meine to 100 hi rakhe the 1000 teri maa ki taraf se hain“


किसी शायर ने अंतिम यात्रा
का क्या खूब वर्णन किया है.....
   
था मैं नींद में और.
मुझे इतना
सजाया जा रहा था....

बड़े प्यार से
मुझे नहलाया जा रहा
था....

ना जाने
था वो कौन सा अजब खेल
मेरे घर
में....

बच्चो की तरह मुझे
कंधे पर उठाया जा रहा
था....

था पास मेरा हर अपना
उस
वक़्त....

फिर भी मैं हर किसी के
मन
से
भुलाया जा रहा था...

जो कभी देखते
भी न थे मोहब्बत की
निगाहों
से....

उनके दिल से भी प्यार मुझ
पर
लुटाया जा रहा था...

मालूम नही क्यों
हैरान था हर कोई मुझे
सोते
हुए
देख कर....

जोर-जोर से रोकर मुझे
जगाया जा रहा था...

काँप उठी
मेरी रूह वो मंज़र
देख
कर....
.
जहाँ मुझे हमेशा के
लिए
सुलाया जा रहा था....
.
मोहब्बत की
इन्तहा थी जिन दिलों में
मेरे
लिए....
.
उन्हीं दिलों के हाथों,
आज मैं जलाया जा रहा था!!!

 🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂
    👌 लाजवाब लाईनें👌
🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂
 इस दुनिया मे कोई किसी का
हमदर्द नहीं होता,

लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं।

"और कितना वक़्त लगेगा"
💑💑💑💑💑💑💑💑
Pappu:- पापा मुझे एक लड़की से प्यार
हो गया है.....!!💞💞💞💞
PAPA:- Wow, कौन है वो खुशनसीब
लड़की.....??👧👧👧👧
Pappu:- जी 'पिंकी', अपने
पड़ोसी "गुप्ता जी" की बेटी.....!!
😳😳😳😳😳😳😳😳
PAPA:- Ohh No बेटा, मै तुम्हे कुछ
बताना चाहता हुँ But तुम Promiss
करो कि मम्मी को नही बताओगे.....!!
😷😷😷😷😷😷😷😷
PAPPU:- Promiss, नही बताऊंगा.....!!
PAPA:- Actually पिंकी तुम्हारी बहेन
है.....!!
ये सुन के पप्पू ने पिंकी को भुला
दिया.......
💘💘💘💘💘💘💘
💔💔💔💔💔💔💔
और फिर 2 महीने बाद.......
Pappu:- पापा मुझे फिर से एक लड़की से
प्यार हो गया है, और वो लड़की बहोत
Hot है.....!!
💋💋💋💋💋💋💋💋
PAPA:- Wow, ये तो बहोत अच्छी बात
है, कौन है वो लड़की.....??
Pappu:- रेशमा, अपने
पड़ोसी "वर्मा जी" की बेटी.....!
👩👩👩👩👩👩👩
PAPA:- Ohh No फिर से,
बेटा रेशमा भी तुम्हारी बहेन है.....!!😱😱😱😱😱😱😱
Pappu पागल होने लगा था,
😖😖😖😖😖😖😖😖
आखिर उसने तंग आ कर रोते हुए मम्मी से
कहा:- मैंने 6 लड़कियों से प्यार
किया लेकिन 6 की 6
पापा की बेटियाँ निकली.....!!
😇😇😇😇😇😇😇😇
Mummy:- अले अले मेरा बच्चा, रो मत तू
किसी से भी प्यार कर..... तू उनकी मत
सुन क्योंकि वो तेरे पापा नही हैँ.....!! 😜😜😜😜😜😜😜

बहुत सुँदर पंक्तियाँ
"संयुक्त परिवार"
______________

वो पंगत में बैठ के
निवालों का तोड़ना,
वो अपनों की संगत में
रिश्तों का जोडना,

वो दादा की लाठी पकड़
गलियों में घूमना,
वो दादी का बलैया लेना
और माथे को चूमना,

सोते वक्त दादी पुराने
किस्से कहानी कहती थीं,
आंख खुलते ही माँ की
आरती सुनाई देती थी,

