Saturday, May 16, 2015

50 most positive things everyone should try to adopt:

1. Have a firm handshake.
2. Look people in the eye.
3. Sing in the shower.
4. Own a great stereo system.
5. If in a fight, hit first and hit hard.
6. Keep secrets.
7. Never give up on anybody. Miracles happen everyday.
8. Always accept an outstretched hand.
9. Be brave. Even if you're not, pretend to be. No one can tell the difference.
10. Whistle.
11. Avoid sarcastic remarks.
12. Choose your life's mate carefully. From this one decision will come 90 per cent of all your happiness or misery.
13. Make it a habit to do nice things for people who will never find out.
14. Lend only those books you never care to see again.
15. Never deprive someone of hope; it might be all that they have.
16. When playing games with children, let them win.
17. Give people a second chance, but not a third.
18. Be romantic.
19. Become the most positive and enthusiastic person you know.
20. Loosen up. Relax. Except for rare life-and-death matters, nothing is as important as it first seems.
21. Don't allow the phone to interrupt important moments. It's there for our convenience, not the caller's.
22. Be a good loser.
23. Be a good winner.
24. Think twice before burdening a friend with a secret.
25. When someone hugs you, let them be the first to let go.
26. Be modest. A lot was accomplished before you were born.
27. Keep it simple.
28. Beware of the person who has nothing to lose.
29. Don't burn bridges. You'll be surprised how many times you have to cross the same river.
30. Live your life so that your epitaph could read, No Regrets
31. Be bold and courageous. When you look back on life, you'll regret the things you didn't do more than the ones you did.
32. Never waste an opportunity to tell someone you love them.
33. Remember no one makes it alone. Have a grateful heart and be quick to acknowledge those who helped you.
34. Take charge of your attitude. Don't let someone else choose it for you.
35. Visit friends and relatives when they are in hospital; you need only stay a few minutes.
36. Begin each day with some of your favourite music.
37. Once in a while, take the scenic route.
38. Send a lot of Valentine cards. Sign them, 'Someone who thinks you're terrific.'
39. Answer the phone with enthusiasm and energy in your voice.
40. Keep a note pad and pencil on your bed-side table. Million-dollar ideas sometimes strike at 3 a.m.
41. Show respect for everyone who works for a living, regardless of how trivial their job.
42. Send your loved ones flowers. Think of a reason later.
43. Make someone's day by paying the toll for the person in the car behind you.
44. Become someone's hero.
45. Marry only for love.
46. Count your blessings.
47. Compliment the meal when you're a guest in someone's home.
48. Wave at the children on a school bus.
49. Remember that 80 per cent of the success in any job is based on your ability to deal with people.
50. Don't expect life to be fair.


: Pyar Kar Ke Jatae Ye Zaruri To Nhi
Yaad Karke Koi Batae Ye Zaruri To Nhi
Rone Wala To Dil Me Hi Rota Hai, Aankh Me
Aansu Aye Ye Zaruri To Nhi.



 Kya Sitam Dhaya Hai.
Kismt Ka Hmpe Bura Saaya Hai. . . . . .
Ku6 Nahi H Pass Hmare Rone K Siva. . .
Hr Taraf Khushali . . . . . . . . .Aur Hm Pe Hi
Udasi Ki 6aya H. . . !




 Ai Dil Tu Kyo Udas Ho Gaya Hai,sayad Ise Bhi
Kisi Se Pyar Ho Gaya Hai.hamne To Chaha Tha
Tumse Dosti Karna,par Tumse Pyar Karke Dil
Mera Dosto Me Badnam Ho Gaya Hai.




Har Mulakat Par Waqt Ka Takaza Hua,
Jab Jab Use Dekha Dil Ka Dard Taza Hua,
Suni Thi Sirf Gazal Mein Judai Ki Bate,
Ab Khud Par Biti To Haqiqat Ka Andza Hua.




Diwangi Hamari Har Raaz Khol Deti Hai,
Khamosi Hamari Har Baat Bol Deti Hai,
Shikayat Hai To Sirf Is Duniya Se.
Jo Dil K Jazbaat Bhi Paiso Se Tol Deti Hai.




 Har Mulakat Par Waqt Ka Takaza Hua,
Jab Jab Use Dekha Dil Ka Dard Taza Hua,
Suni Thi Sirf Gazal Mein Judai Ki Bate,
Ab Khud Par Biti To Haqiqat Ka Andza Hua.




: Har nazar ko ek nazar ki talash hai,Har chehre mein kuchh to ehsah hai,Aapse dosti hum yun hi nahi kar baithe,Kya karen hamari pasand hi kuchh KHAAS hai.




‬: Kaise Kahu Ki Apna Bana Lo MujheBahon Me Apni Sama Lo MujheAaj Himmat Kar Ke Kahta Hu KiMai Tumhara Hu Ab Tum Hi Samhalo Mujhe..


 Tumhari Intzaar Main Esa Lagta Hai Ki Ek Din
Jese Ek Saal Ho Gaya Hai...
Kyun Har Din Tumko Mil Ne Keliye Ea Dil
Tadapta Hai...
Kyun Har Din Tumhari Baat Suna Ne Keliye Ea
Dil Taras Ta Hai...
Shayed Eahi Hai Pyaar. :-)





‬: Hum Ta Unki Intzaar Main Bethe He...
Hum Unse Khafa Bhi Na Ho Sakke...
Na Hi Wo Hum Par Feeda Ho Sakke...
Rasto Ke Do Kinaaro Ke Tara Tha Hamara
Rishta...
Hum Unse Baat Bhi Na Sakke...
Aur Na Unse Mil Bhi Na Sakke...
This Line For You Dil Se





Aao Kabhi Milne Ko Bahana Nahi Acha,
Nazron Mein Raho Meri, Zamana Nahi Acha.
Mango Jo KhushiSe To Dil-0-Jan Luta Doon,
Youn Chup K Mere Dil Ko Churana Nahi Acha.
Ham Aaj Bhi Kaayil Hain Usi Baat K Yaaro,
Jab Dil Na Milain, Hath Milana Nahi Acha.
Do Din Ki Zindagi Hai Usay Hans K Guzaro,
In Keemti Lamhon Ko Ganwana Nahi Acha.



 Woh Nafrato’n K Sawaal Kar K,
Mohabbato’n Ka Jawab Mangay
K Mere Hisay Mein Kantay Likh Kar,
Woh Mujh Se Taza Gulaab Mangay
Yeh Chahato'n Ki Karri Musaafat,
Chalay Hain Tanha Shikast Khurda
Koi Tau Mera Bhi Dard Janey,
Koi Tau Uss Se Hisaab Mangay..!!




Mere Zazbat Meri Pehchan He Wo
Meri Justaju Meri Shaan He Wo
Log Kehte He Bhuladu Use
Par Kese Bhuladu Yaaro
Is Seene Me Dhadakti Jaan He Wo




 Diwangi Hamari Har Raaz Khol Deti Hai,
Khamosi Hamari Har Baat Bol Deti Hai,
Shikayat Hai To Sirf Is Duniya Se.
Jo Dil K Jazbaat Bhi Paiso Se Tol Deti Hai.

पत्नी पति से बोली: "देखो, शिव -पार्वती के फोटो में शिव जी त्रिशूल लिए हुए हैं.....
विष्णु -लक्ष्मी के फोटो में विष्णु जी चक्र के साथ हैं.....
और सीता- राम को देखिये तो राम जी के हाथ में धनुष है!

सिर्फ राधा -कृष्ण के तस्वीर में बांसुरी बजाते कृष्ण है।

ऐसा क्यूँ .........?"

पति ने समझाया:- "अरे पगली, इतनी छोटी सी बात नहीं समझती हो!!

सभी देवता अपनी पत्नियों के साथ है इसलिए अपने हथियारों के साथ हैं...

और अपने कृष्णजी अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ है तो चैन की बंसी बजा रहे हैं ......!!"

❤सभी दमपत्तियों को समर्पित❤


Thursday, May 14, 2015

बड़ी अजीब है ये दिल की दास्ताँ यारों ,
हम कहते भी रहे और छुपाते भी रहे ।

एक ही बात जो दिल का कभी शुकून बनी ,
 वही बात फिर दिल को जलाते भी रहे ।

जिस तमन्ना में जिन्दगी गुजरी सारी ,
उसी से दामन हम अपना छुड़ाते भी रहे ।

अपने हाथों से जिन खाबों को तोडा किये ,
 फिर वही टूटे हुए तार मिलाते भी रहे ।

कभी तो सह लिए तूफान के बवंडर भी ,
जरा सी बात पे कभी आंसू बहते भी रहे ।

कभी धिक्कारा इस दिल को नादानी पे ,
कभी टूटा दिल तो ढाढस बंधाते भी रहे ।

खताएं जो भी की सब इस दिल ने ही की ,
अपने दिल को कुसूरवार ठहराते भी रहे ।

ये जताती भी रही दिल है बेईमान बड़ा ,
और इसकी बात में नादान हम आते भी रहे ।
😛Son : papa circus dekhne chale???

Papa : No.........son I m busy

Son : Usme ek ladki ne bina kapdon ke sher pe sawari ki hai. ...!!!!!

Papa : bahut ziddi ho gaye ho....Har baat zidd karke manvate ho....
Chalo bahut din hue sher nahin dekha....!!!!!😜😜😜




Iske Aage ki kahaani...

Son & papa phir circus dekhne gaye. Papa ne sabse aage wali seat ki ticket bhi le li... 😎
Lion show aaya aur chala gaya par bina kapadon ki ladki nahi aayi...Circus show khatam ho gaya...

Papa : Tumne toh kaha tha ki ek ladki bina kapdon ke aayegi?

Son : Bina kapdo ke toh sher kaha tha, ladki nahi........

I swear you will read it again 😜😂😝😆😂


: खो गया बचपन मेरा गुमनाम जवानी की राहो मे ।
याद आते है वो लम्हे जब साथ चलतेे थे राहो मे।
बूढ़े होते जा रहे है पुरानी यारी की मस्ती मे।
अब न आएगा बचपन मेरा इस सदी के पन्नों मे।
बन कर रह जायेगी हस्ती मेरी दो चार दोस्तों की यारी मे 😊😊😔😎




जितना कम सामान रहेगा
उतना सफ़र आसान रहेगा

जितनी भारी गठरी होगी
उतना तू हैरान रहेगा

प्रभु से मिलना नामुमक़िन है
जब तक ख़ुद का ध्यान रहेगा

हाथ मिलें और दिल न मिलें
ऐसे में नुक़सान रहेगा।


मम्मी
 डाँट रहीं थी
 तो
 कोई चुपके से
 हँसा रहा था,
वो थे पापा. . .
 .
जब
 मैं सो रहा था
 तब कोई
 चुपके से
 सिर पर हाथ
 फिरा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
जब
 मैं सुबह उठा
 तो
 कोई बहुत
 थक कर भी
 काम पर
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
खुद
 कड़ी धूप में
 रह कर
 कोई
 मुझे ए.सी. में
 सुला रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
सपने
 तो मेरे थे
 पर उन्हें
 पूरा करने का
 रास्ता
 कोई और
 बताऐ
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
मैं तो
 सिर्फ
 अपनी
 खुशियों में
 हँसता हूँ,
पर
 मेरी हँसी
 देख कर
 कोई
 अपने गम
 भुलाऐ
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
फल
 खाने की
 ज्यादा
 जरूरत तो
 उन्हें थी,
पर
 कोई मुझे
 सेब
 खिलाए
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
खुश तो
 मुझे होना चाहिए
 कि
 वो मुझे मिले ,
पर
 मेरे
 जन्म लेने की
 खुशी
 कोई और
 मनाए
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
ये दुनिया
 पैसों से
 चलती है
 पर
 कोई
 सिर्फ मेरे लिए
 पैसे
 कमाए
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
घर में सब
 अपना प्यार
 दिखाते हैं
 पर
 कोई
 बिना दिखाऐ भी
 इतना प्यार
 किए
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
पेड़ तो
 अपना फल
 खा नही सकते
 इसलिए
 हमें देते हैं...
पर
 कोई
 अपना पेट
 खाली रखकर भी
 मेरा पेट
 भरे जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
मैं तो
 नौकरी के लिए
 घर से बाहर
 जाने पर
 दुखी था
 पर
 मुझसे भी
 अधिक
 आंसू
 कोई और
 बहाए
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
मैं
 अपने
"बेटा " शब्द को
 सार्थक
 बना सका
 या नही..
पता नहीं...
पर
 कोई
 बिना स्वार्थ के
 अपने
"पिता" शब्द को
 सार्थक
 बनाए
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
🌸 Share जरूर करना ताकि
        और लोग भी पढ
         सके॥


बड़े गुस्से से मैं घर से चला आया ..

इतना गुस्सा था की गलती से पापा के ही जूते पहन के निकल गया
मैं आज बस घर छोड़ दूंगा, और तभी लौटूंगा जब बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा ...