इंसान खुद से दूर
अब होता जा रहा है,
वो संयुक्त परिवार का दौर
अब खोता जा रहा है।

माली अपने हाथ से
हर बीज बोता था,
घर ही अपने आप में
पाठशाला होता था,

संस्कार और संस्कृति
रग रग में बसते थे,
उस दौर में हम
मुस्कुराते नहीं
खुल कर हंसते थे।

मनोरंजन के कई साधन
आज हमारे पास है,
पर ये निर्जीव है
इनमें नहीं साँस है,

फैशन के इस दौर में
युवा वर्ग बह गया,
राजस्थान से रिश्ता बस
जात जडूले का रह गया।

ऊँट आज की पीढ़ी को
डायनासोर जैसा लगता है,
आँख बंद कर वह
बाजरे को चखता है।

आज गरमी में एसी
और जाड़े में हीटर है,
और रिश्तों को
मापने के लिये
स्वार्थ का मीटर है।
     
वो समृद्ध नहीं थे फिर भी
दस दस को पालते थे,  
खुद ठिठुरते रहते और
कम्बल बच्चों पर डालते थे।

मंदिर में हाथ जोड़ तो
रोज सर झुकाते हैं,
पर माता-पिता के पैर छूने
होली दीवाली जाते हैं।

मैं आज की युवा पीढी को
इक बात बताना चाहूँगा,
उनके अंत:मन में एक
दीप जलाना चाहूँगा

ईश्वर ने जिसे जोड़ा है
उसे तोड़ना ठीक नहीं,
ये रिश्ते हमारी जागीर हैं
ये कोई भीख नहीं।

अपनों के बीच की दूरी
अब सारी मिटा लो,
रिश्तों की दरार अब भर लो
उन्हें फिर से गले लगा लो।

अपने आप से
सारी उम्र नज़रें चुराओगे,
अपनों के ना हुए तो
किसी के ना हो पाओगे
सब कुछ भले ही मिल जाए
पर अपना अस्तित्व गँवाओगे

बुजुर्गों की छत्र छाया में ही
महफूज रह पाओगे।
होली बेईमानी होगी
दीपावली झूठी होगी,
अगर पिता दुखी होगा
और माँ रूठी होगी।।।
🙏


बिना लिबास आए थे इस जहां में,
बस एक कफ़न की खातिर,
इतना सफ़र करना पड़ा....!!!!

==============================

समय के एक तमाचे की देर है प्यारे,
मेरी फ़क़ीरी भी क्या,
तेरी बादशाही भी क्या....!!!!

===============================

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से....!!!!

========================================

मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं....!!!!

================================

नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता....!!!!

================================

मोबाइल चलाना जिसे सिखा रहा हूँ मैं,
पहला शब्द लिखना उसने मुझे सिखाया था....!!!!

=========================================

यहाँ हर किसी को, दरारों में झाकने की आदत है,
दरवाजे खोल दो, कोई पूछने भी नहीं आएगा....!!!!

================================

"तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं,
ऐ खुशी.. तू अपनी एक तस्वीर भेज दे....!!!!

================================

"इसी लिए तो बच्चों पे नूर सा बरसता है,
शरारतें करते हैं, साजिशें तो नहीं करते....!!!!

================================
महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली,
वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से कभी ना चला ...!!"
-------------------------
युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे ..
पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'
------------------------
"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'......
------------------------
" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता
और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"
------------------------


Friday, April 24, 2015

Hubby : "Aaj Sabji mei Namak thoda zyada lag raha hai...!"

Wife : "Namak barabar hai...! Sabji thodi kam thi...!!!"

Wife is always right...!
========================
😜👍 पति - आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे 😧  
 पत्नी - चुपचाप खा लो कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है 😳😂
Bola tha na, wife is always right!!!......

Husband: 2 दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब 1 महीना नहीं खाऊंगा

Wife: यही बात बियर के लिए क्यूँ नहीं बोलते?