जब मोटर साइकिल नहीं दिलवा सकते थे, तो क्यूँ इंजीनियर बनाने के सपने देखतें है .....
आज मैं पापा का पर्स भी उठा लाया था .... जिसे किसी को हाथ तक न लगाने देते थे ...

मुझे पता है इस पर्स मैं जरुर पैसो के हिसाब की डायरी होगी ....
पता तो चले कितना माल छुपाया है .....
माँ से भी ...

इसीलिए हाथ नहीं लगाने देते किसी को..

जैसे ही मैं कच्चे रास्ते से सड़क पर आया, मुझे लगा जूतों में कुछ चुभ रहा है ....
मैंने जूता निकाल कर देखा .....
मेरी एडी से थोडा सा खून रिस आया था ...
जूते की कोई कील निकली हुयी थी, दर्द तो हुआ पर गुस्सा बहुत था ..

और मुझे जाना ही था घर छोड़कर ...

जैसे ही कुछ दूर चला ....
मुझे पांवो में गिला गिला लगा, सड़क पर पानी बिखरा पड़ा था ....
पाँव उठा के देखा तो जूते का तला टुटा था .....

जैसे तेसे लंगडाकर बस स्टॉप पहुंचा, पता चला एक घंटे तक कोई बस नहीं थी .....

मैंने सोचा क्यों न पर्स की तलाशी ली जाये ....

मैंने पर्स खोला, एक पर्ची दिखाई दी, लिखा था..
लैपटॉप के लिए 40 हजार उधार लिए
पर लैपटॉप तो घर मैं मेरे पास है ?

दूसरा एक मुड़ा हुआ पन्ना देखा, उसमे उनके ऑफिस की किसी हॉबी डे का लिखा था
उन्होंने हॉबी लिखी अच्छे जूते पहनना ......
ओह....अच्छे जुते पहनना ???
पर उनके जुते तो ...........!!!!

माँ पिछले चार महीने से हर पहली को कहती है नए जुते ले लो ...
और वे हर बार कहते "अभी तो 6 महीने जूते और चलेंगे .."
मैं अब समझा कितने चलेंगे

......तीसरी पर्ची ..........
पुराना स्कूटर दीजिये एक्सचेंज में नयी मोटर साइकिल ले जाइये ...
पढ़ते ही दिमाग घूम गया.....
पापा का स्कूटर .............
ओह्ह्ह्ह

मैं घर की और भागा........
अब पांवो में वो कील नही चुभ रही थी ....

मैं घर पहुंचा .....
न पापा थे न स्कूटर ..............
ओह्ह्ह नही
मैं समझ गया कहाँ गए ....

मैं दौड़ा .....
और
एजेंसी पर पहुंचा......
पापा वहीँ थे ...............

मैंने उनको गले से लगा लिया, और आंसुओ से उनका कन्धा भिगो दिया ..

.....नहीं...पापा नहीं........ मुझे नहीं चाहिए मोटर साइकिल...

बस आप नए जुते ले लो और मुझे अब बड़ा आदमी बनना है..

वो भी आपके तरीके से ...।।
🍂🍂
"माँ" एक ऐसी बैंक है जहाँ आप हर भावना और दुख जमा कर सकते है...
               
                   और

"पापा" एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिनके पास बैलेंस न होते हुए भी हमारे सपने पूरे करने की कोशिश करते है....😪😌😪....💞I Love You Papa💕..

डॉक्टर: आपका वजन कितना है?
संता: चश्में के साथ 75 किलो।
डॉक्टर: और चश्में के बिना?
संता: वो मुझे दिखता ही नहीं।
¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥


 संता: तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
बंता: एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
संता: वो क्यों?
बंता: दुकान हथोड़े से खोली थी!
₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩


संता: हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
बंता: वो क्यों?
संता: हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है! हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!
😜😄😜😄😂😂


एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है कि..

.

.

.

.

छोटी "abcd" बड़ी "ABCD" से कितने साल छोटी है?


......................

 रसायन शास्त्र की कक्षा में

टीचर: पानी का फॉर्मूला बताओ

स्टूडेंट: H2O + MgCl2 + CaSO4 + AlCl3 + NaOH + KOH + HNO3 +HCl + CO2 …..

टीचर: ये उत्तर गलत है …

स्टूडेंट: मैडम, ये नाले का पानी है।
😜😜



......................

Chintu बस में खड़ा था..
ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा;

लड़की :- बत्तमीज़, क्या कर रहे हो ?

Chintu :- Engineering.. और आप ??
😂😂😂😂😜😜😜😜

😝😝😝😝😝
पिंटू: पापा में आपको कुछ बताना चाहता हूँ
पापा: हां बोल
पिंटू: वादा करो आप गुस्सा नही करोगे
पापा: बोल जल्दी नही तो पिटेगा अभी
पिंटू: मेरे फेसबुक पे 10 फेक अकाऊंट हैं
पापा: हरामखोर मुझे क्यों बता रहा है?
पिंटू: वो जो सरिता भाभी को आप 10 दिन से पार्क मे बुला रहे हो और वो आ नही रही वो मैं ही हूँ।
😛😝😜😂

वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, बीवी के
आगे माँ रद्द हो गई !
बड़ी मेहनत से जिसने पाला, आज
वो मोहताज हो गई !
और कल की छोकरी, तेरी सरताज हो गई !
बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!

पेट पर सुलाने वाली, पैरों में सो रही !
बीवी के लिए लिम्का,
माँ पानी को रो रही !
सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!

माँ मॉजती बर्तन, वो सजती संवरती है !
अभी निपटी ना बुढ़िया तू , उस पर बरसती है !
अरे दुनिया को आई मौत,
तेरी कहाँ गुम हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!

अरे जिसकी कोख में पला, अब
उसकी छाया बुरी लगती,
बैठ होण्डा पे महबूबा, कन्धे पर हाथ
जो रखती,
वो यादें अतीत की, वो मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!

बेबस हुई माँ अब, दिए टुकड़ो पर पलती है,
अतीत को याद कर, तेरा प्यार पाने को मचलती है !
अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत
हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!


In a life

U read to this at least once 👆 from bottom of heart ....

Kya khub likha hai kisi ne...

Baksh deta hai Khuda unko
Jinki kismat kharab hoti hai

Wo hargiz nahi bakshe jate hai
Jinki neeyat kharab hoti hai

Na mera ek hoga na tera lakh hoga
Na tareef teri hogi na mazak mera hoga

Gurur na kar Shah e shareer ka
Mera bhi khaak hoga tera bhi khaak hoga

Zindagi bhar branded branded karne waalo
Yaad rakhna kafan ka koi brand nahi hota

Koi ro kar dil bahlata hai
Or koi hass kar dard chupata hai

Kya karamaat hai kudrat ka
Zinda insaan pani me dub jata hai or murda tair ke dikhta hai

Maut ko dekha to nahi par shayad wo bahut khubsurat hogi
Kambaqt jo bhi uss se milta hai jeena chor deta hai

Gazab ki aikta dikhi logo ki zamane me
zindo ko girane me or murdo ko uthane me

Zindagi me na jane kon si baat aakhri hogi
Na jane kon si raat aakhri hogi

Milte julte baate karte raho yaaro
Ek dusre se na jane kon si mulaqat aakhri hogi.....

⭕🔴⭕मन की बात⭕🔴⭕

🔴 आज न जाने क्यूँ मन कुछ उचट सा गया है...! आत्म मंथन की खातिर दिल मचल सा गया है...!! 🔴

🔴 सैंकडो मील दूर बैठे किसी इंसान के Last seen at…की हमें खबर है...!
मगर अपने ही घर के किसी कमरे में बैठे बूढे पिताजी को कब देखा था याद नहीं..!! 🔴

🔴 हमारे बुज़ुर्ग माता-पिता कई बार हमें करीब से निहार कर अपने कमरे में चले जाते है...! और हम अपने स्मार्ट फ़ोन में नजरें गडाए उन्हें नजर अंदाज कर देते है...!! 🔴

🔴 हमें मालूम है कि हमारा फलाँ दोस्त इस समय typing…! मगर ये नहीं पता कि बाज़ू वाले कमरे मे बेटा पढाई कर भी रहा है या नहीं...!! 🔴

🔴 हम सुबह उठते ही अपने फोन पर सैंकडो लोगों को Good Morning Wish करते हैं..! मगर चाय का प्याला देने आई बीवी को आप Love You कहना भूल जाते है...!! 🔴

🔴 पार्क की बैंच पर अपने बीवी बच्चों के साथ बैठ कर; ठहाके कब लगाए थे--याद नहीं...! WhatsApp पर Joke Share करके तो हम रोज हंसा करते हैं...!! 🔴

🔴 बीवी कितना ही अच्छा और ताज़ा खाना परोस दे हम तारीफ़ नही करते...! जबकि किसी दोस्त के महीनो पुराने; बासी; Forwarded मैसेज पर हम तुरंत कमैंट कर देते है...!! 👍👌

🔴 हमें अपने परिजनो के लिए उनकी पसंद की कोई चीज पास की दुकान से लाने में आलस महसूस करते हैं...! जबकि PlayStore से कोई App ढूँढने में हम घंटो बिता देते हैं...!! 🔴

🔴 आज हमारे पास Virtual Friends की विशाल दुनिया है...! जबकि वास्तविक दोस्तो का अभाव है...!! 🔴

🔴 हम FaceBook Twitter पर अपने Followers या Likes को देखकर फूले नहीं समाते...! जबकि सच तो ये है; कि हमारे खुद के बच्चे तक हमे Like या Follow नहीं करते...!! 🔴

🔵 आज हम Social दिखने के चक्कर में Social Media के मकड़ज़ाल में इस कद्र उलझ गए हैं; कि अपने Family से Familiar होने का वक्त नहीं; या यूं कहूं... हम जमीनीं रिश्तों को भूला बैठे है...!! 🔵

🔵 हो सकता है मेरे मन की ये बात
आप के मन को भी झकझोर दे...!
तो आत्ममंथन करना....!! 🔵

⭕🔴⭕🔴⭕🔴⭕

Wednesday, May 13, 2015

राधा ने पूछा मोहन से :- तुम्हें सब लोग चोर क्यों कहते हैं ?
मोहन जी बोले :- राधे, मैं चोर हूँ, तभी तो लोग कहते हैं I
राधा जी ने फिर पूछा :- तुम क्या - क्या चुराते हो ?
कान्हा जी बोले :- तो फिर सुनो, जब मैं छोटा था तब मैं सब
का मन चुराया करता था I फिर थोड़ा बड़ा हुआ तो मैं माखन चुराने लगा जब थोड़ा और बड़ा हुआ तो मैंने गोपिओं के वस्त्र चुराये I
उस के बाद मैं भक्तों के प्यार में ऐसा हो गया, की मैंने एक नए
तरह की चोरी शुरू कर दी I
राधा जी बोली :- कैसी चोरी ?
कान्हा जी ने बड़ा अच्छा जवाब दियi :- आज कल मैं अपने
भक्तों के पाप भी चुरा लेता हूँ I
राधा जी बोली :- कहाँ है यह भक्त ?
कान्हा जी बोले :- एक तो इस मैसेज को भेज चुका, दूसरा इसे
पढ़ रहा है
हरि बोल।

Bhagvan ki khoj
〰〰〰〰〰〰〰
अकबर ने बीरबल के सामने
अचानक एक दिन 3 प्रश्न उछाल दिये। 〰〰〰〰〰〰〰
प्रश्न यह थे -
1) ' भगवान कहाँ रहता है?
2) वह कैसे मिलता है
और
3) वह करता क्या है?''

बीरबल इन प्रश्नों को सुनकर सकपका गये और बोले - ''जहाँपनाह! इन प्रश्नों के उत्तर मैं कल आपको दूँगा।"

जब बीरबल घर पहुँचे तो वह बहुत उदास थे।

उनके पुत्र ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया -

''बेटा! आज बादशाह ने मुझसे एक साथ तीन प्रश्न:
✅ 'भगवान कहाँ रहता है?
✅ वह कैसे मिलता है?
✅ और वह करता क्या है?' पूछे हैं।

मुझे उनके उत्तर सूझ नही रहे हैं और कल दरबार में इनका उत्तर देना है।''

बीरबल के पुत्र ने कहा- ''पिता जी! कल आप मुझे दरबार में अपने साथ ले चलना मैं बादशाह के प्रश्नों के उत्तर दूँगा।''

पुत्र की हठ के कारण बीरबल अगले दिन अपने पुत्र को साथ लेकर दरबार में पहुँचे।

बीरबल को देख कर बादशाह अकबर ने कहा - ''बीरबल मेरे प्रश्नों के उत्तर दो।

बीरबल ने कहा - ''जहाँपनाह आपके प्रश्नों के उत्तर तो मेरा पुत्र भी दे सकता है।''

अकबर ने बीरबल के पुत्र से पहला प्रश्न पूछा - ''बताओ!