Husband: कल भी लौकी ही बनाना
😂😂

लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम
से.... कि... जिसने तुम्हे देखा भी
नही, उसने भी तेरी तारीफ कर दी..!



 एक ग़ज़ल तेरे लिए ज़रूर लिखूंगा;
बे-हिसाब उस में तेरा कसूर लिखूंगा;
टूट गए बचपन के तेरे सारे खिलौने;
अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगा।



“तारीख हज़ार साल में
बस इतनी सी बदली है…
तब दौर पत्थर का था
अब लोग पत्थर के हैं.



अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का,शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी,आज भी इंतजार है तेरे आने का




 इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो,इतना कातिल कैसे शर्मा लेते हो, एक बात बताओ दोस्त बचपन से ही कमीने हो, या सूरत ही ऐसी बना लेते हो




‬: याद आती है तो ज़रा खो जाते है, आंसू आँखों में उतर आये तो ज़रा रो लेते है, नींद तो नहीं आती आँखों में लेकिन, वो ख्वाबों में आएंगे यही सोच कर सो लेते है.




 कोई हाथ भी न मिलाएगा, जो गले मिलोगे तपाक से,
ये नए मिजाज का शहर है, जरा फ़ासले से मिला करो।




 हमने कब माँगा है तुमसे मोहब्बत
का "हिसाब किताब"..........
बस दर्द वाली किश्तें देते रहा करो
मोहब्बत अपने आप
बढ़ती "जायेगी




 ऐ दोस्त मत कर हसीनाओं से मोहब्बत वह आँखों और बातों से वार करती हैं मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है वो मुझसे भी प्यार करती है



 तू बेशक अपनी महफ़िल में मुझे बदनाम
करती हैं…
लेकिन तुझे अंदाज़ा भी नहीं कि वो लोग
भी मेरे पैर छुते है
जिन्हें तू भरी महफ़िल में सलाम करती है

लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम
से.... कि... जिसने तुम्हे देखा भी
नही, उसने भी तेरी तारीफ कर दी..!



 एक ग़ज़ल तेरे लिए ज़रूर लिखूंगा;
बे-हिसाब उस में तेरा कसूर लिखूंगा;
टूट गए बचपन के तेरे सारे खिलौने;
अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगा।



“तारीख हज़ार साल में
बस इतनी सी बदली है…
तब दौर पत्थर का था
अब लोग पत्थर के हैं.



अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का,शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी,आज भी इंतजार है तेरे आने का




 इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो,इतना कातिल कैसे शर्मा लेते हो, एक बात बताओ दोस्त बचपन से ही कमीने हो, या सूरत ही ऐसी बना लेते हो




‬: याद आती है तो ज़रा खो जाते है, आंसू आँखों में उतर आये तो ज़रा रो लेते है, नींद तो नहीं आती आँखों में लेकिन, वो ख्वाबों में आएंगे यही सोच कर सो लेते है.




 कोई हाथ भी न मिलाएगा, जो गले मिलोगे तपाक से,
ये नए मिजाज का शहर है, जरा फ़ासले से मिला करो।




 हमने कब माँगा है तुमसे मोहब्बत
का "हिसाब किताब"..........
बस दर्द वाली किश्तें देते रहा करो
मोहब्बत अपने आप
बढ़ती "जायेगी




 ऐ दोस्त मत कर हसीनाओं से मोहब्बत वह आँखों और बातों से वार करती हैं मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है वो मुझसे भी प्यार करती है



 तू बेशक अपनी महफ़िल में मुझे बदनाम
करती हैं…
लेकिन तुझे अंदाज़ा भी नहीं कि वो लोग
भी मेरे पैर छुते है
जिन्हें तू भरी महफ़िल में सलाम करती है