' भगवान कहाँ रहता है?'' बीरबल के पुत्र ने एक गिलास शक्कर मिला हुआ दूध बादशाह से मँगवाया और कहा- जहाँपनाह दूध कैसा है?

अकबर ने दूध चखा और कहा कि ये मीठा है।

परन्तु बादशाह सलामत या आपको इसमें शक्कर दिखाई दे रही है।

बादशाह बोले नही। वह तो घुल गयी।

जी हाँ, जहाँपनाह! भगवान भी इसी प्रकार संसार की हर वस्तु में रहता है।

जैसे शक्कर दूध में घुल गयी है परन्तु वह दिखाई नही दे रही है।

बादशाह ने सन्तुष्ट होकर अब दूसरे प्रश्न का उत्तर पूछा - ''बताओ!

भगवान मिलता केैसे है ?'' बालक ने कहा -

''जहाँपनाह थोड़ा दही मँगवाइए।

'' बादशाह ने दही मँगवाया तो बीरबल के पुत्र ने कहा -

''जहाँपनाह! क्या आपको इसमं मक्खन दिखाई दे रहा है।

बादशाह ने कहा- ''मक्खन तो दही में है पर इसको मथने पर ही दिखाई देगा।''

बालक ने कहा- ''जहाँपनाह! मन्थन करने पर ही भगवान के दर्शन हो सकते हैं।''

बादशाह ने सन्तुष्ट होकर अब अन्तिम प्रश्न का उत्तर पूछा - ''बताओ! भगवान करता क्या है?''

बीरबल के पुत्र ने कहा- ''महाराज! इसके लिए आपको मुझे अपना गुरू स्वीकार करना पड़ेगा।''

अकबर बोले- ''ठीक है, आप गुरू और मैं आप का शिष्य।''

अब बालक ने कहा- ''जहाँपनाह गुरू तो ऊँचे आसन पर बैठता है
और शिष्य नीचे।

'' अकबर ने बालक के लिए सिंहासन खाली कर दिया और स्वयं नीचे बैठ गये।

अब बालक ने सिंहासन पर बैठ कर कहा - ''महाराज! आपके
अन्तिम प्रश्न का उत्तर तो यही है।''

अकबर बोले- ''क्या मतलब? मैं कुछ समझा नहीं।''

बालक ने कहा- ''जहाँपनाह! भगवान यही तो करता है।

"पल भर में राजा को रंक बना देता है और भिखारी को सम्राट बना देता है।"

ऐसा नहीं की राह में रहमत नहीं रही
पैरो को तेरे चलने की आदत नहीं रही
कश्ती है तो किनारा नहीं है दूर
अगर तेरे इरादों में बुलंदी बनी रही॥

मुश्किलों से भाग जाना आसन होता है ,
हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है ,
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में ,
लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है॥

बुलबुल के परो में बाज़ नहीं होते ,
कमजोर और बुजदिलो के हाथो में राज नहीं होते ,
जिन्हें पड़ जाती है झुक कर चलने की आदत ,
दोस्तों उन सिरों पर कभी ताज नहीं होते॥

हर पल पे तेरा ही नाम होगा ,
तेरे हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा
मुशिकिलो का सामना हिम्मत से करना ,
देखना एक दिन वक़्त भी तेरा गुलाम होगा॥


Monday, May 11, 2015

Nice Story 👇👇👇

A Bar Opened Opposite a Church!!!

The Church Prayed Daily against the bar business.

Days later the bar was struck by lightning & caught fire which destroyed it.

Bar Owner Sued the Church Authorities for the cause of its destruction, as it was an action because of their Prayer.

The Church Denied all Responsibility!!!

So, the judge commented,

"It's Difficult to Decide the Case because here we have a Bar Owner Who Believes in the Power of Prayer & an Entire Church that Doesn't Believe in it"


Sunday, May 10, 2015

एक ट्रक के पीछे एक
बड़ी अच्छी बात लिखी देखी....

"ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो
उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो"
 "सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!

मोहल्ले भर की औरतों ने पिकनिक पर जाने का प्रोग्राम बनाया।
only ladies !

खूब मस्ती करेंगे।
yippi ii

रास्ते में बस खाई में गिर गयी। कोई भी नहीं बची।

सारी औरतो के पति रो रहे थे। लगभग एक हफ्ता तक रोते ही रहे।

गुल्लू दो हफ्ते तक रोता रहा।।
देखो कित्ता प्यार करता था अपनी बीवी को।

गुल्लू भाई चुप हो जाओ। जीवन इसी का नाम है। यहाँ सब मुसाफिर हैं। आज वो गए कल हमने जाना है। जाने वालों का गम नहीं करते। इतना क्यों रो रहे हो ??

गुल्लू : चुप करो बे। मेरी बीवी की बस छूट गयी थी

Saturday, May 9, 2015

आँखों के दरमियान मैं
गुलिस्तां दिखाता हुँ,
आना कभी मेरे देश मैं आपको राजस्थान
दिखाता हुँ|
खेजड़ी के साखो पर लटके फूलो की कीमत
बताता हुँ,
मै साम्भर की झील से देखना कैसे नमक
उठाता हुँ|
मै शेखावाटी के रंगो से
पनपी चित्रकला दिखाता हुँ,
महाराणा प्रताप के शौर्य
की गाथा सुनाता हुँ|
पद्मावती और हाड़ी रानी का जोहर
बताता हुँ,
पग गुँघरु बाँध मीरा का मनोहर
दिखाता हुँ|
सोने सी माटी मे पानी का अरमान
बताता हुँ,
आना कभी मेरे देश मै आपको राजस्थान
दिखाता हुँ|
हिरन की पुतली मे चाँद के दर्शन कराता हुँ,
चंदरबरदाई के
शब्दों की वयाख्या सुनाता हुँ|
मीठी बोली, मीठे पानी मे जोधपुर की सैर
करता हुँ,
कोटा, बूंदी, बीकानेर और हाड़ोती की मै
मल्हार गाता हुँ|
पुष्कर तीरथ कर के मै चिश्ती को चाद्दर
चढ़ाता हुँ,
जयपुर के हवामहल मै, गीत मोहबत के गाता हुँ|
जीते सी इस धरती पर स्वर्ग का मैं वरदान
दिखाता हुँ,
आना कभी मेरे देश मै आपको राजस्थान
दिखाता हुँ||
कोठिया दिखाता हुँ, राज
हवेली दिखाता हुँ,
नज़्ज़रे ठहर न जाए कही मै आपको कुम्भलगढ़
दिखाता हुँ|
घूंघट में जीती मर्यादा और गंगानगर
का मतलब समझाता हुँ,
तनोट माता के मंदिर से मै विश्व
शांति की बात सुनाता हुँ|
राजिया के दोहो से लेके, जाम्भोजी के
उसूल पढ़ाता हुँ,
होठो पे मुस्कान लिए, मुछो पे ताव देते
राजस्थाni की परिभाषा बताता हुँ|
सिक्खो की बस्ती मे, पूजा के बाद अज़ान
सुनाता हुँ,
आना कभी मेरे देश मै आपको राजस्थान
दिखाता हुँ||
जय जय राजस्थान


खुद को और अपने जीवन साथी को मधुमेह से बचाइये|
एक २० वर्ष से विवाहित जोडे ने जब अपने खून की जाँच कराई तो उनको मधुमेह निकला |

तहकीकात से पता चला कि उनको ये बीमारी एक दूसरे को हनी, स्वीटी, चोकोपी, स्वीटहार्ट, जानू, लड्डू आदि नामो से पुकारने के कारण हुई |
इसलिये अपने जीवनसाथी को करेला, हींग, हरी मिर्च, प्याज, लहसून, काली मिर्च, लाल मिर्च, अदरक, नीबूं, अमचूर आदि नामों से पुकारना शुरू कीजिये और उसको मधुमेह से बचाइये |
जनहित मे जारी |


एक गरीब परिवार में एक सुन्दर सी बेटी👰 ने जन्म लिया..

बाप दुखी हो गया बेटा पैदा होता तो कम से कम काम में तो हाथ बटाता,,
        उसने बेटी को पाला जरूर,
 मगर दिल से नही....

वो पढने जाती थी तो ना ही स्कूल की फीस टाइम से जमा करता,
 और ना ही कापी किताबों पर ध्यान देता था...
अक्सर दारू पी कर घर में कोहराम मचाता था........

उस लडकी की मॉ बहुत अच्छी व बहुत भोली भाली थी वो अपनी बेटी को बडे लाड प्यार से रखती थी..
वो पति से छुपा-छुपा कर बेटी की फीस जमा करती
और कापी किताबों का खर्चा देती थी..
अपना पेट काटकर फटे पुराने कपडे पहन कर गुजारा कर लेती थी,
 मगर बेटी का पूरा खयाल रखती थी...

पति अक्सर घर से कई कई दिनों के लिये गायब हो जाता था.

जितना कमाता था दारू मे ही फूक देता था...

वक्त का पहिया घूमता गया
"
"
"
"
बेटी धीरे-धीरे समझदार हो गयी..
दसवीं क्लास में उसका एडमीसन होना था.
मॉ के पास इतने पैसै ना थे जो बेटी का स्कूल में दाखिला करा पाती..
बेटी डरडराते हुये पापा से बोली:
पापा मैं पढना चाहती हूं मेरा हाईस्कूल में एडमीसन करा दीजिए मम्मी के पास पैसै नही है...
बेटी की बात सुनते ही बाप आग वबूला हो गया और चिल्लाने लगा बोला: तू कितनी भी पड लिख जाये तुझे तो चौका चूल्हा ही सम्भालना है क्या करेगी तू ज्यादा पड लिख कर..

उस दिन उसने घर में आतंक मचाया व सबको मारा पीटा

बाप का व्यहार देखकर बेटी ने मन ही मन में सोच लिया कि अब वो आगे की पढाई नही करेगी....
एक दिन उसकी मॉ बाजार गयी

बेटी ने पूछा:मॉ कहॉ गयी थी
मॉ ने उसकी बात को अनसुना करते हुये कहा :
बेटी कल मै तेरा स्कूल में दाखिला कराउगी
बेटी ने कहा: नही़ं मॉ मै अब नही पडूगी मेरी वजह से तुम्हे कितनी परेशानी उठानी पडती है पापा भी तुमको मारते पीटते हैं कहते कहते रोने लगी..
मॉ ने उसे सीने से लगाते हुये कहा: बेटी मै बाजार से कुछ रुपये लेकर आयी हूं मै कराउगी तेरा दखिला..
बेटी ने मॉ की ओर देखते हुये पूछा: मॉ तुम इतने पैसै कहॉसे लायी हो??
मॉ ने उसकी बात को फिर अनसुना कर दिया...

वक्त वीतता गया
"
"
"
"मॉ ने जी तोड मेहनत करके बेटी को पढाया लिखाया
बेटी ने भी मॉ की मेहनत को देखते हुये मन लगा कर दिन रात पढाई की
 और आगे बडती चली गयी.......
""""
"""""""
""""""""""
इधर बाप दारू पी पी कर बीमार पड गया
डाक्टर के पास ले गये
डाक्टर ने कहा इनको टी.बी. है
"""
"""""
एक दिन तबियत ज्यादा गम्भीर होने पर बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया..
दो दिन बाद उस जबे होश आया तो डाक्टरनी का चेहरा देखकर उसके होश उड गये😳😳


वो डाक्टरनी कोई और नही वल्कि उसकी

अपनी बेटी थी..

शर्म से पानी पानी बाप
कपडे से अपना चेहरा छुपाने लगा
और रोने लगा हाथ जोडकर बोला: बेटी मुझे माफ करना मैं तुझे समझ ना सका...

दोस्तों बेटी 💎आखिर बेटी होती है
,,,,,,,,
बाप को रोते 😥देखकर बेटी ने बाप को गले लगा लिया..

""""""
दोस्तों गरीबी और अमीरी से कोई फर्क नहीं पडता,,
अगर इन्सान का इरादा हो तो आसमान में भी छेद हो सकता है

किसी ने खूब कहा //

"कौन कहता है कि आसमान मे छेद नही हो सकता,,
              अरे एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों"

"""

एक दिन बेटी माँ से बोली: माँ तुमने मुझे आजतक नहीं बताया कि मेरे हाईस्कूल के एडमीसन के लिये पैसै कहाँ से लायी थी??

बेटी के बार बार पूछने पर
 माँ ने जो बात बतायी
 उसे सुनकर
बेटी की रूह काँप गयी....

माँ ने अपने शरीर का खून बेच कर बेटी का एडमीसन कराया था....

दोस्तों तभी तो मॉ को भगवान का दर्जा दिया गया है
माँ जितना औलाद के लिये त्याग कर सकती है
उतना दुनियाँ में कोई और नही..