आइये आज आपको "धरती पर भगवान हैं
सिद्ध करके दिखाता हूँ" :
१. "अमरनाथजी" में शिवलिंग अपने आप
बनता है
२. "माँ ज्वालामुखी" में
हमेशा ज्वाला निकलती है
३. "मैहर माता मंदिर" में रात को आल्हा अब
भी आते हैं
४. सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर में 3000
बम में से एक
का ना फूटना
५. इतने बड़े हादसे के बाद भी "केदारनाथ
मंदिर" का बाल ना बांका होना
६. पूरी दुनियां मैं आज भी सिर्फ "रामसेतु के
पत्थर" पानी में तैरते हैं
७. "रामेश्वरम धाम" में सागर का कभी उफान
न मारना
८. "पुरी के मंदिर" के ऊपर से
किसी पक्षी या विमान का न निकलना
९. "पुरी मंदिर" की पताका हमेशा हवा के
विपरीत दिशा में उड़ना
१०. उज्जैन में "भैरोंनाथ" का मदिरा पीना
११. गंगा और नर्मदा माँ (नदी) के
पानी का कभी खराब न होना
१२,श्री राम नाम धन संग्रह बॆंक में संग्रहीत इकतालीस अरब राम नाम मंत्र पूरित ग्रंथों को (कागज होने पर भी) चूहों द्वारा नहीं काटा जान। जबकि अनेक चूहे अंदर घुमते रहते हॆं।

इस पोस्ट को 9 लोगों को जरूर भेजो 2 दिन में बहुत बडी खुसखबरी मिलेगी
‬: बिक जाएँ बाज़ार में हम भी लेकिन उससे क्या होगा..
जिस कीमत पर तुम मिलते हो उतने कहाँ है दाम अपने..




वो धागा ही था जिसने छिपकर
पूरा जीवन मोतियों को दे दिया..
और ये मोती अपनी तारीफ
पर इतराते रहे उम्र भर..




: "ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया."



 दिल तोड़ के जाने वाले सुन,
दो और भी रिश्ते बाक़ी हैं
इक सांस की डोरी अटकी है
इक प्रेम का बंधन रहता है



 कोरा ही रहा ख़त का पन्ना मेरी लाखों कोशिशों के बावजूद,
तेरे लिए चुन सकूँ जिन्हें वो लफ्ज ही नहीं मिले मुझे.




 ये आईने ना दे सकेंगे तुझे, तेरे हुस्न की खबर
कभी मेरी आँखों से आकर पूछ, के कितनी हसीन है तू..!




 मेरी झोली में कुछ अल्फाज़ अपनी दुआओके डाल दे ऐ दोस्त,
क्या पता तेरे लब्ज़ हिले और मेरी तक़दीर सवर जाए!!


"BETI" KA "ANOKHA"
 BAYAAN ..!

Dear Papa....

"Beti" bankar ayi hu ma-baap ke jivan me,

basera hoga kal mera kisi aur ke aangan me,

kyu ye reet "RAB" ne banai hogi,

"kehte" hai aaj nahi to kal tu "parai" hogi,

"De ke" janam, "paal-poskar" jisne hame bada kiya,

aur "waqt" aya to unhi hatho ne hame "vida" kia,

"Toot" ke bikhar jati he humari "zindagi" wahi,

par phir bhi us "bandhan" me pyar mile "zaruri" to nahi,

kyu "rishta" humara itna "Ajib" hota hai,

kya bas yahi "betiyo" ka "Nasib" hota he??

"Papa" Says"...
 **************
Bahut "chanchal" bahut
 "Khushnuma" si hoti hai "BETIYA".

"Nazuk" sa "dil" rakhti hai "Masoom" si hoti hai "BETIYA".

"Baat" baat par roti hai
 "Nadan" si hoti hai "BETIYA".

"Rehmat" se "bharpoor"
 "Khuda" ki "Nemat" hai "BETIYA".

"Ghar" mehak uthta hai
 Jab "muskrati" hai "BETIYA".

"Ajeeb" si "Taklif" hoti hai
 Jab "dusre" ghar jati hai "BETIYA".

"Ghar" lagta hai suna suna "Kitna" rula ke "jati" hai "BETIYA"

"Khushi" ki "jhalak"
 "Babul" ki "ladli" hoti hai "BETIYA"

Ye "Hum" nahi "kehte"

Yeh toh "RAB " kehta hai. . .Ke Jab main bahut khush hota hu toh "janam" leti hai
 "PYARI SI BETIYA"
 *******************

Dedicated to all the Girls ♥
 Plz share it for ur sisters, mother, Daughters, frnds.