दो पंक्तियाँ माँ के लिये::::
गोदी में मुझको सुलाया है माँ ने,,
बडे प्यार से अपनी मीठी जुवॉ से,
बेटा कह कर बुलाया है माँ ने,,
मुझको लेके अपनी नरम बाजुओं मे,
मोहब्बत का झूला झुलाया है माँ ने,,
सभी जख्म अपने सीने पे लेके,
हर चोट से बचाया है माँ ने,,
कभी मेरे माथे पे काला टीका लगा के,
यूं बचपन में मुझको सजाया है माँ ने,,
यूं चेहरा दिखा के मुझे रोज अपना,
मुझे मेरे रव से मिलाया है माँ ने,,
ऐ इन्सॉ तू जो इतना इतरा के चलता है,
काबिल तुझे इसके बनाया है माँ ने,,

अगर आप भी अपनी माँ से प्यार करते है तो माँ की लम्बी उमर व स्वस्थ देखने के लिये ये मैसिज 5 👶👦👧👨👩लोगो को सेन्ड करे/////////
🇮🇳 I LOVE MOM.......
Bill gates never did Laxmi pooja but he is the Richest man. Einstein never did Sarswati pooja but he was very Intelligent. Believe in WORK Not in LUCK. Trust in God but don't be depended on him ... The Best "om" is home !! The Best "age" is courage !! The Best "mile" is smile !! The Best "stand" is understand !! The Best "end" is friend !! The Best "day" is today !!....
What is the difference between Punya and Paap?
Punya is a debit card - pay first and enjoy later.
Paap is a credit card - enjoy first and pay later.
🍄KARMA is a restaurant, where there is no need to place order - we are served, what we have cooked..!
👍"Think twice... Act wise."🙏🌹


Comments - पूलिस विभाग मे भर्ती की प्रक्रिया चल
रही थी,
भर्ती प्रक्रिया मे मंत्री जी का साला
भी भाग ले
रहा था,
--- स्वभाविक था कि
सब अपनी ओर से जो कर सकते थे, करने
का प्रयास कर रहे थे
---
1600 मीटर की रेस पूरी हुईं,
मंत्री जी के साले साहब ने 5.30 मिनट मे, रेस
पूरी की !
---
उपनिरीक्षक ने लिस्ट बनाते समय 5
मिनट
कर दिया ---
लिस्ट जब आफिस पहुँची, तो अधिकारी
ने
सोचा 5 मिनट मे रेस पूरी की है,
उसने उसे 4.30 मिनट कर दिया !
--- इसी प्रकार लिस्ट डी एस पी , एस पी, डी
आई
जी से होती हुई
आई जी के पास पहुँची तब समय 2.30 मिनट
तक हो गया था
--- आई जी ने जैसे ही लिस्ट को देखा चौक पड़े
उन्होंने अपने पी ए से पूछा -
"ये कौन है जिसने 2.30 मिनट मे रेस
पूरी की ?"
--
पी ए ने बताया - "सर मंत्री जी का साला है"
---
आई जी बोले - "अबे भूतनी के वो सब तो
ठीक
है,
लेकिन विश्व रिकार्ड का तो ध्यान रखते"


Friday, May 8, 2015

कलयुग के सुविचार
😜😜👍👍😜😜😝😛

रोज भगवान को याद करते हो
पर कभी सोचा है कि
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..??
लेने के देने पड जायेंगे
😝😛😛😛😛😛😛😛😛

"काम ऐसे करो कि लोग आपको
.
.
किसी दूसरे काम के लिए
बोलें ही नहीं"
😂😂😜😝😃😃😃

आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है जिसके पंडाल में गर्म पोहा-जलेबी और अदरक वाली चाय मिले। वरना ज्ञान तो अब वॉट्सएप पर भी बंटता है।
😃😃😃

जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी, कारोबार और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो, वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है!
😃😃😃

आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है, जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें!
😃😃😄

“दुनिया में हर चीज मिल जाती है..
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती”
😃😃😃

आसमान को छूने के लिऐ रॉकेट को भी "बोतल" कि जरूरत पडती है।
तो फिर इंसान क्या चीज है।
😃😃😃

आप कितने ही अच्छे काम कर लें, लेकिन लोग
उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर मरा हो।
😃😃😃

यदि पेड़ों से wi-fi के सिगनल मिलते..
तो हम खूब पेड़ लगाते। अफसोस कि वे हमे आक्सीजन देते है
😃😃😃

आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं।
इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है और
बेटी क्या अपलोड कर रही है ।
😃😃😃

हर एक इंसान हवा में उड़ता फिरता है,
फिर भी ना जाने जमीन पर इतनी भीड़ क्यों है ।।
😃😃😃

जंगल में चरने गया बैल, दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा पुरुष और ब्यूटी पार्लर में गयी महिला..
जल्दी वापस नहीं आते ।।
😃😃😃

जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं तो वह चीज
.
.
.
.
उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है।।
😜😛😝🙏🙏😄

किसी ने क्या खूब लिखा है.....

सांप बेरोजगार हो गये,
अब आदमी काटने लगे.....

कुत्ते क्या करें ?. ..
जब "तलवे," आदमी चाटने लगे..!!

कहीं चांदी के चमचे हैं....!!
तो कहीं चमचों की चांदी है...!!

''छोटी छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले
तो घबराना मत ...

बात तो "उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है

    निंदा उसीकी होती हे जो जिंदा हैँ़
मरने के बाद तारीफ होती हे.
☝👌👌👌👌👌👌

एक दिन एक औरत गोल्फ खेल रही थी.!
:
:
जब उसने बॉल को हिट किया तो वह जंगल में
चली गई.!
:
:
जब वह बॉल को खोजने गई तो उसे एक मेंढक
मिला जो जाल में फंसा हुआ था.!
:
:
मेंढक ने उस से कहा, "अगर तुम मुझे इससे आजाद
कर दोगी तो मैं तुम्हें तीन वरदान दुंगा.!
:
:
महिला ने उसे आजाद कर दिया.!
:
:
मेंढक ने कहा - "धन्यवाद, लेकिन तीन वरदानों में
मेरी एक शर्त है: जो भी तुम मांगोगी तुम्हारे
पति को उससे दस गुना मिलेगा.!
:
:
महिला ने कहा, "ठीक है.!"
:
:
उसने पहला बरदान मांगा, "मैं संसार
की सबसे खुबसूरत स्त्री बनना चाहती हूँ.!”
:
:
मेंढक ने उसे चेताया ,"क्या तुम्हें पता है कि ये
वरदान तुम्हारे पति को संसार का सबसे सुंदर
व्यक्ति बना देगा.!”
:
:
महिला बोली, "दैट्स ओके, क्योंकि मैं संसार
की सबसे खुबसूरत स्त्री बन
जाउंगी और वो मुझे ही देखेगा.!"
:
:
मेंढक ने कहा. "तथास्तु.!!!"
:
:
अपने दूसरे वरदान में उसने कहा,"मैं
संसार की सबसे धनी महिला बनना चाहती हूँ.!”
:
:
मेंढक ने कहा ,"यह तुम्हारे पति को विश्व
का सबसे धनी पुरुष बना देगा और वो तुमसे दस
गुना पैसे वाला होगा.!"
:
:
महिला ने कहा,"कोई बात नहीं, मेरा सब कुछ
उसका है और उसका सब कुछ मेरा.!"
:
:
मेंढक ने कहा, "तथास्तु..!!
:
:
जब मेंढक ने अंतिम वरदान के लिये
कहा तो उसने अपने लिए "एक हल्का सा हर्ट
अटैक मांगा.!"
:
:
:
मोरल ऑफ स्टोरीः
महिलाएं बुद्धिमान होती हैं, उनसे बच के रहे.!
:
:
:
:
महिला पाठकों से निवेदन है आगे ना पढें.!
आपके लिये जोक यहीं खत्म हो गया है..!!
यहीं रुक जाओ और अच्छा महसूस करो...!!!😜
?
?
?
?
पुरुष पाठकः कृपया आगे पढें
:







..





.


.



.
:
:
:
उसके पति को उससे "10 गुना हल्का हार्ट
अटैक" आया.!!!😁👍
:
:'
मोरल ऑफ द स्टोरीः
महिलाएं सोचती हैं.!
वे वास्तव में बुद्धिमान हैं..!!
उन्हें ऐसा सोचने दो, क्या फर्क पडता है...!!! 😜😁


🗻🗻🗻🗻🗻🗻🗻🗻इस को एक बार पढिए अच्छा लगेगा


⛲एक आदमी जंगल से गुजर रहा था । उसे चार स्त्रियां मिली।
n
🚺उसने पहली से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰उसने कहा "बुद्धि "
✴तुम कहां रहती हो?
🔰मनुष्य के दिमाग में।

🚺दूसरी स्त्री से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰" लज्जा "।
✴तुम कहां रहती हो ?
🔰आंख में ।

🚺तीसरी से पूछा - तुम्हारा क्या नाम हैं ?
🔰"हिम्मत"
✴कहां रहती हो ?
🔰दिल में ।

🚺चौथी से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰"तंदुरूस्ती"
✴कहां रहती हो ?
🔰शरीर में।

वह आदमी अब थोडा आगे बढा तों फिर उसे चार पुरूष मिले।

🚹उसने पहले पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰" क्रोध "
✴कहां रहतें हो ?
🔰दिमाग में,
✴दिमाग में तो बुद्धि रहती हैं,
तुम कैसे रहते हो?
🔰जब मैं वहां रहता हुं तो बुद्धि वहां से विदा हो जाती हैं।

🚹दूसरे पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰उसने कहां -" लोभ"।
✴कहां रहते हो?
🔰आंख में।
✴आंख में तो लज्जा रहती हैं तुम कैसे रहते हो।
🔰जब मैं आता हूं तो लज्जा वहां से प्रस्थान कर जाती हैं ।

🚹तीसरें से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰जबाब मिला "भय"।
✴कहां रहते हो?
🔰दिल में।
✴दिल में तो हिम्मत रहती हैं तुम कैसे रहते हो?
🔰जब मैं आता हूं तो हिम्मत वहां से नौ दो ग्यारह हो जाती हैं।

🚹चौथे से पूछा तुम्हारा नाम क्या हैं?
🔰उसने कहा - "रोग"।
✴कहां रहतें हो?
🔰शरीर में।
✴ शरीर में तो तंदरूस्ती रहती हैं?
🔰जब मैं आता हूं तो तंदरूस्ती वहां से रवाना हो जाती हैं।

🍁
जीवन की हर विपरीत परिस्थिथि में यदि हम उपरोक्त वर्णित बातो को याद रखे तो कई चीजे टाली जा सकती है ।
🔱💲🔱💲🔱

😊
जरा मुस्कुरा के देखे,
दुनिया हसती नजर आएगी!

🌅
 सुबह सैर कर के तो देखे,
सेहत ठीक हो जाएगी!

🍺
व्यसन छोड के तो देखे,
इज्जत बन जाएगी!

🏦
खर्च घटा कर के तो देखे,
अच्छी नीँद आएगी!

💰
मेहनत कर के तो देखे,
पैसे की तंगी चली जाएगी!

🔮
संसार की अच्छाई तो देखे,
बुराई भाग जाएगी!

🔔
ईश्वर का ध्यान कर के तो देखे,
उलझने दुर हो जाएगी!

🙏
माता पिता की बात मान कर तो
 देखे,
जिन्दगी संवर जाएगी!

🔱💲🔱💲🔱

यदि खुबसूरत लगा हो तो अपने अन्य मित्रों को भी प्रेषित करें।।।।।

में तो बदनाम हुयी करके मोहब्बत
तुम तो समझदार हो दूर रहो इससे

बहुत जुदा है औरोँ से मेरे दर्द की कहानीँ
जख्म का कोई निशाँ नहीँ और दर्द की कोई इँतहा नहीँ।

अगर वो पूँछ लें हम से , तुम्हें किस बात का गम है !
तो फिर किस बात का गम है ,अगर वो पूँछ लें हम से ......!!