Itna Kuchh Hote Hue Bhi!!!!

1- Inspite of so many colors - Black & White is considered Class. 😊

2- Inspite of so many voices words & sounds - Silence is considered ultimate. 😊

3- Inspite of so much to eat - Fasting is considered healthy.


4. Inspite of so much to travel & explore - Meditating under trees & mountains is considered superior.

5- Inspite of so much to see - Closing your eyes & looking within is Apex!

6- Inspite of listening to all the outside world - Voice from inside You is eternal. 😊

7- Inspite of a Sweet charming Life - A Peaceful Soul is Solace & Divine.

Trust your Senses. Live a great life.
Good night
 So confusing - 😳

माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं ...

एक तो लड़का खाते पीते घर का हो.....
.
.
दूसरे .........वो पीता- खाता न हो ....
.
.
भला ये क्या बात हुई ....?? 😳😄😂😜😳😜😳😜


Wife और husband दुकान से निकले
तो एक फ़कीर ने कहा :-
"ऐ हुस्न की मल्लिका,
अंधे को 5 रूपए दे दे ....."


Husband ने Wife की तरफ देखा
 और बोला :-
" दे दे ,
वाकई अँधा है....!!!!

😛😝😜😆😳😜😳😜


पति - राजा दशरथ का नाम सुना है।
पत्नी - हाँ सुना है।
पति - उनकी तीन पत्निया थी।
पत्नी - हाँ पता है।
पति - तो मैं दो शादी और कर सकता हूँ?
पत्नी - द्रोपदी का नाम सुना है।
पति - रहने दे पगली तू भी दिल पे ले लेती है।

😜😳😜😳😜😳😜

 Q: 'Arranged Marriages में तलाक कम क्यों होते हैं?'

Ans: 'जो अपनी मर्जी से शादी तक ना कर पाए वो तलाक क्या खाक लेंगे?'😛😜😜😜 👌👌👌👌👌😜😜

पत्नी : सुनो जी ....
 "अगर मैं मर गई तो ....
तुस्सी कितने दिनों बाद ....
दूजा ब्याह करोगे " .... ??


पति : ....
"महंगाई का जमाना है …
कोशिश तो यही करूँगा
 की .... श्राद्ध के साथ ही
रिसेप्शन ....
एडजस्ट हो जाये " … !!

😂😂😂😜😜😜 ⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳

मारवाड़ी मन्दिर में -भगवान अगर आप मुझे
1000 रूपये देंगे 500 रूपये
आपके श्री चरणों में अर्पित कर
 दूंगा

थोड़ी दूर पे उसे 500 का नोट मिला

मारवाड़ी-
प्रभु इतना भी भरोसा नही था "
"जो पहले ही काट लिया"
😂😂😂




 💕💫
Lovely message :
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती

जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा...
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
और
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा...
क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,

अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती हैl
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया ..
..बोझ शरीर का नही साँसों का था..
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती...!!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 〰➰💖➰〰➰💖➰〰
               प्रेम चाहिये तो
       समर्पण खर्च करना होगा।
            विश्वास चाहिये तो
        निष्ठा खर्च करनी होगी।
              साथ चाहिये तो
        समय खर्च करना होगा।
            किसने कहा रिश्ते
               मुफ्त मिलते हैं ।
    मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती
       एक साँस भी तब आती है
    जब एक साँस छोड़ी जाती हे
〰➰💖➰〰➰💖➰〰......


गर्लफ्रेंड : मुझे माफ कर दो जानू , आज मुझे
तुमसे एक बात कहनी है ?
बॉयफ्रेंड :- हाँ तो कह दो न डिअर ?
गर्लफ्रेंड :- मैंने कुछ तुमसे छुपाया है ,
वो क्या है कि मेरी मंगनी हो चुकी है..
अगले हफ्ते मेरी शादी होने वाली है....
हमने इतना वक्त साथ गुजारा, फेसबुक पर
लम्बी लम्बी बातें करी ,
खूब फिल्में देखीं, डेटिंग की चैटिंग
की और........!!
.
.
... .
.
ब्वॉयफ्रेंड : बस-बस , पगली , अब
रुलाएगी क्या...
कोई बात नहीं चल, आज मैं भी तुम्हें अपने
बच्चों से मिलवाता हूं.....😝
....😂😂😂😂😂
एक आदमी ने होटल के कमरे से मैनेजर को फोन किया.
आदमी - “प्लीज, जल्दी मेरे कमरे में आईये … बहुत जरूरी है !”
मैनेजर - “क्या हुआ सर ?”
आदमी - “मेरी पत्नी कह रही है कि वो तुम्हारे होटल की खिडकी से कूद कर जान दे देगी ”
मैनेजर - “माफ कीजिये सर, पर इसमें हम कुछ नहीं कर सकते ! ये आपकी पर्सनल
प्रॉब्लम है !”
आदमी - “हरामखोर ! ये खिडकी नहीं खुल रही है …ये ‘मेंटेनेंस प्रॉब्लम’ है !!!”

😝😄😀😋😛😄

एक औरत अपने आशिक के साथ घूम
रही थी ,,,,
इतने में उसका पति आ गया और उसके आशिक
को पीटने लगा ,
औरत – मार साले को ,
अपनी बीवी को घुमाते
नहीं ,
दुसरो की बीवी को घुमाने ले
आते
है ,
इतने में आशिक को जोश आया और वो उसके
पति को पीटने लगा ,
औरत – मार साले को ,,,,, ना खुद घुमाने ले जाता है ,,,
और ,,, ना किसी और को घुमाने देता है\😜😝😛😂😂😂


पठान ट्रेन में एक सीट पर
अकेला लेटा हुआ था।
एक यात्री आया और बोला -
भाई साइड में हो जायें,
मुझे भी बैठना है।
पठान - तुझे पता नहीं मैं कौन हूँ..?
यात्री डर के दूसरी जगह पर
जाकर बैठ गया।
फिर एक जाट आया और
बोला -
साइड में हो जा छोटू मुझे
भी बैठना है।
पठान ने उसे भी रोब दिखाते
हुए बोला -
तुझे पता नहीं मैं
कौन हूँ..?
जाट ने पठान की गर्दन
पकड़ के उठा लिया और बोला -
हाँ, बोल तू कौन है..?
पठान - जी मैं 'बीमार' हूँ,
2 दिन से तेज़ बुखार है।😝😝😂

एक ट्रक में मारबल का सामान जा रहा था, उसमे टाईल्स भी थी , और भगवान की मूर्ती भी थी ...!!

रास्ते में टाईल्स ने मूर्ती से पूछा ..

भाई ऊपर वाले ने हमारे साथ ऐसा भेद - भाव क्यों किया है ...!!

मूर्ती ने पूछा कैसा भेद भाव... ???

टाईल्स ने कहा तुम भी पथ्थर मै भी पथतर ..!!
तुम भी उसी खान से निकले , मै भी..

तुम्हे भी उसी ने ख़रीदा बेचा , मुझे भी
तुम भी मन्दिर में जाओगे, मै भी ...

पर वहां तुम्हारी पूजा होगी ...
और मै पैरो तले रौंदा जाउंगा ऐसा क्यों??

मूर्ती ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया,

के तुम्हे जब तराशा गया ,
तब तुमसे दर्द सहन नही हुवा ,
और तुम टूट गये टुकड़ो में बंट गये ...

और मुझे जब तराशा गया तब मैने दर्द सहा , मुझ पर लाखो हथोड़े बरसाये गये , मै रोया नही...!!

मेरी आँख बनी , कान बने , हाथ बना, पांव बने ..
फिर भी मैं टूटा नही .... !!

इस तरहा मेरा रूप निखर गया ...
और मै पूजनीय हो गया ... !!

तुम भी दर्द सहते तो तुम भी पूजे जाते..

मगर तुम टूट गए ...
और टूटने वाले हमेशा पैरों तले रोंदे जाते है... !!