हम पर जो गुजरी है क्या तुम सुन पाओगे
नाजुक सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे,
बहुत दुख दिए हैँ तकदीर और दोस्तो ने
बैठो मेरे पास मोहब्बत भूल जाओगे ।

क्या बताऊ कैसे खुद को दरबदर मैंने किया
उम्र भर किस किस के हिस्से का सफ़र मैंने किया
तू तो नफरत भी न कर पायेगा इस शिद्दत के साथ
जिस बला का प्यार बेखबर तुझसे मैंने किया

जब किसी दिन "वो" मेरे दिल को रिहाई देगा,
मेरे अन्दर कोई तूफान सुनाई देगा,

Thursday, May 7, 2015

बीमार पति को लेकर पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची।
डॉक्टर ने मरीज की जांच पड़ताल की और बाहर आकर उस
महिला से कहा :-
अपने पति को रोजाना पौष्टिक नाश्ता दीजिए।
उन्हें हमेशा खुशमिजाज बनाए रखिए।
किसी परेशानी पर उनसे बहस मत किया कीजिए।
टीवी सीरियल देखना छोड़ दीजिए।
नए कपड़ों और गहनों की मांग न करें।
अगर आप साल भर तक ऐसा करेंगी, तो आपके पति बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
वहां से लौटते वक्त पति ने अपनी पत्नी से पूछा :
डॉक्टर ने क्या बताया
पत्नी :- डॉक्टर ने कहा है कि बचना मुश्किल है

NEVER LIE TO A SMART WOMAN

Man on phone: Honey I've been asked to go fishing with my boss for 2 days...30- 31st. This is a good opportunity for me to get the promotion. So, could you please pack enough clothes for 2 days, set out my rod & fishing box. We're leaving from office & I'll swing by the house to pick my things. Oh, Please pack my new blue silk pajamas !


The wife thinks this sounds a bit fishy but being a good wife she did exactly as her husband said

The husband came home on 1st jan even a little tired but looking good.

The wife welcomed him & asked if he caught any fish ?

He said "Yes, Lots of Salmon, Blue gill & a few Swordfish. But why didn't u pack my blue silk pajamas ?"

You'll love the answer..!!


She says,
"I did.. They're in your fishing box!!!!!!!!

Game over👏🔫

मै यादों का
       किस्सा खोलूँ तो,
         कुछ दोस्त बहुत
        याद आते हैं.
📼📼📼📼📼📼📼
      मै गुजरे पल को सोचूँ      
      तो, कुछ दोस्त
      बहुत याद आते हैं.
  📼📼📼📼📼📼📼
अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
मै देर रात तक जागूँ तो ,
         कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं.
   📼📼📼📼📼📼
कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.
  📼📼📼📼📼📼
सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी

कोई girlfriend में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैं

किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

कोई पढने में डूबा है
किसी की दो दो महबूबा हैं

सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये है

📼📼📼📼📼📼📼
      मै गुजरे पल को सोचूँ      
      तो, कुछ दोस्त
      बहुत याद आते हैं.

😍😘
पत्नी को एक किटी पार्टी में जाना है.!
वह पति की राय लेरही है : 😘

पत्नी---
"मैं कौन-सी साड़ी पहनूं ?
ये नीली वाली या लाल ? "

पति---
" नीली वाली.! "

पत्नी---
" लेकिन नीली वाली तो मैंने परसो भी पहनी थी.। "

पति---
" अच्छा तो लाल ही पहन लो.। "

पत्नी---
" अच्छा अब ये बताओ,
लाल साड़ी के साथ सैंडल कौनसे अच्छे लगेंगे ?
ये फूल वाले या प्लेन ? "

पति---
" प्लेन वाले.!"

पत्नी---
" अरे क्या.! मैं पार्टी में जा रही हूँ,
कथा में नहीं.!
थोड़ी तड़क -भड़क दिखनी चाहिए ना.! "

पति---
" ताे ठीक है, फूल वाले पहन लो.! "

पत्नी---
" अच्छा बिंदी कौन-सी अच्छी लगेगी ?
ओवल शेप वाली ये बड़ी या ये छोटी-सी ? "

पति---
" मेरे ख्याल से तो ओवल शेप वाली ठीक रहेगी.!"

पत्नी---
" तुम्हें फैशन का जरा भी आइडिया नहीं है.।
मैंने जो साड़ी पहनी है ना,
उसमें तो ये छोटी ही अच्छी लगेगी.!"

पति---
" तो ठीक है, छोटी बिंदी ही लगा लो.! "

पत्नी---
" अच्छा, पर्स कौन सा जमेगा ?
यह क्लच या बड़ा हैंडबैग.? "

पति---
" क्लच ले लो..!"

पत्नी---
"अाजकल तो बड़े हैंडबैग का प्रचलन है.! "

पति---
" ताे अरे बाबा, वही ले जाओ, मुझे क्या करना.?
बस पार्टी 😍 को एंजॉय करना… ओके.!"


( पत्नी पार्टी से लौटकर आई और बड़े गुस्से में )😡

पति---
" क्यों, क्या हुआ ? "

पत्नी---
" तुम एक भी काम ढंग से नहीं कर सकते क्या ? "

पति---
" क्यों, कौन सा काम ? "

पत्नी---
" पार्टी में सब मेरा मजाक उड़ा रहे थे, 😘
कि, कैसी साड़ी पहनकर आ गई,
कैसी बिंदी लगाई.!
पर्स और सैंडल पर भी कमेंट पास किए.। "😍

पति---
" तो इसमें मेरा क्या दोष ? "

पत्नी---
" सब मैंने तुम से ही पूछ के किया.।😍
ढंग से नहीं सुझा सकते थे क्या ? 😘
इससे तो अच्छा था ..
मैं खुद ही डिसाइड कर लेती..!!"🔨
😘😍

Wednesday, May 6, 2015

Ek लडकी की 5 करोड़
की लाटरी निकली..
कंपनी ने सोचा..
अचानक बताया तो लड़की
ख़ुशी से मर सकती है..
कंपनी ने एक बाबा को
ये काम दिया कि लड़की को
ऐसे बताओ की वो ख़ुशी से
मर न जाये !
बाबा ने जाकर उस लड़की
से कहा "सोचो अगर तुम्हे
5 करोड़ का ईनाम निकले
तो तुम क्या करोगी ?"
लड़की बोली..
"बाबा मैं ... मैं
आपके सामने डांस करुँगी..
आपसे प्यार करुँगी..
आप से शादी कर लुंगी..
और यही नहीं आधा ईनाम
भी आपको दे दूंगी !"
साला बाबा ही ख़ुशी से मर गया..

कुछ चंद पंक्तिया आज मेरे बारे में।।।

किसी को तकलीफ देना
मेरी आदत नही,
बिन बुलाया मेहमान बनना
मेरी आदत नही...!

मैं अपने गम में रहता हूँ
नबाबों की तरह,
परायी ख़ुशी के पास जाना
मेरी आदत नही...!

सबको हँसता ही
देखना चाहता हूँ मै,
किसी को धोखे से भी
रुलाना मेरी आदत नही...!

बांटना चाहता हूँ तो बस
प्यार और मोहब्बत,
यूँ नफरत फैलाना
मेरी आदत नही...!

ज़िदगी मिट जाये
किसी की खातिर गम नही,
कोई बद्दुआ दे मरने की
यूँ जीना मेरी आदत नही...!

सबसे दोस्त की हैसियत से
बोल लेता हूँ,
किसी का दिल दुखा दूँ
मेरी आदत नही...!

दोस्ती होती है
दिलों के चाहने पर,
जबरदस्ती दोस्ती करना
मेरी आदत नही..!


शादी हुई ...

दोनों बहुत खुश थे!

स्टेज पर फोटो सेशन शुरू हुआ!

...

दूल्हे ने अपने दोस्तों का परिचय साथ
खड़ी अपनी साली से करवाया

" ये है मेरी साली , आधी घरवाली "

दोस्त ठहाका मारकर हंस दिए !

दुल्हन मुस्कुराई और अपने देवर का परिचय
अपनी सहेलियो से करवाया

" ये हैं मेरे देवर ..आधे पति परमेश्वर "

ये क्या हुआ ....?
अविश्वसनीय ...अकल्पनीय!

भाई समान देवर के कान सुन्न हो गए!
पति बेहोश होते होते बचा!

दूल्हे , दूल्हे के दोस्तों , रिश्तेदारों सहित सबके
चेहरे से मुस्कान गायब हो गयी!

लक्ष्मन रेखा नाम का एक गमला अचानक स्टेज से
नीचे टपक कर फूट गया!

स्त्री की मर्यादा नाम की हेलोजन लाईट
भक्क से फ्यूज़ हो गयी!

थोड़ी देर बाद एक एम्बुलेंस तेज़ी से सड़कों पर
भागती जा रही थी!

जिसमे दो स्ट्रेचर थे!
एक स्ट्रेचर पर भारतीय संस्कृति कोमा में
पड़ी थी ...

शायद उसे अटैक पड़ गया था!
दुसरे स्ट्रेचर पर पुरुषवाद घायल अवस्था में
पड़ा था ...

उसे किसी ने सर पर गहरी चोट मारी थी!
आसमान में अचानक एक तेज़ आवाज़ गूंजी ....
भारत की सारी स्त्रियाँ एक साथ ठहाका मारकर
हंस पड़ी थीं !
____________________________

ये व्यंग ख़ास पुरुष वर्ग के लिए है जो खुद
तो अश्लील व्यंग करना पसंद करते हैँ

पर जहाँ महिलाओं कि बात आती हैं
वहां संस्कृति कि दुहाई देते फिरते हैं

Fwd if u Respect Women

 Sir-"Samundar Mein Nimbu ka Ped Ho To Tum Kaise Todoge?"
Santa-"Chidiya Bankar."
Sir-"Aadmi ko Chidiya Tera Baap banayega!"
Santa-"Samundar Mein Ped tera baap lagayega kya
😃😃😃




 Bihari Aurat Cheque Cash karane gai
Clerk- Sign karo
Aurat- Kaise?
Clerk- Jaise Khat k end me likhti ho.
Aurat ne likha-
"TOHAR CHUMMA KE INTEJAR Me, BiiiJLi.!




 Dosti Karo College Wali Se
Pyar Karo Office Wali Se
Programme Karo Pados Wali Se

Love Karo Dil Wali se

Aur Maar Khao Gharwali se
😃😛😛


😛😛😛😛

एक जौहरी के निधन के बाद उसका परिवार संकट में पड़ गया। खाने के भी लाले पड़ गए। एक दिनउसकी पत्नी ने अपने बेटे को नीलम का एक हार देकर कहा- 'बेटा, इसे अपने चाचा की दुकान पर ले जाओ। कहना इसे बेचकर कुछ रुपये दे दो।' बेटा वह हार लेकर चाचा जी के पास गया। चाचा ने हार को अच्छी तरह से देख परखकर कहा- बेटा, मां से कहना कि अभी बाजार बहुत मंदा है। थोड़ा रुककर बेचना, अच्छे दाम मिलेंगे। उसे थोड़े से रुपये देकर कहा कि तुम कल से दुकान पर आकर बैठना।अगले दिन से वह लड़का रोज दुकान पर जाने लगा और वहां हीरों की परख का काम सीखने लगा। एक दिन वह बड़ा पारखी बन गया। लोग दूर-दूर से अपने हीरे की परख कराने आने लगे। एक दिन उसके चाचा ने कहा, 'बेटा अपनी मां से वह हार लेकर आना और कहना कि अब बाजार बहुत तेज है, उसके अच्छे दाम मिल जाएंगे।' मां से हार लेकरउसने परखा तो पाया कि वह तो नकली है। वह उसे घर पर ही छोड़ कर दुकान लौट आया।चाचा ने पूछा, 'हार नहीं लाए?' उसने कहा, 'वह तोनकली था।' तब चाचा ने कहा, 'जब तुम पहली बार हार लेकर थे, तब मैं उसे नकली बता देता तो तुम सोचते कि आज हम पर बुरा वक्त आया तो चाचाहमारी चीज को भी नकली बताने लगे। आज जब तुम्हें खुद ज्ञान हो गया तो पता चल गया कि हार सचमुच नकली है। सच यह है कि ज्ञान के बिना इस संसार में हम जो भी सोचते, देखते और जानते हैं, सब गलत है
KNOWLEDGE IS ULTIMATE POWER.