‪# ‎मोरल‬ #

भगवान जब आपको तराश रहा हो तो, टूट मत जाना ...
हिम्मत मत हारना ... !!
अपनी रफ़्तार से आगे बढते जाना मंजिल जरूर मिलेगी .... !!

😊😊💐💐💐🙏🙏
Bilkul naya...

एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था. तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं.
पति– ओ पप्पू की माँ …. सुनती हो !
बीवी – क्या है ?
पति – ज़रा इधर तो आओ …
बीवी – लो आ गई, अब बोलो ?
पति– ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना …
बीवी – क्यों ?
पति– अरे तू पकड़ तो सही एक बार …
बीवी – ये लो पकड़ लिया …
पति– कुछ हुआ ?
बीवी - नहीं तो …
.
.
.
पति – अच्छा … इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है …. !!!
........................😛😀


😜😂Corporate joke...

Manager ne joke sunaya, poori team hasne lagi except one guy.

Manager ne usse poocha..kya tumhe mera joke samajh nahi aaya????

The guy replied "Sir, mujhe hasne ki zaroorat nahi. mere ko doosri company me job mil gayi hai "😃


🌈SOMEONE HAS WRITTEN THESE 10 BEAUTIFUL LINES. READ and TRY to UNDERSTAND the DEEPER MEANING of THEM.
🌠 👼👼👼
 
🌷 1). PRAYER is not a "spare wheel" that YOU PULL OUT when IN trouble, but it is a "STEERING WHEEL" that DIRECT the RIGHT PATH THROUGHOUT LIFE.
👼👼👼

🌷🌷 2). Why is a CAR'S WINDSHIELD so LARGE & the REAR VIEW MIRROR so small? BECAUSE our PAST is NOT as IMPORTANT as OUR FUTURE. So, LOOK AHEAD and MOVE ON.
👼👼👼

🌷🌷🌷3). FRIENDSHIP is like a BOOK. It takes a FEW SECONDS to BURN, but it TAKES YEARS to WRITE.
 👼👼👼

🌷🌷🌷🌷4). All THINGS in LIFE are TEMPORARY. If they are GOING WELL, ENJOY them, they WILL NOT LAST FOREVER. If they are going wrong, don't WORRY, THEY CAN'T LAST LONG EITHER. 👼👼👼

💐🌷5). Old FRIENDS are GOLD! NEW friends are DIAMONDS! If you GET a DIAMOND, DON'T FORGET the GOLD! To HOLD a DIAMOND, you ALWAYS NEED a BASE of GOLD!
👼👼👼

💐🌷🌷6). Often when WE LOSE HOPE and THINK this is the END, GOD SMILES from ABOVE and SAYS, "RELAX, SWEETHEART; it's JUST a BEND, NOT THE END!"
👼👼👼

💐🌷🌷🌷7). When GOD SOLVES your PROBLEMS, you HAVE FAITH in HIS ABILITIES; when GOD DOESN'T SOLVE YOUR PROBLEMS, HE has FAITH in YOUR ABILITIES.
👼👼👼

💐💐 8). A BLIND PERSON asked GOD: "CAN THERE be ANYTHING WORSE THAN LOSING EYE SIGHT?" HE REPLIED: "YES, LOSING YOUR VISION!"
👼👼👼

💐💐🌷 9). When YOU PRAY for OTHERS, GOD LISTEN to YOU and BLESSES THEM, and SOMETIMES, when you are SAFE and HAPPY, REMEMBER that SOMEONE has PRAYED for YOU.
👼👼👼

💐💐🌷🌷 10). WORRYING does NOT TAKE AWAY TOMORROW'S TROUBLES; IT TAKES AWAY today's PEACE.
👼👼👼

🌷🌷🌷If you ENJOYED this, please COPY it and PASS it to OTHERS. It may BRIGHTEN SOMEONE else's DAY, too.
👼 👼🌳🍀🌹🌷💐👼👼


The day man dies, his money will still be in the bank or locker

When man is alive, he thinks he doesn’t have enough money to spend.

When man passes away, there is still a lot of money in his bank account not spent.