रिश्ते मौके के नहीं, भरोसे के मोहताज होते हैं


जीवन की सचाई एक आदमी की चार पत्नियाँ थी।

वह अपनी चौथी पत्नी से बहुत प्यार करता था और उसकी खूब देखभाल करता व उसको सबसे श्रेष्ठ देता।

वह अपनी तीसरी पत्नी से भी प्यार करता था और हमेशा उसे अपने मित्रों को दिखाना चाहता था। हालांकि उसे हमेशा डर था की वह कभी भी किसी दुसरे इंसान के साथ भाग सकती है।

वह अपनी दूसरी पत्नी से भी प्यार करता था।जब भी उसे कोई परेशानी आती तो वे अपनी दुसरे नंबर की पत्नी के पास जाता और वो उसकी समस्या सुलझा देती।

वह अपनी पहली पत्नी से प्यार नहीं करता था जबकि पत्नी उससे बहुत गहरा प्यार करती थी और उसकी खूब देखभाल करती।

एक दिन वह बहुत बीमार पड़ गया और जानता था की जल्दी ही वह मर जाएगा।उसने अपने आप से कहा," मेरी चार पत्नियां हैं, उनमें से मैं एक को अपने साथ ले जाता हूँ...जब मैं मरूं तो वह मरने में मेरा साथ दे।"

तब उसने चौथी पत्नी से अपने साथ आने को कहा तो वह बोली," नहीं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता और चली गयी।

उसने तीसरी पत्नी से पूछा तो वह बोली की," ज़िन्दगी बहुत अच्छी है यहाँ।जब तुम मरोगे तो मैं दूसरी शादी कर लूंगी।"

उसने दूसरी पत्नी से कहा तो वह बोली, " माफ़ कर दो, इस बार मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकती।ज्यादा से ज्यादा मैं तुम्हारे दफनाने तक तुम्हारे साथ रह सकती हूँ।"

अब तक उसका दिल बैठ सा गया और ठंडा पड़ गया।तब एक आवाज़ आई," मैं तुम्हारे साथ चलने को तैयार हूँ।तुम जहाँ जाओगे मैं तुम्हारे साथ चलूंगी।"

उस आदमी ने जब देखा तो वह उसकी पहली पत्नी थी।वह बहुत बीमार सी हो गयी थी खाने पीने के अभाव में।
वह आदमी पश्चाताप के आंसूं के साथ बोला," मुझे तुम्हारी अच्छी देखभाल करनी चाहिए थी और मैं कर सकता थाI"

दरअसल हम सब की चार पत्नियां हैं जीवन में।

1. चौथी पत्नी हमारा शरीर है।
हम चाहें जितना सजा लें संवार लें पर जब हम मरेंगे तो यह हमारा साथ छोड़ देगा।

2. तीसरी पत्नी है हमारी जमा पूँजी, रुतबा। जब हम मरेंगे
तो ये दूसरों के पास चले जायेंगे।

3. दूसरी पत्नी है हमारे दोस्त व रिश्तेदार।चाहेंवे कितने भी करीबी क्यूँ ना हों हमारे जीवन काल में पर मरने के बाद हद से हद वे हमारे अंतिम संस्कार तक साथ रहते हैं।

4. पहली पत्नी हमारी आत्मा है, जो सांसारिक मोह माया में हमेशा उपेक्षित रहती है।

यही वह चीज़ है जो हमारे साथ रहती है जहाँ भी हम जाएँ.......
कुछ देना है तो इसे दो....
देखभाल करनी है तो इसकी करो....
प्यार करना है तो इससे करो...
Nice line


             मिली थी जिन्दगी
      किसी के 'काम' आने के लिए..

           पर वक्त बीत रहा है
     कागज के टुकड़े कमाने के लिए..                      
   क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
 ना कफन मे 'जेब' है ना कब्र मे 'अलमारी..'

       और ये मौत के फ़रिश्ते तो
           'रिश्वत' भी नही लेते... ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✔इसे सिर्फ अपने तक ही मत रखो शेयर करके
दूसरों को भी बताओ।
➖➖➖➖➖➖➖➖

प्रारब्ध का हिसाब.....

एक व्यक्ति एक दिन बिना बताए काम पर नहीं
गया.....
मालिक ने,सोचा इस कि तन्खाह बढ़ा दी जाये तो यह
और दिल्चसपी से काम करेगा.....
और उसकी तन्खाह बढ़ा दी....
अगली बार जब उसको तन्खाह से ज़्यादा पैसे दिये
तो
वह कुछ नही बोला चुपचाप पैसे रख लिये.....
कुछ महीनों बाद वह फिर ग़ैर हाज़िर हो गया......
मालिक को बहुत ग़ुस्सा आया.....
सोचा इसकी तन्खाह बढ़ाने का क्या फायदा हुआ
यह
नहीं सुधरेगाऔर उस ने बढ़ी हुई
तन्खाह कम कर दी
और इस बार उसको पहले वाली ही
तन्खाह दी......
वह इस बार भी चुपचाप ही रहा और
ज़बान से कुछ ना
बोला....
तब मालिक को बड़ा ताज्जुब हुआ....
उसने उससे पूछा कि जब मैने तुम्हारे ग़ैरहाज़िर होने के
बाद तुम्हारी तन्खाह बढा कर दी तुम
कुछ नही बोले और
आज तुम्हारी ग़ैर हाज़री पर तन्खाह
कम कर के दी फिर
भी खामोश ही रहे.....!!
इस की क्या वजह है..? उसने जवाब दिया....जब
मै पहले
ग़ैर हाज़िर हुआ था तो मेरे घर एक बच्चा पैदा हुआ था....!!
आपने मेरी तन्खाह बढ़ा कर दी तो मै
समझ गया.....
परमात्मा ने उस बच्चे के पोषण का हिस्सा भेज दिया है......
और जब दोबारा मै ग़ैर हाजिर हुआ तो मेरी माता
जी
का निधन हो गया था...जब आप ने मेरी तन्खाह
कम
दी तो मैने यह मान लिया की
मेरी माँ अपने हिस्से का
अपने साथ ले गयीं.....
फिर मै इस तनख्वाह की ख़ातिर क्यों परेशान होऊँ
जिस
का ज़िम्मा ख़ुद परमात्मा ने ले रखा है......!!
: एक खूबसूरत सोच :
अगर कोई पूछे जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया,
तो
बेशक कहना, जो कुछ खोया वो मेरी
नादानी थी और जो
भी पाया वो प्रभू की
मेहेरबानी थी, खुबसूरत रिश्ता है मेरा
और भगवान के बीच में, ज्यादा मैं मांगता
नहीं और कम
वो देता नहीं..... 
दुकानदार ने एक शराबी को अपनी दुकान पर काम पर रखा। वह उसे काम सिखा रहा था।
दुकानदार (शराबी से) : तुम ग्राहक बनकर आओ और कुछ सामान मांगना।
शराबी : सेठ जी, पांच रुपए का
गुड़ देना, बोतल में।
दुकानदार : अबे गधे गुड़ बोतल में नहीं मिलता। चल दोबारा आ।
शराबी : सेठ जी पांच रुपए का गुड़ देना।
दुकानदार : किसमें लेगा?
शराबी : बोतल में।
दुकानदार (झल्लाकर) : तू तो बिल्कुल बेवकूफ है। चल तू सेठ बनकर दुकान पर बैठ और मैं ग्राहक बनकर आता हूं।
दुकानदार (ग्राहक बनकर) : सेठ जी पांच रुपए का गुड़ देना।
शराबी : बोतल लाए हो?

👷💉💉👷👷💉👷
👸👨 👨👸


           एक सजी -धजी महिला अपने पति के साथ एक डेंटिस्ट के क्लीनिक गई।

महिला :- " एक दाँत निकलवाना है......! पर सिर्फ दस मिनट में.......! कोई एनेस्थिसिया , बेहोशी या पेन किलर की जरूरत नहीं .....थोड़ा बहुत दर्द होता है। , होने दो....! पर जल्दी.....! मुझे एक किटी पार्टी में जाना है...! "

डाक्टर :- " कमाल है.....? गजब की बहादुर महिला हैं आप...! आइए इक्जामिन चेयर पर लेट जाइए ! दिखाइए कौन सा दाँत है...! "

महिला :- ( अपने पति से )" जाओ लेट जाओ....और बता दो , कौन सा दाँत है..!"

😳😳😳😳😳😳😳😳


 संता :– " अब मैं बहुत तंग आ गया हूँ,
कल बीवी को लेकर मनाली जा रहा हूँ ,
रास्ते में उसे कहीं खाई में गिरा दूँगा !”

बंता :– " मेरी वाली भी ले जा यार, उसे भी किसी गहरी खायी में गिरा देना !"

संता (कुछ सोचते हुए ) :– " अगर तू बुरा ना माने तो, तेरी वाली को वापसी में गिरा दूँ ?"




स्कूल मे भी तूफ़ानी

अध्यापक -छात्र से -'बताओ तुम इतिहास पुरूष मॆ सब से
ज्यादा किससे नफरत करते हो...
बच्चा राजा राम मोहन राय से
अध्यापक - क्यू ??

बच्चा - उसी नें बाल विवाह बँद करवाया था वरना आज
हम भी बीवी बच्चे वाले होते !
😂😂😂😆😆😆

परीक्षा के पेपर में आया था कि रिक्तस्थान भरो (चाहेँ भरते-भरते दिमाग रिक्त हो जाये)---।।

नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली ...., ...,चली।

पप्पू ने भरा- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली टेढी-मेढी चली।

मास्टर साहब बोले- तू पगला गया है क्या ?
नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को जाती है।

पप्पू - देखो मास्टर साहब पहली बात यह है कि हम हिन्दू है, तो बिल्ली को हज पर क्यों भेजेँ?
"भाड मेँ जाये ऐसी धर्म-निरपेक्षता"
भेजना ही होगा तो हरिद्वार भेजेँगे, काशी मथुरा भेजेंगे....
और वो तो आप का लिहाज करके
इतना चला दिया बिल्ली को...
वरना नौ सौ चूहे खाकर तो बिल्ली से हिला भी न जायेँ ।
ये बिल्ली है, कोई नेता थोडे न है कि जो कितना भी खाये, चलते ही जाये।।-------😝😛

☎📱CALL OF GOD📱☎

मैं उपरवाला बोल रहा हूँ, जिसने ये पूरी दुनिया बनाई वो उपरवाला.

तंग आ चूका हूँ मैं तुम लोगों से,

 घर का ध्यान तुम न रखो और चोरी हो जाये तो, "उपरवाले तूने क्या किया".

गाड़ी तुम तेज़ चलाओ और धक्का लग जाये तो, "उपरवाले........".

 पढाई तुम न करो और फेल हो जाओ तो, "उपरवाले.........".

 ऐसा लगता है इस दुनिया में होने वाले हर गलत काम का जिम्मेदार मैं हूँ.

आजकल तुम लोगो ने एक नया फैशन बना लिया है, जो काम तुम लोग नहीं कर सकते, उसे करने में मुझे भी असमर्थ बता देते हो!

उपरवाला भी भ्रष्टाचार नहीं मिटा सकता,
उपरवाला भी महंगाई नहीं रोक सकता,
उपरवाला भी बलात्कार नहीं रोक सकता.......
ये सब क्या है?
भ्रष्टाचार किसने बनाया?
 मैंने?
किससे रिश्वत लेते देखा है तुमने मुझे?

मैं तो हवा, पानी, धुप, आदि सबके लिए बराबर देता हूँ,

 कभी देखा है कि ठण्ड के दिनों में अम्बानी के घर के ऊपर मैं तेज़ धुप दे रहा हूँ, या गर्मी में सिर्फ उसके घर बारिश हो रही है ?

उल्टा तुम मेरे पास आते हो रिश्वत की पेशकश लेकर,
कभी लड्डू,
कभी पड़े,
कभी चादर.
और हा,
आइन्दा से मुझे लड्डू की पेशकश की तो तुम्हारी खैर नहीं,
मेरे नाम पे पूरा डब्बा खरीदते हो,
एक टुकड़ा मुझपर फेंक कर बाकि खुद ही खा जाते हो.

ये महंगाई किसने बनाई?
मैंने?
मैंने सिर्फ ज़मीन बनाई,
उसे "प्लाट" बनाकर बेचा किसने?

मैंने पानी बनाया,
उसे बोतलों में भरकर बेचा किसने?

मैंने जानवर बनाये,
उन्हें मवेशी कहकर बेचा किसने?

मैंने पेड़ बनाये,
उन्हें लकड़ी कहकर बेचा किसने?

मैंने आज तक तुम्हे कोई वस्तु बेचीं?
किसी वस्तु का पैसा लिया?
सब चीज़ों में कसूर मेरा निकालते हो।
अभी भी समय है
सुधर जाओ
वरना
फिर मत कहना
ये प्रलय क्यूँ आई
🍃🍀..Pls think over it. Dont play with nature....

मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा जब मेरे कंधे पे खड़ा हो गया
 मुझी से कहने लगा "देखो पापा में तुमसे बड़ा हो गया"

मैंने कहा "बेटा इस खूबसूरत ग़लतफहमी में भले ही जकडे रहना
 मगर मेरा हाथ पकडे रखना"

 "जिस दिन येह हाथ छूट जाएगा
 बेटा तेरा रंगीन सपना भी टूट जाएगा"

 "दुनिया वास्तव में उतनी हसीन नही है
 देख तेरे पांव तले अभी जमीं नही है"

 "में तो बाप हूँ बेटा बहुत खुश हो जाऊंगा
 जिस दिन तू वास्तव में मुझसे बड़ा हो जाएगा
 मगर बेटे कंधे पे नही ... जब तू जमीन पे खड़ा हो जाएगा!!😊😊😊
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

पति--आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते
ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने
लगे ।
पत्नि--हमारे यहाँ भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं..😆😂😁😃
🐃🐍🐃🐍🐃🐍🐃🐍🐃
😜😝😂
पेशेंट: डाक्टर साहब सुबहा उठ कर साँस लेने में तकलीफ होती है।
डाक्टर: कितने बजे उठते हो?
पेशेंट: ठीक आठ बजे।
डाक्टर: जल्दी उठा करो ...रामदेव के लोग सुबह छ: बजे उठकर सारी औक्सीजन खीच लेते हैं।
😁😝😝😄😄😄
पति पत्नी में भयंकर वाक् युध्द हुआ ।

पति ने क़ोध में आकर कहा- " मै पति पद से इस्तीफा देता हूँ "।

पत्नी ने कहा - " वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद
पर बने रहिये "....!
😉 एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया.
मां : काईकू रोरा ?
बेटा : टीचर मारी मेरेकू
मां : काईकू मारी चुडैल तेरेकू ?
बेटा : मैं मुर्गी बोला उसकू
मां : अरे काईकू ऐसा बोला रे ?
बेटा : काईकू बोले तो ? हर ईक्जामा में आंडा देरी मेरेकू.
😀😀😀😀😀                                  
टीचर एक मारवाड़ी स्टूडेंट से : कबीर का कोई
दोहा सुनाओ!
सटूडेंट : .. "कबीरो सालो बावरो,
दोहा दियो बनाये!.. खुद तो सालो खिसक गयो,
मन्ने दियो फसाये!!"
😝😝😝😝😝😝😝😝😝


 कलियुगी मंत्र...

कराग्रे वसते एंड्रोइड
करमध्ये वोट्सएप l
करमूले तु फ़ेसबुकम
प्रभाते मोबाइल दर्शनम ll

कलियुगी प्रार्थना.....

 3G शक्ति हमें देना DATA,
Cellका Signal कमजोर हो ना...
हम रहे Range में हर कदम पे,
भूल कर भी हम Offline हो ना..

😄😄😄

श्री भगवान को प्रेम से जगाओ आपका भाग्य जागेगा।
श्री भगवान को स्नान कराओ तो आपके सब पाप धुल जाएँगे।
श्री भगवान को चरणामृत प्रेम से पान कराओ आपकी मनोवृत्ति बदल जाएगी।
श्री भगवान को तिलक लगाओ आपको सर्वत्र सम्मान मिलेगा।
श्री भगवान के चरणों का तिलक स्वयं भी लगाओ आपका मन शां‍त होगा।
श्री भगवान को भोग लगाओ आपको संसार के सभी भोग मिलेंगे।
श्री भगवान का प्रसाद स्वयं भी पाओ, आप निष्‍पाप हो जाओगे।
श्री भगवान के सम्मुख दीप जलाओ आपका जीवन प्रकाशवान होगा।
श्री भगवान को धूप लगाओ आपके दुख के बादल स्वत: छट जाएँगे।
श्री भगवान को पुष्प अर्पित करो आपके जीवन की बगिया महकेगी।
श्री भगवान का भजन-पाठ करो आपका यश बढ़ेगा।
श्री भगवान को प्रणाम करो संसार आपके आगे झुकेगा।
श्री भगवान के आगे घंटनाद करो आपकी दुष्प्रवृत्तियाँ दूर होंगी।
श्री भगवान के आगे शंखनाद करो आपकी काया निरोगी रहेगी।
श्री भगवान को प्रेम से शयन कराओ आपको चैन की नींद आएगी।
श्री भगवान के दर्शन करने नित्य मंदिर जाओ आपके दुख में प्रभु दौड़े चले आएँगे।
श्री भगवान को अर्पण कर ही वस्तु का उपभोग करो आपको परमानंद मिलेगा
श्री भगवान को लाड़-प्यार से खिलाओ संसार आप पर रिझेगा-
श्री भगवान से ही माँगो जो चाहोगे वो आपको मिलेगा। (अन्य से नहीं)
श्री भगवान का प्रसाद मान सुख-दुख भोगो आप सदा सुखी रहेंगे।
श्री भगवान का ध्यान करो प्रभु अंत समय तक आपका ध्यान रखेंगे।

Tuesday, May 5, 2015

❤🔔❤बीवी चालीसा❤🔔❤  


❤बीवी सेवा सच्ची सेवा !❤
❤जो करे वो खाये मेवा !!❤
❤जो बीवी के पाँव दबावै !❤
❤बस वैकुंठ परम पद पावै ❤
❤जो बीवी की करे गुलामी !❤
❤ना आये कोई परेशानी !!❤
❤जो बीवी की धोवे साड़ी !❤
❤उसकी किस्मत जग से न्यारी !!❤
❤भूत पिशाच निकट नहिं आवै !❤
❤जो बीवी के कीर्तन गावै !!❤
❤हाथ जोड़ कर कीजिये❤
❤पत्नी जी का ध्यान❤
❤घर में खुशहाली रहे❤
❤हो जाये कल्यान❤
❤घरवाली को नमन कर❤
❤माला लेकर हाथ ❤
❤मुख से पत्नी-वन्दना❤
❤बोलो मेरे साथ❤
❤जय पत्नी देवी कल्यानी ❤
❤माया तेरी ना पहचानी !!❤
❤तुमसे सारे देवता हारे !❤
❤डर से थर-थर कांपें सारे ❤
❤नहिं चरित्र तुम्हरा कोई जाना !❤
❤नर क्या ईश्वर ना पहचाना !!❤
❤अपरम्पार तुम्हारी माया !❤
❤कोई इसका पार न पाया !!❤
❤लगो देखने में तुम गुड़िया !❤
❤हो लेकिन आफत की पुड़िया !!❤
❤हे मेरे बच्चों की माता !❤
❤तुम हो मेरी भाग्यविधाता !!❤
❤है बेलन हथियार तुम्हारा !❤
❤जब चाहा सिर पर दे मारा !!❤
❤ऐसी तेरी निकले बोली !❤
❤जैसे हो बंदूक की गोली !!❤
❤हम तुमसे डरते हैं ऐसे !❤
❤चोर पुलिस से डरता जैसे !!❤
❤ऐसा है आतंक तुम्हारा !❤
❤बिच्छू जैसा डंक तुम्हारा !!❤
❤करे पति जो पत्नी-सेवा !❤
❤मिलती उसको सच्ची मेवा !!❤
❤पत्नी-वन्दना जो कोई गावे !❤
❤जीवन में कोई कष्ट न पावे !!❤
❤प्रभु दीक्षित कर पत्नी-वन्दन❤
❤पत्नी का कर लो अभिनन्दन !!❤
❤वन्दहु पत्नी मुख-कमल❤
❤गुण-अवगुण की खान !❤
❤मिले नहीं बिन आपके,❤
❤पतियों को सम्मान !!❤


❤❤!बोलो पत्नी रानी की जय!❤❤
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Lovely lines from two great poets....
Iqbal says. . .
Udne de in parindo ko azaad fiza me galib...
Jo tere apne hoge wo laut aaege kisi roz...

Galibs reply to iqbal~~
Na rakh Umeed-e-wafa kisi parinde se iqbal
Jab par nikal aate hai apne bhi aashiyana bhool jate hai...
Khuda ki mohabbat ko fana kaun karega?
Sabhi bande nek ho to gunaah kaun karega?
Ae khuda mere dosto ko salamat rakhna
Warna meri salamati ki dua kaun karega
Aur rakhna mere dushmano ko bhi mehfooz
Warna meri tere paas aane ki duaa kaun karega 🙌
Worth reading- ☺☺


20 Uses For Epsom Salt. Why It Should be in Every Home & Garden


22-uses-epsom-salt


For centuries, Epsom salts have been used for everything from gardening to detoxifying the body. Despite it’s name, Epsom salt isn’t actually a salt – is a naturally occurring compound of magnesium and sulfate. Epsom salt actually gets its name from the saline spring at Epsom in Surrey, England.
When you look at the components of Epsom salts; magnesium and sulfates – it’s easy to see why this simple solution is so effective. Magnesium helps regulate more than 300 enzymes in the body is crucial to maintaining health. A lack of magnesium can lead to high blood pressure, hyperactivity, heart problems and other health issues. Sulfates are critical to many biological processes, mainly to help flush toxins, and helping the creation of certain proteins.

Here are 20 uses for Epsom salts that you can start using today to see the benefits for yourself.
Regulate Blood Sugar


Research indicates that raising magnesium levels can promote a healthy heart by improving circulation and lowering blood pressure. It also improves the body’s capacity to use insulin. Magnesium is necessary to sustain calcium levels in the blood.
Sulphates are not easily obtained through the food we eat but are absorbed through the skin. These stimulate the pancreas to make digestive enzymes and assist in detoxifying the body. Epsom Salt flushes toxins and heavy metals from the cells, easing muscle pain and helping the body to eliminate harmful substances.
Detoxification


Epsom salt can assist in eliminating toxins from the body. The magnesium in Epsom salt is required for detoxifying cells. It also helps detox the body of environmental contaminants that can potentially cause ill health.

To enjoy a relaxing detox bath, stir in 1 to 2 cups of Epson salt in a bathtub filled with warm water and soak in it for 10 to 15 minutes, 2 or 3 times a week.
Fade Bruises
To lessen the appearance of bruises, make a compress by soaking a washcloth in cold water mixed with Epsom salt – use two tablespoons per cup – then apply to the skin.
Treats Sunburn
Epsom salt is very soothing for sunburned skin. Its anti-inflammatory properties alleviate mild sunburn irritation like itchiness and pain. It can even help maintain an even skin tone.
-To treat sunburned hands and legs, mix 2 tablespoons of Epsom salt in 1 cup of water and store it in a spray bottle. Spray it on the affected area. Leave it on for 10 minutes, then take a bath. Do this several times a week to notice improvement.
-Another option is to fill a bathtub with lukewarm water and mix in 1 cup of Epsom salt, stirring thoroughly so the salt crystals dissolve properly. Add a few drops of lavender essential oil and soak in the water for 20 minutes.
Pest control
If you have lawn pests and you’re looking for natural insect control, consider turning to Epsom salt. A spray solution on the lawn can control insects without damaging the grass, and it’s totally nontoxic. Sprinkle some dry Epsom salt to deter slugs and snails.
Fertilizer
Some plants like tons of food, especially roses. Work some Epsom salt into the soil around them to keep them happy, especially during blooming season, when you want them producing beautiful, long-lasting flowers. Palm trees, tomatoes, and peppers are big fans of Epsom salt!
Body scrub
After you shower, rub your skin with Epsom salts using circular movements. It removes dead skin cells and leaves skin soft.
Soothe Bug Bites
Dissolve 1/4 cup of Epsom salts in a cup of warm water. Cool the mixture in the refrigerator. Apply with a cotton ball to bug bites to soothe pain and itching.
Remove Splinters
According to the Epsom Salt Council, Epsom salt increases osmotic pressure on the skin, which draws foreign bodies toward the surface. Dissolve one cup of Epsom salt in a tub of water and soak the affected area.
Keep Houseplants Healthy
Add 1-2 tablespoons of Epsom salts per gallon of water to nourish your houseplants.
Relief from Muscular Pain
An Epsom salts bath can promote detoxification through the skin and they are traditionally used as a soaking agent to bring relief from muscular pain and stiffness.
Improves Digestion
Epsom salt assists in the elimination of harmful toxins and waste products from the body and the digestive system. It also works as a laxative to soften stools, making them easier to pass, and can be used to treat constipation.Dissolve 1 or 2 teaspoons of Epsom salt in 1 cup of warm water and drink it on an empty stomach once a day. When taken internally, Epsom salt can cause some side effects, including gastrointestinal irritation, diarrhea, nausea and vomiting. Consult your doctor before taking Epsom salt. Do not take it longer than 1 week.
Also, soaking in an Epsom salt bath helps reduce water retention and tummy bloating.
Remedy for Colds and Flu
Take a hot bath with Epsom salts when you feel you’re catching a cold as it helps the body to fight infection more easily and recover faster.
It Helps you Sleep Better
Epsom salts relaxes the body and helps you sleep better. Take hot baths with Epsom salts in the evening, an hour before sleep. It helps to increase the level of magnesium in the body. Lack of magnesium brings fatigue, stress, heart disease and joint pain. So, fill the tub with warm water and mix it with a cup of Epsom salts and a cup of baking soda and just relax.
Removes Foot Odor
Keep your feet in warm water with Epsom salts to get rid of odor, pain or heavy legs feeling. Do it for 15-20 minutes as it improves blood circulation, reduce inflammation and soften skin.
Remove Burnt Food on Pots and Pans
Overcook that oatmeal? Scrub out your pots and pans with a few tablespoons of Epsom salts, a little soap, and hot water to remove burnt food easily.
Grow Better Flowers, Fruits and Veggies
Whether you’re growing roses or tomatoes, sprinkling a few tablespoons on Epsom salts at the base of your plants can keep them healthy and maximize yield.
Epsom Salt Improves Nerve Function
By regulating electrolytes. Also, calcium is the main conductor for electrical current in the body, and magnesium is necessary to maintain proper calcium levels in the blood
Epsom Salt Also Delivers Sulfates
which are extremely difficult to get through food but which readily absorb through the skin. Medical research indicates sulfates are needed for the formation of brain tissue, joint proteins and the mucin proteins that line the walls of the digestive tract. Sulfates also stimulate the pancreas to generate digestive enzymes and help to detoxify the body’s residue of medicines and environmental contaminants.
Sulfates are important for forming brain tissue, joint proteins, stimulates the pancreas, and mucin proteins.