A British tycoon passed away.
He left for his widow 1 Billion Pounds in the bank.
The widow remarried one of her husband’s young employees.
The employee said,
“All this while I thought I was working for my boss.
I now realize that my boss was all the time working for me!”

Moral of the Story

It is more important to live longer than to have more wealth.
• Strive to have a strong and healthy body.
• In an expensive cell phone, 75% of the functions are useless.
• In an expensive car, 75% of the speed is not needed.
• In a big luxurious house, 75% of the space remains unoccupied or unutilized.
• In a whole wardrobe of clothes, 75% of them are rarely worn.
• Out of whole life’s earnings, 75% stays behind for other people to use.
• In every human being, 75% of the talent is not utilized

So, how to make full use of our 25%?
• Go for medical check-up even when you feel fit.
• Drink more water even if you’re not thirsty.
• Let go your ego, whenever you can.
• Give in even if you are right.
• Be humble even if you are very powerful.
• Be contented even if you are not rich.

Have a Great Life ! 👍👌 --

Jyotishi : Tera naam dolly hai?

Dolly (impressed) : Ji Maharaaj

Jyotishi : Paramjeet tere pati ka naam hai ?

Dolly ( in admiring tone ) : Ji, ji Maharaj..!

Jyotishi : Tujhe 2 ladkiyaan aur ladka hai?

Dolly (haath jod kar, sar jhuka kar ) Ji haan Maharaj...!

Jyotish- Tune abhi 10 kilo chawal kharide hain?

Dolly ( jyotishi ke paer chhoote huey ) Maharaj, tussi to antaryami ho...!

Jyotishi :

AGLI BAAR KUNDLI LAANA..

RATION CARD NAHIN.. 😂😂😂😂


एक इंजीनियरिंग कॉलेज
के सभी शिक्षकों को एक टूर
पर ले जाने के लिए एक
हवाई जहाज में बैठाया गया..!!
जब सभी शिक्षक
बैठ गए
तो पायलट ने बड़ी ही ख़ुशी
से घोषणा की-
.
.
.
.
'‘आप सभी गणमान्य
शिक्षकों
को यह जान कर
खुशी होगी
कि जिस प्लेन में आप
बैठे हैं,
उसे आप ही के कॉलेज के होनहार
विद्यार्थियों ने बनाया है...!!’'
.
.
बस फिर क्या था..!!
इतना सुनते
ही सभी शिक्षक इस डर से
नीचे
उतर गए कि कहीं उड़ान
भरते ही विमान दुर्घटना ग्रस्त ना हो जाए...!!
लेकिन प्रिंसिपल
साहब बैठे रहे...!!
यह देख
पायलट उनके
पास गया और उनसे पूछा-
सर,
सभी टीचर अपने
विद्यार्थियों का नाम
सुनते
ही डर कर उतर गए लेकिन
आप क्यों नहीं उतरे..??
क्या आपको डर
नहीं लग रहा है..??
.
.
.
प्रिंसिपल ने जवाब
दिया-
मुझे
अपने कॉलेज के शिक्षको
से भी ज्यादा अपने
विद्यार्थी
पर भरोसा है।
.

.
.
.
.
.
.
.
.


देख लेना यह प्लेन स्टार्ट
ही नहीं होगा...!!...


😛😛😝😝😝😝😜😜


पत्नी पति से बोली: "देखो, शिव -पार्वती के फोटो में शिव जी त्रिशूल लिए हुए हैं.....
विष्णु -लक्ष्मी के फोटो में विष्णु जी चक्र के साथ हैं.....
और सीता- राम को देखिये तो राम जी के हाथ में धनुष है!

सिर्फ राधा -कृष्ण के तस्वीर में बांसुरी बजाते कृष्ण है।

ऐसा क्यूँ .........?"

पति ने समझाया:- "अरे पगली, इतनी छोटी सी बात नहीं समझती हो!!

सभी देवता अपनी पत्नियों के साथ है इसलिए अपने हथियारों के साथ हैं...

और अपने कृष्णजी अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ है तो चैन की बंसी बजा रहे हैं ......!!"

❤सभी दमपत्तियों को समर्पित❤