PROTECTING YOUR LIVER


Located just below the rib cage to our left, our liver plays a crucial role in the digestion of food and many other functions in the body, such as producing bile which reduces the amount of fat in the body. It maintains our sugar, fat and iron levels in the body and is also involved in the production of protein. 


liver




Liver diseases are a group of disorders, infections and medical conditions that affect the liver tissue and its structure, and may cause damage or stop its functioning all together. 

Common symptoms of liver disease:

  
Yellowing of your skin Fever
Upper right side abdominal tenderness Jaundice
Dry mouth weight gain
Dark urine loss of appetite 

vomiting blood Breast development in males
Weight loss Enlarged liver
diarrhea Joint aches


  
Main Causes of Liver Disease: 

- Lack of night sleep (sleeping more in the moning, less at night). 

- High consumption of food in one sitting 

- Not urinating in the morning 

- Consuming too many artifical preservatives and sweeteners. 

- Consuming fried foods when tired. 

- Being infected with Hepatitis A, B or E. 

- Autoimmune diseases that attack liver cells and cause inflammation 

- Alcohol abuse can directly cause liver inflammation. 


Recommended Home Remedies for Treating Liver Disease: 

Dandelion Root Tea 

One of the best home remedies for liver disease, you can make tea our of dandelion leaves twice a day. For even better results, you can boil some roots of the dandelion and boil them in water. 


dandelion tea

  
Milk Thistle 

This remedy can be very effective in dealing with liver disorders. Consume about 850 ml of milk thistle twice a day with food. This will keep your liver in good condition and also supply relief for certain liver problems. Studies have shown that this can be a very effective agent against such problems as cirrhosis, hepatitis (viral), high toxicity and more. 






Indian Gooseberry: 

Besides being a fantastic source for vitamin C, which helps keep your liver healthy, it is known that gooseberries help protect your liver. It is recommended to eat about 5-6 raw gooseberries every day or add them to food (salads, for example). Recent studies have shown that consuming the Indian gooseberry leads to an improvement of the liver function caused by a normalization of the liver-specific enzyme alanine transaminase. 


gooseberries



Turmeric: 

Turmeric, or better yet its active ingredient, curcumin, is well known for its antioxidant and antiseptic properties. Consuming turmeric or adding it to foods on a regular basis will keep your liver in good condition. Studies have shown that turmeric can protect the liver from the viruses that causes hepatitis A, B and E. You can add it to food, milk or just take 1/2 a tablespoon of turmeric with 1 teaspoon of honey once a day. 

turmeric


Papaya Fruit: 

The papaya fruit is really good at getting rid of liver disorders. It also offers good relief to those who suffer from liver cirrhosis. Consume one teaspoon of lemon juice with 3 teaspoons of papaya juice once a day and repeat for 4-6 weeks in order to cure the condition. 


papaya



Apple Cider Vinegar: 

This is a cleansing remedy will help flush out the toxins from inside the liver. Take it before meals to help maintain a healthy level of fat in the body. 

Take one tablespoon of apple cider vinegar and mix it with a glass of water, then add one teaspoon of honey and mix again. Drink this 3 times a day to really cleanse your liver. 


apple cider vinegar



A few more tips for taking care of your liver: 

- Drink green tea every day. It contains catechins which aid the function of the liver. 

- Physical activity, even mild, will reduce your toxin levels through sweat and by keeping your body fit. 

- Drink a lot of water, it is always a healthy choice and it will flush out the toxins from your system. 
  
- Eating apples and leafy vegetables is a good idea, as they too help flush out
toxins from the body. 
  
- Avoid alcohol like the plague. 
  
- Avocados and walnuts also offer protection against liver disorders.

15 Extra Uses for the Banana


Bananas are known as 'energy bombs' with very high nutritional values. It holds a multitude of vitamins, including vitamin A, vitamin C, many of the vitamin B family, potassium and three natural sugars - Sucrose, fructose and glucose. But if you thought nutrition is where the role of the banana ends, think again...

1. Shining shoes
If you happen to be out of shoe polish, don't worry. After you've finished eating the banana, use the peel. Remove the remnants of the banana from within and then rub the inside of the peel on your shoe. To finish, use a paper towel.


2. Kick your smoking habit
The banana can help people stop smoking. The vitamins B12, B6 and the minerals potassium and magnesium found in the banana, help the body overcome the effects of nicotine withdrawal.

3. Treating Bunions
Vinegar and cosmetic creams can dry painful and ugly bunions, but when these aren't available or too expensive, a banana will also do the trick. Squish the banana and rub it on the affected area. You can use the peel to rub it on the skin, while some wrap the inner side of the peel around the bunion and leave it for the night.

4. Soothing stings and bites
The sugars in the banana peel will sooth an itchy and annoying mosquito bite, as well as the redness that accompanies it.

5. A solution for Aphids
Aphids can be very annoying when they attack your flowers and garden. Take a few pieces of banana peel and bury them about 1-2 cm deep around the base of the plant. Do NOT use the fruit itself, or else you will attract even more hungry insects.

6. Eases heartburn
The banana has natural anti-oxidants that may relieve your heartburn. Eat a banana to cool down.

7. Tenderizing meat
If you want to tenderize meat while thawing it, wrap it in banana leaves. This also works for fish. While cooking, add a ripe banana to help them soften, and add a sweet flavor while you're at it.

8. Relieving PMS pain
The B vitamins found in the banana regulate the levels of sugar in the blood, which directly affects the general feeling and mood. The potassium in the fruit neutralizes the swelling and the liquid build-up.

9. Make that hangover go away
After a harsh night of drinking, boil a cup of water and put 2 banana peels in it. Wait for it to cool and drink.

10. Treating bloody hemorrhoids
Steam 2 bananas with the peel, until they soften. Eat on an empty stomach, morning and evening, until relief is achieved.

11. Improving your quality of sleep
Bananas come with a great vitamin B6 boost that helps maintain a normal and functional sleep/Wake mechanism. Eat a small banana every day to get quality sleep.

12. Substitute for vitamin D
Research shows that a lack of vitamin D (the one we get from being exposed to sunlight) is a big contributor to depression. Since during winter this is hard to get, it is recommended to get your vitamin D elsewhere. Other than milk, fish and avocado, banana is a great source for that.

13. Return moisture to a tired face
To moisturize your dry skin, use a banana paste to relax the skin.

Here is a simple recipe:
2 spoons of almond oil
1 ripe banana
1 Egg yolk

Mash the banana with a fork and remove the thick pieces. Add egg yolk and almond oil and mix well. Wash your face and dry with a clean towel. Then put the mix on your face and leave for 20 minutes. Wash your face with cold water and dry well.

14. Helps fight anemia
The vitamin B family found in bananas encourage the creation of hemoglobin and help prevent and treat anemia.

15. Whitening teeth
Despite their yellow color, bananas can actually help whiten your teeth. Research shows that the minerals in the banana peel, such as potassium and bromine, help whiten the teeth naturally without leaving damage.

Cut the peel into little pieces, rub the inner part of the banana in circular motions on the teeth for 2-3 minutes and then don't touch for 15 minutes (don't eat, drink or rinse). Then rinse well. In a few weeks of this daily treatment, you will see great results.

Easily Restore and Refurbish Old Furniture

everything else in life, our furniture cannot escape the hands of time. Be it the coffee table with its water-rings, our cupboard that has become lackluster, or the sofa pillows that look disheveled. While most people take these as a sign for “Out with the old, in with the new!”, you can save a lot of time and money by following these 14 simple tips that will restore your furniture to its former glory.

1. Cover scratches in wood using walnuts or ground coffee

Fixing furniture

You’ll need to get a cotton swab, dip it in moist coffee grounds, and then apply it to the scratches in the wood. Wait for about 10 minutes and wipe the surface with a dry cotton towel. This works mainly for darker wood furniture. For light-colored wood, simply rub a walnut over the scratched area and let it sit for a few moments before wiping it with a dry cloth.

2. Remove stains from wood with oil and vinegar

Fixing furniture

If your wooden furniture has stains that won’t go away, prepare a solution of ¼ cup of canola oil and ¾ cup of white vinegar. Mix the solution well and apply it to the stained surface with a cotton or microfiber cloth. After a few minutes, you’ll notice that the stains are fading away, and the old furniture regains its luster.

3. Fix cracks in the varnish with nail polish and sandpaper

Fixing furniture

If your wooden furniture’s varnish was damaged, but the paint is still intact, you can fix it with clear nail polish. Apply the nail polish to the damaged area and let it dry for about 10 minutes. Afterward, use fine sandpaper to flatten the area until it shines again.

4. Make old furniture look new again with wallpaper

Fixing furniture
Some furniture becomes damaged beyond conventional repair, be it from scratches or deep stains. A great solution is to cover the surfaces with a wallpaper, giving the piece a new, chic look. Simply cut the wallpaper to match the surfaces, apply wood glue to the wood using a brush and gently place the wallpaper on it. Once the wallpaper has been set, use a ruler to push any air bubbles that may have gotten trapped under the wallpaper.

5. Polish and shine wooden furniture with olive oil

 Fixing furniture

If your wooden furniture has lost their shine from years of use or due to sun-damage, you can give them a cheap, non-toxic polish that will protect the wood and make it shine again. All you need to do is apply olive oil on the wood, using a microfiber cloth and watch how the old piece shines new again.

6. Remove water rings with mayonnaise

Fixing furniture
Not everyone s coasters, and the results are often unsightly water rings on your coffee table. What most people don’t know is that the solution is very simple: apply mayonnaise on the stain and leave it there for about half an hour. Once you wipe it off, you’ll see that the stain is gone.

7. Bleach plastic garden furniture

Fixing furniture
The longer plastic furniture stays outside; the more stains and sun damage is visible on it. Before you decide to throw the old thing to the garbage, try bleaching it first: Fill a bucket with hot water, pour in ¼ cup of bleach and scrub the piece. Make sure to wear gloves, as bleach is not good for your skin. Once you’re done, wipe the whole thing with a piece of cloth. (Better use a white one because it will get bleached)

8. Bring life back to leather with WD40

 Fixing furniture

Your favorite leather couch or lazyboy may have collected many stains during the years. The good news is that they leather can look new, simply by spraying it with WD40 (a lubricant). After spraying, with the WD40 off with a dry cloth to remove any stains and grime.

9. Restore wood paint with coconut oil

Fixing furniture

If you have an old piece of wooden furniture whose color faded considerably, you don’t have to repaint it. Use a small amount of coconut oil and dab it on the piece, and then rub it into the wood in circular motions. You’ll notice how the deep color returns and the oil adds a layer of protection to the wood.

10. Fix dents with water and an iron

Fixing furniture

Wooden furniture can get dented easily, and these dents often feel there’s nothing you can do about them. However, there is a technique to fixing dents in the wood, which takes some time but works wonders: First, pour water over the dented area. Place a kitchen towel or an old shirt over the area, and place the hot iron over the towel. The heat will cause the water to be absorbed into the wood, causing the wood to swell. After a few minutes, check the area and repeat if necessary. Once the dent is barely visible, use sandpaper to smooth the area out.

11. Use a furniture repair marker

Fixing furniture
In cases of deeper cracks and scratches, or when there’s a particularly stubborn stain in the wood, you can use a special repair marker. Make sure that the marker matches the color of the piece and lightly apply it to the affected area. Take care not to apply the marker to areas that don’t require fixing.

12. Use hair conditioner to buff stainless steel

 Fixing furniture

By rubbing hair conditioner to stainless steel surfaces, using a damp cloth, you will be able to restore their shine with ease.

13. Restore squashed sofa pillows

Fixing furniture

The longer you use them, the more your sofa’s pillows get squashed, losing their shape. There’s no need to run to the store and buy a new sofa. Unzip the pillows or open the seams if there isn’t a zipper, shake the stuffing well (if it’s worn out – replace it) and add more stuffing if needed. It’s that simple.

14. Use lemon to polish copper knickknacks 

Fixing furniture
Picture frames, door and drawer handles, vases and other copper knickknacks that have become dull and tarnished can be restored with ease. If you are unsure if the metal is indeed copper, test it with a magnet (copper is not magnetic). Now, mix the juice from ½ a lemon with 2 tsp. of baking soda until the solution is consistent. Rub the mixture onto the copper until the grime comes off, and then wipe the solution off with a microfiber or cotton cloth.